Rechercher dans ce blog

Wednesday, November 30, 2022

लखनऊ : व्यवसाय में मुनाफा दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी - Amrit Vichar

अमृत विचार, लखनऊ। शराब के व्यवसाय में रुपये लगाने का झांसा देकर एक छात्र से 5 लाख 24 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के पैसा वापस मांगने पर आरोपी ने 1 लाख 53 हजार रुपये वापस कर दिया।

 

बाकी पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज कर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि देवरिया के पिपरपाती निवासी मनीष कुमार यादव ने पुलिस को दी शिकयात में बताया कि वह एमिटी यूनिवर्सिटी में बीकॉम का छात्र है। औरेया निवासी आदित्य सिंह चौहान भी उसके साथ पढ़ाई करता है।

 

उसने शराब के व्यवसाय में फायदा होने का झांसा देकर 5.24 लाख रुपये ले लिया। रुपये देने के बाद काफी समय बीतने पर भी कोई फायदा मिला तो उसने रुपये लौटाने के लिए कहा। बावजूद रुपये देने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Adblock test (Why?)


लखनऊ : व्यवसाय में मुनाफा दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी - Amrit Vichar
Read More

Tuesday, November 29, 2022

हिसार: कृषि व्यवसाय में बेरोजगार युवकों के लिए अपार संभावनाएं: प्रो. बीआर कम्बोज - Hindusthan Samachar

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज का स्वागत करते अधिकारीगण

हकृवि में व्यवसाय प्रबंधन विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला आरम्भ

हिसार, 29 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि कृषि व्यवसाय में अपार संभावनाएं है। बेरोजगार युवक इससे जुडक़र ना केवल अन्य व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर सकते है बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर कर सकते हैं। वे मंगलवार को व्यवसाय प्रबंधन विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यशाला का विषय ‘एग्रीप्रेन्योरशिप ट्रांसफॉर्ममिंग एन आइडिया इनटु ए न्यू बिजनेस, ए स्टेप टुवार्ड आत्मनिर्भर भारत’ है। उन्होंने कहा कि एग्रीबिजनेस हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि उत्पाद की वैल्यु एडिशन ब्रांडिंग, पैकेजिंग करके उपभोक्ता तक कम समय में पहुंचाना बहुत जरूरी है। इससे न केवल रोजगार बढ़ेगा अपितु ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित रहते हुए आधुनिक शिक्षा प्राप्त करके सामाजिक विशेषकर ग्रामीण विकास में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों को नए कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए अपने गुणों में निरंतर निखार लाना चाहिए। कार्यशाला के विशेषज्ञ डॉ. विवेक कपूर ने कार्यशाला की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Adblock test (Why?)


हिसार: कृषि व्यवसाय में बेरोजगार युवकों के लिए अपार संभावनाएं: प्रो. बीआर कम्बोज - Hindusthan Samachar
Read More

Saturday, November 26, 2022

2 बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल: ट्रैक्टर खरीदने और व्यवसाय के लिए लिया था लोन, 16 लाख का था बकाया - Dainik Bhaskar

गाजीपुरएक घंटा पहले

प्रशासन के द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ इन दिनों लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इन्ही कार्यवाहियों के क्रम में आज दो बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनों बकायेदारों पर लगभग साढ़े 16 लाख रुपए बैंक ऋण है।

तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई। दोनों बकायेदारों में एक करंडा थाना क्षेत्र का है जबकि दूसरा बिरनो थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों के विरुद्ध आज एक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत दो बड़े बकायेदारों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें करंडा थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी कृष्णा प्रजापति और बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर बाजार निवासी वीरेंद्र सिंह शामिल हैं।

तहसीलदार ने बताया पूरा मामला

तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि कृष्णा प्रजापति ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए बैंक से लगभग 5लाख रुपये लोन लिया था, जबकि वीरेंद्र सिंह द्वारा व्यवसाय के लिए लोन है जिसका 11.31 लाख रुपये बकाया है। दोनों ही बैंक के बाकायदा हैं और बैंकों ने वसूली के लिए आरसी जारी कर हमारे पास भेजा था।

मालूम हो कि इससे पहले भी तहसील प्रशासन द्वारा बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। जिसमें गिरफ्तारी के अलावा अचल संपत्ति सीज करने की कार्यवाही भी की गई थी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


2 बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल: ट्रैक्टर खरीदने और व्यवसाय के लिए लिया था लोन, 16 लाख का था बकाया - Dainik Bhaskar
Read More

डेयरी व्यवसाय पर मिल रही बंपर सब्सिडी, इस राज्य के किसान लें सरकारी योजना का लाभ - Aaj Tak

देशभर के किसानों के लिए पशुपालन आमदनी का सबसे बढ़िया स्रोत साबित हो रहा है. इसी को देखते हुए सरकार इस व्यवसाय को अपनाने के लिए किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. बिहार सरकार भी समग्र गव्य विकास योजना के तहत किसानों को पशुपालन के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है. 

डेयरी यूनिट खोलने पर बंपर सब्सिडी

समग्र गव्य विकास योजना के तहत किसानों, महिलाओं औ बेरोजगारों को 2 से 4 पशुओं के लिए डेयरी यूनिट खोलने पर आर्थिक मदद दिया जा रहा है. योजना के तहत  SC/ST और OBC वर्ग के लोगों को सरकार से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल रही है.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

इस योजना का आवेदन करने के लिए बिहार का निवासी होना चाहिए. साथ ही 18 साल कम उम्र के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगर परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी है तो भी आप इस योजना के पात्र नहीं हैं. साथ ही परिवार में कोई आयकर दाता भी नहीं होना चाहिए.

यहां जाकर करें आवेदन

इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए https://ift.tt/MW7jodt पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी जिले पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

केंद्र सरकार भी डेयरी व्यवसाय पर देती है सब्सिडी

केंद्र सरकार भी डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत किसानों को सब्सिडी देती है, इस योजना के तहत नाबार्ड डेयरी फार्म खोलने को इच्छुक किसानों को 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी देता है. वहीं, एसटी / एससी किसानों को इसी काम के लिए 33.33 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है. नाबार्ड की इस योजना के किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, कंपनियां आवेदन कर सकती हैं.

Adblock test (Why?)


डेयरी व्यवसाय पर मिल रही बंपर सब्सिडी, इस राज्य के किसान लें सरकारी योजना का लाभ - Aaj Tak
Read More

Friday, November 25, 2022

75 हजार बैंक से लोन लेकर शकुंतला ने शुरू किया व्यवसाय, जानिए एक माह की कमाई - MSN

"75 हजार बैंक से लोन लेकर शकुंतला ने शुरू किया व्यवसाय, जानिए एक माह की कमाई" © News18 हिंदी द्वारा प्रदत्त "75 हजार बैंक से लोन लेकर शकुंतला ने शुरू किया व्यवसाय, जानिए एक माह की कमाई"

रिपोर्ट- पुष्पेंद्र मीना

दौसा. ​तमाम मुश्किलों व चुनौतियों के बाद आगे बढ़ते रहना ही जीवन होता है. कई लोग मुश्किल परिस्थितियों के आगे बिना लड़े हार मान जाते हैं तो कई लोग उनका डटकर मुकाबला करते हैं. दौसा के सिकंदरा ब्लॉक के रामगढ़ की शकुंतला भी उन लोगों मेंं से हैं, जो मुश्किलों का डटकर सामना कर रही हैं और एक हद तक सफलता भी पा रही हैं. दरअसल, उनकी कहानी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के आत्मविश्वास की कहानी है. जो विप​रीत प​रिस्थितियों मेंं भी नहीं डगमगाती.

सिकंदरा कस्बे के चौराहे पर सिलाई की दुकान करने वाली शकुंतला पहले सामान्य गृहिणी थी और घर के कामकाज में ही व्यवस्त रहती थी. लेकिन, कुछ समय पहले हत्या से जुड़े एक मामले में उनके पति के जेल चले जाने से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. परिवार और दो बच्चोंं की जिम्मेदारी अचानक कंधों पर आ गई. इसके बाद वे राजीविका से जुड़ी और खुद का व्यवसाय करने की दिशा में आगे बढ़ी.

शकुंतला की जुबानी उनकी कहानी

रामगढ़ निवासी शकुंतला गुर्जर ने बताया कि वे सबसे पहले समूह में शामिल हुई और प्रत्येक सप्ताह बैठक करनी शुरू की. इन बैठकोंं में 20-20 रुपए जमा कराए. इसक बाद उनको राजीविका और सेंटर ऑफ माइक्रो फाइनेंस से 75 हजार रुपए लोन मिला. लोन की इस राशि से शकुंतला ने सिलाई मशीन व अन्य सामान खरीदकर कपड़ों की सिलाई करने का कार्य शुरू किया. धीरे-धीरे काम चलने पर उन्होंने अपनी दुकान भी खोल ली.

सिलाई और कढ़ाई से चलता है घर

शकुंतला गुर्जर बताती हैं कि सिकंदरा चौराहे पर मरुधरा बैंक के पास में उन्होंने एक दुकान किराए पर ली. इसी दुकान से वे सिलाई और कढ़ाई का कार्य करती हैं. सिलाई करना वे पहले से जानती थी. लेकिन, बाद में कपड़ों पर कढ़ाई करने का कार्य सीखा. कढ़ाई सीखने के बाद उनकी आमदनी भी बढ़ी है और इसी आमदनी से उनका घर का खर्चा भी चलता है. शकुंतला ने बताया कि वे करीब 30 हजार रुपए प्रतिमाह कमा लेती हैं. दो बेटों की पढ़ाई का खर्चा भी शकुंतला खुद उठाती हैं.

शंकुतला को प्रेरित करने में रुक्मिणी की अहम भूमिका

शकुंतला गुर्जर ने बताया कि वे सेंटर ऑफ माइक्रो फाइनेंस की मैनेजर रुक्मिणी सक्सेना की प्रेरणा से ही अपना व्यवसाय शुरू कर पाई हैं. रुक्मिणी सक्सेना ने शकुंतला की पीड़ा महसूस की व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया. लेकिन, पहले शकुंतला शुरुआत में काफी डरी हुई थी. पर जब समूह में महिलाओं के साथ बैठकर शकुंतला ने प्रशिक्षण लिया तो शकुंतला का डर दूर हो गया. इसके बाद उन्होंने अपना ​व्यवसाय शुरू किया.

