Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 30, 2021

मकर साप्ताहिक राशिफल 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2021: नया व्यवसाय शुरू न करें - नवभारत टाइम्स

Site Blocked

Usage of this site is blocked for your location

Adblock test (Why?)


मकर साप्ताहिक राशिफल 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2021: नया व्यवसाय शुरू न करें - नवभारत टाइम्स
Read More

खाद्य व्यवसाय संचालकों को शिविर लगाकर किया जागरूक - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता से समझौता करने वाले छोटे-बड़े खाद्य पदार्थ व्यापारियों को महंगा पड़ सकता है। किसी व्यापारी द्वारा भेजे गए खाद्य पदार्थ के सेवन से यदि किसी व्यक्ति को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा तो प्रशासन उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। यह बातें मंगलवार को सुंदरबनी में आयोजित खाद्य व्यवसाय संचालकों के साथ एक बैठक में एडीसी सुंदरबनी विनोद कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के बारे में जागरूकता बढ़ाने और खाद्य उत्पादों की स्वच्छता के मानकों में सुधार करने के लिए सरकार के दिशानिर्देश पर विभाग द्वारा खाद्य व्यवसाय संचालकों के लिए इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। विनोद कुमार ने होटल और ढाबा संचालकों को जागरूक करते हुए कहा कि खाना बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि खाना उतना ही बनाएं जो समय पर समाप्त हो जाए। बासी खाना न तो खाएं और न ही ग्राहकों को खाने के लिए दें। इससे नुकसान हो सकता है। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थो की खरीदारी करते हुए सावधानियां बरतें। एफएसएसएआइ से रजिस्टर दुकानदारों से ही सामान खरीदें।

पालिश व कलर वाली दालों का प्रयोग बिल्कुल न करें। दुकानदार ध्यान रखें खाद्य पदार्थो को अखबार में न लपेटें और न ही खरीदें, न ही ग्राहकों को पैक कर कर उसमें सामान दें। शिविर में पहुंचे होटल ढाबे सहित अन्य प्रतिष्ठानों के व्यवसाय संचालकों को जागरूक करते हुए फूड सेफ्टी कमिश्नर अजीत सिंह ने कहा कि सभी केंद्रीय और राज्य लाइसेंस प्राप्ति के लिए खाद्य सुरक्षा प्रमाणित अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा किप्रत्येक खाद्य व्यवसाय आपरेटर निर्दिष्ट हेडकाउंट से अधिक के लिए अपने व्यवसाय में कम से कम एक शिक्षित और प्रमाणित व्यक्ति होना आवश्यक है। कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों दुकानदारों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि खाद्य व्यवसाय संचालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले भोजन रखने और व्यक्तिगत स्वच्छता और खेत से लेकर थाली तक खाद्य श्रृंखला की स्वच्छता को बनाए रखने और बुनियादी ढांचे और आसपास साफ सफाई रखने के लिए जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिले के छोटे और बड़े खाद्य व्यापारियों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। अजीत सिंह ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि फल व सब्जियों को पहले से न काट कर रखें। पालीथिन के प्रयोग से बचें। स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करें। अगर कोई भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


खाद्य व्यवसाय संचालकों को शिविर लगाकर किया जागरूक - दैनिक जागरण
Read More

बेटे के दंत चिकित्सा व्यवसाय का प्रचार करने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने पर सवालों से घिरे पाक राष्ट्रपति - देशबन्धु

संपर्क

Patrakar Prakashan Private Limited
Deshbandhu Complex, Ramsagar Para
Raipur, Chhattisgarh, PIN - 492001

Phone: 0771- 4077750, 0771-4077760

Editor-in Chief: Rajeev Ranjan Srivastava

Mobile: +91-9971879087

E-mail: rajeevrsri@gmail.com

Adblock test (Why?)


बेटे के दंत चिकित्सा व्यवसाय का प्रचार करने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने पर सवालों से घिरे पाक राष्ट्रपति - देशबन्धु
Read More

बेटे के दंत चिकित्सा व्यवसाय का प्रचार करने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने पर सवालों से घिरे पाक राष्ट्रपति - News Nation

नई दिल्ली: पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी पर अपने निजी हितों के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने को लेकर उंगलियां उठाई जा रही हैं, जिन्होंने अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल अपने पारिवारिक व्यवसाय को लाभ पहुंचाने के लिए किया और ट्विटर पर अपने बेटे को विदेशी निवेश लाने के लिए बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति के बेटे, डॉ अवाब अल्वी ने हाल ही में ट्विटर पर यह घोषणा की है कि उनके पारिवारिक व्यवसाय, अल्वी डेंटल ने ब्रिंगिंग स्माइल्स यूएसए के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

अल्वी ने लिखा कि समझौते के तहत दोनों कंपनियां पाकिस्तान में सस्ती दंत चिकित्सा की सुविधा प्रधान करने के लिए दंत चिकित्सा पद्धतियों की एक श्रृंखला खोल रही हैं।

एमओयू पर हस्ताक्षर की तस्वीर के बाद से पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस मामले की व्यापक रूप से चर्चा हो रही है, जिसमें राष्ट्रपति की उपस्थिति दिखाई दे रही है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा अपने पारिवारिक व्यवसाय को लाभ पहुंचाने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि अन्य ने तर्क दिया कि यह केवल एक पारिवारिक दायित्व था।

अल्वी डेंटल राष्ट्रपति के बेटे द्वारा संचालित एक निजी दंत चिकित्सा व्यवसाय है, जहां से 2018 में राष्ट्रपति नियुक्त होने के बाद डॉ. आरिफ अल्वी ने इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि, प्रैक्टिस की वेबसाइट अभी भी राष्ट्रपति को एक दंत चिकित्सक और हमारी टीम के हिस्से के रूप में सूचीबद्ध करती है, यहां तक कि एक नियुक्ति निर्धारित करने का विकल्प भी प्रदान करती है।

जियो न्यूज के मुताबिक, कराची के एक वरिष्ठ वकील ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह हितों के टकराव के बुनियादी सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है। इसके अलावा, गवर्नर हाउस का उपयोग और राष्ट्रपति की उपस्थिति राज्य के संसाधनों का अवैध उपयोग और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो अध्यादेश, 1999, धारा 9 (ए) (4) के तहत एक अपराध है।

यह राष्ट्रपति की शपथ का भी उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि मैं अपने व्यक्तिगत हितों को अपने आधिकारिक आचरण या अपने आधिकारिक निर्णयों को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दूंगा।

लाहौर के एक वकील असद रहीम खान ने कहा कि इस समारोह में एक निजी व्यवसाय शामिल है, लेकिन फेडरेशन की मुहर (राज्यपाल सिंध के माध्यम से) और उपस्थिति में राष्ट्रपति के साथ चिह्न्ति है।

पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि फील्ड मार्शल अयूब के बाद से, परिवार के सदस्यों को राष्ट्रपति पद के लिए उनकी निकटता से लाभ हुआ है। उस शासन का विरोध करने वाले व्यक्ति के रूप में, अल्वी इस प्रवृत्ति से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्होंने इससे लड़ने का वादा किया। जियो न्यूज के मुताबिक, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि यह हितों का स्पष्ट टकराव नहीं है।

लाहौर स्थित एक वकील हीरा जलील ने कहा, चूंकि वह राष्ट्रपति के पुत्र हैं, न कि स्वयं राष्ट्रपति, जो एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश कर रहे हैं, इसे कड़ाई से हितों का टकराव नहीं कहा जा सकता है। तथ्य यह है कि राष्ट्रपति ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम को आधिकारिक रूप से प्रचारित करने के लिए चुना और यह कि यह गवर्नर हाउस में हुआ, यह अवैध नहीं तो खराब निर्णय को तो दर्शाता है। वैकल्पिक रूप से राष्ट्रपति के लिए बेहतर होता कि वह इस सौदे से खुद को दूर कर लेते।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Adblock test (Why?)


बेटे के दंत चिकित्सा व्यवसाय का प्रचार करने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने पर सवालों से घिरे पाक राष्ट्रपति - News Nation
Read More

Jharkhand: झारखंड में आधी आबादी होगी सशक्त, खेती, व्यवसाय व बैंकिंग भी संभालेंगी - दैनिक जागरण

रांची, राब्यू।  33 लाख ग्रामीण महिलाओं को सखी मंडल से जोड़ उनकी आजीविका को सशक्त किया जा रहा है। 17 लाख ग्रामीण महिलाओं को कृषि आधारित आजीविका से जोड़ा गया है। 4119 महिलाएं बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट के रूप में गांवों में बैंकिंग सेवा दे रही है।14 हजार महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ा गया है, ये हडिय़ा-दारू निर्माण व बिक्री से जुड़ी थीं।

केस : 1

चायबगान, ओरमांझी की रहने वाली सुनीता देवी पिछले कई सालों से खेती कर रही हैं, लेकिन अब जाकर उनके हालात में बदलाव आया है। टपक सिंचाई योजना के जरिए उनके खेतों की पैदावार में जबरदस्त इजाफा हुआ है, आय भी बढ़ी है। हालांकि हमेशा से ऐसी स्थिति नहीं थी। पिता के गुजरने के बाद, छह भाई बहनों के परिवार का पालन पोषण करना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। फिर वे किरण सृजन महिला समिति में शामिल हुईं। सखी मंडल से 15 हजार कर्ज लेकर अपने खेत में टपक सिंचाई की व्यवस्था की। जिसके बाद से वे अपने खेत में तीन फसल लेती हैं, आमदनी बढ़ गई है। सुनीता कहतीं हैं कि ड्रिप के लग जाने के बाद खेती करना आसान हो गया है। मैं साल में करीब डेढ़ लाख तक कमा लेती हूं। सुनीता अपने खेत में फूलगोभी, तरबूज और मटर की खेती करती हैं।

