Rechercher dans ce blog

Sunday, April 30, 2023

इंपैक्ट फीचर: व्यवसाय में सफलता पाने की आशा रखने वाले युवाओं के लिए जश वीरा की है ये बहुमूल्य सलाह - UPTak

Impact Feature: वीरा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जश वीरा भारत के रियल एस्टेट उद्योग में एक युवा और सफल उद्यमी हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया और कम समय में ही उल्लेखनीय सफलता हासिल कर ली. जश की कहानी हर जगह युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है और उनके पास व्यवसाय में सफलता की उम्मीद रखने वाले युवाओं को देने के लिए मूल्यवान सलाह भी है.

जश द्वारा दी जाने वाली पहली और सबसे महत्वपूर्ण सलाह यह है कि आप जो करते हैं उसके प्रति जुनूनी रहें. निर्माण के प्रति जश के जुनून ने उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया और यह शिल्प के प्रति उनका समर्पण है, जिसने वीरा समूह को अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग कर दिया है.

जश के अनुसार, जुनून ही सफलता को बढ़ावा देता है, और यदि आप अपने काम के प्रति जुनूनी नहीं हैं, तो आपके पास इसे पूरा करने के लिए ड्राइव और प्रतिबद्धता नहीं होगी.

जश की दूसरी सलाह धैर्य रखने और लगातार बने रहने की है. व्यवसाय शुरू करना आसान नहीं है और सफलता रातों-रात नहीं मिलती. जश को रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इन बाधाओं को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. इसके बजाय वह दृढ़ रहे और कड़ी मेहनत करते रहे.

जश युवा उद्यमियों को नवोन्मेषी होने और लीक से हटकर सोचने की सलाह भी देते हैं. नवोन्मेष वह है जो सफल व्यवसायों को उनके प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है, और निर्माण के लिए जश के अद्वितीय दृष्टिकोण ने वीरा समूह को एक उद्योग के नेता के रूप में उभरने में मदद की है. जश के अनुसार, नवोन्मेष केवल नए विचारों के साथ आने के बारे में नहीं है, बल्कि बदलाव के लिए खुले रहने और नए रुझानों और प्रौद्योगिकियों के अनुकूल होने के बारे में भी है.

जश की अंतिम सलाह समान विचारधारा वाले उन व्यक्तियों की एक टीम बनाना है जो आपकी दृष्टि और मूल्यों को साझा करते हैं. जश के अनुसार, व्यवसाय की सफलता के लिए एक टीम का निर्माण आवश्यक है, और अपने आप को ऐसे लोगों के समक्ष रखना महत्वपूर्ण है जो काम के प्रति भावुक हैं और आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एक मजबूत टीम आपको चुनौतियों से पार पाने और सफलता हासिल करने में मदद कर सकती है और वीरा ग्रुप में जश की टीम इसका प्रमाण है.

जश की कहानी हर जगह के युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है, और उनकी सलाह उन लोगों के लिए अमूल्य है जो व्यवसाय में सफलता की उम्मीद कर रहे हैं. कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दृष्टिकोण से कुछ भी संभव है और जश वीरा की सफलता इस बात का प्रमाण है.

(यह इंपैक्ट फीचर प्रचार-प्रसार विभाग के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है.)

मऊ: ड्राइवर खड़ा था नीचे, अचानक खुद स्टार्ट

गाजियाबाद में यहां के लोग तरस रहे बूंद-बूंद

बलरामपुर: नहीं पहुंचा प्रशासन तो लिया गांवों की

इस बार की दिवाली से दीये बनाने वालों

फतेहपुर: नाबालिग को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा

Adblock test (Why?)


इंपैक्ट फीचर: व्यवसाय में सफलता पाने की आशा रखने वाले युवाओं के लिए जश वीरा की है ये बहुमूल्य सलाह - UPTak
Read More

Saturday, April 29, 2023

प्रचार-प्रसार: व्यवसाय में सफलता पाने की आशा रखने वाले युवाओं के लिए जश वीरा की बहुमूल्य सलाह - The Lallantop

जश द्वारा दी जाने वाली पहली और सबसे महत्वपूर्ण सलाह यह है कि आप जो करते हैं उसके प्रति जुनूनी रहें.

Jash Veera

जश वीरा

pic
Invalid Date

Updated: Invalid Date Invalid Date IST

font-size

Small

Medium

Large

font-size

Small

Medium

Large

वीरा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जश वीरा भारत के रियल एस्टेट उद्योग में एक युवा और सफल उद्यमी हैं. उन्होंने २२ साल की उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया और कम समय में ही उल्लेखनीय सफलता हासिल कर ली. जश की कहानी हर जगह युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है, और उनके पास व्यवसाय में सफलता की उम्मीद रखने वाले युवाओं को देने के लिए मूल्यवान सलाह है.
जश द्वारा दी जाने वाली पहली और सबसे महत्वपूर्ण सलाह यह है कि आप जो करते हैं उसके प्रति जुनूनी रहें. निर्माण के प्रति जश के जुनून ने उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया, और यह शिल्प के प्रति उनका समर्पण है जिसने वीरा समूह को अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग कर दिया है. जश के अनुसार, जुनून ही सफलता को बढ़ावा देता है, और यदि आप अपने काम के प्रति जुनूनी नहीं हैं, तो आपके पास इसे पूरा करने के लिए ड्राइव और प्रतिबद्धता नहीं होगी.

सफलता रातों-रात नहीं मिलती: जश

जश की दूसरी सलाह धैर्य रखने और लगातार बने रहने की है. व्यवसाय शुरू करना आसान नहीं है, और सफलता रातों-रात नहीं मिलती. जश को रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इन बाधाओं को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. इसके बजाय वह दृढ़ रहे और कड़ी मेहनत की.
जश युवा उद्यमियों को नवोन्मेषी होने और लीक से हटकर सोचने की सलाह भी देते हैं.  नवोन्मेष वह है जो सफल व्यवसायों को उनके प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है, और निर्माण के लिए जश के अद्वितीय दृष्टिकोण ने वीरा समूह को एक उद्योग के नेता के रूप में उभरने में मदद की है. जश के अनुसार, नवोन्मेष केवल नए विचारों के साथ आने के बारे में नहीं है, बल्कि बदलाव के लिए खुले रहने और नए रुझानों और प्रौद्योगिकियों के अनुकूल होने के बारे में भी है.
जश की अंतिम सलाह समान विचारधारा वाले उन व्यक्तियों की एक टीम बनाना है जो आपकी दृष्टि और मूल्यों को साझा करते हैं. जश के अनुसार, व्यवसाय की सफलता के लिए एक टीम का निर्माण आवश्यक है, और अपने आप को ऐसे लोगों के समक्ष रखना महत्वपूर्ण है जो काम के प्रति भावुक हैं और आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एक मजबूत टीम आपको चुनौतियों से पार पाने और सफलता हासिल करने में मदद कर सकती है और वीरा ग्रुप में जश की टीम इसका प्रमाण है.
जश की कहानी हर जगह के युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है, और उनकी सलाह उन लोगों के लिए अमूल्य है जो व्यवसाय में सफलता की उम्मीद कर रहे हैं. कड़ी मेहनत, समर्पण और सही दृष्टिकोण से कुछ भी संभव है और जश वीरा की सफलता इस बात का प्रमाण है.

ये आर्टिकल प्रायोजित है.


वीडियो: खर्चा-पानी: छोटे और मझोले बिजनेसमैन क्यों नहीं चुका पा रहे लोन?


और भी

Adblock test (Why?)


