Rechercher dans ce blog

Sunday, July 31, 2022

जमे-जमाए व्यवसाय को छोडऩा मंजूर नहीं , पति करे अप डाउन - Patrika News

परिवार परामर्श केन्द्र में एक ऐसा मामला सामने आया ,जिसमें पत्नी अपने जमे-जमाए व्यवसाय को छोड़ कर पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। पति का पेंच क्षेत्र से स्थानान्तरण हो गया है, लेकिन पत्नी परासिया में ही रहना चाहती है। पत्नी का यहां अपना व्यवसाय है। वह उसे छोडऩा नहीं चाहती है। पत्नी का कहना है कि पति परासिया में रहकर अप डाउन करें ।

छिंदवाड़ा

Published: July 31, 2022 09:33:43 pm

छिन्दवाड़ा/परासिया. परिवार परामर्श केन्द्र में एक ऐसा मामला सामने आया ,जिसमें पत्नी अपने जमे-जमाए व्यवसाय को छोड़ कर पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। पति का पेंच क्षेत्र से स्थानान्तरण हो गया है, लेकिन पत्नी परासिया में ही रहना चाहती है। पत्नी का यहां अपना व्यवसाय है। वह उसे छोडऩा नहीं चाहती है। पत्नी का कहना है कि पति परासिया में रहकर अप डाउन करें । उनका चार साल का बेटा है। पति ने बताया कि वह पत्नी को साथ रखना चाहता है । पत्नी किसी भी हालत में जाने के लिए तैयार नहीं है। सहमति न होने के कारण उन्हें अगली पेशी दी गई। अन्य प्रकरण में ग्रामीण अंचल से आए पति ने बताया कि उसकी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध है। पत्नी के पास एक अलग मोबाइल से भी उसका शक ज्यादा हो गया जबकि पत्नी ने बताया कि मोबाइल उसकी मम्मी ने दिया है । इनकी 6 साल की बेटी है । पत्नी ने पति को शंकालु प्रवृत्ति का बताया और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने सब जगह बदनाम कर दिया है। पत्नी ने कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है। समझौते की गुंजाइश नहीं होने के कारण उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई। एक अन्य प्रकरण में आवेदक पति सरकारी गाड़ी चलाता है पत्नी बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है। पति का कहना है कि सास आए दिन झगड़ा करती है। पत्नी ने आरोप लगाया कि ननद कभी भी आकर परेशान करती है पति का व्यवहार मेरे प्रति उदासीनता का है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए सहमति नहीं होने से उन्हें अगली पेशी दी गई। एक अन्य मामले में पति पत्नी दोनों ने परामर्श केंद्र में आवेदन लगाया एवं दोनों उपस्थित हुए। पति का कहना है कि पत्नी मायके जाकर रहने लगी। कई बार लेने गया। पत्नी नहीं आ रही है। पत्नी का कहना है कि पति शक करता है । मारपीट करता है। पत्नी ने बताया कि उसने कोर्ट में मामला लगाया है। कोर्ट में मामला होने से इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। शनिवार को आठ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। दो प्रकरणों में न्यायालय जाने के लिए सलाह दी गई।चार प्रकरणों में एक ही पक्ष उपस्थित होने से अगली सुनवाई तिथि दी गई। केन्द्र में सलाहकार केपी पांडे, डीके सेन, जेठूलाल सोनी, डॉ मधु बत्रा, शांति तिवारी, संगीता श्रीवास्तव एवं डेस्क प्रभारी वंदना वघेल उपस्थित रही।

privar.jpg

जमे-जमाए व्यवसाय को छोडऩा मंजूर नहीं , पति करे अप डाउन

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Adblock test (Why?)


जमे-जमाए व्यवसाय को छोडऩा मंजूर नहीं , पति करे अप डाउन - Patrika News
Read More

Saturday, July 30, 2022

दोस्त ने ठेकेदार को लगाया चूना: व्यवसाय को आगे बढ़ाने दोस्त से लिए थे 12 लाख रुपए फिर लौटाए ही नहीं - Dainik Bhaskar

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्वालियर में मदद के नाम पर दोस्त ने ठेकेदार को 12 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना इंदरगंज के डीडी मॉल पार्किंग की है। घटना का पता उस समय चला जब पैसे देने का समय आया तो दोस्त गायब हो गया। जब उसके बतौर सिक्युरिटी दिए चेक बैंक में लगाए तो बाउंस हो गए। अपने स्तर पर पता लगाने के बाद भी जब दोस्त नहीं मिला तो ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित शब्द प्रताप आश्रम निवासी विनय दीक्षित पुत्र सुनील दीक्षित ठेकेदार है। उनकी मित्रता शुभम अपार्टमेंट निवासी प्रवीण रेनवाल से थी। चार साल पहले प्रवीण ने विनय को बताया कि उसे अपना व्यवसाय शुरू करना है। इसके लिए उसे कुछ मदद की जरूरत है। दोस्ती गहरी होने के कारण वह भी उसकी मदद के लिए तैयार हो गए और पहली बार में पांच लाख रुपए दिए। इसके बदले में प्रवीण ने गारंटी के तौर पर एक चेक विनय को दिया था।

फिर मांगे सात लाख

पांच लाख लेने के कुछ ही दिन बाद प्रवीण ने काम को गति देने के नाम पर सात लाख रुपए की और मांग की, जिसे उन्होंने पूरा किया और इसकी गारंटी में भी उन्होंने चेक दिया था। साथ ही वादा किया था कि एक साल में वह उनके रुपए वापस कर देगा।

नहीं लौटाए रुपए चेक हुए बाउंस

एक साल का समय पूरा होने के बाद जब उन्होंने रुपए की मांग की तो दो माह का समय मांगा। इसके बाद जब दो माह पूरे हुए तो फिर नया वादा कर दिया और दो माह पूरे होने से पहले ही गायब हो गया। कई बार संपर्क और तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद विनय ने प्रवीण द्वारा दिए चेक बैंक में लगाए तो वह भी बाउंस हो गए। ठगी का अहसास होते ही पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


दोस्त ने ठेकेदार को लगाया चूना: व्यवसाय को आगे बढ़ाने दोस्त से लिए थे 12 लाख रुपए फिर लौटाए ही नहीं - Dainik Bhaskar
Read More

चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है:पटेल - Univarta

[unable to retrieve full-text content]

चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है:पटेल  Univarta
चिकित्सा कार्य व्यवसाय नहीं, मानव सेवा है:पटेल - Univarta
Read More

Friday, July 29, 2022

विदेश जाने के बजाय स्वयं का व्यवसाय शुरू करें युवा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Fri, 29 Jul 2022 06:19 PM (IST)Updated Date: Fri, 29 Jul 2022 06:19 PM (IST)

जागरण संवाददाता, बटाला : स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत बेरिग कालेजिएट स्कूल में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता के रूप में सनग्रेस सैलून व ब्यूटी पार्लर की मालिक रश्नीत अहलूवालिया ने कहा कि कुछ नया करने के लिए सोचते रहना चाहिए। केवल मात्र सपने लेने से ही जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते। सपनों के पीछे भागना जरूरी है। जो लोग अवसरों की तलाश में कोशिश करते रहते हैं, वही दूसरों के लिए अवसर पैदा करते हैं। महिलाएं भी रोजगार सृजन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। हमें नौकरी ढूंढना नहीं है बल्कि नौकरियां पैदा करनी हैं। रोजगार में से रोजगार पैदा करना है।

स्वावलंबी भारत अभियान जिला बटाला के सह समन्वयक गौरव शैली ने बताया कि आज युवा केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। स्टार्टअप के द्वारा अनेकों युवकों ने देश के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। अपने विचारों को हकीकत में बदलने के लिए हमें अपना पहला कदम उठाने की आवश्यकता है और फिर दृढ़ संकल्प से अपने कदमों को आगे बढ़ाना जरूरी है। स्वदेशी जागरण मंच के अमृतसर विभाग संयोजक व राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप सलहोत्रा ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य भारत के युवाओं की मानसिकता को बदलना है। भारत को उत्पादन क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाना है। भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्यमिता क्षेत्र का मजबूत होना जरूरी है। केवल मात्र नौकरियां प्राप्त करने की प्रवृत्ति देश को आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं कर सकती।

प्रिसिपल राजन चौधरी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उनको विदेश भागने के बजाय स्वयं का व्यवसाय शुरू कर खुद और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए। विदेश चले जाने से देश की समस्याएं हल नहीं हो सकती। वरिष्ठ कार्यकर्ता सुमत सोढ़ी ने स्कूल प्रिसिपल, मैनेजमेंट, अध्यापकों विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नीलम महाजन, करण चड्ढा, हरिओम जोशी, मनीष सल्होत्रा, नरेश महाजन बैंक मैनेजर, प्रदीप महाजन, सीमा बटालवी, गीता अग्रवाल, मधु महाजन, गौतम, राजन त्रेहन आदि मौजूद थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


विदेश जाने के बजाय स्वयं का व्यवसाय शुरू करें युवा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

नौकरी में दिक्कत आ रही है, इसलिए तो यह व्यवसाय आप के लिए शुरू करें लाखों कमाएंगे - Sabkuchgyan

आज के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है। आज के युवा सोचते हैं कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना सही है लेकिन उचित व्यावसायिक विचार की कमी के कारण वे पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना ​​है कि बिजनेस शुरू करने में काफी पैसा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि ऐसे कई बिजनेस हैं जिन्हें आप घर से ही शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं।

वर्तमान में हम देखते हैं कि लोग अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं बहुत सचेत हो गए हैं। ऐसे में माता-पिता बच्चों को शिक्षा से जुड़ी हर चीज मुहैया कराते हैं। हालांकि, स्टेशनरी जरूरतें बच्चों को सीखने तक सीमित नहीं हैं। बल्कि कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी, कंपनी ऑफिस जैसी जगहों पर इसकी काफी डिमांड है।

ऐसे में यदि आप स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में बाजार में अपना खुद का ब्रांड स्थापित कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप स्टेशनरी या स्टेशनरी की दुकान कैसे शुरू कर सकते हैं और इस व्यवसाय में आप कितनी आमदनी कर सकते हैं? तो आइए जानते हैं इस स्टेशनरी व्यवसाय को शुरू करने की सही प्रक्रिया।

स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों आदि के पास स्टेशनरी व्यवसाय की भारी मांग है। गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही इस बिजनेस की डिमांड बढ़ने लगती है। पेन पेंसिल, नोटपैड आदि स्टेशनरी के सामान में आते हैं। वहीं अगर आप स्कूल, कॉलेज के बड़े इलाके में दुकान खोलते हैं तो आपको प्रमोशन पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

दुकान के लिए क्या चाहिए

स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए, सबसे पहले आपको ‘दुकान और स्थापना अधिनियम’ का पालन करना होगा के तहत पंजीकृत होना चाहिए इसके अलावा स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको 300 से 400 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। एक अच्छी स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए कम से कम 50 से 60 हजार रुपये की आवश्यकता होगी।

Related Posts

बिजनेस मार्केटिंग कैसे करें?

