Rechercher dans ce blog

Thursday, March 31, 2022

बेरोजगारों को दी गई व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 01 Apr 2022 01:03 AM (IST)

कांकेर। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कांकेर द्वारा गत दिवस कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत पखांजूर में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का उद्योग, सेवा व्यवसाय, व्यवसाय स्थापित करने के लिए राज्य शासन की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त करने पर अनुसूचित जाति, जनजाति को 25 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को 15 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रबंधक दीनबन्धु ध्रुव द्वारा दी गई।

केंद्र शासन की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग, सेवा व्यवसाय के लिए एक लाख से 25 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिए जाने पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग को 35 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत, वहीं शहरी क्षेत्र में क्रमशः 25 व 15 प्रतिशत अनुदान दिए जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रबंधक हिमालय सेठिया द्वारा दी गई।

राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत् जिले में उद्योग स्थापित करने पर स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट, विद्युत शुल्क, मण्डी शुल्क, जी.एस.टी शुल्क छूट की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्‌म खाद्य उन्नायन योजना पीएमएफएमई में खाद्यान्ना से संबंधित उद्योग जैसे सीताफल से आईसक्रीम निर्माण, इमली कैण्डी, एवं इमली पर आधारित उत्पाद, पोहा उद्योग,, मसाला निर्माण एवं पैकेजिंग, आचार, बड़ी, पापड़ निर्माण, रेडी टू ईट, टमाटर पर आधारित उत्पाद जैसे टमाटर चटनी, सॉस, मक्का प्रोसेसिंग (मक्का फ्लेक्स), गेहूं, बाजरा, कोदो-कुटकी आधारित उत्पाद, महुआ प्रसंस्करण, महुआ लड्डू, बेकरी प्रोडक्ट्स, सेवईयां एवं नूडल्स निर्माण, जैम, जैली, डेयरी उत्पाद, दूध से पनीर, घी, दही, मिठाई, सेव भुजिया, नमकीन निर्माण, पशुआहार निर्माण के उद्योग स्थापना पर दी जाने वाली अनुदान एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी सहायक प्रबंधक रेणु ध्रुव द्वारा दी गई।

बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पढ़े लिखे सभी व्यक्तियों को आज नौकरी मिलना संभव नहीं है। उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लेकर छोटे-छोटे व्यापार को बढ़ाने का आग्रह किया गया। बिना उद्देश्य के कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता किसी भी कार्य में आगे बढ़ने के लिए ऐसी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम द्वारा संबोधन में कहा गया कि स्थानीय उपलब्ध संसाधनों के आधार पर उद्योग स्थापित करने पर बल दिया गया तथा अधिक से अधिक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

नेताम द्वारा क्षेत्रांतर्गत राइस मिल स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं, अनुदानों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त शिकायत, बैंकों में लंबित प्रकरणों, लोन नहीं दिए जाने के कारणों के संबंध में जानकारी ली गई। बिरेश ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राही बांदे निवासी सुरंजीत मण्डल को फोटो स्टूडियो स्थापित करने हेतु मार्जिन मनी अनुदान राशि 25 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। शिविर में सशीला मण्डल, जनपद पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष देवली नरेटी, उपाध्यक्ष किशोर मण्डल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम, मुख्य जनपद पंचायत पखांजूर के कार्यपालन अधिकारी आशीष डे, सदस्य हेमंत बघेल एवं सतीश बिंझेकर उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बेरोजगारों को दी गई व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी - Nai Dunia
Read More

सेमीकंडक्टर व्यवसाय में टाटा का प्रवेश: तेजस सांख्य लैब्स में 64% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा द्वारा Investing.com - Investing.com भारत

सेमीकंडक्टर व्यवसाय में टाटा का प्रवेश: तेजस सांख्य लैब्स में 64% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा

मालविका गुरुंग द्वारा

Investing.com -- ऑप्टिकल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता तेजस नेटवर्क (NS:) के शेयर गुरुवार को सुबह 11:45 बजे 5% बढ़कर 426.75 रुपये हो गए, क्योंकि कंपनी ने सेमीकंडक्टर फर्म सांख्य लैब्स में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की।

एक फाइलिंग में, टाटा समूह की कंपनी ने बेंगलुरु स्थित सांख्य लैब्स में 283.94 करोड़ रुपये में 64.4% हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी, जिसमें शुरुआती अधिग्रहण अगले तीन महीनों के भीतर बंद होने की उम्मीद है।

इंटरनेट सेवा प्रदाता ने द्वितीयक अधिग्रहण या विलय सौदे के हिस्से के रूप में सांख्य प्रयोगशालाओं के शेष 35.6% शेयरों के अधिग्रहण के साथ आगे बढ़ने की भी योजना बनाई है। हालांकि, प्रारंभिक अधिग्रहण के संबंध में सभी आवश्यक सहमति और अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इसके अलावा, सांख्य का सबसे बड़ा शेयरधारक, वन मीडिया 3.0 एलएलसी, कंपनी में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी बेच देगा और अधिग्रहण के बाद तेजस में अल्पमत हिस्सेदारी बनाए रखेगा, कंपनी ने कहा।

इस अधिग्रहण सौदे के माध्यम से, टाटा समूह सेमीकंडक्टर व्यवसाय में प्रवेश करेगा, व्यापार में बढ़ते बाजार के अवसरों को संबोधित करने के लिए अपने वायरलेस उत्पाद प्रसाद का विस्तार करेगा।

तेजस नेटवर्क्स के CEO ने कहा कि सांख्य के उत्पाद कंपनी के मौजूदा 4G/5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क या RAN उत्पादों के पूरक होंगे, उन्हें O-RAN और 5G प्रसारण क्षेत्र में उभरते अवसरों के लिए अच्छी स्थिति में, एक PTI रिपोर्ट का हवाला दिया।

अस्वीकरण: फ्यूज़न मीडिया आपको याद दिलाना चाहता है कि इस वेबसाईट पर पाया जाने वाला डेटा आवश्यक नहीं है कि रियल-टाइम और बिलकुल सही हो। सभी अंतर के लिए अनुबंध (सीएफडी) (शेयर, इंडेक्स, वायदा) क्रिप्टो करेंसी तथा विदेशी मुद्रा मूल्य एक्सचेंजों द्वारा नहीं प्रदान किए गए हैं अपितु बाज़ार निर्माताओं द्वारा प्रदान किए गए हैं, तथा इसलिए हो सकता है क़ीमत एकदम सही नही हों और वह वास्तविक बाज़ार मूल्यों से भिन्न हो सकते हैं, अर्थात व्यापार के उद्देश्य के लिए क़ीमत सांकेतिक हैं और उपयुक्त नहीं हैं। इसलिए फ्यूज़न मीडिया उन व्यापार घाटों की किसी प्रकार की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता हैं जो आपको इस डेटा के इस्तेमाल से हो सकता है।
फ्यूज़न मीडिया या फ्यूज़न मीडिया से जुड़ा कोई भी डेटा कोट्स, चार्ट्स तथा खरीद/बिक्री संकेतों सहित इस वेबसाईट पर दी गयी जानकारी पर निर्भर परिणाम की हानि तथा नुकसान की कोई ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं करता है। कृपया वित्तीय बाज़ारों के व्यापार के साथ जुड़े जोखिम तथा कीमत के संबंध में जानकार रहे, यह संभवतः अत्यधिक जोखिम भरे निवेशों में से एक है।

Adblock test (Why?)


सेमीकंडक्टर व्यवसाय में टाटा का प्रवेश: तेजस सांख्य लैब्स में 64% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा द्वारा Investing.com - Investing.com भारत
Read More

Tuesday, March 29, 2022

Horoscope Today, 30 March 2022: मकर व तुला राशि के जातक व्यवसाय में सफलता पाएंगे, जानें अपना राशिफल - Times Now Navbharat

Aaj ka Rashifal

Aaj ka Rashifal &nbsp

मुख्य बातें

  • मेष- आज राशि स्वामी  मंगल व बुध का प्रभाव शुभ है।
  • वृष- आज का दिन जॉब के लिए थोड़े संघर्ष का है।
  • मिथुन- आज के दिन जॉब परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें।

Horoscope Today (आज का राशिफल) 30 March 2022: आज चन्द्रमा कुंभ राशि में है व शतभिषा नक्षत्र है। सूर्य मीन व गुरु कुम्भ में है। शनि मकर में हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज मकर व तुला राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज मेष व मिथुन राशि के जातक जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। आज मकर व मीन राशि के जातक चन्द्र व शनि गोचर के कारण व्यवसाय के प्रति लापरवाही नहीं करेंगे। आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं-

मेष- आज राशि स्वामी  मंगल व बुध का प्रभाव शुभ है। दशम शनि जॉब में नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है। व्यवसाय को लेकर तनाव रहेगा। रिश्तों में विवाद की संभावना है। सुखद यात्रा के संयोग हैं। लाल व पीला रंग शुभ है।

वृष- आज का दिन जॉब के लिए थोड़े संघर्ष का है। धन का आगमन हो सकता है। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे। नीला व सफेद रंग शुभ है। शुक्र व शनि व शुक्र के बीज मंत्र का जप करें।

मिथुन- आज के दिन जॉब परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें। नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं। हरा व आसमानी रंग शुभ है। शनि के द्रव्यों तिल व काले वस्त्र का दान करें।

कर्क- चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज अष्टम भाव में है। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सफेद व लाल रंग शुभ है। कोई बकाया धन मिलेगा। शिव उपासना करें। पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

सिंह- इस राशि से सप्तम चन्द्रमा व अष्टम सूर्य व्यवसाय में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देगा। आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है। पीला व नारंगी रंग शुभ है। श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें। उड़द का दान करें।

कन्या- चन्द्रमा तथा गुरु खष्ठम हैं। जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। हरा व बैगनी रंग शुभ है। गाय को केला खिलाएं। मकर व कुम्भ राशि के मित्रों से लाभ हो सकता है। तिल का दान करें।

तुला- चन्द्रमा पंचम व राशि स्वामी शुक्र शनि के साथ मकर में है। जॉब को लेकर थोड़ा तनाव संभव है। कनकधारास्तोत्र का पाठ करें। आज मेष व मिथुन  मित्रों का सहयोग मिलेगा। नीला व हरा रंग शुभ है। व्यय पर नियंत्रण रखें।

वृश्चिक- चन्द्रमा तथा गुरु चतुर्थ मंगलमय है। आज का दिन आईटी व बैंकिंग जॉब के लिए सफलता का है। कर्क व मकर राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं। लाल व पीला शुभ है। राशि स्वामी मंगल के द्रव्य गेंहू व गुड़ का दान करें।

धनु- आज सूर्य चतुर्थ व चन्द्रमा तृतीय भाव में है। जॉब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं। हरा व आसमानी रंग शुभ है। उड़द का दान करें।   

मकर- चन्द्रमा द्वितीय भाव में रहेंगे। शनि इसी में हैं। बुध गुरु द्वितीय हैं। हेल्थ के प्रति सावधान रहें। शिक्षा में प्रोग्रेस है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। नीला व बैगनी रंग शुभ है।

मकर- गुरु व चन्द्रमा इस राशि में गजकेसरी योग बना रहे हैं। शुभ लाभ रहेगा। जॉब में नवीन कार्य आरंभ होंगे। मकर का मंगल आत्मबल में वृद्धि करेंगे। हरा व लाल रंग शुभ है। भगवान शिव की उपासना करें। अन्न दान करना श्रेयष्कर है।          

संबंधित खबरें

मीन- व्यवसाय में उन्नति होगी। चन्द्रमा आज इसी राशि से द्वादश में है। इससे शुभता बढ़ती है। धन आगमन के संकेत हैं। स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। पीला व नारंगी रंग शुभ है।

Adblock test (Why?)