केस : 2

ओरमांझी के सिक्रिड गांव की अनीता कुमारी, बैंकों और आम ग्रामीणों के बीच एक अहम कड़ी बनी हुई हैं। वे मानसी सृजन महिला समूह से जुड़ीं, फिर 2019 में उन्हें ग्राम संगठन की बैठक में सखी समूह की योजना के बारे में मालूम हुआ। इसके बाद उन्होंने समूह से 50 हजार का कर्ज लिया और उससे लैपटॉप व अन्य जरूरत का सामान खरीदा। आज वे जरूरतमंदों तक बैंकिंग सेवा पहुंचा करीब आठ हजार रुपये तक अर्जित कर लेती हैं।

साथ ही गांव वालों को अब कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती, वे अनीता के माध्यम से बस अपने आधार कार्ड की मदद से पैसे की जमा व निकासी कर लेते हैं। अनीता बीमा भी करती हैं, वे अपने गांव में करीब 300 लोगों का बीमा कर चुकी हैं। अनीता बताती हैं कि अब वे अपने पति का साथ दे पातीं हैं। बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो रही है।

केस : 3

पलामू जिले की मेदिनीनगर प्रखंड स्थित पोखराहा खुर्द पंचायत के खनवां गांव की रहने वाली हसरत बानो का मुश्किल वक्त अब बीत चुका है। कभी उनके पास बच्चों को स्कूल भेजने और खाने तक के पैसे नहीं थे। लेकिन आजीविका सखी मंडल की सदस्यता लेने के बाद उनके परिवार की जिंदगी में बदलाव की नींव पड़ी। उन्होंने 70 हजार रुपये कर्ज लेकर अपने पति के लिए आटा चक्की खोली, जिससे उनकी कमाई 20-25 हजार रुपये प्रतिमाह तक होने लगी। हसरत बानो ने माइक्रो एटीएम संचालित करने का भी प्रशिक्षण लिया है। आज वे नकद जमा-निकासी, मोबाइल रिचार्ज, एसएचजी ऋण चुकौती जैसी सेवाएं प्रदान कर विकलांग और वृद्ध लोगों को डोर-टू-डोर सेवा प्रदान कर रहीं हैं। इससे भी उनकी चार से पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आय हो रही है।

सुनीता देवी, अनीता कुमारी व हसरत बानो तो बानगी मात्र हैं। राज्य में ऐसी लाखों महिलाएं हैं जो अपने प्रयासों और सरकार की मदद से बदलते झारखंड की मिसाल बन रहीं हैं। आधी आबादी अब खेती, व्यवसाय, कुटीर उद्योग से लेकर बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट के रूप में अपनी नई पहचान बना रही हैं। इससे न सिर्फ उनकी और उनके परिवार की आय बढ़ी है बल्कि दूर-दूराज ग्रामीण इलाके तक जरूरतमंद लोगों को उनके दर पर आसानी से सेवाएं मुहैया मुहैया हो रहीं हैं। सखी मंडल की लगभग 33 लाख महिलाओं को साथ ले ग्रामीण विकास ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के मध्यम से जो पहल की है, उसके सकारात्मक परिणाम जमीनी स्तर पर नजर आ रहे हैं। आप इसे शुरुआत मात्र मान सकते हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना, नेशनल रूरल इकोनॉमिक ट्रांसफार्मेशन प्रोजेक्ट, स्टार्ट अप विलेज आंत्रप्रेन्योरशिप, महिला सशक्तिकरण परियोजना, औषधीय परियोजना, रेशम परियोजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, जोहार परियोजना, झारखंड बागवानी सघनीकरण सूक्ष्म टपक सिंचाई परियोजना के माध्यम से जो प्रयास शुरू किए गए हैं उसके असल परिणाम अभी आना शेष हैं। बड़ी योजनाओं से इतर ये प्रयास न सिर्फ ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाएंगे बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेंगे।

महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ा जा रहा है।

- नैंसी सहाय

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस

नारी सशक्तीकरण के जरिए गांव के विकास एवं समृद्धि के लिए राज्य में झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) लगातार प्रयासरत है। अब तक राज्य में करीब 33 ग्रामीण महिलाओं को सखी मंडल से जोड़कर उनकी आजीविका को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। सशक्त आजीविका की दिशा में सखी मंडल की बहनों के लिए किए जा रहे प्रयासों से ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ रही है। राज्य की ग्रामीण महिलाओं के जीवन में आर्थिक संपन्नता लाने के लिए कृषि आधारित आजीविका, स्वरोजगार, उद्यमिता, वनोपज से ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सशक्त बनाया जा रहा है।

जोहार परियोजना के अंतर्गत सचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री की पहल पर सखी मंडल के उत्पादों को बड़े बाजार से जोड़कर राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए पलाश ब्रांड की शुरुआत की गई है। हाल ही में राज्य की धरोहर आदिवासी ज्वैलरी को पलाश अंतर्गत आदिवा ब्रांड के रूप में लांच किया गया है। जिसकी बाजार में काफी मांग है। पलाश ब्रांड से करीब दो लाख ग्रामीण महिलाओं की आय सशक्त हो रही है। सखी मंडल के जरिए आर्थिक उन्नति के अलावा ग्राम विकास एवं सामाजिक विकास के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

इस कड़ी में राज्य के सुदूर गांवों में डायन प्रथा, महिला तस्करी एवं पीवीटीइजी परिवारों के विकास के लिए कई पहल की गईं हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में मजबूरीवश हडिय़ा-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोडऩे की पहल को भी सखी मंडल की बहनें क्रियान्वित कर रही हैं। मुख्यमंत्री की इस पहल के अंतर्गत अब तक राज्य की करीब 14 हजार ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ा गया है।

---

जेएसएलपीएस के जरिए राज्य की करीब 17 लाख महिलाओं को कृषि आधारित आजीविका से जोड़ा जा चुका है। उद्यमिता विकास के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है, जिससे सखी मंडल की महिलाएं सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं। सखी मंडल की बहनों के जरिए ग्रामीण विकास को नया आयाम देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में गांवों में उत्पादक कंपनी, उत्पादक समूह, संकुल संगठन, ग्राम संगठन जैसी महिलाओं को संस्थाओं को सबल बनाया जा रहा है।

मनीष रंजन

ग्रामीण विकास सचिव

Edited By: Kanchan Singh

Adblock test (Why?)


Jharkhand: झारखंड में आधी आबादी होगी सशक्त, खेती, व्यवसाय व बैंकिंग भी संभालेंगी - दैनिक जागरण
Read More

अंक ज्योतिष, 01 दिसंबर 2021: बहुत ही मंगलकारी होगा 01 अंक का प्रभाव, जानिए अपना शुभ अंक और अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology horoscope Ank jyotish rashifal 01 December 2021

01 दिसंबर 2021 अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • आज 01:12:2021 का भाग्यांक 09 रहेगा।
  • अंक01 का प्रभाव बहुत ही मंगलमय रहेगा।
  • अंक आध्यात्मिक रूप से बहुत ही शुभ होता है।

आज का अंकफल, 01 दिसंबर 2021: आज 01दिसम्बर 2021 है। अंक 01 सूर्य आत्मा व धर्म तथा  आत्म ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक आध्यात्मिक रूप से बहुत ही शुभ होता है।यह सफलता का अंक है। इस अंक 01 का प्रभाव बहुत ही मंगलमय रहेगा।

आज 01:12:2021 का भाग्यांक 09 रहेगा।अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है।  सूर्य गुरु व चन्द्रमा का परम मित्र है।सूर्य व शनि मित्र नहीं है।अंक 01 के मित्र अंक 03,02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today:  जन्मांक01
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय: सूर्य  का प्रभाव शुभ है।जॉब में नामांक 02 व 03 की हेल्प से प्रगति होगी।सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य: नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।गेंहू का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक02
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय: जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 02 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक03
शुभ अंक:02
जॉब व व्यवसाय:गुरु अंक व भाग्य स्वामी मंगल है। गुरु व सूर्य जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। नामांक 01 व 09 के व्यक्ति के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।
स्वास्थ्य:श्वांश  विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक04
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:  भाग्यांक 09 बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 09 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक05
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में अंक 01 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में सूर्य की सहायता से प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।तिल व चावल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक06
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:आज व्यवसाय में  आज के अंक स्वामी सूर्य का सपोर्ट है। जॉब में नामांक 01 व 03 के उच्चाधिकारियों
का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य:बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक07
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में अपने प्रोग्रेस से आप खुश रहेंगे। जॉब में केतु व भाग्यस्वामी मंगल का प्रभाव संघर्ष का है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:जन्मांक08
शुभ अंक:07
जॉब व व्यवसाय: आज के दिन अंक स्वामी शनि व भाग्य स्वामी मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। सूर्य व मंगल बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक09
शुभ अंक:02
जॉब व व्यवसाय:  व्यवसाय में गुरु, सूर्य व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 01 व 09 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।स्वास्थ्य: हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मंगल के द्रव्य गुड़ या लाल वस्त्र का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 01 दिसंबर 2021: बहुत ही मंगलकारी होगा 01 अंक का प्रभाव, जानिए अपना शुभ अंक और अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

