Rechercher dans ce blog

Thursday, June 30, 2022

योजना: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, 142 लोगों ने अलग-अलग व्यवसाय करने के लिए किया मेले में आवेदन - Dainik Bhaskar

बवानीखेड़ा15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मेले के दौरान कुल 142 लोगोंं ने अलग-अलग व्यवसाय अपनाने के लिए आवेदन किए

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को कस्बा बवानीखेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला लगाया। एसडीएम संदीप कुमार अग्रवाल ने मेले का निरीक्षण किया और मेले में पहुंचे लोगों के आवेदन हेतू जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद और अति गरीब व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। मेले के दौरान कुल 142 लोगोंं ने अलग-अलग व्यवसाय अपनाने के लिए आवेदन किए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिंहित व्यक्तियों की आमदनी को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अंत्योदय उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। एसडीएम एवं मेले के नोडल अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने मेले में प्रत्येक स्टॉल पर गए और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आवेदन के लिए पहुंचे लोगों से व्यवसाय के बारे में जानकारी भी ली कि वे क्या रोजगार करना चाहते हैं। इस दौरान जोनल अधिकारी एवं मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, नपा सचिव सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


योजना: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, 142 लोगों ने अलग-अलग व्यवसाय करने के लिए किया मेले में आवेदन - Dainik Bhaskar
Read More

रामपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यवसाय को आगे बढ़ा रहा अग्रवाल परिवार.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Thu, 30 Jun 2022 11:04 PM (IST)Updated Date: Thu, 30 Jun 2022 11:04 PM (IST)

रामपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यवसाय को आगे बढ़ा रहा अग्रवाल परिवार

जेएनएन, अमरोहा। सम्मानित माने जाने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यवसाय को शहर का अग्रवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है। परिवार के चार सदस्य इसी व्यवसाय से जुड़े हैं। यह परिवार है वीआइपी कालोनी निवासी राजकुमार अग्रवाल का। वह शहर के वरिष्ठ सीए हैं। वह 71 वर्ष की आयु में भी जवान की तरह काम कर रहे हैं। इस व्यवसाय को करते हुए उन्हें 47 साल हो चुके हैं। वह सीए की प्रैक्टिस करने वाले शहर के पहले सीए हैं। वह इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आइसीएआइ) मुरादाबाद के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। इसके अलावा टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह कहते हैं कि यह व्यवसाय देश में सबसे सम्मानित और महान व्यवसाय में से एक माना जाता है। सीए हमारे देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीए को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है। उन्हें हर वर्ष आइसीएआइ मुरादाबाद की ओर से निमंत्रण मिलता है, जिसमें वह शामिल होते हैं। वह बताते हैं कि उनके दोनों बेटे अंकुर अग्रवाल और अंकित अग्रवाल भी सीए हैं। अंकुर वर्ष 2006 से प्रैक्टिस कर रहे हैं, जबकि अंकित भी 10 वर्ष से सीए की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनकी बहू अनुश्री पत्नी अंकुर अग्रवाल भी सीए है। इसके अलावा जिला पंचायत रोड पर रहने वाले उनके छोटे भाई योगेश अग्रवाल और इंदिरा कालोनी निवासी भतीजा शिवम अग्रवाल भी सीए है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


रामपुर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यवसाय को आगे बढ़ा रहा अग्रवाल परिवार.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

अंक ज्योतिष, 01 जुलाई 2022: अच्छी सेहत के लिए सुंदरकांड का पाठ करें 04 अंक वाले, पढ़ें अपना अंकफल - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal 01 July 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • 01 अंक के लोगों को स्किन रोग से परेशानी हो सकती है।
  • सुंदरकांड का पाठ करें 04 अंक के जातक।
  • जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें अंकफल।

आज का अंकफल, 01 जुलाई 2022: आज 01 जुलाई 2022 है। 01 का अंक बहुत ही शुभ है।यह पिता,आत्मा, वैभव ,शिक्षा, ज्ञान व प्रसिद्धि का कारक है। 01 का स्वामी सूर्य है।01-07-2022 का भाग्यांक 05 रहेगा। भाग्यअंक 05 का स्वामी ग्रह बुध है।  सूर्य गुरु व चन्द्रमा के परम मित्र हैं।अंक 05 के मित्र अंक 04,06 तथा 08 हैं। भाग्यांक 05 का स्वामी बुध वाणी,बुद्धि, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें आपके लिए कैसा रहेगा महीने का पहला दिन, पढ़ें राशिफल

पढ़ें अपना 01 जुलाई 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 03 
जॉब व व्यवसाय- इस अंक व आज का अंक स्वामी सूर्य है। सूर्य व बुध का बुधादित्य नामक राजयोग का सपोर्ट है।जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 05 का स्वामी बुध आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- स्किन रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व चन्द्रमा मित्र हैं।जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक-08
जॉब व व्यवसाय-  आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर
लाभ होने का संकेत है।जॉब में अंक 05 व 07 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में सुधार के लिए सुंदरकांड का पाठ करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में भाग्यांक05 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक01 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज बिजनेस में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 05 के स्वामी बुध व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- स्नोफीलिया के मरीज सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: जुलाई से लग जाएगा सावन, देखें कब हैं देवशयनी एकादशी, हरियाली तीज, प्रदोष, शिवरात्रि के व्रत

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 06  
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में केतु व बुध सफलता  दे सकता है। जॉब में पद परिवर्तन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय-आज का भाग्य स्वामी बुध है। इस अंक का स्वामी शनि है।व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। गुरु व आज के अंक स्वामी सूर्य कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय को बुध,मंगल व सूर्य नई दिशा देंगे। जॉब में आज के अंक स्वामी सूर्य व भाग्य स्वामी बुध तथा इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य- मंगल उदर  विकार की सम्भावना दे सकता है। गुड़ का दान करें। 

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 01 जुलाई 2022: अच्छी सेहत के लिए सुंदरकांड का पाठ करें 04 अंक वाले, पढ़ें अपना अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Wednesday, June 29, 2022

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने ली रोजगारपरक व्यवसाय की जानकारी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Wed, 29 Jun 2022 07:37 PM (IST)Updated Date: Wed, 29 Jun 2022 07:37 PM (IST)

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बुधवार को कस्बा बवानीखेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला आयोजित किया गया। एसडीएम संदीप कुमार अग्रवाल ने मेले का निरीक्षण किया और मेले में पहुंचे लोगों के आवेदन हेतू जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद और अति गरीब व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। मेले के दौरान कुल 142 लोगों ने अलग-अलग व्यवसाय अपनाने के लिए आवेदन किए।

एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अंत्योदय उत्थान योजना सरकार की महत्वांकाक्षी योजना है, जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इसलिए विभाग अपने से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को जरूर पहुंचाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में आवेदन के दौरान किसी भी व्यक्ति के सामने किसी प्रकार की दिक्कत न आए। एसडीएम एवं मेले के नोडल अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने मेले में प्रत्येक स्टॉल पर गए और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने आवेदन के लिए पहुंचे लोगों से व्यवसाय के बारे में जानकारी भी ली कि वे क्या रोजगार करना चाहते हैं। मेले में हरियाणा रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड आदि विभागों ने स्टाल लगाई। इस दौरान जोनल अधिकारी एवं मंडल भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, नपा सचिव सुनील कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में लोगों ने ली रोजगारपरक व्यवसाय की जानकारी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने लाइटिंग व्यवसाय का किया एकीकरण, राजेश नाइक को सौंपी कमान - Navbharat Times

अंक ज्योतिष, 30 जून 2022: 06 अंक वालों को रखना होगा सेहत का ख्याल, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal 30 June 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • 03 अंक के जातकों को कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
  • 07 अंक वालें व्यवसाय में किसी नए कार्य को लेकर प्रसन्न रह सकते हैं।
  • जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें अंकफल।

आज का अंकफल, 30 जून 2022: आज 30 जून 2022 है। अंक 03 का स्वामी गुरु है। आज30-06-2022 का भाग्यांक 06 रहेगा। अंक 06 का स्वामी ग्रह शुक्र है। गुरु, चन्द्रमा व मंगल का परम मित्र है। अंक 03 के मित्र अंक 02,01 तथा 09 हैं। भाग्यांक 06 का स्वामी शुक्र वित्त, बैंकिंग,वाणी, धन,बल व समृद्धि का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें गुरुवार का शुभ और अशुभ मुहूर्त, पढ़ें पंचांग

पढ़ें अपना 30 जून 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में उन्नति होगी।सूर्य व गुरु मित्र हैं। नामांक 06 व जन्मांक 07 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- हेल्थ से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में अपने परफार्मेंस को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 04 तथा 08 का उच्चाधिकारी जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- अंक 06 के स्वामीग्रह शुक्र व गुरु का सपोर्ट जॉब के लिए प्रगति का है। बिजनेस में उन्नति के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज बिजनेस में प्रगति का संकेत है। अंक 06 का स्वामी शुक्र जॉब में सफलता देगा।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 04 व 08 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में अंक 05 व 09 के नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रोग्रेस है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में नवीन उत्तरदायित्व आरंभ करें। भाग्यांक 06 के स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- शुगर व बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अंक 03 व 07 की सहायता से प्रमोशन का चांस बन सकता है। व्यवसाय में किसी नए कार्य को लेकर प्रसन्न रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में लीवर के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी शुक्र है। इस अंक का स्वामी शनि है। कोई नया बिजनेस  प्रस्ताव मिल सकता है। शनि व गुरु जॉब में परिवर्तन की स्थितियां दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख के लिये तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- शुक्र व मंगल जॉब को नई दिशा देंगे। व्यवसाय में गुरु लाभ दे सकते हैं। 
स्वास्थ्य- मंगल व शुक्र उदर विकार दे सकते  हैं।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 30 जून 2022: 06 अंक वालों को रखना होगा सेहत का ख्याल, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Tuesday, June 28, 2022