Horoscope Today, 30 March 2022: मकर व तुला राशि के जातक व्यवसाय में सफलता पाएंगे, जानें अपना राशिफल - Times Now Navbharat
Read More

Monday, March 28, 2022

अंक ज्योतिष, 29 मार्च 2022: संघर्ष के बाद सफलता देता है 29 का अंक, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

numerology horoscope predictions Ank jyotish rashifal 29 March 2022 for all number-

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • आज 29 मार्च 2022 है।
  • 29 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल  का प्रतीक है।
  • यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है।

आज का अंकफल, 29 मार्च 2022: आज 29 मार्च 2022 है।29 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल  का प्रतीक है।यह संयुक्त अंक कर्म,धर्म व आध्यात्मिक योग का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 02 के जैसा कार्य करेगा। 02 का स्वामीग्रह चन्द्रमा है।आज 29-03-2022 का भाग्यांक 02 रहेगा। अंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है।अंक 02 के मित्र अंक 01,03 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें 29 मार्च 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: 1जन्मांक01--शुभ अंक-03
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में अंक 01 व 02 की हेल्प से प्रगति होगी।03 नामांक का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- चन्द्रमा  कफ रोग से परेशानी दे सकता है।चावल का दान करें।

पढ़ें- आपने किया हो कोई धर्म स्थान बर्बाद तो आपको चुकानी पड़ेगी इस ऋण की कीमत, हर कार्य में होगा नुकसान

Ank rashifal today: 2जन्मांक02-शुभ अंक-01 
जॉब व व्यवसाय--- व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 02 व 09 का व्यक्ति जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today:  3जन्मांक03- शुभ अंक-09
जॉब व व्यवसाय-इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्य स्वामी चन्द्रमा जॉब में नवीन पद का अवसर दे सकते हैं।मित्रों के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य-उदर  विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today:  4 जन्मांक04-शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 02 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 03 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today:  5 जन्मांक05-शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में जन्मांक 03 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक 02 के उच्चधिकारी के सपोर्ट से प्रोमोशन के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today:  6जन्मांक06-शुभ अंक-04
जॉब व व्यवसाय-आज व्यवसाय में उत्कर्ष का दिन है।जॉब में भाग्यांक 02 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  7जन्मांक07-शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय-जॉब में नामांक 02 व 03 के उच्चाधिकारी आपके सपोर्ट में हैं। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र
के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today:  8जन्मांक08-शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय- शनि व गुरु सपोर्ट में हैं।आज का दिन जॉब में पद परिवर्तन की तरफ प्रयास का है। चन्द्रमा व शुक्र बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today:  9जन्मांक09-शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय-  व्यवसाय में  चन्द्रमा व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 02 व 09 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मंगल से जुड़े द्रव्यों गुड़ व मसूर का दान करें

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 29 मार्च 2022: संघर्ष के बाद सफलता देता है 29 का अंक, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, March 27, 2022

स्थानीय व्यवसाय से बनी वस्‍तुओं को कैसे बनाया जाए वैश्विक ब्रांड - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: Kanhaiya JhaPublish Date: Sun, 27 Mar 2022 07:15 PM (IST)Updated Date: Sun, 27 Mar 2022 07:15 PM (IST)

डा. अविक सरकार और अभिजीत कामरा। हमारे देश से होने वाला व्यापक निर्यात देश में रोजगार सृजन करने और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है। भारत सरकार के 'मेक इन इंडियाÓ कार्यक्रम के तहत देश में विभिन्न उत्पादों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया, जो अब घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। परंतु ये निर्माता और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इस निर्यात अवसर का अपने फायदे के लिए कैसे लाभ उठा सकते हैं?

भारत में, कारोबारी हमेशा अपने निर्मित माल को विभिन्न देशों में निर्यात करने के तरीकों की तलाश में रहते हैं। वे संभावित बाजारों के बारे में सूचना के लिए व्यापार संघों पर निर्भर हैं और अक्सर उन देशों में आयातकों की सूची के साथ उनकी मदद करते हैं। इसका मतलब यह है कि कोई भी निर्यातक जो एक नया बाजार तलाशना चाहता है, उसे अपने उत्पादों को उन देशों में प्रदर्शनियों या व्यापार शो में प्रदर्शित करने से शुरू करना होगा, ताकि उन देशों में विक्रेताओं की रुचि का पता लगाया जा सके। इस तरह के व्यापार शो के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करना एक महंगा मामला हो सकता है और जो ऐसी यात्रा करने में असमर्थ हैं वे वाणिज्य मंत्रालय या व्यापार संघों द्वारा प्रकाशित व्यापार रिपोर्ट पर निर्भर रहते हैं।

इस दिशा में आगामी प्रक्रिया विदेशी बाजारों में खरीदारों (आयातकों) को ढूंढना और इस प्रक्रिया में बाजार के आकार, प्रतिस्पर्धा, गुणवत्ता की आवश्यकताओं, भुगतान की शर्तों आदि जैसे पहलुओं पर शोध शामिल है। यह समग्र प्रक्रिया छोटे निर्माताओं के लिए सही विदेशी खरीदारों के समूह तक पहुंचने में चुनौतीपूर्ण हो सकती है। लेकिन एक बार जब वे आयातकों की पहचान कर लेते हैं, तो अगला काम 'उत्पाद के नमूने भेजनाÓ और उनकी ओर से अनुकूल प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए मूल्य निर्धारण की जानकारी है। यह एक समय लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है जिसमें सफलता की संभावना कम होती है और इससे स्थानीय निर्माताओं के लिए बाधाएं आती हैं।

ऐसे में ई-कामर्स निर्यात एमएसएमई को दुनिया भर में मांग पैटर्न, नवीनतम रुझानों और मूल्य निर्धारण की प्राथमिकताओं को समझने के लिए सूचना और बाजार की जानकारी तक पहुंच प्रदान करते हैं। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और नए उत्पादों के सफल होने की संभावना में मदद करते हैं। यह व्यवसायों को दुनियाभर के ग्राहकों को सामान सीधे बेचने, सीमाओं को पार करने और ग्राहकों का एक बड़ा समूह बनाने में सक्षम बनाता है। यह अंतरराष्ट्री बाजारों में स्थानीय स्तर पर किसी भी मौजूदगी के बिना भारत के बाहर अपने व्यापार को विकसित करने के लिए 'अपनाने में आसान और व्यापकÓ तंत्र प्रदान करता है, जिससे बिचौलियों पर निर्भरता कम हो जाती है और 'विक्रेताÓ को 'ग्राहकÓ के करीब लाया जाता है।

यह व्यवसायों को उत्पादन से लेकर ब्रांडिंग और बिक्री तक सभी घटकों का प्रबंधन करने, अपने उत्पादों के लिए बौद्धिक संपदा का कुल स्वामित्व लेने और उच्च लाभ अर्जित करने में सक्षम बनाता है। ये सभी भारत से 'वैश्विक ब्रांडÓ के निर्माण में सहायता करते हैं।

इसके अलावा, ई-कामर्स निर्यात भारतीय एमएसएमई और विनिर्माताओं के लिए एक आसान और विस्तृत पैमाने का मार्ग प्रदान करता है। ताकि रोजगार के अवसर पैदा करते हुए देश के लिए उच्च विदेशी मुद्रा लाई जा सके। ई-कामर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए तत्काल प्राथमिकता वाले क्षेत्र जमीन पर ई-कामर्स निर्यात के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने से शुरू होते हैं, जिसमें एमएसएमई और विनिर्माताओं के लिए निर्यातकों के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने और प्रभावी, लेकिन कम लागत वाले लाजिस्टिक्स समाधानों का निर्माण करने के लिए प्रक्रियाओं का संपूर्ण डिजिटलीकरण शामिल है। यहीं पर आगामी विदेश व्यापार नीति परिवर्तन का एक साधन हो सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर सभी श्रेणियों में 'मेड इन इंडियाÓ उत्पादों की मांग बढ़ रही है। यह लाखों एमएसएमई और निर्माताओं के लिए निर्यात के अवसर का दोहन करने और भारत की आर्थिक विकास कहानी के अगले चरण को शक्ति प्रदान करने का एक अभूतपूर्व अवसर प्रस्तुत करता है।

डा. अविक सरकार (प्रोफेसर, इंडियन स्कूल आफ बिजनेस)

अभिजीत कामरा (डायरेक्टर (ग्लोबल टे्रड), अमेजन इंडिया )

Edited By: Kanhaiya Jha

Adblock test (Why?)


स्थानीय व्यवसाय से बनी वस्‍तुओं को कैसे बनाया जाए वैश्विक ब्रांड - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Thursday, March 24, 2022

पेंट व्यवसाय शुरू कर अपने सपनों में भरें रंग - Jansatta

दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर, दफ्तर, दुकान आदि सुंदर और आकर्षक लगें। इसके लिए वह अपने घर, दफ्तर, दुकान आदि की दीवारों पर अच्छे से अच्छा पेंट अवश्य करवाते हैं। कई लोग तो अपने घर या दफ्तर को इतना सुंदर बनाना चाहते हैं कि अपना मनचाहा काम करवाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं। इतना ही नहीं वे दीवारों पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां बनवाते हैं ताकि उनका घर बेहद आकर्षक लगे। लोगों द्वारा अपने घर को पेंट कराने पर इतना अधिक ध्यान देने और इस क्षेत्र में तकनीक के प्रवेश के चलते पेंट व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस व्यवसाय (स्टार्टअप) की शुरुआत करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता भी नहीं होती है।

पेंट का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको व्यवसाय किस क्षेत्र में करना है। गांव या कस्बे के क्षेत्र में यह व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाना काफी मुश्किल होता है। इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग खुद या अपने परिवार वालों के साथ मिलकर घरों को पेंट कर लेते हैं। वहीं, शहरों में पेंट के व्यवसाय के चलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। इस क्षेत्र में आए दिन नए घर और इमारतें बनती ही रहती हैं। अधिक काम होने की वजह से यहां इस व्यवसाय को करने वालों की मांग भी काफी होती है जिसकी वजह से काम करने का पैसा भी ठीक मिल जाता है।

आप चाहे तो पेंट का व्यवसाय का काम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यदि चाहें तो कोई एक दुकान भी ले सकते हैं। इसके बाद बात आती है, पेंट में उपयोग होने वाले उपकरणों की। शुरुआत में आप दस हजार रुपए से कुछ उपकरण खरीद सकते हैं बाकी जैसे-जैसे आपको काम मिलता रहे, आप उसी के मुताबिक उपकरण खरीदते रहें।

इस व्यवसाय को आप अकेले नहीं कर सकते हैं। इसमें आपको सहायक कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि न तो आप खुद माल लेकर आ सकते हैं और न ही पेंट ही अकेले कर सकते हैं। इसीलिए आप इस व्यवसाय में अपनी जरूरत के मुताबिक कर्मचारी रख सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको बहुत ही बेहतर लाभ होने की संभावना है।

आप 20 फीसद तक का लाभ बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप थोक बाजार से पेंट और अन्य सामान खरीद इस लाभ में 10 फीसद तक की और बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस व्यवसाय के के माध्यम से आप हर महीने 40 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक की कमाई शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आप का लाभ भी बढ़ता ही जाएगा।

प्रस्तुति : सुशील राघव

Adblock test (Why?)


