Rechercher dans ce blog

Saturday, April 30, 2022

फुटपाथ पर व्यवसाय, पैदल चलना मुश्किल - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 30 Apr 2022 10:49 PM (IST)

धमतरी। शहर में फुटपाथ को लेकर शुरू से गंभीरता नहीं बरती गई। यही कारण है कि फुटपाथ पर कब्जा करना आसान हो जाता है। धमतरी शहर के व्यस्ततम मार्गों से लेकर आउटर में भी फुटपाथ पर ही कई फुटकर की दुकानें लगती हैं।

इस पर रोक नहीं लगने के कारण ही फुटपाथ पर व्यापार करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

प्रशासन यदि इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे तो इससे आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। नागरिकों ने जल्द से जल्द इस दिशा में विशेष प्रयास करने की मांग की है।

शहर के कई स्थानों पर फुटपाथ की जगह कई दुकानें दिखाई देती हैं, तो कहीं पर सड़क किनारे दुकानदारों ने फुटपाथ पर ही कब्जा कर लिया है। यह क्रम सालों से चला आ रहा है। कई स्थानों पर दुकानदारों ने फुटपाथ को ही पार्किंग बना रखा है। यहां पर ग्राहक अपनी वाहन खड़ी करते हैं।

कुछ लोग आम रास्ते को भी घेरने से बाज नहीं आते। यही कारण है कि चौड़ी सड़क भी संकरी हो जाती है। शहर के गोल बाजार को ही देख लिया जाए सुबह के समय चौड़ी दिखने वाली सड़क सुबह 11बजे के बाद संकरी हो जाती है। लंबे समय से कड़ी कार्रवाई न होने के कारण फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।

शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिहाज से फुटपाथ को खाली रहना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई देता। शहर के किसी भी कोने में चले जाएं तो फुटपाथ केवल नाम के रह गए हैं। सुबह के समय खाली दिखने वाला फुटपाथ दोपहर और शाम होते तक भर जाता है। लोगों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

लोगों ने कहा फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण पर लगाई जाए रोक, नईदुनिया की सराहनीय पहल

फुटपाथ पर अतिक्रमण बंद होना चाहिए। शहर की सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है। लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए निगम कार्रवाई करे। फुटपाथ से अतिक्रमण हटेगा तो लोगों को राहत राहत मिलेगी।

-प्रकाश पवार-कर्मचारी, धमतरी।

---

पैदल यात्रियों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यही कारण है कि फुटपाथ पर अतिक्रमण बढ़ गया है। नगर निगम को फुटपाथ पर कार्रवाई करने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि फुटपाथ खाली रहेगा तो सभी लोग आसानी से आ -जा सकेंगे। नगर निगम जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

-चेतन यादव- नागरिक

---

नगर निगम द्वारा कड़ी कार्रवाई न होने के कारण ही फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों की तादाद हर साल बढ़ती ही जा रही है। फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो और फुटकर व्यवसायियों को राहत मिल सके इसके लिए नगर निगम को व्यवस्था करनी चाहिए।

-दिलीप पटेल, व्यवसायी

----

फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण ही यातायात व्यवस्था भी बदहाल होती है। लोगों को जब चलने के लिए जगह ही नहीं नहीं मिलती तो वे सड़क पर चलने मजबूर हो जाते हैं। यदि फुटपाथ पर से अतिक्रमण हट जाता है तो आसानी से लोग फुटपाथ पर ही चलेंगे और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। नगर निगम और यातायात विभाग को इस दिशा में विशेष प्रयास करना चाहिए।

-डा. सुरेंद्र कुर्रे, पशु चिकित्सक धमतरी

---

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


फुटपाथ पर व्यवसाय, पैदल चलना मुश्किल - Nai Dunia
Read More

बगहा के 10 गांवों के 500 परिवारों को मिलेगा रोजगार: दोन के लोग व्यवसाय में दिखाएंगे अपना दमखम, बकरी पालन और... - Dainik Bhaskar

बगहा (वाल्मिकीनगर)8 घंटे पहले

दोन के 2 पंचायतों के 10 गांवों के 500 परिवारों को सरकार की ओर से नाबार्ड ने रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है।

चंपारण का उपेक्षित क्षेत्र दोन के लोग अब व्यवसाय में अपना दमखम दिखाएंगे। दोन के महिला और पुरुषों को रोजगार से जोड़ने का जिम्मा नाबार्ड ने उठाया है। दोन के 2 पंचायतों के 10 गांवों के 500 परिवारों को सरकार की ओर से नाबार्ड ने रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के जरिए जंगल और पहाड़ के बीच बसे इसे इलाके को विकसित करने की पहल की गई है। रामनगर के गोबरहिया दोन में समेकित आदिवासी विकास परियोजना कार्यक्रम का नाबार्ड के महाप्रबंधक ने उद्घाटन कर चयनित 500 लोगों का रोजगार का बड़ा तोहफा दिया।

पशुपालन से जोड़े जाएंगे दोन के लोग

दोन क्षेत्र के लोगों को बकरी पालन से जोड़ा गया। इसके लिए के लिए बकरी पालक संध्या देवी को 10 बकरी दिया गया। साथ ही बकरी के रहने के लिए पशु शेड का निर्माण कराया गया है। बकरी पालन के लिए नवाद के तरफ से ट्रेनिंग भी दिया गया है। इसके अलावा अन्य महिलाओं को भी बकरी पालन से जोड़ा जा रहा है। ताकि इस क्षेत्र को बकरी पालन का हब बनाया जा सके।

नींबू उत्पादन का बनेगा हब

नौरंगिया दोन के किसान जयनारायण पटवारी के खेत में 220 नींबू के पौधे देकर बागान लगाया गया। इसके अलावा में दोन क्षेत्र के लोगों को इसमें आम, नीबू, सब्जी की खेती के साथ मशरूम, मधुमक्खी, बकरी तथा सुअर पालन के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। वही रोजगार पाने से लोगों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है। जैसे जैसे लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों का जंगल से निर्भरता खत्म होगा। इस योजना से वन विभाग

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बगहा के 10 गांवों के 500 परिवारों को मिलेगा रोजगार: दोन के लोग व्यवसाय में दिखाएंगे अपना दमखम, बकरी पालन और... - Dainik Bhaskar
Read More

Horoscope Today01 May 2022: वृश्चिक व कुम्भ राशि के जातक व्यवसाय में लापरवाही ना बरतें, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - Times Now Navbharat

Aaj Ka Rashifal 01 May 2022

Aaj Ka Rashifal 01 May 2022&nbsp

मुख्य बातें

  • मेष राशि वालों को व्यवसाय को लेकर लाभ रहेगा।
  • श्री सूक्त का पाठ करें व अन्न दान करें सिंह राशि के जातक।
  • जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल।

Aaj Ka Rashifal 01 May 2022: आज चन्द्रमा मेष राशि में है व रेवती नक्षत्र है। सूर्य मेष व गुरु मीन में है। शनि कुंभ में हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज मेष व तुला राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज मेष व मिथुन राशि के जातक जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। आज वृश्चिक व कुम्भ राशि के जातक चन्द्र व शनि गोचर के कारण व्यवसाय के प्रति लापरवाही नहीं करेंगे। आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं।

ये भी पढ़ें: आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

पढ़ें अपना 01 मई 2022 का राशिफल 

1. मेष राशिफल- 
आज मंगल व चन्द्रमा बिजनेस को उन्नति दे सकता है। व्यवसाय को लेकर लाभ रहेगा। यात्रा की संभावना है। सुखद यात्रा के संयोग हैं। लाल व पीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

2. वृष राशिफल-
आज का दिन छात्रों के लिए सफलता का है। रुके धन का आगमन हो सकता है। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे। हरा व नीला रंग शुभ है। मसूर का दान करें।

3. मिथुन राशिफल- 
आज के दिन गुरु व चन्द्रमा आपके व्यवसाय के लिए अनुकूल है। जॉब परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें। आध्यात्म तरफ बढ़ सकते हैं। नीला व हरा रंग शुभ है। तिल का दान करें।

4. कर्क राशिफल- 
सूर्य मेष में,गुरु नवम तथा चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज दशम भाव में शुभ है। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। लाल व पीला रंग शुभ है। शिव उपासना करें। आज उड़द का दान करें।

5. सिंह राशिफल-
इस राशि का स्वामी सूर्य जॉब में किसी नवीन पद से लाभ देंगे। आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है। पीला व लाल रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें व अन्न दान करें।

6. कन्या राशिफल-
सूर्य अष्टम  शुभ है। चन्द्रमा अष्टम भाव में है।गुरु सप्तम है। जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी। हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें। नीला व बैंगनी रंग शुभ है। गाय को पालक खिलाएं। परिवार से लाभ हो सकता है।

7. तुला राशिफल- 
सूर्य व चन्द्रमा सप्तम  होकर मिश्रित फलदायक हैं। जॉब को लेकर थोड़ा तनाव संभव है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। सफेद व बैंगनी रंग शुभ है। वाणी पर नियंत्रण रखें।

8. वृश्चिक राशिफल-  
सूर्य व चन्द्रमा खष्ठम भाव में रहकर व्यवसाय में प्रगति देंगे। चन्द्रमा मेष राशि में तथा गुरु पंचम मंगलमय है। आज का दिन छात्रों के लिए सफलता का है। कन्या व कुम्भ राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं। लाल व पीला शुभ है। सूर्य के द्रव्य गेंहू व गुड़ का दान करें।

9. धनु राशिफल- 
आज गुरु चतुर्थ, सूर्य व चन्द्रमा एकसाथ पँचम भाव में है। जॉब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं। हरा व नीला रंग शुभ है। मूंग व गुड़ का दान करें।    

ये भी पढ़ें:  लगातार मिल रही असफलता से घबराएं नहीं, सफल बनने के लिए अपनाएं आचार्य चाणक्य की ये 4 नीतियां
          
10. मकर राशिफल- 
गुरु तृतीय, सूर्य व चन्द्रमा चतुर्थ भाव में रहेंगे। शनि अब कुम्भ में हैं। हेल्थ के प्रति सावधान रहें। शिक्षा में प्रोग्रेस है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। नीला व बैंगनी रंग शुभ है।              

संबंधित खबरें

       

11. मकर राशिफल- 
चन्द्रमा तृतीय व शनि इसी राशि में है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव रहेगा। जॉब में नवीन कार्य आरंभ होंगे। गुरु द्वितीय आत्मबल में वृद्धि करेंगे। हरा व लाल रंग शुभ है। भगवान विष्णु जी की उपासना करें। उड़द का दान करना श्रेयष्कर है।              

12. मीन राशिफल- 
सूर्य व चन्द्रमा इसी राशि से द्वितीय व गुरु इस राशि में शुभ हैं। जॉब में उन्नति होगी। मंगल व शुक्र का प्रभाव शुभ है। रुके धन के आगमन के संकेत हैं। परिवार को लेकर थोड़ा तनाव संभावित है। सफेद व नारंगी रंग शुभ है।

Adblock test (Why?)


