चोटीगुढ़ा की पदमा डीजे व्यवसाय से कमा रही सालाना 5 लाख रूपए
छत्तीसगढ़ शासन की योजना से तय हुआ गृहिणी से एक सफल व्यावसायी तक का सफर
रायपुर
Published: October 01, 2022 10:15:46 am
चोटीगुढ़ा की पदमा डीजे व्यवसाय से कमा रही सालाना 5 लाख रूपए
छत्तीसगढ़ शासन की योजना से तय हुआ गृहिणी से एक सफल व्यावसायी तक का सफर रायपुर. आज गांव की महिलाएं केवल परिवार एवं गृहस्थी तक ही सीमित नहीं है, वह भी अपने कार्यों से स्वयं की पहचान बनानी चाहती है, बस उन्हें तलाश है तो केवल एक अवसर की? और यही अवसर उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की योजना दे रही है। जिससे वे आज सालाना लाखों रुपये की आय अर्जित कर सफल उद्यमी के रूप में पहचान बना रही है। कुछ ऐसी ही उदाहरण चोटीगुढ़ा श्रीमती पदमा राठिया के रूप में देखने को मिली। जिन्होंने शासन की योजना का लाभ लेकर खुद का डीजे एण्ड साउण्ड सर्विस का व्यवसाय प्रारंभ कर अपने एवं परिवार के लिए आर्थिक रूप से संबल बनी हुई है।
ग्राम चोटीगुढ़ा पोस्ट रायकेरा विकासखण्ड घरघोड़ा जिला रायगढ़ की एक गृहिणी महिला श्रीमती पदमा राठिया के शुरू से मन में इच्छा थी कि घर-गृहस्थी को संभालने के बाद गांव में ही व्यवसाय स्थापित कर स्वयं की पहचान के साथ परिवार का सहयोग कर सकूं। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली की छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा केन्द्र शासन की पीएमईजीपी योजना के तहत रोजगार मुखी कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। वह इस योजना का लाभ लेकर वह स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहती थी। छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के संचालक द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग से श्रीमती पदमा राठिया ऑनलाईन डीजे एण्ड साउण्ड सर्विस व्यवसाय हेतु वर्ष 2019-20 में फार्म प्रस्तुत किया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायकेरा से उन्हें 5 लाख रुपये का प्रकरण स्वीकृत हुआ, जिसमें नियमानुसार 35 प्रतिशत के आधार पर 1 लाख 75 हजार रुपये अनुदान प्राप्त हुआ। श्रीमती पदमा राठिया आज डीजे एण्ड साउण्ड सर्विस व्यवसाय कुशलता से चला रही हैं जिससे उन्हें सालाना 5 लाख रुपये तक आय प्राप्त हो रही है। साथ ही उनके क्षेत्र में उन्हें एक नई पहचान मिल रही है। जहां एक ओर उनके इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से अन्य लोगों को भी रोजगार मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आस-पास के गांवों की अन्य महिलाएं भी स्वयं के व्यवसाय व अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रही हैं। श्रीमती पदमा राठिया कहती हैं कि इस व्यवसाय के संचालन से उनके आत्मसम्मान के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है और वह अन्य महिलाओं को भी छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है।
अब बाबू नहीं छत्तीसगढ़ की नोनियां भी बन रहीं डीजे मास्टर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
सैन फ्रांसिस्को, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। सीएनएन ने अपनी पॉडकास्ट टीम से कुछ कर्मचारियों को हटा दिया है क्योंकि मीडिया कंपनी अपने ऑडियो व्यवसाय को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।सीएनएन ने एक बयान में कहा कि ऑडियो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विकास क्षेत्र है।
मीडिया दिग्गज ने कहा, पिछले कई वर्षो में हमने उन विषयों और प्रस्तुतियों के बारे में बहुत कुछ सीखा है जो हमारे दर्शकों के साथ सबसे अधिक प्रतिध्वनित होते हैं। परिणामस्वरूप, हमने अपने संसाधनों को विशेष रूप से उन क्षेत्रों में केंद्रित करने के लिए अपनी रणनीति को परिष्कृत किया है।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, इसने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि कितने कर्मचारियों की छंटनी की गई या कौन से शो में कटौती की जाएगी।
सीएनएन ऑडियो में उत्पाद प्रबंधक के रूप में काम करने वाले अलेक्जेंडर मैक्कल ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि उन्हें और अन्य पॉडकास्टिंग कर्मचारियों को निकाल दिया है।
सीएनएन के अधिकांश पॉडकास्ट अपने स्वयं के शो और होस्ट से संबंधित हैं। हालाँकि, नेटवर्क ने इस साल की शुरुआत में कुछ नई श्रृंखलाओं की घोषणा की।
मैककॉल ने आगे ट्वीट में कहा, कंपनियों को उन व्यावसायिक इकाइयों से प्लग ऑन या विनिवेश करते देखना बस एक अजीब बात है जो इतनी युवा हैं.. खासकर जब आपने इसे लाभदायक बनाने के लिए, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कई लोगों के काम को पहली बार देखा है।
अप्रैल में, सीएनएन ने अपने लॉन्च के एक महीने के भीतर अपनी पेड न्यूज स्ट्रीमिंग सेवा को बंद करने की घोषणा की, क्योंकि इसने समाचार उपभोग करने वाली दुनिया में पर्याप्त मांग उत्पन्न नहीं की।
October arthik rashifal 2022: अक्टूबर का महीना शुरू होने में अब सिर्फ थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. इस महीने दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं. ये महीना आर्थिक मोर्चे पर कई राशियों को शुभ परिणाम देने वाला है. हालांंकि बढ़ते खर्चों के कारण कुछ जातक परेशान रह सकते हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि अक्टूबर में मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि में आमदनी बढ़ने के योग बन रहे है. आइए जानते हैं कि आर्थिक मोर्चे पर यह महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- मेष राशि वालों के लिए आर्थिक मोर्चे पर ये महीना शानदार रहने वाला है. आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस महीने आपकी आय में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं. आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है या फिर आय के स्रोत बढ़ सकते हैं.
वृष- वृषभ राशि वालों को अक्टूबर माह आर्थिक मोर्चे पर मिश्रित फल देगा. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. लेकिन सरकारी स्रोत से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. नौकरीपेशा जातकों का इस अवधि में पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिल सकता है.
सम्बंधित ख़बरें
मिथुन- मिथुन राशि के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक मोर्चे पर थोड़ा परेशानियों से भरा रह सकता है. आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होने की आशंका है. अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं. इस महीने आपकी आय तो होगी, लेकिन बढ़े हुए खर्चों की वजह से आप धन का संचय करने में असफल रहेंगे.
कर्क- आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहने की संभावना है. इस महीने आपको परिवार की तरफ से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. जमीन-संपत्ति से जुड़े लाभ होंगे. हालांकि आपके खर्चे बढ़ने की भी संभावनाएं हैं. फिजूलखर्ची से बचें और धन संचय करने की कोशिश करें.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल रहने वाला है. आर्थिक स्थिति में बड़ा अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा. आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना है. बैंक-बैलेंस अच्छा रहेगा. आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. निजी प्रयास भी आर्थिक उन्नति प्रदान करने वाले साबित होंगे.
कन्या- इस महीने आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. किसी गलत निर्णय की वजह से आपको व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस महीने आप आर्थिक जीवन से जुड़ा कोई भी निर्णय लेते वक्त हड़बड़ी न दिखाएं. जांच-परख के बाद ही कोई निवेश करें. बड़े निवेश से बचें और फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं.
तुला- अक्टूबर का महीना तुला राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर मिश्रित परिणाम देगा. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. हालांकि महीने के पूर्वार्ध में बुध और शुक्र आपके बारहवें भाव यानी व्यय भाव में स्थित रहेंगे, जिसके चलते खर्चों में इजाफा हो सकता है.
वृश्चिक- इस महीने आपकी आय में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं, लेकिन अत्यधिक खर्चों की वजह से आप धन का संचय करने में असफल रहेंगे. विदेश से जुड़ा कोई व्यवसाय या विदेश से जुड़ी कंपनी में नौकरी करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. जो जातक कपड़े, खिलौने, खाने-पीने, मार्केटिंग, मनोरंजन आदि के व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्हें भी लाभ होगा.
धनु- धनु राशि में संपत्ति लाभ और आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह अवधि अनुकूल रहने की संभावना है. जो जातक जमीन व संपत्ति से जुड़ा व्यवसाय करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप अति आत्मविश्वास से बचें.
मकर- मकर राशि वालों के लिए आर्थिक मोर्चे पर सब ठीक रहेगा. आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा. खर्चों पर भी कंट्रोल रहेगा और बैंक-बैलेंस को भी सही ढंग से मैनेज रखने में सफल होंगे. प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय बहुत ही अच्छा है.
कुंभ- अक्टूबर में आपको आर्थिक रूप से मजबूती मिलने के योग बन रहे हैं. व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा. साथ ही विदेश से भी धन आगमन के योग बन रहे हैं. परिवार से जमीन व संपत्ति के रूप में लाभ होने की संभावना है. आय में वृद्धि होगी. कम मेहनत में भी अधिक लाभ पाएंगे.
