Rechercher dans ce blog

Sunday, October 31, 2021

#सिरमौर के 25 युवाओं ने ली टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग, पर्यटन व्यवसाय... - MBM NEWS NETWORK

नाहन, 31 अक्तूबर : सिरमौर के 25 युवाओं ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमकॉन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए 26 से 30 अक्तूबर 2021 तक इस ट्रेनिंग का आयोजन जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन में किया गया।

ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं में पर्यटन गतिविधियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटन व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग में सीता वर्ल्ड ट्रेवल्स के अनुभवी प्रोफेशनल ने इस व्यवसाय की बारीकियां समझाई। इसके अतिरिक्त, हिमकॉन, पर्यटन विभाग, अग्नि शमन, चिकित्सा, उच्च शिक्षा विभागों द्वारा पर्यटन से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं, कानूनों, प्राथमिक चिकित्सा के अलावा क्या करे और क्या न करें के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग के सभी प्रतिभागियों को वजीफा और प्रमाण पत्र भी दिए गए।

Adblock test (Why?)


#सिरमौर के 25 युवाओं ने ली टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग, पर्यटन व्यवसाय... - MBM NEWS NETWORK
Read More

Saturday, October 30, 2021

परिवार,व्यवसाय और समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी - Patrika News

डॉ. सिद्धू ने ग्यारह सौ कंस्ट्रेटर मशीनें अमेरिका से भारत भिजवाई
डॉ. प्रीतपाल सिंह का एसकेडी यूनिवर्सिटी में नागरिक अभिनंदन

By: Manoj

Published: 30 Oct 2021, 08:27 PM IST

- मनोज कुमार गोयल

हनुमानगढ़. अमेरिका की सोलरिस डायग्नोस्टिक कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संगरिया क्षेत्र के गांव ढाबां के मूल निवासी डॉ. प्रीतपाल सिंह का शुक्रवार को यहां श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में नागरिक अभिनंदन किया गया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ.एसके दास एवं श्री गुरुगोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू लाल जुनेजा के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रीतपाल सिंह का शॉल पहना कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रीतपाल सिंह और उनकी कम्पनी ने कोरोना की दूसरी लहर में हनुमानगढ़ जिले सहित प्रदेश और देश के कई हिस्सों में करीब छह करोड़ रुपए की लागत की ग्यारह सौ कंस्ट्रेटर मशीनें निशुल्क प्रशासन को प्रदान की थी।

कार्यक्रम में डॉ. प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने कहा कि विदेश में रहने के बावजूद भी वह अपनी मातृभूमि को नहीं भूले हैं और सदैव अपने देश की सेवा में लगे रहे। उन्होंने कहा कि भारत में स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता स्वैच्छा से कार्य में जुटे रहे। यही कारण है कि भारत में महामारी पर जल्दी अंकुश पाया जा सका। उन्होंने कहा कि यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझें और देश के लिए कुछ बेहतर करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना काल के नियमों की सख्त पालना करनी चाहिए। डॉ. प्रीतपालसिंह सिद्धू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की तीन जिम्मेदारियां होती हैं। पहला परिवार होता है, जिसके लिए हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। दूसरी जिम्मेदारी हमारी हमारे व्यवसाय के प्रति होती है। जिससे हमें जीवकोपार्जन मिलता है। इसके बाद हमारी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समाज के प्रति होती है। समाज हमें सब कुछ देता है। तीनों जिम्मेदारियों को हमें नैतिक रूप से निभाना चाहिए। इससे ही राष्ट्र का सामूहिक विकास होता है।

श्री गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं एसकेडी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि यदि मनुष्य के अन्दर अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम व स्नेह हो तो वह उसके प्रति अपनी समर्पित भावना से कार्य करता है। डॉ. प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने यह सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि हमारे अन्दर अपने देश के लिए प्रेम है तो फिर चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति हो हम सदा अपने देश की सेवा में निरन्तर लगे रहते हैं।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने डॉ. प्रीतपाल सिंह सिद्धू का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों के जीवन की रक्षा के लिए 1100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान कर उन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, उपकुलपति आरए मीणा, प्रशासक छत्रसाल सिंह राघव, पत्रकार गोपाल झा, सामाजिक कार्यकर्ता रमनदीप सिंह सिद्धू, डॉ. संजय जिन्दल, अशोक गाबा, पूर्व पार्षद देवेन्द्र अग्रवाल, मदन सुथार, गुरदीप सिंह, रविन्द्र सिंह बराड़, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कमलदीप सैनी, सचिव रामनिवास मांडण, जोन चैयरमैन मोहित बलाडिय़ा, सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक, गुरदयाल सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में एसकेडी विश्वविद्यालय और गुड डे विद्यालय के विद्यार्थियों ने कोरोना को लेकर एक नाटिका प्रस्तुत की।

Adblock test (Why?)


परिवार,व्यवसाय और समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी - Patrika News
Read More

सड़कों का जाल बिछने से व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 31 Oct 2021 12:59 AM (IST)

रतलाम। शहर के विकास के लिए रतलाम निवेश क्षेत्र की स्वीकृति इस वर्ष की बड़ी उपलब्धि रही है। इससे रतलाम को मालवा-निमाड़ का प्रमुख व्यापारिक व औद्योगिक केंद्र बनाने का आधार तैयार हो गया है। कांग्रेस शासन काल और कोरोनाकाल से विकास की गति प्रभावित हुई थी, लेकिन अब शहर फिर रफ्तार पकड़ चुका है। आसपास सड़कों का जाल बिछने से रतलाम में व्यापार-व्यवसाय की वृद्धि हुई है। नमकीन क्लस्टर और अल्कोहल प्लांट की भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र से लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे छह से सात हजार लोगों हेतु रोजगार का अवसर भी निर्मित होगा।

यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ता दीप मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा रतलाम निवेश क्षेत्र को एट लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के प्रयास में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सहयोग से सफलता मिली है। यह निवेश क्षेत्र केवल औद्योगिक निवेश का क्षेत्र ही नहीं होगा, बल्कि लाजिस्टीक का सेंटर भी बनेगा। यहां फिल्म स्टूडियों भी बन सकते हैं। यूनिवर्सिटी, मैरिज सेंटर भी विकसित हो सकते हैं। इससे रतलाम को मालवा-निमाड़ का पुनः प्रमुख व्यापारिक व औद्योगिक केंद्र बनाया जा सकेगा।

ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि विधायक काश्यप दूरदृष्टि वाले हैं। वे शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का ध्यान रख रहे हैं। कोरोना काल में जिले के साथ-साथ उनके प्रयासों से पूरे मालवांचल को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कार्यकर्ताओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पंचायतों के चुनाव होंगे। फिर निकायों और सहकारी संस्थाओं के चुनाव भी होना है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा इन सभी चुनावों में अपना परचम लहराएगी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पोरवाल, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, नीलेश गांधी, कृष्णकुमार सोनी, करणधीर्य बड़गोत्या, मयूर पुरोहित ने भी संबोधित किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, वरिष्ठ नेता प्रेम उपाध्याय, झुग्गी प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक अनिता कटारिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी आदि उपस्थित थे। संचालन व आभार प्रदर्शन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


सड़कों का जाल बिछने से व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि - Nai Dunia
Read More

Poultry Farming Business: हर महीने लाखों रूपए कमाने के लिए शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, जानिए कैसे? - Krishi Jagran Hindi

Poultry Farming Buiness

आज के दौर में कई लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आज हम एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देगा. इसके साथ ही कम जगह में आसानी से व्यवसाय को शुरू हो जाएगा.

दरअसल, हम मुर्गी पालन (Poultry Farm) की बात कर रहे हैं. यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे आप हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. खास बात यह है कि मुर्गी पालन में ज्यादा रखरखाव की आवश्यकता भी नहीं होती है. आप उचित स्वच्छता और देखभाल का पालन कर मुर्गियों को बीमारियों से भी बचा सकते हैं. तो चलिए आपको इस व्यवसाय के बारे में अधिक जानकारी देते हैं.  

मुर्गी पालन व्यवसाय में लागत (Cost of Poultry Farming)

मुर्गी पालन का मुख्य लाभ यह है कि इसे शुरू करने के लिए ज्यादा राशि की आवश्यकता नहीं होती है. आप इस व्यवसाय को 5 से 6 लाख रूपए के साथ शुरू कर सकते हैं. यदि आप 1500 मुर्गी का पालन करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको 50, 000 से लेकर 1 लाख रूपए तक का मुनाफा मिल सकता है.

मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए जगह (Place For Poultry Farming)

यदि आप मुर्गी पालन का व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए बड़े स्थान की आवश्यकता नहीं है. आप अपने घर के पीछे, कई कॉप या पिंजरों के साथ मुर्गियों को आसानी से पाल सकते हैं. यदि आप मुर्गी पालन में रुचि रखते हैं, तो आप अपने घर से  आसानी से शुरू कर सकते हैं.

इस खबर को भी पढ़ें -Poultry Farming Business: मुर्गी पालन है एक लाभकारी बिजनेस, जानें कैसे शुरू करें?.

मुर्गी पालन व्यवसाय की मार्केटिंग (Poultry Farming Business Marketing)

मुर्गी पालन व्यवसाय की मार्केटिंग अच्छी तरह हो जाती है. दुनिया के लगभग सभी स्थानों में मुर्गी बेचने का एक स्थापित बाजार होता है. जहाँ आप आसानी से अपने उत्पादों को बेच सकते हैं.

