Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 30, 2021

Unnao news: कोविड-19 का कहर मांस व्यवसाय पर, चीन समेत दूसरे देशों से ऑर्डर मिलने हुए कम - नवभारत टाइम्स

Impact Feature: व्यवसाय का विस्तार करना है आसान, बिजनेस लोन है समाधान - Zee News Hindi

डेली यूज (दैनिक उपयोग) प्रोडक्ट बिजनेस का भविष्य उज्जवल है. कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा था. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान भी ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोर खुले रहे और बिक्री होती रही. क्योंकि, यह आवश्यक सेवा (essential service) का हिस्सा हैं. इन बिजनेस के बिना ज़िदगी ठहर जाती है. जनरल स्टोर और फार्मेसी का बिजनेस सदाबाहार व्यवसाय के नाम से भी जाना जाता है.

अधिकांश ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोर के मालिक अपने व्यवसाय का विस्तार करने के बारे में विचार करते हैं. सोचते हैं. लेकिन, बहुत बार यह सिर्फ विचार और सोच तक ही सीमित रह जाता है. योजना मूर्त रुप नहीं ले पाती है. इसके पीछे अधिकांश बार फंड की कमी का हवाला होता है या तैयारी पूरी न होना बताया जाता है.
तमाम व्यापारियों के साथ इसी तरह की समस्या आती है. इस आर्टीकल में दोनों समस्या का समाधान बताया जा रहा है. इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपने ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी बिजनेस का विस्तार कैसे कर सकते हैं. 

यहां बिजनेस विस्तार करने के लिए प्रमुख रणनीतियां बताई जा रही हैं. जिससे आपको अपने व्यवसाय को अगले स्तर तक बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकती हैं:

अपने बिजनेस में नए प्रोडक्ट और सर्विस जोड़ें

यह रणनीति अपेक्षाकृत सरल लगती है, लेकिन इसे अच्छी तरह से क्रियान्वित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. शुरुआत के लिए, आपको यह पता लगाने की जरूरत है कि आपके ग्राहक कौन से प्रोडक्ट और सर्विस चाहते हैं, और वे उनके लिए कितना भुगतान करने को तैयार होंगे. इसके बाद, निर्धारित करें कि आप इन नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को प्रॉफिट या मार्जिन पर बेच सकते हैं या नहीं.

इस प्लान को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि नए प्रोडक्ट या सर्विस विस्तार के बारे में जानने के लिए पहले बेहतरीन तरह से मार्केट रिसर्च करें. अपने मौजूदा ग्राहकों से पूछें कि वे संभावित मूल्य पर आपके नए प्रोडक्ट और सर्विस प्लान के बारे में क्या सोचते हैं. लोगों के रियेक्शन अपनी डायरी में दर्ज करें और उसका डाटा तैयार करें.

चूंकि यह नया प्रोडक्ट या सर्विस शुरु करना आपके नियमित व्यवसाय से अतिरिक्त होगा तो इसके लिए अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होगी. फंड की इंतजाम आप बिजनेस लोन से कर सकते हैं. देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से एमएसएमई व्यापारियों को 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन बहुत आसानी  से मिल जाता है. 

अपने मौजूदा ग्राहकों को अधिक उत्पाद और सेवाएं बेचें

ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी बिजनेस का विस्तार करने के क्रम में यह पहली रणनीति का दूसरा पहलू है. अपने वर्तमान ग्राहक बेस को पकड़े. उनके बीच पैठ बनाएं. उनकी जरुरतों को समझें. ग्राहको के व्यवहार का विश्लेषण करें. जिनके पास क्रय करने का पावर अधिक है, उनका विवरण तैयार करें. ताकि आप उन विशेष लोगों पर अपनी बिक्री और मार्केटिंग प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

यह विश्लेषण आप आपने वर्तमान ग्राहकों मानदंड (आयु, लिंग, स्थान, खरीदारी हिस्ट्री, आदि) के आधार पर विभाजित करेंगे ताकि जब आप उन्हें नए प्रोडक्ट और सर्विस बेचने की बात करें तो आप उनके लिए संभावित लाभ को बता सकें. इस तरीके के साथ, आप अपनी बिक्री और मार्केटिंग दोनों बढ़ा सकते हैं.

बिजनेस का विस्तार नए क्षेत्र में करें

ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोर की मांग हर जगह होती है. बिजनेस का दायरा जितना बढ़ा होगा, मुनाफा भी उसी के अनुसार बढ़ेगा. नए क्षेत्रों में बिजनेस का विस्तार करना कई तरह से लाभप्रद है. जब आप अपना बिजनेस नए क्षेत्र में ले जाएंगे तो, अपने प्रोडक्ट और सर्विस नए लोगों तक पहुंचाएंगे. जिससे आपके बिजनेस का नाम होगा और कमाई तो होगी ही. इस प्रकार से आपका एक ब्रांड स्थापित होगा.

एक बार किसी ग्रोसरी स्टोर या फार्मेसी स्टोर का नाम बन गया तो, लोग उसके स्थाई ग्राहक बन जाते हैं. यदि आपका ग्रोसरी स्टोर या फार्मेसी स्टोर बिजनेस है, तो इस प्रकार के विस्तार में विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में नए स्थानों को खोलने के लिए ऐसा स्थान चयन करें जो सोसाइटी या घनी जनसंख्या के करीब हो. जहां पर लोग आसानी के साथ पहंच जाते हों.

बिजनेस का विस्तार नए क्षेत्र में करने के लिए स्वभाविक तौर पर अधिक फंड चाहिए होगा. यह एक नया बिजनेस खड़ा करने के समान खर्च हो सकता है. लेकिन, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. यहां भी बिजनेस लोन आपका साथ देगा. क्योंकि, आप अपने पुराने बिजनेस के नाम पर ही किसी दूसरी लोकेशन पर बिजनस की ब्रांच खोल रहे हैं.

बिजनेस की ब्रांच खोलने के लिए ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन आसानी के साथ मिल सकता है. ZipLoan कंपनी से आपके पहले वाले बिजनेस के नाम पर बिजनेस लोन मंजूर हो जाएगा. इसके लिए कागजात भी पुराने बिजनेस का ही देना होता है.

बिजनेस को ऑनलाइन ले जाएं

आज का दौर ऑनलाइन का है. लोग आटा- दाल से लेकर गाड़ी तक की होम डीलिवरी चाहते हैं. ऐसे में आप अपने ग्रोसरी स्टोर या फार्मेसी स्टोर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ले जाने के बारे में प्लान करें. इंटरनेट के माध्यम से नए ग्राहक तक पहुंच बनेगी. इंटरनेट इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण है सब कुछ ग्लोबल हो गया है और दिल्ली के स्टोर से बनारस में सामान मंगवाया जा रहा है. अनगिनत कंपनियों ने ऑनलाइन अवसरों का लाभ उठाने के लिए खुद को नया रूप दिया है. 
अगर आप ग्रोसरी स्टोर या फार्मेसी स्टोर के मालिक हैं, तो आप चाहें तो किसी भी प्रचलित ई-कॉमर्स वेबसाइट से जुड़कर अपने बिजनेस का प्रोडक्ट पूरे देश में बेच सकते हैं. आप चाहें तो खुद की वेबसाइट या मोबाइल ऐप बनवा कर भी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते हैं. हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त फंड की आवश्यक होगा. तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस कार्य के लिए भी आप ZipLoan से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ZipLoan देश की एक प्रमुख एनबीएफसी है. जो कि रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा रजिस्टर्ड है. ZipLoan का मुख्य कार्य एमएसएमई सेगमेंट के व्यवसाय को चलाने के लिए और विस्तार करने के लिए बिजनेस लोन प्रदान करना है. यहां से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन आसान प्रोसेस के साथ सिर्फ 3 दिनो* में मिलता है.

Adblock test (Why?)


Impact Feature: व्यवसाय का विस्तार करना है आसान, बिजनेस लोन है समाधान - Zee News Hindi
Read More

व्यवसाय वृद्धि में ग्रहों की होती है अहम भूमिका, तरक्की पाने के लिए ग्रहों के अनुसार करें ये उपाय - अमर उजाला - Amar Ujala

किसी भी व्यक्ति के लिए व्यवसाय में तरक्की होना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि व्यावसाय को स्थापित करने में व्यक्ति के कई वर्षों की मेहनत और जमा पूंजी लगी होती है। इसके साथ ही व्यवसाय ही व्यक्ति के जीवीकोपार्जन का जरिया होता है। लोग अपनी रुचि और सुविधानुसार कई तरह के अलग-अलग व्यवसाय करते हैं लेकिन कई बार देखने में आता है कि कुछ लोगों को जिस व्यवसाय में लगातार मुनाफा होता है तो वहीं उसी व्यवसाय में कुछ लोग बहुत मेहनत करने पर भी सफल नहीं हो पाते हैं। ज्योतिष के अनुसार अलग व्यवसायों या कारोबार के पीछे किसी ना किसी एक ग्रह की भूमिका होती है। यदि किसी कारोबार से संबंधित ग्रह व्यक्ति की कुंडली में शुभ हो तो लाभ प्राप्त होता है लेकिन यदि ग्रह अशुभ स्थिति में न हो तो व्यक्ति को व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। परिश्रम और प्रयास करने के साथ ही ग्रहों की स्थिति को अनुकूल बनाकर आप काफी हद तक व्यवसाय से संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते हैं और व्यावसाय में वृद्धि कर सकते हैं। आइए जानते हैं उपाय।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय वृद्धि में ग्रहों की होती है अहम भूमिका, तरक्की पाने के लिए ग्रहों के अनुसार करें ये उपाय - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

खास रिपोर्ट: सफर के साथ व्यवसाय को भी रफ्तार से दौड़ाएगी रैपिड रेल, एडीबी ने तैयार किया ये प्लान - अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दीपक भारद्वाज, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Wed, 30 Jun 2021 05:20 PM IST

सार

रैपिड रेल के साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं को लाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने एक खास प्लान तैयार किया है।

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली से मेरठ तक मिनटों में सफर कराने के लिए तैयार की जा रही रैपिड रेल के साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं को लाने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने प्लान तैयार किया है। इसके लिए वह एनसीआरटीसी को तकनीकी सेवा देते हुए आर्थिक विकास करने के लिए सहयोग करेगी। इसके लिए एडीबी ने अर्बन क्लाइमेट चेंज रेजिलेंस ट्रस्ट फंड नाम देते हुए कार्य शुरू किया है। इसमें स्टेशन के आसपास और अंदर व्यावसायिक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कार्य किए जाएंगे। इससे रैपिड रेल के साथ यात्रियों को अन्य सुविधा मिल सकें। इस योजना को एनसीआरटीसी ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 
विज्ञापन

82 किमी के इस सफर में कई स्टेशनों को व्यवसाय के तौर पर विकसित किया जाएगा। कई स्टेशन ऐसे तैयार किए जाएंगे जहां एक स्थान पर ही स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन आदि सुविधाएं दी जा सकें। इसके लिए प्लान पर कार्य शुरू हो गया है। इससे अगले पांच वर्षों में शहरी विकास में आ रहे बदलाव को देखते हुए उसे धरातल पर उतारा जा सके। सरकार भी शहरी विकास मंत्रालय को ऐसे प्लान पर कार्य करने के लिए प्रोजेक्ट पर बात कर चुकी है।

ये है प्लान
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की रियल एस्टेट फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें स्टेशन के आसपास जमीन पार्सल बनाने की तैयारी है। इससे व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू किया जा सके। इन मॉडल को पब्ल्कि प्राइवेट पार्टनरशिप पर चलाने की योजना है।

स्टेशन के अंदर व्यावसायिक
स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा। यहां मल्टीपर्पज उपयोग के लिए योजना बनाई गई है। इसमें दुकानें, कार्यालय आदि तैयार किए जाएंगे। वहीं, बैंक और एटीएम की व्यवस्था भी होगी।

आगे पढ़ें

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


खास रिपोर्ट: सफर के साथ व्यवसाय को भी रफ्तार से दौड़ाएगी रैपिड रेल, एडीबी ने तैयार किया ये प्लान - अमर उजाला
Read More

[unable to retrieve full-text content]



