Rechercher dans ce blog

Monday, May 31, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 1 जून, 2021: महीने के पहले दिन का अंक बहुत ही शुभ, जानिए आज का अंकफल - Times Network Hindi

Numerology horoscope predictions ank jyotish rashifal 1 June 2021

1 जून अंक राशिफल, 1 June Ank Jyotish&nbsp

मुख्य बातें

  • महीने के पहले दिन के अंक 01 का स्वामी ग्रह है सूर्य।
  • वैभव ,शिक्षा, ज्ञान व प्रसिद्धि का कारक है यह अंक।
  • जानिए जून के पहले दिन के बारे में क्या कहता अंक ज्योतिष।

1 जून 2021 का अंक राशिफल: आज 01 जून 2021 है। 01 का अंक बहुत ही भाग्यशाली व शुभ अंक है। यह वैभव ,शिक्षा, ज्ञान व प्रसिद्धि का कारक है। 01 का स्वामी सूर्य है। 01-05-2021 का भाग्यांक 02 रहेगा। भाग्यअंक 02 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। गुरु, सूर्य व चन्द्रमा के परम मित्र हैं। अंक 01 के मित्र अंक 02, 03 तथा 09 हैं।

भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा मन व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 1 जून का अंकफल:

Ank rashifal today: 1 जन्मांक 01- शुभ अंक- 02 
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व चन्द्रमा का सपोर्ट है। जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। नामांक 02 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- श्वांश रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: ​ 2 जन्मांक 02- शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 09 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today: ​ 3 जन्मांक 03- शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व गुरु का सपोर्ट है। आज का दिन जॉब के लिए प्रगति का है। व्यवसाय में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: ​ 4 जन्मांक04- शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। जॉब में अंक 08 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए सुंदरकांड का पाठ करें।

Ank rashifal today: ​ 5 जन्मांक05-शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में भाग्यांक02 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में नामांक 01 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। 
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today: ​6 जन्मांक06-शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में सूर्य व बुध की कृपा से प्रोग्रेस है। सूर्य व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- शुगर के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: ​ 7 जन्मांक 07- शुभ अंक- 08 
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में केतु व चन्द्रमा सफलता  दे सकता है। जॉब में स्थान परिवर्तन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today: ​ 8 जन्मांक 08- शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य स्वामी चन्द्रमा है। इस अंक का स्वामी शनि है।व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। सूर्य व चन्द्रमा कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: ​ 9 जन्मांक 09- शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय को सूर्य व चन्द्रमा नई दिशा देंगे। जॉब में आज के अंक स्वामी सूर्य व भाग्य स्वामी चन्द्रमा तथा इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- मंगल चोट  की सम्भावना दे सकता है।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 1 जून, 2021: महीने के पहले दिन का अंक बहुत ही शुभ, जानिए आज का अंकफल - Times Network Hindi
Read More

उजड़ गया होटल व्यवसाय, चढ़ गया कर्ज का पहाड़ - Inext Live

उजड़ गया होटल व्यवसाय, चढ़ गया कर्ज का पहाड़

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 31 May 2021 17:54:03 (IST)

- एक साल से ठंडा पड़ा है होटल व्यवसाय, नही हो रहा बिजनेस

- नगर निगम और बैंकों से राहत की उम्मीद

प्रयागराज- शहर के होटल पिछले एक साल से वीराने का शिकार हो रहे हैं। न तो इनमें लोग ठहर पा रहे हैं और न ही फंक्शन आर्गनाइज हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इन होटल्स की स्थिति नाजुक हो गई है। बीच में प्रशासन ने कुछ राहत की कोशिश की लेकिन वह भी फेल्योर हो गए। कोरोना की दूसरी लहर में लगभग धाराशाई हो चुका होटल व्यवसाय को अब दोबारा पनपने के लिए राहत की दरकार है। होटल संचालकों का कहना है कि अब उन्हें बूस्टर डोज मिलनी चाहिए।

टैक्स में छूट मिलना जरूरी

होटल संचालकों का कहना है कि पिछले कोरोना काल के बाद से होटल्स में लोगों का ठहरना न के बराबर हो गया। नवबर दिसंबर में सरकार ने कुछ शर्तो के साथ छूट दी थी तो शादियां हुई थी लेकिन उससे होटल इंडस्ट्री को बहुत फायदा नहीं हुआ। इससे पहले कि सहालग के सीजन में फिर से व्यापार पनपता कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी। इससे पूरा बिजनेस चौपट होने की स्थिति में आ गया है। अब होटल संचालकों का कहना है कि नगर निगम के कामर्शियल टैक्स में मिलने वाली छूट का दायरा बढाया जाना चाहिए। वरना दिक्कत हा जाएगी।

अब तो आपका ही सहारा

एक तो होटल व्यवसाय डिस्टर्ब है तो दूसरी ओर बैंको की ईएमआई में जुड़ने वाला चक्रवृद्धि ब्याज संचालकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उनका कहना है कि ब्याज माफ किया जाना चाहिए। इसके अलावा सरकार ने कहा है कि बिजली की दर नहीं बढ़ेगी। ऐसे में खाली पड़े होटलों में आने वाले बिजली के बिल में फिक्स चार्ज खत्म कर देना चाहिए। इस बारे में सरकार को जरूर सोचना चाहिए।

नही ठहरे तीमारदार

हाल ही में प्रशासन ने कहा था कि कोरोना मरीजों का इलाज कराने आए तीमारदार होटल में छह सौ रुपए के मिनिमम चार्ज के साथ ठहर सकते हैं लेकिन प्रशासन का यह फंडा भी काम नही आया। क्योंकि बहुत से लोग होटल में ठहरने को तैयार नही हुए। इसके अलावा शादियों में 25 लोगों के ठहरने की शर्त रखी गई जिससे कई बुकिंग ऐन टाइम पर कैंसिल कर दी गई। सबसे ज्यादा ग्राहक हाईकोर्ट और संगम स्नान वाले होते हैं, यह दोनों भी इस समय कोरोना के चलते ठप पड़े हैं। इस वजह से बिजनेस नही मिल रहा है।

वर्जन

अगर होटल व्यवसाय को दोबारा पनपना है तो सरकार से सहायता चाहिए होगी। बैंक ब्याज, बिजली का बिल में राहत और नगर निगम कामर्शियल टैक्स में छूट की दरों को निश्चित तौर पर बढ़ाया जाए।

अनिल गुप्ता, महामंत्री, प्रयागराज होटल एसोसिएशन

सबसे ज्यादा नुकसान होटल व्यवसाय को हुआ है। बाहर से आना लोगों का बंद है। स्टाफ की सैलरी देनी पड़ रही है। ऐसे में लॉक डाउन खुलने के बाद सरकार से राहत भी मिलनी जरूरी है।

सुधीर केसरवानी, होटल प्राइड इन

Adblock test (Why?)


उजड़ गया होटल व्यवसाय, चढ़ गया कर्ज का पहाड़ - Inext Live
Read More

कैलादेवी में कोरोना से छाई वीरानी, चौपट हुआ व्यवसाय - Patrika News

कैलादेवी. मंदिरों के सहारे आजीविका चलाने वाले लोग कोरोना की मार के कारण दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे हैं। कोरोना में मंदिर के पट बंद होने के कारण कैलादेवी मंदिर में पूजा सामग्री, प्रसाद आदि से जुड़़े दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है। पिछले दो साल से व्यवसाय चौपट चल रहा है। हालत ये है कि व्यवसायी पलायन करने को मजबूर हैं।

By: Jitendra

Updated: 31 May 2021, 08:08 PM IST


कैलादेवी. मंदिरों के सहारे आजीविका चलाने वाले लोग कोरोना की मार के कारण दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे हैं। कोरोना में मंदिर के पट बंद होने के कारण कैलादेवी मंदिर में पूजा सामग्री, प्रसाद आदि से जुड़़े दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है। पिछले दो साल से व्यवसाय चौपट चल रहा है। हालत ये है कि व्यवसायी पलायन करने को मजबूर हैं।
कोरोना से छाई वीरान
कैलादेवी मंदिर हमेशा चौबीस घंटे श्रद्धालुओं की आवाजाही से गुलजार रहता था, लेकिन पिछले दो साल से तो वीरानी से छाई है। दुकानें बंद पड़ी है। मंदिर के पट बंद है। दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। दुकानदारों ने बताया कि कैलादेवी के मेले में अच्छी आमदनी हो जाती थी, लेकिन दो साल से तो मेला भी नहीं भर रहा है। व्यवसाय के लिए कई दुकानदारों ने कर्जा ले रखा है। जिसको चुकाना भी भारी पड़ रहा है। ब्रह्मा गोयल सहित अन्य ने बताया कि प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है।
होटल-धर्मशालाओं की उड़ी रंगत
कैलादेवी में कई होटल-धर्मशालाएं हैं। श्रद्धालुओं की आवाजाही रहने पर होटल-धर्मशाला हमेश सजी संवरी नजर आती थी, लेकिन कोरेाना का ऐसा ग्रहण लगा है कि होटलों की रंगत ही उड़ गई है। होटलों में काम करने वाले कर्मचारी, बिजली बिल सहित अन्य खर्चों को चुकाना होटल संचालकों पर भारी पड़ रहा है।
आर्थिक मदद मिले तो सुधरे हालत
दुकानदारों का कहना है कि व्यवसाय चौपट होने से आर्थिक हालत खराब हो गई है। सरकार से यदि मदद मिल जाए तो हालत सुधर सकती है। सर्व समाज सेवा समिति के सदस्य ब्रह्मा गोयल, पप्पू जादौसंकत, किरोडी भगत, जीतू बना, प्रमोद जाटव, शैलेश मटोली, ब्रह्मानंद शर्मा आदि ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कैलादेवी में कोरोना से छाई वीरानी, चौपट हुआ व्यवसाय - Patrika News
Read More

Saturday, May 29, 2021

कोरोना महामारी में परिवहन व्यवसाय हुआ चौपट - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना काल में बस और टैक्सियों का काम चौपट होने से वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलने पर टैक्स से बचने के लिए वाहन स्वामियों को वाहनों के परमिट सरेंडर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। शनिवार को आठ बस मालिकों ने परमिट एआरटीओ कार्यालय में सरेंडर किए। अभी तक यहां कुल 22 वाहन स्वामियों ने परमिट जमा कराए हैं।
विज्ञापन

कोविड-19 के लॉकडाउन की मार झेलने के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी परिवहन व्यवसाय ठप पड़ा है। शनिवार को आठ बस मालिकों ने यहां बौराड़ी एआरटीओ कार्यालय में अपने परमिट सरेंडर करा दिए। उन्होंने सरकार से व्यवसायिक वाहन मालिकों को राहत देने की मांग की है।
रीजनल इंस्पेक्टर (आरआई) विकास सिंह ने बताया कि अब तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय बौराड़ी में बस और टैक्सियों के 22 परमिट सरेंडर कराए गए हैं। अधिकतम तीन माह के लिए परमिट सरेंडर किए जा सकते हैं। इस दौरान उन्हें टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। जिन वाहनों के परमिट जमा कराए गए हैं, उनका संचालन नहीं हो सकेगा। इधर, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने सरकार से वाहन स्वामियों का टैक्स माफ करने और आर्थिक मदद देने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


कोरोना महामारी में परिवहन व्यवसाय हुआ चौपट - अमर उजाला
Read More

Friday, May 28, 2021

व्यवसाय व स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों से आवेदन 10 जून तक आमंत्रित - GLIBS

