Rechercher dans ce blog

Thursday, December 30, 2021

कम पढ़े लिखे युवा भी शुरू कर सकेंगे अपना व्यवसाय, क्योंकि पशुपालन करेगा आर्थिक मदद - Krishi Jagran Hindi

Animal Husbandary

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपने कम पढ़ाई की है और इस वजह से अच्छा रोजगार नहीं मिल पा रहा है, तो पशुपालन विभाग ने डेयरी व पशु आहार से संबंधित स्वरोजगार देने की नई पहल की है. अगर आप भी पैसा कमाने की चाहत रखते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश का पशुपालन विभाग युवाओं को पशु क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण देने की सहयता प्रदान कर रहा है. आप भी इसका लाभ उठा कर अपना  व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. केंद्र सरकार की समंवित स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी या पशुपालन से संबंधित कारोबार के लिए ऋण दिया जायेगा. इस योजना के तहत आप भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन (How To Apply)

जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन माध्यम के जरिये आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://ahidf.udyamimitra.in/  पर आवेदन करना होगा. इसका अलावा आप पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805141 पर भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें छोटे उद्योग से लेकर बड़े उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया जा सकता है.

मिली जानकरी के अनुसार, डेयरी, पशु आहार से संबंधित प्रोजेक्टर बनाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके आवेदन की स्वीकृत के बाद संबंधित बैंक आपको योजना के अनुरूप ऋण देगा.

इस खबर को भी पढें - पशुपालन के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़ें पूरी खबर

उद्देश्य (Objective )

राज्य के युवाओं को व्यापार करने का  मौका एवं  बेरोजगारी को कम  करने के लिए  केंद्र सरकार ने इस तरह की पहल की है. यह पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी साबित होगी.   

प्रेजेक्ट के आधार पर ऋण मिलेगा (Loan Will Be Given On Project Basis)

पशुपालन से संबंधित प्रोजेक्ट के आधार पर युवाओं को ऋण की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा  बैंक आपके प्रोजेक्ट के अनुसार ही  ऋण देगा. इस ऋण में  ब्याज पर तीन प्रतिशत की छूट होगी, जिसे पशुपालन विभाग वहन करेगा.

Adblock test (Why?)


कम पढ़े लिखे युवा भी शुरू कर सकेंगे अपना व्यवसाय, क्योंकि पशुपालन करेगा आर्थिक मदद - Krishi Jagran Hindi
Read More

सरकार वापस ले कपड़ा व्यवसाय पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला : कमलनाथ - Univarta

भोपाल, 30 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कपड़ा व्यवसाय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर सरकार पर हठधर्मिता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कपड़़ा व्यवसायियाें के साथ खड़ी है और सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हाेंने पहले भी कहा था कि कपड़े पर एक जनवरी से जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का निर्णय जनविरोधी है। कपड़ा व्यवसायी इसका विरोध कर रहे है, इससे कपड़ा व्यवसाय तबाह हो जायेगा।

Adblock test (Why?)


सरकार वापस ले कपड़ा व्यवसाय पर जीएसटी बढ़ाने का फैसला : कमलनाथ - Univarta
Read More

Wednesday, December 29, 2021

पीएम स्वनिधि योजना : व्यवसाय के लिए सरकार से मिलेंगे 10 हजार रुपए - Tractor Junction

जानें, क्या है पीएम स्वनिधि योजना और इसमें आवेदन की प्रक्रिया और दस्तावेज

केंद्र सरकार की ओर से देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार विशेषकर किसानों और जो लोग छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करते हैं, उन लोगों को आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने रेहड़ी, पटरी पर ठेला, थड़ी लगाकर व्यवसाय करने वालों के लिए खास योजना चला रखी है। इसके तहत इन्हें अपना व्यापार शुरू करने में मदद प्रदान की जाती है। सरकार इन्हें बहुत ही कम ब्याज पर बैंक से 10 हजार रुपए का ऋण बिना गारंटी के प्रदान कर रही है। बता दें कि कोरोना काल के दौरान कई लोगों के रोजगार खत्म हो गए तो कई लोग आर्थिक कारणों से अपना रोजगार फिर से शुरू नहीं कर पा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने स्वनिधि योजना चलाई रखी है ताकि छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोग फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

क्या है पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme)

सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर ब्याज की दर भी कम होगी। बता दें कि कोरोना काल के दौरान रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इनकी आजीविका पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से ऐसे लोगों की मदद के लिए पीएम स्वनिधि योजना चला रखी रहै। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक जून को हुई 2020 केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई थी।

PM Svanidhi Scheme : किन लोगों को मिलेगा बिना गारंटी के लोन

देश में कई लोग ऐसे हैं, जो स्ट्रीट वेंडिंग यानि रेहड़ी पटरी व्यवसाय से जुड़े हैं। वह आजीविका के लिए गली-गली घूमकर, फुटपाथ या रास्ते पर ठेला लगाकर सब्जी, फल, तैयार खाने की चीजें, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़े, किताब-कॉपी वगैरह बेचते हैं। इसमें नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री की सेवाएं भी शामिल हैं। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से 10 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएम स्वनिधि योजना 2021 : लोन पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ

स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। इसके लिए कोई गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है। इस योजना की खास बात ये हैं कि अगर आप इस लोन को समय पर वापस कर देते हैं, तो सब्सिडी का भी फायदा मिलता है।

पीएम स्वनिधि योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी

जो भी लाभार्थी इस योजना के पात्र होंगे, उनको इसके तहत 7 फीसदी सालाना लोन की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही आधार भेजी जाएगी। अगर आप लोन का समय पर पेमेंट करते हैं, तो आपकी सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी। इसके अलावा इस स्कीम के तहत रेहड़ी पटरी वालों को लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी एवं लोन का पेमेंट मंथली किस्तों में कर सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना के लिए कितनी राशि का है बजट

सरकार की ओर से स्ट्रीट वेंडरों की मदद के लिए इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रुपए की राशि रखी है। इस राशि को सस्ती दर लोन उपलब्ध कराने और सब्सिडी पर खर्च किया जाएगा। सब्सिडी का लाभ लाभार्थी के खातें में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना से 50 हजार स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित होंगे।

पीएम स्वनिधि योजना से होने वाले लाभ

  • जो भी रेहड़ी-पटरी, ठेले या सडक़ किनारे दुकान चलाकर अपना छोटा कारोबार करते हैं, वे प्रधानमंत्री 10,000 रुपए लोन योजना से ऋण उठाकर नए सिरे से अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं।
  • योजना से जुडऩे के बाद 10,000 का लोन लाभार्थी को दिया जाता है।
  • पात्र व्यक्ति आवेदन कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है।
  • यह ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है, जिसे आप आसान सी मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
  • यदि आप कोई किस्त चूक जाते हैं तो इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त पेनेल्टी चार्ज नहीं लिया जाता।
  • इस योजना में 9 प्रतिशत से भी कम ब्याज दर पर यह ऋण दिया जाता है।
  • यह ऋण से लेने वाले व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर को भी जोड़ा गया है, यदि वह समय पर ऋण चुकता है तो इससे उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है और वह दोबारा लोन ले सकता है व अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकता है।
  • समय पर लोन जमा करने पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाती है।

पीएम स्वनिधि योजना में कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा।

•    सबसे पहले आवेदक को स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/3akhK4O पर जाना होगा।
•    इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
•    इस होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन? दिखाई देगा।
•    इसमें 3 स्टेप को ध्यान से पढ़ कर व्यू मोर पर क्लिक करें।
•    ऐसा करने पर आपको तमाम नियम और शर्तें डिटेल में दिखाई देंगी।
•    इस पेज पर आपको व्यू/डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा। यह पहले पॉइंट के नीचे नीले रंग से हाईलाइट होता है।
•    इसके बाद आपके सामने स्वनिधि स्कीम का फॉर्म खुल जाएगा। यह फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होगी।
•    एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
•    सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
•    इसके बाद इस फार्म को इस योजना के लिए अधिकृत किए गए संस्थान में जमा कराना होगा।

अधिकृत संस्थानों की सूची कैसे देंखें

•    यह लिस्ट भी आपको वहीं दिखेगी जहां से आपने फॉर्म डाउनलोड किया है।
•    होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन सेक्शन में व्यू मोर पर क्लिक करना होगा।
•    फिर बाईं ओर लेंडर्स लिस्ट का विकल्प दिखेगा।
•    इस पर क्लिक करने पर आपके सामने लोन देने वाले संस्थानों की सूची आए जाएगी।

पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन हेतु आवश्यक  दस्तावेज

पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं-

•    आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
•    आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता विवरण यानि पासबुक की कॉपी
•    आवेदक का रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर (जो आपने फॉर्म में दिया है)
•    व्यवसाय या दुकान का विवरण

पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

•    लोन का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।
•    लोन उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले इस तरह के कार्य में लगे थे।
•    इस लोन की योजना की अवधि मार्च 2022 तक ही है। इससे पहले इस योजना में आवेदन किया जा सकता है।
•    इस योजना का लाभ शहरी, ग्रामीण क्षेत्र और सेमी अर्बन, रेहड़ी पटरी पर दुकान या छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले ले सकते हैं।
•    इस लोन के ब्याज पर सब्सिडी मिलती है वो सीधा लोन लेने वाले के अकाउंट में तिमाही आधार पर ट्रांसफर हो जाती है।

पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

पीएम किसान स्वनिधि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ift.tt/3akhK4O पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के लिए अधिकृत बैंक/संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Adblock test (Why?)