Read More

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 30 जून, 2021: 1 जन्मांक वालों को सूर्य व्यवसाय में प्रदान करेंगे लाभ, जानिए अंकफल - Times Network Hindi

Numerology horoscope ank jyotish rashifal predictions 30 June 2021

30 जून अंक राशिफल, Ank jyotish Rashifal&nbsp

मुख्य बातें

  • 30 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ व मंगलकारी होता है।
  • अंक 05 जिसका स्वामी बुध है अंक 08 का आज मित्र रहेगा।
  • अंक 03 के साथ इसकी पार्टनरशिप बेहतर होती है।

30 जून 2021 का अंक राशिफल: आज 30 जून 2021 है। 30 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ व मंगलकारी होता है। यह एकल अंक 03 के जैसा बिहैव करेगा। 03 का स्वामीग्रह ग्रह गुरु 30:06:2021 का भाग्यांक भी 05 है।

अंक 05 जिसका स्वामी बुध है अंक 08 का आज मित्र रहेगा।अंक 03 के साथ इसकी पार्टनरशिप बेहतर होती है। अंकज्योतिष के अनुसार आप जिस दिनांक को जन्म लेते हैं वही आपका जन्मांक है ,उसको 01 से 09 के मध्य में लाना होता है। अब जानिए आज अंकों का आप पर प्रभाव:

पढ़ें अपना 30 जून का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक01
आज का शुभ अंक:02
आर्थिक स्थिति व जॉब :आज सूर्य व बुध व्यवसाय में लाभ प्रदान करेंगे।भाग्य स्वामी बुध जॉब में प्रगति प्रदान करेंगे।
स्वास्थ्य सुख:आज सूर्य नेत्र रोग से प्रॉब्लम दे सकता है।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
आज का शुभ अंक:03
आर्थिक स्थिति व जॉब:व्यवसाय में आज अंक 05 का सपोर्ट है। व्यवसाय में प्रोग्रेस की स्थिति होगी ।                    
स्वास्थ्य सुख: उत्तम है।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
आज का शुभ अंक:02
आर्थिक स्थिति व जॉब:  व्यवसाय बेहतर रहेगा  अंक 03 व 05 का सपोर्ट लाभ देगा।
स्वास्थ्य सुख:नेत्र  रोग से बचें।

Ank rashifal today: जन्मांक04
आज का शुभ अंक:06
आर्थिक स्थिति व जॉब: व्यवसाय में अंक 04 व 05 से सफलता मिलेगी। फाइनेंसियल मैनेजमेंट फील्ड से जुड़े लोग जॉब में परिवर्तन का विचार बना सकते हैं।अंक 03 का सपोर्ट सुखद है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सुख में प्रसन्नता रहेगी।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
आज का शुभ अंक: 07
आर्थिक स्थिति व जॉब:  जॉब से जुड़े लोगों में प्रोमोशन की एक नयी आशा जुड़ेगी। अंक 04 व 05 नामांक के व्यक्ति से बिजनेस में प्रोग्रेस है।
स्वास्थ्य: हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today: जन्मांक06
आज का शुभ अंक:04
आर्थिक स्थिति व जॉब: बुध व गुरु व्यवसाय में सुखद परिवर्तन दे सकता है।जॉब में अंक 04 व 03 नामांक के उच्चाधिकारियों का सपोर्ट रहेगा।
स्वास्थ्य सुख: शुगर के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
आज का शुभ अंक:05
आर्थिक स्थिति व जॉब:बुध व केतु का सपोर्ट सुखद है। जॉब में उच्चाधिकारियों से सपोर्ट मिल सकता है। नए बिजनेस डील से शुभ लाभ की सम्भावना है।
स्वास्थ्य सुख: स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रह सकते हैं।

Ank rashifal today: जन्मांक08
आज का शुभ अंक:07
आर्थिक स्थिति व जॉब:  शनि व गुरु का सपोर्ट शुभ प्रभाव दे सकता है । जॉब व व्यवसाय से सम्बद्ध लोग शुक्र,सूर्य व बुध का सहयोग प्राप्त कर प्रोग्रेस करेंगे।
स्वास्थ्य सुख: हनुमानबाहुक का पाठ करें। 

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक09
आज का शुभ अंक:01
आर्थिक स्थिति व जॉब:अंक 02 व 03 नामांक के लोग  कोई नई बिजनेस डील देंगे।जॉब में अपने कार्य को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य सुख: उदर विकार से कष्ट हो सकता है।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 30 जून, 2021: 1 जन्मांक वालों को सूर्य व्यवसाय में प्रदान करेंगे लाभ, जानिए अंकफल - Times Network Hindi
Read More

Tuesday, June 29, 2021

City News: अखिल पोद्दार अपने असाधारण, स्थायी और प्रेरक काम के साथ व्यवसाय और जीवन शैली की सलाखों को उठाने वाले उत्साही उद्यमी - Samachar Jagat

आज के उद्यमी और कारोबारी लोग अभूतपूर्व परिणामों के मास्टरमाइंड हैं। वे न केवल अपने लिए एक बेहतर जीवन शैली बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं बल्कि कई अन्य युवा दिमागों के लिए एक आकर्षक प्रेरणा भी बन गए हैं।

सफल उद्यमी श्री अखिल पोद्दार एक ऐसे युवा दिमाग हैं जिनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और तेज दृष्टि ने कई अन्य युवाओं के लिए एक प्रमुख उदाहरण स्थापित किया है। उन्होंने अपने लिए एक ऐसी प्रतिष्ठा बनाई है जिसे हासिल करने की ख्वाहिश बहुत से लोग करते हैं। डिजिटल दुनिया के साथ, उन्होंने @high_on_life6677 नाम से सोशल मीडिया पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।


वह जयपुर, राजस्थान में स्थित एक व्यवसाय-उन्मुख पृष्ठभूमि से आते हैं। आपके आश्चर्य के लिए, वह 19 साल की उम्र में काम करना शुरू करने के लिए व्यवसाय में शामिल हो गए और वर्तमान में पोद्दार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पीसीसी बिजली के खंभे के निर्माण में शामिल एक पीढ़ी पुराना पारिवारिक व्यवसाय है। पीसीसी बिजली के खंभे बुनियादी ढांचे का एक प्रमुख हिस्सा हैं और इसकी स्थिर आपूर्ति इस उद्योग द्वारा बनाए रखी जाती है।

पोद्दार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज राजस्थान के सभी बाजारों में एक मजबूत और मजबूत पकड़ के साथ 42 साल पुराना व्यवसाय है। श्री पोद्दार के दादा श्री द्वारका प्रसाद पोद्दार और पिता श्री उत्तम कुमार पोद्दार द्वारा शुरू किया गया, इस उद्योग ने अब तक 3.5 लाख से अधिक पोल की आपूर्ति की है और श्री अखिल पोद्दार के प्रशासन में लगातार अपने क्षितिज का विस्तार कर रहा है।

वे कहते हैं, "निकट भविष्य में हम अपने व्यवसाय को अखिल भारतीय स्तर पर विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं ताकि इसे और अधिक प्रभावशाली और अधिक विश्वसनीय बनाया जा सके।" सर्वोच्च पारिवारिक व्यवसाय के विस्तार के जुनून के साथ, उनका लक्ष्य सभी युवा दूरदर्शी लोगों के लिए एक प्रेरणा बनना है और यह परोपकारी उद्देश्य उनके पिता और दादा से मिली प्रेरणा से पैदा हुआ प्रतीत होता है।

ऐसा लगता है कि यह आकर्षक युवा न केवल अपने व्यावसायिक कौशल के लिए बल्कि अपने शानदार और असाधारण जीवन शैली के लिए भी प्रसिद्ध है। उनका दृढ़ विश्वास है कि यदि आप वह जीवन जीना चाहते हैं जिसका आपने सपना देखा है, तो एक अथाह जीवन शैली स्थापित करना आवश्यक है क्योंकि जितना अधिक आप अपने धन को मजबूत करते हैं, उतना ही बेहतर आप वह जी सकते हैं जिसकी आपने कल्पना की थी।

दुनिया भर में यात्रा करने से लेकर सबसे आकर्षक, आकर्षक और दर्शनीय स्थानों तक, लुई वुइटन, अरमानी, आदि जैसे शीर्ष ब्रांड पहनने तक, वह एक अति-समृद्ध जीवन जीते हैं। उसके पास कारों के लिए एक इच्छा और अथाह प्यार है और इस प्रकार मर्सिडीज, जगुआर और रेंज रोवर जैसे सबसे गर्म पहियों के पीछे उसका हाथ है। वह जो कुछ भी करता है, चाहे वह व्यवसाय हो, या यात्रा हो, या यहां तक ​​​​कि साधारण जीवन भी हो, वह उसे पैनकेक और शैली के साथ करता है।

एक असाधारण जीवन शैली को बनाए रखने के साथ, उन्होंने एक स्वस्थ और फिट शरीर भी बनाए रखा है। नियमित आहार और व्यायाम कार्यक्रम के बाद, वह अपने स्वास्थ्य के महत्व को जानते हैं।श्रीमान। अखिल पोद्दार ने बहुत पैसा कमाया है, हालाँकि, वह भी उन बहुत कम लोगों में से एक है जो उस पैसे को समझदारी से खर्च करना जानते हैं। अपने सभी भव्य शौक को पूरा करने के लिए, वह सही जगह पर निवेश करके आय के कई स्रोतों को बनाए रखता है।

 आज की तेजी से भागती दुनिया में आप तब तक कुछ हासिल नहीं कर सकते जब तक आप बहुत मेहनत और मेहनत नहीं करते। सफल होने के लिए आपको हर असफलता के साथ-साथ एक अवसर को किसी ऐसी चीज में बदलने के लिए सक्षम और कुशल होने की आवश्यकता है जो आपको लाभान्वित करे। काइमेरिक बालक छोटी उम्र से ही ऊंचाइयों को छू रहा है और अपने पारिवारिक व्यवसाय के लिए गतिशील रूप से काम कर रहा है। अपने पंख फैलाने के तरीके खोजने पर लगातार काम करते हुए, वह एक सर्वोच्च पहचान बनाने के लिए जनता से दूर चले जाते हैं। वह वह उद्यमी है जो कभी भी एक प्रवृत्ति का पीछा करने के लिए आगे बढ़ना बंद नहीं करता है बल्कि वह अपने व्यवसाय को और भी अधिक बढ़ाने के लिए किनारे छोड़ देता है।

Adblock test (Why?)


City News: अखिल पोद्दार अपने असाधारण, स्थायी और प्रेरक काम के साथ व्यवसाय और जीवन शैली की सलाखों को उठाने वाले उत्साही उद्यमी - Samachar Jagat
Read More

शहद व्यवसाय के लिए गोबिंदर को बेचने पड़े घर के आभूषण, पर नहीं हारी हिम्मत, आज करोड़ों में है कमाई - TV9 Hindi

गोबिंदर सिंह पंजाब के शहद व्यवसायी है. आज इनके उत्पाद स्थानीय बाजार समेत अमेरिका में भी बिकते हैं. पर बिजनेस की शुरुआत में गोबिंदर के सामने मुश्किल चुनौती आयी थी. उन्हें अपने परिवार के गहने बेचने पड़ गये थे.

शहद व्यवसाय के लिए गोबिंदर को बेचने पड़े घर के आभूषण, पर नहीं हारी हिम्मत, आज करोड़ों में है कमाई

शहद बेचकर करोड़ों कमाते हैं गोबिंदर सिंह

पंजाब के लांडा गांल के गोबिंदर सिंह रंधावा मधुमक्खी पालन में जाना पहचाना नाम  है. उनके जीवन में एक ऐसा भी आया था जब उनके पास अपना बिजनेस चलाने के पैसे नहीं थे. ऐसे समय में उनको अपने परिवार के गहने भी बेचने भी पड़ गये थे. पर आज उनका करोड़ों में हो रहा है. गोबिंदर सिंह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं.  मधुमक्खी पालन के लिए गांव के ही सरदार बलदेव सिंह और सरदार जगजीत को वो अपना आदर्श मानते हैं.