मुर्गी पालन व्यवसाय से मुनाफा (profit from poultry farming)

अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आप बहुत ही कम समय के भीतर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यानि मुर्गी पालन का व्यवसाय आपके लिए मुनाफेदार साबित हो सकता है.

मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए सरकार करेगी मदद (Government Will Help For Poultry Business)

आपको बता दें सरकार भी मुर्गी पालन के बिजनस को शुरू करने के लिए   करीब 25 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. वहीं, अगर जो लोग  SC-ST वर्ग में आते हैं उन्हें  यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती है.

Adblock test (Why?)


Poultry Farming Business: हर महीने लाखों रूपए कमाने के लिए शुरू करें मुर्गी पालन का व्यवसाय, जानिए कैसे? - Krishi Jagran Hindi
Read More

Friday, October 29, 2021

Gemini Horoscope Today,आज का मिथुन राशिफल, 30 अक्टूबर: व्यवसाय में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत,... - TV9 Bharatvarsh

Gemini Horoscope Today,आज का मिथुन राशिफल, 30 अक्टूबर: व्यवसाय में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत, परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं

आज का मिथुन राशिफल

Gemini Horoscope Today 30 October, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 30 अक्टूबर का राशिफल.

Mithuna Rashifal (मिथुन राशिफल), 30 अक्टूबर: पिछले कुछ समय से जिस काम के लिए प्रयासरत थे, आज उससे संबंधित सफलता मिल सकती हैं. किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह जरूर लें. संतान के करियर से जुड़ी कोई सूचना मिलने से घर में उत्साह भरा माहौल रहेगा.

आज कहीं पर भी पैसा ना लगाएं, क्योंकि इसके लिए समय अनुकूल नहीं है. और किसी के साथ भी संबंध ना बिगाड़े. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

व्यवसाय में इस समय बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं है. नया काम शुरू करने के लिए ग्रह स्थिति अभी पक्ष में नहीं है. किसी भी काम में घर के वरिष्ठ और अनुभवी सदस्यों की सलाह आपके लिए बेहतरीन रहेगी. नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव आएगा.

लव फोकस- पारिवारिक सदस्यों का सहयोग और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना घर के माहौल को खुशहाल बनाकर रखेगी. साथ ही घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी.

सावधानियां- कभी-कभी कुछ नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं. मेडिटेशन करें और कुछ समय प्रकृति के साथ भी व्यतीत करें.

लकी कलर- लाल
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 3

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


Gemini Horoscope Today,आज का मिथुन राशिफल, 30 अक्टूबर: व्यवसाय में इस समय सावधानी बरतने की जरूरत,... - TV9 Bharatvarsh
Read More

दीपावली में पटाखा व्यवसाय पर भी दिख रहा मंहगाई का असर - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक लौटने लगी है। बढ़ती मंहगाई के कारण बाजार में ग्राहाकों की संख्या पर इसका सीधा असर दिख रहा है। इसके बावजूद व्यवसायियों को धनतेरस के कारण बाजार की सुस्ती खत्म होने की उम्मीद व्यवसायी वर्ग को है। दीपावली को लेकर शहर में पटाखों की बिक्री शुरू हो गई है। पटाखों के थोक विक्रेताओं के यहां छोटे दुकानदारों की भीड़ कई दिनों से देखी जा रही है। शहर के कर्पूरी चौक पर स्थित पटाखों के थोक विक्रेता संतोष कुमार ने बताया कि करीब 50 से 60 तरह के पटाखों की बिक्री यहां होती है। लेकिन डीजल पेट्रोल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि की वजह से इस बार पटाखों का कारोबार पूरी तरह प्रभावित दिख रहा है। इसकी मुख्य वजह से मधेपुरा तक पटखा मंगाने के साथ लागत मूल्य काफी अधिक हो जाता है। इस वजह से पटाखों की कीमत में काफी अधिक वृद्धि हुई है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार 20 से 30 प्रतिशत पटाखों के मूल्य में वृद्धि हुई है। इसका सीधा असर भी दिख रहा है। मंहगाई के कारण पटाखों की बिक्री अन्य वर्ष के मुकाबले कम है। दिवाली को लेकर पटाखों की खरीद शुरू दिवाली के लिए पटाखों की खरीद शुरू हो गई है। बाजार में लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है। मंहगाई के बावजूद छोटे व्यवसायियों ने पटाखों की खरीद शुरू कर दी है। व्यवसायियों का कहना है कि महंगाई की मार पटाखा व्यवसाय पर पड़ा है। यहीं वजह है कि 20 से 30 प्रतिशत तक पटाखा मंहगा हो गया है। पटाखा जलाने को लेकर बच्चों में उत्साह दीपावली को लेकर बच्चों में अभी से उत्साह दिख रहा है। बच्चे दिवाली पर पटखा जलाने को लेकर खासा उत्साहित हैं। खासकर फुलझड़ी, अनार सहित विभिन्न लाइटों वाले पटाखे बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है। शहर के शास्त्री नगर में रहने वाले प्रिस कुमार, अभिज्ञान गांगुली, अर्पिता गांगुली, श्रृष्टि कुमारी सहित अन्य बच्चों में पटाखा जलाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


दीपावली में पटाखा व्यवसाय पर भी दिख रहा मंहगाई का असर - दैनिक जागरण
Read More

Thursday, October 28, 2021

Diwali Muhurta 2021 : व्यवसाय में चाहते हैं तरक्की, तो ... - http://bansalnews.com/

नई दिल्ली। 4 नवंबर को दीपावली है। Diwali Muhurta 2021 इस दिन घर और बाहर के पूजन के लिए दीपावली का अलग—अलग मुहूर्त रहेगा। अगर आप भी व्यवसाय और व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि दुकान पर आपको किस समय पूजन करना शुभ रहेगा। साथ ही घरों में पूजन के लिए क्या शुभ मुहूर्त होगा। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस दिन शुभ और स्थिर की गई पूजा हमें विशेष लाभ देती है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य घरों और दुकानों के लिए क्या—क्या मुहूर्त बता रहे हैं।

स्वाती नक्षत्र में होगा दुकानों का पूजन
पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार दुकान का पूजन स्वाती नक्षत्र में करना बेहद शुभ माना गया है। इसके लिए सुबह 7:25 से 9:42 तक का मुहूर्त शुभ रहेगा। तो वहीं घर के पूजन के लिए शाम 6:11 से 8:07 का मुहूर्त श्रेष्ठ माना गया है।

महा अमृत मुहूर्त में हुआ था मां लक्ष्मी का जन्म
वैसे तो लक्ष्मीजी का पूजन चर और अमृत खास माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार मां लक्ष्मी का जन्म रात 11:45 बजे हुआ था। इसलिए इसे महा अमृत मुहूर्त कहा जाता है इस समय किया गया पूजन सबसे ज्यादा खास माना जाता है।

यह रहे मुहूर्त —
महा अमृत मुहूर्त — 4 नवंबर को रात 11:45 — 12:30 तक

दुकान में पूजन मुहूत —
स्वाती नक्षत्र — सुबह में 7:25 से 9:42

घर में पूजन मुहूर्त —
स्थिर लग्न — घर 6:11 से 8:7 मिनिट तक

चौघड़िया से —
लाभ चौघड़िया दोपहर 12 से 1:30
शुभ चौघड़िया शाम 4:30 से 6

Adblock test (Why?)


Diwali Muhurta 2021 : व्यवसाय में चाहते हैं तरक्की, तो ... - http://bansalnews.com/
Read More

Aquarius Horoscope Today,आज का कुंभ राशिफल, 29 अक्टूबर: व्यवसाय से जुड़ा कोई नया काम ना करें शुरू,... - TV9 Bharatvarsh

Aquarius Horoscope Today,आज का कुंभ राशिफल, 29 अक्टूबर: व्यवसाय से जुड़ा कोई नया काम ना करें शुरू, कामयाबी मिलने की संभावनाएं नहीं

आज का कुंभ राशिफल

Aquarius Horoscope Today 29 October, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. कुंभ राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 29 अक्टूबर का राशिफल.

Kumbha Rashifal (कुंभ राशिफल), 29 अक्टूबर: फाइनेंस या निवेश से जुड़ी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि ग्रह स्थिति लाभदायक माहौल बना रही है. घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी भी योजना बन सकती है. कोई रुका हुआ सरकारी काम बन जाने से मन खुश रहेगा.

आज व्यर्थ ही घूमने फिरने और मौज मस्ती में अपना समय व्यतीत ना करें. इसकी वजह से आपके काफी महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. संतान पक्ष को लेकर भी किसी तरह की चिंता रहेगी. कुछ समय उनके लिए भी व्यतीत करना जरूरी है.

व्यवसाय से जुड़ी आज कोई नई योजना या काम ना शुरू करें. क्योंकि अभी कामयाबी मिलने की संभावना नहीं है. बेहतर होगा कि जैसा वर्तमान में चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें. आज मेहनत ज्यादा रहेगी. कोई कागजात ना मिलने से दिक्कत आ सकती हैं.

लव फोकस- घर के मामले में ज्यादा दखल ना दें. क्योंकि इससे घर का वातावरण बिगड़ सकता है. घर के सदस्यों को भी कुछ स्वतंत्रता की आवश्यकता है.

सावधानियां- स्वास्थ्य ठीक रहेगा. लेकिन तनाव और थकान से बचने के लिए आराम लेना भी जरूरी है.

