Rechercher dans ce blog

Monday, October 31, 2022

आज 01 नवंबर 2022 का तुला राशिफल: जानें कैसा रहेगा आज के दिन, जल्दबाजी में निर्णय न लें - Aaj Tak

Libra/Tula rashi, Aaj Ka Rashifal- परिवार मामले पक्ष में बनेंगे. संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी. प्रबंधन प्रशासन के प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. धैर्य धर्म का पालन बनाए रखें. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. निजी विषयों में शुभता सहजता बनाए रखें. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें. विनम्रता बनाए रहें. घर में हर्ष आनंद बढ़ेगा. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. सामंजस्यता बनाए रखें. अनुशासन रखें. विनम्र रहें.

धन लाभ- कार्य व्यवहार बेहतर बना रहेगा. कार्य़क्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. भौतिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय मामले लाभप्रद रहेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. निजी प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. सहज बने रहें. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ें. कामकाज में गंभीरता बढ़ाएंगे. कार्य व्यवसाय में सहज सफलता मिलेगीं. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे.

प्रेम मैत्री- जिद जल्दबाजी में बात न रखें. साहस संपर्क बढ़ाएं. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे. प्रियजनों की खुशी बढ़ाएंगे. भावुकता में आने से बचेंगे. अतिसंवेदनशील नहीं बनें. चर्चा संवाद का स्तर संवारें. भेंट में रुचि रहेगी. सरप्राइज दे सकते हैं. भावनात्मक प्रदर्शन बल पाएगा. मन की बात में धैय रखें.

स्वास्थ्य मनोबल- बड़प्पन से काम लें. रहन सहन आकर्षक रहेगा. व्यक्तित्व निखरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच रखेंगे. अनुशासन बढ़ाएं. स्वार्थ संकीर्णता त्यागें.

शुभ अंक : 1 और 7

शुभ रंग : पीला

आज का उपाय : महावीर हनुमानजी और श्रीगणेशजी की पूजा वंदना करें. ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. अहंकार से बचें. सोच बड़ी बनाएं. बड़ों सुनें.
 

Adblock test (Why?)


आज 01 नवंबर 2022 का तुला राशिफल: जानें कैसा रहेगा आज के दिन, जल्दबाजी में निर्णय न लें - Aaj Tak
Read More

Aaj Ka Ank Rashifal, 1 November 2022: इन मूलांक वालों पर आज भगवान हनुमान की रहेगी विशेष कृपा - Times Now Navbharat

ank rashifal

Ank Rashifal 1 November 2022: अंक राशिफल

Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 1 November 2022, Numerology Horoscope Today in Hindi: आज 01 नवम्बर 2022 है। 01 का अंक धर्म व ज्ञान का प्रतीक है। अंक एक बहुत ही शुभ होता है।यह धार्मिकता आध्यात्मिकता, वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। 01 का स्वामीग्रह सूर्य है। आज 01-11-2022 का भाग्यांक 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मङ्गल है। मङ्गल व सूर्य परम मित्र हैं।सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 09 के मित्र अंक 01,02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक01- शुभ अंक-02

जाँब व व्यवसाय- जाँब में नामांक 02 व 09 की हेल्प से प्रगति है।सूर्य व मङ्गल आपको जाँब में सफलता दे सकता है।

स्वास्थ्य-श्वांश सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। सूर्य के द्रव्यों गुड़ इत्यादि का दान करें।

जन्मांक02 - शुभ अंक-01

जाँब व व्यवसाय- चन्द्रमा व मङ्गल मित्र हैं।जाँब व व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 03 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

जन्मांक 03- शुभ अंक-09

जाँब व व्यवसाय-गुरु व भाग्य स्वामी मङ्गल जाँब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी मङ्गल के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।

स्वास्थ्य-उदर विकार से कष्ट हो सकता है।

जन्मांक 04- शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 रियल स्टेट, मीडिया व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 09 के व्यक्तियों के पार्टनरशिप से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 05- शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 04 व 09 के व्यक्तियों से लाभ मिलेगा। जाँब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

जन्मांक 06- शुभ अंक-04

जाँब व व्यवसाय-आज का भाग्य अंक 09 है।आज व्यवसाय में शनि व मङ्गल का सपोर्ट है। जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य-लीवर के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07- शुभ अंक-08

जाँब व व्यवसाय-अंकस्वामी केतु व भाग्य स्वामी मङ्गल है। व्यवसाय में सफल रहेंगे।जाँब में प्रगति है।अंक 03 व 09 नामांक के लोग हेल्पफुल रहेंगे।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

जन्मांक 08- शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय- आज के दिन बुध का सपोर्ट रहेगा। जाँब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। सूर्य व केतु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09- शुभ अंक-03

जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में मङ्गल व सूर्य का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 04 व 01 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।

स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। मङ्गल के द्रव्यों गुड़ व मसूर का दान करें।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Ank Rashifal, 1 November 2022: इन मूलांक वालों पर आज भगवान हनुमान की रहेगी विशेष कृपा - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, October 30, 2022

Numerology Prediction November 2022: अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए नवंबर का महीना - Times Now Navbharat

numerology

November Numerology Horoscope 2022: नवंबर का अंक राशिफल

Numerology Rashifal November 2022: सुजीत जी महाराज- नवम्बर माह का अंक 11 रहेगा है। नवम्बर माह बहुत लकी माह होता है। इस माह जन्म लेने वाले बच्चे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। 11 का अंक कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है। यह क्रिएटिविटी का अंक है। यह एकल अंक 02 की भांति कार्य करेगा। 02 का स्वामीग्रह चन्द्रमा है। मंगल चन्द्रमा, गुरु व सूर्य परम मित्र है। अंक 02 के मित्र अंक 01,02, तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप नवम्बर माह का अपना अंकफल देखें।

जन्मांक 01- शुभ अंक-09

जाँब व व्यवसाय- इस माह जाँब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।

स्वास्थ्य- नस सम्बन्धित रोग से ग्रस्त लोग परेशान हो सकते हैं। सूर्य के द्रव्यों गुड़ व मसूर का दान करें।

जन्मांक02- शुभ अंक-03

जाँब व व्यवसाय- इस माह जाँब मे प्रोमोशन मिल सकता है। जन्मांक 03 व 05 का उच्चधिकारी जाँब में लाभ दे सकता है। बिजनेस में प्रोग्रेस है।

स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

जन्मांक 03- शुभ अंक-0

जाँब व व्यवसाय-अंक स्वामी गुरु व उसके मित्र ग्रह चन्द्रमा तथा भाग्यस्वामी चन्द्रमा व मित्र सूर्य इस नवम्बर में जाँब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में संघर्ष है।

स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।

जन्मांक 04- शुभ अंक-08

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा व इस अंक का स्वामी राहु है। बैंकिंग व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में केतु व शनि के अंक क्रमशः 07 व 08 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 05- शुभ अंक-04

जाँब व व्यवसाय- इस माह नवम्बर में व्यवसाय में नामांक 03 व 09 के व्यक्तियों से लाभ मिलेगा। जाँब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- गाय को गुड़ खिलाएं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।Monthly Horoscope November 2022

जन्मांक 06- शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय-नवम्बर माह में व्यवसाय में सफलता का दिन है। जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य-साइनस के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07-शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय- नवम्बर माह में जाँब में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में सफलता है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

जन्मांक 08- शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय-यह माह जाँब में सफलता का है।इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी चन्द्रमा व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09- शुभ अंक-03

जाँब व व्यवसाय- इस माह व्यवसाय में मंगल,मित्र ग्रह सूर्य व गुरु का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 02 व 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। प्रत्येक गुरुवार अन्न दान करते रहें।

Adblock test (Why?)


Numerology Prediction November 2022: अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए नवंबर का महीना - Times Now Navbharat
Read More

Saturday, October 29, 2022

तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति की साधारण सभा: किसानों को समय पर खाद-बीज व उर्वरक उपलब्ध करवाने और व्यवसाय ब... - Dainik Bhaskar

बीकानेर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति लूणकरणसर की साधारण सभा शनिवार को चेयरमैन लाधूराम थालोड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। - Dainik Bhaskar

तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति लूणकरणसर की साधारण सभा शनिवार को चेयरमैन लाधूराम थालोड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

तहसील क्रय-विक्रय सहकारी समिति लूणकरणसर की साधारण सभा शनिवार को चेयरमैन लाधूराम थालोड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसानों को समय पर खाद-बीज व उर्वरक उपलब्ध करवाने के साथ साथ समिति का व्यवसाय बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए।

समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि साधारण सभा में समिति का व्यवसाय बढ़ाने, समिति के सदस्यों को खाद-बीज व उर्वरक में प्राथमिकता देने के प्रयास करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण का कार्य क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से करवाने, समिति परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय बनवाने, सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए।

इस अवसर पर इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विजयसिंह लांबा ने किसानों को डीएपी व यूरिया की उपलब्धता समेत इनकी कमी को देखते हुए विकल्प के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के महिपाल सिंह ने भी सहकारिता के बारे मे जानकारी दी।

साधारण सभा में जीएसएस अध्यक्ष मूलाराम कलकल, करणीसर अध्यक्ष रतिराम सारण,नाथवाणा जीएसएस अध्यक्ष पतराम सियाग, उप सरपंच गणेशाराम मेघवाल, रोझां जीएसएस अध्यक्ष किसनलाल कुलडिय़ा, रावांसर अध्यक्ष सुरजाराम गोदारा, भाडेरां अध्यक्ष विष्णु मांझू, गोपल्याण अध्यक्ष रावतराम गोदारा, रामकरण सिंह सारण, समिति के लेखापाल चौथमल पारीक, सहनीवाला जीएसएस अध्यक्ष सीताराम पूनियां आदि ने विचार रखे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति की साधारण सभा: किसानों को समय पर खाद-बीज व उर्वरक उपलब्ध करवाने और व्यवसाय ब... - Dainik Bhaskar
Read More

Wednesday, October 26, 2022

दो शताब्दी बाद लक्ष्मी मेहरबान: 50 लाख से 2000 करोड़ तक पहुंचा पर्यटन व्यवसाय - Patrika News

-किसी जमाने में डराने वाली हवाएं अब हर्षाती है जैसाण में
-100 करोड़ के प्रस्तर ने देश-दुनिया में दिलाया नाम और दाम