गोबिंदर सिंह , बलदेव सिंह और जगजीत सिंह से इतना प्रभाविक हुए कि उन्होंने उनके विचार से प्रेरित होकर मधुमक्खी पालन के लिए पंजाब यूनिर्सिटी से एक सप्ताह की ट्रेनिंग ली. इसके बाद अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने मधुमक्खी पालन का कार्य शुरु किया. मधुमक्खी पालन में उन्हें बेहतर संभानाएं नजर आयी इसलिए उन्होंने 120 हनी बॉक्स समेय अन्य उपकरण खरीदने के लिए ढाई लाख रुपये का लोन लिया.

द बैटर इंडिया के मुताबिक गोबिंदर सिंह से दोनों दोस्तों ने उनसे किनारा कर लिया जब उन्हें यह अहसास हुआ की उनका कोराबार नहीं चलेगा. इसके बाद वो बिलकुल अकेले हो गये. व्यवसाय की शुरुआत थी. उन्हें कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मुश्किलें यहां तक आयी कि उन्हें बिजनेस चलाने के लिए अपने परिवार के गहने तक बेचने पड़ गये.

गोबिदंर सिंह बताते है कि वर्ष 2004 उनके लिए बिजनेस के हिसाब से बेहद खराब साबित हुआ, क्योंकि इस दौरान पूरे पंजाब में मधुमक्खियों के बीच एक वरोआ माइट संक्रमण फैला. संक्रमण के कारण करीब 99 फीसदी मधुमक्खियां मर गयी. यह उनके बिजनेस के लिए एक बड़ा झटका था. उन्होनें बताया कि इस दौरान उनके सभी बक्शे खाली हो गये. सिर्फ कुछ ही जगहों पर मधुमक्खियां बची थी. इश साल उन्हें काफी नुकसान हुआ था.  यह वही समय था जब उनका एक दोस्त उन्हें छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चला गया और दूसरे दोस्त ने दूसरा व्यवसाय कर लिया.

पर इसके बावजूद गोबिंदर सिंह वने हार नहीं मानी और अपना काम जारी रखा. इसके बाद वर्ष 2009 में शहद के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का लाइसेंस प्राप्त हुआ. उस समय उनका बिल्कुल बुरे दौर से गुजर रहा था. बिजनेस के सहारे जिंदा रहना मुश्किल हो गया था. बड़ी मुश्किल से महीने में 20 हजार रुपये की बिक्री कर पाते थे जबकि उनके द्वारा लिये गये लोन पर लगातार इंटरेस्ट बढ़ रहा था.

गोबिंदर बताते हैं कि उन्होंने अपनी दुकान खोलने के लिए काफी पैसा खर्च किया था. इसके कारण उनके पास प्रचार के लिए पैसे नहीं थे. जिस कारण से बिक्री प्रभावित हो रही थी. इस मुसिबत से पार पाने के लिए उन्होंने अपने परिवार के आभूषण भी बेचे. लेकिन पैसे नाकाफी थे.

पर इस दौरान धीरे धीरे उनका बिजनेस चलने लगा. अमेरिका से शहद के अधिक से अधिक ऑर्डर आने लगे. फिर 2012-13 से उन्होंने शहद का एक्सपोर्ट करना शुरु कर दिया. बिक्री भी बढ़ी और मुनाफा भी अच्छा होने लगा. गोबिंदर बताते हैं कि घरेलू बाजार के अलावा अमेरिका में भी उनके उत्पाद की काफी मांग है. अब वो युरोपिय बाजार में जाने की सोच रहे हैं.

अब गोबिंदर इस बिजनेस से सालाना चार से पांच करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो शहद, बी वैक्स, मधुमक्खी पराग, मधुमक्खी प्रोपोलिस, मधुमक्खी जहर, रॉयल जेली और व्यापारिक मधुमक्खी कॉलोनियों जैसे उत्पादों से पैसे कमा रहे हैं. उन्होंने 310 से अधिक किसानों का एक समूह भी स्थापित किया है, जिन्हें उन्होंने मधुमक्खी पालन व्यवसाय में मार्गदर्शन और मदद की है.

नरेंद्र पाल सिंह एक ऐसे किसान हैं जिनकी गोबिंदर ने मदद की है. वो बताते हैं कि गोबिंदर ने मुझे अच्छे मुनाफे का आश्वासन देने के बाद पिछले 10 वर्षों में शहद बेचने के लिए दो दुकानें स्थापित कीं है. आज मैं प्रति माह 35,000 रुपये कमाता हूं. हालांकि गोबिंदर कहते हैं कि अभी भी कुछ चुनौतियां हैं, क्योंकि कई ऐसे किसान है जो मधुमक्खी बक्शे के पास कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं. जिसके कारण मधमक्खियां मर जाती हैं.

गोबिंदर कहते हैं कि व्यापार में चुनौतियां आती ही हैं. पर कठिन समय को पार करके ही व्यवसाय में तरक्की हासिल की जा सकती है. पर अब व्यवसाय करने में मजा आता है क्योंकि यह नौकरी की तुलना में अधिक फायदेनमंद है.

यह भी पढ़ें: पिता ने कहा खेती के लिए नौकरी छोड़ी तो प्रॉपर्टी से बेदखल कर दूंगा, अब बेटा कमाता है 40 लाख रुपये

Adblock test (Why?)


शहद व्यवसाय के लिए गोबिंदर को बेचने पड़े घर के आभूषण, पर नहीं हारी हिम्मत, आज करोड़ों में है कमाई - TV9 Hindi
Read More

Monday, June 28, 2021

हर Business का होता है खास Planet से संबंध, ये हैं व्‍यापार के मुताबिक Success पाने के अचूक Upaay - Zee News Hindi

नई दिल्‍ली: हर व्‍यक्ति अपने करियर में सफल होना चाहता है, फिर चाहे वह जॉब में हो या बिजनेस में. हालांकि, कई बार ऐसा हो नहीं पाता है. व‍िभिन्‍न प्रकार की रुकावटों या नकारात्‍मक घटनाओं के कारण व्‍यक्ति को सफलता मिल नहीं पाती है. ग्रह हमारे करियर पर भी बड़ा असर डालते हैं. हर तरह का बिजनेस किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है. यदि जातक की कुंडली में उस ग्रह की स्थिति मजबूत हो तो उसे बड़ी कामयाबियां मिलती हैं, वरना उसे नुकसान का सामना करना पड़ता है. 

आज हम विभिन्‍न प्रकार के व्‍यवसाय और उनसे संबंधित ग्रहों के बारे में जानते हैं. साथ ही उन ग्रहों को मजबूत करने के उपाय भी जानेंगे, ताकि बिजनेस में कामयाबी पाई जा सके. 

बिजनेस, उससे संबंधित ग्रह और उपाय 

कपड़ों या गारमेंट का बिजनेस: मुख्‍य रूप से शुक्र ग्रह से संबंधित व्यवसाय है. इस व्यवसाय में बेहतरी के लिए रोज सुबह-शाम ऊं शुं शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें. साथ ही एक सफेद स्फटिक की माला गले में पहनना भी लाभ देगा. इन जातकों को काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं.

खाने-पीने की चीजों का व्‍यापार: अनाज के व्‍यापार का संबंध बृहस्पति ग्रह से है लेकिन पके हुए भोजन जैसे होटल, रेस्‍टोरेंट आदि बिजनेस शुक्र से जुड़े होते हैं. अनाज के व्यवसाय को बेहतर करने के लिए भगवान कृष्ण की उपासना करें. रोज सुबह-शाम क्लीं कृष्ण क्लीं मंत्र का 108 बार जाप करें. रोजाना अपने माथे पर सफेद या पीले रंग का चंदन लगाएं. साथ ही रोज अपने पास पीले रंग का एक रेशमी रुमाल रखें. वहीं शुक्र ग्रह की मजबूती के लिए मां लक्ष्‍मी को सफेद मिठाई का भाग लगाएं. 

कंस्‍ट्रक्‍शन: जमीन,कंस्ट्रक्शन या ठेकेदारी से जुड़े जातकों को कामयाबी पाने के लिए मंगल ग्रह का शुभ प्रभाव जरूरी है. इस ग्रह के कमजोर स्थिति में होने पर व्यवसाय डूबता है और कर्ज भी चढ़ जाता है. सफलता के लिए इन जातकों को अपने ऑफिस में लाल रंग के हनुमान जी की स्थापना करना चाहिए और रोज सुबह इनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए. हनुमान चालिसा का पाठ करना और हर मंगलवार को मजदूरों को हलुआ-पूरी बांटना बहुत लाभ देगा.

यह भी पढ़ें: July 2021 में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल बदलेंगे राशि, जानें किन Zodiac Signs पर Maa Laxmi बरसाएंगी कृपा

शिक्षा: कोचिंग सेंटर या शिक्षा संबंधी व्यवसाय बुध, गुरु और शुक्र से संबंधित है लेकिन इसमें सफलता के लिए मुख्य रूप से गुरु का अच्‍छा होना जरूरी है. इन जातकों को भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए. वे रोज सुबह शिव जी को सफेद या पीले फूल चढ़ाएं. इसके बाद ऊं आशुतोषाय नम: मंत्र का जाप करें. अपने कार्यस्थल का रंग हल्का पीला या सफेद रखना भी उन्‍हें लाभ देगा.

लोहा, पेट्रोल या कोयले का बिजनेस: ये मुख्य रूप से शनि ग्रह से जुड़े व्यवसाय है. इसमें सफलता के लिए दाहिने हाथ की मध्य अंगुली में लोहे का छल्ला जरूर पहनें. इसके अलावा दाहिनी कलाई में काला रेशमी धागा बांधें. रोज सुबह या शाम को ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. हर शनिवार को तिलयुक्त भोजन का दान करें.

सौंदर्य प्रसाधन का बिजनेस: इस बिजनेस का संबंध शुक्र ग्रह है. इस व्यवसाय में सफलता पाने के लिए अपने दुकान या ऑफिस में देवी लक्ष्मी की मूर्ती या तस्वीर स्थापित करें. रोज सुबह उन्‍हें गुलाब का इत्र अर्पित करें. इसके बाद ऊं श्रीं श्रिंयै नम: मंत्र का जाप 108 बार करें. हर शुक्रवार की शाम को देवी को सफेद फूल अर्पित करने से वे प्रसन्‍न होंगी. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Adblock test (Why?)


हर Business का होता है खास Planet से संबंध, ये हैं व्‍यापार के मुताबिक Success पाने के अचूक Upaay - Zee News Hindi
Read More

Transport : परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने मनाया काला दिवस - Patrika News

डीजल की बढ़ती कीमतों और सड़क परिवहन व्यवसाय की समस्याओं के प्रति उदासीनता को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के आह्वान पर पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में सोमवार को काला दिवस मनाया गया। परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों ने अपने वाहनों पर काला झंडा फहराया

डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर उतरे सड़क पर
कोलकाता/नई दिल्ली. डीजल की बढ़ती कीमतों और सड़क परिवहन व्यवसाय की समस्याओं के प्रति उदासीनता को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के आह्वान पर पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में सोमवार को काला दिवस मनाया गया। परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों ने अपने वाहनों पर काला झंडा फहराया, मौन विरोध मार्च निकाला। 6 महीने के मोरेटोरियम की मांग, ई-वे बिल और अन्य लंबित मुद्दों के समाधान के लिए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतरन सिंह अटवाल और महासचिव नवीन गुप्ता ने बताया कि परिवहन उद्योग पर निर्भर 20 करोड़ से अधिक लोगों की दुर्दशा के प्रति सरकार को संवेदनशील बनाने के लिए हमारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन था। हमारी ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपा गया। ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशन (ईस्ट जोन) और फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमृत शेरगिल ने कहा कि परिवहन व्यवसाय बचाओ अभियान के तहत हमने काले झंडे और काली पट्टी के साथ विरोध मार्च निकाला।
--
प्रमुख मांगें
केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क में कमी करे, राज्यों द्वारा डीजल और पेट्रोल पर वैट कम किया जाए। देश भर में डीजल और पेट्रोल की एक समान दर हो, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में तिमाही संशोधन हो।
ई-वे बिल की वैधता के लिए निर्धारित समय सीमा को हर 100 किलोमीटर के लिए 1 दिन के पहले के स्तर पर बहाल किया जाए।
--
डाल रही प्रतिकूल प्रभाव
डीजल की बढ़ती कीमतें व्यवसाय के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं, क्योंकि यह परिचालन लागत का 65 प्रतिशत है। टायर, पुर्जों और ल्यूब की लागत में और वृद्धि हुई है। इसके अलावा टैक्स, परमिट फीस, बीमा, टोल, वेतन, ईएमआई का बोझ बढ़ रहा है जबकि माल भाड़ा नहीं बढ़ रहा है।

Adblock test (Why?)