Adblock test (Why?)


75 हजार बैंक से लोन लेकर शकुंतला ने शुरू किया व्यवसाय, जानिए एक माह की कमाई - MSN
Read More

Thursday, November 24, 2022

राशिफल: आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने के लिए रहेगा, जानिए अपना आज का राशिफल - Dainik Savera Times

मेष
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी की दी गई सलाह से आगे बढ़ेंगे तो अच्छा नाम कमाएंगे। आपको आज किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है,तो आपको उन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना है। आपको आज किसी प्रिय वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार कर रहे लोग जोखिम उठाने से बचें,नहीं तो समस्या हो सकती है।

वृष
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने के लिए रहेगा। आपको अपने आवश्यक लक्ष्यों को पूरा करना होगा। यदि आपने कहीं घूमने फिरने की योजना बनाई है,तो उसमें अपने माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में साथी आपसे किसी मुद्दे पर सलाह मशवरा कर सकते हैं और किसी सरकारी योजना में आपको निवेश करने का मौका मिल सकता है।

मिथुन
आज आप अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहें। विरोधी कार्यक्षेत्र में आज आपके कामों को प्रभावित कर सकते हैं। आप अपने कामकाज पर फोकस बनाए रखें,तभी उन्हें समय पर पूरा कर पाएंगे। यदि आपने किसी पर अत्यधिक भरोसा किया था,तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको विपरीत परिस्थितियों मे धैर्य बनाए रखना होगा। यदि आप किसी काम को करें,तो उसमें अनुशासन बनाए रखें।

कर्क
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे,जिसके कारण आप अपने पिछले कुछ रुके हुए कामों को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा व आज उन्हें लोगों के साथ खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं। आपको अपने कुछ निर्णय को बुद्धि और विवेक से लेना होगा। आपके कुछ अधिकारियों से भेंट हो सकती है।

सिंह
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आपको घर परिवार में चल रही अनबन से किसी भी मामले को धैर्य से निपटाना होगा और आपने यदि संतान की किसी बात को अनदेखा किया,तो वह आपसे नाराज हो सकती है। आपको किसी घरेलू मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सीख व सलाह लेनी होगी। आपको कार्यक्षेत्र में आज मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और अपने आवश्यक कार्यों की आप एक सूची बना ले,तभी आप उन्हें समय से पूरे कर पाएंगे,नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं।

कन्या
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उन्हें आज किसी जनसमर्थन से जोड़कर अच्छा लाभ हो सकता है। जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं,उन्हें आज सावधान रहना होगा। आपको अपने भाई बंधुओं के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और उनसे आपकी नज़दीकियां भी बढ़ेगी। आप जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करा सकते हैं।

तुला
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। आपको किसी मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति होती दिख रही है। आज आपके घर में वस्तुओं में सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी पूरा करेंगे और बड़ों के साथ पूरा आदर व मान सम्मान रखेंगे। आपको खानपान की आदतों में बदलाव लाना होगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जोड़कर कार्य करने के लिए रहेगा। आपको वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। यदि आपकी दीर्घकालीन योजनाएं रुकी हुई है,तो आज उनको गति मिलेगी और परिवार में किसी नए मेहमान का स्वागत हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों की गलतियों को नजरअंदाज करना होगा। तभी आप लोगों से काम निकलवा पाएंगे।

धनु
आज आपको किसी मामले में अति उत्साहित होने से बचना होगा और विपक्षियों से सतर्क रहें,क्योंकि वह आज आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। जो लोग कार्यक्षेत्र में स्मार्ट नीतियों को अपनाने जा रहे हैं,तो वह आज उनसे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। आपको कारोबार में निवेश बहुत ही सोच विचार कर करना होगा। कामकाज की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको सामाजिक परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।

मकर
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके अपने परिजनों से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतर प्रर्दशन करेंगे। आप आर्थिक उपलब्धियां को लेकर यदि परेशान चल रहे थे,तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपके कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरे होंगे। शासन और सत्ता का आज आपको पूरा लाभ मिलता दिख रहा है।

कुंभ
आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी कुछ सामाजिक योजनाओं को बल मिलेगा और आप प्रशासनिक गतिविधियों से भी जुड़ सकते हैं। आपके सुख साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा,लेकिन आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है,उसमें आपको निपटारा करवाना होगा। आज आप प्रतिस्पर्धा बनाए रखें। यदि आप किसी काम में निसंकोच दिखाएंगे,तो उसमें आपको समस्या हो सकती है।

मीन
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है और अपनी शिक्षा पर पूरा जोर देंगे। आप यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है,तो आप लोगों को जोड़ने में कामयाब रहेंगे और निसंकोच आगे बढ़ेंगे। आपकी धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। भाग्य में वृद्धि होने से आपके रुके हुए काम भी आसानी से बन जाएंगे और बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी कुछ योजनाओं से अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है। आपके कुछ लक्ष्य आसानी से पूरे होंगे।

Adblock test (Why?)


राशिफल: आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने के लिए रहेगा, जानिए अपना आज का राशिफल - Dainik Savera Times
Read More

Small Business Idea: मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करें यह लाखों का प्रॉफिट करने वाला बिजनेस - Delhibreakings.com

Small Business Idea: आजकल के युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना होता है जिसको लेकर वह दिन रात चिंतित रहते हैं।Small business idea कई लोग तो व्यवसाय शुरू करते वक्त ठीक से जानकारी नहीं लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें बाद में नुकसान झेलना पड़ता है। देश के करोड़ों युवा सही बिज़नेस आईडिया नहीं होने के कारण अपने जीवन में उन्नति की ओर नहीं बढ़ पाते हैं इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा स्मॉल बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिससे आप मात्र 10 हजार की लागत में शुरू करते हुए लाखों का प्रॉफिट कमा सकते हैं। Real Estate का व्यवसाय कम लागत में शुरू किया जा सकता है जिसमें महीने भर तक कार्य न भी होते हुए अच्छा प्रोफिट निकल जाता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की योग्यता होना आवश्यक नहीं है यानी आप रियल एस्टेट के व्यापार को प्रेशर तरीके से भी शुरू कर सकते हैं।

Real Estate व्यवसाय क्या है?

रियल एस्टेट का व्यवसाय मूल रूप से प्रॉपर्टी या अचल संपत्तियों को मध्य स्तरीय तरीके से बेचना होता है। यानी रियल एस्टेट के माध्यम से आप अन्य व्यक्ति की प्रॉपर्टी या अचल संपत्ति किसी दूसरे व्यक्ति को रेंट पर या खरीदारी के तौर पर दिलवा सकते हैं। रियल एस्टेट ब्रोकर बनते हुए आपको कॉन्ट्रैक्ट लेना पड़ता है जिसमें आप प्रॉपर्टी डीलिंग के मामले में निपुण होने चाहिए। भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो रियल स्टेट का व्यापार करते हैं। आप इस व्यवसाय को part-time भी करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं मूलत: एक रियल एस्टेट ब्रोकर किसी प्रॉपर्टी के डीलिंग के लिए 10,000 से लेकर 100000 तक के बीच चार्ज लेता है।

10 हजार की लागत से शुरू करे यह व्यवसाय

Real Estate का व्यापार मात्र ₹10000 की लागत में शुरू हो जाता है जिसमें कमाई के स्त्रोत अधिक रहते हैं। सामान्यतः इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती हैं जिसमें आप थोड़ा सा अनुभव लेते हुए व्यवसाय में उन्नति तक पहुंच सकते हैं। इस व्यवसाय में आपको किसी भी तरह की ऑफिस या उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आपको केवल प्रॉपर्टी की खरीददारी या बेचने के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने होते हैं जिनके माध्यम से आप एक एजेंट बनते हुए दो लोगों या पार्टियों के बीच में डील कंप्लीट करवा सकें।

मूल रूप से ₹10000 का खर्चा आप अपने बिजनेस के प्रचार के लिए लगा सकते हैं जिसमें बैनर लगाना, एजेंट बनाना और पेट्रोल का खर्चा शामिल है। यदि यह व्यवसाय सक्सेस होता है तो आप घर बैठे महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Adblock test (Why?)


Small Business Idea: मात्र 10 हजार की लागत से शुरू करें यह लाखों का प्रॉफिट करने वाला बिजनेस - Delhibreakings.com
Read More

Tuesday, November 22, 2022

शासकीय कॉलेज में उद्यमिता विकास शिविर: विद्यार्थियों को सिखाए व्यवसाय के गुर, अतिथि बोले- बैंक ऋण से करें व... - Dainik Bhaskar

बड़वाह7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जवाहरलाल नेहरू शासकीय कालेज बड़वाह में उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) ने मंगलवार को उद्यमिता विकास शिविर का आयोजन किया। इसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं को स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपना रोजगार स्वयं कैसे सेटअप करें। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने भी स्वरोजगार को लगाने के लिए बैंकों से किस प्रकार से ऋण लिया जा सकता है।

इस संबंध में उन्होंने विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि सबसे पहले तो अपना विजन के साथ अपना प्रोजेक्ट तैयार कर किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर वह फाइल देकर ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। रमेश जोशी चेंबर ऑफ कॉमर्स, संरक्षक ने कहा कि हमारे इस सेटअप को 20 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। यह सेटअप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है।

इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना होता है। हमारे यहां 300 युवकों में से 200 युवकों ने कंप्यूटर लेखा का प्रशिक्षण लिया है, जो आजकल कई जगह पर अपना काम कर रहे हैं। बड़वाह एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आया है, जबकि सनावद व्यापार की दृष्टि से उत्तम माना जा रहा है। अगर हम अपना स्वयं का व्यवसाय करते हैं तो हम अधिक से अधिक समय अपने परिवार को दे पाएंगे।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. गगनदीप कौर ने किया। कार्यक्रम का आभार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. सत्य प्रकाश जाधम ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार शर्मा, प्रो. सुशील कुमार जयसवाल, प्रो. गोविंद वास्केल, प्रो. आभा श्रीवास्तव, प्रो. रजनी खेडेकर और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यूनिक सेलिंग प्वाइंट के साथ कस्टम को टारगेट करे

