Rechercher dans ce blog

Sunday, January 30, 2022

बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) के तत्वावधान में बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 21 जनवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 महिला -पुरुष शामिल हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसद की उपस्थिति के आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशक उमाशंकर कुमार ने खुद प्रतिभागियों की क्लास ली और उन्हें बकरी पालन व्यवसाय के गुर सिखाए। निदेशक ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ स्वरोजगार के रूप में बकरी पालन को अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, सामाजिक सुरक्षा स्कीम, बैंकिग सुविधा, कम राशि से अधिक फायदे के तरीके, बैंक से ऋण लेने के तरीके सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी। बकरी पालन का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागी अश्विनी कुमार, रोशन कुमार, संटू कमार, मोहन कुमार, उर्मिला देवी, चंदा कुमारी, प्रदीप पासवान आदि ने बताया कि हम लोगों ने बकरी पालन के माध्यम से रोजगार करने की योजना बनाई है। प्रतिभागियों ने कहा कि बकरी पालन एक एटीएम के समान है जिससे तुरंत लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हम लोगों को प्रशिक्षण में बकरी पालन करने एवं उससे फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के प्रोग्राम समन्वयक प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा।

Edited By Jagran

लखीसराय में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे

डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!

Adblock test (Why?)


बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक - दैनिक जागरण
Read More

समूह में करें ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय - दैनिक जागरण

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा) : बैंक आफ इंडिया लचरागढ़ द्वारा पंचयात भवन में कैंप का आयोजन किया गया। महिला मंडल के सभी ग्रुप के साथ दूसरे और तीसरे लिकेज के लिए कैंप लगाया गया। इसमें तकरीबन 250 महिलाएं उपस्थित थीं। कैंप में मुख्य रूप से बैंक आफ इंडिया के एलडीएम संजीव कुमार चौधरी, लचरागढ़ शाखा के अधिकारी विकाश कुमार, गौरव कुमार, वरुण द्विवेदी, सुनीता एवं बैंक सखी उपस्थित थे। मौके पर एलडीएम संजीव कुमार चौधरी ने सखी मंडल के सभी महिलाओं से कहा कि समूह में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय करें। सभी सदस्यों की आमदनी बढ़नी चाहिए। साथ ही इसमें बैंक ऋण की कोई समस्या नहीं होने दिया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


समूह में करें ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

Saturday, January 29, 2022

बैठक: शहरी क्षेत्र में नीरा उत्पादन से जुड़े परिवारों के सर्वे को लेकर बैठक - दैनिक भास्कर

सिलाव20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहरी क्षेत्र में नीरा उत्पादन को लेकर स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं डे नुलम योजना अंतर्गत गठित समूह के सदस्यों के साथ नगर पंचायत के सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई। कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा मिली दिशा निर्देश पर नीरा से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण शहरी क्षेत्र में किया जाना है। शुक्रवार को जीविका समूह की महिला, विकास मित्र के साथ बैठक की गयी। बैठक में जानकारी दी गई है कि शहरी क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से नीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों का सर्वे किया जाना है। सर्वेक्षण में नीरा व्यवसाय से जुड़े लोगों के सतत जीविकोपार्जन के लिये विभिन्न पहलू को भो जानकारी प्राप्त करना होगा। नगर के प्रत्येक वार्ड में सर्वे का कार्य शुरू कर 15 फरवरी तक सर्वेक्षण पूरा कर लेना है। सर्वे में एसएजी की महिला, आंगनबाड़ी सेविका एवं विकास मित्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक सभी वार्डों में सर्वेक्षण टीम का गठन कर दिया जायेगा। टीम गठित कर सभी को 7 फरवरी तक प्रशिक्षित किया जाएगा। यह सर्वेक्षण कार्य मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। बताया कि सरकार द्वारा शराब और ताड़ी का सेवन करने पर पाबंदी है। सर्वेक्षण के दौरान कर्मियों को यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में यदि देसी शराब या ताड़ी की बिक्री की जाती है तो उसकी सूचना नोडल पदाधिकारी को देंगे। बैठक में विकास मित्र मनोज चौधरी, संगीता कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, उषा कुमारी, मिथिलेश कुमार, डोमन मांझी, संदीप कुमार, पंकज कुमार, उर्मिला देवी, सुरभि कुमारी, नीतू कुमारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बैठक: शहरी क्षेत्र में नीरा उत्पादन से जुड़े परिवारों के सर्वे को लेकर बैठक - दैनिक भास्कर
Read More

बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक - दैनिक जागरण

जिले में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) के तत्वावधान में बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लखीसराय प्रखंड मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) के तत्वावधान में बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 21 जनवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 35 महिला -पुरुष शामिल हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसद की उपस्थिति के आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निर्देशक उमाशंकर कुमार ने खुद प्रतिभागियों की क्लास ली और उन्हें बकरी पालन व्यवसाय के गुर सिखाए। निदेशक ने प्रतिभागियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ स्वरोजगार के रूप में बकरी पालन को अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, सामाजिक सुरक्षा स्कीम, बैंकिग सुविधा, कम राशि से अधिक फायदे के तरीके, बैंक से ऋण लेने के तरीके सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी। बकरी पालन का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागी अश्विनी कुमार, रोशन कुमार, संटू कमार, मोहन कुमार, उर्मिला देवी, चंदा कुमारी, प्रदीप पासवान आदि ने बताया कि हम लोगों ने बकरी पालन के माध्यम से रोजगार करने की योजना बनाई है। प्रतिभागियों ने कहा कि बकरी पालन एक एटीएम के समान है जिससे तुरंत लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हम लोगों को प्रशिक्षण में बकरी पालन करने एवं उससे फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के प्रोग्राम समन्वयक प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बकरी पालन व्यवसाय स्वरोजगार का अच्छा माध्यम : निदेशक - दैनिक जागरण
Read More

Friday, January 28, 2022

अच्छी पहल: व्यवसाय के लिए कटघारा और सिलाई मशीन का वितरण - दैनिक भास्कर

मधुबनी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि। - Dainik Bhaskar

फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।

  • पारिवारिक व्यवसाय सहायता कार्यक्रम के तहत की गई मदद, आश्रितों की जिंदगी में देखने का मिलेगा बदलाव

प्रथम संस्था की ओर से शुक्रवार काे पारिवारिक व्यवसाय सहायता कार्यक्रम के तहत वैश्विक महामारी करोना की दूसरी लहर के दाैरान जिले के 6 प्रखंड रहिका, राजनगर, खजौली, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, अंधराठाढ़ी के कोरोना के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, ऐसे 10 परिवारों को व्यवासय हेतु गुमटी, सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया। रहिका प्रखंड अंतर्गत अकशपुरा, इजरा निवासी स्वर्गिय मुन्ना कुमार झा, की मृत्यु हो गयी थी। वह अपने पीछे अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी व दो बच्चों की शिक्षा, स्वस्थ्य की देखभाल तो दूर माता प्रियंका झा के समक्ष स्वयं व दोनों बच्चों के गुजर बसर बड़ी चुनौती बन खड़ी हो गयी।

इस दौरान बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य मन्टू कुमार को प्रियंका कुमारी के पति का कोविड के कारण हुई मृत्यु का पता चला इसके पश्चात बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य मन्टू कुमार की पहल पर प्रथम संस्था ने कोविड से एक मात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु और पिड़ित परिवार के बच्चों के गुजर बसर करने वाले व करोना महामारी में अपना सब कुछ गंवा चुके ऐसे 10 परिवारों को गुमटी सहित किराना समान, सिलाई मशीन, इंटरलॉक मशीन, एक साल तक बच्चों के लिए परिवार को न्युटिशियन किट आदि वितरण किया गया।

वाट्सन स्कुल के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के सदस्य मन्टू कुमार के हाथों फिता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद सभी लोगों को गुमती और सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं मन्टू कुमार ने बताया कि किसी भी जान की कीमत नहीं है। बावजूद मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता मिलने से दुख से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद होती रहती है प्रथम संस्था का यह समाजिक सरोकार में काफी सराहनीय है। इस प्रकार का कार्य समाज में सही कार्यों का संदेश देती है। वहीं, दूसरी ओर प्रथम संस्था के निदेशक किशोर भामरे ने बताया कि कोविड-19 के समय कई बच्चों के माता-पिता के सिर पर से हाथ उठ गया। साथ ही जानमाल को भारी क्षति पहुंचाई है।

क्षति की भरपाई संभव नहीं है मगर यह छोटी सी सहयोग मृतक के परिजन को देकर यह समाजिक सरोकार का एक प्रयास हैं। कार्यक्रम में डालसा के सचिव प्रितम कुमार, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर गोपाल कुमार सिंह, जिला समन्वयक अशोक मोहिते, जयनगर व लौकहा प्रभारी मो. नौशाद, निकेश कुमार, समग्र संस्था के जिला समन्वयक वरूण कुमार सहित कई प्रबुद्ध लोग व बुद्धिजीवि मौजूद थे। उन सभी लोगों के लिए जो कोविड -19 से मरने वाले अन्य सभी लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और आम आवाम से भी सावधानी बरतने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अच्छी पहल: व्यवसाय के लिए कटघारा और सिलाई मशीन का वितरण - दैनिक भास्कर
Read More