सेक्स वर्करों का कार्य भी एक व्यवसाय, मर्यादा के साथ ही जीने का अधिकार.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Tue, 28 Jun 2022 07:42 PM (IST)Updated Date: Tue, 28 Jun 2022 07:42 PM (IST)

संवाद सहयोगी, लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, परिधि भारती एवं जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को सेक्स वर्करों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके जायसवाल ने की। कार्यशाला में बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सेक्स वर्कर के कार्य को एक व्यवसाय के रूप में माना गया है। इन्हें भी आम नागरिक की तरह पूरी मर्यादा के साथ जीने का अधिकार है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे तृतीय श्रीराम झा ने कहा कि सेक्स वर्कर को यदि कोई समस्या आती है तो उसके निपटारे के लिए वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुलिस पदाधिकारी या जिला प्रशासन से बेहिचक संपर्क करें। न्यायाधीश आबकारी ओम प्रकाश ने विस्तार से यौन कर्मियों को परिभाषित करते हुए कहा कि यौन कर्मियों के अंतर्गत सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि समाज के तीनों जेंडर कार्यशील हो सकते है। उनके प्रति समाज, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अति संवेदनशील होना होगा। एसडीओ संजय कुमार ने उपस्थित यौन कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सुविधाएं एवं सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। डीएम संजय कुमार सिंह ने सेक्स वर्कर के लिए राज्य स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कई सुझाव भी दिए। एसपी पंकज कुमार, बिहार एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डा. एनके, सीएस डा. देवेंद्र कुमार चौधरी, डीपीएम एचआइवी नियंत्रण इकाई अरविद कुमार राय, परिधि भारती के कार्यपालक निदेशक इंजीनियर कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सेक्स वर्करों का कार्य भी एक व्यवसाय, मर्यादा के साथ ही जीने का अधिकार.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

रांची: आदिवासी समुदाय को व्यवसाय में नहीं मिल रहा सहयोग: डॉ. बासबी किड़ो - Lagatar Hindi

Ranchi: नेशनल एससी-एसटी हब, भारत सरकार का एमएसएमई मंत्रालय और ट्राईबल इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से जेसिया भवन रांची में वर्ल्ड एमएसएमई डे 2022 का आयोजन किया गया. वर्ल्ड एमएसएमई डे के मौके पर उद्यमियों को संबोधित करते हुए टिक्की के ईस्टर्न जोन के कन्वेनर डॉ. बासबी किड़ो ने कहा कि आदिवासी समुदाय का व्यवसाय के क्षेत्र में आना अच्छा संकेत है. लेकिन परंपरागत व्यवसाय के अलावा ग्रामीण इनोवेशन पर ध्यान दिया जाना चाहिए. जो जिस क्षेत्र से आते हैं वे उसी क्षेत्र के संसाधन का उपयोग कर व्यवसाय को अपनाएं. वनोत्पाद का बेहतर प्रयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवक युवतियां तेजी से व्यापार की तरफ आकर्षित हुए हैं. हालांकि सरकार और निजी क्षेत्र के बड़े उपक्रमों से जो सहयोग मिलना चाहिए था उनको नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, जानें पूरा मामला

आदिवासियों के लिए सरकारी योजना अधर में- डॉ. बासबी किड़ो

डॉ. बासबी किड़ो ने आज भी आदिवासी उद्यमिता एक चुनौती बनी हुई है. आदिवासियों को उद्योग व्यापार से जोड़ने की सरकारी योजना अधर में है. वहीं निजी क्षेत्र के बड़े उपक्रम भी आदिवासी उद्यमिता पर गंभीर नहीं है. उन्होंने एमएसएमई योजनाओं पर कहा कि भले ही एमएसएमई मंत्रालय का गठन एमएसएमई यूनिटों के विकास एवं सुरक्षा के लिए बनाई गई हो लेकिन आज छोटे-छोटे उद्यम, बड़े उपक्रमों के हाथों शोषित हैं.

लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

बड़ी कंपनियां छोटे व्यवसाय को कर रही खत्म: डॉ. बासबी किड़ो

डॉ. बासबी किड़ो ने कहा कि आज सरकारी उपक्रम हो या बड़े निजी उपक्रम दोनों ही सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों का शोषण कर रहे हैं. एमएसएमई यूनिट बड़े उपक्रमों के सहयोगी होते हैं. बड़े उपक्रमों को और बड़ा बनाने में छोटे-छोटे उद्यमियों का विशेष योगदान रहता है. लेकिन आज बड़ी कंपनियां इन छोटे-छोटे उद्यमों को खत्म कर मुनाफा कमा रही है. आने वाले दिनों में एमएसएमई अनुषांगी यूनिटों के लिए खतरे की घंटी है. वहीं इससे बड़ी कंपनियां भी प्रभावित होंगी. एक तरफ सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बड़े उपक्रम एमएसएमई प्रावधानों का पालन नहीं करती है. हालांकि उक्त प्रावधानों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल जरूर करती है.

इसे भी पढ़ें-गढ़वा: रिश्ता शर्मसार, पैसे के लिए नानी ने नवजात को बेचा

आदिवासी होते हैं सीधे-साधे- डॉ. बासबी किड़ो

उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी मूलत: सीधे-साधे होते हैं. दूसरे राज्यों से आए हुए ठेकेदारों को यहां के स्थानीय लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत उत्पन्न नहीं की जाती है. सभी राज्यों से लोग यहां आकर अपना-अपना रोजगार, व्यवसाय कर रहे हैं. बड़े-बड़े उद्योग धंधे स्थापित कर रहे हैं. लेकिन यहां के स्थानीय आदिवासी आज भी उपेक्षित हैं. बड़ी कंपनियां आदिवासी विकास के नाम पर बड़े-बड़े पुरस्कार ले रही हैं जो सिर्फ दिखावा मात्र है.

राज्य सरकार एमएसएमई बोर्ड का करे गठन

ट्राइबल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ग्रामीण व्यवसाय के विकास के लिए विशेष प्रावधान किया जाए. राज्य एमएसएमई बोर्ड का गठन किया जाए ताकि एमएसएमई वेंडरों का अस्तित्व बना रहे. साथ ही ग्रामीण रोजगार पर विशेष ध्यान देने के लिए सरकार से आग्रह किया गया.

मुर्गी-बकरी से ऊपर उठे सरकार- डॉ. बासबी किड़ो

डॉ. बासबी किड़ो ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुर्गी-बकरी से ऊपर उठकर काम करें. आदिवासी केवल मुर्गी-बकरी पालने के लिए नहीं है. आज का युवा पढ़े-लिखे होने के साथ-साथ क्रिएटिव भी है. उनको मौका दिया जाना चाहिए.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी उरांव, अनीमा बा, अनीता हेंब्रम, मैंग्रेटर डुंगडुंग, मौसमी भांगरा, नेशनल एससी-एसटी हब के राज्य प्रमुख विनोद कुमार, प्रबंधक कपिल राहुल कुमार के अलावा काफी संख्या में आदिवासी महिला उद्यमियों ने भाग लिया.

आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।

Adblock test (Why?)


रांची: आदिवासी समुदाय को व्यवसाय में नहीं मिल रहा सहयोग: डॉ. बासबी किड़ो - Lagatar Hindi
Read More

Monday, June 27, 2022

दुधारू पशुओं की डेयरी का व्यवसाय करने वाले किसानों को मिलेगा 50 लाख का लोन.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Mon, 27 Jun 2022 06:53 PM (IST)Updated Date: Mon, 27 Jun 2022 06:53 PM (IST)

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले में श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सु²ढ़ करने के लिए दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करवाई जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, हिसार : पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले में श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सु²ढ़ करने के लिए दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करवाई जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीओ डा रविद्र कुमार कौशिक ने बताया कि विभाग द्वारा 50 दुधारू भैंसों की हाई टेक डेयरी स्थापित करवाई जाती है। पशुपालक को डेयरी स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये का ऋण दो किस्तों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। 25 प्रतिशत मार्जिन मनी पशुपालक को स्वयं वहन करनी होती है। विभाग द्वारा पशुपालकों के बैंक ऋण के ब्याज का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 20 भैंसों की हाईटेक डेयरी के लिए 20 लाख रुपये का ऋण दो किस्तों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। बैंक ऋण के ब्याज का भुगतान विभाग द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि 10 दुधारू भैंसों की डेयरी स्थापित करने वाले पशुपालकों को 9 लाख रुपये का ऋण दिया जाता है। डेयरी का व्यवसाय करने वाले सामान्य वर्ग के पशुपालकों को ऋण का 25 प्रतिशत अनुदान और अनुसूचित जाति के पशुपालकों को ऋण का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार चार दुधारू भैंसों की डेयरी का व्यवसाय करने वाले पशुपालकों को 3.60 लाख रुपए का ऋण, सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को ऋण का 25 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को ऋण का 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। एसडीओ डा. रविद्र कुमार कौशिक ने बताया कि बकरी, भेड़ और सुअर पालन का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को उदार शर्तों पर ऋण एवं अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बकरी/भेड़ पालन का व्यवसाय करने वाले सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


दुधारू पशुओं की डेयरी का व्यवसाय करने वाले किसानों को मिलेगा 50 लाख का लोन.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Spotify दिखने से बेहतर व्यवसाय हो सकता है | Investing.com - Investing.com भारत