स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं। इसके लिए आप सबसे पहले स्टेशनरी की दुकान के नाम से पैम्फलेट प्रिंट कर एक जगह से दूसरी जगह बांट सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी दुकान का विज्ञापन करने के लिए स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेज जा सकते हैं। आप चाहें तो टीवी, रेडियो और अखबारों के जरिए भी इस बिजनेस का विज्ञापन करवा सकते हैं। सोशल मीडिया भी किसी व्यवसाय की मार्केटिंग का सबसे अच्छा और आसान तरीका है।

स्टेशनरी स्टोर का सामान कहाँ से खरीदें?

आपको स्टेशनरी व्यवसाय की दुकान के लिए आपूर्ति खरीदने के लिए अपने रास्ते से बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस पेन, पेंसिल और कॉपियर बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा और आप उनसे कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं। आप होलसेलर से संपर्क कर स्टेशनरी स्टोर का मटेरियल मंगवा सकते हैं। आप चाहें तो सामान ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

स्टेशनरी बिजनेस आइडिया से आप कितना कमा सकते हैं

इस लाभदायक स्टेशनरी व्यवसाय में ब्रांडेड उत्पाद बेचकर आप 30 से 40 प्रतिशत बचा सकते हैं! और लोकल प्रोडक्ट्स को बेचकर आप 2 से 3 गुना तक कमा सकते हैं।उदाहरण के लिए, अगर आप एक लाख रुपये की लागत से कोई दुकान खोलते हैं, तो आप एक महीने में 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। आप स्टेशनरी व्यवसाय में ऐसी वस्तुओं को बेचकर कुछ अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं।

Adblock test (Why?)


नौकरी में दिक्कत आ रही है, इसलिए तो यह व्यवसाय आप के लिए शुरू करें लाखों कमाएंगे - Sabkuchgyan
Read More

Thursday, July 28, 2022

नौकरी में दिक्कत आ रही है, इसलिए तो यह व्यवसाय आप के लिए शुरू करें लाखों कमाएंगे - Sabkuchgyan

आज के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है। आज के युवा सोचते हैं कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना सही है लेकिन उचित व्यावसायिक विचार की कमी के कारण वे पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना ​​है कि बिजनेस शुरू करने में काफी पैसा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि ऐसे कई बिजनेस हैं जिन्हें आप घर से ही शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं।

वर्तमान में हम देखते हैं कि लोग अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं बहुत सचेत हो गए हैं। ऐसे में माता-पिता बच्चों को शिक्षा से जुड़ी हर चीज मुहैया कराते हैं। हालांकि, स्टेशनरी जरूरतें बच्चों को सीखने तक सीमित नहीं हैं। बल्कि कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी, कंपनी ऑफिस जैसी जगहों पर इसकी काफी डिमांड है।

ऐसे में यदि आप स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में बाजार में अपना खुद का ब्रांड स्थापित कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप स्टेशनरी या स्टेशनरी की दुकान कैसे शुरू कर सकते हैं और इस व्यवसाय में आप कितनी आमदनी कर सकते हैं? तो आइए जानते हैं इस स्टेशनरी व्यवसाय को शुरू करने की सही प्रक्रिया।

स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों आदि के पास स्टेशनरी व्यवसाय की भारी मांग है। गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही इस बिजनेस की डिमांड बढ़ने लगती है। पेन पेंसिल, नोटपैड आदि स्टेशनरी के सामान में आते हैं। वहीं अगर आप स्कूल, कॉलेज के बड़े इलाके में दुकान खोलते हैं तो आपको प्रमोशन पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

दुकान के लिए क्या चाहिए

स्टेशनरी का व्यवसाय शुरू करने के लिए, सबसे पहले आपको ‘दुकान और स्थापना अधिनियम’ का पालन करना होगा के तहत पंजीकृत होना चाहिए इसके अलावा स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको 300 से 400 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है। एक अच्छी स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए कम से कम 50 से 60 हजार रुपये की आवश्यकता होगी।

Related Posts

बिजनेस मार्केटिंग कैसे करें?

स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं। इसके लिए आप सबसे पहले स्टेशनरी की दुकान के नाम से पैम्फलेट प्रिंट कर एक जगह से दूसरी जगह बांट सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी दुकान का विज्ञापन करने के लिए स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेज जा सकते हैं। आप चाहें तो टीवी, रेडियो और अखबारों के जरिए भी इस बिजनेस का विज्ञापन करवा सकते हैं। सोशल मीडिया भी किसी व्यवसाय की मार्केटिंग का सबसे अच्छा और आसान तरीका है।

स्टेशनरी स्टोर का सामान कहाँ से खरीदें?

आपको स्टेशनरी व्यवसाय की दुकान के लिए आपूर्ति खरीदने के लिए अपने रास्ते से बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस पेन, पेंसिल और कॉपियर बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा और आप उनसे कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं। आप होलसेलर से संपर्क कर स्टेशनरी स्टोर का मटेरियल मंगवा सकते हैं। आप चाहें तो सामान ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

स्टेशनरी बिजनेस आइडिया से आप कितना कमा सकते हैं

इस लाभदायक स्टेशनरी व्यवसाय में ब्रांडेड उत्पाद बेचकर आप 30 से 40 प्रतिशत बचा सकते हैं! और लोकल प्रोडक्ट्स को बेचकर आप 2 से 3 गुना तक कमा सकते हैं।उदाहरण के लिए, अगर आप एक लाख रुपये की लागत से कोई दुकान खोलते हैं, तो आप एक महीने में 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। आप स्टेशनरी व्यवसाय में ऐसी वस्तुओं को बेचकर कुछ अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं।

Adblock test (Why?)


नौकरी में दिक्कत आ रही है, इसलिए तो यह व्यवसाय आप के लिए शुरू करें लाखों कमाएंगे - Sabkuchgyan
Read More

छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले पथविक्रेताओं को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 28 Jul 2022 09:04 PM (IST)

सागर(नवदुनिया प्रतिनिधि)।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम द्वारा गुरुवार को महाकवि पदमाकर सभागार मोतीनगर चौराहा पर स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों का सम्मान का सम्मान किया गया। इस दौरान स्थानीय स्तर पर स्ट्रीट फूड उत्सव, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए व्यजनों का विक्रय, डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण, ऋण मेला और निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे छोटा-मोटा व्यवसायिक करने वाले पथविक्रेताओं की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की है जो इन नागरिकों का सहारा बनी। उन्होंने छोटे-छोटे व्यवसायियों को राशि उपलब्ध कराकर उन्हें अपना धंधा प्रारंभ करने का मौका दिया है। इस योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 8 हजार से अधिक लोगों को 10-10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कराने और नई परिषद में महापौर और लगभग 50 प्रतिशत महिला पार्षद पहली बार चुनकर आने पर बधाई दी। नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को मेरा पूरा सहयोग मिलेगा ताकि यह कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाए।

व्यापार शुरू करने की मदद

नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को ऐसे समय प्रारंभ किया था जब कोरोना के कारण देश में लाकडाऊन लगने से व्यवसाय बंद हो गए थे। लोगों के सामने एक साथ दो परेशानिया आई जिसमें एक तो उनका व्यवसाय बंद हो गया था और दूसरा पुनः व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए जमा पूंजी भी समाप्त हो गई थी। व्यापारी पुनः व्यवसाय प्रारंभ करने परेशान न हो इसलिए प्रधानमंत्री ने ऐसे छोटे व्यवसायियों को इस विषम परिस्थिति में सहारा देने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ करके उन्हें आर्थिक मदद की। वर्तमान में पथविक्रेताओं को 20 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराने में नगर निगम सागर मध्य प्रदेश में 8 वें स्थान पर है। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुशील तिवारी ने भी अपने विचार रखे।

महिला समूह की प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा महाकवि पद्माकर सभागार के प्रागंण में लगाई गई प्रदर्शनी, फूड कार्नर, महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी व निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया। समूहों द्वारा बनायी गई वस्तुओं और कपड़े से बने थैलों की प्रशंसा की। नवनिर्वाचित महापौर संगीता सुशील तिवारी ने महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों और कपड़े से बने थैलों की प्रशंसा की। कार्यर्क्रम के दौरान विभिन्ना लोकनृत्यों जैसे बधाई, नौरता, भरत नाट्ययम, आर्केस्टा, कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व चार प्रकार की विधाएं आयोजित की गई जिसमें रंगोली, मेंहदी, चित्रकला और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य, प्रदीप पाठक, लक्ष्‌मणसिंह, जगन्नााथ गुरैया, रीतेश मिश्रा, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, धर्मेन्द्र खटीक, सूरज घोषी आदि मौजूद थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले पथविक्रेताओं को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित - Nai Dunia
Read More

29 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल: आज इन राशियों की होगी व्यापार-व्यवसाय में उन्नति, पढ़ें अपनी राशि - Webdunia Hindi

मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें।

आज का भविष्य : भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। लाभ होगा। मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी। कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं। कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें। आर्थिक लाभ मिलने से एक्स्ट्रा खर्च उठा पाएंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कमजोर होगा।
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी। सुखद यात्रा के योग बनेंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा।
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अधूरे कामों में गति आएगी। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें।
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनलाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। वाणी पर संयम आवश्यक है। जीवनसाथी से मदद मिलेगी। सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें।
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। किसी की आलोचना न करें। खानपान का ध्यान रखें। आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा। नई योजना में लाभ की संभावना है। घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं। जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे। आलस्य का परित्याग करें। आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें। व्यापार, नौकरी में उन्नति होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें।
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पुराना रोग उभर सकता है। चोट व दुर्घटना से बचें। वस्तुएं संभालकर रखें। बाकी सामान्य रहेगा।
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा। यात्रा आज न करें।
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी। दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएँ रह सकती हैं। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। राजमान प्राप्त होगा।
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें।
आज का भविष्य : परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा। योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी। धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। बेचैनी दूर होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी।
Rashifal Today

Adblock test (Why?)