प्रचार-प्रसार: व्यवसाय में सफलता पाने की आशा रखने वाले युवाओं के लिए जश वीरा की बहुमूल्य सलाह - The Lallantop
Read More

Haryana News: पशुपालकों के लिए खुशखबरी! पशुपालन व्यवसाय पर मिलेगी 50 लाख की सब्सिडी, पढ़ें पूरी योजना - haryana update

Haryana News:  अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बहद खास होने वाली है। अगर आप अपना भविष्य पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry Business) में बनाना चाहते हैं, तो सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप छोटे स्तर पर अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू करना चाहते हैं, तो भी सरकारी की कई योजनाएं आपके लिए लाभकारी साबित होंगी। दरअसल, हरियाणा सरकार पशुपालन व्यवसाय करने वालों को करीब 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है

दरअसल, हरियाणा सरकार पशुपालन में लगे लोगों को 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. पशुओं को पालने के साथ-साथ चारा प्रबंधन करने पर सब्सिडी करोड़ों रुपए तक जा सकती है।

Also Read This News: खुशखबरी! इसी माह 3 दिन करवा सकेंगे फैमिली आईडी से जुड़े ये बेहद जरूरी काम, मौका छोड़ना मत इस बार, तारीख जारी

कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और आम लोगों की आय और रोजगार को दोगुना करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर रही है।

इन सभी योजनाओं में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड (हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड) योजना काफी फायदेमंद है। इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जा सकता है। छोटे किसानों के लिए ये लोन बहुत फायदेमंद होते हैं।

इस बीच, राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा पशुधन और अन्य संबंधित क्षेत्रों से छोटे किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की जा रही है। पशुपालन विभाग की ओर से किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए भी यह कदम उठाया गया है।

Also Read This News: PM Kisan Update: 14वीं किस्त से पहले आया ये Update! कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
परियोजना के तहत पशुपालन के लिए 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पशुपालक 100 भेड़ या बकरियां पालने के व्यवसाय से जुड़ता है तो उसे 500 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। इसी तरह 500 भेड़-बकरियां पालने पर 500 रुपये तक की सब्सिडी।

Adblock test (Why?)


Haryana News: पशुपालकों के लिए खुशखबरी! पशुपालन व्यवसाय पर मिलेगी 50 लाख की सब्सिडी, पढ़ें पूरी योजना - haryana update
Read More

छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी ... - Investing.com भारत

छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे © Reuters. छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे

सैन फ्रांसिस्को, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने लगभग 27,000 कॉरपोरेट नौकरियों को खत्म करने के लिए बहुत कठिन निर्णय लिया और अधिकांश नेतृत्व टीमों की तरह, यह मूल्यांकन करना जारी रखेगा कि हम अपने व्यवसाय में क्या देख रहे हैं और अनुकूल रूप से आगे बढ़ेंगे।मजबूत मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद विश्लेषकों को संबोधित करते हुए जेसी ने कहा कि कंपनी ने लागत को सुव्यवस्थित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, हम अभी भी महत्वपूर्ण रणनीतिक लंबी अवधि के निवेश का पीछा करते हुए ऐसा करने में सक्षम हैं।

जेसी ने कहा, पिछले वर्ष में हमें काफी हद तक लागत को सुव्यवस्थित किया है। कुछ मामलों में, इसने हमें अपने फिजिकल बुकस्टोर्स, फॉरेस्टर स्टोर्स, अमेजन फैब्रिक, अमेजॅन केयर और कुछ उपकरणों जैसे कुछ व्यवसायों को बंद करने के लिए प्रेरित किया, जहां हमें सार्थक रिटर्न का रास्ता नहीं दिख रहा था।

अन्य मामलों में, कंपनी ने कुछ ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान दिया जो उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दे रहे थे, 35 से अधिक के सभी ऑनलाइन किराना ऑर्डर के लिए मुफ्त शिपिंग को बदल दिया गया।

अमेजन के सीईओ ने कहा, यह भविष्यवाणी करना कठिन है कि ये सभी सफल होंगे लेकिन केवल एक या दो काम ही हमारे व्यवसाय को लॉन्ग-टर्म रूप से बदल सकेंगे। हमारे सामने बहुत काम है।

साल की पहली तिमाही के लिए, अमेजन की दुनिया भर में शुद्ध बिक्री 127.4 अरब डॉलर थी, जो साल-दर-साल 9 प्रतिशत अधिक थी। अमेजन ने पहली तिमाही में परिचालन आय में 4.8 अरब डॉलर और 3.2 अरब डॉलर की कुल शुद्ध आय दर्ज की।

नतीजों के बाद अमेजन के शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल गए।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

Adblock test (Why?)


छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी ... - Investing.com भारत
Read More

Bilaspur News: सीएम ने घूमंतु छोटे व्यापारियों का रखा ख्याल, व्यवसाय करने दिया बाजार: रामशरण - Nai Dunia

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है,तब से हर वर्ग उन्नति कर रहा है। उन्होंने गरीब किसानों के साथ ही उन घूमंतु छोटे व्यापारियों का भी ख्याल रखा, जो हाथ ठेले या फिर चौक-चौराहों में छोटी-मोटी दुकानें लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इन्हें सम्मान के साथ व्यापार करने स्थाई ठिकाना देने पौनी-पसारी योजना लाई गई है, जहां ये छोटे व्यापारी चिंतामुक्त होकर व्यवसाय कर सकते हैं।

ये बातें महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित होटल रेड स्टोन के पास 26 लाख 18 हजार रुपए की लागत से निर्मित पौनी-पसारी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। इस अवसर पर मेयर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने पौनी-पसारी का उद्घाटन किया।

मेयर रामशरण यादव ने कहा कि भूपेश सरकार ने शहर में ठेला, खोमचे व अव्यवस्थित रूप में सब्जी, फल दुकान लगाने वालों के लिए पौनी पसारी योजना के तहत व्यवस्थित बाजार बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए शासन ने सभी निकायों को स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए थे।

बिलासपुर नगर निगम ने देवरीखुर्द की खाली जमीन को योजना के तहत चयन किया था। शासन से फंड मिलने के बाद 18 चबूतरों का निर्माण कराया गया है। पौनी पसारी योजना के तहत चबूतरा निर्माण से क्षेत्रवासियों को व्यवस्थित बाजार की सुविधा मिली है।

यहां विधिवत पार्किंग और चबूतरा से सुबह से रात तक सब्जी-फल लेने की सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व बरसात के दिनों में शेड नहीं होने के कारण कीचड़ आदि होने से लोगों को असुविधा होती थी। इसी तरह सब्जी, फल दुकान संचालकों को भी परेशानी होती थी।

चबूतरा निर्माण से एक तरफ जहां सब्जी, फल दुकान लगाने वालों को सुविधा मिली है, वहीं क्षेत्रवासियों की व्यवस्थित बाजार की मांग पूरी हो गई। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, परेदशी राज, सीताराम जायसवाल, पार्षद लक्ष्मी यादव, मोती गंगवानी, सुरेश टंडन, सूरज मरकाम, श्याम पटेल, रामप्रकाश साहू के अलावा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बाक्स

जानिए क्या है योजना

पौनी पसारी का उद्देश्य उन लोगों को व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराना है, जो इधर-उधर भटक कर अपना रोजगार चलाते हैं। फुटपाथ या रोड किनारे सब्जी,चार्ट-फुलकी बेचते हैं। जिनकी वजह से लगातार ट्रैफिक जाम होता है। यातायात के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होती है। दुर्घटनाएं होती हैं। इन सभी चीजों से बचने के लिए इन सबको एकत्रित कर पौनी-पसारी में व्यवसाय के लिए जगह देनी है।

Posted By: Manoj Kumar Tiwari

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

Adblock test (Why?)


Bilaspur News: सीएम ने घूमंतु छोटे व्यापारियों का रखा ख्याल, व्यवसाय करने दिया बाजार: रामशरण - Nai Dunia
Read More

चित्रकूट: बेखौफ दबंगों ने चाचा-भतीजा को किया अधमरा, व्यवसाय को लेकर है विवाद - News18 हिंदी

अखिलेश सोनकर, चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जनपद में होटल व्यावसाय में प्रतिद्वंदिता के कारण चाचा-भतीजे के ऊपर दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया है. हमले में चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर उन्हें सतना जिले के लिए रेफर कर दिया है.

मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्टेशन रोड का है. जहां चाचा नमो नारायण और भतीजा रोहित दुबे के साथ कल रात अपना होटल बंद कर घर जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाए बैठे 5 दबंगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया है. हमले में चाचा भतीजे की जमकर बेरहमी से पिटाई की गई है जिससे दोनों चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए.

