Rechercher dans ce blog
Thursday, December 29, 2022
बजाली में इन चार युवाओं के लिए मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय होता है साबित - Janta Se Rishta
बजाली में इन चार युवाओं के लिए मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय होता है साबित - Janta Se Rishta
Read More
Wednesday, December 28, 2022
बजाली में इन चार युवाओं के लिए मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय होता है साबित - Janta Se Rishta
बजाली में इन चार युवाओं के लिए मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय होता है साबित - Janta Se Rishta
Read More
Tuesday, December 27, 2022
कुल्लू में टैंट कारोबारी एसोसिएशन की बैठक: टैंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने और GST 12% करने की मांग, ईब... - Dainik Bhaskar
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/26/721cbbd0-4e30-4f3f-8c00-144d857dc44f_1672055900215.jpg)
पटलिकुहल कुल्लू15 घंटे पहले
टैंट कारोबारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल के स्वागत के दौरान टैंट व्यवसाय से जुड़े कारोबारी।
हिमाचल के जिला कुल्लू में टैंट कारोबारी एसोसिएशन की बैठक हुई। ये बैठक टैंट कारोबारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल की अध्यक्षता में कटराईं के शुभम होटल में हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि टैंट कारोबार को उद्योग का दर्जा मिलना चाहिए ताकि इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को बैंक लोन व भूमि को खरीदने व लीज पर लेने में सुविधा मिल सके।
GST घटाने की मांग
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कारोबार में किराये पर वस्तुएं दी हैं, बेची नहीं जाती। जिससे ई बे बिल से इसे दूर रखना चाहिए। उन्होंने मांग रखी की टैंट कारोबारियों का GST की 18% से घटाकर 12 % होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस व्यापार से जुड़े कारोबारी बड़ी आर्थिक स्थिति का शिकार हुए जिसके लिए उन्होंने सरकार से किसान क्रेडिट कार्ड की तरह टैंट कारोबारियों को सेवा क्रेडिट कार्ड को उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कि यदि कोरोना काल में उनके पास सेवा क्रेडिट कार्ड होता तो वह कोरोना काल में हुई भारी परेशानी से बच सकते थे।
राज्य सरकारें स्थानीय कारोबारियों को दें प्राथमिकता
उन्होंने राज्यों की सरकारों से भी अपील की कि सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय टैंट कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य दें ताकि वह इस व्यवसाय में अपने क्षेत्र में लोगों को सेवाएं दे सके।
वर्चुअल बैठक में वित्त मंत्री के समक्ष भी रखी है मांगें
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमन के साथ उनकी वर्चुअल बैठक भी हुई है जिसमें उन्होंने टैंट कारोबारियों की मांगों को उनके समक्ष रखा और इसके समाधान के लिए आग्रह किया है।
कुल्लू में टैंट कारोबारी एसोसिएशन की बैठक: टैंट व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने और GST 12% करने की मांग, ईब... - Dainik Bhaskar
Read More
Monday, December 26, 2022
वर्चुअल मनी के जरिये नशीली दवाओं का व्यवसाय:गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार - Janta Se Rishta
क्या है कंपनियों द्वारा दिए जाने वाला Professional Indemnity Cover, जानें कब और कैसे आता है आपके काम - Zee Business हिंदी
Professional Indemnity Cover उन व्यवसायों और लोगों की सेफ्टी के लिए काम करता है जो कंसल्टेशन और सर्विस देते हैं. और साथ में अपने कस्टमर को होने वाले लॅास के चलते होने वाले कंप्लीट और हैवी कॅास्ट को भरते हैं. इंश्योरेंस कंपनी का किया गया कवरेज कंपनी की सर्विस फेलियर पर फोकस करता है. इसमें सर्विस फेलियर के कारण सर्विस या कंसल्टेशन में गलतियों और चूक के कारण होने वाला फाइनेंशियल लॅास कवर होता है. इश्योरेंस कंपनी कंसल्टेशन और रिक्वायर्ड सर्विस देने से पहले एनालाइज करने के लिए अपने कस्टमर के गोपनीय डेटा और उनकी इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी को हैंडिल करती है. इस तरह की इंफॅार्मेशन की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय के लिए Professional Indemnity Cover लेना बहुत जरुरी हो जाता है. कुछ कंपनियां कंसल्टेशन के साथ व्यवसाय की तलाश करती हैं. सर्विस प्रोवाइडर मांग करते हैं कि लोगों या व्यवसायों को Professional Indemnity Cover से कवर किया जाना चाहिए. ये उनके सर्विस टेन्योर के दौरान व्यवसाय से किए गए नुकसान की भरपाई नहीं होने के रिस्क को कम करने के लिए है. एकाउंटेंट, फाइनेंशियल एडवाइजर , हेल्थकेयर प्रोफेशनल, सॉलिसिटर, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड सर्वेयर को Professional Indemnity Cover की जरुरत होती है.
Professional Indemnity Cover की जरुरत किसे है
कई तरह के बिजनेस को Professional Indemnity Cover की जरुरत होती है. कुछ मामलों में, क्लाइंट के पास एक कॅान्ट्रेक्चुअल क्लॅाज हो सकता है जिसके लिए व्यवसाय/प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर को उनके साथ काम करने के लिए Professional Indemnity Cover की जरुरत होती है. क्लाइंट के साथ सीधे काम करने वाले व्यवसायों को Professional Indemnity Cover रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि क्लाइंट व्यवसाय पर मुकदमा कर सकते हैं. भले ही आपकी ओर से कोई गलती न हुई हो क्लाइंट अपने पर्सपेक्टिव से भी क्लेम कर सकता है.
क्या हैं इसके फायदे
अलग-अलग इंश्योरेंस प्रोवाइडर Professional Indemnity Cover के लिए ग्रुप पॅालिसी ऑफर करते हैं. इससे सिंगल प्रोफेशन के मेंबर को कवरेज मिलता है. ये पॅालिसी ग्रुप स्कीम के तहत जोड़े गए ग्रुप मेंबर के नंबर के आधार पर प्रीमियम में छूट भी देती हैं. प्रोफेशनल लाएबिलिटी इंश्योरेंस पॅालिसी किसी भी प्रोफेशनल की लापरवाही, चूक, या एरर से होने वाली थर्ड पार्टी की प्रॅापर्टी को नुकसान या खुद की और थर्ड पार्टी की इंजुरी की लीगल लाएबिलिटी को कवर करती है. पब्लिक लाएबिलिटी इंश्योरेंस कवर में डिफेंस के लिए किए गए सभी खर्चों को भी शामिल किया गया है. इसका मतलब है कि अदालत में आपके बचाव के लिए लागू सभी फीस और फीस का पेमेंट आपके सम इंश्योर्ड से किया जाता है.
क्या है कंपनियों द्वारा दिए जाने वाला Professional Indemnity Cover, जानें कब और कैसे आता है आपके काम - Zee Business हिंदी
Read More
Saturday, December 24, 2022
बिज़नेस प्लान कम्पीटीशन में सीखे व्यवसाय के गुर Education :: pressnote.in - Pressnote.in
![बिज़नेस प्लान कम्पीटीशन में सीखे व्यवसाय के गुर बिज़नेस प्लान कम्पीटीशन में सीखे व्यवसाय के गुर](https://www.pressnote.in/upload/471573.jpg)
भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक चले बिज़नेस प्लान कम्पीटीशन का समापन हुआ । 14 दिसंबर से चालू हुई इस गतिवधि में विश्वविद्यालय के छात्रों ने बिज़नेस प्लान बनाने के तरीको को कार्यशाला और प्रतियोगिता के माध्यम से सीखा। उद्यमिता और कौशल विकास केंद्र द्वारा बिज़नेस प्लान कार्यशाला में मनोज कुमावत, डिप्टी डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को एक सफल बिज़नेस मॉडल के बारे में बताया । प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया जिसमे से 5 टीमों के बीच में फाइनल राउंड रहा। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए विश्विद्यालय द्वारा छात्रों के
र्वांगीण विकास हेतु की जा रही योजनाओ के बारे में अवगत करवाया।
प्रो सक्सेना ने उद्यमिता और कौशल विकास केंद्र को स्थापित करना और विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नयी दिशा देने के अपने संकल्प को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता, डीन मैनेजमेंट प्रो विभोर पालीवाल ने छात्रों को आत्मा निर्भर भारत, स्टार्टअप इंडिया और संगम विश्वविधालय द्वारा करे जा रहे नवाचारों के बारे में बताकर उत्साहवर्धन किया। सुशील कुमार, डायरेक्टर, रूडसेटी भीलवाड़ा ने प्रतियोगियों का मूल्याङ्कन करते हुए श्रेष्ठ 3 टीमों का चयन किया तथा संस्थान द्वारा किये जा रहे समाज निमार्ण के कार्यो के बारे में बताया। प्रथम स्थान पर जय सिंह, द्वितीय स्थान पर ऋषभ जैन, दीपिका बुकनिआ और सिमरन कौर तथा तृतीया स्थान पर फातिमा बोहरा, नंदिनी शर्मा, सकीना बोहरा, दीपेंद्र शर्मा, अनिकेत चावला रहे। कार्यक्रम में आयोजन में उद्यमिता क्लब के डॉ मुकेश शर्मा, डॉ चिन्मय कुलश्रेष्ठ , डॉ रेखा स्वर्णकार, जय कालिया, डॉ हर्षवर्धन धाकड़, डॉ तनूजा सिंह, डॉ आस्था, डॉ ऋतुराज सिंह तथा श्री शशांक शेखर का योगदान रहा। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रुति जैन और श्रेया सोमानी द्वारा किया गया।
Source :
बिज़नेस प्लान कम्पीटीशन में सीखे व्यवसाय के गुर Education :: pressnote.in - Pressnote.in
Read More
Friday, December 23, 2022
आलोक सिंह को Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नामित किया गया - Adda247
टाटा समूह ने 1 जनवरी 2023 से आलोक सिंह को अपने कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नियुक्त किया है। कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय में एयरएशिया इंडिया एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल होंगे। वर्तमान में टाटा समूह चार एयर लाइन का संचालन करता है। वे एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा हैं। विस्तारा सिंगापुर एयरलाइंस के टाटा के एक संयुक्त उद्यम है।
Buy Prime Test Series for all Banking, SSC, Insurance & other exams
