Rechercher dans ce blog

Tuesday, January 30, 2024

चीन में अनाज व्यवसाय के विकास में प्रगति - चाइना रेडियो इंटरनेशनल

हाल के वर्षों में चीन आधुनिक अनाज उद्योग प्रणाली का तेजी से निर्माण कर रहा है। वर्ष 2023 में चीन में अच्छी फसल हुई, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई।

चीनी कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ली च्वुन ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनाज की खरीददारी सुनिश्चित करनी होगी। इसमें अनाज प्रसंस्करण कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अनाज प्रसंस्करण व्यवसाय आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए अहम है, जो अनाज के मुख्य उत्पादक क्षेत्रों में आर्थिक विकास बढ़ाने का महत्वपूर्ण इंजन है। इसके लिए सरकार ने संबंधित कंपनियों को मुख्य उत्पादक क्षेत्रों में प्रसंस्करण और उत्पादन आधार बनाने का प्रोत्साहन दिया, ताकि व्यवसाय के विकास की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा बढ़ सके। ऐसे में अनाज संसाधन की श्रेष्ठता को औद्योगिक और आर्थिक लाभ में बदला गया।

विकास के चलते शहरी और ग्रामीण निवासियों की उपभोक्ता मांग बढ़ रही है। अनाज और तेल की आपूर्ति के लिए मात्रा ही नहीं, गुणवत्ता भी सुनिश्चित करनी होगी। हाल के वर्षों में चीन सरकार ने अनाज के संपूर्ण औद्योगिक श्रृंखला का मॉडल स्थापित करने में प्रयास किया और अनाज के उत्पादन, खरीददारी, भंडार, प्रसंस्करण व बिक्री में सुधार किया। इससे अच्छे अनाज को अच्छे उत्पाद में बदला गया और उपभोक्ताओं की मांग पूरी हुई।

(ललिता)

Adblock test (Why?)


चीन में अनाज व्यवसाय के विकास में प्रगति - चाइना रेडियो इंटरनेशनल
Read More

Monday, January 29, 2024

व्यवसाय के लिए मिलेगा 3 लाख तक का लोन - Dainik Bhaskar

जांजगीर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को नगरपालिका जांजगीरऔर ग्राम पंचायत पेंड्री में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीयन करनेके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परम्परागतबढ़ाई, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, लोहार, धोबी, कुम्हार, राजमिस्त्रीजैसे 18 श्रेणी केकारीगर,शिल्पकारों का पंजीयनकिया गया। दोनों स्थानों परआयोजित शिविर का निरीक्षण करनेके लिए कलेक्टर आकाश छिंकारापहुंचे।इन दोनों जगहों पर पंजीयन करानेके लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेथे। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगोंको आधार कार्ड , बैंक एकाउंट वमोबाइल नम्बर देना था। योजना मेंहितग्राहियों को प्रशिक्षण के बाद 15हजार रुपए का अनुदान टूल्स किटके लिए दिया जाएगा, साथ ही कमब्याज दर पर 3 लाख तक ऋण कीसुविधा मिलेगी। कलेक्टर आकाशछिंकारा ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को हितग्राहियों केपंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी केसाथ प्रगति लाने के लिए दिशानिर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्रीविश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्तआवेदनों की स्थिति की जानकारीलेते हुए प्राथमिकता के साथ इसकार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।योजना को लेकर पारंपरिक व्यवसायसे जुड़े नागरिकों ने बढ़ चढ़करपंजीयन कराने पहुंचे।

योजना में पंजीकृत लोगोंको दिया जाएगा प्रशिक्षणप्रधानमंत्री

Adblock test (Why?)


व्यवसाय के लिए मिलेगा 3 लाख तक का लोन - Dainik Bhaskar
Read More

छात्राओं ने ली नर्सिंग व्यवसाय की शपथ - Divya Himachal

माता पद्मावती नर्सिंग कालेज में लैंप लाइट समारोह का आयोजन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
माता पद्मावती कालेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को 13वीं लैंप लाइटिंग और शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के प्रिंसीपल डा. राजीव तुली ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष अनिल जैनए कालेज प्राचार्य रिजी, अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य देवेंद्र साहनी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से की गई।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका ने खूब प्रशंसा बटोरी। पवित्र शिशु के जन्म के दौरान मां की भूमिका की तरह ही नर्सिंग प्रोफेशन का भी मरीज से रिश्ता होता है। यही वजह है कि प्रोफेशन को दुनिया भर में सम्मान की नजर से देखा जाता है। मदर टेरेसा यूनिवर्स के रूप में मां की भूमिका निभाकर इसे सर्वोच्च बनाया है। माता पद्मावती कालेज ऑफ़ नर्सिंग की 13वे लैंप लाइटिंग समारोह में कालेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा छात्रों को शपथ दिलाई गई। कालेज के छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दीं।

Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App

Adblock test (Why?)


छात्राओं ने ली नर्सिंग व्यवसाय की शपथ - Divya Himachal
Read More

मडलौडा में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को दिए व्यवसाय के टिप्स - BolPanipat

BOL PANIPAT , 29 जनवरी। जिला रोजगार विभाग के तत्वावधान में 2 फरवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के प्रथम दिन राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय मडलौडा में प्रातः 10 बजे व न्यू एरा पब्लिक स्कूल, मडलौडा में 12:30 बजे व्यावसायिक बातें बताई गई। कार्यक्रम में सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ग्रोवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ग्रोवर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी रूचि व क्षमता को ध्यान में रखकर लक्ष्य निर्धारित करें और पूरी लगन व परिश्रम से उसकी प्राप्ति में जान लगा दें। उन्होंने 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर बारे मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वे 12वीं के बाद अपनी क्षमता अनुसार विषयों का चयन करके विभिन्न कोर्स में दाखिला लेकर पूर्ण प्लानिंग बनाकर लक्ष्यों को पूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों से सम्बंधित योग्यता एवं आयु सीमा बारे जानकारी दी। राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय मडलौडा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार व न्यू एरा पब्लिक स्कूल मडलौडा के चेयरमैन वेदपाल भारद्वाज ने भी विद्यार्थियों को करियर को लेकर प्रेरित किया। व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के पहले दिन लगभग 230 छात्रों द्वारा हिस्सा लिया गया।


Adblock test (Why?)


मडलौडा में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को दिए व्यवसाय के टिप्स - BolPanipat
Read More

Sunday, January 28, 2024

टैरो राशिफल 29 जनवरी 2024: सकट चौथ के दिन मेष वाले व्यवसाय में पाएंगे लाभ, धैर्य और आत्मविश्वास से करें कार्य - Aaj Tak

मेष (Aries):-
Cards:- Eight of pentacles

आप अपने पारंपरिक व्यवसाय से अलग अपनी रुचि को अपने व्यवसाय में तब्दील करने की योजना बना रहे है. आपको किसी नई तकनीक को सीखने की जरूरत हो सकती है, तो आपको उसको सीखने से कतराना नही चाहिए. हालाकि शुरू में आपको काफी मेहनत करना पड़ सकती है. धीरे धीरे आपके कार्य में गति आने लगेगी. आपको धैर्य और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहना है. हो सकता है कि लोग आपकी आलोचना करे इस बात को लेकर. आपको लोगों की आलोचना से खुद पर निराशा को हावी नहीं होने देना है.

आपको बस अपने कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करने का प्रयास करना चाहिए. आपके प्रेम संबंध में किसी बाहर वाले के कारण काफी गलतफहमियां आ गई है. आप दोनों एक दूसरे को मनाने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास ही नहीं कर रहे. आपको अपने रिश्ते को बचाने के लिए अपने अहम को त्यागना पड़ेगा. अगर आप दोनो अपने रिश्ते को पुनः मधुर बनाना चाहते है. 

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 29 जनवरी 2024: सकट चौथ के दिन मेष वाले व्यवसाय में पाएंगे लाभ, धैर्य और आत्मविश्वास से करें कार्य - Aaj Tak
Read More

अर्निंग कॉल: निडेक ने Q3 परिणाम रिकॉर्ड किए, EV व्यवसाय सुधार की योजना बनाई द्वारा Investing.com - Investing.com भारत

अर्निंग कॉल: निडेक ने Q3 परिणाम रिकॉर्ड किए, EV व्यवसाय सुधार की योजना बनाई

हाल ही में एक कमाई कॉल में, निडेक कॉर्पोरेशन (टिकर: एनजे) ने वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों का खुलासा किया, जिसमें रिकॉर्ड-उच्च बिक्री और परिचालन लाभ का दावा किया गया। अपने सटीक मोटर्स और ऑटोमोटिव उत्पादों के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ट्रैक्शन मोटर व्यवसाय के लिए अपनी पुनर्गठन रणनीति पर चर्चा की, जिसमें उत्पादन को स्थानीय बनाने और संयुक्त उद्यमों का पता लगाने की योजना शामिल है। सीईओ, शिगेनोबू नागामोरी ने विशेष रूप से ईवी बाजार में अनुशासित प्रबंधन और लाभप्रदता के महत्व पर जोर दिया। निडेक लाभांश और वेतन बढ़ाने का भी इरादा रखता है और भारत और अफ्रीका में विकास के अवसरों की तलाश कर रहा है।

मुख्य टेकअवे

  • निडेक कॉर्पोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड-उच्च बिक्री और परिचालन लाभ की सूचना दी। - कंपनी लाभप्रदता में सुधार के लिए अपने ईवी ट्रैक्शन मोटर व्यवसाय का पुनर्गठन कर रही है। - निडेक उत्पादन को स्थानीय बनाने और संयुक्त उद्यमों पर विचार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। - भारत और अफ्रीका में व्यापार संचालन का विस्तार करने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। - सीईओ ने लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए अनुशासित प्रबंधन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। - निडेक विलय और अधिग्रहण की खोज कर रहा है इसके मुख्य मोटर व्यवसाय को बढ़ाने के लिए।

कंपनी आउटलुक

  • निडेक का लक्ष्य समूह-व्यापी बिक्री में 20% की वृद्धि करना है। - कंपनी को मुराता मैन्युफैक्चरिंग के बराबर वेतन और वेतन स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है। - भारत और अफ्रीका में विकास के अवसरों की पहचान की जाती है। - निडेक का इरादा वित्तीय वर्ष के उत्तरार्ध में ऑर्डर के लिए अत्यधिक लाभदायक जापानी ओईएम पर ध्यान केंद्रित करना है।