चाचा-भतीजा की आवाज सुनकर जब मोहल्ले वासी एकत्र हुए तो दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी जिसके बाद चाचा भतीजा मरणासन्न हालत में परिजनों को मिले, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. इधर पूरे मामले को लेकर परिजनों की तहरीर पर पांचों हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

परिजनों का कहना है कि उन्होंने होटल कुछ ही दिन पहले किराए से लिया था. इससे पहले जिनके पास यह होटल था वो खाली करा देने के बाद से ही नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh news

Adblock test (Why?)


चित्रकूट: बेखौफ दबंगों ने चाचा-भतीजा को किया अधमरा, व्यवसाय को लेकर है विवाद - News18 हिंदी
Read More

अच्छी कमाई के लिए करें मधुमक्खी का पालन, जाने क्या है तरीका - Krishi Jagran Hindi

  1. Home

मधुमक्खी पालन एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है. अगर आप कुछ साइड बिजनस के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है.

Beekeeping
Beekeeping

अगर आप नौकरी के साथ-साथ कुछ और कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए मधुमक्खी का पालन काफी अच्छा रहेगा. मधुमक्खी के व्यवसाय से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह एक पर्यावरण के अनुकूल एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है. मधुमक्खी पालन के लिए आपको अच्छे प्रशिक्षण की जरुरत होती है.

मधुमक्खियों को पोषण मकरंद द्वारा होता है, मधुमक्खी पालने से पहले आपको एक सही जगह का चुनाव करना चाहिए. इसके लिए एक सही ऋतु भी निर्भर करती है क्योंकि मधुमक्खी के शहद को बनाने के लिए इनको खेतों के पराग से रस लेना होता है. मधुमक्खियों को नींबू, अमरुद, आम, अंगूर और अनार की फसलों से अच्छी मात्रा में मकरंद मिल जाता है.

मधुमक्खी पालन के लिए स्थान निर्धारण

मधुमक्खियों के रहने के लिए ऐसी जगह का चयन करना चाहिए, जिसके 3 से 4 किलोमीटर के आस-पास भारी मात्रा में पेड़-पौधे और फसलें हों. इसके शहद के बॉक्स को एक समतल स्थान पर रखना चाहिए. इसके साथ ही उसके आस-पास उचित पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. इनके रहने के आस-पास की जगह ज्यादा घनी नहीं होनी चाहिए क्योंकि शहद के उत्पादन के लिए हवा का आवागमन सुचारू तरीके से जरुरी होता है.

शहद निष्कासन

शहद के बॉक्स जब 80 से 90 प्रतिशत तक शहद जमा हो जाए तो उसमें से शहद का निष्कासन कर लेना चाहिए. यह बात ध्यान रखें कि शहद के छत्ते से शहद निकालने के बाद उसे वापस उसी स्थान पर रख दें, ताकि मधुमक्खियां फिर से शहद बनाना शुरू कर दें.

ये भी पढ़ें: Italian Bee: इटैलियन मधुमक्खी पालन से मिलेगा 3 गुना ज्यादा शहद, जानें इसकी खासियत

एक बार शहद को निकालने के बाद उसे एक टंकी में 50-60 घंटे तक के लिए रख दें. ऐसा करने से शहद में मौजूद हवा के बुलबुलेमोम आदि चीजें शहद की ऊपरी सतह पर आ जाती हैं और अन्य मैली चीजें टंकी के नीचली सतह पर बैठ जाती है. अब आप शहद को बारीक़ कपड़े से छानकर सूखी बोतलों में पैक कर लें.

English Summary: Beekeeping business will give you extra good income, know itds procedure Published on: 29 April 2023, 10:30 AM IST

Adblock test (Why?)


अच्छी कमाई के लिए करें मधुमक्खी का पालन, जाने क्या है तरीका - Krishi Jagran Hindi
Read More

Friday, April 28, 2023

Business Ideas: इन पेड़ों के व्यवसाय से आप कर सकते हैं बंपर कमाई, कम समय में बन सकते हैं अमीर - अमर उजाला

Tree Farming Business Ideas: देश में एक बड़ी आबादी की आमदनी का स्त्रोत कृषि से जुड़ा है। करोड़ों किसान खेती किसानी से अपनी आजीविका चला रहे हैं। गौरतलब बात है कि देश में आज भी ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। ऐसे में इन किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए भारत सरकार कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही है। वहीं आज हम किसानों को कुछ खास पेड़ों के व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करके वे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। देश में कई किसान इन पेड़ों के व्यवसाय से अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं। आज जिन पेड़ों के व्यवसाय के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उनकी लकड़ियों की काफी मांग बाजार में है। ऐसे में ट्री फार्मिंग का यह बिजनेस आइडिया आपके लिए एक शानदार कमाई का जरिया बन सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से - 

सफेदा का पेड़

सफेदा के पेड़ की सबसे खास बात यह है कि इसकी खेती आप किसी भी जलवायु में कर सकते हैं। यह हर जलवायु में अपना विकास कर लेता है। इस पेड़ की खेती के साथ साथ आप इसके पेड़ के बीच में दूसरी फसलों की खेती भी कर सकते हैं। 
इस बात का खास ध्यान रखें कि सफेदा का पेड़ काफी ज्यादा मात्रा में भूजल का दोहन करता है। इसकी खेती करने से भूजल के नीचे जाने की बहुत बड़ी संभावना रहती है। अगर आप 1 एकड़ भूमि पर दस सालों के लिए सफेदा के पेड़ की खेती करते हैं। ऐसे में आप आसानी से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई इससे कर सकते हैं। 

सागवान का पेड़

सागवान के पेड़ की लकड़ी को मजबूती के लिए काफी जाना जाता है। ऐसे में इसकी लकड़ी को बड़े पैमाने पर लोग खरीदना पसंद करते हैं। आप इस पेड़ की खेती करके भी खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। 

महोगनी 

इस पेड़ की लकड़ी काफी लंबे समय तक टिकाऊ रहती है। इस पेड़ की लकड़ी पर पानी का भी असर नहीं होता है। इस कारण बाजार में काफी ज्यादा डिमांड इसकी होती है। ऐसे में इस पेड़ की खेती करके भी आप बंपर कमाई कर सकते हैं।

Adblock test (Why?)


Business Ideas: इन पेड़ों के व्यवसाय से आप कर सकते हैं बंपर कमाई, कम समय में बन सकते हैं अमीर - अमर उजाला
Read More

छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी ... - Investing.com भारत

छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे © Reuters. छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे

सैन फ्रांसिस्को, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने लगभग 27,000 कॉरपोरेट नौकरियों को खत्म करने के लिए बहुत कठिन निर्णय लिया और अधिकांश नेतृत्व टीमों की तरह, यह मूल्यांकन करना जारी रखेगा कि हम अपने व्यवसाय में क्या देख रहे हैं और अनुकूल रूप से आगे बढ़ेंगे।मजबूत मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद विश्लेषकों को संबोधित करते हुए जेसी ने कहा कि कंपनी ने लागत को सुव्यवस्थित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, हम अभी भी महत्वपूर्ण रणनीतिक लंबी अवधि के निवेश का पीछा करते हुए ऐसा करने में सक्षम हैं।

जेसी ने कहा, पिछले वर्ष में हमें काफी हद तक लागत को सुव्यवस्थित किया है। कुछ मामलों में, इसने हमें अपने फिजिकल बुकस्टोर्स, फॉरेस्टर स्टोर्स, अमेजन फैब्रिक, अमेजॅन केयर और कुछ उपकरणों जैसे कुछ व्यवसायों को बंद करने के लिए प्रेरित किया, जहां हमें सार्थक रिटर्न का रास्ता नहीं दिख रहा था।

अन्य मामलों में, कंपनी ने कुछ ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान दिया जो उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दे रहे थे, 35 से अधिक के सभी ऑनलाइन किराना ऑर्डर के लिए मुफ्त शिपिंग को बदल दिया गया।

अमेजन के सीईओ ने कहा, यह भविष्यवाणी करना कठिन है कि ये सभी सफल होंगे लेकिन केवल एक या दो काम ही हमारे व्यवसाय को लॉन्ग-टर्म रूप से बदल सकेंगे। हमारे सामने बहुत काम है।

साल की पहली तिमाही के लिए, अमेजन की दुनिया भर में शुद्ध बिक्री 127.4 अरब डॉलर थी, जो साल-दर-साल 9 प्रतिशत अधिक थी। अमेजन ने पहली तिमाही में परिचालन आय में 4.8 अरब डॉलर और 3.2 अरब डॉलर की कुल शुद्ध आय दर्ज की।

नतीजों के बाद अमेजन के शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल गए।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

Adblock test (Why?)