29 जुलाई, शुक्रवार का राशिफल: आज इन राशियों की होगी व्यापार-व्यवसाय में उन्नति, पढ़ें अपनी राशि - Webdunia Hindi
Read More

Tuesday, July 26, 2022

मुरादाबाद : महंगाई के दौर में पशुपालन बन रहा घाटे का सौदा, व्यवसाय से किनारा कर रहे किसान - Amrit Vichar

Advertisement

मुरादाबाद,अमृत विचार। महंगाई के दौर में पशुपालन घाटे का सौदा साबित हो रहा। इससे किसान किनारा करते जा रहे हैं। क्योंकि एक दुधारू पशु पर हर रोज 275 रुपये खर्च होते हैं। जबकि दूधिया किसान से 35-45 रुपये किलो दूध खरीदते हैं। जिससे किसान लागत नहीं निकाल पा रहे हैं।

Advertisement

किसानों के लिए कृषि के बाद पशुपालन दूसरा सबसे बड़ा रोजी-रोटी का जरिया है। लेकिन बढ़ती महंगाई इस कारोबार पर अंकुश लगा रही है। मंडल में अधिकतर किसान दूध व्यवसाय से जुड़े हैं। ऐसे में किसानों के लिए दूध के कारोबार में मुनाफा न होने से परेशानी हो रही है। औसतन एक पशु पर एक दिन में 15-20 किलो भूसा, दो किलो दाना और एक किलो चोकर खर्च होता है। इन सबकी कीमत 275 रुपये होती है। वहीं एक भैंस की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है। वह दिन में औसतन 7 लीटर दूध देती है। जिस दूध की कीमत गांव में 280 रुपये होती है। यह मवेशी पूरे साल में दूध नहीं देते। जब ये गर्भवती होती हैं तब से कई महीने पहले दूध देना बंद कर देती हैं। ऐसे में किसानों के लिए दूध का कारोबार घाटे का सौदा बनता जा रहा है। इसलिए पर्याप्त कमाई न होने की वजह से पशुपालन व्यवसाय खत्म कर रहें हैं।

Advertisement

भूसे की कीमत 1500 रुपये क्विंटल : आसमान छू रही भूसें की कीमतों ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। पहले भूसे की कीमत 700-800 रुपये प्रति क्विंटल थी। जो अब 1500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। पिछले साल बारिश से धान की खेती को नुकसान होने पर पराली पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। जिसका असर सीधा भूसे की कीमत में देखने को मिला।

35-45 रुपये खरीद रहे दूधिया: किसान पूरे दिन मवेशी पर मेहनत करके दूध बेचना का इंतजाम करता है। लेकिन दूधिया इसे किसानों से लेकर शहरों में अच्छे मुनाफे के साथ बेचता है। गांव से गाय का 35 और भैंस का दूध 45 रुपये किलो खरीदकर शहर में यह 60-70 रुपये प्रति किलो बेच रहें हैं। वह किसानों से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं।

किसानों से ज्यादा मुनाफा दूधिया कमा रहे हैं। हमारे यहां से यह लोग 40 रुपये किलो दूध ले जाते हैं और शहर में 60 -70 को बेचते हैं। पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी उचित मुनाफा नहीं मिल पाता। -मैलिंद्र सिरोही, किसान

किसानों की समस्या सुनने वाला देश में कोई नहीं है। एक छोटी से छोटी दुकान चलाने वाले भी अपने सामान की कीमत खुद लगाता है। लेकिन हमारी खेती की हमारे दूध की कीमत लगाने का हक हमारे पास नहीं है। -प्रदीप सिंह , किसान

दुधारू पशु प्रतिदिन 275 रुपये का भूसा, खल और चोकर खा जाते हैं। इसमें किसान की पूरे दिन की मेहनत भी शामिल होती है। लेकिन अब पशुपालन में घाटा हो रहा है। -कांति देवी, किसान

पिछले साल हुई बारिश से पुआल खराब हो गई थी। इससे भूसे की कीमत में भारी उछाल आया है। ऐसे में पशुपालन घाटे का सौदा बनता जा रहा हैं। -भूरी देवी, किसान

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुरानी किताबों से पढ़ने को नौनिहाल मजबूर, BSA बोले- नई किताबें जल्द होंगी उपलब्ध

Advertisement

Adblock test (Why?)


मुरादाबाद : महंगाई के दौर में पशुपालन बन रहा घाटे का सौदा, व्यवसाय से किनारा कर रहे किसान - Amrit Vichar
Read More

Monday, July 25, 2022

Mulank 4 Jyotish 26 July 2022 Numerology Prediction: व्यवसाय में सावधानी बढ़ाने की जरूरत, छोटी सी गलती से होगा बड़ा नुकसान - Aaj Tak

मूलांक 4: जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 है.

नंबर 4- 26 जुलाई 2022 का मूलांक 8 और भाग्यांक 3 है. अंक 4 वालों को आज सम्हलकर आगे बढ़ना होगा. अप्रत्याशित अनियंत्रित परिस्थितियां का कार्य प्रभावित कर सकती हैं. लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किए रहेंगे. कमतर बातों और व्यक्तियों से दूरी बनाएंगे. राहु से संचालित अंक 4 को आज कार्य व्यवसाय में सावधानी बढ़ाने की जरूरत है. व्यवस्था मजबूत रखें. पेशेवरता पर जोर बनाए रखें. वित्तीय विषयों में सजग रहेंगे. लोन संबंधी मामलों में धैर्य रखें. स्मार्टनेस बढ़ाएं. जिम्मेदारी निभाएं. नेतृत्व पर भरेसा करें. छोटों से बनाकर चलें. वाद विवाद से बचें. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवारें.

मनी मुद्रा- विविध कार्यों से जुडेंगे. साथियों सहकर्मियों का साथ बना रहेगा. नियमों पर जोर बनाए रखें. निरंतरता अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. वाणिज्य व्यापार औसत रहेगा. प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएं. लंबित मामलों में धैर्य रखें.

पर्सनल लाइफ- रिश्ते बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामले पक्ष मे बनेंगे. भावनात्मक विषयों में विनम्रता विवेक से आगे बढ़ेंगे. संबंधों पर ध्यान देंगे. दोस्तों सहायक होंगे. प्रेम पक्ष सहज रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वास्थ्यगत विषयों में सजगता बनाए रखेंगे. भौतिक संसाधनों पर जोर देंगे. करीबियों से सहजता बढ़ाएं. कार्यगति सामान्य रहेगी.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 8

फेवरेट कलर- रस्ट कलर

एलर्ट्स- व्यवहार में संतुलन रखें. कार्य व्यापार में नियंत्रण बढ़ाएं. योग व्यायाम पर जोर दें. जिद से बचें.

 

Adblock test (Why?)


Mulank 4 Jyotish 26 July 2022 Numerology Prediction: व्यवसाय में सावधानी बढ़ाने की जरूरत, छोटी सी गलती से होगा बड़ा नुकसान - Aaj Tak
Read More

Mulank 4 Jyotish 26 July 2022 Numerology Prediction: व्यवसाय में सावधानी बढ़ाने की जरूरत, छोटी सी गलती से होगा बड़ा नुकसान - Aaj Tak

मूलांक 4: जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 है.

नंबर 4- 26 जुलाई 2022 का मूलांक 8 और भाग्यांक 3 है. अंक 4 वालों को आज सम्हलकर आगे बढ़ना होगा. अप्रत्याशित अनियंत्रित परिस्थितियां का कार्य प्रभावित कर सकती हैं. लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किए रहेंगे. कमतर बातों और व्यक्तियों से दूरी बनाएंगे. राहु से संचालित अंक 4 को आज कार्य व्यवसाय में सावधानी बढ़ाने की जरूरत है. व्यवस्था मजबूत रखें. पेशेवरता पर जोर बनाए रखें. वित्तीय विषयों में सजग रहेंगे. लोन संबंधी मामलों में धैर्य रखें. स्मार्टनेस बढ़ाएं. जिम्मेदारी निभाएं. नेतृत्व पर भरेसा करें. छोटों से बनाकर चलें. वाद विवाद से बचें. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवारें.

मनी मुद्रा- विविध कार्यों से जुडेंगे. साथियों सहकर्मियों का साथ बना रहेगा. नियमों पर जोर बनाए रखें. निरंतरता अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. वाणिज्य व्यापार औसत रहेगा. प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएं. लंबित मामलों में धैर्य रखें.

पर्सनल लाइफ- रिश्ते बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामले पक्ष मे बनेंगे. भावनात्मक विषयों में विनम्रता विवेक से आगे बढ़ेंगे. संबंधों पर ध्यान देंगे. दोस्तों सहायक होंगे. प्रेम पक्ष सहज रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वास्थ्यगत विषयों में सजगता बनाए रखेंगे. भौतिक संसाधनों पर जोर देंगे. करीबियों से सहजता बढ़ाएं. कार्यगति सामान्य रहेगी.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 8

फेवरेट कलर- रस्ट कलर

एलर्ट्स- व्यवहार में संतुलन रखें. कार्य व्यापार में नियंत्रण बढ़ाएं. योग व्यायाम पर जोर दें. जिद से बचें.

 

Adblock test (Why?)


Mulank 4 Jyotish 26 July 2022 Numerology Prediction: व्यवसाय में सावधानी बढ़ाने की जरूरत, छोटी सी गलती से होगा बड़ा नुकसान - Aaj Tak
Read More

Sunday, July 24, 2022

रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का करता था भरणपोषण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Mon, 25 Jul 2022 04:00 AM (IST)Updated Date: Mon, 25 Jul 2022 04:00 AM (IST)

रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का करता था भरणपोषण

संवाद सहयोगी, अतर्रा : कानपुर-सागर हाईवे पर कुछेछा के पास ट्राला की बाइक में टक्कर से जान गंवाने वाला रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का भरणपोषण करते थे। वह अपने दोस्त के साथ उसकी बहन की ससुराल फतेहपुर जिले के अमौली जा रहे थे। शव पहुंचने के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया और स्वजन में चीख-पुकार मच गई।

ग्राम पथरा के मजरा सुम्मत पुरवा निवासी रामकिंकर द्विवेदी शुक्रवार की देर शाम घर से गांव के ही दोस्त राजा सिंह के साथ निकले थे। शुक्रवार की देर रात कानपुर सागर हाईवे पर कुछेछा के निकट ट्राला से बाइक टकरा गई। जिसमें रामकिंकर की मृत्यु हो गई। जबकि 53 वर्षीय दोस्त राजा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार की सुबह भाई छोटा द्विवेदी ने बताया कि बड़े भइया दोस्त राजा सिंह की बहन की ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने व रविवार को वापस लौटने की बात कही थी। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगौरा में मेडिकल स्टोर के व्यवसाय व हिस्से की पांच बीघे खेत में किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना से पत्नी रेनू व

पुत्र युवराज समेत स्वजन बेहाल हैं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


रामकिंकर दवा का व्यवसाय कर परिवार का करता था भरणपोषण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Tarot Rashifal 25 July (Scorpio): व्यवसाय में लंबे समय बाद लाभ की संभावना, निवेश के लिए भी अच्छा दिन - Aaj Tak

वृश्चिक

तो ना नी नू ने नो या यी यू

रियल एस्टेट में निवेश करना आपके लिए आज लाभदायक रहेगा. व्यवसाय में लंबे समय बाद लाभ मिलने की सम्भावना है. ऑफिस में उच्च अधिकारियों से ताल मेल बना कर चलें. बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे. अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख्याल से आपकी उत्सुकता बढ़ेगी. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनाव पूर्ण रहेगी. आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं.

स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है. छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा लेकिन अति आत्मविश्वास से बचे नहीं तो काबिलियत होने के बावजूद असफलता हाथ लगेगी.

उपाय: शिव परिवार का पूजन करें और घर की चौखट पर आम के पत्तों की बंदनवार लगाएं

Adblock test (Why?)


