Rechercher dans ce blog

Friday, April 30, 2021

30 अप्रैल 2021 का अंकफल: जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त होगा, गुरु व्यवसाय में सफलता देंगे - Times Network Hindi

Aaj ka ANK Rashifal 30 April 2021

Aaj ka ANK Rashifal 30 April 2021&nbsp

मुख्य बातें

  • गुरु  व्यवसाय में कार्यों की अधिकता के साथ साथ सफलता भी प्रदान करेगा।
  • 03 अंक के स्वामी चन्द्रमा का सहयोग जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त करेगा।

30 अप्रैल 2021 का अंकफल। आज 30 अप्रैल 2021 है। 30 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह अंक 03 यानी गुरु से प्रभावित है। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। 03 का स्वामी ग्रह गुरु है। आज 30-04-2021का भाग्यांक भी 03 हुआ। सूर्य गुरु व चन्द्र मित्र ग्रह हैं। अंक 03 , 09 तथा 02 आपस मे मित्र अंक हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आप जिस दिनांक को जन्म लेते हैं वही आपका जन्मांक है ,उसको 01 से 09 के मध्य में लाना होता है। चन्द्रमा ,सूर्य व गुरु का मित्र ग्रह है। अब जानिए आज अंकों का आप पर प्रभाव- 

जन्मांक 01
आज का शुभ अंक- 03
आर्थिक स्थिति व जॉब- आज सूर्य व गुरु  व्यवसाय में कार्यों की अधिकता के साथ साथ सफलता भी प्रदान करेगा। अंक 03 का सपोर्ट जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति का है।
स्वास्थ्य सुख- सूर्य नेत्र से प्रॉब्लम दे सकता है।
शुभ रंग- लाल

जन्मांक 02
आज का शुभ अंक- 01
आर्थिक स्थिति व जॉब- आज के भाग्यांक 03 व इस अंक के स्वामी चन्द्रमा का सहयोग जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त करेगा। चन्द्रमा का प्रभाव व्यवसाय में लाभ देगा।
स्वास्थ्य सुख- चन्द्रमा शीत जनित रोग से कष्ट दे सकता है।
शुभ रंग- नारंगी

जन्मांक 03
आज का शुभ अंक- 08
आर्थिक स्थिति व जॉब- आज का भाग्य स्वामी गुरु व्यवसाय में सफलता देंगे। जॉब में अंक 03 नामांक के उच्चाधिकारियों से लाभान्वित होंगे।
स्वास्थ्य सुख-  राहु हड्डी विकार दे सकता है।
शुभ रंग-सफेद

जन्मांक 04
आज का शुभ अंक- 06
आर्थिक स्थिति व जॉब- व्यवसाय में अंक 02 व 09 का प्रभाव उन्नति देगा। मंगल व सूर्य जॉब में सफलता देंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ रंग- आसमानी

जन्मांक 05
आज का शुभ अंक- 06
आर्थिक स्थिति व जॉब- जॉब को लेकर उत्साह की बात है। बिजनेस में जन्मांक 03 वाले मित्र के सहयोग से किसी नए कार्य की तरफ बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य- श्वांश रोग से कष्ट हो सकता है।
शुभ रंग- आसमानी

जन्मांक 06 
आज का शुभ अंक- 07
आर्थिक स्थिति व जॉब- व्यवसाय में जन्मांक 09 के जातक से सफलता मिलेगी। सूर्य व गुरु फाइनेंसियल व आईटी जॉब में उन्नति प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य सुख- हेल्थ को लेकर तनाव में रह सकते हैं।
शुभ रंग-नीला

जन्मांक 07
आज का शुभ अंक- 04
आर्थिक स्थिति व जॉब- जन्मांक 03 के उच्चाधिकारियों से जॉब में लाभ हो सकता है। भाग्य स्वामी गुरु व आज के अंक के स्वामी केतु का सपोर्ट बिजनेस के लिए सुखद है।
स्वास्थ्य सुख- हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ रंग--लाल 

जन्मांक 08
आज का शुभ अंक- 02
आर्थिक स्थिति व जॉब- शनि व गुरु का प्रभाव जॉब में प्रोमोशन दे सकता है। अंक 03 के सपोर्ट से जॉब में प्रोन्नति के मार्ग प्रशस्त होने वाले हैं।
स्वास्थ्य सुख- स्वास्थ्य सुख उत्तम है।
शुभ रंग- आसमानी

जन्मांक 09
आज का शुभ अंक- 01
आर्थिक स्थिति व जॉब- इस अंक का स्वामी मंगल व भाग्यस्वामी गुरु बिजनेस में प्रोग्रेस देते हैं। जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य सुख- मंगल उदर विकार से कष्ट दे सकता है।
शुभ रंग- लाल

Let's block ads! (Why?)


30 अप्रैल 2021 का अंकफल: जॉब में प्रोमोशन का मार्ग प्रशस्त होगा, गुरु व्यवसाय में सफलता देंगे - Times Network Hindi
Read More

Thursday, April 29, 2021

कोरोना ने काटे पर्यटन व्यवसाय के पंख, छीना युवाओं का रोजगार - Divya Himachal

कार्यालय संवाददाता— ठियोग
पर्यटन कारोबार मंदी की मार से अभी पिछले साल की भरपाई भी नहीं कर पाया था कि फिर से इस वैश्विक महामारी ने पर्यटन कारोबार ठप कर दिसा है। इस साल दोबारा से पूरे देश व विदेशों में फैले कोरोना वायरस के कारण पिछले दो महीने से जहां प्रतिदिन विभिन्न उद्योगों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रर्यटन व्यवसाय भी इससे खासा प्रभावित हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक, केवल कुफरी व नारकंडा में ही 200 करोड़ से अधिक का नुकसान प्रर्यटन व्यवसाय को हो चुका है। यदि आने वाले दिनों में भी यही हालात रहते हैं, तो इससे काफी नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। ठियोग के पास बने पांच सितारा ताज होटल में ही प्रतिदिन के हिसाब से लाखों का नुकसान हो रहा है, जहां पर विदेशी सैलानी अधिक आते थे। इस बार कुफरी, छराबड़ा नारकंडा के पर्यटन व्यवसायियों को जहां विंटर सीजन के अलावा समर सीजन में अच्छे कारोबार की आस थी, पर कोरोना वायरस ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
पिछले करीब दो महीने से इलाके में सभी कारोबारियों ने अपने-अपने होटल-रेस्तरां में ताले लगा लिए हैं। विश्व प्रसिद्ध प्रर्यटक स्थल कुफरी, नारकंडा में इस कारण हजारों युवाओं का रोजगार भी ठप पड़ गया है और सभी को अपने-अपने घरों के लिए वापस जाना पड़ रहा है। यहां पर घोड़ा कारोबारी के अलावा टेक्री चालक, टूरिस्ट गाइड, ढाबे व टेलीस्कोप वाले शामिल हैं। वहीं, दर्जनों होटल कारोबारी होम स्टे के अलावा छोटे कारोबारी लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए हैं। कारोबार बंद होने के कारण इनके पास कोई दूसरे साधन न होने के कारण अपनी व अपने परिवार का पालन पोषण कर पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। अकेले कुफरी, छराबड़ा, फागू, गलू, महासू, पीक फनवर्ड में 1300 घोड़े हैं, जबकि 400 के करीब टैक्सी वाले हैं। 200 के करीब अस्थायी ढाबा संचालक सहित 50 से अधिक टेलिस्कोप वाले और 125 के करीब टूरिस्ट गाइड काम रहे हैं। इसमें अधिकतर ऐसे कारोबारी हैं, जिनके पास कमाई का यही साधन है। इनका कारोबार ठप होने के कारण काफी अधिक नुकसान इन्हें झेलना पड़ रहा है। इस समय कुफरी, फागू, गलू, छराबड़ा से लेकर ठियोग के आसपास के इलाके के साथ देवीमोड़ संधू शिलारू कंडयाली एकांतबाड़ी नारकंडा में दर्जनों होटल हैं। इनका व्यवसाय सिर्फ सैलानियों पर टिका है। इनमें हजारों की संख्या में युवा काम करते हैं, जिनमें कुछेक स्थानीय होने के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी युवाओं को रोजगार मिला है, लेकिन व्यवासाय बंद होने से सभी बेरोजगार हैं।

यही हाल रहा, तो छह महीने मंदी के आसार

इस दौरान होटल व्यवसायियों में गलू फन कैंपस के एमडी बलदेव ठाकुर, ताज व्यू के मालिक संजीव भंडारी, होम स्टे चला रहे संदीप वर्मा, राकेश वर्मा, शिमला हिल्स इंटरनेशनल के एमडी प्रेम वर्मा, डी एग्जिटिका के एमडी दिपांशु गौतम, होटल सोलिटीयर के एमडी बजृ भारद्वाज ने बताया है कि कोरोना वायरस के दोबारा से तेजी से फैलने के कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था और इस साल फिर से वही स्थिति पैदा हो गई है। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश-विदेश से सैलानी रुक गए हैं, जिससे कि कारोबार ठप हो गया है। उनका कहना है कि यदि देश में यही हालात रहे तो आने वाले छह महीने तक उन्हें मंदी की मार से कोई नहीं बचा सकता।

Let's block ads! (Why?)