लकी कलर- हरा
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 8

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


Aquarius Horoscope Today,आज का कुंभ राशिफल, 29 अक्टूबर: व्यवसाय से जुड़ा कोई नया काम ना करें शुरू,... - TV9 Bharatvarsh
Read More

Business Idea: खीरे की खेती का व्यवसाय से होगी हर महीने लाखों रूपए की कमाई - Krishi Jagran Hindi

Cucumber Farming Business

अगर आप कम पैसो का निवेश कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बिजनेस का आईडिया देने जा रहे हैं जिसे शुरू कर आप चंद महीनों में लाखों रूपया कमा सकते हैं. दरअसल, जिस बिजनेस आईडिया (Business Idea) की बात कर रहे हैं वो है खीरे की खेती (Cucumber cultivation) का व्यवसाय. यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे लागत भी कम लगती है और कम समय में अच्छा पैसा भी अर्जित होता है. 

खीरे की खेती है फयदे का सौदा (Cucumber Cultivation Is A Profitable Deal)

खीर एक गर्मी के मौसम का फल है. लेकिन इस सब्जी को सलाद,  सब्जी के रूप में हर मौसम में सेवन किया जाता है. इसके अलावा, खीरे का रायता भी सभी लोग खाने में पसंद करते हैं. खीरे की मांग बड़े – बड़े होटल्स और रेस्त्रों में भी हर महीने बहुत होती है. खीरे के इन गुणों के चलते इसकी खेती की तरफ किसानों का काफी रुझान बढ़ रहा है. खीरे की खेती से हर महीने किसान भाई हर महिएँ 4- 8 लाख रूपए सालान कमा सकता है.

खीरे की खेती से जुडी जरुरी बातें (Important Things Related To Cucumber Cultivation)

खीरे की खेती के लिए मिटटी की आवश्यकता (Soil Requirement For Cucumber Cultivation)

खीरे की खेती के लिए यदि हम इसकी मिटटी की बात करें, तो इसकी खेती मिटटी का पीएच मान 5.5 से 6.8 तक अच्छा माना जाता है. इसकी खेती हर प्रकार की मिटटी में की जा सकती है.

खीरे की खेती के लिए उचित तापमान (Proper Temperature For Cucumber Cultivation)

यदि हम इसके तापमान की बात करें तो खीरे की खेती के लिए उचित तापमान 24 – 25 डिग्री के बीच अच्छा होता है.

खीरा की खेती के लिए भूमि की तैयारी (Land Preparation For Cucumber Cultivation)

खीरे की खेती के लिए भूमि की अच्छी तरह से तैयार और खरपतवार मुक्त खेत की आवश्यकता होती है. मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा बनाने के लिए रोपण से पहले 3-4 जुताई कर लेनी चाहिए. खेत को समृद्ध करने के लिए गोबर या गोबर को मिट्टी में मिलाया जाता है.

खीरे की खेती के लिए बुवाई के तरीका (Sowing Methods for Cucumber Cultivation)

बुवाई एक छोटे उपकरण की सहायता से की जाती है जिसे 'डिबलर' कहा जाता है. यह खूंटे के साथ लकड़ी या लोहे का फ्रेम होता है. फ्रेम को खेत में दबाया जाता है और उठा लिया जाता है और फिर प्रत्येक छेद में एक या दो बीज हाथ से गिराए जाते हैं. पंक्ति की दूरी 120 - 150 सेमी के बीच होनी चाहिए. पौधे/बीज को 30 से 45 सेमी की दूरी पर बोना चाहिए. बीज की गहराई 2.0 से 4.0 सेमी. के बीच होनी चाहिए.

खीरे की खेती के लिए उर्वरक की आवश्यकता (Fertilizer Requirement For Cucumber Cultivation)

जैसे ही बीज बुवाई क्रिया पूरी होती है इसके बाद बीज बोने के समय अच्छी तरह से सड़ी हुई गाय का गोबर, पोटाश और फास्फोरस की पूरी खुराक और नाइट्रोजन की एक तिहाई मात्रा डालें. नाइट्रोजन की बची हुई मात्रा को दो बराबर भागों में बाँट लें. पहली खुराक बुवाई के 25-30 दिन बाद और दूसरी खुराक बुवाई के 40-50 दिन बाद दें.

Adblock test (Why?)


Business Idea: खीरे की खेती का व्यवसाय से होगी हर महीने लाखों रूपए की कमाई - Krishi Jagran Hindi
Read More

Wednesday, October 27, 2021

व्यवसाय शुरू करने के लिए 27 समूहों के बीच साढ़े तेरह लाख का ऋण वितरित - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बुधवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के स्वयं सहायता समूह को उनके मीटिग स्थल पर ऋण उपलब्ध कराई गई। नगर पंचायत ठाकुरगंज के पहल पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा ठाकुरगंज के द्वारा छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए 27 स्वयं सहायता ग्रुप को ऋण मुहैया कराया गया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपना व्यवसाय प्रारंभ कर स्वरोजगार व स्वावलंबी बन सके।

इस दौरान उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) के शाखा प्रबंधक तेजा रंभा ने उक्त योजना के तहत प्रत्येक समूह को 50-50 हजार रुपए कुल 13.50 लाख रुपए का ऋण वितरण किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक तेजा प्रबंधक ने ऋण वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक जरूरतमंदों को ऋण मुहैया करा कर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मजबूत करना चाहती हैं। दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य भी है कि कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी गरीबी को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना, जिसके परिणामस्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सुधार हो सके। उन्होंने जीविका दीदीयों को प्रति माह सही समय पर ऋण की ़िकस्त जमा करने की बात कही ताकि समूह की अच्छी साख की वजह से जरूरत पड़ने पर इससे अधिक ऋण बैंक आपको दे सके। इस मौके पर नपं ठाकुरगंज के सामुदायिक संगठक शाहबाज आलम, कम्युनिटी रिसर्च पर्सन (सीआररपी) काजल पासवान व दिव्या गिरि सहित गायत्री, बाबा नाम, उजाला, पिपला, देवी, फुलवारी आदि समूहों के सदस्य मौजूद थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


व्यवसाय शुरू करने के लिए 27 समूहों के बीच साढ़े तेरह लाख का ऋण वितरित - दैनिक जागरण
Read More

20 लाख से अधिक निर्माता अब YouTube पर अपना व्यव? ... - Siasat Daily

YouTube ने Google के लिए सफलता की कहानी लिखना जारी रखा है और 2 मिलियन (20 लाख) से अधिक निर्माता अब YouTube पर पैसा कमा रहे हैं और अपने व्यवसाय का निर्माण कर रहे हैं, कंपनी ने कहा है।

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अनुसार, YouTube ने 50 मिलियन संगीत और प्रीमियम ग्राहकों को पार कर लिया है, जिसमें परीक्षण में शामिल हैं, और लघु-वीडियो बनाने वाला ऐप YouTube शॉर्ट्स (पिछले साल भारत में पहली बार लॉन्च किया गया) में उच्च गोद लेने की दर देखी जा रही है।

“पिछले एक साल में, पहली बार दैनिक दैनिक रचनाकारों की औसत संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। आने के लिए बहुत कुछ है, जिसमें YouTube पर वाणिज्य में दोहन भी शामिल है, ”पिचाई ने मंगलवार को कंपनी की कमाई कॉल के दौरान कहा।


उन्होंने कहा, “सेपोरा, टारगेट और वॉलमार्ट जैसे खुदरा विक्रेताओं के साथ खरीदारी करने योग्य लाइव स्ट्रीम प्रयोगों से लेकर पायलटों तक, जो हमें सीधे अपने पसंदीदा निर्माता वीडियो से देखते हैं, हम अभी भी संभव की शुरुआती पारी में हैं,” उन्होंने कहा।

जुलाई-सितंबर तिमाही में, YouTube ने $7.2 बिलियन का विज्ञापन राजस्व दर्ज किया – प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया और ब्रांड विज्ञापन दोनों में मजबूती के कारण 43 प्रतिशत ऊपर।

20 लाख से अधिक निर्माता अब YouTube पर YouTube पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से कमाई करने के 10 अलग-अलग तरीकों से पैसा कमा रहे हैं और अपने व्यवसाय का निर्माण कर रहे हैं – सुपर चैट से ब्रैंडकनेक्ट तक उनकी सामग्री।

गूगल ने कहा कि टीवी तक यूट्यूब की पहुंच तेजी से बढ़ रही है।

“कनेक्टेड टीवी इस वृद्धि का हिस्सा बन रहा है। यह हमारी सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्क्रीन है। विज्ञापनदाता अब बड़ी स्क्रीन पर रूपांतरण चला सकते हैं, जो मुझे सभी आकारों के ब्रांडों के लिए लाता है, फ़नल के दोनों सिरों पर YouTube खरीदना जारी रखता है ताकि वे मौजूदा मांग को परिवर्तित करते हुए भविष्य की मांग पैदा कर सकें, ”फिलिप शिंडलर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष / मुख्य व्यवसाय अधिकारी ने कहा!

पिचाई के लिए, YouTube इस मायने में अद्वितीय है कि यह एक सच्चा वीडियो है – पहले दिन से मूल वीडियो पहला उत्पाद।

“पिछले कई सालों से सामग्री की जिम्मेदारी हमारा सबसे महत्वपूर्ण फोकस रहा है। और इसके अलावा, मुझे लगता है कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि दोनों निर्माता अच्छा प्रदर्शन कर सकें, और यह विज्ञापनदाताओं के लिए एक बेहतरीन मंच है। हमने ब्रांड को मजबूत किया है। हमने इसे सीधे प्रतिक्रिया में मजबूत गति के साथ बनाया है, ”पिचाई ने कहा।

Adblock test (Why?)