Astrology Tips: अगर आप शुरू करने वाले हैं नया व्यवसाय, तो करें ये उपाय, खुल सकते हैं नए रास्ते - अमर उजाला - Amar Ujala

ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 28 Jan 2022 05:01 PM IST

सार

Astrology Tips: व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। व्यापारियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि उनके व्यापार में आशातीत उन्नति हो। व्यवसाय शुरू करने तथा धन लाभ प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। मेहनत के साथ बहुत से ऐसे ज्योतिष उपाय हैं जिसके अपनाने से व्यवसाय या व्यापार में लाभ होता है।
Astrology Tips: ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय  जिनसे मिल सकता है व्यवसाय में लाभ 

Astrology Tips: ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय  जिनसे मिल सकता है व्यवसाय में लाभ  - फोटो : istock

विज्ञापन

ख़बर सुनें

विस्तार

Astrology Tips: आजकल हर युवा अपना व्यापार करने की सोचता है। छोटी सी दुकान हो या फिर बड़ा शो रूम, व्यापार में तरक्की पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। दुकान में नींबू मिर्ची लटकाने से लेकर लोबान सुलगाने तक सभी तरह के टोटके आजमाते हैं। दरअसल व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के सामने व्यापार नहीं चलने की समस्या आए दिन आती रहती है। व्यापारियों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि उनका व्यवसाय सफलता के नए आयाम को छूए। आइए ज्योतिष से जुड़े कुछ ऐसे उपाय के बारे में जानते हैं जिनसे आपको व्यवसाय में लाभ मिल सकता है। 
विज्ञापन

इन उपायों को करने से होता है व्यापार में लाभ

  • प्रत्येक मंगलवार को पीपल के 11 पत्ते लें और लाल चंदन से प्रत्येक पत्ते पर राम-राम लिखें। इसके बाद इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें। इस उपाय को करने से व्यवसाय में कभी असफल नहीं होंगे। यह उपाय करते समय इसके बारे में किसी को न बताएं।  
  • सोमवार को 11 बिल्वपत्र लें तथा उनपर केसर से 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर भगवान शिव को निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं। इस मंत्र के जाप से सभी व्यवसायिक समस्या दूर हो जाएंगी। यह उपाय जातक को 16 सोमवार तक करना है।
  • व्यवसाय के लिए माल खरीदने जाने से पूर्व 21 रुपए किसी गुप्त स्थान पर रखकर जाएं। वापस आने के पश्चात उन रखे हुए 21 रुपए किसी दान कर दें या उन्हें भोजन कर दें। इस उपाय को करने से आपको व्यापार में लाभ मिलेगा। 
  • कपूर और कुमकुम मिलाकर जलाएं और उसकी भस्म को कागज में बांधकर एक पुड़िया बना लें। उस पुड़िया को अपने गल्ले में रखें, मान्यता है कि यदि आपके व्यापार पर से अगर नजर दोष है तो नष्ट हो जाता है।
  • यदि आपकी कोई दुकान है तो अपने दुकान में आने वाले ग्राहक को कभी भी खाली हाथ न जाने दें। चाहे उस समय आप सफाई, पूजा आदि ही क्यों न कर रहे हों। भले ही पहला ग्राहक कम लाभ दे लेकिन प्रयास रहे कि उसे खाली हाथ न जाने दें।
  • यदि आपके क्लाइंट्स टूट रहे हैं तो ऐसे में गेंदे के फूल को पीसकर अपने माथे पर उसका टीका लगाएं और उसके बाद उस व्यक्ति से बात करें। यह उपाय करने से आपके क्लाइंट टूटेंगे नहीं। 
  • थोड़ा से कच्चे सूत को शुद्ध केसर में रंग लें और उस रंगे हुए कच्चे सूत को अपने दफ्तर या जहां आपका प्रतिष्ठान हो वहां बांध दें। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे।
  • गुरुवार के दिन श्यामा तुलसी के चारों ओर उगी खरपतवार को किसी पीले वस्त्र में बांधकर व्यापार स्थल या प्रतिष्ठान पर रख दें। ध्यान रहे कि यह उपाय केवल गुरुवार के दिन ही करनी है। ऐसा करने से आपके व्यवसाय में उन्नति होगी।

Adblock test (Why?)


Astrology Tips: अगर आप शुरू करने वाले हैं नया व्यवसाय, तो करें ये उपाय, खुल सकते हैं नए रास्ते - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Kekri: ग्रेनाइट व्यवसाय बना रहा है अपनी पहचान, बढ़े रोजगार के अवसर - Zee News Hindi

Kekri : अजमेर जिले के अंतिम छोर और अजमेर- टोंक -सवाईमाधोपुर मार्ग पर बसा ऐतिहासिक बघेरा कस्बा धर्म, आध्यत्म, ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से महत्व रखता आया है और आज भी यह इसी रूप में अपना महत्व और पहचान रखता है. वर्तमान दौर में यह कस्बा एक बार फिर से अपनी पहचान नए रूप में स्थापित कर रहा है, कारण है यहां का ग्रेनाइट व्यवसाय और क्षेत्र में रोजगार के अवसर संभावना.

बघेरा में ग्रेनाइट व्यवसाय
बघेरा कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में ग्रेनाइट भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है. क्षेत्र में इस व्यवसाय की संभावना को बल प्रदान लड़ती है. कहीं पर कम गहराई पर तो कभी कहीं अधिक गहराई पर यह पाया जा रहा है. पिछले काफी दिनों से यहां पर ग्रेनाइट खनन का व्यवसाय बड़े जोरों पर चल रहा है. यहां के ग्रेनाइट की क्वालिटी, इसका रंग रूप इसकी मजबूती सहज ही हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की माने तो वर्तमान समय में बघेरा और आस-पास के क्षेत्र में करीब 15 से 20 खदानों में खनन का कार्य हो रहा है और इसके अतिरिक्त इससे कहीं अधिक करीब 70-80 की संख्या में खदानों के लीज होने की प्रक्रिया जारी है.

लोगों का इस व्यवसाय की ओर रुझान
बघेरा कस्बे और आस पास में कई ग्रेनाइट स्टोन की खदानें हैं. क्षेत्र में इसकी उपलब्धता को देखते हुये लोगों में मानो मशीनों से जमीन के नीचे तक जांच करवाने की बाढ़ सी आ गई. कई खातेदार ने मशीनों से अपनी जमीन की जांच करवाई तो नीचे ग्रेनाइट की पूरी स्लैब और खदान होने का पता लगा. साथ ही पिछले दिनों सरकारी भूमि लीज/नीलाम की निविदा मांगी गई थी. ग्रेनाइट की उपलब्धता और व्यावसायिक लोगों की रुचि को देखते हुए इसमें और अधिक इजाफा होने की अपेक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने दी क्षेत्र के लोगों को सौगात

बघेरवाल पत्थर आज बना ग्रेनाइट
ग्रेनाइट की उपलब्धता आज से ही नही सेकड़ो वर्षों से हैं. बघेरा कस्बे में बहुतयात मात्रा में पाए जाने वाला यह ग्रेनाइट्स बघेरा और आस-पास के क्षेत्रों में प्राचीन समय से ही बघेरवाल पत्थर के नाम से जाना जाता रहा है जो स्थानीय स्तर पर भी आज भी इसी नाम से जाना जाता है. प्राचीन मंदिर, किले, ऐतिहासिक इमारतों पर बड़े-बड़े ब्लॉक्स जिसे लागड़िया कहा जाता था आज भी इस बात का गवाह है. इस पत्थर इसकी बनावट, रंगरूप और क्वालिटी उपलब्धता के आधार पर इसे पेंथर के नाम से जाना जाने लगा है.

बघेरा की तरफ ग्रेनाइट व्यावसायिकों का बढ़ता रुझान
बघेरा कस्बे और आसपास के क्षेत्र में ग्रेनाइट की उपलब्धता, क्वालिटी और राज्य राजमार्ग 116 पर जहा से अजमेर, टोंक, जयपुर, ब्यावर, सवाईमाधोपुर, मार्ग पर होने के कारण ग्रेनाइट व्यवसायियों का रुझान दिनों दिन काफी देखने को मिल रहा है. आने वाले समय मे इसके और अधिक विकसित होने की संभावना नजर आती है.

Reporter: Manveer Singh

Adblock test (Why?)