कोरोना ने काटे पर्यटन व्यवसाय के पंख, छीना युवाओं का रोजगार - Divya Himachal
Read More

सब्जी बीजों का व्यवसाय शुरू करें - Journalist, Krishak Jagat

व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर करने के लिए नीचे क्लिक करें
  • डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, आईएएस

pastor1

29 अप्रैल 2021, भोपाल । सब्जी बीजों का व्यवसाय शुरू करें – भारत विश्व में चीन  के पश्चात् सब्ज़ियों की खेती करने में दूसरा स्थान रखता हैं। यहाँ विश्व की 15 % सब्ज़ियों  का उत्पादन किया जाता है। हमारे यहाँ प्रति वर्ष लगभग 212 मिलियन टन सब्ज़ियों का उत्पादन लगभग 11 मिलियन हेक्टेयर में किया जाता है। सब्ज़ियों को उगाने के लिए हर बार बीज बाज़ार से क्रय करना होते है। हमारे देश में सब्ज़ियों के बीज का प्रति वर्ष रू 1500 करोड़ का व्यवसाय किया जाता है।

हमारे देश में उत्तर प्रदेश 16%, पश्चिमी बंगाल 15%, मध्यप्रदेश 10%, विहार 9%,
गुजरात 7%, महाराष्ट्र 7%, कर्नाटक 5%, उड़ीसा 5%, छत्तीसगढ़ 4% तथा तमिलनाडु
4% प्रमुख उत्पादक राज्य है।

भारत में कुल 28 तरह की सब्ज़ियों की खेती करने में 526 क़िस्मों के बीजों का उपयोग किया जाता है। इन में 309 OP क़िस्म, 163 हाईब्रिड तथा 54 मिश्रित क़िस्म के बीजों का व्यवसाय किया जाता है। मुख्य फसलों में टमाटर, चेरी टमाटर, बैंगन , मिर्च, शिमला मिर्च, मटर, बीन, ओकरा, प्याज़, लहसुन, फूल गोभी, पत्तागोभी,
गाजर, मूली, तरबूज़, ख़रबूज़, करेला, कद्दू, ककड़ी, गिलकी, तुरई, लौकी, पेठा
कद्दू, पालक, बथुआ, मैथी आदि है।

भारत में वर्तमान में 136 से अधिक कम्पनियों सब्ज़ियों के बीज तैयार कर व्यवसाय कर रही है। इनमें विदेशी कम्पनियाँ जैसे बायर, अडवांटा, ईस्ट वेस्ट, एच एम क्लाउस, सिंजेंटा, सेमिनिस , देशी कम्पनियों में महिको, नुज़ीविडू, रासी, जे के, कलश, कावेरी, कृभको, कृषिधन, जेनटेकस, अजीत, नामधारी, नाथ, बायोजीन, वीएनआर, अंकुर, इंडो अमरीकन, एनएससी आदि प्रमुख है।

ई-फसल कम्पनी हमारे देश में सब्ज़ियों के बीज वितरण का काम कर रही है। जिसमें क्वालटी के बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध करने में ई-फसल कम्पनी को महारत हासिल है।

जो लोग इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं या अपना नया काम शुरू करना चाहते हैं या किसानी कर रहे हैं तो उनको बिज़नेस बड़ा एवं खड़ा करने में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती हैं तथा हैन्डहोल्ड सहयोग किया जा रहा है।

सब्ज़ियों के बीज का व्यवसाय करने के लिए कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है। यह व्यवसाय बहुत छोटे स्केल पर शुरू किया जा सकता है। बहुत बड़ी पूँजी की आवश्यकता नहीं होती हैं।

फल एवं सब्ज़ियों का कुल उत्पादन अब अनाज के कुल उत्पादन से अधिक हो गया है और यह प्रति वर्ष बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। करोना के कारण जिन लोगों को अपना रोज़गार शहर में छोड़ कर गाँव में रहना पड़ रहा है उनके लिए यह बहुत अच्छा व्यवसाय हो सकता है।

….तो इन्तज़ार किस बात का आज ही शुरूआत करे।

व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर करने के लिए नीचे क्लिक करें

Let's block ads! (Why?)


सब्जी बीजों का व्यवसाय शुरू करें - Journalist, Krishak Jagat
Read More

आयकर अधिनियम धारा 80- आईए के तहत कटौती व्यावसायिक आय तक सीमित नहीं : सुप्रीम कोर्ट - Live Law Hindi

Top
Begin typing your search above and press return to search.

Let's block ads! (Why?)


आयकर अधिनियम धारा 80- आईए के तहत कटौती व्यावसायिक आय तक सीमित नहीं : सुप्रीम कोर्ट - Live Law Hindi
Read More

Wednesday, April 28, 2021

रानीखेत में फिर बेपटरी हुआ पर्यटन व्यवसाय - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना की दूसरी लहर ने रानीखेत के पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर पटरी से उतार दिया है। अप्रैल में पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल हो रही हैं। कोविड गाइडलाइन में प्रतिदिन हो रहे बदलाव के चलते लोग शादी विवाह की बुकिंग भी कैंसिल करने लगे हैं। जबकि रानीखेत में अप्रैल, मई और जून में ही साल भर के कुल व्यवसाय का 60 प्रतिशत व्यवसाय होता है लेकिन कोरोना के चलते इस बार भी ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन कोरोना की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।
विज्ञापन

रानीखेत, मजखाली सहित आसपास के इलाकों में 12 से 13 दर्जन होटल, रिजॉर्ट आदि हैं। एक साल पूर्व लॉकडाउन के चलते ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन पूरी तरह से ठप रहा। होटल संचालकों के अलावा इस व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों के सामने गुजर बसर का संकट आ गया था। इस बार शीतकालीन पर्यटन सीजन अच्छा रहा। होटल कारोबारी किसी तरह से कोरोना के कारण हुए नुकसान की भरपाई कर ही रहे थे कि अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आ गई इससे व्यवसाय और भी प्रभावित हो गया है।
कई लोगों ने लोन लेकर भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने के प्रयास किए थे। प्रमुख पर्यटन स्थलों में सुनसानी छाई है। प्रख्यात गोल्फ ग्राउंड, चौबटिया का विश्वविख्यात सेब गार्डन, धार्मिक स्थली हैड़ाखान आश्रम जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में भी रौनक नहीं है। रानीखेत में साल भर होटल व्यवसाय में ही आठ से 10 करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है। अप्रैल, मई और जून के सीजन में 60 फीसदी व्यवसाय होता था लेकिन कोरोना संक्रमण की लहर के बीच पर्यटन व्यवसाय को सर्वाधिक नुकसान हो रहा है।
-रानीखेत को मनोरंजन स्थल बनाने की मांग की जाती रही है लेकिन नीति नियंताओं ने पहले से ही ध्यान नहीं दिया जिस कारण पर्यटन व्यवसाय पहले से ही गिर रहा था। अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने रही सही कसर पूरी कर दी है। मार्च तक ठीक चल रहा था लेकिन अप्रैल महीने में पर्यटकों ने बुकिंगें कैंसिल कर दी हैं। शादी विवाह की बुकिंगें भी कैंसिल हो रही हैं। व्यवसाय से जुड़े सभी लोग इससे परेशान हैं। - जगदीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन रानीखेत।

Let's block ads! (Why?)


रानीखेत में फिर बेपटरी हुआ पर्यटन व्यवसाय - अमर उजाला
Read More

कोरोना से पर्यटन व्यवसाय चौपट, रोजी-रोटी का संकट - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, चकराता:

कोरोना संक्रमण की पहले दौर के दंश से लोग अभी उभर भी नहीं पाए थे कि इसकी दूसरी लहर चलने से मुसीबत ज्यादा बढ़ गई। इसका प्रभाव सामान्य कामकाज के अलावा होटल-रिजॉर्ट व्यवसास से जुड़े स्थानीय कारोबारियों पर सबसे अधिक पड़ा है। पहाड़ में पर्यटन व्यवसाय पर निर्भर आर्थिकी को कोरोना से गहरी चोट पहुंची है, जिससे उभर पाने का रास्ता फिलहाल नजर नहीं आ रहा। पिछले दो साल से घाटे में चल रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े श्रमिकों के सामने रोटी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में उन्हें अपने घर-परिवार की आजीविका चलाने की चिता सता रही है। लंबे समय से खाली पड़े होटल-रिजॉर्ट में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है। इससे होटल संचालकों को लाखों का नुकसान हुआ है।

जौनसार-बावर के कई रमणीक व पर्यटन स्थल प्रतिवर्ष सीजन में पर्यटकों की चहल-कदमी से गुलजार रहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यहां पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह ठप पड़ गई। मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर चलने से पहाड़ में होटल व्यवसासियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि कुछ समय बाद हालात सामान्य होने से उनकी उम्मीद जाग उठी। सामान्य होते हालात के बीच इस बार देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने से आमजन व होटल कारोबारी मुसीबत में आ गए। पहाड़ की प्राकृतिक खुबसूरती व लोक संस्कृति के लिए देश-दुनिया में विख्यात जौनसार-बावर के पर्यटन स्थल चकराता, टाइगर फॉल, लोखंडी-लोहारी, क्वांसी, ग्वासापुल, लाखामंडल, नागथात, साहिया, पुरोड़ी, कोरुवा, वैराटखाई, चुराणीडांडा, कोटी-कनासर, जाड़ी, त्यूणी व कथियान समेत आसपास के इलाकों में घूमने आए पर्यटकों की सुविधा को दर्जनों की संख्या में होटल, रिजॉर्ट व हट्स संचालित है। इसमें काफी संख्या में श्रमिक काम करते हैं। होटल-रिजॉर्ट से जुड़े संचालक व श्रमिकों की रोजी-रोटी पर्यटन व्यवसाय से चलती है। कोरोना महामारी के इस दौर में जौनसार-बावर का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया। प्रभावितों में चकराता के होटल स्वामी विवेक अग्रवाल, बिट्टू चौहान, लोखंडी के रोहन राणा, शूरवीर सिंह चौहान, लाखामंडल के बाबूराम शर्मा, त्यूणी के राजपाल सिंह राणा, रमेश चौहान, कथियान में होम स्टे संचालक फतेह सिंह चौहान व कोरुवा में रिजॉर्ट संचालक राष्ट्रीय निशानेबाज पंकज चौहान आदि ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते उनका कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया। पर्यटन व्यवसाय ठप पड़ने से वह स्टाफ कर्मियों को पिछले दो साल से बिना कामकाज के अपने पास से वेतन भुगतान कर रहे हैं। कोरोना से लगातार चल रहे घाटे के कारण अब वह स्टाफ कर्मियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं है। लाखों का नुकसान झेल रहे होटल-रिजॉर्ट संचालकों के सामने बिजली-पानी के हजारों रुपये बकाया बिल चुकाने की समस्या खड़ी हो गई। कहा कि जौनसार-बावर में प्रतिवर्ष मार्च से जून के बीच चार महीनों तक मुख्य सीजन रहता है। इसके अलावा आठ माह कामकाज सामान्य रहता है। सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने से वह मुसीबत में आ गए। इस संकट से बाहर निकलने का कोई रास्ता उन्हें नजर नहीं आ रहा।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


कोरोना से पर्यटन व्यवसाय चौपट, रोजी-रोटी का संकट - दैनिक जागरण
Read More

कोरोना काल में सब्जी व्यवसाय बना आजीविका का आधार - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 28 Apr 2021 06:41 PM (IST)