छंटनी पर बोले अमेजन के सीईओ- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी ... - Investing.com भारत
Read More

छंटनी पर बोले अमेजन के CEO- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे - Janta Se Rishta

Adblock test (Why?)


छंटनी पर बोले अमेजन के CEO- हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करना जारी रखेंगे - Janta Se Rishta
Read More

Wednesday, April 26, 2023

ऑनलाइन टेकडाउन के लिए व्यवसाय-अनुकूल दृष्टिकोण का लक्ष्य रखें - Janta Se Rishta

Adblock test (Why?)


ऑनलाइन टेकडाउन के लिए व्यवसाय-अनुकूल दृष्टिकोण का लक्ष्य रखें - Janta Se Rishta
Read More

Sunday, April 23, 2023

वित्तीय आत्मनिर्भरता: हर महिला के लिए नौकरी, व्यवसाय और निवेश जरूरी है, ताकि जीवन परिस्थितियों का मोहताज न ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Madhurima
  • Job, Business And Investment Are Necessary For Every Woman, So That Life Does Not Become Dependent On Circumstances.

शिखर चंद जैनएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी शादी के समय सुधा अच्छी कंपनी में जॉब कर रही थीं, लेकिन शादी के तीन साल के भीतर ही बेटी का जन्म हो गया तो उसके लालन-पालन के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी। सोचा था कि बेटी थोड़ी बड़ी हो जाएगी तो फिर से जॉब जॉइन कर लेंगी, लेकिन दो साल के अंतराल में उनके बेटे का जन्म भी हो गया। इसके बाद पति ने एक-दो बार कहा भी लेकिन फिर सुधा ने दोनों बच्चों की उचित देखभाल और उनकी अच्छी पढ़ाई-लिखाई के चक्कर में नौकरी नहीं की। पति ठीकठाक कमा लेते थे इसीलिए वे इस ओर से लापरवाह ही रहीं, ज़्यादा पैसा बचाया भी नहीं। सोचा था कि बच्चों की अच्छी जॉब लग जाएगी तो पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।

लेकिन बुरा वक़्त कहकर नहीं आता। पति अचानक सड़क दुर्घटना में चल बसे। बेटा नौकरी के चक्कर में बंेगलुरू गया तो वहीं का होकर रह गया। दो साल में अब तक बस दो दिन के लिए मां के पास आया है। लेकिन उन्हें 10 रुपये भी देकर नहीं गया। विवाहिता बेटी अपने घर-परिवार में व्यस्त है। अब सुधा को अपने भाई और जेठ द्वारा दी गई मदद पर निर्भर रहना पड़ रहा है। थोड़ा-बहुत वे बच्चों को ट्यूशन आदि पढ़ाकर व्यवस्थित करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन उन्हें बहुत पछतावा है कि उन्होंने अपनी नौकरी दोबारा जॉइन नहीं की और न अपने जीवन के उत्तरार्द्ध के लिए कुछ पैसे अलग से इकट्ठे किए। सुधा जैसी स्थिति से हमारे देश की बहुसंख्या महिलाएं जूझती हैं। अच्छी-ख़ासी पढ़ी-लिखी महिलाएं भी शादी के बाद बच्चों के सही लालन-पालन के लिए अपनी नौकरी या बिज़नेस छोड़ देती हैं।

समझ नहीं समझदारी की कमी

जो महिलाएं दूरदर्शी, क्वालीफाइड और जानकार होती हैं और शेयर या म्यूचुअल फंड्स में निवेश आदि करना चाहती हैं, उन पर भी ज़्यादातर भरोसा नहीं किया जाता। दरअसल, हमारी मानसिकता ही ऐसी हो चुकी है कि महिलाएं वित्तीय मामले में कम समझ रखती हैं और धन प्रबंधन का काम मूल रूप से पुरुषों के ही बस की बात है। जबकि आज बड़े-बड़े बैंकों व काॅर्पोरेट घरानों में महिलाएं मुख्य कार्यकारी व प्रबंधक की ज़िम्मेदारी का निर्वाह सफलतापूर्वक कर रही हैं। हाल तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य थीं, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अर्चना भार्गव हैं और मोर्गन स्टेनले की मैनेजिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी जैसे अहम प्रोफ़ेशंस में भी महिलाओं की भागीदारी अच्छी-ख़ासी है।

एक तरफ़ ख़ुद से ज़्यादा कमाने वाली या कमाने वाली महिलाओं से पतियों को तुलनात्मक हीनता महसूस होती रहती है और वे गाहे-बगाहे ताना मारते रहते हैं कि कमाती हो तो ख़ुद को बॉस मत समझो या ज़्यादा इतराओ मत। दूसरी ओर न कमाने वाली महिलाएं जब किसी काम के लिए पैसे मांगती हैं तो कुछ पति बातों ही बातों में सुना देते हैं कि पैसे ज़रा देखकर ख़र्च किया करो। कमाने वाले को पता चलता है कि कितनी मुश्किल से पैसा कमाया जाता है।

शादी हुई तो काम क्यों छूटा?

शानदार शैक्षणिक रिकॉर्ड, अच्छी-ख़ासी डिग्री और प्रतिष्ठा वाली नौकरी- ये सब होने के बावजूद ज़्यादातर महिलाओं को शादी के बाद अपनी वित्तीय ज़रूरतों के लिए पति की सहमति और स्वीकृति पर निर्भर रहना पड़ता है। बच्चे होने के बाद बहुत-सी महिलाएं जॉब छोड़ देती हैं और इनमें से बहुत कम ही दोबारा जॉइन करती हैं। कुछ अपनी मर्ज़ी से, कुछ सास-ससुर या पति के दबाव से, तो कुछ बच्चों में ही अपना भविष्य देखने की वजह से नौकरी नहीं करतीं। कई घर और ऑफ़िस दोनों जगह के दबाव को न झेल पाने की वजह से नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य हो जाती हैं।

हालांकि कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता है, लेकिन बाद में जब बच्चे बड़े होने लगते हैं और अपना-अपना कॅरियर संवारने में जुट जाते हैं तो इन महिलाओं को बड़ा अकेलापन और उपेक्षा-सी महसूस होने लगती है। वे अपने लिए कुछ भी ख़रीदती हैं, ख़ुद की ख़ुशी के लिए पैसे ख़र्च करती हैं या शौक़ पर पैसा लगाती हैं तो उन्हें अपराध बोध होता है। वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर न हो पाना इस उम्र में ही सबसे ज़्यादा खलता है।