Tarot Rashifal 25 July (Scorpio): व्यवसाय में लंबे समय बाद लाभ की संभावना, निवेश के लिए भी अच्छा दिन - Aaj Tak
Read More

बढ़ती महंगाई से डेकोरेशन व्यवसाय पर प्रतिकूल असर से जताई चिंता.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sun, 24 Jul 2022 06:12 PM (IST)Updated Date: Sun, 24 Jul 2022 06:12 PM (IST)

बढ़ती महंगाई से डेकोरेशन व्यवसाय पर प्रतिकूल असर से जताई चिंता

जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की एक अहम बैठक रविवार को दुमका के एलआइसी कालोनी में हुई। सुनील कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में डेकोरेशन के व्यवसाय में व्याप्त समस्याओं के अलावा बढ़ती महंगाई के कारण हो रही परेशानियों पर विस्तार से विमर्श किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को रखा और इसके निदान की दिशा में आवश्यक पहल किए जाने की रणनीति तय करने को लेकर सुझाव भी दिया। बैठक को संबोधित करते हुए सुनील कुमार साह ने कहा कि पहले दो साल कोविड-19 संक्रमण काल और अब महंगाई के कारण इस व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है। महंगाई के कारण व्यवसायियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है जिसका सामना करने के लिए सबको एकजुट होने की जरूरत है। बैठक में यह तय किया गया कि एसोसिएशन का तीसरा महाधिवेशन 21 अगस्त को वृहत स्तर पर किया जाएगा जिसमें जिले के हर प्रखंड से जुड़े प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए दिलीप राउत को संयोजक, कमलेश कुमार साह को सह-संयोजक, गणेश जायसवाल, गोपी चौरसिया, पारस वर्मा, सुनील गुप्ता, मो.नाहिर को सलाहकार, बिरेंद्र गुप्ता, कार्तिक दे, मल्लू, तपन मजूमदार, संजीव सिंह एवं मुन्ना खान को तैयारी समिति सदस्य बनाया गया है। बैठक में सुनील पंडित, मुकुल कुमार, अंजन कुमार गुप्ता, राजीव कापरी, पंकज कुमार, संतोष मंडल, मुन्ना यादव, संदीप सिंह, वीरु साह, सुनील सेन समेत कई मौजूद थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


बढ़ती महंगाई से डेकोरेशन व्यवसाय पर प्रतिकूल असर से जताई चिंता.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Numerology Today, 25 July 2022: 7 अंक के योग के साथ आज सावन का दूसरा सोमवार, जानें आज का अपना लकी नंबर - Times Now Navbharat

ank rashifal 25 July 2022 in hindi, Numerology 25 July 2022 in hindi, Numerology today 25 July 2022, dainik ank rashifal, ank rashifal times now navbharat

Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 25 July 2022&nbsp

Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 25 July 2022: आज 25 जुलाई 2022 है। 25 का संयुक्त अंक कर्म, धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 05 बुध का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 07 के जैसा कार्य करेगा। अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है।आज 25-07-2022 का भाग्यांक 02 रहेगा। अंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। केतु, बुध शुक्र, शनि व राहु परम मित्र हैं। सूर्य व केतु मित्र नहीं है।अं क 02 के मित्र अंक 09, 02 तथा 01 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Panchang Today (आज का पंचांग) 25 July 2022

Aaj ka Ank Rashifal : 25 July 2022

जन्मांक 01 अंक राशिफल 

जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 02 आपको जाँब में प्रोमोशन दे सकता है। स्वास्थ्य- श्वांश व नेत्र सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। तिल का दान करें।
शुभ अंक: 03

जन्मांक 02 अंक राशिफल 

व्यवसाय में परेशानी रहेगी। चन्द्रमा अंक व भाग्य स्वामी है। उसका प्रभाव रहेगा। नामांक 03 व 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है। स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
​शुभ अंक: 01

Horoscope Today (आज का राशिफल) 25 July 2022

जन्मांक 03 अंक राशिफल 

गुरु व भाग्य स्वामी चन्द्रमा जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है। स्वास्थ्य- केतु व चन्द्रमा नस  विकार से कष्ट दे सकता है। 
​शुभ अंक: 02

जन्मांक 04 अंक राशिफल 

 भाग्यांक 02 प्रशासन,बैंकिंग व आईटी फील्ड में जाँब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 06 के व्यक्ति से शुभ लाभ है। स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
​शुभ अंक: 05

जन्मांक 05 अंक राशिफल 

व्यवसाय में नामांक 04 व 08 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।तिल का दान करें।
​शुभ अंक: 07

जन्मांक 06 अंक राशिफल 

आज व्यवसाय में बहुत बेहतर प्रदर्शन का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 02 का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य-बीपी व लिवर के मरीज सावधानी बरतें।
​शुभ अंक: 03

जन्मांक 07 अंक राशिफल 

व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में थोड़ा तनाव संभावित है। स्वास्थ्य में श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।
​शुभ अंक: 08

जन्मांक 08 अंक राशिफल 

आज का दिन बिजनेस में सफलता का है। अंक स्वामी शनि व भाग्य स्वामी चन्द्रमा बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 
​शुभ अंक: 06

जन्मांक 09 अंक राशिफल 

मंगल इस अंक का व चन्द्रमा भाग्य स्वामी भी है। व्यवसाय में चन्द्रमा का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। चन्द्रमा के द्रव्यों चावल व दुग्ध का दान करें।
​शुभ अंक: 01

Adblock test (Why?)


Numerology Today, 25 July 2022: 7 अंक के योग के साथ आज सावन का दूसरा सोमवार, जानें आज का अपना लकी नंबर - Times Now Navbharat
Read More

Saturday, July 23, 2022

Youth MahaPanchayat: शिवराज बोले- युवाओं को व्यवसाय शुरू करने 50 लाख का लोन मिलेगा, गारंटी हमारी सरकार लेगी - अमर उजाला

मध्य प्रदेश में 23 जुलाई से दो दिवसीय 'यूथ महापंचायत' का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज की युवा पंचायत केवल कर्मकांड नहीं है। मैं इसे ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता हूं, जिससे जोड़कर युवा नीति बनाने में और मध्य प्रदेश के नव निर्माण में सहयोग करें। यह युवा पंचायत अब प्रतिवर्ष 2-3 दिन की जाएगी।

यूथ महापंचायत के शुभारंभ अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष एरिक सोलहेम का शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यूथ महापंचायत का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आदर्श युवा बनाना है जिससे वह अपने विचारों से आत्मनिर्भर और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। 
 

सीएम शिवराज ने कहा कि आपके सुझाव और भागीदारी से मध्य प्रदेश की नई युवा नीति तैयार की जाएगी। उसकी टाइमलाइन भी मैं तय कर रहा हूं। 12 जनवरी को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। हम प्रदेश का युवा पुरस्कार भी अलग-अलग क्षेत्रों में देंगे। खेल के क्षेत्र में तो कई पुरस्कार हैं ही, लेकिन विशिष्ट उपलब्धि के लिए प्रदेश में युवा पुरस्कार की स्थापना करेंगे, जो क्रिएटिव युवाओं को या संस्था को दिया जाएगा। उसका भी प्रारूप हम लोग तैयार करेंगे। शिवराज ने कहा कि  एक प्लेटफॉर्म ऐसा कि जिसमें युवाओं के सुझाव आते रहें। इसलिए मध्यप्रदेश में एक राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। अब इसमें एनएसएस हो, एनसीसी हो, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड हो, जन अभियान परिषद हो अलग अलग हमारे छात्र संघ हो, उनमें से युवाओं का चयन करके, क्योंकि सब बार बार तो नहीं बैठ सकते तो उसको हम बनाने का काम करेंगे। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश यह तय किया है जो बुजुर्ग हैं उनके लिए तो मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वो तीर्थ करने जाएं। लेकिन जो नौजवान हैं उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए हमने तय किया वो सीमा पर जाएंगे कि किन परिस्थितियों में रह के हमारे जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। लेह लद्दाख में -14 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान में कैसे हमारे जवान खड़े रह कर भारत माता की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। इसलिए मां तुझे प्रणाम योजना को हमने प्रारंभ किया है, तो यूथ पंचायत के माध्यम से जिला स्तर पर जो सभी विजेता है, विजेता प्रतिभागियों को माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा।
 
शिवराज बोले कि आज चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर सबसे पहले मेरे मन में यही संकल्प पैदा हुआ है कि भोपाल में एक उचित स्थान देकर उनकी भव्य प्रतिमा यहां लगाई जाएगी जो देशभक्ति की प्रेरणा देगी और हमारे मित्र उस पवित्र धरती की माटी लेकर आए हैं। अभी तो हम शौर्य स्मारक में स्थापित करेंगे लेकिन बाद में चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा जब लगेगी तब उसका आधार बनाने में इस माटी का उपयोग किया जाएगा। हमने एक विशेष योजना बनाई है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना। जिसमें स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से 1 लाख से लेकर ₹50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण की गारंटी भी मध्यप्रदेश सरकार लेगी। मैं अपने बेटा-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा इस दिशा में हम पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। गरीब परिवार से आने वाले घहर प्रतिभाशाली विद्यार्थी की फीस मध्य प्रदेश सरकार भरेगी। 
 
भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में दिल्ली से अनुराग ठाकुर भी जुड़े। कार्यक्रम में युवा बाइकर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मभूमि 'भाबरा' से लाई गई पवित्र मिट्टी और जल कलश सौंपा। 
 

Adblock test (Why?)


Youth MahaPanchayat: शिवराज बोले- युवाओं को व्यवसाय शुरू करने 50 लाख का लोन मिलेगा, गारंटी हमारी सरकार लेगी - अमर उजाला
Read More

दैनिक राशिफल: किसके व्यवसाय में होगा फायदा और किसकी होगी ऑफिस में तरक्की - Rochakkhabare

मेष- व्यावसायिक दृष्टि से आज का समय अच्छा है। सब कुछ अपनी सामान्य गति से काम करेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए नए अवसर प्राप्त करने का उत्तम समय है। नए परिचित या नए सौदे चिंता का कारण बन सकते हैं। कोई आपके लिए आर्थिक समस्या खड़ी कर सकता है। मातृ संबंध आपको किसी अप्रत्याशित तरीके से अपार लाभ दिला सकते हैं। अनैतिक संबंधों के कारण आपकी छवि खराब हो सकती है। आध्यात्मिक खोज आपको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाने में मदद कर सकती है।

वृष- आज ऑफिस में आपकी तरक्की का दिन है। आपके बॉस को कोई काम बहुत पसंद आ सकता है। ऑफिस में आपके वेतन वृद्धि की बात हो सकती है, जिससे आप काफी खुश रहेंगे। यदि आप अपना खुद का व्यवसाय करते हैं तो आपको कुछ सामान लेने के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। आपका काम सफल होगा। आज किसी काम में पहले लगाए गए धन से आपको लाभ हो सकता है।

मिथुन- व्यापार और नौकरी में परिवार का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर बोलें। तरक्की के रास्ते खुलेंगे। व्यापार में लाभ के योग हैं। आप घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें खरीद सकते हैं। अपनी सोच सकारात्मक रखें। किसी विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी आपको मिल सकता है।

कर्क राशिफल- यह समय आपके लिए शुभ नहीं है। भाई-बहनों के साथ विवाद भी पारिवारिक जीवन में अस्थिरता पैदा कर सकता है। प्रेम संबंध यथावत रहेंगे। समर्पित परिश्रम से यदि आप वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं।