बैतूल।

जिले के विकासखण्ड शाहपुर के ग्राम पावरझण्डा निवासी फूलवंती धुर्वे अपने पति कृष्णा धुर्वे के साथ खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करतीं थीं, किन्तु परंपरागत खेती से फूलवंती के परिवार को इतनी आय नहीं हो पाती थी कि जिससे उनके परिवार का भरण पोषण अच्छे ढंग से हो सके। इसके बाद आजीविका मिशन के माध्यम से फूलवंती को समूह के बारे में पता चला और वह सन् 2018 में शिव शंकर आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ गईं। फूलवंती ने बताया कि उनके यहां जमीन तो थी, परंतु सिंचाई हेतु पानी के अभाव के कारण, वह बारिश के अलावा कोई फसल नहीं हो पाती थी। जिसके कारण उसके परिवार को सामान्य जरुरतें भी पूरी करने के लिए परेशान होना पड़ता था। स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद समूह की बैठक में उसे मनरेगा योजनान्तर्गत कपिलधारा कूप निर्माण के बारे में पता चला। इसके बाद फूलवंती ने अपनी पंचायत में जाकर कपिलधारा कुआं निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण किया। इसके बाद पंचायत द्वारा फूलवंती को कपिलधारा कूप निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। कूप निर्माण के साथ ही फूलवंती की किस्मत ने तो मानो करवट ही बदल दी। अब आजीविका मिशन के माध्यम से उसे सब्जी उत्पादन एवं खेती का तकनीकी ज्ञान भी आजीविका मिशन की कृषि सीआरपी के माध्यम से मिलने लगा। उसने पहले चरण में एक एकड़ जमीन में सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया, जिसके लिये उसने समूह से 12000 रुपये का ऋण लिया। दो माह बाद जैसे ही सब्जी निकलने लगी, उसके यहां प्रति सप्ताह कम से कम 2200 रुपये तक की आय होने लगी। वह अपने पति के साथ साप्ताहिक हाट बाजारों में दुकान लगाकर सब्जियां बेचती थी। इस प्रकार उसे 8500 से 9000 रुपये की मासिक आय होने लगी। अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान सम्पूर्ण जिले में जनता कर्फ्यू लगा दिया गया एवं हाट बाजार लगाने पर पाबंदी लगा दी गई। जिसके कारण फूलवंती को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कहते हैं कि जहां चाह-वहां राह इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए फूलवंती ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपने ग्राम के साथ-साथ आस-पास के ग्रामों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर में सब्जी उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया। जिससे उसकी आजीविका फिर से चलने लगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


कोरोना काल में सब्जी व्यवसाय बना आजीविका का आधार - Nai Dunia
Read More

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 28 अप्रैल, 2021: वैभव व प्रसिद्धि का कारक है 28 का संयुक्त अंक, जानिए अंकफल - Times Network Hindi

Ank Rashifal 28 April, 27 अप्रैल का अंक राशिफल

Ank Rashifal 28 April, 27 अप्रैल का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 28 का संयुक्त अंक वैभव व प्रसिद्धि का है।
  • 28 का अंक बहुत ही शुभ होता है।
  • अंक 01 का स्वामी सूर्य है।

28 अप्रैल 2021 का अंकफल: आज 28 अप्रैल 2021 है। 28 का संयुक्त अंक वैभव व प्रसिद्धि का है। 28 का अंक बहुत ही शुभ होता है।यहां अंक 02चन्द्रमा व 08 शनि का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक तेजस्विता का प्रतीक है।

यह एकल अंक 01 के जैसा कार्य करेगा। 28:04:2021 का भाग्यांक 01 रहेगा। अंक 01 का स्वामी सूर्य है। मंगल चन्द्रमा व सूर्य परम मित्र हैं।सूर्य व शनि मित्र नहीं है।अंक 09 के मित्र अंक 01,03 तथा 02 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक: 01
शुभ अंक:03 
जॉब व व्यवसाय: जन्मांक 02 व 03 का व्यक्ति आपको नए बिजनेस डील में लाभ दे सकता है।जॉबमें भाग्य स्वामी सूर्य सफलता दे सकता है।
स्वास्थ्य:कफ जनित रोग से परेशानी हो सकती है।

जन्मांक 02
शुभ अंक:01
जॉब व व्यवसाय: व्यवसाय में नामांक 01 व 03 के व्यक्ति से लाभान्वित होंगे। व्यवसाय को लेकर प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य: नेत्र रोग से समस्या आ सकती है।

जन्मांक 03
 शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय:  सूर्य व गुरु जॉबव व्यवसाय में लाभ देंगे।अंक 01 से लाभ मिल सकता है। 
स्वास्थ्य:शुगर से कष्ट हो सकता है।

जन्मांक 04
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय: व्यवसाय में सफलता का संकेत है।आईटी व बैंकिंग जॉबसे सम्बद्ध लोग सूर्य की शुभता का लाभ लेंगे।
स्वास्थ्य:उदर विकार से कष्ट रहेगा।

जन्मांक 05
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय:  सूर्य व बुध व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकता है।जॉबमें अंक 04 नामांक के व्यक्ति से लाभ मिलेगा।                   स्वास्थ्य:स्वास्थ्य बेहतर रहना चाहिए।

जन्मांक 06
शुभ अंक:07
जॉब व व्यवसाय:  जॉबमें सूर्य व शुक्र का सपोर्ट प्रोग्रेस देगा। भाग्यांक 01 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ देगा। 
स्वास्थ्य: श्वांश के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय:: जॉबमे जन्मांक01 व 02 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से प्रगति हो सकती है। व्यवसाय में तनाव संभावित है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 08
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय::शनि व्यवसाय में लाभ दे सकते हैं । जॉबको लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य:नेत्र रोग से कष्ट हो सकता है। 

जन्मांक 09
शुभ अंक:02
जॉब व व्यवसाय:मंगल व सूर्य व्यवसाय में कोई नवीन कार्य का समावेश कर सकते हैं।जॉबमें सूर्य नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है।
स्वास्थ्य:मंगल व शनि उदर रोग से कष्ट दे सकते हैं।

Let's block ads! (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 28 अप्रैल, 2021: वैभव व प्रसिद्धि का कारक है 28 का संयुक्त अंक, जानिए अंकफल - Times Network Hindi
Read More

Monday, April 26, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 27 अप्रैल, 2021: 27 के संयुक्त अंक में 02 चन्द्रमा व 07 केतु से सम्बद्ध, जानिए अंकफल - Times Network Hindi

Ank Rashifal 27 April

Ank Rashifal 27 April, 27 अप्रैल का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • वैभव और प्रसिद्धि का कारक है 27 का संयुक्त अंक
  • यह एकल अंक 9 की तरह करेगा कार्य।
  • 09 का स्वामी मंगल है और आज का भाग्यांक भी 9 है।

27 अप्रैल 2021 का अंकफल: आज 27 अप्रैल 2021 है। 27 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 07 केतु से सम्बद्ध बहुत ही शुभ है। यह वैभव व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 09 के जैसा कार्य करेगा। 09 का स्वामी मंगल है। 27-04-2021 का भाग्यांक भी 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल, सूर्य ,गुरु व चन्द्रमा आपस में परम मित्र हैं।

अंक 09 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। भाग्यांक 09  आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक- 01
शुभ अंक- 03
जाँब व व्यवसाय- सूर्य व मंगल का सपोर्ट है। जाँब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 03 व जन्मांक 09 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है।

जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जाँब व व्यवसाय- जाँब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 03 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

जन्मांक 03
शुभ अंक- 02
जाँब व व्यवसाय- आज का दिन जाँब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य- श्वांश विकार से कष्ट हो सकता है।

जन्मांक 04
शुभ अंक- 06
जाँब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। जाँब में अंक 01 व 03 नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें।

जन्मांक 05
शुभ अंक- 06
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यांक09 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जाँब में जन्मांक 01 व 03 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

जन्मांक 06
शुभ अंक- 07
जाँब व व्यवसाय- आज बिजनेस में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 09 के स्वामी मंगल व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जाँब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

जन्मांक 07
शुभ अंक- 04
जाँब व व्यवसाय- व्यवसाय में केतु व मंगल कोई नया अनुबंध दे सकता है। जाँब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

जन्मांक 08
शुभ अंक- 07
जाँब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी मंगल है। इस अंक का स्वामी शनि है।जाँब को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। मंगल व शनि कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जाँब व व्यवसाय- इस अंक व भाग्यस्वामी मंगल व्यवसाय को नई दिशा देंगे। जाँब में नामांक 03 तथा 09 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- नेत्र विकार की सम्भावना रह सकती है।

Let's block ads! (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 27 अप्रैल, 2021: 27 के संयुक्त अंक में 02 चन्द्रमा व 07 केतु से सम्बद्ध, जानिए अंकफल - Times Network Hindi
Read More

Sunday, April 25, 2021

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 25 अप्रैल से एक मई : व्यवसाय में होगा फायदा - नवभारत टाइम्स

कहानी आपकी लाइब्रेरी में जुड़ गयी है।

आप इन्हें भी पसंद करेंगे

पॉडकास्ट

Let's block ads! (Why?)


वृषभ साप्ताहिक राशिफल 25 अप्रैल से एक मई : व्यवसाय में होगा फायदा - नवभारत टाइम्स
Read More

जीवन व व्यवसाय में सफल होने के लिए जरुरी है योग्यता और मनोभाव: सुधांसु वत्स - Raftaar