धमतरी। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने वर्ष 2021-22 में संभावित प्रस्ताव के लिए जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक आवेदकों से व्यवसाय एवं स्वरोजगार स्थापित करने के निर्धारित प्रारूप में आवेदन आगामी 10 जून तक आमंत्रित किए गए हैं। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम अमरनाथ जैन ने बताया कि उक्त वर्ग के आवेदकों से कृषि, उद्योग, परिवहन एवं सेवा सेक्टर में व्यवसाय अथवा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके तहत कृषि सेक्टर से ट्रैक्टर ट्राॅली योजना, डेयरी योना, मछलीपालन, बकरीपालन, वर्मी कम्पोस्ट एवं पोल्ट्री व्यवसाय (सभी टर्म लोन योजना) हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। इसी सेक्टर से स्वसहायता समूहों के लिए माइक्रो के्रडिट योजनांतर्गत मछलीपालन, पोल्ट्री, मसाला, राइस मिल, दाल मिल आदि के लिए ऋण प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग सेक्टर से टर्म लोन योजना के तहत फेब्रिकेशन, बेकरी, सीमेंट पोल एवं गमला निर्माण, ब्रिक्स निर्माण के लिए भी लोन दिया जाएगा। इसके अलावा परिवहन सेक्टर से गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल्स योजना के तहत लोन का प्रावधान किया गया है। साथ ही सेवा क्षेत्र से किराना व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग, फोटोकाॅपी, स्टेशनी, कपड़ा व्यवसाय के लिए टर्म लोन योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत किए जाएंगे तथा स्वसहायता समूहों को माइक्रो क्रेडिट योजना के तहत कैटरिंग, दोना-पत्तल, मसाला, बेकरी व्यवसाय के लिए, आदिवासी महिला सशक्तिकरण समूह को ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल स्टोर्स आदि व्यवसाय के लिए लोन प्रदाय किया जाएगा।


समिति के कार्यपालन अधिकारी अमरनाथ जैन ने बताया कि आवेदकों से प्रस्तावित आवेदन प्राप्त होने पर निगम मुख्यालय रायपुर से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु वास्तविक लक्ष्य प्राप्त होने पर पात्रतानुसार चयन समिति की बैठक के उपरांत चयनित आवेदकों को ऋण वितरण संबंधी आगे की कार्रवाई की जाएगी। आवेदकों की पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो एवं जिले का मूल निवासी हो। ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आवेदक की वार्षिक आय 98 हजार रूपए तथा शहरी क्षेत्र के आवेदक की वार्षिक आय एक लाख 20 हजार रूपए तक होनी चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो। आय (वित्तीय वर्ष 2020-21), जाति, निवास प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदक को इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि पूर्व में किसी भी शासकीय योजना में ऋण अथवा अनुदान का लाभ न लिया हो। परिवहन सेक्टर की योजनाओं के आवेदकों के पास वैध काॅमर्शियल ड्राइविंग लायसेंस होना अनिवार्य है। ट्रैक्टर ट्राॅली व्यवसाय के आवेदक के नाम अथवा हक में पांच एकड़ कृषि भूमि होना आवश्यक है तथा उसके पास पूर्व में ट्रैक्टर ट्राॅली, मालवाहक एवं पैसेंजर वाहन उपलब्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, आधार, मतदाता कार्ड, बैंक खाता, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड सहित सभी वांछित दस्तावेजों के साथ कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कक्ष क्रमांक-48 में उपस्थित होकर 10 जून तक अपना आवेदन कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। नगरी विकासखण्ड के आवेदक पुराना सिविल कोर्ट के सामने स्थित कार्यालय प्रबंधक अंत्यावसायी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।  

Adblock test (Why?)


व्यवसाय व स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों से आवेदन 10 जून तक आमंत्रित - GLIBS
Read More

नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए बढ़िया मौका, इस योजना का ले सकते हैं लाभ - GAON CONNECTION

Top

Adblock test (Why?)


नर्सरी का व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए बढ़िया मौका, इस योजना का ले सकते हैं लाभ - GAON CONNECTION
Read More

Thursday, May 27, 2021

कोरोना से कोल्ड ड्रिक और आइसक्रीम का व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण

बेतिया । यूं तो कोरोना ने हर व्यापारी को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन गर्मी के मौसम का व्यवसाय आइसक्रीम, कुल्फी व कोल्डड्रिक का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है। कोरोना के कारण लोग आइसक्रीम व कोल्डड्रिक लने से परहेज कर रहे हैं। मार्च से शुरू होकर अगस्त तक चलने वाले इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों को जबरदस्त झटका लगा है। ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की कमर टूट गई है। यह लगातार दूसरा साल है जब कोल्डड्रिक तथा आइसक्रीम जैसे पदार्थ नहीं बिक रहे है। मार्च से ही कोरोना के मामले अधिक होने के बाद से यह व्यवसाय पूर्णत: ठप हो गया है। जिले भर में सैकड़ो परिवारों के सामने रोजगार का संकट आ गया है। इस रोजगार से जूड़े कई लोग घर चलाने के लिए कई फल, सब्जी बेचना शुरू कर दिया है

-------------------------------------------

छह माह में होता था अच्छा कारोबार

दुकानदारों के मुताबिक जिले में कोल्डड्रिक तथा आइसक्रीम के व्यवसाय में गर्मी के दिनों में अच्छा कारोबार होता है। मार्च से शादी विवाह का मौसम शुरू होने के बाद उन कार्यक्रमों में भी आइसक्रीम तथा कोल्डड्रिक की डिमांड होती है। लेकिन इस बार कोई नहीं ले रहा। गांव की गलियों में भी दोपहर में आवाज आने के बाद बच्चे आइसक्रीम लेने के लिए निकल पड़ते थे। मटका कुल्फी, बर्फ की कुल्फी के व्यवसाय पर कोरोना के कारण ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

------------------

घर चलाने के लिए कर रहे है दूसरे काम

शहहर व कस्बों में आइसक्रीम की दर्जनों फैक्ट्रियां हैं। लॉकडाउन ने जिले की आइसक्रीम उद्योग की कमर तोड़कर रख दी है। आइसक्रीम शॉप और एजेंसी के मालिकों का भी अच्छा-खासा नुकसान हुआ है। आइसक्रीम के थोक व्यवसायी मुकेश कुमार बताते हैं कि इन फैक्टरियों में औसतन 10 मजदूर काम करते हैं। अब अधिकतर मजदूर बेरोजगार हो गए है। आइसक्रीम बेचने वाले ठेले करीब पांच सौ की संख्या में हैं। उनके सामने भी भूखे मरने की नौबत है। ठेले से आइसक्रीम बेचनेवाले अभी अपना धंधा बदल फल व सब्जी बेच किसी तरह घर का चूल्हा जला रहे हैं। शहर में आइसक्रीम की दर्जनों शॉप है। उनको भी काफी नुकसान हुआ है। शहर और गांव में घूम-घूम कर आइसक्रीम बेचने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की महामारी काफी बुरा दौर लेकर आई। आइसक्रीम रिक्शावालों के सामने भुखमरी की नौबत है। आइसक्रीम विक्रेता विनोद कुमार, सुनील महतो, सुधीर पटेल, बताते हैं कि घर चलाने के लिए कई लोगों ने फल सब्जी बेचना शुरू कर दिया है। कुछ लोग दूसरों की मदद और सरकारी राशन के सहारे घर चला रहे हैं।

----------------------------

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


कोरोना से कोल्ड ड्रिक और आइसक्रीम का व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More

दुग्ध व्यवसाय एक लाभकारी उद्यम, इससे जुड़े किसान - दैनिक जागरण

सिद्धार्थनगर : दुग्ध व्यवसाय एक लाभकारी उद्यम विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्रीय किसानों से वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया। दुग्ध व्यवसाय से कैसे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, इसके तरीके भी बताए गए।

वैज्ञानिकों ने किसानों से वार्तालाप करते हुए बताया कि दूध उत्पादन व्यवसाय या डेयरी फार्मिंग छोटे व बड़े स्तर दोनों पर सबसे ज्यादा विस्तार में फैला हुआ व्यवसाय है। दूध उत्पादन व्यवसाय या छोटे स्तर पर दूध उत्पादन पर किसान लाभ कैसे उठाएं, इसको विस्तार से बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र अकबरपुर से डा. विद्या सागर वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने पशु का आहार और संरचना, प्रतिदिन दूध देने की क्षमता, भैंस का आनुवंशिक, दूध देने का चक्र पर चर्चा की। सोहना के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. डी पी सिंह ने कहा कि ज्यादातर किसान डेयरी व्यवसाय को शुरु करने के लिए भैंस को ही रखते है। अगर गाय-भैंस दोनों को रखें तो ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात डेयरी शुरु करने के लिए बड़े ग्राहकों को सीधे दूध बेचने के लिए अच्छा मार्केटिग योजना तैयार करें। इससे किसान को डेयरी शुरु करने के बाद दूध बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

कृषि वैज्ञानिक प्रदीप कुमार ने बताया कि अगर आप भी अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप दूध डेयरी का व्यापार शुरू कर सकते हैं। कोरोना काल में भले ही तमाम काम ठप पड़ गए हों, लेकिन दूध और दूध से बने उत्पादों की मांग, कीमत और सप्लाई वगैरह में कहीं कोई कमी नहीं आई। सरकार ने भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हुई हैं, इन योजनाओं का फायदा उठाकर डेयरी का काम शुरू किया जा सकता है। डा. एस एन सिंह ने डेयरी उद्योग के लिए सब्सिडी या बैंक लोन कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में जानकारी दी।

वरिष्ठ वैज्ञानिक व केंद्र अध्यक्ष डा. एलसी वर्मा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश, वीर बहादुर यादव, सूरज सिंह, शिवपूजन वर्मा, जीवन सिंह राजपूत, अमरजीत पाठक, घनश्याम मौर्य, पंकज कुमार सहित 65 किसान सम्मिलित हुए।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


दुग्ध व्यवसाय एक लाभकारी उद्यम, इससे जुड़े किसान - दैनिक जागरण
Read More

व्यवसाय के लिए मिलेगी आर्थिक मदद - Hindustan हिंदी

बलरामपुर। संवाददात

दुकान निर्माण एवं संचालन योजना के तहत दिव्यांगों को व्यवसाय करने के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनुदान दे रहा है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि खोखा, गुमटी व हाथ ठेला आदि व्यवसाय करने के लिए पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत 20 हजार रुपए ऋण दिया जाएगा। जिसमें से 15 हजार रुपए ऋण के रूप में एवं पांच हजार रुपए अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभाग के वेबसाइट पर जन सुविधा केन्द्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आवेदन की मूल प्रति जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।

सुविधा शुल्क लेकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप

बलरामपुर। संवाददाता

ब्लाक श्रीदत्तगंज के ग्राम कोल्हुई बिनोहनी निवासी तिलकराम ने हल्का लेखपाल पर सुविधा शुक्ल लेकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व एसडीएम से करके मामले की जांच तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

भेजे गए शिकायती पत्र में तिलकराम ने कहा है कि गत वर्ष अगस्त माह में गांव के सामान्य जाति के राम आशीष से अनुचित लाभ लेकर लेखपाल कृष्णानंद मिश्रा ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। जबकि राम अशीष का पूर्व में आवेदन निरस्त कर तत्कालीन लेखपान ने रिपोर्ट लगाकार कहा है कि व्यक्ति सामान्य जाति का है। तिलकराम ने मांग की है कि मामले की जांच कराकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जाए तथा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। एसडीएम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि शिकायत संज्ञान में है। जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बसंतपुर में प्रधान के घर हुआ पथराव, नौ घायल

तुलसीपुर। संवाददाता

चुनावी रंजिश को लेकर हारे हुए प्रधान प्रत्याशी ने जीते हुए प्रधान के पटीदारों के घर पर समर्थकों के साथ पथराव कर दिया। हमले में महिलाएं व बच्चे सहित नौ लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हारे हुए प्रधान व उनके सहयोगियों को हिरासत में लिया है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार देर रात हुई है।

वर्तमान प्रधान कपिल वर्मा ने तुलसीपुर थाना में तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि हारे हुए प्रधान प्रत्याशी हरभजन यादव ने चुनावी रंजिश में अपने सहयोगियों के साथ बुधवार रात उनके पटीदारों के घर पर ईंट, पत्थर, लाठी व डंडा से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में वर्तमान प्रधान के पटीदार नानबाबू वर्मा, सुखदेव वर्मा, राजू वर्मा, रंजीत वर्मा, कुलदीप वर्मा, व छोटे बच्चे पप्पू, बबलू तथा महिलाएं सोनमती व रामरती घायल हुई है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। नानबाबू वर्मा व सुखदेव वर्मा की हालत गंभीर है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हारे हुए प्रधान प्रत्याशी हरभजन यादव व उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था के मद्द्ेनजर पुलिस बल तैनात है।