-दीपक व्यास
जैसलमेर. कलात्मक सुंदरता, बारीक नक्काशी कार्य और अनूठे स्थापत्य शिल्प ने चुंबकीय आकर्षण देश-दुनिया के सैलानियों को जैसलमेर आने पर विवश कर दिया है। बिना चिमनी का यह उद्योग शासन और प्रशासन के साथ पर्यटन व्यवसायियों की भागीदारी के बूते अपरिमित ऊंचाइयों तक पहुंचने की नित नई संभावनाएं भी तलाश रहा है। वर्ष 1970 के दशक के आखिर से प्रारंभ हुए पर्यटन व्यवसाय का टर्न ओवर 1980 में 50 लाख रुपए का था और आज यह 2 हजार करोड़ तक जा पहुंचा है। हर वर्ष लाखों की संख्या में घरेलू और विदेशी सैलानियों की आवक के चलते जैसलमेर में सैकड़ों होटलें, सम और खुहड़ी में 100 से ज्यादा रिसोट्र्स व कैम्प्स, 300 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स, दर्जनों ट्रेवल एजेंसियां, सैकड़ों की तादाद में हैंडीक्राफ्ट से लेकर अन्य व्यवसाय से जुड़ी दुकानों से 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण कभी 'लूÓ और कभी 'शीतलहरÓ बनकर आमजन को डराने वाली तेज गति की हवाएं हजारों करोड़ के निवेश का श्रेय प्राप्त कर रही है। जिले के अलग-अलग दिशाओं में विशाल पवन ऊर्जा की चक्कियों ने बिजली के लिए तरसने वाले जैसलमेर को विद्युत हब बना दिया है। सरकार इससे करोड़ों कमा रही है तो यह बाहरी निवेशकों तथा यहां के हजारों लागों को मालामाल बना चुकी है। जिले में वर्तमान में करीब 3000 पवन चक्कियांं चलकर इतनी ही मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही हैं। सूरज की प्रखर किरणों के कारण सौर ऊर्जा उत्पादन के लिहाज से यह कुदरती गर्मी उसके खूब काम आ रही है। यही नहीं जैसाण के पीत पाषाणों के कारण ही इस शहर को स्वर्णनगरी का नाम मिला और इसी पत्थर से स्थानीय तथा बाहरी लोगों को सालाना 100 करोड़ का व्यवसाय भी मिल रहा है। कारीगरी के लिहाज से मुलायम जैसलमेर का पत्थर कलात्मक सुंदरता व स्वर्णिम आभा की चमक सात समंदर पार तक बिखेर चुका है। बाहरी इलाकों में स्थापत्य की प्राचीन कला दम तोड़ चुकी है, जबकि जैसलमेर में यह आज भी कायम है। जैसलमेर के रिको औद्योगिक क्षेत्र में 25 गैंगसा इकाइयां व 100 ब्लॉक कटर इकाइयां हैं। जेठवाई में 250 ब्लॉक कटर संचालित किए जा रहे हैं।
फैक्ट फाइल
-38 हजार वर्ग किलोमीटर जैसलमेर का क्षेत्रफल
-7.50 लाख से ज्यादा आबादी का निवास
-02 विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में
-2017 से नियमित हवाई सेवा का संचालन
यूं घूमा समय का पहिया
परिस्थितियों में आए बदलाव ने जैसलमेर को भौतिक रूप से विपन्न बनाते हुए सिल्क रुट की पहचान को अकाल व सूखे के स्थायी डेरे के तौर पर ला दिया था, लेकिन समय का पहिया फिर घूमा। करीब चार दशक पहले जैसलमेर के मरुस्थलीय क्षेत्रों में तेल और गैस की संभावनाओं ने भारत सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा। करीब उसी समय यहां पोकरण में पहली बार परमाणु परीक्षण करवाए गए और विदेशियों ने सैलानी बनकर यहां पहुंचना शुरू किया। उसके बाद जैसलमेर के भूगर्भ में संचित खनिज पदार्थों से लेकर आबोहवा ने आधुनिक विकास की नई इबारत लिखी और वह हम सबके सामने है। जिस जैसलमेर के बाशिंदे रोजगार के लिए अपने घर-बार छोडग़ए थे, वे न केवल वापस लौटे हैं बल्कि बाहरी शहरों से लोग पर्यटन, प्रस्तर और पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन जैसे उद्योगों से जुड़कर कमाने-खाने के लिए जैसलमेर आकर बस गए हैं।
प्रगति की अपार संभावनाएं
जैसलमेर की पर्यटन, पत्थर उद्योग, पवन ऊर्जा सहित अन्य स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन के साथ नहरी क्षेत्र के विकास की अपार संभावनाएं हैं। जैसलमेर ने पिछले दशकों के दौरान विविध क्षेत्रों में प्रगति कह है, लेकिन अभी भी कई विकास की संभावनाओं की गुंजाइश महसूस की जा रही है।
-हरिवल्लभ कल्ला, सभापति, नगरपरिषद, जैसलमेर

Adblock test (Why?)


दो शताब्दी बाद लक्ष्मी मेहरबान: 50 लाख से 2000 करोड़ तक पहुंचा पर्यटन व्यवसाय - Patrika News
Read More

Tuesday, October 25, 2022

अवैध व्यवसाय पर कसेंगे शिकंजा, नवनियुक्त SP नुरुल हसन ने कहां - NavaBharat

SP Nurul Hasan

वर्धा. मैं एक गरिब परिवार से हूं, इस लिये मैं आम जनता की परेशानियों से वाकिब हूं. मैं जनता का सेवक हूं, उन्हें न्याय देना मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा. जिले में अवैध व्यवसाय, गुंडागर्दी सहित अपराधिक वारदातों पर शिकंजा कसना हमारा एकमात्र उद्देश्य रहेगा. ताकि गांधी जिले में शांती व कानून व्यवस्था बनी रहे़ इसके लिये जनता का भी सहयोग जरुरी है़ उक्ताशय के विचार नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने अपना पदभार संभालने पर पत्रपरिषद में पहले दिन व्यक्त किये .

एसपी हसन ने आगे कहा कि, इसके पहले उन्होंने यवतमाल जिले में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक डेढ साल काम संभाला है. दो वर्ष नागपुर में डीसीपी के तौर पर काम किया. इस लिये विदर्भ में काम करने का अनुभव है़. वर्धा जिला शांतीप्रिय जिला होने के साथ महात्मा गांधी की कर्भभूमी है़. जिले में काम करते समय प्रमुखता से चार बातो पर ध्यान दिया जायेगा. किसी भी व्यक्ती पर अन्याय नहीं होने देंगे,गलत काम करनेवालो पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. चाहे वह बाहर का व्यक्ती हो अथवा हमारे विभाग का.

जिले में असामाजिक तत्वो का बंदोबस्त कर किसी की भी गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. जिले में अवैध व्यवसाय, शराब बिक्री, सट्टापट्टी, जुआ अड्डा, गोवंश तस्करी आदि बातो पर विशेष ध्यान रहेगा. जिले में कानून व शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे. युवा वर्ग गांजा के आधी जाता दिखाई दें रहा है, इस ओर भी ध्यान दिया जायेगा. बढते अपराधिक वारदातो पर नियंत्रण रखने का हमारा पुरा प्रयास रहेंगा, ऐसा भी एसपी नुरुल हसन ने कहा.

यातायात व्यवस्था पर देंगे ध्यान

वर्धा शहर सहित जिले में यातायात की समस्या गंभीर है. इस ओर भी हमारा विशेष ध्यान रहेगा. सभी लोगो को यातायात से जुडे नियमो का पालन करना होगा. हैल्मेट, ड्रंक एण्ड ड्राईव, अवैध यात्री यातायात आदि पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी. यह मुहिम आनेवाले चार से पांच दिनों में चलायी जाएंगी, ऐसा भी एसपी ने बताया.

सिधे मुझे आकर शिकायत करें

मैं जनता का सेवक हूं, मैं आप की वजह से यहां बैठा हूं. किसी भी व्यक्ती पर अन्याय नहीं होगा, यह मेरा प्रयास है. आप कभी भी मुझसे मिल सकते है. आम व्यक्ती सिधे मुझे आकर शिकायत कर सकता है़ .किसी से भी डरने की जरुरत नहीं. मैं आपके साथ हूं, ऐसा भी नुरुल हसन ने कहा.

Adblock test (Why?)


अवैध व्यवसाय पर कसेंगे शिकंजा, नवनियुक्त SP नुरुल हसन ने कहां - NavaBharat
Read More

Friday, October 21, 2022

Gold-Silver Price: धनतेरस पर सोने-चांदी के बड़े व्यवसाय की उम्मीद, जानें जयपुर में आज के भाव - News18 हिंदी

लोकेश कुमार ओला/जयपुर. दीपावली पर धनतेरस के दिन घर मे सोने-चांदी के गहने ओर बर्तन खरीदना शुभ माना गया है. शनिवार को धनतेरस है, ऐसे में बाजारों में खरीददारी करने वालो की भीड़ उमड़ी है. त्यौहारी सीजन पर सोने चांदी की कीमतों में गिरावट होने पर बाजार में उठाव आया है. जयपुर सर्राफाबाजार में बीते गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 51, 400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी. शुक्रवार को सोने के दामों में 200 रुपये की कमी आई. वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमत स्थिर रही. शुक्रवार को जयपुर में चांदी की कीमत 57600 रुपये प्रति किलो है.

जयपुर सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,300 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 33,300 रुपए प्रति दस ग्राम है. गुरुवार को 22 कैरेट सोने के 300 रुपये और 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है. सोने- चांदी के सामानों की शुद्धता की अधिक डिमांड है.

क्वालिटी पर फोकस
जयपुर सर्राफा बाजार के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि बाजार में पहले के मुकाबले अब प्योरिटी पर अधिक काम हो रहा है. हर ग्राहक शुद्धता चाहता है और क्वालिटी के अनुसार सोने चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदता है. व्यापारी भी अब बाजार में शुद्धता पर अधिक काम कर रहे हैं. दिवाली पर ग्राहक सोने चांदी के सिक्के, आभूषण, पूजा की सामग्री अधिक खरीद रहे है. बाजार में सोने-चांदी के 92 फीसदी माल बनकर आ चुका है और वही बिक रहा है.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Adblock test (Why?)


Gold-Silver Price: धनतेरस पर सोने-चांदी के बड़े व्यवसाय की उम्मीद, जानें जयपुर में आज के भाव - News18 हिंदी
Read More

Wednesday, October 19, 2022

आज 20 अक्टूबर 2022 का वृश्चिक राशिफल: व्यवसाय मजबूत होगा, बेहतर गति से आगे बढ़ेंगे - Aaj Tak

Scorpio/Vrishchik rashi, Aaj Ka Rashifal- अप्रत्याशित लाभ की संभावना बनी रहेगी. पैतृक कार्य संवरेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. करियर व्यवसाय उल्लेखनीय बना रहेगा. दीर्घकालिक योजनाओं को बल मिलेगा. सफलता प्रतिशत उम्मीद से अच्छी रहेगा. वार्ताएं बढ़ेंगी. सभी का सहयोग मिलेगा.शासकीय प्रयास पक्ष में बनेंगे. प्रबंधकीय कार्य तेज होंगे. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में रुचि बढ़ेगी. सहज संवाद एवं संकल्प बनाए रखेंगे. सुख सौख्य बनाए रहेंगे. पेशेवर जन बेहतर प्रदर्शन करेंगे. विनम्रता बढ़ाएं. बड़ी सोच रखें.

धन लाभ- सक्रियता से काम लेंगे. विभिन्न मामले साधेंगे. प्रभाव बढ़ा हुआ रहेगा. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. सेवा क्षेत्र में बेहतर करेंगे. जिम्मेदारों से मेल मुलाकात होगी. कामकाजी प्रयासों में गति आएगी. सभी क्षेत्रों में उचित प्रदर्शन करेंगे. साक्षात्कार में सफल होंगे. व्यवसाय मजबूत होगा. बेहतर गति से आगे बढ़ेंगे. चहुंओर सफलता पाएंगे. अधिकतर मामले पक्ष में बनेंगे.

प्रेम मैत्री- निजी जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. चर्चाएं सुखकर रहेंगी. रिश्ते संवार पर रहेंगे. सभी का भरोसा जीतेंगे. प्रेम संबंधों को बल मिलेगा. मन के मामलों में आवश्यक निर्णय ले पाएंगे. परस्पर सहयोग की भावना रखेंगे. व्यक्तिगत कार्यों मेंं तेज रहेंगे. वार्ता में सहज रहेंगे. सुखद पल साझा करेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- बड़प्पन रखेंगे. व्यक्तिगत मामले संभलेंगे. जीवन स्तर संवार पाएगा. अपनों का ध्यान एवं समर्थन रखेंगे. करीबी प्रसन्न होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल बढ़ेगा.

शुभ अंक :  2 3 9    

शुभ रंग : पीच कलर

आज का उपाय : भगवान विष्णु और देवी मां महालक्ष्मी की पूजा वंदना करें. केले के पेड़ तले घी का दीपक रखें. लाल पीली वस्तुओं का दान प्रयोग बढ़ाएं. बड़ों का आदर रखें.

Adblock test (Why?)