इसलिए ज़रूरी है वित्तीय आत्मनिर्भरता

  • ...क्योंकि अनहोनी कहकर नहीं आती। कल को पति के व्यवसाय में व्यवधान आ जाए, नुक़सान लग जाए, उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो जाए, नौकरी छूट जाए या बेटा-बेटी आपकी उम्मीदों पर खरे न उतरें और अपनी व्यस्तता में आपको भूल जाएं, तो ऐसे समय में हर महिला को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर होना ज़रूरी है।
  • आत्मसम्मान बरक़रार रखने के लिए महिलाओं की वित्तीय स्वनिर्भरता ज़रूरी है। निजी आवश्यकता की कई तरह की चीज़ें लेनी होती हैं, ज़रूरत पड़ने पर अपने मित्रों की या माता-पिता की आर्थिक मदद करनी होती है या भाई-भाभियों के लिए उपहार आदि ख़रीदने होते हैं। इन सब चीज़ों के लिए बार-बार पति या बेटे के आगे हाथ फैलाना गवारा नहीं होता।
  • ख़ुद को असहाय समझने की नौबत न आए इसके लिए हाथ में दो पैसे रहने ज़रूरी हैं। घरेलू हिंसा की शिकार होने या विवाहित व कमाऊ बेटे-बेटी की उपेक्षा का शिकार होने पर हाथ में पैसा रहना ज़रूरी है।
  • प्रतिष्ठा व सम्मान पाने के लिए कमाई करना और व्यस्त रहना आवश्यक है। साथ ही अपनी सोसायटी या रिश्तेदारी की अन्य महिलाओं व अपनी संतान का रोल मॉडल बनने के लिए भी आपका आत्मनिर्भर होना ज़रूरी होता है।
  • देश की जीडीपी भी बढ़ती है, अगर कामकाजी महिलाओं की आबादी ज़्यादा हो। महिलाओं की वित्तीय सक्रियता और उनका वित्तीय रूप से संपन्न होना किसी भी देश के लिए फ़ायदेमंद होता है। इससे वे एक अच्छी उपभोक्ता बन सकती हैं क्योंकि उनके पास मनचाही चीज़ें ख़रीदने की शक्ति बढ़ती है।
  • जीवन की सांझ के लिए महिलाओं को अपने पास कुछ पैसा ज़रूर रखना चाहिए। वैज्ञानिक अध्ययनों और कई अनुसंधानों में साबित हो चुका है कि महिलाओं की औसत आयु पुरुषों के मुकाबले अधिक होती है।

अपने हक़ के लिए पहल करें

धन की आवश्यकता के लिहाज़ से परिवार में स्त्रियों, ख़ासतौर पर बड़ी उम्र की महिलाओं की गिनती सबसे आख़िर में आती है। यही माना जाता है इन्हें पैसों की क्या ज़रूरत हो सकती है। क्या वाक़ई कोई ऐसा वयस्क होता है, जिसके अपने ख़र्चे या अपनी ज़रूरतें न होती हों, जिनके लिए वो किसी से कहने में न हिचकता हो? मन मारकर रहने वाले को कम ज़रूरतों वाला इंसान मान लेना उसके प्रति अन्याय ही है, और स्त्रियां अपने हक़ में पहल न करके, स्वयं यह अन्याय ख़ुद पर करती हैं। जीवन के सबसे अहम दो पहलुओं में स्त्रियां कमज़ोर पड़ जाती हैं - पहला स्वास्थ्य और दूसरा धन। इन दोनों पर इसलिए ध्यान देने की ज़रूरत है क्योंकि इनके अभाव में वे न तो ख़ुद के लिए कुछ कर पाएंगी, न दूसरों के लिए।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


वित्तीय आत्मनिर्भरता: हर महिला के लिए नौकरी, व्यवसाय और निवेश जरूरी है, ताकि जीवन परिस्थितियों का मोहताज न ... - Dainik Bhaskar
Read More

Friday, April 21, 2023

छत्तीसगढ़ में उद्योग तथा व्यापार-व्यवसाय के लिए बना उपयुक्त माहौल ... - RGH NEWS

मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 21 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश में उद्योग तथा व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए उपयुक्त माहौल के निर्माण और राज्य सरकार से मिल रही मदद की सराहना की गई।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह भी बताया गया कि छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को जोड़ने, आगे बढ़ाने तथा व्यापार-व्यवसाय संबंधी जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ गठित है। यह संघ विगत 10 वर्षों से उद्योग विभाग, बैंक तथा शासन से जुड़े कई उपक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़िया व्यापारियों के लिए लगातार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़िया व्यापारी जुड़े हैं और आपसी व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के पदाधिकारी सर्वश्री शेखर वर्मा, मनीष टिकरिहा तथा ललित साहू आदि उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


छत्तीसगढ़ में उद्योग तथा व्यापार-व्यवसाय के लिए बना उपयुक्त माहौल ... - RGH NEWS
Read More

SEBI ने मंजूरी दी – एमके ग्लोबल MF व्यवसाय को और नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट REIT IPO को प्रायोजित करेगा - AffairsCloud.com

Emkay Global gets SEBI’s in-principle nod to enter MF biz

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज को म्युचुअल फंड (MF) व्यवसाय को प्रायोजित करने और एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को शामिल करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के निवेश प्रबंधन विभाग से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

  • एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना 1995 में हुई थी और यह वर्तमान में इक्विटी ब्रोकिंग, कमोडिटी ब्रोकिंग, करेंसी ब्रोकिंग, लेंडिंग, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट, पोर्टफोलियो/वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और ग्लोबल इनवेस्टमेंट जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

MF पर हाल के प्रवेशकर्ता:

i.वर्तमान में, 44 MF खिलाड़ी हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 40 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें शीर्ष 10 खिलाड़ी व्यवसाय के प्रमुख हिस्से के लिए जिम्मेदार हैं।

ii.बजाज फिनसर्व पूर्ण MF लाइसेंस प्राप्त करने वाला नवीनतम प्रवेशकर्ता था और उसने हाल ही में सात नए फंड ऑफर लॉन्च करने के लिए कागजात दायर किए हैं।

iii.नितिन कामथ के नेतृत्व वाली ज़ेरोधा ब्रोकिंग और फ्रंटलाइन कैपिटल सर्विसेज को भी 2021 में MF व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए SEBI की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

MF प्रवेशकों में वृद्धि का कारण:

i.2021 में, SEBI ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (MF) (संशोधन) विनियम, 2021 के नए मानदंड जारी किए।

ii.नए मानदंडों के तहत,  MF प्रायोजक बनने वाली वित्तीय कंपनियां जो आवेदन करते समय लाभप्रदता मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें MF प्रायोजित करने के लिए भी पात्र माना जाएगा, जहां AMC को 100 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध मूल्य होना आवश्यक है और AMC को लगातार 5 वर्षों तक लाभ होने तक इस नेटवर्थ को बनाए रखना चाहिए।

-नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट को REIT IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली

नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट, निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित खुदरा-केंद्रित रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट, ने अपने रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) इकाइयों के लिए SEBI से अंतिम अवलोकन और अनुमोदन प्राप्त किया है।

प्रमुख बिंदु:

i.नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट के 4,000 करोड़ रुपये के REIT IPO में 1,600 करोड़ रुपये का एक नया मुद्दा शामिल है, जबकि शेष 2,400 करोड़ रुपये इसके मुख्य प्रायोजक ब्लैकस्टोन और अन्य छोटे धारकों से बिक्री की पेशकश के माध्यम से है।

ii.नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट की योजना 15 मई, 2023 तक भारत का पहला खुदरा REIT जारी करने की है और REIT द्वारा जुटाए गए हिस्से का उपयोग ऋण का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।

  • REIT वर्तमान में लगभग 10 मिलियन वर्ग फुट (msf) में फैले लगभग 17 शॉपिंग मॉल का मालिक है।
  • 23,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य और 3,600 करोड़ रुपये के कर्ज के साथ, REIT के पास अधिग्रहण करने और अपने पोर्टफोलियो को शामिल करने के लिए लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर होंगे।
  • इसके पास पहले से ही रांची (झारखंड) और चेन्नई (तमिलनाडु) जैसे स्थानों में 2.5 msf  संपत्ति का अधिग्रहण पाइपलाइन है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के बारे में:

अध्यक्षा – माधवी पुरी बुच
मुख्यालय – मुंबई, महाराष्ट्र
स्थापना – 12 अप्रैल 1992

AffairsCloud Recommends Oliveboard Mock Test


AffairsCloud Ebook - Support Us to Grow


Govt Jobs by Category


Bank Jobs Notification


Adblock test (Why?)


