Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 31, 2021

आज का वृषभ राशिफल, 1 सितंबर: व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका, प्रेम संबंधों में अलगाव होने की स्थिति... - TV9 Hindi

Taurus Aaj ka Rashifal Horoscope Today 1 September 2021: आपकी वाणी में कभी-कभी गुस्सा या कटुता जैसी स्थिति कुछ संबंधों में दरार डाल सकती है. साथ ही घर तथा अपने ऊपर अधिक समय व्यतीत करने के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं.

आज का वृषभ राशिफल, 1 सितंबर: व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका, प्रेम संबंधों में अलगाव होने की स्थिति बन सकती है

आज का वृषभ राशिफल

Taurus Horoscope 1 September, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. वृषभ राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 1 सितंबर का राशिफल.

Varishabha Rashifal (वृषभ राशिफल), 1 सितंबर: वृषभ राशि के लोगों को यह समय रचनात्मक कार्यों में व्यस्त रखेगा. घर में नवीनीकरण व साज सज्जा से संबंधित परिवर्तन करेंगे. साथ ही बच्चों की तरफ से उन कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी.

वृषभ राशि के लोग इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी वाणी में कभी-कभी गुस्सा या कटुता जैसी स्थिति कुछ संबंधों में दरार डाल सकती है. साथ ही घर तथा अपने ऊपर अधिक समय व्यतीत करने के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं.

व्यवसायिक गतिविधियों पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है क्योंकि किसी प्रकार की नुकसान होने की संभावना दिख रही है. कर्मचारियों की गतिविधियों पर ध्यान रखें कि उनकी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

लव फोकस- वृषभ राशि के लोगों के परिवार में माहौल बहुत ही सौहार्दपूर्ण रहेगा. प्रेम संबंधों में स्थिरता बनाकर रखें क्योंकि कुछ अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

सावधानियां- वृषभ राशि के लोगों को कब्ज और पेट से संबंधित कुछ परेशानी रहेगी. तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें.

लकी कलर- हरा
अकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 1

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


आज का वृषभ राशिफल, 1 सितंबर: व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका, प्रेम संबंधों में अलगाव होने की स्थिति... - TV9 Hindi
Read More

अंक ज्योतिष 1 सितंबर 2021: तीन जन्मांक वालों की होगी जॉब में उन्नति, जानिए आज का अंक राशिफल और भाग्यांक - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal| Ank jyotish 1 September 2021| numerology horoscope predictions| Ank jyotish hindi| अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 1 सितंबर 2021| अंक राशिफल और भाग्यांक

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • सूर्य गुरु व चन्द्रमा के परम मित्र हैं।
  • भाग्यांक 06 का स्वामी शुक्र ग्लैमर,फ़िल्म, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है।
  • भाग्यअंक 06 का स्वामी ग्रह शुक्र है।  

आज का अंकफल 01सितंबर 2021: आज 01सितंबर 2021 है। 01 का अंक बहुत ही शुभ है।यह पिता,आत्मा, वैभव ,शिक्षा, ज्ञान व प्रसिद्धि का कारक है। 01 का स्वामी सूर्य है।01:09:2021 का भाग्यांक 06 रहेगा। भाग्यअंक 06 का स्वामी ग्रह शुक्र है।  

सूर्य गुरु व चन्द्रमा के परम मित्र हैं।अंक 06 के मित्र अंक 05,04 तथा 08 हैं। भाग्यांक 06 का स्वामी शुक्र ग्लैमर,फ़िल्म, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 01सितंबर 2021 का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक01
शुभ अंक:02 
जॉब व व्यवसाय: इस अंक व आज का अंक स्वामी सूर्य है। सूर्य व भाग्यस्वामी शुक्र का सपोर्ट है।जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 06 का स्वामी शुक्र आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य: उदर रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today:  जन्मांक02
शुभ अंक:03
जॉब व व्यवसाय: सूर्य व चन्द्रमा मित्र हैं।जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 06 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today:  जन्मांक03
शुभ अंक:07
जॉब व व्यवसाय::आज का दिन जॉब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य:नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today:  जन्मांक04
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:  आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर
लाभ होने का संकेत है।जॉब में अंक 06 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में सुधार के लिए सुंदरकांड का पाठ करें।

Ank rashifal today:  जन्मांक05
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में नामांक 06 व 08 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक06 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today:  जन्मांक06
शुभ अंक:05
जॉब व व्यवसाय:आज जॉब में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 06 के स्वामी शुक्र व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।स्वास्थ्य:बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक07
शुभ अंक:05 व 06 
जॉब व व्यवसाय::व्यवसाय में केतु व शुक्र सफलता  दे सकता है। जॉब में पद परिवर्तन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक08
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:आज का भाग्य स्वामी शुक्र है। इस अंक का स्वामी शनि है।व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। गुरु व आज के अंक स्वामी सूर्य कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today:  जन्मांक09
शुभ अंक:03
जॉब व व्यवसाय: व्यवसाय को मंगल व भाग्यस्वामी शुक्र नई दिशा देंगे। जॉब में आज के अंक स्वामी सूर्य व भाग्य स्वामी शुक्र तथा इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य:मंगल उदर  विकार की सम्भावना दे सकता है।  

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष 1 सितंबर 2021: तीन जन्मांक वालों की होगी जॉब में उन्नति, जानिए आज का अंक राशिफल और भाग्यांक - Times Now Navbharat
Read More

तकनीक ने खेती को बनाया मुनाफे का व्यवसाय - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): रोटरी क्लब आफ कोडरमा द्वारा मंगलवार को वार्ड नंबर 28 मोरियावां में यादव चौक के पास 150 फलदार पौधे का वितरण किया गया। वहां पर मौजूद बच्चों को बिस्कुट का भी वितरण किया गया। पूर्व पार्षद प्रतिनिधि बलराम यादव के सहयोग से सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, युवा वहां पर मौजूद थे। सभी के बीच पौधा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रोटेरियन रोहित कुमार थे।

मौके पर मौजूद रोटरी क्लब आफ कोडरमा के सचिव नवीन जैन ने कहा कि रोटरी प्रकृति की रक्षा और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। पौधा वितरण और पौधारोपण से हम आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण को तैयार कर सकते हैं। वृक्ष हमारे माता-पिता के समान हैं। लोगों के बीच अमरूद, आम, आंवला ,अनार ,कटहल ,जामुन आदि फलों का पौधा वितरण किया गया है। आने वाले दिनों में शहर के और भी क्षेत्रों में पौधा वितरण और पौधारोपण का कार्य रोटरी द्वारा किया जाएगा। मौके पर रोटेरियन संदीप सिन्हा और सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


तकनीक ने खेती को बनाया मुनाफे का व्यवसाय - दैनिक जागरण
Read More

तुला राशि साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 4 सितंबर : व्यवसाय में बढ़ोतरी के आसार - नवभारत टाइम्स

Site Blocked

Usage of this site is blocked for your location

Adblock test (Why?)


तुला राशि साप्ताहिक राशिफल 29 अगस्त से 4 सितंबर : व्यवसाय में बढ़ोतरी के आसार - नवभारत टाइम्स
Read More

Monday, August 30, 2021

झारखंड में दुग्ध व्यवसाय का भविष्य उज्जवल: बादल - Hindustan हिंदी

रांची। वरीय संवाददाता

झारखंड के कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल ने जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को दुग्ध आपूर्तिकर्ताओं के बीच प्रति लीटर एक रुपया वितरण योजना की शुरुआत की। योजना झारखंड सरकार की ओर से दुग्ध आपूर्तिकताओं को प्रोत्साहित करने को लेकर शुरू किया गया है। इस मौके पर उन्होंने प्रतीक तौर पर कुछ दुग्ध उत्पादकों को चेक भी भेंट किया।

वे एचईसी के सेक्टर तीन स्थित मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र में मेधा कृषि उत्सव समारोह में शामिल हुए थे। कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ की ओर से किया गया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में दुग्ध व्यवसाय का भविष्य बहुत अच्छा है। राज्य में जीविका और आय के स्रोत के रूप में गो-पालन या फिर डेयरी का संचालन फायदेमंद है। इससे जुड़े हजारों लोगों के परिवार में खुशहाली है। दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में हर दिन स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इस व्यवसाय के प्रति युवाओं में रूझान है। उन्होंने कहा कि मेधा नाम से बाजार में उपलब्ध पैकेटबंद दूध छह साल से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के दिशा-निर्देश में आगे बढ़ रहा है।

1.30 लाख लीटर दूध उत्पादन:

मिल्क फेडरेशन से झारखंड के 18 जिला में 40 हजार दुग्ध उत्पादक परिवार जुड़े हुए हैं। इनके जरिए महासंघ को हर दिन 1.30 लाख लीटर दूध मिलता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मिल्क फेडरेशन के मताहत चार डेयरी प्लांट रांची के होटवार, लातेहार, कोडरमा और देवघर में 1.40 लाख लीटर दूध के प्रोसेसिंग क्षमता के साथ संचालित है। राज्य में तीन नए प्लांट सारठ, साहेबगंज और पलामू में जल्द शुरू हो जाएंगे। मंत्री ने टेलीमेडिसिन सुविधा का उद्घाटन किया। इसमें राज्यभर में पशु पालकों एवं किसानों को उनके पशु के स्वास्थ्य से संबंधित उचित और सुलभ मशविरा विभाग के विशेषज्ञ पशु चिकित्सक देंगे। इस मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से छह लोगों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया, जिनके अभिभावकों की मृत्यु सेवाकाल के दौरान हो गयी थी।

झारखंड दुग्ध महासंघ के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने मंत्री समेत आगतों का स्वागत किया और उन्हें शॉल भेंट किया। उन्होंने महासंघ की ओर से अब तक किए गए काम और डेयरी प्लांट की स्थिति समेत लक्ष्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन की लागत को कम करने के लिए महासंघ की ओर से कैटल एवं मिनरल मिक्सचर फीड एवं शीतवर्द्धक प्लांट के साथ बाइपास फीड होटवार के मेधा डेयरी परिरसर में संचालित है। कार्यक्रम में निदेशक गव्य शशिप्रकाश झा, जेएमएफ के महाप्रबंधक पवन मारवाह, कई अधिकारी और दुग्ध उत्पादक समेत अन्य शामिल हुए।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