मीन- अक्टूबर का महीना मीन राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिहाज से मिलाजुला रहने की संभावना है. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. त्योहारों के बीच धन खर्च बढ़ सकता है. किसी से कर्ज या उधार लेना पड़ सकता है. हालांकि इस महीने आपकी राशि के एकादश भाव में शनि रहेंगे, जिसकी वजह से पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
अग्रवाल समाज के तत्वावधान में शहर के गोलारोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार व अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इससे पूर्व अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने बैच लगाकर व समाज की महिलाओं ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद ने समाज के लोगों के बीच महाराज अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन महान शासक होने के साथ-साथ अहिंसा के पूजारी व शांति के दूत थे। वे समानता पर आधारित आर्थिक नीति को अपनाने वाले संसार के पहले सम्राट थे। हमसबों को उनके बताये रास्ते पर चलकर उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। संबोधन के क्रम में उन्होंने समाज के लोगों से व्यवसाय के साथ-साथ समाजसेवा की क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने को कहा। जिससे सबका साथ व सबका विकास हो सके। समारोह को विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर परसुरामपुरिया ,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नानूराम गोयल, मंत्री शंकर लाल अग्रवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए समाज के लोगों से महाराज अग्रसेन के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। समारोह में मंच संचालन समाजसेवी सह व्यवसायी कमल बगड़िया ने किया।
महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में 18 सितंबर से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चित्रांकन, फैंसी ड्रेस, माथा पच्ची, बेबी हेल्दी शो, सखी सहेली, फोटो पहचाने, डांस, अंताक्षरी सहित कई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले 71 प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के आयोजन के बाद समाजिक गोठ में समाज के सभी लोग शामिल हुए। मौके पर डॉ ए के बरेलिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार पंकज, राजकुमार अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विकास साह, अनिल सुरेका, पंकज बरेलिया, संदीप अग्रवाल मौजूद थे।
- मिट्टी के गरबा का महत्त्व :
गरबा का संस्कृत नाम गर्भ-द्वीप है। देवी की आर्धना आरंभ करने से पहले उनके निकट छिद्र वाले कच्चे घड़े को फूलों से सजा कर उसमें दीपक रखा जाता है। इसे दीपगर्भ या गर्भदीप कहते हैं। इसके नाम में कई बदलाव हुए और अंत में यह ‘गरबा’ कहलाया जाने लगा। नवरात्रि NAVRATRI की पहली रात गरबा की स्थापना कर उसमें ज्योति प्रज्वलित की जाती है। महिलाएं इसके चारों ओर आराधना करते हुए फेरे लगाती हैं। देवी को प्रसन्न करने के लिए किए जाने वाले इस नृत्य का नाम भी गरबा जाना जाने लगा। इसलिए गरबा खेलने से पहले मिट्टी के गरबे की स्थापना जरूरी है। - 100 से 500 रूपए का बिकता है गरबा :
होलसेल मार्केट में एक गरबे की कीमत 100 रुपए है। इसके बाद इसे सजाने के लिए इसमें छिद्र किए जाते हैं। फिर इसे तरह तरह के रंगों से रंगा जाता है। रंग लग जाने के बाद इसे फूलों और अन्य चीजों से सजाकर आकर्षक बनाया जाता है। इस पर व्यापारी अतिरिक्त खर्च करते है। इसलिए बाजार में आते आते इसकी कीमत 200 से 500 रुपए तक हो जाती है। - मिट्टी, रंग और सजावट के समान वालों को भी लाभ :
गरबा बनाने के लिए आवश्यक है मिट्टी। इसलिए मिट्टी बेचने वालों को सबसे पहले ऑर्डर मिला। गरबे को सजाने के लिए बड़े पैमाने पर रंगों और अन्य सामान वालो को भी ऑर्डर दिया गया। जिससे इनके व्यापार को गति मिली। - ऑर्डर पूरा करने के लिए दिन-रात किया काम :
पिछले दो साल सारे व्यापारी आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे। इस साल सभी के पास अच्छे ऑर्डर हैं। ऑर्डर पूरा करने के लिए कई छोटे व्यापारियों को भी काम सौंपा गया। सभी परिवार ऑर्डर पूरा करने में जुट गए। पिछले 4 माह से दिन रात काम किया है। - मुनाफ माटलावाला, गरबा विक्रेता
गाय पालन- प्राकृतिक खेती और जैविक खेती की लोकप्रियता बढ़ने से अब गायों की ड़िमांड भी बढ़ती जा रही है. सबसे अच्छी बात यह है कि पिछली कुछ सदियों में गाय का धार्मिक महत्व ज्यादा था, लेकिन अब गौपालन करके लोग लाखों की आमदनी ले रहे हैं. बता दें कि देसी गौवशों से रोजाना 30 से 35 लीटर तक बेहतर क्वालिटी वाला A2 दूध का उत्पादन मिलता है, जो 50 से 70 रुपये लीटर के भाव बिकता है. वहीं अब गाय के गोबर और गौमूत्र की डिमांड भी बढ़ती जा रही है, जो गाय के दूध से भी महंगे बिकते हैं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भी गाय पालन पर सब्सिडी योजनाओं का लाभ देती हैं. किसान चाहें तो शुरूआत में पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दरों वाला लोन लेकर 4 से 5 गायों के साथ गाय का डेयरी फार्म शुरू कर सकते हैं और दूध से बने उत्पादों के साथ-साथ गोबर से गैस, कंडे और खाद बनाकर भी बढिया मुनाफा कमा सकते हैं.
नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया कई कंपनियों के आयकर दस्तावेज दाखिल करने के लिए कहा गया है सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह निचुपट्टी स्थित अनुव्रत मंडल के आवास पर नोटिस भेज कर उनकी बेटी सुकन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। मवेशी तस्करी मामले में उससे सीबीआई की टीम जानना चाहती है कि आखिर व्यवसाय के लिए उसके पास इतने रुपये कहां से आये। सीबीआई के पास मनी ट्रांसफर के सारे दस्तावेज मौजूद हैं। बीरभूम के कई इलाकों में सुकन्या का बैंक अकाउंट है। उन बैंकों में विदेशी मुद्राओं के साथ भारतीय मुद्राओं की लेनदेन का काफी हिसाब मिला है। अनुव्रत की बेटी सुकन्या की स्वामित्व वाली एक कृषि रसायन कंपनी में अनुव्रत के नाम पर 25 प्रतिशत, सुकन्या के नाम पर 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कथित तौर पर, इस कंपनी के जरिये कई चावल मिलों में लेनदेन हुई है। जांच अधिकारियों का शुरुआती अनुमान है कि इस तस्करी से होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा ऐसे कारोबार में लगाया जाता है। इस बीच, अनुव्रत मंडल के घर ज्योतिर्मय दास नामक एक काम करने वाले को भी बुलाया गया था। दो साल पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। साथ ही शुक्रवार को शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अनुव्रत के करीबी सहयोगी मलय पीट से भी वित्तीय लेनदेन पर दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी थी। इसके साथ ही अब तक अनुव्रत के अकांउटेंट तथा अन्य स्टॉफ से भी पूछताछ की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि भोले बम के नाम से जिस राइस मिल में अवैध तरीके से हासिल राशि की जानकारी मिली है उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी मांगी गई है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस दी गयी है। उससे सारे दस्तावेज मांगे गए हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सुकन्या मंडल के कारोबार से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं।
लाखनी: जिले में अवैध व्यवसाय निर्मूलन के लिए पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.सभी तायडे ने केसलवाडा़/वाघ में ग्रामीणों के सहयोग से विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया. इसे ग्रामीणों ने भारी प्रतिसाद दिया.इस दौरान अवैध व्यवसाय निर्मूलन समिति का गठन किया गया. इस समय कुछ शराब विक्रेताओं ने अपना व्यवसाय बंद करने का तथा दो शराबियों ने शराब छोड़ने का संकल्प लिया. एका गरीब शराब विक्रेता को चाय दुकान लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे ने सहायता की.
केसलवाडा़/वाघ में 6 अवैध शराब विक्रेता तथा 2 सट्टा लिखने वाले एजंट थे. गांव के कुछ युवक नशीले पदार्थ का शौक पालने लगे थे.शाम के समय शराब विक्रेताओं के घर के सामने शराबियों का जमावड़ा लगा रहता था.इसीलिए शाम के समय आवश्यक काम के लिए महिलाओं को घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.इसी कारण गांव का सामाजिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा था.
यह बात पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के ध्यान में लाई गईं.उन्होंने गांव से अवैध व्यवसाय को ग्रामीणों सहयोग से पूरी तरह से समाप्त करने के लिए 21 सितंबर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया. इस सभा में पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे, सरपंच आशिष खंडारे, ग्रामविकास अधिकारी मेश्राम, विमुस अध्यक्ष हरिभाऊ खोडपे, पुलिस पटेल सचिन सार्वे, ग्राम पंचायत सदस्य शशिकला उईके, सविता कांबले, विमुस सदस्य दशरथ चेटूले, शालिक सरोदे, पुष्पा ढेंगे, निर्मला मोहतुरे, अंजली मेश्राम, मनीषा काले, मेघराज वाघाये, अजय वाघाये सहित ग्रामीणों की प्रमुख उपस्थिति थी. इसमें अवैध व्यवसाय निर्मूलन समिति का गठन किया गया.
अध्यक्ष स्वप्नील युवराज वाघाये, उपाध्यक्ष निर्मला राजेश मोहतुरे और 60 सदस्यों का चयन विशेष ग्रामसभा में किया गया और अवैध व्यवसाय से व्यवसायियों को बुलाकर शराब बिक्री बंद करने सूचना की गई. ग्रामसभा का सम्मान देखते हुए अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.इस दौरान एक गरीब शराब विक्रेता को चाय की दुकान लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे ने कहां, ग्रामीणों ने मदत करने की मान्य किया.गांव के दो शराबियों ने ग्रामसभा में शराब छोड़ने का संकल्प लिया.उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे ने अवैध व्यवसाय समाप्त करने का प्रयास किया.उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
अक्सर किसान खेती-बाड़ी, मुर्गीपालन, पशुपालन या फिर मछली पालन कर अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब के अलावा किसान भाई केकड़ा पालन कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
crab farming
केकड़ा जिसे क्रैब्स भी कहा जाता है ये एक समुद्री खाद्य पदार्थ है. इसे ना सिर्फ भारत में ही बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.
