Aaj Ka Rashifal 01 July Today Horoscope राशिफल के अनुसार आज यानि 01 जुलाई का दिन कुछ राशियों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आज कुछ राशियों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें आज के दिन व्यापार व्यवसाय में कोई नया कार्य शुरू करने का मौका मिल सकता है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कैसा रहेगा आज का दिन?
पंजाब की कमलजीत ने 50 की उम्र में घी का व्यवसाय शुरु किया और आज उनका ये व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है.
आपने संघर्ष से भरी कई कहानियां सुनी होंगी,लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसने कड़ी मेहनत करके 50 साल की उम्र में एक नया मुकाम हासिल किया है.
पंजाब की कमलजीत कौर मुंबई के ठाणे में रहती हैं,जो ताजा बिलोना घी बेचकर हर महीने 20 लाख रुपये तक कमा रही हैं. वह बताती हैं लुधियाना के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी हैं जहां ताजे दूध की बदौलत हमारे पास हमेशा घी,पनीर और अन्य दूध आधारित उत्पादों की विश्वसनीय आपूर्ति होती थी और जब वह मुंबई आई तो उनके पास याद के तौर पर दूध की ताज़गी मौजूद थी.
50 साल की उम्र में बिजनेस करना शुरू किया
कमलजीत के बेटे हरप्रीत सिंह कहते हैं कि मां मेरे दोस्तों के लिए घी और पंजीरी बनाती थीं. इस दौरान मेरे एक दोस्त ने कहा कि इसमें बड़ी व्यावसायिक संभावनाएं भी हैं. इसलिए,मेरे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने 50 साल की उम्र में व्यवसाय शुरू करने का सोचा.
घी बिलोना विधि
कमलजीत का परिवार बिलोना विधि की तकनीक से घी का निर्माण करता है. वह कहती हैं इस तकनीक में मक्खन और दूध के बजाय सीधे दही से घी बनाना होता है,जबकि दुकानों में बिकने वाले घी का एक बड़ा हिस्सा मक्खन से बनाया जाता है.
कमलजीत का कहना है कि गाय के दूध को उबालकर ठंडा किया जाता है. फिर दूध को एक बड़े चम्मच की मदद से जमाया जाता है और रात भर कमरे के तापमान पर छोड़ दिया जाता है. अगला कदम मक्खन निकालने के लिए दही को गूंथना है,फिर बाद में इस मक्खन को उबालकर पानी निकाल दिया जाता है और फिर इसमें केवल शुद्ध घी ही बचता है.
कमलजीत के मुताबिक, 'कभी-कभी हमें एक दिन में 100 के करीब ऑर्डर मिलते हैं और कभी-कभी ऐसे दिन भी आते हैं जब हमें कोई ऑर्डर ही नहीं मिलता.' कमलजीत कहती हैं, मैंने सोचा कि बिजनेस कोई भी हो, मैंने जो करने का फैसला किया उससे बहुत खुश हूं.
English Summary: story of Kamaljit Kaur's struggle how she made her own business at the age of 50Published on: 29 June 2023, 05:17 PM IST
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
पंजाब की कमलजीत ने 50 की उम्र में घी का व्यवसाय शुरु किया और आज उनका ये व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है.
आपने संघर्ष से भरी कई कहानियां सुनी होंगी,लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसने कड़ी मेहनत करके 50 साल की उम्र में एक नया मुकाम हासिल किया है.
पंजाब की कमलजीत कौर मुंबई के ठाणे में रहती हैं,जो ताजा बिलोना घी बेचकर हर महीने 20 लाख रुपये तक कमा रही हैं. वह बताती हैं लुधियाना के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी हैं जहां ताजे दूध की बदौलत हमारे पास हमेशा घी,पनीर और अन्य दूध आधारित उत्पादों की विश्वसनीय आपूर्ति होती थी और जब वह मुंबई आई तो उनके पास याद के तौर पर दूध की ताज़गी मौजूद थी.
50 साल की उम्र में बिजनेस करना शुरू किया
कमलजीत के बेटे हरप्रीत सिंह कहते हैं कि मां मेरे दोस्तों के लिए घी और पंजीरी बनाती थीं. इस दौरान मेरे एक दोस्त ने कहा कि इसमें बड़ी व्यावसायिक संभावनाएं भी हैं. इसलिए,मेरे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने 50 साल की उम्र में व्यवसाय शुरू करने का सोचा.
घी बिलोना विधि
कमलजीत का परिवार बिलोना विधि की तकनीक से घी का निर्माण करता है. वह कहती हैं इस तकनीक में मक्खन और दूध के बजाय सीधे दही से घी बनाना होता है,जबकि दुकानों में बिकने वाले घी का एक बड़ा हिस्सा मक्खन से बनाया जाता है.
कमलजीत का कहना है कि गाय के दूध को उबालकर ठंडा किया जाता है. फिर दूध को एक बड़े चम्मच की मदद से जमाया जाता है और रात भर कमरे के तापमान पर छोड़ दिया जाता है. अगला कदम मक्खन निकालने के लिए दही को गूंथना है,फिर बाद में इस मक्खन को उबालकर पानी निकाल दिया जाता है और फिर इसमें केवल शुद्ध घी ही बचता है.
कमलजीत के मुताबिक, 'कभी-कभी हमें एक दिन में 100 के करीब ऑर्डर मिलते हैं और कभी-कभी ऐसे दिन भी आते हैं जब हमें कोई ऑर्डर ही नहीं मिलता.' कमलजीत कहती हैं, मैंने सोचा कि बिजनेस कोई भी हो, मैंने जो करने का फैसला किया उससे बहुत खुश हूं.