आज 20 अक्टूबर 2022 का वृश्चिक राशिफल: व्यवसाय मजबूत होगा, बेहतर गति से आगे बढ़ेंगे - Aaj Tak
Read More

खंडवा में पटाखा दुकानें स्टेडियम में ही लगेगी: लॉटरी से 138 दुकानों का आवंटन, 5 दिन ही व्यवसाय कर पाएंगे पट... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Allocation Of 138 Shops By Lottery, Firecracker Traders Will Be Able To Do Business For 5 Days Only

खंडवा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दुकानें आवंटित कराते महापौर व निगम अध्यक्ष। - Dainik Bhaskar

दुकानें आवंटित कराते महापौर व निगम अध्यक्ष।

दीपावली पर्व पर अस्थाई पटाखा दुकानों को लेकर निगम प्रशासन ने बुधवार को निर्णय लेकर गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में ही लॉटरी के माध्यम से 138 दुकानों की आवंटन की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन-चार दिनों से पटाखा व्यवसाई निगम प्रशासन व जिला प्रशासन से जल्द दुकान आवंटन का अनुरोध कर रहे थे।

बुधवार को निगम प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार महापौर अमृता अमर यादव समेत निगम अफसर स्टेडियम पहुंचे और लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन शुरू किया। इस अवसर पर पटाखा व्यवसायियों एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल छाबड़ा ने महापौर अमृता यादव व एमआईसी के सभी सदस्यों का स्वागत किया। महापौर ने व्यवसासियों से कहा- सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानें लगाकर पटाखों का विक्रय करें।

5 दिन ही व्यवसाय कर पाएंगे पटाखा कारोबारी

इधर, जिला प्रशासन अब तक पटाखा दुकानों को लेकर स्टेडियम के अलावा वैकल्पिक जगह नहीं तय कर पाया। स्टेडियम को लेकर खिलाड़ी हर साल विरोध करते हैं। लेकिन प्रशासन ऐनवक्त पर दुकानें आवंटित करता है। अन्य जिलों में कारोबारियों को 12 से 15 दिनों तक समय मिलता है लेकिन खंडवा के व्यवसायी 5 दिन ही कारोबार कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


खंडवा में पटाखा दुकानें स्टेडियम में ही लगेगी: लॉटरी से 138 दुकानों का आवंटन, 5 दिन ही व्यवसाय कर पाएंगे पट... - Dainik Bhaskar
Read More

महापौर का कर्मचरियों को निर्देश: फुटकर व्यवसाय के लिए स्थान तय करें, मुख्य बाजार में नहीं लगने दें जाम - Dainik Bhaskar

कटनी41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली पर्व के दौरान कटनी के बाजार में इस बार यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। इसके लिए महापौर प्रीति सूरी ने अफसरों को पहले से तैयारी करने के लिए कहा है। उन्होंने निगम के अफसर और कर्मचारियों से कहा कि सड़कों पर लगने वाले फुटकर बाजार के लिए स्थान तय करें।

महापौर ने नगर निगम में बाजार शाखा की समीक्षा की। नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बैठक के दौरान लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महापौर ने यातायात पुलिस से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था रखें की त्योहार के दिन मुख्य बाजार में जाम नहीं लगे।

महापौर ने बैठक में कहा कि लाई, बताशा, भगवान गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा सहित फूल माला और अन्य फुटकर व्यवसाय के लिए उचित स्थान का चयन करें। नागरिकों व फुटकर व्यवसायियों की सुविधा के मद्देनजर गोल बाजार में मूर्ति दुकानदारों, साधूराम स्कूल परिसर में लाई बताशा की दुकान, चैपाटी परिसर में फूल माला की दुकानें के लिए स्थलों का चयन करें। जहां पर स्थल चयन किया जाए, वहां पर पर्याप्त प्रकाश, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था की जाए। फुटकर व्यवसाय के लिए चिन्हित स्थलों की जानकारी नागरिकों को वाहनों के माध्यम से मुनादी कराके दी जाए।

राजस्व बढ़ाने के निर्देश

महापौर ने बैठक के दौरान राजस्व में वृद्धि के लिए नगर निगम कि स्वामित्व की दुकानों की जानकारी, किराया राशि की सालाना डिमांड, वसूली और बकाया राशि की जानकारी ली। उन्होंने कर वसूली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा बाजार बैठकी शुल्क और चौपाटी के लिए निर्धारित शुल्क से होने वाली वार्षिक आय की जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त ने वसूली का कार्य नए स्टाफ से कराने, बाजार बैठकी के लिए नियमानुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक के दौरान नगर निगम उपायुक्त पीके अहिरवार, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री रवि हनोते, शैलेन्द्र प्यासी, विनोद सिंह चैहान बाजार शाखा प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रहे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


महापौर का कर्मचरियों को निर्देश: फुटकर व्यवसाय के लिए स्थान तय करें, मुख्य बाजार में नहीं लगने दें जाम - Dainik Bhaskar
Read More

आज 19 अक्टूबर 2022 का मिथुन राशिफल: करियर व्यवसाय में लाभ, आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी - Aaj Tak

Gemini/Mithun rashi, Aaj Ka Rashifal- जीवनस्तर संवार पर रहेगा. वाणी व्यवहार से सभी का मन जीतेंगे. महत्वपूर्ण विषयों में समर्थन प्राप्त होगा. निजी मामले हल होंगे. मान सम्मान में वृद्धि बनी रहेगी. संकोच हटेगा. हर्ष आनंद बना रहेगा. रक्त संबंधियों से संपर्क बेहतर होगा. विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीद से अच्छे परिणाम पाएंगे. बचत बैंकिंग कार्यों में रुचि रहेगी. संग्रह संरक्षण पर ध्यान देंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. घर परिवार में उत्सव का वातावरण रहेगा. बड़ी सोच बनाए रखेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रहेगा.

धन लाभ- रहन सहन में ऊंचा रहेगा. बचत और भव्यता बढ़ेगी. मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. पेशेवर गतिविधियां हितकर रहेंगी. उद्योग व्यापार में सफल रहेंगे. पैतृक कार्य संवार लेंगे. आर्थिक वाणि्िज्यक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. करियर व्यवसाय से जुड़े जन अच्छा करेंगे. प्रबंधन प्रभावी रहेगा. आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी.

प्रेम मैत्री- परिजनों के साथ सुख से रहेंगे. शुभ संवाद बनाए रखेंगे. योजनाएं साझा करेंगे. नए रिश्तों को बल मिलेगा. संबंध निभाने में आगे रहेंगे. वचन पालन रखेंगे. सभी का साथ सहयोग सामंजस्य बना रहेगा. कुटुम्बियों से करीबी बढ़ाएंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. मन प्रसन्न रहेगा. व्यक्तिगत मामले पक्ष में बनेंगे. प्रस्ताव पाएंगे. मित्रों से भेंट होगी. मेलजोल बढ़ाएंगे. शुभ संकल्पों में वृद्धि होगी.

स्वास्थ्य मनोबल- रुटीन संवारें. आलस्य से बचें. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. आदरभाव रखेंगे. वाणी व्यवहार संवरेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

शुभ अंक : 1 5 8  

शुभ रंग : पाइनेपल

आज का उपाय : भगगवान श्रीगणेशजी की पूजा वंदना करें. दूर्वा पान और मोदक चढ़ाएं. अतिथियों के प्रति सेवा भाव रखें. संस्कारों पर जोर दें.

Adblock test (Why?)


आज 19 अक्टूबर 2022 का मिथुन राशिफल: करियर व्यवसाय में लाभ, आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी - Aaj Tak
Read More

Tuesday, October 18, 2022

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओ को गार्मेटिंग व्यवसाय करने हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित, मिल रही भारी छूट - Medhaj News

उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा रेशम मंत्री राकेश सचान ने कल लोक भवन में यूपी टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने, रोजगार को बढ़ावा देने, युवाओ को वस्त्र एवं गार्मेटिंग  क्षेत्र में व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहित करने, बुनकरों के बच्चों को स्वरोजगार में प्राथमिकता के उददेश्य से उ0प्र0 वस्त्र एवं गारमेंटिंग पालिसी-2022 लायी गयी है। उत्तर प्रदेश को ग्लोबल टेक्सटाइल हब बनाने के लिए इस नयी नीति में कई आकर्षक प्राविधान किये गये गये है। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस पालिसी के माध्यम से वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में 10 हजार करोड़ के निजी निवेश को आकर्षित कर 5 लाख नये रोजगार सृजित किये जाने का लक्ष्य है।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वस्त्र एवं परिधान उद्योग के लिए अपार सम्भावनाये है। 24 करोड़ उपभोक्ताओ के साथ उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा घरेलू बाजार है तथा प्रशिक्षित श्रमिकों/बेहतरीन बुनकरों का गृह क्षेत्र है। राज्य में वस्त्र एवं परिधान उद्योग के विकास के लिए पानी, प्रशिक्षित जनशक्ति और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। निजी कंपनियों द्वारा निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए इस नीति में विशेष प्रावधान किये गये हैं। निवेश की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। 

उन्होंने कहा कि उ0प्र0 वस्त्र एवं गारमेंटिंग पालिसी-2022 में वस्त्र उघमियों को आकर्षित करने हेतु प्रदेश में स्थापित होने वाली वस्त्र एवं गारमेंटिंग इकाईयों को सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। सरकारी संस्थाओ तथा औद्योगिक प्राधिकरणों/सरकारी विभागों द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में वस्त्र एवं गारमेंटिंग इकाइयों के लिए भूमि क्रय पर भूमि लागत का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। राज्य या केंद्र सरकार या उनके उपक्रमों से भूमि खरीद पर स्टाम्प ड्यूटीमें  100 प्रतिशत की छूट तथा गौतम बुद्ध नगर मेइबन 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि वस्त्र एवं गारमेंटिंग इकाइयों को प्लान्ट एवं मशीनरी के खरीद पर 25 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी प्रदान की जाएगी। राज्य के पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड में स्थापित होने वाली वस्त्र एवं गारमेंटिंग इकाइयों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। वस्त्र एवं गारमेंटिंग इकाइयों को स्वयं के उपयोग हेतु अवस्थापना सुविधाएं जैसे सड़क, जल आपूर्ति एवं जल निकासी तथा विद्युत आपूर्ति हेतु परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 03 करोड़ तक अनुदान दिया जायेगा। इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लान्ट (ईटीपी) एवं डीजी सेटों की स्थापना के लिए परियोजना लागत के 50 प्रतिशत, अधिकतम 05 करोड़ रुपये प्रति इकाई की सीमा तक आंतरिक प्रशिक्षण सुविधा हेतु परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, अधिकतम रूपये 2.5 करोड़ तक, स्टाफ क्वार्टर, वर्कर हॉस्टल/डॉरमेट्री के लिए परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम रूपये 5 करोड़ की सीमा तक अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि  प्लांट एवं मशीनरी हेतु इकाई द्वारा वाणिज्यिक बैंकों/वित्तीय संस्थाओं से लिये गये ऋण के सापेक्ष भुगतान किये गये वार्षिक ब्याज की कुल धनराशि का 60 प्रतिशत ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 07 वर्षों तक दिया जायेगा।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि नई इकाईयों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में  100 प्रतिशत छूट 10 वर्षों तक दिया जायेगा तथा अधिक विद्युत खपत करने वाली इकाइयों  को खुली पहुॅच (open access)  की अनुमति होगी। 