पीएम स्वनिधि योजना : व्यवसाय के लिए सरकार से मिलेंगे 10 हजार रुपए - Tractor Junction
Read More

हेलो नईदुनिया इंदौर-अब कृषि प्रबंधन-व्यवसाय में होने लगे एमबीए - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 29 Dec 2021 02:13 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रबंधन का क्षेत्र धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कई नए विषय प्रबंधन में जुड़ चुके है, जिसमें विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने में लगे हुए है। इन दिनों कृषि प्रबंधन-कृषि व्यवसाय, पर्यावरण प्रबंधन, आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में एमबीए होने लगा है। अगले पांच साल के भीतर कृषि क्षेत्र में प्रबंधन की मांग बढ़ने लगेगी, क्योंकि फसल को बाजार तक पहुंचना, निर्यात-आयात में प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है। वैसे करियर बनाने से पहले बाजार की दिशा को परखकर विद्यार्थी पाठ्यक्रम का चयन करें।

यह बात देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी के पूर्व निदेशक व शिक्षाविद डा. पीएन मिश्रा ने कहीं। मंगलवार को हेलो नईदुनिया कार्यक्रम के तहत उन्होंने प्रबंधन क्षेत्र से जुड़े सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस आने के बाद बाजार काफी उथल-पुथल हो चुका है। कई कंपनियां आर्थिक रूप से कमजोर हो चुकी है। नौकरियां और व्यवसाय के अवसर कम हुए हैं। ऐसी स्थिति में लोगों में अवसाद की शिकायत बढ़ने लगी हैं। बीमारी से बाहर निकलने के लिए भी प्रबंधन शुरू होने लगा है। इन दिनों बेंगलुरु के एक शैक्षणिक संस्थान ने मैनेजमेंट इन मेंटल हेल्थ शुरू किया है। मुख्यत: यह पाठ्यक्रम चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए संचालित किया जा रहा है। वैसे विदेशों में कई विश्वविद्यालय में इस प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

सवाल: बीकाम-एमकाम कर चुका हूं। अब प्रबंधन सीखने की इच्छा है, लेकिन कोर्स में प्रवेश की उम्र निकल चुकी है। अब अध्ययन के लिए क्या करना चाहिए-राजू अग्रवाल

जवाब : सबसे पहले आपको यह जानकारी देना चाहता हूं कि उम्र का बंधन पढ़ाई को लेकर खत्म हो चुका है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति कभी भी पढ़ाई शुरू कर सकता है। वैसे नौकरीपेशा और व्यवसाय करने वालों के लिए डीएवीवी से एमबीए (एक्जीक्यूटिव) और एमबीए (डीई) कोर्स संचालित होते हैं। आपकी सुविधानुसार प्रबंधन की पढ़ाई की जा सकती है।

सवाल : कौन-कौन से क्षेत्र में प्रबंधन की जरूरत पड़ती है। क्या नौकरी के साथ एमबीए किया जा सकता है-हुकुमचंद कटारिया

जवाब: विपणन, वित्त, आपरेशन प्रबंधन, एचआर ये प्रमुख प्रबंधन के क्षेत्र है। इन दिनों कई नए क्षेत्र को प्रबंधन के दायरे से जुड़ा जा रहा है। कृषि, हास्पिटल मैनेजमेंट, ई-कामर्स, पर्यटन, पर्यावरण आदि क्षेत्र शामिल है। नौकरी करते हुए भी प्रबंधन की पढ़ाई कर सकते है। कई विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम संचालित कर रहे है। कुछ शैक्षणिक संस्थाएं आनलाइन एमबीए भी करवा रही है।

सवाल : बेटी ने कृषि विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। क्या कृषि से जुड़े क्षेत्र में प्रबंधन की पढ़ाई कर सकते है- असलम दुलावत

जवाब: कृषि क्षेत्र अब काफी विस्तृत हो चुका है। उसमें भी प्रबंधन पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है। मगर अभी बहुत कम लोग कृषि प्रबंधन पढ़ा रहे हैं। कृषि प्रबंधन, कृषि व्यवसाय नाम से देशभर में अलग-अलग संस्थानों में कोर्स करवाए जा रहे हैं। इन दिनों कई प्रबंधन संस्थान कोर्स संचालित करने में जुट गए है।

सवाल: बेटे ने बीकाम की पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन उसे प्रबंधन से जुड़े क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए कौन-सा कोर्स करना बेेहतर होगा-बीएस राठौड़

जवाब: स्नातक की पढ़ाई कामर्स में कर रखी है। निश्चित ही उसकी रुचि कामर्स विषय में रहेगी। स्नातकोत्तर भी इस विषय में करना उचित होगा। कामर्स से जुड़े कई क्षेत्रों में प्रबंधन पढ़ाया जा रहा है। जैसे ई-कामर्स, फारेन ट्रेड, बिजनेस इकानोमी, इंटरनेशनल बिजनेस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है। डीएवीवी से इन पाठ्यक्रम में एमबीए करवाया जाता है। यहां तक ओपन विश्वविद्यालय से भी एमबीए की पढ़ाई कर सकते है।

सवाल: टीचर्स ट्रेनिंग की पढ़ाई मैंने पूरी कर ली है और मैं अपना स्कूल संचालित करना चाहता हूं। भविष्य बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए- वेदप्रताप राय

जवाब: टीचर्स ट्रेनिंग करना बेहद अच्छा निर्णय है। बीएड करने के बाद स्कूल में पढ़ाया जा सकता है। वैसे स्कूल संचालन करने का भी अच्छा फैसला है। उसका प्रबंधन आपको खुद करना होगा।

Posted By: gajendra.nagar

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


हेलो नईदुनिया इंदौर-अब कृषि प्रबंधन-व्यवसाय में होने लगे एमबीए - Nai Dunia
Read More

Tuesday, December 28, 2021

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसाय के लिए उपयोग, 4 सिलेंडर सहित सामग्री जब्त - NavaBharat

LPG gas cylinder
File Pic

अकोला. एसपी के विशेष दल को मिली सूचना के आधार पर विशेष दल ने छापे मारी कर 4 घरेलू गैस सिलेंडर सहित कुल 48,500 रू. का माल जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के विशेष दल को सूचना मिली थी कि स्थानीय खरप रोड, गंगा नगर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा है.

इस सूचना के आधार पर दल ने खरप रोड पर गंगा नगर 2 स्थित उदयराम पुरबिया की सिद्धेश्वर आईस्क्रीम फैक्ट्री में छापेमारी की. तब इस आईस्क्रीम फैक्ट्री में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसाय के लिए किए जाने की बात उजागर हुई.

जिससे दल ने कार्रवाई करते हुए यहां से चार घरेलू गैस सिलेंडर, दो गैस सिगड़ी, दो लोहे की कढाई इस तरह कुल 48,500 का माल जब्त कर आरोपी के खिलाफ पुराना शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पीआई विलास पाटिल और उनके दल के पुलिस कर्मियों ने की है. 

Adblock test (Why?)


घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसाय के लिए उपयोग, 4 सिलेंडर सहित सामग्री जब्त - NavaBharat
Read More

Monday, December 27, 2021

बकरी पालन को बनाएं व्यवसाय, सरकार दे रही अनुदान - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, मधेपुरा : बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बहुत कम पूंजी में छोटे स्थानों पर शुरू किया जा सकता है। जिले के सीमांत व छोटे किसान आज के समय में बकरी पालन कर उसके दूध व मांस से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उक्त बातें जिला गव्य विकास पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने कही।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं व्यवसायिक रूप से बकरियों के खाल, बाल और रेशे का भी काफी महत्व है। बकरियों के गोबर का प्रयोग खेती में खाद के रूप में किया जाता है जो अन्य गोबर की तुलना में काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि बकरी पालन में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकती हैं। इसके लिए महिला किसानों को बकरियों के प्रजनन, आहार, होने वाली बीमारियां और स्वास्थ्य प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण लेना आवश्यक है। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अनुदान का भी व्यवस्था की गई है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बकरी पालन को बनाएं व्यवसाय, सरकार दे रही अनुदान - दैनिक जागरण
Read More

Sunday, December 26, 2021

इन व्यवसाय के कारोबारियों पर आज चंद्रमा बरसाएगा कृपा, जानिए कितना होगा फायदा, क्या कहते है सितारे - दैनिक जागरण

बरेली, जेएनएन। Daily Horoscope : बरेली की राशि वृषभ है, और चंद्रमा कन्या राशि में गतिशील है। ज्योतिष के अनुसार बरेली की राशि से चंद्रमा पंचम भाव में स्थित है। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा के मुताबिक पंचम भाव का चंद्रमा बेहद ही उन्नति कारक होता है। सौंदर्य प्रसाधन ,कागज, प्रिंटिंग प्रेस,अन्न, शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। साथ ही कन्या, तुला, मीन, मेष, वृषभ राशि के जातकों का चंद्रमा अपनी पूर्ण कृपा की बारिश करेगा। सभी मनोरथों की पूर्ति के लिए आज भोलेनाथ को गन्ने के रस से अभिषेक करें ओम नमः शिवाय मंत्र की कम से कम एक माला का जप करें। रोग शांति सफेद वस्त्र बांटे। सफेद वस्तुओं का दान करें। रुद्राष्टकम का पाठ करें।ब्राह्मण भोजन कराएं।

आज का पंचांग

विक्रमी संवत - 2078

शाके - 1943

मास - पौष मास,कृष्ण पक्ष

दिन-सोमवार

तिथि -अष्टमी तिथि

नक्षत्र- हस्त नक्षत्र

योग - सौभाग्य योग प्रात 8:51तक उपरांत शोभन योग

करण-बालव करण प्रातः 7:52 तक उपरांत कौलव करण

किसी भी शुभ कार्य का समय

अमृत का चौघड़िया प्रातः प्रातः 7:04 से 8:22 तक

शुभ का चौघड़िया प्रातः 9:39 से 10:56 तक

चर, लाभ अमृत चर का चौघड़िया मध्यान्ह 1:31 रात्रि 7:56 तक

आज का राशिफल

मेष - आज लाभदायक दिन है। कंपटीशन की भावना मन में रहेगी। सही स्ट्रैटेजी बनाकर कार्य करेंगे तो सफलता प्राप्त होगी। दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के प्रयास सफल रहेंगे। उमंग और उत्साह के साथ अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के सभी कामों के लिए दिन बहुत अच्छा है, उन्‍हें कर कार्य में सफलता प्राप्‍त होगी।

वृषभ- आज बौद्धिक चर्चा में भाग लेंगे। आपकी सोच तार्किक रहेगी। आवेश में आकर सिर्फ अपनी बातों को ही सही ठहराना अच्छा नहीं है। आपकी योजना के अनुरूप कार्य संपन्न होते जाएंगे। आर्थिक रूप से समय अच्छा रहेगा।

मिथुन- फूड इंडस्ट्री से संबंधित जातकों को लाभ देने वाला दिन है। लाभ कमाने के सभी प्रयास सफल रहेंगे। भूमि भवन से लाभ होने की संभावना बन रही हैं। परिवार के लोगों की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। अत्यधिक तनाव लेने से बचना चाहिए। धन संबंधित मामलों में दिन अच्छा है।

कर्क- इस राशि के जातकों के नए कार्य की शुरुआत की संभावना बन रही है। जिसके लिए काफी धन खर्च हो सकता है। मन में विचारों की अधिकता रहेगी। नेटवर्क बनाने के प्रयास सफल रहेंगे। कलात्मक अभिव्यक्ति में वृद्धि होगी।

सिंह- राशि के जातक निवेश से संबंधित योजनाओं पर कार्य करेंगे। इसके लिए अनुभवी लोगों की सलाह मददगार साबित होगी। बातचीत में तल्खी पारिवारिक रिश्तों को खराब कर सकती है। विचारों की अधिकता मन में उलझन पैदा करेगी। धन की दृष्टि से उत्तम दिन है।

कन्या- अधिक लाभ कमाने के प्रयास करेंगे। इसके लिए वह जोखिमपूर्ण कार्यों को भी करने से पीछे नहीं हटेंगे। कानून के विरोधी काम करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है। आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। मनमाफिक कमाई होने की संभावना है।