English Summary: story of Kamaljit Kaur's struggle how she made her own business at the age of 50Published on: 29 June 2023, 05:17 PM IST
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
नाबार्ड की ओर से केंद्रीय प्रवृत्तित योजना के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ. भंवर लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिले के सभी पंचायत समितियों में बनाई गई पांच कृषक उत्पादक संगठन की समीक्षा की गई तथा कलेक्टर ने इनकी सदस्यता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
ताकि यह भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली मैचिंग एक्टिविटी ग्रांट जो कि अधिकतम 15 लाख रुपए तक दी जाती है, का पूरा लाभ उठाएं।
जिले के सभी कृषक उत्पादक संगठनों को प्रथम इक्विटी ग्रांट भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है, साथ ही सभी एफपीओ को कृषि के इनपुट व्यवसाय के साथ आउटपुट व्यवसाय को भी शुरू करने एवं अन्य व्यवसाय यथा कस्टम हायरिंग केंद्र, ड्रोन को शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे एफपीओ अधिक से अधिक अपने सदस्यों को कृषि संबंधित सेवाओं से लाभान्वित कर सके।
एफपीओ को व्यवसाय बढाने पर भी जोर दिया गया, जिससे आने वाले समय में ये सेल्फ सस्टेनेबल होकर आत्मनिर्भर हो सके। इस दिशा में जिले के 3 एफपीओ को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से ऋण से भी जोड़ा गया है।
सिरोही. बैठक में मौजूद कलेक्टर व अधिकारी। इस मौके डीडीएम नाबार्ड डॉ. दिनेश प्रजापत, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. संजय तनेजा, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. रामस्वरूप चैधरी, सहकारिता के नारायण सिंह चारण, लीड बैंक उम्मेदाराम मीणा, पशु पालन कृषि उपज मंडी समिति, राजीविका एवं जिले के सभी एफपीओ के अध्यक्ष एवं राजस्थान बाल कल्याण समिति मौजूद थे।
मथुरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला एवं महानगर ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर नीतू सिंह को ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध किया। जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा ऑनलाइन ट्रेडिंग से सभी को नुकसान हो रहा है। यह विषय भारत की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर है।
महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया ऑनलाइन ट्रेडिंग से जीएसटी, खाद्य विभाग को कोई फायदा नहीं होता है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के देश के सात करोड़ व्यापारी और उनसे जुडे़ कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार ने हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल पार्षद, महानगर महामंत्री ताराचंद्र अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल, राजेश गोयल, महानगर युवा अध्यक्ष नरेश शर्मा बब्बू पंडित, महानगर महामंत्री आशीष अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा पिंटू आदि शामिल रहे।
गुवाहाटी, 27 जून (भाषा) असम में कृषि क्षेत्र में छोटी और मध्यम इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक सहित कई अंशधारकों ने 250 करोड़ रुपये का कोष बनाया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उद्यम पूंजी कोष कैस्पियन इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर ने कहा कि उसने कृषि व्यवसाय निवेश कंपनी शुरू करने के लिए असम ग्रामीण बुनियादी ढांचा एवं कृषि सेवा (एआरआईएएस) सोसाइटी के साथ हाथ मिलाया है।
हैदराबाद स्थित कंपनी ने कहा कि समझौते के अनुसार, एआरआईएएस एक अंशदायी और दृढ़ निवेश ट्रस्ट – असम एग्रीबिजनेस इन्वेस्टमेंट फंड (एएआईएफ) की स्थापना और कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी होगी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘250 करोड़ रुपये के कोष के साथ, एएआईएफ एक अद्वितीय क्षेत्र-विशिष्ट फंड है, जो राज्य में कृषि उत्पादकता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। यह त्वरित विकास हासिल करने के लिए मुख्य रूप से कृषि व्यवसाय और संबद्ध क्षेत्रों में छोटे और मध्यम उद्यमों में निवेश करेगा।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
We use cookies for analytics, advertising and to improve our site. You agree to our use of cookies by continuing to use our site. To know more, see our Cookie Policy and Cookie Settings.Ok
विरासत की राजनीति भारतीय जनता पार्टी का एक लुभावना नारा है जिस में कम पढ़ेलिखों को तो छोडि़ए, अच्छे पढ़ेलिखे भी फंस जाते हैं. राजाओं के जमाने में राजा का बेटा ही राजा बने का सिद्धांत था. लोकतंत्र में यह गलत है पर जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी की राजनीति को विरासत की राजनीति ठहराने के साथ इसे लोकतंत्र पर धब्बा बता कर वोट बटोरे जा रहे हैं.
अगर भारतीय जनता पार्टी की रगों में कहीं भी लोकतंत्र के प्रति आस्था होती तो इस आरोप में दम होता. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीति न लोकतंत्र की भावनाओं पर खड़ी की है, न बराबरी के सिद्धांत पर और न ही स्वतंत्र विचारों की रक्षा पर. उस ने अपनी राजनीति पूरी तरह राममंदिर के नाम पर खड़ी की है. राम जन्म स्थल का नाम ले कर एक आंधी उड़ाई है जिस में जनता को पूरी तरह से सफलता से बहकाया गया है.
अगर राम जन्म स्थल ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य व लक्ष्य है तो भाजपा कैसे विरासत की राजनीति के विरोध की बात कह सकती है? राम का जन्म अगर अयोध्या के बड़े राजा दशरथ के महल में हुआ था और राजा दशरथ के पुत्र होने के बाद उन्हें राजसिंहासन मिलना तय था तो इसे लोकतंत्र के लिए कैसे आदर्श कहा जा सकता है? जब राजमहल की राजनीति (आश्चर्य है कि सतयुग में इस तरह की राजनीति थी) के कारण राम को गद्दी पर अधिकार छोड़ना पड़ा तो वह छोटे भाई भरत को मिला, किसी अन्य जनता के चुने प्रतिनिधि को नहीं.
ठीक है, उस काल में संविधान जैसी कोईर् चीज नहीं थी, वोटिंग नाम की बात नहीं थी, लेकिन बात आज की हो रही है कि उसी जबान से विरासत को कोसा जाता है और फिर राज्य के वारिस दशरथ पुत्र राम का गुणगान ही नहीं किया जाता, बल्कि उन के लिए मरनामारना भी ठीक माना जाता है. अयोध्या के मंदिर के नाम पर तो हजारों जानें गईं, अब हर साल रामनवमी पर कुछ जानें चली जाती हैं, क्यों, एक वारिस की महत्ता को आज भी कायम रखने के लिए?
विरासत की राजनीति भारतीय जनता पार्टी का एक लुभावना नारा है जिस में कम पढ़ेलिखों को तो छोडि़ए, अच्छे पढ़ेलिखे भी फंस जाते हैं. राजाओं के जमाने में राजा का बेटा ही राजा बने का सिद्धांत था. लोकतंत्र में यह गलत है पर जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी की राजनीति को विरासत की राजनीति ठहराने के साथ इसे लोकतंत्र पर धब्बा बता कर वोट बटोरे जा रहे हैं.
अगर भारतीय जनता पार्टी की रगों में कहीं भी लोकतंत्र के प्रति आस्था होती तो इस आरोप में दम होता. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीति न लोकतंत्र की भावनाओं पर खड़ी की है, न बराबरी के सिद्धांत पर और न ही स्वतंत्र विचारों की रक्षा पर. उस ने अपनी राजनीति पूरी तरह राममंदिर के नाम पर खड़ी की है. राम जन्म स्थल का नाम ले कर एक आंधी उड़ाई है जिस में जनता को पूरी तरह से सफलता से बहकाया गया है.
अगर राम जन्म स्थल ही भाजपा का मुख्य उद्देश्य व लक्ष्य है तो भाजपा कैसे विरासत की राजनीति के विरोध की बात कह सकती है? राम का जन्म अगर अयोध्या के बड़े राजा दशरथ के महल में हुआ था और राजा दशरथ के पुत्र होने के बाद उन्हें राजसिंहासन मिलना तय था तो इसे लोकतंत्र के लिए कैसे आदर्श कहा जा सकता है? जब राजमहल की राजनीति (आश्चर्य है कि सतयुग में इस तरह की राजनीति थी) के कारण राम को गद्दी पर अधिकार छोड़ना पड़ा तो वह छोटे भाई भरत को मिला, किसी अन्य जनता के चुने प्रतिनिधि को नहीं.
ठीक है, उस काल में संविधान जैसी कोईर् चीज नहीं थी, वोटिंग नाम की बात नहीं थी, लेकिन बात आज की हो रही है कि उसी जबान से विरासत को कोसा जाता है और फिर राज्य के वारिस दशरथ पुत्र राम का गुणगान ही नहीं किया जाता, बल्कि उन के लिए मरनामारना भी ठीक माना जाता है. अयोध्या के मंदिर के नाम पर तो हजारों जानें गईं, अब हर साल रामनवमी पर कुछ जानें चली जाती हैं, क्यों, एक वारिस की महत्ता को आज भी कायम रखने के लिए?