20 लाख से अधिक निर्माता अब YouTube पर अपना व्यव? ... - Siasat Daily
Read More

कबाड़ से होता है लाखों का व्यवसाय - Mandal News

अमरावती/दि.27 – दीपावली पर्व से पूर्व सभी घर की साफ सफाई करने जुट जाते हैं. घर की नादुरुस्त, टाकाऊ वस्तु, रद्दी, कपड़े, फूटे हुए बर्तन फेक दिए जाते हैं. मात्र इन टाकाऊ वस्तुओं से ही किसी को अच्छा व्यवसाय मिलता है. दीपावली पर अनेक लोग कबाड़ का व्यवसाय करते हैं. विशेष यह कि दीपावली के एक महीने के सीजन में लाखों रुपयों का व्यवसाय होता है तो 500 से अधिक लोगों को इस व्यवसाय से रोजगार मिलता है.
दीपावली में प्रत्येक नागरिक घर की साफ सफाई को महत्व देता है. इतना ही नहीं तो शासकीय कार्यालय में भी रद्दी के अतिरिक्त अनेक निकामी वस्तु बाहर निकाल देते हैं. इस कारण कबाड़ खरीदी करने वाले व्यवसायी गली-गली घुमते नजर आते हैं. नागरिक भी घर के फालतू वस्तुओं से पैसे मिलने के कारण प्लास्टिक की बोतलों के साथ ही अनेक वस्तु वहीं रद्दी जमा कर वे बेचते हैं. इसके अतिरिक्त रद्दी के बदले में रंगोली का व्यवसाय किया जाता है. दीपावली में ही यह व्यवसाय फलता फूलता है.
लेकिन नियमित व्यवसाय करने वालों की संख्या कम है. दिवाली में ही अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद के रहते इस व्यवसाय पर भी 50 प्रतिशत असर हुआ है. कोरोना काल में भी लोगों द्वारा घरों की साफ सफाई किए जाने से उस समय भी व्यवसाय जोरदार था. घर में रहने से नागरिकों ने गत दिवाली में भी लाखों रुपए का व्यवसाय हुआ. अब मात्र सिर्फ घर के छोटी-मोटी टूटी हुई वस्तुओं व रद्दी का ह व्यवसाय हो रहा है. व्यवसायियों की संख्या बढ़ने से लाखों में होने वाला व्यवसाय कम मात्रा में हुआ है. शासकीय कार्यालयों में भी कबाड़ की नीलामी भी नहीं हुई है.

Adblock test (Why?)


कबाड़ से होता है लाखों का व्यवसाय - Mandal News
Read More

Tuesday, October 26, 2021

मोमबत्ती का व्यवसाय बनेगा आर्थिक स्वावलंबन का आधार - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। अब मोमबत्ती बनाने के व्यवसाय से उन्हें स्वावलंबी बनाने का आधार देने की पहल की गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित तीन स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 26 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर मोमबत्ती बनाने के कार्य में दक्ष किया जा चुका है। उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की पहल भी हो रही है। सब ठीक रहा तो उनके हाथ से बनी मोमबत्ती की रोशनी इस दीवाली में जगमग करती दिखेगी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है। आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मणपट्टी गांव में गठित तीन महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को समापन मौके पर आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।उन्हें प्रेरित किया कि इस दिवाली पर अपने द्वारा बनाए गए मोमबत्ती को बेचकर घरों को रोशन करें। बताया कि मिशन द्वारा समूहों को वित्तपोषित भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं मोमबत्ती के व्यवसाय से जुड़कर अच्छा रोजगार कर सकती हैं। इसके पूर्व चले 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीनियर ट्रेनिग कोआर्डिनेटर देवेंद्र दुबे सहित अन्य विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण देकर उन्हें मोमबत्ती बनाने की बारीकियां सिखाई। संस्थान के निदेशक सुशील कुमार सहित ट्रेनिग कोआर्डिनेटर प्रेमचंद्र मिश्र, कार्यालय अधीक्षक पंकज पांडेय, प्रमोद, साधना, मीरा, शकुंतला, अमरावती आदि महिलाएं थीं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मोमबत्ती का व्यवसाय बनेगा आर्थिक स्वावलंबन का आधार - दैनिक जागरण
Read More

Monday, October 25, 2021

दीयों के व्यवसाय पर पड़ रहा असर - Hindustan हिंदी

मोतिहारी | मोतिहारी संवाददाता

नगर के बाजारों में एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल लाइट के आ जाने से मिट्टी के दीयों के व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है। जिसके कारण कुम्हार दीयों के व्यवसाय से मुंह मोड़ने के मूड में आ गये हैं। दीये हों या मिट्टी के अन्य कोई बर्तन,उन्हेंतैयार करने और पकाने में कुम्हारों को अधिक लागत लगाना पड़ता है,पर जब बर्तन नहीं बिकते हैं तो कुम्हार परिवार में काफी निराशा होती है। इन परिवारों की दीपावली-छठ इन्हीं मिट्टी के दीयों और बर्तनों की बिक्री पर निर्भर रहता है।

बंजरिया प्रखंड के चैलाहां चौक निवासी पंैसठ वर्षीय कुम्हार बजरंगी पड़ित ने बताया कि अब दीयों और मिट्टी के बर्तन बनाने का व्यवसाय लाभ का काम नहीं रह गया है। इसका कारण यह है कि बाजार में किस्म-किस्म के बिजली लाइट आ गये हैं। जिसके कारण कोई मिट्टी का दीया नहीं खरीदना चाहता है। दीये बनाने के लिए चार हजार रुपये प्रति ट्रेलर मिट्टी लखौरा से खरीदकर मंगाया जाता है। तब दीये और मिट्टी के अन्य बर्तन तैयार किये जाते हैं। खर्च अधिक और बिक्री नाम मात्र का।

उन्होंने कहा कि पहले दशहरा से लेकर छठ तक दीये खूब बिकते थे। लोग रंग-बिरंगे बिजली की लाईटों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। दीवाली के दिन भी लोग केवल दो-तीन मोमबत्तियों से काम चला लेते हैं। राजकिशोर पड़ित बताते हैं कि दीपावली -छठ को लेकर हमलोग मिट्टी के दीये और बर्तन बनाते तो हैं पर उनको शायद ही कोई खरीदने आता है। इस काम में खर्च बहुत अधिक और लाभ कुछ भी नहीं होता है। बिक्री नहीं होने से हम कुम्हारों की परेशानी बहुत बढ़ जाती है। मेरे परिवार में दीपावली और छठ का त्योहार इन्हीं दीयों की बिक्री पर निर्भर रहता है।

Adblock test (Why?)


दीयों के व्यवसाय पर पड़ रहा असर - Hindustan हिंदी
Read More

मोबाइल दुकानदार से व्यवसाय का झांसा देकर 22 लाख रुपये की ठगी - दैनिक जागरण

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के घिरनी पोखर निवासी मोबाइल दुकानदार संतोष कुमार से 22 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में उसने एक मोबाइल कंपनी के प्रोमोटर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली निवासी अभिषेक कुमार व उसके दोस्त सदर थाना के मझौली धर्मदास के शुभम सिंह के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह है मामला : संतोष कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि 29 अप्रैल को कल्याणी चौक स्थित उसकी मोबाइल की दुकान पर अभिषेक अपने दोस्त शुभम के साथ आया। उसकी गारंटी पर उसने शुभम को 12 लाख 70 हजार रुपये की मोबाइल उधार में दिलवाया। दो माह बाद फिर से दोनों उसकी दुकान पर आया और बोला कि व्यवसाय में शुभम को काफी घाटा हुआ है। अपनी गारंटी पर उसने शुभम को 10 लाख रुपये नकद देने को कहा। उसने वादा किया कि व्यवसाय ठीक होते ही वह दोनों रुपये लौटा देगा। अभिषेक की बातों में आकर उसने उसके सामने शुभम को नौ लाख 30 हजार रुपये नकद दिया। एक माह के बाद जब शुभम से रुपये का तगादा किया तो उसने उसके रिश्तेदार सत्यजीत बर्मन के नाम से छह लाख तीस हजार एचडीएफसी बैंक का चेक दिया। चेक क्लीयरेंस होने के लिए जब खाते में डाला गया तो बाउंस हो गया। इसके बाद 30 सितंबर को जब रुपये मांगने शुभम के घर पर गया तो उसकी मां रूमा कुमारी उसका भाई शशांक सिंह एवं कुछ अज्ञात लोग उसे घर के अंदर ले गए और जान से मारने की धमकी दी। सभी ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


मोबाइल दुकानदार से व्यवसाय का झांसा देकर 22 लाख रुपये की ठगी - दैनिक जागरण
Read More

50 को नोटिस: रतलाम शहर से बाहर होंगे स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल व्यवसाय, प्रशासन ने खतरनाक व्यवसाय से जुड़े ... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Business Unfavorable For Health Will Be Out Of Ratlam City, Administration Has Given Notice To 50 Institutions Related To Dangerous Business