बता दें 29 नवंबर 2022 को, टाटा समूह ने एक सौदे के तहत एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय की घोषणा की थी, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस कोएयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होगी । इस सौदा के बाद, एयर इंडिया देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वाहक और दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बन जायेगाऔर यह प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
टाटा समूह बजट वाहक एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय करने का इरादा रखता है और विलय 2023 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। विलय के बाद कंपनी का नाम एयर इंडिया एक्सप्रेस हो जाएगा। एयरएशिया इंडिया को साल 2014 में लॉन्च किया गया था जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने साल 2005 में परिचालन शुरू किया था।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
- एयर इंडिया मुख्यालय: नई दिल्ली;
- एयर इंडिया की स्थापना: 1932, मुंबई;
- एयर इंडिया के संस्थापक: जे. आर. डी. टाटा।
आलोक सिंह को Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नामित किया गया - Adda247
Read More
आलोक सिंह को Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नामित किया गया - Adda247
टाटा समूह ने 1 जनवरी 2023 से आलोक सिंह को अपने कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नियुक्त किया है। कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय में एयरएशिया इंडिया एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस शामिल होंगे। वर्तमान में टाटा समूह चार एयर लाइन का संचालन करता है। वे एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा हैं। विस्तारा सिंगापुर एयरलाइंस के टाटा के एक संयुक्त उद्यम है।
Buy Prime Test Series for all Banking, SSC, Insurance & other exams
बता दें 29 नवंबर 2022 को, टाटा समूह ने एक सौदे के तहत एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय की घोषणा की थी, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस कोएयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होगी । इस सौदा के बाद, एयर इंडिया देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वाहक और दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बन जायेगाऔर यह प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
टाटा समूह बजट वाहक एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय करने का इरादा रखता है और विलय 2023 के अंत तक पूरा होने की संभावना है। विलय के बाद कंपनी का नाम एयर इंडिया एक्सप्रेस हो जाएगा। एयरएशिया इंडिया को साल 2014 में लॉन्च किया गया था जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने साल 2005 में परिचालन शुरू किया था।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
- एयर इंडिया मुख्यालय: नई दिल्ली;
- एयर इंडिया की स्थापना: 1932, मुंबई;
- एयर इंडिया के संस्थापक: जे. आर. डी. टाटा।
आलोक सिंह को Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख नामित किया गया - Adda247
Read More
शीतलहर से गिरा तापमान: हिंडौन में रेडीमेट कंबलों से रजाई का व्यवसाय पड़ा कमजोर, पिछड़ रहा लघु उद्योग - Dainik Bhaskar
हिंडोन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/23/98d34f8d-5641-469c-854d-6228d441b97b_1671790184283.jpg)
हिंडौन सिटी क्षेत्र में शीतलहर के कारण शुक्रवार को तापमान में काफी गिरावट रही। वहीं दिन में पड़ रही तेज धूप से राहत मिली। वही दिनभर शीतलहर से सर्दी का असर बढ़ गया। इसी के साथ सुबह आसपास के ग्रामीण रास्तों पर सुबह 9 बजे तक कोहरा नजर आया। जिसके कारण सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की भी धीमी चाल रही। कृषि विज्ञान केंद्र अधिकारी डॉ. बच्चू सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है। इसी के साथ 23 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक शीतलहर के साथ सर्दी बढ़ सकती है। साथ ही उन्होंने सर्दी से बचाव के उपाय अपनाए जाने की सलाह भी दी है।
रेडीमेट कंबलों की बढ़ी मांग
सर्दियों में रेडीमेड कंबलों की मांग बढ़ने के कारण लोगों में रजाई बनवाने की दिलचस्पी भी कम नजर आरही है। यही कारण से यहां रजाई बनाने के लघु उधोग भी पिछड़ते जा रहे हैं। इस व्यवसाय में मजदूरी से जुड़ी महिला कारीगर अर्चना ने बताया कि रुई के भाव तेज होने व मजदूरी बढ़ने के कारण रजाई भी महंगी हो गई है। उन्होंने बताया सीजन में बहुत कम लोग रजाई बनवा रहे हैं। मजदूरी सहित एक रजाई बनाने के बाद कुल कीमत 1700 से 2000 रुपये तक है। इसी प्रकार रेडीमेड कम्बलों की दरें 1500 रुपये से शुरू है।
शीतलहर से गिरा तापमान: हिंडौन में रेडीमेट कंबलों से रजाई का व्यवसाय पड़ा कमजोर, पिछड़ रहा लघु उद्योग - Dainik Bhaskar
Read More
Thursday, December 22, 2022
रायपुर : व्यवसाय स्थापित करने मील का पत्थर साबित हुई नि:शक्त विवाह ... - Hindusthan Samachar
![दिव्यांग डोमार और बोधनी दिव्यांग डोमार और बोधनी](https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/12/22/domar-and-bodhani_735_H@@IGHT_1199_W@@IDTH_600.jpg)
रायपुर , 22 दिसंबर (हि.स.)। भेंट मुलाकात के दौरान एक और एक ग्यारह वाली कहावत को चरितार्थ होती दिखी, जब दिव्यांग दंपत्ति को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा। मौका था भेंट मुलाकात कार्यक्रम ओडान का। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यादव एवं वर्मा दंपति को आशीष देते हुई जीवन की नई शुरुआत करने शुभकामनाएं दी।
उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि दिव्यांग डोमार यादव और कुछ उनकी पत्नी बोधनी यादव की निशक्तता 85 प्रतिशत है।ग्राम गाड़ाभाठा निवासी डोमार और बोधनी का विवाह इसी साल हुआ था। उन्हें मुख्यमंत्री निःशक्त प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किया गया। यादव दंपति ने बताया कि वे जीविकोपार्जन के लिए भजिया, बड़ा, समोसा की टपरी लगाते हैं। इससे 3-4 हज़ार रूपये की मासिक आय प्राप्त हो जाती है।
मुख्यमंत्री से चेक ग्रहण करने से गदगद यादव ने कहा कि इस व्यवसाय को बढ़ाने और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने में यह राशि मील का पत्थर साबित होगी। इसी प्रकार ग्राम फुंडहरडीह के दिव्यांग हुपेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी वर्षा वर्मा को 50 हज़ार रूपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत भेंट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया से यह सम्मान मिलना उनके लिए ऐतिहासिक पल है। दंपति ने शासन की इस योजना के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह राशि उनको आर्थिक सुरक्षा और संबल प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र
रायपुर : व्यवसाय स्थापित करने मील का पत्थर साबित हुई नि:शक्त विवाह ... - Hindusthan Samachar
Read More
बोकारो : तेलीडीह व्यवसाय संघ की बैठक में लेखा जोखा देने पर बनी सहमति - Lagatar Hindi
Bokaro : तेलीडीह व्यवसाय संघ की एक बैठक गुरुवार को तेलीडीह रोड स्थित कार्यालय में अध्यक्ष राजेश राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें 28 दिसंबर बुधवार को पिकनिक मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर नई कमेटी का चुनाव होगा. साथ ही संघ अपने एक साल का लेखा जोखा भी प्रस्तुत करेगा. अध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि प्रवक्ता रामलाल चौधरी व मदन जी को चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया है. मौके पर अशोक विद्यार्थी, उपेंद्र कुमार, राजाराम, वीरेंद्र बरनवाल, रामदत चौरसिया, सुधीर साव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : अच्छा इंसान बनाने के साथ खेल में दुनिया बदलने की ताकत : जयदीप
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
बोकारो : तेलीडीह व्यवसाय संघ की बैठक में लेखा जोखा देने पर बनी सहमति - Lagatar Hindi
Read More
नए साल की उत्साह के बावजूद, ऑक्युपेंसी में गिरावट आतिथ्य व्यवसाय का है चिंता - Janta Se Rishta
नए साल की उत्साह के बावजूद, ऑक्युपेंसी में गिरावट आतिथ्य व्यवसाय का है चिंता - Janta Se Rishta
Read More
Tuesday, December 20, 2022
कृषि व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें, जानिए टिप्स - Education
[unable to retrieve full-text content]
कृषि व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें, जानिए टिप्स Educationकृषि व्यवसाय की शुरुआत कैसे करें, जानिए टिप्स - Education
Read More
अल्पसंख्यक बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए 30 लाख तक कर्ज - Mandal News
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/Untitled-9.psd-14.jpg)
अमरावती/दि.20- अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आर्थिक विकास करने के उद्देश्य से सरकार व्दारा मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल चलाया जाता हैं. इस महामंडल व्दारा अल्पसंख्यक समाज विद्यार्थियों, महिलाओं व बेरोजगारों के लिए विविध कर्ज योजनाएं चलाई जाती है. जिसके तहत बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए 30 लाख रुपए तक कर्ज देने की योजनाएं शुरु की गई हैं.
अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल रहने वाले मुस्लिम, क्रिश्चन, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध व ज्यू (यहूदी) समाज के लोगों का आर्थिक स्तर उंचा उठे, उन्हें रोजगार मिले, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त हो इस बात के मद्देनजर महिलाओं को स्वयंरोजगार के लिए कर्ज योजना, सूक्ष्म पतपुरोठा कर्ज योजना, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शैक्षणिक कर्ज योजना तथा मौलना आजाद शैक्षणिक कर्ज योजना चलाई जाती हैं.