सफल उद्यमी के रूप में आशीष शर्मा और सन्मति जैन, देवांशी हेल्थ एंड हर्बल के बारे में विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले किसी भी कार्य को करना है, तो पहले हमें विश्वास होना बहुत जरूरी है। इसके बाद किसी भी काम को शुरू करने के लिए हमें एक आइडिया या विचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

संस्था प्रमुख डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युवाओं को स्वरोजगार के लिए स्वयं को तैयार होना होगा। उधमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक सुदर्शन दुबे ने बताया कि सनावद में फूड क्लस्टर यूनिट का जल्द ही शुभारंभ होने वाला है। फूड क्लस्टर के विकास से बड़वाह और सनावद के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


शासकीय कॉलेज में उद्यमिता विकास शिविर: विद्यार्थियों को सिखाए व्यवसाय के गुर, अतिथि बोले- बैंक ऋण से करें व... - Dainik Bhaskar
Read More

Business Astrology: ग्रहों के अनुसार चुनेंगे बिजनेस तो होगी धन की बारिश - Nai Dunia

Business Astrology: किसी भी व्यवसाय के पीछे कोई एक ग्रह जरूर होता है। अगर वह ग्रह अच्छा है तो व्यवसाय फलता-फूलता है और अगर ग्रह कमजोर हो तो कारोबार बंद होने की कगार पर आ जाता है। कभी-कभी किसी ग्रह के असर से व्यवसाय संबंधित ग्रह गड़बड़ा भी जाता है। ऐसी दशा में कारोबार में उतार-चढ़ाव आने लगते हैं। इसलिए किसी भी कारोबार को शुरू करने से पहले ज़रूरी है कि आप कारोबार संबंधित ग्रहों की स्थिति और उसकी दशा के बारे में जरूर जान लें। आपका व्यवसाय कितना फलेगा-फूलेगा, यह इसी पर निर्भर करेगा।

जानिए किस तरह के व्यवसाय से कौन-सा ग्रह जुड़ा होता है

वस्त्रों का व्यवसाय

यह व्यवसाय बहुत सारे ग्रहों से संबंध रखता है लेकिन मुख्य रूप से यह शुक्र का व्यवसाय है। इस व्यवसाय को बेहतर करने के लिए

- सुबह और शाम शुक्र के मंत्र का जाप करें

- स्फटिक की माला गले में धारण करें

- हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं

- काले रंग के प्रयोग से बचें

खाने-पीने की चीज़ों का व्यवसाय

अनाज का व्यवसाय मुख्य रूप से बृहस्पति से जुड़ा है। पके हुए भोजन के पीछे शुक्र की भूमिका होती है। वहीं, जलीय खाद्य के पीछे मुख्य रूप से चन्द्रमा होता है। हर तरह के खाद्य पदार्थ के व्यवसाय में सफलता के लिए

- श्री कृष्ण की उपासना करें

- सुबह और शाम 108 बार 'क्लीं कृष्ण क्लीं' का जाप करें

- हर रोज़ माथे पर सफ़ेद या पीला चन्दन लगाएं

- अपने पास पीले रंग का एक रेशमी रुमाल रखें

मेकअप या महिलाओं से संबंधित व्यवसाय

यह व्यवसाय शुद्ध रूप से शुक्र से संबंधित है। हालांकि कभी-कभी इसमें चन्द्रमा की भूमिका आ जाती है। इस व्यवसाय में सफलता के लिए

- कार्यस्थल पर देवी लक्ष्मी की स्थापना करें

- हर सुबह मां लक्ष्मी को गुलाब की सुगंध वाला इत्र अर्पित करें

- इसके बाद 'ऊँ श्रीं श्रियै नमः' का जाप करें

- हर शुक्रवार शाम को देवी को सफ़ेद सुगंधित फूल अर्पित करें

जमीन, निर्माण या ठेकेदारी का व्यवसाय

इस व्यवसाय का मुख्य ग्रह मंगल है। अगर यह कमजोर हुआ तो व्यवसाय डूब जाता है या फिर व्यवसाय में कर्ज बढ़ता जाता है। इस व्यवसाय में सफलता के लिए

- लाल रंग के हनुमान जी की स्थापना करें

- हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं

- बोल-बोलकर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें

- मंगलवार को मजदूरों को हलवा पूरी बांटें

शिक्षा, सलाहकारिता का व्यवसाय

यह व्यवसाय बुध, बृहस्पति और शुक्र से संबंध रखता है लेकिन मुख्य रूप से बृहस्पति का व्यवसाय है। इस व्यवसाय में सफलता के लिए

- भगवान शिव की उपासना कीजिए

- हर सुबह शिव जी को सफ़ेद या पीले फूल चढ़ाएं

- इसके बाद 'ऊँ आशुतोषाय नमः' का जाप करें

- अपने कार्यस्थल का रंग हल्का पीला या सफ़ेद रखें

लोहे, कोयले या पेट्रोल का व्यवसाय

- यह व्यवसाय शनि और कुछ हद तक मंगल का है। इस व्यवसाय में सफलता के लिए

- एक लोहे का छल्ला जरूर धारण करें

- दाहिनी कलाई में काला रेशमी धागा बांधें या फिर काली स्ट्रैप वाली घड़ी पहनें

- रोज रात में 108 बार 'ऊँ शं शनैश्वराय नमः' का जाप करें

- शनिवार को तिलयुक्त भोजन का दान करें

अगर आप कुछ व्यवसाय शुरू करने से जा रहे हैं तो अपनी कुंडली में इन ग्रहों को स्थिति और उनकी दशा के बारे में जरूर पता लगा लें।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Posted By: Navodit Saktawat

Adblock test (Why?)


Business Astrology: ग्रहों के अनुसार चुनेंगे बिजनेस तो होगी धन की बारिश - Nai Dunia
Read More

Monday, November 21, 2022

Horoscope 21 November 2022 : आज व्यवसाय में जोखिम लेने से ना डरे धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh

रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज के दिन भी स्थिति आपके पक्ष में ही रहेगी लेकिन आज आपका सनकी मिजाज लाभ में विलंब करेगा। परिजनों की सही बात को गलत सिद्ध करने पर झगड़ा हो सकता है कुछ देर में ही शांति स्थापित हो जाएगी। सामाजिक क्षेत्र पर पूर्व में किये गए कार्यो से सम्मान मिलेगा। समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ उठना-बैठना होगा। पौराणीक धार्मिक क्षेत्रो के दर्शन की लालसा रहेगी शीघ्र ही इसके फलीभूत होने की सम्भवना है। दानपुण्य पर खर्च करेंगे। संध्या के समय मानसिक शान्ति के लिए मित्र-परिजनों के साथ बाहर घूमने की योजना बनाएंगे। परिवार में शांति रहेगी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज भी आपकी बौद्धिक क्षमता अन्य लोगो पर प्रभाव डालने वाली रहेगी लेकिन आज आर्थिक अथवा पारिवारिक कारणों से किसी की सहायता ना चाहकर भी लेनी ही पड़ेगी। व्यवसाय से आशा अधिक रहेगी परन्तु निष्कर्ष उम्मीद के अनुसार नही होगा। आप कार्यो की भरमार रहने के कारण भ्रमित हो सकते है। परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा दोपहर तक कार्यो में व्यवधान आने से निराश रहेंगे परन्तु संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। सरकारी कार्य टालें। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आपको आज का दिन भी धैर्य से बिताने की सलाह है। घर एवं बाहर ना चाहकर भी कलह के प्रसंग बनेंगे। स्वभाव में आज चतुराई अधिक रहेगी हर किसी को स्वार्थ सिद्धि की भावना से देखने के कारण व्यवहारिकता में कमी आएगी। दिनचर्या अस्तव्यस्त रहने से मनोकामना अधूरी रह सकती है। कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझे पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी संतान का सुख मिलेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – लाभ की स्थिति आज भी यथावत बनी रहेगी लेकिन आज आप कार्यो के प्रति ज्यादा गंभीर नही रहेंगे व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहने पर भी धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी। आज व्यवसाय में जोखिम लेने से ना डरे धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी। परन्तु नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें। धर्म-कर्म पर खर्च होगा। व्यावसायिक यात्रा से भी धन लाभ होने की सम्भवना है यात्रा में सतर्क भी रहें। पैतृक संपत्ति सम्बंधित कार्य आज भी अधूरे रहने से हताश होंगे। सरकारी कार्य में समय एवं धन व्यर्थ होगा। परिजनों की भावना समझने का प्रयास करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज का दिन अधिक परिश्रम वाला रहेगा इसके अनुपात में उचित लाभ भी होने से संतोष में रहेंगे परन्तु धन लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा परन्तु उधार के व्यहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज भी व्यस्तता के चलते घर में आलोचना का शिकार बनेंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी। स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज के दिन भी आप सभी कार्यो को मन के अनुसार कर सकेंगे। धन संबंधित परेशानी आज नही रहेगी। दिन आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति कराने वाला रहेगा। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा। नए कार्यो में निवेश कर सकते है। पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी परन्तु पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। किसी से बहस ना करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज का दिन भी आपके लिये संघर्ष पूर्ण रहेगा। प्रातः काल से ही दिनचार्य अस्त-व्यस्त बनेगी जिसके संध्या तक ऐसे ही बने रहने से आर्थिक एवं पारिवारिक समस्या यथावत रहेगा। प्रातः काल से ही आँख में जलन अथवा अंगों में दर्द रहने से निष्क्रियता रहेगी। कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है। व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी। आज के दिन शालीनता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा। अधिक क्रोध एवं ईर्ष्या की प्रवृति धन के साथ आपसी व्यवहार बिगाड़ेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज का दिन पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रूप से व्यतीत करेंगे। व्यवसाय से कम समय मे ज्यादा मुनाफा पा सकेंगे वही सार्वजनिक क्षेत्र पर भी सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी। धार्मिक गतिविधयों में जाने से मानसिक शांति मिलेगी। विदेश से आनंद दायक समाचार अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी। घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक कोटा पूरा कर लेंगे। संध्या का समय परिवार के साथ बितायेंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज के दिन आपको अवश्य कुछ ना कुछ लाभ देकर ही जायेगा। दिन के आरंभ से मध्यान बाद तक कार्यो को गंभीर होकर करेंगे इसके बाद का समय मौज-मस्ती में बीतेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय नही दे सकेंगे। आवश्यक कार्य दिन रहते पूर्ण करलें इसके बाद जारी हानि के योग बन रहे है। पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। परिजनों के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – आज का दिन मानसिक रूप से शांति वाला रहेगा। धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे। कार्य व्यवसाय में भी आज गति आएगी। आर्थिक कामनाये अधूरी रहने पर भी खुश रहने का सफल प्रयास करेंगे। परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी। परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा। स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज का दिन आपके लिये सभी कार्यो में सुअवसर दिलाएगा इसका लाभ उठाएं किसी परिजन के कारण मानसिक अशांति बनेगी फिर भी कार्य क्षेत्र पर घर की समस्याओं को ना लाये संध्या बाद स्थिति बदलने से कार्यो में बाधा आने लगेगी। आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों। नौकरी पेशा जातको को भी मेहनत का फल मिलेगा सम्मान में वृद्धि के साथ आय के नवीन मार्ग खुलेंगे। बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी। सरकार से सहयोग मिल सकता है। आकस्मिक कष्ट होने के योग भी है सतर्क रहें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसकी सफलता के प्रति आशंकित रहंगे लेकिन आज आत्मविश्वास बड़ा रहने से थोड़े से परिश्रम से सफलता पा लेंगे। आज आप आत्मनिर्भर होकर कार्य करना ज्यादा पसंद करेंगे किसी का दखल देना अखरेगा। बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। धन लाभ रुक-रुक कर होता रहेगा। घर में सुख के साधनों की खरीददारी की योजना बनेगी। नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे।