इसके खाने के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं. बीते कुछ दशकों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में केकड़े की अच्छी खासी मांग बढ़ी है. यही वजह है कि एशियाई देशों में केकड़े की खेती के नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. ऐसे में किसान केकड़ा पालन का व्यवसाय शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके व्यवसाय से जुड़ी सारी अहम जानकारी-
यहां आपको बता दें कि इसकी खेती में कम लागत लगती है और इससे मुनाफा अच्छा खासा लिया जा सकता है. ऐसे में केकड़ा पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले केकड़ा पालन कैसे करते हैं ये जानना होगा. तो बता दें कि केकड़ों की खेती कई विधि के तहत की जाती है. तो चलिए सबसे पहले क्रैब फार्मिंग के बारे में जानते है-
क्रैबफार्मिंग
मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहा जा सकता है. इस प्रक्रिया के तहत खेतों में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कर इसमें क्रैब्स यानी केकड़े छोड़ दिए जाते हैं, लेकिन इससे पहले क्रैब्स सीड को छोटे कंटेनर या खुले पानी के बक्से में डाला जाता है. जिसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ दिया जाता है.
क्रैब फैटनिंग(मोटा/कड़ा करना)
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बड़े आकार के क्रैब्स की मांग बढ़ी तो छोटे केकड़ों को तालाबो, सिंथेटिक सामग्री से बने बक्सों में इनका पालन किया जाने लगा. इसके तहत मुलायम कवच वाले केकड़ों की देखभाल कुछ सप्ताहों के लिए तब तक की जाती है जब तक उसके ऊपर बाह्य कवच यानी वो कड़ा न हो जाए. इसमें 200 ग्राम के क्रैब्स का एक महीने में 25 से 50 ग्राम वजन बढ़ जाता है जो 9-10 महीने तक बढ़ता रहता है. ये "कड़े" केकड़े स्थानीय लोगों के मध्य "कीचड़" (मांस) के नाम से जाने जाते हैं और मुलायम केकड़ों की तुलना में बाजार में इसकी किमत 3 से 4 गुणा ज्यादा होती हैं. इसके तहत 0.025-0.2 हेक्टेयर के आकार तथा 1 से 1.5 मीटर की गहराई वाले छोटे ज्वारीय तालाबों में केकड़ों को बड़ा किया जा सकता है.
आज के वक्त में किसान मछलियों के साथ भी केकड़ों की खेती कर रहे हैं. इसके लिए किसान मिल्क फिश, मुलेट्स या अन्य प्रजाति की मछलियों का चयन कर इनके साथ क्रैब्स का पालन कर सकते हैं.
केकड़ों को क्या खिलाएं?
केकड़ों को खाने के लिए चारे के रूप में प्रतिदिन ट्रैश मछली, नमकीन पानी में पायी जाने वाली सीपी या उबले चिकन अपशिष्ट उन्हें उनके वजन के 5-8% की दर से दे सकते है. इसके साथ ही आप जो लोग मछलियां बेचते है उनका वेस्ट या सुकट चारे के रूप में डाल सकते हैं.
English Summary: Start crab farming business today, farmers earn more profit at less costPublished on: 23 September 2022, 06:00 IST
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
अक्सर किसान खेती-बाड़ी, मुर्गीपालन, पशुपालन या फिर मछली पालन कर अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब के अलावा किसान भाई केकड़ा पालन कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
crab farming
केकड़ा जिसे क्रैब्स भी कहा जाता है ये एक समुद्री खाद्य पदार्थ है. इसे ना सिर्फ भारत में ही बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.
इसके खाने के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं. बीते कुछ दशकों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में केकड़े की अच्छी खासी मांग बढ़ी है. यही वजह है कि एशियाई देशों में केकड़े की खेती के नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. ऐसे में किसान केकड़ा पालन का व्यवसाय शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके व्यवसाय से जुड़ी सारी अहम जानकारी-
यहां आपको बता दें कि इसकी खेती में कम लागत लगती है और इससे मुनाफा अच्छा खासा लिया जा सकता है. ऐसे में केकड़ा पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले केकड़ा पालन कैसे करते हैं ये जानना होगा. तो बता दें कि केकड़ों की खेती कई विधि के तहत की जाती है. तो चलिए सबसे पहले क्रैब फार्मिंग के बारे में जानते है-
क्रैबफार्मिंग
मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहा जा सकता है. इस प्रक्रिया के तहत खेतों में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कर इसमें क्रैब्स यानी केकड़े छोड़ दिए जाते हैं, लेकिन इससे पहले क्रैब्स सीड को छोटे कंटेनर या खुले पानी के बक्से में डाला जाता है. जिसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ दिया जाता है.
क्रैब फैटनिंग(मोटा/कड़ा करना)
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बड़े आकार के क्रैब्स की मांग बढ़ी तो छोटे केकड़ों को तालाबो, सिंथेटिक सामग्री से बने बक्सों में इनका पालन किया जाने लगा. इसके तहत मुलायम कवच वाले केकड़ों की देखभाल कुछ सप्ताहों के लिए तब तक की जाती है जब तक उसके ऊपर बाह्य कवच यानी वो कड़ा न हो जाए. इसमें 200 ग्राम के क्रैब्स का एक महीने में 25 से 50 ग्राम वजन बढ़ जाता है जो 9-10 महीने तक बढ़ता रहता है. ये "कड़े" केकड़े स्थानीय लोगों के मध्य "कीचड़" (मांस) के नाम से जाने जाते हैं और मुलायम केकड़ों की तुलना में बाजार में इसकी किमत 3 से 4 गुणा ज्यादा होती हैं. इसके तहत 0.025-0.2 हेक्टेयर के आकार तथा 1 से 1.5 मीटर की गहराई वाले छोटे ज्वारीय तालाबों में केकड़ों को बड़ा किया जा सकता है.
आज के वक्त में किसान मछलियों के साथ भी केकड़ों की खेती कर रहे हैं. इसके लिए किसान मिल्क फिश, मुलेट्स या अन्य प्रजाति की मछलियों का चयन कर इनके साथ क्रैब्स का पालन कर सकते हैं.
केकड़ों को क्या खिलाएं?
केकड़ों को खाने के लिए चारे के रूप में प्रतिदिन ट्रैश मछली, नमकीन पानी में पायी जाने वाली सीपी या उबले चिकन अपशिष्ट उन्हें उनके वजन के 5-8% की दर से दे सकते है. इसके साथ ही आप जो लोग मछलियां बेचते है उनका वेस्ट या सुकट चारे के रूप में डाल सकते हैं.