Transport : परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने मनाया काला दिवस - Patrika News
Read More

चप्पल व्यवसाय ने डुमरी प्रखंड की सरिता की बदली तकदीर, जानें किस घटना ने बदल दी उनकी सोच - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

सरिता ने बताया कि मेरा पति घर के बारे में कुछ नहीं सोचते थे. ऐसे में घर, परिवार और बच्चों के पढ़ाई लिखाई का खर्चा चलाना बड़ा मुश्किल हो गया था. उसी समय महिला समूह का गठन किया जा रहा था. तब मैंने 2017 में स्वयं सहायता महिला समूह से जुड़ी.

Adblock test (Why?)


चप्पल व्यवसाय ने डुमरी प्रखंड की सरिता की बदली तकदीर, जानें किस घटना ने बदल दी उनकी सोच - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

Sunday, June 27, 2021

मधुमक्खी पालन कम लागत का लाभकारी व्यवसाय - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, जम्मू : शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हनीबी एंड पोलिनेटर, एंटोमोलॉजी डिवीजन की ओर से तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मधुमक्खी पालन को कम लागत वाला लाभकारी व्यवसाय बताया गया।

कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मधुमक्खी पालन अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान सीबीआरटीआइ, पुणे, महाराष्ट्र के सहयोग से किया गया था। प्रशिक्षण में कृषि निदेशालय, जम्मू और कश्मीर और बागवानी, योजना और विपणन विभाग, जम्मू के अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान एसकेयूएएसटी जम्मू-कश्मीर के कुलपति डा. जेपी शर्मा मुख्य अतिथि थे। डा. बलराज सिंह, परियोजना समन्वयक, एआइसीआरपी, हनीबी एंड पोलिनेटर नई दिल्ली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। कुलपति ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि मधुमक्खी पालन न्यूनतम निवेश और बिना किसी भूमि की आवश्यकता के शुरू किया जा सकता है। मधुमक्खी पालन बहुत ही आकर्षक व्यवसाय है। इसमें एक वर्ष का बहुत ही कम भुगतान होता है। उन्होंने मधुमक्खी पालन में विविधीकरण, मधुमक्खी उत्पादों के गुणवत्ता नियंत्रण, ब्रांडिग और पैकेजिग पर जोर दिया जो मधुमक्खी पालकों की आय को बढ़ाने में सहायक होगा। डा. बलराज सिंह ने कहा कि देश में लगभग 2.5 लाख मधुमक्खी पालक हैं। इनमें 35 लाख मधुमक्खी कालोनियां हैं। 2020-21 के दौरान भारत में शहद का उत्पादन 1.22 हजार मीट्रिक टन था। फसलों के पराग कण के लिए मधुमक्खी कालोनियों की आवश्यकता वर्तमान में 35 लाख मधुमक्खी कालोनियों की तुलना में एक करोड़ से अधिक है। निदेशक कृषि, जम्मू के के शर्मा ने किसानों की आय दोगुनी करने के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में मधुमक्खी पालन की समस्याओं और संभावनाओं पर चर्चा की। परियोजना के पीआइ डा. देविदर शर्मा ने कहा कि मधुमक्खियां पारिस्थितिकी तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और इसलिए पर्यावरण के लिए मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है। विभागाध्यक्ष डा. आरके गुप्ता ने अपने भाषण में विश्वविद्यालय में किए गए कार्यो की रूपरेखा तैयार की।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


मधुमक्खी पालन कम लागत का लाभकारी व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

Business Profit: कब बिजनेस में मिलती है बड़ी सफलता? समझें ग्रहों का पूरा खेल - आज तक

पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि वस्त्रों का व्यवसाय बहुत सारे ग्रहों से संबंध रखता है. लेकिन, मुख्य रूप से ये शुक्र का व्यवसाय है. इस व्यवसाय को बेहतर करने के लिए रोज सुबह-शाम शुक्र के ऊं शुं शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें. एक सफेद स्फटिक की माला गले में धारण करें. इसके अलावा, हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं. काले रंग के प्रयोग से बचाव करें.

photo credit- pixabay

Adblock test (Why?)


Business Profit: कब बिजनेस में मिलती है बड़ी सफलता? समझें ग्रहों का पूरा खेल - आज तक
Read More

Saturday, June 26, 2021

टैरो राशिफल 27 जून 2021: कन्या को होगा व्यवसाय में लाभ, कुंभ राशि वाले रखें गुस्से पर नियंत्रण - Aaj Tak

Tarot horoscope 27 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कन्या राशि वालों की व्यवसाय में कार्य प्रणाली बहुत ही बेहतरीन रहेगी. इससे कार्य क्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी रहेगी.

मेष: Page of cups
राजनैतिक गतिविधियों से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. युवाओं को प्रतियोगिता संबंधी गतिविधियों में सफलता मिलने के उत्तम योग हैं. बजट के अनुसार खर्च करना आपकी आर्थिक स्थिति को उत्तम बनाकर रखेगा.
उपाय: सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें.

वृषभ: Queen of cups
नजदीकी संबंधियों के साथ व्यवहार करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें तथा उचित इलाज लें. अत्यधिक कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी. योगा और मेडिटेशन करने से सुकून मिलेगा.
उपाय: एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं.

मिथुन: eight of swords
बीमा तथा कमीशन संबंधी व्यवसाय में लाभदायक स्थिति बन रही है. इस समय घर की समस्याओं में ही ना उलझे रहें तथा अपने व्यवसाय पर भी पूरा ध्यान दें. नौकरी पेशा लोगों को अचानक ही कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
उपाय: शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें.

कर्क: king of cups
संयुक्त परिवार में अलग होने जैसी बातों पर विचार विमर्श होगा. कोई भी निर्णय धैर्य और विवेक से लें. घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी.
उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं. यदि यह दीपक आटे से बना हो तो और बेहतर है.

सिंह: The Emperor
पति-पत्नी का आपसी सामंजस्य एक दूसरे के आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा. प्रेम प्रसंग भी मर्यादित और खुशनुमा रहेंगे. परेशानियों की वजह से मानसिक तनाव रह सकता है. ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या भी बढ़ सकती है.
उपाय: गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें.

कन्या: Queen of pentacles
व्यवसाय में आपकी कार्य प्रणाली बहुत ही बेहतरीन रहेगी. जिससे कार्य क्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी रहेगी. संपर्क सूत्रों द्वारा नए अनुबंध प्राप्त होंगे. ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.
उपाय: हरिवंशपुराण का पाठ करें.

तुला: The Fool
कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति तथा एकाग्रता माहौल को अनुशासित बनाकर रखेगी. कर्मचारियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखना जरूरी है, अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं.
उपाय: तांबा या गेहूं का दान करें.

वृश्चिक: The chariot
आज कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी योग्य व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आपकी भी व्यापारिक छवि खराब हो सकती है.
उपाय: शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, काले तिल दान करें.

धनु: the magician
परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है. अपनों के साथ मिलकर मन खुश रहने वाला है. सामाजिक कार्यों में यश मिलेगा. दांपत्य जीवन में इगो और क्रोध जैसी स्थितियों को शामिल ना करें. तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.
उपाय: सुबह सूर्य को अर्घ्य दें.

मकर: Moon
दूसरों की व्यक्तिगत बातों पर ज्यादा ध्यान ना देकर अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त रहें. समय उपलब्धियों वाला है इसका भरपूर सहयोग करना जरूरी है. किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा तैयार करने से उचित सफलता मिलेगी.
उपाय: आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.

कुंभ राशिफल: Six of pentacles
व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट होगा. जिसकी वजह से तनाव भी रहेगा. बाहरी गतिविधियों में अधिक समय व्यतीत करने से आपके अपने काम अटक भी सकते हैं. अकारण ही आपका गुस्सा आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
उपाय: सुबह सूर्य देव को दल दें.

मीन राशिफल:Five of wands
व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी. हालांकि इनके परिणाम मिलने में कुछ विलंब रहेगा. पुरानी प्रॉपर्टी के सेल परचेज से संबंधित व्यवसाय में महत्वपूर्ण डील हो सकती है. ऑफिस में प्रमोशन को लेकर कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है.
उपाय: राम दरबार की विधिवत तरीके से पूजा करें.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 27 जून 2021: कन्या को होगा व्यवसाय में लाभ, कुंभ राशि वाले रखें गुस्से पर नियंत्रण - Aaj Tak
Read More

बत्तख पालन को व्यवसाय बना खेती के साथ किसान कर सकते हैं मोटी कमाई, बस इन बातों का रखना होता है ध्यान - TV9 Hindi

बत्तख पालन शुरू करने के लिए सबसे जरूरी आसपास में पानी के स्रोत का होना है. किसान कृत्रिम तालाब बनाकर भी बत्तख पालन कर सकते हैं. बत्तख से अंडे और मांस दोनों ही रूप में मुनाफा कमाया जा सकता है.

बत्तख पालन को व्यवसाय बना खेती के साथ किसान कर सकते हैं मोटी कमाई, बस इन बातों का रखना होता है ध्यान

बत्तख (PTI Photo)

अंडा और मांस प्रोटिन के अच्छा स्रोत माने जाते हैं. कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में भी अंडे को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. यहीं कारण है कि शरीर में इसकी पूर्ति के लिए लोग अंडे और मांस का सेवन करते हैं. इसी मांग को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर मुर्गी, बत्तख और बकरी पालन का काम हो रहा है. इससे किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अतिरिक्त आय भी करते हैं.

किसानों के लिए बत्तख पालन अच्छी आय का जरिया है. बत्तख के अंडे और मांस दोनों से किसानों को अच्छा मुनाफा हो जाता है. आम तौर पर उन्नत नस्ल की बत्तख से एक साल में 300 से ज्यादा अंडे प्राप्त होते हैं. अंडे का वजन 65 से 70 ग्राम के बीच होता है. वहीं मुर्गी की तुलना में बत्तख के मांस से मुनाफा भी ज्यादा होता है. इस तरह से देखा जाए तो बत्तख पालन काफी मुनाफे का सौदा है.

बत्तख पालन शुरू करने के लिए सबसे जरूरी आसपास में पानी के स्रोत का होना है. जहां पर बत्तख आसानी से प्रजनन कर अंडे दे सके और विचरण कर सके. किसान कृत्रिम तालाब बनाकर भी बत्तख पालन कर सकते हैं. बत्तख से अंडे और मांस दोनों ही रूप में मुनाफा कमाया जा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

बत्तखों में रोगों से लड़ने की क्षमता मुर्गियों से ज्यादा होती है. लेकिन गर्मियों के मौसम में इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. इसके लिए बत्तखों के रहने की जगह पर गंद पानी, गंदा दाना-पानी, दूसरे जानवरों से नजदीकी और गिला कूड़ा न रहे तो अच्छा होता है.

-आवास का फर्श सूखा व साफ रखें.
-बत्तखों के चूजे हमेशा रोहरहित व अच्छी नर्सरी से लें.
-बीमार बत्तखों को तुरंत अलग कर दें.
-मृत बत्तखों को जला दें या कहीं दूर लेजाकर दबा दें. -चिकित्सक से सलाह लेकर जरूरी टीके लगवाएं.
-इस व्यवसाय में नुकसान को कम करने के लिए चूजों पर विशेष ध्यान दें. चूजों की कमी का सीधा असर व्यवसाय पर पड़ता है.

चूजों का ऐसे रखें ध्यान

-चूजों को टिन गार्ड के घेरे में रखें.
-अंडों से निकले चूजों को फर्श पर रखने से पहले चटाई जरूर बिछा दें.
-5 से 6 हफ्तों तक हर 2 से 3 दिनों में चटाई को धूप में सुखाएं.
-चूजों को रोज दिन में 3 से 4 बार साफ पानी पिलाएं.
– चूजों को बारिक दाना दें.
-1 महीने बाद चूजों को तालाब में छोड़ें लेकिन शिकारी पशु-पक्षियों से उनकी रक्षा अवश्य करें.