Horoscope Today01 May 2022: वृश्चिक व कुम्भ राशि के जातक व्यवसाय में लापरवाही ना बरतें, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - Times Now Navbharat
Read More

Friday, April 29, 2022

प्रधानमंत्री का पाटीदार समुदाय से आग्रह, खाद्य, कृषि व्यवसाय में नए क्षितिज तलाशें - News24 Hindi

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सूरत के सरदारधाम द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर गुजरात सरकार के कुछ मंत्री और उद्योग जगत के नेता मौजूद थे। सरदार पटेल के शब्दों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के पास बहुत कुछ है। "सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के समय कहा था कि देश में धन की कोई कमी नहीं है। हमें बस अपने दिमाग का बुद्धिमानी से उपयोग करने की जरूरत है। यदि हम संकल्प के साथ काम शुरू करते हैं, तो परिणाम निश्चित है। इसलिए, सरदार साहब के शब्द को नहीं भूलना चाहिए। हमें बस अपने आत्मविश्वास को, अपनी आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है। यह आत्मविश्वास तभी आएगा, जब विकास में सभी की भागीदारी होगी, सभी के प्रयास शामिल होंगे।"

उन्होंने पाटीदार नेताओं को स्थानीय बुनियादी ढांचे, खाद्य और कृषि व्यवसाय में निवेश करने का सुझाव दिया। पीएम ने कहा, "हम केवल बड़े शहरों में हीरा कारोबार, भूमि सौदों या विकासशील उद्योगों में निवेश करके आत्मनिर्भर नहीं हो सकते। मैं चाहता हूं कि आप छोटे शहरों को अपनाएं और खाद्य व कृषि व्यवसाय के नए क्षितिज तलाशना शुरू करें।"

देश में उद्यमिता की भावना को बढ़ाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी नीतियों और कार्यो के माध्यम से सरकार का निरंतर प्रयास है कि देश में ऐसा माहौल बने कि आम परिवार के युवा भी उद्यमी बनें, सपने देखें और उद्यमिता पर गर्व करें। मुद्रा योजना जैसी योजनाएं उन लोगों को व्यवसाय में आने की ताकत दे रही हैं, जिन्होंने ऐसा करने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इसी तरह, स्टार्ट अप इंडिया यूनिकॉर्न के नवोन्मेष, प्रतिभा और सपनों को साकार करने में मदद कर रहा है, जो पहले दुर्गम दिखाई देता था।

प्रधानमंत्री ने गुजराती में बोलते हुए समुदाय को राष्ट्रीय हित के मुद्दों और दस्तावेज विचारों, वैश्विक अच्छी प्रथाओं और सरकारी नीतियों पर काम करने के लिए अनुभवी और युवा दोनों सदस्यों के समूह बनाने के लिए कहा और कहा कि उनका विश्लेषण भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार और शिक्षा में हस्तक्षेप का सुझाव देने के लिए फिनटेक, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन आदि विषयों को लिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन को कृषि के आधुनिकीकरण और कृषि में निवेश लाने के तरीकों का पता लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कुछ दशक पहले गुजरात में डेयरी आंदोलन का उदाहरण दिया, जिसने वहां के किसानों के आर्थिक परिदृश्य को बदल दिया।

उन्होंने कहा, "हमें कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के तरीके खोजने की जरूरत है। ऐसे प्रयासों से खाद्य तेल के आयात को कम करने में मदद मिल सकती है।" उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में संभावनाओं और जैविक तरीके से खेती के प्राकृतिक तरीकों पर जोर दिया।

मोदी ने सौर पैनलों के लिए खेतों में अतिरिक्त क्षेत्रों का उपयोग करने की संभावनाओं पर जोर दिया और पाटीदार समुदाय को उन्हें हाल ही में शुरू किए गए अमृत सरोवर अभियान में योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने समुदाय को प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर विकसित करने का सुझाव दिया, जो पर्यटन स्थलों के रूप में उभर सकते हैं।

सरदारधाम हर दो साल में जीपीबीएस का आयोजन कर रहा है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे और वर्तमान शिखर सम्मेलन सूरत में हो रहा है। जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय 'आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत' है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय के भीतर छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना है। नए उद्यमियों का पोषण व समर्थन करना और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान करना। 29 अप्रैल से 1 मई तक तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में औद्योगिक नीति, एमएसएमई, स्टार्ट-अप और नवाचार के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

first published:April 29, 2022, 6:37 p.m.

Adblock test (Why?)


प्रधानमंत्री का पाटीदार समुदाय से आग्रह, खाद्य, कृषि व्यवसाय में नए क्षितिज तलाशें - News24 Hindi
Read More

बिजली कटौती से लोग परेशान, व्यवसाय पर भी असर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sat, 30 Apr 2022 12:48 AM (IST)Updated Date: Sat, 30 Apr 2022 12:48 AM (IST)

देवरिया: गर्मी बढ़ते ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक हो रही अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। पंखे नहीं चलने से गर्मी में पसीना तो रात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जा रहा है। बिजली गुल होने से वेल्डिग, आरा मशीन, फर्नीचर के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। हर दिन हजारों रुपये का डीजल जलाकर दुकानदार अपने आवश्यक कार्य निपटा रहे हैं। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी अब जल्द ही अघोषित बिजली कटौती से निजात मिलने का आश्वासन देने लगे हैं।

जिले में मार्च माह तक बिजली व्यवस्था बेहतर रही। शहर को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति होती रही। अप्रैल माह शुरू होने के साथ ही गर्मी बढ़ी तो इसका असर बिजली व्यवस्था पर भी दिखने लगा। इन दिनों मांग के सापेक्ष जिले में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल आठ से नौ घंटे बिजली मिल रही है। दिन में तो लोग किसी तरह काम निपटा ले रहे हैं, लेकिन रात को लाइट न होने के चलते पंखे नहीं चल रहे हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जा रहा है। इन दिनों शहर में 22 से 23 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है। व्यवसाय पर भी पड़ने लगा अब असर

बिजली कटौती का असर अब व्यवसाय पर पड़ने लगा है। कुछ वर्ष से बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के चलते लोग जनरेटर चलाना व इनवर्टर भी लगाना छोड़ दिए थे। लेकिन अचानक बिजली आपूर्ति प्रभावित होते ही इनवर्टर की मांग बढ़ गई है और वर्षों से न चलने वाले जनरेटर भी इन दिनों जहर उगलने लगे हैं। दिन भर चल रहे जनरेटर के धुआं प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है। यहां तो सौर ऊर्जा से काम कर रहे दुकानदार

खुखुंदू में एक निजी कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है। इस कंपनी द्वारा खुखुंदू बाजार के साथ ही कुछ घरों में भी कनेक्शन दिया गया है। बिजली कटौती शुरू होते ही लोग अब इस कंपनी से कनेक्शन लेना शुरू कर दिए गए हैं। कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि सर्वाधिक कनेक्शन इन दिनों दुकानदार ले रहे हैं। इसमें फर्नीचर, वेल्डिग करने, आरा मशीन चलाने वाले शामिल हैं। बिजली कटौती से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कटौती देखते हुए हर दिन घंटों जनरेटर चलाकर कार्य निपटाना पड़ रहा है। डीजल का दाम भी आसमान छू रहा है। अगर आठ घंटे जनरेटर चलाना पड़ रहा है तो 800 से 900 रुपये हर दिन अधिक खर्च करना पड़ रहा है।

दिलीप कुशवाहा, आरा मशीन संचालक, बरहज हम लोग भूल गए थे कि बिजली भी कटती है, इन दिनों बिजली कटौती से व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जरुरी होने पर जनरेटर चलाकर कार्य निपटाया जा रहा है। बिजली का खर्च सस्ता है, लेकिन जनरेटर चलाने पर कार्य अच्छा नहीं होता और महंगा भी पड़ रहा है।

राजेश सिंह, वेल्डिग व्यवसायी, लक्ष्मण चौराहा पानी तो भर दिया जा रहा है। लेकिन पानी को ठंडा करने में दिक्कत हो रही है। सुबह तीन घंटे व शाम को तीन घंटे जनरेटर चलाना पड़ रहा है। जिसके चलते खर्च ज्यादा बढ़ जा रहा है। लोगों के मनमाफिक पानी ठंडा भी जनरेटर से नहीं हो पा रहा है।

हरिओम, वाटर प्लांट संचालक

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बिजली कटौती से लोग परेशान, व्यवसाय पर भी असर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

प्रधानमंत्री का पाटीदार समुदाय से आग्रह, खाद्य, कृषि व्यवसाय में नए क्षितिज तलाशें - News Nation

अहमदाबाद:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सूरत के सरदारधाम द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर गुजरात सरकार के कुछ मंत्री और उद्योग जगत के नेता मौजूद थे।

सरदार पटेल के शब्दों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के पास बहुत कुछ है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के समय कहा था कि देश में धन की कोई कमी नहीं है। हमें बस अपने दिमाग का बुद्धिमानी से उपयोग करने की जरूरत है। यदि हम संकल्प के साथ काम शुरू करते हैं, तो परिणाम निश्चित है। इसलिए, सरदार साहब के शब्द को नहीं भूलना चाहिए। हमें बस अपने आत्मविश्वास को, अपनी आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करना है। यह आत्मविश्वास तभी आएगा, जब विकास में सभी की भागीदारी होगी, सभी के प्रयास शामिल होंगे।

उन्होंने पाटीदार नेताओं को स्थानीय बुनियादी ढांचे, खाद्य और कृषि व्यवसाय में निवेश करने का सुझाव दिया। पीएम ने कहा, हम केवल बड़े शहरों में हीरा कारोबार, भूमि सौदों या विकासशील उद्योगों में निवेश करके आत्मनिर्भर नहीं हो सकते। मैं चाहता हूं कि आप छोटे शहरों को अपनाएं और खाद्य व कृषि व्यवसाय के नए क्षितिज तलाशना शुरू करें।

देश में उद्यमिता की भावना को बढ़ाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी नीतियों और कार्यो के माध्यम से सरकार का निरंतर प्रयास है कि देश में ऐसा माहौल बने कि आम परिवार के युवा भी उद्यमी बनें, सपने देखें और उद्यमिता पर गर्व करें। मुद्रा योजना जैसी योजनाएं उन लोगों को व्यवसाय में आने की ताकत दे रही हैं, जिन्होंने ऐसा करने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इसी तरह, स्टार्ट अप इंडिया यूनिकॉर्न के नवोन्मेष, प्रतिभा और सपनों को साकार करने में मदद कर रहा है, जो पहले दुर्गम दिखाई देता था।

प्रधानमंत्री ने गुजराती में बोलते हुए समुदाय को राष्ट्रीय हित के मुद्दों और दस्तावेज विचारों, वैश्विक अच्छी प्रथाओं और सरकारी नीतियों पर काम करने के लिए अनुभवी और युवा दोनों सदस्यों के समूह बनाने के लिए कहा और कहा कि उनका विश्लेषण भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार और शिक्षा में हस्तक्षेप का सुझाव देने के लिए फिनटेक, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन आदि विषयों को लिया जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन को कृषि के आधुनिकीकरण और कृषि में निवेश लाने के तरीकों का पता लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कुछ दशक पहले गुजरात में डेयरी आंदोलन का उदाहरण दिया, जिसने वहां के किसानों के आर्थिक परिदृश्य को बदल दिया।

उन्होंने कहा, हमें कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के तरीके खोजने की जरूरत है। ऐसे प्रयासों से खाद्य तेल के आयात को कम करने में मदद मिल सकती है। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में संभावनाओं और जैविक तरीके से खेती के प्राकृतिक तरीकों पर जोर दिया।

मोदी ने सौर पैनलों के लिए खेतों में अतिरिक्त क्षेत्रों का उपयोग करने की संभावनाओं पर जोर दिया और पाटीदार समुदाय को उन्हें हाल ही में शुरू किए गए अमृत सरोवर अभियान में योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने समुदाय को प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर विकसित करने का सुझाव दिया, जो पर्यटन स्थलों के रूप में उभर सकते हैं।

सरदारधाम हर दो साल में जीपीबीएस का आयोजन कर रहा है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे और वर्तमान शिखर सम्मेलन सूरत में हो रहा है। जीपीबीएस 2022 का मुख्य विषय आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय के भीतर छोटे, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाना है। नए उद्यमियों का पोषण व समर्थन करना और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान करना। 29 अप्रैल से 1 मई तक तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में औद्योगिक नीति, एमएसएमई, स्टार्ट-अप और नवाचार के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Adblock test (Why?)