Adblock test (Why?)


Horoscope 21 November 2022 : आज व्यवसाय में जोखिम लेने से ना डरे धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More

Sunday, November 20, 2022

बोकारो : शराब व्यवसाय के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप - Lagatar Hindi

Bokaro : सेक्टर-4 थाना पुलिस ने 20 नवंबर को शराब व्यवसाय (विदेशी लीकर) के नाम पर 20 लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्राथमिकी दर्ज सेक्टर-4 जी निवासी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के शिकायत पर कोर्ट के आदेश से दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने निक महुआ टीवी प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के डायरेक्टर मोहन कुमार, मित्ररंजन कुमार और वीरेंद्र कुमार को आरोपी बनाया है. परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उनके सेक्टर-4 जी स्थित आवास पर आकर शराब व्यवसाय में निवेश के बारे में बातचीत की. निवेश के एवज में शराब व्यवसाय में पार्टनरशिप देने और कमीशन का आश्वासन दिया. आरोपियों के झांसे में आकर कंपनी के बैंक अकाउंट में 65 लाख रुपए ट्रांसफर किए. बाद में उन्हें पता चला कि वह धोखाधड़ी के शिकार हुए. दबाव बनाने पर आरोपियों ने 45 लाख रुपए वापस किए तथा व्यवसाय में 20 लाख रुपए नुकसान का हवाला देकर रकम वापस नहीं किए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : बोकारो : चास नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

[wpse_comments_template]

आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।

Adblock test (Why?)


बोकारो : शराब व्यवसाय के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप - Lagatar Hindi
Read More

बोकारो : शराब व्यवसाय के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप - Lagatar Hindi

Bokaro : सेक्टर-4 थाना पुलिस ने 20 नवंबर को शराब व्यवसाय (विदेशी लीकर) के नाम पर 20 लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्राथमिकी दर्ज सेक्टर-4 जी निवासी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के शिकायत पर कोर्ट के आदेश से दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता ने निक महुआ टीवी प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के डायरेक्टर मोहन कुमार, मित्ररंजन कुमार और वीरेंद्र कुमार को आरोपी बनाया है. परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उनके सेक्टर-4 जी स्थित आवास पर आकर शराब व्यवसाय में निवेश के बारे में बातचीत की. निवेश के एवज में शराब व्यवसाय में पार्टनरशिप देने और कमीशन का आश्वासन दिया. आरोपियों के झांसे में आकर कंपनी के बैंक अकाउंट में 65 लाख रुपए ट्रांसफर किए. बाद में उन्हें पता चला कि वह धोखाधड़ी के शिकार हुए. दबाव बनाने पर आरोपियों ने 45 लाख रुपए वापस किए तथा व्यवसाय में 20 लाख रुपए नुकसान का हवाला देकर रकम वापस नहीं किए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : बोकारो : चास नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

[wpse_comments_template]

आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।

Adblock test (Why?)


बोकारो : शराब व्यवसाय के नाम पर 20 लाख की ठगी का आरोप - Lagatar Hindi
Read More

Saturday, November 19, 2022

Moody's: चीन से अपना व्यवसाय हटाने जा रही है क्रेडिट रेटिंग फर्म मूडीज, कर्मचारियों की भी होगी छंटनी - अमर उजाला

क्रेडिट रेटिंग फर्म मूडीज

क्रेडिट रेटिंग फर्म मूडीज - फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

अमेरिकी मुख्यालय वाली क्रेडिट रेटिंग फर्म, मूडीज कॉर्प चीन में चल रहे परामर्श व्यवसाय को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा अन्य दफ्तरों में अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का भी फैसला किया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले दो विशेषज्ञों ने कहा कि मूडीज कॉर्प देश भर में कई स्थानों पर यूनिट से जुड़े लोगों की छंटनी कर रहा है। 

आखिर मूडीज ने क्यों लिया यह फैसला?
लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मूडीज कॉर्प ने इस हफ्ते चीन में मूडीज एनालिटिक्स का कारोबार बंद करना शुरू कर दिया है। मूडीज के इस फैसले का बीजिंग, शंघाई और शेन्जेन के 100 से अधिक कर्मचारियों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ा है। यूरोपियन यूनियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की रिपोर्ट के अनुसार मूडीज के इस कदम के पीछे की वजह चीन की शून्य कोविड नीति और लॉकडाउन के कारण लगी सख्ती मानी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार मूडीज अपने दफ्तरों को अन्य देशों में शिफ्ट करने की योजना बना रही है।

व्यापार के मामलों में चीन की विश्वसनीयता घटी
हाल ही में, सितंबर में, यूरोपीय संघ के चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी कि चीन कम अनुमानित, कम विश्वसनीय और कम कुशल हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने परिचालन को चीन से बाहर अन्य बाजारों में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही हैं। यूरोपीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के सर्वेक्षण के अनुसार, 50 प्रतिशत पश्चिमी फर्मों ने बताया कि चीन में व्यापार 2021 में पहले के वर्षों की तुलना में अधिक राजनीतिक हो गया था।

Adblock test (Why?)


Moody's: चीन से अपना व्यवसाय हटाने जा रही है क्रेडिट रेटिंग फर्म मूडीज, कर्मचारियों की भी होगी छंटनी - अमर उजाला
Read More

सूरत : डीजीटलीकरण का बढ़ता प्रचलन लगेज व्यवसाय के लिए बेहतर - Loktej

सड़क पर बेचे जाने वाला माल थोड़ा निम्न स्तर का होता है, लेकिन यह समझने के लिए ग्राहक तैयार नहीं होते

लगेज व्यवसाय से जुड़े सूरत के कारोबारी महेंद्र सुखलाल शाह कहते हैं कि लगेज से संबंधित व्यापार पिछले कई सालों से बहुत प्रभावित हुआ है कारण कि जो माल हम 

शोरूम और दुकान में बेच रहे हैं, वही माल सड़क पर बेचा जा रहा है। हालांकि सड़क पर बेचे जाने वाला माल थोड़ा निम्न स्तर का होता है, लेकिन यह समझने के लिए ग्राहक तैयार नहीं होते। उनको सामान सस्ता मिलता है तो वह वहीं खरीदना चाहते हैं। अब ग्राहकों को बनाये रखने के लिए हमें भी उनकी ही कीमत के आसपास अपना भी सामान बेचना पड़ता है।  उन्हीं की कीमत में बेचकर कर जीएसटी भी भरना है, जिससे हमारा मुनाफा काफी कम हो जाता है.

उधना स्टेशन के सामने मातेश्वरी ट्रेडर्स के संचालक महेन्द्र भाई ने बताया कि रोड़ पर बेचने वाले किसी प्रकार की जीएसटी वगैरह नहीं भरते जबकि हमें उन्हीं की कीमत में बेचकर कर जीएसटी भी भरना है, जिससे हमारा मुनाफा काफी कम हो जाता है। यही हाल पिछले कई सालों से है। दिन भर तकरीबन 8 से 10 ग्राहक ही आते हैं और उसमें खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है। लगेज का व्यापार स्वयं महेंद्र भाई पिछले 22 सालों से कर रहे हैं, जबकि इनके पिता सुखलाल शाह इसी स्थान पर पिछले 45 सालों से इसी व्यवसाय से जुड़े रहे हैं। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी व्यापार में हाल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 

कोरोना से पूर्व व्यापार बहुत अच्छा था

महेंद्र भाई बताते हैं कि कोरोना से पूर्व व्यापार बहुत अच्छा था, जबकि कोरोना काल में नाम मात्र का व्यवसाय था। इसके बाद थोड़ा अच्छा रहा, लेकिन हाल में ऑनलाइन व्यापार की वजह से भारी कठिनाई हो रही है। ग्राहक जब आते हैं तब हम रेट बोलते हैं तो वह ऑनलाइन मिलान कर लेते हैं और दिखाते हैं कि देखो ऑनलाइन का यह रेट है। जबकि ऑनलाइन पर जो दिखाया गया, उस वस्तु की साइज छोटी रहती है, लेकिन ग्राहक की समझ में नहीं आता।  उन्होंने लोगों को ऑनलाइन का व्यापार बहुत सोच समझकर करने की सलाह दी.

आगामी समय में ग्राहकों के लिए सुझाव देते हुए महेंद्र भाई ने कहा कि भले ही लोग डिजिटल खरीदारी करें, ऑनलाइन कोई वस्तु मंगवाए, लेकिन वह वस्तु हमारे देश में बनी हो तो केंद्र सरकार की ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने कहा स्वदेशी वस्तुओं की ओर लोगों का रुझान होगा तो केन्द्र सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बल मिलेगा। उन्होंने लोगों को ऑनलाइन का व्यापार बहुत सोच समझकर करने की सलाह दी।

Adblock test (Why?)