बेयरिश हाइलाइट्स

  • चीन में समग्र आर्थिक स्थिति को अच्छा नहीं बताया गया है। - ईवी ट्रैक्शन मोटर व्यवसाय वर्तमान में घाटे में चल रहा है। - चीन के बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के कारण कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है।

बुलिश हाइलाइट्स

  • घरेलू उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली नियमित मोटरें चीन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। - ब्रेक मोटर्स और पावर स्टीयरिंग मोटर्स प्रति तिमाही 10 बिलियन जेपीवाई से अधिक का लाभ कमा रहे हैं। - कंपनी को चीन में ईवी बाजार के भविष्य के विकास पर भरोसा है।

याद आती है

  • गैर-लाभकारी उपक्रमों से बचने के लिए निडेक ने कुछ उपकरणों और सुविधाओं को ख़राब करने की योजना बनाई है। - ईवी ट्रैक्शन मोटर व्यवसाय में नुकसान को खत्म करने की आवश्यकता है।

प्रश्नोत्तर हाइलाइट्स

  • लाभप्रदता बढ़ाने के लिए जेन 1 ट्रैक्शन मोटर्स के ऑर्डर के साथ कंपनी अधिक चयनात्मक होगी। - जेन 3 और एक्स 31 ट्रैक्शन मोटर्स का विकास शेड्यूल पर है। - निडेक बिक्री पर परिचालन लाभ को प्राथमिकता देगा, जिसका लक्ष्य न्यूनतम परिचालन लाभ अनुपात 15% होगा।

अंत में, निडेक कॉर्पोरेशन अपनी लाभप्रदता और बाजार की स्थिति को बढ़ाने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहा है, खासकर ईवी ट्रैक्शन मोटर सेगमेंट में। गुणवत्ता और लाभप्रदता पर जोर देते हुए, कंपनी भारत और अफ्रीका जैसे उभरते बाजारों पर ध्यान देने के साथ वैश्विक विस्तार पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

इन्वेस्टिंगप्रो इनसाइट्स

निडेक कॉर्पोरेशन की रणनीतिक पहलों और इसके नवीनतम वित्तीय परिणामों के प्रकाश में, निवेशक कंपनी के प्रदर्शन मैट्रिक्स और बाजार मूल्यांकन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। InvestingPro के रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, Nidec Corporation (ticker: NJDCY) एक मिश्रित तस्वीर प्रस्तुत करता है:

  • कंपनी के पास 23.03 बिलियन अमेरिकी डॉलर का महत्वपूर्ण बाजार पूंजीकरण है, जो इलेक्ट्रिकल उपकरण उद्योग में इसकी प्रमुख स्थिति को दर्शाता है।
  • इसका मूल्य/आय (P/E) अनुपात 52.51 है, जिसे उच्च माना जाता है, यह दर्शाता है कि स्टॉक उच्च आय गुणक पर कारोबार कर रहा है।
  • चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद, Q2 2024 तक पिछले बारह महीनों में Nidec की राजस्व वृद्धि 6.29% थी, जो बिक्री बढ़ाने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करती है।

निवेशकों को इस तथ्य में दिलचस्पी हो सकती है कि निडेक कॉर्पोरेशन ने लगातार 33 वर्षों तक लाभांश भुगतान बनाए रखा है, जो शेयरधारक रिटर्न के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, शेयर ने आम तौर पर कम कीमत की अस्थिरता के साथ कारोबार किया है, जो निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता की तलाश में आकर्षित कर सकता है।

गहन विश्लेषण पर विचार करने वालों के लिए, InvestingPro InvestingPro टिप्स का एक सूट प्रदान करता है जो Nidec के वित्तीय स्वास्थ्य और स्टॉक प्रदर्शन का और मूल्यांकन करने में मदद कर सकता है। उपलब्ध 9 अतिरिक्त सुझावों में, उल्लेखनीय विचारों में कंपनी का मध्यम स्तर का ऋण और यह तथ्य शामिल है कि इसकी तरल संपत्ति अल्पकालिक दायित्वों से अधिक है, जो एक ठोस वित्तीय आधार को दर्शाता है।

जैसा कि निवेशक नवीनतम जानकारी को भुनाना चाहते हैं, वे 50% तक की छूट के साथ InvestingPro सब्सक्रिप्शन पर नए साल की विशेष बिक्री से लाभ उठा सकते हैं। और भी अधिक मूल्य जोड़ने के लिए, 2-वर्षीय InvestingPro+ सदस्यता पर अतिरिक्त 10% की छूट के लिए कूपन कोड “SFY24" का उपयोग करें, या 1-वर्षीय InvestingPro+ सदस्यता पर अतिरिक्त 10% की छूट के लिए “SFY241" का उपयोग करें। यह ऑफ़र व्यापक विश्लेषण तक पहुंचने और आने वाले वर्ष के लिए निवेश रणनीतियों को बढ़ाने के लिए एक उपयुक्त क्षण प्रदान करता है।

यह लेख AI के समर्थन से तैयार और अनुवादित किया गया था और एक संपादक द्वारा इसकी समीक्षा की गई थी। अधिक जानकारी के लिए हमारे नियम एवं शर्तें देखें।

Adblock test (Why?)


अर्निंग कॉल: निडेक ने Q3 परिणाम रिकॉर्ड किए, EV व्यवसाय सुधार की योजना बनाई द्वारा Investing.com - Investing.com भारत
Read More

Saturday, January 27, 2024

आपके बिजनेस में चार चांद लगा देंगे ये 5 AI टूल्स, दोगुनी हो जाएगी कमाई - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

बिजनेस के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ एआई टूल की हमारी सूची में ChatGPT सबसे ऊपर है. चैटजीपीटी एक मल्टीडाइमेंशनल भाषा मॉडल है, जिसका उपयोग सामान्य प्रश्नों के उत्तर से लेकर मार्केट रिसर्च, कंटेंट क्रिएशन और यहां तक कि कोड जेनरेट करने तक हर चीज के लिए किया जा सकता है. वर्तमान में, GPT-4 टर्बो एडिसन को अप्रैल 2023 तक लिए गए डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है, इसका मतलब है कि बाद हुई घटनाओं का डेटा इसके पास नहीं है. यह ध्यान देने योग्य है कि यदि आप अपने फ्री एआई टूल को प्रीमियम प्लान में अपग्रेड करते हैं, तो आप GPT-4V का भी उपयोग कर सकते हैं, जो आपको सीधे ChatGPT इंटरफेस से DALL-E 3 के साथ इमेज क्रिएशन करने की अनुमति देता है. यह आपको आवाज के माध्यम से चैटबॉट के साथ बातचीत करने में भी सक्षम बनाता है.

Adblock test (Why?)


आपके बिजनेस में चार चांद लगा देंगे ये 5 AI टूल्स, दोगुनी हो जाएगी कमाई - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

टैरो राशिफल 27 जनवरी 2024: शनिवार के दिन वृषभ वाले समाज में पाएंगे लोकप्रियता, दोस्तों का मिलेगा साथ - Aaj Tak

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Six of wands

आप को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है,आपके व्यवसाय में. आपके लिए ये सफलता आपकी अपेक्षा से भी ज्यादा है. आप काफी उत्साहित है,अपनी इस उपलब्धि से. आपने एक बड़े जश्न की योजना बनाई है,जिसमे आप अपने सभी अपनो को शामिल करने की इच्छा रखते है. आपके  व्यवसाय में आपके ही किसी  प्रियजन ने प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना व्यवसाय खड़ा कर दिया है. आप चकित है, क्योंकि उसने छल से आपके सभी सहयोगियों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया है.

आपको न चाहते हुए भी उसके साथ अपने रिश्ते में व्यावहारिक प्रतिस्पर्धा करना पड़ रही है. चूंकि आपका अनुभव बहुत ज्यादा है. इसलिए सामने वाले को आपने अच्छी खासी मात दी है,व्यवसाय में. आप खुश है,अपनी सफलता से. हालाकि आपने शुरुआत नही चाही थी,पर आपके अनुभव और लोकप्रियता ने उसको अच्छा सबक सीखा दिया है. आप अपनी कार्य शैली और व्यवहार के कारण सबको प्रभावित करते आए है. आपका नम्र  और समझदार स्वभाव लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है. 

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 27 जनवरी 2024: शनिवार के दिन वृषभ वाले समाज में पाएंगे लोकप्रियता, दोस्तों का मिलेगा साथ - Aaj Tak
Read More

Friday, January 26, 2024

टैरो राशिफल 27 जनवरी 2024: शनिवार के दिन वृषभ वाले समाज में पाएंगे लोकप्रियता, दोस्तों का मिलेगा साथ - Aaj Tak

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Six of wands

आप को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है,आपके व्यवसाय में. आपके लिए ये सफलता आपकी अपेक्षा से भी ज्यादा है. आप काफी उत्साहित है,अपनी इस उपलब्धि से. आपने एक बड़े जश्न की योजना बनाई है,जिसमे आप अपने सभी अपनो को शामिल करने की इच्छा रखते है. आपके  व्यवसाय में आपके ही किसी  प्रियजन ने प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपना व्यवसाय खड़ा कर दिया है. आप चकित है, क्योंकि उसने छल से आपके सभी सहयोगियों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया है.

आपको न चाहते हुए भी उसके साथ अपने रिश्ते में व्यावहारिक प्रतिस्पर्धा करना पड़ रही है. चूंकि आपका अनुभव बहुत ज्यादा है. इसलिए सामने वाले को आपने अच्छी खासी मात दी है,व्यवसाय में. आप खुश है,अपनी सफलता से. हालाकि आपने शुरुआत नही चाही थी,पर आपके अनुभव और लोकप्रियता ने उसको अच्छा सबक सीखा दिया है. आप अपनी कार्य शैली और व्यवहार के कारण सबको प्रभावित करते आए है. आपका नम्र  और समझदार स्वभाव लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है. 

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 27 जनवरी 2024: शनिवार के दिन वृषभ वाले समाज में पाएंगे लोकप्रियता, दोस्तों का मिलेगा साथ - Aaj Tak
Read More

आज 26 जनवरी 2024 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): शुक्रवार के दिन धनु वाले व्यवसाय में पाएंगे लाभ, ये रहेगा आज का लकी अंक - Aaj Tak

Sagittarius/Dhanu rashi, Aaj Ka Rashifal- साझा कार्यों में तेज सुधार होगा. सहज गति से आगे बढ़ते रहेंगे. व्यवस्था और अनुशासन पर जोर रखेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. नीति नियमों पर भरोसा रखेंगे. जोखिम भरे मामले टालेंगे. कामकाज में धैर्य दिखाएंगे. अपनों की सीख सलाह मानेंगे. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. करियर कारोबार सामान्य रहेगा. संतुलन और सामंजस्य से आगे बढें. जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. वाणी व्यवहार में सजगता बनाए रहेंगे. खानपान में सुधार आएगा.