English Summary: Start crab farming business today, farmers earn more profit at less costPublished on: 23 September 2022, 06:00 IST
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
जिला पंचायत सभागार में आयुष्मान कार्ड के साथ लाभार्थी व मंच पर उपस्थित केन्द्रीय वित्त राज्य मं? - फोटो : MAHARAJGANJ
ख़बर सुनें
आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को बढ़ावा देना जरूरी
दस लाभार्थियों में व्यवसाय के लिए 1.59 करोड़ का ऋण वितरित, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को बढ़ावा देना जरूरी है। कृषि प्रधान जिला होने के नाते यहां पर कृषि आधारित उद्यम के विकास की अधिक संभावना है। अन्य उत्पादों को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा है। फर्नीचर, कृषि व हस्तशिल्प कार्य से जुड़े उद्यमी अपने व्यवसाय के दायरे को विकसित करने का कार्य करें।
यह बात केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को नगर के एक लान में उद्यम विभाग की ओर से आयोजित स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पादों के तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ रहे उत्पाद निर्माण के कार्य उद्यमी के साथ देश के आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि जिले में बड़े उद्यम के विकास की दिशा में प्रयास जारी है।
उपायुुक्त उद्यम अभिषेक प्रियदर्शी ने कहा कि उद्यम के क्षेत्र में प्रदेश के साथ-साथ देश में जिले की विशिष्ट पहचान हो इस दिशा में पहल प्रारंभ की गई है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, राजेंद्र पटेल, अमरनाथ पटेल, मनीष जैसवार, दिनेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
------
केंद्रीय मंत्री ने स्टाल का किया निरीक्षण
प्रदर्शनी स्थल पर आदित्य प्रकाश, गौरीशंकर गुप्ता, सूर्यप्रकाश, राम भरोस, शिवशंकर, रामप्रसाद वर्मा, अदिल व राजेश ने फर्नीचर उत्पाद, सुमन गुप्ता ने काला नमक, बैजनाथ पटेल ने सर्फ उद्योग, नीरज ने इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, दिनेश मिश्रा ने दोना पत्तल, किरन देवी ने नमकीन उद्योग, रघुनंदन गुप्ता ने सेनेटरी पैड, मंजू व ममता ने अगरबत्ती उद्योग, महेंद्र शर्मा ने खेल सामग्री, जयप्रकाश ने जेपी मिष्ठान डिब्बा उद्योग, अहमद खान व ललिता ने स्टील फर्नीचर, शिवसरन ने आइसक्रीम व विनोद तिवारी ने हिमालय मिनिरल वाटर का स्टाल लगाया। स्टालों पर पहुंचकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने संचालकों से बात की तथा इनमें से दस को डेमो चेक देते हुए व्यवसाय के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
--------------
10 उद्यमियों को वितरित किया गया डेमो चेक
प्रदर्शनी में सेंट्रल बैंक की ओर से लकड़ी फर्नीचर व्यवसाय के लिए आदित्य प्रकाश व हेमंत गुप्ता को 25-25 लाख, सर्फ व्यवसाय के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक ने बैजनाथ पटेल को 25 लाख, आइसक्रीम व्यवसाय के लिए इंडियन बैंक ने सुगंधा देवी को 25 लाख एवं अराधना को 10 लाख, स्टील व्यवसाय के लिए स्टेट बैंक ने निरुपमा सिंह को 25 लाख, फर्नीचर व्यवसाय के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने सूर्यप्रकाश को तीन लाख, नमकीन व्यवसाय के स्टेट बैंक ने किरन देवी को 10 लाख, चाट व्यवसाय के लिए बड़ौदा यूपी बैंक ने पवन मोदवाल को दो लाख तथा फर्नीचर व्यवसाय के लिए बड़ौदा यूपी बैंक ने राजेश गुप्ता को साढ़े नौ लाख का डेमो चेक दिया।
Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Sep, 2022 01:15 PM
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने बुधवार को कहा कि व्यवसाय करने का कोई भी ऐसा तरीका जो ‘ब्लैक बॉक्स' पर आधारित है और जिसका न तो लेखा परीक्षण किया जा सकता है और न ही सत्यापन किया जा सके, उसकी
मुंबईः भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच ने बुधवार को कहा कि व्यवसाय करने का कोई भी ऐसा तरीका जो ‘ब्लैक बॉक्स' पर आधारित है और जिसका न तो लेखा परीक्षण किया जा सकता है और न ही सत्यापन किया जा सके, उसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि डेटा सार्वजनिक अवसंरचना है और इसे अपने अधिकार में लेने का किसी भी निजी इकाई या व्यक्ति का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
‘ब्लैक बॉक्स' एक उपकरण या प्रणाली है, जो अपने आतंरिक कामकाज के बारे में कोई खुलासा किए बिना उपयोगी जानकारी देता है। इसके निष्कर्षों के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं रहता है। बुच ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम एल्गो (एल्गोरिदम) ट्रेडिंग के समर्थन में या विरोध में नहीं हैं, बशर्ते पर्याप्त पारदर्शिता और खुलासे हों। कारोबारी मॉडल ‘ब्लैक बॉक्स' पर आधारित नहीं हो सकते हैं...इसलिए ऐसा कोई भी दावा जिसका लेखा परीक्षण या सत्यापन नहीं हो सके उसकी इजाजत नहीं दी जाएगी।''
ऐसी खबरें आई थी कि बाजार नियामक एल्गो ट्रेडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। इस महीने की शुरुआत में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को एल्गो ट्रेडिंग से संबंधित सेवाएं देने वाले ब्रोकरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इस पहल का उद्देश्य ‘उच्च रिटर्न' का दावा कर शेयर बिक्री पर रोक लगाना है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पाया कि कुछ शेयर ब्रोकर नियमन के दायरे से बाहर मंचों के जरिये एल्गोरिदम (एल्गो) आधारित कारोबार की सुविधा निवेशकों को दे रहे हैं।
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर मैनजमेंट एसोसिएशन (आइएएम) के विद्यार्थी शाखा और अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन व सेंटर फार एक्सीलेंस ने मिलकर अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन विद्यार्थियो के लिए एक स्पेशल सेक्शन का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता डाट एनालिटिक्स के सीईओ प्रो. जेएस राणा थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आइएम के एंथम के साथ किया गया। इसमें प्रो. राणा ने छात्रों को डिज़ाइन थिंकिंग की अभिन्न भूमिका के बारे में बहुत ही सरल और सटीक ढंग से समझाया। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने बिजनेस में सफलता प्राप्त की किया। उन्होंने बताया कि बिजनेस में कैसे एनालिटिक्स कर अच्छा कर सकते। विद्यार्थियों को समझाते हुए उन्होंने यह बताया यह कैसे कम थ्योरी करके प्रेक्टिकल को अपना कर अच्छा कर सकते है।
बिजनेस में डिज़ाइन थिंकिंग अहम् भूमिका है। उसे अपनाकर बिजनेस में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। प्रो. राणा ने बताया कि कस्टमर की डिमांड को समझ कर उनकी आवश्यकता की पूरा करना और कॉरपोरेट जगत में सही मैनेजमेंट प्रैक्टिस को अपनाकर सफलता के नए आयामों को छूआ जा सकता है। सैशन के अंत में छात्रों ने रिसोर्स पर्सन से अपने सवाल पूछे जिनके जवाब उन्होंने बहुत सुंदर ढंग से दिया।
कार्यक्रम में अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन कुलपति नितिन राणे, कुलसविच मनीष पाटिल, डा. अम्बर तिवारी, मीनल शर्मा, आइएमए रिप्रेजेंटेटिव यश जायसवाल और अवंतिका यूनिवर्सिटी उज्जैन के फैकल्टी और स्टाफ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
Pisces/Meen rashi, Aaj Ka Rashifal- घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी. प्रबंधन प्रशासन के प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. अपराह्न के बाद तेजी से कार्य पूरे करेंगे. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. शुभता सहजता रहेगी. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें. अहंकार से बचें. विनम्रता बनाए रहें.
धन लाभ- भौतिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय मामले लाभप्रद रहेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. निजी प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ सकते हैं. कामकाज में गंभीरता बढ़ाएंगे. कार्य व्यवसाय में सफलता मिलेगी. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. प्रशासनिक कार्य सधेंगे. कार्य़क्षेत्र में समय देंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सोच बड़ी बनाएंगे.
प्रेम मैत्री- मन की बात हने के अवसर बनेंगे. धैर्य धर्म का पालन बनाए रखें. करीबियों संग चर्चा संवाद बेहतर होगा. भेंट मुलाकात में रुचि रहेगी. सरप्राइज दे सकते हैं. भावनात्मक प्रदर्शन बल पाएगा. साहस संपर्क बनाए रखेंगे. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे. प्रियजनों की खुशी बढ़ाएंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- अनुशासन अनुपालन बढ़ाएंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा. व्यक्तित्व निखरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच रखें.
शुभ अंक : 2 8 9
शुभ रंग : गोल्डन
आज का उपाय : पितरों का स्मरण पूजन बनाए रखें. हनुमानजी और गणेशजी की वंदना करें. ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. बड़ों की बात मानें. ध्यान बढ़ाएं.
Pisces/Meen rashi, Aaj Ka Rashifal- घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. निजी मामले पक्ष में बनेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मक बढ़ेगी. प्रबंधन प्रशासन के प्रयास गति पाएंगे. अपनों को आदर सम्मान दें. अपराह्न के बाद तेजी से कार्य पूरे करेंगे. रक्त संबंधों को मजबूती मिलेगी. शुभता सहजता रहेगी. परंपराएं निभाएं. भवन वाहन के मामले हल होंगे. अति उत्साह और आवेश से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत व्यवहार पर फोकस रखें. अहंकार से बचें. विनम्रता बनाए रहें.
धन लाभ- भौतिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. प्रबंधकीय मामले लाभप्रद रहेंगे. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. निजी प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. पंरपरागत व्यवसाय से जुड़ सकते हैं. कामकाज में गंभीरता बढ़ाएंगे. कार्य व्यवसाय में सफलता मिलेगी. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. प्रशासनिक कार्य सधेंगे. कार्य़क्षेत्र में समय देंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. सोच बड़ी बनाएंगे.
प्रेम मैत्री- मन की बात हने के अवसर बनेंगे. धैर्य धर्म का पालन बनाए रखें. करीबियों संग चर्चा संवाद बेहतर होगा. भेंट मुलाकात में रुचि रहेगी. सरप्राइज दे सकते हैं. भावनात्मक प्रदर्शन बल पाएगा. साहस संपर्क बनाए रखेंगे. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे. प्रियजनों की खुशी बढ़ाएंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- अनुशासन अनुपालन बढ़ाएंगे. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करेंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा. व्यक्तित्व निखरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. नियमित स्वास्थ्य जांच रखें.
शुभ अंक : 2 8 9
शुभ रंग : गोल्डन
आज का उपाय : पितरों का स्मरण पूजन बनाए रखें. हनुमानजी और गणेशजी की वंदना करें. ओम् अं अंगारकाय नमः का जाप करें. बड़ों की बात मानें. ध्यान बढ़ाएं.