मछली पालन व्यवसाय को नहीं मिला बढ़ावा, हजारों मछुआरे बेरोजगार - Patrika News

नर्मदा-तवा नदी में मत्स्याखेट के पुस्तैनी धंधे से भी वंचित हो रहे मांझी-केवट,रेत भराई, तरबूज-खरबूज और सब्जियों की डंगरवाड़ी भी साथ नहीं दे रही,नागपुर, कोलकाता अन्य शहरों में भी घटी मीठे पानी की मछलियों की मांग,जिले में नहीं जिला मत्स्य अधिकारी, सहायक के भरोसे चल रही योजनाएं

होशंगाबाद

Published: November 30, 2021 12:11:00 pm

मछली पालन व्यवसाय को नहीं मिला बढ़ावा, हजारों मछुआरे बेरोजगार

मछली पालन व्यवसाय को नहीं मिला बढ़ावा, हजारों मछुआरे बेरोजगार

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


मछली पालन व्यवसाय को नहीं मिला बढ़ावा, हजारों मछुआरे बेरोजगार - Patrika News
Read More

Monday, November 29, 2021

Aaj Ka Rashifal, 30 November 2021: तुला, कर्क और धनु राशि के जातकों को व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी, मकर व मेष राशि वाले वाद-विवाद से बचें - MSN

Horoscope Today: जानें कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन । © Jansatta द्वारा प्रदत्त Horoscope Today: जानें कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन ।

Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 30 November 2021: मेष : आज रियल स्टेट व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है। लाइफस्टाइल पर ध्यान दें, आप बीमारी के शिकार हो सकते हैं। जॉब में सफलता मिलेगी। नौकरी में अफसरों से वाद-विवाद से बचें। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा।

वृष : पारिवारिक कार्यों को विस्तार देंगे। जमीन खरीदने का प्लान बनाएंगे। छुट्टी की योजना बना सकते हैं। अपने वर्तमान परिवेश को बदल सकते हैं। पिता का आशीर्वाद लें। टीवी व फिल्म जॉब के करियर में प्रोग्रेस है।

मिथुन : बैंकिंग व आईटी में जॉब करने वाले परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर परिवार व जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। व्यवसाय में लाभ दिख रहा है। धार्मिक यात्रा कर सकते हैं।

कर्क : व्यावसायिक कार्यों को आगे बढ़ाएं। नवीन व्यवसाय के लिए अनुकूल समय है। उत्तराधिकार के माध्यम से संपत्ति संभव है। आप किसी विदेशी निवेश में भारी लाभांश प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आईटी जॉब में सफलता मिलेगी।।

सिंह: पॉलिटिक्स से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। जरूरी काम निपटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। एक उपहार या विरासत वित्तीय मोर्चे पर आपके खजाने को भर देगी। आज वाणी के प्रति सतर्क रहें। पिता का आशीर्वाद लें।

कन्या : धार्मिक सत्संग से खुश रहेंगे। कार्यक्षेत्र में निर्णय महत्वपूर्ण साबित होंगे। आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती है। जो लोग अस्वस्थ हैं, उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। गरीबों की मदद करें। व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी।

तुला: व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। अचल संपत्ति खरीदने के भी योग हैं। शैक्षणिक मोर्चे पर आप अपनी तैयारी से संतुष्ट रहेंगे। पिता के आशीर्वाद से लाभ है। निवेश से संबंधित काम को टाल दें। पिता के आशीर्वाद से लाभ है।

वृश्चिक: उदर विकार संभावित है। जॉब में बड़ा लाभ हो सकता है। आय में वृद्धि के साथ आर्थिक मोर्चे पर स्थिति में सुधार होगा। फिटनेस के मोर्चे पर अपने साथियों का अनुसरण करना फायदेमंद होगा। व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी।

धनु: आज सफलता के लिए समय अनुकूल है। संपत्ति के मामले में सोचना शुरू कर सकते हैं। अच्छी योजना बनाने से शैक्षणिक मोर्चे पर बहुत कुछ हासिल करने में मदद मिलेगी। बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। धन का आगमन होगा।

मकर: पॉलिटिक्स में उन्नति होगी। बैंकिंग व फाइनेंस जॉब में प्रोमोशन की संभावना है। परिवार में भी मतभेद होंगे। होम लोन के लिए आवेदन किया है, तो जल्द कागजी कार्रवाई पूरी कर सकेंगे। शिक्षा से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे।

कुम्भ: पेशेवर मोर्चे पर आप महत्वपूर्ण लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। नए कार्यों में सफलता मिल सकती है। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। छात्रों को लाभ हो सकता हैं। आजीविका के क्षेत्र में उन्नति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर गंभीर रहें।

मीन: राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। नए वाहन की खरीदारी का भी योग है। नए कार्य में सफलता मिलेगी। गुस्से पर नियंत्रण रखें। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ हो सकता है। आज नेत्र कष्ट हो सकता है।

The post Aaj Ka Rashifal, 30 November 2021: तुला, कर्क और धनु राशि के जातकों को व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी, मकर व मेष राशि वाले वाद-विवाद से बचें appeared first on Jansatta.

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Rashifal, 30 November 2021: तुला, कर्क और धनु राशि के जातकों को व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी, मकर व मेष राशि वाले वाद-विवाद से बचें - MSN
Read More

दुखद: काेरोनाकाल में व्यवसाय न चलने से डिप्रेशन में थे रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी, जहर खाकर दे दी जान - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Readymade Cloth Merchants Were In Depression Due To Non operation Of Business In Karonakal, Died By Consuming Poison

भागलपुर । मधेपुरा7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मधेपुरा के पुरैनी बाजार में था व्यवसायी का ससुराल, भागलपुर के कोतवाली इलाके की घटना
  • छह साल पहले रोहित की हुई थी शादी, चचेरे भाई नितेश संथालिया ने कहा, मौत के बाद कई ने अफवाह भी उ़डाई

सूजागंज के कुंजलाल लेन निवासी रेडिमेड कपड़े के युवा व्यवसायी रोहित संथालिया (35) ने आर्थिक तंगी के कारण जहर खाकर जान दे दी। रोहित ने रविवार दोपहर में जहर खाया था। बरारी के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह में हालत बिगड़ने पर रोहित को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहित, कैलाश संथालिया के इकलौते पुत्र थे। राेहित की पत्नी शिवानी संथालिया के मुताबिक, कोरोना के दौर में पति का व्यवसाय नहीं चल रहा था। इससे घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी थी। नतीजतन मेरे पति बराबर डिप्रेशन में रहते थे। 28 नवंबर की दोपहर में पति बाजार से घर लौटे तो लगातार उल्टियां कर रहे थे। उसे बरारी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान वहां उनकी हालत बिगड़ गई।

पति-पत्नी में था काफी प्रेम
6 साल पहले रोहित की शादी मधेपुरा के पुरैनी बाजार निवासी अशोक अग्रवाल की पुत्री शिवानी से हुई थी। शिवानी और रोहित की दो बच्ची है। रोहित की पांच बहनें हैं। अगले माह एक बहन की शादी भी होने वाली है। इस घटना से घर में मातम पसर गया। घटना की जानकारी पाकर समाज के प्रबुद्ध लोग पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचे। मृतक के चचेरे भाई नितेश संथालिया ने बताया कि रोहित की मौत के बाद कुछ लोगों ने कई तरह की अफवाह फैला दी थी। जबकि पति-पत्नी में काफी प्रेम था। आर्थिक तंगी के कारण मेरे भाई ने ऐसा कदम उठाया है।

3 साल पहले बदमाशों ने की थी लूटपाट
एक जनवरी 2019 को व्यवसायी रोहित संथालिया के घर बदमाशों ने लूटपाट की थी। घर से तीन लाख से अधिक के जेवर और नकदी लूट लिये थे। लुटेरों ने रोहित की की बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर आधे घंटे तक लूटपाट की थी। इस दौरान अपनी ही पिस्तौल की गोली लगने से एक लुटेरा जख्मी हो गया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों लुटेरों को गिरफ्तार किया था।

कोरोना ने कई लाेगाें के रोजगार छिने बेरोजगारी भी बनीं कारण
एक जनवरी 2021 से लेकर अब तक शहरी इलाके में कुल 26 लोगों ने आत्महत्या की है। इसमें 19 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। शहरी इलाके में आत्महत्या की घटनाएं चौगुनी रफ्तार से बढ़ी है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण 2020 और 2021 में आत्महत्या की घटनाएं ज्यादा हुई हैं। 2019 में शहरी इलाके में मात्र 6 ने आत्महत्या की थी। जबकि 2020 में लॉकडाउन के दौरान 33 अौर 2021 में अब तक 26 ने आत्महत्या की है। आत्महत्या की बढ़ी घटनाओं के पीछे कोरोना को एक बड़ा कारण माना जा रहा है, जिसके कारण कई लाेगाें के रोजगार छिन गए। 2020 और 2021 में सबसे अधिक आत्महत्या की घटनाएं पारिवारिक विवाद में हुई है। इस साल 11 माह के दौरान 26 महिला-पुरुषों ने आत्महत्या की है। मरने वालों में 30 साल तक के 15 युवक-युवती हैं। सर्वाधिक आत्महत्या की घटनाएं पारिवारिक कलह के कारण हुई है। ये पारिवारिक विवाद काफी छोटे और मामूली हैं। फिर भी लोग इन कारणों से अपनी जान दे रहे हैं। इस साल आत्महत्या की 26 घटनाओं में 9 महिला-पुरूषों ने पारिवारिक कलह में जान दी है। जबकि 5 ने आर्थिक तंगी, 2 ने बीमारी, 2 ने प्रेम-प्रसंग और 2 ने प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की है। आत्महत्या की 4 घटनाओं में कारण का पता नहीं चल पाया है।