जीवन व व्यवसाय में सफल होने के लिए जरुरी है योग्यता और मनोभाव: सुधांसु वत्स - लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता बनाती है नेता कानपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। योग्यता और मनोभाव एक साइकिल के दो पहिए हैं और आपको जीवन व व्यवसाय में सफल होने के लिए दोनों की आवश्यकता है। जीवन में ऐसे कदम उठाएं जो राइट हैं और आपको अपने दिल से महसूस करना चाहिए कि निर्णय सही है। अच्छी कंपनियां लोगों के माध्यम से ही अपनी पहुंच बनाती हैं और लोगों को साथ लेकर चलने की आपकी क्षमता ही आपको नेता बनाती है। यह बातें रविवार को कानपुर आईआईटी के प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए ईपीएल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधांशु वत्स ने कही। आईआईटी कानपुर के छात्रों को अपने संबोधन में सुधांशु वत्स ने कहा कि आईआईटी कानपुर एक आकर्षक संस्थान है और सर्वश्रेष्ठ आईआईटी में से एक है। मुझे आईआईटी में आने का मौका नहीं मिला और मैंने एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की। मेरा जन्म कोटा शहर, राजस्थान में हुआ था जो कि उस वक्त एक छोटा कस्बा हुआ करता था। उन्होंने कहा कि सफल जीवन और व्यवसाय के लिए विश्वास और आस्था बहुत जरुरी है। आप दूसरों पर और खुद पर भरोसा रखें। इस जीवन में जीतने के लिए आपको योग्यता और एटीट्यूड का मिश्रण चाहिए। आप सभी के पास पर्याप्त योग्यता है इसलिए आप आईआईटी में हैं। समावेशित होने की आपकी क्षमता, बुद्धि के साथ आपके मनोभाव और मूल्य आपको वास्तविक जीवन में विजेता बनाएगी। योग्यता और मनोभाव एक साइकिल के दो पहिए हैं और आपको जीवन और व्यवसाय में सफल होने के लिए दोनों की आवश्यकता है। जीवन में ऐसे कदम उठाएं जो राइट हैं और आपको अपने दिल से महसूस करना चाहिए कि निर्णय सही है। अच्छी कंपनियां लोगों के माध्यम से ही अपनी पहुंच बनाती हैं और लोगों को साथ लेकर चलने की आपकी क्षमता ही आपको नेता बनाती है। जीवन का पाठ है दौड़ना उन्होंने कहा कि दौड़ना जीवन जीने का एक तरीका है और मैं दुनिया भर में मैराथन दौड़ता हूं। जीवन एक मैराथन है न कि एक कम दूरी की तेज दौड ़(स्प्रिंट)। जैसे आप दौड़ते हैं तो, आप सहनशक्ति विकसित करते हैं, दौड़ना एक जीवन का पाठ है, सबक है। मैराथन, जीवन की तरह लंबे समय तक चलने की शक्ति है। आप आईआईटी में आ गए हैं, लेकिन आगे बढ़ने के लिए एक लंबी यात्रा है और हालांकि आप दूसरों के साथ चल रहे हैं, लेकिन वास्तव में आप अपनी खुद की दौड़ लगा रहे हैं, आप कैसे दौड़ रहे हैं, इसके बारे में बेहतर हो रहे हैं, अपनी खुद की टाइमिंग में सुधार कर रहे हैं। मैंने एचयूएल को छोड़ने के जो साथ सीखा, उसे मैंने यहां लागू किया। संगठनों के बुनियादी ढांचे, भवन प्रबंधन प्रणाली और संस्कृति आम हैं। यह एक व्यवसाय मॉडल है जो अलग है और आपको इसे चलाने की आवश्यकता है। इसलिए एक लीडर के रुप में आपको किसी और चीज से ज्यादा लीडरशिप स्किल की जरूरत होती है। कर्नल अशोक मोर ने किया स्वागत आईआईटी कानपुर में एनसीसी, ऑफिसर-इन-चार्ज, कर्नल अशोक मोर अतिथि वक्ता का स्वागत करते हुए ईपीएल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधांशु वत्स के बारे में छोटा सा परिचय दिया। कर्नल अशोक मोर ने बताया कि सुधांशु वत्स एमएनएसएस राय के पूर्व छात्र हैं। सुधांशु वत्स ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से बी.टेक (मैकेनिकल) और आईआईएम अहमदाबाद से पीजीडीएम किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Let's block ads! (Why?)


जीवन व व्यवसाय में सफल होने के लिए जरुरी है योग्यता और मनोभाव: सुधांसु वत्स - Raftaar
Read More

Saturday, April 24, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 25 अप्रैल, 2021: जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी, एसिडिटी जनित विकार की आशंका - Times Network Hindi

Ank Rashifal 25 April

Ank Rashifal 25 April&nbsp

25 अप्रैल 2021 का अंकफल: आज 25 अप्रैल 2021 है। 25 का संयुक्त अंक धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है।यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है।  अंक 02 चन्द्रमा व 05 बुध का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 07 के जैसा कार्य करेगा। आज 25-04-2021का भाग्यांक भी 07 रहेगा। अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है। केतु शुक्र, शनि व बुध का परम मित्र है। सूर्य व केतु मित्र नहीं है। अंक 07 के मित्र अंक 4,5 तथा 8 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक 01
शुभ अंक 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 07 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- हड्डी सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। मूंग का दान करें।

जन्मांक 02
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 07 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

जन्मांक 03
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी केतु जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- एसिडिटी जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

जन्मांक 04
शुभ अंक- 06 
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 07 बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में भाग्यांक 07 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

जन्मांक 05 
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

जन्मांक 06 
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में  भाग्यांक 07 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

जन्मांक 07
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में थोड़ा संघर्ष है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

जन्मांक 08
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन जॉब में सफलता का है। बुध व केतु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में मंगल व केतु  का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।

Let's block ads! (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 25 अप्रैल, 2021: जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी, एसिडिटी जनित विकार की आशंका - Times Network Hindi
Read More

होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय में भारी घाटा रोजी का संकट - अमर उजाला

मीटिंग करते होटल व रेस्टोरेंट के मालिक। - फोटो : CITY OFFICE

ख़बर सुनें

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय तबाह होने के कगार पर है। पिछले लॉकडाउन के दौरान भारी घाटे की मार से अभी होटल व्यवसायी उबर भी नहीं पाए हैं।
विज्ञापन

ये बातें होटल व रेस्टोरेंट व्यवसायियों ने बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि व्यवसायों के संचालन के लिए गए कर्ज पर निरंतर ब्याज बढ़ रहा है। भारी घाटे की मार झेल रहे होटल-रेस्टोरेंट संचालक उसका भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। एक ओर जहां देश के पीएम व उप्र के सीएम मजदूरों के पलायन को रोकने व उनको जहां हैं। वहीं नियमित रोजगार दिए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि शुक्त्रस्वार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक तीन रात का कोरोना कर्फ्यू जारी होने व अन्य दिनों में रात 8 बजे तक रेस्टोरेंट बंद होने के आदेश से हजारों कामगारों के परिवारों के आगे रोजगार व खाने का संकट आ गया है, क्योंकि रात 8 बजे बंद रहने की वजह से होटल व रेस्टोरेंट से जुड़े हजारों लोगों को न तो भोजन ही मिल पा रहा है और न रोजगार। सरकार व प्रशासन को चाहिए कि एमएसएमई व आवश्यक सेवाओं की तरह इस उद्योग को विशेष रियायत दी जाए, ताकि इनके चालू रहने पर हजारों लोगों के आगे रोजी-रोटी का संकट न खड़ा हो जाए।
अलीगढ़ होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन व महामंत्री विवेक बगाई ने कहा कि हम सभी कोविड-19 संक्त्रस्मण नियंत्रण गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। किसी भी दुकान की तुलना में होटल व रेस्टोरेंट्स में बहुतायत में कर्मचारी कार्य करते हैं, जो किसी लघु उद्योग व कारखाने के समकक्ष होते हैं। अलीगढ़ में भी इस इंड्रस्ट्री में करीब दस हजार लोग रोजगार पाते हैं। इसलिए होटल व रेस्टोरेंट उद्योग को आवश्यक सेवाओं में शामिल कर शासन व प्रशासन रात 10 बजे तक संचालन की छूट दे, क्योंकि रात 8 बजे बाजार बंदी के बाद ही कोई भी दुकानदार इन जगहों पर पहुंच पाएगा। साथ ही रात 10 बजे तक ही रेस्टोरेंट से खाने की डिलीवरी की सुविधा भी जारी रखी जाए, क्योंकि कोरोना की वजह से अधिकांश परिवारों में भोजन बनाने वाला भी कोई उपलब्ध नहीं है। उधर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता व संयुक्त सचिव सरदार मनमीत सिंह ने सीएम व ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि तबाही के कगार पर खड़ी होटल इंडस्ट्री में अप्रैल से अन्य सभी करों को छोड़ कर जितनी बिजली का उपभोग हो उतना ही बिजली का बिल जारी किया जाए। अन्यथा की स्थित में विद्युत कनेक्शन कटवाने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर कोआर्डिनेटर दीपक गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रमीत गुप्ता, निखिल गुप्ता, रोहिन कपूर आदि मौजूद रहे।

Let's block ads! (Why?)


होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय में भारी घाटा रोजी का संकट - अमर उजाला
Read More

बंदी के पहले दिन पिछले दरवाजे से हुआ जमकर व्यवसाय - दैनिक जागरण

बक्सर। सप्ताहांत बंदी का शनिवार को पहला दिन था। फल-सब्जी, दवाइयां और किराना की दुकानों को बंदी से छूट मिली थी, लेकिन कुछ अन्य दुकानदारों ने भी गाइडलाइन की अवहेलना की। डुमरांव में पहले दिन व्यवसायियों ने जमकर मनमानी की।

डुमरांव की गोलामंडी में बंदी के चलते आगे से दुकानें बंद रहीं, लेकिन पिछले दरवाजे से खूब दुकानदारी हुई। इस कारण प्रशासन का आदेश मखौल बनकर रह गया। हालांकि, अधिकतर दुकानें बंद रहने के चलते सड़क पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ भी कम थी। लगन के चलते जरूरतमंद लोग बाजार आए थे। ऐसे लोगों के जरूरतों को पूरा करने के लिए दुकानदार दुकान का शटर बंद कर बाहर टहल रहे थे। जरूरी सामानों का लिस्ट व्हाट्सएप के सहारे दुकान के अंदर बैठे स्टाफ तक पहुंच रहा था। बंद शटर के अंदर ही लिस्ट की पैकिग कर बाहर ओके का मैसेज आता था। और पिछले दरवाजे से खिड़की खोल कर सामान मुहैया कराया जा रहा था। यह स्थिति डुमरांव के अलावे नया तथा पुराना भोजपुर में कपड़ा दुकान बर्तन दुकान जनरल स्टोर के अलावे सोने चांदी, मिठाई और अन्य जरूरी सामानों के खरीद के लिए लागू था। इससे व्यवसाय भी चल रहा था और भीड़ भी नहीं लग रही थी। हालांकि, मिनी लॉकडाउन का असर बड़ी दुकानों पर जरूर पड़ा। बड़े-बड़े दुकान तथा मॉल पूरी तरह बंद रहे। जिस कारण ग्राहकों को मनपसंद खरीद का अवसर नहीं मिल पाया। वैसे लोग काफी परेशान थे, जिनके घरों में आज या कल शादी निर्धारित है। बाजार में नहीं दिखी प्रशासन की सक्रियता

मिनी लॉकडाउन के अनुपालन में प्रशासन की सक्रियता कमजोर नजर आई। पुलिस प्रशासन के लोग नियमित गश्ती में नजर जरूर आए, लेकिन दुकानों के बंद कराने या फिर पिछले दरवाजे से चल रही गतिविधियों को रोकने में उनकी तत्परता भी शून्य रही। नया भोजपुर, पुराना भोजपुर के अलावे कोरानसराय में लॉकडाउन के निर्देश के बावजूद अधिकतर दुकानें खुली रही। हालांकि प्रशासन के लोग रोज की तरह शाम 6:00 बजे दुकानों को बंद कराने के लिए जरूर नजर आए।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


बंदी के पहले दिन पिछले दरवाजे से हुआ जमकर व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

Friday, April 23, 2021

'भाषा तब बचेगी जब उसका व्यवसाय रहेगा' - Navbharat Times

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 24 अप्रैल, 2021: वैभव और प्रसिद्धि का कारक है 24 का संयुक्त अंक, जानिए अपना अंकफल - Times Network Hindi