डीसीएम ने महिला को रौंदा, मौत

बलरामपुर। संवाददात

उतरौला मार्ग पर झुनझुनिया मोड़ के पास पुल पर हुई सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला बलरामपुर से अपने गांव बघनी बहादुरपुर जा रही थी। थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बुधवार देर शाम चार बजे की है।

ग्राम बघनी बहादुरपुर निवासिनी 55 वर्षीय झिनका पत्नी रामअवतार बुधवार को किसी काम से बलरामपुर आई थी। बुधवार देर शाम वह बैटरी रिक्शा से अपने गांव जा रही थी। झुनझुनिया मोड़ के पास बैटरी रिक्शा से उतरी कि अचानक उतरौला की तरफ से आ रही डीसीएम ने ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर थाना कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बताया कि घटना का मुकदमा थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

सादुल्लाहनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विवाहितों के परिजनों ने ससुरालीजनों पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नथईपुर कुंवर में बुधवार शाम चार बजे हुई है।

नथईपुर कुंवर निवासिनी सुमन (25) पत्नी रक्षाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार शाम लगभग चार बजे घर में ही मौत हो गई। अहिरौली थाना खोड़ारे जिला गोंडा निवासी दुखीराम की पुत्री सुमन का विवाह छह माह पूर्व नथईपुर कुंवर के रक्षाराम के साथ हुआ था।

भाई बब्लू व पिता दुखीराम ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने सुमन की गला दबाकर हत्या कर दी। तहसीलदार रोहित कुमार मौर्या ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

बैंक खाते में सीधे जाएगा एमडीएम का कन्वर्जन कास्ट

बलरामपुर। संवाददाता

कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण परिषदीय बच्चों के मध्यान भोजन का कन्वर्जन कास्ट अभिभावकों के बैंक खाते में सीधे भेजा जा रहा है। स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अभिभावकों के खातों का सत्यापन करने के बाद ही कन्वर्जन कास्ट निर्गत करें। जिससे पता चल सके कि खाता बच्चे के अभिभावक के नाम से है या किसी अन्य नाम से।

जिले में परिषदीय स्कूलों में करीब दो लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को स्कूल संचालन होने पर दोपहर में मध्यान भोजन देने की व्यवस्था है। कोविड-19 महामारी के कारण स्कूल बंद चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों को शासन की ओर से उनके हिस्से का राशन एवं कन्वर्जन कास्ट की धनराशि अभिभावकों को दी जा रही है। बेसिक शिक्षा के समग्र शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बीएसए को निर्देशित किया है कि कन्वर्जन कास्ट की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजने से पहले उनके खाते का सत्यापन किया जाना जरूरी है। सत्यापन में यदि खाता गलत है, तो उसे प्रेरणा पोर्टल पर तत्काल सही कराकर धन राशि निर्गत करें। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचंद्र ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को मिशन महानिदेशक के निर्देशानुसार बच्चों के अभिभावकों का खाता चेक करने का निर्देश दिया है। यदि खाता संख्या गलत है, तो तत्काल उसे सही कराकर अपडेट करके कन्वर्जन कास्ट की धनराशि निर्गत की जाएगी।

Adblock test (Why?)


व्यवसाय के लिए मिलेगी आर्थिक मदद - Hindustan हिंदी
Read More

मुजफ्फरपुर के होटलों में कोरोना का साया, 40 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण

पिछले साल के लॉकडाउन से ही इंटरनेशनल मेहमान नहीं आ रहे। मल्टीनेशनल कंपनियों के अधिकारी कोरोना के डर से देश राज्य या फिर जिले में किसी मीटिंग के लिए नहीं बुलाए जा रहे। उत्तर बिहार में करीब 270 होटल जो इन दिनों हो गए बंद।

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में होटल इंडस्ट्री पूरी तरह चरमरा गई है। उत्तर बिहार में करीब 270 होटल हैं, जो इन दिनों बंद हो गए हैं। इससे 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। होटल बंद होने से सरकार को भी राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। पिछले साल के लॉकडाउन से ही इंटरनेशनल मेहमान नहीं आ रहे। मल्टीनेशनल कंपनियों के अधिकारी कोरोना के डर से देश, राज्य या फिर जिले में किसी मीटिंग के लिए नहीं बुलाए जा रहे। जनवरी से मार्च तक के दौरान होटल व्यवसाय में 29 फीसद की गिरावट आई है। 

उत्तर बिहार होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुनैद खान ने कहा कि होटल बंद होने से मुजफ्फरपुर जिले में तीन करोड़ के व्यवसाय का नुकसान हुआ है। 2011 से 12 तक काफी अच्छे होटल व रेस्टोरेंट खुले। व्यवसाय भी अच्छा चल रहा था। पिछले दो वर्षों से कोरोना के साया से होटल इंडस्ट्री डूबने की कगार पर है। पिछले साल जनवरी में होटल उद्योग बेहतर प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। सैकड़ों स्टाफ बेरोजगार हो गए। सरकार अगर चाहे तो बिजली का बिल, नगर निगम में मकान का टैक्स, जीएसटी माफ करके राहत दे सकती है। अन्यथा होटल इंडस्ट्री पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।  

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


मुजफ्फरपुर के होटलों में कोरोना का साया, 40 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More

Wednesday, May 26, 2021

गरियाबंद जिले में व्यवसाय सुबह से शाम छह बजे तक करें - Nai Dunia

Publish Date: | Wed, 26 May 2021 08:42 PM (IST)

फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले में तेजी से कम हुए कोरोना संक्रमण व छग में भी कोरोना के नियंत्रण होती स्थिति को देखते हुए अन्य जिलों की भांति गरियाबंद जिले में भी संपूर्ण व्यवसाय को सुबह से शाम छह बजे तक प्रारंभ करने की मांग गरियाबंद जिले के प्रभारी छग चैंबर आफ कामर्स के प्रदेश मंत्री अरेन्द्रा पहाड़िया ने जिलाधिश गरियाबंद को पत्र लिखते हुए की है। एक जून से तो पूरे प्रदेश सहित गरियाबंद जिले में भी लाकडाउन को शिथिल करने छग प्रशासन ने कलेक्टरों को आदेशित कर ही दिया है। इससे एक जून से गरियाबंद जिले में लाकडाउन को सुबह से शाम तक शिथिल करने के पूर्व ही जिला प्रशासन वर्तमान में कोरोना की सभी प्रतिकूल स्थिति के चलते तत्काल लाकडाउन में सुबह से शाम तक व्यवसाय प्रारंभ करने की अनुमति देने का निर्णय घोषित करें। पूरे जिले में पिछले लगातार 45 दिनों से सख्त लाकडाउन के कारण जनता के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी काफी तनाव में हैं। पहाड़िया ने कलेक्टर गरियाबंद से कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की दर 5 से 7 प्रतिशत में आ गई है। उन्होंने जिलाधिश को लाकडाउन के दौरान समय समय पर व्यापारियों द्वारा की गई मांग में भी किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा प्रशासन के साथ हैं। अभी भी जबतक रात्रिकालीन कर्फ्यू व व्यवसाय के दौरान दुकानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने, सैनिटाइज करने, दो गज की दूरी बनाने के साथ साथ स्वयं भी मास्क लगाने अपने कर्मचारीयों को मास्क लगाने के साथ साथ दुकानों में भीड़ भाड़ न करने आदि नियमों को पूरी प्रतिबधता के साथ लागू करने यथा संभव प्रयासरत रहने के लिए आपसे वचनबद्ध है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Adblock test (Why?)


गरियाबंद जिले में व्यवसाय सुबह से शाम छह बजे तक करें - Nai Dunia
Read More

वास्‍तु अनुसार चुनें व्‍यावसायिक स्‍थल का रंग फ‍िर देख‍िए कैसे चमक उठेगी आपकी क‍िस्‍मत - नवभारत टाइम्स

वास्‍तुव‍िज्ञान के अनुसार अगर आप वस्‍त्र व‍िक्रता हैं या फ‍िर आप बुटीक शॉप चलाते हैं तो आपको रंगों का चयन करते समय व‍िशेष सावधानी बरतनी चाह‍िए। वास्‍तु के अनुसार ऐसे जातकों को हल्‍का पीला, हरा और आसमानी रंग का चुनाव करना चाह‍िए। वहीं स्‍टेशनरी व‍िक्रताओं को पीला, आसमानी और गुलाबी रंग चुनना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ये रंग व्‍यवसाय में आ रही द‍िक्‍कतों को दूर करते हैं और धीरे-धीरे लाभ की स्थितियां बनाते हैं।

गंभीर से गंभीर बीमार‍ियों से भी राहत द‍िला सकते हैं ग्रंथों में ल‍िखे ये मंत्र

Adblock test (Why?)


वास्‍तु अनुसार चुनें व्‍यावसायिक स्‍थल का रंग फ‍िर देख‍िए कैसे चमक उठेगी आपकी क‍िस्‍मत - नवभारत टाइम्स
Read More

Tuesday, May 25, 2021

परेशानी: व्यवसाय के लिए लिया कर्ज, अब किस्त चुकाने के लाले - Hindustan हिंदी

प्रयागराज अभिषेक मिश्र

केस 1: नाम लीलावती पांडेय व्यवसाय विश्वविद्यालय मार्ग पर पान की दुकान। दुकान के लिए नगर निगम से 10 हजार रुपये ऋण लिया। ऋण लेकर दुकान खोली और लॉकडाउन लग गया। अब बैंक से 900 रुपये किस्त जमा करने के फोन आ रहे हैं। दुकान खुल नहीं रही है तो किस्त कहां से जमा करें।

केस 2: गणेश गुप्ता लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर झोले का काम करते हैं। हालात योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण लिया। दुकान बंद होने के कारण ऋण चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं। प्राप्त राशि से ही ऋण जमा कर रहे हैं।

केस 3: मो. अनर मास्टर जहरूल हसन रोड पर फल का ठेला ठेला लगाते हैं। ऋण लेकर ठेला लगाने का काम शुरू किया था। लॉकडाउन में व्यवसाय नहीं चल रहा है। उन्हें किस्त जमा करने के लाले पड़ गए हैं।

ये तीन केस केवल यही बता रहे हैं कि लॉकडाउन में पटरी और गरीब दुकानदारों की हालत क्या हो गई है। लोगों ने रोजगार पाने की लालसा में बैंक से ऋण लेकर काम शुरू किया अब लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद करनी पड़ीं। बैंक वाले ऋण की किस्त मांग रहे हैं। ऐसे में ये लोग कहां जाएं। यही हालत दारागंज की सुनीता देवी, खुशबू आदि महिलाओं की है। डूडा के तहत सभी ने ऋण प्राप्त किया अब दुकानें बंद कर सभी घर पर बैठे हैं।

20 हजार से अधिक बंट चुका है ऋण

आजाद स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी बताते हैं कि प्रयागराज में 20 हजार से अधिक लोगों को ऋण दिया जा चुका है। ज्यादातर लोगों की माली हालत खराब हो गई है। किसी ने सोचा नहीं था कि महामारी की दूसरी लहर इस कदर असर दिखाएगी। प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा। बच्चों को पालने के लिए लोगों ने ऋण लिया अब हजारों लोगों को किस्त देना भारी पड़ रहा है।

ये भी बना मुसीबत

तमाम श्रमिकों को सरकार ने श्रमधन-मानधन योजना से जोड़ा। यह एक पेंशन योजना है। पेंशन योजना के तहत आधा पैसा श्रमिकों को देना होता है। जबकि शेष भाग भारत सरकार देती है। अब पेंशन योजना की राशि इन लोगों के खाते से कट रही है। जिसकी महीने की 200 रुपये की किस्त भी गरीबों को भारी पड़ रही है।

इनका कहना है

गरीबों ने ऋण लिया अब ऋण की किस्त देना मुश्किल हो रहा है। बैंकों से लगातार फोन जा रहे हैं। गरीब दबाव में हैं। आखिर पैसा कहां से दें इसकी समस्या हो गई है। लॉकडाउन से मुसीबत बढ़ गई है।

रवि शंकर द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीट हॉकर्स एसोसिएशन

डूडा के तहत तमाम महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए ऋण लिया। अभी लोगों ने रोजगार शुरू भी नहीं किया था कि लॉकडाउन लग गया। ऐसे में अब किस्त देना मुश्किल हो रहा है।

पूनम मिश्रा, समाजसेवी

Adblock test (Why?)