घरवाले ऐसे पहचानें आत्महत्या के लक्षण
घर में परिजनों से अलग-थलग रहना ,रात में नींद कम आना या ज्यादा देर तक सोना ,चिड़चिड़ापन होना ,भूख ज्यादा या कम लगना ,किसी बात को अधिक देर तक सोचना ,यौन इच्छाओं में कमी

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


दुखद: काेरोनाकाल में व्यवसाय न चलने से डिप्रेशन में थे रेडिमेड कपड़ा व्यवसायी, जहर खाकर दे दी जान - दैनिक भास्कर
Read More

कार्यक्रम आयोजित किया - अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजोेरी। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के बारे में जागरूकता बढ़ाने और खाद्य उत्पादों की स्वच्छता के मानकों में सुधार करने के लिए विभाग ने खाद्य व्यवसाय संचालकों के लिए सोमवार को जागरूकता शिविर लगाया।
विज्ञापन

उपायुक्त राजेश कुमार शवन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ढाबे, होटल, फूड वेंडिंग प्रतिष्ठानों और कई अन्य के खाद्य व्यवसाय संचालकों ने भाग लिया। खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन नामक एक विशेष प्रशिक्षण के दौरान सभी को बताया गया कि नियम अनुसार सभी केंद्रीय और राज्य लाइसेंस प्राप्ति के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन अनिवार्य कर दिया है। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक खाद्य व्यवसाय ऑपरेटर को अपने व्यावसायिक परिसर में कम से कम एक प्रशिक्षित और प्रमाणित व्यक्ति होना चाहिए।
खाद्य व्यवसाय संचालकों को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन रखने और व्यक्तिगत स्वच्छता और खेत से लेकर थाली तक खाद्य श्रृंखला की स्वच्छता सहित स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखने और बुनियादी ढांचे और आसपास को साफ और स्वच्छ रखने के लिए कहा गया। प्रतिभागियों से आग्रह किया गया कि वे अच्छे भोजन का उपयोग करने और उच्च वसा, चीनी और नमक खाद्य पदार्थों की खपत को सीमित करने के लिए एक स्पष्ट संदेश को घर-घर में अपनाएं और प्रसारित करें।
खाद्य व्यवसाय संचालकों को भी खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम के मानदंडों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया और उन्हें अधिनियम के आवश्यक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Adblock test (Why?)


कार्यक्रम आयोजित किया - अमर उजाला
Read More

कोरोना काल मे व्यवसाय में हुआ नुकसान: कोरोना काल मे व्यवसाय में हुआ नुकसान, परेशान होकर व्यवसायी ने जहर खाक... - दैनिक भास्कर

भागलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज का है मामला। - Dainik Bhaskar

कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज का है मामला।

भागलपुर में एक व्यवसायी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज स्थित कुंजलेन की है। मृतक कैलाश प्रसाद संथालिया के पुत्र रोहित संथालिया (30 साल) बताए गए हैं।

मृतक की पत्नी शिवानी संथालिया ने पुलिस के समक्ष बयान देते हुए कहा कि उनके पति रोहित कपड़ा व्यवसाई थे। कोरोना में बंदी होने के कारण धंधे में काफी नुकसान हो गया। इस वजह से उनका मानसिक संतुलन कुछ समय से खराब हो गया था। कुछ समय से वे काफी परेशान रहते थे।

कहा कि 28 नवंबर की रात 11 बजे जब बाजार से लौटे, तो उनके मुंह से दुर्गंध आ रही थी। पूछने पर कुछ जवाब नहीं दिया, लेकिन काफी बेचैन दिख रहे थे। मन सशंकित हो गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरारी नया टोला स्थित सीएनएम हॉस्पिटल ले गए। लेकिन गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमारी शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी। फिलहाल पुलिस पत्नी के बयान के बाद लाश के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कोरोना काल मे व्यवसाय में हुआ नुकसान: कोरोना काल मे व्यवसाय में हुआ नुकसान, परेशान होकर व्यवसायी ने जहर खाक... - दैनिक भास्कर
Read More

कपड़ा व्यवसाय की आड़ में हो रही थी गांजे की तस्करी, कैमूर पुलिस ने 16 किलो गांजा किया जब्त - दैनिक जागरण

गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कैमूर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में गुप्त सूचना पर रेड कर पुलिस ने 16 किलो गांजा जब्त किया है। बताया जाता है कि कपड़ा व्यवसाय की आड़ में ये लोग गांजा की तस्करी कर रहे थे।

कुदरा(कैमूर), संवाद सूत्र। जिले में गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए कैमूर पुलिस लगातार जाल बिछा रही है। इसी सिलसिले में जिले की पुलिस ने कपड़े के व्यवसाय की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है। जिला के कुदरा थाना के कानडीहरा गांव में पुलिस ने छापामारी कर अंतर प्रांतीय नेटवर्क से जुड़े एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके यहां से 16 किलो 129 ग्राम गांजा और एक लाख 50 हजार 270 रुपये नगद तथा गांजा को तौलने में इस्तेमाल होनेवाली इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन बरामद की गई है। शनिवार को देर शाम कुदरा थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, अंजलि राज और पुलिस बल के जवान शामिल थे। 

मोहनियां के एसडीपीओ फैज अहमद खां ने कुदरा थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में  बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी हुई।  पुलिस टीम संध्या गश्ती कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की कानडीहरा गांव में गांजा का धंधा हो रहा है। उसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव में छापामारी कर उपलब्धि हासिल की। 

आंध्र प्रदेश और उड़ीसा बॉर्डर के गांजा तस्करों से जुड़ा है तार

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर के तार आंध्र प्रदेश और उड़ीसा बॉर्डर के तस्करों से जुड़े हैं। गांजा तस्करी का अवैध कार्य वस्त्र व्यवसाय की आड़ में होता था। एसडीपीओ फैज अहमद खान ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा बताया गया है कि वे लोग चार-पांच सालों से गांजा का धंधा कर रहे थे। वे लोग कपड़ा बेचने का काम करते हैं और इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश व उड़ीसा के बार्डर तक जाते हैं। वे लोग यहां से कपड़ा ले जाकर वहां बेचते थे और वहां से गांजा लाकर यहां बेचते थे। इस धंधे में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं इसको लेकर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान पूरा होने के बाद उसके बारे में पर्दाफाश किया जाएगा। 

Edited By: Rahul Kumar

Adblock test (Why?)


कपड़ा व्यवसाय की आड़ में हो रही थी गांजे की तस्करी, कैमूर पुलिस ने 16 किलो गांजा किया जब्त - दैनिक जागरण
Read More

अंक ज्योतिष, 30 नवंबर 2021: 05 अंक वालों को नौकरी में मिलेगी सफलता, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology horoscope Ank jyotish rashifal 30 November 2021

30 नवंबर 2021 अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 01 अंक वालों को नेत्र सम्बन्धित रोग से हो सकती है परेशानी।
  • गुड़ का दान करें 05 अंक के जातक।
  • 09 अंक वाले जॉब में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे।

आज का अंकफल, 30 नवंबर 2021: आज 30 नवंबर 2021 है। 30 का संयुक्त अंक विज्ञान, ज्ञान,धर्म व आध्यात्मिक उत्कर्ष का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 03 गुरु तथा यहां गुरु का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। अंक 03 का स्वामी गुरु है। आज 30-11-2021 का भाग्यांक भी 01 रहेगा। अंक 01 का स्वामीग्रह सूर्य है। मंगल सूर्य व गुरु परम मित्र है। सूर्य व चन्द्रमा मित्र है। अंक 01 के मित्र अंक 09, 02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

30 नवंबर का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 01 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- नेत्र सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। तिल का दान करें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- इस अंक का स्वामीग्रह चन्द्रमा व भाग्यस्वामी सूर्य  हैं। व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 03 व 07 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today:  जन्मांक 03
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी सूर्य जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today:  जन्मांक 04
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 01 के प्रभाव से मीडिया व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में भाग्यांक स्वामी सूर्य व शुक्र से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today:  जन्मांक 05
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 01 व 03 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। गुड़ का दान करें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 06
शुभ अंक- 5
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 01 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 07
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- आज का अंक स्वामी गुरु, भाग्यस्वामी सूर्य व इस अंक का स्वामी केतु है। जॉब में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में दिनांक स्वामी गुरु थोड़ा संघर्ष दे सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 08
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन जॉब में सफलता का है। शनि व सूर्य बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। चने की दाल का दान करें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 09
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यस्वामी सूर्य व इस अंक का स्वामी मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। गुड़ का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 30 नवंबर 2021: 05 अंक वालों को नौकरी में मिलेगी सफलता, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, November 28, 2021