यह लेख विशेष रूप से Investing.com के लिए लिखा गया था

Spotify (NYSE:) स्टॉक के लिए बेयर केस बनाना बेहद आसान है। यहां तक ​​कि 54% साल-दर-साल के शेयरों के साथ और 65% उनके 2021 के उच्च से, Spotify का अभी भी बाजार पूंजीकरण $ 20 बिलियन का है।

SPOT Weekly

SPOT Weekly

यह एक ऐसी कंपनी के लिए नाटकीय रूप से उच्च मूल्यांकन है जो अनिवार्य रूप से शून्य लाभ कमा रही है। (पिछली चार तिमाहियों में परिचालन आय 74 मिलियन यूरो (लगभग $ 78 मिलियन) है। और जबकि Spotify तेजी से राजस्व में वृद्धि कर रहा है, व्यवसाय की प्रकृति बताती है कि राजस्व वृद्धि जरूरी नहीं है कि लाभ मार्जिन में महत्वपूर्ण विस्तार हो। वास्तव में, यह अब तक Spotify का इतिहास रहा है।

लेकिन करीब से देखने पर, Spotify के लिए वास्तव में काफी पेचीदा मामला है, इस महीने के निवेशक दिवस पर प्रकाश डाला गया। अगले दशक के लिए प्रबंधन की भव्य योजना के पूरी तरह से चलने की संभावना नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो संभावित उल्टा बहुत बड़ा है। यहां तक ​​​​कि अगर भव्य लक्ष्य हिट नहीं होते हैं, तो मुख्य व्यवसाय के बाहर सफलता निरंतर राजस्व वृद्धि और ठीक उसी लाभप्रदता का सुझाव देती है जिसका निवेशक इंतजार कर रहे हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए, सट्टा दीर्घकालिक मामले वाले स्टॉक के मालिक होने का यह सही समय नहीं हो सकता है। नवंबर की शुरुआत के बाद से Spotify स्टॉक तेजी से बिकने का मुख्य कारण यह है कि निवेशक अब मुनाफे के आने के लिए वर्षों तक इंतजार करने को तैयार नहीं हैं। कुछ बिंदु पर, हालांकि, यह बदल जाएगा और जब ऐसा होता है, तो स्पॉट स्टॉक रिबाउंड के लिए नेतृत्व किया जा सकता है।

Spotify स्टॉक के खिलाफ मामला

Spotify के साथ दो मुख्य जोखिम हैं। पहला, जैसा कि उल्लेख किया गया है, मूल्यांकन है। इस बाजार में यह याद रखने योग्य है कि स्टॉक की गिरावट का आकार अपने आप में एक आकर्षक मूल्यांकन नहीं बनाता है। पिछले साल पिछले साल इतने सारे स्टॉक नाटकीय रूप से अधिक मूल्य वाले लग रहे थे; $50 बिलियन से ऊपर Spotify का पीक मार्केट कैप 500x से अधिक ऑपरेटिंग प्रॉफिट था। ऐसा कोई कारण नहीं है कि SPOT को उस तरह के मल्टीपल या उस वैल्यूएशन पर वापस लौटना है या करना है।

SPOT बुल्स यह इंगित कर सकते हैं कि, राजस्व के सापेक्ष, स्टॉक अधिक उचित मूल्यवान दिखता है: यह अब 2x से कम गुणक पर ट्रेड करता है। लेकिन वह मल्टीपल दूसरे जोखिम का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है: कि Spotify का सकल मार्जिन कम है, और अच्छी तरह से कम रह सकता है।

2021 में, Spotify का सकल मार्जिन सिर्फ 26.8% था; 2022 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा गिरकर 25.2% हो गया, जो एक साल पहले 25.5% था। और इसलिए, सॉफ्टवेयर शेयरों की तुलना, विशेष रूप से, जो अक्सर राजस्व पर मूल्यवान होते हैं, काम नहीं करते हैं। Spotify का सकल मार्जिन वास्तव में एक 'सच्ची' टेक कंपनी की तुलना में ऑनलाइन पालतू खुदरा विक्रेता Chewy (NYSE:) के समान है।

बेयर्स तर्क देंगे कि वे मार्जिन ज्यादा आगे बढ़ने वाले नहीं हैं। समस्या यह है कि Spotify को अपने उत्पाद के लिए संगीत लेबल का भुगतान करना पड़ता है। उन लेबलों में बातचीत की शक्ति का एक अच्छा सौदा है।

उन कम सकल मार्जिन के कारण, Spotify एक विशिष्ट प्लेटफ़ॉर्म व्यवसाय की तरह प्रदर्शन नहीं कर सकता है और न ही करेगा। उन व्यवसायों में असाधारण रूप से उच्च वृद्धिशील मार्जिन होता है, जिससे राजस्व बढ़ने पर लाभप्रदता में विस्फोटक सुधार होता है।

जब मेटा प्लेटफ़ॉर्म (NASDAQ:) ने एक नया उपयोगकर्ता जोड़ा, तो इसकी अतिरिक्त लागतें न्यूनतम थीं, जिससे वह उपयोगकर्ता असाधारण रूप से लाभदायक हो गया। Match.com (NASDAQ:), eBay (NASDAQ:), या Etsy (NASDAQ:) जैसी कंपनियों के लिए भी यही सच है।

लेकिन रॉयल्टी खर्चों के कारण, एक वृद्धिशील Spotify उपयोगकर्ता किसी मौजूदा उपयोगकर्ता की तुलना में अधिक लाभदायक नहीं है। और इसलिए जैसे-जैसे राजस्व बढ़ता है, लाभ मार्जिन अटका रहता है।

एक बार फिर, ठीक वैसा ही अब तक हुआ है। 2018 में, Spotify ने 5.3 बिलियन यूरो का राजस्व, 25.7% का सकल मार्जिन और 43 मिलियन यूरो का परिचालन घाटा उत्पन्न किया। पिछले साल, राजस्व 84% अधिक था, फिर भी सकल मार्जिन केवल 100 आधार अंक बेहतर था।

तीन वर्षों में, राजस्व में 4.4 बिलियन यूरो की वृद्धि हुई; परिचालन आय केवल 137 मिलियन यूरो बढ़ी, जिसका अर्थ है कि मामूली 3% की वृद्धिशील परिचालन लाभ मार्जिन।

समस्या यह है कि $ 20 बिलियन मार्केट कैप के साथ, Spotify को एक बहु-वर्ष की अवधि में स्टॉक को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए कुछ बिलियन यूरो के परिचालन लाभ को जोड़ने की आवश्यकता है। उस तरह के वृद्धिशील मार्जिन के साथ, यहां तक ​​​​कि पर्याप्त राजस्व वृद्धि भी व्यवसाय को उस बिंदु तक नहीं पहुंचा रही है। इसके बजाय, उस परिदृश्य में, Spotify बस जगह पर चलने से थोड़ा अधिक करता है।

प्रबंधन मामला बनाता है

बेयर केस जगजाहिर है। इतना प्रसिद्ध, वास्तव में, Spotify के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनियल एक ने इस महीने की शुरुआत में Spotify के निवेशक दिवस पर अपनी तैयार टिप्पणियों के दौरान इसे संबोधित किया।

एक ने कहा, सकल मार्जिन विस्तार की कमी के लिए "दो संभावित स्पष्टीकरण"। उन्होंने स्वीकार किया कि पहला यह था कि "Spotify किसी व्यवसाय के लिए इतना अच्छा नहीं है।"

बेशक, यह स्पष्टीकरण नहीं है एक का मानना ​​​​है कि यह सही है। बल्कि Spotify अपने बिजनेस में निवेश कर रही है। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका पॉडकास्टिंग में अपने प्रवेश के माध्यम से है, विशेष रूप से जो रोगन के साथ कथित तौर पर $ 200 मिलियन के सौदे के साथ।

हालाँकि, अभी, वे पॉडकास्ट लाभदायक नहीं हैं। और इसलिए, वे संगीत व्यवसाय में कुछ सुधार छिपा रहे हैं। एक ने निवेशक दिवस पर कहा कि सकल मार्जिन लगभग 28.5% था, जो पहले 30-35% के पहले व्यक्त लक्ष्य के रास्ते में था।

समय के साथ, जैसे Spotify अपनी पॉडकास्ट इन्वेंट्री का बेहतर मुद्रीकरण करता है, उस व्यवसाय में सकल मार्जिन संगीत से बेहतर होना चाहिए: एक ने 40% और 50% के बीच के स्तर का अनुमान लगाया। स्टिल-स्मॉल मार्केटप्लेस बिजनेस और भी बेहतर होना चाहिए।

अनिवार्य रूप से, एक का तर्क यह है कि Spotify मार्जिन विस्तार को पोस्ट कर सकता है जिसे निवेशक ढूंढ रहे हैं; यह नहीं चुना। इसके बजाय, यह केवल संगीतकारों के लिए नहीं, "निर्माताओं के लिए गंतव्य" होने की योजना के हिस्से के रूप में, पॉडकास्ट व्यवसाय बनाने के लिए (अधिग्रहण और चल रहे खर्च दोनों के माध्यम से) खर्च किया। उस योजना में ऑडियोबुक भी शामिल हैं, और अधिक पहल का अनुसरण किया जा सकता है।

लाभप्रदता में देरी करके, Spotify उस लाभप्रदता को बढ़ा रहा है जो वह हो सकती है।

लक्ष्य भारी उछाल का सुझाव देते हैं

एक का तर्क विश्वसनीय लगता है। हालाँकि, उनके वित्तीय लक्ष्य शायद निगलने में कठिन हैं।

एक ने इन्वेस्टर डे पर कहा कि Spotify एक दशक में $ 100 बिलियन का राजस्व 2021 के 10x से अधिक 40% सकल मार्जिन और 20% ऑपरेटिंग मार्जिन पर उत्पन्न कर सकता है।