धनलाभ- शुरूआत अपेक्षा के अनुरूप रहेगी. कामकाजी तैयारी में तेजी बनाए रखेंगे. आर्थिक मामलों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. करियर व्यवसाय पूर्ववत् रहेगा. निरंतरता बनाए रखेंगे. अनुबंधों का पालन करेंगे. अनुभवियों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. संसाधनों पर जोर रहेगा. रुटीन संवारेंगे. कामकाज को सूझबूझ से आगे बढ़ाएंगे. संकीर्णता का त्याग करें. विवाद से बचें. शाम से करियर कारोबार में सकारात्मकता बढ़ेगी.

प्रेम मैत्री- गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे. संबंधों का सम्मान करेंगे. समय लेकर भेंट करेंगे. कमतर बातों को अनदेखा करेंगे. परिजनों से बनाकर चलेंगे. संतुलन बढ़ाएंगे. सभी का आदर सम्मान रखेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. अपनों की सहायता पाएंगे. प्रेम और विश्वास बढ़ाएंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- संकेतों के प्रति सगह रहेंगे. लापरवाही न बरतें. आलस्य पर अंकुश रखें. स्वयं पर ध्यान दें. उत्साह मनोबल बना रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 3 6 और 8

शुभ रंग : गेरुआ

आज का उपाय : देवी मां दुर्गाजी की पूजा वंदना करें. लाल चुनरी और श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. व्रत संकल्प रखें. नियम पालन करें. तार्किक रहें.

Adblock test (Why?)


आज 26 जनवरी 2024 का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope): शुक्रवार के दिन धनु वाले व्यवसाय में पाएंगे लाभ, ये रहेगा आज का लकी अंक - Aaj Tak
Read More

Thursday, January 25, 2024

JSW ग्रुप की रक्षा व्यवसाय में उतरने की योजना, गेको मोटर्स का करेगी अधिग्रहण - बिज़नेस स्टैंडर्ड

सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने गेको मोटर्स प्राइवेट में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर रक्षा क्षेत्र में दस्तक देने की तैयारी की है। कंपनी दुर्गम क्षेत्रों के लिए वाहन बनाती है। कंपनी ने 96 स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल्स (एसएमवी) के निर्माण एवं आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से 250 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।

अ​धिग्रहण के बाद गेको मोटर्स प्राइवेट का नाम बदलकर जेएसडब्ल्यू गेको मोटर्स प्राइवेट हो जाएगा। वाहनों का निर्माण इस समय चंडीगढ़ में जेएसडब्ल्यू गेको की नई विनिर्माण इकाई में किया जाता है और इस साल जून तक सशस्त्र बलों को इनकी आपूर्ति की जाएगी।

जेएसडब्ल्यू समूह के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, ’73.8 अरब डॉलर के साथ भारत का रक्षा बजट काफी बड़ा है। वर्ष 2030 तक भारतीय रक्षा बजट बढ़कर 200 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है। समूह इसे एक बड़े अवसर के तौर पर देख रहा है।’

गेको सौदे से जेएसडब्ल्यू समूह को रक्षा क्षेत्र में अवसर मिला है और उसका रक्षा व्यवसाय जेएसडब्ल्यू डिफेंस के दायरे में आएगा। जेएसडब्ल्यू गेको जेएसडब्ल्यू डिफेंस की सहायक इकाई है।

उन्होंने कहा, ‘भारत के प्रख्यात निर्माण समूहों में से एक के तौर पर हम न केवल यह मानते हैं कि भारत और विश्व के लिए ‘मेक इन इंडिया’ बनाना हमारा कर्तव्य है, बल्कि हम इसे एक महत्वपूर्ण बाजार के साथ एक बड़े अवसर के रूप में भी देखते हैं।’

First Published - January 25, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट

Adblock test (Why?)


JSW ग्रुप की रक्षा व्यवसाय में उतरने की योजना, गेको मोटर्स का करेगी अधिग्रहण - बिज़नेस स्टैंडर्ड
Read More

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने रेलवे घटक, उपप्राणाली व्यवसाय में प्रवेश के लिए एम्बर समूह के साथ किया समझौता - ThePrint Hindi

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कोलकाता स्थित टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) ने भारत तथा विदेशों में रेलवे घटक और उप-प्रणाली व्यवसाय में उतरने के लिए एम्बर समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के तहत टीआरएसएल और एम्बर समूह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सिडवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए नए रेलवे घटक व्यवसाय की स्थापना के साथ-साथ ताजा इक्विटी निवेश के लिए एसपीवी में समान नियंत्रण हासिल करने के लिए फायरमा (इटली) में 120 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स… और दिल्ली-एनसीआर का एम्बर समूह… एक संयुक्त उद्यम कंपनी/एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन) के जरिए रेलवे घटक तथा उप-प्रणाली व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए सहमत हुए।’’

इस एसपीवी के जरिए रेलवे और मेट्रो के डिब्बों के विनिर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले महत्वपूर्ण रेलवे घटकों तथा उप प्रणालियों के निर्माण के लिए भारत में एक नया संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार, वह इटली सरकार की निवेश शाखा इनवितलिया द्वारा नए निवेश के साथ-साथ टीटागढ़ समूह के एक सहयोगी टीटागढ़ फायरमा एसपीए (इटली) में नए इक्विटी निवेश भी करेगी, जिसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Adblock test (Why?)


टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने रेलवे घटक, उपप्राणाली व्यवसाय में प्रवेश के लिए एम्बर समूह के साथ किया समझौता - ThePrint Hindi
Read More

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने रेलवे घटक, उपप्राणाली व्यवसाय में प्रवेश के लिए एम्बर समूह के साथ किया समझौता - ThePrint Hindi

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) कोलकाता स्थित टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) ने भारत तथा विदेशों में रेलवे घटक और उप-प्रणाली व्यवसाय में उतरने के लिए एम्बर समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के तहत टीआरएसएल और एम्बर समूह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सिडवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए नए रेलवे घटक व्यवसाय की स्थापना के साथ-साथ ताजा इक्विटी निवेश के लिए एसपीवी में समान नियंत्रण हासिल करने के लिए फायरमा (इटली) में 120 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स… और दिल्ली-एनसीआर का एम्बर समूह… एक संयुक्त उद्यम कंपनी/एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन) के जरिए रेलवे घटक तथा उप-प्रणाली व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए सहमत हुए।’’

इस एसपीवी के जरिए रेलवे और मेट्रो के डिब्बों के विनिर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले महत्वपूर्ण रेलवे घटकों तथा उप प्रणालियों के निर्माण के लिए भारत में एक नया संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार, वह इटली सरकार की निवेश शाखा इनवितलिया द्वारा नए निवेश के साथ-साथ टीटागढ़ समूह के एक सहयोगी टीटागढ़ फायरमा एसपीए (इटली) में नए इक्विटी निवेश भी करेगी, जिसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Adblock test (Why?)


टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने रेलवे घटक, उपप्राणाली व्यवसाय में प्रवेश के लिए एम्बर समूह के साथ किया समझौता - ThePrint Hindi
Read More

Wednesday, January 24, 2024

Shoe Market फक्त 20 हजार रुपयांमध्ये सुरू करा चप्पलचा व्यवसाय; कसा मिळवाल नफा ? #local18 - News18 लोकमत

आपला सुद्धा फुटवेअरचा व्यवसाय (Footwear Business ) असावा पण योग्य बिझनेस आईडिया (Business Idea In Marathi) नसते. त्यामुळे कमीत कमी किती भांडवल लागेल? किती नफा होईल? असे अनेक प्रश्न पडलेले असतात. त्यामुळे कमी भांडवलामध्ये हा व्यवसाय कसा सुरु करायचा? किती नफा होईल? याची माहिती मुंबईतील चप्पल विक्रते स...

Adblock test (Why?)


Shoe Market फक्त 20 हजार रुपयांमध्ये सुरू करा चप्पलचा व्यवसाय; कसा मिळवाल नफा ? #local18 - News18 लोकमत
Read More

महू डाकघर में व्यवसाय विकास मेला: पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ने की समीक्षा बैठक, मिलकर बनाई रणनीति - Dainik Bhaskar

महू8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महू शहर के डाकघर में व्यवसाय विकास महामेला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता प्रीति अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ने की। इस दौरान अतिथि दिनेश कुमार डोंगरे सहायक निदेशक (प्रथम) क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा एवं उत्कृष्ट कार्य

Adblock test (Why?)


महू डाकघर में व्यवसाय विकास मेला: पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ने की समीक्षा बैठक, मिलकर बनाई रणनीति - Dainik Bhaskar
Read More

पतंगबाजी में चाईनीज मांझे का उपयोग एवं व्यवसाय प्रतिबंधित : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी - scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पतंगबाजी में चाईनीज मांझे के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया है। अब जिले में किसी भी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य स्थानों से चाईनीज मांझे का क्रय-विक्रय, उपयोग तथा भण्डारण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति पतंगबाजी में न तो नायलॉन डोर/चायना डोर का निर्माण करेगा न ही क्रय-विक्रय करेगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में पतंगबाजी का दौर प्रचलन में होने से बाजार में चाइनीज मांझा का उपयोग किया जा रहा है। चाईना डोर का मटेरियल खतरनाक होने के साथ-साथ अत्यधिक तेज भी होती है। इस मांझे के उपयोग से छोटे-छोटे बच्चों सहित आम नागरिक, राहगीरों, पशु-पक्षियों के कटने तथा चोट पहुंचाने की घटनाएं आए दिन सामने आती है। उक्त घटनाओं को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए चाईनीज मांझे की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है।
जन सामान्य एवं पक्षियों को हानि
पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चाईनीज मांझे से जनसामान्य एवं पक्षियों को हानि पहुंचती है। चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाते समय पक्षी इसमें फंसकर घायल हो जाते है। कई बार पक्षियों की मृत्यु तक हो जाती है। इस धागे से पतंगबाजी के दौरान रोड पर चलने वाले राहगीर भी घायल हो जाते है। चाइनीज धागे का उपयोग पतंगबाजी में किये जाने से पशु-पक्षियों व जन सामान्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
चाइनीस मांझे से विद्युत उपकरण होते है फेलियर
विद्युत विभाग की उच्च दाब लाईनों एवं उपकेन्द्रों पर स्थापित अति महत्वपूर्ण उपकरणों में चाईनीज मांझे के कारण समय-समय पर विद्युत व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे उपकरण फेलियर भी होता है। चायनीज धागे (मांझे) का पतंगबाजी में उपयोग की गतिविधियों पर रोकथाम की दृष्टि से इसके उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

Adblock test (Why?)