PIB Delhi———-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार के एक मिनी रत्न (श्रेणी-1 ) भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए)ने नई दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर के एनबीसीसी कार्यालय परिसर में एक अत्याधुनिक व्यवसाय केंद्र की स्थापना की है। नए कार्यालय में कागज के उपयोग को समाप्त करने और पूरे संगठन में दक्ष डिजिटल कार्यप्रवाह को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी समाधान शामिल हैं। टिकाऊ प्रथाओं के प्रति आईआरईडीए की प्रतिबद्धता में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में इस कार्यालय, जिसकी रूपरेखा पूरी तरह कागजरहित तरीके से प्रचालित करने के लिए बनाई गई है, का उद्घाटन आज 24 जून, 2023 को मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री आर.सी. शर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कंपनी के कर्मचारियों की उपस्थिति में आईआरईडीए के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास द्वारा किया गया।
एक कागजरहित दृष्टिकोण अपनाने के द्वारा, आईआरईडीए का उद्देश्य अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करना, अपशिष्ट उत्पादन को न्यूनतम बनाना और पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देना है। किदवई नगर में नए कार्यालय की रूपरेखा उत्पादकता, सहयोग और कर्मचारियों के कल्याण के अनुकूल एक वातावरण का सृजन करने के लिए सावधानीपूर्वक बनाई गई है। इसमें योग, ध्यान और फिटनेस कार्यकलापों के लिए समर्पित स्थान जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जो कर्मचारियों को उनके शारीरिक और मानसिक कल्याण को प्राथमिकता प्रदान करने में सक्षम बनाता है।
नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने आज की दुनिया में टिकाऊ प्रथाओं के महत्व को रेखांकित किया और आईआरईडीए के मिशन के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने इस उपलब्धि को एक वास्तविकता के रूप में बदलने के लिए इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कागजरहित कार्यालय का उद्घाटन नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना वित्तपोषण के कार्यक्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत करने के आईआरईडीए के निरंतर प्रयासों का एक प्रमाण है। हम टिकाऊ प्रथाओं की सहायता करने और अपनी प्रचालनगत दक्षता तथा पर्यावरणगत सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर प्रसन्न हैं।’’
प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, कागज से संबंधित कार्य को न्यूनतम बनाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के जरिये, आईआरईडीए का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा पहलों का वित्तपोषण करने और उन्हें कार्यान्वित करने में तेजी लाना है जिससे अंततोगत्वा भारत के स्वच्छ ऊर्जा रूपांतरण में योगदान दिया जा सके।
नई दिल्ली में अपने पंजीकृत और कॉरपोरेट कार्यालय के अतिरिक्त, आईआरईडीए ने मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरु, भुवनेश्वर तथा गुवाहाटी में रणनीतिक रूप से स्थित शाखा कार्यालयों तक अपनी पहुंच विस्तारित कर दी है।
We use cookies for analytics, advertising and to improve our site. You agree to our use of cookies by continuing to use our site. To know more, see our Cookie Policy and Cookie Settings.Ok
Today Numerology, 24 June 2023 In Hindi: आज 24 जून 2023 है। 24 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ है। यह फ़िल्म मीडिया, वैभव, शिक्षा, ज्ञान व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 06 के जैसा कार्य करेगा। 06 का स्वामीग्रह शुक्र है। 24-06-2023 का भाग्यांक 01 रहेगा,जिसका स्वामीग्रह सूर्य है। सूर्य गुरु व चन्द्रमा परम मित्र हैं। अंक 06 के मित्र अंक 04, 05 तथा 08 हैं। भाग्यांक 01 का स्वामी सूर्य राजनीति, प्रशासन, तंत्र, ज्ञान, कर्म, धर्म, शिक्षा, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। आज अपना अंकफल देखें।
संबंधित खबरें
24 June 2023 Numerology Prediction In Hindi
जन्मांक 01
शुभ अंक- 02 व 09
जॉब व व्यवसाय- अंक01, 02, 03 व 09 मित्र हैं। गुरु व सूर्य प्रगति देंगे। इस अंक का स्वामी व भाग्यस्वामी सूर्य है। सूर्य व शुक्र का सपोर्ट है। बहुत जल्द जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी।
स्वास्थ्य- स्किन रोग से परेशानी हो सकती है।
जन्मांक 02
शुभ अंक- 01 व 09
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व गुरु मित्र हैं। जॉब में बहुत जल्द उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 01 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।
जन्मांक 03
शुभ अंक- 01 व 02
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय के लिए नवीन प्रोजेक्ट प्राप्ति का है। जॉब में भविष्य में किसी नए दायित्व के आरम्भ के संकेत हैं। व्यवसाय में नवीन कार्य संभावित है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
जन्मांक 04
शुभ अंक- 05 व 06
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। व्यवसाय में अंक 01 व 03 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें।
जन्मांक 05
शुभ अंक- 04 व 07
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 03 व 09 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। नामांक 02 व 09 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।
जन्मांक 06
शुभ अंक- 04 व 07
जॉब व व्यवसाय-आज बिजनेस में लाभ है। अंक 06 के स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको भविष्य में जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।
जन्मांक 07
शुभ अंक- 04 व 06
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में इस अंक के स्वामी केतु सफलता दे सकता है। जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
जन्मांक 08
शुभ अंक- 04 व 06
जॉब व व्यवसाय-आज का भाग्य स्वामी सूर्य है। इस अंक का स्वामी शनि है। व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। बुध व आज के अंक स्वामी शुक्र कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। तिल व उड़द का दान करें।
जन्मांक 09
शुभ अंक-01 व 02
जॉब व व्यवसाय- अंक 04 व 08 का सहयोग सुखद है। व्यवसाय को सूर्य, शुक्र व मंगल नई दिशा देंगे। जॉब में आज के अंक स्वामी शुक्र व मित्र शनि तथा इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य- मङ्गल उदर रोग की सम्भावना दे सकता है। गुड़ का दान करें।
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि कौन सा व्यवसाय आपके लिए लकी रहेगा. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जन्म तारीख से कैसे अपना रोजगार जानें.
In this video Pandit Shailendra Pandey is telling which business will be lucky for you. Along with this, we are also telling how to know your employment by date of birth.