मेगा एवं सुपर मेगा गारमेन्टिंग इकाइयों को 3200 रुपये प्रति श्रमिक प्रति माह रोजगार सृजन अनुदान 5 वर्षों तक दिया जायेगा। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई गारमेन्टिंग इकाईयों को फैक्ट्री से पोर्ट तक ले जाने हेतु माल भाड़े में छूट 5 वर्षों तक दिया जायेगा। प्रथम 02 वर्षों में  75 प्रतिशत, अगले 02 वर्षों हेतु 50 प्रतिशत, तथा अन्तिम वर्ष में 25 प्रतिशत भाड़ा का अनुदान दिया जायेगा। निजी क्षेत्र में  कम से कम 25 एकड़ भूमि पर टेक्सटाइल पार्क विकसित करने हेतु उघमियों को परियोजना लागत का (भूमि लागत छोड़कर) 50 प्रतिशत अधिकतम 50 करोड़ की सीमा तक वित्तीय सुविधा देय होगी।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि रेशम उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु 01 करोड़ तक लागत वाली रेशम रीलिंग इकाई को 15 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी तथा 01 करोड़ या अधिक पूंजी निवेश करने वाली रेशम रीलिंग इकाई को 20 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की पी0एम0 मित्र योजनान्तर्गत प्रदेश में मेगा एकीकृत टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है। लखनऊ/हरदोई जनपद में 1000 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है। भारत सरकार द्वारा इस पार्क को विकसित करने हेतु रू0 500 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। पी0एम0 मित्र पार्क में  स्थापित होने वाली वस्त्र इकाइयों को विद्युत टैरिफ में रू0 2/- प्रति यूनिट की छूट 05 वर्ष तक दिये जाने का प्रविधान किया गया है। यह विद्युत छूट उन्ही वस्त्र इकाईयों को देय होगी जो कम से कम 50 व्यक्तियों को सुनिश्चित रोजगार प्रदान करेंगी। इस विद्युत अनुदान की अधिकतम सीमा प्रति इकाई/प्रति वर्ष रू0 60 लाख की होगी। इस प्राविधान को किये जाने का मुख्य उददेश्य अन्य प्रदेशों मे विकसित होने वाले पी0एम0 मित्र पार्क से प्रतिस्पर्धा बनाये रखना है।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निवासी (युवाओं एवं युवतियों) को स्वरोजगार के प्रति आकर्षित कर हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के क्षेत्र में उत्पादन, डिजाइन, विपणन या निर्यात से सम्बन्धित नया रोजगार शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। बुनकर के बच्चों को अपना नया रोजगार प्रारम्भ करने हेतु वरीयता दी जाएगी।  नया रोजगार प्रारम्भ करने हेतु यूपीसीडा, गीडा, नोयडा, ग्रेटर नोयडा या अन्य प्राधिकरणों से भूमि खरीद करता है तो उसे वरीयता प्रदान की जायेगी। इण्डियन इन्स्टीट्यूट आफ हैण्डलूम टेक्नोलाजी (आई0आई0एच0टी) से तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं जो एक शेड में 5 से 20 हथकरघा अथवा 5 से 10 पावरलूम की स्थापना करके स्वयं के बुनाई का नया रोजगार प्रारम्भ करते हैं, तो उन्हें प्रोजेक्ट कास्ट का 75 प्रतिशत अनुदान देय होगा। यह अनुदान हथकरघा क्षेत्र हेतु अधिकतम सीमा रूपये 20 लाख प्रति व्यक्ति/समूह तक सीमित होगी तथा पावरलूम क्षेत्र हेतु अधिकतम सीमा रूपये 60 लाख प्रति व्यक्ति/समूह तक सीमित होगी।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि टेक्सटाइल, टेक्सटाइल डिजाइन या फैेशन डिजाइन के क्षेत्र में स्नातक उत्तीर्ण को गारमेन्टिंग एवं अपैरेल या होम फर्नीशिंग क्षेेत्र में रोजगार प्रारम्भ करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। प्राधिकरणों या अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा आवंटित किये गए फ्लैटेड फैक्ट्री के किराये पर 50 प्रतिशत अनुदान 5 वर्ष तक दिया जायेगा। इस क्षेत्र में नया रोजगार प्रारम्भ करने हेतु स्थापित प्लांट एवं मशीनरी तथा अवस्थापना लागत का 75 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रूपये 25 लाख अनुदान प्रति उद्यमी देय होगा। टेक्सटाइल डिजाइन या फैशन डिजाइन या फैशन ब्रांडिग/मार्केटिंग में स्नातक उत्तीर्ण यदि आधुनिक सुविधाओं के साथ नये रोजगार के रूप में कोई डिजाइन स्टूडियो स्थापित करना चाहते है, तो उन्हें प्रोजेक्ट कास्ट का 75 प्रतिशत अधिकतम रू0 30 लाख प्रति उद्यमी अनुदान देय होगा।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश के निवासी युवा/युवतियां जो संगठित होकर वस्त्रों की विक्री को बढाने हेतु सभी प्रकार की विपणन व्यवस्था के साथ ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था करने हेतु मार्केटिंग कम्पनी  बनाकर अपना नया रोजगार प्र्रारम्भ करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु मार्केटिंग कम्पनी के पंजीकरण कराने एवं उसे स्थापित करने हेतु आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं पर आने वाली लागत का 75 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रूपये 50 लाख प्रति कम्पनी देय होगा।

इस कार्य में प्रोत्साहन हेतु बुनकरों के बच्चों को वरीयता प्रदान की जायेगी। प्रदेश के युवा/युवतियां द्वारा बनायी गयी कम्पनी मार्केटिंग के अंतर्गत अपना ब्राण्ड बनाकर उसका चेन आउटलेट खोलता है, तो उसे वित्तीय सहायता देय होगी । प्रदेश या प्रदेश के बाहर 50 आऊटलेट खोेलने पर 02 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देय होगी। शर्त यह है कि तीन वर्ष तक सभी आउटलेट से बिक्री हुई हो एवं प्रति वर्ष रू0 4 करोड़ की बिक्री की गयी हो। प्रदेश या प्रदेश के बाहर 100 आऊटलेट खोेलने पर 04 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देय होगी, शर्त यह है कि तीन वर्ष तक सभी आउटलेट बिक्री हुई होे एवं प्रति वर्ष 08 करोड़ रुपये की बिक्री की गयी हो। प्रदेश या प्रदेश के बाहर 200 आऊटलेट खोेलने पर 08 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देय होगी, शर्त यह है कि तीन वर्ष तक सभी आउटलेट बिक्री हुई होे एवं प्रति वर्ष रू0 16 करोड़ की बिक्री की गयी हो। प्रदेश या प्रदेश के बाहर 500 आउटलेट खोेलने पर 10 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देय होगी, शर्त यह है कि तीन वर्ष तक सभी आउटलेट बिक्री हुई होेे एवं प्रति वर्ष रू0 20 करोड़ की बिक्री की गयी हो। 80 प्रतिशत आऊटलेट प्रदेश के बाहर स्थापित करने तथा देश के बाहर 25 आऊटलेट खोलने और कम से कम 02 करोड़ रुपये की प्रतिवर्ष बिक्री करने वाले उद्यमी को 2.00 करोड़ रुपये अनुदान अतिरिक्त देय होगा।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में बनेे वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु यदि कोई युवा/युवतियां प्रदेश में नया एक्सपोर्ट हाउस या कम्पनी प्रारम्भ करना चाहता है तो उसे पंजीकरण आदि में लगने वाले शुल्क का 75 प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जायेगी तथा आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं हेतु परियोजना लागत का 75 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रूपये 20 लाख प्रति एक्सपोर्ट हाउस/कम्पनी देय होगा। प्रदेश में उत्पादित वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु एक वर्ष में दो बायर-सेलर मीट, एक प्रदेश के पश्चिमी एवं एक पूर्वी क्षेत्र में आयोजन कराया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आवश्यक व्यवस्था आदि हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये प्रति बायर-सेलर मीट व्यय किया जायेगा। निर्यात से सम्बन्धित संस्था यदि अपने स्तर से कोई बायर-सेलर मीट आयोजित कराना चाहती है, तो उसके लिए कुल लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख रुपये प्रति बायर-सेलर मीट हेतु अनुदान/प्रतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश के वस्त्रों के निर्यात/विपणन को बढ़ावा देने, प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से प्रदेश में विभाग/संस्था द्वारा उत्तर प्रदेश के दो बड़े महानगरों में फैशन-शो आयोजित कराया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आवश्यक व्यवस्था आदि हेतु अधिकतम 20 लाख रुपये प्रति फैशन शो में व्यय किया जायेगा। प्रदेश या देश के प्रमुख व्यापारिक केन्द्रो में वर्ष में एक बार हैण्डलूम, सिल्क, खादी एवं अन्य टेक्सटाइल उत्पादों की 14 दिवसीय उ0प्र0 हैण्डलूम, सिल्क एवं खादी एक्सपो का आयोजन कराया जायेगा, जिसकी व्यवस्था एवं प्रचार-प्रसार पर रू0 70 लाख व्यय किया जायेगा।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई  अमित मोहन प्रसाद, सचिव प्रांजल यादव उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


रोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओ को गार्मेटिंग व्यवसाय करने हेतु किया जा रहा प्रोत्साहित, मिल रही भारी छूट - Medhaj News
Read More

Monday, October 17, 2022

Arthik Rashifal 18 अक्टूबर 2022: कन्या-मीन के धनधान्य में वृद्धि, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak

मेष- कार्य क्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. बड़प्पन से काम लें. लक्ष्य पर फोकस रखें. भौतिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय मामले लाभप्रद रहेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. निजी प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. सहज बने रहें. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ें. कामकाज में गंभीरता बढ़ाएं. कार्य व्यवसाय में सहज सफलता मिलेगीं. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. प्रशासनिक कार्य सधेंगे.

वृष- पेशेवर गतिविधियों में रुचि रहेगी. सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ेंगे. कार्यगति प्रभावी बनी रहेगी. सफलता प्रतिशत संवरेगा. व्यवसायिक प्रयास बनेंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. कम दूरी की यात्रा हो सकती है. कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. संपर्क संचार बेहतर रहेगा. इच्छित परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक प्रयास बनाए रखेंगे. लक्ष्य की ओर गति बढ़ेगी. करियर कारोबार में बेहतर रहेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे.

मिथुन- अवसरों का लाभ उठाएंगे. बचत एवं बैंकिंग कार्यों को बढ़ावा देंगे. स्वजनों की सहायता करेंगे. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. जीत का भाव रहेगा. पेशेवर कार्यों में गति आएगी. चहुंओर सफलता के संकेत हैं. उल्लेखनीय मामले पक्ष में बनेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. वचन निभाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. प्रबंधन बढ़ाएंगे. बात स्पष्टता से रखेंगे. साहस संपर्क बढ़ेगा. धनधान्य बढ़ेगा.

कर्क- नया करने का प्रयास रहेगा. कारोबार में तेजी आएगी. लाभ और संवार बढ़ेंगे. कला कौशल को बल मिलेगा. प्रतिभा प्रदर्शन बढ़त पर रहेगा. मेहनत से जगह बनाएंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. कार्य व्यापार में सफलता बनी रहेगी. लाभ के मामले तेजी से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में बेहतर बने रहेंगे. आर्थिक उन्नति उत्साहित रखेगी. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. साख में वृद्धि होगी. समकक्ष महत्व देंगे.

सिंह- विभिन्न विषयों में निरंतरता रहेगी. दूर देश के मामलों में सक्रियता आएगी. आर्थिक विषयों में धैर्य दिखाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर मामलों में बड़ा करने का भाव रहेगा. विपक्ष से सावधानी बढ़ाएंगे. नए लोगों पर भरोसा नहीं करेंगे. उचित अवसर पर प्रतिक्रिया देंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखेंगे. भावावेश से बचें. लाभ सामान्य रहेगा. बजट बनाकर चलेंगे. दिखावे में नहीं आएंगे.

कन्या- लाभ वृद्धि का समय है. पद प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ेंगे. धनधान्य में इजाफा बना रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. कार्य विस्तार में रुचि लेंगे. करियर व्यवसाय उम्मीद से अच्छा रहेगा. बड़ी उपलब्धि बन सकती है. निसंकोच रहें. उद्योग व्यापार में उछाल बना रहेगा. विस्तार कार्यों पर फोकस रखेंगे. विभिन्न मामले हितकारी होंगे. वाणिज्य के विषय आगे बढ़ाएंगे. सक्रियता बनाए रहेंगे. लेनदेन में प्रभावी होंगे. योजनाओं में गति आएगी. तेजी बनाए रखेंगे. बड़ा सोचेंगे.

तुला- शासन के के कार्य बनेंगे. योजनाएं आकार लेंगी. उपलब्धियां उत्साह बढ़ाएंगी. प्रभावी बने रहेंगे. जॉब करियर अवसर बढ़ेंगे. अनुशासन से चलेंगे. व्यवस्था का सम्मान करेंगे. भेंटवार्ता में सफल होंगे. पैतृक मामले पक्ष में रहेंगे. अधिकारियों से सहयोग संवाद बढ़ाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. महत्वपूर्ण चर्चाओं में शामिल होंगे. बड़ों का सानिध्य रहेगा. पद प्रतिष्ठा कों बल मिलेगा.

वृश्चिक- कार्य व्यापार में आगे आएंगे. लक्ष्य पाने का प्रयास रहेगा. दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी. अधिकारियों से तालमेल बढ़ेगा. चहुंओर शुभ संयोग बनेंगे. कामकाजी वर्ग सहयोगी रहेगा. भरोसा जीतेंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. विभिन्न कार्य व्यापार संवार पर रहेंगे. अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. चहुंओर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. कला कौशल से जगह बनाएंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु- वरिष्ठों की बातों को अनदेखा न करें. समकक्ष सहयोग बनाए रखेंगे. व्यापार में उम्मीद बढ़ेगी. अनजान लोगों से सजग रहेंगे. भेंटवार्ता में धैर्य दिखाएंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. सामंजस्य बढाएंगे. योग्यजनों को प्रस्ताव मिलेंगे. तोलमोल कर बात रखें. सूझबूझ से आगे बढ़ें. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा. स्पष्टता बनाए रखें. व्यवस्था बढ़ाएंगे.