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम शहर में पिछले दिनों हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आमजन के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल, ज्वलनशील और खतरनाक व्यवसाय से जुड़े शहर के 50 व्यवसायियों को आज प्रशासन नोटिस देकर 15 दिन में शहर के बाहर स्थानांतरित होने के निर्देश जारी किए हैं। जिसमें ज्वलनशील पदार्थों, और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री के व्यापार शामिल है। गौरतलब है कि रतलाम शहर में बीते दिनों मोहन नगर क्षेत्र में एक पाइप गोदाम में भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी। इसके बाद शहर के बीचोबीच स्थित ऐसे सभी खतरनाक व्यवसाय पर कार्रवाई के निर्देश रतलाम कलेक्टर ने जारी किए थे।

दरअसल शहर में पिछले दिनों दो पाइप गोदामों में आगजनी की घटनाएं हुई थी। मोहन नगर में हुए भीषण अग्निकांड में रिहायशी इलाके में 1 दर्जन से अधिक मकानों में भारी नुकसान हुआ था और सैकड़ों लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई थी। आमजन की जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सख्त कदम उठाते हुए आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल और खतरनाक व्यवसाय को शहर से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में एसडीएम रतलाम शहर और नगर निगम द्वारा शहर में सर्वे कर ऐसे व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की सूची बनाकर उन्हें 15 दिनों के अंदर अपने व्यापार को शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के नोटिस जारी किए गए हैं ।अभी तक 50 के लगभग व्यवसायियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिए जाने की जानकारी सामने आई है। इन व्यवसायियों को 15 दिन में अपना व्यवसाय शहर के अंदर से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

दीपावली पर शहर के बीचोबीच नहीं लगेगी आतिशबाजी की दुकानें

आतिशबाजी की दुकानों को लेकर भी जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। वर्तमान में रतलाम शहर में 3 स्थान अंबेडकर मैदान, त्रिवेणी मेला परिसर और बड़बड़ क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकानें दीपावली के त्यौहार पर लगती थी। लेकिन इस वर्ष से अंबेडकर परिसर में आतिशबाजी की दुकानें नहीं लगेगी। प्रशासन ने इस बार सिर्फ त्रिवेणी मेला परिसर और बड़बड़ में ही आतिशबाजी की दुकानें संचालित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


50 को नोटिस: रतलाम शहर से बाहर होंगे स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल व्यवसाय, प्रशासन ने खतरनाक व्यवसाय से जुड़े ... - दैनिक भास्कर
Read More

अंक ज्योतिष, 26 अक्टूबर 2021: अच्छी रहेगी 02 अंक वालों की सेहत, जानें क्या कहता है आपका भाग्यांक - Times Now Navbharat

Ank jyotish 26th October 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 26 अक्टूबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

26 अक्टूबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 03 अंक वालों को उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 
  • 06 अंक के जातकों के लिए आज सफलता का दिन है।
  • अच्छी रहेगी 08 अंक वालों की सेहत।

आज का अंकफल, 26 अक्टूबर 2021: आज 26 अक्टूबर 2021 है। 26 का संयुक्त अंक 02 धर्म व 06 गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का सन्युक्त अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 06 शुक्र का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। 08 का स्वामीग्रह शनि है। आज 26-10-2021 का भाग्यांक 05 रहेगा। अंक 05 का स्वामी ग्रह बुध है। 05 के मित्र अंक 04, 06 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 05 व 07 की हेल्प से प्रगति होगी। बुध आज का भाग्य स्वामी भी है। भाग्यस्वामी बुध व  अंकस्वामी सूर्य आपको जॉब में ज्यादा व्यस्तता दे सकता है।
स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है। उड़द का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- चन्द्रमा व बुध का प्रभाव रहेगा। जॉब व व्यवसाय में अचानक उन्नति हो सकती है। नामांक 03 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
'शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व भाग्य स्वामी बुध है। गुरु जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी शनि व गुरु के सपोर्ट से प्रत्येक कार्यों में  उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 05 मैनेजमेंट व बैंकिंग फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 05 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- दिनांक स्वामी शनि व इस अंक का स्वामी बुध मित्र हैं। जॉब में अंक 08 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। उड़द का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में शुक्र व बुध का प्रभाव है। आज सफलता का दिन है। जॉब में नामांक 03 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय-केतु व बुध मित्र हैं। बिजनेस में अपने परफॉर्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में कड़ी मेहनत का दिन है।
स्वास्थ्य- श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन शनि व बुध का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। भाग्य स्वामी बुध बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में शनि, बुध व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 04 व 09 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ में बुध स्किन विकार दे सकता है। मूंग का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 26 अक्टूबर 2021: अच्छी रहेगी 02 अंक वालों की सेहत, जानें क्या कहता है आपका भाग्यांक - Times Now Navbharat
Read More

आपदा के जख्मों से पर्यटन व्यवसाय धड़ाम - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : कोविड काल के हालात सामान्य होने के बाद लग रहा था कि पर्यटन व्यवसाय उठेगा। लेकिन आपदा की मार से एक बार फिर पर्यटन उद्योग बैठ गया है। होटल व्यवसायी, साहसिक पर्यटन से जुड़े लोगों को करीब इसी सीजन में डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। लगभग सभी पर्यटक चले गए हैं। अब आने की संभावना भी कम ही दिखाई दे रही है।

कोरोना काल के डेढ़ साल बाद पहाड़ में धीरे-धीरे पर्यटक चढ़ने लगे थे। जिससे होटल, साहसिक पर्यटन से जुड़े लोग व अन्यों स्थानीय लोगों के चेहरे में खुशी थी। सितंबर माह से पर्यटक भी आने लगे थे। होटलों में भी रौनक थी। पर्यटक स्थलों बिनसर, कसारदेवी, रानीखेत, द्वारहाट आदि इलाकों में पर्यटन चहलकदमी भी करते दिखाई देने लगे थे। लेकिन पांच दिन पूर्व ऐसी प्राकृतिक आपदा आई, जिससे पूरा पहाड़ ही खाली हो गया। वर्तमान में सभी पर्यटक जा चुके हैं। पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां लगभग खत्म हो गई हैं।

सबसे अधिक नुकसान साहसिक पर्यटन से जुड़े लोगों को हुआ है। सितंबर के महीने में पहाड़ पर पिडारी, सुंदरढूंगा, पिथौरागढ़ का मिलम, नामिक, ट्रेल पास आदि की साहसिक यात्रा करने के लिए देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते थे। यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की सुविधा के लिए एजेंसियां बनाई थी। लेकिन आपदा के बाद से पूरी तरह बुकिग ठप हो गई है। साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहे मोहित गुप्ता ने कहा कि जिले में तीन लोग इस व्यवसाय से जुड़े है। आपदा के बाद सभी का जोड़ लें तो 50 लाख का नुकसान हुआ है। हमारे साथ कई परिवार भी रोजगार से जुड़े हुए हैं। वहीं जिले में सभी होटल लगभग पर्यटकों से खाली हो गए हैं। होटल व्यवसाय को भी एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। व्यवसाइयों का कहना था कि दीपावली के बाद तक पर्यटक यहां पर रहते थे। अब होटल वीरान हैं।

आपदा के बाद दिक्कत तो आई ही है। पर्यटक तो लगभग चले गए हैं। अब आने की उम्मीद कम ही है। अब हालात तो सामान्य हो ही गए हैं।

- राहुल चौबे, जिला पर्यटन अधिकारी, अल्मोड़ा

2019 देसी विदेशी

सितंबर 8768 492

अक्टूबर 9642 657

नवंबर 9982 894

दिसंबंर 11469 983 2021 देसी विदेशी

सितंबर 6103 25

अक्टूबर 4293 34

लगभग सभी पर्यटक लौटे

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


आपदा के जख्मों से पर्यटन व्यवसाय धड़ाम - दैनिक जागरण
Read More

Sunday, October 24, 2021

Horoscope Today, 25 October 2021: मिथुन, तुला और मीन राशि वालों को व्‍यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta

Horoscope Today (आज का राशिफल) 25 October in Hindi कन्या : व्यवसाय में सफलता से खुश रहेंगे। आज आर्थिक लाभ का योग बन रहा है। नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। आज यात्रा करने से बचें साथ ही गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें।

Horoscope Today, 25 October 2021: मेष : आज जॉब के लिए अनुकूल समय है। आज आपका दिन अच्छा बीतेगा। बिजनेस में विशेष सफलता मिलेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे।

वृष : बैंकिंग व आईटी जॉब में कार्यों को विस्तार देंगे। पिता का आशीर्वाद लें। कारोबार में लाभ होगा। धन में बढ़ोतरी होगी। आज किसी बात पर बहस करने से बचें।

मिथुन : जॉब में प्रोन्नति होगी। व्यवसाय करने वाले परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें। कोई भी कदम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।

कर्क : जॉब परिवर्तन के लिए अनुकूल समय है व प्रोमोशन में सफलता की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में नए प्रोजेक्ट पर कार्य आरंभ कर सकते हैं। गृह निर्माण सम्बन्धित कार्यों में व्यस्त हो सकते हैं।

सिंह: पॉलिटिक्स से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। आज नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा। शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। सामाजिक कार्यों में हिस्‍सा लें।

कन्या : व्यवसाय में सफलता से खुश रहेंगे। आज आर्थिक लाभ का योग बन रहा है। नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। आज यात्रा करने से बचें साथ ही गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें।

तुला : व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। जॉब में उच्चाधिकारियों से लाभ है। छात्रों के कैरियर में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में भी उन्नति है। सोच समझकर कार्य करें।

वृश्चिक: जॉब में कार्यस्थल पर किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी।

धनु : आज राजनीतिज्ञों के लिए अनुकूल समय है। रुके धन का आगमन होगा।आज कोशिश करें कि किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। धन का आगमन होगा।

मकर: छात्रों को कॅरियर में सफलता मिलेगी। जॉब में प्रोमोशन का मार्ग खुलेगा। व्यवसाय में उन्नति होगी। बैंकिंग जॉब में प्रोमोशन का मार्ग खुलेगा। राजनीति से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे।

कुम्भ : व्यवसाय में सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। परेशानियों को खुद पर हावी न होने दें। आपको मित्रों का साथ मिलेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी।

मीन : नौकरी में पदोन्‍नति संभव है। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ हो सकता है। यात्रा के दौरान सामान की सुरक्षा करें। स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है। आज पेट संबंधी कष्ट हो सकता है।

Adblock test (Why?)