झारखंड में दुग्ध व्यवसाय का भविष्य उज्जवल: बादल - Hindustan हिंदी
Read More

अंक ज्योतिष 31 अगस्त 2021:1 जन्मांक वालों को सूर्य व शनि का है सपोर्ट, जानिए आज का अंक राशिफल और भाग्यांक - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal| Ank jyotish 31 August 2021| numerology horoscope predictions| Ank jyotish hindi| अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 31 अगस्त 2021| अंक राशिफल और भाग्यांक

अंक राशिफल, ank jyotish &nbsp

मुख्य बातें

  • अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि ,बुध, शुक्र व राहु आपस में परम मित्र हैं।
  • 31 अंक वैभव व प्रसिद्धि का कारक है।
  • अंक 08 के मित्र अंक 04,06 तथा 07 हैं।

आज का अंकफल 31 अगस्त 2021: आज 31 अगस्त 2021 है। 31 का संयुक्त अंक03 गुरु व 01सूर्य से सम्बद्ध बहुत ही शुभ है।यह वैभव व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा। 04 का स्वामी राहु है।

31:08:2021 का भाग्यांक 08 रहेगा। अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि ,बुध, शुक्र व राहु आपस में परम मित्र हैं। अंक 08 के मित्र अंक 04,06 तथा 07 हैं। भाग्यांक 08न्याय, धर्म,  आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 31 अगस्त का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक01
शुभ अंक:02 
जॉब व व्यवसाय: सूर्य व शनि का सपोर्ट है।जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। नामांक 08 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य: नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक02
शुभ अंक:03
जॉब व व्यवसाय: व्यवसाय में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 01 व 03 का व्यक्ति जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य:आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today: जन्मांक03
शुभ अंक:09
जॉब व व्यवसाय: आज का दिन जॉब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए कार्य की प्राप्ति  के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य:उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक04
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय:  आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर
लाभ होने का संकेत है।जॉब में अंक 01 व 02 नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में सुधार के लिए तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक05
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:व्यवसाय में नामांक 04 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक 03 व 06 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today: जन्मांक06
शुभ अंक:08
जॉब व व्यवसाय:आज बिजनेस में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 08 के स्वामी शनि व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य::बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक07
शुभ अंक:06
जॉब व व्यवसाय:::व्यवसाय में केतु व शनि कोई नया अनुबंध दे सकता है। जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक08
शुभ अंक:04
जॉब व व्यवसाय:आज का भाग्यस्वामी शनि है। इस अंक का स्वामी भी शनि है।जॉब को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है।राहु व शनि कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य:स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक09
शुभ अंक:01
जॉब व व्यवसाय: इस अंक के स्वामी मंगल व भाग्यस्वामी शनि व्यवसाय को नई दिशा देंगे। जॉब में नामांक 01 तथा 03 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य:उदर विकार की सम्भावना रह सकती है।  

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष 31 अगस्त 2021:1 जन्मांक वालों को सूर्य व शनि का है सपोर्ट, जानिए आज का अंक राशिफल और भाग्यांक - Times Now Navbharat
Read More

Sunday, August 29, 2021

मानिकजी कैसा चल रहा है आपका व्यवसाय - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 30 Aug 2021 12:12 AM (IST)

बुरहानपुर (नईदुनिया)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट से सिंगल क्लिक के जरिए शहरी पथ विक्रेताओं के खाते में ऋण की राशि अंतरित की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बुरहानपुर जिले के पथ विक्रेता महाजनापेठ निवासी मानिक पवार से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने पूछा मानिक जी आप क्या करते हैं। कोरोना काल में आपका काम कैसे चला, पीएम स्वनिधि योजना का पहली बार लाभ ले रहे हैं क्या। आपका व्यवसाय कैसा चल रहा है। फेरी लगाकर कपड़े व साड़ियां बेचने वाले मानिक पवार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान भी उन्हें इस योजना के तहत ऋण राशि मिली थी। जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया। योजना के तहत दूसरी बार उन्हें लाभ मिला है वे इससे बेहद प्रसन्ना हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य पथ विक्रेताओं के साथ ही जिले के पथ विक्रेताओं के खाते में 11.70 लाख रुपये अंतरित किए।

इस दौरान अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हितग्राहियों को

बधाई देते हुए कोरोना से सुरक्षा देने वाला टीका लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है वे आगे आकर टीका लगवाएं और अपने रिश्तेदारों, परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरा नगर निगम आयुक्त एसके सिंह, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, सहायक आयुक्त सलीम खान, कमलेश पाटीदार, उपायुक्त वित्त सचिन सिटोले सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सीएम से बात करना अद्भुत पल

कार्यक्रम के बाद मानिक पवार ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात करना अद्भुत पल था। उन्होंने बताया कि परिवार में मां देवका बाई, पत्नी व दो पुत्र हैं। बड़े बेटे ने बारहवीं कक्षा पास कर ली है और अब कॉलेज जा रहा है। छोटा बेटा कक्षा नौवीं में अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि पत्नी ज्योतिबाई घर से साड़ी का कारोबार करती है, जबकि वे गांव-गांव फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं। इससे रोजाना आठ सौ से एक हजार तक का व्यवसाय हो जाता है। कोरोना काल में परिवार की माली हालत बिगड़ गई थी। इसी बीच पत्नी को स्ट्रीट वेंटर आत्म निर्भर योजना के बारे में पता चला और उन्होंने आवेदन भर दिया। हफ्तेभर बाद ही उन्हें दस हजार का ऋण मिल गया, जिससे माली हालत सुधर गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


मानिकजी कैसा चल रहा है आपका व्यवसाय - Nai Dunia
Read More

Indore News: भरोसा और जुनून से उद्यमी अपने व्यवसाय को जरूर सफल बना सकते हैं - Nai Dunia

Publish Date: | Sun, 29 Aug 2021 04:06 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। उद्यमिता के क्षेत्र में उद्यमी को निरंतर जोखिम भरे निर्णय लेने पड़ते हैं। यह निरंतर जब उद्यमी के आचरण में आ जाता है तब असफलता का ग्राफ नीचे आने लगता है और सफलता मिलने लगती है। यह कहना है एमओएस टेक्नो इंजीनियर्स के संस्थापक शिखर सिंह का।

मेडीकैप्स विश्वविद्यालय में इनोवेशन इंक्यूबेशन सेंटर और ई- सेल द्वारा उद्यमिता सप्ताह मनाया गया। इसमें विभिन्न उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए। उद्योगपति अक्षत भराणी ने कहा कि व्यवसाय में आने वाली जोखिमों और अनिश्चितताओं का सामना करते हुए निरंतर सफल होना ही उद्यमिता है। उन्होंने उद्यमिता के विख्यात जानकार फ्रेंकलिन लिंडसे, जोसेफ शुम्पीटर, जेइ स्टेपनेक, एचडब्ल्यू जानसन द्वारा उद्यमिता पर कही गई बातों पर भी विस्तार से बात की।

नेसकोन टेक्नोलाजी के संस्थापक निशिथ बियानी ने कहा कि उद्यमी की व्यवसाय करने की मंशा यानी उदे्श्य से उद्यमियों का प्रकार निर्धारित होता है। जितने उद्यमी होते हैं उतने प्रकार हो सकते हैं लेकिन उद्यमितयों के सभी प्रकार क्लेरेंस डेनहाफ के बताए चार प्रकारों में पूरी तरह श्रेणीबद्ध हो जाते हैं। सभी वक्ताओं ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में कदम रखने और सफल होने के लिए खुद पर भरोसा और जुनून होना जरूरी है। यह ईंधन की तरह है।

संस्थान के डा. डीके पांडा ने कहा कि सफल उद्यमितयों से रोजगार का सृजन होता है और देश की अर्थव्यवस्था की दशा सुधरती है। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा अपने करियर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित डाक्यूमेंट्री वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। पोस्टर और निधंब प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Posted By: Sameer Deshpande

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


Indore News: भरोसा और जुनून से उद्यमी अपने व्यवसाय को जरूर सफल बना सकते हैं - Nai Dunia
Read More

Saturday, August 28, 2021

कोरोना में बच्चों की छुट्टी, पतंग व्यवसाय को लगी हवा - Patrika News

कोरोना में बच्चों की छुट्टी, पतंग व्यवसाय को लगी हवा

दो साल से पतंगों का सीजन रहा है बेहतर, इस साल भी तीन करोड़ के व्यवसाय का अनुमान

करौली में कृष्ण जन्माष्टमी पर पतंग उड़ाने की परम्परा

करौली. कोरोना के कारण जहां कमोवेश सभी व्यवसाय आहत हुए हैं, वहीं बीते दो साल से पतंग व्यवसाय परवान पर है। खास बात यह भी है कि पतंग-डोर के दामों में इजाफा होने के बावजूद इस शौक में कमी नहीं आई है। करौली में रक्षा-बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी पर पतंग उड़ाने की परम्परा रियासतकाल से प्रचलित है।