एक ने स्वीकार किया कि लक्ष्य "दुस्साहसी" थे। वॉल स्ट्रीट के एक विश्लेषक ने एक अलग वाक्यांश का इस्तेमाल किया: "बहुत कम समर्थित।" विशेष रूप से, Spotify को उम्मीद है कि प्रति उपयोगकर्ता अपने राजस्व को लगभग चौगुना कर देगा, खर्च में एक बड़ा कदम जो दस वर्षों में हासिल करना मुश्किल लगता है।

अगर वे हासिल कर लेते हैं, तो स्पॉट स्टॉक में भारी तेजी की गुंजाइश है। परिचालन लाभ में $ 20 बिलियन शुद्ध आय में लगभग $ 15 बिलियन का सुझाव देगा (Spotify फाइलिंग के अनुसार वैधानिक कर की दर 25% है)। उस आंकड़े का 20 गुना गुणक Spotify का मूल्य $300 बिलियन, वर्तमान स्तर से 15x अधिक होगा, और कोई कारण नहीं है कि रचनात्मक कलाओं में प्रमुख व्यवसाय केवल 20x पर व्यापार करेगा।

अब, सवाल बन जाता है: क्या एक सही है? सच में, Spotify को इन लक्ष्यों को ठीक से मारते हुए देखना कठिन है। चाहे प्रति-उपयोगकर्ता राजस्व, पॉडकास्ट का योगदान, या Amazon (NASDAQ:) और Apple (NASDAQ:) जैसे दिग्गजों से प्रतिस्पर्धा के मामले में, संभावित बाधाओं की कोई कमी नहीं है।

उस ने कहा, निवेशकों को एक द्वारा किए जा रहे गुणात्मक तर्क पर विचार करना चाहिए, भले ही वे आवश्यक रूप से मात्रात्मक पूर्वानुमान पर भरोसा न करें। यहाँ कहीं न कहीं एक अच्छा व्यवसाय है, और एक ऐसा व्यवसाय जो समय के साथ कुछ स्तर की लाभप्रदता उत्पन्न करे। कितना और कितनी जल्दी प्रमुख प्रश्न हैं।

अस्वीकरण: इस लेखन के समय, विंस मार्टिन के पास उल्लिखित किसी भी प्रतिभूति में कोई पद नहीं है।

***

अपने अगले विचार पर गति प्राप्त करना चाहते हैं? InvestingPro+ के साथ, आप पा सकते हैं:

  • पिछले 10 वर्षों के लिए किसी भी कंपनी की वित्तीय स्थिति
  • लाभप्रदता, वृद्धि, और बहुत कुछ के लिए वित्तीय स्वास्थ्य स्कोर
  • दर्जनों वित्तीय मॉडलों से परिकलित उचित मूल्य
  • कंपनी के साथियों से त्वरित तुलना
  • मौलिक और प्रदर्शन चार्ट

और भी काफी। सभी प्रमुख डेटा तेजी से प्राप्त करें, ताकि आप InvestingPro+ के साथ एक सूचित निर्णय ले सकें।

Adblock test (Why?)


Spotify दिखने से बेहतर व्यवसाय हो सकता है | Investing.com - Investing.com भारत
Read More

Sunday, June 26, 2022

Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 27 जून 2022: व्यवसाय संबंधी कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी, कोई... - TV9 Bharatvarsh

Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 27 जून 2022: व्यवसाय संबंधी कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी, कोई महत्वपूर्ण चीज चोरी हो सकती है

आज का तुला राशिफल

Aaj ka Tula Rashifal 27 june 2022 in Hindi: स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परंतु अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखना अति आवश्यक है क्योंकि नकारात्मकता आपके ऊपर हावी हो रही है.

Libra Horoscope Daily: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. तुला राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं आज का तुला राशिफल (Aaj ka Tula Rashifal).

तुला राशिफल (Libra)

अपनी योग्यता व क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करें. किसी भी अवरोध की परवाह न करते हुए आप आगे बढ़ेंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा. जिससे सभी परिजन खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे.

परंतु कोई महत्वपूर्ण चीज के खोने या चोरी होने की आशंका है. जिसकी वजह से कुछ काम अधूरे रह जाएंगे और नकारात्मकता भी हावी होगी. साथ ही मेहमानों के आगमन से भी आपके महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध उत्पन्न होगा.

व्यवसाय संबंधी कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी. कर्मचारियों के सहयोग से आपके काम बन जाएंगे. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. सरकारी सेवारत व्यक्तियों को प्रमोशन आदि की सूचना प्राप्त होने की संभावना है.

लव फोकस- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. प्रेम संबंधों को संयमित और मर्यादित रखें.

सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परंतु अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखना अति आवश्यक है क्योंकि नकारात्मकता आपके ऊपर हावी हो रही है.

लकी कलर- ऑरेंज

लकी अक्षर-

फ्रेंडली नंबर- 9

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 27 जून 2022: व्यवसाय संबंधी कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी, कोई... - TV9 Bharatvarsh
Read More

आठ करोड़ की फंडिंग के लिए इंदौर की 94 महिला उद्यमियों ने साझा की व्यवसाय की जानकारी - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 26 Jun 2022 03:35 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर की महिला उद्यमियों के लिए शनिवार का दिन खास था। इस दिन महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय की जानकारी साझा करने का मौका मिला और फंडिंग कैसे मिलेगी, इसे लेकर सभी तरह के सवालों के जवाब मिले। 127 देशों में ई-कामर्स क्षेत्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित तकनीकी सेवाएं दे रहे इंदौर के स्टार्टअप एआइ ट्रिलियन ने महिला उद्यमियों को आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग देने की घोषणा की। फंडिंग प्राप्त करने के लिए इंदौर की 94 महिला उद्यमियों ने अपने व्यवसाय की जानकारी साझा की है।

होटल मेरियट में शनिवार को महिला उद्यमियों को बताया गया कि उन्हें जिन ई-कामर्स पोर्टल और एप से जोड़ा जाएगा वह कैसे उनके उत्पादों को दुनियाभर में बेचने के लिए काम करता है। एआइ ट्रिलियन के संस्थापक मनोज धनोतिया ने बताया कि ई-कामर्स के क्षेत्र में अब भी महिला उद्यमियों की संख्या बहुत कम है। कई नामी ई-कामर्स कंपनियां उत्पादों को बेचने के लिए 35 प्रतिशत तक कमीशन लेती हैं। इससे बचने के लिए अगर कोई स्टार्टअप अपने उत्पादों को अपने स्तर पर आनलाइन लाना चाहता है तो उसे पोर्टल और एप बनाने में लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। पैसा लगाने के बाद भी समस्या बनी रहती है कि पोर्टल और एप पर उपभोक्ताओं का ट्रैफिक नहीं आ पाता। इन परेशानियों को समझने के बाद हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करने और महिला उद्यमियों को वैश्विक बाजार में ले जाने के लिए निश्शुल्क तकनीकी और विशेषज्ञों की सलाह उपलब्ध कराना शुरू किया है। शुरुआत में 10 हजार महिलाओं को यह सुविधा देंगे। इंदौर में महिलाओं के व्यवसाय को तकनीक से जोड़ने के बाद बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद सहित अन्य शहरों की महिलाओं को भी सुविधाएं और फंडिंग देने के लिए चैप्टर की शुरुआत की जाएगी।

प्लेटफार्म से जुड़े हैं 25 करोड़ सत्यापित उपभोक्ता - एआइ ट्रिलियन के सह संस्थापक सचिन धनोतिया ने बताया कि योजना के तहत महिला उद्यमियों के ग्रुप बनाए जाएंगे। इन्हें डिजिटल टीम बताएगी कि उनके उत्पादों को आनलाइन कैसे लाना है। सचिन ने बताया कि कालोनियों में भी कई ऐसे व्यवसाय संचालित हो रहे हैं जिन्हें वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिल सकती है, लेकिन कई महिलाएं तकनीकी रूप से जागरूक नहीं होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती हैं। हमारे प्लेटफार्म पर दुनियाभर के 25 करोड़ से ज्यादा सत्यापित उपभोक्ता, 1.87 लाख से अधिक विक्रेता और 15 बिलियन डालर्स से ज्यादा व्यवसाय जुड़े हैं। ऐसे में उत्पाद तैयार करने वाली महिलाओं को बेहतर आनलाइन बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

Posted By: Hemraj Yadav

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


आठ करोड़ की फंडिंग के लिए इंदौर की 94 महिला उद्यमियों ने साझा की व्यवसाय की जानकारी - Nai Dunia
Read More

Saturday, June 25, 2022

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना: 150 से अधिक लोगों ने किया रोजगार परक व्यवसाय के लिए आवेदन - Dainik Bhaskar

सिवानी मंडीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत शुक्रवार को सिवानी स्थित बीडीपीओ कार्यालय प्रांगण में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में 150 से अधिक लोगों ने परिवार की आय बढ़ाने के लिए आवेदन किए। एसडीएम सुरेश दलाल ने मेले का निरीक्षण किया और स्टॉल पर पहुंचे लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीडीपीओ रविंद्र दलाल भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों की आमदनी को 80 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारी ने निर्देश दिए कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को जरूर पहुंचाए। मेले में आवेदन के दौरान किसी भी व्यक्ति के सामने किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना: 150 से अधिक लोगों ने किया रोजगार परक व्यवसाय के लिए आवेदन - Dainik Bhaskar
Read More