प्रधानमंत्री का पाटीदार समुदाय से आग्रह, खाद्य, कृषि व्यवसाय में नए क्षितिज तलाशें - News Nation
Read More

Thursday, April 28, 2022

Shani Transit 2022 Rashifal: ढाई महीने के लिए कुंभ में शनि का गोचर, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव - Times Now Navbharat

shani dev, shani transit 2022,

shani transit 2022,&nbsp

Shani Transit 2022 in Aquarius Horoscope: शनि एक राशि में लगभग  ढाई वर्ष रहते हैं।29 अप्रैल 2022 को शनि मकर से कुम्भ में प्रवेश कर 02 वर्ष 06 माह उसमें रहेंगे। कुम्भ का स्वामीग्रह शनि है। शनि न्याय के कारक ग्रह हैं। पूर्व जन्म के पापों का प्रायश्चित करवाते हैं। शनि ला, मैनेजमेंट, आईटी व मीडिया का कारक ग्रह है। शनि का कुम्भ में होना बहुत ही शुभ है। भारत  विकास के पथ पर विश्व के बड़े देशों में अग्रणी रहेगा। देश विश्व गुरु बनेगा। कुम्भ का स्वामी ग्रह शनि न्याय का कारक ग्रह है। वैशाख का पवित्र महीना है। पवित्र नदी में स्नान करें। दान पुण्य करें। तिल ,तेल काला वस्त्र व गरीबों में भोजन का दान अनन्त गुणा फलदायी है। 

शनि का कुम्भ राशि में होना व्यवसाय जगत केलिए बेहतर है। कुम्भ, मकर व मीन पर शनि की साढ़े साती चलेगी। कुछ राज्यों में राजनीतिक उथल पुथल हो सकता है। कुछ हिट फिल्में आएंगी। फ़िल्म व अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय के लिए यह गोचर बहुत ही शुभ है। 

शनि के कुंभ में गोचर 2022 का राशिफल

1. मेष- शनि एकादश रहेंगे। जॉब में किसी नए  प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ करेंगे। हेल्थ में सुधार आते रहेंगे। व्यवसाय में सकारात्मक परिवर्तन का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए। शिक्षा में सफलता मिलेगी। सफेद व पीला रंग शुभ है। प्रत्येक शनिवार को तिल का दान करें।

2. वृष- शनि दशम रहेंगे। जॉब व व्यवसाय में आपकी स्थिति अब बहुत ही बेहतर होगी।आप जॉब को और बेहतर करेंगे तथा कोई बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। व्यवसाय को विस्तार मिलेगा। प्रत्येक शनिवार को तिल का दान करें। सफेद व नीला रंग शुभ है।
 
3. मिथुन- कुम्भ में  शनि का नवम गोचर बहुत ही शुभ है। धन के लेन देन के प्रति कोई भी लापरवाही मत करें। प्रतिदिन अन्न का दान बहुत ही शुभ है। आसमानी रंग शुभ है। गाय को प्रत्येक शनिवार को भोजन कराएं। 

4. कर्क- अष्टम शनि शुभ है। व्यवसाय से सम्बद्ध जातकों के लिए सफलता का समय है। मकान क्रय कर सकते हैं। जॉब में मित्र आपकी मदद करेंगे। सफेद रंग शुभ है। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। चावल व उड़द का दान करते रहें। 

5. सिंह- सप्तम शनि जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में सफलता का चांस देगा। छात्र सफल रहेंगे। रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। वाहन प्रयोग के प्रति सचेत रहें। पीला रंग शुभ है। गाय को भोजन देते रहें। भगवान विष्णु की उपासना करते रहें। 

6. कन्या-  खष्ठम शनि आपके लिए बहुत ही टर्निंग प्वाइंट है। जॉब सम्बंधित कई महत्वपूर्ण व बड़े निर्णय इस समय लेंगे। हरा रंग शुभ है। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। राजनीतिज्ञों के लिए बहुत ही श्रेयष्कर समय है। शनि उपासना करते रहें।

7. तुला- पंचम शनि संतान को लाभ देंगे। यह समय व्यवसाय के लिए बहुत ही शुभ है। यह गोचर छात्रों के लिए सफलता की प्राप्ति का है। शनि व्यवसाय में आपकी रुकी योजनाओं को शुरू करेंगे। धार्मिक अनुष्ठान होंगे। हरा व सफेद रंग शुभ है।

8. वृश्चिक- चतुर्थ शनि गृह निर्माण सम्बन्धी कई रुके कार्य पूर्ण करेंगे। जॉब में रुके धन का आगमन होगा। व्यवसाय में प्रगति के मार्ग बनेंगे। स्वास्थ्य सुख में भी प्रगति है। लाल व नीला रंग शुभ है।                      

9. धनु- तृतीय शनि जॉब व व्यवसाय में सफल करेंगे। छात्र प्रगति करेंगे। प्रतिदिन अन्न दान करते रहें। राजनीतिज्ञ अपने करियर में प्रगति को लेकर प्रसन्न रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।

10. मकर- शनि का कुम्भ यानी द्वितीय गोचर जॉब में बहुत कार्य करेगा। व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी। जॉब सम्बन्धित किसी निर्णय को लेकर प्रसन्न रहेंगे। हरा रंग शुभ है। गुड़ व तिल का दान करते रहें।

11. कुम्भ- शनि 2 वर्ष 06 माह इसी राशि में रहकर छात्रों को करियर में आशातीत सफलता देंगे। गृह निर्माण सम्बन्धी रुकी योजनाएं प्रारम्भ होंगी। स्वास्थ्य सुख की बाधाएं दूर होंगी। हरा व सफेद  रंग शुभ है। प्रत्येक शनिवार को शनि के बीज मंत्र का जप करें व तिल का दान करें।

12. मीन- द्वादश शनि जॉब सम्बन्धित कोई बड़ा कार्य सम्पन्न करेंगे। राजनीति में आपके लिए उपलब्धियों का समय है। शनि का यह गोचर टेक्निकल व मैनेजमेंट फील्ड के छात्रों को  कोई बड़ा अवसर दे सकता है। धार्मिक पुस्तकों का दान करें। पीला व नीला रंग शुभ है। 

Adblock test (Why?)


Shani Transit 2022 Rashifal: ढाई महीने के लिए कुंभ में शनि का गोचर, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव - Times Now Navbharat
Read More

Civil Engineering करने के बाद शुरू किया गाय पालन का व्यवसाय, अब कमा रहे लाखों रुपए - Krishi Jagran Hindi

सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी न मिलने पर आशुतोष ने पशुपालन का व्यवसाय शुरू किया, जिससे आज आशुतोष हर महीने 15 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं.

Civil Engineer Success Story
Civil Engineer Success Story

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान भाईयों के लिए एक तरफ जहां खेती बाड़ी अच्छा व्यवसाय माना जाता है, तो वहीँ दूसरी तरफ पशुपालन व्यवसाय भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. बता दें पशुपालन व्यवसाय किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय के तौर पर भी देखा जाता है.

इसलिए ज्यादातर देश के सभी राज्यों के ग्रामीण क्षत्रों के किसान भाईयों के अन्दर पशुपालन व्यसाय में रूचि भी बढ़ती नजर आ रही है. इसी सन्दर्भ में आज एक ऐसे सफल किसान की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पशुपालन व्यवसाय में अपने जनपद में एक अलग पहचान बनाई है. तो चलिए जानते हैं इन सफल किसान की सफलता की कहानी विस्तार से. 

परिचय (Introduction)

उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के बिह्ड़ी गाँव के निवासी किसान आशुतोष दीक्षित इन दिनों पुरे इटावा जनपद के लिए एक सफल किसान के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं. इन्होने अपनी सिविल इंजीयरिंग की नौकरी को छोड़ कर पशुपालन व्यवसाय में अपनी रूचि बढाई है और आज वे पुरे जनपद के लिए एक प्रेरणा बनकर उभर रहे है.

क्या कहना है सफल किसान का (What Have To Say Success Farmer)

किसान आशुतोष दीक्षित का कहना है कि इन्होने साल 2017 में कानपूर शहर से एक प्रतिष्ठित कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ायी की थी. उसके बाद उनका सपना था कि कोई अच्छी सी नौकरी कर अपना घर संभलना जाये, लेकिन किस्मत ने उनका अच्छी नौकरी पाने में साथ नही दिया. किसान आशुतोष का कहना है कि नौकरी के लिए इन्होने कई बार कोशिश की लेकिन वक़्त की मार ने उन्हें धक्कों के सिवा कुछ न दिया., लेकिन इन हालातों में भी इन्होने हर नही मानी,किसान आशुतोष के मन में अच्छा पैसा कमाने की चाह थी तब उन्होंने पशुपालन व्यवसाय को शुरू करने की सोची थी.

इसे पढ़िए - सफल किसान! खेतों में इन फसलों को लगा कमा रहें ताबड़तोड़ मुनाफा, जानें कैसे

कैसे की शुरुआत (How To Start Business)

किसान आशुतोष का कहना है कि शुरुआत में उन्होंने छोटे स्तर से ही व्यवसाय को शुरू करने की तैयारी की थी. सबसे पहले किसान ने राजस्थान से चार शाहिवाल गाय की खरीद कर अपने व्यवसाय की शुरुआत की. बाद में व्यवसाय को सफल बनाने के लिए ट्रेनिंग भी ली. उसके बाद तीन साल के अन्दर किसान आशुतोष करीब 70 गौशालाओं के मालिक बन गये. 

15 लाख रूपए महीने की कमाई (15 Lakh Rupees Monthly Income)

किसान का कहना है कि शाहिवाल गाय के दूध में जो खासियत है वो इटावा जनपद में  कहीं भी अन्य गायों के दूध में नहीं देखने को मिलती है. इस वजह से इसके दूध की मांग काफी है. इसके दूध की खासियत की वजह से दाम भी अच्छे मिल जाते है. इसके आलवा गाय के गोबर से लकड़ी और खाद बना कर भी बाज़ार में अच्छे दामों में बिक्री भी कर रहे हैं. जिससे वे महीने में करीब 15 लाख रूपए तक की कमाई कर लेते है.    

English Summary: Started animal husbandry business due to lack of civil engineering job, earning big by selling cow's milk and ghee Published on: 28 April 2022, 12:25 IST

Adblock test (Why?)


Civil Engineering करने के बाद शुरू किया गाय पालन का व्यवसाय, अब कमा रहे लाखों रुपए - Krishi Jagran Hindi
Read More

Wednesday, April 27, 2022

Aaj Ka Rashifal, 28 April 2022 : धनु राशि वालों को आज नौकरी व व्यवसाय में सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta

Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 28 April 2022: मेष : आज जॉब में नवीन उत्तरदायित्व मिल सकता है। व्यवसाय को लेकर तनाव रहेगा। रिश्तों में विवाद की संभावना है। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। परिवार के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। सुखद यात्रा के संयोग हैं।

वृष : आज का दिन व्यवसाय के लिए थोड़े संघर्ष का है। धन का आगमन हो सकता है। नौकरी के लिए साक्षात्कारादि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। क्रोध के अतिरेक से बचें। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे।

मिथुन : आज के दिन संतान के विवाह सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के अवसर भी मिल सकते हैं। नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं।

कर्क : धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। जॉब में कोई बकाया धन मिलेगा। धैर्यशीलता में कमी आएगी। वाहन सुख में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। बौद्धिक कार्यों से आय के साधन विकसित हो सकते हैं। कारोबारी कार्यों में भागदौड़ बढ़ेगी।

सिंह : व्यवसाय में किसी नवीन अनुबंध से लाभ होगा। आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है। मित्रों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी। आशा-निराशा के मिश्रित भाव रहेंगे।

कन्या : जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी। मकर व कुम्भ राशि के मित्रों से लाभ हो सकता है। भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। मानसिक शान्ति रहेगी। कला एवं संगीत में रुचि बढ़ सकती है। कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा।

तुला : जॉब को लेकर थोड़ा तनाव संभव है। आज कर्क व मिथुन राशि के मित्रों का सहयोग मिलेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। स्‍थान परिवर्तन हो सकता है। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।