परेशानी: व्यवसाय के लिए लिया कर्ज, अब किस्त चुकाने के लाले - Hindustan हिंदी
Read More

Monday, May 24, 2021

संक्रमण की चपेट में है मैरिज हाल व्यवसाय - Hindustan हिंदी

अम्बेडकरनगर। यूं तो कोरोना वैश्विक महामारी घोषित है। महामारी से बचाव के लिए सब कुछ बंद है। इससे सभी तरह के व्यवसाय चौपट हो गए हैं। कुछ व्यवसाय के तो कल ठीक हो जाने की उम्मीद है, लेकिन कई ऐसे भी व्यवसाय हैं जो सीजनल होते हैं। सीजन में ही कोरोना का असर तेज हो जाने पर सीजनल व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गए हैं। इसमें शादी विवाह समारोहों से जुड़े व्यवसाय शामिल हैं।

कोरोना ने मैरिज हॉल व होटल कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। लगातार दूसरे साल दो तिहाई से अधिक शादियां कैंसिल हो गईं। इससे मैरिज हाल, लॉन, गार्डेन, होटल के कारोबार ठप हो गए हैं। आलम यह है कि इस कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कर्मचारियों का खर्च उठा पाना मुश्किल हो गया है। जिला मुख्यालय के ही इस होटल से जुड़े लोगों के करीब तीन सौ बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। मैरेज हाल और जाने से एडवांस में ली गई रकम को वापस करने के लाले पड़ गए हैं। रिप्लेस बुकिंग में समस्या है। एक ही डेट पर बुकिंग करने की चाह में समस्या आ रही है।

बढ़ रहा है ब्याज और कर्ज: जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर में तीन दर्जन से अधिक मैरिज हाल हैं। लगातार दूसरे साल इन मैरिज हालों में चंद शादी के समारोह ही आयोजित हुए हैं। कई का निर्माण बैंक से लोन लेकर किया गया है और बुकिंग न होने से कर्मचारियों को कर्ज लेकर वेतन दिया जा रहा है। ऐसे में न तो बैंक के के ऋण की किस्त जमा हो पा रही है और कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने के लिए लिए जा रहे कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। इससे सभी संचालक परेशान है। कई तो बैंक की करार के चलते व्यवसाय से ही तौबा करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

बड़े हाल के विकल्प में बने छोटे हाल: प्रदेश सरकार की ओर से शादी समारोहों में शिरकत करने वालों की गाइडलाइन में कई चरणों में बदलाव किया है। बदलाव के बाद अब केवल 25 लोगों के ही समारोह में शामिल होने की अनुमति है। ऐसे में जो लोग शादियां कैंसिल नहीं किए हैं वह बड़े होटल व मैरिज हाल के स्थान पर छोटे हाल को विकल्प के तौर पर बुक कर जैसे-तैसे शादियां संपन्न करा रहे हैं। नगर के शहजादपुर के एक मैरिज हाल के संचालक चौधरी उत्तम सिंह ने बताया कि करीब छह माह पहले पहले की 21 मई की बुकिंग बीते दिनों कैंसिल हो गई थी। खास बात यह है कि वह शादी कैंसिल भी नहीं हुई। बगल के ही एक छोटे हाल में उसी तिथि यानि बीते शुक्रवार को संपन्न भी हो गई। ऐसे में समझा जा सकता है कि मेरे जैसे बड़े हाल के कारोबार वालों के लिए कोरोना काल था और अब उनके व्यवसाय के लिए ही काल बन गया है।

Adblock test (Why?)


संक्रमण की चपेट में है मैरिज हाल व्यवसाय - Hindustan हिंदी
Read More

फर्नीचर व्यवसाय को करोड़ों को नुकसान - Hindustan हिंदी

सुपौल। फर्नीचर व्यवसाय पर कोरोना ने काफी असर डाला है। लगन में ही फर्नीचरों की सबसे अधिक मांग होती है। लगातार दो साल से गर्मी के लगन से पहले ही संक्रमण बढ़ने से कारोबार को व्यापक नुकसान हुआ है। इससे कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले में लकड़ी के फर्नीचर का बड़ा कारोबार होता है। केवल इस साल फर्नीचर कारोबार को 15-20 करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रतिष्ठानों में स्टॉक भरे हैं। लगन के लिए व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर भी मिले थे जो अब रद्द हो गये हैं। पिछले साल लगन नहीं होने के कारण इस साल लगन भी ज्यादा थी जिससे कारोबारी पिछले साल की नुकसान भी भारपाई की उम्मीद कर रहे थे। इसी उम्मीद से व्यापारियों ने होली से पहले करोड़ों रुपये का स्टॉक मंगा लिये थे जो अब गोदामों में डंप हैं। कारोबारियों की पूंजी फंस गई है। जिले में फर्नीचर के करीब 50 से अधिक छोटे-बड़े प्रतिष्ठान हैं जिनसे करीब एक हजार परिवार जुड़े हैं। बड़ी संख्या में बढ़ई का काम करने वाले स्टाफ और उनके परिजन भी इस संकट से प्रभावित हैं। जिला मुख्यालय के अलावा, सिमराही, वीरपुर, त्रिवेणीगंज और निर्मली के इलाकों में भी फर्नीचर की दुकानें हैं। फर्नीचर कारोबार से जुड़े राज जायसवाल और मनोज कुमार ने बताया कि दो साल से हेली के करीब संक्रमण दर बढ़ने से लगन से पहले कारोबार पर ताला लग रहा है। कहा कि व्यवसाय को बड़ा नुकसान हुआ है।

Adblock test (Why?)


फर्नीचर व्यवसाय को करोड़ों को नुकसान - Hindustan हिंदी
Read More

लीची व्यवसाय के लिए मिलेगा परिवहन पास - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


लीची व्यवसाय के लिए मिलेगा परिवहन पास - Hindustan हिंदी
Read More

Sunday, May 23, 2021

किशोरी को देह व्यवसाय में जबरन उतारने में दंपती गिरफ्तार - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर :

किशोरी से जबरन देह व्यवसाय करवाने का मामला दुर्गापुर में सामने आया है। जिसकी शिकायत पर कांकसा थाना की पुलिस ने दुर्गापुर के बेनाचिति अरविदपल्ली से एक दंपती को गिरफ्तार किया है, जो यहां किराए के मकान में रहते थे। रविवार दंपती को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका नामंजूर हो गई एवं दस दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपितों में रविशंकर चुनाकर एवं पिकी चुनाकर शामिल है।

नदिया जिले के तैहट्ट थाना निवासी सोलह वर्षीय किशोरी को शनिवार की रात बांसकोपा टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने बरामद किया। संदेह होने पर पुलिस उसे थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की। पूछताछ में किशोरी ने दुर्गापुर बेनाचिति निवासी दंपती के बारे में जानकारी दी। किशोरी के बयान पर कांकसा थाना की पुलिस ने रात में ही दुर्गापुर थाना पुलिस के सहयोग से उस दंपती को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि उस किशोरी के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। इस कारण वह तैहट्ट इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहां काम करते समय एक युवक के साथ मोबाइल पर संपर्क हुआ। उसने उसे बड़े शहर में अधिक वेतन दिलाने का लालच दिया। अधिक वेतन की बात सुनकर वह किशोरी तैयार हो गई। वह कुछ दिन पहले उसे लेकर ब‌र्द्धमान आया। वहां ही उसे देह व्यवसाय में उतरने के लिए दबाव बनाया गया। उसके बाद उसे उस दंपती को सौंप दिया गया। उससे घर में काम करवाने के साथ-साथ विभिन्न होटल, ब्यूटी पार्लर में देह व्यवसाय के लिए उस किशोरी को वे लोग भेज रहे थे। शनिवार की देर रात तीन युवक उस किशोरी को एक गाड़ी में बैठाकर ब‌र्द्धमान की ओर जा रहे थे। उसी समय बांसकोपा टोल प्लाजा के पास वह किशोरी अस्वस्थ होने की बात बोलकर गाड़ी से उतरी। गाड़ी से उतरकर ही वह भागने लगी। तभी वहां तैनात कांकसा ट्रैफिक पुलिस ने किशोरी को पकड़ा। उस समय तीनों आरोपित गाड़ी लेकर फरार हो गए है। कांकसा पुलिस किशोरी को लेकर थाने गई, जहां पूरी घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया। जिन्होंने उससे देह व्यवसाय में उतरने के लिए बाध्य किया। वहीं पुलिस की ओर से किशोरी के परिवार वालों को सूचना दी गई है।

दुर्गापुर के होटल व ब्यूटी पार्लरों में छापेमारी : किशोरी को दुर्गापुर के विभिन्न होटलों, ब्यूटी पार्लर में देह व्यवसाय के लिए जबरन भेजा जाता था। किशोरी से जानकारी मिलने के बाद पुलिस गिरोह तक पहुंचने को सक्रिय हो गई है। यही वजह है कि पुलिस की ओर से दुर्गापुर के होटल अंबर एवं मोती महल में भी जांच अभियान चलाया गया एवं पूछताछ की गई। वहीं दुर्गापुर शहर के तीन-चार ब्यूटी पार्लरों में भी जाकर पुलिस ने पूछताछ की।

मनोज नामक युवक की तलाश में जुटी पुलिस : किशोरी को तैहट्ट से अधिक वेतन की नौकरी दिलाने के नाम पर देह व्यवसाय में उतारने वाले दंपती के पास भेजने में मनोज नामक युवक का नाम पुलिस के सामने आया है। पुलिस मनोज नामक उस युवक की तलाश में जुट गई है। वहीं जो तीन युवक किशोरी को शनिवार की रात ब‌र्द्धमान की ओर ले जा रहे थे, उनकी भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


किशोरी को देह व्यवसाय में जबरन उतारने में दंपती गिरफ्तार - दैनिक जागरण
Read More

रेडिमेड के व्यवसाय को करोड़ों का लगा झटका - Hindustan हिंदी

हिंदुस्तान पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।

ऐड ब्लॉकर को ऐसे बंद करेंअगर आपका ऐड ब्लॉकर बंद है, तो

पेज रिफ्रेश करें

Adblock test (Why?)