कोरोना में बच्चों की छुट्टी, पतंग व्यवसाय को लगी हवा

दो साल से पतंगों का सीजन रहा है बेहतर

इस साल भी तीन करोड़ के व्यवसाय का अनुमान

करौली में कृष्ण जन्माष्टमी पर पतंग उड़ाने की परम्परा

करौली. कोरोना के कारण जहां कमोवेश सभी व्यवसाय आहत हुए हैं, वहीं बीते दो साल से पतंग व्यवसाय परवान पर है। खास बात यह भी है कि पतंग-डोर के दामों में इजाफा होने के बावजूद इस शौक में कमी नहीं आई है।
करौली में रक्षा-बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी पर पतंग उड़ाने की परम्परा रियासतकाल से प्रचलित है। इन दोनों दिन करौली-हिण्डौन शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी पतंगें उड़ाई जाती हैं। वैसे करौली इलाके में पतंगों का सीजन जून माह से शुरू हो जाता है जो सितम्बर यानी जन्माष्टमी के एक माह बाद तक जारी रहता है। सावन-भादौ के दो महीनों को पतंगबाजी की दृष्टि से विशेष माना जाता है। जन्माष्टमी के बाद शर्तो पर आधारित पतंगों के पेच लड़ाना शुरू हो जाता है।
कोरोना के कारण जब लगभग सभी व्यवसायों में गिरावट की स्थिति आई है, तब दो साल से करौली क्षेत्र में पतंग व्यवसाय ने ऊंचाई पाई है। इसका कारण कोविड के चलते बच्चों के स्कूल बंद होना है। बच्चे ज्यादा समय घर पर ही बिता रहे हैं। उनको न होमवर्क की चिंता सता रही है और न परीक्षा का तनाव। स्कूल जाने से छूट मिली ही हुई है। ऐसे में इन दिनों रोज शाम को बच्चे पतंग उड़ाने का लुत्फ लेते हैं। अभिभावक भी होमवर्क और पढ़ाई की छुट्टी होने से बच्चों को पतंग उड़ाने से अधिक रोकते-टोकते नहीं। ये ही स्थिति बीते साल रही। इससे पहले के वर्षो में बच्चे राखी-जन्माष्टमी पर ही ये शौक पूरा कर पाते थे।
करौली में पतंग बाजी का शौक पुराना है। इस धंधे में कई ऐसे दुकानदार है जिनके कई पीढ़ी से ये काम करने से उनका नाम प्रसिद्ध हुआ है। इनमें दफेदार, मौला, भोला माली, मटर चाचा आदि नाम प्रमुख हैं।

रोजाना 3 लाख का कारोबार

करौली में पतंग-डोर के थोक विके्रता विष्णु गुप्ता बताते हैं कि महंगाई के बावजूद दो साल में पतंगों के धंधे में काफी इजाफा हुआ है। इस बार के सीजन में करौली शहर में 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि के व्यवसाय का अनुमान है। करौली शहर में 50-60 दुकानें पतंगों की विभिन्न कॉलोनी-मोहल्लों में खुली हुई हैं। इन पर रोजाना तीन लाख से अधिक की बिक्री पतंग-डोर की हो रही है। राखी-जन्माष्टमी के मौके पर ये बिक्री 40 से 50 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।

बढ़ते जा रहे दाम

बाजार में पतंग-डोर, मांजा के दाम साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं। इस साल भी दामों में 30 प्रतिशत तक की वृद्घि हुई है। बड़े बाजार में पप्पू पतंग वाला बताता है कि सामान्य स्तर की पतंग 8 रुपए से कम की नहीं है। इस कीमत की पतंगों की मांग अधिक है। वैसे अच्छी क्वालिटी की पतंग 15 रुपए से लेकर 30-35 रुपए तक की मिल रही है। हालांकि बच्चों को खुश करने के लिए 5 रुपए में पन्नी की रंग-बिरंगी पतंग उपलब्ध है, जो देखने में आकर्षक नजर आती हैं। सामान्य तौर पर पतंग उड़ाने के शौकीन 10 से 15 रुपए वाली पतंग ही पसंद करते हैं।

देशी पतंग की मांग अधिक

करौली में देशी पतंगों की मांग अधिक है। बीते साल के अच्छे सीजन को देखते हुए इस बार पतंग विक्रेताओं ने कच्चा माल मंगाकर देशी पतंगों को काफी पहले से तैयार करना शुरू कर दिया था। शहर में बाहर की पतंगों की बिक्री कम और स्थानीय स्तर पर तैयार पतंगों की बिक्री अधिक है। यहां बनी पतंग की खासीयत बेहतर संतुलन की होती है। वो कम हवा में भी उड़ जाती है और तेज हवा में संतुलित बनी रहती है।

इस बार आया गुरिल्ला मांजा

इस बार बाजार में नया गुरिल्ला मांजा आया है। महंगा होने के बावजूद इसकी मांग अधिक है। दाफेदार की दुकान पर रहमान के अनुसार एक हजार मीटर (एक रील) गुरिल्ला मांजे की कीमत 300 रुपए से अधिक है। 6 रील गुरिल्ला मांजे की चरखी 1800 रुपए की आ रही है। इसके अलावा काला बिच्छू मांजा की 6 रील की चरखी की कीमत 1300 रुपए में बिक रही है जो पिछले साल 1 हजार में उपलब्ध थी। रहमान ने बताया कि जाकिर वारसी मांजे तथा जाहिद एण्ड वाहिद के 6 रील मांजे की रेट 850 से बढ़कर 1250 रुपए हुई है। सफेद डोर सादा की रेट 50 रुपए रील से बढ़कर 70 रुपए रील हो गई है।

हवा में उड़ रहे मोदी-शाह

बच्चों के लिए बाहर से तैयार होकर आ रही पतंगों पर नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जैसे नेताओं, अमिताभ-शाहरुख आदि अभिनेता और काजोल, करिश्मा, माधुरी आदि अभिनेत्रियों के फोटो भी हैं। इनके अलावा छोटू-मोटू, मोगली के चित्रों वाली पतंग भी बिक रही है। जबकि देशी पतंगों में जनेऊदार, तिरंगा, दुप्ट्टा, हरी-लाल-पीली पतंगें मिलती हैं।

Adblock test (Why?)


कोरोना में बच्चों की छुट्टी, पतंग व्यवसाय को लगी हवा - Patrika News
Read More

छोटे-छोटे व्यवसाय से महिलाएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में मिशन शक्ति के तृतीय फेज में महिलाओं में उद्यमिता का विकास विषय पर गोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बारीकियां बताई गईं।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित घनश्याम प्रजापति ने बताया कि महिलाएं छोटे-छोटे व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। यह व्यवसाय 500 से 1000 रुपये में भी शुरू कर सकते हैं। मसाला, झाड़ू, मास्क, मेहंदी की पैकिग, चिकनकारी और ब्यूटी पार्लर आदि कम पूंजी में शुरू किए जा सकते हैं। बताया कि अपने कार्य के बल पर 10 वर्षों में चीन और जापान जा चुका हूं। बताया कि कोई भी कारोबार करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत है। बगैर विश्वास के हम कोई भी बड़ा काम नहीं कर सकते। अगर हम हिम्मत न हारे तो कोई भी काम शुरू कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. यादवेंद्र आर्य ने बताया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, हम अपने काम से ही अपनी पहचान बनाते हैं।समाज का जो वंचित वर्ग है उनको मुख्य धारा में लाना ही प्रधानमंत्री की इच्छा है।कहा कि आगे भी मिशन शक्ति के तहत हम कार्यक्रम कराते रहेंगे और अपने महाविद्यालय की छात्राओं को प्रशिक्षित करते रहेंगे।संचालक डा. उदयभान यादव ने कई महिलाओं का उदाहरण देकर बताया कि कैसे वे लघु उद्योगों के माध्यम से अपने जीवन का निर्वाह कर रही हैं। इस अवसर पर डा. पूजा मौर्य, डा. विजय प्रताप शुक्ला, छात्रा प्रीति यादव, प्रिया यादव, सोनम आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


छोटे-छोटे व्यवसाय से महिलाएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर - दैनिक जागरण
Read More

Friday, August 27, 2021

आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त: व्यवसाय में करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना, अपना खानपान व्यवस्थित... - TV9 Hindi

Leo Aaj ka Rashifal Horoscope Today 28 August 2021: व्यवसाय में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी समस्या में अपने भाइयों अथवा नजदीकी मित्रों का सहयोग अवश्य लें.

आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त: व्यवसाय में करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना, अपना खानपान व्यवस्थित रखें

आज का सिंह राशिफल

Leo Horoscope 28 August, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. सिंह राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 28 अगस्त का राशिफल.

Simha Rashifal (सिंह राशिफल), 28 अगस्त: कार्यप्रणाली बेहतर होने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. आध्यात्मिक तथा वरिष्ठ लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना अत्यधिक शांति प्रदान करेगा. और आप नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य में ध्यान दे पाएंगे.

व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी रुचि रखें बच्चों की समस्याओं पर भी ध्यान देना आवश्यक है. उन्हें नजरअंदाज बिल्कुल ना करें. भूमि बेचने संबंधी किसी भी योजनाओं को अभी स्थगित रखें, समय उत्तम नहीं है.

व्यवसाय में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी समस्या में अपने भाइयों अथवा नजदीकी मित्रों का सहयोग अवश्य लें. उनकी सलाह से आपको कई परेशानियों से निजात मिलेगी. परंतु कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें.

लव फोकस- परिवारिक सदस्यों का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा. किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेंगी.

सावधानियां- गैस व बदहजमी की शिकायत रह सकती है. अपना खानपान व्यवस्थित रखें.