पेंट व्यवसाय शुरू कर अपने सपनों में भरें रंग - Jansatta
Read More

Business Loss: ठप व्यापार के साथ अगर बढ़ता जा रहा है कर्जा तो यह सरल उपाय देंगे लाभ, लक्ष्मी जी की होगी कृपा - Times Now Navbharat

Business Loss

Astrology Solution for Business Loss&nbsp

मुख्य बातें

  • फिजूल खर्ची पर लगाम लगाए
  • समस्याएं उतपन्न होने पर ज्योतिषीय परामर्श लें
  • वैदिक उपायों का प्रयोग करें

Astro Solution for Business Loss: आजकल आपने बहुत से ऐसे लोगों को सुना होगा जो कहते हैं कि उनका व्यापार बहुत अच्छा चल रहा था परंतु पिछले कुछ समय से व्यापार में परेशानियां आ रही हैं। पहले बिक्री खूब अच्छी होती थी किंतु अचानक उस में गिरावट आ जाती है। लाभ का प्रतिशत भी घट जाता है और समस्या विकट हो जाती है। आप कुशल व्यवसाई हैं, व्यवसाय चलाने का अनुभव भी आपके पास है लेकिन अच्छे भले चलते व्यवसाय में अचानक रुकावट आ जाती है। अच्छा माल बेचते हैं, व्यवहार कुशल भी हैं लेकिन इतना सब होते हुए भी व्यापार निरंतर घाटे में चला जाता है। इन्हीं समस्याओं के चलते कर्ज भी सर पर बढ़ जाता है। क्योंकि व्यापारिक गतिविधियां निर्बल हो जाती है। सब कुछ इंसान के हाथ मे नही होता है।  यह सब कर्म और नसीब पर भी आधारित होता है। हर व्यक्ति के जीवन में अच्छे बुरे दौर आते है। व्यापार की गति कम पड़ने की तमाम सारी वजह हो सकती है। अगर आपके भी व्यवसाय में समस्याएं आ रही है। तो आप भी इन उपायों के माध्यम से अपने द्वारा पोषित व्यापार को फिर से पटरी पर ला सकते है।

Also Read: गुड़गांव का शीतला माता मंदिर किसने बनवाया था, क्या है यहां धागा बांधने की मान्यता

इस प्रकार की समस्या आपके साथ तो नही होती

आइए पहले जान लेते हैं अगर आपके व्यापार में किसी प्रकार का बंधन लगा हुआ है। तो व्यापार बहुत प्रभावित होता है। आप अपने ऑफिस या दुकान पर जाते हैं। तो मन आशंकित हो जाता है। तरह-तरह के डरावने विचार आने लगते हैं। व्यापार में मन नहीं लगता। दुकान में साफ सफाई पूजा पाठ करने का भी मन नहीं करता। दुकान में रखे हुए सामान पर जाले और धूल लगी रहती है। सफाई कभी कभी ही हो पाती है। ग्राहक आता है। लेकिन आपके व्यक्तित्व से वह प्रभावित नहीं हो पाता और आप उसको सन्तुष्ट नहीं कर पाते वह खाली हाथ चला जाता है। कमाई धीरे धीरे घटने लगती है। मन निराश होने लगता है। जहां से आप सामान लेकर आते हैं। वहां से संबंध खराब होने लगते हैं।  अगर आपने उधारी की हुई है तो वह रुक जाती है। नए ग्राहक नहीं बन पाते। पिछले वाले टूटने लगते हैं। इन सब से व्यक्ति मानसिक रूप से इतना कमजोर हो जाता है। सुबह उठ कर दुकान खोलने जाने से भी कतराते है।

फिजूल खर्ची तो आपकी दुश्मन नही

कई बार बेवजह के खर्चे कर्ज बढ़ा बढ़ा देते हैं। जितनी भी कमाई होती है ऐसे कामों पर खर्च हो जाती है। जहाँ नहीं होनी चाहिए। जैसे बीमारी कोर्ट कचहरी मुकदमा आदि। व्यक्ति इन सभी में फस कर रह जाता है। इन सब समस्याओं से व्यक्ति का मानसिक स्तर इतना दुर्बल हो जाता है कि वह खुद का नुकसान करने लगता है। और उसको पता भी नहीं चलता। इस तरह समस्याओं से समझ लेना चाहिए। आपके या तो ग्रह नक्षत्र अनुकूल नही या कोई तंत्र बाधन की वजह से व्यापारिक स्थितियों में अवरोध उतपन्न हो रहे है।

Also Read: Lord Ganesha: मूर्ति या प्रतिमा में किस तरफ रहनी चाहिए भगवान गणेश की सूंड, जानें क्या होता है इसका लाभ

इन सरल उपायों से फिर से व्यापार होगा मजबूत

-प्रत्येक मंगलवार पीपल के 11 पत्ते लें और लाल चंदन से प्रत्येक पत्ते पर राम राम लिखें। इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। 

-सोमवार को 11 बेलपत्र लें तथा उनपर केसर से 'ऊं नमः शिवाय' लिखकर भगवान शिव को मंत्र बोलकर चढ़ाएं। व्यवसायिक आपदा दूर हो जाएंगी। यह कार्य 16 सोमवार तक करें।

-7 कौड़ी 7 कमलगट्टे 7 गोमती चक्र अपने व्यापारिक प्रतिश्ठान में लाल कपड़े में बांध कर रखें

-बांसुरी पर लाल कलावा लपेट कर मोर पंखी के साथ व्यापारिक स्थान पर रखें। लाभ होगा।

-सुबह उठकर मुरली बजाते श्री कृष्ण की तस्वीर के दर्शन करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

-प्रत्येक बुद्ध और शुक्रवार को मछलियों को आटे की गोलियां पक्षियों को दाना डालने से कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी साथ ही व्यापारिक सम्पन्नता बढ़ेगी

संबंधित खबरें

-व्यापार में स्थायी लाभ पाने के लिए कुत्ते गाय और कौवों को प्रतिदिन रोटी खिलाना प्रारंभ करें।

-एक कच्चे सूत को केसर के घोल में भिगोकर रंग दें और फिर इसे अपने कार्य स्थल पर बांध दें। ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलती है।

-शाम के समय सोएं नहीं। साथ ही झाड़ू भी न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।

व्यापार बंद होने की वजह बुरी नजर ग्रह नक्षत्रों का खराब होना या तंत्र बाधन होने की वजह से भी पनपती है। कई बार वास्तु दोषों के कारण भी अचानक सब कुछ अप्रिय होने लगता है। समस्या किसी के भी जीवन में कभी भी आ सकती है। यह कभी कह कर नहीं आती परेशानियां राजा को रंक बना देती हैं। रंक को राजा बना देती हैं।

Adblock test (Why?)


Business Loss: ठप व्यापार के साथ अगर बढ़ता जा रहा है कर्जा तो यह सरल उपाय देंगे लाभ, लक्ष्मी जी की होगी कृपा - Times Now Navbharat
Read More

Wednesday, March 23, 2022

पेंट व्यवसाय शुरू कर अपने सपनों में भरें रंग - Jansatta

दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर, दफ्तर, दुकान आदि सुंदर और आकर्षक लगें। इसके लिए वह अपने घर, दफ्तर, दुकान आदि की दीवारों पर अच्छे से अच्छा पेंट अवश्य करवाते हैं। कई लोग तो अपने घर या दफ्तर को इतना सुंदर बनाना चाहते हैं कि अपना मनचाहा काम करवाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं। इतना ही नहीं वे दीवारों पर अलग-अलग तरह की कलाकृतियां बनवाते हैं ताकि उनका घर बेहद आकर्षक लगे। लोगों द्वारा अपने घर को पेंट कराने पर इतना अधिक ध्यान देने और इस क्षेत्र में तकनीक के प्रवेश के चलते पेंट व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस व्यवसाय (स्टार्टअप) की शुरुआत करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता भी नहीं होती है।

पेंट का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको व्यवसाय किस क्षेत्र में करना है। गांव या कस्बे के क्षेत्र में यह व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाना काफी मुश्किल होता है। इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकतर लोग खुद या अपने परिवार वालों के साथ मिलकर घरों को पेंट कर लेते हैं। वहीं, शहरों में पेंट के व्यवसाय के चलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। इस क्षेत्र में आए दिन नए घर और इमारतें बनती ही रहती हैं। अधिक काम होने की वजह से यहां इस व्यवसाय को करने वालों की मांग भी काफी होती है जिसकी वजह से काम करने का पैसा भी ठीक मिल जाता है।

आप चाहे तो पेंट का व्यवसाय का काम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यदि चाहें तो कोई एक दुकान भी ले सकते हैं। इसके बाद बात आती है, पेंट में उपयोग होने वाले उपकरणों की। शुरुआत में आप दस हजार रुपए से कुछ उपकरण खरीद सकते हैं बाकी जैसे-जैसे आपको काम मिलता रहे, आप उसी के मुताबिक उपकरण खरीदते रहें।

इस व्यवसाय को आप अकेले नहीं कर सकते हैं। इसमें आपको सहायक कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि न तो आप खुद माल लेकर आ सकते हैं और न ही पेंट ही अकेले कर सकते हैं। इसीलिए आप इस व्यवसाय में अपनी जरूरत के मुताबिक कर्मचारी रख सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको बहुत ही बेहतर लाभ होने की संभावना है।

आप 20 फीसद तक का लाभ बहुत ही आराम से कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप थोक बाजार से पेंट और अन्य सामान खरीद इस लाभ में 10 फीसद तक की और बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस व्यवसाय के के माध्यम से आप हर महीने 40 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक की कमाई शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आप का लाभ भी बढ़ता ही जाएगा।

प्रस्तुति : सुशील राघव

Adblock test (Why?)


पेंट व्यवसाय शुरू कर अपने सपनों में भरें रंग - Jansatta
Read More

Tuesday, March 22, 2022

फल-सब्जी खरीदने अब जाना होगा भदवासिया: कल से पावटा मंडी में फुटकर फल सब्जी व्यापारी अब नहीं करेंगे व्यवसाय - Dainik Bhaskar

जोधपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जोधपुर की पावटा मंडी मे अब फुटकर फल सब्जी व्यापारी अब व्यवसाय नहीं करेंगे। बुधवार से ये व्यवसायी भदवासिया रोडवेज डिपो की खाली भूमि पर शिफ्ट हो जाएंगे व वहीं से अपना व्यापार करेंगे। पावटा मंडी से फुटकर फल सब्जी व्यवसाय बंद करने पर अब वहा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ सकेगा।

फुटकर फल सब्जी खरीदने अब जाना होगा भदवासिया

कृषि मंडी समिति के सचिव डॉक्टर झब्बर सिंह ने बताया कि आम उपभोक्ता अब पावटा फल सब्जी मंडी से फुटकर व्यवसाय करने वालों से फल सब्जी नहीं खरीद पाएंगे। उन्हें अब फुटकर फल सब्जी खरीदने भदवासिया मंडी जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च से पावटा फुटकर मंडी भदवासिया मंडी में संचालित होगी। बुधवार 23 मार्च को फुटकर व्यवसाय वहां शिफ्ट हो जाएंगे व 24 मार्च से अपना फुटकर फल सब्जी व्यवसाय शुरू कर देंगे। उन्होंने कहां की सभी फुटकर फल सब्जी व्यापारी अस्थाई रूप से भदवासिया में आवंटित स्थान पर स्थानांतरित किए जा रहे है।

फुटकर फल सब्जी संघ के साथ बनी सहमति

उन्होंने बताया कि पावटा मंडी फुटकर फल सब्जी संघ के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को वह अपना फुटकर व्यवसाय खाली करके 24 मार्च से भदवासिया मंडी में नवीन फुटकर फल सब्जी कार्य शुरू कर देंगे।

रोडवेज डिपो का कार्य अब पकड़ेगा गति

पावटा मंडी पर निर्माणाधीन रोडवेज डिपो का कार्य त्वरित गति के साथ होगा। पूर्व में फुटकर फल सब्जी विक्रेता मंडी में व्यवसाय कर रहे थे। अब वहां से खाली करके भदवासिया शिफ्ट होने पर इस स्थान पर चल रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का कार्य अब त्वरित गति से उसी स्थान पर हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


फल-सब्जी खरीदने अब जाना होगा भदवासिया: कल से पावटा मंडी में फुटकर फल सब्जी व्यापारी अब नहीं करेंगे व्यवसाय - Dainik Bhaskar
Read More

Monday, March 21, 2022

Shazar Stone: दुनिया की बेशकीमती उपहारों में शामिल है बांदा का शजर पत्थर, बंद होते व्यवसाय - ABP न्यूज़

UP News: प्रकति ने दुनिया को तमाम बेशकीमती उपहारों से नवाजा है. इन्हीं में से एक है बांदा (Banda) की केन नदी (Ken River) में पाया जाने वाला शजर पत्थर (Shazar Stone), जो अपनी सुदंरता और अनोखेपन के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. मुख्यतः ज्वेलरी और सजावट का सामान में इस्तेमाल होने वाले शजर पत्थर कभी बांदा में बड़े उद्योग के रूप में स्थापित था. 