Ank Rashifal 24 April

Ank Rashifal 24 April&nbsp

मुख्य बातें

  • एकल अंक 6 जैसा कार्य करेगा 24 का संयुक्त अंक।
  • 02 चन्द्रमा व 04 राहु से सम्बद्ध संघर्ष कारक है।
  • शुक्र, शनि और बुध आपस में हैं परम मित्र।

24 अप्रैल 2021 का अंकफल: आज 24 अप्रैल 2021 है। 24 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 04 राहु से सम्बद्ध संघर्ष कारक लेकिन बहुत ही शुभ है। यह वैभव व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 06 के जैसा कार्य करेगा। 06 का स्वामी शुक्र है। 24-04-2021 का भाग्यांक भी 06 रहेगा। शुक्र शनि व बुध आपस में परम मित्र हैं। अंक 06 के मित्र अंक 04,05 तथा 08 हैं। भाग्यांक 06 का स्वामी शुक्र वैभव, धन, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक- 01
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- शुक्र का सपोर्ट है।जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 03 व जन्मांक 09 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है।

जन्मांक 02
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। जन्मांक 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

जन्मांक 03 
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय के लिए प्रगति का है।जॉब में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

जन्मांक 04
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है।जॉब में अंक 06 नामांक के अधिकारी से प्रगति रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें।

जन्मांक 05
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यांक06 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में जन्मांक 03 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

जन्मांक 06
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज बिजनेस में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 06 के स्वामी शुक्र का सहयोग रहेगा।शुक्र उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

जन्मांक 07
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में शुक्र कोई बाधा दे सकता है। जॉब में तनावग्रस्त रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

जन्मांक 08
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी शुक्र है। इस अंक का स्वामी शनि है।व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। शुक्र व शनि जॉब में उन्नति दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

जन्मांक 09
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय को मंगल व शुक्र नई दिशा देंगे। जॉब में भाग्य स्वामी शुक्र व इस अंक के स्वामी मंगल का सहयोग है। जॉब में मंगल व शुक्र पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य- नेत्र विकार की सम्भावना रह सकती है।

Let's block ads! (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 24 अप्रैल, 2021: वैभव और प्रसिद्धि का कारक है 24 का संयुक्त अंक, जानिए अपना अंकफल - Times Network Hindi
Read More

Corona Effected Bageshwar Tourism : कोरोना काल में 80 फीसद कम हो गया पर्यटन व्यवसाय - दैनिक जागरण

बागेश्वर, घनश्याम जोशी Corona Effected Bageshwar Tourism : कोरोना काल यानी 13 माह में बागेश्वर जिले का पर्यटन व्यवसाय 80 फीसद तक कम हो गया है। 2019 में जहां एक लाख चार हजार 841 देसी और 519 विदेशी पर्यटन आए। वहीं, 2020 से अब तक 20451 पर्यटक ही यहां पहुंच सके। इससे लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय पटरी से उतर गया है। होटल, मोटल रेस्टोरेंट, गाइड, पोर्टर आदि परेशान हो गए हैं।

कोरोनाकाल में सबसे अधिक झटका जिले के पर्यटन व्यवसाय को लगा है। कौसानी, बैजनाथ, ङ्क्षपडारी, कफनी ग्लेशियर, सुंदरढूंगा घाटी के अलावा बागनाथ मंदिर के दर्शनों को आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इससे सबसे अधिक होटल व्यवसाय प्रभावित है। पर्यटन विभाग के अनुसार लगभग 90 फीसद पर्यटक पिछले 13 महीनों में कम आए। इसके कारण जिले को 30 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान पहुंचा है। होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि पर्यटक नहीं आने से कौसानी में चहल-पहल ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार को अहम कदम उठाने होंगे। अधिकतर कर्मचारी घर पर हैं और होटल पूरी तरह बंद चल रहे हैं।

पर्यटकों का वर्षवार विवरण

                                देसी           विदेशी

2019                        1,04,841   519

2020                        11,778      10

2021 अब तक            8,573         01

पर्यटन से आय लगभग

2019- 35 करोड़ रुपये

2020- 32 लाख रुपये

2021- 15 लाख रुपये

कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय में गिरावट आई

कीर्ती चंद्र आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी, बागेश्वर ने बताया कि कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय में गिरावट आई है। हालांकि जनवरी 2021 से अप्रैल तक पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी, लेकिन यह फिर से बंद हो गई है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभाग पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


Corona Effected Bageshwar Tourism : कोरोना काल में 80 फीसद कम हो गया पर्यटन व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

Thursday, April 22, 2021

कोरोना काल में होटल व्यवसाय को एक करोड़ की चपत - दैनिक जागरण

कुशीनगर के होटल कारोबारियों को कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद लगातार बुकिग निरस्त होने के संकट का सामना करना पड़ रहा है जिन होटलों में अप्रैल व मई में शादियों के लिए बुकिंग कराई गई थी अब कार्यक्रम स्थगित किए जा रहे हैं।

कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर के होटल व्यवसाय को कोरोना काल में एक करोड़ रुपये की चपत लगी है। पिछले साल महामारी के कारण हुए घाटे से इस साल उबरने की आस लगाए बैठे होटलों के प्रबंध तंत्र मौजूदा हालत देख चितित है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण निरस्त हो रही बुकिग ने व्यवसाय की कमर ही तोड़ दी है।

बुद्धस्थली में स्थित विभिन्न होटलों में शादी के डेढ़ दर्जन बुकिग कैंसिल हो चुके हैं। अभी और विवाह समारोहों के स्थगित होने की संभावना है। प्रबंधकों का कहना है कि अब तक लगभग एक करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हो चुका है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए होटल प्रबंधकों का कहना है कि बची हुई बुकिग पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

लोटस-निक्को होटल के प्रबंधक राजेंद्र मोहन गुप्त ने बताया कि कोरोना के चलते उनके यहां अब तक चार शादियों की बुकिग कैंसिल हो चुकी हैं। इससे लगभग 25 लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। होटल द रायल रेसीडेंसी में पांच शादियों की बुकिग अब तक कैंसिल हुई है। प्रबंधक पंकज कुमार का कहना है कि उनका लगभग 35 लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। होटल पथिक निवास के प्रबंधक राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके यहां अब तक पांच शादियों की बुकिग कैंसिल हो चुकी हैं। लगभग 30 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। उनका कहना है कि अभी और बुकिग कैंसिल हो सकती हैं। होटल द इम्पेरियल के प्रबंधक सावन सिन्हा के मुताबिक उनके यहां चार शादियों की बुकिग रद हुई है। लगभग 10 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। कुछ और बुकिग रद हुई तो घाटा और बढ़ सकता है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


कोरोना काल में होटल व्यवसाय को एक करोड़ की चपत - दैनिक जागरण
Read More

कोरोना काल में 80 फीसद कम हुआ बागेश्वर का पर्यटन व्यवसाय - दैनिक जागरण

घनश्याम जोशी, बागेश्वर

कोरोना काल यानी 13 माह में जिले का पर्यटन व्यवसाय 80 फीसद तक कम हो गया है। 2019 में जहां एक लाख चार हजार 841 देसी और 519 विदेशी पर्यटन आए। वहीं, 2020 से अब तक 20451 पर्यटक ही यहां पहुंच सके। इससे लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय पटरी से उतर गया है। होटल, मोटल रेस्टोरेंट, गाइड, पोर्टर आदि परेशान हो गए हैं। कोरोनाकाल में सबसे अधिक झटका जिले के पर्यटन व्यवसाय को लगा है। कौसानी, बैजनाथ, पिडारी, कफनी ग्लेशियर, सुंदरढूंगा घाटी के अलावा बागनाथ मंदिर के दर्शनों को आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इससे सबसे अधिक होटल व्यवसाय प्रभावित है। पर्यटन विभाग के अनुसार लगभग 90 फीसद पर्यटक पिछले 13 महीनों में कम आए। इसके कारण जिले को 30 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान पहुंचा है। होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि पर्यटक नहीं आने से कौसानी में चहल-पहल ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार को अहम कदम उठाने होंगे। अधिकतर कर्मचारी घर पर हैं और होटल पूरी तरह बंद चल रहे हैं। ---------- पर्यटकों का वर्षवार विवरण देसी विदेशी 2019-1,04,841 519 2020- 11,778 10 2021 अब तक-8,573 01 ------------ पर्यटन से आय लगभग 2019- 35 करोड़ रुपये 2020- 32 लाख रुपये 2021- 15 लाख रुपये -वर्जन- कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय में गिरावट आई है। हालांकि जनवरी 2021 से अप्रैल तक पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी, लेकिन यह फिर से बंद हो गई है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभाग पर्यटन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। -कीर्ती चंद्र आर्य, जिला पर्यटन अधिकारी, बागेश्वर।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


कोरोना काल में 80 फीसद कम हुआ बागेश्वर का पर्यटन व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना का मामले, व्यवसाय पर कोरोना का साया - पंजाब केसरी

  • Aries (मेष)

    मेष राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। घर में रहकर रचनात्मक कार्य करेंगे...

  • Taurus (वृषभ)

    वृष राशि वालों आपका दिन उलझनों में बीतेगा। कार्यक्षेत्र में काम की वजह से तनाव हो सकता है। भाई की...

  • Gemini (मिथुन)

    मिथुन राशि वालों आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार में आपको विवेक से काम लेने की...

  • Cancer (कर्क)

    कर्क राशि वालों आज आपका मूड रोमेंटिक रहेगा। पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले में बिताएंगे। बच्चों...

  • Leo (सिंह)

    सिंह राशि वालों आपका दिन मंगलमय होगा। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य द्वारा आपको मार्गदर्शन...

  • Virgo (कन्या)

    कन्या राशि वालों आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा।...

  • Libra (तुला)

    तुला राशि वालों आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।...

  • Scorpio (वृश्चिक)

    वृश्चिक राशि वालों आपका दिन थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी आप...

  • Sagittarius (धनु)

    धनु राशि वालों आपको व्यवसाय से जुड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान के विवाह हेतु चिंता र...

  • Capricorn (मकर)

    मकर राशि वालों आपका दिन चुनौतियों से भरा हो सकता है। विरोधियों से टकराव होने की स्थिति...

  • Aquarius (कुंभ)

    कुंभ राशि वालों आज आपको लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी होगी। घर में किसी बात को लेकर...

  • Pisces (मीन)

    मीन राशि वालों आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज के दिन किसी को उधारी न दें,...

  • Let's block ads! (Why?)


    जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना का मामले, व्यवसाय पर कोरोना का साया - पंजाब केसरी
    Read More

    कोरोना का कहर: लग्न शुरू होने के साथ व्यवसाय हो रहा प्रभावित - दैनिक जागरण

    जमुई। बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिले के लोग परेशान हैं। कहर ऐसा कि मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। सप्ताह के सातों दिन जरूरत के सामान की दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को तीन-तीन दिन ही खोलने का निर्देश दिया गया है।

    कोरोना के कहर के बीच लग्न शुरू हो गया है। वर्ष 2021 में पहली शुभ लग्न की शुरुआत 21 अप्रैल से हो चुकी है। खरमास समाप्त होने के बाद शुक्र का उदय होने पर मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है। अप्रैल से जुलाई तक लगातार बैंड-बाजा और बारात की धूम रहेगी। अप्रैल से जुलाई तक 44 दिनों तक शुभ मुहूर्त है। तीन दिनों तक दुकान बंद होने से सोना, चांदी एवं कपड़े खरीदने में भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पिछले साल 2020 में भी शादी विवाह के अधिकतर दिन कोरोना की भेंट चढ़ गए थे। 2021 में सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार बारात में शामिल होने के लिए मात्र सौ लोगों को अनुमति दी गई है।

    ---

    कई लोगों ने टाल दी शादी

    कोरोना के कारण खुद के अलावा अपनों की जान आफत में देख कई लोगों ने शादी टाल दी है। अप्रैल, मई, जून तथा जुलाई में होने वाली शादियां नवंबर तक टाली जा रही है। लोगों का तर्क है कि नवंबर तक कोरोना का प्रभाव कम जाएगा और स्थिति सामान्य हो जाएगी।

    ----

    हो रहा नुकसान

    कोरोना के कारण शादियों को टालने से जहां परिवार के लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं बैंड-बाजा तथा सोना-चांदी के अलावा कपड़ा व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है। मैरेज हॉल के अलावा कैंटरिग सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कोरोना ने झटका दिया है। इन व्यवसायियों के समक्ष माथा पीटने के सिवा कुछ नहीं बचा है।

    Indian T20 League

    शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

    kumbh-mela-2021

    Let's block ads! (Why?)


    कोरोना का कहर: लग्न शुरू होने के साथ व्यवसाय हो रहा प्रभावित - दैनिक जागरण
    Read More

    खूनी व्यवसाय, दुष्ट, बेहूदगी… महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की गैर जिम्मेदारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट के शब्द - ऑपइंडिया

    कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में नागपुर समेत पूरे महाराष्ट्र में रेमडेसिविर की खासी किल्लत है। लेकिन, अस्पतालों में एंटी वायरल ड्रग रमडेसिविर पहुँचाने के अपने आदेश के उल्लंघन पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

    हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनवाई के दौरान न्यायधीश एमबी शुकरे और एसएम मोदक की खंडपीठ ने कहा, “हम इस दुष्ट और बुरे समाज का हिस्सा होने पर शर्मिंदा हैं। अगर आपको शर्म नहीं आ रही है तो हम इस बुरे समाज का हिस्सा होने पर लज्जित हैं। आप हमारे मरीजों के प्रति लापरवाह हैं। ऐसे ही हम अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। हम आपको एक समाधान देते हैं, लेकिन आप उसका पालन नहीं कर रहे हैं। आप हमें कोई समाधान दे नहीं रहे हैं। क्या बेहूदगी चल रही है।”

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने जीवन रक्षक रेमडेसिविर की कमी पर सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन बताया है। अदालत ने कहा कि अब साफ है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा है।

    लोगों को हो रही दिक्कतों और कोविड-19 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नागपुर खंडपीठ ने कहा कि वो किसी के खिलाफ एक्शन नहीं लेना चाहता है, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहता है कि जनता को समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़े।

    महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एमजी भांगड़े ने ज्वाइंट कमिश्नर (एफडीए) और नागपुर के अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा दायर दो हलफनामों को कोर्ट को सौंपा। दोनों में अलग-अलग बयान थे। इस पर बेंच ने टिप्पणी की कि दोनों विरोधाभाषी बयान हैं। आखिर उसके आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा सकता है।

    जस्टिस शुकरे ने कहा, “अगर वह (आयुक्त) वैक्सीन के लिए खरीद एजेंसी नहीं हैं, तो यह “खूनी व्यवसाय” किसका है? उन्होंने कलेक्टर या उनके विभाग के किसी अधिकारी को उनके सवालों का जवाब पाने के लिए मौजूद रहने को कहा है।

    जस्टिस शुकरे ने कहा, “आप कह रहे हैं कि आप आदेश का पालन करने की स्थिति में नहीं हैं। फिर आपके अनुसार समाधान क्या है? आप कह रहे हैं कि स्टॉक था, लेकिन नागपुर के लिए उपलब्ध नहीं है। ठाणे में अधिक और नागपुर में कैसे कम हो जाता है, यह समझाया नहीं जा सकता है।”

    क्या था पूरा मामला

    तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। अस्पतालों में जीवन रक्षक रेमडेसिविर की किल्लत हो रही है। इसी को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नागपुर में सोमवार रात 8 बजे तक रेमडेसिविर के 10,000 इंजेक्शन पहुँचाने का आदेश दिया था। लेकिन, उसका पालन नहीं किया गया।

    Let's block ads! (Why?)


    खूनी व्यवसाय, दुष्ट, बेहूदगी… महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की गैर जिम्मेदारी पर बॉम्बे हाई कोर्ट के शब्द - ऑपइंडिया
    Read More

    Wednesday, April 21, 2021

    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 22 अप्रैल, 2021: आज का संयुक्त कभी-कभी देता है संघर्ष, एकल अंक 4 की तरह करेगा काम - Times Network Hindi

    22 April Ank Jyotish

    22 April Ank Jyotish&nbsp

    मुख्य बातें

    • कभी कभी देर से सफलता देता है 22 का संयुक्त अंक।
    • एकल अंक 4 की तरह करेगा काम, जिसका स्वामी ग्रह है राहु।
    • यहां देखिए अपने जन्म के दिन अनुसार आज का अंकफल।

    22 अप्रैल 2021 का अंकफल: आज 22 अप्रैल 2021 है। 22 का अंक थोड़ा संघर्ष देता है। यह संयुक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह अंक कभी कभी देर में सफलता देता है। यह एकल अंक 04 की तरह कार्य करेगा। 04 का स्वामी ग्रह राहु है। आज 22-04-2021 भाग्यांक 04 हुआ। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

    जन्मांक 01
    आज का शुभ अंक- 09
    आर्थिक स्थिति व जॉब- व्यवसाय में गुरु व राहु का प्रभाव तनाव दे सकता है। जॉब में आपके कार्य को लेकर उत्तराधिकारी सन्तुष्ट रहेंगे। नामांक 03 वाले अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।
    स्वास्थ्य सुख- स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर समय चल रहा है।
    शुभ रंग- नारंगी

    जन्मांक 02
    आज का शुभ अंक- 03
    आर्थिक स्थिति व जॉब- व्यवसाय में भाग्यांक 04 का  व्यक्ति कोई नया बिजनेस डील देगा लेकिन राहु कार्य बाधा दे सकता है। आईटी व बैंकिंग में जॉब करने वाले लाभ में रहेंगे। 
    स्वास्थ्य सुख- उदर रोग से समस्या आ सकती है।
    शुभ रंग- सफेद

    जन्मांक 03
    आज का शुभ अंक- 01
    आर्थिक स्थिति व जॉब- जॉब में भाग्य स्वामी राहु प्रोमोशन का लाभ दे सकते हैं।व्यवसाय में अंक 04 की सहायता से प्रगति है।
    स्वास्थ्य सुख- स्वास्थ्य में श्वांश रोग से प्रभावित लोग सावधानी बरतें।
    शुभ रंग- हरा

    जन्मांक 04
    आज का शुभ अंक- 07
    आर्थिक स्थिति व जॉब- जॉब में किसी नवीन कार्य को लेकर उत्साहित रहेंगे। व्यवसाय में उन्नति है।
    स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से कष्ट हो सकता है।
    शुभ रंग- आसमानी

    जन्मांक 05
    आज का शुभ अंक- 04
    आर्थिक स्थिति व जॉब- आज जॉब में नाम अंक 04 से लाभ है। व्यवसाय में अपने कार्य को लेकर खुश रहेंगे।
    स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
    शुभ रंग-पीला

    जन्मांक 06
    आज का शुभ अंक- 08
    आर्थिक स्थिति व जॉब- आईटी व बैंकिंग सेक्टर के लोग लाभ में रहेंगे। जॉब में राहु व शनि का सपोर्ट लाभ देगा।
    स्वास्थ्य सुख- हेल्थ को लेकर राहु व शनि लाभ दे सकते हैं।
    शुभ रंग- आसमानी

    संबंधित खबरें

    जन्मांक 07
    आज का शुभ अंक- 06
    आर्थिक स्थिति व जॉब- राहु व केतु से प्रभावित रहेंगे।जॉब व व्यवसाय से सम्बद्ध लोग संघर्ष में आ सकते हैं।           स्वास्थ्य सुख- उत्तम है।
    शुभ रंग- नारंगी

    जन्मांक 08
    आज का शुभ अंक- 06
    आर्थिक स्थिति व जॉब- इस अंक का स्वामी शनि व राहु जॉब से जुड़े लोगों को लाभान्वित करेगा। व्यवसाय में नामांक 05 व 08 से लाभ की संभावना है।
    स्वास्थ्य सुख-- उत्तम है।
    शुभ रंग-हरा

    जन्मांक 09
    आज का शुभ अंक- 03
    आर्थिक स्थिति व जॉब- जॉब में मंगल व राहु कोई नवीन जिम्मेदारी को दिलवा सकते हैं।  राहु व्यवसाय से जुड़े लोगों परेशान  कर सकता है।
    स्वास्थ्य सुख-राहु हड्डी का रोग दे सकता है।
    शुभ रंग- लाल

    Let's block ads! (Why?)


