Rechercher dans ce blog

Thursday, September 30, 2021

कोई भी महिला फिर से हड़िया-दारू व्यवसाय से न जुड़ें यह ध्यान रखें DC - News11

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान यह महत्वपूर्ण योजना है. हमें महिलाओं को हड़िया दारू निर्माण और बिक्री कार्य से दूर कर सम्मानजनक आजीविका से जोड़ना है. सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि आने वाले समय में इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प प्राप्त हो सके. ऐसी महिलाएं पुनः अपने पुराने व्यवसाय में ना जाये यह भी सुनिश्चित करें. साथ ही शहरी क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वाली बहनों को भी इस अभियान से जोड़े. 

आवास योजना का लाभ 15 अक्तूबर तक जरूरतमदों को दें

आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जरूरतमंदों को आच्छादित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ दें. मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें. खेल मैदान को पूरा करने में कोई देरी न हो. इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है.

जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण ऐसी जगह करें जहां सिंचाई की सुविधा हो. पौधों की सिंचाई के लिए जरूरतमंद वर्ग जैसे बुजुर्ग, विधवा, या अन्य कोई असहाय व्यक्ति को सिंचाई कार्य में लगाएं और मनरेगा के जरिये मजदूरी का भुगतान करें. साथ ही, मनरेगा के जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं. 

पलाश ब्रांड का उत्पादों को प्रमुखता दें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलाश ब्रांड के उत्पादों का उपयोग सरकारी भवनों यथा सर्किट हाउस, सरकारी स्कूल, कारागार, सरकारी कार्यालयों, आदि में करें। फूलों झानो आशीर्वाद अभियान में आने वाली महिलाओं को भी पलाश ब्रांड से जोड़ने का कार्य होना चाहिए। पलाश ब्रांड के जरिये महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित किया जा सकता है और नारी सशक्तिकरण की बात सार्थक होगी.

दुर्गा पूजा के पहले ही धोती-साड़ी का वितरण हो जाए

मुख्यमंत्री ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एव उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण त्योहारों से पूर्व कर लें. साथ ही, वस्त्रों की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न करें. वितरण के लिए खरीदे जा रहे वस्त्र झारखंड में बने, इसकी कार्य योजना तैयार करें. हरा राशन कार्ड का लाभ सभी जरूरतमंदों को दें. धान बेचने वालों किसानों को सही समय पर धान की कीमत प्राप्त हो यह सुनिश्चित होना चाहिए. अधिक से अधिक किसान पोर्टल में खुद को निबंधित करें. धान अधिप्राप्ति हेतु सेंटर चिन्हित करें ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें 

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का प्रावधान किया गया है. लेकिन खर्च सही ढंग से नहीं हो रहा है. सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करें. प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें.

Adblock test (Why?)


कोई भी महिला फिर से हड़िया-दारू व्यवसाय से न जुड़ें यह ध्यान रखें DC - News11
Read More

कोई भी महिला फिर से हड़िया-दारू व्यवसाय से न जुड़ें यह ध्यान रखें DC - News11

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि फूलो झानो आशीर्वाद अभियान यह महत्वपूर्ण योजना है. हमें महिलाओं को हड़िया दारू निर्माण और बिक्री कार्य से दूर कर सम्मानजनक आजीविका से जोड़ना है. सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि आने वाले समय में इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प प्राप्त हो सके. ऐसी महिलाएं पुनः अपने पुराने व्यवसाय में ना जाये यह भी सुनिश्चित करें. साथ ही शहरी क्षेत्र में हड़िया-दारू बेचने वाली बहनों को भी इस अभियान से जोड़े. 

आवास योजना का लाभ 15 अक्तूबर तक जरूरतमदों को दें

आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जरूरतमंदों को आच्छादित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी जरूरतमंदों को योजना का लाभ दें. मनरेगा की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें. खेल मैदान को पूरा करने में कोई देरी न हो. इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है.

जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधरोपण ऐसी जगह करें जहां सिंचाई की सुविधा हो. पौधों की सिंचाई के लिए जरूरतमंद वर्ग जैसे बुजुर्ग, विधवा, या अन्य कोई असहाय व्यक्ति को सिंचाई कार्य में लगाएं और मनरेगा के जरिये मजदूरी का भुगतान करें. साथ ही, मनरेगा के जॉबकार्ड में उम्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं. 

पलाश ब्रांड का उत्पादों को प्रमुखता दें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलाश ब्रांड के उत्पादों का उपयोग सरकारी भवनों यथा सर्किट हाउस, सरकारी स्कूल, कारागार, सरकारी कार्यालयों, आदि में करें। फूलों झानो आशीर्वाद अभियान में आने वाली महिलाओं को भी पलाश ब्रांड से जोड़ने का कार्य होना चाहिए। पलाश ब्रांड के जरिये महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित किया जा सकता है और नारी सशक्तिकरण की बात सार्थक होगी.

दुर्गा पूजा के पहले ही धोती-साड़ी का वितरण हो जाए

मुख्यमंत्री ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एव उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्रों का वितरण त्योहारों से पूर्व कर लें. साथ ही, वस्त्रों की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न करें. वितरण के लिए खरीदे जा रहे वस्त्र झारखंड में बने, इसकी कार्य योजना तैयार करें. हरा राशन कार्ड का लाभ सभी जरूरतमंदों को दें. धान बेचने वालों किसानों को सही समय पर धान की कीमत प्राप्त हो यह सुनिश्चित होना चाहिए. अधिक से अधिक किसान पोर्टल में खुद को निबंधित करें. धान अधिप्राप्ति हेतु सेंटर चिन्हित करें ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें 

मुख्यमंत्री ने पंचायती राज 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का प्रावधान किया गया है. लेकिन खर्च सही ढंग से नहीं हो रहा है. सभी उपायुक्त और उप विकास आयुक्त इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करें. प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यों की समीक्षा करें.

Adblock test (Why?)


कोई भी महिला फिर से हड़िया-दारू व्यवसाय से न जुड़ें यह ध्यान रखें DC - News11
Read More

श्राद्ध पक्ष में व्यवसाय में मंदी का दौर - Nai Dunia

Publish Date: | Thu, 30 Sep 2021 06:14 PM (IST)

पिपल्याबुजुर्ग। श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जा रहा है। श्राद्ध पक्ष के कारण व्यापार-व्यवसाय में मंदी का दौर जारी है। श्राद्ध पक्ष में नूतन वस्तु न खरीदे जाने की अवधारणा को लेकर बाजार में खरीदी का वातावरण नहीं है। रेडीमेड व्यवसाई नरेंद्र नामदेव ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के प्रथम दिवस से ही मंदी का माहौल है। औसत व्यापार भी नहीं हो रहा है। कपड़ा व्यवसायी व व्यापारी संघ के अध्यक्ष भवानीराम पाटीदार का कहना है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्राद्ध पक्ष में व्यापार व्यवसाय बेहद कमजोर है। बर्तन व्यवसायी दिलीप पटेल, राजेश सोनी ने व्यापार कमजोर होने की बात कही। श्राद्ध पक्ष के महत्व को लेकर पंडित विजय तिवारी ने बताया कि इस पक्ष में पूर्वज अपनी संतानों को आशीर्वाद देते हैं। जो लोग आस्था और विश्वास पूर्वक अपने पूर्वजों का स्मरण कर उनके निमित्त तर्पण करते हैं, उन्हें अपने पूर्वज आशीर्वाद देते हैं। श्राद्ध पक्ष का शास्त्रों में महत्व निरूपित है हमारी सनातन संस्कृति में इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कहा गया है।

गायत्री परिवार ने करवाया तर्पण

केली। ग्राम के राम मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने श्राद्ध व तर्पण करवाया गया। शाखा प्रमुख नर्मदाप्रसाद दसौंधी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ खरगोन के रमेश पाटीदार व आनंद बघेल ने सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक तर्पण कराया। ग्राम सहित आछलवाड़ी, सांगवी, लिपणी, पनवाड़ा व चिजगढ़ के करीब 60 नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लेकर पूर्वजों का श्राद्ध तर्पण व पिंडदान किया। अंत में कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण व श्रद्धांजलि दी गई। छगनलाल साहू, जैनू डावर, मांगीलाल सेन, तुकाराम ठाकुर, करण डावर, संतोष सेन आदि ने सहयोग दिया।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


श्राद्ध पक्ष में व्यवसाय में मंदी का दौर - Nai Dunia
Read More

Wednesday, September 29, 2021

व्यवसाय करने के लिए बेरोजगारों को ऋण दिलाएगा डूडा - Hindustan हिंदी

मऊ। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा नगर पालिका के दायरे में रहने वाले लोगों को व्यवसाय करने के लिए बैंक से ऋण दिलाएगा। रोजगार के इच्छुक लोग 4 अक्टूबर तक डूडा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। डूडा की ओर से संचालित योजना के तहत व्यक्तिगत समूहों उद्यमों के लिए प्रोत्साहन तथा वित्तीय सहयोग के लिए बैंकों से जुड़ाव करवाया जाता है। शहरी गरीबों को व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने के लिए दो लाख तक का व्यक्तिगत ऋण बैंक से उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए किसी की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती। वहीं, शहरी गरीब महिला समूह अथवा मिशन की ओर से गठित यदि कोई उद्यम करना चाहे तो अधिकतम दस लाख तक ऋण सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। जिसके सापेक्ष ब्याज अनुदान बैंकों को प्रदान किए जाते हैं। रोजगार करने के इच्छुक नगर पालिका दायरे में आने वाले लोग 4 अक्टूबर तक डूडा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं : डूडा के परियोजना अधिकारी मऊ रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न अभिलेखों की जरूरत पड़ती है। इसमें नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र का निवास प्रमाण पत्र अधिकतम एक लाख तक का आय प्रमाण पत्र ,अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति राशन कार्ड ,पासपोर्ट साइज की दो कलर फोटो और शैक्षिक योग्यता का अभिलेख लगाना जरूरी है। सभी कागजातों को तैयार कर 4 अक्टूबर तक डूडा कार्यालय में रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय करने के लिए बेरोजगारों को ऋण दिलाएगा डूडा - Hindustan हिंदी
Read More

व्यवसाय का विस्तार कर आत्मनिर्भर बने समूह की महिलाएं - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 29 Sep 2021 10:24 PM (IST)