* किसे मिलता है कर्ज
अल्पसंख्यकों का आर्थिक स्तर उंचा उठे, उन्हें रोजगार व उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हो एवं महिलाएं स्वयंरोजगार कर सके इस हेतु अल्संख्याक वर्ग में शामिल रहने वाले मुस्लिम, क्रिश्चन, सिख, पारसी, जैन, बौद्ध व ज्यू समाज के लोगों को कर्ज की आपूर्ति की जाती हैं.
बॉक्स
* मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल के जरिए विद्यार्थियों, महिलाओं व बेजरोजगारों को कर्ज
अल्पसंख्यक तथा वित्त निगम (नई दिल्ली) के सहयोग से महामंडल व्दारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. राज्य सरकार के जरिए भी भागीदारी के तहत पूंजी उपलब्ध करवाकर इन योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों, महिलाओं व बेरोजगारों को दिया जाता हैं.
* महिला बचतगट के लिए 20 लाख तक का कर्ज
महिला बचतगटोें के लिए सूक्ष्य पतपुरोठा कर्ज योजना के तहत 20 सदस्यीय महिला बचतगुटों को 20 लाख रुपए का कर्ज उलब्ध करवाया जाता हैं.
* कैसे करे आवेदन
मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल की योजनाओं का लाभ लेने हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएमएफडीसी डॉट महाराष्ट्र डॉट जीओवी डॉट इन अथवा एमएएलएमएस डॉट महाराष्ट्र डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता हैं.
साथ ही अधिक जानकारी के लिए मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के गांधीचौक स्थित कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता हैं.
* शैक्षणिक कर्ज योजना
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शैक्षणिक कर्ज योजना के तहत देशांतर्गत शिक्षा प्राप्त करने हेतु 20 लाख रुपए तथा विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करने हेतु 30 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध कराया जाता हैं.
* व्यवसाय के लिए बेरोजगारों को कर्ज
अल्पसंख्यक समाज के बेरोजगारों को व्यवसाय करने हेतु सावधी कर्ज योजना अंतर्गत 20 से 30 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध करवाया जाता हैं. जिसके तहत क्रेडिट लाइन-1 अंतर्गत 20 लाख रुपए तथा क्रेडिट लाइन-2 अंतर्गत 30 लाख रुपए का कर्ज दिया जाता हैं.
मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल के जरिए अल्पसंख्क समाज के बेरोजगार युवकों, विद्यार्थियों तथा महिला बचत गटों के लिए कर्ज योजना चलाई जाती है. जिसमें व्यवसाय एवं शिक्षा के लिए 30 लाख रुपए तक कर्ज उपलब्ध करवाया जाता हैं. अल्पसंख्यक समाज से वास्ता रखने वाले नागरिकों ने इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.
– फरजाना इनामदार,
जिला व्यवस्थापक, मौलाना आजाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल
* अब तक केवल शैक्षणिक कर्ज का ही वितरण
– 24 विद्यार्थी
अमरावती जिले में वर्ष 2021-22 के दौरान 20 तथा वर्ष 2022-23 के दौरान चार विद्यार्थियों ने शैक्षणिक कर्ज प्राप्त किया हैं.
– महिला बचत गट
अल्पसंख्यक महिला बचत गुटों के लिए नवंबर माह से ही कर्ज योजना शुरु हुई हैं. जिसके चलते फिलहाल इस योजना हेतु आवेदन स्वीकार करना जारी हैं.
– बेरोजगार
महामंडल के जरिए बेरोजगार युवकों को अब तक कर्ज की आपूर्ति नहीं की गई हैं. महामंडल व्दारा बेरोजगार युवकों से कर्ज प्राप्त करने हेतु आवेदन करने का आवाहन किया जा रहा हैं.
अल्पसंख्यक बेरोजगारों को व्यवसाय के लिए 30 लाख तक कर्ज - Mandal News
Read More
क्या होगा जब शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, किन राशियों की होगी ऐश - Webdunia Hindi
![shani kumbha 2023](https://nonprod-media.webdunia.com/public_html/_media/hi/img/article/2022-06/21/full/1655795940-7997.jpg)
क्या होगा जब शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, किन राशियों की होगी ऐश - Webdunia Hindi
Read More
New Loan Scheme: रेहड़ी-पटरी वाले जल्द शुरू करें अपना व्यवसाय, सरकार बस इस तारीख तक करेगी रुपयों की मदद - News24 Hindi
New Loan Scheme: पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) एक सरकार समर्थित लोन योजना है जिसका उद्देश्य भारत में स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। यह योजना जून 2020 में स्ट्रीट वेंडर्स की आर्थिक सुधार का समर्थन करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई थी, जो COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले अपना कारोबार शुरू करने या दोबारा शुरू करने के लिए 10,000 रुपये तक के कर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और ब्याज दर 7 प्रतिशत प्रति वर्ष है। यह योजना समय पर लोन चुकाने वाले लोगों को 2,000 रुपये का प्रोत्साहन भी प्रदान करती है।
ऐसे प्राप्त करें लोन?
पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए, स्ट्रीट वेंडर्स को योजना की वेबसाइट पर जाकर खाते के लिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उन्हें पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण और वेंडर-शिप का प्रमाण देना होगा। एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, विक्रेता ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम स्वनिधि योजना उन सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुली है जो इस योजना के लिए पात्र हैं। योग्य विक्रेताओं में वे लोग शामिल हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष है और जिनके पास वैध पहचान प्रमाण (आईडी) और पता प्रमाण (एपी) है। उन्हें स्थानीय नगर निगम या स्थानीय शहरी विकास प्राधिकरण के साथ भी पंजीकृत होना होगा और उसी व्यवसाय के लिए किसी अन्य ऋण का लाभ नहीं लेना होगा।
2024 तक का है समय
पीएम स्वनिधि योजना को 2024 तक बढ़ा दिया गया है, जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण के लिए आवेदन करने और अपने व्यवसायों को फिर से शुरू करने का अतिरिक्त समय मिल गया है। योजना का विस्तार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक स्वागत योग्य राहत है, जो गई COVID-19 महामारी के कारण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50000 तक का लोन भी लोगों को दिया जा रहा है।
New Loan Scheme: रेहड़ी-पटरी वाले जल्द शुरू करें अपना व्यवसाय, सरकार बस इस तारीख तक करेगी रुपयों की मदद - News24 Hindi
Read More
नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो ... - Hindusthan Samachar
![नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो उम्मीदवार जीते नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो उम्मीदवार जीते](https://www.hindusthansamachar.in/Website_CategoryImages/regional.jpg)
पटना, 20 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के 156 नगर निकायों पर 18 दिसंबर को हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह से जारी है। इस बीच पटना के मोकामा में निकाय चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला है। यहां लम्बे समय बाद बाहुबलियों की भूमि से किसी व्यवसायी क्षेत्र के उम्मीदवारों को जीत मिली है। नगर निकाय के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव परिणाम में जिन दो उम्मीदवारों को जीत मिली वह एक व्यवसायी है।
मोकामा में मुख्य पार्षद पद पर निलेश कुमार ने जीत हासिल की है। उन्हें 5978 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्ण बल्लभ कुमार मात्र 4842 वोट ही ला पाये। निलेश कुमार ने 1136 वोटों से जीत हासिल की। तीसरे नंबर पर संजीव कुमार को 3633 और चौथे नंबर पर राजेश कुमार को 3376 वोट मिले। मोकामा में कुल 17 लोगों ने चुनाव लड़ा था।
उप मुख्य पार्षद के चुनाव परिणाम में नीतू देवी को जीत मिली है। वहीं, 28 वार्डों में वार्ड संख्या-एक से टुन्नी देवी निर्वाचित हुई। वार्ड संख्या-2 से उषा देवी, वार्ड संख्या-3 से समीर कुमार गुड्डू, वार्ड संख्या-4 से अवध कुमार, वार्ड संख्या-5 से अखिलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ गोपी सिंह, वार्ड संख्या-6 से शोहेल खान विजयी रहे। वार्ड संख्या-7 से चांदनी देवी, वार्ड संख्या-8 से रंजन कुमार, वार्ड संख्या-9 से धीरज कुमार निर्वाचित रहे।
वार्ड संख्या-10 से नवीन कुमार बिट्टू, वार्ड संख्या-11 से ममता कुमारी,वार्ड संख्या- 12 से हरेकृष्ण, वार्ड संख्या-13 में झुना देवी 1 वोट जीत गई। वार्ड संख्या 14 से सोनी कुमारी, वार्ड 15 से मनोज मालाकार, वार्ड 16 से ममता देवी, वार्ड 17 से रूबी देवी, वार्ड 18 से सोनु कुमार, वार्ड 19 से बबीता देवी, वार्ड 20 पिंकी कुमारी, वार्ड 21 सिंधु देवी, वार्ड 22 से अमित कुमार, वार्ड 23 से सरिता देवी, वार्ड 24 से रीना कुमारी, वार्ड 25 से सोनम कुमारी, वार्ड 26 से जीवन प्रकाश, वार्ड 27 से अर्चना कुमारी और वार्ड 28 से बेबी देवी निर्वाचित हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /चंदा
नगर निकाय चुनाव: बाहुबलियों की धरती मोकामा में व्यवसाय जगत के दो ... - Hindusthan Samachar
Read More
क्या होगा जब शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, किन राशियों की होगी ऐश - Webdunia Hindi
![shani kumbha 2023](https://nonprod-media.webdunia.com/public_html/_media/hi/img/article/2022-06/21/full/1655795940-7997.jpg)
क्या होगा जब शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, किन राशियों की होगी ऐश - Webdunia Hindi