SEBI ने मंजूरी दी – एमके ग्लोबल MF व्यवसाय को और नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट REIT IPO को प्रायोजित करेगा - AffairsCloud.com
Read More

स्टैपल व्यवसाय मजबूत करने की तैयारी कर रही उड़ान - Business Standard Hindi

भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने पूरे भारत और टियर-2 तथा टियर-3 शहरों एवं कस्बों में अपना दबदबा बढ़ाने की रणनीति बनाई है।

इस रणनीति के तहत बेंगलूरु की यह कंपनी अगले 12-15 महीनों के दौरान मिलों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है। ये मिलें उसके प्लेटफॉर्म के जरिये दलहन, अनाज,गेहूं, चावल और तेल की आपूर्ति करती हैं। यह विस्तार स्टैपल व्यवसाय में 45 प्रतिशत से ज्यादा की तिमाही वृद्धि की मदद से होगा। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी द्वारा कुल स्टैपल ढुलाई 1.97 लाख टन से ज्यादा रही।

कंपनी प्रति तिमाही करीब 100 मिलों के साथ भागीदारी करना चाहती है। मौजूदा समय में, उड़ान 500 से ज्यादा मिल भागीदारों के साथ काम करती है जो रिटेलरों और किराना स्टोर मालिकों को 10,000 एसकेयू (स्टॉक-कीपिंग यूनिट) की आपूर्ति करते हैं।

उड़ान में स्टैपल्स कैटेगरी के बिजनेस हेड अरविंद चारी ने कहा, ‘उड़ान मिलों के लिए उनके व्यवसाय बढ़ाने में भागीदार के तौर पर तेजी से उभर रही है। अगले 12 महीनों के दौरान, हम अपनी मिल भागीदारियों में सुधार लाना और अपने महत्वपूर्ण भागीदारों के लिए वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’

भारत जैसे देश में, जहां व्यापार तंत्र बेहद अव्यव​स्थित है, उड़ान रिटेलरों से ऑर्डरों को सुव्यव​स्थित बनाकर चुनौतियों को दूर कर रही है। वह मांग को लेकर बेहतर स्पष्टता मुहैया करा रही है और मिलों को इन्वेंट्री प्रबंधन में मदद कर रही है।

समृद्ध एग्रो फूड इंडस्ट्रीज के निदेशक सचिन कर्मा का कहना है कि उड़ान से जुड़ने से पहले वह अपना माल सिर्फ स्थानीय बाजार में बेचने को बाध्य थे।

Adblock test (Why?)


स्टैपल व्यवसाय मजबूत करने की तैयारी कर रही उड़ान - Business Standard Hindi
Read More

Thursday, April 20, 2023

पिछले 10 सालों में इस परिवार ने ली 1470 करोड़ रुपये सैलरी, जानिए क्या है ... - Jansatta

जब भी कोई व्यक्ति काम करता है, तो अपनी सैलरी को लेकर ज्यादा उत्सुक रहता है। आमतौर पर लोग अपनी सैलरी को अधिक से अधिक करना चाहते हैं, ताकि उनके खर्चे पूरे हो सकें। लेकिन भारत में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने पिछले 10 सालों में करीब 1500 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में हासिल किए हैं। हम बात कर रहे हैं दक्षिण भारत (South India) के प्रसिद्ध मारन परिवार (Maran Family) की, जिसकी मीडिया से लेकर क्रिकेट तक में रुचि है।

जब भी हम आईपीएल देखते हैं और खासकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad in IPL) का मैच देखते हैं तो एक महिला टीवी स्क्रीन पर काफी नजर आती रहती हैं। उनका नाम काव्या मारन है और वह बिजनेस टाइकून कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं। काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं। कलानिधि मारन सन ग्रुप (Sun Group) के फाउंडर हैं, जो दक्षिण भारत का प्रसिद्ध मीडिया टीवी नेटवर्क है।

1993 में सन टीवी नेटवर्क शुरू करने से पहले मारन परिवार का तमिलनाडु में एक मामूली प्रकाशन का व्यवसाय था। लेकिन पूरे ग्रुप के अब 33 चैनल हैं जो दक्षिण भारत में 9 करोड़ 50 लाख घरों को कवर करते हैं। कलानिधि मारन मीडिया, टेलीविजन और डीटीएच का कारोबार करते हैं। उनके पास एफएम चैनल और एक क्रिकेट टीम भी है। साथ ही परिवार अब एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी चलाता है।

2006 में Sun Group को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था। इस कदम ने उन्हें अरबपति बना दिया। 2010 में परिवार की कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर थी। साथ ही यह परिवार देश में सबसे अधिक वेतन पाने वाला परिवार बन गया।

कलानिधि मारन पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन (former union minister Murasoli Maran) के बेटे हैं। वह तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पोते हैं। उन्होंने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और स्क्रैंटन विश्वविद्यालय से एमबीए किया है।

मारन परिवार की कुल संपत्ति 18,800 करोड़ रुपये है। इसके अलावा ये परिवार पूरे देश में सबसे अधिक वेतन पाने वाला परिवार है। पिछले साल द हिन्दू ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमे यह बताया गया था कि मारन परिवार ने पिछले 10 सालों में 1470 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में प्राप्त किया। वित्त वर्ष 2021 में कलानिधि मारन को 78.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था जबकि उनकी पत्नी कावेरी ने भी इतना ही वेतन लिया था। काव्या को 2019 में 1.09 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

Adblock test (Why?)


पिछले 10 सालों में इस परिवार ने ली 1470 करोड़ रुपये सैलरी, जानिए क्या है ... - Jansatta
Read More

Monday, April 17, 2023

बैठक का पासी समाज ने किया बहिष्कार: जीविका के पदाधिकारी ने पासी समाज को नीरा व्यवसाय से जुड़ने को किया था आम... - Dainik Bhaskar

सिमरीबख्तियारपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हंगामा करते पासी समाज के लोग - Dainik Bhaskar

हंगामा करते पासी समाज के लोग

नीरा के व्यवसाय को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में जीविका के द्वारा पासी समाज की एक बैठक बुलाई गई। हालांकि बैठक प्रारंभ होते ही पासी समाज के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे पासी समाज ने अहले सुबह पेड़ से नीरा उतारने से मना कर दिया। कई महिला-पुरुष बैठक का बहिष्कार कर बैठक से बाहर निकल गए।

पासी समाज के लोगों ने कहा कि यह समाज सैकड़ों वर्ष से अपनी पुश्तैनी व्यवसाय पर आधारित था, जो सरकार के फैसले से प्रभावित हो गया। वहीं मौजूद पदाधिकारियों ने बचे पासी समाज के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए बैठक की ।

बीडीओ डॉ अमित कुमार की मौजूदगी में जीविका के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार ने पासी समाज को नीरा बेचने को लेकर कई तरह की जानकारी दी गई ।

प्रखंड में खोला गया नीरा टेपर्स सेंटर

जीविका के बीपीएम राजीव कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में फिलहाल तीन पंचायत के कई स्थानों पर नीरा टेपर्स सेंटर खोला गया है । नीरा से कई तरह से मिष्ठान भी बनते हैं। साथ ही नीरा उताड़ने वाला एवं नीरा बेचने वालो का ग्रुप बनाया गया है ।

जिसे ग्रुप बनाकर व्यवसाय करने हेतु आर्थिक मदद की की जा रही है और नीरा रखने के लिए डीप फ्रीजर से लेकर छोटे आइस बॉक्स भी मुहैया कराई जा रही है । इस कार्य के लिए अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर उन्हें रोजगार पर काम हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बैठक का पासी समाज ने किया बहिष्कार: जीविका के पदाधिकारी ने पासी समाज को नीरा व्यवसाय से जुड़ने को किया था आम... - Dainik Bhaskar
Read More

Barabanki News : मछली पालन व्यवसाय से होगी आपकी लाखों रुपये की कमाई, सरकार भी करेगी आपकी मदद - News18 हिंदी

व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार Business_News ... - Pressnote.in

व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार

उदयपुर, उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पीपी सिंघल आॅडिटोरियम में ” व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका“ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई के नवीनीकृत पोर्टल एवं वेबसाईट का शुभारम्भ किया गया।