तुला- आज एकांतवास पसंद करेंगे। परिजनों के साथ वाद विवाद की वजह से मन में अशांति रहेगी। अपने विचार और वाणी पर संयम रखना आपके हित में रहेगा। एक्सपोर्ट से संबंधित कार्य करने वाले जातकों को लाभ होगा।

वृश्चिक- आज का दिन भाग्यशाली दिन है। इच्छा पूर्ति के लिए भरसक प्रयास करेंगे। अनुचित साधनों के प्रयोग से बचना चाहिए। सोशल वेलफेयर के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। जिससे मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा है।

धनु- आज कामकाज में बाधाएं आएंगी। परेशानियों को दूर करने के लिए जरूरी इंतजाम करेंगे और मुश्किल का हल निकालने में समर्थ रहेंगे। मेडिटेशन करना मन की शांति बनाए रखने में मददगार रहेगा। आर्थिक लिहाज से समय कुछ खास नहीं है।

मकर- इस राशि के जातक लेखन व साहित्य के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे। धन संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए आक्रामक रूप से कार्य करना लाभदायक रहेगा। मन में विचारों की अधिकता रहेगी, परंतु इच्छा पूर्ति की भी अच्छी संभावना बनी हुई है। धार्मिक गतिविधियों की तरफ रुझान बढ़ेगा।

कुंभ- प्रॉडक्शन से जुड़े हुए जातकों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। विपरीत परिस्थितियां धन कमाने के सुखद अवसर प्रदान करेंगी। सही समय पर लिए गए निर्णयलाभदायक सिद्ध होंगे। आर्थिक लिहाज से दिन बहुत अच्छा है।

मीन- मीन राशि के जातक रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। नए क्लाइंट्स से संपर्क बनेगा। व्यापारियों के विस्तार के प्रयास सफल रहेंगे। नए कॉन्ट्रैक्ट होने की संभावना है। आर्थिक लिहाज से समय अनुकूल रहेगा। 

Edited By: Ravi Mishra

Adblock test (Why?)


इन व्यवसाय के कारोबारियों पर आज चंद्रमा बरसाएगा कृपा, जानिए कितना होगा फायदा, क्या कहते है सितारे - दैनिक जागरण
Read More

Saturday, December 25, 2021

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर बढ़ती महंगाई का काला छाया से उद्योग का नहीं मिल रहा दर्जा - Aaj Ki Jandhara

चाकघाट । ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर बढ़ती महंगाई ने अपनी काली छाया फैला रखी है। निरंतर घाटे में चल रहे इस व्यवसाय ने व्यापारियों को कर्ज में डुबो दिया है। पग-पग पर लगने वाले टैक्स ने व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी है। विडम्बना है कि इस व्यापार को जीवित रखने वाले लोग जीवन से मोह छोडऩे का मन बना रहे हैं। जबकि सरकार ध्यान नहीं दे रही है। दो वर्षों में टायर, मोटर पाटर््स एवं अन्य खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। जगह-जगह पर नए-नए टोल टैक्स एवं पुल टैक्स की बाढ़ आ गई है। गांव-गांव में चन्दा, पार्किंग, तहबाजारी एवं अवैध वसूली का जोर बढ़ा है।

किन्तु माल भाड़ा का दर अनुपात में ज्यों का त्यों ही बना हुआ है। फाइनेंस कंपनियों के द्वारा जिस ढंग से बिना किसी पूर्व सूचना के गाड़ी को जबदस्ती बीच रास्ते से उठाया जा रहा है उससे ट्रक द्वारा माल भाड़े का काम करने वाले व्यवसायी सकते में हैं। गत दो वर्षों में ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी निरंतर घाटे में चल रहे है। यही गति रही तो कर्ज में डूब रहे इन व्यवसायियों के पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

ट्रक मालिकों ने यह माना कि कोई भी मोटर मालिक ओवरलोड गाड़ी नहीं चलवाना चाहता है किन्तु बढ़ती महंगाई एवं फाइनेंस कम्पनियों के दबाव में उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है जिसके लिए वे मान-अपमान सहते हैं एवं भारी भरकम आर्थिक क्षति भी उठाते हैं। ट्रक ट्रांसपोर्ट जिसमें अकुशल श्रमिक वर्ग की ज्यादातर जीविका चलती है।

ऐसे व्यवसाय को कभी उद्योग का दर्जा नहीं दिया गया। ट्रक व्यवसायी को बैंक से ऋण की सुविधा नहीं मिलती। शासन बीमार उद्योग को ऋण एवं अनुदान तो देती है किन्तु ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उद्योग का दर्जा न मिल पाने के कारण इस सुविधा से वंचित रह जाते हैं। शासन ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को न तो उद्योग मा नरही है और न ही सामाजिक कार्य।

लगता है शासन प्रशासन की निगाह में ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सिर्फ अपराधी हैं। जिन्हें हर स्तर पर प्रताडि़त एवं अपमानित करने का उपक्रम चलाया जा रहा है। इन सबके बावजूद भी ट्रक व्यवसायी सदैव प्रशसन की निगाह में अपराधी ही दिखता है। वाहन दुर्घटना के समय गाड़ी में लदा सामान लूट लिया जाता है।

टायर चोरी चला जाता है जिसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती कार्रवाई एवं सुरक्षा तो दूर की बात है हर सतर पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों के हो रहे उत्पीडऩ पर पूर्ववर्ती सरकारों ने ध्यान नहीं दिया था। 

Adblock test (Why?)


ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर बढ़ती महंगाई का काला छाया से उद्योग का नहीं मिल रहा दर्जा - Aaj Ki Jandhara
Read More

Friday, December 24, 2021

Noida News: नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर करा सकते हैं प्री वेडिंग शूट, बिजनेस करने वालों - ABP न्यूज़

Noida Metro Offering Space On Stations: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन पर अब व्यवसाय करने वालों को अब सुनहरा मौका मिलने वाला है. दरअसल स्टेशनों पर जो खाली जगह मौजूद है वहां पर व्यवसाई लीज पर जगह को लेकर व्यवसाय कर सकता है. कोरोना काल में जिस तरह से नोएडा मेट्रो का राजस्व कम हो रहा था, इसको देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी NMRC की तरफ से यह फैसला लिया गया. इतना ही नहीं NMRC द्वारा चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे, इसके साथ ही पार्किंग दुकान के लिए जगह और ब्रांडेड शोरूम की शुरुआत करने की जगह भी व्यवसायियों को उपलब्ध कराई जाएगी.

किस मेट्रो स्टेशन पर क्या सुविधा होगी

व्यवसाय करने के लिए NMRC ने 5 मेट्रो स्टेशन  टेंडर भी जारी कर दिए हैं. 5 मेट्रो स्टेशन पर व्यापारियों को व्यवसाय करने का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए वेबसाइट पर जाकर इस जगह को ले सकते हैं. बता दें कि कोई भी व्यापारी इस स्पेस को ले सकता है वहीं कोई भी मेट्रो स्टेशन पर जाकर उस टेंडर की जानकारी ले सकता है. वहीं पार्किंग को लेकर भी NMRC की तरफ से निर्णय लिया गया है. बता दें कि अभी एक्वा लाइन पर कुछ ही मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अब 15 और स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए भी NMRC की तरफ से टेंडर जारी किया गया है.

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

NMRC 15 मेट्रो स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया करवाने वाली है. यहां एक साथ दो वाहन चार्ज हो सकेंगे, इसके लिए जगह भी निर्धारित की गई .है इस सुविधा के बाद ही वाहनों की खरीदारी में बढ़ोतरी होगी और इससे वातावरण भी कम प्रदूषित होगा. बता दें कि वाहन चार्जिंग की सुविधा नोएडा सेक्टर 76, नोएडा सेक्टर 101, एनएसईजेड, नोएडा सेक्टर 83, नोएडा सेक्टर 137, 142, 143, 144 ,145 ,146 ,147, 148 ,डेल्टा-1 अल्फा वन और परी चौक पर उपलब्ध होगी.
 
फूड ट्रक बढ़ाएगा व्यवसाय
 
NMRC ने 15 स्टेशनों पर फूड ट्रक बनाने की व्यवस्था भी की है इन ट्रकों में फास्ट फूड दिया जाएगा इसके साथ ही साथ ऐसे भी 7 स्टेशन है जहां छोटी दुकानें बनाई जाएंगी इन दुकानों को मेट्रो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाएगा जिससे अगर आप मेट्रो में प्रवेश करने जा रहे हैं तो आप वही सामान खरीद सकते हैं.

5 मेट्रो पर करा सकेंगे प्री वेडिंग शूट

NMRC ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्री वेडिंग शूट से लेकर फिल्मी शूटिंग को भी इजाजत दे दी है, इसके लिए बस आपको NMRCकी वेबसाइट पर आवेदन करना है, फीस जमा करनी है और आप NMRCके मेट्रो स्टेशन पर अपना सूट भी करा सकते हैं. NMRC के अधिकारी ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन और व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं, कोई भी इन टेंडरों को भर सकता है, इसके साथ ही NMRC की वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकता है.

यह भी पढ़ें-

Omicron Alert: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच ऐसी है दिल्ली की तैयारी, सीएम केजरीवाल ने की हाई लेवल मीटिंग

Delhi News: मोबाइल एप से भोले-भाले लोगों के साथ करते थे धोखाधड़ी, ईडी ने 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की

Adblock test (Why?)


Noida News: नोएडा मेट्रो स्टेशनों पर करा सकते हैं प्री वेडिंग शूट, बिजनेस करने वालों - ABP न्यूज़
Read More

Thursday, December 23, 2021

दिल्ली कोर्ट ने रेगुलेटरी अप्रूवल के बिना क्रिप्टोकरेंसी में फॉरवर्ड ट्रेडिंग करने के व्यवसाय के खिलाफ... - Live Law Hindi

Begin typing your search above and press return to search.

Adblock test (Why?)