वृश्चिक : आज का दिन आईटी व बैंकिंग जांब के लिए सफलता का है। कर्क व मीन राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। कार्य की अधिकता रहेगी। बातचीत में सन्तुलित रहें। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

धनु : आज जांब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। भागदौड़ अधिक रहेगी। खर्च भी अधिक रहेंगे। पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा। व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं।

मकर : आज हेल्थ के प्रति सावधान रहें। शिक्षा में प्रोग्रेस है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। सम्पत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। भवन सुख का विस्तार होगा।

कुंभ : जॉब में नवीन कार्य आरंभ होंगे। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। आय में वृद्धि होगी, परन्तु अनियोजित खर्च भी बढ़ सकते हैं। मन में निराशा के भाव रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वाणी में मधुरता रहेगी।

मीन : व्यवसाय में उन्नति होगी। धन आगमन के संकेत हैं। स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे। परिवार में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। किसी बुजुर्ग से धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Rashifal, 28 April 2022 : धनु राशि वालों को आज नौकरी व व्यवसाय में सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta
Read More

Tuesday, April 26, 2022

Totka to improve business: व्यापार में लाभ के लिए आज ही करें ये अचूक उपाय - Punjab Kesari

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Business obstacles remedies: लोग अपने व्यापार-व्यवसाय को जमाने और उसकी प्रगति के लिए अथक प्रयास एवं उपाय करते हैं लेकिन अनेक लोग सभी प्रकार के क्रियाकलापों को अपनाने के बावजूद व्यवसाय या व्यापार में सफल नहीं हो पाते। ऐसी स्थिति में आप यहां प्रस्तुत किए जा रहे उपायों को आजमा कर अपने व्यापार एवं व्यवसाय को चमका सकते हैं। 

दुकान अथवा व्यवसाय के उद्घाटन के समय चांदी की एक कटोरी में धनिया डाल कर उसमें चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रख दें। इस कटोरी को पूर्व दिशा की ओर स्थापित करें। दुकान खोलते ही 5 अगरबत्ती से इनका पूजन करने से दुकान और व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नति होती है।

दुकान एवं व्यवसाय शुरू करते समय मिट्टी के 4 कलश में क्रमश: काले तिल, मूंग, जौ तथा पीली सरसों भरकर रखने से ग्राहकों का आगमन सरलता से होता है। ये कलश वर्ष भर रखें तथा अगले वर्ष इन्हें नदी में प्रवाहित करके नए कलश में पुन: नई सामग्री भर कर रख लें। दुकान की प्रगति होगी।

देसी कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख बना लें। फिर उस राख को गल्ले में रखें। इससे व्यापार दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ जाता है।

व्यापार में मनचाहे प्रॉफिट चाहते हैं तो प्रतिदिन कुत्ते, गाय और कौवों को रोटी खिलाएं।

एक एकाक्षी नारियल को चमकीले लाल नए कपड़े में लपेटकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें। जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

सुबह-शाम घर अथवा कार्य स्थान पर में महालक्ष्मी की आरती करें।

बुरे वक्त से बचना है तो किसी से उधार न लें ये सामान

NEXT STORY

Adblock test (Why?)


Totka to improve business: व्यापार में लाभ के लिए आज ही करें ये अचूक उपाय - Punjab Kesari
Read More

Aaj Ka Rashifal, 27 April 2022 : मिथुन राशि के जातक आज व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें, जानें अन्‍य राशियों का हाल - MSN

Horoscope Today : जानें कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन । © Jansatta द्वारा प्रदत्त Horoscope Today : जानें कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन ।

Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 27 April 2022: मेष : आज जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। आज आप अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें । भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार करने की जरूरत है। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

वृष : व्यवसाय में रुके धन का आगमन होगा। जॉब में प्रगति होगी। किसी पूराने निवेश से आज आपको फायदा होगा। आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है। आध्यात्म की तरफ अग्रसर होंगे।

मिथुन : आज व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति कोई भी लापरवाही मत बरतें। मित्रों से लाभ मिलेगा। आज आपके बिजनेस में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं । आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन के अनायास व्यय के प्रति सचेत रहें।

कर्क : आज आपका आत्मबल बहुत कार्य करेगा। धन का व्यय पारिवारिक कार्यों में होगा। परिवार से जुड़ा कोई भी फैसला सोच–समझकर लें, जल्दबाजी बिलकुल ना करें । किसी काम को कल पर टालने से आपको बचना चाहिए।

सिंह : व्यवसाय में रुका कार्य पूर्ण होगा। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। राजनीति में सफलता के लिए बगलामुखी उपासना करें। आज जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। किसी से भी बात करते समय वाणी पर संयम बनाए रखें ।

कन्या : शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में यात्रा का योग बन सकता है। अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आज का दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे ।

तुला : आज जॉब में लापरवाही से बचें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आज पिता की सहायता से कोई बिगड़ा कार्य बनाएंगे। आज आप अपने बनाए प्लान में बदलाव करेंगे, जिससे आपको लाभ भी होगा। बिजनेस में भी कुछ नया करने की योजना बनाएंगे ।

वृश्चिक : आज अपने आत्मबल से कई बड़े कार्य पूर्ण कर लेंगे। आज अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं । आज आप सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगे, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा ।

धनु : व्यवसाय में लाभ की संभावना है। धन आगमन के संकेत हैं। किसी नई बिजनेस डील की संभावना है। छात्रों को सफलता मिलेगी। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज पड़ोसियों के बीच आपका मान–सम्मान बढ़ेगा । छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है ।

मकर : आज पुराने मित्र के साथ भोजन का सुख मिलेगा। आज राजनीतिज्ञों के लिए बेहतर समय है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आज आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं ।

कुंभ : आज जॉब व व्यवसाय में उन्नति है। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से बात होगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों का ट्रांसफर उनके मनपसंद जगह पर होगा । आज आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी।

मीन : आज लंबी यात्रा से दूर रहने का प्रयास करें। रिश्तों में किसी से भी बहस मत करें। आज जो भी काम शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। संतान की करियर को बेहतर दिशा देने के लिए आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। आप के कार्यों की सराहना होगी ।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Rashifal, 27 April 2022 : मिथुन राशि के जातक आज व्यवसाय में अपने कार्यों के प्रति कोई भी लापरवाही न बरतें, जानें अन्‍य राशियों का हाल - MSN
Read More

16 मई से खाद्यान्न विक्रेता ने दी व्यवसाय बंद करने की धमकी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Tue, 26 Apr 2022 08:50 PM (IST)Updated Date: Tue, 26 Apr 2022 08:50 PM (IST)

16 मई से खाद्यान्न विक्रेता ने दी व्यवसाय बंद करने की धमकी

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : मंगलवार को चैंबर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधि मंडल जामताड़ा परिसदन में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिला। मौके पर कामर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी से कहा कि पिछले 25 मार्च को झारखंड सरकार ने कृषि बाजार समिति टैक्स को लागू किया है जो एकदम न्यायोचित नहीं है इस काले कानून के लागू किए जाने के विरोध में अपना समर्थन दें। क्योंकि पूर्व में आपकी सरकार ने इस काले कानून को खत्म किया था, जबकि हमारे पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल, ओडिशा में कृषि उत्पादित सामानों पर किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं है जब पूरे देश में जीएसटी को लागू किया जा रहा था तब कहा गया था कि इसमें ही सारे तरह के टैक्स समाहित हैं फिर अलग से कृषि बाजार समिति टैक्स क्यों? अगर इसे लागू किया जाता है तो महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ेगा, इंस्पेक्टर राज कायम हो जाएगा इसलिए पूरे झारखंड के खाद्यान्न खुदरा विक्रेताओं और थोक विक्रेताओं ने विरोध किया और जब तक इस काले कानून को झारखंड सरकार वापस नहीं लेती है तब तक सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी, पूरे झारखंड में 19 मई 2022 से चरणबद्ध तरीके से इस काले कानून के विरुद्ध में आंदोलन चल रहा है और ये आंदोलन 15 मई तक चलेगा। सरकार बाजार समिति टैक्स को वापस ले लेती है तो ठीक है नही तो 16 मई से पूरे झारखंड के खाद्यान्न बिक्रेता अपना व्यवसाय बंद कर देंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी झारखंड सरकार की होगी।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


16 मई से खाद्यान्न विक्रेता ने दी व्यवसाय बंद करने की धमकी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

अंक ज्योतिष, 26 अप्रैल 2022: 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है, जानें कैसा रहेगा आपका मंगलवार का दिन - Times Now Navbharat

Ank Rashifal 26 April 2022

Ank Rashifal 26 April 2022&nbsp

मुख्य बातें

  • मूंग का दान करें 01 अंक वाले जातक।
  • 03 अंक वालों को कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
  • 06 अंक वाले बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

आज 26 अप्रैल 2022 है। 26 का संयुक्त अंक धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 06 शुक्र का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। आज 26-04-2022 का भाग्यांक भी 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है। शुक्र, शनि व बुध का परम मित्र है। सूर्य व केतु मित्र नहीं है। अंक 08 के मित्र अंक 4, 5 तथा 6 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें 26 अप्रैल का राशिफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01 
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 09 आपको जॉब में प्रमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- स्किन सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। मूंग का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03 
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय-गु रु व भाग्य स्वामी मंगल जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04 
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 08 के व्यक्ति से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यांक  09  के स्वामी मंगल व मित्र गुरु से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06 
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 09 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: हनुमान जी की आरती में 9 जरूरी बातें - जलाएं पंचमुखी दीपक, इस तरह घुमाएं थाली

Ank rashifal today: जन्मांक 07 
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में थोड़ा संघर्ष है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी व शुगर के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। शनि व शुक्र बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय-  मंगल इस अंक व भाग्य का स्वामी है।व्यवसाय में शनि व मंगल  का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे।              स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मसूर व गुड़ का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 26 अप्रैल 2022: 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है, जानें कैसा रहेगा आपका मंगलवार का दिन - Times Now Navbharat
Read More

Nani's Special: मिलिए कोलकाता की नानी-नातिन की इस जोड़ी से, जिनके हुनर की विदेशों में भी हो रही तारीफ - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना काल में केवल लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित नहीं हुआ, बल्कि घर की अर्थव्यवस्था तक हिल गई। कई परिवारों की रोजी रोटी बंद हो गई। नौकरी न होने पर लोग घर पर आकर बैठ गए। लेकिन इन विषम परिस्थितियों में भी कुछ लोगों ने अपनी राह बना ली। उन्होंने कोरोना संकट और आर्थिक हालातों के सामने हार नहीं मानी, बल्कि प्रयास किया। कुछ ने अच्छे आइडियाज तो कुछ ने आम तरीकों से न केवल आर्थिक संकट को दूर किया, बल्कि अपनी पहचान भी बना ली। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी कोलकाता की गलियों से निकली है, जहां एक 65 साल की महिला ने अपनी 21 साल की नातिन के साथ मिलकर एक व्यवसाय की शुरुआत की और महज कुछ महीनों में व्यवसाय से भारी मुनाफा तो कमाया ही, साथ ही अपनी एक अलग पहचान बना ली। नानी का हुनर और नातिन की शिक्षा ने मिलकर हर एक महिला को आगे बढ़ने और हालातों के सामने हार न मानने की प्रेरणा दी। चलिए जानते हैं कोलकाता की इस व्यवसायी नानी-नातिन की सफलता की कहानी।

विज्ञापन

कोलकाता की नानी-नातिन ने शुरू किया व्यवसाय

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में 65 साल की मंजू पोदार नाम की एक गृहणी रहती है। जब कोविड का दौर आया तो लोग अपने घरों में कैद हो गए। किसी ने कोरोना को कोसा तो किसी ने इसे बेहतर मौका बना लिया। इसी तरह लॉकडाउन लगने पर मंजू पोदान की 21 साल की नातिन याशी अपनी नानी के घर रुकने के लिए आ गईं। नानी को कुकिंग का शौक था। मंजू पोदान कई तरह की मिठाइयां बना लेती हैं। वह अपनी नातिन के लिए रोजाना कुछ अलग अलग तरह की मिठाई बनातीं। याशी भी नानी के हाथों की बनी स्वादिष्ट मिठाइयां चाव से खातीं।

