Rechercher dans ce blog

Sunday, December 31, 2023

गल्ला व्यवसाय से पिस्टल की नोक पर लूट: बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, एक दिन पहले पेट्रोल पंप... - Dainik Bhaskar

नालंदा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
घटना के बाद दुकान में मौजूद गल्ला व्यवसायी - Dainik Bhaskar

घटना के बाद दुकान में मौजूद गल्ला व्यवसायी

नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार की शाम गल्ला व्यवसायी से पिस्टल की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित गल्ला व्यवसाय सुभाष साहू हैं।

चण्डी मोड़ स्थित साहू कृषि केंद्र के संचालक गल्ला व्यवसाय

Adblock test (Why?)


गल्ला व्यवसाय से पिस्टल की नोक पर लूट: बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, एक दिन पहले पेट्रोल पंप... - Dainik Bhaskar
Read More

Poultry Business: गिनिया फाउल पालन से बन सकते हैं मालामाल, मुर्गे से महंगा बिकता है मीट, जानिए व्यवसाय टिप्स - Kisan Tak

पिछले कुछ दशक में अंडे और मांस का कारोबार देश में तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें पोल्ट्री फार्मिंग का महत्वपूर्ण योगदान है. केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान बरेली ने इस विकास में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पोल्ट्री नस्लों को उन्नत करने के लिए कई अहम काम किए हैं. इस संस्थान ने लेयर, ब्रॉयलर, बत्तख, बटेर, टर्की, और गिनी फाउल (Guineafowls) जैसी अनेक प्रजातियों का विकास किया है. गिनी फाउल या तीतर को पालकर कम खर्च में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. अफ्रीका और यूरोप में पाई जाने वाली इस प्रजाति को अपने देश में पाला जा रहा है क्योंकि भारतीय कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल हैं. इसीलिए इसे बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिग के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.

गिनिया फाउल की प्रजाति

केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान बरेली संस्थान के विशेषज्ञों के अनुसार गिनिया फाउल या तीतर पक्षी में लेयर और ब्रॉयलर मुर्गियों की अपेक्षा बीमारी कम लगती है. इसके टीकाकरण की जरूरत भी कम होती है. गिनिया फाउल पोल्ट्री की तरह एक अच्छा आय का स्रोत बन सकता है. गिनिया फाउल को पालने से पहले इसकी विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी हासिल करना जरूरी है. अपने देश में तीन प्रजातियां को व्यवसायिक रूप से पाला जाता हैं, जिनमें कादम्बरी, चिताम्बरी, और श्वेताम्बरी प्रमुख हैं. यह सफेद, भूरे और काले रंग के होते हैं. 

कम खर्च में अधिक मुनाफ़ा

गिनिया फाउल स्वतंत्र रूप से घूमने वाला पक्षी है. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें बीमारियों का प्रकोप नहीं होता है. मतलब दवाई पर होने वाला खर्च ना के बराबर ही होता है. सख्त शरीर का यह पक्षी किसी भी जलवायु के अनुकूल होता और इसे खर्चीले आवास की जरूरत नहीं होती है. इसके भोजन में मुख्य रूप से बाहर गिरे दानों और अनाज होते हैं. इसलिए इन्हें दिन में चुगने के लिए छोड़ देते हैं. ये अपना भोजन स्वंय से हरे भरे घास के मैदान से लेते हैं और झाड़ियों में रहते हैं. ये झुंड में रहना पसंद नही करते चरने के बाद शाम के समय इनको आवास में ले आते हैं, जिससे इन्हें दिन में एक बार ही दाना देने की जरूरत पड़ती है. दाने में भी घर के बचे अनाजों को मिलाकर दिया जाता है. इस प्रकार से तीतर कम खर्च में ही तैयार हो जाते हैं.

ये पक्षी क्यों है उपयोगी?

गिनिया फाउल को अंडा और मांस दोनों के लिए पाला जाता है. इससे मिलने वाले अण्डे और मांस को बेचकर भी लाभ कमाया जा सकता है. इसके अण्डे का छिलका कठोर और मजबूत होने के कारण अण्डे कम टूटते हैं. यही वजह है कि इनके अण्डों को लम्बे समय तक रखा जा सकता है. गिनी फाउल के मांस में विटामिन की मात्रा अधिक तथा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है. पुराने समय से आज तक के समय में तीतर की उपयोगिता खास है क्योंकि इसका मांस खाने वालों के लिए बेहतरीन पौष्टिकता से भरा होता है.

तीतर पालन के फायदे

गिनी फाउल में टीकाकरण की कोई जरुरत नहीं होती है. इनमें बीमारियां ना के बराबर होती हैं. ये 230 से 250 दिन में अंडे देना शुरू कर देती हैं. गिनिया फाउल को खुले में भी पाला जा सकता है. यह बहुत तेजी से उड़ने वाला पक्षी है. ये 8 सप्ताह की आयु पर 500 ग्राम तथा 12 सप्ताह की आयु पर 1 किलो शरीर भार के हो जाते हैं. इसका मीट मुर्गे की अपेक्षा ज्यादा महंगा बिकता है. आज गिनिया फाउल के मीट की मांग बाजार में बढ़ी है. इस तरह अगर आप भी तीतर यानि गिनी फाउल का पालन करें. तो खेती के साथ-साथ कर सकते हैं. व्यवसायिक रूप से गिनिया फाउल पालने के लिए केंद्रीय पंक्षी अनुसंधान केंद्र बरेली से संपर्क करें या फिर अपने नजदीक के केवीके से संपर्क करके इसके पालन संबधित पूरी जानकारी ली जा सकती है.

Adblock test (Why?)


Poultry Business: गिनिया फाउल पालन से बन सकते हैं मालामाल, मुर्गे से महंगा बिकता है मीट, जानिए व्यवसाय टिप्स - Kisan Tak
Read More

Saturday, December 30, 2023

अच्छे व्यापारी का व्यवसाय सदैव बढ़ता है - Dainik Bhaskar

गुना1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुना| अच्छे व्यापारी का व्यवसाय सदैव बढ़ता है, उक्त बात मप्र संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ ने ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर एक निजी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों और विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक पंचायत की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने जा रही है और वह लगातार 50 वर्षों से अनवरत रूप से ग्राहकों का जागरण और प्रबोधन कर रही है।

कोरोना काल में जब लॉक डाउन लगा हुआ था तब प्रशासन ने जनता को

Adblock test (Why?)


अच्छे व्यापारी का व्यवसाय सदैव बढ़ता है - Dainik Bhaskar
Read More

किसान और राइस मिलर्स हमारी अर्थव्यवस्था के दो पहिए : सीएम विष्णु देव साय….कार्गाे हब के निर्माण से प्रदेश में फलेगा-फूलेगा ... - लोकस्वर

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय का समारोह में मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्रायफ्रूट की माला, साफा और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने अभिनंदन समारोह के आयोजन के लिए मिलर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए नववर्ष की अग्रिम बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि धान की फसल हमारे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का आधार है। किसान और राइस मिलर्स हमारी अर्थव्यवस्था को दो पहिए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती और गतिशीलता के लिए दोनों पहियों की मजबूती और गतिशीलता बहुत जरूरी है। यह जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की है। हम मिल-जुलकर प्रदेश के चावल उद्योग को नयी ऊंचाइयों पर स्थापित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन लगातार बढ़ा है। इससे चावल उद्योग के क्षेत्र में नयी संभावनाओं का जन्म हो रहा है। आज छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा चावल के महत्वपूर्ण निर्यातक राज्य के रूप में स्थापित हो चुकी है। अभी छत्तीसगढ़ में परिवहन के क्षेत्र में बहुत कुछ करना शेष है। अन्य राज्यों से हमारी कनेक्टिविटी बढ़े, रेल नेटवर्क और मजबूत हो, साथ ही एयर कनेक्टिविटी भी मजबूत होनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद् की 23 वीं बैठक में छत्तीसगढ़ में कार्गाे हब बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके निर्माण से प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय फलेगा-फूलेगा। कल ही राज्य के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है। परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मेरे पास है। परिवहन के विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में हम नये आयाम स्थापित करेंगे।