व्यवसाय तुम शुरू करो दुकान की व्यवस्था हम करेंगे ? - Mandal News

अमरावती/दि.25 –चमडे की वस्तु चप्पल-जूते सुधारने के क्षेत्र में काम करनेवाले अनुसूचित जाति के चर्मकार समाज का जीवन उंचा उठाने के लिए राज्य शासन की ओर से गटई स्टॉल योजना के माध्यम से 100 प्रतिशत अनुदान पर टीनपत्र के स्टॉल दिए जाते है. जिसका जिले में अब तक 1319 लाभार्थियों ने लाभ उठाया.
राज्य में चमडे की वस्तु व चप्पल-जूते सुधारने के क्षेत्र में बडे प्रमाण पर अनुसूचित जाति प्रवर्ग के चर्मकार व्यक्ति कार्यरत है. उनके परिवार की उपजीविका इस व्यवसाय पर निर्भर है. वे भरी धूप में रास्ते में बैठकर अपनी सेवा नागरिको को देते है. इन व्यवसायक कीे धूप, हवा और बारिश इससे सुरक्षा हो और उसकी आर्थिक उन्नति हो. इसके लिए ग्राम पंचायत नगरपालिका क्षेत्र में 100 प्रतिशत सहायक अनुदान पर टीनपत्र के स्टॉल देने की योजना शुरू की गई है.
जिले में 1319 लोगों को टीनपत्र के स्टॉल का वितरण किया गया है. वर्ष 2013-14 से 2015-16 इस वर्ष में जिले में 887 गटाई स्टॉल प्राप्त हुए थे. उसमें से 837 वितरित किये गये थे तथा वर्ष 2018-19 में 846 स्टॉल उपलब्ध हुए. इसमें 364 स्टॉल का वितरण किया गया.
गटई स्टॉल योजना यह सामाजिक न्याय विभाग 2013 से चलाई जा रही है. गटई स्टॉल आपूर्ति संबंध की कार्यवाही संत रोहिदास चर्मोद्योग व चर्मकार विकास महामंडल विभाग द्बारा की जाती है.
चर्मकार बंधुओं को 100 प्रतिशत अनुदान तत्व पर टीन पत्र के स्टॉल दिए जाते है. नगद अनुदान भी दिया जाता है. इसके साथ ही लायसेंस भी दिया जाता है.
योजना की शर्त है- आवेदक अनुसूचित जाति का चर्मकार व महाराष्ट्र का निवासी हो. उसकी उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए. उसकी वार्षिक आय 1 लाख से अधिक न हो.

Adblock test (Why?)


व्यवसाय तुम शुरू करो दुकान की व्यवस्था हम करेंगे ? - Mandal News
Read More

अंक ज्योतिष, 26 जून 2022: जॉब व व्यवसाय में प्रगति कर सकते हैं यह जन्मांक वाले, यहां देखें 26 जून का अंकफल - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal 26 June 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • जन्मांक 01 वालों का भाग्य स्वामी चन्द्रमा रहेगा।
  • जन्मांक 03 वालों को गुरु जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं।
  • जन्मांक 09 वालों के व्यवसाय में गुरु, चन्द्रमा व मंगल का सपोर्ट रहेगा।

आज का अंकफल, 26 जून 2022: आज 26 जून 2022 है। 26 का संयुक्त अंक 02 धर्म व 06 गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का सन्युक्त अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 06 शुक्र का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। 08 का स्वामीग्रह शनि है। आज 26-06-2022 का भाग्यांक 02 रहेगा। अंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। गुरु, सूर्य व चन्द्रमा मित्र ग्रह हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 02 के मित्र अंक 01, 03 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Also Read: साप्ताहिक राशिफल 26 जून से 02 जुलाई 2022: स्वास्थ के प्रति सचेत रहें ये जातक, यहां देखें इस सप्ताह का राशिफल

पढ़ें अपना 26 जून 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 08 व 09 की हेल्प से प्रगति होगी। चन्द्रमा आज का भाग्य स्वामी है। सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है। मूंग का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- चन्द्रमा व शनि का प्रभाव रहेगा। जॉब व व्यवसाय में प्रगति रह सकती है। नामांक 02 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व चन्द्रमा भाग्य स्वामी है। गुरु जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी शनि के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर व नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Also Read: Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज में इन चीजों को करें सरगी में शामिल, दिनभर नहीं लगेगी भूख-प्यास

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 02 प्रशासनिक व बैंकिंग फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 06 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- दिनांक स्वामी शनि व इस अंक का स्वामी बुध मित्र हैं। जॉब में अंक 04 व 03 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में शुक्र व चन्द्रमा का सपोर्ट है। सफलता का दिन है। जॉब में नामांक 02 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्नोफीलिया के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- केतु व चन्द्रमा मित्र नहीं हैं। स्वास्थ्य में शुगर के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन शनि व चन्द्रमा का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। भाग्य स्वामी चन्द्रमा बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में गुरु, चन्द्रमा व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 02 व 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य- हेल्थ में मंगल व चन्द्रमा कफ जनित विकार दे सकता है। गुड़ व चावल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 26 जून 2022: जॉब व व्यवसाय में प्रगति कर सकते हैं यह जन्मांक वाले, यहां देखें 26 जून का अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Friday, June 24, 2022

Leo Horoscope Today आज का सिंह राशिफल 25 जून 2022 : नौकरी व्‍यवसाय में लाभ होगा और अच्छे अवसर प्राप्‍त होंगे - Navbharat Times

अंक ज्योतिष, 25 जून 2022: 06 अंक वाले शुगर के मरीज सावधानी बरतें, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal 25 June 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है।
  • 05 अंक वालों के जॉब में उन्नति के संकेत हैं।
  • जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें अंकफल।

आज का अंकफल, 25 जून 2022: आज 25 जून 2022 है। 25 का संयुक्त अंक कर्म, धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 05 बुध का संयुक्त प्रभाव रहेगा।यह एकल अंक 07 के जैसा कार्य करेगा। अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है। आज 25-06-2022का भाग्यांक 01 रहेगा। अंक 01 का स्वामी ग्रह सूर्य है। बुध शुक्र, शनि व राहु का परम मित्र है। सूर्य व केतु मित्र नहीं है। अंक 01 के मित्र अंक 01,02 तथा 09  हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें राशिफल

पढ़ें अपना 25 जून 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 01 आपको जॉब में प्रमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है। तिल व मूंग का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में खुशी रहेगी। चन्द्रमा व केतु का प्रभाव रहेगा। नामांक 01 व 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी सूर्य जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- सूर्य नेत्र विकार से कष्ट दे सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 01 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 03 व 06 के व्यक्ति से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 03 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में  भाग्यांक 01 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में थोड़ा तनाव संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: शनिवार को भूल से भी न करें इन चीजों को दान, मुश्किलों का करना पड़ सकता है सामना

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। अंक स्वामी शनि व भाग्य स्वामी सूर्य बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय-मंगल इस अंक के स्वामी है।व्यवसाय में मंगल व सूर्य  का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे।     स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।सूर्य के द्रव्यों गेंहू व गुड़ का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 25 जून 2022: 06 अंक वाले शुगर के मरीज सावधानी बरतें, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Thursday, June 23, 2022

सब्सिडी पर लोन लेकर कर सकते खुद का व्यवसाय : मानवप्रीत.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Thu, 23 Jun 2022 07:36 PM (IST)Updated Date: Thu, 23 Jun 2022 07:36 PM (IST)

मजीठा रोड कृषि विज्ञान में प्रधानमंत्री फार्मोलाइजेशन आफ माक्रो फूड प्रोसेसिग स्कीम संबंधी वीरवार को जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान छोटे उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए जानकारी दी गई।

जासं, अमृतसर : मजीठा रोड कृषि विज्ञान में प्रधानमंत्री फार्मोलाइजेशन आफ माक्रो फूड प्रोसेसिग स्कीम संबंधी वीरवार को जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान छोटे उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए जानकारी दी गई। जीएम उद्योग मानवप्रीत सिंह ने बताया कि इस स्कीम के अधीन एक जिला एक उत्पाद तहत आचार, मुरब्बा बनाने वाले यूनिट को पहल दी जाएगी और फूड प्रोसेसिंग उद्योग के साथ संबंधित नए यूनिट स्थापित करने के लिए बैंक लोन पर 35 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रोसेसिंग से संबंधित पहले से चल रहे लघु उद्योग, जोकि नवीनीकरण के योग्य हैं, वह भी इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। कृषि से संबंधित किसान अपनी उपज की प्रोसेसिंग के लिए इस स्कीम तहत यूनिट स्थापित कर सकते हैं। इस तहत दस लाख रुपये तक 35 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। इस स्कीम के तहत राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी पंजाब एग्रो इंडस्ट्री कारपोरेशन और जिला स्तर पर जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र की ओर से इस स्कीम को लागू किया जा रहा है।

इस मौके पर रोहित महेन्द्रू, सुरेश चंद्र, रमन बावा, प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


सब्सिडी पर लोन लेकर कर सकते खुद का व्यवसाय : मानवप्रीत.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

लिटमस टेस्ट: राजनीति, समाजसेवा, कृषि, डेयरी, कपड़ा व्यवसाय तो कोई पति के दम पर खड़ी हुई चुनाव में - Patrika News