लकी कलर- गुलाबी
लकी अक्षर- म
फ्रेंडली नंबर- 7

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त: व्यवसाय में करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना, अपना खानपान व्यवस्थित... - TV9 Hindi
Read More

न्यूजीलैंड के आधे से अधिक व्यवसाय को चाहिए सरकारी मदद - न्यूज टुडे नेटवर्क

न्यूजीलैंड के आधे से अधिक व्यवसाय को चाहिए सरकारी मदद वैलिंगटन, 27 अगस्त (आईएएनएस)। शुक्रवार को जारी एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि न्यूजीलैंड के आधे से अधिक व्यवसाय राष्ट्रव्यापी स्तर के चार कोविड -19 लॉकडाउन के कारण सरकारी समर्थन की मांग करेंगे, जिसमें एक और वैक्सीन रैंप की मांग शामिल होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑकलैंड समुदाय में डेल्टा वेरिएंट के पहले मामले की पहचान होने के बाद 17 अगस्त को लॉकडाउन लगाया गया था।

अलर्ट लेवल 4 लॉकडाउन के तहत, सुपरमार्केट, फार्मेसियों और सर्विस स्टेशनों जैसे आवश्यक लोगों को छोड़कर, उच्चतम सेटिंग, व्यवसाय और स्कूल बंद हैं।

Bansal Saree

साइमन आर्कस, वेलिंगटन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस सेंट्रल के मुख्य कार्यकारी के अनुसार इस सर्वेक्षण और हमारे पास मौजूद सैकड़ों फोन कॉलों से हमें लगातार संदेश मिला है कि डेल्टा से बाहर निकलने और नए सामान्य में वापस आने का एकमात्र तरीका टीकाकरण रैंप अप है। दुनिया के लिए न्यूजीलैंड, और सभी कीवी के लिए काम और जीवन पर वापस जाना महत्वपूर्ण है।

अलर्ट स्तर चार में परिवर्तन ने कुछ को आश्चर्यचकित कर दिया, सर्वेक्षण से पता चलता है कि अधिकांश व्यवसायों की अपनी कुछ योजनाएँ थीं।

सर्वेक्षण में हमने पूछा कि व्यवसाय स्तर 4 की स्थितियों के तहत कैसे काम कर रहे थे। हमें पता कि यह दो हिस्सों में काम कर रहे है। उनमें से कुछ आवश्यक उत्पाद प्रदान करते हैं, जो घर से संचालित हो सकते हैं और दूसरे वे है जो सार्वजनिक-सामना वाले हैं,और बिल्कुल बंद पड़े है।

Devi Maa Dental

सिर्फ 12 प्रतिशत ने कहा है कि वे पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं, एक चौथाई से अधिक (26 प्रतिशत) बंद हैं, और केवल एक तिहाई (35 प्रतिशत) अपनी सामान्य क्षमता से आधे से भी कम पर काम कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस

Adblock test (Why?)


न्यूजीलैंड के आधे से अधिक व्यवसाय को चाहिए सरकारी मदद - न्यूज टुडे नेटवर्क
Read More

Thursday, August 26, 2021

शहर के बाहर चलाएं डेयरी व्यवसाय : निगम आयुक्त - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 26 Aug 2021 06:15 AM (IST)

राजनांदगांव। सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटना को देखते हुए रोका-छेका अभियान के माध्यम से पशुपालकों को समझाया जा रहा है। वहीं डेयरी व्यवसायियों को शहर के बाहर डेयरी का संचालन करने की अपील की गई है। इसको लेकर नगर निगम के सभाकक्ष में निगम आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने डेयरी संचालकों की बैठक ली, जिसमें उन्हें मवेशियों को खुला नहीं छोड़ने की हिदायत दी है। आयुक्त डा. चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ व्यवसायियों द्वारा शहर के अंदर डेयरी का व्यवसाय कर रहे हैं। वहीं मवेशियों को शहर में ही रखते हैं, जिससे गंदगी फैलने के साथ मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने और मवेशियों को बांधकर रखने रोका-छेका अभियान के माध्यम से संकल्प पत्र भराने और समझाने को निर्देश मिले हैं। इसी निर्देश पर डेयरी व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जितने भी डेयरी संचालित हो रहा है उसे शहर के बाहर संचालित करें। गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आवंटित की गई है वे गोकुल नगर में डेयरी संचालित करें। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आवंटित भूमि में व्यवसाय करने के निर्देश दिए।

गोकुल नगर की आवंटित भूमि होगी निरस्त

निगम आयुक्त डा. चतुर्वेदी ने कहा कि गोकुल नगर में डेयरी व्यवसाय के लिए ही भूमि आवंटित की गई है। लेकिन व्यवसायी शहर में ही व्यवसाय कर रहे हैं। इस पर आयुक्त ने कहा कि गोकुल नगर में जिनकी भूमि है, वो वहीं डेयरी का व्यवसाय करें। भूमि आवंटन के बाद भी इसका उपयोग नहीं करने पर उसकी भूमि का आवंटन निरस्त किया जाएगा। डेयरी व्यवसायी अपने मवेशियों को बांधकर रखे, खुला न छोड़ें। रोड पर मवेशी विचरण करने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस ले जाया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, गोधन न्याय प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव सहित निगम का अमला व डेयरी संचालक उपस्थित थे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


शहर के बाहर चलाएं डेयरी व्यवसाय : निगम आयुक्त - Nai Dunia
Read More

Wednesday, August 25, 2021

आज का धनु राशिफल, 26 अगस्त: व्यवसाय संबंधी कोई भी नया निर्णय न लें, ऑफिस में महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने... - TV9 Hindi

Saggitarius Aaj ka Rashifal Horoscope Today 26 August 2021: इस समय व्यवसाय संबंधी कोई भी नया निर्णय ना ले. क्योंकि वर्तमान व्यवस्था को ही उचित बनाए रखने में आपका समय व्यतीत हो जाएगा.

आज का धनु राशिफल, 26 अगस्त: व्यवसाय संबंधी कोई भी नया निर्णय न लें, ऑफिस में महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना

आज का धनु राशिफल

Saggitarius Horoscope 26 August, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. धनु राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 26 अगस्त का राशिफल.

Dhanu Rashifal (धनु राशिफल), 26 अगस्त: धनु राशि के लोगों का ग्रह गोचर इस समय आपकी कार्य क्षमता व योग्यता में वृद्धि कर रहा है. साथ ही भाग्य वृद्धि दायक द्वार भी खोल रहा है .कुछ नजदीकी लोगों के मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी. किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा जो कि सकारात्मक रहेगा.

परंतु कभी-कभी अति आत्मविश्वास आपके बनते कामों में विध्न में डाल सकता है. इसलिए ज्यादा अभिमान या अपने को सुपीरियर समझना ठीक नहीं है. सेविंग संबंधी मामलों में कुछ कमी आने की संभावना है.

इस समय व्यवसाय संबंधी कोई भी नया निर्णय ना ले. क्योंकि वर्तमान व्यवस्था को ही उचित बनाए रखने में आपका समय व्यतीत हो जाएगा. इसके सकारात्मक परिणाम भी हासिल होंगे. ऑफिस में आपको कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती हैं.

लव फोकस- अपने कार्यों में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें. क्योंकि कभी-कभी आपको असमंजस जैसी स्थिति के कारण निर्णय लेने में दिक्कत उत्पन्न होगी.

सावधानियां- खानपान हल्का रखें क्योंकि लीवर में किसी तरह की सूजन जैसी समस्या महसूस हो सकती है.

लकी कलर- सफेद
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 8

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


आज का धनु राशिफल, 26 अगस्त: व्यवसाय संबंधी कोई भी नया निर्णय न लें, ऑफिस में महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने... - TV9 Hindi
Read More

आज का कन्या राशिफल, 26 अगस्त: व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका, निजी जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति को... - TV9 Hindi

Virgo Aaj ka Rashifal Horoscope Today 26 August 2021: नजदीकी मित्र अथवा संबंधी के साथ किसी की बात को लेकर शक की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, जिसकी वजह से मानसिक स्थिति कुछ डावाडोल रहेगी.

आज का कन्या राशिफल, 26 अगस्त: व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका, निजी जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति को हस्तक्षेप न करने दें

आज का कन्या राशिफल

Virgo Horoscope 26 August, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. कन्या राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 26 अगस्त का राशिफल.

Kanya Rashifal (कन्या राशिफल), 26 अगस्त: युवाओं तथा विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई और कैरियर के प्रति किए गए प्रयासों के उचित परिणाम मिलेंगे. साथ ही प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग आपकी उन्नति में सहायक सिद्ध होगा. और परिश्रम के अनुसार आपको उचित फल भी प्राप्त होंगे.

नजदीकी मित्र अथवा संबंधी के साथ किसी की बात को लेकर शक की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, जिसकी वजह से मानसिक स्थिति कुछ डावाडोल रहेगी. परंतु यह वहम ही है और इसे निकालना अति आवश्यक है.

अपने नकारात्मक विचारों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें. कुछ बाहरी ऑर्डर मिलेंगे जिस पर एकाग्र चित्त होकर काम करें अन्यथा नुकसान होने की संभावना है. प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में कोई बड़ी डील हो सकती है.

लव फोकस- घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने से सभी स्थितियां अनुकूल रहेंगे परंतु किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर ना होने दें.

सावधानियां- आज कुछ नकारात्मक विचार ज्यादा ही हावी होंगे जिसकी वजह से शारीरिक क्षमता में कमी महसूस होगी. मेडिटेशन और योगा पर ध्यान दें.