पतंगबाजी में चाईनीज मांझे का उपयोग एवं व्यवसाय प्रतिबंधित : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी - scn news india
Read More

खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल - NDTV India

खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल

रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों की कई हस्तियां अयोध्‍या पहुंच रही हैं.

खास बातें

  • रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची कई नामचीन हस्तियां
  • इसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रतिभा पाटिल शामिल हैं
  • वहीं व्‍यवसाय जगत से गौतम अदाणी, अजय पीरामल, मुकेश अंबानी शामिल हैं
अयोध्या :

अयोध्‍या (Ayodhya) में रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह के लिए देश के कोने-कोने से ख्‍यातनाम हस्तियां पहुंच रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन ने इस बारे में जानकारी दी है, जिन लोगों के अयोध्‍या पहुंचने की सूचना मिली है, उनमें खेल, विज्ञान, कला, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल हैं. अयोध्‍या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए देश की ख्‍यातनाम हस्तियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. 

यह भी पढ़ें

इनमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन, उद्योग जगत से गौतम अदाणी, मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नुस्‍ली वाडिया, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, आदि गोदरेज, एएम नाइक, सुधा मूर्ति और सुनील मित्तल शामिल हैं. 

इसके साथ ही खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, पीटी ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल शामिल हैं. 

विज्ञान और कला क्षेत्र की ये हस्तियां भी पहुंच रहींं 

विज्ञान के क्षेत्र से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, शिक्षाविद टीवी मोहनदास पई भी पहुंच रहे हैं. वहीं कला के क्षेत्र से अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल पहुंच रहे हैं. 

इसके अलावा सैन्‍य सेवा से पहुंचने वालों में पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और एस पद्मनाभन शामिल हैं. 

मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे अयोध्‍या 

इसके अलावा न्याय जगत से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश यूयू ललित के साथ ही तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद आदि शामिल हैं. राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा भी पहुंच रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कुबेर टीला भी जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे पूजा 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कुबेर टीला जाएंगे, जहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. पीएम मोदी इस मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे. समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से संवाद करेंगे.  

पारंपरिक नागर शैली में मंदिर का निर्माण 

भव्य राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया गया है. इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट है, वहीं चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है.  इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे हैं. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और देवियों के चित्र हैं. भूतल पर स्थित मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम के बचपन के स्वरूप (श्री रामलला की मूर्ति) को रखा गया है. 

ये भी पढ़ें :

* EXCLUSIVE: "पूर्व द्वार से प्रवेश... मंत्रों के द्वारा स्‍नान": रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी का शेड्यूल
* श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को दे सकते हैं ऑनलाइन दान, BBPS ने लॉन्च किया फीचर
* रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान: 114 कलशों के जल से मूर्ति का स्नान, जानें 6वें दिन क्या-क्या हुआ?

Adblock test (Why?)


खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल - NDTV India
Read More

Tuesday, January 23, 2024

राजस्थान मांय कृषि अर खाद्य उत्पाद निर्यात ने बधावो देवण रा मकसद ऊं वेब -आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली सरू करी ज्यी। - News On AIR

Adblock test (Why?)


राजस्थान मांय कृषि अर खाद्य उत्पाद निर्यात ने बधावो देवण रा मकसद ऊं वेब -आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली सरू करी ज्यी। - News On AIR
Read More

Sunday, January 21, 2024

एईएफसी ने वेब आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की - Bhasha-PTI

[unable to retrieve full-text content]

एईएफसी ने वेब आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की  Bhasha-PTI
एईएफसी ने वेब आधारित कृषि व्यवसाय सूचना प्रणाली शुरू की - Bhasha-PTI
Read More

सोने के व्यवसाय में रकम इनवेस्ट करने के नाम पर 5.50 लाख ठगे - Dainik Bhaskar

दुर्ग17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर शिवपारा वार्ड 33 निवासी वेदुरवाडा संतोष आचारी (42 वर्ष) और उसकी प|ी वी. रानी सोनी के खिलाफ धारा 420, 294, 506बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियों ने अपने परिचित को सोने के व्यापार में इनवेस्ट करने का झांसा देकर साढ़े 5 लाख रु. की रकम ऐंठ ली थी।

पुलिस ने बताया कि मामले में सदर बाजार रोड, दुर्गा मंदिर

Adblock test (Why?)


सोने के व्यवसाय में रकम इनवेस्ट करने के नाम पर 5.50 लाख ठगे - Dainik Bhaskar
Read More

खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल - NDTV India

खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल

रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्‍न क्षेत्रों की कई हस्तियां अयोध्‍या पहुंच रही हैं.

खास बातें

  • रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची कई नामचीन हस्तियां
  • इसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रतिभा पाटिल शामिल हैं
  • वहीं व्‍यवसाय जगत से गौतम अदाणी, अजय पीरामल, मुकेश अंबानी शामिल हैं
अयोध्या :

अयोध्‍या (Ayodhya) में रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह के लिए देश के कोने-कोने से ख्‍यातनाम हस्तियां पहुंच रही हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन ने इस बारे में जानकारी दी है, जिन लोगों के अयोध्‍या पहुंचने की सूचना मिली है, उनमें खेल, विज्ञान, कला, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल हैं. अयोध्‍या में कल होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए देश की ख्‍यातनाम हस्तियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. 

यह भी पढ़ें

इनमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन, उद्योग जगत से गौतम अदाणी, मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नुस्‍ली वाडिया, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, आदि गोदरेज, एएम नाइक, सुधा मूर्ति और सुनील मित्तल शामिल हैं. 

इसके साथ ही खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, पीटी ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल शामिल हैं. 

विज्ञान और कला क्षेत्र की ये हस्तियां भी पहुंच रहींं 

विज्ञान के क्षेत्र से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, शिक्षाविद टीवी मोहनदास पई भी पहुंच रहे हैं. वहीं कला के क्षेत्र से अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल पहुंच रहे हैं. 

इसके अलावा सैन्‍य सेवा से पहुंचने वालों में पूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे और एस पद्मनाभन शामिल हैं. 

मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे अयोध्‍या 

इसके अलावा न्याय जगत से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े, पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश यूयू ललित के साथ ही तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद आदि शामिल हैं. राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा भी पहुंच रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कुबेर टीला भी जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे पूजा 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कुबेर टीला जाएंगे, जहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. पीएम मोदी इस मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे. समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से संवाद करेंगे.  

पारंपरिक नागर शैली में मंदिर का निर्माण 

भव्य राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर शैली में किया गया है. इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट है, वहीं चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है.  इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे हैं. मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर हिंदू देवी-देवताओं और देवियों के चित्र हैं. भूतल पर स्थित मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम के बचपन के स्वरूप (श्री रामलला की मूर्ति) को रखा गया है. 

ये भी पढ़ें :

* EXCLUSIVE: "पूर्व द्वार से प्रवेश... मंत्रों के द्वारा स्‍नान": रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी का शेड्यूल
* श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को दे सकते हैं ऑनलाइन दान, BBPS ने लॉन्च किया फीचर
* रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान: 114 कलशों के जल से मूर्ति का स्नान, जानें 6वें दिन क्या-क्या हुआ?

Adblock test (Why?)


खेल.. सिनेमा.. व्यवसाय, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन हो रहे शामिल - NDTV India
Read More

Saturday, January 20, 2024

कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा - Hindusthan Samachar

कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि हेतु प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा

बीकानेर, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बी.एल. जुनेजा, अध्यक्ष गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने की। संस्थान के निदेशक डॉ. आई. पी. सिंह ने बताया कि इस संस्थान से अभी तक निकले सभी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है तथा इस वर्ष 4 छात्रों को 10 लाख से ज्यादा का पैकज मिला है।

मुख्य अतिथि जुनेजा ने कहा कि कृषि एक व्यवसाय है जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान है। कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वर्ष 2000 में स्थापित इस संस्थान का उद्देश्य कृषि स्नातकों को स्व उद्यमी बनाना है। डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि संस्थान के छात्र पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल हैं। इस अवसर पर संस्थान द्वारा 28 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित ‘युवा 2023’ के विजेताओं को पारितोषित वितरित किए गए। इससे पूर्व संस्थान के तीन एल्युमिनी जिन्होंने स्व उद्यम स्थापित किया है, ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर एसकेआरएयू तथा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू किया गया। कार्यक्रम में कुल सचिव अजीत गोदारा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बी.एस. राठौड़ , डॉ. एस.एस. शेखावत डॉ. बी.डी.शर्मा, मंत्रेश सिंह, डा.पी. एस. शेखावत सहित सभी अधिष्ठाता, निदेशक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Adblock test (Why?)


कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा - Hindusthan Samachar
Read More

कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा - Hindusthan Samachar

कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि हेतु प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा

बीकानेर, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बी.एल. जुनेजा, अध्यक्ष गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने की। संस्थान के निदेशक डॉ. आई. पी. सिंह ने बताया कि इस संस्थान से अभी तक निकले सभी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है तथा इस वर्ष 4 छात्रों को 10 लाख से ज्यादा का पैकज मिला है।

मुख्य अतिथि जुनेजा ने कहा कि कृषि एक व्यवसाय है जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान है। कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वर्ष 2000 में स्थापित इस संस्थान का उद्देश्य कृषि स्नातकों को स्व उद्यमी बनाना है। डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि संस्थान के छात्र पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल हैं। इस अवसर पर संस्थान द्वारा 28 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित ‘युवा 2023’ के विजेताओं को पारितोषित वितरित किए गए। इससे पूर्व संस्थान के तीन एल्युमिनी जिन्होंने स्व उद्यम स्थापित किया है, ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर एसकेआरएयू तथा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू किया गया। कार्यक्रम में कुल सचिव अजीत गोदारा आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बी.एस. राठौड़ , डॉ. एस.एस. शेखावत डॉ. बी.डी.शर्मा, मंत्रेश सिंह, डा.पी. एस. शेखावत सहित सभी अधिष्ठाता, निदेशक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Adblock test (Why?)