1. प्रत्याशी राधिका सिंह-भाजपा

व्यवसाय-- शैक्षणिक संस्था संचालिका

शिक्षा--एमए-

पता--एयरपोर्ट नगर, गांधी नगर

आय-आयकर ब्यौरे के अनुसार 519133

2.प्रत्याशी- राजेश हिंगोरानी-भाजपा

व्यवसाय--समाजसेवा

शिक्षा-बीए

पता--वन ट्री हिल्स बैरागढ़

आय--आयकर ब्यौरे में निरंक बताई, कुल सम्पत्ति-415139

3.प्रत्याशी-मनजीत-निर्दलीय

व्यवसाय- फल व्यवसाय

शिक्षा-सीतवीें तक पढ़े

पता-सीआरपी ओल्ड बैरागढ़

आय- 37,000

4.प्रत्याशी-कमल सिंह मीना-कांग्रेस

व्यवसाय-किसानी/ राजनीति

पता-मीना सदन डेरी 209 गोंदरमऊशिक्षा-बीए सेकंड ईयर

आय-आयकर ब्यौरे में निरंक,

5. कन्हैया लाल ईसरानी-निर्दलीय

व्यवसाय-कपड़ा कारोबारी

पता-वन ट्री हिल्स बैरागढ़

शिक्षा-बीकॉम

आय-आयकर ब्यौरे के अनुसार: 1474762

6. प्रत्याशी-इमाम खां-समाजवादी पार्टी

व्यवसाय-दर्शाई नहीं गई

पता-अब्बास नगर, गांधी नगर,

शिक्षा-एलएलबी

आय-दशाई नहीं, कुल सम्पत्ति 880000

7. मालती विश्वकर्मा-निर्दलीय

व्यवसाय-निरंक (पति डाक विभाग अभिकर्ता)

पता-वल्लभ नगर लालघाटी

शिक्षा--बीए

आय-निरंक

वाहन और गहनों की जानकारी किसी ने नहीं दी

पार्षद चुनाव के लिए खड़े वार्ड एक से छह तक के प्रत्याशियों ने किसी ने अपने शपथपत्र में ये नहीं बताया कि उनके पास वाहन कितने हैं। गहने हैं कि नहीं , हैं तो उनका मूल्य क्या है। एक दो प्रत्याशियों को छोड़ दें तो किसी की सम्पत्ति का ब्यौरा एक करोड़ से ऊपर नहीं जा रहा।

Adblock test (Why?)


लिटमस टेस्ट: राजनीति, समाजसेवा, कृषि, डेयरी, कपड़ा व्यवसाय तो कोई पति के दम पर खड़ी हुई चुनाव में - Patrika News
Read More

NIAM को नेशनल लीडरशिप अवॉर्ड: कृषि उद्यमिता और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किया सम्मानित - Dainik Bhaskar

जयपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर की चौ. चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (NIAM) को कृषि विपणन के क्षेत्र में और देश में कृषि उद्यमिता एवं कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा नेतृत्व पुरस्कार दिया है। जयपुर में आयोजित विश्व शिक्षा कांग्रेस पुरस्कार के 11वें संस्करण में NIAM के डायरेक्टर डॉ. रमेश मित्तल ने ये पुरस्कार प्राप्त किया।

इस मौके डॉ. मित्तल ने बताया कि NIAM न केवल भारत में बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया में भी कृषि मैनेजमेंट की अग्रणी संस्था है। पिछले 20 सालें से 100% प्लेसमेंट के साथ एम.बी.ए. इन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट कार्यक्रम चलाने में अग्रणी रहा है। उन्होंने बताया कि NIAM के पूर्व छात्र वरिष्ठ पदों पर प्रमुख संगठनों में देशभर में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा इंस्टीट्यूट जर्मन सरकार के साथ भी एक परियोजना चला रहा है।

डॉ. मित्तल ने बताया कि NIAM कृषि उद्यमिता, कृषि व्यवसाय और कृषि स्टार्टअप गतिविधियों के लिए 4 राष्ट्रीय संस्थानों का मार्गदर्शन कर रहा है और 500 से अधिक स्टार्टअप को प्रशिक्षित करके देश के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में अत्यधिक योगदान कर रहा है । अब तक कृषि स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान के लिए NIAM को एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे की ओर से सर्वश्रेष्ठ इनक्यूबेटर के रूप में भी सम्मानित किया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


NIAM को नेशनल लीडरशिप अवॉर्ड: कृषि उद्यमिता और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किया सम्मानित - Dainik Bhaskar
Read More

स्वयं का व्यवसाय और स्वरोजगार स्थापित करने उपलब्ध कराया जाएगा ऋण - Janta Se Rishta

Adblock test (Why?)


स्वयं का व्यवसाय और स्वरोजगार स्थापित करने उपलब्ध कराया जाएगा ऋण - Janta Se Rishta
Read More

Wednesday, June 22, 2022

Thursday Ka Rashifal: गुरुवार के दिन व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी? पढ़ें, आज का राशिफल - News18 हिंदी

मेष राशिफल

आज वाणी पर संयम रखें. स्नेहीजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है. आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. किसी उलझन में दिन गुजरेगा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप नए काम का आरंभ कर सकेंगे. दोस्तों के साथ मुलाकात होगी. किसी तरह का आर्थिक लाभ भी हो सकता है. हालांकि, स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

वृष राशिफल

आज का दिन लाभ का बना हुआ है. व्यापार में आपको लाभ होगा. संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हों. कन्फ्यूजन दूर होगा. कानूनी विषयों में आपको बहुत सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. आज कोई नए दोस्त बनने से आपको खुशी मिलेगी. ये रिश्ते आगे आपकी मदद करेंगे.

मिथुन राशिफल

आज का दिन लाभदायी है. नौकरी में अधिकारी आपके काम से खुश रह सकते हैं. व्यापार में भी आय बढ़ने की आशा है. पिता और बड़ों के आशीर्वाद से लाभ होगा. दोपहर के बाद मित्रों से लाभ हो सकता है. किसी सामाजिक प्रसंग में उपस्थित रहना पड़ सकता है. आकस्मिक धन लाभ की संभावना है.

कर्क राशिफल

अधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चलें. शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रहेगी. व्यापार में विघ्न आ सकता है. दोपहर के बाद व्यवसाय के क्षेत्र में आप के लिए परिस्थिति अनुकूल रहेगी. अधिकारी आपके काम से संतोष का अनुभव करेंगे. आर्थिक दृष्टि से भी लाभ रहेगा.

सिंह राशिफल

आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतने की सलाह आपको दी जाती है. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर चलना होगा. सरकार या नियम विरोधी कामों से दूर रहें. मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रहेगी. परिजनों के साथ विवाद हो सकता है. आध्यात्मिक काम में रुचि लेने से मन शांत रह सकता है. अधिकारी और विरोधियों के साथ वाद-विवाद में न उतरें. नेगेटिव विचारों से दूर रहें.

कन्या राशिफल

आज का दिन सुख और शांतिपूर्वक गुजार सकेंगे. दैनिक कामों में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रह सकते हैं. मन को प्रसन्न रखने के लिए आप मनोरंजन का सहारा लेंगे. दोस्तों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद मन चिंताग्रस्त रहेगा. आप कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहेंगे. क्रोध पर संयम रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज वाहन आदि का प्रयोग बहुत ध्यान से ही करें.

तुला राशिफल

आज आप व्यवसाय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. रोजाना की आय बढ़ाने के आपके प्रयास सार्थक हो सकते हैं. व्यापार में धन लगाने की योजना पूरी कर पाएंगे. उचित कारणों पर धन खर्च होगा. विदेश के कामों से लाभ होने की संभावना है. किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो सकता है. आकस्मिक खर्च होगा. पार्टनरशिप के काम में आंतरिक मतभेद रहेंगे, फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा.

वृश्चिक राशिफल

साहित्यिक गतिविधियों के लिए आज का दिन शुभ फलदायक है. आप कोई कहानी-कविता लिखने के लिए योजना बना सकते हैं. आज किसी सामाजिक या राजनीतिक चर्चा में भाग ले सकते हैं. नौकरीपेशा लोग कुछ अच्छा काम कर पाएंगे. आपके यश में वृद्धि होगी. व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा. परिवार में आनंद का वातावरण बनेगा.

धनु राशिफल

आज आप हर मामलों में सावधान रहें. माता के स्वास्थ्य में हो रहा परिवर्तन आपके विचारों को नेगेटिव कर सकता है. इससे आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा. शुरुआत में धन और कीर्ति की हानि होगी, परंतु दोपहर के बाद आपका मन सृजनात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित होगा और प्रसन्नता का अनुभव करेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है.

मकर राशिफल

जीवनसाथी से आपका व्यवहार अधिक मधुरतापूर्ण होगा. मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का कार्यक्रम बना पाएंगे. भाइयों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. दोपहर के बाद आकस्मिक दुर्घटना से आप चिंता में जा सकते हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. व्यापार में भागीदारी के काम में सावधानी रखें. मकान और स्थायी संपत्ति के मामलों में बहुत ध्यान रखें.

कुंभ राशिफल

अपने खर्च पर आपको संयम रखना होगा. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण किसी से वाद-विवाद होने से बचाएगा. नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. दोपहर के बाद आपके विचारों में स्थिरता दिखाई देगी. किसी रचनात्मक गतिविधि की ओर आपका ध्यान रहेगा. परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा.

मीन राशिफल 

आज आपके घर में धार्मिक कार्य होंगे. परिवार में आनंदमय वातावरण रहेगा. काम में सफलता मिलेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नए काम के लिए दिन शुभ है. दोपहर के बाद आपके स्वभाव में क्रोध अधिक रहेगा. आपको वाणी और व्यवहार को संतुलित रखना होगा. बाहर खाने-पीने से बचें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Adblock test (Why?)