सूरत : डीजीटलीकरण का बढ़ता प्रचलन लगेज व्यवसाय के लिए बेहतर - Loktej
Read More

Friday, November 18, 2022

Aaj Ka Ank Rashifal,19 November 2022: मूलांक 5 वालों को मिल सकता है प्रमोशन, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन - Times Now Navbharat

Aaj Ka Ank Rashifal

Numerology Today 19 November 2022

Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 19 November 2022, Numerology Horoscope Today in Hindi: सुजीत जी महाराज- आज 19 नवम्बर 2022 है।19 का संयुक्त अंक धर्म व ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है।यह धार्मिकता आध्यात्मिकता,वैभव व प्रसिद्धि का अंक है।यह एकल अंक 01 के जैसा कार्य करेगा।01 का स्वामीग्रह सूर्य है। आज 19-11-2022 का भाग्यांक 09 रहेगा।अंक 09 का स्वामी ग्रह मङ्गल है।अंक 01 के मित्र अंक 02,03 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

1. जन्मांक01--शुभ अंक-02

जाँब व व्यवसाय- जाँब में नामांक 03 व 08 की हेल्प से प्रगति है।सूर्य ,मित्र ग्रह चन्द्रमा व गुरु आपको जाँब में सफलता दे सकता है।

स्वास्थ्य-नेत्र सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। सूर्य के द्रव्यों गुड़ इत्यादि का दान करें।

2. जन्मांक02-शुभ अंक-01

जाँब व व्यवसाय- चन्द्रमा ,मङ्गल व गुरु मित्र हैं।जाँब व व्यवसाय में प्रोग्रेस रह सकती है। नामांक 01 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।

स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

3. जन्मांक03- शुभ अंक-06

जाँब व व्यवसाय-गुरु ,मित्र चन्द्रमा व भाग्य स्वामी मङ्गल जाँब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी मङ्गल के सपोर्ट से व्यवसाय में नवीन कार्य संभावित है।

स्वास्थ्य-कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।

4. जन्मांक04-शुभ अंक-05

जाँब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 बैंकिंग, मैनेजमेंट व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 06 व 09 से शुभ लाभ है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

5. जन्मांक05-शुभ अंक-07

जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 04 व 08 के व्यक्तियों से लाभ मिलेगा। जाँब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।उड़द का दान करें।

6. जन्मांक06-शुभ अंक-04

जाँब व व्यवसाय-आज का भाग्य अंक 09 जो कि अंक 01 का मित्र अंक है।आज व्यवसाय में सूर्य व मङ्गल का सपोर्ट है। जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य-हृदय के मरीज सावधानी बरतें।

7. जन्मांक07-शुभ अंक-03

जाँब व व्यवसाय-07 के स्वामी केतु अंक 08 के स्वामी शनि का मित्र है। व्यवसाय में सफल रहेंगे।जाँब में प्रगति है।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में साइनस के रोगी सावधानी बरतें।

8. जन्मांक08-शुभ अंक-05

जाँब व व्यवसाय- आज के दिन शनि ,मङ्गल व सूर्य जो कि गुरु के मित्र ग्रह हैं उनका सपोर्ट रहेगा। जाँब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है।शनि व मङ्गल बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।

स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

9. जन्मांक09-शुभ अंक-02

जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक 01 व 09 का सपोर्ट रहेगा। जाँब में नामांक 04 व 03 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा भी संभावित है।

स्वास्थ्य- हेल्थ के प्रति सावधान रहना चाहिए।अन्न दान करते रहें।

Adblock test (Why?)


Aaj Ka Ank Rashifal,19 November 2022: मूलांक 5 वालों को मिल सकता है प्रमोशन, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन - Times Now Navbharat
Read More

गीडा में व्यवसाय के लिए जल्द ऑनलाइन आवंटित होंगे भूखंड पांच दिसंबर तक कर सकतें हैं आवेदन.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Jagran NewsPublish Date: Fri, 18 Nov 2022 01:39 PM (IST)Updated Date: Fri, 18 Nov 2022 01:39 PM (IST)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के बीच गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा लंबे समय बाद व्यावसायिक भूखंड आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। गीडा के सेक्टर 15, 22 व 23 में करीब 50 भूखंड तैयार किए गए हैं। इन भूखंडों को ई नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। भूखंडों का क्षेत्रफल 15 से लेकर 4851 वर्ग मीटर तक है।

यहां करें आवेदन

भूखंडों के लिए गीडा द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक लोग https://gida.procure247.com एवं https://www.gidagkp.in पर आवेदन कर सकते हैं। गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि आवेदन पांच दिसंबर तक किया जा सकेगा। भूखंडों से जुड़ी विस्तृत जानकारी गीडा की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकेगी। सात दिसंबर को ई नीलामी की तिथि निर्धारित की गई है।

जल्द पूरा करें सेक्टर 26 में विकास कार्य: सीईओ

सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने गीडा के सेक्टर 26 में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कराए जा रहे विकास कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। सीईओ ने कहा कि इस क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पटरियों को ठीक किया जाए। नाले की खोदाई करा रहे ठीकेदार को उन्होंने अतिरिक्त आदमी और मशीनरी लगाकर काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। काम न शुरू करने वाले एक ठीकेदार को चेतावनी पत्र जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें, सवालों से परखी जाएगी सरकारी स्कूलों के बच्चों की मनोदशा, विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य का होगा सर्वे

सेक्टर 26 का किया जाएगा और विस्तार

उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ ने बताया कि सेक्टर 26 का और विस्तार किया जाएगा। इसके लिए किसानों से समझौते के आधार पर जमीन खरीदी जाएगी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक सिविल अजय कुमार राय, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत सत्यपाल भाटी, प्रबंधक रामकुमार, बृजेश अग्रहरि, सहायक प्रबंधक विवेक कुमार वर्मा, इंदल, अमरजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

Edited By: Pragati Chand

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


गीडा में व्यवसाय के लिए जल्द ऑनलाइन आवंटित होंगे भूखंड पांच दिसंबर तक कर सकतें हैं आवेदन.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Thursday, November 17, 2022

Horoscope 16 November 2022 : कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh

रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज का दिन विपरीत परिस्थितियों वाला रहेगा दिन के आरंभ में ही परिवार अथवा आस-पड़ोसियों से कलह हो सकती है इसका प्रभाव भी दिन भर देखने को मिलेगा। कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी। लेकिन उधारी के व्यवहार भी आज कम होंगे। आज आपके स्वभाव में रूखापन रहने से स्नेहीजनों को तकलीफ होगी। परिवार अथवा अन्य से किये वादे पूरे नही कर सकेंगे जिसकारण सम्मान हानि हो सकती है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। घर के बुजुर्गों एवं कार्य व्यवसाय से अकस्मात लाभ होगा। लेकिन आज व्यर्थ के खर्च भी बढ़ेंगे। व्यापारी वर्ग को कुछ दिनों से अटके कार्य आज पूर्ण होने से तसल्ली मिलेगी। लेकिन परिवार में आज आर्थिक कारण अथवा किसी अन्य वजह से खींच-तान होने की संभावना है। धन की अपेक्षा संबंधों को अधिक महत्त्व दे अन्यथा वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा। मध्यान के बाद का समय पूरे दिन की अपेक्षा ज्यादा सुखदायी रहेगा। मौज-शौक पर खर्च होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज के दिन आपकी बनाई योजनाए आरम्भ में विफल होती प्रतीत होंगी लेकिन कुछ समय बाद स्वतः ही सभी काम बनते चले जायेंगे। आर्थिक कारणों से आज किसी की खुशामद भी करनी पड़ सकती है। व्यवसाय से धन लाभ संतोषजनक होगा लेकिन आवश्यक के समय ना होकर अकस्मात ही होगा। घर के बुजुर्ग आज आपकी किसी बुरी आदत से दुखी होंगे कुछ समय के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल होगा। संध्या के समय घरेलू खर्च के साथ ही मौज शौक पर खर्च होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज के दिन आपकी मानसिकता बिना परिश्रम किया सुख भोगने वाली रहेगी यह कामना कुछ हद तक पूर्ण भी हो जाएगी परन्तु धन संबंधित योजनाओ को गति देने के लिए आज बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। मध्यान तक किये परिश्रम का फल संध्या तक मिल जाएगा। जोड़-तोड़ कर धन कोष में वृद्धि होगी लेकिन अकस्मात खर्च आने से बचत नही हो पाएगी। पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति मजबूरी में करेंगे। बाहर घूमने का आयोजन होगा मनोरंजन पर खर्च बढेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज का दिन आपके लिए हानिकारक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर किसी गलत निर्णय के कारण आर्थिक हानि की संभावना है जिसकी भरपाई में समय लगेगा। विरोधी कुछ समय शांत रहकर अगली चाल की योजना बनाएंगे सतर्क रहें। स्वभाव में आज व्यवहारिकता रखना अत्यंत आवश्यक है। सामजिक एवं धार्मिक कार्यो में अरुचि रहने पर भी बेमन से सम्मिलित होने पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मी अथवा नौकरो की गतिविधि पर भी नजर रखें। संध्या के समय थोड़ा मनचाहा वातावरण मिलने से मानसिक दुविधा कम होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज के दिन आप एक साथ कई क्षेत्रों से लाभ कमा सकते है परंतु आज आलसी प्रकृति भी रहने के कारण कुछ ना कुछ आशा के विपरीत अवश्य होगा। व्यवसायी वर्ग बेहिचक निवेश करें निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। धन लाभ आवश्यकता के समय होने से ज्यादा झंझट में नही पड़ना पड़ेगा। आज आप अपनी व्यवहार कुशलता का परिचय हर क्षेत्र पर देंगे लेकिन परिवार में किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा फिर भी माहौल नियंत्रण में ही रहेगा। विशेष कर आज व्यसनों से दूर रहें धन के साथ ही मान एवं शारीरिक हानि हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन आज आर्थिक रूप से दिन निराशाजनक ही रहने वाला है। प्रातः काल से किसी कार्य को पूर्ण करने की जल्दी रहेगी। जल्दबाजी के कारण कार्य सफाई से नही कर पाएंगे। धन लाभ में भी विलम्ब होगा जिससे पूर्व में विचारे कार्य अधर में लटक सकते है। घरेलू वातावरण आपकी आलसी अथवा टालमटोल वाली वृति से अस्त-व्यस्त रहेगा फिर भी आज कोई भी आपके सामने शिकायत या आपकी आलोचना नही करेगा। प्रेम-प्रसंगों में अधिक भावुकता मन को दुखी करेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज का दिन आप आराम से बिताएंगे कुछ दिनों से चल रही उलझने आज थोड़ी शांत होंगी। धार्मिक कार्यो में रुचि रहने से मानसिक शांति मिलेगी। व्यवसायी वर्ग काम को लेकर कुछ दुविधा में रहेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद हो ही जाएगी। आज आप घरेलू कार्यो में टालमटोल करेंगे जिससे परिजन नाराज हो सकते है। मनोरंजन के साथ ही आराम के क्षण भी मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन मे सुधार आएगा। अकस्मात यात्रा के प्रसंग बन सकते है। आज सेहत का ध्यान रखें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ में किसी से बंधी आशा टूटने से मन दुखी होगा। आर्थिक कारणों से मध्यान तक का समय संघर्ष वाला रहेगा इसके बाद कही से आकस्मिक धन लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। आज यात्रा पर्यटन की योजना भी बनेगी परन्तु वाहन से चोट अथवा अन्य आकस्मिक दुर्घटना का भय है सावधान रहें। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से लाभ में कमी आएगी। परिजन किसी कार्य से आपके ऊपर आश्रित रहेंगे जिसमे उन्हें निराश ही होना पड़ेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – का दिन आपको प्रत्येक क्षेत्र में विजय दिलाएगा। आज जिस भी काम मे निवेश करेंगे उसमे दुगना धन मिलने की संभावना रहेगी लेकिन धन की आमद में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। व्यवसाय के अतिरिक्त भी आय होने की संभावना है। नौकरी पेशा जातक आज आराम के मूड में रहेंगे लेकिन घरेलू काम बढ़ने से असहजता होगी। पारिवारिक वातावरण में थोड़ा विरोधाभास रहेगा परन्तु महत्त्वपूर्ण विषयो में सभी एकजुट हो जाएंगे। सेहत में सुधार आएगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज का दिन धन-धान्य वृद्धि कारक रहेगा। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति पर खर्च होगा। सुख-सुविधा भी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक दिन भर का कोटा पूरा कर लेंगे इसके बाद भी लाभ होता रहेगा किन्तु कुछ कमी आएगी। घर अथवा व्यावसायिक स्थल को नया रूप देने के लिये तोड़-फोड़ करा सकते है। नये कार्यानुबन्ध हाथ मे लेना आज शुभ रहेगा। नौकरी पेशा जातक भी कार्य क्षेत्र बदलने का मन बनाएंगे। कही से रुका धन मिलने से प्रसन्नता होगी। घर मे मामूली बहस के बाद भी स्थिति सुखदायी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज आपकी बौद्धिक क्षमता में विकास होगा भले बुरे को परख कर ही कोई भी कार्य करेंगे फिर भी स्वभाव अनुसार छोटी बातों पर अकड़ दिखाना नही जाएगा जिससे कुछ ना कुछ व्यवधान आ सकता है। व्यवसाय में आपके लिके निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे आर्थिक दृष्टिकोण से भी अन्य दिनों की अपेक्षा आज का दिन बेहतर रहेगा। विरोधी आपके आगे नही टिकेंगे लेकिन पीठ पीछे कुछ ना कुछ तिकड़म अवश्य लगाएंगे। हित शत्रुओ से सावधान रहें। पारिवारिक सदस्यों को समय देना पड़ेगा खर्च भी होगा।