Horoscope Today, 25 October 2021: मिथुन, तुला और मीन राशि वालों को व्‍यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta
Read More

कपड़ा व्यवसाय पर चढ़ रहा त्योहार का रंग - Hindustan हिंदी

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


कपड़ा व्यवसाय पर चढ़ रहा त्योहार का रंग - Hindustan हिंदी
Read More

Numerology : इस लकी नंबर वालों को होगा व्यवसाय में लाभ, जानिए शुभ रंग - Ghamasan News - Ghamasan News

Numerology

Numerology : अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है।

Numerology

इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

अंक 1
आज आपके कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल होगा। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र का विस्तार संभव है। किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। थोड़ी प्रतीक्षा करें।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-कत्थई

अंक 2
आज आपका अनिर्णित व्यवहार आपकी प्रगति में बाधा डाल सकता है। यदि आप आज कहीं बाहर जा रहे हैं तो यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
शुभ अंक-7
शुभ रंग- गुलाबी

अंक 3
आप ज्यादा ही खर्चीले हैं। अवांछित व्यय कम करने का प्रयास करें। स्थिति की मांग के अनुसार लचीला बने रहने की कोशिश करें।
शुभ अंक-8
शुभ रंग- गोल्डन

अंक 4
आपके जीवन में कोई विवाद कल रहा है। लगातार चल रहे इस विवाद से निबटने का प्रयास करें। आपको कोई नया कार्य मिलने कि संभावना है, यह आपके लिए लाभ लेकर आएगा।
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- आसमानी नीला

अंक 5
आज आपको आपके कार्यस्थल पर सफलता मिलने की संभावना है। आपके परिवार में किसी नए सदस्य की जुड़ने की संभावना है।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग-सफेद

अंक 6
आपके परिवार को आपकी जरूरत है । घर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी न करें। पारिवारिक रिश्ते मजबूत बनाये रखने के लिए प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- हरा

अंक 7
आप अपने कार्य में थोड़ी हड़बड़ी दिखा रहे हैं। यदि आप रियल एस्टेट के क्षेत्र में हैं तो उसमें दिल से रुचि दिखाएं। आपको महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जल्द ही समाप्त हो जायेगा।
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- लाल

अंक 8
अपनी घरेलू जिम्मेदारियों का निर्वाह उतना ही करें जितना आप कर सकते हैं। आलस्य को त्यागें और जीवन में थोड़ा आगे बढें।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- ग्रे

अंक 9
आज आप अपनी रचनात्मक क्षमताओं को उचित रूप से उपयोग करें। शीघ्र ही आप नयी ज़िम्मेदारी का निर्वाह भी कर सकते हैं ।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नीला

Adblock test (Why?)


Numerology : इस लकी नंबर वालों को होगा व्यवसाय में लाभ, जानिए शुभ रंग - Ghamasan News - Ghamasan News
Read More

Weekly Horoscope: इन 5 राशि वालों को मिलेगी तरक्‍की और पैसा, जानिए कैसा रहेगा आपका अगला हफ्ता - Zee News Hindi

साप्‍ताहिक राशिफल: अक्‍टूबर महीने ( October 2021) का यह हफ्ता (Week) 5 राशि (Zodiac Sign) वालों के करियर (Career) लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. उन्‍हें इस दौरान तरक्‍की मिल सकती है और धन लाभ भी हो सकता है. हालांकि कुछ जातकों के लिए यह समय बेहद संभलकर चलने का रहेगा. आइए एस्‍ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के बेटे एस्‍ट्रो फ्रेंड चिराग दारुवाला से जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक का समय कैसा रहेगा. 

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहें. सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम-काज में लाभ का सुख हासिल होगा.

वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. मित्र एवं परिवार का उत्तम सहयोग मिलेगा. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी. पूजा-पाठ और धर्म से जुड़े कार्यों में अच्छा समय व्यतीत होगा. आपके द्वारा की गई मेहनत और अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी. उच्च अधिकारियों से मधुर सम्बन्ध स्थापित होंगे. पारिवारिक सुख तथा दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय या फिर नौकरी में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. उच्च पद पर आसीन लोगों के साथ आपके अच्‍छे संबंध बनेंगे.

कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह पारिवारिक सुख मिलेगा. आपकी वाणी में मधुरता होगी. व्यवसाय में आशानुरूप सफलता मिलेगी. लोगों की भलाई से जुड़े काम करेंगे. इस सप्ताह संतान की तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

सिंह (Leo): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में भी अपने अधीनस्थ लोगों से अच्छा सहयोग हासिल होगा. आपको पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे. कारोबार में भाग्य का साथ हासिल होगा. आपकी ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: Money Tips: तमाम कोशिशों के बाद भी झेल रहे हैं पैसों की तंगी? जानें लक्ष्‍मीजी के रूठने के कारण

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह ईश्वर के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी. आप परोपकारी स्वभाव के होंगे जिससे आपको मन की शांति मिलेगी. दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता का माहौल होगा. आपको कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार मिलेंगे. इस सप्ताह का अधिकतर समय यात्रां करने में व्यतीत होगा.

वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह आपके भाईयों के लिए मुश्किल भरा रहेगा. वार्तालाप की निपणुता और अपनी व्यवहार कुशलता से आप अपने बिगड़े हुए कामों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे. घर-परिवार या किसी मित्र-रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक या किसी प्रकार का आयोजन होगा, जिसके संबंध में धन खर्च होगा.

धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको यात्राओं के अवसर प्राप्त होंगे. कुछ दिनों के लिए घर-परिवार से दूर रहना पड़ सकता है. व्यापार-व्यवसाय में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह परिवार के सदस्यों और मित्रों की तरफ से भी हर संभव सहयोग और सहायता हासिल होगी.

मकर (Capricorn): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. व्यापार-व्यवसाय से संबंधित यात्रा करेंगे जो सफल होंगी. आप चतुराई से कार्यों को आसानी से पूरा करेंगे और अच्छा धन लाभ कमाएंगे. इस सप्ताह आपके धार्मिक स्वभाव में वृद्धि होगी.

कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप परिश्रम के अनुसार कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. आपके अंदर धार्मिक प्रवृत्ति की झलक देखने को मिलेगी. दूसरों की भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. इस सप्ताह विरोधियों पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे.

मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह जीवन में छोटी-मोटी उलझनें आ सकती हैं जिन्हें आप समय रहते सुलझा लेंगे. घर-परिवार में रिश्तेदारों के आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. भाग्य की हरसंभव सहायता मिलेगी. धन-संपत्ति का हाल अच्छा होगा. आप अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में कामयाब होंगे.

Adblock test (Why?)


Weekly Horoscope: इन 5 राशि वालों को मिलेगी तरक्‍की और पैसा, जानिए कैसा रहेगा आपका अगला हफ्ता - Zee News Hindi
Read More

Friday, October 22, 2021

अखरोट व्यवसाय और सेहत के लिए है बहुत लाभकारी, जानिए इसकी खेती की पूरी जानकारी - Krishi Jagran Hindi

Walnut Cultivation

आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसी फसल की खेती की जानकरी देने वाले हैं, जो आपकी आमदनी को दोगुना कर देगी. हम अखरोट की खेती (Walnut Farming) की बात कर रहे हैं. अखरोट एक ऐसा मेवा है, जिसका उपयोग सभी तरह के मिठाइयां बनाने में किया जाता है. इसका उपयोग आयुर्वेद के रूप में भी किया जाता है

बता दें कि अखरोट का सेवन शरीर को कई रोग से बचाता है. अखरोट के अनगिनत गुणों के चलते एवं इसकी मांग बढ़ रही है, इसलिए किसानों का इसकी खेती की तरफ रुझान भी बढ़ रहा है. अगर खेती की बात करें, तो भारत के पर्वतियों इलाकों में इसकी खेती मुख्य रूप से की जाती है. इसमें हिमाचल,  उत्तराखंड, कश्मीर एवं अरुणाचल प्रदेश शामिल है. इसके अलावा अखरोट की खेती विश्व स्तर पर इटली, जर्मन, स्पेन, फ्रामंस आदि में होती है. अखरोट में कई पोषक तत्त्व (Nutrients in Walnuts) पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक हैं, इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्त्व फाईबर, कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि शामिल हैं. तो आइये जानते हैं अखरोट की खेती किस प्रकार करनी चाहिए

अखरोट की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु एवं तापमान (Suitable Climate And Temperature For Walnut Cultivation)