Small Business Idea For Farmers: यदि आप एक किसान है और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पूरी तरह खेती पर निर्भर रहते है तो ऐसे में स्वाभाविक सी बात है की आपको कई बार आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता होगा। क्योकि भारत में एक तरफ़ जहां अधिकांश किसानों के पास कृषि करने के लिए बहुत ही कम भूमि है वहीं दूसरी तरफ़ हमारे यहाँ कृषि करने की अभी भी परम्परागत विधि ही उपयोग में लाई जा रही है जिससे किसानों के लिए कई बार तो लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज के समय में किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ अन्य लघु व्यवसाय शुरू करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ ऐसे व्यवसाय की जानकारी सांझा करने जा रहे है जिन्हें किसान खेती के साथ बेहद कम लागत में शुरू करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते है।
किसान को खेती के साथ कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
किसान खेती-बाड़ी के साथ साथ अतरिक्त आय अर्जित करने के लिए बेहद कम लागत में गांव में ही आटा चक्की, मुर्गी पालन या डेयरी फार्म का व्यवसाय स्थापित कर सकते है। ये व्यवसाय किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत तो करेंगे, साथ ही गाँव के अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करने में मदद करेंगे।
1. आटा चक्कीका व्यवसाय
गांवों में तरह तरह के अनाज और उसके आटे और पशुओं के लिए चूरी की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आप अपने घर पर ही आटा चक्की यूनिट (Flour Mill) स्थापित कर सकते है। यदि आपके पास ख़ुद का ट्रैक्टर है तो आप ट्रैक्टर आटा चक्की लाकर भी इसे शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय से आप खेती के साथ-साथ अतरिक्त कमाई करके अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटी ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे।
2. मुर्गी पालनकाबिजनेस
देश में ग्रामीण और शहरी इलाक़ों में मांस और अंडे की मांग दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आप मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Business) का बिजनेस शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। मुर्गियों और अंडों की लोकल बाजार में भी अच्छी रेट मिल जाती है और इनकी डिमांड सालों भर रहती है।
सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को इस बिजनेस के लिए सब्सिडी और बैंकों से सस्ते रेट पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। ऐसे में मुर्गी पालन आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।
3. डेयरी फार्म
बढ़ती जनसंख्या के साथ दूध और दूध से बनने वाले उत्पादों की डिमांड दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। अनेक बड़ी -बड़ी कंपनियां इस बिजनेस को करने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी उनकी पहुंच ग्रामीण इलाकों में नहीं हो पाई है। ऐसे में आप अपने गांव में दूध का बिजनेस (Dairy Farm Business) शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। खेती के साथ साथ आप 10-12 पशुओं के साथ डेयरी फार्म खोल सकते हैं। अगर आप कुछ देसी गायों शुरूआत करेंगे तो आपको बाजार में दूध की ऊंची कीमत मिल सकती है। इसके अलावा पशुओं का गोबर खेत में जैविक खाद के रूप में भी काम आएगा।
नोट : यदि आप इन इन बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है और इसे शुरू करने के लिए आपके पास प्रयाप्त राशि नहीं है तो आपको इसके लिये परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आप यहां बताए गए सभी बिजनेस के लिए सरकार की उद्यम योजना (Udyam Scheme) के तहत लोन भी उठा सकते है।
हिटवेव के कहर से शहर का मार्केट बीरान हो गया है। जो बाजार दिन-भर गुलजार रहता था, गर्मी के कारण शहर के प्रमुख बाजार में सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो गयी है। हीटवेव की चपेट में शहर का व्यवसाय पूरी तरह मुरझा गया है। गर्मी पड़ने की वजह से अति आवश्यक होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।
तापमान 43 डिग्री पार कर जाने और लू जैसी गरम हवा चलने के कारण बाजार में लोगों की भीड़ में काफी कमी आ गई है। कई दुकानदार जो सुबह 9 बजे दुकान खोलते थे, अब सुबह 8 बजे ही दुकान खोल देते हैं। दुकानदारों की माने तो सुबह 10 बजे तक बिक्री हुआ तो हुआ, नहीं तो फिर शाम 5 बजे के बाद ही बिक्री होती है, यानी दिन में 6-7 घंटे की गैपिंग हो जा रही है। यही कारण है कि मार्केट में बिक्री में करीब 60% की गिरावट देखा जा रहा है। कई दुकानदारों ने तो अपने स्टॉप में कुछ दिनों के लिए कटौती कर दी है।
जिस दुकान में 6-7 स्टॉफ रहता था, उस दुकान में बिक्री में गिरावट की वजह से 4-5 स्टॉफ ही रख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सब्जी विक्रेता के साथ-साथ ऑटो और ई-रिक्शा व्यवसाय पर भी पूरा असर पड़ा है। चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष के.के. अग्रवाल का भी कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से आजकल मात्र 2 से 3 घंटे शाम में ग्राहक खरीदारी के लिए बाजार आ रहे हैं, ऐसे में बिक्री 60 से 70 प्रतिशत तक घट गई है। इतना ही नहीं बिजली की आंख-मिचौली ने भी व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। एक तो गर्मी की वजह से बिक्री कम और दूसरे जेनरेटर उपयोग करने के कारण डीजल खर्च के रूप में अतिरिक्त हानि उठाना पड़ रहा है। संतोष कुमार।
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को न राम से मतलब है और न ही हनुमान से, इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है। बघेल मध्य प्रदेश के अनूपपुर के अमरकंटक पहुंचे और उन्होंने यहां नर्मदा उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना की, साथ ही रात्रि विश्राम किया।
बघेल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जहां तक 370 धारा को हटाए जाने की बात है, भाजपा के घोषणा पत्र में था और इसके लिए लंबे समय से वो संघर्ष कर रहे थे, लेकिन वहां राज्य को विघटित कर दिया गया, वहां न लोगों को विश्वास में लिया, न तो वहां की जनता को विश्वास में लिया और न ही राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया। यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ धोखा है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भूपेश बघेल ने कहा, जहां तक राम मंदिर की बात है, राम मंदिर का निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से हुआ है। इनके कहने से नहीं हुआ है। इनका अब तक जो दिखाई देता है वह यह है कि न तो इन्हें राम से मतलब है और न ही हनुमान से। इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है। इनकी आस्था नहीं है। अगर आस्था इनकी होती तो जिस प्रकार से आदिपुरुष फिल्म आई है, इसमें सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया गया है। अभी तक उनके किसी भी मुख्यमंत्री का बयान नहीं आया है। इसका मतलब यह है कि जो फिल्म है यह भाजपा के द्वारा प्रोजेक्ट की गई है और हमारे हनुमान जी, राम जी को लोगों की मन में जो तस्वीर और छवि है, उसे बिगाड़ने की कोशिश है।
अदाणी समूह वर्ष 2025 तक इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय से अपना करीब 90 प्रतिशत एबिटा हासिल करेगा, जो मौजूदा समय में 83 प्रतिशत है। कंपनी के प्रमुख अधिकारियों ने हाल में बैंकरों के साथ बातचीत में इसकी जानकारी दी।