सिंह- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको अपने काम के महत्व को समझने की जरूरत है। आज जो काम ज्यादा जरूरी है, उसे आज ही पूरा करें। हालांकि काम पूरा करने में आपके सामने कुछ चुनौतियां भी आ सकती हैं। आपको अपना काम बहुत समझदारी से करना चाहिए। छोटे बच्चे अपने माता-पिता से किसी बात पर जोर दे सकते हैं। उनकी इच्छा भी पूरी हो सकती है। माता-पिता का पूरा प्यार मिलेगा।

कन्या- नौकरी और व्यवसाय के फैसले भावनाओं के आधार पर न लें. विवाद का सामना करना पड़ सकता है। कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है। पारिवारिक समस्या बनी रहेगी। मानसिक परेशानी बढ़ सकती है। घनिष्ठ संबंधों में अचानक उतार-चढ़ाव की 

तुला- आज का दिन काफी विवादास्पद साबित हो सकता है. आपको अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और आपके सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने और खेल को बिगाड़ने का काम करेंगे।

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा। करियर में सब कुछ अच्छा रहेगा। अगर आपने ब्यूटी सैलून खोला है तो आपका काम अच्छा रहेगा। आप किसी नए व्यवसाय की योजना भी बना सकते हैं। किसी काम से शहर से बाहर ट्रिप पर जा सकते हैं।

धनु - नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. अगर आपका खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। व्यापार और काम से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी। फिजूल की भागदौड़ खत्म हो सकती है। आपका दिन अच्छा बीतेगा। घर और ऑफिस दोनों का माहौल आपके लिए सुखद रहेगा।

मकर- नौकरी या काम से जुड़े कई नए विकल्प आपको मिल सकते हैं. हालाँकि, आपको जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए। व्यावसायिक संदर्भ में, आप विस्तार योजनाओं को लागू करने की पूरी कोशिश करेंगे। किए गए वादों को निभाएं और दूसरों पर भरोसा करें। अपनी काबिलियत दिखाने का यह सही समय है। ब्रेक-अप से बचने के लिए एक-दूसरे का भरोसा न तोड़ें।

कुंभ- आज आप अपने रिश्तों को अधिक महत्व देंगे. परिवार में खुशियां आएंगी। आपको सबका सहयोग मिलेगा। आपका काम समय पर पूरा हो जाएगा। बच्चों की पढ़ाई ठीक रहेगी। अगर आप किसी हलवाई की दुकान से जुड़ा काम करते हैं तो आपका काम अच्छा चलेगा। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं।

मीन राशि- आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. अनियमित दिनचर्या से आलस्य और थकान हो सकती है। कुछ छोटे कार्यों में परेशानी होगी। अपनी आमदनी के हिसाब से खर्च करेंगे तो अच्छा रहेगा। आपको अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा।

Adblock test (Why?)


दैनिक राशिफल: किसके व्यवसाय में होगा फायदा और किसकी होगी ऑफिस में तरक्की - Rochakkhabare
Read More

Friday, July 22, 2022

युवा संसद: किसानों की आय का मुख्य स्रोत बन गया है केला व्यवसाय- पांडे - Dainik Bhaskar

नेपानगर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उद्यानिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को नगर के शासकीय कॉलेज में युवा संसद के तहत कार्यशाला कराई गई। इसमें वरिष्ठ उद्यान विकास प्रभारी जीएन पांडे ने विद्यार्थियों से कहा प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी व्यवसाय से जुड़ा है। हमारे जिले को सूक्ष्य उद्योग के तहत केला फसल को स्वीकृति प्रदान की गई है।

आज केला व्यवसाय आय का मुख्य स्रोत बन गया है। वर्तमान में केले के अच्छे दाम मिल रहे हैं। लेकिन यह स्थिति एक समान नहीं रहती। मौसम पर भी इसकी निर्भरता रहती है। प्राकृतिक आपदा में हमें अवसर को तलाशना चाहिए। हमें ऐसी विषम परिस्थितियों में केले की चिप्स बनाकर केले की खेती को लाभ का व्यवसाय बना सकते हैं।

सीवल के उद्यान विकास प्रभारी संजय निकुंज ने कहा केला उद्योग पर सरकार 35 प्रतिशत सब्सिडी देती है। मिर्च और हल्दी की भी हमारे यहां पर्याप्त खेती की जाती है। यहां भी उद्योग की संभावना होती है। मसाला उद्योग को अपनाकर बेहतर काम किया जा सकता है। गांव के लोगों को उद्योग स्थापना में रिस्क उठाना पड़ता है। उद्योग से संबंधित जानकारी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इसका प्रयोजन तैयार करना होता है। आपको बताना होगा कि उद्योग कितने यूनिट में स्थापित करना है। इसके लिए दस्तावेजों की जरूरत होती है।

दूसरों को भी दे सकते हैं रोजगार
उद्यान प्रभारियों ने कहा खुद रोजगार के सृजन के बाद आप दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। विद्यार्थियों को इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा रोजगार करने के साथ ही रोजगार दाता भी बनें। किसान और अपने परिचितों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करें। ड्रिप, पॉली हाउस बनाने के लिए भी सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है।

सरकार की ओर से समय-समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। किसानों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। उन पंजीकृत लघु किसानों को 55 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जो 5 एकड़ जमीन के मालिक हैं। इस दौरान अंकुर अभियान के तहत विद्यार्थियों को पौधारोपण कर वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


युवा संसद: किसानों की आय का मुख्य स्रोत बन गया है केला व्यवसाय- पांडे - Dainik Bhaskar
Read More

Horoscope Today, 23 July 2022: आज रहेगा कृतिका नक्षत्र, जानें किन राशियों के लिए शनिवार होगा लकी डे - Times Now Navbharat

horoscope 23 july 2022 in hindi, horoscope today 23 july 2022, dainik rashifal,

Aaj Ka Rashifal 23 July 2022 in Hindi&nbsp

Horoscope Today (आज का राशिफल) 23 July 2022: आज सूर्य कर्क व  चन्द्रमा वृष राशि में है व कृतिका नक्षत्र है। गुरु मीन में व शनि मकर में वक्री हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज कर्क व मकर राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज मेष व मिथुन राशि के जातक जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। आज वृष व मीन राशि के जातक चन्द्र व शनि गोचर के कारण व्यवसाय व जॉब के प्रति लापरवाही नहीं करेंगे। आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं। 

Aaj Ka Rashifal 23 July 2022 in Hindi

मेष राशिफल

आज चन्द्रमा का द्वितीय व सूर्य का चतुर्थ गोचर जांब में पद परिवर्तन दे सकता है। हेल्थ को लेकर लाभ रहेगा। यात्रा की संभावना है।व्यवसाय में सुखद लाभ के संयोग हैं। लाल व सफेद रंग शुभ है। श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 23 July 2022

वृष राशिफल

आज का दिन छात्रों के लिए सफलता का है। व्यवसाय में रुके धन का आगमन हो सकता है। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे।नीला व हरा रंग शुभ है। उड़द का दान करें।

मिथुन राशिफल

आज के दिन सूर्य  का इस राशि से द्वितीय गोचर आपके अनुकूल है। जॉब परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें। नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं। हरा व आसमानी रंग शुभ है। धार्मिक पुस्तकों का दान करें।

Panchang Today (आज का पंचांग) 23 July 2022

कर्क राशिफल

सूर्य इसी राशि में,गुरु नवम तथा चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज एकादश भाव में शुभ है। लाल व नारंगी रंग शुभ है। रुद्राभिषेक करें। आज सात अन्न का दान करें।

सिंह राशिफल

इस राशि से खष्ठम शनि,कर्क का सूर्य व वृष का चन्द्रमा शुभ है। गुरु व दशम चन्द्रमा जॉब में किसी नवीन उत्तरदायित्व से लाभ देंगे। आज किसी भी यात्रा की योजना को टालना ठीक नहीं है। पीला व नारंगी रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

कन्या राशिफल

सूर्य एकादश भाव में है। चन्द्रमा आज इसी राशि से नवम में है। गुरु नवम मंगलमय है। जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी। हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें। हरा व बैगनी रंग शुभ है। गाय को पालक खिलाएं। यात्रा से लाभ हो सकता है।

तुला राशिफल

चन्द्रमा अष्टम तथा सूर्य दशम भाव में होकर शुभ फलदायक हैं। जॉब को लेकर प्रोमोशन संभव है। सुंदरकांड का पाठ करें। मित्रों का सहयोग मिलेगा। हरा व बैगनी रंग शुभ है। जॉब में आवेश पर नियंत्रण रखें।

वृश्चिक राशिफल

गुरु पंचम भाव गोचर करके सन्तान को प्रगति देंगे। चन्द्रमा वृष का मंगलमय है। आज का दिन छात्रों के लिए सफलता का है। वृष व कर्क
राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं। लाल व सफेद शुभ है।तिल व उड़द का दान करें।

धनु राशिफल

चन्द्रमा रोग भाव को मजबूत करेंगे। आज गुरु चतुर्थ व सूर्य कर्क में गोचररत है। स्वास्थ्य को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं। हरा व सफेद रंग शुभ है। लाल फलों का दान करें।

मकर राशिफल

 गुरु तृतीय तथा चन्द्रमा पंचम भाव में  गोचर करेंगे। शनि इसी राशि में हैं। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। पॉलिटिक्स में प्रोग्रेस है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी। जॉब परिवर्तन सम्बन्धी किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे। आसमानी व बैंगनी रंग शुभ है।

कुंभ राशिफल 

चन्द्रमा चतुर्थ व शनि इसी राशि से द्वादश में है। जॉब को लेकर मन खुश रहेगा। व्यवसाय में नवीन कार्य आरंभ होंगे। खष्ठम सूर्य शुभ रहेंगे। आत्मबल में वृद्धि होगी। हरा व आसमानी रंग शुभ है। भगवान शिव जी की उपासना करें। तिल व गुड़ का दान करना श्रेयष्कर है।  

मीन राशिफल

गुरु इसी राशि में बैंकिंग व टीचिंग जॉब के करियर में उन्नति देंगे। चन्द्रमा आज इसी राशि से तृतीय में है, इससे व्यवसाय में शुभता बढ़ती है। धन आगमन के संकेत हैं। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा तनाव संभावित है। लाल व पीला रंग शुभ है।

Adblock test (Why?)


Horoscope Today, 23 July 2022: आज रहेगा कृतिका नक्षत्र, जानें किन राशियों के लिए शनिवार होगा लकी डे - Times Now Navbharat
Read More

अल्पसंख्यक शिक्षा और व्यवसाय ऋण के लिए कर सकते है ऑफ़लाइन आवेदन - Janta Se Rishta

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। चूरू, चूरू राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक वित्त और विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर ने चुरू जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अल्पसंख्यक शिक्षा और व्यवसाय ऋण के लिए ऑफ़लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान ने कहा कि अल्पसंख्यक 2022-23 के लिए व्यवसाय और शिक्षा ऋण के लिए 8 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिजनेस लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 से 54 साल और एजुकेशन लोन के लिए 16 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 98000 रुपये और शहरी क्षेत्रों के लिए 120000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। लाइन ऑफ क्रेडिट 2 के लिए आवेदक की वार्षिक आय 120000 से अधिक और आठ लाख तक होनी चाहिए। ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वयं के दो फोटो, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र, अंकतालिका और शुल्क की रसीद के साथ किया जा सकता है।

Adblock test (Why?)