Kekri: ग्रेनाइट व्यवसाय बना रहा है अपनी पहचान, बढ़े रोजगार के अवसर - Zee News Hindi
Read More

Wednesday, January 26, 2022

रिलायंस की मीडिया व्यवसाय के विस्तार हेतु ₹12,000 करोड़ जुटाने की योजना- रिपोर्ट - Swarajya

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ प्रसारण और डिजिटल मीडिया दोनों में संचालन को बढ़ाकर अपने मीडिया व्यवसाय का विस्तार करने हेतु वित्तीय निवेशकों से लगभग 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत वित्तीय समर्थन के साथ समूह नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेज़ॉन जैसे मंचों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी कर रहा है।

पूर्व स्टार व डिज्नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर के साथ 21वीं सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ जेम्स मर्डोक को रणनीतिक साझेदार के रूप में सम्मिलित किया गया, ताकि वे रिलायंस के मीडिया व्यवसाय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

अभी स्टार-डिज्नी भारत में 18.6 प्रतिशत दर्शकों की हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी है। हालाँकि, ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीएनआई) का निकट विलय प्रभावी रूप से एक ऐसी स्थिति बनाएगा, जहाँ एकीकृत इकाई के पास भारतीय बाजार में दर्शकों की हिस्सेदारी 26.7 प्रतिशत होगी।

रिलायंस इन बड़े लोगों के विरुद्ध प्रतिस्पर्धा करेगा और इस प्रक्रिया में यह अपने मीडिया व्यवसाय का सबसे बड़ा शेयरधारक होगा, जबकि वायकॉम 18 संयुक्त उद्यम में इसके साझेदार वायकॉम की हिस्सेदारी कथित तौर पर धीरे-धीरे कम हो रही है।

इसके अतिरिक्त, वायकॉम 18 की स्ट्रीमिंग शाखा वूट फ्रीमियम मॉडल का अनुसरण करती है, जो वूट सलेक्ट पर निःशुल्क कॉन्टेंट के साथ सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (एवीओडी) मंच पर कॉन्टेंट प्रदान करता है।

स्ट्रीमिंग मार्केट में वूट सलेक्ट की कड़ी प्रतिस्पर्धा डिज्नी+हॉटस्टार, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे शीर्ष मंच हैं, जिनके पास क्रमशः लगभग 4.6 करोड़, 2.18 करोड़ और 55 लाख सशुल्क उपयोगकर्ता हैं। हालाँकि, वूट सलेक्ट अब भारत में अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं और अधिक ग्राहकों को जोड़ने के लिए अपनी क्षेत्रीय सामग्री के साथ खेल पोर्टफोलियो दोनों का निर्माण कर रहा है।

Adblock test (Why?)


रिलायंस की मीडिया व्यवसाय के विस्तार हेतु ₹12,000 करोड़ जुटाने की योजना- रिपोर्ट - Swarajya
Read More

Tuesday, January 25, 2022

अंक ज्योतिष, 26 जनवरी 2022: सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं 07 और 09 अंक के जातक, पढ़ें अंकफल - Times Now Navbharat

Numerology horoscope Ank jyotish rashifal 26 january 2022 predictions for all number

26 जनवरी 2022 का अंकफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 05 अंक वालों की जॉब में प्रमोशन के संकेत हैं।
  • 07 अंक वाले नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
  • पढ़ें बुधवार का अंकफल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन।

आज का अंकफल, 26 जनवरी 2022: आज 26 जनवरी 2022 है। 26 का संयुक्त अंक 02 धर्म व 06 गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का सन्युक्त अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 06 शुक्र का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। 08 का स्वामीग्रह शनि है। आज 26-01-2022 का भाग्यांक 06 रहेगा। अंक 06 का स्वामी ग्रह शुक्र है। शुक्र, शनि व बुध  मित्र ग्रह हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 08 के मित्र अंक 04, 05 तथा 06 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें 26 जनवरी 2022 यानि आज का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक-09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 04 व 08 की हेल्प से प्रगति होगी। शुक्र आज का भाग्य स्वामी भी है। भाग्यस्वामी शुक्र व अंकस्वामी सूर्य आपको जॉब में प्रमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है। मूंग का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- चन्द्रमा व शनि का प्रभाव रहेगा।जॉब व व्यवसाय में अचानक उन्नति हो सकती है। नामांक 06 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व शुक्रभाग्य स्वामी है। गुरु जॉब में प्रमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी शनि व अंक स्वामी गुरु के सपोर्ट से प्रत्येक कार्यों में  उन्नति है।
स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक-05
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 06 मीडिया व बैंकिंग फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक04 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय -दिनांक स्वामी शनि व इस अंक का स्वामी गुरु मित्र हैं। जॉब में अंक 04 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। उड़द का दान करें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में शुक्र व शनि का प्रभाव है। संघर्ष का दिन है। जॉब में नामांक 06 के उच्चाधिकारियों
का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- श्वांश के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- केतु व भाग्यस्वामी शुक्र मित्र हैं। बिजनेस में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में प्रगति है।
स्वास्थ्य- नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन शनि व शुक्र का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रमोशन की तरफ प्रयास का समय है। भाग्य स्वामी शुक्र बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय-  व्यवसाय में शनि, शुक्र व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 09 व 06 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ में शुक्र यूरीन विकार दे सकता है।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 26 जनवरी 2022: सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं 07 और 09 अंक के जातक, पढ़ें अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, January 23, 2022

टैरो राशिफल 24 जनवरी 2022: मेष राशि वालों के व्यवसाय में बने रहेंगे उतार-चढ़ाव, जानें आपके लिए कितना शुभ रहेगा आज का दिन - Aaj Tak

मेष- Eight Of pentacles

व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. परंतु वर्तमान परिस्थितियों की वजह से ये समय शांतिपूर्ण तरीके से बीताने का है. साझेदारी संबंधी बिजनेस में भी अभी स्थिति सामान्य ही रहेगी. ऑफिस से संबंधित काम को लेकर आज भी अधिकारियों के साथ कुछ मीटिंग रहेंगी.

भगवान शिव पर चंदन अर्पित करें

वृषभ- Ten of swords

यात्रा से संबंधित योजना बनाई जा सकती है. परिवार के लोगों के साथ की गई यात्रा आपको मानसिक समाधान देगी. काम से संबंधित बातों में भी प्रगति नजर आएगी.

रुद्राक्ष धारण करे, गंगाजल से स्नान करें

मिथुन- The Sun

जीवनसाथी के साथ भावनात्मक संबंध और मजबूत होंगे. प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां आएंगी. पिछले कुछ समय से चल रही घरेलू परेशानियों का आज कोई समाधान मिलेगा. आपके सौम्य तथा संतुलित विचारों की वजह से घर परिवार माहौल उचित बना रहेगा.

ॐ मंत्र का उच्चारण करें

कर्क- Six of cups

जो प्रोजेक्ट आपको प्राप्त हुआ है, उसे पूरा करने के लिए आपको लोगों की मदद की आवश्यकता हो सकती है. अपने काम की जिम्मेदारी निभाते समय काम से जुड़े लोगों के साथ के रिलेशन को भी सुधारने की कोशिश करनी होगी.

भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें

सिंह- five of cups

आर्थिक लाभ आज आपको प्राप्त हो सकता है. दिल और दिमाग दोनों में भी संतुलन बनाए रखना आपके लिए आवश्यक होगा, क्योंकि कुछ निर्णय आपको लोगों की भावनाओं को समझ कर भी लेने की आवश्यकता होगी.

शिव माँ पार्वती का पीले पुष्प से गठबंधन करें

कन्या- The emperor

लक्ष्य प्राप्ति में किसी निकट संबंधी का भी सहयोग मिलेगा. आपका कर्म प्रधान होना स्वतः ही आपके भाग्य का भी निर्माण करेगा. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ेगी.

शिव परिवार की पूजा करें

तुला- The fool

अनुशासन रखने में आपका विशेष प्रयास रहेगा. घर के बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का साथ व सहयोग लेने से आपको उनके अनुभव द्वारा बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा.

भगवान शिव पर सफ़ेद पुष्प चढ़ाएं

वृश्चिक- eight of cups

आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आप अपने प्रयासों में कुछ परिवर्तन लाएंगे और इसमें आपको कामयाबी भी मिलेगी. करियर से संबंधित बड़ी संधि आपको प्राप्त होगी.

सफ़ेद वस्त्र धारण करें

धनु- The Hermit

व्यवसाय में अचानक ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो बहुत ही फायदेमंद रहेगी. आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा. पार्टनरशिप संबंधी योजना बन रही है तो कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श कर ले.

सफ़ेद आहार ग्रहण करें

मकर- The Strength

किसी भी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से घर में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है. इसलिए मित्रता में कुछ दूरी बनाकर रखें. प्रेम संबंधों को परिवार के समक्ष उजागर करने के लिए समय उत्तम है.

रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें

कुंभ- The Star

व्यवसायिक दृष्टि से समय कुछ अनुकूल रहेगा. परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है. सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर कार्यभार बढ़ सकता है. और इसे समय पर पूरा करना आपके लिए एक चुनौती रहेगी.