घर पर मिठाई बनाने के हुनर को बनाया कमर्शियल

इसी बीच याशी को नानी के इस हुनर को देखकर विचार आया कि क्यों न नानी अपना खुद का फूड व्यवसाय शुरू करें। उनके हाथ की मिठाई परिवार, रिश्तेदार और आस पड़ोस में भी सबको पसंद थीं। ऐसे में याशी को इसे कमर्शियल स्तर पर लाने का आइडिया आया। याशी ने अपनी नानी से इस बारे में बात की। लेकिन एक बुजुर्ग महिला जिसका पूरा जीवन रसोई में रहा हो, उसके लिए व्यवसाय शुरू करने का विचार पहली बार में ही अपना लेना कठिन होता है। मंजू पोदार ने भी इसके लिए हामी नहीं दी। लेकिन याशी के बार बार समझाने पर वह मान गईं।

नानीज स्पेशल नाम का फूड बिजनेस 

साल 2020 में जन्माष्टमी से पहले याशी और उनकी नानी मंजू पोदान ने 'नानीज स्पेशल' नाम से घर पर ही मिठाई बनाने की व्यापार शुरू किया। शुरुआत छोटे स्तर की हुई। याशी ने मौसी की बेटी के साथ मिलकर नानीज स्पेशल का लोगो डिजाइन किया। व्हाट्सएप के जरिए फैमिली ग्रुप और दोस्तों को इस बारे में बताया और किसी को भी मिठाई की जरूरत होने पर ऑर्डर देने के लिए कहा।

ऐसे मिली बिजनेस को सफलता

Adblock test (Why?)


Nani's Special: मिलिए कोलकाता की नानी-नातिन की इस जोड़ी से, जिनके हुनर की विदेशों में भी हो रही तारीफ - अमर उजाला
Read More

Monday, April 25, 2022

अंक ज्योतिष, 26 अप्रैल 2022: 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है, जानें कैसा रहेगा आपका मंगलवार का दिन - Times Now Navbharat

Ank Rashifal 26 April 2022

Ank Rashifal 26 April 2022&nbsp

मुख्य बातें

  • मूंग का दान करें 01 अंक वाले जातक।
  • 03 अंक वालों को कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
  • 06 अंक वाले बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

आज 26 अप्रैल 2022 है। 26 का संयुक्त अंक धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 06 शुक्र का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। आज 26-04-2022 का भाग्यांक भी 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है। शुक्र, शनि व बुध का परम मित्र है। सूर्य व केतु मित्र नहीं है। अंक 08 के मित्र अंक 4, 5 तथा 6 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें 26 अप्रैल का राशिफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01 
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 09 आपको जॉब में प्रमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- स्किन सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। मूंग का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03 
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय-गु रु व भाग्य स्वामी मंगल जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04 
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 08 के व्यक्ति से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यांक  09  के स्वामी मंगल व मित्र गुरु से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06 
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 09 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: हनुमान जी की आरती में 9 जरूरी बातें - जलाएं पंचमुखी दीपक, इस तरह घुमाएं थाली

Ank rashifal today: जन्मांक 07 
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में थोड़ा संघर्ष है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी व शुगर के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। शनि व शुक्र बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय-  मंगल इस अंक व भाग्य का स्वामी है।व्यवसाय में शनि व मंगल  का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे।              स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मसूर व गुड़ का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 26 अप्रैल 2022: 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है, जानें कैसा रहेगा आपका मंगलवार का दिन - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, April 24, 2022

कोरोनाकाल में बंद था कुम्हारों का व्यवसाय, अब गांव-गांव जाकर घड़े बेचने में जुटे - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 25 Apr 2022 12:49 AM (IST)

कवर्धा। कोरोना के चलते लाकडाउन के कारण कुंभकारों का 2 सालों से धंधा व्यवसाय ठप हो चुका था। अब दो साल बाद उनके चेहरों पर रौनक आने लगे हैं। कुंभकार जिले से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गांव-गांव मटका और गुड्डा-गुड़िया निर्माण कर गांव-गांव जा कर बेचने लगे हैं और ग्रामीण खरीदारी कर रहे हैं, ताकि अक्ती पर्व धूमधाम से मनाया जा सके। अक्ती पर्व 3 मई को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी ग्रामीण लोगों ने मटका और पुतरी पुतरा को खरीदकर घर ला रहे हैं। 3 मई को पुतरा-पुतरा की शादी रचाई जाएगी और पूरी विवाह शादी की रस्में पूरी की जाएगी। विवाह को लेकर नौनिहाल बच्चे भी खुश हैं। कुंभकार जोर शोर से मिट्टी से बने मटके बेच रहे हैं। अच्छी आमदनी कमाने लगे हैं। अब कुंभकारो के चेहरे खिलने लगे हैं। अक्ती पर्व के दिन किसान अपने खेतों में धान की बुवाई करते हैं जिसे शुभ माना जाता है। वही पेड़ पौधे, धार्मिक स्थलों तथा मुक्तिधाम में अपनी-अपनी पूर्वजों की मिट्टी से बने हुए मटका से जल की वर्षा की जाती है। पिछले 2 सालों से कोरोनावायरस तथा लाकडाउन के कारण रोजी रोटी पर गहरा प्रभाव पड़ा था। जिनके कारण पेट पालना मुश्किल हो गया था।

कुंडा में भागवत कथा आयोजन

विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम कुंडा में नौ दिवसीय संगीतम श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन सरस्वती देवी अमित, अजित, सुजीत एवं सुमित सिंह राजपूत के निवास पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक स्व.रमाशंकर राजूपत के वार्षिक श्राद्व पर किया जा रहा है।

कथा व्यास अचार्य नूतन शर्मा कुंडा वाले आचार्य पं. विजयदत्त शर्मा, परायणकर्ता प.श्री शुभम शर्मा, यजमान राधिका अमित सिंह हैं। कथा समय दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम06 बजे तक चलता है। वही संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का समापन 27 अप्रैल को गीता दान, तुलसी वर्षा, वार्षिक पिण्डदान, हवन, तर्पण सहस्त्रधारा विसर्जन शांति भोज के साथ होगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


कोरोनाकाल में बंद था कुम्हारों का व्यवसाय, अब गांव-गांव जाकर घड़े बेचने में जुटे - Nai Dunia
Read More

कोरोनाकाल में बंद था कुम्हारों का व्यवसाय अब गांव-गांव जाकर घड़े बेचने में जुटे - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 25 Apr 2022 12:49 AM (IST)

कवर्धा। कोरोना के चलते लाकडाउन के कारण कुंभकारों का 2 सालों से धंधा व्यवसाय ठप हो चुका था। अब दो साल बाद उनके चेहरों पर रौनक आने लगे हैं। कुंभकार जिले से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गांव-गांव मटका और गुड्डा-गुड़िया निर्माण कर गांव-गांव जा कर बेचने लगे हैं और ग्रामीण खरीदारी कर रहे हैं, ताकि अक्ती पर्व धूमधाम से मनाया जा सके। अक्ती पर्व 3 मई को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी ग्रामीण लोगों ने मटका और पुतरी पुतरा को खरीदकर घर ला रहे हैं। 3 मई को पुतरा-पुतरा की शादी रचाई जाएगी और पूरी विवाह शादी की रस्में पूरी की जाएगी। विवाह को लेकर नौनिहाल बच्चे भी खुश हैं। कुंभकार जोर शोर से मिट्टी से बने मटके बेच रहे हैं। अच्छी आमदनी कमाने लगे हैं। अब कुंभकारो के चेहरे खिलने लगे हैं। अक्ती पर्व के दिन किसान अपने खेतों में धान की बुवाई करते हैं जिसे शुभ माना जाता है। वही पेड़ पौधे, धार्मिक स्थलों तथा मुक्तिधाम में अपनी-अपनी पूर्वजों की मिट्टी से बने हुए मटका से जल की वर्षा की जाती है। पिछले 2 सालों से कोरोनावायरस तथा लाकडाउन के कारण रोजी रोटी पर गहरा प्रभाव पड़ा था। जिनके कारण पेट पालना मुश्किल हो गया था।

कुंडा में भागवत कथा आयोजन

विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम कुंडा में नौ दिवसीय संगीतम श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन सरस्वती देवी अमित, अजित, सुजीत एवं सुमित सिंह राजपूत के निवास पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक स्व.रमाशंकर राजूपत के वार्षिक श्राद्व पर किया जा रहा है।

कथा व्यास अचार्य नूतन शर्मा कुंडा वाले आचार्य पं. विजयदत्त शर्मा, परायणकर्ता प.श्री शुभम शर्मा, यजमान राधिका अमित सिंह हैं। कथा समय दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम06 बजे तक चलता है। वही संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का समापन 27 अप्रैल को गीता दान, तुलसी वर्षा, वार्षिक पिण्डदान, हवन, तर्पण सहस्त्रधारा विसर्जन शांति भोज के साथ होगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


कोरोनाकाल में बंद था कुम्हारों का व्यवसाय अब गांव-गांव जाकर घड़े बेचने में जुटे - Nai Dunia
Read More

महंगाई का होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय पर पड़ा असर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Mon, 25 Apr 2022 12:16 AM (IST)Updated Date: Mon, 25 Apr 2022 12:16 AM (IST)

देवरिया: महंगाई की मार से आम आदमी से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान हैं। इसका असर होटल व रेस्टोरेंट के व्यवसाय पर भी पड़ा है। व्यवसाय मंदा होने से व्यवसायियों के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं।

कामर्शियल गैस, सब्जी, पनीर, पेय पदार्थ, आटा, दाल, रिफाइंड, तेल, देशी घी व मसालों के दामों में बढ़ोतरी से होटल व रेस्टोरेंट संचालक परेशान हैं। डीजल के दामों में उछाल से जनरेटर खर्च बढ़ गया है। स्टाफ का वेतन निकालना मुश्किल हो गया है। होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने पिछले वर्ष की अपेक्षा 10 से 20 प्रतिशत रेट बढ़ाया है। जनपद की बात करें तो शहर में 100 से ज्यादा छोटे-बड़े होटल व रेस्टोरेंट हैं। सभी जगहों पर व्यावसायिक गैस सिलिडर का उपयोग खाना पकाने में होता है। व्यावसायिक गैस सिलिडर व खाद्य सामग्रियों के दामों में उछाल का असर दिख रहा है। बचत न होने से होटल व कर्मचारियों का खर्च निकालना मुश्किल नजर आ रहा था। जिसके कारण दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। पांच प्रतिशत देना पड़ता है जीएसटी

होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को भोजन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है। जिसके कारण भोजन के दाम में बढ़ोतरी के साथ कर भी देना पड़ता है। इसका असर यह है कि व्यवसाय 50 प्रतिशत तक कम हो गया है। लोगों का रुख होटलों व रेस्टोरेंट की तरफ कम हो गया है। औद्योगिक क्षेत्रों में महंगाई का दिख रहा असर

औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित फैक्ट्रियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। उत्पादों के निर्माण में काम आने वाली वस्तुओं की कीमत में वृद्धि से उत्पादन लागत काफी बढ़ गया है। लोहा, बेल्डिग राड, गैस, पेंटिग मैटेरियल्स, मजदूरी आदि में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसका बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। उत्पादन लागत में 25 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। फैक्ट्री संचालकों के समक्ष आर्थिक कठिनाइयां पैदा हो गई है। कई कंपनियां बंद होने के कगार पर है। पिछले कुछ वर्षों से महंगाई की मार से आम लोगों के साथ ही व्यवसायी वर्ग भी प्रभावित है। होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। खाने-पीने की चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं। इसका असर होटलों व रेस्टोरेंटों पर दिख रहा है। आमदनी आधी हो गई है।