Horoscope Today, Daily Rashifal 19 September 2022: मेष: आज व्यवसाय को लेकर लाभ रहेगा। सुखद यात्रा के संयोग हैं। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं। मन प्रसन्न रहेगा। माता का सानिध्य मिलेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है।
वृष : आज रुके धन का आगमन हो सकता है। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे। वाहन सुख का लाभ मिलेगा। कारोबार पर ध्यान दें। किसी सम्पत्ति से धनार्जन के अवसर मिल सकते हैं।
मिथुन : आज यात्रा सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझकर लें। अफसरों का सहयोग मिलेगा। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। धन की प्राप्ति हो सकती है।
कर्क : आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। विदेश जाने के योग बन रहे हैं। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कारोबार के विस्तार पर खर्च बढ़ सकते हैं।
सिंह : आज व्यवसाय में लाभ हो सकता है। खर्चों की अधिकता रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में तरक्की के अवसर भी मिलेंगे। परिश्रम की अधिकता रहेगी। वाहन सुख में कमी आ सकती है।
कन्या : जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी। आत्मविश्वास में कमी आएगी। पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। धैर्यशीलता बनाये रखने का प्रयास करें। परिवार का सहयोग मिलेगा।
तुला : जॉब को लेकर थोड़ा तनाव संभव है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। सेहत का ध्यान रखें। कारोबार में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है। परिश्रम भी अधिक करना पड़ सकता है।
वृश्चिक : आज का दिन राजनीतिज्ञों के लिए सफलता का है। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। क्रोध की अधिकता रहेगी।
धनु : आज व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं। परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं।
मकर : आज हेल्थ को लेकर असमंजस में रहेंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय में वृद्धि होगी, परन्तु खर्च बढ़ सकते हैं। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।आशा-निराशा के मिश्रित भाव रहेंगे।
कुंभ : स्वास्थ्य को लेकर तनाव रहेगा। मन में नकारात्मकता के प्रभाव से बचें। नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। बौद्धिक कार्यों से सम्मान की प्राप्ति होगी।
मीन : आज रुके धन के आगमन के संकेत हैं। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे।
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कालेज के इंस्टीच्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से कंसोर्टियम ऑफ बिजनेस मेंटर्स एंड एडवाइजर्स (सीबीएमए) और फ्रेजर वैली इंडिया के सहयोग से कालेज में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप वीकेंड (एनईडब्लू) रविवार को संपन्न हो गया। रविवार को आयोजित ग्रैंड फिनाले में 11 बेस्ट स्टार्टअप्स के बीच निवेशकों से अपने व्यवसायों के लिए फंड जुटाने के लिए आपस में प्रतियिगता हुई। हकदर्शक इंपावरमेंट सॉल्यूशंस प्राइवट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ अनिकेत डोगरा समापन सत्र के मुख्यातिथि थे। प्रतिभागियों के साथ अपनी बातचीत में उन्होंने प्रारंभिक चरण-स्टार्टअप संस्थापक के रूप में अपने अनुभव को साझा किया। उनके शब्दों ने प्रतिभागियों को प्रेरणा दी और वे उत्साहित हुए, क्योंकि उन्हें एक सफल उद्यमी के साथ बातचीत करने का मौका मिला। इससे पहले कालेज के प्रिंसीपल डा. अजय शर्मा ने इवेंट के अंतिम दिन आए मेहमानों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।
Bokaro : लोहा व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसायी ने दूसरे व्यवसायी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रविवार को बालीडीह थाने में धोखाधड़ी का प्राथमिकी दर्ज कराया है. सर्वश्री वीणा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दीपक गुप्ता के लिखित शिकायत पर औधौगिक एरिया स्थित एमबीएन सर्विसेज के प्रोपराइटर नंदजी प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. आरोपी पर लोहा व्यवसाय में चार लाख 29 हजार 299 रुपए का धोखाधड़ी का आरोप है. वहीं दीपक गुप्ता का कहना है कि वह अपने फर्म के माध्यम से लोहा का व्यवसाय करते हैं. आरोपी फर्म के प्रोपराइटर लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे थे. इसी भरोसे का फायदा उठाकर उन्होंने दो किस्तों में नौ लाख 29 हजार 299 रुपए का लोहा खरीदा. दो किस्त में पांच लाख रुपए वापस किए. बकाया चार लाख 29 हजार 299 रुपए का चेक दिया, जो बैंक में कैश करने के लिए जमा करने के बाद बाउंस कर गया.
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 18 September 2022: आज 18 सितम्बर 2022 है। 18 का संयुक्त अंक कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है। यह क्रिएटिविटी का अंक है। अंक 01सूर्य व 08 शनि का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 09 के जैसा कार्य करेगा। 09 का स्वामीग्रह मंगल है। आज 18:09:2022का भाग्यांक 06 रहेगा। अंक 06 का स्वामीग्रह शुक्र है। मंगल चन्द्रमा, गुरु व सूर्य परम मित्र है। अंक 09 के मित्र अंक 01,02, तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।
Aaj ka Ank Rashifal 18 September 2022
जन्मांक 01 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 06 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है। नेत्र या स्किन सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। मंगल व सूर्य के द्रव्यों गुड़ व मसूर का दान करें।
शुभ अंक: 02
जन्मांक 02 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: जॉब मे तनाव रह सकताहै। जन्मांक 03 व 06 का उच्चधिकारी जॉब में लाभ दे सकता है। बिजनेस में प्रोग्रेस है। आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ अंक:01
जन्मांक 03 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:अंक स्वामी गुरु तथा भाग्यस्वामी शुक्र जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है। उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय: भाग्यांक 06 का स्वामी शुक्र व इस अंक का स्वामी राहु है। रियल स्टेट व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में मंगल के अंक 09 से शुभ लाभ है। स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
शुभ अंक:06
जन्मांक 05 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में नामांक04 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है। गाय को केला खिलाएं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
शुभ अंक:03
जॉब व व्यवसाय:आज व्यवसाय में सफलता का दिन है। जॉब में भाग्यांक 06 व शुक्र का सहयोग मिलेगा। नेत्र के मरीज सावधानी बरतें।
शुभ अंक:03
जन्मांक 07 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:जॉब में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में सफलता है। स्वास्थ्य में शुगर के रोगी सावधानी बरतें।
शुभ अंक:04
जन्मांक 08 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी शुक्र जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
शुभ अंक:07
जन्मांक 09 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: व्यवसाय में मंगल व शुक्र का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 06 व 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे। हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। शुक्र से सम्बंधित द्रव्यों चावल व सफेद वस्त्र इत्यादि का दान करें।
शुभ अंक:06
डोडा। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई डोडा ने दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान डीडीसी अध्यक्ष धनंतर सिंह कोतवाल ने युवा प्रशिक्षुओं से सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी अवसरों का लाभ उठाने और खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए कहा। वह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।
शुरुआत में अधीक्षक आईटीआई डोडा रविंद्र सिंह भट्टी ने बताया कि ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में कुल 143 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 125 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। मुख्य अतिथि ने विभिन्न ट्रेडों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने में संस्थान के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने युवा प्रशिक्षुओं से सरकार द्वारा प्रदान किए गए सभी अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया। अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी कहा।
उन्होंने जोर दिया कि सीखना एक अंतहीन प्रक्रिया है। जब कोई सीखता है तो अपने ज्ञान को आगे बढ़ाने और रचनात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. युद्धवीर कोतवाल, पार्षद नप रमेश कुमार उपस्थित थे।
रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज के दिन आपका दिमाग स्थिर नही रहेगा। पल पल में निर्णय बदलने से स्वयं तो परेशान होंगे साथ वालो को भी असमंजस में डालेंगे। घर मे माता को छोड़ अन्य सभी आपकी मानसिक स्थिति नही समझ पाएंगे। आज जिस कार्य की पूर्ण जानकारी ना हो अथवा संदेह में कोई कार्य ना करें। सन्तानो के उद्दंड व्यवहार की अनदेखी करने पर पति पत्नी के बीच स्नेह संबंधों में खटास आ सकती (Horoscope 17 September 2022) है। कार्य व्यवसाय से आज विपरीत फल मिलेंगे जहां से लाभ की संभावना होगी वहां हानि और हानि वाली जगह से कुछ न कुछ लाभ होगा। आर्थिक कोष में निरंतर आ रही गिरावट चिंता बढ़ाएगी। नौकरी करने वाले लोग किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य से दूर रहे अन्यथा मान हानि निश्चित है। भाग दौड़ की जगह कार्यो को सहज रूप से होने दे इसमे सफल होने के आसार ज्यादा बनेंगे। शरीर मे दुर्बलता अनुभव होगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व भीड़ में अलग ही नजर आएगा। सार्वजिनक क्षेत्र पर आपकी पहचान खुशमिजाज व्यक्ति की बनेगी लेकिन आज मन का भेद किसी को ना बताये भावुकता में कुछ बोलने पर अन्यथा सम्मान में कमी आ सकती (Horoscope 17 September 2022) है। काम धंदा कुछ समय के लिये ही गति पकड़ेगा इस समय को व्यर्थ की बहस में ना गवाएं कम लाभ में व्यवसाय करने का लाभ आगे अवश्य दुगुना होकर मिल सकता है। नौकरी वाले लोग कार्यो में आलस्य करेंगे जिससे अधिकारी वर्ग की तीखी नजर में आएंगे। घर का वातावरण थोड़ा उथल पुथल रह सकता है किसी परिजन की सेहत बिगड़ने पर अतिरिक्त भागदौड़ के साथ धन का व्यय भी होगा। सरकारी कार्य आज ना करें धन के लेनदेन में सावधानी बरतें। सन्तान से शुभ समाचार मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज दिन के आरम्भ में आप के ऊपर अकस्मात कार्य भर बढेगा। कुछ समय के लिये दिमाग शून्य जैसा रहेगा मध्यान आते आते ही कार्यो में सामान्य गति आ आपायेगी। आज कार्य छोटा हो या बड़ा मेहनत करने में कसर ना रखे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा छोटा काम भी आगे बढ़ी सफलता का मार्ग खोलेगा। कार्य क्षेत्र पर आज आपके लिये अधिकांश निर्णय सही साबित होंगे लेकिन जिस कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे पहले से ही प्रतिस्पर्धा रहने और प्रतिस्पर्धी हर विषय मे आपसे आगे रहने के कारण आरम्भ में परेशानी आएगी लेकिन दृढ़ संकल्प यहां लाभ दिला सकता (Horoscope 17 September 2022) है। घरेलू वातावरण शांत रहेगा परिजन किसी समारोह के कारण व्यस्त रहेंगे। रक्त संबंधित शिकायत हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है लेकिन दिन के आरम्भ से ही व्यवहार में मृदुता लाने का प्रयास करें अन्यथा जिस भी कार्य की करेंगे उसमे सफलता तो मिलेगी लेकिन जो कार्य आसानी से बन रहा था उसी को पूर्ण करने के लिये किसी की खुशामद करनी पड़ेगी। नौकरी पेशाओ को अकारण ही अधिकारी वर्ग के गुस्से का सामना करना पड़ेगा कुछ समय मौन रहकर विवाद को बढ़ने से बचा सकते है। पिता के प्रति मन मे हीन भावना रहने के कारण आज कम ही बनेगी। व्यवसायी वर्ग खर्च पर नियंत्रण का कितना भी प्रयास करें सफल नही हो पाएंगे आय से अधिक खर्च संध्या के समय अखरेगा। सन्तानो के कारण किसी परेशानी में फंस सकते है पहले ही नजर रखें। स्त्री वर्ग की रोग प्रतिरोधी क्षमता घटने से छोटी छोटी व्याधि परेशान करेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज के दिन का आरंभ सुखद रहेगा किसी जटिल समस्या का तुरंत समाधान करने पर प्रशंसा के पात्र बनेंगे। घरेलू वातावरण में थोड़ी बहुत नोकझोंक भी होगी लेकिन इस सब पर आप ज्यादा ध्यान नही देंगे। कार्य व्यवसाय से आज आप कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाए रहेंगे लेकिन किसी के बीच मे व्यवधान डालने से अंत समय मे लाभ आगे के लिये टलेगा। नौकरी वाले लोग कार्य क्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे सहकर्मी अथवा अन्य किसी व्यक्ति के बड़ाई पाने के लिये कार्यो में दखल देने से थोड़ा दबाव अनुभव होगा फिर भी अपने काम पर ध्यान से लगे रहे धन लाभ तो आशाजनक नही होगा लेकिन सम्मान मिलने में कमी नही रहेगी। व्यावसायिक कारणों से आकस्मिक यात्रा के योग है इससे ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें। सेहत थोड़ी बहुत नरम होने पर भी कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज आप दिन भर पूर्वाग्रह से ग्रसित रहेंगे जल्दी से किसी की बात सुनने के लिये तैयार नही होंगे। वैसे तो आपकी दिनचार्य व्यवस्थित ही रहेगी। आध्यात्मिक कार्यो में रुचि लेंगे पूजा दैनिक पूजा के साथ लघु देव यात्रा करेंगे। घर मे किसी भी धन अथवा अन्य महत्त्व पूर्ण कार्य मे मनमानी व्यवहार कलह करा सकता है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर आज कार्य ज्यादा रहेगा इसकी तुलना में लाभ कम ही होगा फिर भी मेहनत में कमी ना रखे आज की मेहनत कल अवश्य लाभ दिलाएगी। आज भी धन लाभ होगा लेकिन उधारी के कारण बचत नही कर पाएंगे। लाटरी सट्टे में निवेश कर सकते है। सेहत और घर की स्थिति लगभग सामान्य रहेगी। क्रोध से बचें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज के दिन आपकी सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा। जल्दी से किसी कार्य को करने का मन नही करेगा जब भी कार्य करने का मन बनाएंगे तभी शारीरिक समस्या जोर पकड़ेगी आलस्य भी आज प्रत्येक कार्य मे बाधा डालेगा। घरेलू अथवा व्यावसायिक काम काज के लिये अन्य लोगो एवं परिजन के ऊपर निर्भर होना पड़ सकता है। संतानो की छोड़ अन्य सभी का सहयोग मिल जाएगा संताने अपनी मन की चलाएंगी जिस कारण क्रोध में आकर मुह से अपशब्द निकलने से वातावरण दूषित होगा। व्यवसाय से धन की आमद होगी लेकिन चोरी अथवा हेराफेरी से सावधान रहें। नौकरी पेशा लोग सहकर्मियो के आश्रित ना रहे। धर्म कर्म के प्रति भी अरुचि रहेगी। यात्रा ज्यादा जरूरी होने पर ही सावधानी से करें।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज आपकी मानसिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी लेकिन दाम्पत्य में छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा से जोड़कर झगड़ पड़ेंगे। शारीरिक रूप से छोटी मोटी व्याधि को छोड़ चुस्त ही रहेंगे लेकिन माता की सेहत को लेकर चिंता होगी आज दिन भर कई आर्थिक पारिवारिक एवं सामाजिक समस्या लगी रहेगी जो कुछ समय के लिये ही आपको मानसिक रूप से विचलित कर पाएंगी। धर्म कर्म में दिखावा मात्र रुचि रहेगी परोपकार भी मान बड़ाई पाने के लिये ही करेंगे लेकिन व्यस्तता के बाद भी मौज शौक के लिये आवश्यक कार्य छोड़कर उपस्थित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर वाणी के प्रभाव और गुप्त युक्तियों के बल से असम्भव लाभ को भी संम्भव बनाने की योग्यता रखेंगे। घर मे शांति बनाए रखने के लिये आज कम ही बोले। संतान के ऊपर नजर रखें अन्य जगह दिमाग रहने के कारण पढ़ाई में लापरवाही करेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज आपका स्वभाव छोटी छोटी बात पर गरम होगा। सेहत में भी आज कुछ न कुछ विकार लगा रहेगा जिससे स्वभाव में झुंझलाहट आ सकती है। दिन के आरम्भ में रूखे व्यवहार से परिजन को दुख पहुचायेंगे लेकिन बाहर स्वभाव को नियंत्रण में रखें अन्यथा सम्मान के साथ भविष्य के लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे। सन्तानो की गलतियों को क्षमा करने का प्रयास करें। नौकरी व्यवसाय की गति पहले ही धीमी रहेगी ऊपर से आकस्मिक खर्च लगे रहने से कुछ समय के लिये मानसिक संतुलन खो सकते है विवेक से काम ले वरना किसी न किसी से लंबे समय के लिये संबंध में दरार आने की संभावना है। सरकारी कार्यो में ढील ना दे उलझने बढ़ सकती है। संध्या का समय मानसिक रूप से राहत दिलाएगा लेकिन फिजूल खर्ची के बाद ही। व्यसनों से दूर रहें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज के दिन आप विचारों से साहसी नजर आएंगे लेकिन नरम सेहत लगभग सभी कार्यो को अस्त व्यस्त बनायेगी। दिन के आरंभिक भाग में सर्दी अथवा फेफड़ो में संक्रमण के कारण शारीरिक रूप से शिथिल रहेंगे। कार्य क्षेत्र से भी आज ज्यादा आशा ना होने के कारण ज्यादा परवाह नही करेंगे लेकिन किसी से किया वादा पूर्ण ना कर पाने की चिंता मन मे लगी रहेगी। आज कमाया धन किसी न किसी की बीमारी अथवा अन्य अकस्मात खर्च पर लग जायेगा। आर्थिक मामले बनते बनते अंत समय मे बिगड़ने से मन निराश होगा फिर भी किसी से उधार ना ले और ना ही किसी को किसी भी रूप में उधार दे नही तो बाद में वापसी को लेकर अवश्य ही कलह होगी। घर मे वातावरण मिला जुला रहेगा उदासीनता रहने पर शांति बनी रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज आप राग-द्वेष की भावना से भरे रहेंगे। किसी को आगे बढ़ते हुए देखना पसंद नही आएगा। परिजन आपकी मानसिकता को जानते हुए भी मार्गदर्शन करने की जगह अवहेलना करेंगे जिससे आंतरिक क्रोध बढ़ेगा। आज पिता से संबंध खराब ना करे खराब सेहत के कारण पहले ही चिड़चिड़े रहेंगे आपकी मनमानी आग में घी डालने का काम करेंगी। कार्य व्यवसाय में अनिश्चितता बनी रहेगी मेहनत करने के बाद भी स्वभाव में व्यवहारिकता की कमी लाभ से दूर रखेगी। मध्यान बाद की स्थिति उतार चढ़ाव से भरी रहेगी पल पल पर नौकरी एवं व्यवसाय की स्थित बदलने के कारण दुविधा में रहेंगे। दाम्पत्य जीवन मे नीरसता का अनुभव होगा। चाह कर भी अपने मन की बात परिजनों से नही बांट पाने के कारण मन में दुखी रहेंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज का दिन आपके धनधान्य में वृद्धि करेगा। पिछले कुछ दिनों से मन मे चल रही किसी खास योजना को साकर रूप दे पाएंगे कार्य स्थल पर आज अस्थिरता के कारण कुछ सौदे बनते बनते बिगड़ने की संभावना है फिर भी आज पुराने व्यवहार अथवा किसी पुराने जानकार से आकस्मिक लाभ हो सकता है धन की आमद आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी भागदौड़ के बाद हो जाएगी। आज आपके दिमाग मे कोई गुप्त शारीरिक समस्या दिन भर बनी रहेगी लेकिन संकोच में किसी से परामर्श लेने में हिचकिचाएंगे यह आये जाकर गंभीर रूप ना ले इसका ध्यान रखें। पिता अथवा किसी पैतृक समस्या का समाधान होने से राहत मिलेगी। पुश्तैनी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी लेकिन गुप्त शत्रु भी बढ़ेंगे।
रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज के दिन आपका दिमाग स्थिर नही रहेगा। पल पल में निर्णय बदलने से स्वयं तो परेशान होंगे साथ वालो को भी असमंजस में डालेंगे। घर मे माता को छोड़ अन्य सभी आपकी मानसिक स्थिति नही समझ पाएंगे। आज जिस कार्य की पूर्ण जानकारी ना हो अथवा संदेह में कोई कार्य ना करें। सन्तानो के उद्दंड व्यवहार की अनदेखी करने पर पति पत्नी के बीच स्नेह संबंधों में खटास आ सकती (Horoscope 17 September 2022) है। कार्य व्यवसाय से आज विपरीत फल मिलेंगे जहां से लाभ की संभावना होगी वहां हानि और हानि वाली जगह से कुछ न कुछ लाभ होगा। आर्थिक कोष में निरंतर आ रही गिरावट चिंता बढ़ाएगी। नौकरी करने वाले लोग किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य से दूर रहे अन्यथा मान हानि निश्चित है। भाग दौड़ की जगह कार्यो को सहज रूप से होने दे इसमे सफल होने के आसार ज्यादा बनेंगे। शरीर मे दुर्बलता अनुभव होगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व भीड़ में अलग ही नजर आएगा। सार्वजिनक क्षेत्र पर आपकी पहचान खुशमिजाज व्यक्ति की बनेगी लेकिन आज मन का भेद किसी को ना बताये भावुकता में कुछ बोलने पर अन्यथा सम्मान में कमी आ सकती (Horoscope 17 September 2022) है। काम धंदा कुछ समय के लिये ही गति पकड़ेगा इस समय को व्यर्थ की बहस में ना गवाएं कम लाभ में व्यवसाय करने का लाभ आगे अवश्य दुगुना होकर मिल सकता है। नौकरी वाले लोग कार्यो में आलस्य करेंगे जिससे अधिकारी वर्ग की तीखी नजर में आएंगे। घर का वातावरण थोड़ा उथल पुथल रह सकता है किसी परिजन की सेहत बिगड़ने पर अतिरिक्त भागदौड़ के साथ धन का व्यय भी होगा। सरकारी कार्य आज ना करें धन के लेनदेन में सावधानी बरतें। सन्तान से शुभ समाचार मिलेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज दिन के आरम्भ में आप के ऊपर अकस्मात कार्य भर बढेगा। कुछ समय के लिये दिमाग शून्य जैसा रहेगा मध्यान आते आते ही कार्यो में सामान्य गति आ आपायेगी। आज कार्य छोटा हो या बड़ा मेहनत करने में कसर ना रखे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा छोटा काम भी आगे बढ़ी सफलता का मार्ग खोलेगा। कार्य क्षेत्र पर आज आपके लिये अधिकांश निर्णय सही साबित होंगे लेकिन जिस कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे पहले से ही प्रतिस्पर्धा रहने और प्रतिस्पर्धी हर विषय मे आपसे आगे रहने के कारण आरम्भ में परेशानी आएगी लेकिन दृढ़ संकल्प यहां लाभ दिला सकता (Horoscope 17 September 2022) है। घरेलू वातावरण शांत रहेगा परिजन किसी समारोह के कारण व्यस्त रहेंगे। रक्त संबंधित शिकायत हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है लेकिन दिन के आरम्भ से ही व्यवहार में मृदुता लाने का प्रयास करें अन्यथा जिस भी कार्य की करेंगे उसमे सफलता तो मिलेगी लेकिन जो कार्य आसानी से बन रहा था उसी को पूर्ण करने के लिये किसी की खुशामद करनी पड़ेगी। नौकरी पेशाओ को अकारण ही अधिकारी वर्ग के गुस्से का सामना करना पड़ेगा कुछ समय मौन रहकर विवाद को बढ़ने से बचा सकते है। पिता के प्रति मन मे हीन भावना रहने के कारण आज कम ही बनेगी। व्यवसायी वर्ग खर्च पर नियंत्रण का कितना भी प्रयास करें सफल नही हो पाएंगे आय से अधिक खर्च संध्या के समय अखरेगा। सन्तानो के कारण किसी परेशानी में फंस सकते है पहले ही नजर रखें। स्त्री वर्ग की रोग प्रतिरोधी क्षमता घटने से छोटी छोटी व्याधि परेशान करेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज के दिन का आरंभ सुखद रहेगा किसी जटिल समस्या का तुरंत समाधान करने पर प्रशंसा के पात्र बनेंगे। घरेलू वातावरण में थोड़ी बहुत नोकझोंक भी होगी लेकिन इस सब पर आप ज्यादा ध्यान नही देंगे। कार्य व्यवसाय से आज आप कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाए रहेंगे लेकिन किसी के बीच मे व्यवधान डालने से अंत समय मे लाभ आगे के लिये टलेगा। नौकरी वाले लोग कार्य क्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे सहकर्मी अथवा अन्य किसी व्यक्ति के बड़ाई पाने के लिये कार्यो में दखल देने से थोड़ा दबाव अनुभव होगा फिर भी अपने काम पर ध्यान से लगे रहे धन लाभ तो आशाजनक नही होगा लेकिन सम्मान मिलने में कमी नही रहेगी। व्यावसायिक कारणों से आकस्मिक यात्रा के योग है इससे ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें। सेहत थोड़ी बहुत नरम होने पर भी कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज आप दिन भर पूर्वाग्रह से ग्रसित रहेंगे जल्दी से किसी की बात सुनने के लिये तैयार नही होंगे। वैसे तो आपकी दिनचार्य व्यवस्थित ही रहेगी। आध्यात्मिक कार्यो में रुचि लेंगे पूजा दैनिक पूजा के साथ लघु देव यात्रा करेंगे। घर मे किसी भी धन अथवा अन्य महत्त्व पूर्ण कार्य मे मनमानी व्यवहार कलह करा सकता है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र पर आज कार्य ज्यादा रहेगा इसकी तुलना में लाभ कम ही होगा फिर भी मेहनत में कमी ना रखे आज की मेहनत कल अवश्य लाभ दिलाएगी। आज भी धन लाभ होगा लेकिन उधारी के कारण बचत नही कर पाएंगे। लाटरी सट्टे में निवेश कर सकते है। सेहत और घर की स्थिति लगभग सामान्य रहेगी। क्रोध से बचें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज के दिन आपकी सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा। जल्दी से किसी कार्य को करने का मन नही करेगा जब भी कार्य करने का मन बनाएंगे तभी शारीरिक समस्या जोर पकड़ेगी आलस्य भी आज प्रत्येक कार्य मे बाधा डालेगा। घरेलू अथवा व्यावसायिक काम काज के लिये अन्य लोगो एवं परिजन के ऊपर निर्भर होना पड़ सकता है। संतानो की छोड़ अन्य सभी का सहयोग मिल जाएगा संताने अपनी मन की चलाएंगी जिस कारण क्रोध में आकर मुह से अपशब्द निकलने से वातावरण दूषित होगा। व्यवसाय से धन की आमद होगी लेकिन चोरी अथवा हेराफेरी से सावधान रहें। नौकरी पेशा लोग सहकर्मियो के आश्रित ना रहे। धर्म कर्म के प्रति भी अरुचि रहेगी। यात्रा ज्यादा जरूरी होने पर ही सावधानी से करें।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज आपकी मानसिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी लेकिन दाम्पत्य में छोटी-छोटी बातों को प्रतिष्ठा से जोड़कर झगड़ पड़ेंगे। शारीरिक रूप से छोटी मोटी व्याधि को छोड़ चुस्त ही रहेंगे लेकिन माता की सेहत को लेकर चिंता होगी आज दिन भर कई आर्थिक पारिवारिक एवं सामाजिक समस्या लगी रहेगी जो कुछ समय के लिये ही आपको मानसिक रूप से विचलित कर पाएंगी। धर्म कर्म में दिखावा मात्र रुचि रहेगी परोपकार भी मान बड़ाई पाने के लिये ही करेंगे लेकिन व्यस्तता के बाद भी मौज शौक के लिये आवश्यक कार्य छोड़कर उपस्थित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर वाणी के प्रभाव और गुप्त युक्तियों के बल से असम्भव लाभ को भी संम्भव बनाने की योग्यता रखेंगे। घर मे शांति बनाए रखने के लिये आज कम ही बोले। संतान के ऊपर नजर रखें अन्य जगह दिमाग रहने के कारण पढ़ाई में लापरवाही करेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज आपका स्वभाव छोटी छोटी बात पर गरम होगा। सेहत में भी आज कुछ न कुछ विकार लगा रहेगा जिससे स्वभाव में झुंझलाहट आ सकती है। दिन के आरम्भ में रूखे व्यवहार से परिजन को दुख पहुचायेंगे लेकिन बाहर स्वभाव को नियंत्रण में रखें अन्यथा सम्मान के साथ भविष्य के लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे। सन्तानो की गलतियों को क्षमा करने का प्रयास करें। नौकरी व्यवसाय की गति पहले ही धीमी रहेगी ऊपर से आकस्मिक खर्च लगे रहने से कुछ समय के लिये मानसिक संतुलन खो सकते है विवेक से काम ले वरना किसी न किसी से लंबे समय के लिये संबंध में दरार आने की संभावना है। सरकारी कार्यो में ढील ना दे उलझने बढ़ सकती है। संध्या का समय मानसिक रूप से राहत दिलाएगा लेकिन फिजूल खर्ची के बाद ही। व्यसनों से दूर रहें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज के दिन आप विचारों से साहसी नजर आएंगे लेकिन नरम सेहत लगभग सभी कार्यो को अस्त व्यस्त बनायेगी। दिन के आरंभिक भाग में सर्दी अथवा फेफड़ो में संक्रमण के कारण शारीरिक रूप से शिथिल रहेंगे। कार्य क्षेत्र से भी आज ज्यादा आशा ना होने के कारण ज्यादा परवाह नही करेंगे लेकिन किसी से किया वादा पूर्ण ना कर पाने की चिंता मन मे लगी रहेगी। आज कमाया धन किसी न किसी की बीमारी अथवा अन्य अकस्मात खर्च पर लग जायेगा। आर्थिक मामले बनते बनते अंत समय मे बिगड़ने से मन निराश होगा फिर भी किसी से उधार ना ले और ना ही किसी को किसी भी रूप में उधार दे नही तो बाद में वापसी को लेकर अवश्य ही कलह होगी। घर मे वातावरण मिला जुला रहेगा उदासीनता रहने पर शांति बनी रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज आप राग-द्वेष की भावना से भरे रहेंगे। किसी को आगे