दिल्ली कोर्ट ने रेगुलेटरी अप्रूवल के बिना क्रिप्टोकरेंसी में फॉरवर्ड ट्रेडिंग करने के व्यवसाय के खिलाफ... - Live Law Hindi
Read More

Wednesday, December 22, 2021

रैन बसेरा का शरण नहीं ले रहे गरीब, दिन में व्यवसाय करने वाले रात में डालते डेरा - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिला मुख्यालय में छोटे-मोटे काम कर रात बिताने वाले उन मजदूरों के लिए खेदन बाबा चौक स्थित नगर परिषद की ओर से बना रैन बसेरा फायदेमंद है। लाखों की लागत से बने इस तीन मंजीले रैन बसेरा में रहने व खाने-पीने की सारी व्यवस्था की गई है। खासकर ठंड की कनकनी भरी रात से बचने के लिए यहां जहां कंबल का इंतजाम किया गया है। शौच के लिए सुव्यवस्थित शौचायल व स्नानागार का भी इंतजाम किया गया है। राहगीरों की देख-रेख के लिए केयर टेकर व नाइटगार्ड का भी इंतजाम किया गया है। यहां प्रति प्लेट 35 रुपये की दर से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को रैन बसेरा का जायजा लेने पर पता चला कि रैन बसेरा में केवल तीन फेरी वाला अपना डेरा डाले हुए हैं। सभी बिहार के बाहर यानी यूपी के रहने वाला थे। वह दिन भर शहर व देहाती क्षेत्रों में घूम-घूमकर कपड़ा बेचते हैं और शाम ढलते ही यहां पहुंच जाते हैं। कड़ाके की ठंड में उनके लिए अलाव की व्यवस्था करने की बात प्रबंधक कंचन शर्मा द्वारा कही गई, लेकिन पड़ताल के दौरान देखा गया कि कैंपस में कहीं भी लकड़ी नहीं रखी हुई थी। सुरक्षा का रखा जाता है ध्यान

तीन मंजीले मकान में सबसे ऊपर महिलाओं के रहने की व्यवस्था है। उनके सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन अभी एक भी महिला यहां नहीं रह रही है। पहले तल पर पुरुषों के रहने की व्यवस्था है। कमरे में कई चौकी लगी थी। यहां इलाज के लिए कोई चिकित्सक तो पदस्थापित नहीं हैं, लेकिन जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाते हैं तो उसे केयरटेकर की देखरेख में सदर अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया जाता है। सभी कर्मियों को नगर परिषद की ओर से वेतन का भुगतान ससमय कर दिया जाता है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


रैन बसेरा का शरण नहीं ले रहे गरीब, दिन में व्यवसाय करने वाले रात में डालते डेरा - दैनिक जागरण
Read More

सलाह: बकरी पालन का व्यवसाय किसानों के लिए लाभकारी - दैनिक भास्कर

समस्तीपुर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पूसा में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते डॉ. रंजन। - Dainik Bhaskar

पूसा में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते डॉ. रंजन।

  • कम पूंजी और छोटी जगह में इस कारोबार को शुरू कर किसान कर सकते हैं बेहतर कमाई

कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के परिसर में लाभकारी दुग्ध उत्पादन एवं पशुधन प्रबंधन के विषय पर महिला किसानों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन पशु वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार ने महिला किसानों को बकरियों के प्रजनन, आहार और उनके स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर तमाम तरह की जानकारियों से रूबरू कराया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान महिला किसानों को केवीके के परिसर में लगाएं गए एजोला, नेपियर, सुबबूल आदि घास को दिखाते हुए सभी लोगों को तमाम तरह के घासों को उगाने के तौर तरीके तथा बकरियों को खिलाने के तरीकों से भी अवगत कराया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि बकरीपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसे बहुत कम पूंजी और छोटी जगह में सरलता से शुरू किया जा सकता है।

बिहार के सीमान्त और भूमिहीन किसान आज के समय में बकरीपालन कर उसके दूध तथा मांस से अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नही व्यवसायिक रूप से बकरियों के खाल, बाल और रेशों का भी महत्व काफी अधिक है। बकरियों के गोबर का प्रयोग खेती में खाद के रूप में किया जाता है जो अन्य गोबर की तुलना में ज्यादा फायदेमंद हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी यहां से बकरीपालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर पर छोटे स्तर पर ही सही लेकिन बकरीपालन का व्यवसाय जरूर शुरू करें। इस व्यवसाय को शुरू करने पर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा अनुदान का भी प्रावधान है जिसका लाभ महिला किसान आसानी से उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन यानी बुधवार को विवि के पशु संस्थान के वैज्ञानिक डॉ.आरके अस्थाना प्रशिक्षणार्थियों को बकरियों के जनन के समय होने वाली मुख्य बीमारियों एवं उससे जुड़े बचाव की जानकारी देंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


सलाह: बकरी पालन का व्यवसाय किसानों के लिए लाभकारी - दैनिक भास्कर
Read More

Tuesday, December 21, 2021

Scorpio Horoscope Today, आज का वृश्चिक राशिफल, 22 दिसंबर 2021: व्यवसाय से जुड़े कार्यों में अनजान... - TV9 Bharatvarsh

Scorpio Aaj ka Rashifal Horoscope Today 22 December 2021: पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह की बहस की स्थिति में ना पड़े. यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है.

Scorpio Horoscope Today, आज का वृश्चिक राशिफल, 22 दिसंबर 2021: व्यवसाय से जुड़े कार्यों में अनजान व्यक्तियों पर भरोसा ना करें

आज का वृश्चिक राशिफल

Scorpio Horoscope Today 22 December, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 22 दिसंबर का राशिफल.

Vrischika Rashifal (वृश्चिक राशिफल), 22 दिसंबर : किसी अनुभवी और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात द्वारा आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा. मुश्किल समय में भी आप धैर्य और संयम रखने में सक्षम रहेंगे. विवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता भी आने की संभावना है.

पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह की बहस की स्थिति में ना पड़े. यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है. जोखिम पूर्ण कार्यों में रुचि ना लें, नुकसान हो सकता है.

व्यवसाय संबंधी कार्यों में अनजान व्यक्तियों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें, इस समय आपके साथ धोखा होने जैसी स्थिति बन रही है. ऑफिस से संबंधित कार्यों में अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय अपने स्वभाव को बहुत ही सहज बनाकर रखें.

लव फोकस- घर और व्यवसाय में उचित तालमेल बना रहेगा. घर के किसी सदस्य के विवाह से जुड़ी बातचीत भी चल सकती हैं.

सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, सिर्फ अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ थकान रहेगी. उचित आराम ले.

लकी कलर- लाल
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 9

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है

Adblock test (Why?)


Scorpio Horoscope Today, आज का वृश्चिक राशिफल, 22 दिसंबर 2021: व्यवसाय से जुड़े कार्यों में अनजान... - TV9 Bharatvarsh
Read More

Taurus Horoscope 2022: वृषभ राशि वालों का घर, वाहन और व्यवसाय का सपना होगा पूरा, जानिए रिश्तों को लेकर कैसा रहेगा नया साल - India TV हिंदी

Taurus Horoscope 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Taurus Horoscope 2022

Highlights

  • वृषभ राशि के जातकों के हाथ लगेगी कोई बड़ी डील
  • वृषभ राशि के जातक सेहत को लेकर लापरवाही न करें
  • इस राशि के जातकों के दाम्पत्य रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी

इस साल वृषभ राशि के जातकों को बिजनेस में अधिक लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही साल 2022 में आपके दाम्पत्य रिश्तें में मजबूती बनी रहेगी। इस वर्ष आप ज्यादा लापरवाही न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है  आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए वृषभ राशि के जातकों का कैसा बीतेगा नया साल।

करियर

यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है | अगर आप प्राइवेट सेक्टर में है तो आपको नये मौके मिलेंगे।  नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। सीनियर्स काम में आपकी पूरी सहायता करेंगे। अपने काम से आप बॉस को इंप्रेस करेंगे, पदोन्नति का रास्ता खुलेगा। लेकिन इस साल आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, कुछ लोग आपकी तरक्की से ना खुश भी होंगें। इन सब को किनारे कर अपने करियर पर फोकस करें तो अच्छा होगा।

Aries Horoscope 2022: मेष राशि पर किस्मत होगी मेहरबान, बढ़ेगी आमदनी, जानिए पूरे साल का लेखा-जोखा

आर्थिक स्थिति 
इस साल आपको धन के मामलों में पहले से रणनीति बनाकर रखनी पड़ेगी। नये कारोबार की शुरुआत करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति चेक कर लें तो ठीक रहेगा। सोच–समझ कर लिया गया फैसला आपको जरूर लाभ दिलाएगा। साल के मध्य में आय के नए स्त्रोत मिलेंगे, साथ ही आपके हाथ कोई बड़ी डील लगेगी, जिससे साल के अंत तक आपके पास एक अच्छी खासी आमदनी होगी । कुल मिलाकर साल 2022 में आपकी आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहने वाली है। आर्थिक मामलों में आपकी किस्मत आपका साथ देगी।

दाम्पत्य जीवन
साल 2022 में आपके दाम्पत्य रिश्तें में मजबूती बनी रहेगी । दोनों के बीच तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगा । इस दौरान आप थोड़े जज़्बाती हो सकते हैं । रिश्तों में अपने जज़्बातों को काबू में रखने की जरूरत है। बाकी साल का अधिकतर समय आपके लिये अनुकूल रहेगा । पहले से चली आ रही अनबन भी दूर होंगी। जीवन में बच्चों की मौजूदगी से घर की खुशियां बढ़ेंगी और पारिवारिक माहौल भी बेहतर बना रहेगा, साथ ही आपके रिश्ते को नये आयाम मिलेंगे ।

स्वास्थ्य 
स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है | आपको कोई पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या जैसे आपके घुटनों में दर्द, पेट दर्द यदि से सावधान रहने की जरुरत है | इस वर्ष आप ज्यादा लापरवाही न करें अन्यथा
आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आपको ज्यादा गुस्सा भी आयेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में रुकावटें आ सकती है | फास्ट फ़ूड कम करें, ज्यादा तला हुआ खाना खाने से बचें, साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धी चेकअप कराते रहें | एसिडिटी और गैस से बचाव करते रहें |

शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से यह साल ठीक रहने वाला है। उच्च शिक्षा पाने के लिए सिर्फ थोड़ा सा प्रयास करना होगा। अपनी पढ़ाई के टाइम टेबल को इस साल सुधारने की आवश्यकता है। किसी चीज़ को याद रखने के लिये अपने पास हर वक्त एक डायरी रखें और उसमें अपने रोज़ के महत्वपूर्ण चीजें नोट करें । बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । कुछ विषयों को समझने में दिक्कतें आ सकती हैं । नयी टेक्नोलॉजी से जुडे छात्रों को लाभ मिलेगा

Adblock test (Why?)