अकलतरा । (नईदुनिया न्यूज)। जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने बुधवार को अकलतरा विकास खंड के ग्राम तिलई, तरौद और रसेड़ा के गोठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठानों से जुड़े महिला स्वा सहायता समूह की सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। गोठान परिसर में स्व सहायता समूहों के लिए शेड, पानी, फेसिंग आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए अन्य संसाधन और निश्शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय का विस्तार कर समूह आत्मनिर्भर बनें। इसके अलावा समूह के प्रत्येक सदस्य को न्यूनतम आय का लाभ मिलना चाहिए।

प्रभारी सचिव ने कहा कि गोठान में उपलब्ध कराए गए चारागाह की भूमि पर वर्ष भर चारा उपलब्ध होना चाहिए। इसी प्रकार सब्जी-बाड़ी में भी वर्ष भर उत्पादन हो यह सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी समूह के द्वारा किये जा रहे गतिविधियों की सतत निगरानी करें। पशु संवर्धन के लिए वेटनरी विभाग द्वारा टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि गतिविधियां निरंतर जारी रहे यह भी सुनिश्चित किया जाय। देवांगन ने गोठान समितियों में संधारित पंजी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीदे गये गोबर के अनुपात में खाद तैयार होना चाहिए। इसकी जानकारी भी पंजी में अनिवार्य रूप से संधारित करें। प्रभारी सचिव ने तिलई गोठान में मछली पालन व्यवसाय के लिए उपलब्ध डबरी का उपयोग करने एवं संबंधित समूह को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर कमलेश नंदनी साहू सहित एनजीजीबी योजना से संबंधित अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

वेटनरी विभाग के ब्लाक अधिकारी को नोटिस

तिलई गोठान में वेटनरी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव ने तीसरी के बधाों से पूछा पहाड़ा और अक्षर ज्ञान

पᆬोटो : 29 जानपी 5 - बच्चों से पहाड़ा पूछते प्रभारी सचिव

बलौदा । जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने आज बलौदा विकासखंड के ग्राम बसंतपुर प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक से ली। उन्होंने कक्षा तीसरी के बधाों से चर्चा कर पहाड़ा और अक्षर ज्ञान के संबंध में प्रश्न किए व उनके उज्जावल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रभारी सचिव ने प्रधान पाठक से कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी स्कूल भवनों में पाइप लाइन विस्तार कर टेप नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सुव्यवस्थित स्थान पर योजना के तहत नल कनेक्शन अवश्य लगवा लें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम कमलेश नंदनी साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-------------

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


व्यवसाय का विस्तार कर आत्मनिर्भर बने समूह की महिलाएं - Nai Dunia
Read More

13 दुकानों पर 40 विक्रेता कैसे करेंगे व्यवसाय - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 29 Sep 2021 08:07 PM (IST)

लोकेंद्रसिंह परिहार * पेटलावद (नईदुनिया न्यूज)। आधे-अधूरे स्लाटर हाउस में मछली और मांस विक्रेताओं को शिफ्ट करने के लिए एक बार फिर से प्रशासन ने अपना अड़ियल रवैया दिखाया है। गत दिनों नपं सभाकक्ष में प्रशासन ने नगर के मछली और मांस विक्रेताओं को पंपावती नदी किनारे पर बने स्लाटर हाउस में शिफ्ट होने के लिए चर्चा बैठक नपं सभाकक्ष में बुलाई जिसमें एसडीएम शिशिर गेमावत ने विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानें वहां लगाने के निर्देश दिए। अब हर बार की तरह फिर से यही सवाल उठ रहा है कि आखिर विक्रेता वहां कैसे शिफ्ट होंगे। सब्जी मंडी के नाम से लाखों खर्च कर दुकानें नपं ने बनाई थीं, वहां तो प्रशासन सब्जी मार्केट शिफ्ट नहीं कर सका, फिर ऐसे में मछली और मटन विक्रेताओं के साथ दोहरी नीति प्रशासन क्यों अपना रहा है।

गौरतलब है कि नगर में कम से कम 40 दुकानें मांस-मछली विक्रेताओं की हैं लेकिन उन्हें उनकी जगह से हटाकर आखिर सरकारी तंत्र कहां शिफ्ट करेगा। नपं द्वारा 13 दुकानें वहां बनाई गई हैं, जो सिर्फ नाममात्र की है और तो और जहां दुकानें बनाई गई हैं वह जगह बिलकुल भी इन विक्रेताओं के लिए उचित नहीं है। मछली-मांस विक्रेताओं का कहना है कि किसी भी अधिकारी ने हम विक्रेताओं से कभी आकर नहीं पूछा कि आपके लिए दुकानें बनानी है तो कैसे बनाई जाए, क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए और कहां बनाई जाए।

तीन धार्मिक स्थल की ओर जाता है रास्ता

मटन-चिकन विक्रेता नबू कुरैशी, नासीर शेख, मुन्ना कुरैशी, जफर हुसैन कादरी, ईमरान कुरैशी ने बताया- जहां स्लाटर हाउस बना है वह स्थान ही उचित नहीं है, तो कैसे वहां हम चले जाएं। मान भी लीजिए वहां हमें शिफ्ट कर दिया जाए, लेकिन जहां ये दुकानें बनी है वह रास्ता नगर के प्रसिद्घ तीन धार्मिक स्थलों से होकर गुजर रहा है।

सारी गंदगी पंपावती नदी में

एक ओर प्रशासन पम्पावती नदी के सुंदरीकरण की बात करते हैं, तो वहीं अगर यहां ये दुकानें लगती है तो फिर सारा अपशिष्ट नदी में मिलना स्वभाविक है तो कहां से नदी शुद्घ हो पाएगी। विक्रेताओं का कहना है कि हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से हमारे नगर की सुंदरता पर कोई दाग लगे। हम तो यह चाहते हैं कि हमें स्लाटर हाउस कहीं ओर बनाकर दे दिया जाए जिसमें सभी सुविधा हो और किसी को भी कोई परेशानी न आए।

आंगनवाड़ी भवन से सटा हुआ स्लाटर हाउस

नियमों की अगर बात की जाए तो स्लाटर हाउस ऐसे किसी स्थान पर बनाया जाना चाहिए, जहां न तो किसी को समस्या हो और न ही उन विक्रेताओं को परेशानी आए। लेकिन नपं ने जब इसका निर्माण किया तो जल्दबाजी में गलत स्थान का चयन कर लिया और जैसा स्लाटर हाउस अन्य बड़े शहरों में बने हुए हैं, वैसी सुविधाएं नहीं दे पाई। नपं ने यहां स्लाटर हाउस बनाने से पहले यह भी नहीं देखा कि जहां यह बनाना है वहीं सटी हुई आंगनवाड़ी केंद्र है। यहां मासूम बधाों का क्या होगा। सबसे बड़ा नुकसान उन मासूमों की सेहत पर पड़ेगा ही साथ ही आसपास रहवासी भी परेशान होंगे।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


13 दुकानों पर 40 विक्रेता कैसे करेंगे व्यवसाय - Nai Dunia
Read More

Tuesday, September 28, 2021

अंक ज्योतिष, 29 सितंबर 2021: जन्मांक 01 वालों को व्‍यवसाय में मिलेगी तरक्‍की, जानें अपना अंकफल - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal in Hindi, Ank jyotish 29 September 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 29 सितंबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

29 सितंबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 29 सितंबर 2021 का भाग्यांक रहेगा 07।
  • 29 का संयुक्त अंक 02 कर्म, धर्म व आध्यात्मिक योग का प्रतीक है।
  • संयुक्त अंक 02 एकल अंक 02 के जैसा कार्य करेगा।

आज का अंकफल, 29 सितंबर 2021: आज 29 सितंबर 2021 है। 29 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 09 मंगल  का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक कर्म, धर्म व आध्यात्मिक योग का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी-कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 02 के जैसा कार्य करेगा। 02 का स्वामीग्रह चन्द्रमा है। आज 29-09-2021 का भाग्यांक 07 रहेगा। अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु है। अंक 07 के मित्र अंक 04, 05 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में अंक 02 व 09 की हेल्प से प्रगति होगी। 07 नामांक का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- केतु नस रोग से परेशानी दे सकता है। उड़द का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 09 
जॉब व व्यवसाय- जॉब में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 05 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- इस अंक का स्वामी गुरु व भाग्य स्वामी केतु जॉब में नवीन पद का अवसर दे सकते हैं। मित्रों के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- नेत्र  विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- भाग्यांक 07 बैंकिंग व मैनेजमेंट फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 09 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 04 व 07 से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक 07 के उच्चधिकारी के सपोर्ट से प्रोमोशन के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में उत्कर्ष का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 07 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 02 व 03 के उच्चाधिकारी आपके सपोर्ट में हैं। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- शनि व केतु मित्र हैं। आज का दिन जॉब में पद परिवर्तन की तरफ प्रयास का है। केतु बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय-  व्यवसाय में केतु व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 05 व 07 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। चन्द्रमा से जुड़े द्रव्यों चावल व चीनी का दान करें

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 29 सितंबर 2021: जन्मांक 01 वालों को व्‍यवसाय में मिलेगी तरक्‍की, जानें अपना अंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Monday, September 27, 2021

अपने भाई के सपनों को पूरा करने के लिए शुरू किया फर्नीचर का व्यवसाय - GAON CONNECTION

Top

Adblock test (Why?)