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है। प्रति एकड़ धान खरीदी की यह मात्रा बीते खरीफ की तुलना में लगभग 6 क्विंटल ज्यादा है। धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 130 लाख मेट्रिक टन है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा खरीदी होने की उम्मीद है। उन्होंने मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मिलर्स और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है कि कस्टम मिलिंग का काम बहुत तेजी से किया जाए, ताकि छत्तीसगढ़ के कोटे का चावल सेंट्रल पूल में तेजी से जमा कराया जा सके। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य के सभी मिलर्स से पूरी क्षमता से और तेजी से मिलिंग करने की अपील की। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि और भगवान श्री राम का ननिहाल है। छत्तीसगढ़ से भांचा राम के लिए सुगंधित चांवल भेजा जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राईस मील बड़ा व्यवसाय है। कृषि की प्रगति में भी राईस मिलर्स का बड़ा सहयोग है। सांसद श्री सुनील सोनी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में सांसद श्री सुनील सोनी, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायक श्री संपत अग्रवाल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Advertisement

Adblock test (Why?)


किसान और राइस मिलर्स हमारी अर्थव्यवस्था के दो पहिए : सीएम विष्णु देव साय….कार्गाे हब के निर्माण से प्रदेश में फलेगा-फूलेगा ... - लोकस्वर
Read More

Friday, December 29, 2023

सफाई और स्वास्थ्य के व्यवसाय से जुड़े लोगों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, 5 तक करें आवेदन - Dainik Bhaskar

जालंधर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जालंधर| सफाई और स्वास्थ्य संबंधी खतरों से जुड़े व्यवसाय में लगे माता-पिता के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना आवेदन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से करवाना होगा। इसके लिए अंतिम तिथि 05 जनवरी निर्धारित है।

इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों को प्री-मैट्रिक शिक्षा

Adblock test (Why?)


सफाई और स्वास्थ्य के व्यवसाय से जुड़े लोगों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, 5 तक करें आवेदन - Dainik Bhaskar
Read More

New Year 2024 Business Horoscope: साल 2024 में राशि के अनुसार चुनें अपना बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई, नोटों ... - India TV Hindi

New Year 2024 Business Horoscope- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV New Year 2024 Business Horoscope

New Year 2024 Business Horoscope: अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो नए साल 2024 में राशि को ध्यान में रखकर व्यवसाय शुरू करें, इसमें सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यवसाय की सफलता में राशि का अहम योगदान होता है। किसी भी व्यक्ति के लिए व्यवसाय चुनना और फिर उसमें सफलता हासिल करना केवल उसके प्रयासों पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि सही समय पर और सही दिशा में किए गए प्रयास काफी हद तक सफलता प्राप्त करने का कारक होते हैं।

कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी आपको नुकसान हो जाता है। कोई ऐसा व्यक्ति भी होता है जिसे बिना प्रयास किए भी लाभ मिलता रहता है। ऐसा सिर्फ किस्मत के बल पर नहीं होता। लेकिन इसके पीछे उस व्यक्ति की राशि, व्यवसाय का प्रकार और उस व्यवसाय से संबंधित ग्रह व्यक्ति को पूर्ण लाभ और सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से जानते हैं नए साल 2024 में राशि के अनुसार कौन सा व्यापार करना आपके लिए रहेगा लाभकारी।

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल माना जाता है और ये लोग अधिक प्रतिस्पर्धी होते हैं। इन्हें अर्थशास्त्र का बहुत अच्छा ज्ञान हो सकता है। मेष राशि वालों को शेयर बाजार में कारोबार शुरू करना चाहिए।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग जीवन में बहुत व्यावहारिक और व्यवस्थित होते हैं। वृषभ राशि वाले शिक्षा से जुड़ा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यदि वे कोई स्कूल या कोचिंग शुरू करें तो यह उनके लिए फलदायी हो सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग अधिक बुद्धिमान और अपने परिवेश के प्रति जागरूक होते हैं। मिथुन राशि वाले पत्रकारिता से जुड़ा कोई व्यवसाय कर सकते हैं, इससे उन्हें जीवन में सफलता मिलेगी।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों का दयालु हृदय आपके व्यक्तित्व को गतिशील बनाता है। कर्क राशि वाले भी बहुत बुद्धिमान होते हैं और चिकित्सा से जुड़ा कोई भी पेशा कर्क राशि के लिए बेहतर विकल्प होता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग सबसे प्रभावशाली होते हैं। इनका स्वभाव इन्हें नेता बनाता है। सिंह रियल एस्टेट या कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कोई बिजनेस कर सकते हैं। सिंह राशि यात्रा से जुड़ा कोई व्यवसाय भी कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोग बहुत विस्तार-उन्मुख लोग होते हैं और उनके पास तकनीकी ज्ञान होता है। अगर कन्या राशि वाले फार्मेसी से संबंधित व्यवसाय शुरू करते हैं तो यह उनके भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है।

तुला राशि

जिम, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी या किसी डिज़ाइनिंग से संबंधित व्यवसाय का मालिक होना तुला राशि के लिए अच्छा हो सकता है। उनकी रचनात्मक और संवेदनशील मानसिकता व्यवसाय में उनके बहुत काम आएगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। उनमें लोगों की मदद करने का जुनून है. अगर वे एक एनजीओ शुरू करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा होगा।

धनु राशि

धनु राशि के लोग सकारात्मक और जीवंत होते हैं। वे फ्लाइट अटेंडेंट, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी या सेल्स कंपनी जैसे व्यवसाय में सफल हो सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातक तार्किक और चतुर होते हैं। यह उनके लिए तकनीकी क्षेत्र में पेशेवर आईटी करियर बनाने का एक शानदार अवसर है। इस क्षेत्र में उनके अपार ज्ञान के कारण उनका व्यवसाय नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे इस व्यवसाय के लिए उपयुक्त हैं

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग स्वतंत्र विचारों वाले, रचनात्मक और भावुक व्यक्तित्व वाले होते हैं। वे संगीत, नृत्य या डिज़ाइन के व्यवसाय से जुड़ सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के लोग भावुक और संवेदनशील होते हैं, लेकिन जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण नया होता है। उनके लिए बेहतर होगा कि वे किसी ऐसे व्यवसाय से जुड़ें जो पेंटिंग या डिजाइनिंग जैसे उनकी रचनात्मकता को प्रदर्शित करता हो।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Scorpio Horoscope 2024: नए साल में पैसों के मामले में सावधान रहें वृश्चिक राशि के जातक, जानें साल 2024 में कैसा रहेगा आपकी राशि का हाल

Libra Horoscope 2024: आर्थिक, करियर, हेल्थ और प्रेम के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, पढ़ें नववर्ष का राशिफल

More Rashifal News

Adblock test (Why?)


New Year 2024 Business Horoscope: साल 2024 में राशि के अनुसार चुनें अपना बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई, नोटों ... - India TV Hindi
Read More

अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कारोबार जगत को आशा, जनवरी में होगा 50 हजार करोड़ का व्यवसाय – Lagatar - Lagatar Hindi

Ayodhya : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. करोड़ों श्रद्धालु इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. कारोबार जगत के लिए भी यह सौगात स्वरूप होगा. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) का आकलन है कि श्रीराम मंदिर से संबंधित उत्पादों की बिक्री से जनवरी माह में ही 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है.                                                                                                             नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर शहर और हर घर अयोध्या बनायेंगे

सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राममंदिर बनने और उसके उदघाटन का उत्साह देश भर में है. यह व्यापार जग के लिए भी सुनहरा अवसर है. कहा कि देशभर के व्यापारी सीएआईटी के नेतृत्व में एक जनवरी से दुकान-दुकान, बाजार-बाजार जायेंगे. श्रीराम का अलख जगायेंगे. हर शहर और हर घर अयोध्या बनायेंगे.