Taurus Horoscope 2022: वृषभ राशि वालों का घर, वाहन और व्यवसाय का सपना होगा पूरा, जानिए रिश्तों को लेकर कैसा रहेगा नया साल - India TV हिंदी
Read More

Monday, December 20, 2021

नेतृत्व : व्यवसाय का 'अनंत खेल' - Patrika News

नेतृत्व विशेषज्ञ साइमन सिनेक का तर्क है कि एक व्यवसाय एक ऐसे ही 'अनंत खेल' यानी 'इनफिनिट गेम' का एक हिस्सा है। आइए, इस सप्ताह हम जानते हैं कि 'अनंत खेल' का क्या अर्थ है और इसका व्यवसाय से क्या संबंध है। जब एक लीडर एक खेल खेलने के समान संवेदनशीलता और व्यवसाय के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करता है, तब वह संगठन के मिशन और लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर बेहतर ढंग से आगे बढ़ने में सक्षम होता है।

नई दिल्ली

Published: December 20, 2021 05:18:28 pm

प्रो. हिमांशु राय
(निदेशक, आइआइएम इंदौर) संभाव्यता यानी प्रोबबिलिटी और गेम थ्योरी के विषयों ने कई उल्लेखनीय अवधारणाएं और उपकरण पेश किए हैं जो न सिर्फ इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उपयोगी हैं अपितु जिन्होंने व्यापार और प्रबंधन के क्षेत्र पर भी गहरा प्रभाव डाला है। गेम थ्योरी का उल्लेखनीय योगदान संचालन प्रबंधन और रिसर्च के क्षेत्र तक सीमित नहीं है। इसकी अवधारणाओं को प्रबंधन के अन्य पहलुओं के साथ वित्तीय और जोखिम प्रबंधन, और प्रतिस्पर्धी रणनीति पर भी लागू किया गया है।

business.jpg

एक खेल में विरोधियों की 'चाल' का अनुमान लगाने के लिए, गणितीय और संभाव्य विश्लेषण, प्रतिद्वंद्वी या विरोधियों का मुकाबला करने या उनसे जीतने के लिए कार्रवाई के विभिन्न विकल्पों के लिए, खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, सशस्त्र बलों और यहां तक कि व्यापार रणनीतिकारों द्वारा भी इसका अभ्यास किया जाता है।
चूंकि लीडर मुख्य रूप से रणनीतियों को तैयार करने और एक संगठन की भविष्य की दिशा निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, खेल खेलने की रणनीति और अगले कदम की समझ, इस भीषण प्रतियोगिता वाले निरंतर व्यवधान के युग में नेतृत्व प्रभावशीलता के लिए एक महत्त्वपूर्ण गुण है।

जब एक लीडर एक खेल खेलने के समान संवेदनशीलता और व्यवसाय के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करता है, तब वह संगठन के मिशन और लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर बेहतर ढंग से आगे बढ़ने में सक्षम होता है।
नेतृत्व विशेषज्ञ और लेखक साइमन सिनेक ने अपनी पुस्तक 'द इनफिनिट गेम' में गेम थ्योरी के दृष्टिकोण से नेतृत्व के बारे में चर्चा की है। उनका तर्क है कि एक व्यवसाय एक ऐसे ही 'अनंत खेल' यानी 'इनफिनिट गेम' का एक हिस्सा है। आइए, इस सप्ताह हम जानते हैं कि 'अनंत खेल' का क्या अर्थ है और इसका व्यवसाय से क्या संबंध है। गेम थ्योरी खेल को विभिन्न आधारों पर वर्गीकृत करती है, जिनमें से एक गेम प्ले अर्थात खेल खेलने की समय सीमा है।

इस आधार पर, खेलों को परिमित और अनंत खेलों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। एक परिमित खेल तीन प्रमुख विशेषताओं को प्रदर्शित करता है: ज्ञात खिलाडिय़ों का एक समूह (पहचानने योग्य प्रतियोगी और सहयोगी), निश्चित और अच्छी तरह से परिभाषित खेल के नियम, और एक विशिष्ट उद्देश्य या लक्ष्य (आमतौर पर मात्रात्मक) जिस पर सामान्यत: सभी खिलाड़ी सहमत होते हैं। उदाहरण के लिए, क्रिकेट 11 खिलाडिय़ों की दो टीमों के बीच खेला जाता है, इसमें नियम तय होते हैं, और लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में अधिक रन प्राप्त करना होता है। इसके विपरीत, एक 'अनंत खेल' में कितने भी ज्ञात और अज्ञात खिलाड़ी हो सकते हैं, नियम गतिशील होते हैं और बदलते रहते हैं, और लक्ष्य या उद्देश्य - खेल में बने रहना, खेलना और स्थिर बने रहना है। एक 'अनंत खेल' निरंतर आगे बढ़ता रहता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


नेतृत्व : व्यवसाय का 'अनंत खेल' - Patrika News
Read More

Sunday, December 19, 2021

प्रशिक्षण: मधुमक्खी पालन व्यवसाय का प्रशिक्षण आज से - दैनिक भास्कर

कस्बा शहर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेरोजगार युवकों के लिए मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र, एकोरसी हिंडौन, करौली द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के तत्वाधान में मधुमक्खी पालन पर सात दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। कृषि अधिकारी लखन मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र पर दिनांक 20 से 26 दिसंबर तकहोग गा। मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले व्यक्तियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज की फोटो लाना आवश्यक है। डॉ.शंकरलाल कसवा प्रभारी प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र हिंडौन व्यक्ति कृषि विज्ञान केंद्र पर 20 दिसंबर से पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


प्रशिक्षण: मधुमक्खी पालन व्यवसाय का प्रशिक्षण आज से - दैनिक भास्कर
Read More

Saturday, December 18, 2021

बिजनेस आइडिया : ये टॉप 5 कृषि व्यवसाय देंगे बंपर मुनाफा - Tractor Junction

जानें, कौनसे हैं ये कृषि से संबंधित बिजनेस और इसके लाभ

खेती के साथ ही किसान भाई कृषि से जुड़े कुछ अन्य व्यवसाय करके अच्छा-खास लाभ कमा कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। कई व्यवसाय तो ऐसे हैं जिनमें लागत भी कम आती है और मुनाफा काफी अच्छा होता है। आज हम टै्रक्टर जंक्शन के माध्यम से ऐसे ही पांच टॉप बिजनेस की जानकारी आपसे साझा कर रहे हैं। आशा करते हैं कि ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। 

गाय - भैंस पालन व्यवसाय (Cow-Buffalo Farming Business)

किसान भाई खेती के साथ पशुपालन करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। किसान गाय या भैंस पालन कर डेयरी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसमें अच्छी प्रजाति की गाय व भैंस का चयन करना चाहिए। ये व्यवसाय दो गाय या दो भैंस भी शुरू किया जा सकता है। वहीं यदि आप बड़े स्तर पर डेयरी बिजनेस करते हैं तो इसके लिए बैंकों की ओर से लोन दिया जाता है। वहीं सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है। वहीं कई सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं डेयरी उद्योग के लिए 10 लाख रुपए तक की लोन सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इसके लिए डेयरी मालिक को तमाम कागज जैसे एनओसी, एसडीएम का प्रमाणपत्र, बिजली का बिल, आधार कार्ड, डेयरी का नवीनतम फोटो आदि जमा करना होता है। वेरीफिकेशन के बाद अगर संबंधित प्राधिकरण संतुष्ट हो जाता है, तो डेयरी मालिक को डेयरी और पशुओं की संख्या के हिसाब से पांच से 10 लाख रुपए तक की राशि मुहैया कराई जाती है। डेयरी मालिक को यह राशि किस्तों में जमा करनी होती है। 

बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business)

बकरी पालन से भी अच्छी कमाई की जा सकती है। ये बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। बकरी के लिए आहार की भी अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है। बकरी जंगल में पड़ों की पत्तियां, झाड़ी खाकर अपना भोजना कर लेती है। बकरी पालन में देखभाल व रखरखाव के लिए भी खर्च बहुत ही कम आता है। इस तरह देखा जाए तो बकरी पालन करके भी अच्छी कमाई कर सकता है। बकरी पालन दो उद्देश्यों से किया जाता है। एक मांस के लिए तथा दूसरा दूध के लिए। आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप बकरी पालन किस उद्देश्य से कर रहे हैं और उसी हिसाब से आपको बकरी की नस्ल का चयन करना चाहिए। बकरी पालन के लिए भी कई राज्य सरकारें सहायता प्रदान करती हैं। 

 मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry Business)

आजकल अंडे और चिकन बाजार में बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मुर्गीपालन बिजनेस मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है। यही वजह है कि अब गांव हों या शहर, दोनों जगह मुर्गी पालन (पॉल्ट्री फार्मिंग) को बिजनेस का रूप दिया जा रहा है। बैंक भी अब इस बिजनेस को लोन देने के लिए आगे आ रहे हैं। यह बिजनेस करना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए स्पेस की खास जरूरत होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मुर्गियों से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। माना जाता है कि एक मुर्गी को कम से कम एक वर्ग फुट की जरूरत पड़ती है और यदि यह स्पेस 1.5 वर्ग फुट हो तो अंडों या चूजों के नुकसान की आशंका काफी कम हो जाती है। इसके अलावा फार्मिंग ऐसी जगह पर करनी चाहिए, जहां बिजली का पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए। बैंक से आसानी से लोन लेने के लिए नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विस की सहायता भी ली जा सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार भी आपकी मदद करती है। सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाती है जिसमेें सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत तथा एसटी / एससी वर्ग को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। प्रतिशत रू 35000 की सब्सिडी देती है। ये सब्सिडी नार्बाड और एमएएमसई द्वारा दी जाती है।  

मछली पालन व्यवसाय (Fish Farming Business)

मछली पालन व्यवसाय से भी अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। बाजार में मछली के मांस, तेल की बहुत मांग रहती है। मछली पालन बिजनेस में कम खर्च पर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। यदि आपके खेत में तालाब है तो आप इसे वहां शुरू कर सकते हैं और नहीं तो भी आप इसे घर पर टैंक में मछली पालन का काम शुरू कर सकते हैं। मछली पालन बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं। सरकार की ओर से भी मछलीपालन व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैंकों के माध्यम से सरकार मछलीपालकों को भी के्रडिट कार्ड प्रदान कर रही है। क्रेडिट कार्ड के जरिये मछलीपालक किसान 1.60 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी ले सकते हैं। वहीं क्रेडिट कार्ड से अधिकतम तीन लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है।

मधुमक्खी पालन व्यवसाय (Beekeeping Business)

मधुमक्खी पालन से भी किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये काम खेती के काम साथ भी किया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर योजना के तहत इसे प्रोत्साहित करती है। मीठी क्रांति योजना के तहत कृषि विभाग या उद्यान विभाग की ओर से इसके लिए मदद दी जाती है। कई संस्थानों द्वारा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को विभाग की ओर से बाक्स उपलब्ध कराएं जाते हैं। बता दें कि मधुमक्खी बोर्ड (एनबीबी) ने नाबार्ड के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन बिजनेस के लिए फाइनेंसिंग स्कीम भी शुरू की हैं। रोजगार के लिए आप राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं या वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है।  

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Adblock test (Why?)