‘संजीवनी’ से कम नहीं बकरी का दूध, यहां शुरू होगी फार्मिंग - Patrika News

[unable to retrieve full-text content]

‘संजीवनी’ से कम नहीं बकरी का दूध, यहां शुरू होगी फार्मिंग  Patrika News
‘संजीवनी’ से कम नहीं बकरी का दूध, यहां शुरू होगी फार्मिंग - Patrika News
Read More

अंक ज्योतिष, 29 नवंबर 2021: 29 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल का प्रतीक, जानिए अपना शुभ अंक और अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology horoscope Ank jyotish rashifal 29 November 2021

29 नवंबर 2021 अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • कभी कभी बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता है 29 का संयुक्त अंक।
  • 29-11-2021 का भाग्यांक रहेगा 09।
  • अंक 09 के मित्र अंक हैं 01, 02 तथा 03।

आज का अंकफल, 29 नवंबर 2021: आज 29 नवम्बर 2021 है। 29 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक कर्म,धर्म व आध्यात्मिक योग का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 02 के जैसा कार्य करेगा। 02 का स्वामीग्रह चन्द्रमा है।

आज 29-11-2021 का भाग्यांक 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है। अंक 09 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 01
शुभ अंक: 02
जाँब व व्यवसाय- जाँब व व्यवसाय में अंक 01 व 03 की हेल्प से प्रगति होगी।09 नामांक का अधिकारी आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- मंगल उदर रोग से परेशानी दे सकता है।मसूर का दान करें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 02
शुभ अंक: 01
जाँब व व्यवसाय- जाँब में उन्नति रहेगी। नामांक 02 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today:  जन्मांक 03
शुभ अंक: 02
जाँब व व्यवसाय- इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्य स्वामी मंगल जाँब में नवीन पद का अवसर दे सकते हैं। मित्रों के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है।

Ank rashifal today:  जन्मांक 04
शुभ अंक: 08
जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 बैंकिंग व मैनेजमेंट फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 01 व 02 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today:  जन्मांक 05
शुभ अंक: 04
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 03 व 07 से लाभ मिलेगा। जाँब में नामांक 04 व09 के उच्चधिकारी के सपोर्ट से प्रोमोशन के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today:  जन्मांक 06
शुभ अंक: 08
जाँब व व्यवसाय- आज जाँब में उत्कर्ष का दिन है।व्यवसाय में भाग्यांक 09 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 07
शुभ अंक: 06
जाँब व व्यवसाय- जाँब में नामांक 01 व 08 के उच्चाधिकारी आपके सपोर्ट में हैं। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 08
शुभ अंक: 03
जाँब व व्यवसाय- जाँब में पद परिवर्तन की तरफ प्रयास का समय है। केतु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today:  जन्मांक 09
शुभ अंक: 02
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में केतु  व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 03 व 09 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मंगल से जुड़े द्रव्यों गुड़ व गेंहू का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 29 नवंबर 2021: 29 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल का प्रतीक, जानिए अपना शुभ अंक और अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Weekly Horoscope: इन 3 राशि वालों के लिए सफलता के मौके लेकर आ रहा अगला सप्‍ताह, जानें आपके लिए रहेगा कैसा - Zee News Hindi

नई दिल्‍ली: दिसंबर महीने का पहला हफ्ता कुछ राशि वाले जातकों के लिए जबरदस्‍त सफलता दिलाने वाला साबित होगा. वहीं कुछ लोगों को इस सप्‍ताह कई उलझनें उलझाकर रखेंगी. आइए एस्‍ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के बेटे एस्‍ट्रो फ्रेंड चिराग दारुवाला से जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक का समय कैसा रहेगा. 

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. समाज में प्रतिष्ठित लोगों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे तथा मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आप मांगलिक कार्य में भाग लेंगे, आपके स्वभाव में प्रसन्नता रहेगी. इस सप्ताह कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. कोर्ट-कचेहरी में जीत हासिल होगी.

वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा के साथ-साथ आर्थिक सुख की प्राप्त होगी. आप किसी भी कार्य को आसानी के साथ पूरा करेंगे. दाम्पत्य जीवन जीवन का सुख अच्छा बना रहेगा. जीवनसाथी एवं संतान का सुखद साथ मिलेगा.

मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि इस हफ्ते कार्य क्षेत्र या धार्मिक क्षेत्र से संबंधित यात्राएं होंगी. परोपकार के कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. अपनी बुद्धिमता और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण विरोधी वर्ग को खुश करने में कामयाब रहेंगे. माता के साथ अच्छा व्यवहार रखे अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में सफलता नहीं मिलेगी. उच्च पद पर विराजमान लोगों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे. परिवार का सुख मिलेगा, अपनी आदतों में बदलाव जरुरी है. आप अपनी प्रतिभा और वार्तालाप की निपुणता की वजह से दूसरों के बीच चर्चा का कारण बनेंगे.

सिंह (Leo): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह विदेश यात्रा लाभदायक होंगी. दूसरों के द्वारा आपको अच्छी मात्रा में धन की प्राप्ति होगी. आप धार्मिक प्रवृत्ति के होंगे तथा धार्मिक यात्राएं करने के अवसर प्राप्त होंगे. इस हप्ते व्यापार-व्यवसाय में सामान्य स्थिति बनी रहेगी. कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: धनवान बनने से रोकती हैं घर की ये चीजें, तुरंत दिखाएं बाहर का रास्‍ता

कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ की स्थिति बनी हुई है. आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी और भाग्य का अच्छा साथ प्राप्त होगा. दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता का माहौल देखने को मिलेगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह जीवन में छोटी-मोटी उलझनें आ सकती हैं जिन्हें आप समय रहते सुलझा लेंगे. घर-परिवार में रिश्तेदारों के आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में अच्छा धन-लाभ होगा. इस सप्ताह संतान की तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. धार्मिक कार्य की तरफ मन आकर्षित होगा. परिवार का अच्छा साथ मिलेगा, घर में प्रसन्नता का माहौल होगा. आपके अंदर नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा, जो कार्यों को पूरा करने के लिए बहुत आवश्यक और उपयोगी साबित होगा.

धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. आपको धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. आपको परिवार के सदस्यों से मिलने वाले प्रेम, आदर-सत्कार और सहयोग में बढ़ोतरी हासिल होगी. इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है.

मकर (Capricorn): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह परिवार का उत्तम साथ मिलेगा. व्यवसाय हो या नौकरी हो दोनों में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आपके धार्मिक स्वभाव में वृद्धि होगी. आपको भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी. व्यापार-व्यवसाय तरक्की करेगा. इस सप्ताह ईश्वर के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी.

कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह शत्रु वर्ग आपको परेशान करने का प्रयत्न करेंगे. आप अपने कार्य के प्रति सजग रहेंगे. काम-काज की व्यस्तता या मानसिक परेशानी के चलते रात को ठीक से नींद नहीं आएगी. दाम्पत्य जीवन का सुख सामान्य स्तर का बना रहेगा. नयी-नयी चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता रहेगी.

मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें. सरकारी क्षेत्र से आप वार्तालाप में निपुण होने के कारण दूसरों के साथ अच्छे संबंध बनाने में कामयाब होंगे. किसी नवीनतम कार्य की शुरूआत करने के लिए यह उचित समय है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Adblock test (Why?)


Weekly Horoscope: इन 3 राशि वालों के लिए सफलता के मौके लेकर आ रहा अगला सप्‍ताह, जानें आपके लिए रहेगा कैसा - Zee News Hindi
Read More

Saturday, November 27, 2021

ईश्वर राम ने डेयरी व्यवसाय में लिखी सफलता की नई कहानी - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 28 Nov 2021 12:54 AM (IST)

राजनांदगांव। वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर धुन के पक्के ग्राम मोहला निवासी ईश्वर राम यादव ने डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता की नई ईबारत लिखी है। उन्हें शासन की योजना से भरपूर मदद मिली। अब ईश्वर राम डेयरी व्यवसाय के सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी की।

अपनी कोशिशों से जिन्दगी बदलने की जिद के कारण मोहला विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम मोहला के ईश्वर राम यादव डेयरी व्यवसाय के सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हुए हैं। शासन की योजना से उन्हें भरपूर मदद मिली और धुन के पक्के श्री ईश्वर राम ने डेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता की नई ईबारत लिखी। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया और आज डेयरी व्यवसाय से उन्हें प्रतिमाह लगभग 83 हजार रुपये की आमदनी हो रही है।

छह लाख रुपये का बैंक से ऋण

शासन के सहयोग से पशुधन विकास विभाग द्वारा उन्हें डेयरी व्यवसाय खोलने के लिए एवं उन्नात नस्ल के पशुओं, खानपान, पशुरोग निवारण, पशु प्रजनन एवं चारा उत्पादन के संबंध में जानकारी दी गई। राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत उन्हें छह लाख रुपये का बैंक से ऋण मिला जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय बढ़ाया। उन्होंने पांच उन्नात नस्ल की गाय खरीदी एवं विभाग के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान द्वारा वर्तमान में 17 उन्नात नस्ल की गाय रखकर डेयरी व्यवसाय स्थापित किया है।