लकी कलर- गहरा नीला
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 6

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


आज का कन्या राशिफल, 26 अगस्त: व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका, निजी जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति को... - TV9 Hindi
Read More

कोरोना ने चौपट किया टेंट व्यवसाय : अग्रवाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना महामारी की सबसे अधिक मार टेंट व्यवसायियों पर पड़ी है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद बाजार पूरी तरह खुल गए हैं। शादी विवाह और दूसरे आयोजनों के लिए एसओपी के मानक लागू होने से टेंट व्यवसाय मंदी की मार से नहीं उबर पा रहा है। ऑल इंडिया कमेटी ऑफ टेंट एसोसिएशन के आह्वान पर 27 अगस्त को देशभर से टेंट व्यवसायी हरिद्वार में जुटेंगे। अधिवेशन में आर्थिक पैकेज की मांग उठाई जाएगी।
विज्ञापन

अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बुधवार को उत्तराखंड टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल के नेतृत्व में बहादराबाद स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहादराबाद में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया टेंट फेडरेशन के अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल और महासचिव अनिल राव सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे अधिवेशन में प्रदेश एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे। उत्तराखंड टेंट एसोसिएशन के महासचिव सरदार हरभजन सिंह ने कहा कि अधिवेेशन में देशभर से दो सौ सदस्य शामिल होंगे। टेंट व्यवसायी आर्थिक पैकेज की मांग करेंगे। बैठक में बिजेंद्र चौहान, श्याम लाल पाहवा, प्रशांत चौहान, तरुण कुमार, विशाल शर्मा, विजय कुमार, फुरकान अंसारी और दिलशाद मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


कोरोना ने चौपट किया टेंट व्यवसाय : अग्रवाल - अमर उजाला
Read More

डेल्हीवरी ने बी2बी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए स्पॉटन को ख़रीदा - Navbharat Times

व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा International_News :: pressnote.in - Pressnote.in

व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा

वाशिंगटन, अमेरिका की एक अदालत ने लगभग 12.6 लाख डॉलर की एक फर्जी निवेश योजना के संबंध में गलत इरादे से पैसे के स्थानांतरण और अपनी पहचान छिपाने के आरोप में दोषी पाए जाने पर एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक को 40 महीने जेल की सजा सुनाईं है। संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी। मुकदमे के दौरान पेश किये गए अदालती दस्तावेजों और साक्ष्य के अनुसार, मनीष सिंह (48) ने एक दंपति से 2016 में कपड़े की डिजाइन और विाय का व्यवसाय करने के लिए एक समझौता किया। दंपति को इसके लिए पूंजी देनी थी और सिंह को कपड़ा उदृाोग में अपनी विशेषज्ञता और संपर्क के जरिये व्यवसाय को खड़ा करना था। सिंह ने दंपति से कहा कि उनका पैसा भारत में कपड़े के उत्पादन समेत व्यवसाय से संबंधित कईं चीजों में खर्च किया जा रहा है। न्याय मंत्रालय ने कहा, वास्तव में, सिंह पीिड़तों के पैसे को लगभग पूरी तरह अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल कर रहा था। वह ज्यादातर अश्लील वेबसाइट देखा करता था। सिंह द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर पीड़ितों ने फर्जी संयुक्त व्यवसाय के लिए उसे लगभग 12.6 लाख डॉलर दिए।


Source :

Adblock test (Why?)


व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा International_News :: pressnote.in - Pressnote.in
Read More

Tuesday, August 24, 2021

सफल महिला उद्यमी बनकर डेमेश्वरी बनी प्रेरणास्त्रोत - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 25 Aug 2021 07:30 AM (IST)

जगदलपुर। महिलाओं को व्यापार-व्यवसाय में आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन को खुशहाल बनाने में शासन की विभिन्ना स्वरोजगार मूलक योजनाएं प्राणवायु और संजीवनी का काम कर रही हैं। खासतौर पर निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाओं को व्यापार-व्यवसाय में संबल बनाने में यह योजनाएं काफी मददगार साबित हो रही हैं। इसे चरितार्थ किया है, जिले के बस्तर विकासखंड के ग्राम घाटलोंहगा की आदिवासी युवती डेमेश्वरी पैकरा ने। वे कम्प्यूटर व्यवसाय क्षेत्र में एक सफल व्यवसायी बनकर व्यवसाय से जुड़े लोगों व स्वरोजगार के लिए इच्छुक हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

ज्ञात हो कि डेमेश्वरी ने कम्प्यूटर में डीसीए किया था पर अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण कम्प्यूटर से जुड़े व्यापार में भाग्य अजमाने की सोच को मूर्त रूप नहीं दे पा रही थी, लेकिन उसमें अपने रुचि के अनुरूप व्यवसाय की इच्छा थी। उसने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन से मिले आर्थिक सहयोग के बदौलत वे खुद का कंम्प्यूटर व्यवसाय शुरू किया। डेमेश्वरी ने बताया कि वे विशुद्ध रूप से सामान्य कृषक परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता खेती किसानी कर परिवार का भरण-पोषण किया करते थे। उनके पिता ने बहुत ही मुश्किल से मेरे अलावा दो और बड़ी बहनों की शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था की है।

डेमेश्वरी ने बताया कि उन्होंने खराब आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कम्प्यूटर में डीसीए की पढ़ाई पूरी की है। कम्प्यूटर के कोर्स को पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में 'चि होने के कारण उसके मन में कम्प्यूटर से जुड़े कार्यों का व्यवसाय शुरू करने का विचार आया लेकिन घर की माली हालत खराब होने के कारण स्वयं के बूते पर उस समय व्यवसाय प्रारंभ करना बिल्कुल भी संभव नहीं था। इसी दौरान उसे जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के कार्यक्रम के माध्यम से कम्प्यूटर से जुड़े व्यवसाय के लिए ऋण मिलने की जानकारी मिली। इस योजना के तहत आदिवासी महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए विशेष छूट का भी प्रावधान है।

55 हजार रुपये की हो रही आमदनी

डेमेश्वरी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र के अधिकारियों के सहयोग से इस योजना से संबंधित सम्पूर्णं जानकारी एकत्र कर कम्प्यूटर के व्यवसाय के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर बैंक प्रेषित करवाया। अधिकारियों ने उसके प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यवसाय के लिए 2 लाख 19 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत कर दिया। आज घाटलोंहगा में स्थापित अपने जेडी कम्प्यूटर में साइबर कैफे और प्रिंटिंग से संबंधित कार्यों के अलावा लोगों को बी-1 नक्शा-खसरा, आयुष्मान कार्ड आदि स्थानीय जरूरत के सभी सेवाओं को उपलब्ध करा रहीं हैं। इस तरह से डेमेश्वरी कम्प्यूटर से जुड़े व्यवसाय को प्रतिमाह लगभग 55 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हुए खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


सफल महिला उद्यमी बनकर डेमेश्वरी बनी प्रेरणास्त्रोत - Nai Dunia
Read More

मशरूम का उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है - Hindustan हिंदी

कम पूंजी लगाकर किसान अच्छी आमदनी कर सकता है

अंधराचक में मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

करपी। निज संवाददाता

करपी प्रखंड क्षेत्र के अंधराचक सामुदायिक भवन के प्रांगण में मंगलवार को मशरूम उत्पादन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण अरवल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा के निदेशक राजीव कुमार रजक तथा उद्यान विभाग के सहायक निदेशक ठाकुर रवि शंकर प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि मशरूम का उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है। कृषि विभाग के द्वारा मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत पूरे वर्ष मशरूम की खेती की जाती है तथा इसकी मार्केटिंग का भी व्यवस्था किया जाता है। बाजार में मशरूम की मांग है ।अगर इसका व्यवसायिक तरीके से उत्पादन किया जाए तो किसान अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। बंसी के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से इच्छुक लोगों को चयनित कर एक वर्ष तक प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें इसकी मार्केटिंग के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मंगलवार को मशरूम की खेती कैसे की जाए इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। खिजरसराय से आए मास्टर ट्रेनर के द्वारा इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उपस्थित शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि कृषि कार्य के साथ-साथ व्यवसायिक कृषि भी जरूरी है तभी किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है। किसान खेती के साथ-साथ बागवानी, मशरूम, मधुमक्खी पालन इत्यादि कई प्रकार के कार्य कर सकते हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। इस मौके पर केयाल पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


मशरूम का उत्पादन एक लाभकारी व्यवसाय है - Hindustan हिंदी
Read More

व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा - Lokmat Hindi

अमेरिका की एक अदालत ने लगभग 12.6 लाख डॉलर की एक फर्जी निवेश योजना के संबंध में गलत इरादे से पैसे के स्थानांतरण और अपनी पहचान छिपाने के आरोप में दोषी पाए जाने पर एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक को 40 महीने जेल की सजा सुनाई है। संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी। मुकदमे के दौरान पेश किये गए अदालती दस्तावेजों और साक्ष्य के अनुसार, मनीष सिंह (48) ने एक दंपति से 2016 में कपड़े की डिजाइन और विक्रय का व्यवसाय करने के लिए एक समझौता किया। दंपति को इसके लिए पूंजी देनी थी और सिंह को कपड़ा उद्योग में अपनी विशेषज्ञता और संपर्क के जरिये व्यवसाय को खड़ा करना था। सिंह ने दंपति से कहा कि उनका पैसा भारत में कपड़े के उत्पादन समेत व्यवसाय से संबंधित कई चीजों में खर्च किया जा रहा है। न्याय मंत्रालय ने कहा, “वास्तव में, सिंह ‘पीड़ितों’ के पैसे को लगभग पूरी तरह अपने व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल कर रहा था। वह ज्यादातर अश्लील वेबसाइट देखा करता था। सिंह द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर पीड़ितों ने फर्जी संयुक्त व्यवसाय के लिए उसे लगभग 12.6 लाख डॉलर दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American sentenced to 40 months in prison for cheating in the name of starting a business

Adblock test (Why?)


व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा - Lokmat Hindi
Read More

व्यवसाय शुरू करने के नाम पर ठगी के लिए भारतीय-अमेरिकी को 40 महीने जेल की सजा - Navbharat Times

Monday, August 23, 2021

टैरो राशिफल 24 अगस्त 2021: वृषभ को व्यवसाय में नए प्रस्ताव, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak

Tarot horoscope 24 अगस्त 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन वृषभ राशि को व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिलेंगे. वहीं सिंह राशि वालों को आज खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष राशिफल: chariot
उच्चाधिकारियों और सम्मानित लोगों से संबंध बनाकर रखना आपके व्यवसाय में फायदेमंद साबित होगा. अपनी व्यावसायिक योजनाएं किसी से भी शेयर ना करें. आपको अच्छे आर्डर और अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं.
उपाय: हनुमान जी महाराज को चोला अर्पण करें, कार्य सिद्ध होंगे.