सफ़ेद पुष्प पानी मे डालकर स्नान करें

मीन- The moon

सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं में समय व्यतीत करने तथा उचित योगदान देने से आपको खुशी और नई ऊर्जा महसूस होगी. विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत की उचित परिणाम हासिल होंगे. कुछ समय मनोरंजन तथा हास परिहास में भी व्यतीत होगा.

नम: शिवाय का जाप करें

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 24 जनवरी 2022: मेष राशि वालों के व्यवसाय में बने रहेंगे उतार-चढ़ाव, जानें आपके लिए कितना शुभ रहेगा आज का दिन - Aaj Tak
Read More

व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस-1 के प्लॉट धारकों ने की बेसमेंट बनाने व मंजिल बढ़वाने की मांग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

हिसार। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस 1 के प्लॉटधारकों ने बेसमेंट बनाने की अनुमति देने व मंजिल बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में फेस 1 की एसोसिएशन रविवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से मिली और उन्हें अपनी मांग के बारे में अवगत करवाया। डॉ. गुप्ता विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुन रहे थे। मंत्री ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर भी विचार कर इसे जल्द पूरा करवाया जाएगा।
विज्ञापन

व्यापार एंड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस 1 के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि दुकानों में बेसमेंट बनाने की स्वीकृति बारे पत्र नगर निगम को भेजा गया था। इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए बेसमेंट व मंजिल बढ़ाने की अनुमति दी जाए। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज फेस-3 में प्लॉट धारकों को 15 बेसमेंट अपील विभिन्न पत्रों के तहत दिए गए थे। उसी को आधार मानते हुए फेस-1 में बेसमेंट की स्वीकृति दी जाए। व्यापार एंड व्यवसाय कुंज फेस-1 में 2 पाकेट है। पाकेट-ए व पाकेट-बी में पांच व तीन मंजिला बनाने की अनुमति है। इस मौके पर प्रधान सरदार जयंत आहुजा, सचिव प्रवेश वधवा, कोषाध्यक्ष आलोक कुच्छल, सरपरस्त ब्रह्म नागपाल व अनिल पोपली मौजूद रहे।
लिपिक वर्ग के वेतनमान को एफपीएल 6 में करवाने की उठाई मांग
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) जिला हिसार की टीम ने ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को सभी विभागों में कार्यरत लिपिक वर्ग के वेतनमान को एफपीएल 2 से बढ़ाकर एफपीएल 6 में 35400 में करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने बताया कि पूर्व में विभिन्न कैटेगरी के कर्मचारियों जैसे एमपीएचडब्ल्यू, फार्मासिस्ट, जीएनएम, वैक्सीनेटर, जेबीटी अध्यापक, लेक्चरर, विभिन्न तकनीकी शाखाओं में कार्यरत जेई के पदों का वेतनमान क्लर्कों के समान या कम हुआ करता था। वहीं लिपिक वर्ग को केवल उपेक्षा ही मिली। डॉ. गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। इस मौके पर हिसार जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण, राज्य खजांची सुनील गुर्जर, मीडिया प्रभारी जसविंद्र, सलाहकार कृष्ण, कुलदीप व प्रदीप मौजूद रहे।
शहर में लोगों की प्राथमिकता के अनुसार करवाएंगे विकास कार्य : डॉ. गुप्ता
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि शहर में लोगों की प्राथमिकताओं को मद्देनजर रखते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं व आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के पृथ्वी सिंह बिश्नोई, अनिल पूनिया, कृष्ण बांधू, जगदीश गोदारा, डॉ सुरेंद्र ने नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर नरेश सिंगल, दीनदयाल, राजेश सिंगल, छबीलदास, प्रवीण केडिया, जयंत आहुजा, विनोद दलाल, प्रवेश मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


व्यापार एण्ड व्यवसाय कुंज परियोजना फेस-1 के प्लॉट धारकों ने की बेसमेंट बनाने व मंजिल बढ़वाने की मांग - अमर उजाला
Read More

Saturday, January 22, 2022

पाबंदियों से फूल-प्रसाद व्यवसाय पर मंदी का संकट - दैनिक जागरण

मधुबनी । कोरोना की तीसरी लहर के गाइडलाइन के चलते मंदिर बंद होने से चढ़ावा नहीं आ रहा है। मंदिरों की आमदनी घट गई है। वहीं मंदिरों पर होने वाले सामाजिक कार्य प्रभावित हो गया है। धार्मिक स्थलों को बंद रहने से फूल, प्रसाद व्यवसाय मंद पड़ गई है। कोरोना की तीसरी लहर में इन दिनों प्रसिद्ध कपिलेश्वरनाथ शिवालय, उग्रनाथ शिवालय, शहर के गंगासागर काली मंदिर सहित जिले के पांच दर्जन से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारी और फूल, प्रसाद के छह सौ से अधिक दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट बना है। इनकी आमदनी मंदिर आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं से होती है। मगर, श्रद्धालुओं का आना रूक गया है। 25 लाख के फूल-प्रसाद व्यवसाय प्रभावित कोरोना की तीसरी लहर में धार्मिक स्थलों को बंद रहने से जिले में करीब 25 लाख रुपये के फूल व प्रसाद व्यवसाय प्रभावित हुआ है। कपिलेश्वरनाथ मंदिर परिसर के फूल, प्रसाद के विक्रेता दिलीप कुमार ने बताया कि दो वर्षों से समय-समय कोरोना की मार से नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस वर्ष व्यवसाय पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी थी। मगर, नए साल शुरू होने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन से निराशा है। श्रद्धालुओं का मंदिर आना पर पाबंदी से कमाई नहीं हो रही है।फूल किसान महेश कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थल पर पाबंदी से फूल उत्पादन ठप है।वर्ष फूल की मांग नहीं होने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं फूलों की मांग ठप होने से जिले में फूल व्यवसाय चौपट हो गया है। जिले के चार दर्जन से अधिक फूल कारोबारियों को करीब पांच लाख नुकसान उठाना पड़ा है। पंडौल प्रखंड के जटेश शिवालय स्थित फूल विक्रेता शिवम कुमार का कहना है कि फूल, प्रसाद व्यवसाय चौपट होने से अब तो दुकान का भाड़ा निकलना भी मुश्किल हो गया है। परिवार के पालन-पोषण के लिए मजदूरी ही एक सहारा बचा है। नए साल में बेहतर आमदनी की उम्मीदों पर कोरोना की तीसरी लहर ने पानी फेर दिया है।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पाबंदियों से फूल-प्रसाद व्यवसाय पर मंदी का संकट - दैनिक जागरण
Read More

Friday, January 21, 2022

व्यवसाय के लिए घरेलू सिलिंडर का दुरुपयोग: मनोज ढाबे पर छापा, आठ सिलिंडर जब्त, डीएम की अनुमति के बाद होगा मुकदमा दर्ज - अमर उजाला

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Fri, 21 Jan 2022 06:24 PM IST

सार

अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति जब कार्रवाई की उस समय मनोज ढाबा पर घरेलू सिलिंडर पर खाना बन रहा था।

मनोज ढाबा पर की गई कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग ने भगवान टॉकीज चौराहा स्थित मनोज ढाबा पर छापा मारकर घरेलू सिलिंडर जब्त किए हैं। यहां घरेलू सिलिंडर से खाना बनाया जा रहा था। संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी है। 
विज्ञापन

अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति जय नारायण सिंह सचान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज ढाबा पर भोजन सामग्री बनाने के लिए घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग किया जा रहा है। इस सूचना पर आपूर्ति विभाग और पुलिस के साथ शुक्रवार करीब चार बजे छापा मारा गया। मौके पर ढाबा संचालक मनोज कुमार मिले। निरीक्षण करने पर तीन घरेलू सिलिंडर भट्ठी पर लगे थे, जिनसे खाना बन रहा था। अंदर स्टोर रूम का निरीक्षण किया तो पांच घरेलू सिलिंडर रखे हुए थे, ये सिलिंडर भी भरे हुए थे। ढाबा संचालक से पूछा कि घरेलू सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग करना गैरकानूनी है, इस पर संचालक कुछ जवाब नहीं दे पाया। टीम ने भट्ठी पर लगे तीनों सिलिंडर के साथ आठ घरेलू सिलिंडर जब्त किए हैं। यहां से दो प्रेशर रेगुलेटर, दो पाइप और एक व्यावसायिक चूल्हा भी जब्त किया है। 
मुकदमा दर्ज कराने के लिए डीएम से मांगी अनुमति
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विमल सिकरवार ने बताया कि व्यावसायिक रूप में घरेलू सिलिंडर का गैरकानूनी रूप से उपयोग करने पर ढाबा संचालक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। डीएम से अनुमति मांगी है। जब्त किए सिलिंडर और अन्य सामान को मारुत गैस एजेंसी के यहां रखवाया गया है। छापा मारने वाली टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी योगेंद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक अजय चौहान, पूर्ति लिपिक राजीव तिवारी, मुकुल शर्मा, अनुज कुमार रहे। 
सिफारिशी फोन आए, नहीं गली दाल
जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक के कई माननीय के फोन भी अधिकारियों के पास आए, जो एक मौका देकर छोड़ने के लिए कह रहे थे। लेकिन टीम ने किसी की सिफारिश नहीं मानी। टीम सिलिंडर जब्त कर मुकदमा दर्ज करा रही है।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय के लिए घरेलू सिलिंडर का दुरुपयोग: मनोज ढाबे पर छापा, आठ सिलिंडर जब्त, डीएम की अनुमति के बाद होगा मुकदमा दर्ज - अमर उजाला
Read More