कब हुई थी खोज
हालांकि बांदा में सरकारी उदासीनता और कम मुनाफा के चलते अधिकांश व्यवसायियों ने शजर का काम बंद कर दिया था. लेकिन सरकार की एक जिला उत्पाद योजना में शजर को शामिल करने के बाद से शजर व्यवसाय में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. बांदा की केन नदी में पाए जाने वाले शजर पत्थर की खोज लगभग 400 वर्ष पूर्व अरब से आये लोगों ने की थी. यह ए ग्रेड श्रेणी का सबसे मजबूत और महंगा पत्थर है. जिसमें पेड़-पौधों और प्राकृतिक छटाओं की सुंदर तश्वीरें स्वतः ही अंकित हो जाती हैं. शजर पत्थर को अपने वास्तविक रूप में लाने के लिए शजर शिल्पियों को कठोर परिश्रम करना पड़ता है.

शजर उद्योग के बारे में
नदी से शजर की पहचान कर उसे काटने और तरासने की लंबी प्रक्रिया है. जिसके बाद शजर की असली सूरत सामने आती है और तभी उसकी कीमत भी तय होती है. कई वर्षों से इस उद्योग में लगे शजर व्यवसाइयों का कहना है कि पहले बांदा में शजर उद्योग के लगभग 70-80 कारखाने थे. यहां के शजर से बनी ज्वेलरी और बेशकीमती उपहार विदेशों तक जाते थे. शजर की अनोखी और बेहतरीन कारीगरी के लिए यहां के शिल्पकारों को कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष्कृत भी किया जा चुका है. लेकिन ज्यादा लागत और आमदनी कम होने के कारण लोगों की रुचि कम होती गयी और धीरे-धीरे अधिकांश कारखाने बन्द हो गए. अब बहुत कम लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं. हालांकि सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना में बांदा से शजर को शामिल करने के बाद पहले की अपेक्षा कुछ व्यवसाय में तेजी दिखायी पड़ती है.

ये भी पढ़ें-

UP Politics: नीति आयोग की रिपोर्ट पर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- 'ये सरकार की नाकामी के तमगे हैं'

Delhi News: आप भी अपनी गाड़ी किसी को देते हैं तो पढ़ ले ये खबर, ड्राइवर की गलती से हुआ एक्सीडेंट, मालिक को भरना पड़ेगा 23 लाख मुआवजा

Adblock test (Why?)


Shazar Stone: दुनिया की बेशकीमती उपहारों में शामिल है बांदा का शजर पत्थर, बंद होते व्यवसाय - ABP न्यूज़
Read More

अहमदाबाद : कई लोगों को 'व्यवसाय' में लगा कर फरार हुई युवती, क्या है पूरा वाकया? - Loktej

ऑनलाइन तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी भी बढ़ रही है

 ऑनलाइन तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी भी बढ़ रही है। साइबर क्राइम पुलिस ने डीमैट खाता खोलकर और शेयर बाजार में खूब पैसा कमाकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोबाइल सिम कार्ड बैंक चेक-बुक सहित मामले को जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस हिरासत में आरोपी सूरज विश्वकर्मा और विक्रम नागा हैं। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में रहते हैं।

मध्यप्रदेश की साइबर क्राइम टीम ने धोखाधड़ी के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी के तौर-तरीकों की बात करें तो आरोपी ऑनलाइन डीमैट खाता खोलकर आईकैपिटल ब्रोकिंग नाम की कंपनी में स्टॉक में काम कर उच्च लाभ कमाने के लिए बाजार धोखाधड़ी कर रहे थे। 

अहमदाबाद के एक शिकायत कर्ता को  9 लाख रुपए निवेश कराकर 20 लाख रुपए का मुनाफा दिखाकर ठगी की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में लंबे समय से इस तरह का कॉल सेंटर चलाने वाले आरोपी से पूछताछ में प्रियंका नाम की महिला को मुख्य सूत्रधार बनाया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, दो अलग-अलग बैंक चेकबुक और एक सिम कार्ड बरामद किया है। साथ ही डेटा हासिल करने की कोशिश की जा रही है। 

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों की रिमांड की कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य फरार आरोपितों व मास्टरमाइंड प्रियंका को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में है। मास्टरमाइंड प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद घोटाले में बड़े खुलासे होने की संभावना है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि कितने और लोग इस घोटाले में और किन राज्यों में शामिल हैं। 

Adblock test (Why?)


अहमदाबाद : कई लोगों को 'व्यवसाय' में लगा कर फरार हुई युवती, क्या है पूरा वाकया? - Loktej
Read More

अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पांच महिलाओं समेत छह गिरफ्तार - Univarta

[unable to retrieve full-text content]

अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पांच महिलाओं समेत छह गिरफ्तार  Univarta
अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पांच महिलाओं समेत छह गिरफ्तार - Univarta
Read More

केंचुआ पालन व्यवसाय शुरू करें, हर महीने होगी 5 लाख रुपए की कमाई - Tractor Junction

केंचुएं से बनी जैविक खाद की भारी डिमांड, जाने भारी मुनाफा कमाने की टिप्स 

अगर आप किसान हैं और परंपरागत खेती  से आपकी आमदनी नहीं बढ़ रही है तो आज आपको ऐसा व्यवसाय बताते हैं जो कम लागत में आसानी से शुरू किया जा सकता है। इससे लाखों रुपये प्रतिमाह की कमाई हो सकती है। आजकल जैविक खेती का जमाना है, इस खेती में रासायनिक खाद की जगह जैविक या प्राकृतिक खाद का प्रयोग होता है। इस खाद को आप अपने खेतों में काम लेने के अलावा बेचकर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। बता दें कि ग्रामीण परिवेश में केंचुआ पालन व्यवसाय किसानों को कुछ ही समय में मालामाल बना सकता है। आइए, जानते हैं केंचुआ पालन कैसे करें और इससे कैसे कमा सकते हैं एक महीने में अधिकतम 5 लाख रुपये। 

केंचुआ पालन के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

बता दें कि केंचुआ पालन के लिए कुछ आवश्यक बातें हैं जो यह व्यवसाय शुरू करने वालों को काफी फायदेमंद हो सकती हैं। यहां केंचुआ पालन  की इन मुख्य बातों पर गौर करना जरूरी हैं- 

  • केंचुआ पालन के लिए ऐसा उपयुक्त स्थान चुनें जहां अंधेरा हो और तापमान की दृष्टि से यह थोड़ा गर्म रहे। 
  • केंचुआ पालन में यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि ये कीड़े काफी कठोर होते हैं, ऐसे में  ये 40 से 80 डिग्री सेल्सियस की सीमा में भी तापमान का सामना कर सकते हैं। 
  • केंचुओं को गीली और नरम जगह में रखना चाहिए। 
  • ध्यान रखें कि जहां केंचुओं का उत्पादन किया जा रहा है उस स्थान पर सूर्य की किरणें सीधी नहीं पड़ें। 
  • यदि आप कंटेनर को अच्छी तरह से इंसुलेट करते हैं तो ये ठंडे तापमान में भी जीवित रह सकते हैं। 

ऐसे करें केंचुआ पालन के लिए कंटेनर का चयन 

केंचुआ पालन के लिए कंटेनर का चयन करते समय भी कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। यदि कंटेनर केंचुओं की वातावरण के अनुकूल होगा तो वे इसमें अधिक दिनों तक सरवाइव कर सकेंगे। यहां कंटेनर के चुनाव के लिए जरूरी बातें बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं- 

  • केंचुआ पालन के लिए कंटेनर लकड़ी से बना होना चाहिए। 
  • केंचुआ पालन के लिए आप घर की चीजें भी उपयोग कर सकते हैं, जैसेकि एक पुराना खिलौना बॉक्स या एक ड्रेसर दराज। 
  • बॉक्स के तल में छेद करने के लिए ड्रिल की मदद लें। 
  • अगर पानी को ठीक से नहीं निकाला गया तो कीड़े उसी में मर जाएंगे इसलिए कंटेनर में छेदों को सही तरह से बनाएं। 

केंचुओं के लिए आरामगाह कैसे बनाएं 

जब केंचुएं तैयार हो जाएं तो इनके लिए एक बैडनुमा जगह भी चाहिए। इसके लिए कटे-फटे समाचार पत्र, कार्डबोड, पत्ते और अन्य कचरे वाला सामान अच्छा रहता है। इसके अलावा कृमियों को भोजन संसाधित करने के लिए कुछ गंदगी जैसे अपशिष्ट पदार्थों की जरूरत होती है। इन सभी कचरों को मिट्टी के साथ मिला दें। ध्यान रहे कि जो भी कुछ कचरे के रूप में उपयोग कर रहे हैं वे जैविक होना चाहिए। 

केंचुआ खाद तैयार करने का तरीका 

केंचुओं से जैविक खाद कैसे तैयार होती है? इसके लिए केंचुआ पालन के साथ ही इनके लिए उपयुक्त भोजन जैसे कीड़े, डेयरी का अपशिष्ट, तैलीय खाद्य पदार्थ, अंडे के छिलके, फल एवं सब्जियों के छिलके जैसे कृमि भोजन भी उपलब्ध करवा सकते हैं।

केंचुआ बिजनेस के कुछ टिप्स

आपने केंचुआ व्यवसाय शुरू कर दिया है और इसमें केंचुआ तैयार हो गए हैं। अब इन केंचुओं से कैसे कमाएं? इनसे बनी खाद को बेचने के अलावा और भी कई आसान तरीके हैं जिनसे आपको अच्छी आमदनी हो सकती है। आप अपने निकट किसी होटल या लांजिंग प्रतिष्ठानों को ये Earthworms बेच सकते हैं। यहां से आपको रेट भी अच्छे मिलेंगे। इसके अलावा जैविक खाद को बागवानों और नर्सरी में सप्लाई करें। वहीं मछली पकडऩे के चारा के रूप में एंगलर्स और चारा की दुकानों को बेच सकते हैं। 

केंचुआ से इस तरह से होती है इन्कम 

बता दें कि केंचुआ पालन एक अच्छे मुनाफे का व्यवसाय है। यदि आपने 4000 वर्ग फुट की जगह में केंचुआ पालन किया है तो इसमें करीब 15,000 कृमि पनपा सकते हैं। ये कृमि आपको प्रति माह लगभग 5,00,526 रुपये का उत्पादन करेंगे। 300 केंचुए की कीमत वर्तमान में 10 डॉलर या 30 डॉलर यानि 2278 रुपये प्रति पाउंड है। 

वर्मी कंपोस्ट से जमीन की उर्वरा शक्ति में होता इजाफा 

वर्मी कंपोस्ट केंचुओं से तैयार की जाती है। इसलिए केंचुओं को किसानों का मित्र माना जाता है। वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करने से जमीन की उर्वराशक्ति लंबे समय तक बनी रहती है। केंचुआ पालने से जो खाद तैयार होती है उसे ही वर्मी कंपोस्ट कहा जाता है। आजकल वर्मी कंपोस्ट की खासी डिमांड रहती है। बता दें कि यह खाद खरपतवार के बीज, जहरीले तत्व, रोगजनकों और ऐसे कारकों से पूरी तरह से मुक्त रहती है। वर्मी कंपोस्ट के उपयोग से प्रति हेक्टेयर पैदावार बढ़ती है। इस खाद का उपयोग करने वाले किसानों को सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है। 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Adblock test (Why?)