एनर्जी एवं यूटिलिटी सेगमेंट का कंपनी के इन्फ्रा व्यवसाय के मुनाफे में अभी 49 प्रतिशत योगदान है और अन्य 25 प्रतिशत मुनाफा परिवहन तथा शेष सीमेंट तथा लॉजिस्टिक व्यवसायों से हासिल होता है। बैंकरों को बताया गया कि व्यवसाय में अच्छी तेजी आएगी और नवी मुंबई हवाई अड्डा जैसी कई नई तथा अन्य परियोजनाओं का संपूर्ण एबिटा में बड़ा योगदान रहेगा।
अधिकारियों का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय से ज्यादा योगदान का संपूर्ण एबिटा पर सकारात्मक असर दिखेगा और इससे समूह को मजबूत नकदी प्रवाह में मदद मिलेगी। इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा, ‘अदाणी पोर्टफोलियो ने अपने सभी व्यवसायों में मजबूत पहचान बनाई है। यह रुझान मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी बना रहा।’
वित्त वर्ष 2023 में अदाणी कंपनियों द्वारा अर्जित कुल एबिटा 36 प्रतिशत तक बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अधिकारी ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स जैसी समूह की कुछ कंपनियां बॉन्डों की पुनर्खरीद पहले ही शुरू कर चुकी हैं।
पडरौना क्षेत्रीय कार्यालय गेट पर प्रदर्शन करते यूपी बड़ौदा बैंक के कर्मचारी।
पडरौना। समन्वय समिति बॉब स्पॉन्सर्ड आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बड़ौदा यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन, बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त कर्मिक कल्याण समिति से जुड़े कर्मचारियों ने सोमवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। सोमवार को नगर के कुबेरस्थान रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के गेट का ताला बंद कर बैंक कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इससे जिले के सभी बड़ौदा यूपी बैंकों में लेन-देन का कार्य बंद रहा, जिससे बैंक आए खातेधारकों को परेशानी होने के साथ ही करीब सात करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ।
बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारी सोमवार की सुबह करीब दस बजे नगर के कुबेरस्थान रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। वहां कार्यालय के मुख्य गेट का ताला बंद कर धरने पर बैठ गए। बैंक कर्मचारियों ने कहा कि बीते दो वर्ष से बड़ौदा यूपी बैंक के किसी भी शाखा में एक भी नए कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई, जबकि हर दिन बैंक के कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं। इन वर्षों में बैंक का कारोबार करीब ढाई गुना बढ़ गया है। नाराज कर्मचारियों ने कहा कि बैंक का व्यवसाय बढ़ने और कर्मचारियों की कमी हाेने से मौजूद कर्मचारियों पर कार्य का दबाव दिन पर बढ़ता जा रहा है। बैंक कर्मचारी सुबह दस बजे से रात आठ बजे बैंक में कार्य कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि संगठन की मांगों को पूरा करने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों को पदोन्नति एवं नई भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने, कार्मिकों को अन्य राज्यों में भवन निर्माण में ऋण की सुविधा लागू करने, ग्रामीण बैंकों में प्रायोजक बैंक से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को वापस करने, ग्रामीण बैंकों में अनफेयर लेबर प्रैक्टिस बंद करने और प्रायोजक बैंक समान सुविधाएं एवं भत्ते कर्मिकों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को देने की मांग की।
इस दौरान विवेक प्रकाश, नवनीत कुमार, अनुराग सिंह, प्रवीण कुमार जायसवाल, रोहित जायसवाल, नवीन मद्धेशिया, आलोक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, गौरव पांडेय, दिवांशु अग्रवाल, आकश सिंघल, हरिओम सोनी आदि मौजूद रहे।
0000000
सात करोड़ रुपये का जिले में होता है व्यवसाय
कुशीनगर जिले में बड़ौदा यूपी बैंक की 56 शाखाएं संचालित होती है। सभी शाखाओं की वार्षिक आय करीब 2100 करोड़ रुपये है। इस तरह बैंक की तरफ से जिले में प्रतिदिन सात करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है। सोमवार को बैंकिंग कार्य ठप होने से करीब सात करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित होता है। यदि बैंक कर्मियों का हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहा तो बैंक कर्मचारियों के दो दिनों के आंदोलन से बैंक का 14 करोड रुपये का व्यवसाय प्रभावित हो जाएगा।
000000000
खाली हाथ लौटे बैंक गए खाताधारक
गर्मी से बढ़ने से सिंचाई के अभाव में गन्ना और धान की नर्सरी सूख रही है। इन फसलों की सिंचाई के लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी। किसी तरह इस धूप में हिम्मत जुटा कर रुपये निकलने के लिए बैंक पहुंचे, तो बैंक में ताला लटका मिला। गेट के पास लसे पोस्टर से पता चला कि बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। किसी भी तरह का लेन देने नहीं होगा। अब खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
- सिंगहा निवासी, हरेंद्र प्रसाद, खाताधारक
00000000
गन्ने और धान की नर्सरी में खाद डालने के लिए रुपये निकालने बैक आये थे। यहां आने पर जानकारी मिली कि बैंक कर्मचारियों के हड़ताल से बैंक बंद है। अब बिना रुपये लिए ही इस कड़ी धूप में घर वापस जा रहे हैं।
Tula Daily Horoscope, Rashifal Today for 18 June 2023: तुला राशि वालों को नौकरी में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात बताएंगे, और उपहार भी देंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. जीवनसाथी को मिली तरक्की से आप काफी खुश नजर आएंगे. जानते हैं आज का तुला राशिफल.
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. आज आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी. मित्रों की सहायता से आपको वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. किसी रिश्तेदार की सहायता से रुके हुए धन को प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी. नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे. आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे.
अगर आपने किसी से धन उधार लिया हुआ था तो वह भी आप समय पर लौटाएंगे. आप की प्रतिदिन की आय में बढ़ोतरी होगी लेकिन आप अपने किसी परिचित की सहायता से किसी नए कार्य को भी करेंगे. जो लोग साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मकान, प्लॉट को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. मन की शांति के लिए कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे.
आज आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी. आज के दिन शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे. गुण-ज्ञान की प्राप्ति होगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य एवं प्रेम में सुधार होगा. नौकरी में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात बताएंगे, और उपहार भी देंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. जीवनसाथी को मिली तरक्की से आप काफी खुश नजर आएंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। आदिवासी महिलाओं के लिए चलाई गई आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना से कई महिला की जिंदगी बदली है। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हितग्राहियों लाभ मिल रहा है।
गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम रसेला की लामेश्वरी कोमर्रा को शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिलने से आज उनका परिवार ख़ुशी से जीवन-यापन कर रहा है। लामेश्वरी पूर्व में एक छोटे से दुकान में कम्प्यूटर और फ़ोटोकॉपी का कार्य कर रही थी। ज़िला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित गरियाबंद में संचालित आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत लामेश्वरी कोमर्रा को 2 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया गया। जिससे वह अपने छोटे से दुकान को विस्तार किया। जिससे उनके व्यवसाय में तेज़ी आई और व्यवसाय अच्छा चलने लगा।