नेपियर घास लगाकर चारा उत्पादन किया

डेयरी चला रहे ईश्वर ने पशुदाना के खर्च को कम करने के लिए विभाग द्वारा प्राप्त हायब्रिड नेपियर घास लगाकर पर्याप्त मात्रा में चारा उत्पादन किया। उन्होंने विभाग के डॉक्टरों द्वारा स्थानीय स्तर पर मिलने वाले सहायता से आधुनिक उपायों को अपनाकर पशुपोषण के लिए कार्य किया तथा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया। श्री ईश्वर ने नेपियर के चारे की उपयोगिता बढ़ाने एवं चारे के वेस्टेज कम करने के लिए उन्हें विभाग द्वारा राष्ट्रीय लाईव स्टाक मिशन योजना अंतर्गत वितरित विद्युत चलित चॉफ कटर 60 हजार रुपये अनुदान राशि पर दिया गया, जिससे दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हुई। दाने की लागत को कम करने के लिए एवं पैरा की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए विभाग के सहयोग से उन्होंने पैरा यूरिया उपचार कर दूध उत्पादन का एक और वैज्ञानिक तकनीक अपनाया।

प्रतिदिन 80 लीटर दुग्ध उत्पादन कर रहे

बतााया गया कि ईश्वर राम पहले पारंपरिक तरीके से दुग्ध उत्पादन करते थे। इससे उनका परिवार नहीं पल पा रहा था। अब वे शान से जी रहे हैं। आज की स्थिति में ईश्वरराम यादव प्रतिदिन 80 लीटर दुग्ध उत्पादन कर 40 रुपये प्रति लीटर की दर से बाजारों में बिक्री कर रहे हैं। साथ ही साथ बचे हुए दूध का खोवा उत्पादन किया जा रहा है। जिसे बाजार में 400 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय रहे हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


ईश्वर राम ने डेयरी व्यवसाय में लिखी सफलता की नई कहानी - Nai Dunia
Read More

Friday, November 26, 2021

ग्रामीण क्षेत्र में दूध का उत्पादन सबसे बड़ा व्यवसाय बनकर उभरा : मंत्री - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, रांची : राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में दुग्ध व्यवसाय का भविष्य उज्जवल है। दूध का उत्पादन बढ़ने से पशुपालकों की आय बढ़ी है। कृषि मंत्री शुक्रवार को मेधा डेयरी के होटवार डेयरी प्लांट कैंपस में झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ एवं इंडियन डेयरी एसोसिएशन, ईस्ट जोन, झारखंड चैप्टर द्वारा आयोजित श्वेत क्रांति के जनक डा. वर्गीज कुरियन के जन्म शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

कृषि मंत्री ने डा. वर्गीज कुरियन के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने देश में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए श्वेत क्रांति का शुभारंभ किया था। उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि आज ग्रामीण क्षेत्र में दूध का उत्पादन सबसे बड़ा व्यवसाय एवं रोजगार का जरिया बनकर उभरा है। झारखंड राज्य दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि डा. वर्गीज कुरियन के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज भारत विश्व में नंबर-1 दूध उत्पादक देश है। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले प्रति व्यक्ति दूध का खपत 86 ग्राम था, जो अब बढ़कर 405 ग्राम हो गया है। वर्तमान में भारत 184 मिलियन मिट्रिक टन दूध का उत्पादन कर रहा है। हालांकि अभी हमारे यहां ब्रीड इंप्रूवमेंट का काम चल ही रहा है। एक गाय औसतन सात से आठ लीटर दूध देती है, जबकि विदेशों में 40 लीटर औसत है। बावजूद भारत अन्य देशों में दूध का निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में मेधा 1.5 लाख लीटर दूध एकत्र कर रही है। यह सब डा. वर्गीज की सोच का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिल्क फेडरेशन से राज्य के 40 हजार दूध उत्पादक जुड़े हैं। वहीं, होटवार, कोडरमा, लातेहार, देवघर एवं सारठा में पांच प्लांट 1.90 लाख लीटर प्रोसेसिग क्षमता के साथ चल रहे हैं। पलामू और साहिबगंज में दो नए प्लांट का निर्माण अंतिम चरण में है।

इससे पूर्व कृषि मंत्री ने प्लांट परिसर में डा. वर्गीज कुरियन की मूर्ति का अनावरण किया। समारोह में मेधा ब्रांड के अंतर्गत मिठाई की श्रेणी में नए उत्पाद मेधा स्पेशल को लांच किया गया। बताया गया कि मेधा स्पेशल मिठाई का स्वाद राबड़ी की तरह है। यह 80 ग्राम के कप में मेधा के हर रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। वहीं, मिल्क फेडरेशन से जुड़े 22 हजार किसानों के बीच 86 लाख रुपये बोनस का वितरण ऑनलाइन किया गया। साथ ही नौ दुग्ध सहकारिता समितियों को निबंधन पत्र सौपा गया। विगत सितंबर माह में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले 33 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


ग्रामीण क्षेत्र में दूध का उत्पादन सबसे बड़ा व्यवसाय बनकर उभरा : मंत्री - दैनिक जागरण
Read More

जरी-जरदोजी के व्यवसाय के लिए ऋण देगी सरकार - अमर उजाला

ख़बर सुनें

शाहजहांपुर। जरी जरदोजी कार्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित की है। शाहजहांपुर के लिए चयनित उत्पाद जरी जरदोजी को बढ़ावा देने के लिए जरी- जरदोजी कपड़ों के निर्माण, सेवा व व्यवसाय के लिए स्वयं रोजगार स्थापित करने को बैंको से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
विज्ञापन

योजनांतर्गत 25 लाख रुपये तक के ऋण पर 25 प्रतिशत, 50 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं 50 लाख से अधिक ऋण पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक प्रबंधक के मोबाइल नं. 9568318831 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। संवाद

Adblock test (Why?)


जरी-जरदोजी के व्यवसाय के लिए ऋण देगी सरकार - अमर उजाला
Read More

आत्मरक्षा और व्यवसाय की शिक्षा ले रहे 40 स्काउट्स - अमर उजाला

ख़बर सुनें

उधमपुर। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड ने दो दिवसीय प्रथम सोपान स्काउट कोर्स की शुरूआत की गई। इसका उद्घाटन मुख्यातिथि जम्मू-कश्मीर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य आयुक्त गजनफर अली ने किया।
विज्ञापन

स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 40 स्काउट्स को मुख्य रूप से व्यावसायिक शिक्षा, शिल्प, आत्म निर्भरता और स्वैच्छिकता में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि, वे किसी भी अप्रिय घटना या आपदा के दौरान अपनी मदद के साथ समाज की सेवा कर सकें। वहीं, मुख्यातिथि ने पाठ्यक्रम के आयोजन के तरीके के प्रति संतुष्टि व्यक्त की।
उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों से स्काउट्स को अधिकतम ज्ञान देने के लिए कहा। उन्होंने स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट की मांग को स्वीकार करते हुए संस्थान को सभी तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही उधमपुर में स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन के कामकाज पर पूर्ण संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में ब्रह्मऋषि बाबरा शांति विद्या पीठ, भारतीय विद्या मंदिर, केसी गुरुकुल पब्लिक स्कूल, अमरदीप हाई स्कूल और प्रशांत पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी स्वर्ण सिंह, उपाध्यक्ष रेणु शर्मा, जिला सचिव वीना शर्मा, जिला आयोजन आयुक्त विजय कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमर देव सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राकेश शर्मा, गाइड कप्तान दिव्यांगना दुबे, अनुराधा शर्मा, प्रियंका शर्मा, अनीत रैना, आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


आत्मरक्षा और व्यवसाय की शिक्षा ले रहे 40 स्काउट्स - अमर उजाला
Read More

सेमिनार में पत्थर व्यवसाय की चुनौतियों पर चर्चा - Patrika News

[unable to retrieve full-text content]

सेमिनार में पत्थर व्यवसाय की चुनौतियों पर चर्चा  Patrika News
सेमिनार में पत्थर व्यवसाय की चुनौतियों पर चर्चा - Patrika News
Read More

Thursday, November 25, 2021

Aries Horoscope Today,आज का मेष राशिफल, 26 नवंबर 2021: व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर... - TV9 Hindi

Aries Horoscope Today,आज का मेष राशिफल, 26 नवंबर 2021: व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखें

आज का मेष राशिफल

Aries Horoscope Today 26 November, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मेष राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 26 नवंबर का राशिफल.

Mesh Rashifal (मेष राशिफल), 26 नवंबर: अगर आप कुछ समय से स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे है या किसी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श कर लें. आपके कार्य में अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी. संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा.

कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से तनाव आ जाना आप की कार्य क्षमता को प्रभावित कर देता है. और कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी हाथ से निकल जाते हैं. इस बात का ध्यान रखें. साथ ही अपने भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखें.

व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है. ध्यान रखें कि सब के साथ संबंध उचित और दोस्ताना बने रहें. ज्यादा टोका टाकी की वजह से स्टाफ परेशानी महसूस कर सकता है.

लव फोकस- आप के कार्य में जीवन साथी की सलाह लेना लाभदायक रहेगा. इससे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी. साथ ही प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी.

सावधानियां- गले में दर्द और खांसी जुकाम जैसी स्थिति रह सकती हैं. लापरवाही बिल्कुल ना करें तुरंत उसका इलाज ले.