मकर- औद्योगिक सफलता बढ़ेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ेगा. अनुबंधों में प्रभावी बने रहेंगे. लोभ प्रलोभन में न आएं. साझीदारी के मामलों से जुड़े विषयों में सक्रियता रहेगी. कामकाज में उम्मीद के अनुरूप बने रहेंगे. आर्थिक वाण्जि्यिक विषयों में सजगता बढ़ाएंगे. कार्यों को लंबित न रखें. पेशेवर प्रयास तेज रहेंगे. प्रबंधन मजबूत बना रहेगा. सभी का सहयोग पाएंगे. औद्योगिक प्रयासों में तेजी रहेगी. नेतृत्व पर ध्यान देंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. निसंकोच होकर आगे बढ़ते रहेंगे.

कुंभ- कार्य प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. सेवाभावी और श्रमशील रहेंगे. तर्क और तथ्य पर जोर देंगे. सकारात्मक प्रस्ताव पाएंगे. कार्य व्यापार में तालमेल रखें. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. विनम्र रहें. करियर व्यापार अच्छा रहेगा. अनुभवियों की सुनेंगे. कामकाज में सक्रियता रखेंगे. क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी मिलेगी. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. अफवाह से बचेंगे. नीति नियम से चलेंगे.

मीन- सकारात्मकता बढ़ेगी. विभिन्न गतिविधियों पर फोकस रखेंगे. धनधान्य में वृद्धि होगी. नवीन कार्यों में शीघ्रता दिखाएंगे. उमंग उत्साह से काम लेंगे. योग्यता से जगह बनाए रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. आर्थिक कार्य व्यापार बेहतर रहेगा. लक्ष्य लंबित न रखें. योजनानुरूप आगे बढ़ेंगे. समझ व स्पष्टता बढे़गी. व्यक्तिगत प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. बड़ों की आज्ञा रखेंगे. व्यवस्था में रुचि रखेंगे.

Adblock test (Why?)


Arthik Rashifal 18 अक्टूबर 2022: कन्या-मीन के धनधान्य में वृद्धि, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak
Read More

Aaj Ka Ank Rashifal, 18 October 2022: मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन शुभ, जानें बाकियों का हाल - Times Now Navbharat

18

Numerology Today, 18 October 2022: अंक राशिफल 18 अक्टूबर 2022

Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 18 October 2022, Numerology Horoscope Today in Hindi: सुजीत जी महाराज- आज 18 अक्टूबर 2022 है।18 का संयुक्त अंक कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है। यह क्रिएटिविटी का अंक है। अंक 01सूर्य व 08 शनि का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 09 के जैसा कार्य करेगा। 09 का स्वामीग्रह मंगल है।आज 18-10-2022का भाग्यांक 07 रहेगा। अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है। मंगल चन्द्रमा, गुरु व सूर्य परम मित्र है। अंक 09 के मित्र अंक 01,02, तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

1. जन्मांक01

शुभ अंक- 02

जाँब व व्यवसाय- जाँब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 07 का स्वामी मङ्गल व मित्रग्रह गुरु आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।

स्वास्थ्य- उदर सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। सूर्य के द्रव्यों गुड़ व मसूर का दान करें।

2. जन्मांक02

शुभ अंक-01

जाँब व व्यवसाय- जाँब मे तनाव रह सकताहै। जन्मांक 03 व 09 का उच्चधिकारी जाँब में लाभ दे सकता है। बिजनेस में प्रोग्रेस है।

स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

3. जन्मांक03

शुभ अंक-02

जाँब व व्यवसाय-अंक स्वामी गुरु व उसके मित्र ग्रह चन्द्रमा तथा भाग्यस्वामी केतु जाँब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में उन्नति है।

स्वास्थ्य- उदर या कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।

4. जन्मांक04

शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 07 का स्वामी केतु व इस अंक का स्वामी राहु है। बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में केतु के अंक 07 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

5. जन्मांक05

शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक06 व 07से लाभ मिलेगा। जाँब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- गाय को पालक खिलाएं।स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

6. जन्मांक06

शुभ अंक-04

जाँब व व्यवसाय-आज व्यवसाय में सफलता का दिन है। जाँब में नामांक 07 व 08 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य-नेत्र व श्वांस के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

7. जन्मांक07

शुभ अंक-05

जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। जाँब में सफलता है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

8. जन्मांक08

शुभ अंक-04

जाँब व व्यवसाय- आज का दिन जाँब में सफलता का है।इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी केतु व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

संबंधित खबरें

9. जन्मांक09

शुभ अंक-03

जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में मंगल,मित्र ग्रह गुरु व केतु का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 05 व 07 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे।

स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।तिल का दान करें।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Ank Rashifal, 18 October 2022: मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन शुभ, जानें बाकियों का हाल - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, October 16, 2022

Aaj Ka Rashifal 17 October 2022 : वृष राशि वालों को आज व्यवसाय में रुके धन का आगमन हो सकता है, जानें अन्य राशियों का हाल - Jansatta

Horoscope Today, Daily Rashifal 17 October 2022 : मेष: आज नौकरी में बड़ा लाभ हो सकता है। जॉब में पद परिवर्तन की संभावना है। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्चों में वृद्धि होगी। माता-पिता का साथ मिलेगा। धन प्राप्ति के संयोग हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा।

वृष : आज व्यवसाय में रुके धन का आगमन हो सकता है। किसी कारोबार के लिए समझौता हो सकता है। माता से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। मानसिक शान्ति रहेगी। कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं।

मिथुन : आज जॉब में स्थान परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। माता-पिता का साथ मिलेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। विदेश जाने के योग बन रहे हैं।

कर्क : आज नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। परिवार में तनाव की स्थिति हो सकती है। कारोबार का विस्तार हो सकता है। भाइयों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।

सिंह : आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा।

कन्या : नौकरी में उच्चाधिकारियों से लाभ हो सकता है। बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। वाहन सुख में कमी आ सकती है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। खर्च अधिक रहेंगे।

तुला : व्यवसाय के लिए समय फलदायक हैं। जॉब को लेकर खुश रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा। परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक : आज का दिन पॉलिटिक्स के लिए सफलता का है। वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है। बातचीत में सन्तुलित रहें। कारोबार के विस्तार के लिए पिता से धन मिल सकता है। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं।

धनु : आज जॉब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। धैर्यशीलता के लिए प्रयास करें। नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। वाहन सुख में वृद्धि होगी।

मकर : जॉब में किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। कारोबार में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा।

कुंभ : व्यवसाय में नवीन कार्य आरंभ होंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। कारोबार में धनलाभ होगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।

मीन : राजनीति में उन्नति होगी। आज आय में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। आय भी बढ़ेगी। वाहन सुख में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं। मन परेशान हो सकता है। परिवार का साथ मिलेगा।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Rashifal 17 October 2022 : वृष राशि वालों को आज व्यवसाय में रुके धन का आगमन हो सकता है, जानें अन्य राशियों का हाल - Jansatta
Read More

Saturday, October 15, 2022

Horoscope 15 October 2022 : व्यवसाय में कार्य बनते बनते आपकी ही जिद के कारण अटक सकते है, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh

रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज का दिन धन और धन्य दोनो की वृद्धि करेगा। परिवार के साथ ही व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे धन की आमद रुक रुक कर होते रहने से खर्च आपको अखरेगा नही। फिर भी आज कुछ फिजूल खर्च भी होंगे जिससे बजट प्रभावित हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर आज आप मेहनत का उचित फल पाएंगे नौकरी वाले जातक अधिकारियों के प्रिय रहेंगे व्यवसायी वर्ग भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल (Horoscope 15 October 2022) होंगे। संध्या का समय घर से बाहर आनंद से बीतेगा। घर मे भी आज आपकी हास परिहास का वातावरण मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज के दिन आपमे अहम की भावना रहेगी। आस पास के लोग आज आपकी आदतों से असहज महसूस करेंगे। अपनी श्रेष्ठता दिखाने का कोई मौका नही छोड़ेंगे अन्य लोगो के कार्य में टांग अड़ाने में प्रसन्नता मिलेगी परन्तु बदनामी भी होगी सहकर्मी आज आपसे असंतुष्ट ही रहेंगे। व्यवसाय में कार्य बनते बनते आपकी ही जिद के कारण अटक सकते है। लोग आज केवल स्वार्थ वश ही आपकी प्रशंशा अथवा सहयोग करेंगे। आपके अंदर भी स्वार्थ सिद्धि अथवा ले देकर कार्य बनाने की प्रवृति रहेगी। घर का वातावरण तालमेल की कमी से अस्त-व्यस्त (Horoscope 15 October 2022) बनेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज के दिन आप अधिकांश समय असमंजस की स्थिति में रहेंगे बचते बचते भी कलह पीछा नही छोड़ेगी। किसी ना किसी कारण से घर के सदस्यों से विवाद हो सकता है। घर के बुजुर्ग भी आपसे नाराज रहेंगे। आज कोई भी कार्य परिवार के सदस्यों की सलाह के बिना ना करें अन्यथा स्थिति गंभीर बनते देर नही लगेगी। काम-धंधा भी सुस्त रहने से आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा। अधिकांश कार्य बनते बनते अंतिम चरण में आकर लंबित रह जाएंगे। नौकरी पेशा जातक आज विशेष सावधानी बरतें मान हानि हो सकती है। धन लाभ न्यून  (Horoscope 15 October 2022) रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज के दिन आप सभी कार्यो में अपनी कार्यकुशलता का परिचय देंगे। आज आपके कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य विलम्ब से होंगे जिससे थोड़ी बेचैनी रहेगी लेकिन इंतजार का फल मीठा ही रहेगा धन लाभ आवश्यकता से अधिक एवं एक से अधिक साधनों से होगा। आज आपको खर्च करने में संकोच नही करना पड़ेगा जब भी जिस भी वस्तु का मन करेगा आसानी से प्राप्त कर लेंगे। घर एवं बाहर मिलनसार माहौल मिलने से कार्यो की थकान कम होगी। परिजन आपकी पसंद का विशेष ध्यान रखेंगे। उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज का दिन संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा। व्यवसाय में आय निश्चित नही रहेगी फिर भी आकस्मिक लाभ हो सकता है। पुराने कार्यो में पैसे रुकने से मन निराश होगा धन को लेकर किसी से बहस भी हो सकती है। वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें बड़बोलापन सम्मान से साथ धन हानि भी करा सकता है। आज किसी के कार्य से अपना समय व्यर्थ करेंगे। व्यवसायिक कार्यो में जल्दबाजी ना दिखाए अन्यथा जितना लाभ होना चाहिए उतना नही हो सकेगा। संध्या के समय धन सम्बन्धीत शुभ समाचार मिलेंगे। परिवार में कुछ बातों को छोड़ तालमेल बना रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपकी किसी इच्छा के पूर्ण होने से मन दिन भर प्रसन्न रहेगा। कार्य क्षेत्र पर कुछ गलतफहमी हो सकती है लेकिन जड़ ही स्थिति स्पष्ट होने से व्यवधान आने से बचेंगे। अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग दोनो कार्य के प्रति गंभीर रहेंगे जिससे सफलता निश्चित मिलेगी परन्तु अधिकारी वर्ग से काम निकालने के लिए विभिन्न युक्तियां लगानी पड़ेंगी। सरकारी कार्य भी आज थोड़े प्रयास से पूर्ण हो सकते है। धन लाभ आशानुकूल रहेगा परिवार में शुभ कार्य होंगे शुभ समाचार भी मिल सकते है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज का दिन आपकी आशाओ के विपरीत रहने वाला है आज अपनी आवश्यकताओं को कम करने का प्रयास करें सुखी रहंगे। काम-काज के सिलसिले में भाग-दौड़ अधिक रहेगी परन्तु परिणाम अल्प रहने से निराशा होगी। आर्थिक कारणों से ज्यादा परेशान रहेंगे धन लाभ स्वयं के बल पर नही हो पायेगा घर मे किसी सदस्य की अथवा स्वयं की सेहत बिगड़ सकती है। आज कोई भी जोखिम वाला कार्य करने से परहेज करें। गहरे पानी अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचे। आज आप जिद्दी स्वभाव के कारण कष्ट भोगेंगे विवेक से काम लें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)- आज का दिन बीते कुछ दिनों की अपेक्षा लाभदायी रहेगा। आवश्यक कार्यो में आरम्भ में कुछ उलझने रहेंगी परन्तु धीरे धीरे इनमे सफलता मिलती जाएगी। कार्य व्यवसाय में स्थिति पक्ष में होने के लिए कुछ समय लग सकता है फिर भी धन की आमद आज निश्चित होगी। आपके विचार अन्य लोगो से एकमत ना होने पर भी लाभ दिलाने वाले रहेंगे। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा महिला अथवा पुरुष मित्रो को बाते आंख बंद कर मान लेने भले ही इससे आपको परेशानी ही हो। परिवार में शांति रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज के दिन आप नियमित आय के साथ ही अतिरिक्त आय भी कमा सकेंगे अथवा अतिरिक्त आय के द्वार खुलेंगे। भविष्य के लिए नई योजनाएं बनाएंगे। व्यवसाय में आज जहां उम्मीद नही होगी वहां से भी लाभ होगा। आर्थिक समस्याओं में कमी आने से मन प्रसन्न रहेगा। काम धंधे में सहयोगियों के साथ ही परिजनों का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। नए सौदे मिलने पर धन की आमद सुनिश्चित होगी। भागीदारी के कार्य में निवेश निकट भविष्य में लाभ देगा। परिवार के सदस्यों से आज अच्छी पटेगी भले ही मन मे स्वार्थ सिद्धि की भावना रहे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज के दिन आपको इच्छा के विपरीत कोई कार्य करना पड़ेगा जिससे मन निराशा एवं ग्लानि से भरा रहेगा। आज धर्म के प्रति आस्था अधिक बढ़ेगी घरेलू कार्यो को भी गंभीरता से करने से टकराव की स्थिति से बचेंगे। कार्य व्यवसाय आज अन्य लोगो के निर्णय पर निर्भर रहेगा। व्यवसायियों को नए अनुबंध मिल सकते है परन्तु इसके लिये उच्चाधिकारियों अथवा किसी अन्य व्यापारी की खुशामद करनी पड़ेगी। धन लाभ आज सामान्य ही रहेगा खर्च आसानी से निकाल लेंगे। परिजन आज आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे फिर भी व्यर्थ बोलने से बचें शांति रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज का दिन प्रतिकूल फलदायी है सभी कार्य विशेष कर यात्रा अथवा मशीन से जुड़े कार्य सतर्क हो कर करें आकस्मिक दुर्घटना में चोटादि का भय है। कार्य क्षेत्र पर भी आज चोरी अथवा अन्य कार्यो से हानि के योग है। नौकरी पेशा जातक अथवा व्यवसायी आज के दिन पहले अधूरे कार्य पूर्ण करें इसके बाद ही अन्य काम हाथ मे ले अन्यथा कोई बड़ी गलती होने से क्षति होगी। धन लाभ मुश्किल से निर्वाह योग्य हो सकेगा। सेहत के प्रति आज लापरवाही करेंगे जिसका परिणाम आगे गंभीर हो सकता है। घर का वातावरण उथल-पुथल रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज का दिन आपको विजय दिलाने वाला रहेगा। जिस भी कार्य का मन बनाएंगे उसमे बेझिझक होकर निर्णय ले सकेंगे। सफलता थोड़ी विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी। धन लाभ के लिए आज ज्यादा सरदर्दी नही लेनी पड़ेगी सहज हो जाएगा। नौकरी व्यवसाय में आपको नए कार्य सौंपे जायेगे। परिजनों की जिद पर खर्च करना पड़ेगा सुख शांति बनाने में सहायक भी रहेगा। आज आप लगभग सभी की आकांक्षाओं पर खरे ही उतरेंगे। अहम की भावना भी थोड़ी बहुत रहेगी परन्तु परोपकार स्वभाव के आगे विलुप्त हो जाएगी। परोपकार भी स्वार्थ से ही करेंगे।