खेती के साथ कर सकते हैं यह काम

4 महीने की उम्र में नर व मादा की पहचान हो जाती है. अगर आहार पर ध्यान दिया जाए तो बत्तखें 5 माह बाद अंडे देने लगती है. इस समय बत्तख के आहार में जरूरी पोषक तत्व शामिल करें. इस तरह बत्तख पालन कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. किसान चाहें तो खेती और मछली पालन के साथ भी बत्तख पालन कर सकते हैं. इससे एक ही समय में मुनाफे की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- इस तरह से करेंगे सिंचाई तो 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी प्रोडक्टिविटी, किसानों की आय में भी होगी बढ़ोतरी

स्रोत- डीडी किसान

Adblock test (Why?)


बत्तख पालन को व्यवसाय बना खेती के साथ किसान कर सकते हैं मोटी कमाई, बस इन बातों का रखना होता है ध्यान - TV9 Hindi
Read More

Friday, June 25, 2021

जेल से निकलकर फूलों के व्यवसाय से जुडें़गे बंद - दैनिक जागरण

मोतिहारी। केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी अब जेल से निकलकर फूलों के व्यवसाय से जुड़ेंगे। इस प्रकार के बंदियों को बागवानी का प्रशिक्षण देकर इस प्रकार बनाया जा रहा है कि यहां से निकलने के बाद बागवान की भूमिका निभाएंगे। कारा में उन्होंने अपनी मेहनत से हरियाली ला दी है। जेल प्रशासन उन्हें स्वावलंबी बनाने के व रोजगार सृजन के लिए राह तैयार कर रहा है। कारा के अदंर खाली पड़ी भूमि के अलावा बाहर के भी परिसर में फूलों की बागवानी शुरू की गई है। कारा परिसर के अंदर की खाली भूमि में अहिसा वाटिका का निर्माण कर फूलों की बगिया बनाई गई है। उक्त वाटिका का शिलान्यास 15 फरवरी 2021 को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने किया था। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस वाटिका को लेकर दिलचस्पी दिखाते हुए बंदियों को प्रोत्साहित किया था। हत्या, दुष्कर्म व अन्य संगीन मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों द्वारा गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, बेली्र, थलकमल, चिरामीरा, कोचिया सहित कई मौसमी फूलों की खेती की जा रही है। वही कारा के अन्य भागों में भी मौसमी फूल लगाए गए हैं। रंग ला रही जेल अधीक्षक की पहल

जेल अधीक्षक की पहल के बाद कारा के अंदर अहिसा वाटिका का निर्माण किया गया है। जिसे सजायाफ्ता बंदियों की मेहनत से अब फूलों की खुशबू बिखर रही है। बंदियों को बागवानी का भी प्रशिक्षण देकर उन्हें सजा पूरा होने पर रिहा किया जाएगा। यहां से बाहर जाने के बाद वे स्वावलंबी बनकर रोजगार का सृजन करेंगे। केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता बंदी नंदलाल बरई, अर्जुन कुशवाहा, भरत मुखिया, राजहरण, भोला यादव, गणपति बाबरी, विकास साह, कैशलेन्द्र प्रताप, दीपू ठाकुर, ध्रुव यादव सहित एक सौ बंदी फूलों की बगिया बनाने में लगे हैं। जिसमें 25 बंदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। वर्जन

कारा के अंदर बगिया को सजाने व संवारने में लगे बंदियों को प्रतिदिन 70 रुपये नकदी दी जाती है। वहीं उनको बागवानी का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कारा में अंदर बंदियों द्वारा की जा रही बगिया निर्माण में लगे बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं पर्यावरण सरंक्षण को बढावा देने के लिए जेल में फूलों की बागवानी शुरू की गई है। जेल की ओर से मिट्टी, खाद व पौधा की व्यवस्था कराई गई है।

विदु कुमार, कारा अधीक्षक, केंद्रीय कारा मोतिहारी

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


जेल से निकलकर फूलों के व्यवसाय से जुडें़गे बंद - दैनिक जागरण
Read More

Thursday, June 24, 2021

बकरीपालन व्यवसाय एक लाभदायक व्यापार- चौधरी - Patrika News

- बकरीपालन प्रशिक्षण का समापन

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से आर्या परियोजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा कि बकरीपालन व्यवसाय एक लाभदायक व्यापार है। इसके माध्यम से अच्छा खासा लाभ कमाया जा सकता है। इसे कृषि के साथ-साथ बहुत आसानी से किया जा सकता है। बकरीपालन व्यवसाय भारत में तेजी से बढ़ रहा है और खासकर नौजवान इस व्यवसाय की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उसका कारण भी खास है क्योंकि काफी कम लागत से शुरू किया जा सकता है और इस व्यवसाय में मुनाफा भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा कृषि विज्ञान केन्द्र से जुडक़र वैज्ञानिकों से तकनीकी सलाह प्राप्त करें जिससे कि वे फसलों में होने वालें विभिन्न रोगों पर नियंत्रण आसानी से कर सकें। केन्द्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि आईसीएआर नई दिल्ली भारत सरकार की ओर से मार्च 2020 में केन्द्र पर आर्या परियोजना स्वीकृत की गई थी जिसके तहत प्रथम बकरीपालन प्रशिक्षण अगस्त 2020 में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि बकरीपालन एक ऐसा व्यवसाय है जो कम जमा पूंजी में अधिक मुनाफा देता है।

डीडीएम नाबार्ड बाड़मेर डॉ. दिनेश प्रजापत ने सहकारी बैंक की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान सरकार की कामधेनु योजना के बारे में भी बताया।

डॉ. हरि दयाल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण युवाओं में इस तरह के कौशल विकास से उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता मिलेगी। गंगाराम माली ने भी विचार व्यक्त किए।

अचलाराम, खुमाराम, दिनेश पटेल, नाथाराम आदि उपस्थित रहे। बाबुलाल जाट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Adblock test (Why?)


बकरीपालन व्यवसाय एक लाभदायक व्यापार- चौधरी - Patrika News
Read More

कॉस्मेटिक के व्यवसाय को छोड़ बेचना शुरू कर दी सब्जियां - Hindustan हिंदी

अम्बेडकरनगर। कोरोना से किसी की नौकरी चली गई। किसी का व्यवसाय चौपट हो गया। किसी की दुकान बंद हो गई। अनगिनत लोग बेरोजगार भी गए। रही सही कसर कोरोना कफ्र्यू ने पूरी कर दी। दुकानें बंद रहने से दुकानदारों के समझ जीविकोपार्जन का नया संकट पैदा हो गया। इसके चलते कोरोना संकट के दौरान खाद्य पदार्थों की दुकान कर लोगों ने जीविकोपार्जन का माध्यम बनाया।

अकबरपुर कोतवाली के ठीक सामने फूल चंद वर्मा अरसा पहले से कॉस्मेटिक की दुकान हुआ करते थे। कोरोना काल में जब उनकी कॉस्मेटिक, कॉपी-किताब और घरेलू सामानों की दुकान बंद हो गई तो उन्होंने अपनी दुकान के सामने पहले फल की और फिर सब्जी की दुकान कर ली। फल और सब्जी की दुकान से स्वयं को बेरोजगार होने से बचाए फूलचंद वर्मा ने अब अनलॉक में भी पहली वाली दुकान के साथ फल-सब्जी की दुकान कर रहे है। कोरोना कफ्र्यू के दौरान फल-सब्जी की दुकान से पुलिस भी उन्हें डिस्टर्ब नहीं करती थी। कॉस्मेटिक की दुकान के ठीक सामने सब्जी लगाना शुरू किए फूलचंद वर्मा की आय तो विशेष नहीं बढ़ी लेकिन उनके जीविकोपार्जन का माध्यम अवश्य बन गई। अब कॉस्मेटिक के व्यवसाई फूलचंद वर्मा फल और सब्जी के भी विक्रेता हो चुके हैं।

खाद्य पदार्थों की दुकान का लाइसेंस बनवाने की होड़

फूलचंद वर्मा की तरह ऐसे अनगिनत लोग हैं जिन्होंने कोरोना काल में आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए खाने-पीने के सामानों की बिक्री करने का व्यवसाय चुन लिया। इस दौरान संबंधित खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में लाइसेंस बनवाने वालों की भी मारामारी हो गई है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जितना अब आवेदन हुआ था उतना आवेदन कभी नहीं हुआ था। खाद्य विभाग को तीन माह में ऑनलाइन 64 आवेदन हुए हैं।

Adblock test (Why?)


कॉस्मेटिक के व्यवसाय को छोड़ बेचना शुरू कर दी सब्जियां - Hindustan हिंदी
Read More

Wednesday, June 23, 2021

अमेजन इंडिया दो से चार जुलाई को लघु व्यवसाय दिवस 2021 की मेजबानी करेगा - नवभारत टाइम्स

सरकार राहत दे नहीं तो परिवहन व्यवसाय को करेंगे अनिश्चितकालीन बंद : एसोसिएशन - newswing

Ranchi: झारखंड प्रदेश बस ओनर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से परिवहन से जुड़े मसलों के समाधान समय पर करने की मांग रखी है. साथ में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के 30 दिनों के नोटिस के बाद परिवहन व्यवसाय के अनिश्चितकालिन राष्ट्रव्यापी निलंबन में जाने की घोषणा का समर्थन किया है.

प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते देश भर में परिवहन व्यवसाय में बुरा असर पड़ा है. लॉकडाउन से पूरा व्यवसाय ठप पड़ गया है. इसके अलावा डीजल, पार्ट्स इत्यादि के मूल्य में भी लगातार वृद्धि हो रही है.

advt

झारखंड में भी दो माह से बस परिचालन बंद है. इस वजह से बस संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब है. ऐसे में सरकार को अविलंब परिवहन व्यवसाय को राहत देनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें– बगैर किसी नयी छूट के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई तक बढ़ा

ये है प्रमुख मांगें

  • केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी और राज्यों द्वारा डीजल और पेट्रोल पर वैट करने.
  • देशभर में डीजल और पेट्रोल की एक समान दर, एक तिमाही में संशोधन हो.
  • मौजूदा परिदृश्य में छह महीने के लिए ईएमआई, मोराटोरियम की घोषणा की जाये.
  • ई-वे बिल जारी करना. इ-वे की वैधता के लिए निर्धारित समय-सीमा को हर 100 किलोमीटर के लिए एक दिन के पहले के स्तर पर बहाल किया जाये.
  • स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अवधि का रोड टैक्स माफ किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें–जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ कल इन मुद्दों पर होगी पीएम मोदी की बात, New Wing के पास बैठक के एजेंडे की Exclusive जानकारी

Adblock test (Why?)