कृषि एक व्यवसाय, जिसमें आय वृद्धि के लिए प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान : जुनेजा - Hindusthan Samachar
Read More

Friday, January 19, 2024

Bakri Palan: शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई, यहाँ जानें प्रोसेस - yashbharat

Bakri Palan: भारत कृषि प्रधान देश है, कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी यहां बढ़े लंबे समय से किया जा रहा है। अधिकतर लोग यहां भैंस व गाय पालना पसंद करते है, लेकिन इसमें अधिक खर्चा होने के कारण गरीब लोग इन्हें नही रखते है लेकिन आपको बता दे की, कम लागत में भी बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है और इसमें प्रॉफिट भी अच्छा मिलेगा। इसमें बकरी के चारा की व्यवस्था आसानी से हो जाती है। बकरीपालन व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार इस पर लोन भी दे रही है और साथ ही सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी भी दे रही है। अगर आप भी बकरीपालन व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे है तो यहाँ जाने बकरीपालन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी…

ये भी पढ़ें: Brinjal Varieties: मुनाफा ही मुनाफा देंगी ये बैंगन की ये उन्नत 5 किस्में,इन उन्नत किस्मों से चमक जाएगी किस्मत

बकरी पालन व्यवसाय से होगी मोटी आमदनी 

जानकारी के मुताबिक बता दे की, भारत में बकरी के दूध के साथ ही बकरे के मांस की बाजार में काफी मांग रहती है। मांस खाने के शौकीन लोगों के लिए बकरे का मांस उनका पसंदीदा मांस में एक है। इसकी मांग देश भर में हमेशा बनी रहती है। साथ ही साथ ईद जैसे त्योहारों पर बकरे को अधिक मांग बनी रहती है। बकरी पालन व्यवसाय में आमदनी अच्छी होने से बहुत से किसान इससे जुड़ रहे हैं। इससे पशुपालकों को मोटा मुनाफा होता रहा है।

बकरी पालन के लिए उन्नत नस्लें

बकरी पालन के लिए सबसे प्रमुख बात यह है कि बकरियां अच्छी नस्ल की होना जरूरी है, इससे मुनाफा बढ़ जाएगा। अगर कोई व्यवसायिक रूप में बकरी पालन शुरू करना चाहता है तो बरबरी बकरी सबसे अच्छी नस्ल है। इसके साथ ही जमुनापारी नस्ल 22 से 23 महीने में, सिरोही 18 महीने में गाभिन होती है वहीं बरबरी 11 महीने में बच्चे देने के लिए तैयार हो जाती है। यह साल में दो बार दो से तीन बच्चे दे सकती है। इसके अलावा भी 3 अन्य बकरियों गूजरी बकरी, सोजत बकरी, करौली बकरी का भी चयन कर सकते है।

ये भी पढ़ें: बजट में खरीदें पावरफुल बैटरी वाला फोन Oppo का ये स्मार्टफोन,शानदार लुक और तूफानी फीचर्स देख कहेंगे – वाह!

खर्चा और आमदनी 

लागत की बात करे तो, एक साल में एक बरबरी बकरी तैयार करने में तीन हजार रुपए का खर्चा की लागत आती है और बाजार में इसकी कीमत करीब दस हजार रुपए तक है। अब बात करें इस नस्ल की बकरियों से मिलने वाले दूध की तो यह बकरियां प्रतिदिन एक किलो दूध देती हैं और गर्मी, बरसात, सर्दी सभी तरह के वातावरण में आसानी से रह सकती है।  बकरीपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बकरी की रखरखाव, देखभाल कम करनी पड़ती है और मुनाफा भी अच्छा होता है, क्योंकि इसमें गाय-भैंस की तुलना में किसानों को काफी अधिक लाभ प्राप्त होता है।

Adblock test (Why?)


Bakri Palan: शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई, यहाँ जानें प्रोसेस - yashbharat
Read More

टैरो राशिफल 20 जनवरी 2024: शनिवार के दिन मेष वाले उन्नति के अवसर प्राप्त करेंगे, नौकरी होंगी प्राप्त - Aaj Tak

मेष (Aries):-
Cards:- Two of wands

आपके सामने दो ऐसे अवसर है. जिनको हासिल कर आप अपने लिए उन्नति के नए रास्ते बना सकते है. आपने अपनी मेहनत और लगन से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया है. संघर्ष और चुनौतियों का सामना करके आपने  अपने कार्य को सफल बनाया है. अब आपको एक नए व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव मिला है. आप काफी उलझन में है. क्योंकि सामने से मिला ये साझेदारी का प्रस्ताव आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. यह आपको विश्वास है.

आप काफी क्षमतावान है. आप आसानी से दोनों व्यवसाय को आगे ले जा सकते है. आपका एक कार्य तो सफलता की तरफ जा चुका है. इसलिए उस पर आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको अपना पूरा ध्यान दूसरे व्यवसाय पर केंद्रित करना चाहिए. आप जानते है, कि थोड़ा अच्छा प्रयास करते ही यह नया कार्य भी अपना रूप लेने लगेगा और तरक्की की मार्ग पर आगे बढ़ने लगेगा. आपकी इच्छा विदेश जाकर अपनी नौकरी ढूंढने या पढ़ाई करने की है. अच्छे से प्रयास कीजिए. निश्चय ही आपको सफलता मिलेगी. 

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 20 जनवरी 2024: शनिवार के दिन मेष वाले उन्नति के अवसर प्राप्त करेंगे, नौकरी होंगी प्राप्त - Aaj Tak
Read More

Prayagraj : मोदी की प्रेरणा से युवाओं का ब्रांड बना खादी, नौ साल में 100 करोड़ से अधिक का व्यवसाय - अमर उजाला

Khadi clothes became the choice of youth, more than nine and a half lakh people got employment.

माघ मेले में खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पिछले नौ सालों में खादी ग्रामोद्योग विभाग ने रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री की है। नौ साल पहले खादी ग्रामोद्योग की आय 34 हजार करोड़ रुपये थी। नौ साल में यह 1.35 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उनकी प्रेरणा और आह्वान पर आज देश के युवाओं की पहली पसंद खादी के वस्त्र बन गए हैं। मनोज कुमार शुक्रवार को माघ मेले के परेड ग्राउंड में लगी खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि खादी के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। हम खादी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे और इसकी खरीद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएंगे। उन्होंने जनमानस से आग्रह किया कि वह गरीबों के द्वारा बनाए जा रहे खादी के वस्त्रों एवं अन्य उत्पादों को खरीदें। यह उत्पाद स्थानीय कामगारों के द्वारा तैयार किए जाते हैं। कहा कि पीएम मोदी की मेहनत से खादी युवाओं का ब्रांड बन गया है। 

उन्होंने कहा कि खादी और इसके उत्पाद आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। पीएम मोदी की मेहनत से नौ साल में खादी ग्रामोद्योग का व्यवसाय 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जी-20 सम्मेलन में गरीबों की इस खादी को पीएम मोदी ने दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं के गले में डाला। युवाओं का भी रुझान खादी के प्रति तेजी से बढ़ा है। कपड़ों से लेकर खादी से बने अन्य उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं।

Adblock test (Why?)


Prayagraj : मोदी की प्रेरणा से युवाओं का ब्रांड बना खादी, नौ साल में 100 करोड़ से अधिक का व्यवसाय - अमर उजाला
Read More

Thursday, January 18, 2024

'अभिनंदन समारोह' में सीएम यादव ने बिहार के लोगों को MP में व्यवसाय करने के लिए दिया न्योता - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)

सीएम बोले- हम सब यशस्वी प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं, जिनके माध्यम से नई शिक्षा नीति आई, जिसमें अतीत से भी प्रेम हो और सनातन संस्कृति भी दिखे। नई शिक्षा नीति से हमें अतीत के गौरव को गौरवान्वित करते हुए भविष्य की पीढ़ियां तैयार करना है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि जिस धरती से बात कर रहा हूं उसकी पहचान सम्राट अशोक के कारण भी है, सम्राट अशोक का मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक अलग रिश्ता रहा है। आगे सीएम ने कहा कि, कोई भी क्रांतिकारी हो, कोई भी आजादी के सिपाही हों, अगर उन्होंने गीता नहीं पड़ी तो उनको लगता है जीवन अधूरा है। पवित्र गीता के कारण ही क्रांतिकारियों और दुनिया के शीर्ष लोगों ने जिंदगी में बड़ा संकल्प लिया। गीता सदैव पाथेय बनकर उनका मार्गदर्शन करती रही है।

Adblock test (Why?)


'अभिनंदन समारोह' में सीएम यादव ने बिहार के लोगों को MP में व्यवसाय करने के लिए दिया न्योता - राज एक्सप्रेस (Raj Express News)
Read More

दावोस में कार्डिनल टर्कसन : व्यवसाय को आर्थिक एकजुटता को बढ़ावा - वाटिकन न्यूज़ - Vatican News

दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर, कार्डिनल पीटर टर्कसन ने गरीबी झेल रहे लोगों के आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक अभ्यासों और लक्ष्यों को बदलने के लिए काम करनेवाले उद्यमियों के महत्व पर विचार किया।

वाटिकन न्यूज

वैश्विक नेताओं को अर्थशास्त्र के प्रति परिवर्तनकारी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है ताकि आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सके।

दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के दौरान, विज्ञान के लिए परमधर्मपीठीय अकादमी के चांसलर कार्डिनल पीटर टर्कसन ने वैश्विक नेताओं को पोप फ्राँसिस के संदेश के इसी पहलू पर जोर दिया।

वाटिकन न्यूज़ के मारियो गैलगानो से बात करते हुए, कार्डिनल टर्कसन ने कंपनियों के भीतर नेतृत्व के लक्ष्यों को बदलने के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही व्यवसायों के लिए अपने स्वयं के लाभ अधिकतमकरण से परे समाज में योगदान करने की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

कार्डिनल ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि कंपनियाँ परंपरागत रूप से मुनाफा कमाने के लिए मौजूद हैं, उन्हें अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को उन मूल्यों के साथ भी जोड़ना चाहिए जो समाज और आम भलाई को लाभ पहुंचाते हैं।

इस कारण, कार्डिनल ने अधिकतम लाभ प्राप्ति से हटकर, उन्हें अनुकूलित करने का प्रस्ताव रखा और व्यवसायों से समाज और मानव जीवन पर पड़ने वाले व्यापक प्रभाव पर विचार करने का आग्रह किया।

कार्डिनल टर्कसन ने कहा, "हम व्यवसाय के उद्देश्यों का लाभ उठाना चाहते हैं - न केवल लाभ और मौद्रिक फायदा - बल्कि यह समाज में जो परिवर्तनकारी मूल्य लाता है - जीवन को बेहतर, जीने लायक, न्यायसंगत और समावेशी बनाने के लिए।"

कार्डिनल ने बदलते व्यावसायिक अभ्यासों की चुनौतियों को स्वीकार किया, लेकिन सभी को उस क्रमिक प्रकृति को स्वीकार करने के लिए आमंत्रित किया जिसके साथ परिवर्तन किए जा सकते हैं।

हालाँकि परिवर्तन धीरे-धीरे आते हैं, कार्डिनल ने आगे कहा, "मैं सकारात्मक परिवर्तन की संभावना के बारे में आशावादी हूँ।"

अंत में, कार्डिनल टर्कसन ने दावोस में उपस्थित लोगों से विकास के नए रास्तों को सुनने का आग्रह किया जो अधिक टिकाऊ और न्यायपूर्ण भविष्य की ओर ले जा सकते हैं।

Adblock test (Why?)