लोगों की सर्वाधिक रुचि राममंदिर की प्रतिकृति के लिए है

जानकारी के अनुसार राममंदिर से संबंधित सभी उत्पादों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है, लोगों की सर्वाधिक रुचि राममंदिर की प्रतिकृति के लिए है. खंडेलवाल के अनुसार श्रीराम ध्वजा, श्रीराम के चित्र और मालाएं, लॉकेट, चाबी के छल्ले, रामदरबार की फोटो समेत अन्य संबंधित सामान बाजारों में उपलब्ध हैं. रामनामी कुर्ते, टी शर्ट और अन्य वस्त्रों की मांग भी चरम पर है. कपड़ा उद्योग भी बमबम है.

राम मंदिर : आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग

रामजन्मभूमि मंदिर में आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग गुरुवार से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए पास जारी किये जा हैं. प्रबंधक ध्रुवेश मिश्र ने बताया कि दिन में तीन बार भगवान राम की आरती होगी. रामजन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से ऑनलाइन पास बनाये जा रहे हैं. यह अयोध्या के काउंटर से ही मिलेगा. पास के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.

Adblock test (Why?)


अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, कारोबार जगत को आशा, जनवरी में होगा 50 हजार करोड़ का व्यवसाय – Lagatar - Lagatar Hindi
Read More

Thursday, December 28, 2023

राज्य कर विभाग की बड़ी कर्रवाई,12 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी,बिटुमिन व फ्यूल ऑयल का व्यवसाय कर रही 12 फर्मों के 16 ... - अपणु उत्तराखंड

देहरादून ।  उत्तराखण्ड राज्य  में बिटुमिन तथा फ्यूल ऑयल का व्यवसाय कर रही 12 फर्मों के 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आयुक्त, राज्य कर के निर्देशों पर गठित राज्य कर विभाग की टीमों ने जीएसटी चोरी कर रही  देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, काशीपुर, हल्द्वानी और रूद्रपुर स्थित फर्मों पर छापेमारी की बड़ी कार्यवाही की है। प्रथम दृष्ट्या इन फर्मों द्वारा कुल ₹ 12 करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। 

राज्य कर मुख्यालय, देहरादून की और से  विगत कुछ दिनों से इन 12 फर्मों के लेन-देन पर निगाह रखी जा रही थी तथा फर्मों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से बाहर स्थित फर्मों के बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी का लाभ लेकर अपनी जीएसटी देयता को समायोजित किया जा रहा था। इन फर्मों की और से  अपनेे व्यापार से संबंधित फर्जी संव्यवहारों को छिपाने के लिये बिल टू शिप टू का मोड्यूल का सहारा लिया जा रहा था। इन फर्मों के ई-वे बिल में प्रयुक्त वाहनों की जांच में पाया गया कि वे ई-वे बिल बनाये जाने की तिथियों के दौरान ई-वे बिल में प्रदर्शित स्थलों के मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को पार नहीं कर रहे थे या ई-वे बिल बनाये जाने की तिथियों के दौरान किसी अन्य स्थल के टोल प्लाजा को पार कर रहे थे। इन फर्मों के सप्लायर फर्मों की बैकवॉड चैन की जांच करने पर यह पाया गया कि ये सप्लायर फर्में या तो अस्तित्वहीन अथवा विभाग की और से  पंजीयन निरस्त किया गया  हैं। इन में से कुछ फर्में ऐसे माल की ट्रेडिंग दिखा रही थी, जिनको उनकी और से कभी खरीदा ही नहीं गया था। इन फर्मों द्वारा ऐसा विगत 04 वर्षों (2020-21 से 2023-24 तक) से किया जा रहा था।

प्रथम दृष्ट्या इन फर्मों का कुल ₹ 12 करोड़ से ऊपर की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। छापेमारी की कार्यवाही देर रात तक चली तथा छापे के दौरान फर्मों के व्यापार स्थल से टीमों ने अभिलेख अपने कब्जे में लिए हैं, जिनका विश्लेषण का कार्य गतिमान है। इन फर्मों ने जांच के दौरान ही ₹ 1.13 करोड़ रुपये जीएसटी मौके पर ही जमा भी करा दिया है। विभाग की ओर से छापेमारी की इस बड़ी कार्यवाही में कुल 16 टीमें गठित करते हुये 60 अधिकारियों को शामिल  किया गया था। 

*आयुक्त कर ने दिए हैं चोरी करने वाली फार्मो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश*

आयुक्त, राज्य कर डॉ अहमद इकबाल की और से  बोगस बिलिंग या फर्जी इनपुट का लाभ उठाकर कर चोरी करने वाली अन्य फर्मों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त कर द्वारा सभी करदाताओं से यह भी अपील की  गई हे कि वे समय से रिटर्न दाखिल करते हुए देय कर को जमा करें तथा यदि इस संबंध में कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नं.- 1800120122277 से सम्पर्क कर सकते हैं ।

Adblock test (Why?)


राज्य कर विभाग की बड़ी कर्रवाई,12 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी,बिटुमिन व फ्यूल ऑयल का व्यवसाय कर रही 12 फर्मों के 16 ... - अपणु उत्तराखंड
Read More

सरकारी नौकरी: राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान में 152 वैकेंसी, अधिकतम आयु 65 साल, सैलरी 2 ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Career
  • 152 Vacancies In National Institute Of Entrepreneurship And Small Business Development, Maximum Age 65 Years, Salary More Than 2 Lakhs

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट और अन्य के 152 पदों पर भर्ती की जानी है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित NIESBUD द्वारा निकाली गई यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। संविदा की अवधि शुरुआत में एक वर्ष होगी। इस अवधि को संस्थान की जरूरत और प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से आंत्रप्रेन्योरशिप या बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन या सोशल साइंस या साइंस या कॉमर्स या सोशल वर्क में बैचलर्स डिग्री।
  • सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • प्रोजेक्ट कंसल्टेंट, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, कंसल्टेंट ग्रेड 1 और सिस्टम एनालिस्ट/डेवलपर: 45 साल
  • कंसल्टेंट ग्रेड 2: 50 साल
  • कंसल्टेंट (यंग प्रोफेशनल): 32 साल
  • सीनियर कंसल्टेंट: 65 साल

सैलरी :

35,000 रुपए - 2,15,000 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन :

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, niesbud.nic.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लिकेशन फॉर्म भर्ती नाेटिफिकेशन में ही दिया गया है।

उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए इस पते पर 9 जनवरी 2024 की शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा:- द डायरेक्टर, NIESBUD, ए-23, सेक्टर-62, इंस्टीट्यूशन एरिया, नोएडा - 201309 (यूपी)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

Adblock test (Why?)