    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 22 अप्रैल, 2021: आज का संयुक्त कभी-कभी देता है संघर्ष, एकल अंक 4 की तरह करेगा काम - Times Network Hindi
    Read More

    जल्द लॉकडाउन घोषित करे सरकार - दैनिक जागरण

    -नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने की माग

    -उद्योग और व्यवसाय जगत 15 दिनों तक बंदी का कर सकता है फैसला जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सचिव सुरजीत पॉल ने केंद्र व राज्य सरकार से अविलंब लॉकडाउन घोषित किए जाने की माग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी जिस तेज रफ्तार से फैल रही है, ऐसे में लॉकडाउन अत्यंत आवश्यक है। इस महामारी को फैलने से रोकने का एकमात्र विकल्प लॉकडाउन ही है।

    उन्होंने यह भी कहा कि हालाकि लॉकडाउन से आíथक समस्या उत्पन्न हो जाती है। गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हुआ तो ऐसे ही देश की अर्थव्यवस्था धड़ाम से गिर पड़ी और लगभग पाच-छह साल पीछे चली गई। अब लॉकडाउन होगा तो देश की अर्थव्यवस्था और 10-15 साल पीछे चली जाएगी। मगर, यह भी देखना जरूरी है कि जान है तो जहान है। व्यवसायी भाइयों को समझना चाहिए कि अगर उनके खरीदार ही सुरक्षित न रहे, जीवित न बचे तो फिर खरीदारी करने कौन आएगा? यह बात भी सही है कि लॉकडाउन के चलते बहुत सी समस्याएं होने लगती हैं। लोगों को रोजी-रोजगार, व्यवसाय का संकट उत्पन्न हो जाता है। घर की बचत से ही पेट खर्च चलाना पड़ता है। मगर, यह भी गौर करने की बात है कि जब जान ही न रहेगी तो बचत या व्यवसाय किस काम का रह जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन भी प्रभावी नजर नहीं आ रही है। ऐसे अनेक लोग कोविड-19 की चपेट में आए हैं जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है तो फिर ऐसी वैक्सीन लगाने का क्या फायदा? इसीलिए वर्तमान भीषण संकट काल में कोरोना को रोकने का एकमात्र विकल्प लॉकडाउन ही है। सरकार को तुरंत लॉकडाउन घोषित करना चाहिए। हम औद्योगिक जगत और व्यवसाय जगत के लोग भी आपस में बैठकर फिलहाल 15 दिनों के लिए उद्योग और व्यवसाय बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं। क्योंकि, जान है तो जहान है। इस पर हर किसी को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

    Indian T20 League

    शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

    kumbh-mela-2021

    Let's block ads! (Why?)


    जल्द लॉकडाउन घोषित करे सरकार - दैनिक जागरण
    Read More

    Tuesday, April 20, 2021

    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 21 अप्रैल, 2021: जन्मांक 01 वालों को व्यवसाय में भाग्य स्वामी गुरु करेगा सहयोग - Times Network Hindi

    Ank Jyotish

    Ank Jyotish &nbsp

    मुख्य बातें

    • जन्मांक 03 का व्यक्ति आपको जॉब में लाभ दे सकता है।
    • जॉब में नामांक 02 व 03 के उच्चाधिकारियों से लाभान्वित होंगे।
    • व्यवसाय में अंक 03 व 09 नामांक के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। 

    21 अप्रैल 2021 का अंकफल: आज 21 अप्रैल 2021 है। 21 का संयुक्त अंक वैभव व प्रसिद्धि का है। यहां अंक 01 सूर्य व 02 चन्द्रमा का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक तेजस्विता का प्रतीक है। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। 03 का स्वामी गुरु है। आज 21-04-2021का भाग्यांक 03 रहेगा। सूर्य चन्द्रमा व गुरु परम मित्र हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक 01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

    जन्मांक 01
    शुभ अंक- 02  
    जॉब व व्यवसाय- जन्मांक 03 का व्यक्ति आपको जॉब में लाभ दे सकता है। व्यवसाय में भाग्य स्वामी गुरु का सहयोग रहेगा।
    स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।

    जन्मांक 02
    शुभ अंक- 01
    जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 02 व 03 के उच्चाधिकारियों से लाभान्वित होंगे। जॉब को लेकर प्रसन्नता रहेगी।
    स्वास्थ्य- उदर रोग से समस्या आ सकती है।

    जन्मांक 03
    शुभ अंक- 01 व 02
    जॉब व व्यवसाय- गुरु व चन्द्रमा जॉब व व्यवसाय में उन्नति देंगे। जॉब में गुरु की शुभता के कारण किसी उच्चाधिकारी से लाभ मिल सकता है। 
    स्वास्थ्य- स्किन रोग से कष्ट हो सकता है।

    जन्मांक 04 
    शुभ अंक- 06
    जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में सफलता का संकेत है। 
    स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।

    जन्मांक 05
    शुभ अंक- 07
    अब व व्यवसाय- राहु जॉब में तनाव दे सकता है। व्यवसाय में अंक 03 व 09 नामांक के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। 
    स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहना चाहिए।

    जन्मांक 06
    शुभ अंक- 08
    जॉब व व्यवसाय- जॉब में जन्मांक 03 व नामांक 09 के अधिकारियों का सहयोग प्रोग्रेस देगा। भाग्यांक 03 का स्वामी गुरु व्यवसाय में लाभ देगा। 
    स्वास्थ्य- सांस के मरीज सावधानी बरतें।

    जन्मांक 07
    शुभ अंक- 06
    जॉब व व्यवसाय- जॉब में इस अंक का स्वामी केतु व भाग्य स्वामी गुरु के सहयोग से पद में प्रगति हो सकती है। व्यवसाय में भी किसी नवीन कार्य से प्रगति है।
    स्वास्थ्य-तनाव से बचें।

    जन्मांक 08
    शुभ अंक- 06
    जॉब व व्यवसाय- शनि व भाग्य स्वामी गुरु जॉब में एकाएक दायित्व में परिवर्तन दे सकते हैं। व्यवसाय में सफलता को लेकर खुश रहेंगे।
    स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से कष्ट हो सकता है। 

    जन्मांक 09
    शुभ अंक- 03
    जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य स्वामी गुरु व अंक स्वामी मंगल व्यवसाय में एकाएक कोई बड़ी सफलता देंगे। जॉब में गुरु प्रगति देंगे।
    स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहने की सम्भावना है।

    Let's block ads! (Why?)


    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 21 अप्रैल, 2021: जन्मांक 01 वालों को व्यवसाय में भाग्य स्वामी गुरु करेगा सहयोग - Times Network Hindi
    Read More

    Monday, April 19, 2021

    Bilaspur News: बैंकिंग सेवाओं में उद्योग-व्यवसाय जगत को दें अनुमति: केडिया - Nai Dunia

    Publish Date: | Tue, 20 Apr 2021 11:20 AM (IST)

    बिलासपुर।Bilaspur News: लाकडाउन के दौरान वैकिंग सेवाओं में उद्योग व्यवसाय जगत को अनुमति देने की मांग की गई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया ने पत्र में कहा है कि लाकडाउन की पूर्व घोषित अवधि को 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

    इसमें दूध, फल- सब्जी , राशन इत्यादि की आंशिक छूट दी गई है। हम इसका स्वागत करते हैं । वहीं औद्योगिक संस्थानों में श्रमिकों को परिसर के अंदर रखकर कार्य करने की अनुमति है। पिछले 14 माह से कोरोना संक्रमण के कारण उद्योग की अर्थव्यवस्था बुुरी तरह से चरमरा गई है।

    बैंक ऋण अदायगी एवं अन्य भुगतान दायित्व को पूरा करने की समस्या भी आ गई है। बैंक में बैंक कर्मियों को आंतरिक कार्य करने, एटीएम, रिफीलिंग की छूट दी गई है । बैंक में उद्योग-व्यवसाय एवं उपभोक्ताओं को जाने पर प्रतिबंध है। औद्योगिक संस्थान-एमएसएमइ, सेक्टर को जीएसटी, टीडीएस,टीसीएस, पीएफ, ईएसआइ, बिजली बिल, श्रमिकों को भुगतान आदि के लिए बैंक जाना पड़ता है।

    सभी भुगतान समयवद्द करना होता है। कच्‍चा माल एवं अन्य पेमेंट के लिए उद्योग-व्यवसाय जगत को बैंक जाने की अनुमति नहीं मिलने से समस्त शासकीय दायित्व एवं अन्य व्यवसायिक दायित्व का निर्वाह करना संभव नहीं होगा।

    औद्योगिक प्रतिष्ठान,एमएसएमई सेक्टर के आगे व्यवसायिक कार्य जारी रखने में बहुत परेशानी होगी। आज के समय में बैंकिंग अत्यंत आवश्यक सेवा है। उद्योग-व्यवसाय जगत का आक्सीजन है। इसे देखते हुएजैसे अन्य जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है, वैसे ही उपभोक्ताओं के लिए बैंकिंग सेवा में छूट दिया जाए।

    Posted By: anil.kurrey

    नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

    नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

    डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

    डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

    Show More Tags

    Let's block ads! (Why?)


    Bilaspur News: बैंकिंग सेवाओं में उद्योग-व्यवसाय जगत को दें अनुमति: केडिया - Nai Dunia
    Read More

    SBM Bank भारत में बढ़ाएगा अपना व्यवसाय, जानें किस कंपनी के साथ बना रहा पार्टनरशिप का प्लान! - News18 हिंदी

    एसबीएम बैंक इंडिया (SBM bank india)

    एसबीएम बैंक इंडिया (SBM bank india)

    एसबीएम बैंक इंडिया (SBM bank india) अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए फिनटेक और गैर-बैंकिंग संस्थाओं के साथ साझेदारी पर जोर दे रही है.

    • Share this:
    नई दिल्ली: मॉरीशस सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसबीएम बैंक इंडिया (SBM bank india) अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए फिनटेक और गैर-बैंकिंग संस्थाओं के साथ साझेदारी पर जोर दे रही है और फिलहाल अधिग्रहण जैसे कदमों से शाखाएं बढ़ाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है, जैसा डीबीएस बैंक इंडिया ने किया था. बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ रथ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसबीएम बैंक इंडिया के विभिन्न बैंकिंग लेनदेन में सहायता करके देनदारियों के संग्रह और बुकिंग शुल्क के माध्यम से कारोबार बढ़ाना चाहता है.

    आपको बता दें डीबीएस बैंक ने पिछले साल निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक का अधिग्रहण किया था, जिसकी 563 शाखाएं हैं. रथ ने कहा, ‘‘डीबीएस की अपनी रणनीति है. हां, उन्होंने (डीबीएस) ने विलय-अधिग्रहण किया है... हम भी ऐसा करना चाह रहे हैं, लेकिन भागीदारों के माध्यम से.’’

    जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी ऐसी साझेदारी या सौदों में दिलचस्पी होगी, जहां स्वामित्व बदलता है, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह प्रौद्योगिकी-आधारित और डिजिटल मंचों के माध्यम से वृद्धि पर जोर दे रहे हैं.


    उन्होंने कहा कि आगे चलकर किसी को यह नहीं पता कि एसबीएम का स्वरूप क्या होगा, लेकिन यह अपने पितृ समूह स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस के तहत ही होगा. इस तरह उन्होंने एक रणनीतिक साझेदारी, एक सार्वजनिक निर्गम या डीबीएस जैसे अधिग्रहण की संभावना से भी इनकार नहीं किया.

    Let's block ads! (Why?)