Thursday, January 20, 2022

आज 21 जनवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल : व्यवसाय का होगा विस्तार, संबंध सुधरेंगे, आय के स्त्रोत बढ़ेंगे - Aaj Tak

वृश्चिक : प्रबंधन एवं प्रशासन के मामलों में सहज रहेंगे. शीघ्रता दिखाएंगे. योजनाएं आकार लेंगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. व्यवसाय विस्तार को बल मिलेगा. प्रस्ताव समर्थन पाएंगे. आय अच्छी रहेगी. व्यवस्था संवारने का प्रयास रहेगा. अवरोध दूर होंगे. तेजी बनी रहेगी. चर्चाओं में बेहतर करेंगे. कामकाज उम्मीदों के अनुरूप रहेगा.

धनलाभ : अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. शासकीय कार्य बनेंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. वाणिज्यिक लक्ष्य पूरे हो सकते हैं. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. पेशेवरता अपनाएंगे. प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिलेगा. पदोन्नति संभव है.

प्रेम मैत्री : संबंध सुधार पर रहेंगे. हर्ष आनंद बढ़ेगा. करीबियों की सुनेंगे. अपनों के हित का ध्यान रखेंगे. प्रिय संग समय बिताएंगे. मित्रों का सहयोग रहेगा.

स्वास्थ्य मनोबल : सरलता सहजता से कार्य करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन स्तर प्रभावशाली रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. उत्साहित बने रहेंगे.

शुभ अंक : 1 और 3

शुभ रंग : फ्लोरोसेंट

आज का उपाय : दुर्गा मां की पूजा करें. मंत्र जाप बढ़ाएं. मुद्रा दान करें. सहयोग का भाव रखें.

Adblock test (Why?)


आज 21 जनवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल : व्यवसाय का होगा विस्तार, संबंध सुधरेंगे, आय के स्त्रोत बढ़ेंगे - Aaj Tak
Read More

अब एक फरवरी से कार्यालय एवं व्यवसाय आदि जगहों पर कोरोना की दोनों डोज लगी होना करना पड़ेगा चस्पा - Univarta

जयपुर 20 जनवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार ने जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता के मद्देनजर नए दिशा निर्देश जारी किए है, जिसके तहत समस्त सरकारी एवं निजी कार्यालय, व्यवसाय एवं व्यापारिक संस्थानों में स्टाफ कार्मिकों के वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की सूचना आगामी एक फरवरी से चस्पा करना अनिवार्य होगा।
नई गाइडलाइन के अनुसार समस्त सरकारी एवं निजी कार्यालय व्यवसाय एवं व्यापारिक संस्थानों, मार्केट एसोसिएशन को निर्देशित किया गया है कि अपने, स्वयं, स्टाफ कार्मिकों के वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए जाने से संबंधित सूचना एक फरवरी से सदृश्य स्थान पर अनिवार्य रूप से चस्पा करें । इसका उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित संस्थानों के संचालकों एवं मार्केट एसोसिएशन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Adblock test (Why?)


अब एक फरवरी से कार्यालय एवं व्यवसाय आदि जगहों पर कोरोना की दोनों डोज लगी होना करना पड़ेगा चस्पा - Univarta
Read More

थार में ‘कडक़नाथ’ की ‘कुकडू कू ’ दे रही कमाई - Patrika News

- मुर्गीपालन में युवा दिखा रहे रुचि, सैकड़ों ने लिया प्रशिक्षण

बाड़मेर

Published: January 21, 2022 01:11:48 am

दिलीप दवे बाड़मेर. थार में युवा अब मुर्गीपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने को लेकर रुचि दिखा रहे हैं। कृषि के साथ कम खर्च में रोजगार शुरू होने पर कई युवाओं ने इसको अपनाया है।

थार में ‘कडक़नाथ’ की ‘कुकडू कू   ’ दे रही कमाई

थार में ‘कडक़नाथ’ की ‘कुकडू कू   ’ दे रही कमाई

हालांकि अभी तक वृहद स्तर पर तो आठ-दस युवाओं ने ही मुर्गीपालन केन्द्र खोले हैं लेकिन सैकड़ों घरों में मुर्गियां पाली जा रही है जिससे छोटी-मोटी कमाई युवा कर रहे हैं। एेसे में यहां कडक़नाथ, प्रतापजन, असील जैसी प्रजातियों की मुर्गियां पाल कर युवा अण्डे, चूजे व मुर्गे-मुर्गियां बेच कमाई कर रहे हैं। स्थिति यह है कि अण्डों की स्थानीय बाजार में बेहद मांग पर हाथोंहाथ बिकवाली भी हो रही है। कृषि प्रधान जिले बाड़मेर में अब कृषि से जुड़े व्यवसाय भी अपनाए जाने लगे हैं जिसमें से मुर्गीपालन भी एक है।

जिले में मुर्गीपालन को व्यवसायिक रूप देते हुए केवीके दांता की ओर से २०१७ में पहली बार युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर लगातार आयोजित हो रहे हैं जिसके चलते आज जिले में करीब पन्द्रह सौ-दो हजार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से सैकड़ों ने छोटे स्तर पर मुर्गीपालन शुरू किया है जिसके तहत उनके पास पच्चीस से पचास मुर्गियां हैं जिनके अण्डे बेच वे छोटी-मोटी कमाई कर रहे हैं।

दस बड़े फार्म, दे रहे अच्छी कमाई- जिन युवाओं को केवीके ने प्रशिक्षण दिया उनमें से दस जनों ने मुर्गी फार्म खोले हैं। जानकारी के अनुसार दानजी की होदी बाड़मेर, गेहूं, देरासर, आकड़ली, देशांतरी नाडी,नगर सहित दस जगह फार्म में हजार से दो हजार तक मुर्गियां है जिसमें कडक़नाथ ज्यादा है तो अन्य में प्रतापजन, असील भी है।

डेढ़ लाख से कार्य शुरू, अंडे की बेहद मांग- मुर्गीपालन व्यवसाय सवा लाख रुपए में आसानी से शुरू हो जाता है। दो-ढाई सौ मुर्गियों के साथ यह शुरू किया जा सकता है। मुर्गी चौबीस घंटे में एक अंडा देती है। बाड़मेर के बाजार में देसी अंडा पचास रुपए में बिक जाता है और इसकी मांग ज्यादा है। मुॢगयों के दाने, खाने, मुर्गीघर आदि का खर्चा निकाल कर भी करीब पचास फीसदी मुनाफा रह जाता है जिस पर यह व्यवसाय फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

मुर्गी व चूजों की भी मांग- अंडों के अलावा मांस के रूप में भी मुर्गी, मुर्गों व चूजों की मांग रहती है। इससे मुर्गीपालक को बढि़या आमदनी हो जाती है। वहीं, मुर्गीपालन में ज्यादा खर्चा नहीं होने से भी यह फायदे का व्यवसाय है।

युवा दिखा रहे रुचि- मुर्गीपालन में युवा रुचि दिखा रहे हैं। हालांकि वृहद स्तर पर बड़े मुर्गी फार्म जिले में कम है लेकिन आने वाले दिनों में बढऩे की उम्मीद है। हमने सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। जिले में सैकड़ों युवाओं ने पच्चीस से पचास मुर्गियों का पालन कर छोटा व्यवसाय कर रखा है।-डॉ. बी एल डांगी, पशुपालन विशेषज्ञ केवीके दांता

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


थार में ‘कडक़नाथ’ की ‘कुकडू कू ’ दे रही कमाई - Patrika News
Read More

Wednesday, January 19, 2022

पर्यटन व्यवसाय को छूट देने को अजय एडवर्ट सीएम को करेंगे पत्राचार - दैनिक जागरण

पर्यटन व्यवसाय से हजारों लोग जुड़े हैं जिनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न होगा