सरकार राहत दे नहीं तो परिवहन व्यवसाय को करेंगे अनिश्चितकालीन बंद : एसोसिएशन - newswing
Read More

केंद्र सरकार के नए मसौदे से ई-कॉमर्स कारोबार में आएगी शुद्धता : सुरेश - दैनिक जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उपभोक्ता संरक्षण (ई-कॉमर्स) नियम 2020 के मसौदे को उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा जारी करने का स्वागत किया है। करते हुए कहा है कैट के पदाधिकारियों का कहना है कि इससे भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय के संचालन के तौर-तरीकों और मापदंडों को बहुत स्पष्ट शब्दों में बताया गया है। इससे अब विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नियमों के साथ खेलने की कोई गुंजाइश नही बची है जैसा कि वे पिछले कई सालों से कर रहे थे। कैट ने कहा कि जब ये नियम लागू होंगे तो निश्चित रूप से विदेशी वित्त पोषित ई-कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक और अतार्किक व्यवसाय प्रथाओं के कारण भारत के अत्यधिक दूषित ई-कॉमर्स व्यवसाय को शुद्ध और एक समान करने का अवसर प्राप्त होगा। कैट ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ई-कॉमर्स के शुद्धिकरण के लिए कैट की मांग को स्वीकार किया है। संयोग से कैट 14 जून से देश भर में "ई-कॉमर्स शुद्धिकरण" सप्ताह मना रहा था, जो 22 जून को समाप्त हो गया और मंगलवार को ही यह नियम जारी हुए।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल और राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने नियमों मसौदे के जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि ये नियम लागू होते ही भारत का ई-कॉमर्स व्यापार पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने कहा की यह संतोष की बात है कि पीयूष गोयल ने छोटे व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों को महसूस करते हुए अपने वायदे और उनके द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसरण में नियमों का मसौदा तैयार किया है जिससे प्रत्येक कंपनी, फिर चाहे वो देसी हो या विदेशी, उसको देश के नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य हो जायेगा। इन नियमों के लागू होने से अब देश का प्रत्येक छोटा व्यापारी भी ई-कॉमर्स को अतिरिक्त व्यवसाय के रूप में अपना सकेगा। हम उम्मीद करते हैं कि अब हर कोई नियमों का पालन करने के लिए आगे आएगा जिससे भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय कई गुना बढ़ जाएगा। इसके अतिरिक्त यह नियम भारत के ई-कॉमर्स को कुछ विदेशी वित्त पोषित ई-कॉमर्स कंपनियों के शातिर चंगुल से मुक्त करेंगे। जो भारत के ई-कॉमर्स व्यवसाय पर हावी होने का निरंतर प्रयास करते रहे है।

    सोन्थालिया ने कहा कि ये नियम उन सभी प्रकार के ई-कॉमर्स व्यवसायों पर लागू होंगे जिसमें ई-सिस्टम के द्वारा सामान की डिलीवरी होती है या सेवाएं दी जाती हैं। डीपीआईआईटी से ई-कॉमर्स संस्थाओं द्वारा पंजीकरण प्राप्त करने का अनिवार्य प्रावधान भारत के ई कॉमर्स व्यवसाय में कूदने वाली फ़र्ज़ी कंपनियों पर अंकुश लगाएगा और अब ये जानकारी रहेगी कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में कितनी कंपनियां काम कर रही हैं और उनके व्यवसाय का पैमाना क्या है। ई कॉमर्स के द्वारा व्यावसायिक गतिविधियों के शुरू करने से पहले प्रत्येक ई-कॉमर्स इकाई को अपने बारे में सारी जानकारी देनी होगी। जिससे अनैतिक कंपनियों की पहचान करने में काफी हद तक मदद मिलेगी और कर चोरी की संभावना कम हो जाएगी। भ्रामक या भ्रामक विज्ञापनों के प्रदर्शन या प्रचार पर प्रतिबंध निश्चित रूप से भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय के बुनियादी सिद्धांतों को मजबूत करेगा।

     कैट ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान के रूप में मार्केट प्लेस से संबंधित किसी भी प्रकार की ईकाई द्वारा मार्केटप्लेस पर माल की बिक्री पर रोक लगाने से संबंधित है और यह प्रावधान एक गेम चेंजर होगा। अब तक वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनियां अपने पसंदीदा विक्रेताओं के माध्यम से बिक्री को नियंत्रित कर रही थीं। इस प्रावधान के बाद अब पसंदीदा विक्रेता को तरजीह देने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि 5 प्रतिशत या 10 प्रतिशत लाभकारी स्वामित्व वाले उद्यमों के प्रावधान को शून्य कर दिया जाना चाहिए। नही टी वैश्विक बड़ी कंपनियां चालाकी से फिर नियमों से बचने के रास्ते ढूंढेगी। पहली बार मार्केटप्लेस में विक्रेताओं के कर्तव्यों का भी वर्णन किया गया है जो ई कॉमर्स व्यापार को और अधिक मजबूत बनाएगा। सोन्थालिया ने यह भी कहा कि इन नियमों में मार्केटप्लेस पर पंजीकृत सभी विक्रेताओं का पूर्ण विवरण तथा माल की कंट्री ऑफ ओरिजिन सहित पोर्टल पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होने से ई कॉमर्स व्यापार सही और एक नैतिक प्लेटफार्म बनेगा। जिसमें उपभोक्ताओं का विशवास बढ़ेगा। इस प्रावधान से उपभोक्ताओं को पता चल जाएगा कि उन्होंने किससे सामग्री खरीदी है। इसी तरह, इन्वेंट्री ई-कॉमर्स संस्थाओं के कर्तव्यों और देनदारियों के लिए प्रत्येक हितधारक को जवाबदेह बनाया जाएगा, जो इन नियमों की एक अनूठी विशेषता होगी। कुल मिलकर नियम देश के ई कॉमर्स व्यापार को समृद्ध करेंगे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


केंद्र सरकार के नए मसौदे से ई-कॉमर्स कारोबार में आएगी शुद्धता : सुरेश - दैनिक जागरण
Read More

Tuesday, June 22, 2021

अमरनाथ यात्रा रद्द होने से फिर पटरी से उतरेगा कारोबार - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

जम्मू। इस साल भी प्रतिष्ठित अमरनाथ यात्रा के रद्द होने के कारण जम्मू-कश्मीर के तीर्थ पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस यात्रा से जुड़े व्यापारी, टूर एंड ट्रैवल, ट्रांसपोर्ट, ड्राई फ्रूट आदि व्यवसाय से होने वाली करीब 200 करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। इस यात्रा से जुड़े लोग यात्रा के रद्द करने के फैसले को जल्दबाजी मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोविड के बीच श्री माता वैष्णो देवी सहित देश के अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों पर यात्राएं हो रही हैं, तो कोविड प्रोटोकाल के तहत सीमित अमरनाथ यात्रा भी करवाई जा सकती है।
विज्ञापन

चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के प्रधान अरुण गुप्ता का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आने वाले प्रत्येक यात्री का न्यूनतम खर्चा 3000-4000 रुपये होता है। पिछले कई साल से यात्रा 2 से 3 लाख यात्रियों की हो रही है। इसमें यात्री जरूरी खर्च के साथ जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाने का काम करते हैं। अगर प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को रद्द किया है तो व्यापारी वर्ग इसका समर्थन करता है, लेकिन अगर यात्रा कोविड के कारण रद्द की गई है तो इसमें कोई तुक नहीं बनता है, क्योंकि जब वैष्णो देवी और अन्य यात्राएं करवाई जा सकती हैं तो अमरनाथ यात्रा को भी करवाया जाना चाहिए था।
आल जम्मू होटल एंड लगेज एसोसिएशन के प्रधान पवन गुप्ता का कहना है कि अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला जल्दबाजी है। प्रशासन को कोविड स्थिति की भविष्य में समीक्षा करके उचित फैसला लेना चाहिए था। प्रदेश में वर्तमान में कोविड संक्रमण को नियंत्रण में करने में सफलता मिली है। बालटाल ट्रैक को तैयार कर लिया गया था। इसमें प्रतिदिन यात्रियों की सीमित संख्या में यात्रा को करवाया जा सकता है। कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित बनाने के लिए वैक्सीन लेने वाले यात्रियों को अनुमति दी जानी चाहिए थी, लेकिन पहले से ही वेंटिलेटर पर चल रहे होटल उद्योग को यात्रा के रद्द होने से भारी मायूसी हुई है। जम्मू शहर में ही करीब 350 होटलों का व्यवसाय इस यात्रा पर निर्भर करता है। होटल व्यवसायी साल भर इस यात्रा का इंतजार करते हैं। पहले से ही कोविड की मार झेल रहे होटल व्यवसाय को यह बड़ा झटका लगा है।
ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाउस नेहरू मार्केट जम्मू के प्रधान दीपक गुप्ता का कहना है कि अमरनाथ यात्रा को सीमित करवाया जा सकता है। श्राइन बोर्ड को अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिए। लखनपुर से लेकर कश्मीर तक का व्यापारी वर्ग अमरनाथ यात्रा से जुड़ा होता है। इसमें होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे सहित अन्य व्यापारी वर्ग को यात्रा से लाभ होता है। जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन जम्मू के प्रधान आशुतोष गुप्ता का कहना है कि जम्मू संभाग में ही करीब 80 हजार लोग टूर एंड ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और साल भर उन्हें अमरनाथ यात्रा का इंतजार रहता है, लेकिन यात्रा रद्द होने से हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। पहले से ही कोविड के कारण टूर एंड ट्रैवल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और अब यात्रा रद्द होने से उन्हें भारी निराशा हुई है। इन हालात में कई टूर एंड ट्रैवल वालों ने अपना व्यवसाय बदल दिया है।
कब कब कितनी रही यात्रा
वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के दौरान 1 अगस्त को अचानक अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था, जिसके बाद वर्ष 2020 और 2021 में कोविड के कारण यात्रा को रद्द किया गया है।

Adblock test (Why?)


अमरनाथ यात्रा रद्द होने से फिर पटरी से उतरेगा कारोबार - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Monday, June 21, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 22 जून, 2021: बहुत ही शुभ होता है 22 का संयुक्त अंक, जानिए अंकफल - Times Network Hindi

Numerology horoscope ank jyotish rashifal predictions 22 June 2021

22 जून अंक राशिफल, Ank jyotish&nbsp

मुख्य बातें

  • आज 22:06:2021 का भाग्यांक 06 रहेगा।
  • शुक्र,शनि व बुध का परम मित्र है।
  • 04 का स्वामीग्रह राहु है।

22 जून 2021 का अंक राशिफल: आज 22 जून 2021 है।22 के संयुक्त अंक में अंक 02 दो बार आया है। यह धर्म व ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है।यह धार्मिकता आध्यात्मिकता,वैभव व प्रसिद्धि का अंक है।

यह एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा।04 का स्वामीग्रह राहु है। आज 22:06:2021 का भाग्यांक 06 रहेगा।अंक 06 का स्वामी ग्रह शुक्र है।शुक्र,शनि व बुध का परम मित्र है।सूर्य व शनि मित्र नहीं है।अंक 06 के मित्र अंक 04,05 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 22 जून का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक: 01
शुभ अंक:02
जॉब व व्यवसाय: जॉब में नामांक 02 व 03 की हेल्प से प्रगति होगी।सूर्य व राहु मित्र नहीं हैं।सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य: हड्डी रोग से परेशानी हो सकती है। राहु के द्रव्यों उड़द इत्यादि का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक02
शुभ अंक:01
जॉब व व्यवसाय: जॉब व व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 02 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक03
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय:गुरु व भाग्य स्वामी शुक्र जॉब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। अंक स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी शुक्र के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य:नेत्र  विकार से कष्ट हो सकता है। 

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक04
शुभ अंक:05
जॉब व व्यवसाय:  भाग्यांक 06 मीडिया व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 04 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक05
शुभ अंक:07
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में जन्मांक 04 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक06
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:आज का भाग्य अंक भी 06 ही है।आज व्यवसाय में शुक्र व राहु का सपोर्ट है। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य:बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक07
शुभ अंक:05
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे।जॉब में प्रगति है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक08
शुभ अंक:05
जॉब व व्यवसाय: आज के दिन  शनि,राहु व शुक्र का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय  है। राहु व शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक09
शुभ अंक:01
जॉब व व्यवसाय:  व्यवसाय में राहु, शुक्र व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 04 व 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य: हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 22 जून, 2021: बहुत ही शुभ होता है 22 का संयुक्त अंक, जानिए अंकफल - Times Network Hindi
Read More

व्यवसाय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाए : रामनिवास - Raj Express

वैसे भी अब अनलाक हो गया है वाहनों का भी संचालन हो रहा है। इसलिए किराना स्टोर, दूध डेयरी, होटल, रेस्टोरेंट भोजनालय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाना चाहिए। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग जिला अध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि, 'हमारे सिंगरौली जिले में होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के खोलने का समय प्रशासन द्वारा रात 8 बजे तक दिया गया है।' जबकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 50% उपस्थित (सोशल डिस्टेंस)पर रात 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय को साप्ताहिक बंदी से मुक्त किया जाए : रामनिवास - Raj Express
Read More

Saturday, June 19, 2021

टैरो राशिफल 20 जून 2021: कुंभ राशि वालों को व्यवसाय के क्षेत्र में होगा लाभ, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak

Tarot horoscope 20 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन कार्य-व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक गतिविधियां रहेगी.

मेष: The Star
दिन सामान्य व्यतीत होगा. समय को अनुकूल बनाने के लिए कुछ मेहनत भी करनी पड़ेगी. अपनी प्रतिभा और योग्यता को पहचानें. कुछ समय बागवानी और प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करने से मानसिक सुकून और शांति मिलेगी.
उपाय: माथे पर लाल चंदन लगाएं.