    SBM Bank भारत में बढ़ाएगा अपना व्यवसाय, जानें किस कंपनी के साथ बना रहा पार्टनरशिप का प्लान! - News18 हिंदी
    Read More

    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 अप्रैल, 2021: महाअष्टमी पर 3 अंक वालों की जॉब परफार्मेंस में रहेगी प्रसन्नता - Times Network Hindi

    numerology horoscope maha ashtami navratri ank jyotish rashifal 20 april 2021

    ank jyotish rashifal 20 april 2021 &nbsp

    मुख्य बातें

    • आज 20 अप्रैल 2021है।
    • अंक 02 का स्वामी चन्द्रमा है।
    • आज20-04-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा।

    अंक राशिफल 20 अप्रैल:  आज 20 अप्रैल 2021है।अंक 02 का स्वामी चन्द्रमा है।आज20-04-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा।अंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। गुरु, चन्द्रमा व मंगल का परम मित्र है।अंक 02 के मित्र अंक 1,3 तथा 9 हैं। भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा धर्म,मन व समृद्धि का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें। पढ़ें अपना 20 अप्रैल का अंकफल:

    Ank rashifal today: 1जन्मांक01--शुभ अंक-03
    जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में उन्नति होगी।सूर्य व चन्द्रमा मित्र हैं। नामांक 03 व जन्मांक 05 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
    स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।

    Ank rashifal today: 2जन्मांक02-शुभ अंक-09
    जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने परफार्मेंस को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 03 का उच्चाधिकारी जॉब में लाभ दे सकता है।
    स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

    Ank rashifal today: 3जन्मांक03- शुभ अंक-01
    जॉब व व्यवसाय---अंक 02 के स्वामीग्रह चन्द्रमा व गुरु का सपोर्ट जॉब के लिए प्रगति का है। बिजनेस में उन्नति के संकेत हैं। 
    स्वास्थ्य-उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

    Ank rashifal today: 4जन्मांक04-शुभ अंक-06
    जॉब व व्यवसाय-  आज बिजनेस में प्रगति का संकेत है।अंक 03 का स्वामी गुरु जॉब में सफलता देगा।
    स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।

    Ank rashifal today: 5जन्मांक05-शुभ अंक-08
    जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 01 व 02 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में अंक 03 व 05 के नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रोग्रेस है।
    स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

    Ank rashifal today: 6जन्मांक06-शुभ अंक-07
    जॉब व व्यवसाय-आज जॉब में नवीन उत्तरदायित्व आरंभ करें । भाग्यांक 02 के स्वामी चन्द्रमा का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
    स्वास्थ्य-बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

    Ank rashifal today: 7जन्मांक07-शुभ अंक-06
    जॉब व व्यवसाय---जॉब में अंक 02 व 03 की सहायता से प्रोमोशन का चांस बन सकता है। व्यवसाय में किसी नए कार्य को लेकर प्रसन्न रह सकते हैं।
    स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में शुगर के रोगी सावधानी बरतें।

    संबंधित खबरें

    Ank rashifal today: 8जन्मांक08-शुभ अंक-05
    जॉब व व्यवसाय-आज का भाग्यस्वामी चन्द्रमा है। इस अंक का स्वामी शनि है।कोई नया बिजनेस  प्रस्ताव मिल सकता है। शनि व चन्द्रमा जॉब में परिवर्तन की स्थितियां दे सकते हैं ।
    स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख के लिये उड़द का दान करें।

    Ank rashifal today: 9जन्मांक09-शुभ अंक-03
    जॉब व व्यवसाय- जॉब को नई दिशा देंगे। व्यवसाय में मंगल व चन्द्रमा लाभ दे सकते हैं। 
    स्वास्थ्य-मंगल व चन्द्रमा स्वास्थ्य लाभ दे सकता है। 

    Let's block ads! (Why?)


    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 अप्रैल, 2021: महाअष्टमी पर 3 अंक वालों की जॉब परफार्मेंस में रहेगी प्रसन्नता - Times Network Hindi
    Read More

    नौकरी, व्यवसाय छोड़कर पंचायत चुनाव में करियर ढूंढ रहे युवा - Hindustan हिंदी

    20 अप्रैल, 2021|3:49|IST

    अगली स्टोरी

    Copyright © 2020 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.

    Let's block ads! (Why?)


    नौकरी, व्यवसाय छोड़कर पंचायत चुनाव में करियर ढूंढ रहे युवा - Hindustan हिंदी
    Read More

    Sunday, April 18, 2021

    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 19 अप्रैल, 2021: तेजस्विता का प्रतीक है 19 का संयुक्त अंक, जानिए अपना अंकफल - Times Network Hindi

    Numerology horoscope predictions ank jyotish rashifal 19 April 2021

    19 अप्रैल अंक राशिफल, Ank Jyotish&nbsp

    मुख्य बातें

    • एकल अंक 01 जैसा कार्य करेगा 19 का संयुक्त अंक।
    • अंक 01 का स्वामी है सूर्य और सूर्य चन्द्रमा व गुरु हैं परम मित्र।
    • अंक 01 के मित्र अंक 09, 03 तथा 02 हैं।

    अंक राशिफल 19 अप्रैल: आज 19 अप्रैल 2021 है। 19 का संयुक्त अंक वैभव व प्रसिद्धि का है। 19 का अंक बहुत ही शुभ होता है। यहां अंक 01 सूर्य व 09 मंगल का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक तेजस्विता का प्रतीक है। यह एकल अंक 01 के जैसा कार्य करेगा। 19-04-2021 का भाग्यांक 01 रहेगा।

    अंक 01 का स्वामी सूर्य है। सूर्य चन्द्रमा व गुरु परम मित्र हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 01 के मित्र अंक 09, 03 तथा 02 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

    पढ़ें अपना 19 अप्रैल का अंकफल:

    Ank rashifal today: जन्मांक 01
    शुभ अंक- 03 
    जॉब व व्यवसाय- जन्मांक 02 व 05 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।जॉब में भाग्य स्वामी सूर्य उन्नति दे सकता है।
    स्वास्थ्य- श्वांश जनित रोग से परेशानी हो सकती है।

    Ank rashifal today: जन्मांक 02
    शुभ अंक- 03
    जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 09 के व्यक्ति से लाभान्वित होंगे। जॉब को लेकर प्रसन्नता रहेगी।
    स्वास्थ्य- नेत्र रोग से समस्या आ सकती है।

    Ank rashifal today: जन्मांक 03
    शुभ अंक- 02
    जॉब व व्यवसाय- मंगल व गुरु जॉब व व्यवसाय में लाभ देंगे।अंक 03 व 09 से लाभ मिल सकता है। 
    स्वास्थ्य- मंगल उदर विकार से कष्ट दे सकता है।

    Ank rashifal today:जन्मांक 04
    शुभ अंक- 06
    जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में सफलता का संकेत है।
    स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट रहेगा।

    Ank rashifal today: जन्मांक 05
    शुभ अंक- 06
    जॉब व व्यवसाय- भाग्य स्वामी सूर्य व बुध व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकता है। जॉब में नामांक 09 से लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहना चाहिए।

    Ank rashifal today: जन्मांक 06
    शुभ अंक- 08
    जॉब व व्यवसाय- जॉब में मंगल व सूर्य का सपोर्ट प्रोग्रेस देगा। भाग्यांक 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ देगा। 
    स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

    संबंधित खबरें

    Ank rashifal today: जन्मांक 07
    शुभ अंक-06
    जॉब व व्यवसाय- जॉब मे नामांक 03 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से प्रगति हो सकती है। व्यवसाय में भी लाभ संभावित है।
    स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

    Ank rashifal today: जन्मांक 08
    शुभ अंक- 07
    जॉब व व्यवसाय- शनि व सूर्य व्यवसाय में लाभ दे सकते हैं । जॉब को लेकर थोड़ा तनावग्रस्त रहेंगे।
    स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से कष्ट हो सकता है।

    Ank rashifal today: जन्मांक 09
    शुभ अंक- 01
    जॉब व व्यवसाय- आज का अंक स्वामी मंगल व भाग्य स्वामी सूर्य व्यवसाय में कोई नवीन कार्य का समावेश कर सकते हैं। जॉब में सूर्य एकाएक कोई बड़ा लाभ दे सकता है।
    स्वास्थ्य- उत्तम रहना चाहिए।

    Let's block ads! (Why?)


    अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 19 अप्रैल, 2021: तेजस्विता का प्रतीक है 19 का संयुक्त अंक, जानिए अपना अंकफल - Times Network Hindi
    Read More

    धर्मशाला में वीकएंड भी नहीं लौटा पाया होटल व्यवसाय की बहार - दैनिक जागरण

    धर्मशाला, नीरज व्यास। धर्मशाला में वीकएंड भी होटल व्यवसाय में बहार नहीं लौटा पाया। अॉफ सीजन से अॉन मोड में अाते अाते होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए थे। वीकएंड से लेकर अन्य दिनों में भी होटलों में 90 फीसद बुकिंग थी। लेकिन कोविड-19 के एकाएक फिर से पैर पसारने व पर्यटन सीजन के अॉन मोड में अाने से पहले ही फिर से अॉफ सीजन सा माहौल बन गया है।

    बीते वर्ष कोविड-19 के कारण परेशानी झेलने वाले होटल, टैक्सी व रेस्तरां मालिकों को लगा था कि पिछले साल की परेशानी इस वर्ष नहीं होगी अौर वह लिए गए ऋण का ब्याज भी चुका पाएंगे अौर मूल भी चुका पाएंगे। लेकिन लाखों रुपये ऋण लेकर होटलों का संचालन करने वाले संचालनकर्ता फिर से परेशान हो उठे हैं। इस वर्ष का पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है। होटलों की ज्यादातर बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। बहुत कम व चुनिंदा लोग ही पहाड़ का रुख कर पा रहे हैं।

    अक्सर यह होता था कि इन दिनों वीकएंड पर बहार लौट अाती थी। होटल बुक होते थे, रेस्तरां, टैक्सी, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य दुकानदारों का भी काम निकल पड़ता था, लेकिन एेसा हुअा नहीं। वीकएंड भी होटल व्यवसाय में बहार लौटा नहीं पा रहा है। कई राज्यों में कोविड-19 को लेकर बंदिशे जारी हैं। इस कारण भी होटल व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बंबा ने बताया कि होटल व्यवसाय कोविड-19 के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वीकएंड पर भी व्यवसाय ठप है पहले वीकएंड पर भी अच्छा काम होता था, लेकिन कोविड-19 की मार सबको पड़ रही है।

    Indian T20 League

    शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

    kumbh-mela-2021

    Let's block ads! (Why?)


    धर्मशाला में वीकएंड भी नहीं लौटा पाया होटल व्यवसाय की बहार - दैनिक जागरण
    Read More

    सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

    [unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...