Read More
Monday, December 19, 2022
Aaj Ka Ank Rashifal, 20 December 2022: अंक राशिफल से जानें कैसा ... - Times Now Navbharat
![Aaj Ka Ank Rashifal](https://static.tnnbt.in/photo/msid-96334272,imgsize-69146,updatedat-1671427342761,width-200,height-200,resizemode-75/96334272.jpg)
Aaj Ka Ank Rashifal 20 December 2022
सुजीत जी महाराज
आज 20 दिसम्बर 2022 है। 20 का संयुक्त अंक बहुत शुभ,धन,ऐश्वर्य, कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है।यह क्रिएटिविटी का अंक है। 20 का स्वामीग्रह एकल अंक 02 है,जिसका स्वामी चन्द्रमा है। चन्द्रमा आध्यात्मिकता देता है।आज 20-12-2022का भाग्यांक 02 ही रहेगा। अंक 09 का स्वामीग्रह मङ्गल है जो कि 02 का मित्र है। मंगल चन्द्रमा, गुरु व सूर्य परम मित्र है।अंक 02 के मित्र अंक 01,09, तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।
1.जन्मांक01-शुभ अंक-03 व 09
जाँब व व्यवसाय- जाँब में थोड़ा संघर्ष लेकिन व्यवसाय में प्रगति होगी। नामांक 03 व 09 का उच्चाधिकारी आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से परेशानी हो सकती है।मङ्गल के द्रव्यों मसूर व लाल वस्त्र का दान करें।
2.जन्मांक02-शुभ अंक-01 व 03
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 01 व 03 का उच्चधिकारी जाँब में लाभ दे सकता है। जाँब में प्रोग्रेस है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
3.जन्मांक03- शुभ अंक-01 व 02
जाँब व व्यवसाय-अंक स्वामी गुरु तथा भाग्यस्वामी चन्द्रमा जाँब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर या नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है।
4.जन्मांक04-शुभ अंक-05 व 06
जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा व इस अंक का स्वामी राहु मित्र नहीं हैं। बैंकिंग व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में गुरु व मंगल के अंक 03 व 09 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
5.जन्मांक05-शुभ अंक-07 व 08
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक02 व 03 से लाभ मिलेगा। जाँब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।कम्बल का दान करें।
6.जन्मांक06-शुभ अंक-07 व 08
जाँब व व्यवसाय-आज व्यवसाय में थोड़े संघर्ष का दिन है। जाँब में भाग्यांक 02 के स्वामी चन्द्रमा व 06 के स्वामी शुक्र का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
7.जन्मांक07-शुभ अंक-05 व 08
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। जाँब में सफलता है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में साइनस के रोगी सावधानी बरतें।
8.जन्मांक08-शुभ अंक-04 व 07
जाँब व व्यवसाय- आज का दिन जाँब में सफलता का है।इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी चन्द्रमा है।शनि व मित्र ग्रह बुध व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।लीवर के रोगी सावधानी बरतें।
9.जन्मांक09-शुभ अंक-03 व 08
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में मंगल व चन्द्रमा का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 01 व 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।कम्बल का दान करें
Aaj Ka Ank Rashifal, 20 December 2022: अंक राशिफल से जानें कैसा ... - Times Now Navbharat
Read More
Sunday, December 18, 2022
Aaj Ka Ank Rashifal, 19 December 2022: मूलांक 01 और 05 वालों को मिलेगी जॉब में सफलता, जन्मांक से जानें अपना अं - Times Now Navbharat
![Aaj Ka Ank Rashifal](https://static.tnnbt.in/photo/msid-96317216,imgsize-68904,updatedat-1671353291572,width-200,height-200,resizemode-75/96317216.jpg)
Numerology Horoscope, 19 December 2022
1. जन्मांक01- शुभ अंक-02 व 09
जाँब व व्यवसाय- जाँब में नामांक 03 व 09 की हेल्प से प्रगति है। सूर्य ,मित्र ग्रह चन्द्रमा व गुरु आपको जाँब में सफलता दे सकता है।
स्वास्थ्य-कफ सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। मङ्गल के द्रव्यों गुड़ इत्यादि का दान करें।
2. जन्मांक02-शुभ अंक-03 व 09
जाँब व व्यवसाय- चन्द्रमा ,मङ्गल व गुरु मित्र हैं। जाँब व व्यवसाय में प्रोग्रेस रह सकती है। नामांक 01 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
3. जन्मांक03- शुभ अंक-02 व 01
जाँब व व्यवसाय-गुरु ,मित्र चन्द्रमा व भाग्य स्वामी सूर्य जाँब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी सूर्य के सपोर्ट से व्यवसाय में नवीन कार्य संभावित है।
स्वास्थ्य-कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
4. जन्मांक04-शुभ अंक-07 व 08
जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 01 मैनेजमेंट व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 03 व 09 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
5. जन्मांक05-शुभ अंक-04 व 06
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 04 व 09 के व्यक्तियों से लाभ मिलेगा। जाँब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।उड़द का दान करें।
6. जन्मांक06-शुभ अंक-08 व 09
जाँब व व्यवसाय-आज का भाग्य अंक 01 जो कि अंक 03 का मित्र अंक है। आज व्यवसाय में सूर्य व गुरु का सपोर्ट है। जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-हृदय के मरीज सावधानी बरतें।
7. जन्मांक07-शुभ अंक-04 व 06
जाँब व व्यवसाय-अंकस्वामी केतु है। अंक 01 के स्वामी सूर्य का मित्र अंक 09 है। व्यवसाय में सफल रहेंगे।जाँब में प्रगति है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
8. जन्मांक08-शुभ अंक-05 व 07
जाँब व व्यवसाय- आज के दिन गुरु व चन्द्रमा जो कि सूर्य के मित्र ग्रह हैं उनका सपोर्ट रहेगा। जाँब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। गुरु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
9. जन्मांक09-शुभ अंक-02 व 03
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक 01 व 09 का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 04 व 06 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा भी संभावित है।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। तिल का दान करें।
Aaj Ka Ank Rashifal, 19 December 2022: मूलांक 01 और 05 वालों को मिलेगी जॉब में सफलता, जन्मांक से जानें अपना अं - Times Now Navbharat
Read More
कृषि व्यवसाय में एमबीए कैसे करें, फीस, जॉब, सैलरी और टॉप कॉलेज - Education
[unable to retrieve full-text content]
कृषि व्यवसाय में एमबीए कैसे करें, फीस, जॉब, सैलरी और टॉप कॉलेज Educationकृषि व्यवसाय में एमबीए कैसे करें, फीस, जॉब, सैलरी और टॉप कॉलेज - Education
Read More
Saturday, December 17, 2022
रोड से दुकान सटाकर व्यवसाय करने वालों को किया गया बेदखल, 15 स्थानों से हटाया कब्जा - Janta Se Rishta
रोड से दुकान सटाकर व्यवसाय करने वालों को किया गया बेदखल, 15 स्थानों से हटाया कब्जा - Janta Se Rishta
Read More
Friday, December 16, 2022
एक फलते-फूलते व्यवसाय की किरणें - Janta Se Rishta
![](https://jantaserishta.com/h-upload/2022/12/16/2320142-51.avif)
व्यस्त दोपहर के दौरान नंदनम में पूरे बिग बुल लाउंज में एक सुनहरी चमक भर जाती है। थीम, जो विलासिता को मंत्रमुग्ध करती है, मालिक अरविंद बालाजी की भावना को दर्शाती है। कॉग्निजेंट, चेन्नई में एचआर कर्मचारी होने से, अरविंद ने 32 साल की उम्र में बिग बुल के साथ उद्यमिता में प्रवेश किया। अपने विचारों को बार की विचारधाराओं में बदलना एक लंबी प्रक्रिया थी। भले ही बार को चार महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन महामारी के दौरान इसकी तैयारी शुरू हो गई थी। अरविंद हमें अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत यात्रा के माध्यम से ले जाते हैं, जिसे वह सीखने की अवस्था के रूप में वर्णित करते हैं।
आपने इस व्यवसाय में कैसे प्रवेश किया?
मैं एचआर सेक्टर में काम कर रहा था और हमेशा अपने दम पर कुछ करना चाहता था। लोगों को खुश करने वाली चीज़ बनाने की तलाश में, मुझे लोगों के लिए पार्टी करने के लिए एक जगह बनाने का विचार आया। साथ ही तरह-तरह के खाने-पीने का स्वाद चखने को मिलता है।
आपको शुरुआती कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?
मैं उन अनुभवों को कठिनाइयों के बजाय सीखने की प्रक्रिया कहना चाहूंगा। मुझे अलग-अलग जगहों पर जाना था, बिजनेस को बिल्कुल शुरुआत से समझना था और फर्स्ट पर्सन एक्सपीरियंस हासिल करना था। मैंने सप्ताहांत में एक प्रशिक्षु के रूप में चेन्नई के एक बार में काम किया। मैंने देखा कि बार कैसे काम करता है, काम की नैतिकता सीखी और दिन के अंत में 500 रुपये का भुगतान किया। मेरे नियोक्ताओं ने सोचा कि मैं सिर्फ एक फ्रेशर था जो काम पर आया था। मैंने अपनी दृष्टि प्रकट नहीं की। इसके अलावा, जब मैं लंदन में लिंकन विश्वविद्यालय में एमबीए कर रहा था, मैंने रसोई में काम किया। उस अनुभव से, मुझे इस बारे में जानकारी मिली कि किचन कैसे काम करता है और खाने में मेरी दिलचस्पी और बढ़ गई।
एक सामान्य दिन कैसा होता है?
मेरा ध्यान काम पूरा करने पर है, इसलिए कोई निश्चित दिनचर्या नहीं है। मैं दोपहर 2 बजे के आसपास सीधे बार में आता हूं और अपने आखिरी ग्राहक के जाने तक रुकता हूं। समय घण्टों तक भी बढ़ सकता है।
'बिग बुल लाउंज' नाम के पीछे क्या विचार है?