Adblock test (Why?)


Horoscope 15 October 2022 : व्यवसाय में कार्य बनते बनते आपकी ही जिद के कारण अटक सकते है, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More

Friday, October 14, 2022

Horoscope 15 October 2022 : व्यवसाय में कार्य बनते बनते आपकी ही जिद के कारण अटक सकते है, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh

रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज का दिन धन और धन्य दोनो की वृद्धि करेगा। परिवार के साथ ही व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति पर अधिक खर्च करेंगे धन की आमद रुक रुक कर होते रहने से खर्च आपको अखरेगा नही। फिर भी आज कुछ फिजूल खर्च भी होंगे जिससे बजट प्रभावित हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर आज आप मेहनत का उचित फल पाएंगे नौकरी वाले जातक अधिकारियों के प्रिय रहेंगे व्यवसायी वर्ग भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल (Horoscope 15 October 2022) होंगे। संध्या का समय घर से बाहर आनंद से बीतेगा। घर मे भी आज आपकी हास परिहास का वातावरण मिलेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज के दिन आपमे अहम की भावना रहेगी। आस पास के लोग आज आपकी आदतों से असहज महसूस करेंगे। अपनी श्रेष्ठता दिखाने का कोई मौका नही छोड़ेंगे अन्य लोगो के कार्य में टांग अड़ाने में प्रसन्नता मिलेगी परन्तु बदनामी भी होगी सहकर्मी आज आपसे असंतुष्ट ही रहेंगे। व्यवसाय में कार्य बनते बनते आपकी ही जिद के कारण अटक सकते है। लोग आज केवल स्वार्थ वश ही आपकी प्रशंशा अथवा सहयोग करेंगे। आपके अंदर भी स्वार्थ सिद्धि अथवा ले देकर कार्य बनाने की प्रवृति रहेगी। घर का वातावरण तालमेल की कमी से अस्त-व्यस्त (Horoscope 15 October 2022) बनेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज के दिन आप अधिकांश समय असमंजस की स्थिति में रहेंगे बचते बचते भी कलह पीछा नही छोड़ेगी। किसी ना किसी कारण से घर के सदस्यों से विवाद हो सकता है। घर के बुजुर्ग भी आपसे नाराज रहेंगे। आज कोई भी कार्य परिवार के सदस्यों की सलाह के बिना ना करें अन्यथा स्थिति गंभीर बनते देर नही लगेगी। काम-धंधा भी सुस्त रहने से आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा। अधिकांश कार्य बनते बनते अंतिम चरण में आकर लंबित रह जाएंगे। नौकरी पेशा जातक आज विशेष सावधानी बरतें मान हानि हो सकती है। धन लाभ न्यून  (Horoscope 15 October 2022) रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज के दिन आप सभी कार्यो में अपनी कार्यकुशलता का परिचय देंगे। आज आपके कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य विलम्ब से होंगे जिससे थोड़ी बेचैनी रहेगी लेकिन इंतजार का फल मीठा ही रहेगा धन लाभ आवश्यकता से अधिक एवं एक से अधिक साधनों से होगा। आज आपको खर्च करने में संकोच नही करना पड़ेगा जब भी जिस भी वस्तु का मन करेगा आसानी से प्राप्त कर लेंगे। घर एवं बाहर मिलनसार माहौल मिलने से कार्यो की थकान कम होगी। परिजन आपकी पसंद का विशेष ध्यान रखेंगे। उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज का दिन संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा। व्यवसाय में आय निश्चित नही रहेगी फिर भी आकस्मिक लाभ हो सकता है। पुराने कार्यो में पैसे रुकने से मन निराश होगा धन को लेकर किसी से बहस भी हो सकती है। वाणी एवं व्यवहार संयमित रखें बड़बोलापन सम्मान से साथ धन हानि भी करा सकता है। आज किसी के कार्य से अपना समय व्यर्थ करेंगे। व्यवसायिक कार्यो में जल्दबाजी ना दिखाए अन्यथा जितना लाभ होना चाहिए उतना नही हो सकेगा। संध्या के समय धन सम्बन्धीत शुभ समाचार मिलेंगे। परिवार में कुछ बातों को छोड़ तालमेल बना रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपकी किसी इच्छा के पूर्ण होने से मन दिन भर प्रसन्न रहेगा। कार्य क्षेत्र पर कुछ गलतफहमी हो सकती है लेकिन जड़ ही स्थिति स्पष्ट होने से व्यवधान आने से बचेंगे। अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग दोनो कार्य के प्रति गंभीर रहेंगे जिससे सफलता निश्चित मिलेगी परन्तु अधिकारी वर्ग से काम निकालने के लिए विभिन्न युक्तियां लगानी पड़ेंगी। सरकारी कार्य भी आज थोड़े प्रयास से पूर्ण हो सकते है। धन लाभ आशानुकूल रहेगा परिवार में शुभ कार्य होंगे शुभ समाचार भी मिल सकते है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज का दिन आपकी आशाओ के विपरीत रहने वाला है आज अपनी आवश्यकताओं को कम करने का प्रयास करें सुखी रहंगे। काम-काज के सिलसिले में भाग-दौड़ अधिक रहेगी परन्तु परिणाम अल्प रहने से निराशा होगी। आर्थिक कारणों से ज्यादा परेशान रहेंगे धन लाभ स्वयं के बल पर नही हो पायेगा घर मे किसी सदस्य की अथवा स्वयं की सेहत बिगड़ सकती है। आज कोई भी जोखिम वाला कार्य करने से परहेज करें। गहरे पानी अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचे। आज आप जिद्दी स्वभाव के कारण कष्ट भोगेंगे विवेक से काम लें।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)- आज का दिन बीते कुछ दिनों की अपेक्षा लाभदायी रहेगा। आवश्यक कार्यो में आरम्भ में कुछ उलझने रहेंगी परन्तु धीरे धीरे इनमे सफलता मिलती जाएगी। कार्य व्यवसाय में स्थिति पक्ष में होने के लिए कुछ समय लग सकता है फिर भी धन की आमद आज निश्चित होगी। आपके विचार अन्य लोगो से एकमत ना होने पर भी लाभ दिलाने वाले रहेंगे। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा महिला अथवा पुरुष मित्रो को बाते आंख बंद कर मान लेने भले ही इससे आपको परेशानी ही हो। परिवार में शांति रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज के दिन आप नियमित आय के साथ ही अतिरिक्त आय भी कमा सकेंगे अथवा अतिरिक्त आय के द्वार खुलेंगे। भविष्य के लिए नई योजनाएं बनाएंगे। व्यवसाय में आज जहां उम्मीद नही होगी वहां से भी लाभ होगा। आर्थिक समस्याओं में कमी आने से मन प्रसन्न रहेगा। काम धंधे में सहयोगियों के साथ ही परिजनों का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। नए सौदे मिलने पर धन की आमद सुनिश्चित होगी। भागीदारी के कार्य में निवेश निकट भविष्य में लाभ देगा। परिवार के सदस्यों से आज अच्छी पटेगी भले ही मन मे स्वार्थ सिद्धि की भावना रहे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज के दिन आपको इच्छा के विपरीत कोई कार्य करना पड़ेगा जिससे मन निराशा एवं ग्लानि से भरा रहेगा। आज धर्म के प्रति आस्था अधिक बढ़ेगी घरेलू कार्यो को भी गंभीरता से करने से टकराव की स्थिति से बचेंगे। कार्य व्यवसाय आज अन्य लोगो के निर्णय पर निर्भर रहेगा। व्यवसायियों को नए अनुबंध मिल सकते है परन्तु इसके लिये उच्चाधिकारियों अथवा किसी अन्य व्यापारी की खुशामद करनी पड़ेगी। धन लाभ आज सामान्य ही रहेगा खर्च आसानी से निकाल लेंगे। परिजन आज आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे फिर भी व्यर्थ बोलने से बचें शांति रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज का दिन प्रतिकूल फलदायी है सभी कार्य विशेष कर यात्रा अथवा मशीन से जुड़े कार्य सतर्क हो कर करें आकस्मिक दुर्घटना में चोटादि का भय है। कार्य क्षेत्र पर भी आज चोरी अथवा अन्य कार्यो से हानि के योग है। नौकरी पेशा जातक अथवा व्यवसायी आज के दिन पहले अधूरे कार्य पूर्ण करें इसके बाद ही अन्य काम हाथ मे ले अन्यथा कोई बड़ी गलती होने से क्षति होगी। धन लाभ मुश्किल से निर्वाह योग्य हो सकेगा। सेहत के प्रति आज लापरवाही करेंगे जिसका परिणाम आगे गंभीर हो सकता है। घर का वातावरण उथल-पुथल रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज का दिन आपको विजय दिलाने वाला रहेगा। जिस भी कार्य का मन बनाएंगे उसमे बेझिझक होकर निर्णय ले सकेंगे। सफलता थोड़ी विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी। धन लाभ के लिए आज ज्यादा सरदर्दी नही लेनी पड़ेगी सहज हो जाएगा। नौकरी व्यवसाय में आपको नए कार्य सौंपे जायेगे। परिजनों की जिद पर खर्च करना पड़ेगा सुख शांति बनाने में सहायक भी रहेगा। आज आप लगभग सभी की आकांक्षाओं पर खरे ही उतरेंगे। अहम की भावना भी थोड़ी बहुत रहेगी परन्तु परोपकार स्वभाव के आगे विलुप्त हो जाएगी। परोपकार भी स्वार्थ से ही करेंगे।

Adblock test (Why?)