सरकारी नौकरी: राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान में 152 वैकेंसी, अधिकतम आयु 65 साल, सैलरी 2 ... - Dainik Bhaskar
Read More

Wednesday, December 27, 2023

New Year 2024 Business Horoscope: साल 2024 में राशि के अनुसार चुनें अपना बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई, नोटों ... - India TV Hindi

New Year 2024 Business Horoscope- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV New Year 2024 Business Horoscope

New Year 2024 Business Horoscope: अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो नए साल 2024 में राशि को ध्यान में रखकर व्यवसाय शुरू करें, इसमें सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यवसाय की सफलता में राशि का अहम योगदान होता है। किसी भी व्यक्ति के लिए व्यवसाय चुनना और फिर उसमें सफलता हासिल करना केवल उसके प्रयासों पर निर्भर नहीं करता है, बल्कि सही समय पर और सही दिशा में किए गए प्रयास काफी हद तक सफलता प्राप्त करने का कारक होते हैं।

कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी आपको नुकसान हो जाता है। कोई ऐसा व्यक्ति भी होता है जिसे बिना प्रयास किए भी लाभ मिलता रहता है। ऐसा सिर्फ किस्मत के बल पर नहीं होता। लेकिन इसके पीछे उस व्यक्ति की राशि, व्यवसाय का प्रकार और उस व्यवसाय से संबंधित ग्रह व्यक्ति को पूर्ण लाभ और सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से जानते हैं नए साल 2024 में राशि के अनुसार कौन सा व्यापार करना आपके लिए रहेगा लाभकारी।

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल माना जाता है और ये लोग अधिक प्रतिस्पर्धी होते हैं। इन्हें अर्थशास्त्र का बहुत अच्छा ज्ञान हो सकता है। मेष राशि वालों को शेयर बाजार में कारोबार शुरू करना चाहिए।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोग जीवन में बहुत व्यावहारिक और व्यवस्थित होते हैं। वृषभ राशि वाले शिक्षा से जुड़ा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यदि वे कोई स्कूल या कोचिंग शुरू करें तो यह उनके लिए फलदायी हो सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग अधिक बुद्धिमान और अपने परिवेश के प्रति जागरूक होते हैं। मिथुन राशि वाले पत्रकारिता से जुड़ा कोई व्यवसाय कर सकते हैं, इससे उन्हें जीवन में सफलता मिलेगी।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों का दयालु हृदय आपके व्यक्तित्व को गतिशील बनाता है। कर्क राशि वाले भी बहुत बुद्धिमान होते हैं और चिकित्सा से जुड़ा कोई भी पेशा कर्क राशि के लिए बेहतर विकल्प होता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग सबसे प्रभावशाली होते हैं। इनका स्वभाव इन्हें नेता बनाता है। सिंह रियल एस्टेट या कंस्ट्रक्शन से जुड़ा कोई बिजनेस कर सकते हैं। सिंह राशि यात्रा से जुड़ा कोई व्यवसाय भी कर सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोग बहुत विस्तार-उन्मुख लोग होते हैं और उनके पास तकनीकी ज्ञान होता है। अगर कन्या राशि वाले फार्मेसी से संबंधित व्यवसाय शुरू करते हैं तो यह उनके भविष्य के लिए अच्छा हो सकता है।

तुला राशि

जिम, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी या किसी डिज़ाइनिंग से संबंधित व्यवसाय का मालिक होना तुला राशि के लिए अच्छा हो सकता है। उनकी रचनात्मक और संवेदनशील मानसिकता व्यवसाय में उनके बहुत काम आएगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। उनमें लोगों की मदद करने का जुनून है. अगर वे एक एनजीओ शुरू करते हैं तो यह उनके लिए अच्छा होगा।

धनु राशि

धनु राशि के लोग सकारात्मक और जीवंत होते हैं। वे फ्लाइट अटेंडेंट, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी या सेल्स कंपनी जैसे व्यवसाय में सफल हो सकते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातक तार्किक और चतुर होते हैं। यह उनके लिए तकनीकी क्षेत्र में पेशेवर आईटी करियर बनाने का एक शानदार अवसर है। इस क्षेत्र में उनके अपार ज्ञान के कारण उनका व्यवसाय नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे इस व्यवसाय के लिए उपयुक्त हैं

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग स्वतंत्र विचारों वाले, रचनात्मक और भावुक व्यक्तित्व वाले होते हैं। वे संगीत, नृत्य या डिज़ाइन के व्यवसाय से जुड़ सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के लोग भावुक और संवेदनशील होते हैं, लेकिन जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण नया होता है। उनके लिए बेहतर होगा कि वे किसी ऐसे व्यवसाय से जुड़ें जो पेंटिंग या डिजाइनिंग जैसे उनकी रचनात्मकता को प्रदर्शित करता हो।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Scorpio Horoscope 2024: नए साल में पैसों के मामले में सावधान रहें वृश्चिक राशि के जातक, जानें साल 2024 में कैसा रहेगा आपकी राशि का हाल

Libra Horoscope 2024: आर्थिक, करियर, हेल्थ और प्रेम के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, पढ़ें नववर्ष का राशिफल

More Rashifal News

Adblock test (Why?)


New Year 2024 Business Horoscope: साल 2024 में राशि के अनुसार चुनें अपना बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई, नोटों ... - India TV Hindi
Read More

Sharad Pawar on Ram Mandir : राजकारण करातायेत की व्यवसाय ?; शरद पवारांची भाजपवर परखड टीका - ABP Majha

Sharad Pawar on Ram Mandir : राजकारण करातायेत की व्यवसाय ?; शरद पवारांची भाजपवर परखड टीका राम मंदिर बनल्याचा आनंद आहे..मात्र राम मंदिरावरुन भाजप राजकारण करतंय की व्यवसाय काही कळत नाही अशी टीका शरद पवार यांनी केलेय

Adblock test (Why?)


Sharad Pawar on Ram Mandir : राजकारण करातायेत की व्यवसाय ?; शरद पवारांची भाजपवर परखड टीका - ABP Majha
Read More

Sharad Pawar: 'मंदिरावरून राजकारण सुरू की व्यवसाय?'' | शरद पवारांचा भाजपवर हल्लाबोल | Marathi News - News18 लोकमत

Batmi 36 Jilhyachi : येत्या 22 जानेवारीला मूर्तीची प्राणप्रतिष्ठा केली जाणार... | Marathi News

Adblock test (Why?)


Sharad Pawar: 'मंदिरावरून राजकारण सुरू की व्यवसाय?'' | शरद पवारांचा भाजपवर हल्लाबोल | Marathi News - News18 लोकमत
Read More

Tuesday, December 26, 2023

व्यवसाय हो गया ठप, डीजे व साउंड सिस्टम के उपयोग की अनुमति दें - Dainik Bhaskar

सेंधवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के डीजे संचालकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक साउंड सिस्टम व लाउड स्पीकर की अनुमति देने की मांग की है।

साउंड व लाइट एसोसिएशन सेंधवा की ओर से एसडीएम अभिषेक सराफ को

Adblock test (Why?)


व्यवसाय हो गया ठप, डीजे व साउंड सिस्टम के उपयोग की अनुमति दें - Dainik Bhaskar
Read More

व्यवसाय हो गया ठप, डीजे व साउंड सिस्टम के उपयोग की अनुमति दें - Dainik Bhaskar

सेंधवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के डीजे संचालकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक साउंड सिस्टम व लाउड स्पीकर की अनुमति देने की मांग की है।

साउंड व लाइट एसोसिएशन सेंधवा की ओर से एसडीएम अभिषेक सराफ को

Adblock test (Why?)


व्यवसाय हो गया ठप, डीजे व साउंड सिस्टम के उपयोग की अनुमति दें - Dainik Bhaskar
Read More

Monday, December 25, 2023

आज का राशिफल, 26 दिसंबर 2023: कर्क राशि वाले नया व्यवसाय शुरू करने में सावधानी बरतें, साझेदारी में मिल सकता... - News18 हिंदी

आज 26 दिसंबर 2023 और दिन मंगलवार है. राशिफल के लिहाज से आज का दिन ऐसा होगा जब भाग्य आपके पक्ष में रहेगा. यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको सावधान रहना होगा और इसे साझेदारी में नहीं करना होगा, अन्यथा इसमें धोखा मिलने की पूरी संभावना है. अगर आपकी राशि कर्क है, तो आपको विस्तार से आज का राशिफल बता रहे हैं. इससे आप जान सकेंगे कि आज का दिन आपके लिए कैसा रह सकता है.