----------------

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: पर्यटन व्यवसाय को कोविड की तीसरी लहर में छूट देने के संबंध में हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्राचार करेंगे। उक्त जानकारी विगत दिवस हाम्रो पार्टी कार्यालय से जारी कर विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि तीसरी लहर रोकने के उद्देश्य से दार्जिलिंग के पर्यटन क्षेत्र को बंद रखा गया है, परंतु 15 जनवरी को जारी निर्देश के तहत शादी विवाह में 200 लोगों को छूट दी जा रही है ,इस लिए हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजकर मांग करेंगे दार्जिलिंग में बहुतायत में लोगों की जीविका का आधार पर्यटन व्यवसाय है इससे जुड़े हजारों वाहन चालक व होमस्टे के लोग हैं ,पर्यटन को बचाने के साथ ही रोजगार को बचाने के लिए कुछ नियम का पालन करते हुए पर्यटन व्यवसाय को भी छूट देने की मांग की है ,क्योंकि कई लोग गाड़ी का ईएमआई देना पड़ रही है तो दूसरी ओर उनकी रोजी रोटी पर मुश्किलें उत्पन्न हो रही हैं,उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि वह दार्जिलिंग के पर्यटन व्यवसाय को भी कुछ छूट प्रदान करें ताकि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का भरण पोषण हो सके।

------------

---------------------

---------------------

---------------------

---------------------

---------------------

---------------------

---------------------

--------- पर्यटन व्यवसाय को कोविड की तीसरी लहर में छूट देने के संबंध में हाम्रो पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्ड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्राचार करेंगे। उक्त जानकारी विगत दिवस हाम्रो पार्टी कार्यालय से जारी कर विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि तीसरी लहर रोकने के उद्देश्य से दार्जिलिंग के पर्यटन क्षेत्र को बंद रखा गया है, परंतु 15 जनवरी को जारी निर्देश के तहत शादी विवाह में 200 लोगों को छूट दी जा रही है ,इस लिए हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजकर मांग करेंगे दार्जिलिंग में बहुतायत में लोगों की जीविका का आधार पर्यटन व्यवसाय है इससे जुड़े हजारों वाहन चालक व होमस्टे के लोग हैं ,पर्यटन को बचाने के साथ ही रोजगार को बचाने के लिए कुछ नियम का पालन करते हुए पर्यटन व्यवसाय को भी छूट देने की मांग की है ,क्योंकि कई लोग गाड़ी का ईएमआई देना पड़ रही है तो दूसरी ओर उनकी रोजी रोटी पर मुश्किलें उत्पन्न हो रही हैं,उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि वह दार्जिलिंग के पर्यटन व्यवसाय को भी कुछ छूट प्रदान करें ताकि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का भरण पोषण हो सके।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पर्यटन व्यवसाय को छूट देने को अजय एडवर्ट सीएम को करेंगे पत्राचार - दैनिक जागरण
Read More

Tuesday, January 18, 2022

अंक ज्योतिष, 19 जनवरी 2022: स्वास्थ्य के लिए जन्मांक 05 और 09 वाले करें कम्बल का दान, देखें अपना अंकफल - Times Now Navbharat

numerology horoscope Ank jyotish rashifal 19 january 2022 predictions

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • 19 जनवरी का भाग्यांक 08 रहेगा।
  • भाग्यांक 08 का स्वामी ग्रह शनि है।
  • जन्मांक 06 वाले स्वास्थ्य में सावधानी बरतें।

आज का अंकफल, 19 जनवरी 2022: आज 19 जनवरी 2022 है। 19 का संयुक्त अंक 01 सूर्य आत्मा व धर्म तथा 09 आत्म ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक आध्यात्मिक रूप से बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का सन्युक्त अंक है। इन दोनों अंकों का संयुक्त प्रभाव बहुत ही मंगलमय रहेगा। यह एकल अंक 01 के जैसा कार्य करेगा। आज 19-01-2022 का भाग्यांक 08 रहेगा। अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि है। सूर्य गुरु व चन्द्रमा का परम मित्र है। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 01 के मित्र अंक 03, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें 19 जनवरी 2022 का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व शनि का प्रभाव शुभ है। जॉब में नामांक 01 व 08 की हेल्प से प्रगति होगी। सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से परेशानी हो सकती है। गुड़ का दान करें।

Also Read: Chanakya Niti : चाणक्‍य ने अपनी नीति में दान का क‍िया है बखान, जानें क‍िस चीज को देने को बताया है महान

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में परिवर्तन का विचार आ सकता है। नामांक 01 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व भाग्य स्वामी शनि है। गुरु व शनि जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। नामांक 04 व 08 के व्यक्ति के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 08 बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 01 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक 02 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। कम्बल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में शुक्र व शनि का सपोर्ट है। जॉब में नामांक 01 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- जॉब में उच्चाधिकारियों के सहयोग से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में केतु व भाग्यस्वामी शनि का प्रभाव संघर्ष का है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में शुगर के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन अंक स्वामी शनि व भाग्यस्वामी भी शनि है। शनि का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। सूर्य व शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में गरु सूर्य व शनि का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 04 व 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। शनि के द्रव्य कम्बल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 19 जनवरी 2022: स्वास्थ्य के लिए जन्मांक 05 और 09 वाले करें कम्बल का दान, देखें अपना अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

मोना देवी ने बेमौसम सब्जियों की खेती से स्थापित किया व्यवसाय, हो रही अच्छी आमदनी - Krishi Jagran Hindi

सब्जियों की खेती

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का मुख्य उद्देश्य गरीबों तक पहुंच बनाना, उन्हें रोजी-रोटी के अवसर उपलब्ध कराना व गरीबी से उबरने तक उनके साथ बने रहना है. इस सिद्धांत पर आधारित है कि गरीबों में अपार क्षमताएं विद्यमान हैं

और वे उद्यमी हैं. यदि उन्हें उचित अवसर तथा सहारा मिल जाए, तो वे गरीबी से उबर सकते हैं. आजीविका मिशन के समूह की महिलाएं कम जमीन में वैज्ञानिक विधि से सब्जी उत्पादन करके, जीविकोपार्जन कर रही हैं.\

इस खबर को पढें -बेल वाली फसलों की खेती से मिलेगा बंपर उत्पादन, किसान शुरू कर दें तैयारी

प्लास्टिक मलचिंग तकनीकी का प्रयोग कर वर्तमान में खीरा एवं तरबूज का उत्पादन प्रारम्भ होने लगा है तथा नगद आमदनी मिलनी शुरू हो गयी है. इस कार्य में पति का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। बेमौसमी सब्जी उत्पादन में पानी कम लगता है तथा कम जमीन पर ज्यादा पैदावार मिलती है. सब्जी का मूल्य अन्य मौसमी सब्जियों की अपेक्षा ज्यादा मिलता है. इस प्रकार बेमौसमी सब्जी की खेती प्रारम्भ करके समूह की दीदी ने एक प्रेरणादायी मिसाल कायम की है. बेमौसमी सब्जी की खेती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं तथा उनके इस कार्य/प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

बेमौसमी सब्जी के उत्पादन से दीदियों को सालभर रोजगार मिलने के साथ-साथ ताजा व पौष्टिक सब्जियां मिल रही हैं. फलस्वरूप आमदनी में नगद वृद्धि होने के साथ ही कुपोषण जैसी समस्या का भी सफलतापूर्वक सामना करने में ग्रामीण दीदीया सक्षम हो रही हैं. निश्चित ही बेमौसमी सब्जियों की खेती दीदियों के चेहरे पर विजयी मुस्कान देने में सफल रही है.

डॉ. नन्दकिशोर साह
ग्राम पोस्ट-बनकटवा,भाया- धोड़ासहन
जिला-पूर्वी चम्पारण
बिहार-845303
Email ID-  nandkishorsah59@gmail.com
Mob. No.09934797610, 8210409682

Adblock test (Why?)


मोना देवी ने बेमौसम सब्जियों की खेती से स्थापित किया व्यवसाय, हो रही अच्छी आमदनी - Krishi Jagran Hindi
Read More

Business idea for villagers: बेरोजगारी से हैं परेशान? अपनाएं ये कृषि व्यवसाय और कमाएं लाखों का मुनाफा! - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सीड स्टोर खोलने पर कई राज्यों में सब्सिडी
  • लोग ऑर्गेनिक फल खाना ज्‍यादा पसंद करते हैँ

Business idea for villagers: कोरोना वायरस के दौरान लाखों लोग अपनी नौकरियों छोड़ वापस घर की तरफ लौट पड़े. जीवनयापन के संकट के बीच कुछ लोगों ने गांवों में रहते हुए कृषि क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू किया और उसमें सफलता भी हासिल की. अगर आप भी कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाह रहे हैं तो हम हम कृषि क्षेत्र से जुड़े कुछ व्यवसायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ऑर्गेनिक फार्मिंग 

आजकल लोग कई बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह खेतों में रासायनिक खाद्यों का इस्तेमाल है. अब ज्यादातर लोग आर्गेनिक फल और सब्जियां खाना ज्‍यादा पसंद करते हैं. इसके लिए लोग ज्‍यादा कीमत भी आसानी से चुका देते हैं. ऐसे में आर्गेनिक फार्मिंग का भी भविष्य उज्जवल दिखाई देता है.

