Publish Date: | Sat, 30 Apr 2022 10:49 PM (IST)
धमतरी। शहर में फुटपाथ को लेकर शुरू से गंभीरता नहीं बरती गई। यही कारण है कि फुटपाथ पर कब्जा करना आसान हो जाता है। धमतरी शहर के व्यस्ततम मार्गों से लेकर आउटर में भी फुटपाथ पर ही कई फुटकर की दुकानें लगती हैं।
इस पर रोक नहीं लगने के कारण ही फुटपाथ पर व्यापार करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
प्रशासन यदि इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे तो इससे आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। नागरिकों ने जल्द से जल्द इस दिशा में विशेष प्रयास करने की मांग की है।
शहर के कई स्थानों पर फुटपाथ की जगह कई दुकानें दिखाई देती हैं, तो कहीं पर सड़क किनारे दुकानदारों ने फुटपाथ पर ही कब्जा कर लिया है। यह क्रम सालों से चला आ रहा है। कई स्थानों पर दुकानदारों ने फुटपाथ को ही पार्किंग बना रखा है। यहां पर ग्राहक अपनी वाहन खड़ी करते हैं।
कुछ लोग आम रास्ते को भी घेरने से बाज नहीं आते। यही कारण है कि चौड़ी सड़क भी संकरी हो जाती है। शहर के गोल बाजार को ही देख लिया जाए सुबह के समय चौड़ी दिखने वाली सड़क सुबह 11बजे के बाद संकरी हो जाती है। लंबे समय से कड़ी कार्रवाई न होने के कारण फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।
शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिहाज से फुटपाथ को खाली रहना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई देता। शहर के किसी भी कोने में चले जाएं तो फुटपाथ केवल नाम के रह गए हैं। सुबह के समय खाली दिखने वाला फुटपाथ दोपहर और शाम होते तक भर जाता है। लोगों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने कहा फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण पर लगाई जाए रोक, नईदुनिया की सराहनीय पहल
फुटपाथ पर अतिक्रमण बंद होना चाहिए। शहर की सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है। लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए निगम कार्रवाई करे। फुटपाथ से अतिक्रमण हटेगा तो लोगों को राहत राहत मिलेगी।
-प्रकाश पवार-कर्मचारी, धमतरी।
---
पैदल यात्रियों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यही कारण है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण बढ़ गया है। नगर निगम को फुटपाथ पर कार्रवाई करने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि फुटपाथ खाली रहेगा तो सभी लोग आसानी से आ -जा सकेंगे। नगर निगम जल्द से जल्द कार्रवाई करे।
-चेतन यादव- नागरिक
---
नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई न होने के कारण ही फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों की तादाद हर साल बढ़ती ही जा रही है। फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो और फुटकर व्यवसायियों को राहत मिल सके इसके लिए नगर निगम को व्यवस्था करनी चाहिए।
-दिलीप पटेल, व्यवसायी
----
फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण ही यातायात व्यवस्था भी बदहाल होती है। लोगों को जब चलने के लिए जगह ही नहीं नहीं मिलती तो वे सड़क पर चलने मजबूर हो जाते हैं। यदि फुटपाथ पर से अतिक्रमण हट जाता है तो आसानी से लोग फुटपाथ पर ही चलेंगे और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। नगर निगम और यातायात विभाग को इस दिशा में विशेष प्रयास करना चाहिए।
-डा. सुरेंद्र कुर्रे, पशु चिकित्सक धमतरी
---
Posted By: Nai Dunia News Network
फुटपाथ पर व्यवसाय, पैदल चलना मुश्किल - Nai Dunia
Read More