कर्क राशिफल ( 26 दिसंबर 2023)

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन ऐसा होगा जब भाग्य आपके पक्ष में रहेगा. यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको सावधान रहना होगा और इसे साझेदारी में नहीं करना होगा, अन्यथा इसमें धोखा मिलने की पूरी संभावना है. आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों पर ध्यान देंगे और उन्हें पूरा भी जरूर करेंगे, लेकिन इन सबके बीच आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण कार्यों का भी ध्यान रखना होगा. अत्यधिक मेहनत के कारण शाम को आप थकान महसूस करेंगे. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी.

भाग्यशाली रंग : भूरा
भाग्यशाली अंक: 2

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Adblock test (Why?)


आज का राशिफल, 26 दिसंबर 2023: कर्क राशि वाले नया व्यवसाय शुरू करने में सावधानी बरतें, साझेदारी में मिल सकता... - News18 हिंदी
Read More

वृष राशि वालों को मिलेगी व्यवसाय में सफलता - MSN

[unable to retrieve full-text content]

वृष राशि वालों को मिलेगी व्यवसाय में सफलता  MSN
वृष राशि वालों को मिलेगी व्यवसाय में सफलता - MSN
Read More

Sunday, December 24, 2023

Aaj Ka Dhanu Tarot Card: धनु राशि वालों को व्यवसाय में होगा लाभ, अचानक आ सकती है कोई बाधा - TV9 Bharatvarsh

Today Tarot Card Reading: धनु राशि के लिए द मून का कार्ड इस प्रकार के संकेत दे रहा है कि आज आप कार्य व्यापार में असमंजस और उलझन की स्थिति में बने रह सकते हैं. दूरदर्शी नजरिए के साथ तात्कालिक मामलों को हल करते हुए आगे बढ़ते रहें. लक्ष्यों को साधने का प्रयास बनाए रखें. व्यर्थ की आशंकाओं में न आएं. आकस्मिक बाधाओं से बचते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें. सजगता और सामंजस्य पर बल बनाए रखे.

भ्रम भटकाव की स्थिति से बचें. पेशेवरों की मदद से उचित दिशा पाने में सफल हो सकते हैं. करियर कारोबार में रुटीन गति बनी रहेगी. बड़ों और जिम्मेदारों की आज्ञा को बनाए रखेंगे. लगन परिश्रम से व्यवसायिक मामले पक्ष में बनाए रखेंगे. लेनदेन में सफल रहेंगे. कार्यगत दबाव में कमी आएगी.

कैसा रहेगा आज का दिन?

छोटे लोगों और अधिनस्थों की बातों को अधिक महत्व न दें. कामकाज में सहज प्रदर्शन बना रहेगा. समकक्षों सहयोगियों की मदद से हित साधने में सफल रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. लोभ प्रलोभन में आने से बचेंगे. लंबित कार्यांं में सूझबूझ बनाए रखेंगे. परिजन विश्वसनीय रहेंगे. रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा.

पेशेवरता एवं श्रमशीलता बल पाएगी. कागजी कार्रवाई में आगे रहेंगे. कामकाज में रुटीन रहेगा अनजान लोगों से दूरी रखें. विपक्षियों की सक्रियता कम होगी. अनुभव का लाभ उठाएं. लेनदेन में उधार से बचें. लापरवाही न करें. समझौतों में नियंत्रण बनाए रखें.

मौसमी सावधानियों पर ध्यान दें. कर्मठता पर जोर बनाए रखें. प्रतिभा व कौशल से आगे बढ़ें. कार्यगति संवारें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पुराने रोग उभर सकते हैं. जिम्मेदारी निभाएं. श्रमशीलता बनाए रहें.

लकी नंबर- 2 3 7 8

लकी कलर – सिंदूरी लाल

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Dhanu Tarot Card: धनु राशि वालों को व्यवसाय में होगा लाभ, अचानक आ सकती है कोई बाधा - TV9 Bharatvarsh
Read More

Bilaspur News: आईटीआर दाखिल नहीं करने से आगे नहीं बढ़ेगा व्यवसाय - Nai Dunia

यदि कोई व्यक्तिगत निर्धारिती विलंबित आईटीआर दाखिल करता है तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234 फ के तहत दंडात्मक विलंब शुल्क लगाया जाता है।

Publish Date: Sun, 24 Dec 2023 12:57 PM (IST)

Updated Date: Sun, 24 Dec 2023 12:57 PM (IST)

Bilaspur News: आईटीआर दाखिल नहीं करने से आगे नहीं बढ़ेगा व्यवसाय
कपिल सचदेव सीए

बिलासपुर। यदि कोई व्यक्ति वित्त वर्ष 2022-23 (एवाई 2023-24) के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की 31 जुलाई 2023 की समय सीमा से चूक गया है, तो आयकर कानून किसी को विलंबित आईटीआर दाखिल करने की अनुमति देते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 (एवाई 2023-24) के लिए विलंबित आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।

हालांकि, ध्यान रखें कि विलंबित आईटीआर दाखिल करने के लिए जुर्माना देना होगा। यदि कोई व्यक्तिगत निर्धारिती विलंबित आईटीआर दाखिल करता है तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234 फ के तहत दंडात्मक विलंब शुल्क लगाया जाता है। यदि किसी व्यक्तिगत निर्धारित कुल आय पांच लाख रुपये से अधिक है तो पांच हजार रुपये का दंडात्मक विलंब शुल्क लागू होगा।

यदि कुल कर योग्य आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है तो दंडात्मक विलंब शुल्क एक हजार रुपये होगा। आईटीआर दाखिल नहीं करने से कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा शासन की ओर से कड़ी कार्रवाई भी होगी। इसलिए समय रहते तक सभी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। दाखिल करते समय सभी प्रकार के दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। अपने संबंधित सीए से पहले सलाह ले। इससे आयकर जमा करने आसान होगा।

Adblock test (Why?)


Bilaspur News: आईटीआर दाखिल नहीं करने से आगे नहीं बढ़ेगा व्यवसाय - Nai Dunia
Read More

Friday, December 22, 2023

ब्राजील सरकार ने ब्राजील के कृषि व्यवसाय की ताकत और वैश्विक बाजार में चीनी के प्रभाव पर चीनीमंडी से विशेष बात की - ChiniMandi News

साओ पाउलो : ब्राज़ील एक वैश्विक कृषि महाशक्ति है और कृषि उत्पादों के प्रमुख निर्यातकों में से एक है।‘चीनीमंडी’ के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, ब्राजील सरकार ने अपने कृषि व्यवसाय की ताकत और वैश्विक बाजार पर चीनी के महत्वपूर्ण प्रभाव पर जोर दिया। व्यापार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के उप सचिव जूलियो रामोस ने कृषि में ब्राजील की प्रगति, विशेष रूप से चीनी उत्पादन में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में इसकी भूमिका पर चर्चा की।‘चीनीमंडी’ के साथ विशेष बातचीत से विश्वव्यापी कृषि उद्योग में सहयोग करने और अपनी पहचान बनाने के लिए ब्राजील के समर्पण का संकेत मिलता है।

उन्होंने कहा, ब्राजील की अर्थव्यवस्था में कृषि व्यवसाय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो देश की जीडीपी का लगभग एक चौथाई, निर्यात का लगभग आधा हिस्सा और आबादी के लगभग पांचवें हिस्से को रोजगार देता है। यह उत्पादक शक्ति न केवल हमारे 215 मिलियन निवासियों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि विश्व पोषण में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।