Adblock test (Why?)


Horoscope 16 November 2022 : कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More

Wednesday, November 16, 2022

Entrepreneurship Tips: कॉलेज के बाद खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी... - हरिभूमि

Adblock test (Why?)


Entrepreneurship Tips: कॉलेज के बाद खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिलेगी... - हरिभूमि
Read More

Horoscope 16 November 2022 : कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh

रायपुर, नवप्रदेश। मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) – आज का दिन विपरीत परिस्थितियों वाला रहेगा दिन के आरंभ में ही परिवार अथवा आस-पड़ोसियों से कलह हो सकती है इसका प्रभाव भी दिन भर देखने को मिलेगा। कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी। लेकिन उधारी के व्यवहार भी आज कम होंगे। आज आपके स्वभाव में रूखापन रहने से स्नेहीजनों को तकलीफ होगी। परिवार अथवा अन्य से किये वादे पूरे नही कर सकेंगे जिसकारण सम्मान हानि हो सकती है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) – आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। घर के बुजुर्गों एवं कार्य व्यवसाय से अकस्मात लाभ होगा। लेकिन आज व्यर्थ के खर्च भी बढ़ेंगे। व्यापारी वर्ग को कुछ दिनों से अटके कार्य आज पूर्ण होने से तसल्ली मिलेगी। लेकिन परिवार में आज आर्थिक कारण अथवा किसी अन्य वजह से खींच-तान होने की संभावना है। धन की अपेक्षा संबंधों को अधिक महत्त्व दे अन्यथा वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा। मध्यान के बाद का समय पूरे दिन की अपेक्षा ज्यादा सुखदायी रहेगा। मौज-शौक पर खर्च होगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) – आज के दिन आपकी बनाई योजनाए आरम्भ में विफल होती प्रतीत होंगी लेकिन कुछ समय बाद स्वतः ही सभी काम बनते चले जायेंगे। आर्थिक कारणों से आज किसी की खुशामद भी करनी पड़ सकती है। व्यवसाय से धन लाभ संतोषजनक होगा लेकिन आवश्यक के समय ना होकर अकस्मात ही होगा। घर के बुजुर्ग आज आपकी किसी बुरी आदत से दुखी होंगे कुछ समय के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल होगा। संध्या के समय घरेलू खर्च के साथ ही मौज शौक पर खर्च होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) – आज के दिन आपकी मानसिकता बिना परिश्रम किया सुख भोगने वाली रहेगी यह कामना कुछ हद तक पूर्ण भी हो जाएगी परन्तु धन संबंधित योजनाओ को गति देने के लिए आज बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। मध्यान तक किये परिश्रम का फल संध्या तक मिल जाएगा। जोड़-तोड़ कर धन कोष में वृद्धि होगी लेकिन अकस्मात खर्च आने से बचत नही हो पाएगी। पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति मजबूरी में करेंगे। बाहर घूमने का आयोजन होगा मनोरंजन पर खर्च बढेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) – आज का दिन आपके लिए हानिकारक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर किसी गलत निर्णय के कारण आर्थिक हानि की संभावना है जिसकी भरपाई में समय लगेगा। विरोधी कुछ समय शांत रहकर अगली चाल की योजना बनाएंगे सतर्क रहें। स्वभाव में आज व्यवहारिकता रखना अत्यंत आवश्यक है। सामजिक एवं धार्मिक कार्यो में अरुचि रहने पर भी बेमन से सम्मिलित होने पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मी अथवा नौकरो की गतिविधि पर भी नजर रखें। संध्या के समय थोड़ा मनचाहा वातावरण मिलने से मानसिक दुविधा कम होगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) – आज के दिन आप एक साथ कई क्षेत्रों से लाभ कमा सकते है परंतु आज आलसी प्रकृति भी रहने के कारण कुछ ना कुछ आशा के विपरीत अवश्य होगा। व्यवसायी वर्ग बेहिचक निवेश करें निकट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगा। धन लाभ आवश्यकता के समय होने से ज्यादा झंझट में नही पड़ना पड़ेगा। आज आप अपनी व्यवहार कुशलता का परिचय हर क्षेत्र पर देंगे लेकिन परिवार में किसी से रूठना मनाना लगा रहेगा फिर भी माहौल नियंत्रण में ही रहेगा। विशेष कर आज व्यसनों से दूर रहें धन के साथ ही मान एवं शारीरिक हानि हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन आज आर्थिक रूप से दिन निराशाजनक ही रहने वाला है। प्रातः काल से किसी कार्य को पूर्ण करने की जल्दी रहेगी। जल्दबाजी के कारण कार्य सफाई से नही कर पाएंगे। धन लाभ में भी विलम्ब होगा जिससे पूर्व में विचारे कार्य अधर में लटक सकते है। घरेलू वातावरण आपकी आलसी अथवा टालमटोल वाली वृति से अस्त-व्यस्त रहेगा फिर भी आज कोई भी आपके सामने शिकायत या आपकी आलोचना नही करेगा। प्रेम-प्रसंगों में अधिक भावुकता मन को दुखी करेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) – आज का दिन आप आराम से बिताएंगे कुछ दिनों से चल रही उलझने आज थोड़ी शांत होंगी। धार्मिक कार्यो में रुचि रहने से मानसिक शांति मिलेगी। व्यवसायी वर्ग काम को लेकर कुछ दुविधा में रहेंगे फिर भी आवश्यकता अनुसार धन की आमद हो ही जाएगी। आज आप घरेलू कार्यो में टालमटोल करेंगे जिससे परिजन नाराज हो सकते है। मनोरंजन के साथ ही आराम के क्षण भी मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन मे सुधार आएगा। अकस्मात यात्रा के प्रसंग बन सकते है। आज सेहत का ध्यान रखें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) – आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ में किसी से बंधी आशा टूटने से मन दुखी होगा। आर्थिक कारणों से मध्यान तक का समय संघर्ष वाला रहेगा इसके बाद कही से आकस्मिक धन लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। आज यात्रा पर्यटन की योजना भी बनेगी परन्तु वाहन से चोट अथवा अन्य आकस्मिक दुर्घटना का भय है सावधान रहें। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से लाभ में कमी आएगी। परिजन किसी कार्य से आपके ऊपर आश्रित रहेंगे जिसमे उन्हें निराश ही होना पड़ेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) – का दिन आपको प्रत्येक क्षेत्र में विजय दिलाएगा। आज जिस भी काम मे निवेश करेंगे उसमे दुगना धन मिलने की संभावना रहेगी लेकिन धन की आमद में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। व्यवसाय के अतिरिक्त भी आय होने की संभावना है। नौकरी पेशा जातक आज आराम के मूड में रहेंगे लेकिन घरेलू काम बढ़ने से असहजता होगी। पारिवारिक वातावरण में थोड़ा विरोधाभास रहेगा परन्तु महत्त्वपूर्ण विषयो में सभी एकजुट हो जाएंगे। सेहत में सुधार आएगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) – आज का दिन धन-धान्य वृद्धि कारक रहेगा। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति पर खर्च होगा। सुख-सुविधा भी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय में मध्यान तक दिन भर का कोटा पूरा कर लेंगे इसके बाद भी लाभ होता रहेगा किन्तु कुछ कमी आएगी। घर अथवा व्यावसायिक स्थल को नया रूप देने के लिये तोड़-फोड़ करा सकते है। नये कार्यानुबन्ध हाथ मे लेना आज शुभ रहेगा। नौकरी पेशा जातक भी कार्य क्षेत्र बदलने का मन बनाएंगे। कही से रुका धन मिलने से प्रसन्नता होगी। घर मे मामूली बहस के बाद भी स्थिति सुखदायी रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) – आज आपकी बौद्धिक क्षमता में विकास होगा भले बुरे को परख कर ही कोई भी कार्य करेंगे फिर भी स्वभाव अनुसार छोटी बातों पर अकड़ दिखाना नही जाएगा जिससे कुछ ना कुछ व्यवधान आ सकता है। व्यवसाय में आपके लिके निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे आर्थिक दृष्टिकोण से भी अन्य दिनों की अपेक्षा आज का दिन बेहतर रहेगा। विरोधी आपके आगे नही टिकेंगे लेकिन पीठ पीछे कुछ ना कुछ तिकड़म अवश्य लगाएंगे। हित शत्रुओ से सावधान रहें। पारिवारिक सदस्यों को समय देना पड़ेगा खर्च भी होगा।