बढ़ते हुए देखना पसंद नही आएगा। परिजन आपकी मानसिकता को जानते हुए भी मार्गदर्शन करने की जगह अवहेलना करेंगे जिससे आंतरिक क्रोध बढ़ेगा। आज पिता से संबंध खराब ना करे खराब सेहत के कारण पहले ही चिड़चिड़े रहेंगे आपकी मनमानी आग में घी डालने का काम करेंगी। कार्य व्यवसाय में अनिश्चितता बनी रहेगी मेहनत करने के बाद भी स्वभाव में व्यवहारिकता की कमी लाभ से दूर रखेगी। मध्यान बाद की स्थिति उतार चढ़ाव से भरी रहेगी पल पल पर नौकरी एवं व्यवसाय की स्थित बदलने के कारण दुविधा में रहेंगे। दाम्पत्य जीवन मे नीरसता का अनुभव होगा। चाह कर भी अपने मन की बात परिजनों से नही बांट पाने के कारण मन में दुखी रहेंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज का दिन आपके धनधान्य में वृद्धि करेगा। पिछले कुछ दिनों से मन मे चल रही किसी खास योजना को साकर रूप दे पाएंगे कार्य स्थल पर आज अस्थिरता के कारण कुछ सौदे बनते बनते बिगड़ने की संभावना है फिर भी आज पुराने व्यवहार अथवा किसी पुराने जानकार से आकस्मिक लाभ हो सकता है धन की आमद आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी भागदौड़ के बाद हो जाएगी। आज आपके दिमाग मे कोई गुप्त शारीरिक समस्या दिन भर बनी रहेगी लेकिन संकोच में किसी से परामर्श लेने में हिचकिचाएंगे यह आये जाकर गंभीर रूप ना ले इसका ध्यान रखें। पिता अथवा किसी पैतृक समस्या का समाधान होने से राहत मिलेगी। पुश्तैनी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी लेकिन गुप्त शत्रु भी बढ़ेंगे।
जनता से रिश्ता वेबडेस्क। हजारीबाग जिले का चुरचू प्रखंड एक दशक पहले तक नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. लोग यहां दिन में भी जाने से कतराते थे. इस इलाके में दो दर्जन से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं. लेकिन अब इस चुरचू की पहचान बदल रही है. चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर नई पहचान है. इसे आसपास की ही 7000 महिलाओं ने बनाया है. इसकी चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. बीते साल इस कंपनी ने तीन करोड़ रुपये की सब्जी बेचने के लक्ष्य को पूरा किया. चालू साल में महिलाओं ने नया लक्ष्य तय किया है. वह है सब्जी के कारोबार के टर्न ओवर को चार करोड़ तक पहुंचाना.
– 7000 महिला किसानों ने बनायी कंपनी
– कंपनी का नाम चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर
– 6 जून 2018 को कंपनी का गठन हुआ था
– अधिकतर महिलाएं निरक्षर
– महिला अंशधारकों की संख्या 2400
– कंपनी का अंश पूंजी 18 लाख
– साल भर में बेचे तीन करोड़ की सब्जी
– अगले साल का टारगेट चार करोड़ का
उपलब्धि
– चूल्हा-चौका करने वाली महिलाएं कर रहीं कमाई
– कंपनी को राज्य का बेस्ट एपीओ का अवार्ड
क्या है चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी
चुरचू नारी ऊर्जा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एक निजी कंपनी है. इसे शेयरों द्वारा सीमित कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इससे 7000 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इस कंपनी को झारखंड का बेस्ट एपीओ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. दिल्ली में भी चूरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का परचम लहरा चुका है. ऐसी महिलाएं, जो कभी चूल्हा-चौके में व्यस्त रहती थी, वह प्लेन से दिल्ली गईं और अवार्ड लेकर चुरचू लौटीं.
जेएसएलपीएस से है संचालित
चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का संचालन जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित जोहार परियोजना के द्वारा किया जाता है. रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन के सभागार में इसे बेस्ट एफपीसी के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. कंपनी ई-नाम डिजिटल पोर्टल का उपयोग करने वाली झारखंड की प्रमुख कंपनी है. जिसने इस पोर्टल के माध्यम से सबसे अधिक व्यवसाय किया है.
सब्जी कारोबार से कमाई
महिलाएं आज घर से बाहर निकल कर कई काम कर रही हैं. इसका असर आस-पास के गांवों में भी दिख रहा है. कंपनी चुरचू क्षेत्र में सब्जियों एवं फलों का उत्पादन कर महिलाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. कंपनी ने चतुर्थ आमसभा कर फैसला लिया था कि इस वर्ष (2022-23) चार करोड़ रुपये का व्यापार करेंगे. इससे पहले कंपनी ने तीन करोड़ का लक्ष्य पूरा किया था.
कंपनी का गठन सपोर्ट संस्था, सीनी टाटा ट्रस्ट एवं जोहार, जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से 6 जून 2018 को किया गया था. प्रारंभिक दौर में बहुत समस्या हुई. महिलाओं को समझाना और फिर घर से बाहर निकालना बड़ी चुनौती थी. आज की तारीख में खेती, बकरी एवं सुकर पालन, लाह उत्पाद, मछली पालन को बढ़ावा देकर महिलाओं की आमदनी बढ़ा रहे हैं. हम लोगों ने लाखों रुपयों के तरबूज का व्यापार किया है.
Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 16 September 2022: आज 16 सितंबर 2022 है।16 का संयुक्त अंक लाभ,व्यवसाय, धन,वैभव व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह एकल अंक 07 के जैसा कार्य करेगा। अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु है।यह अंक बहुत ही शुभ व मंगलकारी होता है।यह ग्लैमर व प्रसिद्धि का अंक है। आज 16:09:2022का भाग्यांक 04 रहेगा।अंक 04 का स्वामी ग्रह राहु है। सूर्य,गुरु व चन्द्रमा परम मित्र हैं।सूर्य व शनि मित्र नहीं है।अंक 07 के मित्र अंक 06,08 तथा 05 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।
Aaj ka Ank Rashifal 16 September 2022
जन्मांक 01 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: जॉब व व्यवसाय में स्थिति पहले से बहुत बेहतर होगी। भाग्यांक 07 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है। व्यवसाय में लाभ है। नेत्र सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय: जॉब में प्रसन्नता रहेगी। नामांक 05 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ अंक:02
जन्मांक 03 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:इस अंक के स्वामी गुरु व भाग्य स्वामी राहु जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। व्यवसाय में संघर्ष है। स्किन विकार से कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक:01
जन्मांक 04 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: भाग्यांक 04 बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 06 व 09 के व्यक्तियों से शुभ लाभ है। स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
शुभ अंक:06
जन्मांक 05 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में नामांक 04 व 07 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
शुभ अंक:08
जन्मांक 06 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:आज जॉब व व्यवसाय में सफलता का दिन है। जॉब में भाग्यांक 04 का सहयोग मिलेगा। शुगर व बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
शुभ अंक:05
जन्मांक 07 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में संघर्ष के बाद भी अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। जॉब मे पद परिवर्तन संभावित है। स्वास्थ्य में श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।
शुभ अंक:05
जन्मांक 08 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: आज का दिन जॉब में सफलता का है। अंक स्वामी शनि व राहु बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
शुभ अंक-04
जन्मांक 09 अंक राशिफल
जॉब व व्यवसाय: जॉब में राहु ,शनि व मङ्गल का सपोर्ट रहेगा। व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे। उच्चाधिकारियों का सपोर्ट मिलेगा। हेल्थ बेहतर रहने की संभावना है। तिल का दान करें।
शुभ अंक-01
कोरबा/नवप्रदेश। New Business : अपने नए व्यवसाय को स्थापित करने राज्य के नव उद्यमियों को छ.ग. सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य योजना आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं तथा नए उद्यमियों के आइडिया और बिजनेस प्रोजेक्टस को कमर्शियल स्तर पर विकसित करने के लिए मदद भी की जाएगी। इसके लिए राज्य योजना आयोग द्वारा अधिकतम 5 लाख रूपये का अनुदान भी स्वीकृत किया जाएगा।
साथ ही विशिष्ट एवं आपवादिक नवाचार के लिए यह अनुदान राशि अधिकतम 10 लाख रूपये की सीमा तक बढ़ाई भी जा सकेगी। राज्य योजना आयोग द्वारा प्रदेश के नवाचारों को प्रोत्साहित करने और उनको वाणिज्यिक स्तर पर विकसित करने के लिए प्रस्ताव मंगाए गए है। प्रस्ताव ऑनलाईन-ऑॅफलाईन आवेदन राज्य योजना आयोग में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रस्ताव सम्बन्धी जानकारी राज्य योजना आयोग की बेवसाईट पर उपलब्ध है।
इच्छुक नवाचारी उद्यमी निर्धारित प्रारूप (New Business) में अपने व्यवसाय से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट राज्य योजना आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर या डॉक द्वारा भी भेज सकते है। ऑनलाईन प्रस्ताव ई-मेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर योजना आयोग को भी भेजे जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग तथा राज्य योजना आयोग के कार्यालय योजना भवन, नार्थब्लॉक, कैपिटल काम्पलेक्स सेक्टर-19 नवा रायपुर, अटल नगर से भी प्राप्त की जा सकती हैं।