रामोस ने आगे कहा, अंतरराष्ट्रीय मंच पर, ब्राजील चीनी बाजार में एक निर्विवाद लीडर है, जैसा कि अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन (आईएसओ) ने नोट किया है।ब्राजील चीनी उत्पाद का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है।एथेनॉल उत्पादन में भी दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा देश है। उन्होंने कहा, इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक, हम चीनी-ऊर्जा परिसर से निर्यात में एक मील के पत्थर तक पहुंच गए, और लगभग 30 मिलियन टन निर्यात किया गया, जिसका कुल मूल्य 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। यह आंकड़ा 2022 के 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जो इस क्षेत्र की वृद्धि और ताकत को उजागर करता है। मुख्य आयातकों में चीन, भारत, अल्जीरिया, सऊदी अरब और नाइजीरिया हैं।

उन्होंने कहा, चीनी के अलावा हम ग्रीन कॉफी, संतरे का जूस और सोयाबीन के उत्पादन और निर्यात में अग्रणी हैं।यह सफलता उत्पादन के सभी चरणों में विशेष रूप से ब्राजीलियाई कृषि अनुसंधान निगम (एम्ब्रापा) की भूमिका के कारण है।पिछले चार दशकों में, अनाज उत्पादकता में 580% की वृद्धि हुई है, जबकि उत्पादन क्षेत्र में केवल 140% का विस्तार हुआ है, जिससे ब्राज़ील एक आयातक से दुनिया के प्रमुख अन्न भंडारों में से एक बन गया है।

रामोस ने कहा कि, भविष्य को देखते हुए ब्राजील को दुनिया की आबादी को खिलाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो 2050 तक 9.7 बिलियन तक पहुंच जाएगी। इस उद्देश्य के लिए, हमारा लक्ष्य 2050 तक कार्बन तटस्थता के लिए प्रतिबद्ध एक वैश्विक खाद्य आपूर्तिकर्ता बने रहना है।उन्होंने आगे कहा, भविष्य के लिए हमारी रणनीति टिकाऊ और वैज्ञानिक कृषि उत्पादन पर आधारित है। हमने 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के साथ कम कार्बन उत्सर्जन प्रौद्योगिकियों को लागू किया है, जैसे कि फसल-पशुधन-वन एकीकरण, बिना जुताई की खेती, जैव-इनपुट है, जिसका लक्ष्य दस वर्षों में 40 मिलियन हेक्टेयर की वसूली करना है।

रामोस ने कहा कि, ब्राजील खुद को वैश्विक पहुंच के साथ एक कृषि महाशक्ति के रूप में स्थापित कर रहा है। राष्ट्रपति लूला के नेतृत्व में, कार्लोस फेवरो के प्रबंधन के तहत कृषि और पशुधन मंत्रालय की रणनीतिक साझेदारी और व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय संबंध सचिव, रॉबर्टो पेरोसा के समर्थन से, हम बिना किसी आवश्यकता के विकास सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं। स्थिरता के मार्ग पर चलने के लिए सरकार और उत्पादक क्षेत्र के बीच यह तालमेल हमारे लिए मौलिक है। हमें विश्वास है कि हम इस संयुक्त प्रतिबद्धता की बदौलत दुनिया को भोजन का एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता बने रहेंगे।

Adblock test (Why?)


ब्राजील सरकार ने ब्राजील के कृषि व्यवसाय की ताकत और वैश्विक बाजार में चीनी के प्रभाव पर चीनीमंडी से विशेष बात की - ChiniMandi News
Read More

Thursday, December 21, 2023

खनन व्यवसाय पर दोहरा चरित्र अपना रही है भाजपा सरकार: दीपक बल्यूटिया | Janpaksh Aajkal - जनपक्ष आजकल

हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा सरकार पर खनन व्यवसाय को लेकर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां एक ओर भाजपा सरकार खनन कारोबार का निजीकरण कर खनन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों, डंपर स्वामियों और मजदूरों का शोषण कर रही है वहीं भाजपा नेता और विधायक मुख्यमंत्री से मिलने का ढ़ौग कर रहे हैं।
बल्यूटिया ने कहा कि गौला और नंधौर नदी में खनन में लगे 9,000 से अधिक वाहनों की फिटनेस आरटीओ से हटाकर निजी हाथों में दे दिया है। इससे जिस वाहन की फिटनेस आरटीओ में मात्र 2000 रुपए में हो जाती थी, उसे अब निजी फिटनेस सेंटर में कराने की बाध्यता कर दी गई है, जिसमें 8000 से अधिक का खर्चा वसूला जा रहा है। गौला में चलने वाले सभी वाहनों में जीपीएस को अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि यह वाहन मात्र 5 से 10 किलोमीटर की दायरे में ही चलते हैं। ऐसे में वाहन स्वामियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खनन की कमाई से अपना पेट भरना चाहती है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता श्री बल्यूटिया ने कहा कि इस भाजपा सरकार को आम जनता की जान की कोई परवाह नहीं है। इस समय समूचे क्षेत्र में बाघ और गुलदार का आतंक बना हुआ है। आम जनता को बाघ और गुलदार के आतंक से निजात दिलाना तो दूर अभी तक आदमखोर हो चुके बाघ या गुलदार को चिन्हित नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Ad
Ad
Ad

Adblock test (Why?)


खनन व्यवसाय पर दोहरा चरित्र अपना रही है भाजपा सरकार: दीपक बल्यूटिया | Janpaksh Aajkal - जनपक्ष आजकल
Read More

Wednesday, December 20, 2023

Panchkula News: व्यवसाय शुरू करने के नाम पर रिश्तेदार से 26 लाख ठगे - अमर उजाला

संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। व्यवसाय शुरू करने और पीजीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 26 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने रिश्तेदारों से व्यवसाय के लिए रुपये लिए। रुपये न लौटाने पर पीजीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। चंडीमंदिर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, पृथ्वी सिंह मोरनी निवासी ने शिकायत में बताया कि संजीव कुमार जिला मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी उनका रिश्तेदार है। उसका उनके घर आना-जाना लगा रहता है। इसके चलते शिकायतकर्ता ने अपने अन्य साथियों से आरोपी संजीव को मिलवाया था। वर्ष 2019 में आरोपी ने शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया और कहा कि वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है। उसे पैसों की जरूरत है। शिकायतकर्ता ने खुद और अपने रिश्तेदारों से कुल 26 लाख रुपये लेकर दे दिए।
जनवरी 2020 में शिकायतकर्ता व उनके रिश्तेदारों ने आरोपी से अपनी राशि वापस करने का अनुरोध किया, तब उसने बताया कि उसे व्यवसाय में घाटा हुआ है, इसलिए वह उक्त राशि वापस करने में सक्षम नहीं है। इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसकी पीजीआई चंडीगढ़ में अच्छे लिंक हैं। वह उनके बच्चों को पीजीआईएमईआर में नौकरी लगवा सकता है। आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ताओं से प्राप्त राशि की वापसी के बदले में वह नौकरी लगवा देगा।
आरोपी ने दिया नियुक्ति पत्र

इस बीच आरोपी ने शिकायतकर्ता के बेटे के नाम पर 18 मार्च 2020 को एक नियुक्ति पत्र यह आश्वासन देकर सौंप दिया कि उसे नियमित आधार पर एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) के रूप में नियुक्त किया गया है। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग पीजीआई में 30 हजार रुपये के मासिक वेतन पर। आरोपी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह थोड़े समय के भीतर शिकायतकर्ता के अन्य बच्चों के लिए नौकरियों का प्रबंधन करेगा।

पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि दिया गया नियुक्ति पत्र जाली है। उसके बाद उन्होंने आरोपी से संपर्क किया और उससे अपने पैसे वापस करने को कहा। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। चंडीमंदिर थाना एसएचओ ललित शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगामी जांच जारी है।

Adblock test (Why?)