व्यवसाय अच्छा चलने से उनके आमदनी में वृद्धि हुई है। आज उन्हें 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक आय हो रही है। लामेश्वरी बताती है कि इस योजना से हमें बहुत फ़ायदा मिला है। हमारे छोटे से दुकान को इस योजना से विस्तार मिला है। जिससे हमारे आय में वृद्धि हुई है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
We use cookies for analytics, advertising and to improve our site. You agree to our use of cookies by continuing to use our site. To know more, see our Cookie Policy and Cookie Settings.Ok
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग से दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 'उद्यमिता और पारिवारिक व्यवसाय विकास में कैरियर' पर एक सेमिनार आयोजित किया। जिसमें विशेषज्ञ वक्ता के रूप में भारत के उद्यमिता विकास संस्थान के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत सक्सेना और उत्कर्ष एग्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी और ट्रीज़वाले टेक्नोलॉजीज एलएलपी के पार्टनर समीर अल्लावादी ने युवाओं को उद्यमी बनने और पारिवारिक व्यवसाय बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया। इस संगोष्ठी के आयोजन में चेंबर की उद्यमिता विकास समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. प्रशांत सक्सेना ने कहा, एक उद्यमी के पास कोई भी व्यवसाय करने का एक कारण होता है। उद्यमी न केवल अपने लिए या धन या लाभ कमाने के लिए बल्कि समाज और देश के विकास के लिए और युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए व्यवसाय कर रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमिता करने वाले युवा एक तरह के मिशन के साथ चल रहे हैं और उन्हें कुछ ही वर्षों में एक निश्चित ऊंचाई तक पहुंचना है, इसलिए उन्हें व्यवसायी नहीं कहा जा सकता है।
शहर, राज्य और देश में दिखाई देने वाली, समाज में दिखने वाली, आसपास दिखाई देने वाली समस्याओं को हल करने के लिए कुछ नया करने का नाम ही उद्यमिता है। युवा विभिन्न दृश्यमान और महसूस की जाने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए विचार लेकर आते हैं और उन्हें महसूस करने के लिए वे दिन-रात एक कर देते हैं। आइडिया के बाद वे कुछ नया करते हैं और फिर पूरी प्रोसेस चेन को हकीकत में बदल देते हैं। उद्यमिता एक पेशा है, व्यवसाय नहीं।
एक बार जब कोई उद्यमी उद्यमशीलता के अनुभव के आधार पर प्रणाली सीख लेता है, तो वह किसी भी क्षेत्र में करियर बना सकता है। अधिकांश युवा पारिवारिक व्यवसाय में कूदने और इसे अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करते हैं। जबकि कुछ युवा पारिवारिक व्यवसाय के बजाय अन्य उद्योगों में कूद जाते हैं। उद्यमिता में एक पद्धति और प्रणाली होती है, जिसमें युवा अगर एक लाइन पर चलकर सफल हो सकते हैं।
समीर अल्लावादी ने कहा कि यदि कोई विचार आता है और उसे क्रियान्वित किया जाता है तो उसे नवाचार कहते हैं। नवोन्मेष नए प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं का निर्माण करता है। वर्तमान में उत्पादित वस्तुओं और प्रदान की जा रही सेवाओं में और सुधार किया गया है। उन्होंने वैल्यू इनोवेशन, प्रोडक्ट एंड प्रोडक्ट परफॉर्मेंस इनोवेशन, प्रोसेस इनोवेशन, मार्केटिंग/सेल्स- न्यू चैनल इनोवेशन, नेटवर्क इनोवेशन और कस्टमर एंगेजमेंट/रिटेंशन इनोवेशन की जानकारी दी।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित अध्यक्ष रमेश वघासिया ने स्वागत भाषण दिया। वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट विजय मेवावाला ने सेमिनार में मौजूद सभी का धन्यवाद किया। समूह अध्यक्ष कमलेश गजेरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समूह के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया साथ ही विशेषज्ञ वक्ताओं का परिचय कराया और प्रश्न-उत्तर सत्र का संचालन किया। चेंबर की उद्यमिता विकास समिति के अध्यक्ष संजय पंजाबी उपस्थित थे। विशेषज्ञ वक्ताओं ने उद्यमियों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए और फिर संगोष्ठी का समापन हुआ।
सदर प्रखंड के मतनाग गांव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव ने लातेहार जिले में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की। उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में 50 प्रतिशत ओबीसी की आबादी के बावजूद आरक्षण शून्य है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि यह मेरे संज्ञान में है।
सरकार से मिलकर जल्द ही बहाल कराया जाएगा। वहीं सुनीता देवी ने कहा कि गांव में हड़िया, दारु बेचते थे। जिससे जिल्लत उठानी पड़ती थी। जिला प्रशासन की मदद से समाहरणालय परिसर में दीदी बाड़ी कैंटीन खोलकर खाना बना रहे हैं। जिससे प्रति माह 8000 से ज्यादा इनकम हो रही है।
इस कार्य को सुन राज्यपाल ने महिला की कार्य की प्रशंसा की और कहा कि हड़िया, दारु बेचना छोड़ खुद का व्यवसाय शुरू करना अच्छा कार्य है। जयराम उरांव ने कहा कि बागवानी की खेती कर हम स्वावलंबी बने हैं। उनके कार्य की प्रशंसा की और कहा कि यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। माया देवी ने महिला समूह से जुड़ने के फायदे को बताया।
जमीन के कागजात में भुनेश्वर को मुनेश्वर तिवारी बना दिया
सदर प्रखंड के उदयपुरा में लातेहार अमवाटिकर निवासी संजय तिवारी ने लातेहार सीओ रुद्र प्रताप के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि अमवाटिकर में खाता नंबर 67, प्लॉट नंबर 10, 575, रकबा 2.44 डिसमिल जमीन है। पूर्व में तत्कालीन अंचलाधिकारी के ट्रांसफर के बाद रजिस्टर टू के कागजात को छेड़छाड़ कर भुनेश्वर तिवारी के बदले मुनेश्वर तिवारी बना दिया गया है। वर्तमान सीओ रुद्र प्रताप द्वारा अवैध तरीके से बिना जांच किए बगैर जमीन पर बाउंड्री कर मकान बनाया गया है।
राज्यपाल के आगमन को लेकर चंदवा में चाक-चौबंद थी सुरक्षा
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सड़क मार्ग से लातेहार होते पलामू दौरे के मद्देनजर चंदवा में जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन सतर्क दिखी। अमझरिया घाटी, कठपुलिया घाटी, इंदिरा गांधी चौक समेत विभिन्न स्थानों व चौक-चौराहों और रास्ते किनारे पुलिस बल गश्त करती दिखी।
राज्यपाल के आगमन को लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत दिखी। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ पुलिस पदाधिकारी और उनकी टीम मुस्तैद दिखे। चंदवा थाना क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही लातेहार उपायुक्त भोर सिंह, यादव, पुलिस कप्तान अंजनी अंजन की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा अमझरिया घाटी से राज्यपाल के काफिले की अगुवाई की गई।
आज के समय में पूरा विश्व सोशल मीडिया, इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुड़ा हुआ है। आज किसी भी ब्रांड के लिए विश्व में प्रसिद्ध होना कोई बड़ी बात नहीं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, डिजिटल चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं को लोगों तक कुछ ही समय में पहुंचा रही हैं। कपड़ा, खाना, राशन, लकड़ी का सामान जैसी जरूरत की हर चीज आज सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध है। साथ ही पीपीसी के जरिए भी कंपनियां लक्षित दर्शकों तक अपना व्यवसाय पहुंचा रहीं हैं। दरअसल आज केवल भारत में ही 60 करोड़ से अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। विभिन्न कंपनियां अपने उत्पादों को उन तक पहुंचाने के लिए सर्च इंजन, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन आदि का इस्तेमाल कर रहीं हैं। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं।