अल्पसंख्यक शिक्षा और व्यवसाय ऋण के लिए कर सकते है ऑफ़लाइन आवेदन - Janta Se Rishta
Read More

उप प्रादेशिक परिवहन: दोषी वाहन डीलरों के व्यवसाय प्रमाण पत्र करें निरस्त - NavaBharat

उप प्रादेशिक परिवहन: दोषी वाहन डीलरों के व्यवसाय प्रमाण पत्र करें निरस्त

जलगांव : नंदुरबार उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (Nandurbar Sub Regional Transport Office) में 83 वाहनो (Vehicles) का फर्जी पंजीयन (Fake Registration) मामले में अभी तक साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरटीओ एजंटों (RTO Agents) को जलगांव से गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी बड़ी मछली तक पुलिस पहुँचने में कामयाब नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस की कार्यवाही को संदेह की नजर से देखा जा रहा है कि, पुलिस किस के दबाव में कछवा रफ्तार से छानबीन कर रही है। 

ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश ड़ेंगे ने उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी किरण बीडकरर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि, केन्द्रीय मोटर वाहन नियमावली, 1989 के नियम 44 के अंतर्गत दोषी वाहन डीलरों के व्यवसाय प्रमाण पत्र निरस्त कर ए लागिंग कार्य में लिप्त अधिकारियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने की गुहार लगाई है। दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग कमिश्नर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर की है। 

यह भी पढ़ें

83 वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 से मई 2022 के बीच उप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नंदुरबार में विभिन्न कंपनियों के 83 वाहनों का फर्जी पंजीकरण किया गया। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। जिसमें सरकार का बड़े पैमाने पर वित्तीय नुकसान और धोखाधड़ी हुई है। ड़ेंगे ने आरोप लगाया है कि,  196 वाहनों का डाटा सिस्टम हैक निस्तारण कर दिया गया है।

अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया 

इसी तरह उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की साइड सॉफ्टवेयर डिप्टी कमिश्नर कंप्यूटर और एनआईसी द्वारा बनाई जाती है। इसमें हैक होने की संभावना बहुत कम होती है। जिससे साफ साबित होता है कि, अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से इस कांड को अंजाम दिया गया है। जिस दिन यह फर्जीवाड़ा किया गया यदि उसी दिन अन्य कार्य के लिए लॉगिन का उपयोग किया है। उस दिन साइट हैक कैसे हुई इसकी जांच उपायुक्त कंप्यूटर और एनआईसी के माध्यम से की जाए। इस तरह इस कांड में शामिल कर्मियों की कड़ाई से जांच की जाए इस तरह की मांग की है।

Adblock test (Why?)


उप प्रादेशिक परिवहन: दोषी वाहन डीलरों के व्यवसाय प्रमाण पत्र करें निरस्त - NavaBharat
Read More

Thursday, July 21, 2022

Small Business Ideas: टाटा को किराए पर लें और यह व्यवसाय शुरू करें, प्रति माह लाखों रुपये प्राप्त करें - Sabkuchgyan

Small Business Ideas: अगर आप भी बिना किसी जॉब के अपना खुद का बॉस बनना चाहते हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको कई तरीके मिलेंगे।

आपको वो छोटे बिजनेस आइडिया मिल जाएंगे, जो शुरू में आपके लिए आसान होंगे और फिर आपके बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे तो आइए हम आपको बताते हैं बेस्ट स्मॉल बिजनेस आइडियाज, जिनसे आप धीरे-धीरे लाखों कमा सकते हैं।

वैसे आपको ऑनलाइन भी कई बिजनेस आइडिया मिल जाएंगे जहां आप अपने स्टार्टअप को भी समझ सकते हैं। साथ ही आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि अगर यह थोड़ा आगे भी जाता है तो अपने व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाया जाए। आपको इन बातों की जानकारी के साथ अपना काम शुरू करना चाहिए।

1). सजावट व्यवसाय (Decoration Business)

यदि आपके पास रचनात्मक दिमाग है, तो आप एक सजावट व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह कार्य आपके लिए उत्तम रहेगा। यह बिजनेस आइडिया आजकल बहुत मशहूर है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। इस व्यवसाय में अपने दिमाग का उपयोग अपने ग्राहक के लिए सजावटी कार्य करने के लिए करें। दूसरी ओर, यदि आप इस काम को नहीं जानते हैं, तो आप सजावटी काम सीख सकते हैं। यूट्यूब पर (यूट्यूब) इस टास्क को आप वीडियो देखकर आसानी से सीख सकते हैं। सजावट कई प्रकार की हो सकती है। उदाहरण के लिए, घर, कार्यालय, स्कूल आदि।

2))। घरेलू सामान खरीदना और बेचना व्यवसाय

अगर आप घरेलू सामान खरीदने-बेचने के व्यवसाय में हैं तो आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। लोगों के घरों में अब पहले से कहीं ज्यादा जंक या पुराना सामान है, जिसका मुख्य कारण बदलती जीवनशैली है।

इसके अलावा भी कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम हैं, जो जल्दी खराब हो जाते हैं या खराब हो जाते हैं और स्क्रैप के रूप में खत्म हो जाते हैं, जो आपको इस व्यवसाय के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। आप इस कबाड़ को बहुत सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं, फिर आप इसे थोक में एक रीसाइक्लिंग सेंटर को अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तुम्हारे अलावा Olx और quikr आप इसी तरह की वेबसाइटों पर ऑनलाइन बिक्री करके लाभ कमा सकते हैं।

3)) Small Business Ideas: कुक्कुटपालन व्यवसाय (Poultry farming business)

इसके अलावा आप पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस कर सकते हैं। आज यह धंधा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आप पोल्ट्री व्यवसाय को एक छोटे व्यवसाय के रूप में देख सकते हैं, जिसमें आपकी आय को बदलने की क्षमता है। इसके लिए आपको 1 लाख रुपये तक की आवश्यकता हो सकती है, तो अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो यह व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ेगा क्योंकि मांस खाने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसलिए चिकन की खपत भी बढ़ रही है। जो आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान करता है।

4))Small Business Ideas: आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय

Small Business Ideas: इसके अलावा आप आइसक्रीम बनाने का बिजनेस भी कर सकते हैं। यह व्यवसाय उन क्षेत्रों के लिए बहुत अच्छा है जहाँ बड़ी संख्या में बच्चे हैं और बहुत कम आइसक्रीम की दुकानें हैं, क्योंकि आइसक्रीम बच्चों के साथ बहुत लोकप्रिय है।

यदि आपके क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे हैं और आइसक्रीम की कुछ दुकानें हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा व्यवसाय हो सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा निवेश करना होगा और साथ ही साथ आपको कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी तो अगर आपका बिजनेस चल रहा है तो आप घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


Small Business Ideas: टाटा को किराए पर लें और यह व्यवसाय शुरू करें, प्रति माह लाखों रुपये प्राप्त करें - Sabkuchgyan
Read More

मोहर्रम में नौ दिन स्वैच्छिक व्यवसाय बंद रखेगा बोहरा समाज - Patrika News

बोहरा समाज का मोहर्रम 29 जुलाई से 7 अगस्त तक है। समाज के पीआरओ कमेटी सदस्य काईद जौहर ने बताया इस वर्ष सैयदना साहब ने नौ दिन 30 जुलाई से 7 अगस्त तक पूरे समय व्यापार-व्यवसाय से दूर रहते हुए इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुब्तला रहने का फरमान दिया है। यह पूरी तरह स्वैच्छिक है लेकिन समाजजनों ने फरमान को सिर आंखों पर लिया है। समाज के अधिकांश व्यापारी मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं। स्वेच्छा से दुकान-व्यवसाय बंद रखने के साथ ही ऑनलाइन व्यवसाय भी नहीं करने का कहा है। अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

ग्राहकों को दे रहे दुकान बंद होने के पर्चे
बकौल जौहर ने धर्म की रक्षा के लिए हमाम हुसैन ने शहादत दी थी। उनकी शहादत के गम में मोहर्रम मनाया जाता है। सुबह वाज, प्रवचन, नमाज व सामूहिक भोजन कर दोपहर बाद आमतौर पर समाजजन व्यापार-व्यवसाय शुरू कर लेते हैं। शाम को फिर नमाज व मजलिस में जुटते हैं। इस बार सैयदना साहब ने मोहर्रम में पूरे समय शहादत के गम में मुब्तला रहने का फरमान दिया है।

गम और शहादत को याद करने के दिन
समाज के कई व्यापारी 30 जुलाई से 7 अगस्त तक दुकान बंद रखने की सूचना दे रहे हैं। कुछ ने दुकानों पर सूचना चस्पा कर दी है तो कुछ ने बड़ी संख्या में इस आशय के पेमफ्लेट छपवाकर दुकान पर आने वालों को बांटना शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने संदेश के स्टेटस लगा लिए हैं। फ्रीगंज स्थित मे. ईब्राहिम हाजी अली मोहम्मद अत्तार दुकान के संचालक अली अजगर ने बताया कि वे नौ दिन पूरे समय उनकी दुकान बंद रहेगी। वे ग्राहकों को इसके पेमफ्लेट भी दे रहे हैं।

छुट्टी की एप्लीकेशन दे रहे विद्यार्थी
समाज के बड़े लोगों के साथ ही बच्चे व युवा भी इस समय को इबादत में लगाएंगे। इसके लिए कई विद्यार्थी स्कूल से नौ दिन अवकाश पर रहेंगे। विद्यार्थी स्कूल में छुट्टीके आवेदन दे रहे हैं।

चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी ने मनाया 'हार का जश्न', देखें वीडियो...

Adblock test (Why?)