Panchkula News: व्यवसाय शुरू करने के नाम पर रिश्तेदार से 26 लाख ठगे - अमर उजाला
Read More

इस महिला ने अपने हुनर को बनाया व्यवसाय, खड़ा कर दिया लाखों का कारोबार, आज सैकड़ों को दे रही रोजगार - News18 हिंदी

अभिषेक तिवारी/ दिल्ली: कारोबार में सफल होने के लिए व्‍यक्ति का बहुत ज्यादा पढ़ा-लिखा या फिर अमीर होने की जरूरत नहीं होती है. अगर व्यक्ति के पास हुनर, मेहनत और संघर्ष की भावना है, तो वह कुछ भी कर सकता है. इस बात को दिल्ली की एक महिला ने साबित कर दिखाया है. यह महिला कड़ाई और क्रोशिया की कला की सहायता से आज गरीब और विधवा महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही है और उन्हें इस काम में प्रशिक्षित भी कर रही है.

लोकल 18 की टीम से बात करते हुए फरहाना खान ने बताया कि मैं कढ़ाई और क्रोशिया की कला बचपन से जानती थी और इसे सिर्फ घर में ही करती थी. लेकिन फिर दिमाग में आइडिया आया क्यों ना इसी कला को व्यवसाय बना लिया जाए. उसके बाद मैंने अपने साथ कुछ महिलाओं की टीम बनाई और अपने प्रोडक्ट को बाजार में बेचना शुरू कर दिया. इस समय हम कपड़े, बैग, चादर, और पर्स आदि बनाते हैं. इस समय मेरे साथ 200 महिलाएं कार्य कर रही हैं.

15 से 20 हजार महीना कमा रहीं महिलाएं
फरहाना खान ने बताया कि हमारे यहां गरीब और विधवा महिलाएं काम करने के लिए आती हैं. उन्होंने बताया कि मैं उन्हें प्रशिक्षित भी करती हूं, जिससे वह कुछ पैसे कमा सकें. इस वक्त हमारी कंपनी में 200 महिलाएं और 50 पुरुष काम कर रहे हैं. जो यहां से हर महीने आसानी से 15 से 20 हजार की कमाई कर लेते हैं. इस बिजनेस में जो भी प्रॉफिट होता है, उसे मैं ज्यादा नहीं लेती हूं और मैं अपने साथ काम कर रही महिलाओं में बांट देती हूं. अगर आप भी इनके साथ जुड़ना चाहते हैं, तो इस पते पर लक्ष्मी नगर और पुरानी दिल्ली में FARAHAN KHAN-EMBR. & CROCH पर पहुंच सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर 9971687311 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Success Story

Adblock test (Why?)


इस महिला ने अपने हुनर को बनाया व्यवसाय, खड़ा कर दिया लाखों का कारोबार, आज सैकड़ों को दे रही रोजगार - News18 हिंदी
Read More

समूह बनाकर महिलाओं ने शुरू किया यह व्यवसाय, खूब हो रहा मुनाफा, बन गईं आत्मनिर्भर - News18 हिंदी

संजय यादव/बाराबंकी: आज महिला सशक्तिकरण गति पकड़ चुकी है. महिला समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. बदलती हुई सोच हो, या फिर सरकार और समाज का सहयोग, इस गति को आगे बढ़ाने में योगदान भी दे रहा है और संरक्षण भी. बाराबंकी जिले में भारत सरकार और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर तमाम महिला उद्यमी अलग-अलग क्षेत्रों में कीर्तिमान गढ़ रही हैं. इसी कड़ी में बाराबंकी के बिशनपुर और चैनपुरवा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भर बन रही है.

इन महिलाओं के लिए मधुमक्खी पालन का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. जिसमें सहायता समूह की तमाम महिलाएं पहुंची और उन्होंने मधुमक्खी पालन के बारे में और भी जानकारी हासिल की. बता दें कि सहायता समूह की महिलाओं को डाबर कंपनी सहयोग कर रही है और मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स उपलब्ध करा रहे हैं.

महिला उद्यमी पेश कर रहीं मिसाल

डाबर के बायो रिसोर्स डिविजन के अध्यक्ष डॉ पंकज प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि देश मे मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए डाबर प्रयास कर रहा है. डाबर की तरफ से लोगों को प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है व बॉक्स भी प्रदान किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए स्टाल को देखा व शहद बनाने की बारीकियों को समझा. आयोजक निमित्त सिंह मधुमक्खी वाला ने मुख्य अथिति को मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया.

सरकार मधुमक्खी पालन को दे रही बढ़ावा

कृषि उत्पादन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश के किसान धान गेंहू उत्पादन के साथ-साथ मधुमक्खी का भी पालन करें. जिस इलाके में मधुमक्खी का पालन किया जाता है उस इलाके में फसल की पैदावार बढ़ जाती है. वैसे तो बाराबंकी में काफी संख्या में सहायता समूह की महिलाएं मधुमक्खी पालन कर आज आत्मनिर्भर बन रही हैं. डाबर के सहयोग से मधुमक्खी पालन को बड़े स्तर पर ले जाना है.

मधुमक्खी पालन से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

वहीं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया हम लोग लोन लेकर मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. करीब हम लोगों के पास 120 डिब्बे हैं. जिनसे अच्छा शहद निकल रहा है और इस शहद का हमें अच्छा रेट भी मिल रहा है जिससे हम लोगों की आमदनी बढ़ गई है. इसी से हम अपना लोन भी चुका रहे हैं और हम लोगों को चार पैसे भी बच रहे हैं. आज महिलाएं रोजगार करके आत्मनिर्भर बन रही है.

Tags: Hindi news, Local18, UP news

Adblock test (Why?)


समूह बनाकर महिलाओं ने शुरू किया यह व्यवसाय, खूब हो रहा मुनाफा, बन गईं आत्मनिर्भर - News18 हिंदी
Read More

कारीगरों-शिल्पकारों को मिलेगा 500 रुपए का मानदेय: पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jhunjhunu
  • PM Vishwakarma Yojana Will Be Effective, People Associated With Traditional Business Will Get Training, They Will Get Honorarium Of Rs 500 Per Day During The Training Period.

झुंझुनूं10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कारीगरों-शिल्पकारों को योजना का फायदा देने के लिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। - Dainik Bhaskar

कारीगरों-शिल्पकारों को योजना का फायदा देने के लिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े कारीगरों-शिल्पकारों को संबल मिलेगा। इनके उत्थान के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। इस योजना में कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा पोर्टल या कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योजना के तहत कारीगरों शिल्पकारों को उनकी कला से संबंधित

Adblock test (Why?)