वृषभ राशिफल: Queen of pentacles
व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिलेंगे. तथा मेहनत के उचित परिणाम भी सामने आएंगे. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सावधान रहने की जरूरत है. जॉब में किसी भी प्रकार की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
उपाय: रामरक्षस्तोतर का पाठ करें.

मिथुन राशिफल : Queen of swords
काम की अधिकता की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे. युवाओं को अपने प्रेम संबंधों में दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है.
उपाय: गुलाबी वस्त्र धारण करें.

कर्क राशिफल: Two of wands
रोजमर्रा की व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून पाने के लिए कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कार्यों के लिए अवश्य निकालें. इससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे. कोई भी दिक्कत आने पर आप येन-केन प्रकारेण अपना काम निकालने में भी सक्षम रहेंगे.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.

सिंह राशिफल: Ace of wands
दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं. इसलिए स्वयं पर भरोसा रखें. किसी भी तरह के कानूनी पचड़े में ना फंसे. खासतौर पर ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

कन्या राशिफल: Six of pentacles
बच्चों की गतिविधियो के प्रति लापरवाह ना रहें. इस समय उनके साथ कुछ समय व्यतीत करना और काउंसलिंग करना जरूरी है. बजट से ज्यादा खर्च ना करें, बेहतर होगा कि पारिवारिक मामलों में अपना योगदान अवश्य दें.
उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें.

तुला राशिफल: King of wands
अपना हर काम योजनाबद्ध तरीके से करना तथा अपने कार्यों के प्रति एकाग्रचित्त रहना आपको सफलता देगा. नजदीकी संबंधियों के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होंगी तथा आपसी संबंधों में पुनः मधुरता आएगी.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक राशिफल: seven of cups
आपको अपनी प्रगति के साथ-साथ जो लोग आप पर निर्भर है, उनकी प्रगति के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है. अपने कामों से ध्यान हटाकर दूसरों की मदद ना करें, लेकिन दूसरों को यदि मदद की जरूरत है तो अपनी क्षमता के अनुसार मदद का हाथ बढ़ाएं.
उपाय: लाल चंदन से तिलक करें

धनु राशिफल: Five of cups
आज कार्यक्षेत्र में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को स्थगित रखें. क्योंकि अन्य कार्यों में व्यस्तता की वजह से आप अपने काम के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे. हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से व्यवसायिक काम नहीं रुकेंगे.
उपाय: गुड़ का दान करें.

मकर राशिफल: The magician
किसी व्यक्तिगत बात को लेकर परिवार में तनाव रह सकता है. बेहतर होगा कि धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें. कुछ समय धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल पर व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा.
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.

कुंभ राशिफल: The fool
व्यवसाय में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. जिन्हें पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी. साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने से उत्तम परिणाम मिलेंगे. ऑफिस में अकाउंट संबंधी कार्यों में सावधानी बरतें.
उपाय: बगलामुखी साधना करें.

मीन राशिफल: Four of pentacles
युवा वर्ग को अपने करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. फैक्ट्री, इंडस्ट्री आदि से संबंधित व्यवसाय में नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. इसलिए वर्तमान स्थिति पर ही ध्यान केंद्रित रखें. ऑफिस में चल रही किसी प्रकार की राजनीति से परेशान रहेंगे.
उपाय: आनर का दान करें.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 24 अगस्त 2021: वृषभ को व्यवसाय में नए प्रस्ताव, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन - Aaj Tak
Read More

एचयूआईडी स्वर्ण व्यवसाय के लिए काला कानून: संघ - Hindustan हिंदी

झुमरी तिलैया प्रतिनिधि

केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषणों पर लगाया गया एचयूआईडी कानून के खिलाफ देश भर में एक दिनी हड़ताल के आह्वान पर जिले में भी सर्राफा व्यवसाय संघ के बैनर तले सभी ज्वेलर्स दुकानें, शोरूम और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद रहे। जिले में सर्राफा व्यवसाय संघ के आह्वान पर हुए बंद का व्यापक असर देखा गया। एक तरफ झुमरीतिलैया शहर में लगभग एक सौ जेवर की दुकानें बंद रही,तो पूरे जिले में करीब 300 दुकानें प्रभावित हुई। इसके अलावा कारीगरों के सभी प्रकार के यूनिट भी बंद रहे। सर्राफा व्यवसाई संघ अध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश आर्य और उपाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार के द्वारा हॉल मार्किंग का हम सभी ने खुलकर स्वागत किया है और उसके अनुसार कार्य कर भी रहे हैं। लेकिन एचयूआईडी पूरे स्वर्ण व्यवसाई के लिए एक काला कानून है,जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं और कानून को वापस लेने की मांग करते है। उन्होंने कहा यह कानून बहुत ही जटिल और धीमी है। इससे पूरा कारोबार ठप हो जाएगा। लाखों व्यवसाइयों और कारीगरों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। इस कानून के लागू होने से ग्राहकों को भी नुकशान झेलना पड़ेगा। सोने की शुद्धता पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। हड़ताल को सफल बनाने में दशरथ वर्मा,अरविंद भदानी,संतोष सोनी,अशोक कुमार,अजीत बर्मन,सतीश कुमार,रूपेश वर्मा,राजकुमार बर्णवाल,अंशु बडगवे,मोनू वर्मा,मनोज बरहपुरिया,अनूप केशरी आदि शामिल थे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


एचयूआईडी स्वर्ण व्यवसाय के लिए काला कानून: संघ - Hindustan हिंदी
Read More

महिलाओं के रोजगार का जरिया बना कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर - Hindustan हिंदी

डोईवाला। संवाददाता

थानो न्याय पंचायत स्थित कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर क्षेत्र के किसानों के लिए तो वरदान साबित हो ही रहा है, साथ ही यह स्थानीय महिला समूह के लिए भी रोजगार का जरिया बना है। यहां महिलाओं द्वारा तैयार ऑर्गेनिक उत्पादों को बनाने में सहयोग और उनकी मार्केटिंग में भी मदद की जा रही है।

ग्रोथ सेंटर के अंतर्गत मां सुरकंडा महिला समूह ग्राम पंचायत धारकोट में 14 महिलाओं का समूह काम कर रहा है। इसमें ग्रामीण महिलाएं संस्थान की मदद से मंडवा मक्की के बिस्कुट बनाने के साथ ही बर्थडे केक, अरसा, आम, मिर्च, अदरक, लहसुन, मशरूम का अचार तैयार कर रही हैं, जोकि की पूर्ण रूप से जैविक और स्वास्थ्यवर्धक है। ग्रोथ सेंटर के कृषि विशेषज्ञ सर्वेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना के अंतर्गत स्थानीय किसानों को उच्च स्तर का बीज उपलब्ध कराकर, उन्हें अधिक पैदावार के तरीके बताकर उनकी फसल को उचित दामों पर ग्रोथ सेंटर द्वारा खरीदा जाता है। इससे किसानों की आय बढ़ रही है। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार व स्वावलंबी बनाने के साथ ही उत्पादों को मार्केट भी उपलब्ध कराया जाता है।

Adblock test (Why?)


महिलाओं के रोजगार का जरिया बना कृषि व्यवसाय ग्रोथ सेंटर - Hindustan हिंदी
Read More

खतरे में पारंपरिक व्यवसाय, जीवनयापन करना मुश्किल - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 23 Aug 2021 07:22 PM (IST)

मोहखेड़। जीवन में अनेक ऐसी चीजें हैं, जो अब धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही हैं। जिसकी वजह कारीगरों के सामने आ रहा संकट है। अब कम ही कारीगर वैसे बचे हैं, जो उन चीजों को बनाते व बेचते थे। आधुनिक युग में अब वह चीजें नए स्वरूप में बिकने लगी हैं। कई चीजें गुम हो रही हैं। कुछ दिनों बाद वह किस्से कहानियों का हिस्सा बनकर रह जाएंगी। परंपरागत काम के सहारे जीवनयापन करने वालों को अब नए कार्य की तलाश करना विवशता बन गई है। क्षेत्र में परंपरागत व्यवस्था से जुड़े बढ़ई, लोहार, कुम्हार व मोची के सामने कामकाज का संकट है। शहर में रहने वाले लोगों ने व्यवसाय को नई दिशा इस देकर स्थिति से मुकाबला करने का साहस भी किया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को महंगाई की मार व परंपरागत वस्तुओं की कम हो रही मांग ने जीना मुश्किल कर दिया है। वर्षों पूर्व लोग ग्रामीण मोची के हाथ का बना जूता चप्पल शौक से पहना करते थे, लेकिन अब विभिन्ना कंपनियों के आकर्षक जूता-चप्पल के निर्माण ने इनके मुंह से निवाला ही छीन लिया है। बढ़ई समुदाय ने परंपरागत कार्य को छोड़कर अब फर्नीचर निर्माण को जीवन यापन का सहारा बना लिया है। परंपरागत कृषि तंत्र के निर्माण में भी बड़ी कंपनियों ने अपना ठौर बना लिया है। अब हंसिया व खुरपी तक कंपनियां बनाने लगी है। ऐसे में लोहार समुदाय का पेशा छूटने लगा है। सरकार न कामगारों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है, जिससे दिन प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है।

विलुप्त होने के कगार पर है कुम्हारी उद्योग

कुम्हारों को मिट्टी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं प्लास्टिक का प्रचलन बढ़ने से मिट्टी के बर्तनों की मांग कम हो गई है। इसके चलते कुम्हारों का व्यवसाय विलुप्त होने के कगार पर है। आज स्थिति यह है कि सदियों की धरोहर कुम्हारी कला विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है। बुजुर्गों की मानें तो कभी छोटा बाजार हो या मेला, जगहों पर मिट्टी से बने बर्तनों और खिलौनों की भरमार रहती थी। गांव से लेकर शहरों तक हर कार्य प्रयोजन में मिट्टी के कुल्हड़ सहित अन्य बर्तन प्रयोग में लाए जाते थे, लेकिन अब मिट्टी के बर्तन पर आधुनिकता व मशीनरी युग का ग्रहण लग गया है। दीपावली में भी त्योहार को छोड़ दिया जाए तो इक्का दुक्का मिट्टी के बर्तन ही दिखाई देते हैं। कभी कुम्हारों के लिए मिट्टी का बर्तन आजीविका का साधन था, लेकिन मशीनी युग के चकाचौंध ने इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को बेरोजगार बना दिया है। प्लास्टिक का प्रचलन बढ़ने से मिट्टी के बर्तनों की मांग कम हो गई है। ऐसे में इस कारोबार से अब घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Show More Tags

Adblock test (Why?)