अखरोट की खेती के लिए अत्यधिक सर्दी और गर्मी का तापमान अच्छा माना जाता है. अखरोट की खेती के लिए लगभग 80 सेमी की वार्षिक वर्षा पर्याप्त मानी जाती है, जो विशेष रूप से युवा पौधों के लिए सिंचाई के साथ सूखे क्षेत्रों को पूरक कर सकती है. अखरोट की खेती के लिए 10 डिग्री से कम तापमान उचित माना जाता है

अखरोट की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी (Suitable Soil For Walnut Cultivation)

अखरोट की खेती अच्छी जल निकासी वाली एवं गहरी सिल्ट दोमट मिट्टी में करना चहिए, जिसमें कार्बनिक पदार्थों की प्रचुरता हो. इसकी खेती के लिए न्यूट्रल रेंज यानी 6 से 7  पीएच की आवश्यकता होती है

अखरोट की खेती में रोपण क्रिया (Planting Action in Walnut Cultivation)

अखरोट की खेती में रोपण का काम सितंबर माह के दौरान किया जाता है. जिसमें 1.25 X 1.25 x 1.25 मीटर आकार के गड्ढे 10 x 10 मीटर की दूरी पर खोदे जाने चाहिए. इसके बाद गड्ढों को 50 किलो अच्छी तरह सड़ी हुई एफवाईएम (FYM),  150 ग्राम यूरिया,  500 ग्राम सुपरफॉस्फेट और एमओपी के साथ मिश्रित बगीचे की मिट्टी से भरा जाना चाहिए. बता दें दिसंबर-जनवरी में अखरोट की रोपाई की जाती है. पौधे को मिट्टी में जमीन की सतह से कम से कम 15 सेमी ऊपर होना चाहिए.

अखरोट की खेती में सिंचाई क्रिया (Planting And Irrigation In Walnut Cultivation)

रोपण के तुरंत बाद पानी देना चाहिए. जब पेड़ फलने लगें, तो फलों के गिरने के समय से लेकर परिपक्व होने तक सिंचाई करनी चाहिए, ताकि फलों का गिरना कम हो सके. इसके साथ ही मेवों को अच्छी तरह भरा जा सके.

अखरोट की खेती के लिए उपयुक्त खाद और उर्वरक (Suitable Manures And Fertilizers For Walnut Cultivation)

अखरोट की खेती के लिए खाद और उर्वरक की बात करें, तो पहले पांच वर्षों में प्रति पेड़ पी और के (P and K) की थोड़ी मात्रा (लगभग 100 ग्राम) रखें. पांचवें वर्ष से पूर्ण होने के बाद इसके उत्पादन तक, मिट्टी की उर्वरता और पौधे की शक्ति के आधार पर 40-80 किग्रा / हेक्टेयर पी (phosphorous) और 60-100 किग्रा / हेक्टेयर K (potassium)  का प्रयोग करें. इस तरह आप अखरोट की खेती कर अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


अखरोट व्यवसाय और सेहत के लिए है बहुत लाभकारी, जानिए इसकी खेती की पूरी जानकारी - Krishi Jagran Hindi
Read More

बकरी पालन समेत पशुपालन से जुड़े कई व्यवसाय के लिए मांगे गए आवेदन, इस प्रक्रिया से करें आवेदन - Krishi Jagran Hindi

Animal Husbandry Training

Animal Husbandry Training

पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय बन चुका है, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसलिए, केंद्र व राज्य सरकारें भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं.

इसी क्रम में मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से नवीन केन्द्रीय प्रवर्तित योजना व राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत पोल्ट्री, भेड़ पालन, बकरी पालन, चरी एवं चारा विकास को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पशुपालन और चारा उत्पादन में उद्यमिता विकास हो. इसके साथ ही भेड़ और बकरियों की नस्लों में भी सुधार हो. इसके अलावा चारा उत्पादन में सुधार हो. आइए आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी देते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन? (Who can apply?)

इस योजना के लिए व्यक्तिगत, एफ.पी.ओ, स्वयं सहायक समूह, संयुक्त समूह (जे.एल.जी.) तथा सेक्शन 8 के तहत कंपनियों से उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण कुक्कुट उद्यमिता माडल-लो इनपुट टेक्नॉलॉजी वाले कम से कम 1000 पेरेंट पक्षी के फार्म के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

इसके अलावा प्रति सप्ताह 3000 हैचिंग अण्डा से सेटिंग की क्षमता वाली हैचरी, प्रति सप्ताह 2000 चूजों की बूडिंग की क्षमता वाली नर्सिंग यूनिट (मदर यूनिट) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इतना ही नहीं, भेड़ पालन, बकरी प्रजनन इकाई- 500 मादा + 25 नर की इकाई स्थापित करने के लिए चारा उत्पादन इकाई- साइलेज, फॉडर ब्लॉक निर्माण इकाई और संपूर्ण मिश्रित आहार प्लांट स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इस योजना संबंधित परियोजनाओं का विस्तृत विवरण, आवेदन-पत्र, पात्रता और अनुदान के लिए पात्र मशीन और उपकरणों की सूची समेत अन्य जानकारी के लिए http://mpdah.gov.in/ पर जाकर विजिट करें.

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आवेदन पत्र भरना होगा. इसके बाद अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा.

आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date of Application)

ध्यान रहे कि इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम 30 अक्टूबर तक की है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 30 अक्टूबर तक एजेंसी (संचालनालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल) को भेज दें.

प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन (Apply for training)

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को 26 से 28 अक्तूबर तक बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही पॉल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण 21 से 23 दिसबंर तक दिया जाएगा. इसके अलावा चारा विकास 16 से 18 नंवबर तक और 7 से 9 दिसंबर तक फॉडर ब्लॉक के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

आवेदक प्रशिक्षण के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था, उप संचालक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. आवेदन समय पर अपना नाम दें, ताकि प्रशिक्षण के लिए नाम महाविद्यालय को भेजे जा सकें. बता दें कि इस प्रशिक्षण के लिए किसानों को शुल्क भी देना होगा.

आप इस योजना संबंधित दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.inhttp://mpdah.gov.in/ पर उपलब्ध हैं. इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


बकरी पालन समेत पशुपालन से जुड़े कई व्यवसाय के लिए मांगे गए आवेदन, इस प्रक्रिया से करें आवेदन - Krishi Jagran Hindi
Read More

Thursday, October 21, 2021

राशिफल 22 अक्टूबर: कुंभ को कार्य-व्यवसाय में लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके तारे - आज तक

कन्या- सेहत को प्राथमिकता में रखें. कार्य व्यापार में मौकों का लाभ उठाएं. सबकी सलाह से आगे बढ़ें. जल्दबाजी से बात प्रभावित हो सकती है.  

विस्तार से पढ़ें: आज का कन्या राशिफल, मंगल के गोचर से मिलेगा लाभ, जल्दबाजी से बचें 

Adblock test (Why?)


राशिफल 22 अक्टूबर: कुंभ को कार्य-व्यवसाय में लाभ, जानें क्या कहते हैं आपके तारे - आज तक
Read More

कुक्कुट पालन, पशु पालन और चारा विकास व्यवसाय के लिये मांगे जा रहे आवेदन, इस तरह करें अप्लाई - TV9 Bharatvarsh

कुक्कुट पालन, पशु पालन और चारा विकास व्यवसाय के लिये मांगे जा रहे आवेदन, इस तरह करें अप्लाई

मुर्गी पालन के लिए सरकारी योजनाएं (सांकेतिक तस्वीर)

देश में किसानों की दोगुना करने किए केंद्र और राज्य सरकार कई प्रकार की योजनाएं लेकर आ रही है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन का महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसलिए सरकार पशुपालन को भी बढ़ावा दे रही है. सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा नवीन केन्द्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत पोल्ट्री, भेड, बकरी पालन, चरी एवं चारा विकास को लेकर योजनाएं चला रही है. पशुपालन और चारा उत्पादन में उद्यमिता विकास के साथ-साथ भेड, बकरी की नस्ल सुधार तथा चारा उत्पादन में सुधार लाना इस योजना का उद्देश्य हैं. योजना के संबंधित दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.in तथा mpdah.gov.in पर उपलब्ध है. योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यमिता विकास कार्यक्रम तहत व्यक्तिगत, कृषक उत्पादक संस्था (एफ.पी.ओ.), स्वयं सहायक समूह (एस.एच.जी.), संयुक्त समूह (जे.एल.जी.) तथा सेक्शन 8 के तहत कंपनियों से उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है. इसके अलावा ग्रामीण कुक्कुट उद्यमिता माडल-लो इनपुट टेक्नॉलॉजी वाले कम से कम 1000 पेरेंट पक्षी का फार्म, प्रति सप्ताह 3000 हैचिंग अण्डा से सेटिंग की क्षमता वाली हैचरी, प्रति सप्ताह 2000 चूजों की बूडिंग की क्षमता वाली नर्सिंग यूनिट (मदर यूनिट) की स्थापना के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके अलावा भेड, बकरी प्रजनन इकाई- 500 मादा + 25 नर की इकाई स्थापना हेतु चारा उत्पादन इकाई- साइलेज, फॉडर ब्लॉक निर्माण इकाई तथा संपूर्ण मिश्रित आहार प्लांट की स्थापना के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

इससे संबंधित परियोजनाओं का विस्तृत विवरण, आवेदन-पत्र, पात्रता और अनुदान हेतु पात्र मशीन और उपकरणों की सूची और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग की वेबसाइट mpdah.gov.in पर जा सकते हैं. योजना का लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल nlm.udyamimitra.in में उपलब्ध आवेदन पत्र को भरना होगा. इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा. योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम 30 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 30 अक्तूबर तक एजेंसी (संचालनालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल) को भेज सकते हैं.