केंचुआ पालन व्यवसाय शुरू करें, हर महीने होगी 5 लाख रुपए की कमाई - Tractor Junction
Read More

Sunday, March 20, 2022

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का बड़ा बयान, कहा- कश्मीर एक व्यवसाय है - Amrit Vichar

लखनऊ। द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर को लेकर  बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कश्मीर को एक व्यवसाय कहा है। उन्होंने कहा कि लोग इसका व्यवसाय करते हैं और जिन का व्यवसाय खत्म होता है,वही विवाद शुरू करते हैं।

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने यह बातें रविवार को राजधानी के गोमतीनगर स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। इस दौरान पत्रकारों कि सवालों का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ से कहा कि जब दूसरे प्रदेश का व्यक्ति कोई उपलब्धि हासिल करता है तो अपने प्रदेश में जाता है, द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इस वजह से मैं भी अपने प्रदेश में आया हूं। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भरोसा दिया है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को हिंदी सिनेमा का गढ़ बना देंगे।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विवाद मीडिया तथा राजनेता पैदा करते हैं,आम व्यक्ति को इससे कोई मतलब नहीं है। कोई भी मानवतावादी व्यक्ति आतंकवाद के समर्थन में नहीं हो सकता,आतंकवाद के खिलाफ बनी फिल्म को लेकर विवाद नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद को बौद्धिक संरक्षण देते हैं और कश्मीर पर व्यवसाय करते हैं अब उनका व्यवसाय खत्म हो रहा है,तो वह जानबूझकर विवाद पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक मानवतावादी लोग और दूसरे आतंकवाद फैलाने वाले लोग।

उन्होंने कहा कि जो लोग फिल्म देख कर बाहर आ रहे हैं और उनके आंखों से आंसू निकल रहे हैं,ऐसे लोग मानवतावादी लोग हैं, वही जिन्होंने फिल्म नहीं देखी और उस पर विवादित बात कर रहे हैं,वह आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोग हैं।

आर्थिक व्यवस्था मजबूत हुई: विवेक

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि द कश्मीर पाइल्स की सफलता ने आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस फिल्म के चलते कई लोगों को रोजगार मिला है तथा वहीं कई लोगों का व्यवसाय पहले की स्थिति में अब मजबूत है।

सवाल-जवाब के दौरान बनी रही गहमागहमी

पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल दर सवाल माहौल गर्म होता गया, मीडिया की तरफ से कुछ सवाल ऐसे भी थे जिनका जवाब देते समय डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने आप को संभाल नहीं पाए और मीडिया पर ही आरोप लगाने लगे।

Adblock test (Why?)


‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर का बड़ा बयान, कहा- कश्मीर एक व्यवसाय है - Amrit Vichar
Read More

व्यवसाय के डिजिटलीकरण के अवसर व लाभ बताए - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sun, 20 Mar 2022 05:11 PM (IST)Updated Date: Sun, 20 Mar 2022 05:11 PM (IST)

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में डिजिटलाइजेशन के माध्यम से व्यवसाय का परिवर्तन कोविड 19 महामारी के बाद भारतीय व्यापार के हालिया रुझान और भविष्य विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार करवाया गया।

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में 'डिजिटलाइजेशन के माध्यम से व्यवसाय का परिवर्तन : कोविड 19 महामारी के बाद भारतीय व्यापार के हालिया रुझान और भविष्य' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार करवाया गया। सेमिनार आईसीएसएसआर-एनडब्ल्यूआरसी, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित था। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इस अवसर पर उद्घाटन भाषण मुख्य अतिथि प्रो (डा) रविदर के कोहली, उप-कुलपति, एमिटी विश्वविद्यालय, मोहाली द्वारा दिया गया। जिसके बाद कालेज की प्राचार्य डा. नीना सेठ पजनी द्वारा परिचयात्मक भाषण दिया गया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि व अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। डा. पजनी ने कहा कि यह सेमिनार हमें डिजिटलीकरण पर विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने और कोविड 19 महामारी के बाद बिक्री और विपणन में व्यापार के परिवर्तन के अवसरों का आदान-प्रदान करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी। डा. रविदर के कोहली ने महामारी के बाद व्यवसाय के डिजिटलीकरण के विभिन्न अवसरों और लाभों पर प्रकाश डाला। अपने मुख्य भाषण में, प्रो (डा) ललित मोहन कथूरिया ने कहा कि डिजिटल परिवर्तन एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग अर्थव्यवस्थाओं, संस्थानों को एक सिस्टम स्तर पर पुनर्गठित करने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी सस्ती, सुलभ होनी चाहिए और संगठन के मूल्यों को जोड़ती है। पहले और दूसरे सत्र में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्याख्यान दिए गए। डा. सतिदर कुमार, स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला और डा. अमनदीप सिंह, चितकारा बिजनेस स्कूल, चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा क्रमश: पहले और दूसरे सत्र के लिए रिसोर्स पर्सन थे। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डा. किरणदीप कौर प्रिसिपल एमटीएस कालेज, लुधियाना ने की। संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि, प्राचार्य और अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सोवीनियर जारी किया गया। सेमीनार में पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कुल 25 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्यारा सिंह कलसी ने भी शिरकत की जबकि राज गोयल एवं प्राचार्य डा. नीना सेठ पजनी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


व्यवसाय के डिजिटलीकरण के अवसर व लाभ बताए - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Saturday, March 19, 2022

यूपी बोर्ड: लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन व अर्थशास्त्र में लिखें सटीक उत्तर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sun, 20 Mar 2022 07:15 AM (IST)Updated Date: Sun, 20 Mar 2022 07:15 AM (IST)

मेरठ,जेएनएन। 24 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में कामर्स यानी वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए एकाउंटेंसी यानी लेखाशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को होगी। बिजनेस स्टडीज यानी व्यवसाय अध्ययन का पेपर 28 मार्च को होगा। वहीं, अर्थशास्त्र की परीक्षा सात अप्रैल को होगी। इन विषयों के नए पाठ्यक्रम के अनुरूप इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा हो रही है। पुराने पाठ्यक्रम में भी कुछ परीक्षार्थी हैं, जिन्हें अपनी परीक्षा की तिथि व परीक्षा केंद्र को ध्यान में रखकर जाना चाहिए। जिससे गलत तिथि व केंद्र पर परीक्षा देने न पहुंच जाएं। वाणिज्य वर्ग के छात्रों को जरूरी सुझाव दे रहे हैं विषय शिक्षक..। लेखाशास्त्र

सबसे अच्छी तरह से तैयार प्रश्न का उत्तर सबसे पहले लिखें। अच्छा होगा यदि पहले घंटे में बहुविकल्पीय और अतिलघु प्रश्नों के उत्तर लिख लें। 30 प्रतिशत कम हुए सिलेबस में साझेदारी फर्म की सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु और साझेदारी विघटन ऋणपत्रों का निर्गमन एवं शोधन व लेखांकन अनुपात का सामान्य अध्ययन हटे हैं। दो नए चैप्टर जोड़े गए हैं, जिनमें वित्तीय विवरणों का विश्लेषण और रोकड़ प्रवाह विवरण हैं। वित्तीय विवरण में संख्यात्मक विस्तृत उत्तरीय प्रश्न हल करना बहुत आसान है। नियमित अभ्यास करें। आपकी गणना सही होनी चाहिए, पूरे अंक मिलेंगे। रोकड़ प्रवाह का मतलब ही रोकड़ का आवागमन है। यानी फार्म में रोकड़ का आना-जाना। इसमें भी संख्यात्मक प्रश्नों का उत्तर प्रश्न में ही छिपा है। चार विस्तृत उत्तरीय प्रश्न होंगे। इन प्रश्नों को 20-25 मिनट में हल करने की कोशिश करें। स्टेप मार्किंग होगी, इसलिए एक ही प्रश्न के उत्तर में अधिक समय न गंवाएं। अंत में रिवीजन के दौरान भी कई बार महत्वपूर्ण बिंदु याद आ जाता है, उस समय उसे ठीक कर सकेंगे।

बलविंदर कौर, अर्थशास्त्र प्रवक्ता, खालसा कन्या इंटर कालेज

---

व्यवसाय अध्ययन

हटाए गए पाठ्यक्रमों में व्यवसायिक पर्यावरण, नियंत्रण, विपणन और उद्यमिता पाठ हैं, जिनका अध्ययन नहीं करना है। टाइम मैनेजमेंट के लिए पिछले साल केप्रश्नपत्रों को हल करें। व्यवसायिक अध्ययन में हर प्रश्न के अंक निर्धारित हैं। अति लघु प्रश्न का उत्तर करीब 50 शब्दों में ही लिखें। अधिक लिखकर समय नष्ट न करें। लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर करीब 100 शब्दों में लिखना चाहिए। वहीं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को तकरीबन 250 शब्दों में लिखना लाभकारी होगा। प्रश्नों को याद करने के बाद उन्हें लिखकर अभ्यास करें और रिवीजन करते रहें। प्रबंध की प्रकृति एवं महत्व, नियोजन संगठन, नियुक्तिकरण, निर्देशन, व्यवसायिक वित्त, वित्तीय बाजार आदि पाठों को अच्छी तरह से तैयार करें। पाठ्यक्रम में शामिल सभी पाठों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसलिए सभी का अध्ययन जरूर करें।

राम गोपाल, वाणिज्य प्रवक्ता, डीएन इंटर कालेज

---

अर्थशास्त्र

अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्र में 10 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इनका केवल सही उत्तर ही उत्तर पुस्तिका में लिखना है। आठ प्रश्न तीन-तीन अंक के अतिलघु उत्तरीय होंगे। इन्हें 50 शब्दों में लिखें। छह प्रश्न छह-छह अंक के लघुउत्तरीय प्रश्न होंगे जिनका उत्तर 150 शब्दों में लिखें। तीन विस्तृत उत्तरीय प्रश्न 10-10 अंक के होंगे जिन्हें 300 शब्दों में लिखें। न्यूमेरिकल प्रश्नों को हल करने का अभ्यास ज्यादा करें। रेखाचित्रों का अभ्यास जरूरी है। एनसीईआरटी की किताब से ही पढ़ें। पेपर पैटर्न को समझने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए माडल पेपर को हल करें। विश्लेषणात्मक और तार्किक कौशल से ही अर्थशास्त्र में अच्छे अंक मिलेंगे। रटने से बचें। प्रश्नों को समझें। उपभोक्ता व्यवहार के सिद्धांत में उपयोगिता, मांग, बाजार मांग, मांग की लोच को अच्छी तरह से तैयार करें। इनमें ग्राफ, डायग्राम व संख्यात्मक प्रश्न भी ठीक से पढ़ें। इनके अलावा राष्ट्रीय आय, कुल उत्पाद, सीमांत उत्पाद, औसत उत्पाद, सीमांत उत्पाद नियम, परिवर्तित अनुपात नियम, सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था को अच्छे से पढ़ें। उत्तर में महत्वपूर्ण बिंदुओं व फार्मूला को हाईलाइट करें। अनावश्यक लिखने से बचें।

शबाना, अर्थशास्त्र प्रवक्ता, सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कालेज

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


यूपी बोर्ड: लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन व अर्थशास्त्र में लिखें सटीक उत्तर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Friday, March 18, 2022

19 मार्च राशिफल: इस राशिफल वालों को राजनीति, व्यापार,व्यवसाय,नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार, इनके कार्यो की होगी प्रशंसा। - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 19 Mar 2022 09:16 AM (IST)

मेष राशिफल:

आज शनिवार का दिन राजनीति,व्यापार,व्यवसाय नौकरी के क्षेत्र में होने वाला है लाभ,समस्याओं से मिलेगी छुटकारा। वही स्वास्थ्य में देखने को मिलेगा सुधार। विद्यार्थियों को रहना होगा सावधान आने वाला है एग्जाम करनी होगी कड़ी मेहनत तभी आएगा परिणाम।जो हुआ सो हुआ अब आगे बढ़े पूरानी बातों में समय बरबाद न करें। किसी सहयोगी के कारण विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपने कार्य को सावधानी से करें। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा लेकिन कुछ घरेलू खर्चों के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है। बीमा-व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए समय शुभ है।