Adblock test (Why?)


Horoscope 16 November 2022 : कार्य व्यवसाय में उदासीनता दिखाने से होने वाले लाभ में कमी आएगी, जानिए आज का राशिफल ज्योतिषाचार्य डॉ. देवव्रत से - Daily Navpradesh
Read More

Tuesday, November 15, 2022

Nalanda: व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बैंकों के माध्यम से वित्तपोषण की उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा - Beforeprint

Biharsharif/Avinash pandey: बिचाली व्यवसाय से जुड़े इच्छुक व्यवसायियों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना आदि के तहत बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण के अद्यतन स्थिति की उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई। हरदेव भवन सभागार में आहूत बैठक में विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक व बैंक प्रतिनिधियों को इन सभी योजनाओं के तहत वित्त पोषण के लिए बैंकों को समर्पित किए गए आवेदनों के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए लंबित आवेदनों के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया। बिचाली व्यवसाय से जुड़े 120 आवेदनों में से अभी तक बैंकों द्वारा 37 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं तथा 28 आवेदन अस्वीकृत किया गया। अभी भी बैंक के पास 55 आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया के लिए लंबित हैं। इन आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित बैंक के प्रतिनिधियों को दिया गया। स्वीकृति प्राप्त आवेदकों को अविलंब ऋण की राशि का भुगतान करने का निदेश बैंकर्स को दिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों को 765 आवेदन भेजे गए जिनमें से 150 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं।

विभिन्न कारणों से 506 आवेदन बैंकों द्वारा वापस किए गए हैं। वर्तमान में बैंक के पास 119 आवेदन लंबित हैं। इन सभी लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।
आवेदक/लाभार्थी तथा बैंकों के बीच सहयोग एवं समन्वय के लिए विभिन्न उद्योग विस्तार पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रखंडों के लिए जिम्मेवारी दी गई है। बैंकों को अपने स्तर से भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन सृजित करने को कहा गया। इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक आवेदन केनरा बैंक (लगभग 93%)तथा बैंक ऑफ बड़ौदा (लगभग 82%) द्वारा वापस किया गया है। संबंधित बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों को बैंक की शाखावार वापस किए गए आवेदनों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों, एफपीओ, स्वयं सहायता समूह एवं सहकारिता द्वारा बैंक क्रेडिट के लिए पहुंच क्षमता को बढ़ाकर सूक्ष्म उद्यमों की क्षमता निर्माण करना है। इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों को 72 आवेदन भेजे गए हैं।

सभी बैंकों को भेजे गए आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला में कृषि, जीविका, पशुपालन, गव्य विकास तथा जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से क्रियाशील उद्यमियों तथा संभावना पूर्ण उद्यमियों को अलग-अलग श्रेणियों में सूचीबद्ध किया जा रहा है। इन उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने या उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए बैंकों के माध्यम से आवश्यक क्रेडिट लिंकेज के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी सभी बैंक के प्रतिनिधियों को भी दी गई। यह सूची बैंक के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा किया जाएगा ताकि उनके स्तर से भी प्रगतिशील एवं संभावना पूर्ण उद्यमियों को आवश्यक क्रेडिट लिंकेज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक माह में कम से कम एक क्रेडिट कैंप के साथ उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन नियमित रूप से कराने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक प्रतिनिधि, जिला अग्रणी प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


Nalanda: व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए बैंकों के माध्यम से वित्तपोषण की उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा - Beforeprint
Read More

निजी रक्षा व्यवसाय में बेंगलुरू का प्रमुख योगदान होगा - Janta Se Rishta

बेंगलुरु: भारतीय रक्षा क्षेत्र के 'स्वदेशी आधुनिकीकरण' की ओर बढ़ने के साथ, बेंगलुरु इस उद्देश्य की दिशा में एक प्रमुख तरीके से योगदान करने के लिए खड़ा है, एक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में इसकी स्थिति के लिए धन्यवाद।

वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना अगले एक दशक में एक प्रमुख आधुनिकीकरण अभियान के लिए तैयार है, और बेंगलुरु में इस क्षेत्र में योगदान करने की काफी संभावनाएं हैं। "रक्षा निर्माण क्षेत्र में खुद को उचित शक्ति कहलाने से पहले हमारे पास अभी भी कुछ रास्ता है। भारतीय सेना अगले 10-15 वर्षों में प्रमुख आधुनिकीकरण, विशेष रूप से 'स्वदेशी आधुनिकीकरण' के लिए कमर कस रही है। इस प्रक्रिया में हमारे मौजूदा प्लेटफॉर्मों का बड़ी संख्या में उन्नयन शामिल होगा, साथ ही नए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद भी शामिल होगी।

क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड - बेंगलुरु (आरटीएन-बी) के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, जो देश में आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा स्थापित किया जाने वाला दूसरा ऐसा नोड है, लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा, "आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो का प्राथमिक कार्य है सेना को क्या चाहिए, इसकी पूरी समझ हासिल करने के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के साथ जुड़ने और सहयोग करने के लिए, उद्योग क्या करने में सक्षम है, और हमें जो चाहिए उसे हासिल करने के लिए इन दोनों क्षमताओं को एक साथ लाने के लिए।

हम महसूस करते हैं कि बेंगलुरु में कहीं अधिक संभावनाएं हैं, जो इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ निजी निर्माताओं के लिए एक केंद्र बन गया है। शहर में बहुत सारे रक्षा क्षेत्र के उपक्रम भी हैं। यहां एक सुंदर पारिस्थितिकी तंत्र है और इसकी कटाई करने की जरूरत है।"

इस बीच, नोड निजी बेंगलुरु स्थित रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप्स के साथ-साथ शिक्षाविदों के लिए विकासशील उत्पादों में सेना के साथ जुड़ने के लिए एक मार्ग के रूप में कार्य करेगा। लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा कि देश में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि यही भारत की व्यापक शक्ति में योगदान देगा। "मुझे विश्वास है कि यह निजी क्षेत्र को रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में गोता लगाने की अनुमति देगा, विशेष रूप से अवसर अपार हैं।

भारतीय सेना ने पहले ही उन तकनीकों की पहचान कर ली है जो उसके भविष्य के विकास के लिए आवश्यक हैं, और इस प्रक्रिया को तेज करना तत्काल प्राथमिकता है। इसके लिए हमें निजी क्षेत्र से सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। इस संबंध में, उन्होंने कहा कि सेना पहले ही 20 से अधिक उत्पादों की पहचान कर चुकी है, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 200-300 करोड़ रुपये है।

Adblock test (Why?)


निजी रक्षा व्यवसाय में बेंगलुरू का प्रमुख योगदान होगा - Janta Se Rishta
Read More

Sunday, November 13, 2022

Gemini Weekly Horoscope 14-20 November 2022: व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा, कार्य कुशलता में सुधार होगा - GNTTV

हाइलाइट्स

  • परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान दें

  • खर्चों की अधिकता बनी रहेगी

मिथुन राशि के जातकों के लिए 14 नवंबर से 20 नवंबर का सप्ताह आनंददायक रहेगा. इस हफ्ते में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. मित्रों और संबंधियों से आपको सहयोग मिलेगा. कोई पुराना संपर्क आपके लिए लाभदायक हो सकता है. किसी बात से आपको खुशी मिलने वाली है. जिन लोगों के काम का संबंध विदेश से उनके लिए यह सप्ताह प्रगतिदायक और लाभप्रद होगा.

खर्चों की अधिकता बनी रहेगी

इस सप्ताह खर्चों की अधिकता बनी रहेगी. जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. कोर्ट केस से जुड़े मामलों में बहुत ज्यादा सावधानी बरतें. अपने शुभचिंतकों से इस विषय पर विचार विमर्श करने से सही हल मिलेंगे. रुपए पैसे के लेनदेन संबंधी कार्यों को स्थगित ही रखें.

व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा

व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा. कर्मचारियों को आपका उदारवादी दृष्टिकोण और उत्तम व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को और ज्यादा बढ़ाएगा. आप अपनी योग्यता और काबिलियत से अपने प्रतिष्ठान में कुछ बदलाव लाने का प्रयास करेंगे, और उसमें सफल भी रहेंगे. सरकारी कार्यालय में किसी तरह की राजनीति चल सकती है. इसलिए सावधान रहें और अपने काम से ही मतलब रखें.