दावोस में कार्डिनल टर्कसन : व्यवसाय को आर्थिक एकजुटता को बढ़ावा - वाटिकन न्यूज़ - Vatican News
Read More

Wednesday, January 17, 2024

कैम्पिंग वर्ल्ड गुड सैम व्यवसाय की बिक्री पर विचार करता है - Investing.com भारत

कैम्पिंग वर्ल्ड गुड सैम व्यवसाय की बिक्री पर विचार करता है

लिंकनशायर, बीमार। - कैम्पिंग वर्ल्ड होल्डिंग्स, इंक (एनवाईएसई: सीडब्ल्यूएच), मनोरंजक वाहनों (आरवी) का एक प्रमुख रिटेलर, अपने गुड सैम उद्यम के लिए रणनीतिक विकल्प तलाश रहा है, जिसमें बिक्री, स्पिन-ऑफ या अन्य निपटान शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने घोषणा की कि उसने समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन किसी विशेष विकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है।

लिंकनशायर, इलिनोइस में अपने मुख्यालय के साथ, कैम्पिंग वर्ल्ड को दुनिया के सबसे बड़े RV रिटेलर के रूप में मान्यता प्राप्त है, जो 43 राज्यों में बिक्री और सेवा स्थानों के व्यापक नेटवर्क का दावा करता है। 1966 से कंपनी के पोर्टफोलियो का हिस्सा, गुड सैम व्यवसाय, RV अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है।

हालांकि, कैम्पिंग वर्ल्ड ने इस समीक्षा प्रक्रिया के लिए कोई समयरेखा स्थापित नहीं की है और इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि इस अन्वेषण के परिणामस्वरूप कोई लेनदेन या परिवर्तन होगा।

निवेशकों और हितधारकों को सलाह दी जाती है कि फॉरवर्ड-लुकिंग स्टेटमेंट में जोखिम और अनिश्चितताएं शामिल हैं। इनमें रणनीतिक समीक्षा प्रक्रिया के संभावित परिणाम और कैम्पिंग वर्ल्ड के व्यवसाय और संचालन पर प्रभाव शामिल हैं। प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ कंपनी की सार्वजनिक फाइलिंग, जिसमें 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए फॉर्म 10-K पर इसकी वार्षिक रिपोर्ट शामिल है, इन जोखिमों के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करती है।

गुड सैम के लिए रणनीतिक विकल्पों की खोज कैम्पिंग वर्ल्ड की व्यावसायिक रणनीति के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण और आरवी समुदाय के प्रति इसके समर्पण को रेखांकित करती है। कंपनी ने कहा है कि वह समीक्षा प्रक्रिया पर उचित और कानूनी आवश्यकताओं के अनुसार अपडेट प्रदान करेगी।

यह खबर कैम्पिंग वर्ल्ड होल्डिंग्स, इंक. के एक प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है।

इन्वेस्टिंगप्रो इनसाइट्स

जैसा कि कैम्पिंग वर्ल्ड होल्डिंग्स, इंक. अपने गुड सैम उद्यम के भविष्य का मूल्यांकन करता है, निवेशक रीयल-टाइम डेटा के माध्यम से कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य और बाजार के प्रदर्शन में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। InvestingPro के अनुसार, कैम्पिंग वर्ल्ड के पास 14.65 बिलियन डॉलर का मजबूत बाजार पूंजीकरण है, जो RV बाजार में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति को दर्शाता है। 18.48 के पी/ई अनुपात के साथ, कंपनी एक ऐसे मूल्य पर कारोबार कर रही है, जो उद्योग में उचित प्रवेश बिंदुओं की तलाश करने वाले निवेशकों को आकर्षित कर सकती है।

विशेष रूप से, कंपनी ने Q3 2023 तक पिछले बारह महीनों में 22.15% की पर्याप्त राजस्व वृद्धि का अनुभव किया है, जो मजबूत व्यापार गति का संकेत है। यह 92.39% के प्रभावशाली सकल लाभ मार्जिन से पूरित है, जो कैम्पिंग वर्ल्ड के संचालन की दक्षता और लागतों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की इसकी क्षमता के बारे में बताता है।

InvestingPro टिप्स इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि विश्लेषक चालू वर्ष में कैम्पिंग वर्ल्ड की बिक्री में वृद्धि के बारे में आशावादी हैं और कंपनी के प्रभावशाली सकल लाभ मार्जिन की सराहना करते हैं। इसके अलावा, कंपनी को लगातार 26 वर्षों तक लाभांश भुगतान बनाए रखने के लिए मान्यता दी गई है, जो शेयरधारक रिटर्न के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कैम्पिंग वर्ल्ड की वित्तीय और रणनीतिक स्थिति में गहराई से गोता लगाने की चाह रखने वालों के लिए, अतिरिक्त InvestingPro टिप्स उपलब्ध हैं, जो कंपनी की संभावनाओं का व्यापक विश्लेषण प्रदान करते हैं।

इन जानकारियों का लाभ उठाने के इच्छुक निवेशकों के लिए, InvestingPro सदस्यता अब 60% तक की छूट के साथ एक विशेष साइबर मंडे सेल पर है। 2-वर्षीय InvestingPro+ सदस्यता पर अतिरिक्त 10% की छूट पाने के लिए कूपन कोड ProW345 का उपयोग करें। यह मूल्यवान बाज़ार डेटा और विशेषज्ञ विश्लेषण तक पहुँचने का एक उपयुक्त समय है, जो निवेश निर्णयों को सूचित कर सकता है, विशेष रूप से कैम्पिंग वर्ल्ड होल्डिंग्स, इंक. के क्षितिज पर संभावित बदलावों के साथ।

यह लेख AI के समर्थन से तैयार और अनुवादित किया गया था और एक संपादक द्वारा इसकी समीक्षा की गई थी। अधिक जानकारी के लिए हमारे नियम एवं शर्तें देखें।

Adblock test (Why?)


कैम्पिंग वर्ल्ड गुड सैम व्यवसाय की बिक्री पर विचार करता है - Investing.com भारत
Read More

Monday, January 15, 2024

तेलंगाना के लोग ऋण लेकर स्‍टार्टअप और व्यवसाय करने वाले सफल व्यापारियों से ले रहे हैं प्रेरणा - News On AIR

Jan 16, 2024
7:57AM

तेलंगाना के लोग ऋण लेकर स्‍टार्टअप और व्यवसाय करने वाले सफल व्यापारियों से ले रहे हैं प्रेरणा

AIR PIC
 

तेलंगाना में लोग केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत ऋण लेकर स्‍टार्टअप और व्यवसाय करने वाले सफल व्यापारियों से प्रेरणा ले रहे हैं। लोग हैदराबाद में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में मुद्रा ऋण और स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर बैंकरों से पूछताछ कर रहे हैं।

Adblock test (Why?)


तेलंगाना के लोग ऋण लेकर स्‍टार्टअप और व्यवसाय करने वाले सफल व्यापारियों से ले रहे हैं प्रेरणा - News On AIR
Read More

Mulank 8 Jyotish 16 January 2024 Numerology Prediction: उद्योग व्यवसाय को गति देंगे, जानें आज क्या है आपका लकी नंबर - Aaj Tak

मूलांक 8:

नंबर 8- 16 जनवरी 2024 का मूलांक 7 और भाग्यांक 7 है. अंक 8 के लिए आज का दिन इच्छाओं को बढ़ाने वाला है. सहजता से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर कार्या में निरंतरता रखेंगे. आर्थिक वाणि्िज्यक मामलों में सफलता पाएंगे. अनुशासन बनाए रखेंगे. कामकाजी मित्र सहयोगी होंगे. बड़प्पन बनाए रखें. व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ेंगे. प्रभावी लोगों से भेंट हो सकती है. अंक 8 के व्यक्ति सहयोग की भावना रखनते हैं. कमजोर वर्ग के लिए चिंतनरत रहते हैं. आज इन्हें सबको साथ लेकर चलना है. लक्ष्य पर जोर देना है. टीम भावना से लाभ होगा. कामकाजी प्रयास बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. प्रेम और विश्वास बनाए रखेंगे. सहज संकोच कम होगा.

मनी मुद्रा- वाणिज्य व्यापार में सकारात्मक स्थिति बनी रहेगी. आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में सफलता बनेगी. पेशेवर प्रभावी बने रहेंगे. करियर व्यापार में सूझबूझ बढ़ाएंगे. उद्योग व्यवसाय को गति देंगे. लाभ बढ़त पर बना रहेगा. कार्य विस्तार का जोर रखेंगे. अधिकारियों की सुनेंगे. सक्रियता बनाए रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजन से भेंट होगी. रिश्तों में सुधार होगा. निजता पर जोर रखेंगे. घरेलु कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपनों की खुशियों का ख्याल रखेंगे. अतिथि का सत्कार करेंगे. निजी विषयों में संवेदनशील रहेंगे. मनोरंजक यात्रा संभव है. सरप्राइज मिल सकती है.

Advertisement

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व संवरेगा. परिवार में अनुकूलन रहेगा. समयसीमा में कार्य करें. खानपान संवारेंगे. मनोबल बना रहेगा. जीवनस्तर बल पाएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 4 5 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- कत्थई

एलर्ट्स- सामंजस्यता बढ़ाएं. संकीर्णता त्यागें. सहकारिता बढ़ाएं. स्पष्ट रहें.

Adblock test (Why?)