Horoscope 15 October 2022 : व्यवसाय में कार्य बनते बनते आपकी ही जिद के कारण अटक सकते है, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More

कार्यनिष्पादन की समीक्षा, व्यवसाय वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए - Janta Se Rishta

Adblock test (Why?)


कार्यनिष्पादन की समीक्षा, व्यवसाय वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए - Janta Se Rishta
Read More

Thursday, October 13, 2022

सफलता की कहानी : पौनी पसारी योजना ने दिया पारंपरिक व्यवसाय को जीवन - Vision News Service

दंतेवाड़ा (वीएनएस)। राज्य शासन की ओर से स्थानीय कलाओं को बाजार उपलब्ध कराने के माध्यम से पौनी पसारी योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना अन्तर्गत स्थानीय परंपरागत व्यवसायों के लिए बाजार उपलब्ध कराया गया है। 

जिले में पौनी पसारी योजना अंतर्गत कुल 06 पौनी पसारी शेड का निर्माण किया गया है। जिसमें स्थानीय परंपरागत व्यवसायों जैसे लोहे से संबंधित कार्य, मिट्टी के बर्तन, जूते चप्पल तैयार करना, लकड़ी से संबंधित कार्य, पशुओं के लिए चारा, सब्जी भाजी, कपड़ों की बुनाई सिलाई, मूर्तियां बनाना, फूलों का व्यापार, चटाई तैयार करना, पूजा सामग्री, आभूषण व सौंदर्य सामग्री इत्यादी के सामानों की बिक्री की जाती है। सर्व सुविधा युक्त शेड की उपलब्धता से ऐसे स्थानीय छोटे व्यापारियों को राहत मिली है। वे अपने सामानों को आसानी से बेच पाते है। पौनी पसारी योजना से एक ओर पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो रहा है।

पुराने समय में लोग परंपरागत रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी जैसे कृषि औजार इत्यादि समान बनाकर जीवन यापन करते आएं है, लेकिन आधुनिक समय में मशीनी सामानों का विकल्प कई अन्य धातुओं ने ले लिया है। मशीनी दुनिया में कहीं न कहीं परंपरागत उद्योगों के सहारे जीवन यापन करने वालों के लिए अन्य काम तलाशना एक विवशता बन गई थी। वर्तमान परिवेश में मशीनीकरण के प्रयोग से परंपरागत व्यवसाय सिमटता जा रहा है, लेकिन पौनी पसारी योजना ने परंपरागत व्यवसाय को नई दिशा देकर इन छोटे उद्योगों के लिए रास्ता आसान कर दिया। बदलती हुई परिस्थितियों में आधुनिकता की दौर में विलुप्त हो रही परंपरागत चीजों को बढ़ावा देने के लिए व नियमित रूप से रोजगार देने के उद्देश्य से पौनी पसारी योजना, व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराते हुए जीविकोपार्जन हेतु आर्थिक रूप से लोगो को मजबूत कर रही है। पौनी पसारी योजना से 120 परिवार लाभान्वित हो रहे है। इससे जहां एक ओर बेरोजगारी की समस्या का निदान हो रहा है और गांव की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।


Adblock test (Why?)


सफलता की कहानी : पौनी पसारी योजना ने दिया पारंपरिक व्यवसाय को जीवन - Vision News Service
Read More

सूरत : चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा व्यवसाय का क्या और क्यों विषय पर सेमिनार आयोजित - Loktej

बिजनेस में वैल्यू ऐड करेंगे तो बनेंगे महान बिजनेसमैन, लेकिन बिजनेस सिर्फ पैसों के लिए नहीं बल्कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए

दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा व्यवसाय का क्या और क्यों  विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चैंबर की महिला उद्यमी प्रकोष्ठ ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में चेतन पटेल वल्र्ड के संस्थापक चेतन पटेल ने उद्यमियों को व्यवसाय में दीर्घकालिक नियोजन, व्यवसाय के मूल मूल्यों और नेतृत्व मूल्यांकन पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

उत्पादों से उपभोक्ताओं और समाज में बदलाव आना चाहिए

चेतन पटेल ने कहा कि यदि आप व्यापार में मूल्य जोड़ते हैं, तो आप एक महान व्यवसायी बनेंगे। जीवन में पैसे का खेल होने पर ही आप व्यापार कर सकते हैं। उसके लिए संरचना, मानसिकता और काम करने के तरीके को बदलना होगा। आपके व्यवसाय को चारों ओर खुशियां पैदा करनी चाहिए। व्यवसाय को व्यक्तिगत परिवर्तन, पेशेवर परिवर्तन और सामाजिक परिवर्तन की ओर ले जाना चाहिए। व्यापार व्यवस्थित रूप से बढऩा चाहिए। हमारे उत्पादों से उपभोक्ताओं और समाज में बदलाव आना चाहिए।

सिर्फ पैसे नहीं बल्कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए व्यापार करे

अगर आप बिजनेस में लीडरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप व्यापार करते हैं तो पैसा आना तय है, लेकिन आपको सिर्फ पैसे के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए व्यापार करना चाहिए। व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विजन, मिशन और मूल मूल्यों को शामिल करना होगा। व्यापार में कोई उत्पाद बनाने और उसे बेचने का कोई मतलब नहीं है लेकिन आपको लोगों को यह समझाना होगा कि आप इसे क्यों बेच रहे हैं।

कर्मचारियों की प्रगति से ही व्यवसाय की सफलता 

व्यापार में असफलता के बाद भी उससे चिपके रहें। लोगों के सुबह उठने से पहले डर का समाधान खोजें। इस मानसिकता को अपनाएं कि यदि आप व्यवसाय में असफल होते हैं तो यह आपके कारण होता है और यदि आप सफल होते हैं तो यह पूरी टीम के कारण होता है। व्यावसायिक सफलता में कर्मचारियों को शामिल करें। उन्हें कंपनी की सफलता में बराबर का हिस्सा दें। यदि आप कंपनी की प्रगति के साथ-साथ कर्मचारियों की प्रगति की दिशा में प्रयास करते हैं, तो व्यवसाय सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हिमांशु बोडावाला ने मुख्य भाषण दिया। चैंबर के ग्रुप चेयरपर्सन डॉ. बंदना भट्टाचार्य ने स्वागत भाषण दिया। चैंबर के महिला उद्यमी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष स्वाति शेठवाला ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। महिला उद्यमी प्रकोष्ठ की सदस्य रोशनी टेलर ने स्पीकर का परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन महिला उद्यमी प्रकोष्ठ की सलाहकार ज्योत्सना गुजराती ने किया। अंत में महिला उद्यमी प्रकोष्ठ की सदस्य मनीषा बोडावाला ने सर्वेक्षण का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Adblock test (Why?)


सूरत : चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा व्यवसाय का क्या और क्यों विषय पर सेमिनार आयोजित - Loktej
Read More

Wednesday, October 12, 2022

उपायुक्त ने कहा: प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार या फिर शुरू कर सकते हैं अपना व्यवसाय - Dainik Bhaskar

लोहरदगा21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला को प्राप्त होने वाले विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) मद से यहां के युवकों को मोटरसाइकिल रखरखाव एवं मरम्मति संबंधी छमाही प्रशिक्षण कार्यक्रम की नींव इस वर्ष रखी गई। जब एससीए योजनामद के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति से प्राप्त स्वीकृति एवं जिला प्रशासन लोहरदगा एवं झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एवं प्रशिक्षण केंद्र रांची के मध्य एमओयू किया गया। इसमें लोहरदगा जिला के 40 युवकों को मोटरसाइकिल रखरखाव एवं रिपेयर ट्रेड में रोजगारोन्मुख आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो भी युवक यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वे प्रशिक्षण उपरांत कहीं रोजगार कर सकते हैं या अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

प्रशिक्षण मात्र छह माह का है। जिसे आप अच्छी तरह प्राप्त करें। उक्त बातें उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने मंगलवार को नगर भवन में विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत मोटर साइकिल रख-रखाव एवं मरम्मति संबंधी छमाही रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के लिए युवाओं को भेजने संबंधी कार्यक्रम में कही। वहीं पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धाओं का है। सरकारी नौकरियों में बहु प्रतिस्पर्द्धा है लेकिन यह प्रशिक्षण लेकर आप आराम से अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आय अर्जित कर सकते हैं।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, युवा नेता रोहित उरांव, डीपीओ अरूण सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी नारायण राम, एडीपीओ शिशिर तिग्गा, झारखण्ड सरकार मिनी टूल रूम एवं प्रशिक्षण केंद्र, टाटीसिलवे, रांची के सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर आशुतोष मिश्रा, प्रिंसिपल एम के गुप्ता समेत सभी 22 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में आज सरकारी नौकरियां बहुत कम है। सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है। सरकार यह स्वरोजगार का सुनहरा अवसर दे रही है। इससे बहुत फायदा होने वाला है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


उपायुक्त ने कहा: प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार या फिर शुरू कर सकते हैं अपना व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More

Tuesday, October 11, 2022

अमेठी में रेलवे को हो रहा है भारी नुकसान: छह महीने में दस गुना कम हुआ गौरीगंज रेलवे स्टेशन का व्यवसाय, आमदन... - Dainik Bhaskar

अमेठी जिला2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज रेलवे स्टेशन से सामानों के निर्यात से होने वाली आय में भारी गिरावट आई है। छह महीने पहले नौ करोड़ रुपये प्रति माह का व्यवसाय करने वाला गौरीगंज रेलवे स्टेशन अब एक करोड़ में सीमित हो गया है। व्यवसाय घटने का प्रमुख कारण सीमेंट व गेहूं के निर्यात में कमी होना बताया जा रहा है।

लगातार व्यवसाय में वृद्धि होने से गौरीगंज रेलवे स्टेशन को विभाग ने उच्च श्रेणी में रखा है। यहां से गुजरात, कोलकाता व दक्षिण भारत समेत बंगलादेश को गेहूं का निर्यात किया जाता है। वहीं टिकरिया स्थित सीमेंट फैक्टरी प्रदेश के विभिन्न जिलों समेत कई राज्यों में सीमेंट का निर्यात करती है।

स्टेशन की आमदनी में काफी बढ़ोत्तरी
अप्रैल महीने से पहले 15 से 20 रैक सीमेंट व 10 से 12 रैक गेहूं का निर्यात किया जाता था। इससे स्टेशन की आमदनी में काफी बढ़ोत्तरी होती थी। अप्रैल के आंकड़ों पर गौर करें तो गेहूं व सीमेंट के निर्यात से नौ करोड़ 12 लाख 56 हजार 283 रुपये की आमदनी हुई थी। यह आमदनी सितंबर में घटकर एक करोड़ 12 लाख 90 लाख 450 रुपये तक सिमटकर रह गई।

मई से रेलवे स्टेशन से सामानों का निर्यात कम हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त में सबसे कम 60 लाख 55 हजार 19 रुपये की आमदनी हुई है। सामानों के निर्यात में कमी आने से रेलवे स्टेशन की आमदनी में भारी गिरावट आई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार गेहूं व सीमेंट के निर्यात में भारी कमी आई है। जिस महीने में जितना निर्यात होता है। उसी के अनुसार रेलवे स्टेशन की आमदनी होती है। दिसंबर से अप्रैल तक गेहूं आदि सामानों का निर्यात अधिक होता है। इसलिए इस माह में भाड़ा अधिक आता है।