वृष राशि : संतान के भविष्य से संबंधित कोई सूचना मिल सकती है। भाइयों की मदद का अवसर प्राप्त होगा और साधु-संतों की सेवा के प्रति भक्ति भावना जागृत होगी। आप अपने किए कार्यों की प्रशंसा से फूले नहीं समाएंगे। यदि आपका किसी परिजन से कोई वाद-विवाद होता है, तो आपको संयम रखना होगा। आपको वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, तभी वह आपको मान सम्मान दिलवाएगी।

मिथुन राशि : कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपनी कार्यकुशलता से समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। आर्थिक स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती है, अपने सभी खर्चों पर नियंत्रण करें।आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि नौकरी में कार्यरत लोग जॉब में परिवर्तन करने की योजना बना रहे, तो आपकी वह योजना सफल होगी, लेकिन आपको आज कुछ लोगों से मेल मिलाप करना पड़ सकता है। यदि आप किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए उत्तम रहेगा। यदि भविष्य में पहले कभी आपने धन का निवेश किया था, तो आपको वह दुगना होकर वापस मिल सकता है।

कर्क राशि: छात्रों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा, जिससे वह अपने अधूरे लक्ष्यों को पूरा कर सकें। पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा, जिससे आपको सामाजिक जीवन में काफी फायदा मिलेगा। प्रशासन के सहयोग से आपके कार्य पूरे होंगे। छोटे व्यापारियों को किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़ सकता है, तभी वह अपने व्यापार में आ रही कमियों को दूर कर पाएंगे। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ देव दर्शन आदि की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

सिंह राशि: कारोबार में अकस्मात प्रगति होने से लाभ होगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। संतान पक्ष से अपेक्षित समाचार मिलेगा। आपके द्वारा किए गए मार्गदर्शन से लोगों को फायदा होगा, इससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। किसी बात को लेकर चिंता ग्रस्त रहेंगे। राजनीति में जो लोग कार्यरत हैं, उनको सावधान रहना होगा, क्योंकि उनके शत्रु उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ जनसभाएं भी करने का मौका मिलेगा। आप अपनी कुछ मुश्किलों को अपने पिताजी से साझा कर सकते हैं, जिसका समाधान भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

कन्या राशि: कारोबार में जिस वजह से आपके कार्य रुके हुए थे, वह रुकावट आज खत्म हो जाएगी और रचनात्मक कार्यों में गति आएगी। ज्ञान विज्ञान कला और लेखन कार्य में आपकी दक्षता रंग लाएगी। किसी प्रियजन से आपको अच्छा उपहार मिलेगा। ननिहाल पक्ष से संबंधों में मधुरता आएगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिनके लिए आप अपनी माताजी से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। यदि संतान के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आप उसे किसी परिजन की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे। यदि आपने किसी से धन का लेनदेन किया था, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।

तुला राशि: कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी और अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। संतान के विवाह की चिंता खत्म होगी और विवाह के अच्छे प्रस्तावों पर बातचीत पूरी होती नजर आएगी। व्यावसायिक यात्रा आपके लिए मुश्किल भरी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य से सुखद समाचार मिलेगा। ए व्यवसाय कर रहे लोगों को किसी को भी उस में साझीदार बनाने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह बाद में उनको धोखा दे सकता है। आप अपने मन में कड़वाहट रखने के कारण अपने किसी मित्र से लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं।

वृश्चिक राशि: कार्यक्षेत्र में कुछ समय लगाकर अपने कार्य कौशल में सुधार लाएं, जिससे आपकी मुसीबतें कम होंगी। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद का किसी बड़े आदमी के सहयोग से समाधान मिलेगा। सायंकाल का समय किसी सामाजिक या राजनीतिक कार्यक्रम में व्यतीत हो सकता है। व्यापार में आप अपनी किसी डील को लेकर चिंता ग्रस्त रहेंगे, लेकिन सायंकाल के समय में वह फाइनल हो जाएगी। छोटे व्यापारियों को यदि किसी से धन उधार लेना पड़े, तो वह उन्हें आसानी से मिल जाएगा जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

धनु राशि: योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों को पूरा करेंगे तो आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। परिवार में अगर आप किसी विवाद से गुजर रहे हैं तो स्थितियां आज आपके पक्ष में नजर आएंगी। आप अपनी वाणी से सभी को संतुष्ट करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को मिलने जुलने का सुनने का मौका मिलेगा। धन का आवागमन लगा रहेगा, जिसके कारण आप अपने व्यवसाय के रुके हुए कामों को निपटाने में भी व्यस्त रहेंगे, लेकिन यदि आपके पिताजी आपसे कुछ फरमाइश करें, तो आपको उन्हें पूरा अवश्य करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

मकर राशि: व्यापार में किसी बड़े लाभ के चक्कर में दिनभर भागदौड़ करने के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज परिस्थितियां सुधरने लगेंगी और एक-एक करके आपके सभी कार्य आसानी से बनते जाएंगे। ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके कई कार्य बनते नजर आएंगे।

कुंभ राशि: सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को उनके कार्यक्षेत्र में मान सम्मान मिलता दिख रहा है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने जूनियर से बातचीत करते समय व्यवहार में मधुरता लानी होगी। सायंकाल के समय अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। आज कई कार्य एकसाथ आ जाने की वजह से भागदौड़ वाली स्थिति रहेगी। जीवनसाथी की तरफ से आर्थिक सहयोग मिलेगा, जिससे आप नया कार्य शुरू करने की योजना बना सकते हैं। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से पहले सुरक्षा के इंतजाम कर लें।

मीन राशि: परिवार और रोजगार को ठीक तरह से संभालने की चेष्टा करें अन्यथा एक काम को सही करने के चलते दूसरा काम खराब हो सकता है। संतान के विवाह का प्रसंग प्रबल होगा। लव लाइफ में नया अध्याय जुड़ेगा और निवेश से लाभ होगा। कर्जों से राहत मिलेगी और कोष में भी वृद्धि होगी। आपको किसी के भी सामने तोलमोल कर बोलना रहेगा, नहीं तो आपकी बात बुरी लग सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को भी कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी वह अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे व उनकी बातों को भी उन्हें नजरअंदाज करना होगा। सायंकाल के समय आप ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

Posted By: Yogeshwar Sharma

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


19 मार्च राशिफल: इस राशिफल वालों को राजनीति, व्यापार,व्यवसाय,नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार, इनके कार्यो की होगी प्रशंसा। - Nai Dunia
Read More

वास्तु शास्त्र: जानिए - इन व्यवसाय वालों को करना चाहिए होली पर ऐसे रंगों का इस्तेमाल - India TV हिंदी

Updated on: March 18, 2022 12:43 IST

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाल रंग भूमि पुत्र मंगल का रंग है। इसलिए भूमि से संबंधित कार्य करने वाले बिल्डर, प्रॉपर्टी डीलर्स, इंजीनियर्स एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लाल रंग से होली खेलनी चाहिए।

Adblock test (Why?)


वास्तु शास्त्र: जानिए - इन व्यवसाय वालों को करना चाहिए होली पर ऐसे रंगों का इस्तेमाल - India TV हिंदी
Read More

Thursday, March 17, 2022

आत्मनिर्भरता: घर पर रहकर कर सकती हैं व्यवसाय, बेहतर योजना और समझदारी से इस तरह कर सकती हैं शुरूआत - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Madhurima
  • Business Can Be Done By Staying At Home, Can Start Like This With Better Planning And Understanding

शिखा सिंह2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कई महिलाएं ख़ुद का व्यवसाय शुरू तो करना चाहती हैं, किंतु इसे पहले ही अपनी क्षमता से बाहर मानकर मन बदल लेती हैं। हालांकि स्वरोज़गार उतना मुश्किल भी नहीं है जितना आप सोचती हैं। हर व्यवसाय के लिए न ही बड़ी-बड़ी मशीनों की ज़रूरत है और न ही बहुत सारे कर्मचारियों और बड़ी जगह की। ज़रूरत है तो केवल कौशल, दिलचस्पी और कुछ तैयारियों की। हम बताएंगे कि शुरुआत कैसे करनी है और कौन-से विकल्प आपके लिए आसान होंगे।

पहले जानें दिलचस्पी

आप कोई भी व्यवसाय तभी बेहतर ढंग से कर सकती हैं जब उसमें आपकी दिलचस्पी हो। मान लीजिए कि आपको मिट्‌टी के बर्तनों को रंगने और सजाने का शौक़ है, तो आप उस काम को मन लगाकर करेंगी। अगर केवल व्यवसाय सोचकर करेंगी, तो वो आपके लिए बस काम होगा। संभव है कुछ दिन बाद ऊब भी हो जाए। लिहाज़ा पहले अपनी दिलचस्पी जानें और उसके बाद उसे व्यवसाय में बदलें।

आरंभिक तैयारियां

  • देखें कि आपकी रुचि या शौक़ में व्यावसायिक लाभ की कितनी संभावनाएं हैं। वैसे, सच तो यह है कि इंटरनेट के दौर में आप कहीं भी हों, अपने किसी भी शौक़ को व्यवसाय का रूप दे सकती हैं। ज़रूरत है तो बस एक आइडिया की।
  • अब चाहिए आपके ब्रांड का नाम। नाम के आधार पर लोगो या लेबल तैयार करें। लोगो या लेबल वस्तु से जुड़ा होना चाहिए, जैसे कि अगर पौधों का व्यवसाय है तो पत्तियों और हरे रंग से संबंधित लोगो या लेबल चुनें।
  • ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया के ज़रिए भी ग्राहकों तक पहुंचें। सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ें। हैशटैग बनाएं और इसकी मदद से ग्राहकों तक पहुंचें।
  • मोबाइल या डिजिटल कैमरे से सामान की अच्छी तस्वीरें खींचें। इन्हें सोशल मीडिया और ब्लॉग पेज पर डालें।
  • देखें कि संभावित उपभोक्ता या क्लाइंट कौन हो सकते हैं। उन तक कैसे पहुंचेंगी, प्रॉडक्ट-सर्विस के बारे में कैसे बताएंगी।

ये हैं कुछ विकल्प

पौधों का व्यवसाय

बीते कुछ सालों से लोगों में पौधों की तरफ़ रुझान बढ़ा है। ख़ासतौर पर सब्ज़ियों के पौधे और इनडोर प्लांट्स की मांग बढ़ी है। अगर आपके घर में भी कई तरह के पौधे हैं, तो उनसे नई क़लम और पौधे तैयार करके बेच सकती हैं। मान लीजिए गमले में ही अगर एलोवेरा का पौधा लगा है और उसके आस-पास कई छोटे-छोटे पौधे निकल रहे हैं तो उन्हें छोटे पॉट में लगाकर बेच सकती हैं। कई तरह की घास जो सजावट में उपयोग होती हैं उनका व्यवसाय भी कर सकती हैं। सब्ज़ियों के फूलों से बीज बनाकर या पौधे बेच सकती हैं।

बाथ बम या साबुन

आजकल लोग प्राकृतिक चीज़ों से बने साबुन, क्रीम आदि पसंद कर रहे हैं। आप अभिरुचि के अनुसार बाथ बम या साबुन घर पर तैयार कर सकती हैं। आकार देने के लिए कई तरह के मोल्ड का प्रयोग करें जिससे साबुन की ख़ूबसूरती बढ़ेगी। वहीं पैकेजिंग पारदर्शी रख सकती हैं और उसमें अपने लोगो का स्टिकर लगा सकती हैं। इसी तरह ख़ुशबूदार और सुंदर मोमबत्तियों का विकल्प भी अच्छा है। इनके लिए कलात्मक अभिरुचि आवश्यक है।