कृष्ण मोहन उपाध्याय, रिसेप्शन मैनेजर, होटल महंगाई का असर उद्योगों पर पड़ा है। निर्माण में काम आने वाली वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी का असर उद्योगों पर पड़ा है। उत्पादन लागत बढ़ने से बिक्री प्रभावित हुई है। सरकार को महंगाई कम करने के लिए सोचना चाहिए।

संजीव कुमार अरोरा, चैप्टन चेयरमैन आइसक्रीम के दामों में पिछले तीन वर्षों में बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों ने महंगाई को देखते हुए कुछ उत्पादों के वजन कम कर दिए तो कुछ के दाम बढ़ा दिए। पिछले दो वर्षों से कोरोना काल में आइसक्रीम खाने वालों की संख्या कम रही, लेकिन इस बार महंगाई के बाद भी आइसक्रीम खरीदने दुकान पर आ रहे हैं।

मदनलाल चौरसिया, संचालक, आइसक्रीम पार्लर होटलों में खाने के बढ़े दाम

आइटम का नाम--वर्ष 2020---वर्ष 2021---- वर्ष 2022

दाल---80-----90------120

पनीर की सब्जी----180 ---200---250

मिक्स सब्जी--150-----160 ----180

चावल-----85 -----90 ---105

(रुपये प्रति प्लेट की दर से) तंदूरी रोटी-----15 ----20 -----30

चाय-----20 ----25 ---32

काफी----30 ----35 ---53 रुपये प्रति कप

(नोट : तंदूरी रोटी प्रति पीस व चाय-काफी रुपये प्रति कप) आइसक्रीम के दामों में हुई बढ़ोतरी

उत्पाद का नाम---वर्ष 2020----वर्ष 2021---2022

चाकलेट-----17 ----20 ----25

स्ट्राबेरी---12 -----15 -----20

वनिला---8 ---10----15

टूटी फ्रूटी--13----15----20

कुल्फी--8 ----10 ------15

कोन---8 ---10------12

(नोट - आइसक्रिस की दर रुपये प्रति पीस)

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


महंगाई का होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय पर पड़ा असर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

महंगाई की मार : होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय में लागत बढ़ी, ग्राहक घटे - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sun, 24 Apr 2022 05:42 PM (IST)Updated Date: Sun, 24 Apr 2022 05:42 PM (IST)

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

घर से काम पर और फिर काम से लौटकर घर। जिदगी की इस दौड़ धूप पर तो महंगाई का साया है ही, लेकिन इससे इतर परिवार संग कभी-कभी होटल-रेस्टोरेंट में जाकर खाना-पीना, किसी मौके पर पार्टी करना और नहीं तो बाजार में आइसक्रीम का ही आनंद लेना भी अब लोग भूलने पर मजबूर हो रहे हैं। महंगाई ने ऐसा असर डाला है कि होटल-रेस्टोरेंट के व्यवसाय से लेकर आइसक्रीम बाजार तक सभी प्रभावित हैं। पहले ही कोरोना के कारण यह व्यवसाय भी सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले व्यवसायों में से एक रहा है, लेकिन अब कुछ दिन शांत हुए तो महंगाई के कारण इस व्यवसाय में लागत और बढ़ गई और ग्राहक कम हो गए। ऐसे में नुकसान दोहरा हो रहा है। अब चौथी लहर की आहट भी चिता बढ़ा रही है। जाहिर है कि ऐसे में इस व्यवसाय की कमर टूट रही है। खाद्य पदार्थों की महंगाई से बढ़ी लागत :

दरअसल खाद्य पदार्थों की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई, उसका असर होटल-रेस्टोरेंट पर भी है। राशन, तेल, दूध, सब्जी, मसाले, गैस सभी कुछ महंगा है तो जाहिर है कि होटल-रेस्टोरेंट में तैयार होने वाला खाना भी पहले की लागत में तैयार नहीं हो पा रहा है। खाने की चीजों पर पांच प्रतिशत तो रूम पर 12 प्रतिशत जीएसटी है। खाना तैयार करने के लिए जितनी भी चीजें चाहिए, उन सभी पर टैक्स अलग-अलग है। खाद्य पदार्थाें की कीमतें बढ़ने से घर की रसोई का जब बजट बिगड़ा हुआ है तो जाहिर है कि होटल-रेस्टोरेंट को राहत कैसे मिले। लागत ज्यादा होने पर भी अधिकतर चीजों की कीमत स्थिर, फिर भी ग्राहक हो रहे कम :

दो साल से कोरोना की मार झेल रहे होटल-रेस्टोरेंट में अब लागत बढ़ गई है, इसके बावजूद वहां पर अधिकतर चीजों की कीमतों को किसी तरह स्थिर रखा हुआ है ताकि कम मुनाफे के साथ ही सही, लेकिन यह व्यवस्था चलता रहे। मगर जब आम आदमी की जेब घर में ही हल्की हो रही है तो होटल-रेस्टारेंट में जाने की किसे सूझे। इसी कारण ग्राहक कम हैं। होटल संचालक सतपाल के मुताबिक कुछ चीजों पर टैक्स कम हो तो बात बने। खाद्य पदार्थाें की कीमतों को भी नियंत्रित करने की आवश्यकता है। अन्य होटल संचालक राजेंद्र सिंह कहते हैं कि इस समय अगर होटल-रेस्टोरेंट में चुनिदा चीजों की कीमतें ही बढ़ाई गई हैं, फिर भी ग्राहक कम हैं। कोरोना के दो साल के अंदर तो इस व्यवसाय पर मार पड़ी ही थी। अब महंगाई से कामकाज चौपट हो रहा है। दूध की बढ़ी कीमतें आइसक्रीम बाजार को कर रही प्रभावित :

हाल ही में दूध की कीमतें बढ़ी हैं। इससे आइसक्रीम बाजार प्रभावित हुआ है। लागत तो बढ़ ही चुकी है, लेकिन अब रेट बढ़ाने के बजाय वेट घटाने में भी इस व्यवसाय को दिक्कत आ रही है। रेट बढ़ाएं तो अब जितनी बिक्री है वह और कम हो जाएगी। वेट घटाने के लिए आइसक्रीम फैक्ट्रियों में पूरे सांचे ही बदलने पड़ेंगे। फैक्ट्री मालिक रमन कुमार के अनुसार इस समय दोहरा नुकसान हो रहा है। लागत बढ़ गई और ग्राहक कम हो गए हैं, मगर करें तो क्या।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


महंगाई की मार : होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय में लागत बढ़ी, ग्राहक घटे - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Saturday, April 23, 2022

महंगाई की मार से मंदा पड़ा होटल व्यवसाय - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sun, 24 Apr 2022 12:15 AM (IST)Updated Date: Sun, 24 Apr 2022 12:15 AM (IST)

मोतिहारी। कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर सर्विस व शिक्षा के क्षेत्र में देखा गया है। इन दोनों ही सेक्टर को महामारी के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है। खासकर पिछले दो सालों में होटल व्यवसायियों ने खासा नुकसान उठाया है। अब जब चीजे सामान्य हो रही हैं तो खाने-पीने के सामानों के दाम में आसमान पर है। इससे होटल व्यवसायी आजिज हो चले हैं। बढ़ती महंगाई का असर रेस्टोरेंट पर भी देखा जा रहा है। महंगाई के कारण अमूमन लोग अब बाहर खाने से परहेज करने लगे हैं। वहीं जिले के छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। बिक्री कम होने से बाजार में मांग भी कम देखी जा रही है। अंगद सिंह, होटल व्यवसायी : पहले कोरोना और अब महंगाई ने होटल व्यवसाय पर बुरा असर डाला है। पहले की अपेक्षा अब होटल व्यवसाय में मेंटेनेंस का खर्च काफी ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि वस्तुओं पर भी अलग से खर्च करना पड़ता है, जबकि पहले की अपेक्षा ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है। लव सिंह, होटल व्यवसायी : दाल, सब्जी, मिर्च मसालों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। होटल-रेस्टारेंटों में खाना अब तक पुराने दामों में ही बिक रहा है, लेकिन अब बढ़ती महंगाई का असर होटल-ढाबों पर दिखने लगा है। ग्राहकों की आवक कम होने से होटल व कर्मचारियों का खर्च निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है। अब ऐसे में खाने के रेट बढ़ाने के अलावा और कोई उपाय नहीं है। कुमार विजय, होटल व्यवसायी : लगातार बढ़ती महंगाई के कारण होटल-रेस्टारेंट में खाना खाने वाले लोगों की संख्या पहले ही कम हो गई है। अब खाद्य सामग्रियों के दामों में वृद्धि होने के कारण होटल का संचालन करने में भी परेशानी आ रही है। सामग्रियों के दाम के अनुसार ही खाने के दाम भी तय करने के लिए चर्चा करेंगे। डॉ. शमिमुल हक : महंगाई की मार से सभी वर्ग के लोग त्रस्त हैं। शिक्षा, खाना व मकान बनाना लगातार महंगा होता जा रहा है। बाजारों में मांग कम होने से छोटे-छोटे उद्योग धंधों का संचालन करने वालो की भी मुसीबत बढ़ गई है। निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाना मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


महंगाई की मार से मंदा पड़ा होटल व्यवसाय - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

फुटपाथ को दखल मुक्त किए बिना बेहतर व्यवसाय की कल्पना नहीं - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sat, 23 Apr 2022 11:59 PM (IST)Updated Date: Sat, 23 Apr 2022 11:59 PM (IST)

जागरण अभियान

-फुटपाथ हमारा है -फुटपाथ दखल होने से पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी का व्यवसायिक हित हो रहा प्रभावित

- समय रहते पार्किंग समस्या का भी समाधान करना जरुरी है

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर व्यवसायिक हब के तौर पर विख्यात है। यह पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार होने के साथ ही बिजनेस सेंटर भी है। पूर्वोत्तर के साथ ही नेपाल व भूटान के लोग यहां व्यवसाय करने के लिए आते हैं। सीमावर्ती राज्य असम व बिहार से भी काफी संख्या में लोग यहां आते हैं और अपनी जरुरत के सामान खरीदकर लौट जाते हैं। सिलीगुड़ी की बात करें तो हिलकार्ट रोड, सेवक रोड के बाद ही विधान मार्केट रोड का नाम आता है। डाक्टर विधान चंद्र राय के नाम पर ही विधान रोड का नामकरण हुआ है। विधान मार्केट रोड में हर तरह की दुकान हैं। छोटी से लेकर बड़ी दुकानें ग्राहकों की सभी जरुरतों को पूरी करते हैं। विधान रोड से सीधे तौर पर विधान मार्केट, गौरीशंकर मार्केट, कंबलपट्टी मार्केट, चाटाल बिल्डिंग लगे हएु हैं। इनमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं, लेकिन उन्हें यहां तक आने में काफी दिक्कतों का सामना करना होता है। जाम के साथ ही पार्किंग की समस्या के अलावा फुटपाथ दखल भी एक बड़ी समस्या होती है। ग्राहकों को जो दिक्कत है वो तो हैं ही दुकानदारों की समस्या उससे भी बड़ी है। करोड़ों रुपए लगाकर दुकानदार पीछे बैठे रहते हैं और उनके आगे फुटपाथ पर कब्जा करके दुकानें लगा दी गई हैं। कहीं - कहीं तो फुटपाथी दुकानदारों का जलवा इस कदर हैं कि मूल दुकान उसमें कहीं खो गए हैं। इतना ही नहीं फुटपाथ से लगे मुखय सड़क के खाली हिस्से पर अधिकारिक रूप से पार्किंग निर्धारित कर दी गई है, जिसका टेंडर नगर निगम की ओर से हर साल होता है। पार्किंग के बाद फुटपाथ पर जो जगह बचती है, छोटी-छोटी दुकानें लग जाती हैं।