मैं वृषभ राशि का हूं और बैल किसी न किसी रूप में मुझसे जुड़ा हुआ है। मैंने जो पहला नाइट क्लब देखा वह लंदन में सुपर बुल नाम का था। इस गली का नाम टर्न बुल्स रोड भी है। मैंने इसका नाम अपने जीवन में सांड के प्रभाव को दिखाने के लिए रखा है।
आपने यह स्थान क्यों चुना?
चेन्नई में एक बार के लिए उपयुक्त स्थान प्राप्त करना एक बड़ी बात है। हमें एक अच्छा पड़ोस प्राप्त करना है जो किसी कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, मंदिर या अन्य संस्थानों के पास न हो। मैंने इस जगह को देखा और पाया कि यह अधिकांश नाइट क्लबों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है जो 12 बजे के बाद संचालित होते हैं। बोट क्लब भी पास में है। अधिकांश प्रवासी और दूतावास के अधिकारी पड़ोस में रहते हैं। इस प्रकार, हमारे पास इस स्थान पर एक अच्छा ग्राहक आधार है।
आपकी स्टाफ स्ट्रेंथ क्या है?
40 कर्मचारी पूर्णकालिक काम कर रहे हैं। मेरी कोर टीम पिछले ढाई साल से मेरे साथ है, जब से होटल का विचार आया है। अभी तक कोई महिला कर्मचारी नहीं है। देर से काम करने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए मैं महिलाओं को काम पर रखने में सहज नहीं था। लेकिन, हम महिलाओं के लिए अंशकालिक नौकरियों की पेशकश करते हैं।
चेन्नईवासियों के लिए प्रस्ताव पर अनूठी विशेषताएं क्या हैं?
हम सभी के लिए यह स्थान प्रदान करते हैं। कॉरपोरेट्स को पहली मंजिल पसंद है। पार्टी जाने वालों को दूसरी मंजिल पसंद है जो एक नाइट क्लब की तरह है। वे दोस्तों और परिवार के लिए तीसरी छत का फर्श चुनते हैं जो हल्के संगीत और अच्छे माहौल का आनंद लेने के लिए जगह चाहते हैं। कई नाइटक्लब केवल विषमलैंगिक जोड़ों तक ही सीमित हैं, यहां हम बिना किसी भेदभाव के सभी की मेजबानी करते हैं।
हमारे भोजन और कॉकटेल व्यंजनों को हमारे रसोइयों द्वारा तैयार किया गया है और हमने उन्हें कहीं और से नहीं लिया है। जिस ग्लास में हम ड्रिंक्स चढ़ाते हैं वह भी अनोखा होता है। हमारे पास मछली और कबूतर के गिलास हैं। हम शुद्ध चांदी के गिलास में भी सेवा करते हैं। चीन से चेन्नई के लिए विशेष चश्मा मंगवाना एक मुश्किल काम था।
हमें अपने मेनू के बारे में बताएं।
इसे पहले ताज में काम कर चुके शेफ सिद्दीकी ने क्यूरेट किया था। मेरे कार्यकारी शेफ कार्तिक और मेरी माँ, जयंती ने भी मेन्यू क्यूरेशन पर सहयोग किया है। दुनिया भर से प्रेरणा भी मिलती है। हम लोडेड पिज्जा पेश करते हैं जिसमें आधा किलो से ज्यादा पनीर होता है जो पिज्जा के अंदर जाता है। नैशविले चिकन बर्गर, नटी एन 'चीज़ी सिगार, डबल पका हुआ बीफ़ - केरल की ताड़ी की दुकान से, पैरोटा लसग्ना - यूरोपीय और स्थानीय व्यंजनों का एक मिश्रण। वाइल्ड नाइट, लॉन्ग लास्ट, हॉर्स राइड और गोल्ड डिगर जैसे कॉकटेल मुख्य आकर्षण हैं।
एक फलते-फूलते व्यवसाय की किरणें - Janta Se Rishta
Read More
Thursday, December 15, 2022
एक फलते-फूलते व्यवसाय की किरणें - Janta Se Rishta
![](https://jantaserishta.com/h-upload/2022/12/15/2317573-104.avif)
व्यस्त दोपहर के दौरान नंदनम में पूरे बिग बुल लाउंज में एक सुनहरी चमक भर जाती है। थीम, जो विलासिता को मंत्रमुग्ध करती है, मालिक अरविंद बालाजी की भावना को दर्शाती है। कॉग्निजेंट, चेन्नई में एचआर कर्मचारी होने से, अरविंद ने 32 साल की उम्र में बिग बुल के साथ उद्यमिता में प्रवेश किया। अपने विचारों को बार की विचारधाराओं में बदलना एक लंबी प्रक्रिया थी। भले ही बार को चार महीने पहले ही लॉन्च किया गया था, लेकिन महामारी के दौरान इसकी तैयारी शुरू हो गई थी। अरविंद हमें अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत यात्रा के माध्यम से ले जाते हैं, जिसे वह सीखने की अवस्था के रूप में वर्णित करते हैं।
आपने इस व्यवसाय में कैसे प्रवेश किया?
मैं एचआर सेक्टर में काम कर रहा था और हमेशा अपने दम पर कुछ करना चाहता था। लोगों को खुश करने वाली चीज़ बनाने की तलाश में, मुझे लोगों के लिए पार्टी करने के लिए एक जगह बनाने का विचार आया। साथ ही तरह-तरह के खाने-पीने का स्वाद चखने को मिलता है।
आपको शुरुआती कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?
मैं उन अनुभवों को कठिनाइयों के बजाय सीखने की प्रक्रिया कहना चाहूंगा। मुझे अलग-अलग जगहों पर जाना था, बिजनेस को बिल्कुल शुरुआत से समझना था और फर्स्ट पर्सन एक्सपीरियंस हासिल करना था। मैंने सप्ताहांत में एक प्रशिक्षु के रूप में चेन्नई के एक बार में काम किया। मैंने देखा कि बार कैसे काम करता है, काम की नैतिकता सीखी और दिन के अंत में 500 रुपये का भुगतान किया। मेरे नियोक्ताओं ने सोचा कि मैं सिर्फ एक फ्रेशर था जो काम पर आया था। मैंने अपनी दृष्टि प्रकट नहीं की। इसके अलावा, जब मैं लंदन में लिंकन विश्वविद्यालय में एमबीए कर रहा था, मैंने रसोई में काम किया। उस अनुभव से, मुझे इस बारे में जानकारी मिली कि किचन कैसे काम करता है और खाने में मेरी दिलचस्पी और बढ़ गई।
एक सामान्य दिन कैसा होता है?
मेरा ध्यान काम पूरा करने पर है, इसलिए कोई निश्चित दिनचर्या नहीं है। मैं दोपहर 2 बजे के आसपास सीधे बार में आता हूं और अपने आखिरी ग्राहक के जाने तक रुकता हूं। समय घण्टों तक भी बढ़ सकता है।
'बिग बुल लाउंज' नाम के पीछे क्या विचार है?
मैं वृषभ राशि का हूं और बैल किसी न किसी रूप में मुझसे जुड़ा हुआ है। मैंने जो पहला नाइट क्लब देखा वह लंदन में सुपर बुल नाम का था। इस गली का नाम टर्न बुल्स रोड भी है। मैंने इसका नाम अपने जीवन में सांड के प्रभाव को दिखाने के लिए रखा है।
आपने यह स्थान क्यों चुना?
चेन्नई में एक बार के लिए उपयुक्त स्थान प्राप्त करना एक बड़ी बात है। हमें एक अच्छा पड़ोस प्राप्त करना है जो किसी कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, मंदिर या अन्य संस्थानों के पास न हो। मैंने इस जगह को देखा और पाया कि यह अधिकांश नाइट क्लबों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है जो 12 बजे के बाद संचालित होते हैं। बोट क्लब भी पास में है। अधिकांश प्रवासी और दूतावास के अधिकारी पड़ोस में रहते हैं। इस प्रकार, हमारे पास इस स्थान पर एक अच्छा ग्राहक आधार है।
आपकी स्टाफ स्ट्रेंथ क्या है?
40 कर्मचारी पूर्णकालिक काम कर रहे हैं। मेरी कोर टीम पिछले ढाई साल से मेरे साथ है, जब से होटल का विचार आया है। अभी तक कोई महिला कर्मचारी नहीं है। देर से काम करने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए मैं महिलाओं को काम पर रखने में सहज नहीं था। लेकिन, हम महिलाओं के लिए अंशकालिक नौकरियों की पेशकश करते हैं।
चेन्नईवासियों के लिए प्रस्ताव पर अनूठी विशेषताएं क्या हैं?
हम सभी के लिए यह स्थान प्रदान करते हैं। कॉरपोरेट्स को पहली मंजिल पसंद है। पार्टी जाने वालों को दूसरी मंजिल पसंद है जो एक नाइट क्लब की तरह है। वे दोस्तों और परिवार के लिए तीसरी छत का फर्श चुनते हैं जो हल्के संगीत और अच्छे माहौल का आनंद लेने के लिए जगह चाहते हैं। कई नाइटक्लब केवल विषमलैंगिक जोड़ों तक ही सीमित हैं, यहां हम बिना किसी भेदभाव के सभी की मेजबानी करते हैं।
हमारे भोजन और कॉकटेल व्यंजनों को हमारे रसोइयों द्वारा तैयार किया गया है और हमने उन्हें कहीं और से नहीं लिया है। जिस ग्लास में हम ड्रिंक्स चढ़ाते हैं वह भी अनोखा होता है। हमारे पास मछली और कबूतर के गिलास हैं। हम शुद्ध चांदी के गिलास में भी सेवा करते हैं। चीन से चेन्नई के लिए विशेष चश्मा मंगवाना एक मुश्किल काम था।
हमें अपने मेनू के बारे में बताएं।
इसे पहले ताज में काम कर चुके शेफ सिद्दीकी ने क्यूरेट किया था। मेरे कार्यकारी शेफ कार्तिक और मेरी माँ, जयंती ने भी मेन्यू क्यूरेशन पर सहयोग किया है। दुनिया भर से प्रेरणा भी मिलती है। हम लोडेड पिज्जा पेश करते हैं जिसमें आधा किलो से ज्यादा पनीर होता है जो पिज्जा के अंदर जाता है। नैशविले चिकन बर्गर, नटी एन 'चीज़ी सिगार, डबल पका हुआ बीफ़ - केरल की ताड़ी की दुकान से, पैरोटा लसग्ना - यूरोपीय और स्थानीय व्यंजनों का एक मिश्रण। वाइल्ड नाइट, लॉन्ग लास्ट, हॉर्स राइड और गोल्ड डिगर जैसे कॉकटेल मुख्य आकर्षण हैं।
आप यहां सामग्री कैसे प्राप्त करते हैं?