बिजनेस आइडिया : ये टॉप 5 कृषि व्यवसाय देंगे बंपर मुनाफा - Tractor Junction
Read More

Thursday, December 16, 2021

बैंकों की हड़ताल से 70 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित - अमर उजाला

हड़ताल के दौरान एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन करते बैंक कर्मी। - फोटो : MAHARAJGANJ

ख़बर सुनें

बैंकों की हड़ताल से 70 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित
एसबीआई की मुख्य शाखा के समक्ष कर्मियों ने जताया विरोध
महराजगंज। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले के बैंककर्मियों ने बृहस्पतिवार को बैंकों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल शुरू किया। बैंककर्मियों ने निजीकरण की व्यवस्था को समाप्त किए जाने की मांग की। दूसरी तरफ बैंकों के हड़ताल से लगभग 70 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ। बैंक संगठनों से जुड़े कर्मचारी बृहस्पतिवार को एसबीआई की मुख्य शाखा पर एकत्र हुए तथा मांगों के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने निजीकरण की नीति पर नाराजगी जताते हुए बैंकिंग लॉ अमेडमेंट बिल 2021 को वापस लेने की मांग की।
हड़ताल की वजह से नगर में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल कॉमर्स ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडियन बैंक समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे। फरेंदा, सिसवां, परतावल, पनियरा, हरपुर, श्यामदेउरवा, घुघली, सिंदूरिया, निचलौल, धानी, बृजमनगंज, कोल्हुई, सोनौली, नौतनवां आदि में भी कर्मियों ने बैंक शाखाओं को बंद रखा। मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल से करीब 70 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
एटीएम और निजी बैंकों के भरोसे नागरिक
बैंकों की हड़ताल के चलते खाताधारकों को निजी बैंक तथा एटीएम के भरोसे रहना पड़ा। जिन खाताधारकों का प्राइवेट बैंक में खाता नहीं था उन्हें समस्याओं से गुजरना पड़ा।
प्राइवेट बैंक रहे हड़ताल से बाहर
आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक समेत प्राईवेट बैंक हड़ताल से बाहर रहे।

Adblock test (Why?)


बैंकों की हड़ताल से 70 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित - अमर उजाला
Read More

Vastu Tips : व्यवसाय में तेजी से सुधार के लिए फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, मिलेगी सफलता - TV9 Bharatvarsh

Vastu Tips : बहुत में लोग व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार इसके कोई परिणाम नहीं मिलते हैं. ऐसे में आप कुछ वास्तु टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

Vastu Tips : व्यवसाय में तेजी से सुधार के लिए फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, मिलेगी सफलता

वास्तु टिप्स

बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि एक सफल व्यवसाय के लिए, सभी पांच तत्वों – पृथ्वी, आकाश, वायु, जल, अग्नि का संतुलन होना चाहिए. ये सभी तत्व आपके व्यवसाय की सफलता (Vastu Tips for Business) में योगदान करते हैं.

अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन कोई परिणाम नहीं मिल रहा है तो आप कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) फॉलो कर सकते हैं. इनका पालन करके आप अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

भगवान की मूर्ति लगाने का सही स्थान

हम में से अधिकतर लोग अपने दफ्तरों/दुकानों में एक छोटा पूजा कक्ष या मंदिर बनाते हैं. जहां भगवान की मूर्ति रखते हैं. हालांकि अगर आप इसे गलत जगह पर रखते हैं तो ये आपके काम और मुनाफे को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार मंदिर या पूजा कक्ष हमेशा ईशान कोण या पूर्व दिशा में होना चाहिए.

क्लियर ऑफिस एंट्री

क्या आपने अपनी दुकान, कार्यालय या कारखाने के प्रवेश द्वार को बहुत अधिक सजावटी सामग्री से सजाया है? वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आपके रास्ते में आने वाले अच्छे व्यावसायिक अवसरों को रोक सकता है. इन्हें तुरंत हटा दें. आपके कार्यालय, दुकान या कारखाने का प्रवेश हमेशा क्लियर होना चाहिए.

दफ्तर के मालिक का रूम/सीट

आप अपने कार्यालय या दुकान में जहां बैठते हैं, वो आपके व्यवसाय की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आपका कमरा हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए या आप इस तरह बैठ सकते हैं कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर हो. मंदिर आपके पीछे नहीं होना चाहिए. भगवान की मूर्तियों को अपने सीट के पीछे कभी न रखें. आपकी सीट के पीछे हमेशा एक सादी दीवार होनी चाहिए.

वॉशरूम की दिशा

माना जाता है कि वॉशरूम/शौचालय में नकारात्मक ऊर्जा होती है और व्यापार में किसी भी समस्या से बचने के लिए इनका सही दिशा में होना जरूरी है. इन्हें हमेशा उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. नहीं तो ये आपके व्यवसाय में वित्तीय वृद्धि को रोक सकते हैं.

दुकान/कारखाने में फर्नीचर

अगर आपको अपने कार्यस्थल पर कोई फर्नीचर रखना है तो सुनिश्चित करें कि उसका आकार अनियमित या एल-आकार का न हो. क्योंकि ये विकास को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं. अपने ऑफिस के लिए हमेशा चौकोर या आयताकार आकार का फर्नीचर चुनें.

उत्तर दिशा

सुनिश्चित करें कि उत्तर दिशा हमेशा साफ हो. आपको यहां कुछ भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है. साथ ही इस क्षेत्र को लाल रंग से नहीं रंगना चाहिए. इस क्षेत्र में कभी भी पेंट्री डिजाइन न करें.

कार्यालय में लाइट

आपके कार्यालय या दुकान में अच्छी रोशनी होनी चाहिए, कार्यालय में प्राकृतिक प्रकाश व्यवस्था हो तो हमेशा बेहतर होता है. अगर नहीं तो आप बहुत सारी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कार्यालय में किसी भी नकारात्मकता को रोकता है और व्यवसाय को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके अलावा अगर आप अपने व्यवसाय के लिए एक नया स्थान खरीद रहे हैं तो ऐसी जगह की तलाश करें जहां अच्छा वेंटिलेशन, ढेर सारी खिड़कियां और प्राकृतिक रोशनी हो.

दाहिनी दीवार के रंग

आपके कार्यालय या कारखाने में दीवार के रंग भी महत्वपूर्ण हैं. इनका काम के माहौल से सीधा संबंध है. हमेशा ऐसे रंगों का इस्तेमाल करें जो ब्राइट और आंखों को भाते हों. अपनी दुकान या ऑफिस के लिए सफेद, नीला, ग्रे जैसे रंग चुनें. इससे सकारात्मकता आएगी और व्यापार में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें – Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर की इन जगहों पर न पहनें जूते, आएंगी तमाम मुसीबतें

ये भी पढ़ें – साल 2022 में शनि की इस राशि में बनेगा त्रिग्रही योग, इन 5 राशियों के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

Adblock test (Why?)


Vastu Tips : व्यवसाय में तेजी से सुधार के लिए फॉलो करें ये वास्तु टिप्स, मिलेगी सफलता - TV9 Bharatvarsh
Read More

Tuesday, December 14, 2021

समुचित व्यवसाय प्रबंधन से मशरूम को मिलेगा बाजार - Hindustan हिंदी

पूसा। मशरूम निदेशालय, सोलन (हिमाचल प्रदेश) के पूर्व निदेशक डॉ. मंजीत सिंह ने कहा कि विश्व में भारत 242 हजार टन मशरुम का उत्पादन कर छठे स्थान पर है। इसे और बेहतर बनाने के लिए मैकेनाईजेशन, ऑटोमेशन, नई तकनीक, बाजारो की मांग के अनुरूप उन्नत प्रभेद व समुचित व्यवसाय प्रबंधन को बढ़ावा देने की जरूरत है। वे मंगलवार को विवि के विद्यापति सभागार में वैज्ञानिकों व मशरूम उत्पादकों को संबोधित कर रहे थे। मौका था मशरुम द्वारा ग्रामीण युवाओं में कुपोषण घटाने एवं रोजगार बढ़ाने की संभावना विषय पर दो दिवसीय चिंतन-मंथन समारोह के उद्घाटन सत्र का। उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश में इसकी काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने विवि को तकनीकी संवाद को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने विश्व स्तर पर मशरूम की उत्पादकता व उसके तौर-तरीको से अवगत कराया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव ने कहा कि विवि ने अपनी तकनीक की मदद से किसानों की आमदनी दूनी कर दी है। इसमें मशरूम भी एक बेहतर उदाहरण है। जिससे हजारो परिवार खासकर महिलाओं ने आर्थिक समृद्धि पाकर सामाजिक स्तर पर अलग पहचान बनाई। उन्होंने मशरुम की बालकनी सिस्टम तकनीक को जल्द शुरू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मशरुम उत्पादन विषय पर विवि में जल्द ही एक वर्षीय कोर्स शुरू करेगा। उन्होंने मिड डे मिल में मशरूम को शामिल करने पर राज्य सरकार की सराहना की। विषय प्रवेश परियोजना निदेशक डॉ. दयाराम ने किया। निदेशक अनुसंधान डॉ. मिथलेश कुमार ने मशरूम क्षेत्र में चल रहे शोध पर चर्चा की। स्वागत डीन (बेसिक साइंस) डॉ. सोमनाथ राय चौधरी एवं संचालन डॉ. सुधा नंदनी ने किया। इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलांे से आये मशरूम उत्पादकों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन आगत अतिथियों ने किया। मौके पर विवि के डीन-डायरेक्टर, वैज्ञानिक व मसरुम उत्पादक मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


समुचित व्यवसाय प्रबंधन से मशरूम को मिलेगा बाजार - Hindustan हिंदी
Read More

Monday, December 13, 2021

अंक ज्योतिष, 14 दिसंबर 2021: नौकरी व व्यवसाय के मामले में अच्छा है 02 अंक वालों का दिन, पढ़ें अपना मंगलवार का अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology horoscope Ank jyotish rashifal 14 December 2021

14 दिसंबर 2021 अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • उदर विकार से 03 अंक वालों को हो सकता है कष्ट।
  • 05 अंक वालों के बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
  • तिल का दान करें 09 अंक के जातक।

आज का अंकफल, 14 दिसंबर 2021: आज 14 दिसंबर 2021 है। 14 का संयुक्त अंक 01 धर्म व 04 गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का सन्युक्त अंक है। अंक 01 सूर्य व 04 राहु का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 05 के जैसा कार्य करेगा। 05 का स्वामीग्रह बुध है। आज 14-12-2021 का भाग्यांक 04 रहेगा। अंक 04 का स्वामी ग्रह राहु है। 04 के मित्र अंक 05, 06 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

14 दिसंबर 2021 का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 04 व 08 की हेल्प से प्रगति होगी। राहु आज का भाग्य स्वामी भी है। भाग्यस्वामी राहु व  अंकस्वामी सूर्य आपको जॉब में ज्यादा व्यस्तता दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है। गुड़ का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- चन्द्रमा व राहु का प्रभाव रहेगा। जॉब व व्यवसाय में अचानक उन्नति हो सकती है। नामांक 05 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व भाग्य स्वामी राहु है। गुरु जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी शनि व अंक स्वामी बुध के सपोर्ट से प्रत्येक कार्यों में  उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 04 मैनेजमेंट व बैंकिंग फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 06 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- दिनांक स्वामी शनि व इस अंक का स्वामी राहु मित्र हैं। जॉब में अंक 02 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। मसूर का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक -07
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में शुक्र व बुध का प्रभाव है। आज सफलता का दिन है। जॉब में नामांक 04 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय-केतु व राहु मित्र हैं। बिजनेस में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में कड़ी मेहनत का दिन है।
स्वास्थ्य- श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन शनि व राहु का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। भाग्य स्वामी राहु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय-  व्यवसाय में बुध, राहु व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 03 व 05 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ में राहु बोन विकार दे सकता है। तिल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 14 दिसंबर 2021: नौकरी व व्यवसाय के मामले में अच्छा है 02 अंक वालों का दिन, पढ़ें अपना मंगलवार का अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, December 12, 2021

Capricorn Horoscope Today, आज का मकर राशिफल, 13 दिसंबर 2021: व्यवसाय में कोई बड़ी डील या ऑर्डर मिलने की... - TV9 Bharatvarsh

Capricorn Aaj ka Rashifal Horoscope Today 13 December 2021: इस समय कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी.