अपने भाई के सपनों को पूरा करने के लिए शुरू किया फर्नीचर का व्यवसाय - GAON CONNECTION
Read More

Sunday, September 26, 2021

विरासती व्यवसाय को बचाने का करें प्रयास - Hindustan हिंदी

दरभंगा। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीआईएटी) के गवर्निंग काउंसिल की बैठक रविवार को दरभंगा अध्यक्ष राजेश बोहरा के संचालन में हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि सीआईएटी का उद्देश्य निम्न से लेकर ऊंचे स्तर तक के व्यवसायियों की समस्या का निपटारा है। चेयरमैन कमल नोमानी ने कहा कि विगत 30 वर्षों से संगठन अपने व्यवसायियों के सहयोग में लगा हुआ है। कार्यक्रम का आरंभ वंदना बोहरा के ओम ध्वनि की गूंज के साथ हुआ। फिर स्वागत सम्मान हुआ। प्रमंडलीय अध्यक्ष हरि प्रकाश सुल्तानिया ने कहा कि संगठन कोरोना काल में भी विभिन्न वेबिनारों के माध्यम से व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान में जुटा रहा। श्री सुल्तानिया ने व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने विरासती व्यवसाय को निश्चित तौर पर बचाने का प्रयास करें। उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया कि समय-समय पर व्यवसायियों की बैठक कर जिला प्रशासन के सहयोग में रहें। महासचिव रमेश गांगुली ने भी व्यवसायियों से संगठन से जुड़ने की अपील की। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं दरभंगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने भी विचार रखे। दरभंगा के अध्यक्ष राजेश बोहरा ने कहा कि 30 से 40 करोड़ लोगों को व्यवसाय जगत से रोजगार मिला हुआ है। इस बैठक में पूरे राज्य के व्यवसायी शामिल हुए हैं। बैठक में पटना, जयनगर, मधुबनी, झंझारपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर आदि के व्यवसायी उपस्थित हुए। दरभंगा के व्यवसायियों में सुशील कुमार जैन, विनोद पंसारी, कैट के मनमोहन सरावगी, प्रवाल तुलस्यान, आशीष सर्राफ, वंदना बोहरा, रजत अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कोमल ठाकुर, महेश जुमनानी आदि थे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


विरासती व्यवसाय को बचाने का करें प्रयास - Hindustan हिंदी
Read More

राजोरी प्रशासन सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के माध्यम से कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देगा - अमर उजाला

ख़बर सुनें

राजोेरी। जिला प्रशासन ने सेल्फ हेल्प ग्रुप को शामिल कर कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने की योजना तैयार की है। जिले में डेयरी और पोल्ट्री क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसे एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत डेयरी जिले के रूप में भी चुना गया है।
विज्ञापन

इस संबंध में उपायुक्त राजेश कुमार शवन ने रविवार को एक विशेष बैठक की। उन्होंने कहा कि डीसी ने संबंधित विभागों से विशेष रूप से महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करने का आग्रह किया ताकि उन्हें सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन करने और कृषि व्यवसाय गतिविधियों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। प्रशासन एसएचजी को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा, क्योंकि वे कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने एनआरएलएम और पशुपालन विभाग को डेयरी क्षेत्र के तहत अधिक से अधिक ग्रुप का गठन करने के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि जिले में 5000 डेयरियां स्थापित करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी तरह जिले में अल्ट्रा हाई डेंसिटी सेब के रोपण की परियोजना शुरू की गई है और कुछ दिन पहले यहां आए विशेषज्ञों के अनुसार अगले सीजन में बंपर फसल पैदा होने की उम्मीद है।
जिले में आम, आंवला, अखरोट जैसे अल्ट्रा डेंसिटी फल उगाने के लिए सबसे अच्छी जलवायु है और जरूरत इस बात की है कि प्रगतिशील किसानों को अधिकतम लाभ के लिए इस क्षेत्र में नवीनतम हस्तक्षेप अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
डेरी और सेब की खेती में स्वयं एसएचजी की भागीदारी का उद्देश्य यह है कि वे गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं की भलाई को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान हैं। प्रासंगिक रूप से, पाइन सुइयों का उपयोग करके शिल्प बनाने के लिए एसएचजी का विशेष प्रशिक्षण हाल ही में जिले में संपन्न हुआ है और जल्द ही जिला प्रशासन सब डिवीजन और ब्लॉक स्तरों पर ऐसे और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने जा रहा है।

Adblock test (Why?)


राजोरी प्रशासन सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के माध्यम से कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देगा - अमर उजाला
Read More

Saturday, September 25, 2021

Sirsa News: दो भाइयों ने 4 गाय खरीदकर शुरू किया दूध का व्यवसाय, अब कमाते हैं 30 लाख रुपये सालाना - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, सिरसा। सिरसा के गांव रुपाणा खुर्द के एमसीए पास किसान सुरेंद्र सुथार ने अपने भाई कलमेंद्र सिंह के साथ मिलकर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए चार देसी नस्ल की गायों से दूध बेचने का कार्य शुरू किया। 5 साल पहले चार देसी नस्ल की गायों को खरीद कर दूध बेचने का काम शुरू किया। अब 95 गोवंश हैं जिनमें 25 दुधारू गाय हैं। जिनके दूध से हर साल करीब 30 लाख रूपये की बचत होने लगी। इसके अलावा पिछले साल वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद का व्यवसाय शुरू किया जिससे करीब 25000 रुपये प्रति महीने की अतिरिक्त कमाई भी शुरू हो गई। हरियाणा के साथ-साथ निकटवर्ती राजस्थान के आस पास के गांवों में अलग पहचान भी दिलवाई। और कम उम्र में ही किसानों व पशुपालकों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया।

नौकरी नहीं करने का लिया फैसला

सुरेंद्र सुथार ने बताया कि एमसीए की पढ़ाई करने बाद नौकरी ढ़ढने की बजाय उसने खेती के साथ अन्य कमाई का जरीया खोजना शुरू किया। राजस्थान के गांवों में जाकर देसी नस्ल की गायों के दूध से कमाई करने का जरिया खोजना शुरू किया । उसके व्यवसाय को देखकर दूध बेचने को काम शुरू करने का मन बनाया। धीरे धीरे कमाई करके और गायों जिनमें साहिवाल, राठी, थारपारकर और हरियाण नस्ल की गायों को खरीदकर दूध का कारोबार बढ़ा लिया। इसके साथ ही छोटी बछडिय़ों को पालना शुरू कर दिया। जिससे खेती के साथ साथ पशुपालन से बचत होने लगी।

खाद से भी आमदनी

इसके साथ ही गायों के गोबर की खाद को बेचकर डेढ़ लाख रुपये सालाना अतिरिक्त आमदनी भी शुरू हुई। इसके अलावा पिछले वर्ष वर्मी कंपोस्ट खाद का व्यवसाय शुरू किया जिनमें 20 बेड में खाद तैयार की जाती है तथा जिनमें केंचुए और केंचुए की खाद दोनों बेचकर कमाई होने लगी। वर्तमान के उनके पास 25 दुधारू गाय है जिनके दूध से उन्हें हर महीने करीब 2 लाख 50000 रूपये से अधिक की आमदनी हो जाती है। उन्होने बताया कि बिना किसी सरकारी सहायता के अपना खुद के पैसों से दूध का व्यवसाय शुरू किया है। उन्होंने पशुपालन विभाग से पिछले वर्ष बिना इंटरेस्ट के लोन भी प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई युवा उनके व्यवसाय को देखकर दूध बेचने के काम करने लगे हैं। जिससे उन्हें रोजगार मिल गया है। किसान खेती के साथ इस तरह स्वदेशी तरीके से व्यवसाय पूर्व कर कमाई करके आत्म निर्भर बन सकते हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई करने के बाद अपना व्यवसाय शुरू करने के साथ-साथ एक निजी स्कूल में भी शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

सरकार को देसी गायों के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए

सुरेंद्र सुथार ने बताया कि सरकार को देसी गायों की नस्ल के सुधार की ओर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा लोगों को भी गायों को लावारिस नहीं छोड़ना चाहिए। इसके साथ ही वर्मी कंपोस्ट खाद खाद का प्रयोग करना चाहिए। उनकी देखभाल कर दूध बेचने व गोबर की खाद का व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार दिया जा सकता है। उसने बताया कि उसे पशुओं के लिए शैड आदि बनवाना है जिसके लिए सरकार की तरफ सरलता से लोन या अनुदान मिल जाए तो पशुओं को गर्मी सर्दी से बचाया जा सकता है।

Adblock test (Why?)


Sirsa News: दो भाइयों ने 4 गाय खरीदकर शुरू किया दूध का व्यवसाय, अब कमाते हैं 30 लाख रुपये सालाना - दैनिक जागरण
Read More

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में रिया सूरी ने किया धमाल - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पीलीभीत। कल्पना सूरी को कोरोना निगल गया। उसके पति जसपाल सिंह सूरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। तब हालात कुछ ऐसे बने कि उनकी बेटी रिया सूची को ट्रांसपोर्ट कंपनी संभालने पड़ी। अपने हौसले की बदौलत 27 वर्षीय रिया सूरी जनपद की पहली महिला ट्रांसपोर्टर बनीं।
विज्ञापन

ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में पुरुषों का वर्चस्व है। महिलाएं केवल अपवाद हैं। क्योंकि वाहन चालकों-परिचालकों से संवाद रखना हर किसी के बूते की बात नहीं होती। रिया सूरी ने पिता के 40 वर्ष पुराने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को न केवल संभाला, बल्कि उसे आगे भी बढ़ाया। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय बुरा नहीं है। जो लोग यह सोचते हैं कि महिलाएं या लड़कियां ट्रांसपोर्ट नहीं चला सकतीं, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि अगर हिम्मत है तो कोई भी सफल ट्रांसपोर्टर बन सकता है। रिया ने दिल्ली से बीकाम आनर्स और बरेली कॉलेज से एमकॉम किया। वह सीएस की तैयारी कर रहीं थीं, लेकिन उसी बीच चार सितंबर 2018 को उनके पिता की मृत्यु हो गई।
हमारा 40 वर्ष पुराना काम है। अगर पिता का काम छोड़ देती तो उनका नाम खत्म हो जाता। बेटी होने की वजह से सबने मुझे मना किया था, पर मैं नहीं मानी। हिम्मत और हौसले की बदौलत में आज मैं सफल ट्रांसपोर्टर हूं। - रिया सूरी, ट्रांसपोर्टर
फैशन डिजाइनिंग में झंडा गाड़ रहीं बेटियां
पीलीभीत। अब बेटियां आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर बनना चाहती हैं। इसलिए जब कभी भी उन्हें अवसर मिलता है वे आगे बढ़ जाती हैं। महिला सशक्ति वेलफेयर सोसाइटी की ओर से संचालित इजा फैशन में काम कर रहीं बेटियों से जब बातचीत हुई तो इसकी झलक साफ दिखी। बेटियां फैशन के क्षेत्र में नए प्रयोग कर रही हैं। जरदोजी और हैंडवर्क के जरिए सलवार शूट को नया लुक देने में वे आगे हैं। इन बेटियों के बनाए सलवार शूट एक्सपोर्ट कान्क्लेव में पसंद किए गए हैं। सोसाइटी की संचालक अर्शी जहां का कहना है कि बेटियों का हुनर एक न एक दिन सबको कामयाबी दिलाएगा। अभी से इस छोटे से शहर से बड़े फैशन वर्ल्ड में सिर्फ दस्तक दी गई। संवाद
अपने हाथ से मैं ऐसा कुर्ता डिजाइन करती हूं कि हाथों हाथ पसंद आए। हाथ की कढ़ाई और जरी के काम से फैशन वर्ल्ड में दस्तक दे रहे हैं।
- फरहा
फैशन वर्ल्ड में गुंजाइश काफी है। अगर हमें प्रोत्साहन मिले तो हमारे बनाए विभिन्न डिजाइन देश विदेश में पसंद किए जाएंगे। - रीना
दौड़ ने दिया जज्बा तो शारीरिक शिक्षक बन गईं सोनी मोर्या
पीलीभीत। शहर के मोहल्ला थान सिंह की रहने वाले सोनी मौर्या ने कठिन परिश्रम करने के बाद बदायूं जिले के गिंदो देवी कॉलेज में प्रवक्ता (शारीरिक शिक्षक) की नौकरी हासिल कर ली। सोनी ने बताया कि बचपन में उनके पिता कल्लूराम का देहांत हो गया था। इसके बाद चार बहनों और दो भाइयों के पालन पोषण की जिम्मेदारी मां आरती देवी पर आ गई। इस बीच आरती देवी को उपाधि महाविद्यालय में नौकरी तो मिल गई, लेकिन वहां से मिलने वाले वेतन से परिवार का खर्च चलना मुश्किल था। सोनी ने 2008 इंटरमीडिएट करने के बाद पीलीभीत से ही स्नातक की पढ़ाई की। सोनी ने बताया कि वह कक्षा छह में पढ़ती थीं तब स्कूल स्तर दौड़ हुई थी। इसमें वह खूब तेज दौड़ीं और प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने बनारस से 2012 में बीपीएड और 2014 एमपीएड किया। इसी दौरान राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। 2018 में पीएचडी की। इस दौरान उनकी मां आरती देवी की मौत हो गई। कठिन परिश्रम से नेट पास करने के बाद जून 2020 में बदायूं के गिंदो देवी कॉलेज में शारीरिक शिक्षा में प्रवक्ता के पद पर उनका चयन हो गया।
बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं, साबित कर रही संजना
पीलीभीत। संजना की मां नौ वर्ष पहले गुजर गईं। उनसे एक साल पहले संजना के पिता का देहांत हो गया। दादा भूपराम 83 वर्ष के हो चुके हैं। छोटा भाई अक्षय गंगवार बीएससी कर रहा है। छोटी बहन अति गंगवार बीकॉम कर रही है। दादा की देखरेख और भाई-बहन को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए 19 वर्षीय संजना गंगवार मोबाइल शॉप पर नौकरी कर रहीं हैं। अपनी जॉब से यह साबित कर रही हैं कि बेटे और बेटी में अंतर नहीं होता। इस तरह से बेटा परिवार को संभाल सकता है। उसी तरह से बेटी भी परिवार को आगे बढ़ा सकती है। संवाद