लकी कलर- पीला
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 3

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


Aries Horoscope Today,आज का मेष राशिफल, 26 नवंबर 2021: व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर... - TV9 Hindi
Read More

फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का लाभ लेकर चिरेश्वरी ने शुरू किया व्यवसाय - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, खूंटी : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सुदूरवर्ती गांव की महिलाओं और अन्य आमजनों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जेएसएलपीएस के माध्यम से हरिया-दारु बेच रही महिलाओं को आजीविका के वैकल्पिक साधनों से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में अपनी ऐसी ही फरियाद ले कर पहुंची चिरेश्वरी देवी को अर्जी दाखिल करने के सात दिनों के अंदर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत सहयोग राशि का लाभ दिया गया। लाभुक चिरेश्वरी देवी खूंटी सदर प्रखंड के अनिगड़ा गांव की रहने वाली हैं। आजीविका के श्रोत की कमी की वजह से मजबूरन दारु निर्माण का काम कर बाजार में बेचा करती थीं। पूंजी के अभाव में किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं कर पा रही थीं। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें त्वरित लाभ मिला। इसके बाद चिरेश्वरी ने खुद का साइकिल मरम्मती की दुकान खोल ली। चिरेश्वरी अपने पति के साथ मिलकर दुकान का संचालन कर रही हैं। फूलो झानो आशीर्वाद अभियान की मदद से उन्होंने मरम्मती करने के आवश्यक औजार खरीदे और सम्मानजनक आजीविका की शुरुआत की। चिरेश्वरी का कहना है कि अभी उन्होंने एक नई शुरुआत की है, दोनों मिल कर मेहनत कर के अपने व्यवसाय को और भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अभी शरुआत के दिनों में कमाई उतनी अच्छी तो नहीं है लेकिन आगे जाकर उनका एक होटल खोलने का सपना है। जिसे इमानदारी के साथ मेहनत कर साकार करेंगे। अब दोबारा हड़िया-दारु नहीं बेचूंगी। उन्होंने शिविर के माध्यम से फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के लाभ देने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


फूलो झानो आशीर्वाद अभियान का लाभ लेकर चिरेश्वरी ने शुरू किया व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

Wednesday, November 24, 2021

जीएसटी की दरों में वृद्धि होने से ईंट व्यवसाय प्रभावित - Hindustan हिंदी

फारबिसगंज। एक संवाददाता

केन्द्र सरकार द्वारा सत्र 2021—22 से जीएसटी काउंसिल की आयोजित बैठक में प्रस्तावित ईट भट्टों पर जीएसटी की दर में बढ़ोतरी एवं लाल ईंट को सरकारी योजनाओं में प्रयोग किये जाने के निर्णय का अररिया जिला ईंट निर्माता संघ ने विरोध करते हुए बुधवार को उक्त निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए वाणिज्य—कर आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा है। वाणिज्य—कर आयुक्त को सौपे गये ज्ञापन में ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष नौशाद आलम, उपाध्यक्ष प्रयाग प्रसाद गुप्ता, मो.अजहर उद्दीन, भीम अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि ने कहा कि सत्र 2021—22 से जीएसटी काउंसिल ने ईंट पर टैक्स की दर एक फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी एवं 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कहना है की बिहार के ईंट भट्ठा ही एक मात्र ऐसा उधोग बचा है,जिसमें लाखों अकुशल मजदूर कार्य करते है एवं इससे उनके पूरे परिवार का भरण पोषण होता है । टैक्स की दर बढ़ने से लाल ईंट की दर में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप निम्म मध्यम वर्ग अपने लिए पक्के मकान का निर्माण नहीं कर पायेंगे। साथ ही लाल ईंट उद्योग कोरोना एवं आर्थिक मंदी के कारण बुरी तरह से पूर्व से ही प्रभावित हो रखा है। ऐसे में प्रत्येक वर्ष लाल ईंट भट्टों की संख्या दिनोंदिन कम होती जा रही है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जीएसटी की दरों में वृद्धि नहीं की जाये एवं इसे पूर्व की भांति ही रहने दिया जाये। साथ ही साथ सरकारी योजनाओं में भी लाल ईंट का प्रयोग पर लगा प्रतिबंध को हटाया जाये। ताकि ईंट निर्माता व्यवसाय वर्ग पूर्व की भांति अपना व्यवसाय कर सकें। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष के अलावे भीम अग्रवाल,अजय अग्रवाल आदि शामिल है।

Adblock test (Why?)


जीएसटी की दरों में वृद्धि होने से ईंट व्यवसाय प्रभावित - Hindustan हिंदी
Read More

व्यवसाय के विकास को मजबूत ढांचा जरूरी - Divya Himachal

मोहाली, 24 नवंबर (निसं)

ग्रोथरेटर लुधियाना की सफलता के बाद पंजाब सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ साझेदारी में और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) मोहाली जिले के सहयोग से छह महीने का व्यवसाय विकास कार्यक्रम ग्लोबल अलायंस फार मास एंटरप्रेन्योरशिप (गेम) कार्यक्रम के विस्तार की योजना बनाई गई है। इस आशय की बैठक डीसी कार्यालय मोहाली में प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य तेजवीर सिंह एवं उपायुक्त मोहाली ईशा कालिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारी एवं स्थानीय उद्योग संघों के सदस्य उपस्थित रहे। पद्मसुधा चंद्रशेखर उपाध्यक्ष, गेम, पकार सिंह आहूजा अध्यक्ष सीआईसीयू और सचित जैन एमडीए वर्डमैन स्पेशल स्टील्स बैठक में उपस्थित रहे। उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम उभरते उद्यमियों के लिए पंजाब में उद्यमिता विकास के लिए एक संपन्न विकास पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से अपने व्यवसायों को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसके लिए एमएसएमई को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन प्रदान करके मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका हमारा लक्ष्य उद्यमियों को अपने व्यवसाय को विकसित करने के लिए सशक्त बनाना है। ईशा कालिया उपायुक्त मोहाली ने कहा कि मोहाली में व्यवसाय विकास और विकास की बहुत संभावनाएं हैं, जिसके लिए स्थानीय व्यवसायों के विकास के लिए एक मजबूत क्षमता निर्माण ढांचे की आवश्यकता है। स्थानीय रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और पूंजी निर्माण। एमएसएमई एक भूमिका निभाते हैं इन उद्यमियों और उनके उद्योगों के विकास में सहायता करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका। मोहाली का जिला प्रशासन इन उद्यमियों और उनके उद्योगों को विकसित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय के विकास को मजबूत ढांचा जरूरी - Divya Himachal
Read More

सिलाई मशीन से व्यवसाय शुरू करवाने के नाम पर ठगी - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 24 Nov 2021 07:47 PM (IST)

खंडवा। सिलाई मशीन देकर व्यवसाय कराने के नाम से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने उनके साथ ठगी करने वाले हरदा के दो लोगों की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस द्वारा मामला जांच में लिया गया।

बुधवार को कोतवाली थाने में कंपनी के दो व्यक्तियों की शिकायत लेकर एक युवती पहुंची। युवती ने बताया कि उसने अपने मामा अनिल पटेल के नाम से 66 हजार 500 रुपये की मशीन कंपनी से ली थी। उसने कंपनी के रघुवीर प्रजापति और कामेश प्रजापति निवासी हरदा को यह रुपए दिए थे। उन्होने कहा था कि मशीन देने के साथ ही सिलाई के लिए कच्चा माल देकर उनसे तैयार माल भी खरीदेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों ने उसे जो मशीन दी थी। वह पुरानी थी जो बार.बार खराब हो रही थी। मशीन बदलने के लिए उमेश प्रजापति को फोन किया था लेकिन उन्होने मना कर दिया। इसके बाद जब इंदौर स्थित कंपनी के कार्यालय में संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि यह मशीन उनके पास रजिस्टर नहीं है। इसके बाद यहां से वापस आकर जब बजरंग चौक में कंपनी के कार्यालय गए तो यहां ताला लगा हुआ था। इसी तरह से दिव्यांग युवक वसीम खान के साथ भी धोखाधड़ी की गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं।

फेसबुक पर दोस्ती कर युवती को किया ब्लैकमेल

खंडवा। इंटरनेट मीडिया पर युवती को धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपित अज्ञात युवक ने युवती को अश्लिल विडियो भेजा। इसके बाद फोन लगाकर 25 हजार रुपयों की मांग की। मोघट थाने में सिंधी कालोनी मे रहने वाली 29 साल की युवती ने अज्ञात युवक की शिकायत की। युवती का कहना है कि 21 नवंबर को दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात युवक ने इंटरनेट मीडिया पर बनी उसकी आईडी पर मैसेज किया। इसके बाद उसने उसे एक अश्लिल विडियो भेजा। वीडियो भेजने के कुछ देर बाद उसके मोबाइल नंबर पर युवक ने फोन किया। युवक ने कहा कि उसे धमकाते हुए 25 हजार रुपये मांगे। मामले की जांच कर रहे मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात युवक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। युवक के बारे में पता लगा रहे है। इसके लिए सायबर सेल की मदद ली है।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