खतरे में पारंपरिक व्यवसाय, जीवनयापन करना मुश्किल - Nai Dunia
Read More

मसदर सिटी फ्री जोन ने अबू धाबी व्यवसाय के विकास में सहयोग करने के लिए नए लाइसेंस विकल्प लॉन्च किए - WAM Hindi


अबू धाबी, 23 अगस्त, 2021 (डब्ल्यूएएम) -- मसदर सिटी फ्री जोन ने नई स्थायी प्रौद्योगिकियों मसदर सिटी के लिए क्षेत्र के केंद्र में स्थित नई और मौजूदा कंपनियों के लिए नए व्यावसायिक पैकेज विकल्पों की शुरुआत की घोषणा की है। यूएई में कारोबारी माहौल को आसान बनाने के लिए हाल ही में यूएई सरकार की घोषणा के अनुरूप मसदर सिटी फ्री जोन ने अबू धाबी में व्यवसाय के विकास को और सहयोग देने के लिए नए व्यावसायिक पैकेज विकल्प पेश किए हैं। मसदर सिटी के कार्यकारी निदेशक अब्दुल्ला बलाला ने कहा, "मसदर सिटी अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय तरह की सैकड़ों कंपनियों का घर है, जो भविष्य के स्थिरता-केंद्रित तकनीकी नवाचारों को विकसित करने के लिए समर्पित हैं।"

बलाला ने कहा, "कारोबारी माहौल को आसान बनाने के लिए हाल ही में सरकारी नोटिस के साथ अबू धाबी की स्थिति एक आकर्षक वैश्विक केंद्र के रूप में है, जो आर्थिक विविधीकरण को बढ़ावा देने, वैश्विक प्रतिभा को सशक्त बनाने और अमीरात के सतत विकास का सहयोग करता है। मसदर सिटी फ्री जोन इसका पूरी तरह से सहयोग करता है और हम अपने बढ़ते समुदाय में और भी अधिक नई कंपनियों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।"

अनुवादः एस कुमार.

https://ift.tt/2WcYp0C

WAM/Hindi


Adblock test (Why?)


मसदर सिटी फ्री जोन ने अबू धाबी व्यवसाय के विकास में सहयोग करने के लिए नए लाइसेंस विकल्प लॉन्च किए - WAM Hindi
Read More

आज का राशिफल: वृष राशि वालों का व्यवसाय बढ़ेगा, मिथुन वालों की आय होगी - News11

मेष: लाभ हो सकता है. किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेश के सुखद परिणाम आएंगे. पुराना रोग उभर सकता है. विवाद व क्लेश से बचें , शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

वृष: दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी. कार्य में विलंब होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. व्यस्तता रहेगी. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

मिथुन: व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ रहेगा. व्यापार में वृद्धि के योग हैं. निवेश शुभ रहेगा. आय होगी. पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.

कर्क: धनार्जन होगा. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. नए व्यापारिक अनुबंध होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शत्रु परास्त होंगे. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें.

सिंह: पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. कुसंगति से हानि सम्भव हैं.

कन्या: धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आय में निश्चितता होगी. ऐश्वर्य पर व्यय होगा. वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. 

तुला: सुख के साधन जुटेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. निवेशादि शुभ रहेंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. स्त्री पक्ष से लाभ होगा. अज्ञात भय रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.

वृश्चिक: आय में वृद्धि होगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. कोई बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें. चोट व रोग से बचें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. 

धनु: पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जल्दबाजी व लापरवाही न करें. अज्ञात भय सताएगा.

मकर: वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें. व्यर्थ भागदौड़ होगी. कार्य में विलंब होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. आय में निश्चितता रहेगी.

कुंभ: पराक्रम बढ़ेगा. आय में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा. किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में तनाव रह सकता है.

मीन: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवेक से कार्य करें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा. आय में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा. प्रमाद न करें. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा.

नोट: इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है. बेहतर जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें.

Adblock test (Why?)


आज का राशिफल: वृष राशि वालों का व्यवसाय बढ़ेगा, मिथुन वालों की आय होगी - News11
Read More

आज का राशिफल: वृष राशि वालों का व्यवसाय बढ़ेगा, मिथुन वालों की आय होगी - News11

मेष: लाभ हो सकता है. किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेश के सुखद परिणाम आएंगे. पुराना रोग उभर सकता है. विवाद व क्लेश से बचें , शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

वृष: दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी. कार्य में विलंब होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. व्यस्तता रहेगी. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

मिथुन: व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ रहेगा. व्यापार में वृद्धि के योग हैं. निवेश शुभ रहेगा. आय होगी. पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.

कर्क: धनार्जन होगा. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. नए व्यापारिक अनुबंध होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शत्रु परास्त होंगे. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें.

सिंह: पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. कुसंगति से हानि सम्भव हैं.

कन्या: धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आय में निश्चितता होगी. ऐश्वर्य पर व्यय होगा. वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. 

तुला: सुख के साधन जुटेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. निवेशादि शुभ रहेंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. स्त्री पक्ष से लाभ होगा. अज्ञात भय रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.

वृश्चिक: आय में वृद्धि होगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. कोई बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें. चोट व रोग से बचें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. 

धनु: पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जल्दबाजी व लापरवाही न करें. अज्ञात भय सताएगा.

मकर: वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें. व्यर्थ भागदौड़ होगी. कार्य में विलंब होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. आय में निश्चितता रहेगी.

कुंभ: पराक्रम बढ़ेगा. आय में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा. किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में तनाव रह सकता है.

मीन: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवेक से कार्य करें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा. आय में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा. प्रमाद न करें. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा.

नोट: इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है. बेहतर जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें.

Adblock test (Why?)


आज का राशिफल: वृष राशि वालों का व्यवसाय बढ़ेगा, मिथुन वालों की आय होगी - News11
Read More

इंडिफी ने अपनी तरह का पहला लघु व्यवसाय ऋण कार्यक्रम शुरू करने के लिए फेसबुक इंडिया के साथ साझेदारी की - AffairsCloud.com

FB ties-up with Indifi for small business loans initiativeप्रौद्योगिकी आधारित उधार मंच, इंडिफी (Indifi) ने अपने तरह का पहला लघु व्यवसाय ऋण कार्यक्रम शुरू करने के लिए फेसबुक इंडिया के साथ साझेदारी की है। यह फेसबुक के प्लेटफॉर्म में छोटे व्यवसायों के विज्ञापन के लिए INR 5 लाख से 50 लाख तक का ऋण प्रदान करेगा।

  • ऋण 17-20% की ब्याज दर और महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों के लिए या तो आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से ब्याज दर में 0.2% अतिरिक्त कटौती करेगा।
  • यदि उधारकर्ता बिना किसी संपार्श्विक की आवश्यकता के दस्तावेज जमा करता है, तो ऋण 5 कार्य दिवसों के भीतर संसाधित किया जाएगा।
  • इंडिफी कर्जदारों की पात्रता मानदंड जैसे कि क्रेडिट योग्यता और लोन डिफॉल्ट के जोखिम को वहन करने के बारे में फैसला करेगी।
  • फेसबुक अपने विज्ञापनदाताओं को कार्यक्रम के बारे में दिखाएगा और यह उधारकर्ताओं की पात्रता, वसूली आदि का निर्धारण करने में शामिल नहीं होगा।

लघु व्यवसाय अनुदान कार्यक्रम

i.COVID-19 महामारी के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMB) के लिए फेसबुक द्वारा 2020 में लॉन्च किया गया

ii.इसमें 30 से अधिक देशों में छोटे व्यवसायों की सहायता के लिए नकद अनुदान और विज्ञापन क्रेडिट में 100 मिलियन USD शामिल हैं

iii.इस कार्यक्रम ने पांच शहरों में 3,000 से अधिक छोटे व्यवसायों के लिए भारत में लगभग 4 मिलियन डॉलर आवंटित किए

हाल के संबंधित समाचार

मई 2021 में, फेसबुक ने भारत में मोबाइल एप्लिकेशन फेसबुक पर वैक्सीन फाइंडर टूल लॉन्च करने के लिए भारत सरकार के साथ भागीदारी की। 17 भाषाओं में उपलब्ध यह ऐप जनता को टीकाकरण के लिए आस-पास के स्थान का पता लगाने में सक्षम बनाएगा।

इंडिफी के बारे में

MD & CEO – आलोक मित्तल
मुख्यालय – गुरुग्राम, हरियाणा

फेसबुक के बारे में

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) – मार्क जुकरबर्ग
मुख्यालय – कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका

AffairsCloud Recommends Oliveboard Mock Test


AffairsCloud Ebook - Support Us to Grow


Govt Jobs by Category


Bank Jobs Notification


Adblock test (Why?)