Adblock test (Why?)


ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में रिया सूरी ने किया धमाल - अमर उजाला
Read More

Friday, September 24, 2021

पशुपालन व्यवसाय को लेकर दिया प्रशिक्षण - Patrika News

पशुपालन व्यवसाय को लेकर दिया प्रशिक्षण


पोकरण. टावरी विकास एवं सेवा संस्थान लाठी तथा नाबार्ड बाड़मेर-जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय बकरी पालन यूनिट वैज्ञानिक पद्धति की ओर से क्षेत्र के नानणियाई स्थित किशनपुरा में प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। नाबार्ड के डीडीएम दिनेश प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह में संस्थान के सचिव समसुदीन ने शिविर के दौरान दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्किल डवलपमेंट आजीविका रोजगार तथा पशुपालन को व्यवसाय बनाने के लिए 15 दिनों तक अलग-अलग विषय विशेषज्ञों की ओर से बकरी पालन के रख रखाव, प्रबंधन, पोषण, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, उन्नत नस्लों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण विकास संस्थान के मुख्य कार्यकारी सिमरथाराम पथिक, याकूब, अनिल, आमियाबानो, रहमत खुर्शिद सहित दक्ष प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी व ग्रामीण उपस्थित रहे।पोकरण. किशनपुरा में कार्यक्रम में भाग लेते ग्रामीण। पत्रिकाउन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्किल डवलपमेंट आजीविका रोजगार तथा पशुपालन को व्यवसाय बनाने के लिए 15 दिनों तक अलग-अलग विषय विशेषज्ञों की ओर से बकरी पालन के रख रखाव, प्रबंधन, पोषण, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, उन्नत नस्लों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

Adblock test (Why?)


पशुपालन व्यवसाय को लेकर दिया प्रशिक्षण - Patrika News
Read More

44 लोगों ने सीखी व्यवसाय की बारीकी - अमर उजाला

रुद्रप्रयाग में छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के समापन पर अधिकारियों के साथ प्रशिक्षणार्? - फोटो : RUDRAPRYAG

ख़बर सुनें

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले लाभार्थियों का छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। मौके पर 44 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें व्यवसाय से जुड़ी छोटी-छोटी बातें बताई गईं।
विज्ञापन

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण से मिले अनुभवों को अपने जीवन में उपयोग करने पर जोर दिया। लीड बैंक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल ने प्रशिक्षणार्थियों को बैंक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक पीके वर्मा, प्रशिक्षक बीरेंद्र वर्तवाल, भूपेंद्र रावत, सुरेंद्र राणा, सौरभ, अरविंद सेमवाल, अमित भंडारी, रीना देवी आदि मौजूद थे। संवाद

Adblock test (Why?)


44 लोगों ने सीखी व्यवसाय की बारीकी - अमर उजाला
Read More

आज का अंक ज्योतिष, 25 सितंबर 2021 का अंकफल: जन्‍मांक 01 वालों को जॉब में मिलेगी तरक्‍की, जानें अपना अंंकफल - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal in Hindi, Ank jyotish 25 September 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 25 सितंबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

25 सितंबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 25 का संयुक्त अंक कर्म, धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है।
  • 25 का संयुक्त अंक एकल अंक 07 के जैसा कार्य करेगा।
  • आज का भाग्यांक 03 रहने वाला है।

आज का अंकफल, 25 सितंबर 2021: आज 25 सितम्बर 2021 है। 25 का संयुक्त अंक कर्म, धर्म व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। अंक 02 चन्द्रमा व 05 बुध का संयुक्त प्रभाव रहेगा। यह एकल अंक 07 के जैसा कार्य करेगा। अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है। आज 25-09-2021 का भाग्यांक भी 03 रहेगा। अंक 03 का स्वामी ग्रह गुरु है। केतु शुक्र, शनि व राहु का परम मित्र है। सूर्य व केतु मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 03 आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर सम्बन्धित रोग से परेशानी हो सकती है। तिल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। गुरु व केतु का प्रभाव रहेगा। नामांक 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- गुरु अंक व भाग्यस्वामी हैं। जॉब में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- केतु नस विकार से कष्ट दे सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 03 टीचिंग, प्रशासन, बैंकिंग व मीडिया फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 03 व 09 के व्यक्ति से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 02 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। चावल का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में संघर्ष का दिन है। व्यवसाय में  भाग्यांक 03 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- नेत्र के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। जॉब में थोड़ा तनाव संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। अंक स्वामी शनि व भाग्य स्वामी गुरु बहुत जल्द जॉब में बड़ी सफलता दे सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- मंगल इस अंक का व गुरु भाग्य स्वामी है। व्यवसाय में गुरु, मंगल व केतु का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। गुरु के द्रव्यों चने की दाल व गुड़ का दान करें।
 

Adblock test (Why?)


आज का अंक ज्योतिष, 25 सितंबर 2021 का अंकफल: जन्‍मांक 01 वालों को जॉब में मिलेगी तरक्‍की, जानें अपना अंंकफल - Times Now Navbharat
Read More

Thursday, September 23, 2021

Low Investment Business: शुरू करें ये कम निवेश वाले 3 बिजनेस - Krishi Jagran Hindi

small busines

Small Business Idea

अगर आप घर बैठे छोटा मोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे 3 बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) लेकर आये हैं. जिन पर आप कम निवेश (Low Investment Business) कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. 

इसके लिए आपको किसी प्रकार की पढ़ाई व मुश्किल ट्रेनिंग लेने की भी जरुरत नहीं है. तो आइये जानते हैं इन नए बिजनेस आइडियाज (News Business Ideas) के बारे में विस्तार से ....

मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती का व्यवसाय (Cow Dung Mosquito stick Business)

वर्तमान समय में गोबर की डिमांड काफी बढ़ गयी है. क्योंकि इसका इस्तेमाल कई प्रकार की चीजों को बनाने में किया जाता है. अगर आप घर से कोई छोटा व्यवसाय करने का सोच रहें है तो ऐसे आप गोबर की बनी अगरबत्ती का व्यवसाय कर सकते हैं. क्योंकि बाजार में जो मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बिकती हैं, उनमें भारी मात्रा में जहरीले तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के काफी ज्यादा खतरनाक है.

ऐसे में गोबर से बनी मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती एक दम प्राकृतिक और सुरक्षित है. जिस वजह से इसकी डिमांड भारतीय बाजारों में बढ़ गई है. क्योंकि गोबर से बनी अगरबत्ती मच्छर भगाने में काफी ज्यादा उपयोगी मानी जाती है. इस व्यवसाय को आप 15 से 20 हजार में आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

बिंदी बनाने का व्यवसाय (Bindi Making Business)

ज्यादातर लोगों को बिंदी के व्यवसाय को मामूली सा व्यवसाय समझते हैं, पर आपको बता दें कि समय के साथ –साथ इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. क्योंकि पहले सिर्फ शादी-शुदा औरतें ही बिंदी लगाती थी पर अब बिंदी लगाने का ट्रेंड कुंवारी लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है.

जिस कारण इसकी डिमांड भी देश के बाजारों में बढ़ गई है. विदेशी महिलाओं को भी बिंदी लगाना खूब पसंद आता है. ऐसे में यह व्यवसाय आपके लिए एक अच्छी कमाई का साधन बन सकता है. इसे आप घर पर ही महज 12 हजार रूपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं.

लिफाफा बनाने का व्यवसाय (Envelope Making Business)

लिफाफे बनाना एक बहुत ही सरल और सस्ता व्यवसाय है. ये कागज या कार्ड बोर्ड आदि से बनने वाला उत्पाद हैं. इसका ज्यादातर इस्तेमाल पैकेजिंग के लिए किया जाता है. जो कागजात, ग्रीटिंग कार्ड्स आदि चीजों की पैकेजिंग के लिए उपयोग में आता है.

यह एक सदाबहार व्यवसाय है. जिसमें आप अलग–अलग तरह के लिफ़ाफ़े बनाकर बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस व्यवसाय को अगर आप घर से शुरु करते हैं, तो आपको 10,000 से 30,000 रूपये तक का निवेश करना होगा और अगर मशीन लगाकर लिफाफे बनाते हैं तो इसके लिए आपको  2,00,000 से 5,00,000 रूपये तक का निवेश करना होगा.    

Adblock test (Why?)