सिलाई मशीन से व्यवसाय शुरू करवाने के नाम पर ठगी - Nai Dunia
Read More

नि:संकोच : विशुद्ध व्यवसाय समाजसेवा कैसे? - Chetnamanch

यह न्यूज पोर्टल  ( www.chetnamanch.com)दैनिक चेतना मंच समाचार पत्र का डिजिटल प्लेटफार्म है। चेतना मंच भारत की राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर)  के नोएडा (Noida) नगर से प्रकाशित होता है। यह समाचार-पत्र पिछले 23 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है। एक छोटे से प्रयास से शुरू हुए चेतना मंच (Chetna Manch) की पाठक संख्या अब लाखों में पहुंच चुकी है। इस समाचार-पत्र समूह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि चेतना मंच समाचार पत्र (Chetna Manch News Paper) व चेतना मंच (Chetnamanch.com) दोनों ही किसी सरकार, किसी राजनीतिक दल अथवा किसी औद्योगिक घराने के सहयोग से नहीं चलता है। इस समूह के सभी प्रकाशनों का संचालन पाठकों के सहयोग से होता है। हमें अपने पाठकों की शक्ति पर पूरा भरोसा है और यह विश्वास भी है कि आप सभी पाठकों का सहयोग, प्यार एवं आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहेगा। इस समाचार समूह के संपादक देश के प्रसिद्ध पत्रकार आर.पी. रघुवंशी हैं। श्री रघुवंशी जी को पत्रकारिता का 35 वर्षों का अनुभव है। उनका सीधा सिद्धांत है कि बिना डरे बिना झुके व बिना किसी समझौते के सच्ची और अच्छी खबरें तथा पूरे रिसर्च के साथ जुटाई गई ज्ञानवर्धन सामग्री पाठकों तक पहुंचनी चाहिए।
चेतना मंच पत्रकारिता के आदर्शों को कायम रखने के लिए सत्ता तंत्र, माफिया व पूंजीवादी ताकतों से हमेशा लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा।

Adblock test (Why?)


नि:संकोच : विशुद्ध व्यवसाय समाजसेवा कैसे? - Chetnamanch
Read More

Tuesday, November 23, 2021

नीली क्रांति का परिचायक मछली उत्पादन व्यवसाय किसानों को कर रहा मालामाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रेवाड़ी। रेवाड़ी में नीली क्रांति का परिचय मत्स्य पालन व्यवसाय किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मत्स्य पालन विभाग जिले में मछली पालन व्यवसाय से जुड़े मत्स्य किसानों को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान कर उनके आर्थिक विकास के लिए प्रयासरत है। रेवाड़ी में मत्स्य पालन व्यवसाय मत्स्य किसानों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा। रेवाड़ी जिला में अनेक मत्स्य पालक किसान इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
विज्ञापन

विभाग की ओर से मछली पालकों को मछली पालन का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रशिक्षण भत्ता भी प्रदान दिया जाता है। इसके अलावा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य कृषकों को नोटिफाइड वाटर पर 25 प्रतिशत अनुदान, पंचायती तालाबों के पट्टा राशि पर 50 प्रतिशत अनुदान, खाद-खुराक लागत पर प्रति हेक्टेयर 1.50 लाख पर 60 प्रतिशत अनुदान और 15 हजार के जाल की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मत्स्य कृषकों को डीप बोरवेल पर 2 लाख लागत का 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को व सोलो ट्यूबनिल पर 50 हजार लागत पर 60 प्रतिशत व 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
इसके अलावा एरियेटर पर 30 हजार लागत पर 60 प्रतिशत व 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। मत्स्य पालन के लिए विभाग द्वारा ग्रो आउट पोंड पर 11 लाख लागत पर व रिपेयरिंग पोंड के लिए अनुमानित लागत सात लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि सामान्य व ओबीसी प्रार्थियों के लिए एआरटीआई हिसार में ट्रेनिंग उपलब्ध है जहां 10 दिनों की ट्रेनिंग पर 11 सौ रुपये प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जाता है।

Adblock test (Why?)


नीली क्रांति का परिचायक मछली उत्पादन व्यवसाय किसानों को कर रहा मालामाल - अमर उजाला
Read More

रेलवे को स्थानीय व्यवसाय से जोड़ें: डीसीसीएम - Hindustan हिंदी

Adblock test (Why?)


रेलवे को स्थानीय व्यवसाय से जोड़ें: डीसीसीएम - Hindustan हिंदी
Read More

व्यवसाय में महिला कारोबारियों के बढ़ते रुझान के लिए हेल्प डेस्क शुरू - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : वाणिज्य कर विभाग ने महिलाओं के व्यवसाय में बढ़ते रुझान को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क शुरू की है। यहां से महिलाओं को जीएसटी के बदलते स्वरूप के साथ ही व्यवसाय संचालन, पंजीयन और रिटर्न प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है।

वाणिज्य कर विभाग में महिलाओं के नाम से रेडीमेड गारमेंट, कास्मेटिक गुड्स, सैलून, ब्यूटी पार्लर, कंसल्टेंसी से संबंधित व्यापार पंजीकृत हैं। पंजीकृत व्यवसाय अधिकांश उनके परिवार के पुरुष ही संचालित कर रहे हैं। ऐसे में महिलाओं में व्यवसाय संचालन में जागरूकता और वाणिज्य कर से संबंधित तमाम प्रक्रिया समझाने को महिला हेल्प डेस्क शुरू है। वाणिज्य कर अधिकारियों के मुताबिक पंजीकृत महिलाओं के नाम पर व्यापार चल रहे हैं। उनमें से अधिकांश व्यवसायों का संचालन उनके परिवारों द्वारा किया जा रहा है। विभाग अब महिलाओं को व्यवसाय चलाने में सक्षम बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है, ताकि वह कारोबार स्वयं संचालित कर सकें।

हेल्प डेस्क पर महिला कर्मचारी : वाणिज्य कर विभाग में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के लिए विभागीय महिला अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, ताकि महिला कारोबारी निस्संकोच व्यापार संचालन में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए बात कर सकें। महिला कर्मियों को भी इसके लिए विशेष हिदायत दी गईं हैं। वर्जन.. विभाग में महिला हेल्प डेस्क बनाने का उद्देश्य महिलाओं को व्यापार संचालन के लिए प्रोत्साहित करना है। अनेक ऐसी महिलाएं हैं, जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्हें जानकारी नहीं है। वाणिज्य कर विभाग हेल्प डेस्क से महिलाओं की मदद करेगा।

-विजय कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त ग्रेड प्रथम, वाणिज्य कर।

Edited By Jagran

गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे

डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!

Adblock test (Why?)


व्यवसाय में महिला कारोबारियों के बढ़ते रुझान के लिए हेल्प डेस्क शुरू - दैनिक जागरण
Read More

मुर्गियों में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं, मुर्गीपालन व्यवसाय सुरक्षित | bIRD fLU#AGRICULTURE DEPARTMENT# poultry business - Patrika News

राज्य में कुरजां और कौओं की एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से मौत होने के मध्य मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है और मुर्गीपालन व्यवसाय पूरी तरह सुरक्षित है। पशुपालन विभाग ने एहतिहात बरतते हुए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन कर राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

राज्य में कुरजां और कौओं की एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से मौत

पशुपालन विभाग ने किया रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन
राज्य स्तर पर स्थापित किया कंट्रोल रूम
जयपुर। राज्य में कुरजां और कौओं की एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से मौत होने के मध्य मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं हुई है और मुर्गीपालन व्यवसाय पूरी तरह सुरक्षित है। पशुपालन विभाग ने एहतिहात बरतते हुए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन कर राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
आसपास के क्षेत्रों में करवाई फोगिंग
पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ.आरूषि मलिक ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में जोधपुर, पाली और जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों सहित कौओं की मौत हुई है। जोधपुर जिले में प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार एवियन इन्फ्लूएंजा से होना पाया गया था। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों मे फोगिंग करवाई गई है और नजदीकी विभागीय संस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से चिकित्सा दल तैनात किए जा चुके हैं, जिनके द्वारा बीमार पक्षियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में सोमवार को पांच कौओं और एक.एक मैना, रूफस ट्रिपी सहित 7 पक्षियों की मौत हुई है। सांभर क्षेत्र में मृत पाए गए कौओं के 4 नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भिजवाए गए थे। वहां से आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 3 कौओं में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस होना पाया गया है।
जिला कलेक्टरों को लिखा पत्र
डॉ. मलिक ने बताया कि प्रभावी मॉनिटरिंग और तुरन्त कार्यवाही के लिए सभी जिलों में रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने मुर्गीपालकों से अपील करते हुए कहा कि वे पक्षियों के बाड़े की साफसफाई रखें और अपने घरों की छतों या आसपास मृत पक्षी दिखाई देने पर तुरन्त विभाग को सूचित कराएं।

Adblock test (Why?)


मुर्गियों में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नहीं, मुर्गीपालन व्यवसाय सुरक्षित | bIRD fLU#AGRICULTURE DEPARTMENT# poultry business - Patrika News
Read More

Monday, November 22, 2021

सीतापुर: व्यवसाय के लिए आवेदन करें: उपायुक्त - Hindustan हिंदी

सीतापुर। उद्योग के लिए तीस नवम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता का कहना है कि यदि किसी को आवेदन में समस्या आ रही है तो कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है। उद्योग क्षेत्र में परियोजना 25 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेवा क्षेत्र के लिए दस लाख का अवसर है। ओडीओपी योजना के तहत भी लाभ लिया जा सकता है।

Adblock test (Why?)


सीतापुर: व्यवसाय के लिए आवेदन करें: उपायुक्त - Hindustan हिंदी
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...