आज के डिजिटल युग में किसी भी व्यवसाय के लिए एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति महत्वपूर्ण है। एक वेबसाइट इस ऑनलाइन उपस्थिति की नींव के रूप में कार्य करती है, जो दुनिया भर के ग्राहकों के लिए सुलभ वर्चुअल स्टोरफ्रंट बन रही है। यह न केवल उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करती है बल्कि ग्राहकों के साथ जुड़ने, विश्वसनीयता बनाने और ब्रांड पहचान स्थापित करने के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करती है। वहीं ब्रांड्स के एप भी सहजता से लोगों को ब्रांड के साथ जुड़ने में मदद कर रहे हैं।
इसलिए जरूरी है डिजिटल मार्केटिंग
1. देशी पीढ़ी को लक्षित करना: युवा पीढ़ी एक डिजिटल दुनिया में पली-बढ़ी है, जो सूचना और मनोरंजन के लिए प्रौद्योगिकी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत अधिक निर्भर है। इस तकनीक-प्रेमी दर्शकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचने के लिए व्यवसायों को डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाने की आवश्यकता है।
विज्ञापन
2. लागत-प्रभावशीलता: पारंपरिक विपणन विधियों की तुलना में, डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायों के लिए विशेष रूप से स्टार्टअप और सीमित बजट वाले छोटे उद्यमों के लिए अधिक लागत-प्रभावी दृष्टिकोण प्रदान करती है।
3. वैश्विक पहुंच: डिजिटल मार्केटिंग के साथ, व्यवसाय भौगोलिक सीमाओं को पार कर सकते हैं और वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच का विस्तार कर सकते हैं। इंटरनेट दुनिया के विभिन्न हिस्सों से संभावित ग्राहकों के साथ जुड़ने, बाधाओं को तोड़ने और नए बाजारों में टैप करने के लिए व्यवसायों को सक्षम करने का एक अभूतपूर्व अवसर प्रदान करता है।
4. रियल-टाइम एंगेजमेंट: डिजिटल मार्केटिंग ग्राहकों के साथ रियल-टाइम एंगेजमेंट को सक्षम बनाता है, जिससे त्वरित संचार और प्रतिक्रिया को बढ़ावा मिलता है। व्यवसाय अपने दर्शकों के साथ बातचीत करने, प्रश्नों या चिंताओं को तुरंत संबोधित करने और विश्वास और पारदर्शिता के आधार पर मजबूत संबंध बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं।
5. मापने योग्य परिणाम: पारंपरिक मार्केटिंग के विपरीत, जहां सफलता और निवेश पर प्रतिफल (आरओआई) को मापना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है, डिजिटल मार्केटिंग सटीक ट्रैकिंग और प्रमुख मैट्रिक्स के माप की अनुमति देती है। यह डेटा-संचालित दृष्टिकोण व्यवसायों को उनके अभियानों की प्रभावशीलता का आकलन करने, सूचित निर्णय लेने और बेहतर परिणामों के लिए रणनीतियों का अनुकूलन करने में सक्षम बनाता है।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
We use cookies for analytics, advertising and to improve our site. You agree to our use of cookies by continuing to use our site. To know more, see our Cookie Policy and Cookie Settings.Ok
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उद्योग विभाग में आवेदन के उपरांत बैंक से ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से परिवार का भरण पोषण किया जा सकता है, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के अन्तर्गत आम लोगों के द्वारा पैंसठ प्रकार के व्यवसाय किया जा सकता है। उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित आपका आंचल संस्था में महिलाओं को संबोधित करते हुए मंगलवार को जिला उद्योग महा प्रबंधक पंकज कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि यह योजना लघु खाद्य व्यवसाय करने वाले उद्यमियों के हित में शुरु किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत छोटे और लघु खाद्य व्यवसाय और राजस्व को आगे बढ़ाने के लिए सब्सिडी और सहायता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आवेदक स्वयं या समूह के माध्यम से जिला उद्योग विभाग में आवेदन करेंगे। जांचोपरांत लाभुक द्वारा चयनित बैंक के माध्यम से उन्हें ऋण प्रदान किया जाएगा। मौके पर आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी व अध्यक्ष अवधेश जसवाल द्वारा महाप्रबंधक को फूल माला व चादर लेकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रीति कुमारी,अंजली कुमारी, उषा कुमारी, गौरी पासवान, मनोज कुमार राहुल, सौरभ कुमार, अमित कुमार, कृष्णचंद्र चौधरी समेत दर्जनों संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे।
यदि आप की उम्र 18 साल हो गई है अधिक शिक्षा ग्रहण करने में आपकी रुचि नहीं है तो आप 18 लाख तक का लोन व्यवसाय स्थापित करने के लिए खादी उद्योग विभाग से ले सकते हैंl खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड शिवपुरी द्वारा वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अन्तर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों से उद्योग तथा सेवा क्षेत्र के लिए बैंकों में माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए तक और सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने आवेदन पत्र मांगे हैंl
आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष के अधिक है, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, इकाई स्थल का जनसंख्या प्रमाण पत्र, 8वीं पास मार्कशीट, आधारकार्ड, फोटो, उद्योग संबंधी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, कार्यालय शिवपुरी में सम्पर्क किया जा सकता है।
आज हर इंसान को मुनाफा चाहिए. चाहे वो खेती से हो या कोई व्यापार करके. लेकिन क्या हो अगर आप अपने कृषि को ही व्यवसाय बना लें और उसी से मोटा मुनाफा कमाएं. आज हम आपको ऐसे ही कई व्यवसायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें कर के आप आराम से अच्छा खासा मुनाफा हर महीने बना सकते हैं. सबसे बड़ी बात की इस व्यवसाय के लिए आपको ज्यादा पैसे भी इनवेस्ट करने की जरूरत नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं बेस्ट कृषि व्यवसायों के बारे में.
पहले नंबर पर दूध का काम
अगर आप गांव में रहते हैं और आपके पास ज्यादा जमीन है तो आप दूध का काम शुरू कर सकते हैं. दूध के काम में बहुत पैसा और ये कृषि व्यवसायों में सबसे मुनाफे का बिजनेस है. इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती और मुनाफा भी जम कर होता है.
दूसरे नंबर पर है मछली पालन
मछली पालन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मछली पालन का व्यापार आप पारंपरिक तालाबों से भी कर सकते हैं और चाहें तो टैंक बनवा कर उसमें भी आधुनिक तरीकों से मछली पालन का काम कर सकते हैं. ये दोनों ही तरीके बेहतर हैं और इनके जरिए आप हर महीने इनसे मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
तीसरे नंबर पर है शहद का काम
शहद का काम जिसे आप मधुमक्खी पालन कहते हैं, बेहद साफ काम है. मधुमक्खी पालन करते समय आप सिर्फ शहद से ही पैसा नहीं कमाते हैं, बल्कि मोम, पराग, प्रापलिस, रॉयल जैली और विष के जरिए भी आप मोटा पैसा कमा सकते हैं. ये काम आप बहुत कम पैसा लगा कर भी शुरू कर सकते हैं.
चौथे नंबर पर फूलों की खेती
फूलों की डिमांड बाजार में हर दिन बढ़ रही है. पहले फूल सिर्फ पूजा पर इस्तेमाल होते थे, लेकिन अब हर फंक्शन में इस्तेमाल होते हैं. सबसे बड़ी बात की फूलों की कीमत किसान को अच्छी मिल जाती है, और फूलों की उपज भी किसी अन्य फसल से कहीं ज्यादा होती है. एक बार किसी फूल का पौधा लग गया तो वो तीन से चार बार फूल देकर ही जाता है.