घर की बनी मिठाई

बाज़ार में मिलावट की आशंका के चलते अब बहुत से लोग घर की बनी मिठाइयां या स्नैक्स ख़रीदना पसंद करते हैं। ख़ासतौर पर त्योहारों पर इनकी मांग बढ़ जाती है। अगर आप मिठाई और स्नैक्स बनाने की शौक़ीन हैं, तो इनका भी व्यवसाय कर सकती हैं। इसे ऑर्डर के मुताबिक़ तैयार करें। पैकेजिंग के लिए पारदर्शी डिस्पोज़ेबल डिब्बों का उपयोग करके अपना स्टिकर लगाकर दें, बस।

ऐसे तैयार करें ब्रांड

  • प्रॉडक्ट की लेबलिंग या लोगो स्टिकर के लिए छोटी-सी मशीन ख़रीद सकती हैं। इसमें लोगो या लेबल स्टिकी कागज़ पर प्रिंट किया जाता है। लोगों तैयार करके बाज़ार से भी निकलवा सकती हैं। प्रिंट पेन ले सकती हैं जिसे मोबाइल से कनेक्ट करके जो चाहे जिस पर चाहे प्रिंट कर सकती हैं। इस पेन की शुरुआती क़ीमत 200 रुपये है।
  • पैकेजिंग साधारण रखें, जैसे कि पारदर्शी डिब्बे या प्लेन कागज़। इस पर सिर्फ़ लोगो लगाना काफ़ी होगा।

इनका रखें ध्यान

  • सोशल मीडिया या ब्लॉग पर सामान की असली तस्वीर साझा करें। तस्वीर एडिट न करें। इससे ब्रांड की विश्वसनीयता बनी रहेगी।
  • गुणवत्ता का ध्यान रखें। बुनियादी सामग्री अच्छी और ताज़ी हो।
  • आप जिस शहर में हैं शुरूआत में वहीं पर सामान बेचें ताकि ग्राहकों तक पहुंचना आसान रहे।
खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


आत्मनिर्भरता: घर पर रहकर कर सकती हैं व्यवसाय, बेहतर योजना और समझदारी से इस तरह कर सकती हैं शुरूआत - Dainik Bhaskar
Read More

आयोजन: व्यवसाय के आकलन को डाक मेला का आयोजन - Dainik Bhaskar

मधुबनी2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

व्यवसाय का आकलन करने को लेकर डाक मेला का आयोजन स्थानीय मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज स्टेडियम रोड मधुबनी में डाक अधीक्षक की ओर से करवाया गया। कार्यक्रम में व्यवसाय पर विस्तार से चर्चा कर उसे संज्ञान में लिया गया। इस अवसर पर शंकर प्रसाद, महेश प्रसाद देव, अर्जुन कुमार यादव, अभिनव रमण, आशुतोष कुमार पाठक, रामाश्रय चौधरी, सुभाष कुमार, विकास कुमार, विजय कुमार, फुल देव यादव आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


आयोजन: व्यवसाय के आकलन को डाक मेला का आयोजन - Dainik Bhaskar
Read More

Wednesday, March 16, 2022

पारा 40 पार...और यह व्यवसाय होगा 150 करोड़ के पार - Patrika News

गर्मी के सीजन की शुरुआत और इसकी तल्खी के साथ ही कारोबारी समुदाय का एक ऐसा तबका भी है, जिसके व्यवसाय को पंख लगने की भी उम्मीद है।

बीकानेर

Published: March 16, 2022 07:54:44 pm

बीकानेर. गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। हालांकि यह इस बार कुछ जल्दी ही शुरू हो गया है, जब फागण में ही लू जैसी हवाओं से सामना होने लगा है। लेकिन गर्मी के सीजन की शुरुआत और इसकी तल्खी के साथ ही कारोबारी समुदाय का एक ऐसा तबका भी है, जिसके व्यवसाय को पंख लगने की भी उम्मीद है। हम बात कर रहे हैं गर्मी के सीजन में बीकानेर में होने वाले इलेक्ट्रानिक्स सामान के व्यवसाय की।

पारा 40 पार...और यह व्यवसाय होगा 150 करोड़ के पार

पारा 40 पार...और यह व्यवसाय होगा 150 करोड़ के पार

हटने लगे कूलरों से कवर

पिछले एक सप्ताह से गर्मी में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी और मंगलवार को पारा 40 के पार चले जाने के साथ ही पंखों के बाद अब कूलर और ऐसी के भी कवर हटने शुरू हो गए हैं। जैसे ही पारा 40 के पार निकला है, गर्मी से बेहाल लोगों को घरों में भी कूलर-एसी की जरूरत महसूस होने लगी है। अभी तक ऑफिसों और होटलों में ही एसी चलने शुरू हुए थे। इसी के साथ कूलर, पंखे, एसी की मरम्मत, साफ-सफाई के लिए मिस्त्रियों के पास भी खूब काम आ गया है। इससे जहां हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इन उपकरणों के करोड़ों रुपए के कारोबार का सीजन भी शुरू हो गया है।

कारोबारी-तकनीशियनों में उत्साह

इलेक्ट्रोनिक्स मरम्मत से जुड़े नरेश कुमार का कहना है कि गर्मियों के सीजन के साथ ही रिपेयरिंग के लिए कूलर-पंखे आने लगे हैं। साथ ही एसी की भी सर्विस करा रहे हैं। जिले में करीब पांच हजार लोग इस काम से जुड़े हुए हैं। अनुमानत: करीब पांच करोड़ का काम होता है। उधर, गर्मी शुरुआत में ही इस बार रोद्र रूप दिखाने लगी है। ऐसे में व्यापारियों ने अगले चार-पांच महीनों की जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरणों का स्टॉक मंगवा लिया है। व्यापारियों के अनुसार गर्मियों के सीजन में जिलें में करीब 150 करोड़ रुपए का कारोबार होता है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


पारा 40 पार...और यह व्यवसाय होगा 150 करोड़ के पार - Patrika News
Read More

महिलाओं को गांठी व्यवसाय से प्रगती का मार्ग मिला, आंधलगाव बचत गट की गाठीयों को पूर्व विदर्भ में मांग - NavaBharat

File Photo
File Photo

भंडारा.  होली में गाठी का अनूठा महत्व है. पूर्व विदर्भ में सक्कर के पाक से गाठीयों का व्यवसाय किया जाता है. अब इस व्यवसाय में महिला बचत गट ने एन्ट्री कि है, इस व्यवसाय में मोहाडी तहसील के आंधलगाव कि महिला बचत गट ने लाखो का टर्नओवर किया है.

आंधलगाव में इसके पहले बुनाई कारीगर के साथसाथ गाठी बनाने वाले कारीगरो की संख्या ज्यादा मात्रा में थी. लेकिन अब बदलाव के कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है. गाठींयो का व्यवसाय भंडारा, तुमसर और पवनी तहसील तक ही सीमित था. लेकिन अब जिला परिषद के माध्यम से बचत गट की महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब इस व्यवसाय को पुनर्जिवीत किया जा रहा है.

आंधलगाव के पुरूषोत्तम ठाकरे इनकी पहले किराणा की दुकान थी. वह बाहरगाव से गाठी खरेदी कर के लाते थे, लेकिन 1995 से उसने गाठीयों का व्यवसाय सुरू किया. पिछले पाच सालो से उन्होने बचत गट के माध्यम से गाठी तयार करने का व्यवसाय शुरू किया. लक्ष्मी बचत गट की स्थापना करके महिलाओं को काम देना सुरू किया है. नागपूर, वर्धा, गोंदिया, चंद्रपूर इन जिलों में उनकी बनाई हुई गाठी जा रही है. इस व्यवसाय से महिलाओं को दो महिने तक काम मिलता है.

जिलाधिकारी की भेंट

पिछले दो सालो में कोरोना के चलते गाठी व्यवसाय में गिरावट आई है. लेकिन इस साल गाठी व्यवसाय को जोर शोर से सुरू किया है. जिलाधिकारी संदीप कदम ने आंधलगाव के लक्ष्मी बचत गट को भेंट देकर महिलाओ से इसबारे में चर्चा की.

ऐसी तयार होती है गांठीया

गाठी तयार करने के लिए पहले सक्कर को पिघलाकर उसका पाक तयार किया जाता है. वही गरम पाक लकडी के सांचे में डालकर उसे ठंडा किया जाता है. उसके बाद गाठींओ की माला तयार कि जाती है. 50 ग्रैम से लेकर एक किलो तक गाठी आंधलगाव में तैयार कि जाती है.

गाठी व्यवसायिक ने कहा कि असली सक्कर के पाक से बने गाठीयो कि मिठास का स्वाद चखते समय कम से कम एक बार भट्टे के सामने काम करने वाले मजदुरो को सामने लाकर उसकी मेहनत को याद करो. इन महिला मजदुरो को दोन महिने तक काम देकर मुझे बहुत खु्शी मिलती है. 

Adblock test (Why?)


महिलाओं को गांठी व्यवसाय से प्रगती का मार्ग मिला, आंधलगाव बचत गट की गाठीयों को पूर्व विदर्भ में मांग - NavaBharat
Read More

अंक ज्योतिष, 17 मार्च 2022: जीवन मे अचानक चमत्कार दिखता है 17 अंक, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

numerology horoscope Ank jyotish rashifal 17 March 2022 predictions for all number

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • वैभव व प्रसिद्धि का पूरक है 16 अंक
  • अंक 01सूर्य व 07 केतु का संयुक्त प्रभाव रहेगा।
  • अंक 08 का स्वामीग्रह शनि है।

आज का अंकफल, 17 मार्च 2022:  आज 17 मार्च 2022 है।17 का संयुक्त अंक कभी कभी संघर्ष के बाद ही सफलता देता है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी कभी यह अंक जीवन मे एकाएक चमत्कार भी देता दिखता है।यह वैभव व प्रसिद्धि का पूरक है। अंक 01सूर्य व 07 केतु का संयुक्त प्रभाव रहेगा।यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा।

अंक 08 का स्वामीग्रह शनि है। 17:03:2022 का भाग्यांक 08 रहेगा।अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि है।अंक 08 के मित्र अंक 04,06 तथा 07 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 17 मार्च 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: जन्मांक01
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय: आज इस अंक का स्वामी सूर्य व भाग्य स्वामी शनि मित्र नहीं हैं। 03 व 07 नामांक का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य: उदर रोग से परेशानी हो सकती है।तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक02
शुभ अंक:01 
जॉब व व्यवसाय: व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 01 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक03 
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:गुरु व भाग्य स्वामी शनि जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य:नेत्र  विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक04
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय:  भाग्यांक 08 मीडिया व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 03 व 09से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक05
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में आज के अंक  भाग्य अंक स्वामी शनि से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक06
शुभ अंक:05
जॉब व व्यवसाय:आज जॉब में संघर्ष का दिन है। व्यवसाय में अंक व भाग्यांक 08 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य:श्वांश के मरीज सावधानी बरतें।

पढ़ें - सावधान! किसी की संपत्ति ठगी तो कुंडली में लग सकता है ये दोष, करना पड़ सकता है इन चीजों का सामना

Ank rashifal today: जन्मांक07
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:जॉब में उच्चाधिकारोयों के सपोर्ट से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में कफ के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक08
शुभ अंक:05
जॉब व व्यवसाय: आज का दिन जॉब में पद परिवर्तन के प्रयास का है। भाग्य स्वामी  शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक09
शुभ अंक:01
जॉब व व्यवसाय:  व्यवसाय में शनि,बुध व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य: शनि उदर विकार दे सकता है।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 17 मार्च 2022: जीवन मे अचानक चमत्कार दिखता है 17 अंक, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Monday, March 14, 2022

जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे की कवायद शुरू - Patrika News