मानद महासचिव श्री मनीष गलूण्डिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के आरम्भ में यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने अपने स्वागत भाषण में व्यवसाय में सूचना प्रौद्योगिकी के बढते महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की मुख्य सूचना एवं सुरक्षा अधिकारी श्रीमति रमा देवी संगु, पीआई इण्डस्ट्री के मुख्य परिवर्तन अधिकारी श्री समीर डागा, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपयोगिता वितरण सेवा) श्री अमित माथुर ने व्यवसाय में सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाला समय आईटी का है एवं सभी को अपने व्यवसाय में यथाशीघ्र इसे अपनाना चाहिये जिससे व्यापार में अधिक से अधिक प्रगति कर सकें।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में यूसीसीआई की नई वेबसाईट एवं वेब पोर्टल का अनावरण किया गया। मानद महासचिव श्री मनीष गलूण्डिया एवं यूसीसीआई सदस्य श्री अभिनन्दन कारवा ने नये पोर्टल में आॅनलाईन लाॅग-ईन करके प्रतिभागी सदस्यों को नये पोर्टल की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराया। इस अवसर पर वेबसाईट डेवलप करने वाली फर्म मैसर्स वेबेनिक्स के साफ्टवेयर इंजीनियर्स उपस्थित थे जिन्होंने सदस्यों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :

Adblock test (Why?)


व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार Business_News ... - Pressnote.in
Read More

Mulank 6 Jyotish 17 april 2023 Numerology Prediction: व्यवसाय में विविधता रहेगी, सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे - Aaj Tak

मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है.

नंबर 6- 17 अप्रैल 2023 का मूलांक 8 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 6 वालों के लिए रुटीन बेहतर बनाए रखने वाला है. कार्य व्यापार में गति बढ़ाने का प्रयास रखेंगे. लाभ प्रतिशत औसत रहेगा. तर्क बहस से बचेंगे. धैर्यपूर्वक लक्ष्यों को साधेंगे. परिजन मददगार होंगे. जरूरी चर्चा संवाद आगे बढ़ा पाएंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्तियों में सहजता सरलता होती है. सबको प्रभावित करने में सफल होते हैं. विषय की समझ और व्यवहारिक दक्षता होती हे. आज इन्हें सूझबूझ दिखानी है. कामकाजी गतिविधियां बढ़ाएं. निजी विषयों में विनम्र रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. उत्साह दिखाएंगे. घरेलु मामलों में सजगता रखेंगे.

मनी मुद्रा- कार्यक्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा. पेशेवर प्रयास बढ़ाएंगे. कारोबार में सहज सजग रहेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. कला कौशल में आकर्षक् प्रदर्शन बनाए रहेंगे. व्यवसाय में विविधता रहेगी. सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे. नौकरीपेशा प्रभावी रहेंगे. समकक्षों का सहयोग रहेगा. स्थिति का लाभ उठाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे.

पर्सनल लाइफ- परिजन सहयोगी होंगी. प्रियजनों के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. प्रेम में सरलता बढ़ाएंगे. अपनों का सहयोग पाएंगे. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. समर्पण की भावना रखेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. गलतियां क्षमा करेंगे. अहंकार में न आएं. वचन निभाएंगे. आशंका से मुक्त रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- घरेलु वातावरण सुखकर रहेगा. संसाधनों पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य संवरेगा. कार्य में सहजता रहेगी. बड़ों की सीख मानेंगे. सलाह पर ध्यान देंगे. मेहमान आएंगे.

फेवरेट नंबर- 2 4 6 7 8  

फेवरेट कलर- मैजेंटा

एलर्ट्स- व्यर्थ विवाद से दूर रहें. संवेदनशीलता बढ़ाएं. स्पष्टता रखें. स्वार्थ से बचें.

Adblock test (Why?)


Mulank 6 Jyotish 17 april 2023 Numerology Prediction: व्यवसाय में विविधता रहेगी, सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे - Aaj Tak
Read More

Sunday, April 16, 2023

व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार Business_News ... - Pressnote.in

व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार

उदयपुर, उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पीपी सिंघल आॅडिटोरियम में ” व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका“ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई के नवीनीकृत पोर्टल एवं वेबसाईट का शुभारम्भ किया गया।

मानद महासचिव श्री मनीष गलूण्डिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के आरम्भ में यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने अपने स्वागत भाषण में व्यवसाय में सूचना प्रौद्योगिकी के बढते महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञ हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की मुख्य सूचना एवं सुरक्षा अधिकारी श्रीमति रमा देवी संगु, पीआई इण्डस्ट्री के मुख्य परिवर्तन अधिकारी श्री समीर डागा, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपयोगिता वितरण सेवा) श्री अमित माथुर ने व्यवसाय में सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाला समय आईटी का है एवं सभी को अपने व्यवसाय में यथाशीघ्र इसे अपनाना चाहिये जिससे व्यापार में अधिक से अधिक प्रगति कर सकें।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में यूसीसीआई की नई वेबसाईट एवं वेब पोर्टल का अनावरण किया गया। मानद महासचिव श्री मनीष गलूण्डिया एवं यूसीसीआई सदस्य श्री अभिनन्दन कारवा ने नये पोर्टल में आॅनलाईन लाॅग-ईन करके प्रतिभागी सदस्यों को नये पोर्टल की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराया। इस अवसर पर वेबसाईट डेवलप करने वाली फर्म मैसर्स वेबेनिक्स के साफ्टवेयर इंजीनियर्स उपस्थित थे जिन्होंने सदस्यों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :

Adblock test (Why?)


व्यवसाय की सफलता में आईटी की भूमिका” पर सेमिनार Business_News ... - Pressnote.in
Read More

Mulank 6 Jyotish 17 april 2023 Numerology Prediction: व्यवसाय में विविधता रहेगी, सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे - Aaj Tak

मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है.

नंबर 6- 17 अप्रैल 2023 का मूलांक 8 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 6 वालों के लिए रुटीन बेहतर बनाए रखने वाला है. कार्य व्यापार में गति बढ़ाने का प्रयास रखेंगे. लाभ प्रतिशत औसत रहेगा. तर्क बहस से बचेंगे. धैर्यपूर्वक लक्ष्यों को साधेंगे. परिजन मददगार होंगे. जरूरी चर्चा संवाद आगे बढ़ा पाएंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्तियों में सहजता सरलता होती है. सबको प्रभावित करने में सफल होते हैं. विषय की समझ और व्यवहारिक दक्षता होती हे. आज इन्हें सूझबूझ दिखानी है. कामकाजी गतिविधियां बढ़ाएं. निजी विषयों में विनम्र रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. उत्साह दिखाएंगे. घरेलु मामलों में सजगता रखेंगे.

मनी मुद्रा- कार्यक्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा. पेशेवर प्रयास बढ़ाएंगे. कारोबार में सहज सजग रहेंगे. अनुभव का लाभ मिलेगा. कला कौशल में आकर्षक् प्रदर्शन बनाए रहेंगे. व्यवसाय में विविधता रहेगी. सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे. नौकरीपेशा प्रभावी रहेंगे. समकक्षों का सहयोग रहेगा. स्थिति का लाभ उठाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे.

पर्सनल लाइफ- परिजन सहयोगी होंगी. प्रियजनों के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. प्रेम में सरलता बढ़ाएंगे. अपनों का सहयोग पाएंगे. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. समर्पण की भावना रखेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. गलतियां क्षमा करेंगे. अहंकार में न आएं. वचन निभाएंगे. आशंका से मुक्त रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- घरेलु वातावरण सुखकर रहेगा. संसाधनों पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य संवरेगा. कार्य में सहजता रहेगी. बड़ों की सीख मानेंगे. सलाह पर ध्यान देंगे. मेहमान आएंगे.

फेवरेट नंबर- 2 4 6 7 8  

फेवरेट कलर- मैजेंटा

एलर्ट्स- व्यर्थ विवाद से दूर रहें. संवेदनशीलता बढ़ाएं. स्पष्टता रखें. स्वार्थ से बचें.

Adblock test (Why?)