कई आकांक्षी लोग अक्सर खुद को इस बात को लेकर उलझन में पाते हैं कि सीमित धन के साथ एक लाभदायक व्यवसाय को कैसे शुरू किया जाए। इस लेख में, हम आपको एक ऐसे व्यावसायिक अवसर के बारे में बताएंगे जो आपके बजट के अनुरूप है और कम समय में पर्याप्त लाभ का वादा करता है।
आज की तेजी से भागती दुनिया में, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि व्यक्ति अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने की इच्छा रखते हैं। लोगों के पास अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न प्रेरणाएँ होती हैं – कुछ अपनी निजी क्षेत्र की नौकरियों से थके हुए हैं, जबकि अन्य पारंपरिक रोजगार की अस्थिरता के बारे में चिंतित हैं।
ऐसी परिस्थितियों में, इन व्यक्तियों के लिए एकमात्र व्यवहार्य विकल्प बचा है कि वे अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित करें।
व्यवसाय की दुनिया में गोता लगाने से पहले, कई व्यक्ति खुद को एक चौराहे पर पाते हैं, इस पर विचार करते हुए कि सीमित पूंजी के साथ एक आकर्षक उद्यम कैसे शुरू किया जाए और किस तरह का व्यवसाय आगे बढ़ाया जाए।
इस लेख में, हम एक व्यवसायिक विचार पर प्रकाश डालेंगे जिसे आपके वित्तीय साधनों के भीतर लॉन्च किया जा सकता है और एक महीने के भीतर पर्याप्त मुनाफा कमाया जा सकता है।
भूसे का व्यवसाय
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, इस व्यवसाय में अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि वर्ष के इस समय में इसके उत्पादों की उच्च मांग होती है।
गर्मियों के दौरान लोग शीतल पेय और नींबू पानी जैसे ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते हैं। इनमें से अधिकांश पेय पदार्थों का सेवन स्ट्रॉ का उपयोग करके किया जाता है।
इस मौसम में पराली के कारोबार में उतरकर आप कुछ ही महीनों में करोड़पति बन सकते हैं। एक सुविचारित योजना के साथ, पूरे गर्मी के मौसम में लाखों रुपये कमाना संभव है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर भारत सरकार के प्रतिबंध के मद्देनजर, घरेलू बाजार में पेपर स्ट्रॉ की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। नतीजतन, भारत इन पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है।
इस फलते-फूलते मैन्युफैक्चरिंग उद्योग पर पूंजी लगाकर आप भी लाखों से लेकर करोड़ों रुपये प्रति माह की अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि रस उत्पादन, शीतल पेय और डेयरी उत्पादों में शामिल व्यवसायों को स्ट्रॉ की निरंतर आपूर्ति की आवश्यकता होती है, जिससे यह उद्यम और अधिक आकर्षक हो जाता है।
महिलाएं अब सिर्फ होम मेकर्स और घर की जिम्मेदारी संभालने वाली ‘मां’ ही नहीं है, बल्कि उद्यमी भी बन गई हैं। घर से काम करने को दे रही तरजीह।
पार्ट टाइम व्यवसाय से होम मेकर्स के सपनों को मिली उड़ान
महिलाएं अब सिर्फ होम मेकर्स और घर की जिम्मेदारी संभालने वाली ‘मां’ ही नहीं है, बल्कि उद्यमी भी बन गई हैं। कोरोना काल के दौरान शहर की ज्यादातर महिलाओं को अपने अंदर छिपे एंटरप्रिन्योर को पहचानने में मदद मिली। बीते कुछ वर्षों में जयपुर में महिलाओं ने अपने हुनर से छोटे स्केल पर व्यवसाय की शुरूआत की है। महिलाओं का कहना है कि बाजार की मांग के अनुसार हैंड मेड और हाइजिनिक चीजों का ट्रेंड उनके सपनों को नया आसमान दे सकता है। इसलिए नौकरी की बजाय, होम मेकर्स अपने क्राफ्ट को तराश रही हैं।
Business Horoscope June 2023: जून का महीना आरंभ हो गया है। ऐसे में मेष, वृष, मिथुन समेत सभी 12 राशियों के लिए ये महीना काफी अहम रहेगा। आइए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं व्यापार के लिहाज से आपका ये महीना कैसा रहेगा।
मेष मासिक राशिफल
व्यापारियों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। अप्रत्याशित रूप से न केवल बाजार में फंसा हुआ पैसा बाहर निकलेगा, बल्कि आपको अपने व्यापार को विस्तार देने का अवसर भी प्राप्त होगा। आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा और सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे।
वृषभ मासिक राशिफल
अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो कुछ बातों को लेकर पार्टनर से आपका विवाद हो सकता है। माह के दूसरे भाग में भूमि व भवन संबंधी किसी विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।
मिथुन मासिक राशिफल
महीने के दूसरे सप्ताह में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप छोटी-छोटी बातों को महत्व देने की बजाय अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। इस दौरान व्यापार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे।
कर्क मासिक राशिफल
गणेशजी कहते हैं कि जून महीने की शुरुआत कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा। इस दौरान जहां आपको अपने करियर और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के बेहतरीन मौके मिलेंगे वहीं आपकी सेहत इसमें ब्रेकर का काम करेगी।
सिंह मासिक राशिफल
सिंह राशि के जातकों को जून के महीने में करियर और व्यापार में आगे बढ़ने के कई अच्छे मौके मिलेंगे। महीने का मध्य आपके निजी जीवन और पेशेवर जीवन के लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है।
कन्या मासिक राशिफल
माह के दूसरे भाग में करियर और व्यवसाय के लिए यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी। नौकरी लोगों के लिए आय का अतिरिक्त स्रोत बनेगी।
तुला मासिक राशिफल
गणेशजी कहते हैं कि तुला राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है। जो लोग रोजगार की तलाश में थे या नौकरी बदलने की सोच रहे थे, उन्हें बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। माह के दूसरे सप्ताह में युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा।
वृश्चिक मासिक राशिफल
माह की शुरुआत में आपको अपने करियर और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे। ऐसे में आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने इष्ट मित्रों के साथ घूमना चाहिए। माह के मध्य में आपको व्यापार से जुड़े फैसले सोच समझकर लेने होंगे अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस दौरान पैसों का लेन-देन करते समय आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी।
धनु मासिक राशिफल
गणेशजी कहते हैं कि जून महीने की शुरुआत धनु राशि के जातकों के लिए शुभता और सौभाग्य लेकर आएगी। यदि आप लंबे समय से करियर और व्यापार के लिए प्रयास कर रहे थे तो इस अवधि में आपको मनचाही सफलता मिलेगी।
मकर मासिक राशिफल
किसी के बहकावे में आकर किसी भी योजना में अपना पैसा न लगाएं, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। साथ ही बेवजह की बातों में फंसने के बजाय आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की जरूरत होगी।
कुंभ मासिक राशिफल
महीने के दूसरे भाग में सुख, सफलता और सौभाग्य का सूर्य उदय होगा तो आपकी चीजें एक बार फिर से पटरी पर आती हुई नजर आएंगी और आपके अटके हुए काम फिर से शुरू हो जाएंगे। फिर से पूरा होने लगेगा। इस दौरान जहां आपको अपने करियर और व्यापार में आगे बढ़ने के सुनहरे मौके मिलेंगे वहीं दूसरी ओर घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य भी आपके लिए चिंता का कारण रहेगा।
मीन मासिक राशिफल
गणेशजी कहते हैं कि मीन राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस दौरान व्यापार से जुड़े लोगों को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में न तो किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करें और न ही किसी जोखिम भरी योजना में पैसा लगाएं। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा बेहद शुभ और सफल साबित होगी। इस अवधि में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी।
श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।
Annadata | बहुत से किसान खेती के साथ-साथ पशु पालन व्यवसाय को अपनाकर अच्छा लाभ कमा रहे हैं. Annadata | गर्मी के मौसम में जो पशु पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. उन्हें दुधारू पशु के आहार पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. रिपोर्ट देखिए