इंडिफी ने अपनी तरह का पहला लघु व्यवसाय ऋण कार्यक्रम शुरू करने के लिए फेसबुक इंडिया के साथ साझेदारी की - AffairsCloud.com
Read More

Sunday, August 22, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 23 अगस्त 2021 का अंकफल, जानिए जन्मांक अनुसार अपना भाग्यांक और अंक राशिफल? - Times Now Navbharat

Numerology horoscope ank jyotish rashifal 23 August 2021

Ank Jyotish rashifal 23 August 2021, 23 अगस्त का अंकफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 23 के अंक पर चन्द्रमा व गुरु के शुभ प्रभाव।
  • एकल अंक 05 के जैसा यह कार्य करेगा।
  • 23 अगस्त 2021 का भाग्यांक रहेगा 09।

आज का पंचांग 23 अगस्त 2021: आज 23 अगस्त 2021 है। 23 का संयुक्त अंक चन्द्रमा व गुरु के शुभ प्रभाव का अंक है। यह अद्धभुत अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 05 के जैसा कार्य करेगा।

आज 23-08-2021 का भाग्यांक 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है। अंक 05 का स्वामी बुध व इसके मित्र अंक 04,06 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 23 अगस्त का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01- आज का शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में अंक 03 व 09 की हेल्प से प्रगति होगी। नामांक05 का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- राहु से बोन रोग से परेशानी हो सकती है।तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02- आज का शुभ अंक- 03 
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 01 व 09 का उच्चाधिकारी जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03- आज का शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- आज का अंक स्वामी बुध व भाग्य स्वामी मंगल व्यवसाय में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं।नामांक 09 के उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से जॉब में उन्नति है।
स्वास्थ्य- कफ जनित  विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04 - आज का शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 09 आईटी, बैंकिंग व रियल स्टेट फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 04 व 07 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05- आज का शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 03 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं।किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

जन्मांक 06- आज का शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- 07
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में कुछ नया करने का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 09 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07- आज का शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 03 के उच्चाधिकारी आप से खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08 - आज का शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- शनि इस अंक का व आज का  भाग्य स्वामी मंगल है।शनि व बुध मित्र हैं। आज का दिन जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का है। बुध व मंगल बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 09 - आज का शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में बुध व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 09 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। मंगल के द्रव्यों मसूर व लाल वस्त्रों का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 23 अगस्त 2021 का अंकफल, जानिए जन्मांक अनुसार अपना भाग्यांक और अंक राशिफल? - Times Now Navbharat
Read More

चीन विरोधी देश के आयातक बनेंगे कालीन उद्योग के खेवनहार, यूरोपीय देशों से हो रहा बेहतर कारोबार - दैनिक जागरण

Saturday, August 21, 2021

Color of Business Site: वास्तु के अनुसार जानें अपने व्यवसाय स्थल का रंग, व्यापार में होगी तरक्की - दैनिक जागरण

Color of Business Site: जो लोग व्यवसाय या व्यापार से जुड़े हुए हैं, उनके जीवन का आधार उनका व्यवासाय ही होता है। कई बार हम मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन व्यापार या व्यवसाय में मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। इसका कारण केवल हमारे भाग्य की खराबी ही नहीं बल्कि कई बार वास्तु दोष भी होता है। वास्तुशास्त्र में रंगों का विशेष महत्व है। रंग को पंच तत्वों का प्रतीक माना जाता है। इनका संतुलन करके हम अपने बिगड़े हुए काम बना सकते हैं। वास्तु के अनुसार अपने व्यवसाय स्थल का रंग चुन कर हम अपने व्यवसाय में आसनी से उन्नति और तरक्की पा सकते हैं। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार क्या होना चाहिए आपके व्यावसाय स्थल रंग...

1-अगर आपकी दुकान या व्यवसाय स्थल उत्तर पूर्व मतलब ईशान कोण में है तो दुकान का रंग हल्का नीला, भूरा या ग्रे करवाना चाहिए।

2- यदि आपकी दुकान दक्षिण पूर्व में है तो आपको अपनी दुकान में पिंक,ऑरेंज या वॉयलेट रंग करवाना चाहिए।

3- अगर आपकी दुकान उत्तर पश्चिम में हैं तो आपको अपनी दुकान में सफेद या सिल्वर रंग में रंगवाना चाहिए।

4- आप कपड़ो के विक्रेता हैं तो आपको अपनी दुकान का रंग पीला, हरा या आसमानी रखना चाहिए।

5- कॉपी किताब या स्टेशनरी के विक्रेताओं का व्यावासाय में तरक्की लाने के लिए गुलाबी या हल्के नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए।

6- मेडिकल शॉप के विक्रेता को अपनी दुकान को सफेद रंग से रंगवाना सबसे शुभ माना जाता है।

7- कॉस्मेटिक या गिफ्ट शॉप के विक्रेताओं को अपनी दुकान गुलाबी या आसमानी रंग में रंगवानी चाहिए।

8- इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता को अपनी दुकान को हल्के हरे या सफेद रंग से रंगवाना चाहिए। ऐसा करने से व्यवसाय में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

 

Edited By Jeetesh Kumar

Adblock test (Why?)


Color of Business Site: वास्तु के अनुसार जानें अपने व्यवसाय स्थल का रंग, व्यापार में होगी तरक्की - दैनिक जागरण
Read More

मशरूम व्यवसाय में दो से चार गुना फायदा त्वरित पाया जा सकता - Hindustan हिंदी

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता

मशरूम व्यवसाय से दो से चार गुना फायदा त्वरित पाया जा सकता है। इसके लिए लिए जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न वित्तीय एजेंसियों से वित्तीय सहायता प्राप्त करना भी आसान है। मशरूम व्यवसाय बहुत ही अच्छा उद्यम साबित हुआ है। कम प्रयासों से इससे ग्रामीण परिवारों को रोजगार व उनके सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए काफी आमदनी होती है। ये बातें कुलपति डॉ. यूएस गौतम ने कहीं।

महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, ग्रामीण लोगों एवं किसानों को मशरूम व्यवसाय के द्वारा स्वरोजगार प्रदान करने के लिए विवि में स्थापित मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। शनिवार को समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र और मशरूम प्रशिक्षण पुस्तिका दी गई। कार्यक्रम के संयोजक और पादप रोग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को मशरूम उद्यमी बनाना है, जो भारत सरकार की संकल्पना किसानों की दोगुनी आय व आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने में मदद करेगा। मशरूम यूनिट के प्रभारी ने बताया कि प्रशिक्षण में बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, अयोध्या, प्रयागराज और मिर्जापुर से आये 55 प्रतिभागियों को व्यवसाय से सम्बंधित समस्त पहलुओं की जानकारी दी गई। 10 वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने 20 से ज्यादा टॉपिक पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सफल उद्यमियों का ऑनलाइन व्याख्यान भी कराया गया। व्याख्यान में नम्रता यदु निदेशक छत्तीसगढ़ मशरूम फार्म एवं स्वतंत्र सिंह, मशरूम उद्यमी देवरिया ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम अक्तूबर व नवम्बर में भी आयोजित होगा।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मशरूम व्यवसाय में दो से चार गुना फायदा त्वरित पाया जा सकता - Hindustan हिंदी
Read More

एंटी चाइना देश के आयातक बनेंगे कालीन उद्योग के खेवनहार - दैनिक जागरण

भदोही : वैश्विक महामारी के कारण उपजे हालात, चीन के खिलाफ अमेरिका व यूरोपीय देशों में चल रही विरोध की लहर के बीच भारतीय कालीन उद्यमी मौका भुनाने के प्रयास में जुटे हैं। चीन से कालीन व्यवसाय प्रभावित होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई निर्यातक चीन विरोधी देशों से व्यापार बढाकर करना चाहते हैं। सितंबर 2020 में आयोजित दूसरे वर्चुअल फेयर में कालीन निर्यात संव‌र्द्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा इस पर विशेष फोकस किया गया था।

विशेषकर आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित उन्हीं देश के आयातकों को आमंत्रित किया गया था जिन देशों के 90 फीसद व्यावसायिक संबंध चीन से थे। फेयर के दौरान संपर्क में आए आयातकों से व्यापार होने लगा है। निर्यातक बता रहे कि पहले की अपेक्षा आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व कनाडा से 20 से 25 फीसद व्यवसाय में वृद्धि हुई है जबकि ब्राजील, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क में नए ग्राहकों की तलाश पूरी हुई है। उनसे व्यवसाय भी हो रहा है। निर्यातकों का कहना है कि कोरोना के बाद बदले हालात में अमेरिका व जर्मनी पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। अमेरिका भारतीय कालीनों का सबसे बड़ा खरीदार है। देश में होने वाले कालीन निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 60 फीसद है जबकि 30 फीसद कालीन जर्मनी सहित अन्य यूरोपीय देशों को भेजा जाता है।

कोरोना काल में अमेरिका, जर्मनी व फ्रांस से होने वाले व्यवसाय में कमी आई है। यही कारण है कि भारतीय कालीन निर्यातक उन देशों में हाथ पांव मार रहे हैं जो चीन से व्यवसाय करते थे। पिछले साल सितंबर में आयोजित तीन दिवसीय दूसरे वर्चुअल फेयर में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित उन्हीं देश के आयातकों को आमंत्रित किया गया था जो चीन से अधिक व्यवसाय करते थे। इसका लाभ भी उद्योग को मिला।

----

सरकार की मंशा के अनुसार आपदा को अवसर में बदलने के लिए किए जा रहे प्रयास का सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जिन देशों ने चीन से व्यावसायिक संबंध समाप्त कर लिए हैं उनको साधना उद्योग के हित में है। आस्ट्रेलिया पहले से ही भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों का बड़ा ग्राहक रहा है। अब मशीनमेड सहित अन्य भारतीय कालीन उत्पादों में रुचि बढ़ी है।

- ओंकारनाथ मिश्रा, अध्यक्ष अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा)

----

आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व कनाडा से पहले भी व्यवसाय करते थे लेकिन पिछले एक साल से इन देशों के ग्राहकों ने भारतीय कालीन में अधिक रुचि दिखाई है। आर्डर भी अधिक मिल रहे हैं। विशेषकर कनाडा, स्वीडन, नार्वे, डेनमार्क व ब्राजील के आयातक भारतीय कालीन को पसंद कर रहे हैं।

-संजय गुप्ता, निर्यातक।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


एंटी चाइना देश के आयातक बनेंगे कालीन उद्योग के खेवनहार - दैनिक जागरण
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...