Low Investment Business: शुरू करें ये कम निवेश वाले 3 बिजनेस - Krishi Jagran Hindi
Read More

अंक ज्योतिष, 24 सितंबर 2021 का अंकफल: दिन का भाग्यांक है 02, जानिए शुक्रवार का अपना शुभ अंक - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal in Hindi, Ank jyotish 24 September 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 24 सितंबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

24 सितंबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 24 सितंबर का संयुक्त अंक 02 है।
  • 24 का संयुक्त अंक एकल अंक 06 के जैसा कार्य करेगा।
  • आज का भाग्यांक 02 रहने वाला है।

आज का अंकफल, 24 सितंबर 2021: आज 24 सितम्बर 2021 है। 24 का संयुक्त अंक 02 चन्द्रमा व 04 राहु से सम्बद्ध बहुत ही शुभ लेकिन संघर्षमय होता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 06 के जैसा कार्य करेगा। 06 का स्वामी शुक्र है। 24-09-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा। बुध, शनि व शुक्र आपस में परम मित्र हैं। अंक 02 के मित्र अंक 09, 01 तथा 03 हैं। भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा मन, प्रशासन, न्याय, माता, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 06 
जॉब व व्यवसाय- चन्द्रमा व शुक्र का सपोर्ट है। जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। नामांक 01 व 03 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में प्रगति के मार्ग को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 02 का व्यक्ति जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- शुक्र के प्रभाव से यूरिन की प्रॉब्लम आ सकती है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

Ank rashifal today: जन्मांक 03- 
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन जॉब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में लाभ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य- श्वांश जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय- आज  किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। जॉब में अंक 02 व 09 नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए बजरंगबाण का पाठ करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यांक 02 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक 01 व 02 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 02 के स्वामी चन्द्रमा व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07 
शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में चन्द्रमा व शुक्र कोई नवीन कार्य दे सकता है। केतु व चन्द्रमा जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी चन्द्रमा है। इस अंक का स्वामी शनि है। जॉब को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। सूर्य व चन्द्रमा कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख के लिए उड़द का दान बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब को सूर्य व मंगल नई दिशा देंगे। व्यवसाय में भाग्य स्वामी चन्द्रमा व इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य- मंगल उदर विकार की सम्भावना दे सकता है।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 24 सितंबर 2021 का अंकफल: दिन का भाग्यांक है 02, जानिए शुक्रवार का अपना शुभ अंक - Times Now Navbharat
Read More

कृषि क्षेत्र में बिजनेस आइडिया देकर पा सकते हैं 25 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन - TV9 Hindi

Business Idea: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित एबिक ने बेरोजगार युवकों व किसानों से मांगे बिजनेस आइडिया, 27 स्टार्टअप को मिल चुकी है रकम.

कृषि क्षेत्र में बिजनेस आइडिया देकर पा सकते हैं 25 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

कृषि क्षेत्र में नए आइडिया की जरूरत.

बेरोजगार युवा, छात्र, किसान एवं उद्यमी चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) स्थित एबिक से जुड़कर कृषि एवं संबंधित व्यवसाय में अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया (Business Idea) है तो आपको 5 से 25 लाख रुपये की अनुदान रकम मिल सकती है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने दी है. वे विश्वविद्यालय में स्थित एबिक की इस स्कीम को शुरू करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

कुलपति ने कहा कि यह स्कीम युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र (Agriculture sector) में अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक सुनहारा अवसर है. इस स्कीम के तहत एबिक से प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता लेकर युवा नौकरी खोजने की बजाय नौकरी देने वाले बन सकते हैं. चयनित एग्री स्टार्टअप्स को दो महीने के प्रशिक्षण के दौरान बिजनेस, तकनीकी व उद्यमी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके जरिए युवा कृषि क्षेत्र में प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन, सर्विसिंग, पैकजिंग व ब्रांडिग करके व्यापार की अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं.

कृषि कौशल को निखारना है मकसद

इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य युवा व किसानों के कृषि व कृषि से संबंधित कौशल व उनके नवाचारों को निखारना है. इसके लिए आपको एचएयू व एबिक की वेबसाइट (www.hau.ac.in) एवं (www.abichauhisar.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. इसके लिए अनुदान राशि एक प्रक्रिया के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी जाएगी. इसके लिए एचएयू में नाबार्ड व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) के तहत स्थापित एबिक केंद्र के माध्यम से आपको आवेदन करना होगा.

66 इनक्यूबेटी को दी जा चुकी है ट्रेनिंग

इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवा, छात्र, किसान व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किग, लाईसेंसिग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं. इसके लिए पहल व सफल नाम से दो प्रोग्राम शुरू किए गए हैं. जिसमें पहल प्रोग्राम में 5 लाख जबकि सफल प्रोग्राम में 25 लाख रुपये की अनुदान राशि का प्रावधान है.

एबिक ने (रफ्तार) के तहत अब तक 66 इनक्यूबेटी 2 महीने की ट्रेनिंग ले चुके हैं. जिसमें से 27 एग्री स्टार्टअप (Agri startup) की रकम कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है. इन्होंने न केवल अपना व्यवसाय शुरू किया बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करवाया है.

आवेदन से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान

आवेदन की प्रक्रिया फ्री होगी. आवेदन करने वाला प्रदेश या फिर निकटवर्ती राज्य का होना जरूरी है, जो हरियाणा में आकर अपना व्यवसाय स्थापित करने का इच्छुक हो. इसके अलावा आवेदन करने वाले का मुख्य आइडिया एग्री बॉयोटैक, बागवानी, जैविक खेती (Organic farming), पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित हो. इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई, कृषि अभियांत्रिकी, खेती मशीनीकरण, कम खर्च में अधिक उत्पादन, आपूर्ति श्रृखंला प्रबंधन, कटाई के बाद की प्रक्रिया, खाद्य प्रक्रिया, मूल्य संवर्धन एवं कृषि में कृत्रिम बुद्धिमता इत्यादि का विशेष ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राजस्थान ने इस साल भी एमएसपी पर बाजरा खरीद का नहीं भेजा प्रस्ताव, किसानों पर संकट

ये भी पढ़ें: चुनावी सीजन में किसानों को कर्जमाफी की आस, जानिए किन राज्यों में है सबसे ज्यादा कृषि कर्ज?

Adblock test (Why?)


कृषि क्षेत्र में बिजनेस आइडिया देकर पा सकते हैं 25 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन - TV9 Hindi
Read More

Wednesday, September 22, 2021

नौकरी बनाम उद्यम - Divya Himachal

यदि किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं तो एक तनख्वाह से घर चलाना और दूसरी तनख्वाह से व्यवसाय में निवेश करना आसान हो जाता है। एक बार जब व्यवसाय से इतनी सी आय होने लगे कि आपके घर का खर्च निकलना शुरू हो गया तो वह स्थिति ‘नौकरी से मुक्ति’ का चरण है, यानी अब आप नौकरी छोड़ भी दें तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। जब व्यवसाय इतना चल निकले कि आपको व्यवसाय से अपनी तनख्वाह जितना लाभ होने लग जाए तो वह ‘इन्कम फ्रीडम’ यानी आय की स्वतंत्रता की स्थिति है और जब इतना लाभ होने लग जाए कि आपकी बचत भी बढ़ जाए और कहीं और निवेश के लिए अतिरिक्त धन जमा हो जाए तो वह ‘फाइनांशियल फ्रीडम’ यानी आर्थिक स्वतंत्रता की स्थिति है…

जीवन है तो उतार-चढ़ाव भी होंगे ही, और अक्सर ऐसे कि हमारे होश गुम हो जाएं, समझ ही न आए कि क्या करें, कैसे करें, किधर जाएं। कोरोना का दौर ऐसा ही एक दौर है जब हम कुछ विशेष कर पाने में असमर्थ हैं। कोरोना का दौर एक ऐसी स्थिति है जिसके लिए न तो हम तैयार थे और न ही ऐसा कोई पहले का उदाहरण हमारे पास था जिससे सबक लेकर हम कुछ कारगर तैयारी कर पाते। कोरोना से बचाव के लिए दुनिया का कोई देश, कोई संस्था या कोई व्यक्ति तैयार नहीं था, यहां तक कि चीन भी, जहां से इसका उद्भव हुआ, इसके परिणामों के लिए तैयार नहीं था। कोरोना के कारण विश्व भर में हुए लॉकडाउन का व्यापक असर पड़ा। बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपना काम बंद करना पड़ा, कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। व्यवसाय बंद हुए तो नौकरियां चली गईं, कमाने वाले हाथ बेरोज़गार हो गए और परिवार के परिवार सड़क पर आ गए। एक दिन पहले तक जो मौसम खुशगवार था, अचानक वो तबाही का मंज़र बन गया। कहते हैं कि गलती वह होती है जो पहली बार हो। पहली बार की गलती हमारा अज्ञान हो सकती है, पर दूसरी बार की गलती हमारा आलस्य है, जो कि अपने आप में एक अपराध है। इसी तरह किसी बड़ी अनपेक्षित घटना के लिए तैयारी न हो पाना क्षमा योग्य हो सकता है, पर उससे सबक न लेना भी हमारे आलस्य का प्रतीक है जो अक्षम्य है। आज हमें यह देखना है कि हमने कोरोना के इस दौर से क्या सीख ली है, ताकि जीवन में ऐसी किसी परिस्थिति या इससे मिलती-जुलती स्थिति होने पर हम अपना बचाव कर सकें। कोरोना के कारण विश्व भर में मंदी का एक ऐसा दौर आया जिसने बहुत से व्यवसाय निगल लिए, नौकरियां खलास कर दीं और दुनिया भर में करोड़ों की संख्या में लोग बेरोज़गार हो गए। यहां एक अंतर मुख्य है जिसकी तरफ अक्सर हमारा ध्यान नहीं गया है।

व्यवसायियों और उद्यमियों ने अपने बिजनेस को डूबता देखकर आवश्यक कदम उठाए, बिजनेस मॉडल में संशोधन किया, बिजनेस मॉडल बदला या बिजनेस ही बदल लिया, पर नौकरी में तो ऐसा संभव था ही नहीं। यदि हमारे पास एक से अधिक हुनर हों तो हो सकता है कि हम नौकरी बदल लें, किसी दूसरी कंपनी में दूसरी तरह की नौकरी ढूंढ़ लें लेकिन हर व्यक्ति के साथ ऐसा संभव नहीं है। एक उद्यमी स्वयं निर्णय लेता है, खुद ही उसे लागू करता है और उसके परिणाम भुगतता है। इस रूप में उद्यमी कदरन स्वतंत्र है। वह अपने निर्णय स्वयं ले सकता है। व्यवसाय छोटे स्तर का हो तो और भी लचीलापन संभव है। फटाफट निर्णय लेना और उसे लागू करना ज्यादा आसान है। नौकरी में ऐसा संभव नहीं है। नौकरी में हम संस्था के हाथ की कठपुतली हैं, अपने नियोक्ता के नियमों से बंधे हुए हैं। यही कारण है कि मैं हमेशा इस बात की वकालत करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उद्यम की राह पकड़नी चाहिए। सवाल यह है कि कोरोना में सिर्फ नौकरियां ही नहीं गईं, व्यवसाय भी बंद हो गए, फिर भी मैं उद्यम की सिफारिश क्यों करता हूं? उद्यम में तो और भी ज्यादा खतरे हैं, पूंजी लगी होती है, कर्मचारियों का ध्यान रखना होता है, उधार फंसा हो सकता है। एकदम से व्यवसाय बदल देना संभव नहीं है। व्यवसाय बंद हो जाए तो कोई और राह आसान नहीं होती।