वृष: page of wands
नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम करेंगे. घर परिवार में धार्मिक वातावरण रहेगा और हर प्रकार से माहौल खुशगवार रहेगा.
उपाय: आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

मिथुन: Queen of pentacles
धार्मिक कार्यों से संबंधित पूजापाठ में मन लगेगा और हल्‍का मधुर संगीत सुनना सभी लोग पसंद करेंगे. पैरों में दर्द रहने की शिकायत हो सकती है तो कुछ समय आराम के लिए भी निकालें.
उपाय: शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाएं.

कर्क: Ace of cups
सरकारी काम से संबंधित कार्यों में कुछ सफलता प्राप्‍त होगी. नौकरीपेशा वर्ग में कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से काम करेंगे और अपने टारगेट को पूरा करेंगे. गर्दन में दर्द रहने से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. धीमी गति से गर्दन आधारित व्यायाम करना लाभकारी होगा.
उपाय: लाल फलों का सेवन करें.  

सिंह: Nine of wands
व्यवसायिक कामों में रुकावटें आएंगी. धैर्य और गंभीरता से काम करने की जरूरत है. उचित समय आने पर समस्याएं हल भी हो जाएंगी. इस समय महत्वपूर्ण कार्यों को पहले पूरा करने का प्रयास करें.
उपाय: ऊं नम: शिवाय का जाप करें.

कन्या: The Strength
अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें. व्यर्थ की बातें तथा मामलों में अपना समय नष्ट ना करें. इस समय वर्तमान वातावरण की वजह से नेगेटिविटी अपने ऊपर हावी ना होने दें. किसी भी प्रकार का रिस्क ना लें.
उपाय: केसरिया रंग के वस्तर धारण करें.

तुला: The Emperor
अपनी योजनाओं और काम करने के तरीकों को सीक्रेट रखें. कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े बिजनेस में नए मौके मिलेंगे. नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है, सभी कर्मचारियों का आपसी सहयोग सामंजस्य पूर्ण रहेगा.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

वृश्चिक: page of Swords
काम से संबंधित टारगेट को पूरा करने के लिए आप अधिक प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन प्रयत्न योग्य दिशा में ना होने के कारण अपेक्षा अनुसार सफलता नहीं प्राप्त होगी. रिलेशनशिप संबंधित तनाव के कारण पार्टनर्स में संवाद कम बना रहेगा.
उपाय: ऊं घृणी सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.

धनु: six of cups
दिन की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक विचारों से करेंगे, तो सारा दिन ही उत्तम व्यतीत होगा. आज किसी दीर्घकालिक लाभ की योजना पर भी पारिवारिक विचार विमर्श हो सकता है. पिछले कुछ समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलने से मानसिक शांति रहेगी.
उपाय: ऊं आदित्याय नम: मंत्र का जाप करें.

मकर: Nine of wands
आलस और सुस्ती की वजह से किसी भी काम को टालने का प्रयास ना करें. क्योंकि किसी अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से भी आपकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती हैं. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें.
उपाय: लाल पुष्प पानी में डाल कर स्नान करें.

कुंभ: five of swords
मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक गतिविधियां रहेगी. परंतु वर्तमान व्यवसाय के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दिलचस्पी ना लें, नुकसान होने की भी आशंका है. नौकरी में घर से ही कार्य करने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय: सूर्य को जल दें.

मीन: eight of pentacles
पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर नोकझोंक रह सकती है. यह समय एक दूसरे के सहयोग तथा आपसी सामंजस्य बनाकर रखने का है. व्यर्थ की बातों में ना उलझें.
उपाय: ऊं भास्कराय नम: का जाप करें.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 20 जून 2021: कुंभ राशि वालों को व्यवसाय के क्षेत्र में होगा लाभ, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak
Read More

व्यवसाय करने वाले कार्यस्थल पर करें वास्तु अनुसार रंग, तो चमक जाएगी किस्मत - अमर उजाला - Amar Ujala

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Sat, 19 Jun 2021 06:33 PM IST

सार

वास्तु के अनुसार रंग हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं इसलिए उनका चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए। खासतौर पर यदि आप व्यवसाय करते हैं तो उसमें उचित लाभ प्राप्ति के लिए वास्तु के अनुसार रंगों का चयन कर सकते हैं।
विज्ञापन
कारोबार में वृद्धि के लिए कार्यस्थल पर वास्तु शास्त्र के अनुसार रंग करें (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कारोबार में वृद्धि के लिए कार्यस्थल पर वास्तु शास्त्र के अनुसार रंग करें (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : pixabay

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

किसी भी व्यक्ति के लिए उसका व्यवसाय कितना मायने रखता है यह बात किसी को समझाने की आवश्यकता नहीं है। व्यवसाय व्यक्ति के जीवन भर की पूंजी और जीविकोपार्जन का जरिया होता है। जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। ऐसे में यदि व्यवसाय में परेशानियां आने लगे तो तनाव होना स्वाभाविक होता है। व्यसाय में दिक्कते आते ही हर तरफ से परेशानियां आने लगती हैं क्योंकि व्यक्ति को व्यवसाय में दिक्कतों के चलते आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे परिवार में भी कलह-क्लेश होने लगता है। जिसके चलते व्यक्ति को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका व्यवसाय अच्छा चले और उसमें तरक्की होती रहे। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यवसाय करते हैं या फिर व्यवसाय आरंभ करने की सोच रहे हैं तो रंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हम अपने कार्यस्थल पर बस रंगों का चयन ऐसे ही कर लेते हैं लेकिन रंग हमारे व्यवसाय को प्रभावित करते हैं ऐसे में यदि आप रंगो का चुनाव अपने व्यवसाय के अनुसार करते हैं तो लाभ प्राप्त किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि किसी व्यवसाय के लिए कार्यस्थल पर कौन सा रंग करवाना फायदेमंद रहता है।

विज्ञापन
आगे पढ़ें

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


व्यवसाय करने वाले कार्यस्थल पर करें वास्तु अनुसार रंग, तो चमक जाएगी किस्मत - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Friday, June 18, 2021

टैरो राशिफल 19 जून 2021: सिंह को मिलेगी नौकरी-व्यवसाय में तरक्की, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak

Tarot horoscope 19 june 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कार्य-व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में बदलाव या फिर नौकरी में पदोन्नति की भी संभावना है.

मेष: Queen of pentacles
क्षेत्र में कर्मचारियों पर विश्वास रखना उनकी कार्य क्षमता और आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा. रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में नुकसान होने के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधान रहें. नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रोजेक्ट को लेकर परेशानी आ सकती हैं.
उपाय: सुंदरकाण्ड का पाठ करें.

वृष: The fool
अपनी भावनाओं को प्रकट करते समय सामने वाले की मानसिकता का भी ध्यान रखना होगा. व्यवहारिक बातों में भी आज आप भावनाओं को अधिक महत्व देंगे. युवाओं को अपने लक्ष्य की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने की आवश्यकता होगी. परिवार के करीब जाने की कोशिश सफल होगी.
उपाय: महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.

मिथुन: Queen of cups
नए बिजनेस के लिए फंडिंग आसानी से मिलेगी. व्यवहार करते समय आपका कोई गलत फायदा ना उठाएं, इस बात की तरफ ध्यान रहे. नया घर या प्रॉपर्टी लेने की इच्छा जल्दी पूरी होगी. उसके लिए आर्थिक सहायता भी आज आपको मिल सकती है.
उपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.

कर्क: The magician
आज कोशिश करने पर आप विपरीत परिस्थितियों से उबरकर काम में सामंजस्य बनाने में कामयाब रहेंगे. क्या न करें- किसी से बेवजह बहसबाजी न करें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं.
उपाय: घर के दक्षिण दिशा में दीपक जलाएं

Leo: Tower
आज का दिन कार्य-व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में बदलाव या फिर नौकरी में पदोन्नति की भी संभावना है. क्या न करें- आज आमदनी में इजाफा होगा लेकिन निवेश के मामलों में सावधानी रखनी होगी.
उपाय: लोबान की धूनी दें.

कन्या: Six of swords
आज आपको अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके कामों में लाभ होगा. क्या न करें- आज आपके काम तो बनते रहेंगे, लेकिन थोड़े बहुत व्यवधान रह सकते हैं.
उपाय: घर में कपूर जलाएं.

तुला: Reverse of Emperor
आज कुछ व्यावसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे. क्या न करें- आज जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह का अप्रिय का संभाषण करने से बचना होगा.
उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक: Two of wands
आज आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. आमदनी के किसी नए स्रोत के मिलने की भी उम्मीद है. क्या न करें- आज किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी, इससे बचें.
उपाय: शमी के वृक्ष में दीपक जलाएं.

धनु: Death
आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में खर्चे हो सकते हैं. कहीं से अचानक कोई बड़ा लाभ भी हो सकता है. क्या न करें- किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगीं.
उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करे

मकर: Page of wands
आज पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा. आज आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल रहेगा. क्या न करें- आज आपको चाहिए कि प्रेम प्रसंग या निजी जीवन में उपजे छोटे विवाद को बड़ा न बनाएं.
उपाय: पीपल के जंगल में दीपक जलाएं

कुंभ: Eight of swords
आज आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं. मेहनत करने वालों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी. आज किसी भी प्रकार का अप्रिय संभाषण न करें.
उपाय: आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.

मीन: Nine of cups
दूर दृष्टि से बनाई हुई योजना और उन पर किया अमल आज आपका आत्मविश्वास बनाए रखेगा. आपकी परिस्थिति पर काबू करने की कोशिश जारी रहेगी और काफी बातें आपको अपने मन के हिसाब से करने के अवसर भी प्राप्त होंगे.
उपाय: ऊं आदित्य नमः मंत्र का पाठ करें.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 19 जून 2021: सिंह को मिलेगी नौकरी-व्यवसाय में तरक्की, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak
Read More

Financial Horoscope आर्थिक राशिफल 19 जून 2021: इन राशियों को मिलेगी नौकरी व व्यवसाय से जुड़ी हुई अच्छी खबर - नवभारत टाइम्स

Money Horoscope 19 June, शनिवार को मानसिक रूप से मजबूत बने रहकर लाभ कमाया जा सकता है। हालांक‍ि कुछ राशियों के कार्यक्षेत्र में दोहरे आयाम रखने की वजह से छवि धूमिल हो सकती है। लेकिन लाभ की अच्छी संभावना बन रही है। तो आज का द‍िन आपके ल‍िए कैसा रहेगा जान‍िए ऐस्‍ट्रॉलजर दीपा गुप्‍ता से…

मेष राशि के जातक बाजार के कॉन्पिटिशन से परेशान रहेंगे। सामान के भाव कंपटीशन के चक्कर में कम रखने पड़ सकते हैं, इससे मुनाफा कम होगा। शत्रु आपके इमोशंस का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। मानसिक रूप से मजबूत बने रहकर लाभ कमाया जा सकता है।

Adblock test (Why?)