इससे ना सिर्फ पैदलगामी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि अधिकृत दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुकानदारों को कहना है कि हम लोग नियम-कानून के तहत दुकान करते हैं। ट्रेड लाइसेंस लेकर हर जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हैं। सरकार को टैक्स देते हैं। बड़ी पूंजी लगाते हैं और इसके बाद देखा जाता है कि दुकान के सामने फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकान लगाकर राहगीरों तथा व्यवसायियों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी जाती है। पुलिस प्रशासन द्वारा फुटपाथ दखल मुक्त कराने के लिए अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन अभियान चलाने के कुछ दिन बाद ही फिर से उस पर कब्जा हो जाता है।

- सिलीगुड़ी शहर में फुटपाथ नहीं रह गया है यह बोलने से भी चलता है। एक समय इस शहर में फुटपाथ नजर आ जाते थे, लेकिन अब फुटपाथ पर पूरी तरह से अवैध कब्जा हो चुका है। शहर के चारों दिशाओं में यह समस्या देखने को मिल जाएगी। विधान मार्केट रोड की बात करें तो यहा भी समस्या कुछ इसी तरह की है। आलम यह है कि बड़ी दुकानों के सामने फुटपाथ दखल करके लोग अपनी दुकान लगाते चले आ रहे हैं। कुछ जगहों पर दुकानदार ही अपनी दुकानों को आगे तक बढ़ाकर फुटपाथ को कब्जे में कर लिए हैं। समय-समय पर अभियान भी चलते रहते हैं, लेकिन देखा जाता है कि कुछ समय बाद फिर वहीं समस्या दिखनी लगती है। कंचनजंघा स्टेडियम से संलग्न इलाके में राहगीरों के लिए चलने वाले फुटपाथ पर अतिक्रमण को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। फुटपाथ आम लोगों के चलने के लिए बना है। इसे अतिक्रमण का शिकार ना बनाया जाए तो बेहतर होगा।

सुनील सिंघल, पाकेट व्यवसायी - विधान रोड क्षेत्र में दुकानों के आगे सैकड़ों मोटरसाइकिलें लगा दी जाती हैं। ऐसे में ग्राहकों को दूर से घूमकर उनकी दुकान में आने होते हैं। कई बार ग्राहक उन तक चले आते हैं और कई बार तो भटक कर किसी और दुकान में चले जाते हैं। ऐसे में बड़े व्यवसायी को ही नुकसान होता है। साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण कोई नई बात नहीं है। यह पिछले काफी समय से चली आ रही है। सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से फुटपाथ दखल मुक्त अभियान इन दिनों लगातार चलते आ रहा है। अक्सर देखा जाता है कि कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहता है और फिर समय बीतते ही फुटपाथ पर कब्जा हो जाता है। यहा पास में ही विधान मार्केट सब्जी बाजार है। सब्जी करने वाले लोग अक्सर अपने वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा कर देते हैं और बाजार करने चले जाते हैं। पार्किंग नहीं होने से स्वाभाविक है कि वे लोग अपनी मोटरसाइकिल कहां खड़ा करेंगे। यह एक सवाल है। सिलीगुड़ी में पार्किंग की समस्या बिकराल है। इस समस्या का शायद समाधान नहीं है। सिलीगुड़ी नगर निगम में नए बोर्ड का गठन हुआ है। प्रशासन से उम्मीद है कि वह पार्किंग व फुटपाथ दखल समस्या का समाधान करेगा। शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के लिए यह जरुरी है।

संतोष कुमार गुप्ता, कपड़ा व्यवसायी

- हिलकार्ट रोड व सेवक रोड की तुलना में फुटपाथ दखल की समस्या विधान रोड इलाके में कुछ कम है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी दुकानों के आगे बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें लगा दी जाती हैं। व्यवसायियों के लिए एक बड़ी समस्या यह है उनकी दुकानों के सामने ही फुटपाथ सज जाते हैं और वह कुछ नहीं कर सकते। जगह-जगह पर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा अपनी रोजी- रोटी के लिए दुकानें लगा दी जाती हैं। उनसे कुछ कहने पर वह सीधा कहते हैं कि यह जमीन सरकार की है। इसलिए कोई भी दुकानदार उनसे उलझना नहीं चाहता है। प्रशासन को ही इस बारे में ध्यान देना होगा कि कैसे करके सिलीगुड़ी में फुटपाथ बचा रहे। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले के बारे में अलग से कुछ सोचा जाए। वहीं पार्किंग जैसी समस्या का समाधान किया जाए। पार्किंग नहीं होने से सड़क के किनारे ही वाहन लगा दिए जाते हैं। इससे मुख्य सड़क से दुकानों में आने के रास्ते बंद हो जाते हैं। फुटपाथ पर हॉकर व सड़क के किनारे वाहन होते हैं। इन दोनों की जुगलबंदी ने समस्या बढ़ा दी है।

श्याम किशोर सिंह, फुटवियर व्यवसायी - फुटपाथ दखल करना सही नहीं है। एक समय सिलीगुड़ी में जगह ही जगह थी, लेकिन अब जाम ही जाम है। पार्किंग की कोई व्यवस्था ही नहीं है। वे मानते हैं कि इस समस्या का कोई समाधान ही नहीं है। फुटपाथ आम लोगों के चलने के लिए बनाए गए हैं, लेकिन परिस्थितिया जो न कराए। रोजी- रोटी के लिए लोग फुटपाथ पर अपनी जीविका चलाते हैं। कई बार यह समझ में आता है कि यह जो कर रहे हैं वह गलत है, लेकिन एक नागरिक के तौर पर उन्हें मना भी नहीं किया जा सकता है। सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन का यह दायित्व है कि वह तय करे कि आम नागरिकों को समस्याओं से किस तरह बचाया जा सके। फुटपाथ दखल नहीं किया जाना चाहिए। यह सब के लिए है। एक लाइन में कहा जा सकता है कि फुटपाथ हमारा है।

सुशील कुमार गुप्ता, कपड़ा व्यवासाय

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


फुटपाथ को दखल मुक्त किए बिना बेहतर व्यवसाय की कल्पना नहीं - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Friday, April 22, 2022

मखाना और मधु व्यवसाय से पलायन पर लगेगा विराम - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Fri, 22 Apr 2022 06:31 PM (IST)Updated Date: Fri, 22 Apr 2022 06:31 PM (IST)

कुंदन कुमार, सहरसा : सहरसा जिला प्रशासन बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत मखाना का बड़ा-बड़ा प्रसंस्करण उद्योग और मधु तैयार और पैकेजिग यूनिट के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की रणनीति बना रहा है।

डीएम ने इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की सक्रियता बढ़ा दिया है। इस योजना में यूनिट स्थापना के लिए अधिकतम पांच करोड़ तक ऋण और डेढ़ करोड़ तक अनुदान का प्रावधान है। इससे इलाके की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और मजदूरों का पलायन भी रूकेगा।

------------

उद्योग स्थापना के लिए पांच करोड़ तक मिल सकेगा ऋण

---

इस योजना के तहत राज्य सरकार ने सात प्रमुख सेक्टर मखाना, फल- सब्जी, शहद, औषधीय और सुगंधित पौधे, मक्का च बीज प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने की योजना बनाया है। कोसी क्षेत्र में मक्का और मखाना के साथ बेहतर किस्म के मधु के उत्पादन, ब्रांडिग, पैकेजिग व बिक्री के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए उद्योग स्थापना के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना में 25 लाख से पांच करोड़ तक ऋण का प्रावधान है। इसमें 15 से 30 फीसद तक अनुदान मिलेगा। अनुसूचित जाति- जनजाति के लाभुकों को इस योजना का लाभ लेने पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान मिल सकेगा।

-----

एक जिला एक उत्पाद को भी मिलेगा बढ़ावा

----

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के लिए सहरसा जिले को मखाना के चयन किया जा रहा है। जहां मखाना उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर मनरेगा से तालाबों की खुदाई हो रही है, वहीं मखाना का लावा तैयार करने के लिए प्रसंस्करण उद्योग के लिए बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति योजना का लाभ लिया जाएगा। जिला प्रशासन इसके लिए जोर- शोर से तैयारी में जुटा है। संबंधित अधिकारियों को लाभुकों की तलाश कर शीघ्र योजना से लाभांवित करने की रणनीति बनाई गई है।

---------

इस योजना से कोसी क्षेत्र में मखाना, मधु व मक्का के व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। इससे इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों का पलायन रूकेगा और इलाके की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

राहुल रंजन

सहायक निदेशक, उद्यान, सहरसा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मखाना और मधु व्यवसाय से पलायन पर लगेगा विराम - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

बेरोजगार हैं... तो मिलेगा बिजनेस के लिए 50 लाख तक लोन, वो भी बिना बैंक गारंटी - Patrika News

युवा बेरोजगारों को बिना गारंटी सरकार दे रही 50 लाख, ऐसे करें अप्लाई

होशंगाबाद

Published: April 22, 2022 05:06:18 pm

नर्मदापुरम।
मप्र में युवाओं को व्यवसाय के लिए 25 से 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उद्योग, सेवा व खुदरा व्यवसाय यानी रिटेल ट्रेड के लिए युवा उद्यमी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कैलाश माल ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए तक व सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख रुपए तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना के लिए होगा। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाइन पोर्टल https://ift.tt/nVQTM4J के माध्यम से किया जा सकता है।

बेरोजगार हैं... तो मिलेगा बिजनेस के लिए 50 लाख तक लोन, वो भी बिना बैंक गारंटी

बेरोजगार हैं... तो मिलेगा बिजनेस के लिए 50 लाख तक लोन, वो भी बिना बैंक गारंटी,बेरोजगार हैं... तो मिलेगा बिजनेस के लिए 50 लाख तक लोन, वो भी बिना बैंक गारंटी,बेरोजगार हैं... तो मिलेगा बिजनेस के लिए 50 लाख तक लोन, वो भी बिना बैंक गारंटी

इन व्यवसाय के लिए कर सकते है आवेदन-
इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पीवीसी ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिए आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग, कमर्शियल उपयोग के लिए वाहन क्रय आदि के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाइल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

बिना बैंक गारंटी मिलेगा लोन-
इस योजना को 13 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह में की गई है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के युवाओं को अपना खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए गाए ऋण की गारंटी सरकार द्वारा बैंक को प्रदान की जाएगी। जिसका तात्पर्य यह है कि लाभार्थी को कोई भी गारंटी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक को नहीं देनी होगी। इस योजना की एक खास बात यह भी है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022 के माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर पाएंगे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


बेरोजगार हैं... तो मिलेगा बिजनेस के लिए 50 लाख तक लोन, वो भी बिना बैंक गारंटी - Patrika News
Read More

Thursday, April 21, 2022

टेस्ला रोबोट कार व्यवसाय से ज्यादा बड़ा होगा : मस्क - News Nation

सैन फ्रांसिस्को:   टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भविष्यवाणी की है कि रोबोट जल्द ही कार व्यवसाय और यहां तक कि एफएसडी (फुल-सेल्फ-ड्राइविंग) कार्यक्रम से भी अधिक मूल्यवान होंगे।

इस महीने की शुरुआत में टेस्ला के टेक्सस गिगाफैक्ट्री ओपनिंग में मस्क ने कहा था कि ऑप्टिमस रोबोट जैसे उत्पादों की एक नई लहर 2023 में पेश की जाएगी।

मस्क ने बुधवार देर रात कंपनी के 2022 की पहली तिमाही की अर्निग कॉल के दौरान विश्लेषकों से कहा कि लोगों को ऑप्टिमस रोबोट कार्यक्रम के बारे में लोगों को पता नहीं है।

उन्होंने कहा, आने वाले वर्षों में ऑप्टिमस का महत्व स्पष्ट हो जाएगा। जो व्यावहारिक हैं या ध्यान से सुनते हैं वे समझेंगे कि ऑप्टिमस अंतत: कार व्यवसाय से अधिक मूल्यवान होगा, एफएसडी से अधिक मूल्यवान होगा।