मोहर्रम में नौ दिन स्वैच्छिक व्यवसाय बंद रखेगा बोहरा समाज - Patrika News
Read More

Numerology Today, 22 July 2022: कौन सा अंक देगा आपको लाभ, देखें अपना अंक राशिफल व लकी नंबर - Times Now Navbharat

Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 22 July 2022:

ank rashifal 22 July 2022 in hindi&nbsp

Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 22 July 2022: आज 22 जुलाई 2022 है। 22 के संयुक्त अंक में अंक 02 दो बार आया है। यह धर्म व ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह धार्मिकता आध्यात्मिकता, वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा। 04 का स्वामीग्रह राहु है। आज 22-07-2022 का भाग्यांक 08 रहेगा। अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि है। केतु शुक्र,शनि व बुध का परम मित्र है। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 08 के मित्र अंक 04, 05 तथा 06 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Aaj Ka Panchang, 22 July 2022

Aaj ka Ank Rashifal : 22 July 2022

जन्मांक 01 अंक राशिफल 

जॉब में नामांक 03 व 08 की हेल्प से प्रगति होगी। सूर्य व बुध मित्र हैं। सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है। स्वास्थ्य- उदर व नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है। राहु के द्रव्यों उड़द इत्यादि का दान करें।
शुभ अंक- 02

जन्मांक 02 अंक राशिफल 

जॉब व व्यवसाय में प्रगति मिल सकती है। नामांक 06 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है। स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ अंक- 01

जन्मांक 03 अंक राशिफल 

गुरु व भाग्य स्वामी शनि जॉब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। अंक स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी शनि के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है। स्वास्थ्य- स्किन विकार से कष्ट हो सकता है। 
शुभ अंक- 09

Horoscope Today, 22 July 2022

जन्मांक 04 अंक राशिफल 

भाग्यांक 08 मीडिया, बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 06 व 09 से शुभ लाभ है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
शुभ अंक- 07

जन्मांक 05 अंक राशिफल 

व्यवसाय में जन्मांक 05 व 07 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
शुभ अंक-05

जन्मांक 06 अंक राशिफल 

आज का भाग्य अंक 08 है। आज व्यवसाय में शुक्र व केतु का सपोर्ट है। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य- स्किन रोग के प्रति सावधानी बरतें।
शुभ अंक-04

जन्मांक 07 अंक राशिफल 

व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे।जाँब में प्रगति है। स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
शुभ अंक-03

जन्मांक 08 अंक राशिफल 

आज के दिन शनि, शुक्र व केतु का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। बुध बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं। स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 
शुभ अंक-07

जन्मांक 09 अंक राशिफल 

व्यवसाय में बुध, शनि व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 03 व 08 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। मूंग व गुड़ का दान करें।
शुभ अंक-01

Adblock test (Why?)


Numerology Today, 22 July 2022: कौन सा अंक देगा आपको लाभ, देखें अपना अंक राशिफल व लकी नंबर - Times Now Navbharat
Read More

Wednesday, July 20, 2022

Numerology Today, 21 July 2022: क्या लाभ देगा गुरुवार का भाग्यांक 07? जानें अपना अंक राशिफल और लकी नंबर - Times Now Navbharat

aaj ka ank rashifal in hindi, Numerology 2022, today ank rashifal, today ank rashifal in hindi, Numerology today in hindi

ank rashifal 21 July 2022 in hindi&nbsp

Numerology Today (आज का अंक राशिफल) 21 July 2022: आज 21 जुलाई 2022 है। 21 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ, मंगलमय व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शीघ्र सफलता देता है। यह यात्रा व तीर्थ करने का अंक है। अंक 01 सूर्य व 02 चन्द्रमा का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 03 के जैसा कार्य करेगा। अंक 03 का स्वामी ग्रह गुरु है। आज 21-07-2022 का भाग्यांक 07 रहेगा। अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है। शुक्र, शनि, केतु व बुध परम मित्र हैं। अंक 03 के मित्र अंक 01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Aaj ka Ank Rashifal : 21 July 2022

जन्मांक 01 अंक राशिफल 

जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 07 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है। स्वास्थ्य- कफ सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक-09

जन्मांक 02 अंक राशिफल 

जॉब में उच्चाधिकारियों से परेशानी रहेगी। जन्मांक 03 व 07 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है। स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ अंक-01

जन्मांक 03 अंक राशिफल 

गुरु व भाग्य स्वामी केतु जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।व्यवसाय में उन्नति है। स्वास्थ्य-कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 
शुभ अंक-02

जन्मांक 04 अंक राशिफल 

भाग्यांक 07 का स्वामी केतु व इस अंक का स्वामी राहु बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 04 व 08 के मित्रों से शुभ लाभ है। स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
शुभ अंक-06

जन्मांक 05 अंक राशिफल 

व्यवसाय में नामांक 04 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
शुभ अंक-04

जन्मांक 06 अंक राशिफल 

आज व्यवसाय में उत्कर्ष का दिन है। जॉब में भाग्यांक स्वामी केतु का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य- बेहतर रहेगा।
शुभ अंक-07

जन्मांक 07 अंक राशिफल 

केतु अंक व भाग्य स्वामी हैं। व्यवसाय में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। जॉब में थोड़ा संघर्ष के बाद सफलता है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।
शुभ अंक-05

जन्मांक 08 अंक राशिफल 

आज का दिन जॉब में सफलता का है। इस अंक का स्वामी शनि व भाग्य स्वामी केतु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं। स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 
शुभ अंक-05

जन्मांक 09 अंक राशिफल 

व्यवसाय में मंगल, सूर्य व केतु का सपोर्ट रहेगा। जॉब को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य- केतु हड्डी विकार दे सकता है। उड़द का दान करें।
शुभ अंक-02

Adblock test (Why?)


Numerology Today, 21 July 2022: क्या लाभ देगा गुरुवार का भाग्यांक 07? जानें अपना अंक राशिफल और लकी नंबर - Times Now Navbharat
Read More

Tuesday, July 19, 2022

यूपी में किसानों की आय बढ़ाने में रेशम व्यवसाय सबसे अच्छा माध्यम, अनुकूल वातावरण वाले जिलों में बढ़ेगा रेशम .. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: Prabhapunj MishraPublish Date: Tue, 19 Jul 2022 10:36 AM (IST)Updated Date: Tue, 19 Jul 2022 10:36 AM (IST)

उत्‍तर प्रदेश में क‍िसानों की आय बढ़ाने के ल‍िए रेशम व्‍यवसाय सबसे अच्‍छा माध्‍यम है। वस्त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा अनुकूल वातावरण वाले जिलों में रेशम उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश में रेशम का उत्पादन बढ़ाने के साथ क‍िसानों की आय बढ़ाने के ल‍िए भी प्रयासरत है। वस्त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि रेशम व्यवसाय से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाना चाहिए। रेशम उत्पादन के लिए जिन भी जिलों का वातावरण अनुकूल है, उनका लक्ष्य बढ़ाया जाएगा।

खादी बोर्ड सभागार में रेशम निदेशालय और केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा केंद्र पोषित सिल्क समग्र-2 कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें राकेश सचान ने कहा कि राज्य में रेशम का उत्पादन बढ़ाना मुख्य लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच वर्षों में रेशम का उत्पादन दोगुणा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश में रेशम का उत्पादन आठ हजार मीट्रिक टन है, जबकि खपत 10 हजार मीट्रिक टन है।

इस अंतर को पूरा करने में अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश की बड़ी हिस्सेदारी होगी। इसे देखते हुए भारत सरकार द्वारा पोषित इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को रेशम व्यवसाय से जोड़ा जाए। विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में रेशम व्यवसाय सबसे अच्छा माध्यम है। प्रदेश में रेशम की खपत तीन हजार मीट्रिक टन है, जबकि उत्पादन केवल 350 मीट्रिक टन है।

उत्पादन दोगुणा करने का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब विभागीय नीतियां धरातल पर पहुंचेंगी। केंद्रीय रेशम बोर्ड के डा. सरदार स‍िंंह ने बताया कि वर्ष 2026 तक देश को रेशम उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आर. रमेश कुमार सहित सभी विभिन्न अधिकारी और किसान उपस्थित थे।

Edited By: Prabhapunj Mishra

Adblock test (Why?)


यूपी में किसानों की आय बढ़ाने में रेशम व्यवसाय सबसे अच्छा माध्यम, अनुकूल वातावरण वाले जिलों में बढ़ेगा रेशम .. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

आरजीएचएस योजना: आरजीएचएस लागू होने के बाद जिले के 8 सहकारी दवा बिक्री केंद्रों का व्यवसाय घटा - Dainik Bhaskar

चूरू8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में आरजीएचएस योजना लागू होने के बाद आठ सहकारी दवा बिक्री केंद्र व एक क्रय-विक्रय सहकारी समिति की दुकान का एक महीने का व्यवसाय 55 लाख से घटकर 24 लाख रुपए आ गया है। योजना से निजी मेडिकल स्टोर को जोड़ने व निजी अस्पतालों को अधिकृत करने के बाद जिले में इनका एक महीने में व्यवसाय करीब एक करोड़ पहुंच गया।

दूसरी ओर योजना के बाद प्रदेश में पर्ची पर दवा लिखवाकर घरेलू जरूरत का भी सामान लने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। जिले में मेडिकल होलसेल भंडार की आठ व क्रय-विक्रय सहकारी समिति की एक दुकान के जरिए अक्टूबर 2021 से पहले तक 55 लाख रुपए की दवा की खपत होती थी। अब आरजीएचएस लागू होने पर अक्टूबर 2021 के बाद से इन दुकानों पर दवा की खपत कम हो गई है। इधर, आरजीएचएस लागू होने से मोबाइल व इंटरनेट की जानकारी नहीं होने वाले पेंशनर्स को ओटीपी नंबर आदि के कारण परेशानी हो रही है। पहले वे मेडिकल डायरी के जरिए निशुल्क दवा ले लेते थे।

तय रेट से ज्यादा का बिल बनाने के केस भी सामने आ रहे

योजना के तहत निजी मेडिकल स्टोर द्वारा पांच गुणा अधिक का बिल बनाने जैसे मामले भी आ रहे हैं। चूरू में एक व्यक्ति ने आरजीएचएस कार्ड से एक निजी मेडिकल स्टोर से 500 रुपए की दवा ली, उसके मोबाइल पर 2500 रुपए का बिल आया। हालांकि बाद में मेडिकल स्टोर संचालक ने बिल को संशोधित करवा दिया। इसी तरह सीकर में भी डॉक्टर्स से पर्ची पर दवा लिखवाकर दवा की जगह घरेलू सामान लिए जाने का मामला सामने आया था।

आरपीएमएफ के स्थान पर लागू की गई आरजीएचएस सही है, लेकिन क्रियान्वयन सही नहीं हो रहा। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को दवा प्रेस्क्राइब करने के साथ ही निशुल्क दवा की उपलब्धता के लिए सरकारी होलसेल भंडार की दुकानों को ही अधिकृत करना चाहिए था। उक्त दवा यहां उपलब्ध नहीं हो तो एनएसी के आधार पर अधिकृत निजी मेडिकल स्टोर को अधिकृत करना ज्यादा उचित रहता।
-मोहनलाल गढ़वाल, अध्यक्ष, होलसेल भंडार, चूरू

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


आरजीएचएस योजना: आरजीएचएस लागू होने के बाद जिले के 8 सहकारी दवा बिक्री केंद्रों का व्यवसाय घटा - Dainik Bhaskar
Read More

Monday, July 18, 2022

यूपी: अनुसूचित जाति के युवा व्यवसाय की तरफ बढ़ सकेंगे आगे, योगी सरकार ने दी यह राहत - News18 हिंदी

हाइलाइट्स

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की स्वरोजगार को प्रेरित करने वाली योजना.
अनुदान की राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये.

गोरखपुर. अनुसूचित जाति के लोगों की उद्यमी बनने की राह अब और आसान हो गई है. भाजपा सरकार चाहती है कि युवा नौकरी मांगने वाले की बजाय नौकरी देने वाले बनें. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की स्वरोजगार को प्रेरित करने वाली योजना में अभ्यर्थियों को आय सीमा से मुक्त कर दिया है. साथ ही योजना में अनुदान राशि मे भी वृद्धि की गई है.