लकड़ी और कना का निर्यात न होना भी वजह
एक दशक पहले बड़ी मात्रा में कना व लकड़ी का निर्यात रेलवे स्टेशन से किया जाता था। इससे रेलवे स्टेशन की आमदनी में भारी बढ़ोत्तरी हुई थी। लेकिन कना व लकड़ी का निर्यात अब बंद हो गया। इसके चलते रेलवे की आमदनी में गिरावट आने लगी। गौरीगंज रेलवे स्टेशन की पिछले छह माह की आमदनी माह -आमदनी (करोड़ में)अप्रैल - 9,12,56,283 रुपयेमई - 4,42,68,574 रुपयेजून - 1,62,77,648 रुपयेजुलाई - 1,63,27,888 रुपयेअगस्त - 00,60,55,019 रुपयेसितंबर - 1,29,04,150 रुपये।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अमेठी में रेलवे को हो रहा है भारी नुकसान: छह महीने में दस गुना कम हुआ गौरीगंज रेलवे स्टेशन का व्यवसाय, आमदन... - Dainik Bhaskar
Read More

व्यवसाय में परिवार विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन Business_News :: pressnote.in - Pressnote.in

व्यवसाय में परिवार विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन

उदयपुर,  उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में “व्यवसाय में परिवार“ विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन किया गया। 

मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पारिवारिक व्यवसाय से जुडे 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। 

अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि यदि हम सीखना बन्द कर देते हैं तो हमारे अन्दर अहंकार आ जाता है, इससे बचना चाहिये।

विषय विशेषज्ञ श्री अनिल सेनानी के कार्यक्रम के दौरान बताया कि परिवार में सभी को एक साथ रखना ही नेतृत्व की जिम्मेदारी होती है। सभी को स्वतंत्र विचार रखने के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपने विचार साझा करने चाहिये जिससे सभी की प्रगति हो।

सेमिनार के उपरान्त वन-टू-वन सेशन में सदस्यों ने अपने पारिवारिक व्यवसाय के सन्दर्भ में विषय विशेषज्ञ श्री अनिल सेनानी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।


Source :

Adblock test (Why?)


व्यवसाय में परिवार विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार का आयोजन Business_News :: pressnote.in - Pressnote.in
Read More

Aaj Ka Ank Rashifal, 12 October 2022: आज का दिन मूलांक 3 वालों के लिए खास, गुरु और सूर्य ग्रह दिलाएंगे सफलता - Times Now Navbharat

12

Numerology Today, 12 October 2022: आज का अंक राशिफल, 12 अक्टूबर 2022

Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 12 October 2022, Numerology Horoscope Today in Hindi: सुजीत जी महाराज-

आज 12 अक्टूबर 2022 है। 12 का संयुक्त अंक 02 धर्म व 01 गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का सन्युक्त अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 01 सूर्य का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा।03 का स्वामीग्रह गुरु है। आज 12-10-2022 का भाग्यांक 01 रहेगा। अंक 01 का स्वामी ग्रह सूर्य है। गुरु, सूर्य व चन्द्रमा मित्र ग्रह हैं।सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक 01

शुभ अंक-02

जाँब व व्यवसाय- जाँब में नामांक 02 व 09 की हेल्प से प्रगति होगी। सूर्य आज का भाग्य स्वामी है। सूर्य व गुरु आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।

स्वास्थ्य- सूर्य नेत्र या उदर रोग से परेशानी दे सकता है। मसूर का दान करें।

जन्मांक 02

शुभ अंक- 03

जाँब व व्यवसाय- चन्द्रमा ,मित्र ग्रह गुरु व सूर्य का प्रभाव रहेगा। जाँब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 03 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

जन्मांक 03

शुभ अंक- 01

जाँब व व्यवसाय- गुरु अंक व सूर्य भाग्य स्वामी है। गुरु व मित्र ग्रह सूर्य जाँब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी गुरु व मित्र सूर्य के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।

स्वास्थ्य- सूर्य व चन्द्रमा स्वास्थ्य बेहतर करेंगे।

जन्मांक 04

शुभ अंक- 06

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 01 बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 04 व 08 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 05

शुभ अंक- 07

जाँब व व्यवसाय- भाग्यस्वामी सूर्य व आज का अंक स्वामी गुरु व इस अंक का स्वामी बुध का सहयोग हैं। जाँब में अंक 03 व 08 से लाभ मिलेगा। जाँब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

जन्मांक 06

शुभ अंक- 08

जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक स्वामी शुक्र व भाग्यस्वामी सूर्य का सपोर्ट है। आज सफलता का दिन है। जाँब में नामांक 09 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य- स्किन के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07

शुभ अंक- 05

जाँब व व्यवसाय- जाँब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।

जन्मांक 08

शुभ अंक- 05

जाँब व व्यवसाय- आज के दिन अंक स्वामी शनि व भाग्यस्वामी सूर्य का सपोर्ट रहेगा। जाँब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। भाग्य स्वामी सूर्य बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09

शुभ अंक- 03

जाँब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी सूर्य व इस अंक का स्वामी मंगल व मित्र ग्रह गुरु व्यवसाय में लाभ देगा। जाँब में नामांक 01 व 03 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।

स्वास्थ्य- हेल्थ में शुक्र व राहु यूरिन या हड्डी का विकार दे सकता है। उड़द का दान करें।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Ank Rashifal, 12 October 2022: आज का दिन मूलांक 3 वालों के लिए खास, गुरु और सूर्य ग्रह दिलाएंगे सफलता - Times Now Navbharat
Read More

Monday, October 10, 2022

Aaj Ka Ank Rashifal, 11 October 2022: इन मूलांक वाले लोगों को व्यवसाय में मिलेगा फायदा, जानें अपना लकी नंबर - Times Now Navbharat

Numerology Today 11 October 2022

Numerology Today, 11 October 2022: अंक ज्योतिष राशिफल यहां करें चेक

Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 11 October 2022, Numerology Horoscope Today in Hindi: सुजीत जी महाराज-आज 11 अक्टूबर 2022 है। 11 का संयुक्त अंक बहुत शुभ,धन,ऐश्वर्य, कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है।यह क्रिएटिविटी का अंक है। 11 का स्वामीग्रह एकल अंक 02 है,जिसका स्वामी चन्द्रमा है। चन्द्रमा आध्यात्मिकता देता है। आज 11-10-2022का भाग्यांक 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामीग्रह मङ्गल है। मंगल चन्द्रमा, गुरु व सूर्य परम मित्र है। अंक 02 के मित्र अंक 01,09, तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक 01

शुभ अंक-09

जाँब व व्यवसाय- जाँब में थोड़ा संघर्ष लेकिन व्यवसाय में प्रगति होगी। नामांक 03 व 09 का उच्चाधिकारी आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।

स्वास्थ्य- नेत्र या शुगर सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है।सूर्य के द्रव्यों मसूर व लाल वस्त्र का दान करें।

जन्मांक 02

शुभ अंक-01

जाँब व व्यवसाय--- जाँब में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 01 व 09 का उच्चधिकारी जाँब में लाभ दे सकता है। जाँब में प्रोग्रेस है।

स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

जन्मांक 03

शुभ अंक-01

जाँब व व्यवसाय-अंक स्वामी गुरु तथा भाग्यस्वामी मङ्गल जाँब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में संघर्ष है।

स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।

जन्मांक 04

शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 का स्वामी मङ्गल व इस अंक का स्वामी राहु मित्र हैं।मीडिया, बैंकिंग व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में सूर्य व मंगल के अंक 01 व 09 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 05

शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक03 व 09 से लाभ मिलेगा। जाँब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।तिल का दान करें।

जन्मांक 06

शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय-आज व्यवसाय में थोड़े संघर्ष का दिन है। जाँब में भाग्यांक 09 के स्वामी मङ्गल व 06 के स्वामी शुक्र का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य-बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07

शुभ अंक-04

जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। जाँब में सफलता है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में लीवर के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

जन्मांक 08

शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय- आज का दिन जाँब में सफलता का है।इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी मङ्गल है।शनि व मित्र ग्रह बुध बैंकिंग जाँब व व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

जन्मांक 09

शुभ अंक-05

जाँब व व्यवसाय- इस अंक का व भाग्यस्वामी मङ्गल है।व्यवसाय में मंगल,शनि व शुक्र का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 03 व 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।सात प्रकार के अन्न का दान करें।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Ank Rashifal, 11 October 2022: इन मूलांक वाले लोगों को व्यवसाय में मिलेगा फायदा, जानें अपना लकी नंबर - Times Now Navbharat
Read More

जेपी समूह (JP Group) बेचेगा अपना सीमेंट व्यवसाय, अदाणी समूह (Adani Group) से सौदे की अटकलें - शेयर मंथन

संकट से जूझ रहे जेपी समूह ने अपना सीमेंट व्यवसाय और साथ ही कुछ अन्य छोटे व्यवसायों को बेचने की योजना सामने रखी है। इस समूह की दो कंपनियों जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) और जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JPVL) आज अपनी विनिवेश योजनाओं की घोषणा की।

दरअसल जेपी समूह इस समय भारी कर्ज के बोझ से दबा है और कुछ समय पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के विरुद्ध दीवालिया प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही थी। इससे बचने और कर्ज के बोझ को घटाने के लिए समूह ने अपने कुछ व्यवसाय बेचने का रास्ता चुना है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates) ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे गये एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कंपनी के कर्ज को घटाने के प्रयासों के तहत इसके निदेशक मंडल ने आज अपनी बैठक में कंपनी के प्रमुख सीमेंट व्यवसाय को बेचने का निर्णय लिया है। इस घोषणा के बाद आज जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर भाव में जोरदार तेजी रही। आज के कारोबार में यह शेयर बीएसई में 12.04 रुपये के उच्चतम स्तर तक जाने के बाद अंत में 1.04 रुपये या 9.72% की उछाल के साथ 11.74 रुपये पर बंद हुआ।
इसी समूह की अन्य कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स (जेपीवीएल) ने एक्सचेंजों को भेजे बयान में बताया कि उसके निदेशक बोर्ड ने मध्य प्रदेश के निगरी में स्थित अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई और कुछ अन्य गैर-प्रमुख (नॉन-कोर) संपत्तियों को बेचने का निर्णय लिया है। जेपी पावर (जेपीवीएल) के शेयर भाव में भी आज मजबूती रही और यह 3.80% की तेजी के साथ 8.46 रुपये पर बंद हुआ।
खबरों के अनुसार जेपी समूह के सीमेंट व्यवसाय को खरीदने में अदाणी समूह दिलचस्पी दिखा रहा है। निगरी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई को खरीदने के लिए गौतम अदाणी की अध्यक्षता वाले अदाणी समूह की ओर से 50 अरब रुपये की पेशकश की अटकलें हैं। यह अधिग्रहण अदाणी समूह की सीमेंट इकाई के जरिये किया जा सकता है।
अगर अदाणी समूह यह अधिग्रहण कर लेता है और इससे भारत के सीमेंट क्षेत्र में उसका दबदबा कायम हो जायेगा। इसी साल मई में अदाणी समूह ने सिंगापुर की होलसिम सीमेंट से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीद अचानक ही देश के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट निर्माता का दर्जा हासिल कर लिया। अभी इस समूह की सालाना स्थापित सीमेंट उत्पादन क्षमता 6.75 करोड़ टन की है।
हालाँकि इस मामले में अभी अदाणी समूह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पर इससे पहले समूह ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि वह अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को 200 अरब रुपये के निवेश से अगले पाँच साल में 14 करोड़ टन पर ले जाने की योजना पर काम कर रहा है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जेपीवीएल को 241.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। संचालन से उसकी कुल आय 914.99 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1820.37 करोड़ रुपये हो गयी है। दूसरी तरफ, जेएएल को समान अवधि में 362.91 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालाँकि इस दौरान संचालन से उसकी आय में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबल 979.71 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1001.43 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 10 अक्तूबर 2022)

Adblock test (Why?)


जेपी समूह (JP Group) बेचेगा अपना सीमेंट व्यवसाय, अदाणी समूह (Adani Group) से सौदे की अटकलें - शेयर मंथन
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...