 नौकरीपेशा व्यक्ति तो एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में जा सकता है, व्यवसायी क्या करेगा? उसके लिए तो नौकरी करना भी संभव नहीं है। ये सभी सवाल जायज़ हैं। समझने की बात यह है कि व्यवसाय में बिजनेस मॉडल बदल देने मात्र से भी व्यवसाय की प्रकृति बदल सकती है। नौकरी में व्यक्ति एक ही तरह के हुनर की ओर ध्यान देता है। ज्यादातर नौकरीपेशा लोग एक ही किस्म के हुनर के जानकार होते हैं और उस हुनर की मांग खत्म हो जाने पर उनकी उपयोगिता खत्म हो सकती है। व्यवसायी यदि सयाना हो तो उसके लिए नई राहें खोजना कठिनाई भरा तो हो सकता है, असंभव नहीं होता। व्यवसायी अक्सर बहुमुखी प्रतिभा वाला व्यक्ति होता है और उसे समस्याओं के समाधान ढूंढ़ने की आदत होती है, इसलिए उसके लिए समस्याओं से पार पाना मुश्किल होते हुए भी ऐसा शायद ही होता हो कि वह सड़क पर आ जाए। दो दशक तक नौकरी करने और दो दशक उद्यमी के रूप में मैंने दोनों अनुभव लिए हैं। अपने इसी अनुभव के आधार पर मैं यह कहता हूं कि उद्यम की राह शुरुआत में मुश्किलों से भरी हो सकती है, लेकिन अंततः यह एक बेहतर समाधान है। दरअसल बहुत सी समस्याएं मानसिकता से संबंधित हैं। मैं ऐसे बहुत से लोगों को भी जानता हूं जो नौकरी में रहते हुए झाड़ू लगाने को भी तैयार थे, लेकिन चाय का खोमचा लगाना उन्हें ऐसा लगता था मानो उनकी इज्ज़त नीलाम हो गई। मानसिकता से ही जुड़ा एक और सवाल आय का है। नौकरीपेशा लोगों के लिए बिजनेस में प्रवेश के तीन चरण हो सकते हैं। बिजनेस की शुरुआत पार्ट-टाइम काम के रूप में करना उपयुक्त हो सकता है।

यदि किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं तो एक तनख्वाह से घर चलाना और दूसरी तनख्वाह से व्यवसाय में निवेश करना आसान हो जाता है। एक बार जब व्यवसाय से इतनी सी आय होने लगे कि आपके घर का खर्च निकलना शुरू हो गया तो वह स्थिति ‘नौकरी से मुक्ति’ का चरण है, यानी अब आप नौकरी छोड़ भी दें तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। जब व्यवसाय इतना चल निकले कि आपको व्यवसाय से अपनी तनख्वाह जितना लाभ होने लग जाए तो वह ‘इन्कम फ्रीडम’ यानी आय की स्वतंत्रता की स्थिति है और जब इतना लाभ होने लग जाए कि आपकी बचत भी बढ़ जाए और कहीं और निवेश के लिए अतिरिक्त धन जमा हो जाए तो वह ‘फाइनांशियल फ्रीडम’ यानी आर्थिक स्वतंत्रता की स्थिति है। वह आपकी उड़ान की शुरुआत है। उसके बाद का आकाश अंतहीन है और आपकी उन्नति के कई नए रास्ते खुल जाते हैं। यह कतई आवश्यक नहीं है कि आर्थिक स्वतंत्रता के लिए व्यवसाय ही किया जाए। दरअसल नौकरी में रहते हुए अपनी बचत का लाभ उठाकर निवेश करते चलना भी आर्थिक स्वतंत्रता का अच्छा साधन हो सकता है। आप किसी लाभदायक व्यवसाय में या स्टार्टअप में निवेश कर सकते हैं, शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं, म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, कर्ज पर पैसा दे सकते हैं, कोई अतिरिक्त संपत्ति बनाकर उसे किराए पर उठा सकते हैं, कोई ऐसा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसके प्रबंधन के लिए किसी अन्य व्यक्ति को नौकरी पर रख लें या उससे भागीदारी कर लें। तरीके बहुत से हैं, कल्पनाशीलता की आवश्यकता है। लक्ष्य आर्थिक स्वतंत्रता होना चाहिए, रास्ता चाहे कोई भी हो। फिर कोरोना से या किसी अन्य कारण से नौकरी जाने या व्यवसाय बंद होने का डर खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा।

पी. के. खुराना

राजनीतिक रणनीतिकार

ईमेलः [email protected]

Adblock test (Why?)


नौकरी बनाम उद्यम - Divya Himachal
Read More

Horoscope Today, 23 September 2021: मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को व्‍यवसाय में मिल सकती है सफलता, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta

Horoscope Today (आज का राशिफल) 23 september: धनु: आज का दिन सफलता के लिए अति अनुकूल है। आर्थिक मामलों को लेकर कुछ लोग मददगार साबित होंगे। बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी।

Horoscope Today, 23 September 2021: मेष: आज का दिन व्यवसाय के लिए अनुकूल है। आप से काफी लोग प्रभावित होंगे। कारोबार बेहतर होगा। जॉब में सफलता मिलेगी।

वृष: आज आप जमीन खरीदने का प्लान बनाएंगे। पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा। पिता का आशीर्वाद लें। मीडिया व बैंकिंग जॉब के करियर में प्रोग्रेस है।

मिथुन: मीडिया व आईटी में जॉब करने वाले परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। परिवार में धार्मिक कार्य दिख रहा है।

कर्क: पारिवारिक कार्यों के लिए समय मंगलमय है। व्यवसाय के लिए अनुकूल समय है। शिक्षा में सफलता की प्राप्ति का दिन है। बैंकिंग, मीडिया व टीचिंग जॉब में उन्नति होगी।

सिंह: पॉलिटिक्स से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। आज कार्यों के प्रति सतर्क रहें। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में सोच सकते हैं। पिता का आशीर्वाद लें।

कन्या: नौकरी में सफलता से खुश रहेंगे।आज आर्थिक लाभ का योग बन रहा है। बिना विचार करे कुछ न बोलें। व्यवसाय में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें।

तुला: फिल्म, मीडिया व टीचिंग जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। फिर भी कुछ मामलों में विवाद उत्पन्न हो सकता है। कामकाज में सुधार होने के योग हैं।

वृश्चिक: आज कफ जनित विकार संभावित है। जॉब में बड़ा लाभ हो सकता है। व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी।आज अपने से वरिष्ठ लोगों का साथ-समर्थन मिलेगा।

धनु: आज का दिन सफलता के लिए अति अनुकूल है। आर्थिक मामलों को लेकर कुछ लोग मददगार साबित होंगे। बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी।

मकर: आज बैंकिंग व फाइनेन्स जॉब में प्रोमोशन की संभावना है। शिक्षा से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। किसी भी बहस या टकराव से बचें। खर्च में वृद्धि होगी।

कुम्भ: आज राजनीतिज्ञों को लाभ हो सकता हैं। आज धन का आगमन अच्छा रहेगा। किसी उम्मीद में आकर कोई जोखिम न लें। बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं।

मीन: व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ हो सकता हैं। आज उदर विकार हो सकता है। आज परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों को लेकर चिंतित न रहें।

Adblock test (Why?)


Horoscope Today, 23 September 2021: मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को व्‍यवसाय में मिल सकती है सफलता, जानें अन्‍य राशियों का हाल - Jansatta
Read More

Mohsin Khan:सोशल मीडिया बना प्रसिद्धि और व्यवसा... - http://bansalnews.com/

भोपाल। अरहराम और मिशन मजनू ’से प्रसिद्धि पाने वाले इमरेलमोहसिन को आखिरी बार काठमांडू कनेक्शन और भौकाल एस -2 में देखा गया था, उनकी भूमिका संक्षिप्त थी लेकिन अभिनेता एक विरोधी की भूमिका निभाने के लिए काफी खुश थे। पहले शो के खत्म होने के बाद थिएटर बैकग्राउंड से 9 महीने तक बिना किसी काम के आने के बारे में बात करते हुए, यहां मोहसिन खान उर्फ इयामरियलमोहसिन(Iamrealmohsin) के बारे में और जानें।

खास बातचीत

आश्रम वेब सीरीज का हिस्सा बनने पर “मैंने अयोध्या 2020 से इस शो पर काम करना शुरू किया था और मैं कहूंगा कि 2020 ने मेरे लिए कुछ अच्छा किया। शो मैं शानदार टीआरपी कर रहा हूं और कॉन्सेप्ट भी बहुत अच्छा है। टीआरपी रेटिंग शो को साइन करने के मेरे मुख्य कारणों में से एक थी।

• नकारात्मक भूमिका निभाते हुए, क्या कोई अवरोध था?

वास्तव में नहीं, कोई अवरोध नहीं था। मैंने पहले ही भौकाल एस-2 डेढ़ किड्स गैंगस्टर में नकारात्मक भूमिका निभाई थी। मुझे हमेशा ग्रे शेड का पता लगाना पसंद है। यह पूरी तरह से नकारात्मक चरित्र नहीं है”

• आपको कब एहसास हुआ कि आप एक अभिनेता बनना चाहते हैं?

कॉलेज के दौरान, मैंने कुछ समय के लिए थिएटर किया और तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं। मैं थिएटर का हिस्सा बनने से चूक जाता हूं। लखनऊ में, आप केवल थिएटर पर निर्भर नहीं रह सकते। मेरे पास भुगतान करने के लिए बिल हैं। में लखनऊ, मेरे माता-पिता हैं, इसलिए थिएटर करना आसान था।

• बॉलीवुड का सपना लेकर मुंबई आता है हर अभिनेता, आपके मन में क्या था?

“मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था या नहीं है। मुझे लगता है कि बॉलीवुड के सपने सिर्फ सपने होते हैं। हर अभिनेता को अपने बारे में यह जानना चाहिए कि वे कहां हैं या क्या चाहते हैं। मुझे यह अपने बारे में पता था। मुझे लगता है कि बॉलीवुड सिर्फ एक सपना है क्योंकि मुझे पता है मेरे पास एक ठेठ टीवी चेहरा है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं बॉलीवुड के लिए फिट नहीं हूं, लेकिन टीवी में काम मिलने की संभावना अधिक है।

• सोशल मीडिया पर अनुयायियों का अभिनेता के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है? क्या गिनती मायने रखती है?

मुझे शुरू में यह महसूस नहीं हुआ। जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैंने महसूस किया कि एक अभिनेता के जीवन में बड़ी संख्या में अनुयायी परियोजनाओं को प्रभावित करते हैं, चाहे वह वेब हो या टीवी। व्यवसाय की दृष्टि से यह अच्छा है लेकिन यह निर्माता का आह्वान है। मैं इस चीज का शिकार हो गया। एक अभिनेता के रूप में आपको सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहने की जरूरत है और यह एक नया व्यापार मंच है। एक अभिनेता के रूप में, आपकी शेल्फ लाइफ बहुत कम है। मुझे लगता है कि अगर आप अच्छी तस्वीरें और रचनात्मक चीजें पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं और आपको इसके लिए भुगतान मिल रहा है तो क्यों नहीं? लेकिन फिर भी मैं उतना सक्रिय नहीं हूं। लेकिन मेरे पास एक टीम है क्योंकि मैं सोशल मीडिया लिंगो के साथ बहुत सहज नहीं हूं।

Adblock test (Why?)


Mohsin Khan:सोशल मीडिया बना प्रसिद्धि और व्यवसा... - http://bansalnews.com/
Read More

अंक ज्योतिष, 23 सितंबर 2021 का अंकफल: दिन का भाग्यांक है 01, जानिए गुरुवार का अपना शुभ अंक - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal in Hindi, Ank jyotish 23 September 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 23 सितंबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

23 सितंबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 23 सितंबर का संयुक्त अंक चन्द्रमा व गुरु के शुभ प्रभाव का अंक है।
  • 23 का संयुक्त अंक एकल अंक 05 के जैसा कार्य करेगा।
  • आज का भाग्यांक 01 रहने वाला है।

आज का अंकफल, 23 सितंबर 2021: आज 23 सितम्बर 2021 है। 23 का संयुक्त अंक चन्द्रमा व गुरु के शुभ प्रभाव का अंक है। यह अद्धभुत अंक बहुत ही मंगलकारी होता है। कभी कभी यह अंक बहुत संघर्ष के बाद सफलता देता दिखता है। यह वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 05 के जैसा कार्य करेगा।

आज 23-09-2021 का भाग्यांक 01 रहेगा। अंक 01 का स्वामी ग्रह सूर्य है। अंक 05 का स्वामी बुध व इसके मित्र अंक 04, 06 तथा 08 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें। पढ़िए अपना 23 सितंबर 2021 का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में अंक 03 व 01 की हेल्प से प्रगति होगी। नामांक 01 का अधिकारी आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- सूर्य से नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है। गुड़ का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक-01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 02 व 03 का उच्चाधिकारी जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- आज का अंक स्वामी बुध व भाग्य स्वामी सूर्य व्यवसाय में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। नामांक 03 के उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से जॉब में उन्नति है।
स्वास्थ्य- उदर जनित विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 01 प्रशास , बैंकिंग व रियल स्टेट फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 06 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक-07
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 02 व 09 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक-08
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में कुछ नया करने का दिन है। व्यवसाय में भाग्यांक 01 का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 09 के उच्चाधिकारी आप से खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 08 
शुभ अंक-06
जॉब व व्यवसाय- शनि इस अंक का व आज का  भाग्य स्वामी सूर्य है। सूर्य व बुध मित्र हैं। आज का दिन जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का है। बुध व सूर्य बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

Ank rashifal today: जन्मांक 09
शुभ अंक-03
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में बुध व सूर्य का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 01 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।   स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। सूर्य के द्रव्यों गेंहू व गुड़ का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 23 सितंबर 2021 का अंकफल: दिन का भाग्यांक है 01, जानिए गुरुवार का अपना शुभ अंक - Times Now Navbharat
Read More

5000 महिलाओं को व्यवसाय के लिए वर्कशॉप दिए जाएंगे। ... - Latest Tweet by ANI Hindi News - LatestLY हिन्दी

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

workshops-will-be-given-to-5000-women-for-business

Adblock test (Why?)


5000 महिलाओं को व्यवसाय के लिए वर्कशॉप दिए जाएंगे। ... - Latest Tweet by ANI Hindi News - LatestLY हिन्दी
Read More

Tuesday, September 21, 2021

टैरो राशिफल 22 सितंबर 2021: वृष को रोजगार में सफलता, सिंह को व्यवसाय में लाभ - Aaj Tak

Tarot horoscope 22 सितंबर 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन वृष राशि वालों को रोजगार में सफलता मिलेगी. वहीं सिंह राशि वालों को आज व्यवसाय में लाभ होगा. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष: Queen of cups
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व मार्गदर्शन आपके लिए भाग्योदय दायक साबित होगा. उनकी देखभाल और सेवा अवश्य करें. साथ ही घर में बच्चे अनुशासन में रहेंगे.
उपाय: हरे रंग का इस्तेमाल करें.

वृष: Page of pentacles
रोजगार में सफलता मिलेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. आर्थिक चिंताओं में कमी आएगी. नौकरी में सम्मान मिलेगा.
उपाय: माँ सरस्वती की आराधना करें.

मिथुन: The strength
प्रभावशाली व्यक्ति से मिलेंगे. प्रेमी संग मनोरंजक समय बिताएंगे. नए वाहन मिलने के योग हैं. रुचिकर भोजन कि प्राप्ति होगी.
उपाय: इलाइची गणेश जी को चढ़ाएं.

कर्क: The star
व्यावसायिक मामले हल होंगे. प्रेम संबंधों को गंभीरता से हल करेंगे. अकाऊंट्स का काम पूरा करेंगे. छात्रों का पढ़ाई में ध्यान लगेगा.
उपाय: रोज़मेरी एसेन्स का प्रयोग करें.

सिंह: Fool
निकट संबंधियों से सहयोग मिलेगा. संतानपक्ष कि चिंता सताएगी. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. मुनाफे को रीइन्वेस्ट करेंगे.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

कन्या: Six of swords
व्यावसायिक स्थिति सामान्य रहेगी. अकाऊंट्स पर ध्यान देने की जरूरत है. नौकरी में लाभ मिलेगा. प्रोफैशनल डील करने से बचें.
उपाय: महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

तुला:Wheel of fortune
योजनाओं की पूर्ति में देरी होगी. भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. धैर्य से अधूरे कार्य पूरे करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
उपाय: गणेश स्तुति पढ़ें.

वृश्चिक: Moon
सोशल गैदरिंग में जाएंगे. प्रभाव में वृद्धि होगी. विरोधी शांत रहेंगे. असमंजस की स्थिति से बाहर आएंगे. व्यावसायिक लाभ होगा.
उपाय: राधा कृष्णा जी की पूजा करें.

धनु: Ace of pentacles
भाग्योदय होगा. करियर में उन्नति होगी. संतान के सहयोग से उन्नति होगी. रूका हुआ कार्य पूरा होगा. अचानक धन लाभ मिलेगा.
उपाय: ॐ के उच्चारण से ध्यान लगाएँ.

मकर: The hermit
योजनाबद्ध होकर कार्य करेंगे. संपत्ति संबंधी मामलात परेशान करेंगे. व्यावसायिक क्षेत्र में निराश होंगे. छात्रों के लिए दिन अच्छा है.
उपाय: माँ लक्ष्मी को कमल कि पुष्प अर्पित करें.

कुंभ: Nine of wands
सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक लाभ से खुशी होगी. व्यक्तिगत जान-पहचान से लाभ होगा. दूसरों को सलाह देने से बचें.
उपाय: गणेश जी को पान के पत्ते में सुपारी रख कर अर्पित करें.

मीन: The lovers
राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. ऑफीस में अधिकारीगण सहयोग करेंगे. अकस्मात व्यवसायिक लाभ होगा. यात्रा लाभप्रद रहेगी.
उपाय: घर में लोबान से धूनी दें.

Adblock test (Why?)


टैरो राशिफल 22 सितंबर 2021: वृष को रोजगार में सफलता, सिंह को व्यवसाय में लाभ - Aaj Tak
Read More

अंक ज्योतिष, 22 सितंबर 2021 का अंकफल: दिन का भाग्यांक है 09, जानिए बुधवार का अपना शुभ अंक - Times Now Navbharat

Ank jyotish rashifal in Hindi, Ank jyotish 22 September 2021, Ank jyotish hindi, अंक ज्योतिष 22 सितंबर 2021 अंक राशिफल और भाग्यांक

22 सितंबर का अंक राशिफल&nbsp

मुख्य बातें

  • 22 सितंबर 2021 का संयुक्त अंक 02 है।
  • 22 का संयुक्त अंक एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा।
  • आज का भाग्यांक 09 रहने वाला है।

आज का अंकफल, 22 सितंबर 2021: आज 22 सितम्बर 2021 है। 22 के संयुक्त अंक में अंक 02 दो बार आया है। यह धर्म व ज्ञान का प्रतीक है। यह सन्युक्त अंक बहुत ही शुभ होता है। यह धार्मिकता आध्यात्मिकता, वैभव व प्रसिद्धि का अंक है। यह एकल अंक 04 के जैसा कार्य करेगा। 04 का स्वामीग्रह राहु है। आज 22-09-2021 का भाग्यांक 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल है। राहु शुक्र व बुध का परम मित्र है। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 09 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़िए अपना 22 सितंबर 2021 का अंकफल:

Ank rashifal today: जन्मांक 01
शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 04 व 09 की हेल्प से प्रगति होगी। सूर्य व मंगल मित्र हैं। सूर्य आपको जॉब में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है। मंगल के द्रव्यों गुड़, गेंहू इत्यादि का दान करें।

Ank rashifal today: जन्मांक 02
शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 01 व 09 का व्यक्ति जॉब में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 03
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- गुरु व भाग्य स्वामी मंगल जॉब में प्रोमोशन का नवीन मार्ग दे सकते हैं। अंक स्वामी गुरु व भाग्यस्वामी मंगल के सपोर्ट से व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: जन्मांक 04
शुभ अंक- 08
जॉब व व्यवसाय-  भाग्यांक 09 टीचिंग, मीडिया, बैंकिंग व आईटी फील्ड में जॉब करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 02 व 06 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।