नई व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाएं अब प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के नाम से जानी जाएंगी. गोरखपुर दौरे पर आए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि निगम की रोजगारपरक सभी योजनाओं में पात्रता के लिए अब कोई वार्षिक आय सीमा नहीं रहेगी.

अनुदान राशि बढ़ाकर 50 हजार
हालांकि इसमें 2.50 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले एससी बेरोजगारों को वरीयता दी जाएगी. अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 46 हजार तथा शहरी क्षेत्रों में 56 हजार रुपये आय सीमा निर्धारित थी. आय सीमा को मुक्त करने के साथ ही अनुदान की राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. डॉ. निर्मल ने बताया कि कि अनुसूचित जातियों को उद्यमी बनाने के लिए आजादी के बाद पहली बार पात्रता और अनुदान राशि में बड़ा परिवर्तन किया गया है. सरकार के इस प्रोत्साहन से अनुसूचित जाति के लोग कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, हथकरघा उद्योग एवं सेवा व्यापार आदि के तहत अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं.

बता दें पीएम-अजय योजना के तहत क्लस्टर बनाकर अनुसूचित जाति के लोगों को उद्यमी बनाया जाएगा. इसके लिए उनके समूहों का चयन होगा और एक क्लस्टर द्वारा प्रस्तुत परियोजना के सफल संचालन के लिए समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. उनके उत्पादों को बाजार प्रदान करने की भी व्यवस्था सुनिश्चत की जाएगी.

Tags: Gorakhpur news, Uttar Pradesh Government

Adblock test (Why?)


यूपी: अनुसूचित जाति के युवा व्यवसाय की तरफ बढ़ सकेंगे आगे, योगी सरकार ने दी यह राहत - News18 हिंदी
Read More

Saturday, July 16, 2022

कालीन व्यवसाय बढ़ाने के लिए मिलेगा 250 करोड़ का ऋण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sat, 16 Jul 2022 08:38 PM (IST)Updated Date: Sat, 16 Jul 2022 08:38 PM (IST)

कालीन व्यवसाय बढ़ाने के लिए मिलेगा 250 करोड़ का ऋण

-कालीन निर्यातकों के साथ बैठक कर यूबीआइ अधिकारियों ने किया दावा

-संचालित ऋण योजनाओं से उद्यमियों को कराया अवगत

जागरण संवाददाता, भदोही : यूनियन बैंक आफ इंडिया भदोही शाखा की ओर से शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक्सपोर्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र प्रमुख प्रयागराज संतोष कुमार ने बैंक की योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार भदोही के निर्यातकों के लिए 250 करोड़ ऋण देने का लक्ष्य है।

कार्यक्रम में निर्यातकों को ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कालीन व्यवसाय के उत्तरोत्तर प्रगति में सहभागी बनने की अपेक्षा की गई। यूबीआइ के क्षेत्रीय महाप्रबंधक जीसी जोशी ने कहा कि कालीन उद्योग प्रगति पर है। इसमें बैंकों की अहम भूमिका है। अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं। उद्यमियों को व्यवसाय विकसित करने में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। व्यवसायियों द्वारा की गई ऋण संबंधी समस्याओं, शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया गया। पंकज बरनवाल, रूपेश कुमार, प्रमोद बरनवाल, जफर अंसारी, अब्दुल बारी, अमीन अंसारी, माबूद आलम, अब्दुल सत्तार, एलडीएम प्रदीप कुमार झा, मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार भगत आदि थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


कालीन व्यवसाय बढ़ाने के लिए मिलेगा 250 करोड़ का ऋण.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

नौकरी के साथ व्यवसाय में भी विद्यार्थियों के लिए है समान अवसर - Nai Dunia

Publish Date: | Sat, 16 Jul 2022 05:57 PM (IST)

झाबुआ(नईदुनिया प्रतिनिधि)। विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य में स्वदेशी जागरण मंच की जिला इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय में शुक्रवार को 'स्वावलंबी भारत-आत्मनिर्भर भारत' विषय पर महत्वपूर्ण संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मसमें मुख्य अतिथि आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद ओम शर्मा तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं पॉलिटेक्निक कालेज झाबुआ के वरिष्ठ प्राध्यापक मदन वसुनिया उपस्थित थे। विशेष अतिथि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक वीरेंद्रसिंह इश्किया और युवा उद्यमी रजनीकांत नागर थे। समारोह की अध्यक्षता शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के प्राचार्य महेंद्रकुमार खुराना ने की।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या और ज्ञान की देवी महासरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। बाद में अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से स्वदेशी जागरण मंच के झाबुआ तहसील अध्यक्ष अनिल पोरवाल (भूरू भाई), थांदला तहसील अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, गोरक्षा वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी एवं स्वदेशी जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू धानक तथा जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख मोहन यादव आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् दिलीप जोशी ने दिया। उन्होंने बताया कि विश्व कौशल दिवस के उपलक्ष्य में उक्त कार्यक्रम हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को यह अभियान आरंभ हुआ है, जो आगामी 21 अगस्त तक जिले में हर ब्लाक एवं तहसील स्तरों पर चलाया जाएगा। इस दौरान कालेज एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत के साथ कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इसकेअलावा उनकी जिज्ञासाओं को भी सुनकर व्यवसाय में करियर संबंधी आने वाली परेशानियों और समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

सरकारी नौकरी के अवसर हो रहे कम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रांतीय पदाधिकारी तथा शासकीय पालिटेक्निक कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक मदन वसुनिया ने बताया कि वर्तमान हाईटेक युग में सरकारी नौकरियों के अवसर लगातार कम हो रहे हैं। यदि एक पद पर सरकारी नौकरी निकलती है तो प्रतिस्पर्धा के दौरे में हजारों युवा उसमें फार्म भरकर एप्लाय करते हैं। चयन केवल एक अभ्यर्थी का होता है, बाकी सभी बेराजगार ही रह जाते हैं। ऐसे में वे अपना स्वयं का भी व्यवसाय संचालित कर रोजगार के समान अवसर प्राप्त कर सकते हैं। आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं को अपने कौशल विकास में वृद्धि लाना होगी।

व्यवसाय संचालन के लिए लोन का भी प्रावधान

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इश्किया ने बताया कि जो भी विद्यार्थी कक्षा 10वीं या 12वीं पास करने के बाद अपना स्वयं का व्यवसाय संचालित करना चाहता है, तो शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे युवाओं और अभ्यर्थियों के स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्ना बैंकों के माध्यम से लोन का भी प्रावधान किया गया है। अपनी आवश्यकता एवं क्षमता के अनुसार युवा लोन लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय संचालिम कर आजीविका चला सकते हैं, इसमें शासन-प्रशासन उनकी पूरी मदद करता है।

शासकीय उत्कृष्ट उमा वि़द्यालय प्राचार्य महेंद्रकुमार खुराना ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि यदि उनके मन में रोजगार और व्यवसाय को लेकर कोई प्रश्न या जिज्ञासा हो तो, वह उपस्थित अतिथियों से पूछकर उसे दूर कर सकते हैं। बाद कुछ विद्यार्थियों ने इस संबंध में प्रश्न पूछकर उसका अतिथियों से सटीक उत्तर भी प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम दोपहर दो से शाम चार बजे तक चला। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वेदशी जागरण मंच के झाबुआ तहसील अध्यक्ष अनिल पोरवाल (भुरू भाई) ने किया एवं आभार मंच के झाबुआ नगर संयोजक ब्रजेश ट्वली ने माना।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


नौकरी के साथ व्यवसाय में भी विद्यार्थियों के लिए है समान अवसर - Nai Dunia
Read More

पीआर प्रोफेशनल्स ने व्यवसाय को योजनाबद्ध करने के लिए तय किया वैश्विक एजेंडा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: JagranPublish Date: Sat, 16 Jul 2022 07:10 PM (IST)Updated Date: Sat, 16 Jul 2022 07:10 PM (IST)

पब्लिक रिलेशंस काउंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआइ) के चंडीगढ़ चैप्टर ने विश्व जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस) दिवस के मौके पर पीआर विषय पर एक इंटरनेशनल वेबिनार की मेजबानी की।

जासं, चंडीगढ़ : पब्लिक रिलेशंस काउंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआइ) के चंडीगढ़ चैप्टर ने विश्व जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशंस) दिवस के मौके पर पीआर विषय पर एक इंटरनेशनल वेबिनार की मेजबानी की। वरिष्ठ पीआर प्रोफेशनल्स में से एक और चार्टर्ड इंस्टीच्यूट आफ पब्लिक रिलेशंस (सीआइपीआर) के पूर्व अध्यक्ष यूके से जुड़े स्टीफन वाडिगटन ने मुख्य वक्ता के रुप में देश और दुनिया भर से जुड़े पीआर और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी पीआर समुदाय को दुनिया भर में जटिल मुद्दों को संभालने और इसके हल निकालने के साथ-साथ अपने प्रोफेशन में भी मापदंड तय करने होंगे।

उन्होंने जलवायु, महामारी और गर्वनेंस जैसे जटिल मुद्दों को संबोधित करने के लिए के पब्लिक रिलेशंस प्रैक्टिस के माध्यम से दुनिया को जागरूक करने के लिए इस वैश्विक पहल में भागीदारी करने के लिए पीआरसीआइ की सराहना की। स्टीफन ने सत्य, विश्वास और पारदर्शिता के महत्व पर बल दिया जो कि 'व‌र्ल्ड पीआर डे' का थीम भी है, जिससे की प्रोफेशनल्स और संगठनात्मक स्तरों पर 'ऐथिकल बिहैवियर और आचरण को बढ़ावा मिल सके। पीआरसीआइ के मानद अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक एमबी जयराम ने पीआरसीआइ की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये कहा कि उनके संघ के प्रयास कैपेसिटी बिल्डिग, नालेज शेयरिग और रेगुलर ट्रेनिग के साथ युवा प्रोफेशनल्स को जोड़ने में कारगर साबित होगा। पीआरसीआइ के अध्यक्ष डा. टी विनय कुमार ने दुनिया को प्रोफेशनल सर्विस को प्रभावी ढंग से समझने और उपयोग करने के लिये युनिफाइड ग्लोबल एजेंडे के लिए पीआरसीआइ के रोडमैप का समर्थन किया। चंडीगढ़ चैप्टर चेयरमेन विवेक अत्रे ने इस अवसर पर कहा कि संघर्षो के प्रबंधन और संगठनों के लिए प्रतिष्ठा (इमेज) बनाने में पीआर की व्यापक प्रासंगिकता है क्योंकि इसमें दुनिया को बदलने की शक्ति है जैसा कि पीआरसीआइ की टैगलाइन- कम्युनिकेशन फार ए बेटर व‌र्ल्ड भी स्पष्ट करती है। पूर्व पीआरसीआइ की नार्थ जोन की चैयरपर्सन रेणुका सलवान ने सभी प्रतिनिधियों को स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन समारोह पीआर प्रोफेशनल्स के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


पीआर प्रोफेशनल्स ने व्यवसाय को योजनाबद्ध करने के लिए तय किया वैश्विक एजेंडा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...