पूर्व दिव्यांग खिलाडिय़ों को दोबारा खेलो से जोडऩे के निए विभाग करवा रहा सर्वे

होशंगाबाद

Published: March 14, 2022 12:15:47 pm

नर्मदापुरम-जिले में अब दिव्यांग खिलाडिय़ों जो पहले किसी भी खेल से जुड़े रहे हैं उन्हें दोबारा मुख्य धारा में लाने के जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिले में दिव्यांग खिलाडिय़ों को सर्वे किया जा रहा है। विभाग की योजना है कि ऐसे खिलाडिय़ों को डाटा एकत्रित होने के बाद आगे की योजना बनाईं जाएंगी। दरअसल अधिकतर दिव्यांग खिलाड़ी पैसों के अभाव व आर्थिक अक्षमता की वजह से खेलों से दूर हो जाते हैं। अब विभाग ऐसे खिलाडिय़ों को संबल देगा जिससे वे भी संबंधित स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।
इटारसी में मिले दर्जनभर से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी
श्रीमंत विजय राजे सिंधिया खेल प्रशाल इटारसी में दिव्यांग खिलाडिय़ों से जिले खेल अधिकारी ने मुलाकात की और सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया साथ ही उनसे खेल के संबंध में चर्चा भी की । इस दौरान रोहित सराठे उम्र 24 वर्ष व्यवसाय, सुनील मेहरा उम्र 35 वर्ष व्यवसाय, शेख हसन उम्र 40 वर्ष व्यवसाय, वीरेंद्र यादव उम्र 41 वर्ष व्यवसाय किसानी, डेनी पॉल मधुर उम्र 36 वर्ष शिक्षक , बाबूलाल यादव उम्र 42 वर्ष व्यवसाय , नीलेश यादव उम्र 40 वर्ष व्यवसाय विनीत यादव उम्र 38 वर्ष व्यवसाय ,विकास कुचबंदिया उम्र 36 वर्ष व्यवसाय ,बनवारी ऊईके उम्र 38 वर्ष मजदूरी, नूर खान उम्र 38 वर्ष बेरोजगार ,प्रिंस यादव उम्र 36 वर्ष व्यवसाय, युवराज सिंह उम्र 32 वर्ष पढ़ाई ,कुणाल 42 वर्ष व्यवसाय, सुनील यादव उम्र 37 वर्ष किसानी ,सुभाष 45 वर्ष में से कुछ खिलाडिय़ों ने प्रदेश से बाहर भी प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं ।
इनका कहना है
सामान्य खिलाडिय़ों के साथ ही दिव्यांग खिलाडिय़ों की भी स्पर्धाएं आयोजित होती है। कई बार ऐसे खिलाड़ी खेलों से दूर हो जाते हैं।अब इनकी जानकारी जुटाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
उमा पटेल, जिला खेल अधिकारी

जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे की कवायद शुरू

जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे की कवायद शुरू

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


जिले के दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे की कवायद शुरू - Patrika News
Read More

Sunday, March 13, 2022

रूस-यूक्रेन युद्ध भी पर्यटन व्यवसाय को करेगा प्रभावित: समीरा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sun, 13 Mar 2022 10:45 PM (IST)Updated Date: Sun, 13 Mar 2022 10:45 PM (IST)

कुशीनगर में श्रीलंका के वाणिज्य दूत केके संदुन समीरा ने की बुद्ध की पूजा कहा पर्यटन व्यवसाय से श्रीलंका को हर साल 4.5 बिलियन डालर की आय होती थी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने से श्रीलंका में पटरी पर लौटेगा पर्यटन व्यवसाय उन्होंने बुद्ध की पूजा की।

कुशीनगर: श्रीलंका के मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत केके संदुन समीरा ने कहा कि श्रीलंका को पर्यटन व्यवसाय से हर साल 4.5 बिलियन डालर की आय होती थी, लेकिन कोरोना ने व्यवसाय को काफी प्रभावित किया है। इससे उनका देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। काफी संख्या में श्रीलंकाई विदेशों में काम करते थे। इससे भी विदेशी मुद्रा प्राप्त होती थी। कोरोना के कारण जो लोग विदेशों से लौट कर श्रीलंका आए वह अभी तक विदेश नहीं लौट सके हैं। इस वजह से आय में कमी हो रही है। विदेशी पर्यटक भी श्रीलंका नहीं आ रहे हैं। इसके अलवा रूस-यूक्रेन युद्ध से भी पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

वह शनिवार की शाम छह सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में पूजन-अर्चन करने आए थे। उन्होंने विश्व शांति और भारत-श्रीलंका के बीच प्राचीन काल से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों की और मजबूती के लिए भगवान बुद्ध की विशेष पूजा की। आशा व्यक्त की कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रारंभ हो जाने से पर्यटन व्यवसाय पुन: पटरी पर लौट आएगा और श्रीलंका की आर्थिक स्थिति में शीघ्र सुधार होगा।

उन्होंने जागरण को बताया कि यहां आकर उन्हें काफी शांति मिली है। वह यहां से अच्छा अनुभव लेकर जा रहे हैं। यह दल बौद्ध परिपथ के चार महत्वपूर्ण स्थलों, लुम्बिनी (नेपाल), बोधगया, सारनाथ व कुशीनगर के भ्रमण पर हैं। श्रीलंकाई दल बोध गया से यहां पहुंचा और रविवार की प्रात: लुम्बिनी के लिए रवाना हो गया। उनके साथ मुंबई वाणिज्य दूतावास की वीजा काउंसलर आफिसर सुमिथ्रा मीगासमुल्ला, चेन्नई स्थित उप उच्चायुक्त आफिस की फ‌र्स्ट सेक्रेटरी निलंगा हट्टीआरच्ची आदि मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


रूस-यूक्रेन युद्ध भी पर्यटन व्यवसाय को करेगा प्रभावित: समीरा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

गांवों और छोटे शहरों में शुरू करें ये 7 बिजनेस, हर दिन होगी लाखों की कमाई - Krishi Jagran Hindi

Rural Business Idea

अगर आप किसी गांव या छोटे शहर में रह रहे हैं और अपना खुद का व्यवसाय (Business) शुरू करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ अच्छे बिजनेस आइडिया(Business Idea) हैं जिन्हें आप कम निवेश के साथ शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग व्यवसाय के कई अवसर तलाश  सकते हैं. गांव में कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश, सख्त नियमों या विस्तृत कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये छोटे व्यवसाय आपको बहुत अच्छी इनकम देते हैं. तो, आइए कुछ लाभदायक व्यावसायिक विचारों के बारे में जानते हैं.

उर्वरक और बीज भंडारण स्टोर (Fertilizer And Seed Storage Store)

गांवों में रहने वाले किसान कृषि पर निर्भर हैं और अच्छी फसल उपज के लिए उन्हें बीज और उर्वरक की आवश्यकता (Seeds and Fertilizer Requirement) होती है इसलिए आपके लिए उर्वरक और बीज भंडारण स्टोर खोलना एक अच्छा विचार साबित हो सकता है. इस व्यवसाय में बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं होती है.

फल और सब्जियां बेचने की दुकान (Fruit And Vegetable Shop)

यह एक और सरल और सबसे आम व्यवसाय है जिसे गांवों में शुरू किया जा सकता है. इसे शुरू करने के लिए सीधे थोक बाजार जाएं और कम कीमत पर सब्जियां और फल खरीदें और इसे आप ज्यादा कीमत पर बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

पीने के पानी की डोर-टू-डोर बिक्री करना (Door-To-Door Sale Of Drinking Water)

स्वच्छ पानी सभी को चाहिए. बुनियादी ढांचे और जल उपचार संयंत्रों की कमी के कारण भारत के कई गांव अभी भी इससे वंचित हैं. आप नलकूपों/हैंडपंपों से ताजे पानी को बड़े डिब्बे में जमा कर सकते हैं और फिर ग्रामीणों को उनके दरवाजे तक बिक्री कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

जूट बैग बनाना (Making Jute Bags)

जैसा कि आप जानते हैं कि जूट एक बायोडिग्रेडेबल इको-फ्रेंडली फैब्रिक है इसलिए जूट से बने बैगों की बाजार में मांग और निर्यात क्षमता बहुत अच्छी होती है. उचित मशीनरी के साथ आप अपने गांव में ही जूट बैग की एक इकाई शुरू कर सकते हैं.

आर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming)

आज कल लोगों में आर्गेनिक खाने की चीजों पर बहुत रूचि बढ़ रही है. ऐसे में यदि आप आर्गेनिक फसलों की खेती करते हैं तो आपको घर बैठे अच्छी कमाई हो सकती है.

दूध केंद्र (Milk Center)

दूध केंद्र खोलने के लिए आपको एक डेयरी फार्म से संपर्क करना होगा. दूध केंद्र आमतौर पर ग्रामीणों से दूध एकत्र करते हैं और इसे डेयरी फार्मों को बेचते हैं. उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए केवल कुछ उपकरण जैसे वजन मशीन, बिलिंग सॉफ्टवेयर आदि की आवश्यकता होती है. चूंकि गांवों में भैंस और गायों का पालन आम है, इसलिए दूध केंद्र अच्छा मुनाफा ला सकते हैं.

किराने की दुकान (Grocery Store)

यह एक व्यावसायिक विकल्प है जिसे समाज के लगभग हर वर्ग द्वारा व्यापक रूप से खोजा जाता है. हर घर को किराना सामान चाहिए. इसलिए, 'किराना' स्टोर खोलना भारत के सबसे सरल व्यवसायों में से एक है. आपको केवल किराए की एक दुकान प्राप्त करने और उत्पादों के आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंचने की आवश्यकता है.

Adblock test (Why?)


गांवों और छोटे शहरों में शुरू करें ये 7 बिजनेस, हर दिन होगी लाखों की कमाई - Krishi Jagran Hindi
Read More

अंक ज्योतिष, 14 मार्च 2022: धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है 14 का संयुक्त अंक, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

numerology horoscope predictions Ank jyotish rashifal 14 March 2022 -

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • आज 14 मार्च 2022 है।
  • यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है।
  • अंक 01 सूर्य व 04 राहु का संयुक्त प्रभाव रहेगा।

आज का अंकफल, 14 मार्च 2022: आज 14 मार्च 2022 है।14 का संयुक्त अंक धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है।यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 01 सूर्य व 04 राहु का संयुक्त प्रभाव रहेगा।यह एकल अंक 05 के जैसा कार्य करेगा। 05 का स्वामीग्रह बुध है।आज 14-03-2022 का भाग्यांक भी 05 ही रहेगा।अंक 05 का स्वामी ग्रह बुध है। शुक्र, शनि व बुध परम मित्र ग्रह हैं।सूर्य व केतु मित्र नहीं है।अंक 05 के मित्र अंक 04,06 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 14 मार्च 2022 का अंकफल

Ank rashifal today: 1 जन्मांक01--शुभ अंक-09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 05 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- कफ सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है।तिल का दान करें।

पढ़ें - जानिए भगवान श्री गणेश का सिर कटने के बाद क्या हुआ था

Ank rashifal today:  2 जन्मांक02-शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय--- जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 04 व 05 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today:  3 जन्मांक03- शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय-गुरु व भाग्य स्वामी बुध जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।

पढ़ें - Shiv Puja: इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव, धनवर्षा के लिए रोजाना करें इन मंत्रों का जाप

Ank rashifal today:  4 जन्मांक04-शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 05 बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 06 के व्यक्ति से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today:  5 जन्मांक05-शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में केतु व शुक्र की अनुकूलता से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today:  6 जन्मांक06-शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय-आज जॉब में दायित्व परिवर्तन संभव है। व्यवसाय में  भाग्यांक 05 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today:  7 जन्मांक07-शुभ अंक-08
जॉब व व्यवसाय-जॉब में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में थोड़ा संघर्ष है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में लीवर के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  8 जन्मांक08-शुभ अंक-04
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। बुध व शनि बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।राहु के द्रव्यों उड़द ,तिल इत्यादि का दान करें। 

Ank rashifal today: 9 जन्मांक09-शुभ अंक-02
जॉब व व्यवसाय-  व्यवसाय में बुध,शनि व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।गेंहू का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 14 मार्च 2022: धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है 14 का संयुक्त अंक, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...