कार्य कुशलता में सुधार होगा

इस सप्ताह की शुरुआत में आपको आराम करने की आवश्यकता होगी ताकि नकारात्मकता आप पर हावी न हो और खुद को जितना हो सके तरोताजा रखें. आप न केवल अच्छा और रचनात्मक रूप से सोचने में सक्षम होंगे, बल्कि आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी कार्य कुशलता में भी सुधार होगा. जिससे आप कई फैसले ले पाएंगे. 

परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान दें

इस सप्ताह आपकी वास्तविक प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि आप अपनी सुख-सुविधाओं से अधिक अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान दें. क्योंकि इससे ही आपको परिवार में चल रहे कई ऐसे हालात के बारे में पता चलेगा, जिनसे आप अब तक अनजान थे. 

व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा

व्यावसायिक रूप से यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा और सही मार्ग पर चल रहा है क्योंकि इस राशि के व्यवसायी लोगों की बात करें तो इस दौरान उन्हें औसत दर्जे के अच्छे परिणामों से संतुष्टि मिलेगी. वहीं नौकरीपेशा लोगों को कुछ बड़ा लाभ मिलेगा. इस दौरान आपको किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने का भी मौका मिल सकता है.

Adblock test (Why?)


Gemini Weekly Horoscope 14-20 November 2022: व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलेगा, कार्य कुशलता में सुधार होगा - GNTTV
Read More

देहरादून: वाडिया इंस्टीट्यूट के निदेशक की पत्नी से धोखाधड़ी, ऑनलाइन व्यवसाय में साझेदारी का झांसा देकर ठगा - अमर उजाला

ठगी

ठगी - फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

ऑनलाइन व्यवसाय में साझेदारी का झांसा देकर एक महिला समेत दो लोगों ने वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक काला चांद सांई की पत्नी तुंपा सांई से 3.76 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि ये दोनों अन्य लोगों से भी मिलकर उनको झांसे में लेकर बड़े पैमाने पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।

तुंपा सांई निवासी जीएमएस रोड ने वसंत विहार पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सीमा शर्मा के साथ हुई थी। सीमा और उसके पति के साथ वह हिमालयी भू विज्ञान के प्रचार के लिए काम कर रही थीं। इस बीच सीमा ने अमेजॉन की तरह व्यवसाय करने के लिए उनसे संपर्क किया। 24 मार्च को व्यवसाय के पंजीकरण के नाम पर 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए। 

इसी साल 25 मार्च को व्यवसाय के लिए तीन लाख 70 हजार, चार अप्रैल को एक लाख, पांच अप्रैल को ढाई लाख समेत कुल सात लाख 70 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। कहा कि जल्द प्रशिक्षण शुरू होगा। दो अप्रैल को जूम मीटिंग के दौरान एक अन्य व्यक्ति कैलाश मिश्रा और सीमा शर्मा ने स्वघोषणा पत्र ले लिया। पूछने पर कैलाश ने कहा कि यह सिर्फ एक औपचारिकता है। इसके बाद आरोपियों ने पहले से भरा हुआ डिस्ट्रीब्यूटरशिप एप्लीकेशन फॉर्म दिया और हस्ताक्षर के लिए कहा। 

ये भी पढ़ें...Uttrakhand News: रुद्रपुर में भिड़े नाबालिग छात्रों के गुट, फायरिंग में एक घायल, मची अफरातफरी

लेकिन, तुंपा सांई ने हस्ताक्षर नहीं किए। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि यह कॉइन डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने किसी तरह तीन लाख 80 हजार रुपये ले लिए। बाकी रकम आरोपी लौटा नहीं रहे हैं। वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि सीमा शर्मा और कैलाश मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Adblock test (Why?)


देहरादून: वाडिया इंस्टीट्यूट के निदेशक की पत्नी से धोखाधड़ी, ऑनलाइन व्यवसाय में साझेदारी का झांसा देकर ठगा - अमर उजाला
Read More

Friday, November 11, 2022

नौकरी-व्यवसाय में तरक्की और धन लाभ के लिए करें इलायची के ये उपाय - News18 हिंदी

हाइलाइट्स

इलायची के उपाय से विवाह में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
बिगड़े कार्य सुधारने के लिए इलायची के उपाय करें.

Ilaychi Ke Upay: पूजा-पाठ के अलावा चाय और मिठाइयों का स्वाद बढ़ाने और एक अलग महक के लिए हम सभी छोटी इलायची का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये छोटी सी दिखने वाली इलायची आपके सोये भाग्य को जगाने का काम भी कर सकती है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. जिनको करने से व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में सफलता पा सकता है.

इसके अलावा जीवन में आने वाली कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा और आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकता है. आज हमें ज्योतिषी और पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं छोटी सी इलायची से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में.

इलायची के ये उपाय हैं फायदेमंद

– धन लाभ के लिए
कई लोग बहुत मेहनत करने के बाद धन तो कमा लेते हैं लेकिन ये धन ज्यादा समय तक उनके पास रुक नहीं पाता. ऐसे में छोटी इलायची का उपाय आपकी इस समस्या का निवारण कर सकता है. इसके लिए आप 5 छोटी इलायची लेकर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से आय में तो बढ़ोत्तरी होगी साथ ही फिजूल खर्च होना भी बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें – बहुत शक्तिशाली हैं सूर्य देव के ये 12 मंत्र, जपते ही पूरी होती है हर इच्छा

-कार्य में सफलता पाने के लिए
अगर आपके पुराने कार्य अटक गए हों या किसी कारण पूरे नहीं हो पा रहे हों तो ऐसे में कार्य की सफलता के लिए आप प्रतिदिन रात में सोते समय एक छोटी इलायची को साफ कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रख लें और दूसरे दिन किसी बहरी व्यक्ति को यह खाने के लिए दें. ऐसा करने से आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे और कार्य में सफलता भी मिलेगी.

-बिगड़े कार्य सुधारने के लिए
अक्सर कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे जो भी काम हाथ में लेते हैं. वह किसी न किसी कारण से बिगड़ ही जाते हैं. ऐसे में छोटी इलायची आपके बहुत काम आ सकती है. इसके लिए आप जब भी किसी कार्य से घर से बाहर निकलें अपनी मुट्ठी में 3 छोटी इलायची लें और श्री श्री बोलकर इसे खा लें. जब भी घर से बहार निकलें, ऐसा करने से आप जिस काम के लिए जा रहे हैं वह अवश्य पूरा होगा.

यह भी पढ़ें – इस नियम से लगाएं दीपक, आपकी मनोकामना होगी पूरी

-विवाह में आ रही समस्याओं के लिए
अगर किसी कारण से विवाह में लगातार अड़चनें आ रही हों, या विवाह की तारीख लगातार आगे बढ़ रही हो. तो ऐसे में किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष के गुरूवार के दिन महिलाएं और शुक्रवार के दिन पुरुष शाम के समय किसी मंदिर में जाकर दो इलायची और पांच प्रकार की मिठाइयों के साथ घी का दीपक जला दें, और इसे बहते जल में बहा दें. ऐसा करने से विवाह में आ रही समस्याएं दूर होंगी.

Tags: Dharma Aastha, Religion

Adblock test (Why?)


नौकरी-व्यवसाय में तरक्की और धन लाभ के लिए करें इलायची के ये उपाय - News18 हिंदी
Read More

Wednesday, November 9, 2022

Mahendragarh नारनौल में पहुंच रहे यूरोपिये देशों के पर्यटकों से पर्यटन व्यवसाय चमका.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Balwan SharmaPublish Date: Wed, 09 Nov 2022 07:40 PM (IST)Updated Date: Wed, 09 Nov 2022 07:42 PM (IST)

महेंद्रगढ़, जागरण संवाददाता: भले ही नाटो देश इन दिनों रूस और यूक्रेन युद्ध में व्यस्त हों पर उनके नागरिकों को उत्तरी भारत पसंद आ रहा है। फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित विभिन्न देशों के हर रोज करीब 100 से 125 नागरिक नारनौल होते हुए दिल्ली से राजस्थान जा रहे हैं।

पर्यटन के क्षेत्र में नारनौल भी बड़ा नाम है पर विडंबना यह है कि अभी तक इन विदेशी पर्यटकों को यहां की एतिहासिक धरोहर अपनी और नहीं खींच पा रही हैं। इसके लिए नारनौल के होटल व्यवसाय से जुड़े लोग कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ये पर्यटक नारनौल के होटलों में राजस्थान जाने से पहले यहां पर दोपहर का भोजन जरूर लेते हैं। इससे नारनौल में भी डालर के रूप में आमदनी जरूर शुरू हो गई है और इससे शहर के होटल संचालक खुश हैं।

बीरबल का छत्ता, अलीजान बावड़ी, जल महल, चोर गुंबद, शेरशाह सूरी के दादा अब्राहम सूर का मकबरा सहित दर्जनभर ऐतिहासिक धरोहर आज भी बहुत ही अच्छी स्थिति में मौजूद हैं। जिला प्रशासन इन दिनों बीरबल का छत्ता और अलीजान की बावड़ी की मरम्मत भी करवा रहा है। ये दोनों ही धरोहरें आने वाले समय में पर्यटकों के लिए बड़ी पसंद बन सकेंगी।

इसके साथ ही महर्षि च्यवयन की तपोभूमि ढोसी का पहाड़ अपने आप में न केवल हिंदुस्तान के ऋषि-मुनियों की याद को समेटे हुए है,बल्कि आयुर्वेद और जड़ी बुटियों के लिहाज से भी अहम स्थान रखता है। इस पर्वत को भी विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं बना रही है।

पंचकर्म केंद्र के अलावा इस पहाड़ पर साहसिक खेल गतिविधियां शुरू करने की योजना भी है। हालांकि यह अलग बात है कि इतने समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों का खजाना रखते हुए भी नारनौल और महेंद्रगढ़ पर्यटन व्यवसाय में खुद को स्थापित नहीं कर पा रहे हैं।

विदेशी पर्यटकों से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने हिंदुस्तान के भोजन और यहां के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की मेहमान नवाजी का कोई मुकाबला नहीं है। यहां की एतिहासिक धरोहरों को लेकर उनको कोई जानकारी नहीं थी।

Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


Mahendragarh नारनौल में पहुंच रहे यूरोपिये देशों के पर्यटकों से पर्यटन व्यवसाय चमका.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...