Thursday Ka Rashifal: गुरुवार के दिन व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी? पढ़ें, आज का राशिफल - News18 हिंदी
Read More

देह व्यवसाय की दल-दल से निकली अब डॉक्टर बनने की चाह - NavaBharat

देह व्यवसाय की दल-दल से निकली अब डॉक्टर बनने की चाह

  • दसवीं में हासिल किए 81.40 प्रश 

नागपुर. देह व्यवसाय में जो एक बार फंस जाए उसके बाहर निकलने की संभावना बहुत कम होती है लेकिन यदि सही मार्गदर्शन और पालकों जैसा प्यार मिल जाए तो यह भी संभव है. इसका जीता-जागता उदाहरण शासकीय कुरणा महिला गृह में देखने को मिला. देह व्यवसाय की दल-दल में फंसी 15 से 17 वर्ष की 3 किशोरियों को पुलिस ने महिला गृह में दाखिल करवाया. पहले तो परेशानी हुई लेकिन समुपदेशन से बदलाव आया. तीनों ने पढ़ाई शुरू की. अब तीनों किशोरियों ने 10वीं कक्षा में न सिर्फ सफलता हासिल की बल्कि अच्छे अंक भी लाए. एक किशोरी ने 81.40 प्रश अंक हासिल किए. अब वह आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है. अन्य 2 किशोरियों को 73.80 और 72.60 प्रश अंक मिले. वे दोनों भी नर्सिंग की ट्रेनिंग लेना चाहती हैं. 

लग गई थी बुरी आदतें 

मई 2021 में वाठोड़ा थाना क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट पर छापा मारा गया था. वहां इन तीनों पीड़ितों को पुलिस ने छुड़ाया. न्यायालय और बाल कल्याण समिति ने उन्हें पाटणकर चौक स्थित करुणा महिला गृह में रखने के आदेश दिए. संगत के चलते उन्हें रातभर बाहर रहने, बाहर का भोजन और भी कुछ बुरी आदतें लग गई थी. इसीलिए तीनों करुणा गृह में नहीं रहना चाहती थीं. संस्था की समुपदेशक लता कांबले ने नियमित रूप से उनकी काउंसलिंग शुरू की. कुछ दिनों में ही बदलाव देखने को मिला. संस्था द्वारा उनके परिजनों से संपर्क किया गया. उन्होंने भी बच्चियों में सुधार लाने के इरादे से महिला गृह में रखने को कहा. संस्था की अधीक्षक शीला मांडवेकर ने तीनों को बताया गया कि वे पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है. इससे दोबारा उस दल-दल में जाने से बचा जा सकता है. 

NGO की मिली मदद

काउंसिलर कांबले, नारनवरे और सेव द चिल्ड्रन इंडिया नामक एनजीओ की अरुणज्योति कान्हेरे ने उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया और 10वीं की परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. तीनों तैयार हो गई और पढ़ाई में लग गई. स्टेला फ्रांसिस द्वारा उनके शैक्षणिक दस्तावेज तैयार किए गए और स्कूल में प्रवेश दिलाया गया. संस्था में ही उनकी पढ़ाई की व्यवस्था की गई. तीनों काउंसिलर उन्हें खुद परीक्षा केंद्र में ले जाती थी. वाठोड़ा पुलिस का संरक्षण होता था. इन बच्चियों की मेहनत रंग लाई और परिणाम सामने हैं. संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो पाया लेकिन इन तीनों की इच्छाशक्ति जरूरी थी. उन्हें संस्था में रहते हुए कई प्रकार के कोर्स करवाए गए हैं. अब और 3 किशोरियां 10वीं की परीक्षा देने के लिए तैयार हुए. 

किसी को नौकरी मिली, कोई व्यवसाय कर रहा

संस्था की अधीक्षक शीला मांडवेकर ने बताया कि प्रशासन और एनजीओ की मदद से यहां रहने वाली महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया जा रहा है. देह व्यवसाय से निकलकर 5 महिलाओं को कुक की नौकरी मिली हैं. कई महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मदद की गई. कोई ब्यूटी पार्लर चला रही तो कोई सिलाई का काम कर रही हैं. इन कामों में सेव द चिल्ड्रन इंडिया संस्था हर समय मदद के लिए तैयार रहती है लेकिन इसके लिए जरूरी है इन महिलाओं और युवती की इच्छा शक्ति जो केवल समुपदेशन से ही हो सकता है. 

Adblock test (Why?)


देह व्यवसाय की दल-दल से निकली अब डॉक्टर बनने की चाह - NavaBharat
Read More

अंक ज्योतिष, 23 जून 2022: पांच जन्मांक वालों की जॉब व व्यवसाय में होगी उन्नति, देखें गुरुवार का अपना अंक राशिफल - Times Now Navbharat

numerology predictions in hindi Ank jyotish rashifal 23 June 2022 -

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • 23 का संयुक्त अंक चन्द्रमा व गुरु के शुभ प्रभाव का अंक है।
  • यह अद्धभुत अंक बहुत ही मंगलकारी होता है।
  • कभी कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है।

आज का अंकफल, 23 जून 2022: आज 23 जून 2022 है। 23 का संयुक्त अंक चन्द्रमा व गुरु के शुभ प्रभाव का अंक है। यह अद्धभुत अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 05 के जैसा कार्य करेगा। आज 23-06-2022 का भाग्यांक 08 रहेगा।अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि है। अंक 05 का स्वामी बुध व इसके मित्र अंक 04,06 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें- जानिए पैर के ऊपर पैर रखकर बैठना क्यों माना जाता है अशुभ

पढ़ें अपना 23 जून 2022 का अंकफल

Ank Rashifal Today:  1जन्मांक01--शुभ अंक-09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में अंक 06 व 08 की हेल्प से प्रगति होगी।08 व 09 नामांक का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य-शनि हड्डी रोग से परेशानी हो सकती है।उड़द व तिल का दान करें।

Ank Rashifal Today:  2जन्मांक02-शुभ अंक-01 
जॉब व व्यवसाय- जॉब में प्रोमोशन को लेकर प्रसन्नता रहेगी। जन्मांक 05 व 08 का उच्चाधिकारी जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank Rashifal Today:  3जन्मांक03- शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय- ,आज का अंक स्वामी बुध व भाग्य स्वामी शनि व्यवसाय में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से जॉब में उन्नति है।
स्वास्थ्य-उदर व नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank Rashifal Today:  4जन्मांक04-शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 08 बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 05 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank Rashifal Today:  5जन्मांक05-शुभ अंक-04
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में जन्मांक 06 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank Rashifal Today:  6जन्मांक06-शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय-आज व्यवसाय में कुछ नया करने का दिन है। जॉब में भाग्यांक 08 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-श्वांस के मरीज सावधानी बरतें।

Ank Rashifal Today: 7जन्मांक07-शुभ अंक-04
जॉब व व्यवसाय-जॉब में नामांक 08 के उच्चाधिकारी  आप से खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में लीवर
के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank Rashifal Today: 8जन्मांक08-शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय- शनि व बुध्य मित्र हैं।आज का दिन जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का है। बुध व शुक्र बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank Rashifal Today:  9जन्मांक09-शुभ अंक-03
जॉब व व्यवसाय-  व्यवसाय में शनि का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।शनि के द्रव्यों तिल व उड़द का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 23 जून 2022: पांच जन्मांक वालों की जॉब व व्यवसाय में होगी उन्नति, देखें गुरुवार का अपना अंक राशिफल - Times Now Navbharat
Read More

Tuesday, June 21, 2022

ब्रिटानिया केक व्यवसाय को मजबूत करेगी, बिस्कुट में क्षेत्रीय स्वाद पर होगा जोर - Navbharat Times

अग्निपथ योजना का विरोध: विरोध के चलते व्यवसाय प्रभावित, दुकानों पर ग्राहक नहीं होने से व्यापारियों में निराशा - Dainik Bhaskar

बेल्थरा रोड8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अग्निपथ को लेकर चारों तरफ हो रहे आंदोलन के चलते ट्रेन विशेषकर सवारी गाड़ियों के बंद होने से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्राहकों के बाजार में नहीं आने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जिससे व्यापारियों में निराशा की स्थिति है। उनका कहना है कि अभी बरसात में वैसे ही व्यवसाय प्रभावित रहता है परंतु इस आंदोलन ने अभी, से व्यापारियों का बुरा हाल कर दिया है।

विरोध से क्षेत्र के व्यवसायियों पर काफी बुरा असर
अग्निपथ भर्ती योजना के देश में हो रहे विरोध से क्षेत्र के व्यवसायियों पर काफी बुरा असर पड़ा है। उपद्रवियों द्वारा आगजनी के चलते ट्रेनों का संचालन बंद होने से नगर व क्षेत्र में लोगों का आवागमन कम हो गया है। आंदोलनकारियों के चलते चारों तरफ पुलिस की सक्रियता व उनके वाहन के बजते हूटर से लोग अभी भी अनहोनी को लेकर घरों से निकलने में डर रहे हैं। जिससे नगर में लोगों का आवागमन काफी कम हो गया है। जिसका व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इसको लेकर व्यापारियों में निराशा की स्थिति है।

डिस्पोजल थाली आदि के व्यवसायी कृष्ण मोहन गुप्ता कहते हैं कि आंदोलन के चलते गांव के लोगों का बाजार में आना काफी कम हो चुका है। इससे ठेले, खोमचे आदि की दुकानों पर ग्राहक नहीं आ रहे। जिसके चलते डिस्पोजल समानों की बिक्री पर काफी असर पड़ रहा है।

कपड़ा व्यवसायी अजय जायसवाल अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए काफी आहत नजर आते हैं। कहते हैं कि इसके विरोध के चलते जहां बाजार में ग्राहकों का आगमन नहीं हो रहा वहीं सरकारी सम्पत्ति फूंकने की स्थिति में इसका भी बोझ आम आदमी पर ही पड़ेगा। ऐसे में व्यवसायियों को हर हाल में नुक्सान पहुंचना ही है।