रेडिमेड के व्यवसाय को करोड़ों का लगा झटका - Hindustan हिंदी
Read More

मेष मासिक राशिफल मई 2021 : जानिए मेष राशि करियर और व्यवसाय में कैसा होगा यह महीना - नवभारत टाइम्स

May 2021: Monthly Horoscope Prediction ( Career and Finance )

ग्रहों की चाल / परिवर्तन

मई 2021 में विभिन्न ग्रहों की युति मेष राशि के जातकों को प्रभावित करेगी| | लग्नेश मंगल पूरे महीने आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे | राहु पूरे माह आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेंगे | बुध 26 मई तक आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे | राहु और बुध की युति जड़त्व योग का निर्माण करने वाली होगी जो की आपके निर्णय लेने की क्षमता और पारिवारिक स्थिति पर प्रभाव डालेगी | केतु 8 वें भाव में गोचर करेंगे ।

देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में गोचर करेंगे , जो कि मेष राशि के जातको को प्रभावित करेगा | 14 मई से सूर्यदेव मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जोकि 14 जून तक वृषभ राशि में ही गोचर करेंगे | शुक्रदेव 4 मई को मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करेंगे | शनिदेव पूरे माह मकर राशि में ही रहेंगे लेकिन 23 मई के आस पास वक्री हो जायेंगे | ग्रहों के गोचर विभिन्न राशियों पर प्रभाव डालेगा ।

मई 2021 मासिक भविष्यफल

मेष राशि के जातक मईमाह के पहले सप्ताह में व्यावसायिक मोर्चे के संदर्भ में मिश्रितपरिणामो की उम्मीद करेंगे।व्यवसाय के मोर्चे पर आप को अपने बोलने के तरीके पर सयम रखना पड़ेगा | अपने ग्राहकों साथ बातचीत करते समय धैर्य का पालन करें और ग्राहकों साथ बातचीत करते समयविनम्रता का पालन करे अन्यथा ग्राहकों से आपके सम्बन्ध नकारात्मक हो सकते है जोकि आपको निकट भविष्य में हानि करा सकता है | आपको यह भी सलाह दी जाती है कि अपने अपने ग्राहकों को वस्तुओ के विक्रय समय , ग्राहकों को वस्तुओ के सम्बन्ध में कुछ भी नहीं छुपाये और सही और सटीक जानकारी देवे , इससे निकट भविष्य मेंआपकी प्रतिष्ठा बढ़ने की संभावना होगी | वे जातक जो नौकरी में हे उनको यह सलाह दी जाती है कि अपने अधीनस्तों और वरिष्ठों से वार्तालाप के समय सयंम रखे | आपका बड़बोलापन आपको निकट भविष्य में किसी मुसीबत में दाल सकता है | जहा तक हो सके अपने वरिष्ठों से किसी भी विषय पर तर्क वितर्क से बचे | किसी भी विषय पर आपकी हठधर्मिता आपको मुसीबत में ला सकती है | धन के सम्बन्ध में , आपको यह सलाह दी जाती है कि किसी को भी उधार देने से बचे | आपका दिया हुआ पैसा वापस प्राप्त करने में मुश्किल आने की सम्भावना होगी | आपके ऊपर किसी प्रकार का ऋण भी चढ़ सकता हे जिसको उतारने में आपको निकट भविष्य में कठिनाइया आ सकती है , अतः आपको यह सलाह दी जाती है कि हठधर्मिता में पड़ कर कोई भी फ़िज़ूलख़र्ची नहीं करे अन्यथा आपको निकट भविष्य मे पैसो की तंगी का सामना करना पड़ सकता है |

5 मई के बाद समय में कुछ परिवर्तन आने के योग रहेंगे | आप अपनी काल्पनिक बातो पर नियंत्रण करने में सक्षम हो पाएंगे | आपके व्यवसाय के मोर्च पर कुछ सकारात्मकता महसूस होगी । आप अपनी बात को और अपने विचारो को अपने आसपास के लोगों के साथ कुशलता से व्यक्त करने में सक्षम होंगे। आपके संचार कौशल की मदद से आप अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर पाएंगे लेकिन आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि किसी भी बिंदु पर आपको तर्क वितर्क से और हठधर्मिता से बचना होगा | आप किसी वेबनियर या वर्चुअल गोष्ठी में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे, जिससे आपके साथियो के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके ऊपर आपके वरिष्ठ अधिकारीयो का विशवास भी बढ़ेगा और आपके अच्छे प्रदर्शन की वजह से आपको कुछ नई जिम्मेदारियाँ मिलने की सम्भावना होगी |

14 मई के बाद से सूर्य का गोचर आपके राशि से दूसरे स्थान पर होगा | जबकि मंगल आपके पराक्रम को नियंत्रित रखेगा | आपको सफलता प्राप्ति के लिए योजना बनानी पड़ेगी , आपको धैर्य से अपनी योजना के अनुसार ही होने चलते हुए प्रोजेक्ट्स पर कार्य करना पड़ेगा , आत्मविश्वास की कमी आपके कार्य करने के तरीके में दिखाई देगी, लेकिन आपका कठिन परिश्रम आपको सफलता दिलाने में सक्षम होगा | आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने व्यवसाय में कुछ नवाचार करने से बचे , जल्दी बाजी का निर्णय आपको निकट भविष्य में हानि करवा सकता है | अनुबंध में हस्ताक्षर करने से पहले दस्तावेजों को ठीक से पढ़ने की सलाह दी जाती है। किसी भी वाद विवाद से दूर रहने की भी सलाह दी जाती है। आप अपना पुराण ऋण चुकाने में सक्षम होंगे, जिससे आपकी बचत बढ़ेगी। लेकिन आपको किसी भी नए ऋण के निर्णय को कुछ दिनों तक टालना चाहिए , यह आपको कर्जे में फसा सकता हे | नए निवेश करते समय अपने अंतर्मन का पालन करे ,अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कुछ दिनों के लिए शेयरों, सट्टे , लॉटरी आदि में निवेश से दूर रहने की सलाह दी जाती है। कुछ दिनों के लिए आपकी कमाई के स्तोत्र भी धीमी हो जायेंगे अतः बेकार के सामान पर अपने खर्च को नियंत्रण करने की भी सलाह दी जाती है।

22 मई से , वे जातक जो व्यवसाय में हैं, व्यावसायिक क्षेत्र में अच्छाप्रदर्शन करेंगे। आपकेव्यावसायिक नेटवर्कवृद्धि होने की सम्भावना होगी | आप कुछ प्रभावशाली व्यक्तियोंसे भी मिलेंगे, जो आपके व्यवसाय की वृद्धिमें आपकी सहायता करेंगे। आप अपने ग्राहको से एक बॉन्डिंग रख पाने में सक्षम होंगे और ग्राहकोको अपने प्रोडक्ट के बारे में समझाने में भी सक्षम होंगे, जिससे ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक विश्वास बनने में सफलता प्राप्त होगी | आप बेकार सामान खर्च को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे, जिससे कार्यालय में बचत में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत खुलेंगे, आपके पिछले निवेश आपको भुगतान करेंगे। छात्रों को किसी संसथान मेंप्रवेश के संदर्भ में अच्छी खबर सुनने की संभावना होगी।

महीने के आखिरी दिनों , आप व्यवसाय में कुछ वृद्धि देखेंगे, आपको कुछ बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना होगी, जिससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी। आपकेव्यवसायिक नेटवर्क में भी वृद्धि होगी , आप किसीप्रभावशाली व्यक्ति से मिलेंगे, जो आपके व्यवसाय के विकास में आपकी सहायता करेंगे। नौकरी करने वाले जातक, नौकरी में कुछ मानसिक दबाव महसूस करेंगे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कार्य को व्यवस्थित तरीके से पूरा करें। एक-एक करके काम पूरा करने की कोशिश करें। आपको बॉस के साथ किसी भी बात पर तर्क वितर्क से बचने की सलाह दी जाती है। आपको अपनेअधीनस्थों से अपने अपने बोलने के तरीके को भी नियंत्रित करना पड़ेगा | आपको व्यावसायिक विरोधियों से सावधान भीरहने की आवश्यकता है | छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने की जरुरत होगी |

उपचार

1. रोज श्री हनुमान चालीसा का जाप करें,

2. लाल चन्दन का टीका लगाए

3. अच्छे परिणामों के लिए आप मंगलवार को उपवास कर सकते हैं।

4. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शाकाहारी रहें।

5. सूर्य देव को जल चढ़ाये

भाग्यशाली रंग

यदि आप कुछ महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने जा रहे हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने साथ लाल या भूरा रंग रखें। अपने साथ हरे या सफेद रंग से बचें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

1st , 3rd , 9 वीं, 18 वीं और 27 वीं तारीख किसी भी तरह फायदेमंद होगी।

Adblock test (Why?)


मेष मासिक राशिफल मई 2021 : जानिए मेष राशि करियर और व्यवसाय में कैसा होगा यह महीना - नवभारत टाइम्स
Read More

वृषभ मासिक राशिफल मई 2021 : जानिए वृषभ राशि करियर और व्यवसाय में कैसा होगा मई महीना - नवभारत टाइम्स

Friday, May 21, 2021

कोरोना संक्रमण से आर्थिक तंगी झेल रहे छोटे व्यापारी - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता,बस्ती: कोरोना महामारी के संक्रमण से हर वर्ग परेशान है। इस महामारी ने व्यवसाय को एक बार फिर से बेटपरी कर दिया है। छोटा व्यवसायी हो या बड़ा, सभी कोरोना क‌र्फ्यू की मार झेल रहे है। हर वर्ग के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। व्यापारी वर्ग का दर्द भी कुछ कम नहीं है।

जागरण ने शुक्रवार को जब व्यवसायियों से कोरोना क‌र्फ्यू के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान की बात की तो उनका दर्द छलक आया। व्यवसायियों ने बताया कि कोरोना महामारी ने उनके व्यवसाय को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सराफा व्यवसायियों ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना की मार सराफा व्यवसायियों पर पड़ी है। कोरोना क‌र्फ्यू से काफी नुकसान हुआ है। अभी संक्रमण की रफ्तार थमी नहीं है। ऐसे में कितने दिनों तक कोरोना क‌र्फ्यू रहेगा कुछ पता नहीं है। सबसे ज्यादा चिता सता रही है नुकसान की भरपाई कैसे होगी। कपड़ा व्यवसायियों के सामने और भी संकट गहरा गया है। दुकानें बंद होने से उनकी पूंजी निकल नहीं पा रही है। जैसे तैसे घर का खर्च चला रहे हैं। कपड़ा व्यवसायी सबसे ज्यादा चितित है कि वह दुकान का किराया कैसे देंगे। पेश है व्यापरियों की प्रतिक्रिया पर एक रपट। कोरोना क‌र्फ्यू में सबसे ज्यादा छोटे सराफा व्यवसायी को दिक्कत हो रही है। उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही हैं। बड़े सराफा व्यवसायियों के सामने भी परेशानी है। शादी के सीजन में अब तक सराफा व्यवसासियों को दो से तीन करोड़ का नुकसान हुआ है। सरकार ने शादी की अनुमति तो दी है मगर सराफा की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है। अगर सरकार सराफा व्यवसायियों को दिन में दो से तीन घंटे तक दुकान खोलने की अनुमति दे तो इससे थोड़ी राहत मिलेगी।

कुंदन लाल वर्मा, सराफा व्यवसायी व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। दुकानें बंद होने से पुराने स्टाक भी नहीं निकल पाएं हैं। जिससे घर का खर्च भी चलाना मुश्किल हो गया है। पूंजी निकालने को कौन कहे दुकान का किराया देना भी सबसे बड़ी चिता बनी हुई हैं। सरकार को कपड़ा व्यवसायियों को राहत देने के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन दुकान खोलने की अनुमति देनी चाहिए। ताकि व्यवसाय टूटे न और पूंजी भी निकल जाए।

अहमद, कपड़ा व्यवसायी कोरोना क‌र्फ्यू के चलते व्यवसाय प्रभावित हुआ है। सामान्य दिनों में आर्डर देने पर उधारी पर भी सामानों की आपूर्ति हो जाती थी, मगर कोरोना क‌र्फ्यू के चलते अब पूरा कैश देने पर ही सामानों की आपूर्ति हो रही है। किराना व्यवसायियों को दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय में दो गज की दूरी बनवाकर ही सामान बेचे जा रहे हैं। ऐसे में सामानों की बिक्री कम हो पा रही है। अगर सरकार शाम के समय में भी दुकानों को खोलने की अनुमति दे तो थोड़ी राहत होगी। कोरोना के चलते कुछ सामनें महंगी भी हुई है।

राकेश गुप्ता, किराना व्यवसायी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


कोरोना संक्रमण से आर्थिक तंगी झेल रहे छोटे व्यापारी - दैनिक जागरण
Read More

Thursday, May 20, 2021

हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय चौपट, अब सेब सीजन पर टिकी आस - अमर उजाला - Amar Ujala

मनु शर्मा, अमर उजाला नेटवर्क, मनाली (कुल्लू) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 21 May 2021 05:00 AM IST

ख़बर सुनें

कोविड-19 के चलते मनाली सहित कुल्लू जिले के पर्यटन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब घाटी के लोगों की उम्मीदें सेब सीजन पर टिकी हैं। इसके चलते ऊझी घाटी के लोगों ने पर्यटन गतिविधियों को छोड़कर सेब पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। जिला कुल्लू में 95 फीसदी से अधिक लोग बागवानी से जुड़े हैं। इन दिनों ये लोग सेब बगीचों में स्प्रे और अन्य कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं।
विज्ञापन

बागवान भुवनेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि उनके कॉटेज हैं, मगर कोविड-19 के चलते कुल्लू के पर्यटन व्यवसाय को बड़ा झटका लगा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद पर्यटन गतिविधियां बंद हो गई हैं। अब लोग अपनी आर्थिकी की मजबूती के लिए सेब पर फोकस कर रहे हैं। पर्यटन में हुए घाटे को पूरा करने के लिए लोग बगीचों में सेब की अच्छी फसल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खखनाल गांव के रोशन ठाकुर, गोविंद शर्मा, संजय और प्रेम ने बताया कि तीन माह से कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय को भारी आर्थिक हानि हुई है। घाटी के लोगों के पास पर्यटन और बागवानी ही आय का मुख्य स्रोत हैं।

फलोत्पादक मंडल कुल्लू के प्रधान प्रेम शर्मा ने कहा कि पर्यटन के बाद कुल्लू के लोगों की उम्मीद सेब पर टिकी है। जिला कुल्लू में 95 फीसदी लोग बागवानी से जुड़े हैं तथा मुख्य आय का साधन सेब है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेब सीजन तक देश में कोरोना से हालत ठीक हो जाएंगे। सेब सीजन में बागवानों को समस्या न आए, इसके लिए एसोसिएशन जिला प्रशासन के साथ उचित प्रबंध कर रही है। कहा कि एसोसिएशन बिना किसी नफा-नुकसान पर बागवानों को दवाईयां उपलब्ध करवा रही है।

Adblock test (Why?)


हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय चौपट, अब सेब सीजन पर टिकी आस - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

रांची जिले में ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े 25 हजार लोग बेहाल, प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपए का कारोबार हो रहा है प्रभावित - newswing

Ranchi : लॉकडाउन में सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रांची जिले में ज्वेलरी की दुकानें बंद रहने से तकरीबन 25 हजार लोगों के समक्ष संकट गहरा गया है. ज्वेलरी दुकानें बंद रहने से प्रतिदिन लगभग पांच करोड़ का कारोबार प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने बताया कि रांची जिले में बड़े, मंझोले और छोटे ज्वेलरी व्यवसायियों की संख्या लगभग तीन हजार के आसपास है. इसमें जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक सौ बड़े ज्वेलरी व्यवसायी हैं. वहीं, मंझोले व्यवसायियों की संख्या लगभग दो हजार है.

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी रांची जिले के अंतर्गत लगभग एक हजार छोटे-मोटे ज्वेलरी व्यवसायी हैं. इन सबों के जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन ज्वेलरी व्यवसाय ही है. इनका परिवार इसी व्यवसाय पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि रांची जिले में ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े दुकान संचालक, कारीगर, सेल्समैन व अन्य कर्मी मिलाकर लगभग पांच हजार लोग हैं. इनके परिवार के सदस्यों को जोड़ लें, तो यह संख्या लगभग 20 से 25 हजार के आसपास होती है.

advt

इसे भी पढ़ें :तेजी से टीकाकरण नहीं किया गया, तो तीसरी लहर की आशंका है: एम विद्यासागर

इन सभी का जीविकोपार्जन ज्वेलरी व्यवसाय बंद होने से प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में जिले में प्रतिदिन लगभग पांच करोड़ रुपए के आभूषण का व्यवसाय होता है. वहीं, लगन के दिनों में बिक्री में इजाफा हो जाता है. पिछले वर्ष भी अक्षय तृतीया और लगन के समय ही कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान आभूषण व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

इस बार मार्केट संभल ही रहा था, कि फिर लॉकडाउन लग गया. ज्वेलरी व्यवसाय की दुकानें बंद करने का सरकारी निर्देश मिला. इससे ज्वेलरी व्यवसायियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि यदि अधिक दिनों तक लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद रही, तो इस व्यवसाय से जुड़े कारीगरों व अन्य स्टाफ के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Palamu: सतबरवा में किशोर की फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या!

साथ ही ज्वेलरी व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों की कमी आने के बाद अगले चरण में सरकार यदि दुकानों को खोलने की अनुमति देती है, तो ज्वेलरी मार्केट को खोलने की प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि अगले चरण में कोविड-19 संक्रमण के दौरान ज्वेलरी मार्केट की दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.

Adblock test (Why?)


रांची जिले में ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े 25 हजार लोग बेहाल, प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपए का कारोबार हो रहा है प्रभावित - newswing
Read More

Wednesday, May 19, 2021

मीन राशि साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मई: परिवार के व्यवसाय में कुछ पूंजी लगाने की संभावना - नवभारत टाइम्स

कहानी आपकी लाइब्रेरी में जुड़ गयी है।

आप इन्हें भी पसंद करेंगे

पॉडकास्ट

Adblock test (Why?)


मीन राशि साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मई: परिवार के व्यवसाय में कुछ पूंजी लगाने की संभावना - नवभारत टाइम्स
Read More

दुल्हे के मौर व साफा आदि व्यवसाय पर ग्रहण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मिर्जापुर। लगन के मौसम में कोरोना महामारी के चलते कैंसिल हो रही शादियों के चलते कार डेकोरेशन, स्टेज, मंडप, माला-फूल, दूल्हे के मौर व साफा आदि व्यवसाय पर ग्रहण लगा हुआ है। कोरोना कर्फ्यू के चलते नगर के वासलीगंज, मुकेरी बाजार, धुंधी कटरा व त्रिमोहानी आदि इलाकों स्थित ऐसे दुकानों के शटर बंद हैं।
विज्ञापन

व्यवसाय में लगे दुकानदारों व कारीगरों की मानें तो पिछले वर्ष तैयार माल ज्यों के त्यों पड़े हैं। आइटम तैयार करने में लगे कारीगरों को एडवांस में पैसा दे दिया गया। कोरोना कर्फ्यू के चलते खुद का मेहनताना मिलने को कौन कहे दुकानों के किराया तक नहीं निकल पा रहे हैं। लगभग दो वर्षों से व्यवसाय जोर नहीं पकड़ रहा है। व्यवसाय में लगे दुकानदारों का कहना है कि पिछला लगन तो संपूर्ण लॉकडाउन में बीत गया। इस वर्ष मई महीने में शुरू हुए लगन से उम्मीद तो जगी थी लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते इस वर्ष भी व्यवसाय पर ग्रहण लग गया। नाममात्र ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ लगन मिले तो थे। लेकिन अधिकांश शादियों के निरस्त हो जाने से व्यवसाय जोर नहीं पकड़ रहा।

Adblock test (Why?)


दुल्हे के मौर व साफा आदि व्यवसाय पर ग्रहण - अमर उजाला
Read More

Tuesday, May 18, 2021

लॉकडाउन में कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवारों की समस्याएं गहरायीं - newswing

Ranchi : लॉकडाउन के कारण कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े झारखंड के तकरीबन तीन लाख लोगों के समक्ष आजीविका की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान कैटरिंग पेशे से जुड़े विशेषकर मजदूर, कारीगर, वेटर आदि रोजी-रोटी के लिए अन्य विकल्प की तलाश में इधर -उधर भटक रहे हैं.

इस संबंध में झारखंड कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कुमार अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सशर्त शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध होने की वजह से कैटरिंग व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.

advt

उन्होंने कहा कि सरकार यदि कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो इनकी परेशानियां और अधिक बढ़ेंगी व रोजी-रोटी का संकट भी गहरा जायेगा.

इसे भी पढ़ें :रिम्स में कोरोना वारियर्स के खाने में मिली मरी हुई छिपकली, 3 पारा मेडिकल स्टाफ को फूड प्वाइजनिंग

वहीं, झारखंड कैटरिंग एसोसिएशन के महासचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पिछले तकरीबन एक वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान कैटरिंग व्यवसाय लगभग ठप पड़ गया है. सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों के कारण इस व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े झारखंड के लगभग तीन लाख से अधिक लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार की ओर से यदि इस पेशे से जुड़े लोगों और परिवारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में अविलंब आवश्यक कदम नहीं उठाया गया, तो इतने लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी.

उन्होंने बताया कि कैटरिंग व्यवसाय का धंधा लगभग ठप हो जाने से अधिकतर मजदूर व कारीगर जीविकोपार्जन के लिए अन्य रोजगार की तलाश में जुट गये हैं.

इस संबंध में झारखंड कैटरिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राहुल कुमार कश्यप ने बताया कि सिर्फ राजधानी रांची में छोटे-बड़े मिला कर लगभग डेढ़ हजार से अधिक कैटरर्स हैं.

इसे भी पढ़ें :नहीं रहे रांची के जाने-माने व्यवसायी शंभु चूड़ीवाला

प्रत्येक के साथ प्रत्यक्ष रूप से तकरीबन 10 से 15 मजदूर/कारीगर जुड़े हुए हैं. इस प्रकार लगभग 15 हजार मजदूर व कारीगर के परिवार में चार व्यक्ति को ही माना जाये, तो 60 हजार लोग सिर्फ राजधानी रांची में सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि कैटरर्स के पेशे में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मजदूर, कारीगर, ग्रॉसरी शॉप, वेटर सर्विस, टेंट, फूल माला, लाइट-बत्ती, बैंड-बाजा, शहनाई, डीजे, ऑर्केस्ट्रा आदि भी जुड़े हैं. लॉकडाउन की वजह से इन सभी का व्यवसाय ठप है.

उन्होंने बताया कि शादी-ब्याह के लगन और सीजन के समय सिर्फ राजधानी रांची में एक सौ करोड़ से ऊपर का व्यवसाय होता है. वहीं, पूरे झारखंड में लगभग तीन सौ करोड़ से ऊपर का व्यवसाय लगन के समय या सीजन में होता है. विगत लगभग एक साल से यह व्यवसाय लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े तकरीबन तीन लाख से अधिक लोग पिछले एक वर्ष से रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं. इनमें से अधिकतर लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

इसे भी पढें : नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, एक कॉन्स्टेबल हुआ शहीद, दूसरा पुलिसकर्मी घायल

श्री कश्यप ने कहा कि एक ओर लॉकडाउन में कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोग अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर शादी-ब्याह में मात्र 11 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है, यह राज्य सरकार की अदूरदर्शिता का परिचायक है. इसमें कौन-कौन होंगे, यह स्पष्ट नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जायेगा कि झारखंड कैटरिंग एसोसिएशन को किसी बड़े और नामी-गिरामी नेताओं का संरक्षण प्राप्त नहीं है, अन्यथा स्थितियां कुछ और होतीं.

श्री कश्यप ने कहा कि एक ओर सरकार ने बाजार व सब्जी मंडी खोलने की अनुमति दी है. ढाबा और रेस्टोरेंट को भी लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी गयी है. वहीं, कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को भी ई-पास की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार को अविलंब निर्णय लेना चाहिए, ताकि इस व्यवसाय से जुड़े लोग विषम परिस्थितियों में अपनी आजीविका चला सकें.

उन्होंने कहा कि यदि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की सरकार सुधि नहीं लेती है, तो तीन लाख से ऊपर लोगों के समक्ष जीविकोपार्जन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी.

इसे भी पढें : जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने कोविड-19 की वजह से कैदियों को रिहा करने का फैसला किया

Adblock test (Why?)