शराब के लिए, हमारे पास इसे सरकार से प्राप्त करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। यह आसान रहा है। मेरे पास एक खरीद प्रबंधक है जो हर खरीदारी का ख्याल रखता है, चाहे वह छोटी से छोटी चीज हो।
आपके अनुभव से, चेन्नई अन्य शहरों से कितना अलग है?
बेंगलुरु जैसे शहरों में करीब 80 फीसदी आबादी प्रवासियों की है। इसी तरह बार में आने वाले लोग भी अपनी ओर से चलती भीड़ होगी
अनुभव के लिए गृहनगर बेंगलुरु। लेकिन चेन्नई में, मैंने जो देखा है, बार में आने वाली भीड़ में मुख्य रूप से चेन्नईवासी शामिल हैं। जो स्थानीय लोग पार्टी करना चाहते हैं वे इसे समझते हैं
एक फलते-फूलते व्यवसाय की किरणें - Janta Se Rishta
Read More
Wednesday, December 14, 2022
Startup tips : क्या आप भी शुरू करना चाहती हैं घर पर Small Buisness तो आजमाइए ये Tips - NDTV India
![Startup tips : क्या आप भी शुरू करना चाहती हैं घर पर Small Buisness तो आजमाइए ये Tips](https://c.ndtvimg.com/2022-12/2tke8i3o_small-buisness_625x300_14_December_22.jpg)
Tips for money : आपके द्वारा पेश किए जा सकने वाले उत्पादों या सेवाओं की एक सूची बनाएं.
Small Business tips : क्या आपके मन में अपना एक छोटा व्यवसाय शुरू करने का विचार आ रहा है. आदर्श रूप से, आप एक ऐसा व्यावसायिक उपक्रम विकसित करेंगे जिसमें आपकी दिलचस्पी हो और जो बाजार की ज़रूरतों को पूरा करता हो. लेकिन आप पहला स्टेप लेने से डर रही हैं तो हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स (Startup business tips and tricks) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप निश्चित ही एक नया वेंचर खड़ा करने में सफल हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें
नया बिजनेस शुरू करने का आसान तरीका
- पहले यह पता लगाना है कि आप क्या बेचने की योजना बना रहे हैं. एक व्यवसाय के रूप में आपकी सफलता आपके ग्राहकों को उत्पादों या सेवाओं को बेचने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है. इसके बाद आपके द्वारा पेश किए जा सकने वाले उत्पादों या सेवाओं की एक सूची बनाएं. वहां से, जिसमें आपको निम्नलिखित प्रश्नों पर विचार करना चाहिए.
- जब आप एक बिजनेस शुरू करते हैं तो एक व्यावसायिक योजना आपको स्पष्टता प्राप्त करने में मदद करेगी. और तब और जब कोई लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो प्लान बनाना बहुत जरूरी होता है.
- सही कानूनी ढांचा चुनना आपके व्यवसाय को चलाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर आप जल्द से जल्द और कम से कम परेशानी के साथ शुरुआत करना चाहते हैं, तो सोल प्रोप्राइटरशिप आपके लिए सही हो सकती है.
- इस प्रकार के व्यवसाय मॉडल के साथ, आपके पास जवाब देने के लिए कोई भागीदार या कार्यकारी बोर्ड नहीं है, इसलिए आप सभी निर्णयों पर पूर्ण नियंत्रण रखते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि आपके और व्यवसाय के बीच कोई कानूनी अलगाव नहीं है; व्यवसाय पर पड़ने वाले किसी भी ऋण और मुक़दमे के लिए आप ज़िम्मेदार हैं.
- आपकी नियोक्ता पहचान संख्या (ईआईएन यानी EIN) एक कर संख्या है जो आपकी व्यावसायिक इकाई की पहचान करेगी. यदि आप कभी भी अपने व्यवसाय को एलएलसी के रूप में पंजीकृत करने या कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाते हैं, तो आपको एक ईआईएन की आवश्यकता होगी.
- EIN के बिना, आपको अपने व्यवसाय की पहचान करने के लिए अपने सोशल सिक्योरिटी नंबर (SOCIAL SECURITY) का उपयोग करना होगा, इसलिए EIN के लिए आवेदन करने से आपको अपना सामाजिक सुरक्षा नंबर सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है. आप आईआरएस वेबसाइट पर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं और मिनटों में अपना ईआईएन प्राप्त कर सकते हैं.
Featured Video Of The Day
Startup tips : क्या आप भी शुरू करना चाहती हैं घर पर Small Buisness तो आजमाइए ये Tips - NDTV India
Read More
'यह व्यवसाय शुरू करने का एक शानदार समय है', इंडिया ग्लोबल फोरम में बोले सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया ... - Lokmat Hindi
![](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/686x514/navigate-uu_202212254329.jpg)
इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) UAE 2022 के मास्टरक्लास सत्र में बोलते हुए दिग्गज निवेशक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान में हम एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। यह कई उद्यमियों के लिए एक कठिन समय है जो अपने व्यवसाय को चलाने और/या मापने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी बनाने का यह सबसे अच्छा समय है।
आईजीएफ यूएई 2022 फाउंडर्स एंड फंडर्स फोरम के इस सत्र में मौजूदा दौर के सफल व्यवसाय बनाने वाले अग्रणी उद्यमियों ने अपने विचार साझा किए। मास्टरक्लास नाम के इस सत्र में स्टार्ट-अप संस्कृति, दीर्घकालिक व्यापार विकास, कंपनी संस्कृति और मनोबल, उद्योग की बारीकियों और उचित रणनीतिक योजना जैसे विषय शामिल रहे।
सत्र की शुरुआत सिकोइया इंडिया एंड साउथईस्ट एशिया के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह किया जिसमें उन्होंने कंपनियों में निवेश करने के अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि यह व्यवसाय शुरू करने का एक शानदार समय है ... मैं हमेशा संस्थापकों से पूछता हूं कि क्या वे अपने दीर्घकालिक व्यवसाय को चलाने की योजना बना रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि अगले दशक में भारत की शीर्ष 100 कंपनियों में से एक चौथाई तकनीकी कंपनियां होंगी।
वहीं भारत में कोफ्लुएंस के सह-संस्थापक, श्रीराम रेड्डी वांगा ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा, "पूंजी के अभाव में, आपको यह समझना होगा कि ऐसे हथियार हैं जो उससे कहीं अधिक मजबूत हैं।" जंबोटेल टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक आशीष झीना ने कहा, भारत ने ऑनलाइन किराना शृंखला व्यवसाय में हर रोज हलचल वाले दिन होने के बारे में बात की, जिस उद्योग को उनकी कंपनी पूरा करती है। इसके साथ ह ी अल्ट्राह्यूमन, इंडिया के संस्थापक और सीईओ मोहित कुमार ने कहा- "स्वास्थ्य एक ऐसी समस्या है जिससे निपटना उत्तरोत्तर अधिक कठिन होता जाता है ... स्वास्थ्य हर किसी के लिए एक जटिल समस्या बन गया है, इसलिए मांग बढ़ गई है।"
कार्यक्रम के दौरान पैनलिस्ट ने दर्शकों से भी सवाल लिए। सवाल मौजूदा दौर में टेक कंपनियों में हो रही छंटनी को लेकर रहे। शैलेंद्र सिंह ने कहा: “प्रत्येक पारिस्थितिकी तंत्र, चाहे वह स्टार्ट-अप हो या अंतिम चरण की कंपनियां, हमारे पास स्थायी कंपनियों का निर्माण करने का मौका है, जो दशकों तक चलेगी, बहुत सुशासन होना ...। एक युवा कंपनी में क्या होता है ... अगर वे बहुत तेजी से स्केल करने की कोशिश कर रहे हैं, बहुत सारे युवा इनोवेटर्स जो अद्भुत इनोवेटर्स होते हैं, वे उन चीजों को करना पसंद नहीं करते हैं जो उबाऊ हैं। जैसे अनुपालन, या वित्तीय रिपोर्टिंग की तरह ... जिस तरह से हम इसके बारे में सोचते हैं, वह यह है कि एक संस्थापक की यात्रा एक महान प्रर्वतक से अंतत: एक महान नेता बनने तक की यात्रा है, और फिर अंतत: एक स्थायी उद्यम के नेता होने की यात्रा है, जिसमें बहुत उच्च नैतिक, शासन मानक हैं।
Web Title: India Global Forum UAE It is a great time to start a business Shailendra Sing MD Sequoia India & Southeast Asia
'यह व्यवसाय शुरू करने का एक शानदार समय है', इंडिया ग्लोबल फोरम में बोले सिकोइया इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया ... - Lokmat Hindi
Read More
Monday, December 12, 2022
Income Tax Raid: आयकर विभाग ने इंदौर में रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर कार्रवाई - Nai Dunia
Income Tax Raid: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आयकर विभाग ने इंदौर में रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर मंगलवार सुबह कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम ने सुबह सबसे पहले रियल स्टेट स्कायअर्थ ग्रुप पर कार्रवाई की। टीम की स्कायअर्थ ग्रुप के एबी रोड स्थित सत्यसाईं चौराहे पर स्थित ग्रुप के मुख्य कार्यालय पर यह कार्रवाई जारी है। इस समूह में स्काय लक्जरिया, स्काय पैलेस जैसे प्रमुख बिल्डिंग हैं। आयकर विभाग की टीम ने इसके अलावा ग्रुप के निदेशकों सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला और नीरज सचदेव के यहां भी कार्रवाई की। उनके घर के अलावा आफिस पर भी यह कार्रवाई जारी है। स्कायअर्थ समूह के इंदौर में 10 से 12 ठिकानें हैं, जिनपर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य रियल स्टेट समूहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने पिछले दिनों भी शहर में कई बड़े समूहों पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा विभाग ने शहर के बड़े फर्नीचर व्यवसायी महीदपुरवाला के इंदौर और भोपाल के संस्थानों पर भी कार्रवाई की थी। .....