Financial Horoscope आर्थिक राशिफल 19 जून 2021: इन राशियों को मिलेगी नौकरी व व्यवसाय से जुड़ी हुई अच्छी खबर - नवभारत टाइम्स
Read More

महिलाओं ने मजदूरी छोड़ शुरू किया वनौषधियों का व्यवसाय, 44 लाख रूपए का हुआ कारोबार - Patrika News

* समूह को हुआ 20 लाख रूपए का मुनाफा

* अगले साल ढाई करोड़ रूपए का टर्न ओवर करने का लक्ष्य

* सरोज पटेल के हरीबोल समूह ने गरीबी को जड़ से मिटाने जड़ी-बूटियों को बनाया माध्यम मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर. वनौषधियों के व्यापार से छत्तीसगढ़ के गांवों की महिलाएं एक साल में 20 लाख रूपए का मुनाफा कमा रही है। महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने जो कभी मजदूरी का काम करती थी, अब वन धन विकास केन्द्र के माध्यम से वनौषधियों का करोबार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।

इस अच्छे मुनाफे वाले कारोबार की जानकारी आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोरबा जिले के पाली तहसील के डोंगानाला गांव की सरोज पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि उनके हरीबोल स्व-सहायता समूह ने जंगल में मिलने वाली जड़ी-बूटियों, फूल पत्तियों आदि को गरीबी को जड़ से मिटाने का माध्यम बना लिया है। आज कोरबा जिले में 104 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में सरोज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी सफलता की कहानी सुनाई।

सरोज पटेल और उनके समूह की दूसरी महिलाओं ने अब रोजी-मजदूरी छोड़कर जड़ी-बूटी संग्रहण कर वनौषधियों का 44 लाख रूपए का सालाना कारोबार खड़ा कर लिया है। सरोज पटेल ने अपने गांव की दूसरी महिलाओं को भी समूह में इस काम से जोड़कर आर्थिक मजबूती की ओर अग्रसर कर रहीं हैं।

हरीबोल स्व-सहायता समूह इस कारोबार को अगले साल तक ढाई करोड़ रूपए प्रतिवर्ष के टर्न ओवर तक बढ़ाने की योजना भी बना चुका है। समूह की सफलता की कहानी सुनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी ताली बजाकर महिलाओं की हौसला अफजाई की और व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल को सरोज ने बताया कि पाली तहसील के ग्राम डोंगानाला में हरिबोल स्व-सहायता समूह बनाकर वन औषधि प्रसंस्करण केन्द्र में दवाई बनाने का काम शुरू किया है। महिलाएं जंगलों से जड़ी-बूटी इकट्ठा करके 18 किस्म की दवाईयां बना रहीं हैं।

सरोज ने बताया कि उनके समूह में 12 महिला हैं वर्ष 2020-21 में समूह की महिलाओं ने 44 लाख रूपए का कारोबार किया, जिसमें से 20 लाख रूपए की शुद्ध आवक हुई है। सरोज ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि पहले महिलाओं द्वारा गांव में मजदूरी काम करके एक महीने में केवल 500 से 600 रूपए तक आमदनी हो पाती थी। वर्तमान में कच्चे वनौषधि संग्रहण, प्रसंस्करण एवं विक्रय कर प्रत्येक महिला सदस्य को एक लाख 71 हजार रूपए प्रति वर्ष की आमदनी प्राप्त हो रही है।

सरोज ने बताया कि वन प्रसंस्करण केन्द्र में जड़ी-बूटियों से मधुमेह नाशक दवाईयों, सर्दी-खांसी, त्वचा संबंधी, इम्यूनिटी बूस्टर आदि दवाईयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूह में जुड़कर तथा दवाईयां बनाकर सभी महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। सभी के परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो पा रहा है। सरोज ने बताया कि 30 रूपए रोजी से शुरू कर आज 200 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी सभी महिलाएं प्राप्त कर रहीं हैं। समूह की महिलाएं व्यवसाय को आगे बढ़ाकर अगले वर्ष दो से ढाई करोड़ रूपए का करोबार करने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री ने पाली की इन महिलाओं को इतने बड़े पैमाने पर जड़ी-बूटी से दवाईयां बनाकर बड़ा कारोबार खड़ा करने की जानकारी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की और सरोज तथा समूह की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Adblock test (Why?)


महिलाओं ने मजदूरी छोड़ शुरू किया वनौषधियों का व्यवसाय, 44 लाख रूपए का हुआ कारोबार - Patrika News
Read More

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 18 जून, 2021: कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है 18 का अंक, जानिए अंक राशिफल - Times Network Hindi

numerology horoscope ank jyotish rashifal predictions 18 june 2021

18 जून अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • अंक 02 का स्वामीग्रह है चन्द्रमा, 09 का स्वामी ग्रह है मंगल।
  • आज अंक 01 सूर्य व 08 शनि का रहेगा संयुक्त प्रभाव।
  • एकल अंक 09 के जैसा कार्य करेगा 18 का संयुक्त अंक।

18 जून 2021 का अंक राशिफल: आज 18 जून 2021 है। 18 का संयुक्त अंक कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है। यह क्रिएटिविटी का अंक है। अंक 01 सूर्य व 08 शनि का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 09 के जैसा कार्य करेगा। 09 का स्वामीग्रह मंगल है।

आज 18-06-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा। अंक 02 का स्वामीग्रह चन्द्रमा है। मंगल चन्द्रमा, गुरु व सूर्य  परम मित्र है।अंक 09 के मित्र अंक 01, 02, तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 18 जून का अंकफल:

Ank rashifal today: 1 जन्मांक 01--शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 02 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- श्वांश सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है।चन्द्रमा के द्रव्यों चावल व चीनी का दान करें।

Ank rashifal today:  2 जन्मांक 02- शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 02 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है। जॉब में प्रोग्रेस है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today:  3 जन्मांक03 - शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी चन्द्रमा जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today:  4 जन्मांक 04- शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा व इस अंक का स्वामी राहु बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में मंगल के अंक 09 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today:  5 जन्मांक 05- शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक02 व 05 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today:  6 जन्मांक 06- शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में उत्कर्ष का दिन है। जॉब में  भाग्यांक 02 व शुक्र का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: 7 जन्मांक 07- शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में थोड़ा संघर्ष है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today:  8 जन्मांक 08- शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन जॉब में सफलता का है।इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी चन्द्रमा व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today:  9 जन्मांक 09- शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में मंगल व चन्द्रमा का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए।मंगल से सम्बंधित द्रव्यों मूंग व गुड़ इत्यादि का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 18 जून, 2021: कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है 18 का अंक, जानिए अंक राशिफल - Times Network Hindi
Read More

Thursday, June 17, 2021

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत नई व्यवसाय स्थापित करने इच्छुक आवेदकों से 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित - GLIBS

रायपुर /मुंगेली।  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत नई व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोगों को बैंक के माध्यम से विनिर्माण इकाई की परियोजना लागत की अधिकतम 20 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक आवेदकों से 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र पूर्ण दस्तावेज के साथ जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केंद्र रूम नंबर 215 में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि बैंक द्वारा वित्त पोषित नई व्यवसाय स्थापित करने वाले इच्छुक लोगों को विनिर्माण इकाई की परियोजना लागत की अधिकतम 25 लाख, सेवा इकाई के लिए 10 लाख और व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख ऋण दिया जाता है। इस हेतु सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इसी तरह महिला, विकलांग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आमदनी 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक कम से कम 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।

इच्छुक आवेदक को आवेदन पत्र के साथ विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के साथ राशन कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, मतदाता प्रमाण पत्र, ड्रायविंग लायसेंस इनमें से काई भी एक, शैक्षणिक अथवा तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति संबंधी प्रमाण पत्र, उद्यामि विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधी प्रमाण पत्र, भूमि  भवन किराये पर हो तो किराया नामा कम से कम 5 वर्ष की अवधि तक, मशीनरी, उपकरण, साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन परिवार की वार्षिक आय के संबंध में शपथ पत्र, आधार कार्ड और पेन कार्ड की छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज की दो फोटो जमा करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय जिला व्यापार उद्योग के कक्ष क्रमांक 215 से संपर्क किया जा सकता है।

Adblock test (Why?)


मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत नई व्यवसाय स्थापित करने इच्छुक आवेदकों से 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित - GLIBS
Read More

Wednesday, June 16, 2021

Rajasthan: बेरोजगारी का दंश झेल रहे टेंट व्यवसायियों को सरकार से राहत का है इंतजार - दैनिक जागरण

जोधपुर, रंजन दवे। कोरोना केस काल में मॉडिफाई लॉकडाउन के बाद भी विवाह समारोह या अन्य आयोजनों से जुड़े व्यवसाय मायूस है और बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। त्रिस्तरीय लॉकडाउन के बाद मॉडिफाई अनलॉक शुरू तो हुआ है लेकिन टेंट व्यवसाई और ऐसे ही विवाह सरीखे अन्य आयोजनों से जुड़े व्यवसायियों को सरकार से नाराजगी है। जिसकी वजह सरकारी गाइडलाइन में लगातार टेंट, लाइट, कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई है ऐसे में राज्य का व्यवसाय अन्य राज्यों में स्थानांतरित होना और व्यवसाय से जुड़े प्रदेश के तमाम व्यापारियों और लेबर के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है।

जोधपुर में संगठन के महासचिव शिवकुमार भाटी ने बताया कि सरकार द्वारा 31 मई 2021 को जारी गाइडलाइन में विवाह के आयोजन को 30 जुन 2021 तक बन्द रखा गया है, जबकि टेन्ट एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास स्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जसमा क्षेत्र के विधायक एवं समस्त राजस्थान के 25 सांसदों को मेल भेज कर ज्ञापन दिया गया था व समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने विवाह समारोह अन्य व्यवसाय पर 30 जून तक रोक लगाई थी। लेकिन अब सरकार ने अन्य व्यवसायियों को रियायत दी है, ऐसे में टेन्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी राहत प्रदान की जाए।

संगठन के सुनील भाटी के अनुसार विवाह समारोह या अन्य समारोह जुड़े व्यवसाय टेंट और लाइट डेकोरेशन को कोई राहत प्रदान नहीं की गई। सरकार द्वारा सिटी बसों व रोडवेज का संचालन शुरू किया जा चुका है ऐसे में विवाह समारोह में तोरण गेट लगना और वर द्वारा घोड़ी पर बैठ कर तोरण मारना धर्म के अनुसार होता है परन्तु सरकार ने सभी पर पाबन्दी लगा दी ,जो तर्कसंगत नहीं है।

प्रदेश भर में सालाना 10000 करोड रुपए का व्यवसाय करने वाले और समाज के सुख दुख में बराबर के भागीदार कहे जाने वाले टेंट व्यवसाय दोहरी मार झेल रहे हैं। जोधपुर में संघटन के अध्यक्ष जितेन्द्र फोफलिया ने बताया कि मैरिज गार्डन संचालन करने वाले लोगों ने अपने सभी टैक्स और स्थानीय निकायों में लगने वाले करों की राशि जमा करा दी है इसके बावजूद सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदी के बाद किसी प्रकार की रियायत नहीं मिली है जबकि सरकार द्वारा विवाह समारोह को लेकर पूर्व में बुक की गई अग्रिम राशि लौटाने को लेकर दबाव बनाया गया है।

जोधपुर टेन्ट ऐसोसिएशन ,राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति जयपुर, ने बुकिंग की अग्रीम राशि लौटाने के विषय को लेकर टेन्ट प्रतिनिधियों ने सरकार तथा सरकार के प्रत्येक विधायक से संपर्क करके अपनी समस्या बताई गई थी। इसके अलावा राजस्थान के 25 सांसदों से भी संगठन के पदाधिकारियों ने संपर्क किया था। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल दिखाई नहीं दे रही है ऐसे में भवन और गार्डन प्लेस मेंटिनेंस ,उनके लिए की गई आवश्यक साज सज्जा और लेबर का भार टेंट संचालकों और मैरिज प्लेस संचालकों को उठाना पड़ रहा है।

प्रदेश के टेंट व्यवसाईयो ने राजस्थान की सरकार से धार्मिक सांस्कृतिक और विवाह जैसे आयोजनों पर लगी रोक को हटाने और विवाह आयोजनों में सदस्य संख्या 11 से बढ़ाकर 200 किए जाने की मांग की है। जिससे कि मंदी की मार झेल रहे इस व्यवसाय को राहत मिल सके, साथ ही प्रदेश से पलायन कर रहे विवाह आयोजनों को रोका जा सके। विवाह आयोजनों से जुड़े अन्य व्यवसायियों को भी काम कर अपनी आजीविका चलाने का अवसर मिल सके। टेंट व्यवसाइयों ने सरकार से मांग किसान क्रेडिट कार्ड के जैसे टेन्ट कार्ड जारी किए जाए और आर्थिक मदद देने की मांग की है।

कोरोना में काल कलवित हुए साथियों को दी श्रद्धांजलि

जोधपुर में जुटे टेंट व्यवसाईयों ने कोरोना के विकट समय में कॉल कल वित्त हुए अपने साथी टेंट व्यापारियों के निधन पर संवेदना व्यक्त की। जोधपुर में सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में टेंट व्यवसाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। 

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


Rajasthan: बेरोजगारी का दंश झेल रहे टेंट व्यवसायियों को सरकार से राहत का है इंतजार - दैनिक जागरण
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...