लॉकडाउन में कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े हजारों परिवारों की समस्याएं गहरायीं - newswing
Read More

लाकडाउन में सामान्य व्यवसाय बंद, अवैध व्यापार जारी - Nai Dunia

Publish Date: | Tue, 18 May 2021 06:06 PM (IST)

मंडलेश्वर (नईदुनिया न्यूज)। संपूर्ण जिले में पिछले डेढ़ माह से लाकडाउन जारी है। किराना, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक व्यवसायी शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत अपना व्यवसाय बंद कर जैसे-तैसे अपने दिन गुजार रहे हैं। स्थानीय प्रशासन छोटे फुटकर व्यापारियों, फल व सब्जी ठेला संचालकों पर लाकडाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई कर रहा है। पुलिस की सख्ती सिर्फ छोटे व्यवसायियों पर ही दिखाई दे रही है, जबकि अवैध व्यवसाय करने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। लाकडाउन का फायदा उठाकर रेत माफिया ने धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन जारी रखा।

प्रशासनिक स्तर के सभी अधिकारी, कर्मचारी की कोविड में लगी ड्यूटी का फायदा रेत माफिया ने भरपूर उठाया। नगर के कसरावद फाटे से रेत के कंटेनर बिना रायल्टी के बिना किसी रोक टोक के गुजरे। कसरावद फाटे पर ही पुलिस ने नाका लगा रखा है। साथ ही वहां हमेशा कर्मचारियों की टीम तैनात रहती है। इस स्थिति में भी पुलिस को इन भारी वाहनों को कभी रोकते हुए नहीं देखा।

कैप्सूल कंटेनरों का यातायात बढ़ा

लाकडाउन के पूर्व कैप्सूल कंटेनर का यातायात प्रतिदिन 10-15 वाहन प्रतिदिन हुआ करता था। जो लाकडाउन में बढ़कर 20-30 वाहन प्रतिदिन हो गया है। इस तरह के भारी वाहनों को दिन में आवागमन की अनुमति नहीं है। नागरिकों ने शांति समिति की बैठक सहित अन्य सभी स्थानों पर पुलिस प्रशासन से इन कैप्सूल कंटेनरों के यातायात पर रोक लगाने के मांग की। परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व में नगर के बस स्टैंड चौक पर तेज गति से चल रहे कंटेनर से हादसा हो चुका है। नगर के छोटे व्यवसायी पुलिस के लिए चलानी कार्रवाई के केंद्र बिंदु बन गए हैं। छोटे व्यवसायियों पर प्रतिदिन की जा रही चलानी कार्रवाई से नगर की जनता में रोष है। इसके पहले नागरिकों ने अवैध शराब विक्रय की भी शिकायत की थी।

भारी वाहनों को रोककर चेकिंग करने का निर्देश नहीं है। रेत के अवैध परिवहन को रोकने की जिम्मेदारी खनिज विभाग की है। वहीं अवैध शराब के परिवहन की जब भी कोई जानकारी मिलती है कार्रवाई की जाती है। यदि आप के पास भी कोई जानकारी हो तो मुझे अवगत कराएं। मैं खुद कार्रवाई करूंगा। बाकी रही बात छोटे दुकानदारों या ठेले वालों की तो उनके लिए समय निर्धारित किया गया है। उसके बाद ही कार्रवाई के निर्देश हैं।

-ध्रुवकुमारसिंह चौहान, एसडीओपी, मंडलेश्वर

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Adblock test (Why?)


लाकडाउन में सामान्य व्यवसाय बंद, अवैध व्यापार जारी - Nai Dunia
Read More

चीन में उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय का कुल उत्पादन मूल्य 4 खरब से अधिक-CRI - चाइना रेडियो इंटरनेशनल

चीन में उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय का कुल उत्पादन मूल्य 4 खरब से अधिक_fororder_VCG111183395277!sw800

चीनी सैटेलाइट नेविगेशन और पोजिशनिंग एसोसिएशन ने 18 मई को पेइचिंग में 2021 चीन के उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय के विकास का श्वेत पत्र जारी किया।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2020 में चीन के उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय का कुल उत्पादन मूल्य 4 खरब 3 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2019 से करीब 16.9 प्रतिशत अधिक है। इसमें उपग्रह नेविगेशन तकनीक के अनुसंधान और प्रयोग से संबंधित चिप्स, डिवाइस, एल्गोरिदम, सॉफ्टवेयर, नेविगेशन डेटा, टर्मिनल उपकरण और बुनियादी संस्थापनों समेत मुख्य उत्पादन मूल्य 1 खरब 29 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 2019 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से व्यवसाय के विकास की गति धीमी रही, लेकिन चीन में महामारी की स्थिति अच्छी होने के बाद व्यवसाय का तेज विकास बना रहा। विशेषकर पेइतो-3 ग्लोबल सिस्टम की सेवा शुरू होने के बाद चीन में उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय के विकास में बड़ा अवसर आया है।

(ललिता)

Adblock test (Why?)


चीन में उपग्रह नेविगेशन और पोजिशनिंग सेवा व्यवसाय का कुल उत्पादन मूल्य 4 खरब से अधिक-CRI - चाइना रेडियो इंटरनेशनल
Read More

महामारी के बाद पर्यटन व्यवसाय को कैसे बढ़ावा दिया जाए-CRI - चाइना रेडियो इंटरनेशनल

महामारी के बाद पर्यटन व्यवसाय को कैसे बढ़ावा दिया जाए_fororder_news 1

हर साल 19 मई को चीन में पर्यटन दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च, 2011 को चीनी राज्य परिषद ने प्रस्ताव पारित कर हर साल 19 मई को चीनी पर्यटन दिवस मनाना निश्चित किया।

गौरतलब है कि यह दिवस चीन के मिंग राजवंश में महान पर्यटक, इतिहासकार और साहित्यकार शू श्याखो से जुड़ा है, क्योंकि उन्होंने 30 वर्षों में चीन के आधे से ज्यादा क्षेत्रों का दौरा किया, और पर्यटन के बारे में बहुत लेख लिखे। उनके लेखों में《थ्येनथाए पहाड़ की यात्रा》सबसे प्रसिद्ध व पुराना है। इसमें यह लिखा है कि 19 मई, 1613 को शू श्याखो ने अपनी यात्रा आरंभ की इसलिये यह दिन चीन का पर्यटन दिवस मनाना निश्चित किया गया।

वर्तमान में महामारी के कारण विभिन्न देशों को द्वार बंद करना पड़ा और पर्यटन व्यवसाय सबसे प्रभावित उद्योगों में से एक बन गयी। आखिरकार महामारी के बाद पर्यटन व्यवसाय का विकास कैसे किया जाए?

पहले, आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन और शहरों में मनोरंजन शायद दो मुख्य दिशाएं बन जाएंगी। क्योंकि आधुनिक शहरी जीवन में लोगों को बहुत तनाव व दबाव महसूस होता है। लोगों को इसे शिथिल करने के लिये एक तरीका ढूंढना चाहिये, तो आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन करना और मनोरंजन करना सबसे सुविधाजनक तरीका है।

दूसरे, सांस्कृतिक सृजन से पर्यटन में नयी शक्ति डाली जाएगी। संभ्यता और पर्यटन के मिलने-जुलने की व्यापक पृष्ठभूमि में कुछ विशेष और रचनात्मक पर्यटन उपज पैदा हुए। उदाहरण के लिये फ़ॉरबिडन सिटी का सांस्कृतिक नवाचार तो उनमें से एक है, जिसने चीनी राष्ट्र की परंपरागत सभ्यता को फैशन सौंदर्य से जोड़ दिया, ताकि वे लोगों के आधुनिक जीवन से ज्यादा नज़दीक बन सकें।

तीसरे, ऑनलाइन अनुभव एक मुख्य वाहक बन जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी के विकास से पर्यटन उद्योग को "स्मार्ट पर्यटन" के लिए एक नया खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। नयी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण व्यापक रूप से सांस्कृतिक पर्यटन और डिजिटल अर्थव्यवस्था के गहरे एकीकरण को मजबूत करेगा। ऑनलाइन खपत, अनुभवात्मक खपत और स्मार्ट खपत भविष्य में खपत सेवा के नये पैटर्न बन जाएंगे।

(चंद्रिमा)

Adblock test (Why?)


महामारी के बाद पर्यटन व्यवसाय को कैसे बढ़ावा दिया जाए-CRI - चाइना रेडियो इंटरनेशनल
Read More

Jabalpur News: नया व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बने कृषि छात्र - Nai Dunia

Publish Date: | Tue, 18 May 2021 12:30 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कृषि और इंजीनियरिंग छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें कृषि की नई तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषि स्नातकों को उधमिता विकास विषय पर 15 दिवसीय कार्यशाला के दौरान कृषि में व्यवसाय और आधुनिक तकनीक से जुड़े विषयों की जानकारी अनुभवियों ने दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि में जनेकृविवि के बोर्ड मेंबर एवं कार्यशाला के मुख्य अतिथि अश्विनी सिंह चौहान मौजूद रहे। वेबीनार के दौरान उन्होंने बताया कि छात्रों को नए—नए व्यवसाय अपनाने चाहिए, ताकि वे अपने स्वयं काम प्रारंभ कर सकें। उन्होंने बताया कि इनमें कई तरह के कार्यक्रम हो सकते हैं, जैसे कि फार्म इक्विपमेंट्स, कस्टम हायरिंग, नर्सरी डेवलपमेंट व कन्सलटेंन्सी, प्रोसेसिंग पैकेजिंग, सीड सोसाइटी, पम्प मोटर पार्ट असेम्बलिग, डेरी रिक्वायरमेंट, डेरी उत्पाद ट्रेडिंग इत्यादि।

500 से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन: कार्यशाला के अध्यक्ष अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ.धीरेंद्र खरे ने की । उन्होंने कृषि छात्रों से एग्रीकल्चर सेक्टर में अपनी सेवाएं देने का आव्हान किया और कहा की देश और विदेश में कृषि का क्षेत्र उज्जवल भविष्य का संकेत है। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा योजना द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की गई है। नोडल अधिकारी एवं अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉ. आरके नेमा ने बताया की इस कार्यशाला में 500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ अपने व्याख्यान एवं अनुभव सांझा करेंगे सांझा करेंगे। डॉ. एसबी नाहटकर ने विभिन्न रोजगार उन्मुख योजनाओं की जानकारी दी । प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉ. एसवी दास ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीला रघुवंशी टीकमगढ़ ने किया।

Posted By: Ravindra Suhane

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Adblock test (Why?)


Jabalpur News: नया व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बने कृषि छात्र - Nai Dunia
Read More

Monday, May 17, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 18 मई, 2021: तेजस्विता का प्रतीक है 18 का संयुक्त अंक, जानिए अपना मंगलवार का अंकफल - Times Network Hindi

Numerology horoscope ank jyotish rashifal 18 may 2021

18 मई अंक राशिफल, ank jyotish&nbsp

मुख्य बातें

  • सुख ,सम्पन्नता व प्रसिद्धि का है 18 का संयुक्त अंक।
  • यह एकल अंक 09 की तरह करेगा कार्य।
  • सूर्य चन्द्रमा व गुरु हैं परम मित्र। सूर्य व शनि मित्र नहीं।

18 मई 2021 का पंचांग: आज 18 मई 2021 है। 18 का संयुक्त अंक सुख ,सम्पन्नता व प्रसिद्धि का है। यहां अंक 01 सूर्य व 08 शनि का प्रतीक है। यह संयुक्त अंक तेजस्विता का प्रतीक है। यह एकल अंक 09 के जैसा कार्य करेगा। 09 का स्वामी मंगल है। आज 18-05-2021का भाग्यांक 01 रहेगा। अंक 01 का स्वामी सूर्य है।

सूर्य चन्द्रमा व गुरु परम मित्र हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 09 के मित्र अंक 01, 03 तथा 02 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 18 मई का अंकफल:

Ank rashifal today: 1 जन्मांक 01- शुभ अंक- 09  
जॉब व व्यवसाय- नामांक 03 व 09 का व्यक्ति आपको जॉब में लाभ दे सकता है। व्यवसाय में भाग्य स्वामी सूर्य का सहयोग रहेगा।
स्वास्थ्य-नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: 2 जन्मांक 02- शुभ अंक- 01
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 01 के उच्चाधिकारियों से लाभान्वित होंगे।जॉब को लेकर प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य-- श्वांश रोग से समस्या आ सकती है।

Ank rashifal today: 3 जन्मांक 03- शुभ अंक- 02 व 09
जॉब व व्यवसाय- गुरु व शनि जॉब व व्यवसाय में उन्नति देंगे। जॉब में मंगल की शुभता के कारण किसी उच्चाधिकारी से लाभ मिल सकता है। 
स्वास्थ्य- उदर विकार से कष्ट हो सकता है।

Ank rashifal today: 4 जन्मांक 04- शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- जॉब व व्यवसाय में सफलता का संकेत है।मंगल व शनि का आशीर्वाद रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।