Updating.................
Posted By: Sameer Deshpande
Income Tax Raid: आयकर विभाग ने इंदौर में रियल स्टेट व्यवसाय से जुड़े कई समूहों पर कार्रवाई - Nai Dunia
Read More
Sunday, December 11, 2022
दैनिक भास्कर-ज्वेलरी कॉन्क्लेव: ज्वेलरी व्यवसाय में आने वाले कुछ वर्षों में तीन-चार गुना ग्रोथ की संभावना - Dainik Bhaskar
- Hindi News
- Business
- There Is A Possibility Of Three To Four Times Growth In The Jewelry Business In The Coming Years
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/12/ezgifcom-gif-maker_1670818319.gif)
मुंबई में ज्वेलरी बिजनेस से जुड़े प्रतिष्ठित व्यापारियों ने “दैनिक भास्कर-ज्वेलरी कॉन्क्लेव” में गोल्ड और डायमंड इंडस्ट्री के ग्रोथ पर विचार मंथन किया। इस कॉन्क्लेव में व्यापारियों के अंदर बिजनेस को लेकर पॉजिटिव एनर्जी देखी गई।
ज्वेलरी बिजनेस में 3-4 गुना ग्रोथ
ज्वेलरी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के सीएमडी राजेश मेहता ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था फाइव ट्रिलियन डॉलर होने की संभावना है। यदि ऐसा होता है, तो ज्वेलरी बिजनेस में 3-4 गुना ग्रोथ होने ही वाली है।
![ज्वेलरी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के CMD राजेश मेहता](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/12/dsc01073_1670816762.jpg)
ज्वेलरी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के CMD राजेश मेहता
दुनिया की उथल-पुथल का भारत की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं
कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि दुनिया में आंधी-तूफान जोरों पर है, लेकिन आज तक भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और भविष्य में भी प्रतिकूल असर होने की संभावना नहीं है। HDFC म्यूचुअल फंड के पूर्व CEO प्रशांत जैन ने कहा कि साधारण समय में निवेश करने पर साधारण रिटर्न मिलता है और असाधारण समय में निवेश करने पर अधिक रिटर्न प्राप्त होता है।
![कोटक म्यूचुअल फंड के MD नीलेश शाह (बाएं) और HDFC एमएफ के पूर्व CEO प्रशांत जैन (दाएं)](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/12/dsc01338_1670816996.jpg)
कोटक म्यूचुअल फंड के MD नीलेश शाह (बाएं) और HDFC एमएफ के पूर्व CEO प्रशांत जैन (दाएं)
एक प्रत्यक्ष जॉब से 4 अन्य को अप्रत्यक्ष जॉब
जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची राय और GJEPC के उपाध्यक्ष किरीट भंसाली ने बताया कि हमारी इंडस्ट्री में जब हम एक जॉब किसी को प्रत्यक्ष रूप से देते हैं, तो चार अन्य लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से जॉब मिलता है। भारत में अभी हमारे 10 लाख यूनिट्स हैं जिससे करीब 43 लाख लोग जुड़े हुए हैं। भारत के कुल लेबर फोर्स में हमारे सेक्टर का योगदान 2.5 से 2.8 प्रतिशत का है।
ट्रांसपेरेंसी के लिए सरकार कर सकती है नई घोषणा
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने संभावना जताई कि गोल्ड इंडस्ट्री में पारदर्शकता लाने के लिए सरकार बजट में कोई नयी घोषणा कर सकती है। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज पारेख ने कहा कि सरकार के 45.7 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट के टारेगट को हासिल करने के लिए टियर-2 और टियर-3 के शहरों के ज्वेलर्स व्यापारियों का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।
![एसोसिएशन ऑफ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता (बाएं) और भारत के जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट काउंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन पंकज पारेख (दाएं)](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/12/dsc01120-1_1670817917.jpg)
एसोसिएशन ऑफ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता (बाएं) और भारत के जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट काउंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन पंकज पारेख (दाएं)
नेचुरल डायमंड बिजनेस में भारत में सबसे ज्यादा ग्रोथ
हरि कृष्णा एक्सपोर्ट के एमडी घनश्याम ढोलकिया ने बताया कि नेचुरल डायमंड के बिजनेस में वर्ल्डवाइड ग्रोथ हो रही है और इसमें भारत में सबसे अधिक ग्रोथ हो रही है। बहुत सारे कंज्यूमर गोल्ड से डायमंड की ओर ट्रांसफर हो रहे हैं। लैब डायमंड की डिमांड आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना जताते हुए दीपू मेहता ने बताया कि व्यापारियों को कस्टमर की मांग पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
पोपले ग्रुप के एमडी राजीव पोपले ने कहा कि ब्रांडिंग के लिए सबसे जरूरी है कि जो प्रॉमिस कस्टमर से किया गया है उसके बारे में शॉप के मालिक और स्टॉफ सभी की बातें एक समान होनी चाहिए। इंदौर बेस आनंद ज्वेलर्स के गौरव आनंद ने इस ज्वेलरी कॉन्क्लेव में अपनी सक्सेस स्टोरी सुनाते हुए सलाह दी कि व्यापारियों को अपना पूरा कारोबार पारदर्शक तरिके से व एक नंबर में करना चाहिए।
![आनंद ज्वेलर्स के एमडी गौरव आनंद (बाएं) और पोपली ग्रुप के MD राजीव पोपली (दाएं)](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/12/dsc01255_1670817263.jpg)
आनंद ज्वेलर्स के एमडी गौरव आनंद (बाएं) और पोपली ग्रुप के MD राजीव पोपली (दाएं)
करोड़ों के बिजनेस आइडिया का आदान-प्रदान
दैनिक भास्कर समूह के प्रमोटर डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल ने ‘दैनिक भास्कर-ज्वेलरी कॉन्क्लेव’ के स्वागत भाषण के दौरान मशहूर उद्योगपित राजेश मेहता की कंपनी के ढाई लाख करोड़ के टर्न ओवर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में तीस प्रतिशत गोल्ड का व्यापार इस कंपनी के माध्यम से होता है।
यदि इस कॉन्क्लेव से लोग मेहता की कंपनी से कुछ सीख पायें तो कम से कम तीस नहीं तो तीन प्रतिशत का कारोबार जरूर कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छोटे शहरों के व्यापारी मेहनत, कॉन्फिडेंस और काम करने में किसी से एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हैं।
दैनिक भास्कर-ज्वेलरी कॉन्क्लेव: ज्वेलरी व्यवसाय में आने वाले कुछ वर्षों में तीन-चार गुना ग्रोथ की संभावना - Dainik Bhaskar
Read More
Horoscope 11 December 2022 : दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/12/Horoscope-28-July-2022-1-1-2-1-1-1-1-1-2-3-1-1-1-1-1-1.jpg)
रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज का दिन भी आपको आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा लेकिन आज खर्च करते समय सोच विचार अवश्य करें ठगे जाने अथवा अन्य कारणों से हानि हो सकती है घर के बड़े परिजन भी आपकी फिजूल खर्ची से नाराज होंगे इसके बाद ही मितव्ययी बनेंगे। कार्य क्षेत्र से दिन के पूर्वार्द्ध में ही अनुकूल वातावरण मिलेगा धन की आमद असमय होने से आश्चर्य में (Horoscope 11 December 2022) पढ़ेंगे। दूर रहने वाले स्वयंजन से कोई अप्रिय सूचना मिलने से कुछ समय के लिये उदासी छाएगी फिर भी अन्य क्षेत्रों से उत्साहित करने वाले प्रसंग बनते रहेंगे। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें अकस्मात दुर्घटना में चोटादि का भय है शरीर मे दुखन एवं मूत्राशय संबंधित संमस्या होगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज के दिन आपको घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी। दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी उपर से घरेलू कार्य का बोझ आने से दुविधा में रहेंगे घर के बुजुर्गों का सहयोग भी कम रहने से स्वयं को ही अधिकांश कार्य निपटाने पड़ेंगे। दोपहर बाद भागदौड़ से निजात मिलेगी लेकिन व्यावसायिक कारणों से व्यस्तता बढ़ेगी कार्य क्षेत्र का माहौल अकस्मात बदलने से थोड़ी असहजता होगी फिर भी सहयोगियों की मदद से इससे पर पा लेंगे धन की आमद टलते टलते संध्या के समय अचानक (Horoscope 11 December 2022) होगी। घर मे आज किसी के नाराज होने से वातावरण कुछ समय के लिये उदासीन बनेगा बात मानने पर सामान्य हो जाएगा संचित धन में कमी आएगी सेहत में भी कुछ न कुछ विकार रहेगा पर कार्य रुकने नही देंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज के दिन भी आप अपने मन की ही सुनेंगे और करेंगे। व्यवहारिकता रहेगी फिर भी अपने मे ही मगन रहेंगे किसी का कार्यो में दखल देना आपको भायेगा नही। कार्य व्यवसाय में आज बुद्धि और धन दोनो लगाने पर ही लाभ कमाया जा सकता है। सहकर्मी आपके अड़ियल व्यवहार से परेशान रहेंगे कहासुनी भी हो सकती है फिर भी आज संध्या के समय धन की प्राप्ति किसी पुराने साधन के द्वारा हो ही (Horoscope 11 December 2022) जाएगी। मन मे लंबी यात्रा के विचार बनेंगे लेकिन आज करना केवल खर्च बढ़ाना मात्र रहेगा इससे लाभ की आशा ना रखें। घर का वातावरण भी आज ढुलमुल रहेगा वादा पूरा करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों के मन मे कड़वाहट आएगी। सेहत आज सामान्य रहेगी फिर भी लोहे के उपकरणों से सावधान रहें।