Ank rashifal today: जन्मांक 05
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में जन्मांक 03 व 06 से लाभ मिलेगा। जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: जन्मांक 06
शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य अंक 09 है।आज व्यवसाय में शुक्र व मंगल का सपोर्ट है। जॉब में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्किन के मरीज सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: जन्मांक 07
शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- जॉब में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में श्वांश के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  जन्मांक 08
शुभ अंक- 04
जॉब व व्यवसाय- आज के दिन  शनि व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में प्रोमोशन की तरफ प्रयास का समय है। मंगल व शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। 

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: जन्मांक 09-
शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में राहु व मंगल का सपोर्ट रहेगा। जॉब में नामांक 01 व 02 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।                
स्वास्थ्य- हेल्थ बेहतर रहना चाहिए। तिल का दान करें।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष, 22 सितंबर 2021 का अंकफल: दिन का भाग्यांक है 09, जानिए बुधवार का अपना शुभ अंक - Times Now Navbharat
Read More

Monday, September 20, 2021

‘व्यवसाय को उबारने के लिए राहत पैकेज दे सरकार’ - अमर उजाला

नई टिहरी में व्यापार मंडल के प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत करते व्यापारी। - फोटो : NEW TEHRI

ख़बर सुनें

मिलन केंद्र बौराड़ी में उद्योग व्यापार मंडल का सम्मेलन आयोजित किया गया। व्यापारियों ने सरकार से कोरोना काल से ठप पड़े व्यापार को बढ़ाने और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह व्यापारियों को राहत पैकेज दे ताकि घाटे से उबरकर सभी लोग नई शुरुआत कर सकें। इससे पहले उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय पदाधिकारियों के नई टिहरी पहुंचने पर व्यापारियों ने ढोल-बाजों और फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, महामंत्री प्रकाश मिश्रा और कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी, टिहरी इकाई के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, बौराड़ी के अध्यक्ष महिताब गुनसोला, कोटी कालोनी कुलदीप पंवार आदि मौजूद थे।
विज्ञापन

Adblock test (Why?)


‘व्यवसाय को उबारने के लिए राहत पैकेज दे सरकार’ - अमर उजाला
Read More

बैंक की वित्तीय स्थिति सुधरने से बढ़ेगा व्यवसाय : बैंक अध्यक्ष - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 20 Sep 2021 11:33 PM (IST)

छतरपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. की 60वीं वार्षिक आमसभा बैठक का आयोजन बैंक के प्रधान कार्यालय में किया गया। जिसमें बैंक की सुधरती वित्तीय स्थिति पर संतोष जताकर बैंक का व्यवसाय बढ़ने को सुखद बताया गया।

वार्षिक आमसभा में बैंक के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, डीआर, महाप्रबंधक, ब्रांच मैनेजर सहित बैक का स्टाफ मौजूद रहा। बैंक के अध्यक्ष करूणेन्द्र प्रताप सिंह संबोधन में कहा कि बैंक ने ऋण व्यवसाय में आशातीत प्रगति की है। बैंक की कार्यशील पूंजी बढ़ी है, जिससे बैंक की सुदृढत्त् वित्तीय स्थिति से लाभ हुआ है। बैंक के उपाध्यक्ष जयकृष्ण चौबे ने कहा कि सभी को बैंक की राशि की वसूली पर ध्यान देना होगा। जो कर्मचारी वसूली नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सहकारिता प्रमुख अशोक शुक्ला ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। बैंक के सीईओ केएल रायकवार ने कर्मचारियों से निष्ठापूर्वक काम करके वसूली अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया। बैंक के सहायक प्रबंधक आरव्ही पटैरिया ने ऋण वितरण पर जोर देकर वसूली अभियान सफल बनाने की बात कही। बैठक में भाजपा जिला अध्ययक्ष एवं बैंक डायरेक्टर मलखान सिंह, पूर्व विधायक जुझार सिंह बुंदेला, जयराम चतुर्वेदी, हरिराम यादव, स्थापना प्रभारी सुरेश रावत, प्रमोद तिवारी, चंद्रशेखर अवस्थी, फील्ड ऑफीसर अशफाक खान, स्टोर प्रभारी केशव तिवारी सहित बैंक स्टाफ मौजूद रहा।

---

कंडम होने लगा करोड़ों से बना कृषि मंडी भवन

नौगांव। दो साल पहले 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार नवीन कृषि उपज मंडी भवन व परिसर उद्घाटन से पहले ही कंडम होने लगा है। देखरेख न हो पाने से कमरों में कई जगह पानी टपक रहा है और संरचनाएं क्षतिग्रस्त होने लगी हैं।

नौगांव के निकट ग्राम बिलहरी में करोड़ों की लागत से नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य ये सोचकर कराए गए थे कि यहां व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को पूरी सुविधाऐं और संसाधन एक साथ आसानी से मिल जाएंगे। मगर अब हालात ऐसे हैं कि यहां सुविधाएं बदहाली के कगार पर हैं। तमाम सुविधाएं जुटाकर बनाया गया मंडी भवन व किसानों की बोली के लिए बनाए गए शेड सबकुछ रखरखाव के आभाव में बदहाल हो रहा है। अभी तक नवीन मंडी भवन का उदघाटन नहीं हो सका, जिससे सुविधाओं से लैस इस परिसर और भवन का एक बार भी उपयोग नहीं हो सका है। दरअसल जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण अधिकांश भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है।

Posted By: Nai Dunia News Network

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


बैंक की वित्तीय स्थिति सुधरने से बढ़ेगा व्यवसाय : बैंक अध्यक्ष - Nai Dunia
Read More

छात्रों के बिजनेस आइडिया को आकार देंगे बिजनेस कोच - अमर उजाला - Amar Ujala

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। सरकारी स्कूलों में एंटरप्रिन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (ईएमसी) के तहत शुरू किए गए बिजनेस ब्लॉस्टर्स प्रोग्राम में छात्रों के बिजनेस आइडिया को बिजनेस कोच आकार देंगे। यह बिजनेस कोच 15 नवंबर तक हर हफ्ते कम से कम दो घंटे इस आइडिया को आकार देने और उसे लागू करने में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
विज्ञापन

यह कोच स्कूल के पूर्व छात्र, या कोई अन्य छात्र, जो एमबीए, बीबीए, उद्यमिता पाठ्यक्रम कर रहे हैं, या एक उद्यमी के रूप में कम से कम 2-3 वर्षों के अनुभव वाले स्थानीय उद्यमी या व्यवसाय चलाने वाले होंगे।
शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं-बारहवीं कक्षाओं के बच्चों के लिए शुरू हुए बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के लिए सभी स्कूल प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण विचारों के साथ आने और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनके पास मार्गदर्शन करने के लिए प्रासंगिक अनुभव वाले कोच हों। जिससे छात्रों के आइडिया को आगे बढ़ाया जा सके। इसके लिए हर स्कूल को एक या दो बिजनेस कोच दिए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में सरकारी स्कूलों के 9वीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ईएमसी शुरू किया था। मालूम हो कि बिजनेस ब्लास्टर्स 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए ईएमसी का एक घटक हैं। इसे छात्रों को टीम में काम करने, सामाजिक चुनौतियों की पहचान करने, व्यावसायिक अवसरों की पहचान करने, व्यवसाय योजना तैयार करने के लिए लागू किया गया है।
इसके तहत छात्रों को अपने आइडिया को मूर्त रूप देने के लिए 2000 रुपये की सीड मनी दी जाती है। बिजनेस ब्लास्टर्स के तीन चरण हैं। इसके अंतिम चरण में प्राप्त 100 प्रोजेक्ट्स को एक एक्सपो में प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाएगा। वहीं दस शीर्ष टीमों को अपने आइडिया को निवेशकों के सामने रखने का अवसर मिलेगा।

Adblock test (Why?)


छात्रों के बिजनेस आइडिया को आकार देंगे बिजनेस कोच - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

आज का कर्क राशिफल, 20 सितंबर: दूसरों पर निर्भर रहने से नुकसान होने की आशंका, व्यवसाय में किसी भी... - TV9 Hindi

Cancer Aaj ka Rashifal Horoscope Today 20 September 2021: व्यवसाय में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें अन्यथा कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

आज का कर्क राशिफल, 20 सितंबर: दूसरों पर निर्भर रहने से नुकसान होने की आशंका, व्यवसाय में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें

आज का कर्क राशिफल

Cancer Horoscope 20 September, 2021: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. कर्क राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 20 सितंबर का राशिफल.

Karka Rashifal (कर्क राशिफल), 20 सितंबर: काफी समय से कोई अधूरा पड़ा हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें. पिछले कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से भी राहत मिलेगी. तथा खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. विद्यार्थी तथा युवा वर्ग भी अपने भविष्य को लेकर सजग रहेंगे.

अपनी महत्वपूर्ण तथा दस्तावेजों की संभाल स्वयं करें. दूसरों पर निर्भर रहने से नुकसान होने की आशंका है. आपके गुस्से व जल्दबाजी जैसे स्वभाव के कारण कुछ रिश्तो में अनबन हो सकती हैं. अपनी इन कमियों में सुधार लाकर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं.

व्यवसाय में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें. अन्यथा कोई कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं. नौकरी पेशा लोगों को अपने काम की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कोई ऑफिशियल यात्रा संबंधी आर्डर भी आ सकता है.

लव फोकस- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें. तथा आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखें.

सावधानियां- ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी कार्यशैली, दिनचर्या और खान-पान के प्रति विशेष रूप से सजग रहें.

लकी कलर- हरा
लकी अक्षर-
फ्रेंडली नंबर- 2

लेखक के बारे में: डॉ. अजय भांबी, ज्योतिष का एक जाना-पहचाना नाम हैं. डॉ. भांबी नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ और उपचारकर्ता भी हैं. एक ज्योतिषी के रूप में पंडित भांबी की ख्याति दुनिया भर में फैली है. इन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी हैं. साथ ही वह कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेख लिखते हैं. उनकी हालिया किताब प्लैनेटरी मेडिटेशन- ए कॉस्मिक अप्रोच इन इंग्लिश, काफी प्रसिद्ध हुई है. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री द्वारा बैंकाक में उन्हें World Icon Award 2018 से सम्मानित किया गया. उन्हें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Adblock test (Why?)


आज का कर्क राशिफल, 20 सितंबर: दूसरों पर निर्भर रहने से नुकसान होने की आशंका, व्यवसाय में किसी भी... - TV9 Hindi
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...