Ank rashifal today: 5 जन्मांक 05- शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- राहु व सूर्य जॉब में तनाव दे सकते हैं।व्यवसाय में अंक 03 व 08 नामांक के व्यक्ति से लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य बेहतर रहना चाहिए।

Ank rashifal today: 6 जन्मांक 06- शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- जॉब में नामांक 03 के अधिकारियों का सहयोग प्रोग्रेस देगा। भाग्यांक 01 का स्वामी सूर्य व्यवसाय में लाभ देगा। 
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: 7 जन्मांक 07- शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- जॉब में इस अंक का स्वामी केतु व भाग्य स्वामी सूर्य के सहयोग से पद में प्रगति हो सकती है। व्यवसाय में भी किसी नवीन कार्य से प्रगति है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।

Ank rashifal today:  8 जन्मांक 08- शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- शनि व भाग्य स्वामी सूर्य जॉब में एकाएक दायित्व में परिवर्तन दे सकते हैं। व्यवसाय में किसी बड़ी सफलता को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: 9 जन्मांक 09- शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्य स्वामी सूर्य व अंक स्वामी मंगल व्यवसाय में एकाएक कोई बड़ी सफलता देंगे। जॉब में शनि प्रगति देंगे।
स्वास्थ्य- मंगल उदर विकार की सम्भावना दे सकता है।

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 18 मई, 2021: तेजस्विता का प्रतीक है 18 का संयुक्त अंक, जानिए अपना मंगलवार का अंकफल - Times Network Hindi
Read More

नवनीत कालरा के व्यवसाय से जुड़े क्रिकेटरों व नेताओं पर शिकंजा कस सकती है पुलिस, कई बड़ी हस्तियों के होश उड़े - दैनिक जागरण

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। आक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में गुरुग्राम के सोहना स्थित अपने ससुर के फार्म हाउस से मुख्य आरोपित रेस्तरां कारोबारी नवनीत कालरा की गिरफ्तारी के बाद उसके करीबियों में खलबली मच गई है। कालरा के ससुर सिराजुद्दीन कुरैशी देश में मांस के बड़े निर्यातकों में से एक हैं और वह इंडिया इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष भी हैं। कालरा के काले कारोबार में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के भी शामिल होने का पता चला है। और भी कई बड़ी हस्तियां उसके साथ व्यापार से जुड़ी हैं। कालरा से पूछताछ के बाद पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।

पुलिस की मानें तो कालरा की उच्च पदस्थ राजनेताओं, बालीवुड अभिनेताओं, गांधी परिवार समेत कांग्रेस के नेताओं और भारतीय क्रिकेटरों से नजदीकी है। इनमें से कई लोग नियमित रूप से उसके रेस्तरां आते जाते रहे हैं। दिल्ली पुलिस की जांच के दायरे में कई बड़ी हस्तियों के आने की संभावना से लोगों के होश उड़ गए हैं।

कालरा का परिवार वर्षों से प्रभावशाली रहा है। उसने हॉटस्टार और एयरटेल डिजिटल की फिटनेस एंकर शेहला उर्फ किट्टी से शादी की है। शेहला सिराजुद्दीन कुरेशी की बेटी हैं। कुरेशी पिछले साल उस समय चर्चा में आए थे, जब सीबीआइ ने उनकी कंपनी हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसके निदेशकों पर बैंकों से 222 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में छापा मारा था। हिंद एग्रो एशिया, अफ्रीका और यूरोप के 55 से अधिक देशों में मांस और मांस उत्पादों का निर्यात करता है। सिराजुद्दीन कुरेशी के बेटे का नाम समर कुरेशी है। वह पिता के कारोबार में हाथ में हाथ बंटाते हैं।

खान मार्केट के प्रसिद्ध रेस्तरां खान चाचा का स्वामित्व नवनीत कालरा के पास है। इसके अलावा, टाउन हाल, मिस्टर चॉय, नेगे और जू समेत दिल्ली और एनसीआर के शहरों में उसके 15 रेस्तरां हैं। खान चाचा रेस्तरां की अब चेन बन गई है। इसकी शुरुआत हाजी बंदा हसन ने 1972 में खान मार्केट की गलियों में खान चाचा के नाम से की थी। वर्ष 2010 में हसन परिवार ने नवनीत कालरा से हाथ मिलाया। हालांकि, कुछ साल सफलतापूर्वक चलने के बाद किसी विवाद के कारण साझेदारी अलग हो गई। खान चाचा ब्रांड को लेकर मामला अदालत में चला, लेकिन फिर अदालत के बाहर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और खान चाचा ब्रांड का स्वामित्व कालरा के पास आ गया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


नवनीत कालरा के व्यवसाय से जुड़े क्रिकेटरों व नेताओं पर शिकंजा कस सकती है पुलिस, कई बड़ी हस्तियों के होश उड़े - दैनिक जागरण
Read More

Lockdown In Bilaspur: थोक मंडी में बदली व्यवस्था, अब सुबह चार से 10 बजे तक शुरू हुआ व्यापार - Nai Dunia

Publish Date: | Mon, 17 May 2021 04:10 PM (IST)

बिलासपुर।Lockdown In Bilaspur: कोरोना की खतरनाक होती दूसरी लहर के बीच देश और प्रदेश के साथ ही जिले में व्यापार और व्यवसाय का स्वरूप तेजी के साथ बदलने लगा है। सुबह 10 से शाम आठ बजे तक थोक मंडी व्यापार विहार में व्यवसाय होता था।

कोरोना ने वर्षों पुरानी व्यवस्था को बदल कर रख दिया है। अब अल सुबह दुकानें खुल रही है और ठीक 10 बजे बंद हो जा रही है। नई व्यवस्था में भी व्यवसाय हो रहा है और व्यापारी भी संतुष्ट हैं। सुबह के वक्त खुदरा व्यापारी भी लेनदेने के लिए पहुंच रहे हैं। नई व्यवस्था में संक्रमण का खतरा भी कम हो गया है।

संक्रमण बढ़ने के कारण कलेक्टर ने 14 अप्रैल से जिले में लाकडाउन की घोषणा की थी। लाकडाउन लगातार बढ़ते ही जा रहा है। दूसरे चरण में 21 अप्रैल के बाद संभाग की सबसे बड़ी थोक मंडी व्यापार विहार को खोलने और व्यवसाय की अनुमति दी थी। इसके लिए रात 11 बजे से सुबह चार बजे का व्यापार करने का आदेश जारी किया था।

इस दौरान खुदरा व्यापारियों को सामानों की आपूर्ति थोक व्यापारियों द्वारा गोदाम के माध्यम से की जा रही थी। व्यापारियों ने रात्रि में मंडी खोलने का विरोध भी किया था। कलेक्टर से मिलकर अपनी दिक्कतें भी बताई थी। हालांकि कलेक्टर ने कोरोना की चेन को रोकने और लोगों को जस्र्रत का सामान समय पर उपलब्ध हो इसके चलते व्यापारियों की मांग को खारिज कर दिया था।

इसका प्रभावी असर भी हुआ। रात्रि में मंडी खुलती थी और खुदरा व्यापारी खरीदारी भी करते रहे। लाकडाउन के तीसरे चरण में कलेक्टर ने व्यापार विहार थोक मंडी की व्यवस्था को बदलते हुए रात के बजाय अब सुबह चार से 10 बजे तक व्यापार करने का निर्देश जारी कर दिया है।

छह घंटे का हो रहा व्यापार

लाकडाउन के मौजूदा दौर में थोक मंडी व्यापार विहार के व्यापारी छह घंटे का व्यापार कर रहे हैं। सुबह चार से 10 बजे तक मंडी खुल रही है। इस दौरान खुदरा व्यापारियों को सामान की आपूर्ति कर रहे हैं। थोक मंडी के व्यापारियों को छह घंटे के दौरान खुदरा व्यापारियों को सामानों की आपूर्ति करना है। खुदरा व्यापारियों को माल लोडिंग अनलोडिंग के लिए अतिरिक्त समय का निर्धारण किया गया है।

Posted By: anil.kurrey

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Adblock test (Why?)


Lockdown In Bilaspur: थोक मंडी में बदली व्यवस्था, अब सुबह चार से 10 बजे तक शुरू हुआ व्यापार - Nai Dunia
Read More

Sunday, May 16, 2021

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 17 मई, 2021: वैभव, सफलता व प्रसिद्धि का कारक 17 का संयुक्त अंक, जानिए अपना अंकफल - Times Network Hindi

numerology horoscope ank jyotish rashifal 17 may 2021

17 मई अंक राशिफल, ank jyotish&nbsp

मुख्य बातें

  • 17 का संयुक्त अंक 01 सूर्य व 07 केतु से है सम्बद्ध।
  • वैभव, सफलता व प्रसिद्धि का कारक यह अंक है बहुत ही शुभ।
  • यह एकल अंक 08 के जैसे करेगा काम।

17 मई 2021 का पंचांग: आज 17 मई 2021 है। 17 का संयुक्त अंक 01 सूर्य व 07 केतु से सम्बद्ध बहुत ही शुभ है।यह वैभव, सफलता व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 08 के जैसा कार्य करेगा। 08 का स्वामी शनि है। 17-05-2021 का भाग्यांक भी 09 रहेगा। अंक 09 का स्वामी ग्रह मंगल, सूर्य, गुरु व चन्द्रमा आपस में परम मित्र हैं।

अंक 09 के मित्र अंक 01,02 तथा 03 हैं। भाग्यांक 09  आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

पढ़ें अपना 17 मई का अंकफल:

Ank rashifal today: 1 जन्मांक 01- शुभ अंक- 03 
जॉब व व्यवसाय- सूर्य व शनि का सपोर्ट है।जॉब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 09 व जन्मांक 03 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है।

Ank rashifal today: 2 जन्मांक 02- शुभ अंक- 03
जॉब व व्यवसाय- जॉब में उन्नति को लेकर प्रसन्नता रहेगी। नामांक 01 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।

Ank rashifal today: 3 जन्मांक 03- शुभ अंक- 09
जॉब व व्यवसाय- आज का दिन व्यवसाय के लिए प्रगति का है। जॉब में किसी नए कार्य के आरम्भ के संकेत हैं। 
स्वास्थ्य-उदर विकार से कष्ट हो सकता है। 

Ank rashifal today: 4 जन्मांक 04-शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय- राहु व शनि अनुकूल हैं। आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है।जॉब में अंक 08 व 09 नामांक के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें।

Ank rashifal today: 5 जन्मांक 05-शुभ अंक- 07
जॉब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 08 व 09 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जॉब में जन्मांक 02 व 09 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

Ank rashifal today: 6 जन्मांक 06- शुभ अंक-08
जॉब व व्यवसाय- आज जॉब में प्रोग्रेस है। भाग्यांक 09 के स्वामी मंगल व अंक स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जॉब में प्रोमोशन का अवसर देगा।
स्वास्थ्य- बीपी के मरीज सावधानी बरतें।

संबंधित खबरें

Ank rashifal today: 7 जन्मांक 07- शुभ अंक- 05
जॉब व व्यवसाय- व्यवसाय में केतु व शनि कोई नया अनुबंध दे सकता है। जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।

Ank rashifal today:  8 जन्मांक 08- शुभ अंक- 06
जॉब व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी मंगल है। इस अंक का स्वामी शनि है।व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। मंगल व शनि जॉब में थोड़ा तनाव दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।

Ank rashifal today: 9 जन्मांक 09- शुभ अंक- 02
जॉब व व्यवसाय- इस अंक व भाग्यस्वामी मंगल जॉब को नई दिशा देंगे। व्यवसाय में नामांक 02 तथा 08 के उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य- स्किन विकार की सम्भावना रह सकती है।  

Adblock test (Why?)


अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 17 मई, 2021: वैभव, सफलता व प्रसिद्धि का कारक 17 का संयुक्त अंक, जानिए अपना अंकफल - Times Network Hindi
Read More

सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय - Patrika News

[unable to retrieve full-text content] सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन करेंगे हनुमान, पप्पू व छोटेलाल का होगा खुद का व्यवसाय    Patrika New...