फर्टिलाइजर और सीड स्टोर

किसानों को खाद और बीज की जरूरत रहती है, ज्यादातर गावों में इसके स्टोर मौजूद नहीं हैं. ऐसे में गांव में फर्टीलाइजर और सीड स्टोर खोले जा सकते हैं. बता दें फर्टीलाइजर और सीड स्टोर खोलने पर कई राज्यों में सब्सिडी भी दी जाती है.

शहरों में उपज बेचना 

अक्सर यह बात सामने आती है कि किसान गांव के मंडियों में औने-पौने दाम पर अपनी उपज बेच देते हैं. इससे उन्हें बेहद नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में आप सीधे घर पर जाकर शहर में अपनी उपज बेच सकते हैं और ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

कोल्‍ड स्‍टोरेज 

गांव और कस्बो में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होती हैं, ऐसे में वहां सब्जियां और आनाज की बर्बादी बहुत ज्यादा होती है.ऐसे में आप छोटे लेवल पर कोल्‍ड स्‍टोरेज शुरू कर वहां अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

पॉल्‍ट्री फार्मिंग और लाइवस्‍टोक फार्मिंग 

गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आद‍ि का व्‍यापार बेहद फायदे का बिजनेस माना जाता है. इस बिजनेस के तहत आपको पशु को कम दाम में खरीदना है. इसके बाद पालन पोषण करना है औऱ फिर उसे ज्‍यादा दाम पर बेचना है. साथ ही आप दूध बेचने से लेकर अंडा-मीट का व्यवसाय से भी अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


Business idea for villagers: बेरोजगारी से हैं परेशान? अपनाएं ये कृषि व्यवसाय और कमाएं लाखों का मुनाफा! - Aaj Tak
Read More

Monday, January 17, 2022

Aaj Ka Rashifal, 18 January 2022 : वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों को व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta

Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 18 January सिंह: आज आपको प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी। आर्थिक सुख में वृद्धि होगी। मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के छात्रों को जाब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। आज आपको कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ सकता है।

Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 18 January 2022: मेषः आज आपका मन आध्यात्मिक कार्यों में लगेगा। नौकरी में परफार्मेंस सुखद है। छात्र लाभान्वित होंगे। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक होगा। पारिवारिक कार्यों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

वृष: आज का दिन मन को धार्मिक व आध्यात्मिक बनाएगा। धन का आगमन व व्यय धार्मिक कार्यों में हो सकता है। लव लाइफ में प्यार बना रहेगा। आज आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी। मनोरंजन पर ज्यादा समय न लगाएं। छात्रों के करियर में प्रोग्रेस है।

मिथुन: व्यवसाय में प्रगति होगी। व्यवसाय सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो वह भविष्य में भरपूर लाभ अवश्य पाएंगे। व्यवसाय में सफलता मिलेगी।

कर्क: आज का दिन जाब में थोड़े संघर्ष का है। व्यवसाय को लेकर उत्साहित व प्रसन्न होंगे। कोई रुका धन प्राप्त होगा। शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी। आज आपको कुछ सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलता दिख रहा है।

सिंह: आज आपको प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी। आर्थिक सुख में वृद्धि होगी। मैनेजमेंट व आईटी फील्ड के छात्रों को जाब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। आज आपको कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ सकता है।

कन्या: जाब में उन्नति से प्रसन्नता होगी। स्वास्थ्य लाभ सम्भव है। मीडिया व आईटी जॉब के लोग अपने करियर से खुश रहेंगे। किसी पुराने मामले को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है। आज व्यवसाय के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, खर्चों में वृद्धि होगी।

तुला: संतान की प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से संतुष्ट रहेंगे। जाब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज जीवनसाथी का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा।

वृश्चिक: आज व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। दाम्पत्य जीवन में विश्वास को कायम रखें। वाहन खरीदने का योग है। व्यवसाय में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। छात्रों को करियर में सफलता की प्राप्ति होगी।

धनु: आज जाब में प्रोमोशन या किसी परिवर्तन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी पर्यटन स्थल पर घूमने निकल सकते हैं। व्यवसाय में संघर्ष के संकेत हैं। युवा लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे।

मकर: आज व्यवसाय को लेकर तनाव हो सकता है। पिता के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा। आर्थिक परेशानियों के कारण आपको आलोचना और वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है। घर पर ही कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान करा सकते हैं।

कुंभ: आज आप व्यवसाय में सफल रहेंगे। प्यार में मिठास बनी रहेगी। युवा प्यार के मामले में बहुत ही भावुक हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। कोई पुरानी समस्या सुलझने की भी संभावना है। मित्रों से संबंध अच्छे हो सकते हैं।

मीन: आज धन का आगमन हो सकता है। पारिवारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। व्यवसाय में सफलता के संकेत हैं। आज अपनी सेहत से खुश रहेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। धन व्यय में वृद्धि होगी। आपके विनम्र स्वभाव की सराहना की जाएगी।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Rashifal, 18 January 2022 : वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि के जातकों को व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta
Read More

Sunday, January 16, 2022

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 : माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें - नवभारत टाइम्स

Site Blocked

Usage of this site is blocked for your location

Adblock test (Why?)


मिथुन साप्ताहिक राशिफल 17 जनवरी से 23 जनवरी 2022 : माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें - नवभारत टाइम्स
Read More

अंक ज्योतिष, 17 जनवरी 2022: सफलता का सन्युक्त अंक है 17, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat

numerology horoscope Ank jyotish rashifal 17 january 2022 predictions

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • अंक 01सूर्य व 07 केतु का संयुक्त प्रभाव रहेगा।
  • आज 17:01:2022 का भाग्यांक 06 रहेगा।
  • शुक्र, शनि व बुध  मित्र ग्रह हैं।

आज का अंकफल, 17 जनवरी 2022: आज 17 जनवरी 2022 है।17 का संयुक्त अंक 01 धर्म व 07 गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है।यह सफलता का सन्युक्त अंक है।  अंक 01सूर्य व 07 केतु का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा।08 का स्वामीग्रह शनि है। आज 17:01:2022 का भाग्यांक 06 रहेगा। अंक 06का स्वामी ग्रह शुक्र है। शुक्र, शनि व बुध  मित्र ग्रह हैं।सूर्य व शनि मित्र नहीं है।अंक 06 के मित्र अंक04, 05तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें 17 जनवरी 2022 का अंकफल:

Ank rashifal today जन्मांक01
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय: जॉब में नामांक 05 व 06 की हेल्प से प्रगति होगी।शुक्र आज का भाग्य स्वामी भी है।सूर्य व शुक्र आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य: नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।तिल का दान करें।

Ank rashifal today जन्मांक02
शुभ अंक:03
जॉब व व्यवसाय: चन्द्रमा व शुक्र का प्रभाव रहेगा।जॉब व व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 04 व 07 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today जन्मांक03 
शुभ अंक:01
जॉब व व्यवसाय:गुरु अंक व शुक्रभाग्य स्वामी है। गुरु जॉब में प्रोमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी शनि व शुक्रके सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।
स्वास्थ्य:नेत्र  विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today जन्मांक04
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:  भाग्यांक 06 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 05 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today जन्मांक05
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय:दिनांक स्वामी शनि व इस अंक का स्वामी बुध मित्र हैं।जॉब में भाग्यांक 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।तिल का दान करें।

Ank rashifal today जन्मांक06
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:आज व्यवसाय में शुक्र व शनि
का सपोर्ट है।आज सफलता का दिन है। जॉब में नामांक 06 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य:बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today जन्मांक07
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:जॉब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे।व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य:शुक्र व शनि मित्र  हैं।स्वास्थ्य में नस के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today जन्मांक08
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय: आज के दिन शनि व केतु का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। भाग्य स्वामी शुक्र बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

संबंधित खबरें

Ank rashifal today जन्मांक09
शुभ अंक:03
जॉब व व्यवसाय:  व्यवसाय में भाग्यस्वामी शुक्र व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 07 व 06के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य: हेल्थ में केतु नस विकार दे सकता है।कम्बल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 17 जनवरी 2022: सफलता का सन्युक्त अंक है 17, जानें क्या कहता है आपका अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

साप्ताहिक बंदी में गैर जरूरी व्यवसाय और आवाजाही पर रोक - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कठुआ। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 दिन के भीतर ही चार सौ के लगभग पहुंच गया है। ऐसे में प्रदेश प्रशासन के निर्देश के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत साप्ताहिक प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसके तहत गैर जरूरी आवाजाही पर अगले आदेश तक शनिवार और रविवार को पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में सोमवार सुबह सात बजे से ही गैर जरूरी व्यवसाय सक्रिय हो सकेगा। प्रशासन का प्रयास लोगों की बेवजह आवाजाही को रोकना है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
विज्ञापन

इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में भी प्रदेश प्रशासन की ओर से भाग लेने वाले लोगों की संख्या को अब 25 निर्धारित कर दिया गया है। सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, क्लब, जिम और स्विमिंग पूल में भी कुल क्षमता के मुकाबले सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। शनिवार को जिला उपायुक्त कठुआ राहुल यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत कोरोना रोकथाम उपायों के क्रम में आदेश जारी किया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को गैर-जरूरी सेवाओं वाले सभी व्यवसाय बंद रहेंगे। डीसी ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
..................