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज के दिन से आपको ज्यादा लाभ की उम्मीद नही रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह खत्म करेगा। व्यवसाय में भी डर का वातावरण महत्तवपूर्ण निर्णय लेने से रोकेगा लेकिन आज आप मन की सुनने की अपेक्षा दिमाग का प्रयोग करें जहां हानि कि सम्भवना रहेगी वहां से आकस्मिक लाभ मिल सकता है। माता की भी सेहत खराब होने से दौड़धूप करनी पड़ेगी घर मे किसी न किसी की बीमारी पर खर्च बढ़ेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा बीमारी में थोड़ा सुधार आने पर व्यवसाय की चिंता सताएगी फिर भी ज्यादा भागदौड़ से बचे अन्यथा संध्या बाद तबियत फिर से खराब होने पर थोड़े बहुत कार्य भी नही कर पाएंगे। संतोषी वृति अपनाए सुखी रहेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज के दिन बीते दिन की अपेक्षा आपका स्वभाव एकदम विपरीत रहेगा आज आपके अंदर व्यवहारिकता अधिक रहेगी सार्वजिक क्षेत्र पर मीठी वाणी के बल पर वरिष्ठ लोगो से नए संबंध बनेंगे इसने भविष्य में कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा। पराक्रम शक्ति प्रबल रहने पर भी काम-धंधे से मध्यान तक दौड़धूप के बाद भी सकारात्मक परिणाम ना मिलने से मायूसी आएगी लेकिन संध्या के समय मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने से मन को राहत पहुचेगी। संध्या के समय भी व्यवसाय में गति रहेगी लेकिन खर्च बढ़ने से संचय नही कर पाएंगे। घर मे मातृ शक्ति की अधिक चलेगी काम निकालने के लिये खुशामद करनी पड़ेगी। भूमि वाहन सुख आज उत्तम रहेगा। व्यावसायिक चिंता को छोड़ सेहत ठीक ही रहेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज का दिन भी कार्य सफलता दायक रहेगा लेकिन आज आपको गलत मार्गदर्शन करने वाले भी मिलेंगे जो आपके हितैषी बनकर बेवजह ही उटपटांग सलाह देकर मार्गभ्रमित करेंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले घर मे बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें सफलता निश्चत होगी। व्यावसायिक क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन बेवजह के खर्च भी आज अधिक रहेंगे जिससे थोड़ा बहुत लाभ ही हाथ लगेगा। आज जोखिम वाले कार्यो में निवेश से बचे अन्यथा धन फंस सकता है। आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े जातको को साधना में नई अनुभूति होगी। गूढ़ विषयो को जानने की लालसा बढ़ेगी। सेहत में कुछ विकार भी आ सकता है। पेट से ऊपर के भाग संबंधित परेशानी की संभावना है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा लेकिन स्वभाव में जिद और अहम भी रहने से लोग आपकी बातो का गलत अर्थ ही निकालेंगे। मध्यान से पहले तक एकाग्रता अधिक रहेगी मानसिक रूप से शांत रहने के कारण दैनिक पूजा पाठ में आज अधिक मन लगेगा लेकिन दोपहर बाद कार्य भार बढ़ने से एकाग्रता भंग होगी जिस कार्य को करना है उसे छोड़ व्यर्थ के कार्यो में रुचि लेंगे। कार्य व्यवसाय में मेहनत से पीछे नही हटेंगे परन्तु तुरंत फल पाने की चाह मानसिक अशांति बढ़ाएगी धैर्य से काम ले आज आवश्यकता अनुसार आर्थिक लाभ अवश्य होगा भले थोड़ा विलंब से ही हो। पारिवारिक वातावरण अपने काम से काम रखने तक ही शांत रहेगा किसी को ताने मारना अथवा कार्य मे दखल देना परेशानी में डालेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज भी दिन आपके लिये प्रतिकूल रहने वाला है सेहत में आज भी कुछ ना कुछ विकार रहने से कार्य करने का मन नही करेगा आज आपको ज्यादा भाग दौड़ अथवा मेहनत के कार्य से बचना चाहिये अन्यथा स्थिति गंभीर भी हो सकती है। मध्यान के समय कार्यो को जबरदस्ती करेंगे जिससे थकान बढ़ेंगी और काम मे भी कुछ ना कुछ नुक्स रह जायेगा। दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत वाला रहेगा किसी स्वजन की सहायता से धन अथवा अन्य प्रकार से लाभ होगा सेहत में सुधार तो आएगा परन्तु विपरीत लिंगीय आकर्षण भी बढ़ने से अपमान जैसी स्थिति बनेगी। घर के सदस्यों का सहयोग आज कम ही मिलेगा पति पत्नी एकदूसरे को शंका की दृष्टि से देखेंगे। यात्रा ना करें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज का दिन लाभदायक है आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे परिस्थितियां पहले से ही इसके अनुकूल बनने लगे जाएंगी। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा रहने पर भी आपके व्यवसाय को प्रभावित नही कर पायेगी। नौकरी पेशाओ को अपने कार्य मे विजय मिलने से अधिकारी वर्ग से निकटता बढ़ेगी लेकिन बच कर भी रहे आज जिससे भी प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी वही कुछ ना कुछ भार आपके ऊपर डालेगा जिससे अपने कार्यो अथवा हितों की हानि हो सकती है। धन लाभ के लिये ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगा सहज रूप से होने पर निश्चिन्त रहेंगे। गृहस्थी में सुख शांति बनी रहेगी पैतृक साधनों में वृद्धि करने से घर के बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे लेकिन महिलाए किसी बात को लेकर मुह फुलायेंगी सेहत मामूली बातो को छोड़ ठीक ही रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज का दिन भी आपकी आशा के अनुकूल रहेगा लेकिन आज आप लाभ पाने के लिये गलत हथकंडे अपनाएंगे जिससे सामाजिक क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है। पुराने कार्य से धन की आमद निश्चित रहेगी फिर भी ज्यादा पाने की लालसा में चैन से ना खुद बैठेंगे ना ही कार्य क्षेत्र पर अन्य सहयोगियों को बैठने देंगे। सहकर्मी मन ही मन आपको बुराभला कहेंगे पर आर्थिक रूप से मदद मिलने पर व्यवहार बदल जायेगा। व्यवसाय में नए प्रतिद्वन्दी उभरेंगे लेकिन आज आपका चाहकर भी अहित नही कर पाएंगे। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचें। घर मे किसी के ऊपर नाजायज दबाव डालने से कलह हो सकती है। नेत्र, हड्डी, मूत्र संबंधित समस्या होने की संभावना है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज का दिन आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा दिनचर्या भी आज व्यवस्थित रहने का फायदा मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य करने की गति थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन मध्यान से धीरे धीरे गति आने लगेगी एक बार सफ़लता का स्वाद चखने के बाद अधिक निष्ठा से कार्यो में तल्लीन हो जाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर पर एकसाथ कई मार्ग से होने पर उत्साहित रहेंगे। जोखिम आज बेजीझक ले सकते है लाभ ही होगा। मध्यान बाद आपका ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम मनोरंजन पर अधिक रहेगा जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ त्रुटि होने की संभावना है सतर्क होकर कार्य करें। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा किसी की जिद के आगे झुकना पड़ेगा। जोड़ो में तकलीफ हो सकती है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज के दिन भी आपको घरेलू एवं सामाजिक क्षेत्र पर प्रतिकूल फल मिलने वाले है। दिन के आरंभ से ही आपका स्वभाव अत्यंत रूखा रहेगा लोगो की कमियां खोज खोज कर लड़ने के लिये तैयार रहेंगे घर के सदस्य भी पुरानी गलतियां गिना कर माहौल को अधिक अशांत बनाएंगे। मध्यान बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक धन लाभ होने से मन की कड़वाहट कम होगी लेकिन धन संबंधित विषयों को लेकर किसी न किसी से कलह भी हो सकती है। संध्या का समय व्यवसाय में वृद्धि करेगा लेकिन धन लाभ होने की जगह आश्वासन ही मिलेंगे। घर में भी वातावरण पहले से शांत बनेगा पर पूरी तरह शांत होने में समय लग सकता है। अनैतिक कार्यो से दूर रहे शारीरिक हानि के साथ मान भंग होने की संभावना है। मानसिक अशांति अन्य विकारों को जन्म देगी शान्त रहने का प्रयास करें।
Horoscope 11 December 2022 : दिमाग मे व्यवसाय सम्बंधित उलझने दिन के आरंभ से ही लगी रहेंगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More
सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News
[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय Patrika New...
-
26 अक्टूबर का अंक राशिफल  मुख्य बातें 03 अंक वालों को उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 06 अंक के जातकों के लिए आज सफलता ...
-
मेष: लाभ हो सकता है. किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक ...
-
ऑनलाइन तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी भी बढ़ रही है ऑनलाइन तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन साइबर धोखाध...