Mulank 8 Jyotish 16 January 2024 Numerology Prediction: उद्योग व्यवसाय को गति देंगे, जानें आज क्या है आपका लकी नंबर - Aaj Tak
Read More

Explainer: गुजरात के पतंग व्यवसाय को PM मोदी ने कैसे दी उड़ान, आज दुनियाभर में है नाम... - India TV Hindi

गुजरात के पतंग...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात के पतंग व्यवसाय को मिली उड़ान।

अहमदाबाद: मकर संक्रांति का पर्व गुजरात के लिए खास है, इसकी वजह है पूरे गुजरात में उड़ती हुई पतंगें। इस बार Vibrant Gujarat Global Summit में हिस्सा लेने आए बहुत से डेलीगेट्स पतंग उड़ाने के लिए अहमदाबाद रुक गए हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि लोग पतंगों में इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं, पहले से कहीं ज्यादा! इस साल अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी पहले से कुछ अलग माहौल देखा जा रहा है। क्या लगता है ये सब एक दिन में अचानक हुआ। नहीं... इसके पीछे सालों की मेहनत है, करीब 20 सालों से भी ज्यादा की। ये पतंगोत्सव गुजरात की संस्कृति को वाइब्रेंट बनाता है। सदियों से चली आ रही इस परंपरा को ग्लोबल स्वरुप दिया नरेंद्र मोदी ने जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

साल 2003 तक लुप्त था पंतग कारोबार

वैसे तो गुजरात में अंतराष्ट्रीय पतंगोत्सव 1989 से ही एक औपचारिक राजनितिक कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन उसे एक नया डाइमेंशन मिला 2005 में, जब Vibrant Gujarat Investor summit के आयोजन को इसके साथ जोड़ दिया गया। इसके अलावा इसके प्रचार के लिए नई रणनीति भी तैयार की गई, जिससे अहमदाबाद के पतंगोत्सव को नई पहचान मिलनी शुरू हुई। लेकिन गुजरात की पतंगों को ग्लोबल होराइजन पर ले जाने की भूमिका तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने 2003 में ही तैयार कर ली थी। गुजरात पतंग उद्योग 2003 तक करीब-करीब unnoticed ही रहा। इस अवधि के दौरान तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे सक्रिय कदम उठाए जो आगे जाकर गुजरात के पतंग उद्योग के विकास में माइलस्टोन साबित हुए। 

पतंग व्यवसाय के लिए तत्कालीन सीएम मोदी ने शुरू की पहल।

Image Source : INDIA TV

पतंग व्यवसाय के लिए तत्कालीन सीएम मोदी ने शुरू की पहल।

पतंग व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दी गई ट्रेनिंग

तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने पतंग उद्योग का गहन अध्ययन करने और इसके विकास के लिए रणनीतियों का प्रस्ताव तैयार करने के लिए तमिलनाडु के स्थानीय उद्योगों से संबंधित अध्ययन में विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्तियों को निमंत्रण दिया। 2003 में, विशेषज्ञों की एक टीम ने पतंग-संबंधी गतिविधियों में लगे कई स्थानों पर उद्योग का व्यापक सर्वे किया। तत्कालीन सीएम मोदी के नेतृत्व में, गुजरात सरकार ने पतंग उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए 2003 के बाद के एक दशक में कई इनिशिएटिव लिए। इन उपायों में ट्रेड स्किल्स बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ-साथ कॉटेज और विलेज इंडस्ट्री के लिए क्लस्टर, विकास योजना के भीतर मैन्यूफैक्चरिंग को शामिल करना भी महत्वपूर्ण कदम था।

गुजरात पतंग उद्योग कार्य शिविर का आयोजन

साल 2003 में ही, अहमदाबाद के गांधी श्रम संस्थान में नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय गुजरात पतंग उद्योग कार्य शिविर आयोजित किया। तत्कालीन सीएम मोदी ने इनोवेटिव कॉन्सेप्ट्स को उत्पन्न करने के लिए उत्पादकों, कारीगरों, वितरकों, सरकारी संगठनों, डिजाइनरों और वित्तीय संस्थानों के बीच कम्युनिकेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग के उपाय खोजे। इस कार्यशाला में मोदी ने लोगों को पतंगों के बारे में प्रेरित करने के लिए भानु भाई शाह को भी आमंत्रित किया था। भानु भाई देश के बड़े काइटियर थे और लगभग 50 सालों से पतंग इकट्ठा करने के शौकीन रहे थे। इस वर्कशॉप में त्योहारों के महत्व पर जोर देते हुए तत्कालीन सीएम मोदी ने उद्योग में लगे लोगों के लिए पतंग उत्सव के आर्थिक आयामों को रेखांकित किया। उन्होंने कई उपायों को बताया था कि कैसे इस क्षेत्र के विकास से इसमें शामिल व्यक्तियों की आय में वृद्धि हो सकती है। 

गरीब परिवारों को मिला लाभ

इसके अलावा तत्कालीन सीएम मोदी ने एक्पर्ट्स और रिसर्चर्स से डिजाइन के इनोवेशंस में योगदान करने का आह्वान किया जो पब्लिक इंटरेस्ट को जनरेट करेगा और लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देगा। कॉर्पोरेट समर्थन की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए उन्होंने कॉर्पोरेट संस्थाओं से आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करके पतंग उद्योग को सुविधाजनक बनाने का आग्रह किया। तत्कालीन सीएम मोदी ने रोजगार के संभावित अवसरों पर प्रकाश डाला, जिससे विज्ञापन उद्देश्यों के लिए पतंगों का उपयोग करने पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 1 लाख से अधिक परिवारों को लाभ हुआ। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सामाजिक जागरूकता अभियानों के क्षेत्र में पतंगों के उपयोग को प्रोत्साहित किया और इस पारंपरिक कला रूप के विविध प्रयोगों का प्रदर्शन किया।

2003 से 2014 तक का सफर

पॉलिसी लेवल पर साल 2003-04 के दौरान ही पतंग निर्माण को कुटीर और ग्रामीण उद्योगों के लिए क्लस्टर विकास योजना के तहत कवर किया गया था। इसके परिणामस्वरूप पतंग उद्योग को एक नया मोड़ मिला। साल 2003-04 के दौरान जिस पतंग उद्योग का टर्नओवर 15-20 करोड़ रुपये था, पतंग महोत्सव की सफलता के बाद इस उद्योग का दायरा बढ़ा और यह वैश्विक कारोबार के साथ 2007 में ₹100 करोड़ तक पहुंच गया। इस उद्योग के टर्नओवर को तेजी से बढ़ाने के उच्च लक्ष्य के साथ तत्कालीन सीएम मोदी ने पतंग उद्योग के लिए लगातार पहल की और 2010 में इसे ₹400 करोड़ का उद्योग बना दिया। जैसा कि कई रिपोर्टों में बताया गया था यह फ्लाइंग सेक्टर अब रुकने वाला नहीं था। साल 2014 में गुजरात की इन पतंगों का वैश्विक कारोबार बढ़कर 500 करोड़ रुपये का हो गया, जो गुजरात में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।

महिलाओं को सीधे तौर पर मिला लाभ

गुजरात पतंग उद्योग के बारे में मौजूदा चर्चाएं इस संदर्भ में महत्वपूर्ण हैं। विशेष रूप से तब, जब इस क्षेत्र से लाखों महिलाऐं जुड़ी हों (एक उल्लेखनीय आंकड़ा बताता है कि पतंग उद्योग में कार्यरत 70% से अधिक लोग महिलाएं हैं)। साथ ही ये उद्योग पैमाने में मामूली है, इसलिए इस अनौपचारिक क्षेत्र के व्यवसायों को अक्सर राज्य और केंद्रीय दोनों स्तरों पर उच्च अधिकारियों और नीति निर्धारण के स्तर पर ध्यान नहीं मिलता है। लेकिन गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने इस क्षेत्र के लिए एक केंद्रित प्रतिबद्धता प्रदर्शित की, जिससे पतंग उद्योग सहित अन-ऑर्गनाइज़्ड व्यवसायों की जरूरतों और चिंताओं को अड्रेस किया गया। 

आज भी व्यवसाय को आगे बढ़ा रही सरकारें

एक इन्क्लुजिव पर्स्पेक्टिव वाले नेता के रूप में मोदी सक्रिय रूप से इस क्षेत्र के व्यक्तियों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने गुजरात के लोगों से आग्रह किया था कि वे मुख्यधारा के औद्योगिक ढांचे में इसके एकीकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए कम चर्चित लोगों को अपना समर्थन दें। इस इन्क्लुजिव विजन, आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक रणनीति के साथ जोड़कर, पतंग उद्योग में लगे लोगों के उत्थान और सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने दिखाई थी। साल 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बनकर दिल्ली तो गए, लेकिन जो नीतियां उन्होंने बनाई थीं, बाद की सरकारों ने उन्हें ही आधार बनाकर काम जारी रखा है।

पतंग व्यवसाय के गरीबों को हुआ फायदा।

Image Source : INDIA TV

पतंग व्यवसाय के गरीबों को हुआ फायदा।

यह भी पढ़ें- 

पीएम मोदी ने 15 साल पहले जो कहा था वो कर दिखाया, इंडिया टीवी पर सोलर एनर्जी को लेकर कही थी ये बात

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर बनने की पूरी कहानी, 1528 से लेकर 2020 तक

Adblock test (Why?)


Explainer: गुजरात के पतंग व्यवसाय को PM मोदी ने कैसे दी उड़ान, आज दुनियाभर में है नाम... - India TV Hindi
Read More

Sunday, January 14, 2024

टैरो राशिफल 15 जनवरी 2024: धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी और बेहतर, व्यवसाय में मिलेगी सफलता - Aaj Tak

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Hanged Man

आपके विचार काफी पारंपरिक है जिस कारण आप नई सोच से असहमत रहते हैं. अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में किसी भी नई तकनीक का उपयोग करने से हिचकिचाते हैं.आपकी इसी आदत के कारण आपके व्यवसाय को उतनी उन्नति प्राप्त नहीं हो पा रही है, जो आपकी अपेक्षा अनुसार है. अब आपको आपकी दृष्टिकोण में बदलाव लाना चाहिए. समय के अनुसार आपको अपनी सोच समझ और नजरिए में बदलाव लेकर आने चाहिए. यह बदलाव आपको वर्तमान युग की तकनीक को बेहतर समझने के लिए सहायक रहेंगे.