Adblock test (Why?)


साप्ताहिक बंदी में गैर जरूरी व्यवसाय और आवाजाही पर रोक - अमर उजाला
Read More

Saturday, January 15, 2022

गया: नीरा के रूप में वैकल्पिक व्यवसाय के लिए जीविका के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण, जानिये कैसे होगा लाभ - दैनिक जागरण

 जागरण संवाददाता, गया : नीरा का उत्पादन बढ़ाने व जीविका के माध्यम से लोगों को नीरा के रूप में वैकल्पिक व्यवसाय का अवसर उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन व जीविका के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम व जीविका के पूरी टीम के साथ गुरुआ प्रखंड के पुनौल गांव में पुरुषों व महिलाओं को ओरियंटेशन प्रोग्राम में नीरा बनाने, ताड़-खजूर के रस से गुड़ व पेड़ा बनाने की विधि, लवणी को साफ सुथरा करने व उसके अंदर चूना का लेप लगाने व मुख्य कार्यकर्ता टैपर्स से नीरा प्रशिक्षण की जानकारी ली। 

2017 से ही बिहार में नीरा का हो रहा उत्पादन

ओरियंटेशन सेशन में जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि नीरा का उत्पादन वर्ष 2017 से ही बिहार में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा नीरा के उत्पादन एवं इसके अन्य उत्पाद यथा गुड़, पेड़ा इत्यादि लोगों को उपलब्ध कराना है। पूरे राज्य में ताड़ी एवं शराब पर प्रतिबंध लगने के कारण ताड़ी उतारने वाले समुदाय एवं इसका सेवन करने वाले लोगों को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। ताड़ी से नीरा बनाने व इस समुदाय से जुड़े लोगों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से नीरा का उत्पादन एक सम्मान जनक व स्वास्थप्रद प्रयास है। 

खजूर के पेड़ से दो से ढाई लीटर प्रति पेड़ व ताड़ के पेड़ से 8-10 लीटर प्रति पेड़ ताड़ी निकलता है, जिसका नीरा तैयार किया जा सकता है। लवणी के अंदर चूने का गहरा लेप लगा देने से इसकी खराब होने की संभावना नहीं रहती है। पुनौल गांव के सूरज नीरा ग्रुप के दीपक चौधरी व अमृत चौधरी द्वारा बताया गया कि ताजे ताड़ी से उत्पादित नीरा की गुणवत्ता अच्छी होती है। सूरज नीरा ग्रुप द्वारा लगभग तीन वर्षों से इस कार्य को किया जा रहा है।

कई राज्यों के मास्टर ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षण

जिला पदाधिकारी ने बताया कि नालंदा में 2017 से ही नीरा का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। नालंदा तथा अन्य राज्यों यथा महाराष्ट्र, तमिलनाडु इत्यादि राज्यों से मास्टर ट्रेनर को बुलाकर आप सबों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। घर की महिलाओं का समूह बनाया जाएगा। ताड़ी के लिए निर्धारित दर मिलेगा। सरकार द्वारा आपको प्रशिक्षण, पैसा तथा अन्य सुविधाएं यथा लवणी, आइसपैक, इंसुलेटेड जार आदि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नीरा का 6.5 से 8 पीएच वैल्यू होना आवश्यक है। जिला प्रबंधक जीविका ने बताया कि फरवरी माह में टैपर्स व उत्पादन समूह को प्रशिक्षण, फंडिंग एवं लाइसेंस देने का कार्य किया जाएगा।

 उन्होंने सभी बीपीएम, जीविका एवं लीवलिहूड, प्रोड्यूसिंग ग्रुप को निदेश दिया। वे इस काम में लगे लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करने का कार्य करें। इस अवसर पर टैपर्स व उनके परिवार, प्रोड्यूसिंग ग्रुप पीजी, बीपीएम जीविका, जीविका दीदी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी तथा जीविका के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Edited By: Prashant Kumar Pandey

Adblock test (Why?)


गया: नीरा के रूप में वैकल्पिक व्यवसाय के लिए जीविका के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण, जानिये कैसे होगा लाभ - दैनिक जागरण
Read More

Friday, January 14, 2022

फिशरीज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज: मछली पालन और उससे संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग कर सकते हैं आवेदन - GAON CONNECTION

फिशरीज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज: मछली पालन और उससे संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग कर सकते हैं आवेदन

Adblock test (Why?)


फिशरीज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज: मछली पालन और उससे संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग कर सकते हैं आवेदन - GAON CONNECTION
Read More

युवाओं को नौकरी और व्यवसाय के अवसर प्रदान करता 'लाइट हाउस', महापौर उषा ढोरे के हाथों उद्घाटन - NavaBharat

Light House

पिंपरी: पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation) और लाइट हाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन (Light House Communities Foundation) की ओर से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत शुरू की गई सावित्रीबाई फुले लाइट हाउस परियोजना का उद्घाटन महापौर उषा उर्फ माई ढोरे (Mayor Usha Dhore) के हाथों किया गया। उन्होंने महानगरपालिका और लाइट हाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन के माध्यम से साल भर में सैकड़ों युवाओं को रोजगार (Employment) और व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराए जाने को लेकर संतोष जताया। 

इस उद्घाटन के अवसर पर उपमहापौर नानी उर्फ हिराबाई घुले, महानगरपालिका कमिश्नर राजेश पाटील, सत्तारुढ़ पक्षनेता नामदेव ढाके, महिला व बाल कल्याण समिति अध्यक्षा सविता खुले, उप आयुक्त अजय चारठाणकर, समाज विकास अधिकारी सुहास बहाद्दरपुरे, लाईट हाउस कम्युनिटीज फाऊंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुचि माथूर, एटलस कॅप्को इंडिया लिमिटेड कंपनी के कबीर गायकवाड, जनसंपर्क विभाग के प्रफुल्ल पुराणिक आदि उपस्थित थे।     

यह भी पढ़ें

 इस पहल को हर क्षेत्रीय कार्यालय में लागू किया जाना चाहिए: महापौर

महिला एवं बाल कल्याण विभाग की अध्यक्ष सविता खुले ने लाइट हाउस की जानकारी दी। राजमाता जीजाऊ जयंती और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवाओं के लिए इस अनूठे कार्यक्रम को लागू करने के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता नामदेव ढाके ने विभाग को धन्यवाद दिया। एटलस कैप्को इंडिया लिमिटेड के मैनपावर डेवलपमेंट के प्रमुख कबीर गायकवाड़ ने युवा महिलाओं को नौकरियों और व्यवसाय पर मार्गदर्शन किया। महापौर माई ढोरे ने सुझाव दिया कि इस पहल को हर क्षेत्रीय कार्यालय में लागू किया जाना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से शहर के अधिक से अधिक युवाओं को बेहतर रोजगार या व्यवसाय के अवसर मिलेंगे।

125 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है

पिंपरी में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले स्मारक परिसर में मार्च 2021 से लाइट हाउस परियोजना शुरू की गई है। यह फाउंडेशन कोर्स, काउंसलिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग और नौकरी पाने के बारे में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करता है। फाउंडेशन कोर्स से 125 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। यह व्यक्तित्व विकास पर जोर देता है। युवाओं को उनकी क्षमता, बुद्धि और कौशल विकसित करने के लिए एक विशेषज्ञ निकाय द्वारा निर्देशित किया जाता है। इस फाउंडेशन कोर्स के बाद काउंसलिंग की जाती है। यह युवाओं को पसंद और दृढ़ विश्वास की स्वतंत्रता पर परामर्श प्रदान करता है। 

नौकरी के लिए दिया जाता है मार्गदर्शन

बाजार के उपलब्ध अवसरों के बिना स्थिति को अनुकूलित करने पर मार्गदर्शन दिया जाता है। काउंसलिंग के बाद वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है।  कंप्यूटर के युग में डाटा एंट्री, अकाउंटिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण के बाद नौकरी पाने के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है। बायोडाटा तैयार करने, साक्षात्कार की तैयारी, साक्षात्कार प्रक्रिया, कोचिंग पर व्यापक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। जरूरत पड़ने पर युवाओं या परिवारों को परामर्श या पेशेवर मार्गदर्शन दिया जाता है, यह जानकारी उपायुक्त अजय चारठाणकर ने दी।

Adblock test (Why?)


युवाओं को नौकरी और व्यवसाय के अवसर प्रदान करता 'लाइट हाउस', महापौर उषा ढोरे के हाथों उद्घाटन - NavaBharat
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...