वहीं व्यक्ति की हथेली में तर्जनी उंगली के निचले भाग (गुरु पर्वत) के बाद जो गहरी रेखा निकलती है और अंगूठे के निचले भाग (शुक्र पर्वत) को गोलाई में घेरे हुए मणिबंध तक ऊपरी भाग पर समाप्त होती है उसे जीवन रेखा कहते हैं। मान्यता है कि यदि ये जीवन रेखा सही गोलाई में हो, साथ ही मस्तिष्क रेखा दो भागों में विभाजित हो और व्यक्ति की हथेली में त्रिकोण का चिन्ह बना हो तो इन तीनों लक्षणों का होना बहुत शुभ होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर अचानक धन प्राप्ति होती है। साथ ही ये लोग सुख-सुविधापूर्ण जीवन यापन करते हैं।
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: जन्माष्टमी आज, श्रीकृष्ण पूजन के बाद जरूर पढ़ें ये व्रत कथा
हस्तरेखा शास्त्र: हथेली में है ये रेखा तो व्यवसाय में खूब धन कमाते हैं ऐसे लोग - Patrika News
Read More
No comments:
Post a Comment