Mulank 6 Jyotish 17 april 2023 Numerology Prediction: व्यवसाय में विविधता रहेगी, सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे - Aaj Tak
Read More

Saturday, April 15, 2023

आज 16 अप्रैल 2023 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा, प्रेम संबंधों में सहजता रहेगी - Aaj Tak

Aquarius/Kumbh rashi, Aaj Ka Rashifal- विभिन्न मामलों में संतुलन बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सहजता बनाए रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. श्रेष्ठ प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. सीख सलाह बनाए रहेंगे. महत्पूर्ण निर्णय पक्ष में बनेंगे. करीबियों का सहयोग पाएंगे. संवाद में सहजता से रखेंगे. आवश्यक कार्य सधेंगे. भेंट चर्चाओं में समय देंगे. वरिष्ठों से मुलाकात होगी. लक्ष्योन्मुख बने रहेंगे. सबके हित का भाव रहेगा. रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे. सुख सौख्य में वृद्धि होगी.

धन लाभ - व्यापार व्यवसाय में लाभ बना बेहतर रहेगा. साख संवार पर जोर रहेगा. आर्थिक मामलों धैर्य दिखाएंगे. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचेंगे. प्रयासों में गति आएगी. करियर बेहतर बना रहेगा. विभिन्न मामले हितकर रहेंगे. जिम्मेदारी उठाएंगे. परस्पर सहयोग बना रहेगा. दीर्घकालिक नीति रखेंगे. संकोच दूर होगा. यात्रा संभव है. सुखद सरप्राइज दे सकते हैं. योजनानुसार कार्य गति रखेंगे. सूझबूझ बढ़ेगी.

प्रेम मैत्री- मित्रगण प्रसन्न होंगे. अवसर का इंतजार करेंगे. स्नेह विश्वास को मजबूती मिलेगी. सभी का ख्याल रखेंगे. प्रियजनों संग समय बिताएंगे. भावनात्मक संतुलन बढ़ेगा. भेंटवार्ता में रुचि बढ़ाएंगे. प्रेम संबंधों में सहजता रहेगी. अनोखी कोशिशों बनाए रखेंगे. रिश्ते निभाएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- व्यवहार प्रभावी रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी दोष दूर होंगे. सेहत संवार पर रहेगी. व्यक्त्त्वि प्रभावशाली रहेगा. उत्साह मनोबल रखेंगे. तेजी से काम लेंगे. बड़ा सोचेंगे.

शुभ अंक : 7 और 8

शुभ रंग : लाइट ब्राउन

आज का उपाय : भगवान सूर्यदेव भास्कर को अर्घ्य दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. नारियल मिश्री मेवे का प्रसाद बांटें. व्यवस्था संवारें.

Adblock test (Why?)


आज 16 अप्रैल 2023 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा, प्रेम संबंधों में सहजता रहेगी - Aaj Tak
Read More

कर्नाटक में ग्रीष्मकालीन चुनाव से आतिथ्य व्यवसाय प्रभावित हो सकता है - Janta Se Rishta

Adblock test (Why?)


कर्नाटक में ग्रीष्मकालीन चुनाव से आतिथ्य व्यवसाय प्रभावित हो सकता है - Janta Se Rishta
Read More

Friday, April 14, 2023

फर्जीवाड़ा: फैमिली आईडी में बदलते थे व्यवसाय, पता और बैंक अकाउंट जैसी जानकारियां, 2 सीएससी संचालकों सहित 7 प... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Hisar
  • Information Like Business, Address And Bank Account Used To Change In Family ID, Case Filed Against 7 Including 2 CSC Operators

हिसार2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिवार पहचान पत्र से छेड़छाड़ कर बदलाव करने वाले सीएससी सेंटर संचालकों के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। आईडी में फेरबदल के बदले में 2 हजार से 3 हजार रुपए लेते थे। मामला संज्ञान में आया तो अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार ने पूरे मामले की जांच की थी। इस दौरान कई आईडी खंगाली तो जांच गिरोह का पर्दाफाश हो गया।

प्रकरण में एडीसी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो सीएचसी संचालकों सहित 7 के खिलाफ आईटी एक्ट सहित 10 अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इनमें कुंदनपुरा वासी सीएससी संचालक अमित कुमार, सीएससी संचालक प्रभुवाला सुनील कुमार, उकलाना वासी प्रदीप श्योराण, बरबाला वासी अमित, नारनौंद वासी सुनील, फतेहाबाद के समैण वासी जगदीश, तिब्बी वासी सुरेंद्र शामिल हैं। मामले में तीन आरोपियों की पुलिस ने काबू किया है। जबकि अन्य को काबू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

आरोप साबित होने पर हो सकती है 10 साल की कैद और भरना पड़ सकता है 50 लाख का जुर्माना

एडीसी नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिवार पहचान पत्र में हरियाणा सरकार ने कुछ गतिविधियां प्रतिबंधित की हैं और उनका निपटान मुख्यालय द्वारा ही किया जाता है। जिसमें कि बैंक अकाउंट अपडेशन, व्यवसाय बदलना, रिहायश बदलना, फैमिली आईडी में परिवार को विभाजित करना आदि है। परंतु पिछले कुछ समय से उकलाना कुंदनपुरा में एक सीएससी ऑपरेटर अमित कुमार विभाग द्वारा प्रतिबंधित मॉडयूल में छेड़छाड़ कर रहा था। इन गतिविधियों में कई अन्य सीएससी संचालक भी शामिल है। उसके बाद प्रकरण की जाच शुरू की गई। तो पूरा मामला सामने आ गया।

जांच में सीएससी संचालक अमित कुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पीपीपी में व्यवसाय बदलने का कार्य प्रभुवाला का सीएससी संचालक सुनील कुमार, प्रदीप सहारण, अमित बरवाला और सोनू नारनौंद द्वारा किया जाता है। अमित बरवाला से लेबर कॉपी का कार्य, सोनू नारनौंद से आईडी विभाजित करने का कार्य और प्रदीप श्योराण से कंस्ट्रक्शन वर्क का कार्य करवाता है। फैमिली आईडी में अलग करने व बदलने का कार्य जगदीश समैण से भी करवाता है।

क्रिड के अधिकारी की जांच में सुरेंद्र और सुनील के नाम सामने आए

अमित द्वारा किए गए परिवार पहचान पत्रों में छेड़छाड़ पर क्रिड के अधिकारी अरुण ने जांच की तो पता चला कि कुछ पीपीपी में सुरेंद्र निवासी फतेहबाद व सुनील कुमार निवासी प्रभुवाला द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है। इसलिए इसकी गंभीर जांच की जरूरत है ताकि पूरी गैंग का खुलासा हो सके। परिवार पहचान पत्र से छेड़छाड़ के एवज में अलग अलग धाराओं के तहत आरोपियों को 10 साल तक की सजा हो सकती है। साथ ही 50 लाख तक का जुर्माना हो सकता है।

2-3 हजार लेते थे और बदल देते थे जानकारियां

फैमिली आईडी फेरबदल का मामला सामने आने के बाद कुछ फैमिली आईडी की जांच की गई। जैसे कि सीएससी संचालक अमित कुमार ने सुरती देवी का व्यवसाय कंस्ट्रक्शन वर्क किया । इसी फैमिली आईडी को विभाजित किया गया। जब अशोक कुमार से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अमित कुमार ने कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए तीन हजार तथा फैमिली आईडी को विभाजित करने के लिए दो हजार रुपए लिए थे।

सीएससी संचालक अमित खुद बरवाला को लेबर कॉपी अप्रूव करवाने के बदले में 1500 रुपए देता था। जबकि लोगों से फैमिली आईडी अलग करवाने के लिए 1800 रुपए लेता था और वह 1500 रुपए आगे देता था। फैमिली आईडी में मेंबर से डिलीट करने के लिए वह लोगों से 700 रुपए लेता था और आगे 500 रुपए देता था।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


फर्जीवाड़ा: फैमिली आईडी में बदलते थे व्यवसाय, पता और बैंक अकाउंट जैसी जानकारियां, 2 सीएससी संचालकों सहित 7 प... - Dainik Bhaskar
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...