Capricorn Horoscope Today, आज का मकर राशिफल, 13 दिसंबर 2021: व्यवसाय में कोई बड़ी डील या ऑर्डर मिलने की संभावना

आज का मकर राशिफल

Capricorn Horoscope Today 13 December 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मकर राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 13 दिसंबर का राशिफल.

Makara Rashifal (मकर राशिफल), 13 दिसंबर : आज आपको कोई शुभ सूचना मिलने वाली है. इसमें लाभ प्राप्ति के साथ-साथ उत्साह और ऊर्जा भी महसूस होगी. पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी का भी हल मिलेगा. लोग आप की चतुराई और योग्यता की सराहना करेंगे.

कुछ लोग आपके लिए रुकावट और अवरोध भी पैदा कर सकते हैं. इसलिए चिकनी चुपड़ी बातों में ना आए. इस समय कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी.

व्यवसाय में कोई बड़ी डील या ऑर्डर मिलने की संभावना है. इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी तालमेल में कुछ कमी रह सकटी हैं. रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में रुचि ना लें.

लव फोकस- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ विवाद रहेगा. ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकले.

सावधानियां- स्वास्थ्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं रहेगी. लेकिन फिर भी लापरवाही बरतना उचित नहीं है.

लकी कलर- पीला
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 5

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है

Adblock test (Why?)


Capricorn Horoscope Today, आज का मकर राशिफल, 13 दिसंबर 2021: व्यवसाय में कोई बड़ी डील या ऑर्डर मिलने की... - TV9 Bharatvarsh
Read More

व्यवसाय शुरू कर अत्मनिर्भर बन रही महिलाएं - दैनिक जागरण

- संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : गोड्डा जिला में वैसी गरीब व असहाय तबके की महिलाओं को फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत 10,000 रुपये ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं। ठाकुरगंगटी प्रखंड के चपरी पंचायत अंतर्गत आदिवासी गांव बीरहिमकिता की 30 वर्षीय महिला बाहामय बेसरा अपना किराना दुकान चलाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रही हैं। इसके साथ ही वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं। यह स्वयं सहायता समूह की दीदियों के मार्गदर्शन व ऋण मिलने के बाद ही संभाव हो पाया।

बाहामय बेसरा करीब पांच वर्षों से हड़िया दारु बनाकर बेचने का काम करती थी। उससे जो आमदनी होती थी उससे किसी प्रकार अपने परिवार व बच्चों का भरण पोषण करती थी। तीन वर्ष पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी। समूह से जुड़ने के कुछ दिन बाद से ही लाभ मिलना शुरू हो गया। इस दौरान उसे बीआरपीएसडी रेखा देवी से आपेक्षित सहयोग मिलता रहा। बाहामय को करीब एक वर्ष पूर्व फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10,000 रुपये का व्यक्तिगत ऋण मिला। ऋण राशि मिलने के बाद बाहामय बेसरा ने हड़िया दारु बनाकर बेचने का व्यवसाय छोड़ दिया। अपने घर में किराना दुकान खोला। मेहनत के बदौलत दुकान चलने लगा व उससे अच्छी खासी आय होने लगी। हाल के महीनों में महिला ने किराना दुकान की कमाई कुछ पैसे बचाकर फोटोस्टेट मशीन भी लगाया है। जिससे भी उसे अतिरिक्त आमदनी हो रही है। बाहामय बेसरा के तीन बच्चे हैं। जिसमें 10 वर्षीया एडमिन मरांडी कक्षा पांच में, सात वर्षीया रिमझिम प्रिया मरांडी कक्षा तीन में और छह वर्षीय पीयूष मरांडी छह में पढ़ता है। बहामय बेसरा अपने तीनों बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर रही है। इसके साथ ही अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर रही है। उसके पति तालाबाबू मरांडी भी कभी-कभी दुकानदारी में हाथ बताते हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


व्यवसाय शुरू कर अत्मनिर्भर बन रही महिलाएं - दैनिक जागरण
Read More

आखिर कैसे एक ज्योतिषी ने इस इंजीनियर को रोजाना 32 लाख रुपये का व्यवसाय बनाने में मदद की - TV9 Bharatvarsh

जब एस्ट्रोटॉक (AstroTalk) की शुरुआत हुई थी, तब यह ज्योतिषियों के द्वारा वीडियो परामर्श की सेवा ही प्रदान करता था. इसकी शुरुआत अच्छी हुई लेकिन जब टीम ने ग्राहकों से बात की, तो ग्राहकों ने ऑडियो कॉल विकल्प का भी अनुरोध किया.

Studio9 Feature: आखिर कैसे एक ज्योतिषी ने इस इंजीनियर को रोजाना 32 लाख रुपये का व्यवसाय बनाने में मदद की

एस्ट्रोटॉक के फाउंडर पुनीत गुप्ता

भविष्य में क्या होगा, कब होगा और क्यों होगा यह सोचना आमतौर पर हमें हर समय सतर्क रखने में मदद करता है. और “आज का आनंद लें” यह कहावत वास्तव में हर समय मददगार नहीं होती है, वह भी तब जब हमें भी नहीं पता होता कि हमारा जीवन हमें कहाँ ले जा रहा है. जितना अधिक हम चाहते हैं, हमारा जीवन उतना ही अनिश्चित हो जाता है. हालांकि, एक ऐप ऐसा भी है जो हमारे भविष्य से जुड़े सभी सवालों के जवाब देकर इस अनिश्चितता को कम करता है, वह है – एस्ट्रोटॉक (AstroTalk).

क्या आपने इससे पहले ऐप पर ज्योतिष के बारे में सुना है? यह काफी दिलचस्प स्टार्टअप है, जो 24*7, ग्राहकों से बात करने के लिए ज्योतिषियों को एक ऐप पर एक साथ लाता है. लेकिन, एस्ट्रोटॉक के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक समय ऐसा था जब एस्ट्रोटॉक के संस्थापक पुनीत गुप्ता ने ज्योतिष में विश्वास नहीं किया और एक ज्योतिष भविष्यवाणी ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया. यहाँ वह हमारे साथ उस घटना को साझा कर रहे हैं:

एस्ट्रोटॉक को एक ज्योतिष भविष्यवाणी के परिणामस्वरूप लॉन्च किया गया था!

पुनीत मुंबई में एक इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ काम कर रहे थे, जब उन्होंने एक आईटी कंपनी शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने का विचार किया. 2015 में स्टार्टअप करने के लिए नौकरी छोड़ने से पहले, पुनीत ने पहले भी यही कोशिश की थी, लेकिन वह दिवालिया हो गए और उन्हें नौकरी पर लौटना पड़ा. इसलिए, उनके लिए दोबारा नौकरी छोड़ना बहुत आसान नहीं था.

सौभाग्य से, एक दिन उनके वरिष्ठ सहकर्मी ने पुनीत से पूछा कि वह चिंतित क्यों हैं और पुनीत ने उन्हें बताया कि वह इस्तीफा तो देना चाहता है, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो रही है. उनकी यह सहकर्मी ज्योतिष का अभ्यास करती थीं और उन्होंने ज्योतिष के द्वारा भविष्यवाणी के माध्यम से मदद करने की पेशकश की.

पुनीत को ज्योतिष में कोई विश्वास नहीं था और इसलिए उन्होंने उनका मजाक उड़ाते हुए उनके विचार को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि “एक इन्वेस्टमेंट बैंक में काम करने वाला कोई ज्योतिष जैसे मिथकों पर कैसे विश्वास कर सकता है.”

सहकर्मी मदद करने के लिए काफी अडिग थीं और खुद को सही साबित करना चाहती थीं, इसलिए वह (पुनीत) आखिरकार राजी हो गए. वरिष्ठ सहयोगी ने भविष्यवाणी की कि पुनीत इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि 2015 से 2017 तक उनका समय बेहद सहायक रहेगा, लेकिन उनका स्टार्टअप अप्रैल 2017 के बाद बंद हो जाएगा, क्योंकि स्टार्टअप में जो उनका सहयोगी है वह उनका साथ छोड़ देगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुनीत को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह 2017-18 में फिर से कुछ शुरू करेंगे और वह बहुत सफल होगा.

हालांकि, पुनीत को इन भविष्यवाणियों पर कोई विश्वास नहीं था, लेकिन अपने सहयोगी की बातों को सुनकर उन्हें सकारात्मक महसूस हुआ, इसलिए उन्होंने आखिरकार इस्तीफा दे दिया. उनके स्टार्टअप ने वास्तव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भविष्यवाणी के अनुसार, उनका साथी मार्च 2017 में साथ छोड़कर चला गया, और कारोबार में हानि होने का सिलसिला शुरू हो गया.

कोई, जो ज्योतिष में कभी विश्वास नहीं करता था, 2 साल पहले बताई गई भविष्यवाणी ने सब कुछ साफ कर दिया. और उसी समय पुनीत ने अपनी पुराने सहकर्मी को फोन किया और बताया कि कैसे उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी सच हो गई. उनसे बात करते हुए, पुनीत को ज्योतिष के क्षेत्र में एक ऐप शुरू करने का विचार आया और इस तरह एस्ट्रोटॉक (AstroTalk) ऐप का विचार आया. जब उन्होंने उनसे एस्ट्रोटॉक की सफलता के बारे में पूछा, तो उनके सहकर्मी ने कहा कि यह 2018 में शुरू होगी और 2026 तक तेजी से बढ़ेगी.