कारीगरों-शिल्पकारों को मिलेगा 500 रुपए का मानदेय: पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग - Dainik Bhaskar
Read More

अमेरिका के छोटे व्यवसाय उच्च ब्याज दरों के साथ संघर्ष कर रहे हैं द्वारा Investing.com - Investing.com भारत

अमेरिका के छोटे व्यवसाय उच्च ब्याज दरों के साथ संघर्ष कर रहे हैं

संयुक्त राज्य अमेरिका में, उच्च ब्याज दरों के परिणामस्वरूप छोटे व्यवसायों को बढ़े हुए वित्तीय दबावों का सामना करना पड़ रहा है, जो मुद्रास्फीति से उत्पन्न चुनौतियों को जटिल बना रहे हैं। रॉन हॉल, जिन्होंने लघु व्यवसाय प्रशासन (SBA) ऋण के साथ हैरोगेट, टेनेसी में एक सैंडविच की दुकान खोली, एक ऐसा उद्यमी है जो दबाव महसूस कर रहा है। मई 2022 में उनके ऋण की ब्याज दर 7% से बढ़कर 11% से अधिक हो गई, जिससे उनके मासिक भुगतान में लगभग 1,000 डॉलर की वृद्धि हुई। इसने उनके व्यवसाय को काफी प्रभावित किया है, दैनिक बिक्री को कम किया है और उन्हें अपने कर्मचारियों की संख्या को आधा करने के लिए मजबूर किया है।

एलाइनेबल द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि इसके 58% छोटे व्यवसाय सदस्य उच्च ब्याज दरों से नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रहे हैं, जो जून में 45% से उल्लेखनीय वृद्धि है। इसके अतिरिक्त, 24% ने बताया कि नए SBA ऋणों को चुकाना या सुरक्षित करना बहुत कठिन हो गया है।

इन चुनौतियों के बावजूद, कुछ सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। मुद्रास्फीति कम हो रही है, और फेडरल रिजर्व ने पिछले सप्ताह दरों को स्थिर रखा, जो 2024 में संभावित दरों में कटौती का संकेत देता है। इसने “सॉफ्ट लैंडिंग” की उम्मीदें जगा दी हैं, जहां मुद्रास्फीति के लक्ष्यों को बड़ी आर्थिक मंदी के बिना पूरा किया जाता है। जेफ़रीज़ के वरिष्ठ अमेरिकी अर्थशास्त्री थॉमस सिमंस के अनुसार, जबकि मौजूदा माहौल विस्तार के लिए अनुकूल नहीं है, कई छोटे व्यवसाय नकदी-प्रवाह सकारात्मक बने हुए हैं।

ऋण चूक, जो महामारी राहत प्रयासों के कारण कम हुई, बढ़ रही है, लेकिन महामारी से पहले के स्तर से नीचे बनी हुई है। इसके अलावा, श्रम बाजार में लचीलापन दिखाई देता है, पिछले महीने अमेरिकी नौकरी की वृद्धि में तेजी आई है और बेरोजगारी घटकर 3.7% रह गई है।

फिर भी, उच्च ब्याज दरों के कारण छोटी कंपनियों के बीच व्यापक दिवालिया नहीं हुआ है। अमेरिकन बैंकरप्सी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष सोनीत कपिला ने पिछले एक साल में फाइलिंग में मामूली वृद्धि दर्ज की, जिसका श्रेय केवल ब्याज लागतों के बजाय समग्र आर्थिक दबावों को दिया गया।

काम पर रखने की बाधाएं एक और चिंता का विषय है, जिसमें 58% छोटे व्यवसाय नए कर्मचारियों को वहन करने में असमर्थ हैं, जो पिछले महीनों की तुलना में अधिक है। ब्रेमेन, इंडियाना में एक मेटल फाउंड्री, बीसीआई सॉल्यूशंस के सीईओ जेबी ब्राउन ने महामारी से पहले से 35% वेतन के साथ इन लागत दबावों का प्रत्यक्ष अनुभव किया है। इसके बावजूद, ब्राउन ने दक्षता और उत्पादन बढ़ाने के लिए एक नई मशीन में $7 मिलियन का निवेश करके एक परिकलित जोखिम लिया है।

फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने स्वीकार किया कि उच्च ब्याज दरों ने निश्चित व्यापार निवेश को कम कर दिया है, एक प्रवृत्ति जो ब्राउन के फैसले के विपरीत है। इस बीच, हॉल ने अपने एसबीए लोन को कम ब्याज दर पर होम इक्विटी लोन से बदलने में कामयाबी हासिल की, हालांकि उन्होंने विस्तार की योजनाओं को छोड़ दिया है और अब उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने का पछतावा है।

मौजूदा आर्थिक परिदृश्य छोटे व्यवसायों के लिए एक मिश्रित तस्वीर पेश करता है, जिसमें कुछ अनुकूलन के तरीके ढूंढते हैं और कुछ लोग बढ़ती लागत और उधार दरों के बीच बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रॉयटर्स ने इस लेख में योगदान दिया।

यह लेख AI के समर्थन से तैयार और अनुवादित किया गया था और एक संपादक द्वारा इसकी समीक्षा की गई थी। अधिक जानकारी के लिए हमारे नियम एवं शर्तें देखें।

Adblock test (Why?)


अमेरिका के छोटे व्यवसाय उच्च ब्याज दरों के साथ संघर्ष कर रहे हैं द्वारा Investing.com - Investing.com भारत
Read More

Tuesday, December 19, 2023

Subsidy On Beekeeping | खुशखबरी | व्यवसाय शुरू करने के लिए मधुमक्खी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी, घर बैठे करें आवेदन - Choupalsamachar.in

किसानों के लिए सुनहरा अवसर ! मधुमक्खी पालन (Subsidy on beekeeping) के लिए दी जायेगी 90% सब्सिडी..

Subsidy on beekeeping | मधुमक्खी पालन ग्रामीण क्षेत्रों के मुनाफा देने वाले व्यवसायों में से एक माना जाता है। बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय से जुड़कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। सरकार भी किसानों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है।

इसी कड़ी में राज्य सरकार किसानों को मधु मक्खी पालन व्यवसाय पर बंपर सब्सिडी देने जा रही है, यदि आप योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक है तो, Subsidy on beekeeping में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। मधु मक्खी पालन व्यवसाय किसानों के लिए किस तरह फायदे का सौदा हो सकता है एवं यदि आप सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते है तो, किस तरह घर बैठे योजना में आवेदन कर सकते है। आर्टिकल में जानें पूरी जानकारी..

15 दिसंबर से योजना में आवेदन शुरू हुए

Subsidy on beekeeping | मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाने का सबसे अच्छा साधन है। मधुमक्खी पालन का बिजनेस बाकी अन्य व्यवसाय से कहीं अधिक कमाई कमाकर देता है। इस बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक तौर पर मदद की जाती है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने राज्य में मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

दरअसल, राज्य सरकार मधुमक्खी पालन के लिए लगभग 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। यानी किसानों को लागत का कुल 10 प्रतिशत स्वयं वहन करना होगा। यह सब्सिडी Subsidy on beekeeping किसानों को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम 2023-24 के तहत दी जा रही है। सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2023 से शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों को रोटावेटर, कल्टीवेटर व पावर स्प्रेयर पर राज्य सरकार देगी 80 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे मिलेगा लाभ..

राज्य सरकार किसानों को देगी बंपर सब्सिडी

Subsidy on beekeeping | राज्य सरकार, कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य के एससी/एसटी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी और सामान्य किसानों को करीब 75 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि सरकार ने मधुमक्खी कॉलोना (बक्सा+छत्ता) यूनिट के लिए लगभग 3,800 रुपये तक तय किए है। इसके अलावा राज्य के किसानों को मधुमक्खी निष्कासन यंत्र एवं फूड ग्रेड कंटेनर तैयार करने के लिए 19,000 रुपये तय किए है।

मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी लेने के लिए यहां करें आवेदन

यदि आप बिहार राज्य के है, तो यह Subsidy on beekeeping योजना आपके लिए है। बता दे की, बिहार सरकार राज्य के किसानों के लिए सब्सिडी की सुविधा देने जा रही है। यदि आप बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानों को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल पोर्टल पर मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम के आवेदन कर सकते है। फिर जरूरी विवरणियों की प्रविष्टि करते हुए आवेदन फॉर्म को भरें।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

अगर आपको मधु मक्खी पालन सब्सिडी के लिए Subsidy on beekeeping आवेदन के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आती है या फिर आप मधुमक्खी पालन की सब्सिडी से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से भी संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा

👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Adblock test (Why?)


Subsidy On Beekeeping | खुशखबरी | व्यवसाय शुरू करने के लिए मधुमक्खी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी, घर बैठे करें आवेदन - Choupalsamachar.in
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...