टेस्ला एक ह्यूमनॉइड रोबोट और प्रोटोटाइप पर काम कर रहा है जो 2023 में आएगा। टेस्ला रोबोट का वजन 125 पाउंड होगा और इसमें 5 मील प्रति घंटे की पैदल दूरी होगी।

5.8 इंच के बॉट का उपयोग टेस्ला कारखानों में स्वचालित मशीनों को संभालने के लिए किया जाएगा, साथ ही कुछ हार्डवेयर और सॉ़फ्टवेयर जो ऑटोपायलट ड्राइवर सहायता सॉ़फ्टवेयर को शक्ति प्रदान करते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करने के लिए रोबोट के चेहरे में एक स्क्रीन होगी।

मस्क ने यह भी कहा कि कंपनी एक डेडिकेटेड रोबोटैक्सी पर काम कर रही है।

उन्होंने घोषणा की, यह स्वायत्तता के लिए अत्यधिक अनुकूलित है, जिसका अर्थ है कि इसमें स्टीयरिंग व्हील या पेडल नहीं होंगे और इसके आसपास कई अन्य नवाचार हैं जो मुझे लगता है कि काफी रोमांचक हैं।

रोबोटैक्सी 2024 में वॉल्यूम प्रोडक्शन तक पहुंच सकती है।

मस्क ने कहा, हमारे कुछ अनुमानों को देखते हुए, ऐसा प्रतीत होता है कि रोबोटैक्सी की सवारी बस टिकट, सब्सिडी वाले बस टिकट या सब्सिडी वाले मेट्रो टिकट से सस्ती होगी।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह वास्तव में टेस्ला के विकास का एक बड़ा चालक होगा। और हम अगले साल साइबरट्रक के वॉल्यूम उत्पादन तक पहुंचने के लिए ट्रैक पर हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Adblock test (Why?)


टेस्ला रोबोट कार व्यवसाय से ज्यादा बड़ा होगा : मस्क - News Nation
Read More

Wednesday, April 20, 2022

अंक ज्योतिष, 21 अप्रैल 2022: 02 अंक वालों को जॉब को लेकर प्रसन्नता रहेगी, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology Ank jyotish rashifal 21 April 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • कफ जनित रोग से कष्ट हो सकता है 03 अंक वालों को कष्ट हो सकता है।
  • 01 अंक वालों को व्यवसाय में भाग्य स्वामी राहु का सहयोग रहेगा।
  • 04 अंक वालों की जॉब व व्यवसाय में सफलता का संकेत है। 

आज का अंकफल, 21 अप्रैल 2022: आज 21 अप्रैल 2022 है। 21 का संयुक्त अंक वैभव व प्रसिद्धि का है। यहां अंक 01 सूर्य व 02 चन्द्रमा का प्रतीक है।यह संयुक्त अंक तेजस्विता का प्रतीक है। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। 03 का स्वामी गुरु है। आज 21-04-2022 का भाग्यांक 04 रहेगा। 04 का स्वामी राहु है। सूर्य चन्द्रमा व गुरु परम मित्र हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक 01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें राशिफल

पढ़ें अपना 21 अप्रैल 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 03  
जॉब व व्यवसाय- नामांक 04 का व्यक्ति आपको जॉब में लाभ दे सकता है। व्यवसाय में भाग्य स्वामी राहु का सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 04 व 06 के उच्चाधिकारियों से लाभान्वित होंगे। जॉब को लेकर प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य- उदर व श्वांश रोग से समस्या आ सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- गुरु व राहु जॉब व व्यवसाय में उन्नति देंगे। जॉब में गुरु की शुभता के कारण किसी उच्चाधिकारी से लाभ मिल सकता है। 
स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से कष्ट हो सकता है।

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में सफलता का संकेत है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय-राहु व गुरु जॉब में प्रमोशन का मार्ग दे सकता है। व्यवसाय में अंक 04 व 06 नामांक के व्यक्ति से लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 05 व नामांक 08 के अधिकारियों का सहयोग प्रोग्रेस देगा। भाग्यांक 04 का स्वामी राहु व्यवसाय में लाभ देगा। 
स्वास्थ्य- श्वांश के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में इस अंक का स्वामी केतु व भाग्य स्वामी राहु के सहयोग से पद में प्रगति हो सकती है। व्यवसाय में भी किसी नवीन कार्य से प्रगति है।
स्वास्थ्य- तनाव से बचें।

ये भी पढ़ें: हर मनोकामना पूर्ण करते हैं साईं बाबा, गुरुवार को ऐसे करें पूजा और व्रत

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- शनि व भाग्य स्वामी राहु जॉब में एकाएक दायित्व में परिवर्तन दे सकते हैं। व्यवसाय में सफलता को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्किन रोग से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य स्वामी राहु व अंक स्वामी मंगल व्यवसाय में एकाएक कोई बड़ी सफलता देंगे। जॉब में गुरु व मंगल प्रगति देंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहने की सम्भावना है। उड़द का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 21 अप्रैल 2022: 02 अंक वालों को जॉब को लेकर प्रसन्नता रहेगी, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Tuesday, April 19, 2022

शादियों की धूम, 185 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद - Patrika News

व्यापारियों की अच्छी तैयारी, लोग भी खरीदी के मूंड में

भूपेंद्र मालवीय, विदिशा। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। गाजेबाजों की हर तरफ गूंज सुनाई देने लगी है। दो वर्ष से मैरेज गार्डन में छाई मायूसी अब दूर हो चुकी और वे रंगीन रोशनी से जगमगा उठे हैं। वहीं बाजार में हर तरफ ग्राहकी की रौनक है। पिछले दो साल से कोरोना की बंदिशों से शादियों का उत्साह ठंडा पड़ा था जो अब सभी तरह की बंदिशों के हटने के ताजगी से भर उठा है और आगामी चार माह शादियों के महत्वपूर्ण है। बाजार की तैयारियां देखें तो शहर के व्यापारी इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में है और शादियों से संबंधित व्यवसाय 185 करोड़ से अधिक पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं।

साल भर का व्यवसाय इन चार माहों में

वरिष्ठ कपड़ा व्यावसायी घनश्याम बंसल का कहना है कि व्यापारियों के लिए शादी के माह व्यापार में महत्वपूर्ण होते हैं। वर्ष भर में जो व्यावसाय होता है उतना व्यवसाय इन शादियों के माह में हो जाता है और इस बार िस्थति और भी बेहतर है। जिले में फसल भी बहुत अच्छी रही है और दाम भी अच्छे। शादियों के मुहुर्त भी काफी है। इन िस्थतियों के चलते इस बार व्यावसाय काफी अच्छा रहेगा। कपड़ा बाजार में काफी अच्छी खरीदी है और व्यवसाय शादियों के सीजन में करीब 50 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
सर्वाधिक व्यवसाय दोपहिया वाहनों में
शहर में सर्वाधिक व्यवसाय दोपहिया वाहनों में होने जा रहा है, जहां वाहनों की पूछपरख बढ़ गई और वाहनों की बुकिंग भी होने लगी है। खासकर बाइक की खास बाइक की अधिक ब्रिकी होने का अनुमान है। दोपहिया वाहन संचालक संतोष रघुवंशी के मुताबिक इस बार शादियों के बहुत मुहुर्त है। इसलिए बड़ी संख्या में शादियां होना है। शहर में दोपहिया वाहनों के करीब छह शोरूम है और शादियों के इस सीजन में करीब दोपहिया वाहनों का व्यवसाय करीब 75 करोड़ तक पहुंचेगा।

सराफा में भी अच्छी तैयारी

इधर सराफा दुकानें भी शादियों की धूम के चलते चमक उठी हैं। व्यापारियों के मुताबिक दो वर्ष बाद सराफा में व्यवसाय की बेहतर उम्मीद है जागी है। शहर में छोटी बड़ी करीब 200 दुकानें होना बताई गई सराफा व्यवसायी विपनेश जैन की मानें तो शादियों के सीजन के चलते करीब 20 करोड़ के व्यवसाय की संभावना है। उन्होंने बताया कि सोना महंगे होने से लोग भले ही कम मात्रा में सोना खरीदें लेकिन खरीदी जरूर करेंगे। प्रति शादी में औसतन दो लाख के सोने की खरीदी होगी और व्यवसाय पूर्व वर्षों की अपेक्षा काफी अच्छा रहेगा।
इलेक्ट्रानिक व्यवसाय में छूट व उपहार
इलेक्ट्रानिक व्यवसाय भी शादियों के सीजन में चल निकला है। कुछ दुकानदार ग्राहकों को विभिन्न छूट व उपहार भी दे रहे हैं। इलेक्ट्रानिक व्यवसायी विशाल माहेश्वरी के मुताबिक शादियों में पैकेज तैयार किए गए हैं। इनमें टीवी, फि्रज, कूलर, सिलाई मशीन, मिक्सी आदि का पैकेट बनाया गया है जो 50 हजार से डेढ़ लाख तक का है। उपकरणों पर 30 प्रतिशत तक छूट व उपहार की व्यवस्था रखी गई है। उनका कहना है शहर में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की करीब 20 दुकानें हैं और शहर में शादियों के दौरान यह व्यवसाय करीब 10 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

किराना, मैरेज गार्डन, फर्नीचर में भी रौनक

वहीं किराना व्यापारी सुरेश मोतियानी के मुताबिक शादियों के सीजन में शहर में किराना व्यापार करीब 15 करोड़ का रहेगा। मैरिज गार्डनों में भी बुकिंग शुरू हाे चुकी। मैरिज गार्डन संचालक रीतेश कपूर के अनुसार इन चार माहों में बहुत अधिक शादियां है। शहर में करीब 38 मैरिज गार्डन है। धमशालाएं व अन्य शादी हॉल आदि करीब 50 स्थान शादियों के हैं। इन सभी का कुल व्यवसाय करीब 5 करोड़ एवं कैटरिंग, बैंडबाजा, डेकोरेशन का कारोबार करीब 10 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। इसी तरह बर्तन व्यवसायी सचिन ताम्रकार के मुताबिक शादियों के इस सीजन में करीब 50 लाख के बर्तनों का व्यवसाय होने की उम्मीद है। वहीं बस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक बसों व जीप आदि की बुकिंग शुरू हो चुकी है। शहर में शादियों का यह व्यवसाय वाहनों संचालकों के लिए करीब 50 लाख का रहेगा।
अप्रेल से जुलाई तक 51 मुहुर्त
मिली जानकारी के अनुसार अप्रेल माह से जुलाई माह तक विवाह के 51 मुहुर्त होना माने जा रहे हैं। इसमें अप्रेल में शादियों के 9 दिन, मई में 19 दिन, जून में 18 दिन एवं जुलाई में पांच दिन शादियों के मुहुर्त के हैं। इधर धर्माधिकारी विनोद शास्त्री के मुताबिक इस बार शादियों को लेकर उत्साह का माहौल है। बहुत अधिक शादियां हैं। एक-एक दिन में कई-कई शादियां होने से पंडितों को दिन में, रात में एवं दोपहर में शादियों का समय समायोजित करना होगा। उन्होंने बताया कि शहर में पंडितों की कमी नहीं रहेगी। अकेले उनके संस्कृत विद्वालय के 700 विद्वार्थी सभी तरह के पूजन कार्य में पारंगत है। इनके अलावा भी शहर में काफी संख्या में विद्वान है। इसलिए मुश्किल नहीं आएगी।

ऐसा रहेगा शादियों का व्यवसाय

कपडा-50 करोड़
इलेक्ट्रानिक -10 करोड़

मैरेज गार्डन-5 करोड़
केटरिन, बैंडबाजा,डेकोरेशन-10 करोड़

सराफा-20 करोड़
किराना-15 करोड़

दोपहिया वहन-75 करोड़
बर्तन-50 लाख

बसों व जीप बुकिंग-50 लाख
-----------

Adblock test (Why?)


शादियों की धूम, 185 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद - Patrika News
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...