रजाई गद्दा के व्यवसाई सत्येन्द्र कुमार गुप्ता भी अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन से नाराज नजर आते हैं। कहते हैं कि हिंसक प्रदर्शन से जहां पूरा देश प्रभावित हो रहा है तो व्यवसाई कैसे अछूता रह सकता है। स्वर्ण व्यवसाई प्रवीण कुमार वर्मा भी व्यवसाय मंदा होने पर दुःख व्यक्त करते हैं। कहते हैं कि बरसात में वैसे भी व्यवसाय ठप रहता है। परन्तु अभी से फांका मारने की स्थिति आ गई है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अग्निपथ योजना का विरोध: विरोध के चलते व्यवसाय प्रभावित, दुकानों पर ग्राहक नहीं होने से व्यापारियों में निराशा - Dainik Bhaskar
Read More

अंक ज्योतिष, 22 जून 2022: 07 अंक वाले श्वांस के रोगी सावधानी बरतें, तिल का दान करें 09 अंक के जातक - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal 22 June 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • अच्छी रहेगी 02 अंक वालों की सेहत।
  • 05 अंक वालों के जॉब में प्रमोशन के संकेत हैं।
  • जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें अंकफल।

आज का अंकफल, 22 जून 2022:  आज 22 जून 2022 है। 22 के संयुक्त अंक में अंक 02 दो बार आया है। यह धर्म व ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह धार्मिकता आध्यात्मिकता,वैभव व प्रसिद्धि का अंक है।यह एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा।04 का स्वामीग्रह राहु है। आज 22-06-2022 का भाग्यांक 07 रहेगा। अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु है।राहु,शुक्र,शनि व बुध का परम मित्र है। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 07 के मित्र अंक 04,05 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें राशिफल

पढ़ें अपना 22 जून 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 04 व 07 की हेल्प से प्रगति होगी। सूर्य व राहु मित्र नहीं हैं।सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- हड्डी रोग से परेशानी हो सकती है। राहु के द्रव्यों उड़द इत्यादि का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक-09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 04 व 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी केतु जॉब में प्रमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। अंक स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी केतु के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 07 मीडिया व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 03 व 06 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक -04
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 04 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य अंक 07  है। आज व्यवसाय में शुक्र व राहु का सपोर्ट है। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें: गणेश जी की कृपा से मिलता है शिक्षा और संतान का वरदान, देखें बुधवार व्रत कथा वीडियो

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन  शनि, राहु व केतु का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। राहु व शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में राहु, केतु व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 05 व 07 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
 स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। तिल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 22 जून 2022: 07 अंक वाले श्वांस के रोगी सावधानी बरतें, तिल का दान करें 09 अंक के जातक - Times Now Navbharat
Read More

Monday, June 20, 2022

अंक ज्योतिष, 21 जून 2022: 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है, इस अंक वालों की नौकरी में रहेगा संघर्ष - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal 21 June 2022

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • 01 अंक वालों की जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी।
  • 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है।
  • बीपी या शुगर के मरीज 06 अंक वाले मरीज सावधानी बरतें।

आज का अंकफल, 21 जून 2022: आज 21 जून 2022 है। 21 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ, मंगलमय व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शीघ्र सफलता देता है। यह यात्रा व तीर्थ करने का अंक है। अंक 01 सूर्य व 02 चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव रहेगा।यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। अंक 03 का स्वामी ग्रह गुरु है। आज 21-06-2022का भाग्यांक 06 रहेगा। अंक 06 का स्वामीग्रह शुक्र है। शुक्र, शनि व बुध परम मित्र हैं। अंक 03 के मित्र अंक 01,02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें राशिफल

पढ़ें अपना 21 जून 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 06 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- कफ सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- जॉब में उच्चाधिकारियों से परेशानी रह सकती है। जन्मांक 05 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी शुक्र जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर या नेत्र जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 05 का स्वामी शुक्र व इस अंक का स्वामी राहु बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 04 व 06 के मित्रों से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक04 व 07 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 06 व मित्र अंक 09 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी या शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- केतु बुध मित्र हैं। व्यवसाय में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। जॉब में थोड़ा संघर्ष है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन जॉब में सफलता का है। इस अंक का स्वामी शनि व भाग्य स्वामी शुक्र बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में मंगल ,गुरु व शुक्र का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- मंगल उदर विकार दे सकता है। गुड़ का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 21 जून 2022: 03 अंक वालों के व्यवसाय में उन्नति है, इस अंक वालों की नौकरी में रहेगा संघर्ष - Times Now Navbharat
Read More

Saturday, June 18, 2022

Aaj ka Rashifal 17 June 2022: आज व्‍यवसाय में प्रगति करेंगे इन राशियों के लोेग, जानिए क्‍या कहते हैं आपके सि.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: Vivek BajpaiPublish Date: Fri, 17 Jun 2022 06:56 AM (IST)Updated Date: Fri, 17 Jun 2022 06:56 AM (IST)

Aaj ka Rashifal 17 june 2022: बरेली की राशि वृषभ है और चंद्रमा शनिदेव की राशि मकर में विचरण करेगा। वृषभ राशि से चंद्रमा नवम भाव में रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवम भाव का चंद्रमा बेहद लाभदायक और उन्नति कारक माना गया है। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा के मुताबिक आज लोहा, केमिकल, मेडिकल, और शिक्षा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। मकर और धनु राशि के जातकों को व्यवसाय में मिलेगी प्रगति। कर्क व तुला राशि के लोग रहेंगे सफल। मेष राशि के लिए चन्द्रमा का दशम गोचर है अनुकूल। आज वृष व मकर राशि के जातक लाभान्वित होंगे। मकर व धनु राशि के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। बैंकिंग व मीडिया में कर्क व तुला के जातक सफल रहेंगे। वृष व मीन राशि के राजनीतिज्ञ कूटनीतिक सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज के दिन भूमि, वाहन, केमिकल, शिक्षा, मेडिकल से जुड़े सामान को खरीद सकते हैं। आज चंद्रमा प्रशासन के लिए बेहद ऊर्जावान बनाएगा। विकास की योजनाएं तीव्रता से गतिशील होंगी। आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के आंवला का सेवन का सेवन करें, सफेद वस्त्र पहने, और भगवती को लाल पुष्प और अनार चढ़ाएं। रोग शांति के लिए शुक्र मंत्र कि कम से कम एक माला का जाप करें।

देखिए आज का पंचांग

विक्रमी संवत - 2079

शाके - 1944

मास - आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष

दिन - शुक्रवार

तिथि - चतुर्थी तिथि

नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा नक्षत्र

योग - ऐन्द्र योग

करण -बव करण

किसी भी शुभ कार्य का समय

चर, लाभ, अमृत, का चौघड़िया प्रातः 5:16 से 10:29 तक

शुभ का चौघड़िया मध्यान्ह 12:13 से 1:58 तक

चर, का चौघड़िया शाम 5:26 से रात्रि 7:10 तक

जानिए आज का अपना राशिफल

मेष- आज चन्द्रमा का दशम गोचर विकास के लिए अनुकूल है। आज बिजनेस में प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे। लाल रंग शुभ है।

वृष- चन्द्रमा इस राशि से नवम में है। आप अपनी आध्यात्मिक सोच को विस्तार देंगे। मकान खरीदने का प्लान बनेगा।हरा रंग शुभ है। उड़द का दान करें। भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी चार परिक्रमा करें।

मिथुन- चन्द्र का अष्टम व सूर्य का मिथुन गोचर आर्थिक रूप से मंगलमय है। जॉब में स्थान परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। नीला रंग शुभ है। स्वास्थ्य से कष्ट दिख रहा है।

कर्क- चन्द्रमा का सप्तम गोचर जॉब व व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति का संकेत देता है। पीला रंग शुभ है। गृह कार्यों में व्यस्त हो सकते हैं। संतान की प्रगति से प्रसन्न रहेंगे।

सिंह- व्यवसाय में सूर्य के एकादश व चन्द्रमा के षष्ठम गोचर से संघर्ष के बाद सफलता की प्राप्ति होगी। बैंकिंग जॉब से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। आज स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। नारंगी रंग शुभ है।

कन्या- पॉलिटिक्स में सफलता से खुश रहेंगे। चन्द्रमा का पंचम व गुरु का सप्तम गोचर व्यवसाय में लाभ देगा। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

तुला- जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में अचानक प्रगति संभावित है। माता लक्ष्मी जी की पूजा करें। हरा रंग शुभ है। तिल का दान करें।

वृश्चिक- जॉब में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। छात्रों को कम्प्टीशन में सफलता की प्राप्ति होगी। बैगनी रंग शुभ है। मंगल के द्रव्यों गेंहू व गुड़ का दान करे।

धनु- आज चन्द्रमा का द्वितीय लेकिन गुरु का चतुर्थ गोचर अति अनुकूल है। प्रत्येक सरकारी कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी। धन का आगमन होगा। पीला रंग शुभ है। उच्चधिकारी लाभान्वित करेंगे।

मकर- चन्द्रमा के इसी राशि में होने व गुरु के तृतीय से प्रत्येक कार्यों में सफलता है। बुध भी शुभ है। शनि व चन्द्रमा व्यवसाय में लाभ की स्थिति देंगे। राजनीति से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। बैगनी रंग शुभ है। श्री सूक्त का पाठ करें।

कुंभ- चन्द्रमा का द्वादश गोचर व गुरु का द्वितीय राशि में होना संतुलित फल देगा। गुरु जॉब में लाभ प्रदान कर सकते हैं। आज का दिन छात्रों के लिए सुखद रहेगा। आसमानी रंग शुभ है।

मीन- चन्द्रमा का एकादश गोचर मंगलमय है। यह जॉब में कोई बड़ा लाभ दे सकते हैं। पीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गेंहू का दान करें।

Edited By: Vivek Bajpai

Adblock test (Why?)


Aaj ka Rashifal 17 June 2022: आज व्‍यवसाय में प्रगति करेंगे इन राशियों के लोेग, जानिए क्‍या कहते हैं आपके सि.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...