एस्ट्रोटॉक का उदय

अपने लॉन्च के 4 वर्षों के भीतर, एस्ट्रोटॉक आज लोगों के साथ ज्योतिषियों से बातचीत करने के माध्यम को बदल दिया है. पुनीत ने साझा किया कि, “मैं एक ही समय में आभार और गर्व दोनों महसूस करता हूँ, कि हमें केवल 4 वर्षों में 2 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक रूप से बदलाव लाने का मौका मिला है.”

संस्थापक के अनुसार, दो चीजें ऐसी होती हैं जो उनके पक्ष में काम करती हैं

• वास्तविक ज्योतिषियों को साथ लाना, जो सटीक भविष्यवाणी कर सकें और लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं को समझने और हल करने के लिए काफी तत्पर रहें.
• सर्वोत्तम तरीके से ग्राहक की सेवा करने का जुनून. फिर चाहे वह सबसे अच्छा ऐप बनाने का काम हो या सबसे मददगार ग्राहक सहायता टीम बनाने का काम हो.

चुनौतियां

शुरू से ही सबसे बड़ी चुनौती वास्तविक ज्योतिषियों को खोजने की रही है और यह अभी भी जारी है. हमें पूरे भारत से हजारों प्रोफाइल प्राप्त होते हैं, लेकिन 5% से भी कम हमारे साथ आने के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं. बाजार में बहुत सारे स्वघोषित ज्योतिषी भी हैं, इसलिए सही ज्योतिषी की पहचान करने में लगभग 5-7 इंटरव्यू लग जाते हैं.

एक ऐसे व्यवसाय के लिए, जिसमें लोग साल में 27 से ज्यादा बार आते हैं, हमारे लिए ऐप पर सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों का होना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे ग्राहक कभी भी हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे, यदि सही ज्योतिषी उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं.

सीख

जब एस्ट्रोटॉक (AstroTalk) की शुरुआत हुई थी, तब यह ज्योतिषियों के द्वारा वीडियो परामर्श की सेवा ही प्रदान करता था. इसकी शुरुआत अच्छी हुई लेकिन जब टीम ने ग्राहकों से बात की, तो ग्राहकों ने ऑडियो कॉल विकल्प का भी अनुरोध किया. एक बार ऑडियो कॉल का विकल्प खुलने के बाद, व्यवसाय में सकारात्मक वृद्धि हुई क्योंकि लोग निजी तौर पर बात करने में अधिक सहज थे.

फिर से जब टीम एस्ट्रोटॉक (AstroTalk) ग्राहकों के पास पहुंची, तो उन्होंने ज्योतिषियों की सूची दिखाने का अनुरोध किया ताकि वह उस व्यक्ति को चुन सकें जिससे वह बात करना चाहते हैं, और जब वह सुविधा शुरू हुई, तब व्यवसाय फिर से सकारात्मक दिशा की ओर चलने लगा.

उस सीख का उपयोग करते हुए, हमने ‘ज्योतिष के साथ बातचीत’ सेवा की शुरुआत भी की. एक बार जब यह सुविधा शुरू हुई, तब हम इस ऐप को शुरू करने के लिए तैयार हो गए. एस्ट्रोटॉक को आगे बढ़ाते समय हमें यही सीख मिली है कि सर्वोत्तम ऐप बनाने का एकमात्र तरीका ग्राहकों से बात करना और उनके लिए सर्वोत्तम कार्य करते रहना है.

सफलता का मंत्र

पुनीत कहते हैं कि “अपने ग्राहकों से बात करें,”. उनके अनुसार, ग्राहकों की ठीक से सेवा करने से, उनकी समस्याओं को सुनने से और उन्हें हल करने से बढ़कर कुछ नहीं है. वह यह भी कहते हैं कि “यदि आप ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करते हैं, तो वह भी आपके व्‍यवसाय को बहुत आगे लेकर जाएंगे”

एस्ट्रोटॉक का प्रस्ताव

एस्ट्रोटॉक (AstroTalk) भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्टार्टअप्स में से एक है. पुनीत गुप्ता कहते हैं, ”हम प्रति दिन 32 लाख रुपये से अधिक का व्यापार कर रहे हैं. वर्तमान में, ऐप के पैनल में 1500 से अधिक ज्योतिषी हैं, जो कॉल और चैट पर हर दिन लगभग 1,40,000 मिनट ज्योतिष परामर्श दे रहे हैं. जिसमें से लगभग 68,000 मिनट का परामर्श- प्रेम, संबंध और विवाह से संबंधित प्रश्नों पर होता है. और लगभग 32,000 मिनट/दिन नौकरी, करियर और व्यवसाय से संबंधित है.

कैसे एस्ट्रोटॉक अपनी सेवा के साथ लोगों के जीवन मदद या नयी आकृति प्रदान करने में सक्षम रहा है?

जब सभी स्टार्टअप लोगों को सुविधा प्रदान करने पर काम कर रहे हैं, उस समय एस्ट्रोटॉक (AstroTalk) सुकून प्रदान कर रहा है. काम पर बढ़ते तनाव और व्यक्तिगत संबंधों में समस्याओं के साथ, लोग सही कार्य-जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करते हैं. और उस समय एस्ट्रोटॉक, लोगों की समस्याओं को सुनकर और भविष्यवाणियों के आधार पर समाधान पेश करके उनकी मदद करने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है.

विस्तार की योजनाएं क्या हैं?

आगे विस्तार के बारे में पुनीत कहते हैं, “हम पहले से ही भारत में अच्छा कारोबार कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी उपयोगकर्ता हमारे साथ जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर अपना ध्यान बढ़ाने और अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, आदि जैसे देशों में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा, हम 2022 के अंत तक 10,000 अन्य ज्योतिषियों को शामिल करने की उम्मीद कर रहे हैं. और तेजी से विस्तार के लिए हम सभी नए ग्राहकों को ज्योतिषियों के साथ उनकी पहली चैट मुफ्त दे रहे हैं, वह इसलिए ताकि वह हमारी सेवाओं को आजमा सकें और देख सकें कि हमने उनके लिए क्या तैयार किया है. आपको बता दें कि अधिकांश लोगों को वह सत्र पसंद आता है और वह सभी एक सप्ताह के भीतर ही हमारे साथ वापस जुड़ जाते हैं.”

Studio9 Feature

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से हुए नुकसान की तेजी से भरपाई करने वाले चुनिंदा अर्थव्यवस्थाओं में होगा भारत: रिपोर्ट

Adblock test (Why?)


आखिर कैसे एक ज्योतिषी ने इस इंजीनियर को रोजाना 32 लाख रुपये का व्यवसाय बनाने में मदद की - TV9 Bharatvarsh
Read More

Saturday, December 11, 2021

युवाओं के मार्गदर्शन व व्यवसाय चुनाव में “अभ्युदय” एक अभिनव योजना:वेंकटेश्वर लू - Univarta

More News
पूरा प्रदेश बदलाव चाह रहा है: अखिलेश11 Dec 2021 | 8:55 PM

लखनऊ, 11 दिसंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ने पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुये कार्यकर्ताओं से शनिवार को कहा कि पूरा प्रदेश सत्ता परिवर्तन कर सपा को सत्तासीन करना चाहता है और जनता की इच्छा को पूरा करने के लिये उन्हें पूर्ण मनोयोग से जुट जाना चाहिये।

see more..
योगी सरकार के विकासोन्मुख कार्यों के समक्ष विपक्ष हुआ मुद्दा विहीन: दिनेश शर्मा11 Dec 2021 | 8:47 PM

मेरठ 11 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में हुए चतुर्दिक विकास के कारण आज विपक्ष के पास विकास कोई मुद्दा नही है इसलिए वह जाति, धर्म, क्षेत्र के आधार पर सम्प्रदाय के आधार पर समाज को बांटना चाहता है।

see more..
कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाएं रखें मजबूत: याेगी11 Dec 2021 | 8:41 PM

लखनऊ 11 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहने पर संतोष जताने के साथ आगाह भी किया है कि कोविड-19 से बचने और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाये और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए।

see more..

Adblock test (Why?)


युवाओं के मार्गदर्शन व व्यवसाय चुनाव में “अभ्युदय” एक अभिनव योजना:वेंकटेश्वर लू - Univarta
Read More

अंक ज्योतिष, 12 दिसंबर 2021: रविवार का भाग्यांक रहेगा 02, जानिए दिन का अपना शुभ अंक और अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology horoscope Ank jyotish rashifal 12 December 2021

12 दिसंबर 2021 अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • अंक 02 का स्वामी ग्रह है चंद्रमा।
  • 12 का संयुक्त अंक है धर्म व ज्ञान का प्रतीक।
  • अंक 02 के मित्र अंक हैं 01, 03 तथा 09।

आज का अंकफल, 12 दिसंबर 2021: आज 12 दिसम्बर 2021 है। 12 के संयुक्त अंक धर्म व ज्ञान का प्रतीक है।  यह संयुक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह धार्मिकता आध्यात्मिकता, वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। 03 का स्वामीग्रह गुरु है। आज 12-12-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा। अंक 02 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है।

गुरु सूर्य व चन्द्रमा का परम मित्र है। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 02 के मित्र अंक 01,03 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

12 दिसंबर 2021 का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 02 व 03 की हेल्प से प्रगति होगी।सूर्य व गुरु मित्र  हैं। सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है। राहु के द्रव्यों उड़द, तिल इत्यादि का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 04 व 09 का व्यक्ति जॉब व व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी चन्द्रमा जॉब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। अंक स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी चन्द्रमा के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 03 टीचिंग, मीडिया, बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 07 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 04 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य अंक 02 है। आज व्यवसाय में गुरु व चन्द्रमा का सपोर्ट है। जॉब में उच्चाधिकारियों
का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- श्वांश के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन  शनि व गुरु का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। शुक्र व शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में दिनांक स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी चन्द्रमा का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 02व 03 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। तिल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 12 दिसंबर 2021: रविवार का भाग्यांक रहेगा 02, जानिए दिन का अपना शुभ अंक और अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

अलर्ट: झारखंड में साइबर अपराधी करने लगे हैं व्यवसाय के नाम पर ठगी की तैयारी, ऐसे फ‍ंसाते हैं लोगों को जाल में - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को साइबर अपराधियों की योजना को लेकर अलर्ट किया है. रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि साइबर अपराधी ई-मेल और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से नया व्यवसाय शुरू करने और व्यवसाय में पार्टनरशिप का ऑफर दे रहे हैं. मेल भेजने वाला बताता है कि वह काफी धनी हैं. इसलिए उसे व्यवसाय के लिए एक विश्वासी पार्टनर की आवश्यकता है. खुद भी व्यवसाय में बड़ी रकम लगाने का झांसा दिया जाता है, ताकि दूसरा पक्ष उसके झांसे में फंस जाये.

Adblock test (Why?)


अलर्ट: झारखंड में साइबर अपराधी करने लगे हैं व्यवसाय के नाम पर ठगी की तैयारी, ऐसे फ‍ंसाते हैं लोगों को जाल में - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...