सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हरिदेवपुर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अरुणाभ पात्रा से मैराथन पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं। पूछताछ के दौरान पाया गया कि अरुणाभ और डालिया वर्ष 2020 से एक दूसरे को जानते थे। सूत्रों के मुताबिक, अरुणाभ एस्कॉर्ट सर्विस चलाता था। बाद में वह हनी ट्रैप की दलाली करने लगा। आरोप है कि हनी ट्रैप और एस्कॉर्ट के व्यवसाय से जुड़ी एक महिला के घर पर ही अरुणाभ और डालिया की मुलाकात हुई थी। हालांकि, डालिया के इस तरह के रैकेट से जूड़ी है या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अरुणाभ शादीशुदा है और हरिदेवपुर में किराए के फ्लैट में रहता है। आरोप है कि डालिया अक्सर ही अरुणाभ से मिलने उसके फ्लैट पर आती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि डालिया एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक पैसे के एस्कॉर्ट सर्विस के रुपये को लेकर हुए विवाद के चलते अरुणाभ ने डालिया की हत्या कर दी।