प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

विभाग द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए और पशुपालकों को इससे जुड़ी जानकारी देने के लिए 26 से 28 अक्तूबर तक बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही 21 से 23 दिसबंर तक पॉल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण और 16 से 18 नंवबर तक चारा विकास और सात से नौ दिसंबर तक फॉडर ब्लॉक हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के आवेदक अपना नाम नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था, उप संचालक कार्यालय में संपर्क करें, ताकि प्रशिक्षण के लिए नाम महाविद्यालय को भेजे जा सकें. बता दे कि इस प्रशिक्षण के लिए किसानों को शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ेंः आधुनिक तकनीकों के माध्यम से किसानों को स्मार्ट खेती का समाधान पेश कर रही यह स्टार्टअप कंपनियां

Adblock test (Why?)


कुक्कुट पालन, पशु पालन और चारा विकास व्यवसाय के लिये मांगे जा रहे आवेदन, इस तरह करें अप्लाई - TV9 Bharatvarsh
Read More

पशु पालन व्यवसाय से किसान होंगे संपन्न : राधेश्याम - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


पशु पालन व्यवसाय से किसान होंगे संपन्न : राधेश्याम - Hindustan हिंदी
Read More

मुनस्यारी में पर्यटन व्यवसाय चौपट - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


मुनस्यारी में पर्यटन व्यवसाय चौपट - Hindustan हिंदी
Read More

Wednesday, October 20, 2021

अंक ज्योतिष, 21 अक्टूबर 2021: जॉब में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे 09 अंक के जातक, 05 अंक वाले करें तिल का दान - Times Now Navbharat

Ank jyotish 21st October 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 21 अक्टूबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

21 अक्टूबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर 02 अंक वालों को परेशानी रहेगी।
  • 05 अंक वालों की जॉब में उन्नति के संकेत हैं।
  • जॉब में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे 09 अंक के लोग।

आज का अंकफल, 21 अक्टूबर 2021: आज 21 अक्टूबर 2021 है। 21 का संयुक्त अंक विज्ञान, ज्ञान, धर्म व आध्यात्मिक उत्कर्ष का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 01 सूर्य का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। अंक 03 का स्वामी गुरु है। आज 21-10-2021 का भाग्यांक भी 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामीग्रह मंगल है। मंगल सूर्य व गुरु परम मित्र है। सूर्य व चन्द्रमा मित्र है। अंक 09 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 09 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- नेत्र संबंधित रोग से परेशानी हो सकती है। उड़द का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- इस अंक का स्वामीग्रह चन्द्रमा व भाग्यस्वामी मंगल हैं। व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 02 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी मंगल जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।
 
Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 के प्रभाव से मीडिया व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में भाग्यांक स्वामी मंगल व शुक्र से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 03 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में  भाग्यांक 09 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज का अंक स्वामी गुरु, भाग्यस्वामी मंगल व इस अंक का स्वामी केतु है। जॉब में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में दिनांक स्वामी गुरु थोड़ा संघर्ष दे सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन जॉब में सफलता का है। शनि व मंगल बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। गेंहू का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यस्वामी व इस अंक का स्वामी मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। तिल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 21 अक्टूबर 2021: जॉब में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे 09 अंक के जातक, 05 अंक वाले करें तिल का दान - Times Now Navbharat
Read More

हरियाणा: दूध व्यवसाय से जोड़े जाएंगे दो लाख परिवार, 5000 नए वीटा बूथ खोलने का सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 21 Oct 2021 12:31 AM IST

सार

हरियाणा में बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सरकार कोशिश कर रही है कि लोग नौकरी के अलावा व्यवसाय को भी रोजगार के रूप में पहचाने।

ख़बर सुनें

विस्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दो लाख परिवारों को दूध व्यवसाय से जोड़ा जाएगा। हर हित स्टोर की तर्ज पर पांच हजार नए वीटा बूथ खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। पशुधन बीमा योजना के लिए बीमा कंपनियों पर निर्भर नहीं रहेंगे। सरकार अपने स्तर पर ट्रस्ट बनाएगी, जिसके तहत पशुधन का बीमा होगा।
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में अपने आवास सहकारिता व पशुपालन एवं डेयरी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से संवाद में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, प्रदेश में हर वर्ष पांच लाख बच्चे पैदा होते हैं, उनमें से 50 प्रतिशत अपने पैतृक व्यवसाय से जुड़ जाते है और अन्य पढ़ाई पूरी करने के उपरांत नए व्यवसाय को तलाशते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता का सरकारीकरण नहीं होना चाहिए। इसके माध्यम से एक व्यक्ति अपने साधन के हिसाब से उतनी कमाई नहीं कर सकता जितनी सहकारिता से जुड़कर की जा सकती है। आज प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 1142 ग्राम हो गई है जो वर्ष 2014 में 740 ग्राम थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि सहकारिता मुख्यमंत्री के हृदय में है। किसानों को बाजार को पहचाना होगा। ग्राहक को क्या चाहिए इस विजन पर काम करें।

10 लाख लोगों को चाहिए रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत 18 से 60 वर्ष के हर सदस्य का डाटा रखा जाएगा। उसमें यह होगा कि वह क्या काम करता है। 67 लाख परिवारों की पहचान हो चुकी है। ढाई करोड़ लोगों ने पंजीकरण करवाया है। 10 लाख ऐसे लोगों ने पंजीकरण करवाया हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए। ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया करवाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं, उनको घर द्वार पर विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए रोजगार मेलों का आयोजन करेंगे।

यह भी पढ़ें : मदद: उत्तराखंड को पांच करोड़ देगी हरियाणा सरकार, सीएम ने की घोषणा, दवाइयां, कपड़े और टेंट भी भेजे जाएंगे


पैक्स की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए। मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैक्स मुख्यालय गांव से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर नहीं होना चाहिए। छोटे-बड़े कितने गांव एक पैक्स के अधीन आते हैं इसकी एक योजना तैयार की जाए। सभी 750 पैक्स में गांवों को नए सिरे से जोड़ा जाए। पैक्स का कम्प्यूटीकरण किया जा रहा है। इन्हें घाटे से उभारने के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है  नाबार्ड ने पांच करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है, शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
 

Adblock test (Why?)


हरियाणा: दूध व्यवसाय से जोड़े जाएंगे दो लाख परिवार, 5000 नए वीटा बूथ खोलने का सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

मेष साप्ताहिक राशिफल 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 : सफलता मिलेगी, व्यवसाय बढ़ेगा - नवभारत टाइम्स

Site Blocked

Usage of this site is blocked for your location

Adblock test (Why?)


मेष साप्ताहिक राशिफल 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 : सफलता मिलेगी, व्यवसाय बढ़ेगा - नवभारत टाइम्स
Read More

Numerology : इस लकी नंबर वालों को होगा व्यवसाय में लाभ, जानिए शुभ रंग | - Ghamasan News

Numerology : अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है।

Numerology

इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

Numerology

अंक 1
अपना भला चाहने वाले लोगों से उन चीजों के बारे में भी खुलकर बात करें,जो आपको परेशान कर रही हैं।
शुभ अंक-9
शुभ रंग- हरा

अंक 2
किसी को आपकी बातों से ग़लतफ़हमी हो सकती है। कार्यस्थल पर स्थायित्व बना रहेगा।
शुभ अंक-7
शुभ रंग-लाल

अंक 3
आज का दिन मौज मस्ती के नाम रहेगा। आज सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है, फोन या मेल के द्वारा भी संपर्क हो सकता है।.
शुभ अंक-11
शुभ रंग- नारंगी

अंक 4
आज पेशेवरो में नयी उर्जा का संचार हो सकता है। यह किसी भी परियोजना को शुरू करने के लिए एक अच्छा दिन है। सहकर्मी आपके मददगार साबित होंगे।
शुभ अंक-21
शुभ रंग -सफेद

अंक 5
आज आप विनम्र रहेंगे और दूसरों की स्वार्थरहित सेवा करेंगे। दूसरों को संतुष्ट करने के लिए अपना समय, स्थान, पैसा भी लगायेंगे। लोग आपकी इसके लिए तारीफ करेंगे।
शुभ अंक-25
शुभ रंग-नीला

अंक 6
कार्य संबंधी यात्रा पर जाने की सम्भावना है। पत्र, ईमेल द्वारा बात करते समय समय सावधान रहें।
शुभ अंक- 12
शुभ रंग- गहरा नीला

अंक 7
आज के दिन अगर आप वाहन, दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा।
शुभ अंक-8
शुभ रंग-बैंगनी

अंक 8
आप अपने निवेश को दोबारा परखें और जहां जरुरी हो उसमे बदलाव लाये।आज का दिन काफी लाभप्रद है और उसे बेकार न जाने दे।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- गुलाबी

अंक 9
आपके नए विचार से वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित होंगें। ऑफिस में नयी पहचान बनेगी। कुल मिलकर दिन हल्का-फुल्का गुजरेगा।
शुभ अंक-16
शुभ रंग-फिरोजी

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

Adblock test (Why?)


Numerology : इस लकी नंबर वालों को होगा व्यवसाय में लाभ, जानिए शुभ रंग | - Ghamasan News
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...