अगर आप अपने व्यवसाय में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे तो आप पाएंगे कि धीरे-धीरे आपका व्यवसाय काफी सफलता अर्जित कर रहा है. आपकी आर्थिक स्थिति में भी बहुत परिवर्तन आएगा. आप अपने सामाजिक व्यवसायिक और पारिवारिक जीवन में काफी मान सम्मान और यश की प्राप्ति भी करेंगे. हालांकि आपकी मेहनत और लगन काफी अधिक है. कहीं ना कहीं आपकी पारंपरिक सोच उसको आगे बढ़ाने के अवसर नहीं दे पा रही है. अपनी मेहनत लगन और परिश्रम का भरपूर सदुपयोग कीजिए और अपने कार्य क्षेत्र में अपने लिए उन्नति के नए अवसर खोजिए. आगे आने वाला समय आपकी आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बनाएगा विश्वास रखिए.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 15 जनवरी 2024: धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति होगी और बेहतर, व्यवसाय में मिलेगी सफलता - Aaj Tak
Read More

Saturday, January 13, 2024

धनु राशि (Sagittarius) का आज का राशिफल 14 जनवरी 2024: धनु राशि वाले सही निर्णय लेंगे, कोई नया व्यवसाय करेंग... - News18 हिंदी

आज तिथि 14 जनवरी 2024 और रविवार का दिन है. आज धनु राशि वालों को रुपये-पैसों के मामले में लाभ होता दिख रहा है. जो भी बिजनेस आज शुरू करेंगे, उसमें आप जरूर सफल होंगे. विस्तार से पढ़ें धनु राशि के जातकों का डेली होरोस्कोप.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 14 January 2024)

गणेशजी कहते हैं कि आज धनु राशि वालों की निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. यदि आज आपको अपने घर या व्यवसाय से संबंधित कोई निर्णय लेना है तो अपनी बुद्धि और विवेक से ही लें. आज आपको किसी के प्रभाव में आकर निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से आज आप जो भी नया व्यवसाय शुरू करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. अगर विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया होता तो आज उनका रिजल्ट आता, जो बेहतर होता. आज आपको अपने ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ भी मिलता दिख रहा है, लेकिन राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं रहेगा, इसलिए उन्हें आज नए लोगों से जुड़ने से बचना होगा. परिवार का माहौल हेल्दी और हैप्पी बना रहेगा.

शुभ रंग : धनु राशि वालों का शुभ रंग पीला है.
भाग्यशाली अंक: इन जातकों का आज का भाग्यशाली अंक 7 है.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Adblock test (Why?)


धनु राशि (Sagittarius) का आज का राशिफल 14 जनवरी 2024: धनु राशि वाले सही निर्णय लेंगे, कोई नया व्यवसाय करेंग... - News18 हिंदी
Read More

आज 13 जनवरी 2024 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): व्यक्तिगत मामले पक्ष में बनेंगे, कार्य व्यवसाय में गति रहेगी - Aaj Tak

तुला- घर परिवार के कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. सबंधों का लाभ लेने का प्रयास करेंगे. सुख सौख्य में वृद्धि बनी रहेगी. प्रबंधन प्रशासन पक्ष बेहतर रहेगा. अनुशासन बढ़ाएंगे. पेशेवरता रखेंगे. व्यक्तिगत मामले पक्ष में बनेंगे. कार्य व्यवसाय में गति रहेगी. निजी जीवन में रुचि बढ़ेगी. घर परिवार से करीबी बढ़ेगी. परिजन साथ समर्थन बनाए रखेंगे. अपनों से तालमेल बढ़ेगा. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. भावनात्मक प्रदर्शन में सहज रहें. यात्रा संभव है. घर से करीबी बढ़ेगी. सक्रियता रखेंगे.

धन लाभ - भौतिक संसाधन भवन वाहनादि के मामलों में गति आएगी. व्यापार में सामंजस्यता रखेंगे. हितलाभ पर जोर देंगे. सूझबूझ से सभी प्रभावित होंगे. करीबी और सहकर्मी सहायक होंगे. लोभ प्रलोभन में आने से बचेंगे. पैतृक कारोबार में प्रभावी रहेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. आकर्षक अवसर बनेंगे. अधिकारी समर्थन देंगे. बहस से बचेंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. पेशेवरता पर ध्यान दें.

प्रेम मैत्री- अपनों के साथ शुभ समय बिताएंगे. सूचनाएं साझा करेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. स्नेह संवाद के अवसर बनेंगे. उतावलेपन से बचें. मधुर व्यवहार रखें. संतुलन पर जोर दें. रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी. एक दूसरे पर भरोसा रखेंगे. विनम्रता बढ़ेगी. बड़ों की सीख सलाह मानेंगे. संवेदनशील रहेंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य मनोबल- घरेलु वातावरण अनुकूल होगा. जिम्मेदारी निभाएंगे. संकीर्णता छोड़ें. खानपान संवार पर रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा होगा. उत्साहित रहेंगे. मनोबल व धैर्य रखें.

शुभ अंक : 4 6 और 8

शुभ रंग : रॉयल ब्लू

आज का उपाय : हनुमानजी की पूजा वंदना करें. शनिदेवजी का स्मरण बनाए रखें. ध्यान प्राणायाम बढ़ाएं. विनम्रता बनाए रहें.

Adblock test (Why?)


आज 13 जनवरी 2024 का तुला राशिफल (Libra Horoscope): व्यक्तिगत मामले पक्ष में बनेंगे, कार्य व्यवसाय में गति रहेगी - Aaj Tak
Read More

Friday, January 12, 2024

बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर - AIMA Media

बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर

बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर
----------------------------
    भारत फिलहाल अमेरिका और चीन की तुलना में युवा देश है और आगामी दशकों में भी इसके युवा बने रहने की संभावना है। भारत की आबादी का 50% से अधिक हिस्सा अब 25 साल या अधिक उम्र का है । 25 साल से कम उम्र के लोगों का देश की आबादी में 46.9% है।
हर साल युवा वर्ग बड़ी संख्या में अपनी शिक्षा पूर्ण कर निकल रहे है।एक बहुत बड़ी भीड़ के रूप में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है । शिक्षा की कोई भी स्ट्रीम की बात करे इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रोद्योगिकी, कृषि, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल टेक्निकल आदि क्षेत्रो में हर साल युवाओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है । इन शिक्षित बेरोजगार युवाओं की तुलना में इनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उप्लब्ध नहीं हो पाना आज की एक सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या है । सरकार एवं समाज को इस ओर ध्यान देने की नित्तांत आवश्यकता है।
युवा हर दिन रोजगार पाने के लिए लम्बी कतारों में खड़े हो जाते है और शिक्षित होने के बावजूद बहुत युवको को उचित नौकरी नहीं मिल पाती है।लाखो रूपए लगाकर पढ़ने वाले बड़ी डिग्रीयों के साथ पास हो जाते है, मगर नौकरी पाने के लिए उन्हें अक्सर धक्के खाने पड़ते है । एक छोटी सी सरकारी नौकरी के लिए जिसकी शैक्षिक योग्यता 8वीं मांगी गई हो, उसमे स्नातक से स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवाओ का भी आवेदन अधिक संख्या में प्राप्त होता है।
युवा मन करे भी तो क्या? बेरोजगार को समाज एक हीन दृष्टि से देखता है,अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद जैसे उसे पढाई के नाम पर एक कागज का टुकड़ा ही हाथ लगता है ओर हर तरफ ताने का सामना करना पड़ता है। युवाओं को रोजगार के लिए जूझना देश के विकास के लिए एक गहरी खाई बनती जा रही है।
युवा वर्ग इस समस्या की मार से इतना ज्यादा परेशान है कि उसके मन में बहुत से कुण्ठित विचार घर कर लेते है और यह विचार उसके विकास में बाधक बन जाते है ।
बेरोजगार मन निराशा,चिंता, तनाव जैसी समस्याओं को जन्म देता है । रोजगार पाने के लिए बेरोजगार युवा मज़बूरी में गलत रास्ता अपना लेता है जैसे चोरी,डकैती,अपहरण, 
नशीले वस्तुओं का सेवन जैसे अपराधों में घिर जाता है।
एक अध्ययन के अनुसार शिक्षित बेरोजगार की वृद्धि के कारण अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।शिक्षित बेरोजगारी गरीबी की तुलना में सबसे बड़ा अभिशाप है। देश के विकास के लिए बेरोजगारी एक प्रमुख बाधा बन कर खड़ी है। भारत में आकड़ो के तहत बेरोजगारी की संख्या 10 करोड़ पार कर गयी है । उत्तरप्रदेश,झारखंड,हरियाणा,राजस्थान,बिहार,ओडिसा और असम जैसे राज्य बेरोजगारी से पीड़ित है और भारत के कुछ ही राज्य बेहतर हालत में है । ज़रूरत है सही दिशा,
योजनाओ और शिक्षा प्रणाली में बदलाव की।देखा जाए तो सभी युवाओं में एक दूरगामी सोच रहती है कि उसके पास कम से कम उसकी योग्यता अनुसार रोजगार अवश्य मिले इस लिए वह जीवन में संघर्ष करते रहता है।
कई बार अवसर आने के बाद भी वह छोटी नौकरी करने के लिए राजी नहीं होता और मिले अवसर को ठुकरा देता है। इस कारण से वह बेरोजगार बना रहता है। छोटे काम को छोटा समझना अवसर को खोना जैसा है। कई बार देखा गया है कि एक छोटा काम से शुरुआत कर आदमी सफलता के ऊँचे मुकाम तक पहुँच जाता है । ऐसे कोई भी अवसर को चुनौती पूर्वक लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार की तलाश की जा सकती है।
आज व्यापार करने का ट्रेंड बदल गया है आप सभी युवा को चाहिए इस समय व्यवसाय करने के आधुनिकतम तरीकों के साथ काम करके शानदार जिंदगी जी सकता है और अपने तरह के युवाओं को रोजगार मुहैया करा सकता है।
इस व्यवसाय का नाम है #डायरेक्ट सैलिंग (प्रत्यक्ष बिक्री),आज आपके पास एक सुनहरा अवसर है की भारत सरकार ने भी विगत वर्ष 2021 के अंत मे कानून लाकर  आपके भविष्य के लिए डायरेक्ट सेलिंग को  एक कैरियर का दर्जा दे चुकी है जिससे आप अपने सपने को उड़ान दे सकते हैं जिसके लिए आप परेशान हैं।
प्रस्तुति:-
राधेश्याम राम
9415864534

Adblock test (Why?)


बेरोजगारी और डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय में कैरियर - AIMA Media
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...